सामान्य ज्ञान
टैफोनी
20-Oct-2022 5:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
शुष्क प्रदेशों में चट्टïानों के ऊपरी कठोर पृष्ठï के नीचे निर्मित खोखली स्थलाकृति को टैफोनी कहा जाता है। रात में शीत और दिन में ताप वृद्धि के कारण खनिजों के घोल के जम जाने से ऊपरी पृष्ठï या पपड़ी कठोर हो जाती है। वहीं उसके नीचे खनिजों के अलग होने के कारण चट्टïानों के वियोजन से भूमि में रिक्तियां बन जाती हैं और भूमि खोखली हो जाती है। इस खोखली भूमि को ही टैफोनी कहा जाता है। यह आकृतियां बड़ी खूबसूरत दिखाई देती हैं। इन्हें देखकर ऐसा लगता है, जैसे प्रकृति ने पत्थरों पर कलाकृतियां उकेर दी हैं ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे