सामान्य ज्ञान
आक्सी कोड
29-Jul-2020 12:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
प्रत्येक कंप्यूटर प्रयोगकर्ता अंकों, अक्षरों तथा संकेतों के लिए बाइनरी सिस्टम पर आधारित कोड का निर्माण करके कंप्यूटर को परिचालित कर सकता है। लेकिन उसके कोड केवल उसी के द्वारा प्रोग्रामों और आदेशों के लिए लागू होंगे। इससे कंप्यूटर के प्रयोगकर्ता परस्पर सूचनाओं का आदान प्रदान तब तक नहीं कर सकते जब तक कि वे एक -दूसरे द्वारा इस्तेमाल किये हुए कोड संकेतों से परिचित न हों।
सूचनाओं के आदान प्रदान की सुविधा के लिए अमेरिका में एक मानक कोड तैयार किया गया है जिसे अब पूर विश्व मे मान्यता प्राप्त है। इसे आस्की के नाम से जाना जाता है। इसमे प्रत्येक अंक, अक्षरों वा संकेत को 8 बिटों से दर्शाया गया है। इन 8 स्थानों पर केवल 0 और 1 की संख्या ही लिखी गयी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे