सामान्य ज्ञान

सांख्यिकी दिवस किसके सम्मान में मनाया जाता है
01-Jul-2020 12:41 PM
 सांख्यिकी दिवस किसके सम्मान में मनाया जाता है

भारत में हर साल 29 जून  राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है।  वर्ष 2015 में  नौवें सांख्यिकी दिवस का विषय था सामाजिक विकास। राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस की शुरुआत 29 जून,  वर्ष 1997 में हुई थी।

यह दिवस सांख्यिकी मंत्रालय तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय  द्वारा आयोजित किया जाता है। यह दिन प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस के सम्मान में मनाया जाता है जिनका जन्म इसी दिन हुआ था।  पीसी महालनोबिस का जन्म 29 जून 1893 को हुआ था वे एक भारतीय   वैज्ञानिक तथा सांख्यिकीविद् थे। उन्हें विशेष रूप से महालनोबिस दूरी, एक सांख्यिकीय माप, के लिए याद किया जाता है।  उन्होंने एन्थ्रोपोमेट्री के अध्ययन को भारत में अग्रणी स्थान दिलाया। उन्होंने भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की तथा बड़े स्तर पर नमूना सर्वेक्षण के डिजाइन में अहम योगदान दिया था। उन्हें दूसरी पंचवर्षीय योजना के अपने मसौदे के कारण जाना जाता है। भारत की स्वत्रंता के पश्चात नवगठित मंत्रिमंडल के सांख्यिकी सलाहकार बने तथा औद्योगिक उत्पादन की तीव्र बढ़ोतरी के जरिए बेरोजगारी समाप्त करने के सरकार के प्रमुख उद्देश्य को पूरा करने के लिए योजना का खाका खींचे। महालनोबिस की प्रसिद्धि महालनोबिस दूरी के कारण है जो उनके द्वारा सुझाया गयी एक सांख्यिकीय माप है। उन्होंने भारतीय सांख्यिकीय संस्थान की स्थापना की।

 इस दिन को मनाने का उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति निर्धारण में प्रोफेसर महालनोबिस की भूमिका के बारे में जनता में, विशेषकर युवा पीढ़ी में जागरूकता जगाना तथा उन्हें प्रेरित करना है।

 


अन्य पोस्ट