ताजा खबर

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा- 'बंगाल महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित'
30-Jun-2025 9:10 AM
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा- 'बंगाल महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित'

KUNALGHOSH/X


तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने पश्चिम बंगाल को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित प्रदेश बताया है.

साथ ही उन्होंने दावा किया है कि बंगाल में सामाजिक अपराध कम हो गए हैं.

टीएमसी नेता का बयान ऐसे समय में आया जब हाल ही में कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा से बलात्कार का मामला सामने आया है.

इससे पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना का मामला, मीडिया की सुर्खियों में छाया रहा था.

कुणाल घोष ने कहा, "बंगाल में पुलिस एक्शन लेती है. यहां सामाजिक अपराध कम हो गया है. बंगाल महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित प्रदेश है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट