छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 जनवरी। गरियाबंद जिला मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत बारुला में राज्य स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां हमर संगवारी ग्रुप बारुला एवं ग्रामवासी के सहयोग से 30-31 दिसंबर तक किया गया था, खेल में प्रथम पुरस्कार 21,111 प्रवीण यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गरियाबंद, द्वितीय पुरस्कार 15,111 भावेश कृषि सेवा केन्द्र बारुला, तृतीय पुरस्कार 10,111 फिरतूराम कंवर सभापति संचार एवं संकर्म जिला पंचायत गरियाबंद, एवं चतुर्थ पुरस्कार 5,111 प्रमोद यादव बारुला (प्रबंधक- आ.जा.से.स.बारुला) द्वारा विजयी खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू के माध्यम से प्रदान किया गया। वहीं नव वर्ष के उपलक्ष्य में ग्राम बारुला में 1 जनवरी को मड़ाई मेले का का भी भव्य आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के सभी प्रमुख देवी देवता मड़ाई मेले में शामिल होने पहुँचे।
इस अवसर पर सरपंच सोहन ध्रुव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, सभापति फिरतुराम कंवर, उपसरपंच भुखुराम कंवर, बोहरन दीवान, ओमप्रकाश कंवर, जनपद सदस्य श्यामा कंवर, सरपंच हितेश्वरी ठाकुर मैनपुर, सरपंच मोतीराम कंवर मदनपुर, सरपंच धनेश्वरी ठाकुर कौंदकेरा, प्रमोद यादव, तेनसिंह साहू, ग्राम पटेल कार्तिकराम यादव, तामेश कंवर, परमेश्वर निर्मलकर, नारायण दीवान, जीतेन्द यादव, सालिक विश्वकर्मा, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। आयोजन समिति हमर संगवारी ग्रुप बारुला एवं समस्त ग्रामवासी की सक्रिय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 1 जनवरी। नववर्ष पर त्रिवेणी संगम प्रयागराज के सभी मंदिरों में भक्तों की सुबह से भीड़ लगी रही।
त्रिवेणी संगम बीच स्थित भगवान कुलेश्वर महादेव मंदिर, श्री लोमश ऋषि आश्रम, श्री राजीव लोचन मंदिर, राजिम भक्तिन मंदिर, गरीब नाथ मंदिर, दान दानेश्वर राजराजेश्वर, मामा भाचा मंदिर सहित सभी मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा।
लोगों ने त्रिवेणी संगम पर बने लक्ष्मण झूला का भरपूर मजा लिया। इस अवसर पर मंदिरों में भजन-कीर्तन एवं श्री प्रसाद खिचड़ी का वितरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 1 जनवरी। नववर्ष की सुबह से नवापारा-राजिम शहर सहित समूचा अंचल जश्न में डूबा रहा। कहीं भक्ति भाव की गंगा बहते दिखी, तो कहीं पिकनिक का माहौल दिखा।
शहर में दिन भर 2023 के आगाज के साथ ही प्रदेश के कई जिलों से श्रद्धालु भगवान श्री राजीव लोचन और श्रीकुलेश्वर महादेव का दर्शन और पूजा करने के लिए पहुंचते रहे। इसके अलावा मां जतमई एवं मां घटारानी में भी भक्तों की भीड़ देखी गई। नववर्ष रविवार होने के कारण अन्य सालों को अपेक्षा इस वर्ष बेतहाशा भीड़ देखने को मिली। शनिवार और रविवार दोनों ही दिन दिनभर गाडिय़ों की आवाजाही होती रही।
मंदिरों में रही भीड़
नववर्ष में मंदिरों में देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही। आलम यह था कि कुलेश्वर महादेव के मंदिर में बढ़ते भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए लाईन लगानी पड़ी। ज्यादातर महिलाओं और युवतियों की भीड़ इस दौरान मंदिरों में रही है। यहां भोलेनाथ के प्रेमियों ने भक्तों के लिए खिचड़ी प्रसादी का वितरण भी करते रहे।
इस दौरान नगर के पार्षद सभापति मंगराज सोनकर, महेश सोनकर, मुकुंद मेश्राम, राकेश सोनकर आदि प्रसादी वितरण करते नजर आए। ठीक इसी तरह क्षेत्र के मां घटारानी और जतमई दर्शन के लिए चार पहिए वाहन को राजिम शहर के बीच से आते-जाते देखा गया है। लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ देवी दर्शन और पिकनिक के बहाने ही सही, मनोरंजन करते रहे।
सुरक्षा की दृष्टि से शहर के पुलिस के जवान विभिन्न चैक पर तैनात किया गया था। वर्ष 2023 के स्वागत सत्कार के लिए हर घरों के सामने जहां रंगोली सजाई गई थी, वहीं मेन रोड में जगह-जगह हेप्पी न्यू ईयर लिखकर अपने खुशियों का इजहार शहर वासियों ने किया था।
आतिशबाजी कर नववर्ष का किया स्वागत
साल के आखिरी दिन 2022 की विदाई और नव वर्ष 2023 के आगमन के अवसर पर घड़ी का दोनों कांटा जैसे ही एक साथ 12 पर आया, वैसे ही लोग एक दूसरे को बधाई देते रहे। राजिम शहर में आतिशबाजी कर नव वर्ष का नाचते-गाते जोरदार स्वागत युवाओं ने किया है। कई जगह लोग डीजे की धुन पर थिरकते रहे। नए साल की जश्न में डूबे लोगों को क्षेत्र के हर पिकनिक स्पॉट पर देखा गया है।
सोशल मीडिया में देते रहे शुभकामनाएं
31 दिसंबर की देर शाम से ही लोग अपने करीबियों और दोस्तों को नए साल का बधाई संदेश देने फेसबुक, वाट्सअप, ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया से लगे रहे। नये वर्ष के उपलक्ष्य में लोग पिकनिक का भरपूर आनंद क्षेत्र के जंगलों और त्रिवेणी संगम की रेत पर लेते रहे।
साल का पहला दिन लोमष ऋषि आश्रम क्षेत्र आबाद रहा। एक तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों में देखी गई। वहीं दूसरी तरफ शराब दुकान में मदिरा प्रेमियों की भीड़ रात तक बनी रही। नये वर्ष 2023 के शुभागमन में लोगों की खुशियां नई उम्मीदों के साथ कई गुना दिखी।
नवापारा राजिम, 1 जनवरी। शनिवार को मांडव ऋ षि आश्रम बाबा कुटी में उज्जवल दिव्यांग कल्याण संघ के तत्वधान में दिव्यांग संघ के सभी पदाधिकारी के द्वारा बैठक रखा गया था। जिसमें 2022 के विदाई एवं 2023 के आगमन पर दिव्यांग जनों के बारे में चर्चा किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों को शासन से जो लाभ मिलता है। उसे दिव्यांगजनों तक कैसे पहुंचे संघ के माध्यम से दिव्यांगजनों के बारे में दिव्यांगों को शासन से लाभ मिले जिसमें दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष जागेश्वर साहू, उपाध्यक्ष संतोष साहू, सचिव कामता प्रसाद सेन, कोषाध्यक्ष सुनिता साहू, अंकेक्षक नुतन साहू, संयुक्त सचिव लोमश साहू, प्रमुख सलाहकार पन्नालाल सिंन्हा, महामंत्री सारिका साहू,अमरसिंह हल्बा, संगठन सचिव तारणी साहू, महामंत्री प्रहलाद साहू, सदस्यगण बिंसहत पटेल, पवन निषाद, नरोत्तम एवं अन्य सभी दिव्यांग साथी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 1 जनवरी। क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम तर्रा में बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन नववर्ष के पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता जनपद सभापति संतोष सेन व विशिष्ट अतिथि सुमित्रा बंजारे सरपंच तर्रा, बिसहत पटेल ग्राम अध्यक्ष तर्रा, डॉ. टुंमन साहू, डॉ. ग्वाल तारक ने की। इस दौरान अतिथियों ने खेलों को महत्व देने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि युवा शिक्षा के साथ खेलों को भी महत्व दें, उन्होंने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। खेलों से मस्तिष्क स्वस्थ बनता है, इसलिए विद्यार्थियों को पढऩे के साथ-साथ खेलों में भी रुचि लेनी चाहिए। खेल को खेल की भावना एवं भाईचारे से खेलना चाहिए। इस अवसर पर संतोष साहू, जनक पटेल अध्यक्ष, यादराम साहू उपाध्यक्ष, रुद्र पटेल, दागेन्द्र साहू, चुम्मन टंडन, चेमन साहू, टुकेश साहू, नेपाल साहू, हेमंत वर्मा सहित खिलाड़ी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 1 जनवरी। फिंगेश्वर ग्राम देवगांव में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। अतिथि के रूप में रूपसिंग साहू भाजपा नेता एंव सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम सुचारु रुप से विधि-विधान पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि एवं क्षेत्र व गांव के खुशहाली के लिए गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर आशीर्वाद ग्रहण किए।
आयोजक समिति द्वारा अतिथिगण को पुष्प एवं फटाखा फोड़ कर कार्यक्रम स्थल तक स्वागत किया गया। अतिथि उद्बोधन में साहू ने कहा गुरु घासीदास बाबा भारत के छत्तीसगढ़ राज्य की संत परंपरा में सर्वोपरि है बाल्यकाल से ही घासीदास के ह्रदय में वैराग्य का भाव प्रस्फुटित हो चुका था। समाज में व्यतीत पशु बलि तथा अन्य कुप्रथा का विरोध बचपन से ही करते रहें समाज को नई दिशा प्रदान करने में इन्होंने अतुलनीय योगदान दिया था।
सत्य से साक्षात्कार करना ही गुरु घासीदास के जीवन का परम लक्ष्य था। सतनामी पंत के संस्थापक भी गुरु घासीदास को माना जाता है। घासीदास की सत्य के प्रति अटूट आस्था के वजह से उन्होंने बचपन में कई चमत्कार दिखाएं जिसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा गुरु घासीदास ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी थी। उन्होंने सिर्फ सत्य की आराधना बल्कि समाज में नई जागृति पैदा कर अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा कार्य में हमेशा तत्परता दिखाए। इसी प्रभाव के चलते लाखों लोग बाबा के अनुरागी हो गए इसी तरह छत्तीसगढ़ में सतनाम पंथ की स्थापना हुई इस संप्रदायिक के लोगों उन्हें अवतार पुरुष के रूप में मानते हैं।
गुरु घासीदास मुख्य रचनाओं में उनके सात वचन सतनाम पंथ के रूप में प्रतिष्ठित है। छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह पर गुरु घासीदास सिद्धांतों का गहरा प्रभाव था। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल आयोजन बनाने में संतोष मार्कंडेय,सुरेश मतावले, बुधारू धृतलहरे, मनोज रात्रे, तामेश्वर, जितेंद्र देवनारायण, सतरीण मतावले, उषा सतनामी, बृज बाई रात्रे, जमुना बाई रात्रे, चंदूलाल साहू, नानकराम, अजय राय, रूपेश साहू, मोनू साहू, प्रकाश साहू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 जनवरी। गरियाबंद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद हाफिज खान के नेतृत्व में 31 दिसंबर को कांग्रेस भवन में अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि मनाई गई।
शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी भवन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा सर्वप्रथम पं.शुक्ल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
ततपश्चात कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद हाफिज खान ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित रविशंकर शुक्ल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रसिद्ध नेता और एक स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने राष्ट्रीय आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। स्वदेशी खादी, राष्ट्रीय शिक्षा को बढ़ावा दिया। असहयोग, सविनय अवज्ञा तथा भारत छोड़ो आंदोलन में आगे रहकर मुख्य भूमिका निभाई, वही कांग्रेस भवन मे हाथ जोड़ों पद यात्रा के 90 बूथ प्रभारियों की बैठक भी संपन्न हुई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाफिज़ खान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, प्रेम सोनवानी शहर अध्यक्ष, ओम राठौर मंडी अध्यक्ष, अवध राम यादव सेवा दल अध्यक्ष, नंदनी त्रिपाठीअध्यक्ष महिला ब्लॉक, नरेंद्र देवांगन, रामकुमार वर्मा, अमृत पटेल, अमित मीरी, मुकेश रामटेके , बाबा सोनी, सविता गिरी, दिलेश्वर देवांगन, देवशि यदु, वीरेंद्र सेन, घनश्याम ओगारे, भूपेंद्र साहू, सेवा गुप्ता उपस्थित थे।
---------------
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 जनवरी। नववर्ष की प्रथम सूर्य किरणों के साथ ही मदिर देवालयों में श्रद्धालु गणों ने नव संकल्प सुखमय जीवन शुरुवात के साथ ही कोरोनामुक्ति के लिए प्रार्थना किए।
नववर्ष 2023 का प्रथम सूर्य किरणों के साथ ही गरियाबंद मरौदा स्थित स्वयंभू-भुतेश्वरनाथ महादेव में नगर सहित दूर दूर से श्रध्दालु नए साल की पहली सुबह मंदिरों में पहुंचकर श्रद्धालु इस साल भुतेश्वरनाथ महादेव एवं विभिन्न मदिर देव - स्थलों में दर्शन कर कोरोना मुक्त के लिए प्रार्थना किए।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
नवापारा राजिम, 31 दिसंबर। हरिहर हाई स्कूल मैदान में 14 दिसम्बर से प्रारम्भ रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में नगर सहित प्रदेश के अनेक शहरों से टीमों ने बड़ी संख्या में भाग लिया जहाँ रोज शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक मैच आनंद दर्शक लगातार लेते रहे।
शुक्रवार को फाइनल मैच कोसरे इलेवन एवं ऐरावत इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें कोसरे इलेवन ने जीत हासिल करते हुए टूर्नामेंट में विजेता बने उपविजेता ऐरावत इलेवन बने।
फाइनल मैच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रवीण साहू, नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीतसिंग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, राजा चावला, श्यामकिशोर शर्मा, विनोद जैन, आयोजन समिति के नपा. सभापति संध्या राव, आशुतोष भांडुलकर, एल्डरमेन रामा यादव, पार्षद अजय साहू, अनूप खरे, हेमन्त साहनी, अर्जुन साहू, फागु देवांगन, आदित्य राव, शाहिद रजा, गिरचंद साहू, जॉनशन, रियाज़ खान की उपस्थिति में ऐरावत क्रिकेट क्लब एवं कोसरे इलेवन के मध्य खेला गया।
पहली बैटिंग के लिए उतरी टीम ऐरावत ने 10 ओवर में 87 रनों का लक्ष्य कोसरे इलेवन को दिया। कोसरे इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 ओवर में ही जीत हासिल किया।
मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रवीण साहू ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत जरूरी है। इससे स्वस्थ तन और मन का विकास होता है। हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए और ऐसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए।
आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई कार्यक्रम को एल्डरमेन रामा यादव ने भी सम्बोधित किया, मैदान पर हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैच का आनंद लेते मैदान पर उपस्थित रहे।
नवापारा राजिम, 31 दिसंबर। नगर साहू समाज परीक्षेत्र नवापारा द्वारा मकर संक्रांति 15 जनवरी को माता राजिम की जयंती बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। नगर में भव्य शोभायात्रा, संस्कृतिक कार्यक्रम एवं वरिष्ठ जन का उद्बोधन मुख्य रूप होगा। उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु अतिथियों को आमंत्रित करने समाज से प्रतिनिधि दल गुरुवार को राजधानी रायपुर पहुँचकर सांसद सुनील सोनी, कैबिनेट मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज सहित अनेक नेताओं को निमंत्रण पत्र दिया जिसमें प्रमुख रूप से साहू समाज नवापारा परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश साहू, धनमती साहू, भागीरथी साहू, बिसाहू राम, मयाराम साहू, लाकेश्वर साहू, सुरेंद्र साहू, गज्जू साहू, ललिता साहू आदि शामिल थे।
नवापारा राजिम, 31 दिसंबर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को भाजपा नगर मंडल द्वारा नवापारा मंडल क्षेत्र के ग्राम मंगलोर में सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दिया गया, जिसमें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि उनके जीवन की त्याग तपस्या कर किस तरह से परिवार को यहां तक पहुंचाया उनके परिश्रम और आदर्श का ही परिणाम है कि जो आज देश को नरेंद्र भाई मोदी जैसा एक सहज व्यक्तित्व के धनी मिला है। श्रद्धांजलि सभा में उद्बोधन देने वालों में उमेश यादव अध्यक्ष भाजपा मंडल नवापारा, विजय गोयल आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक, परदेशीराम साहू जि़ला मत्री, अन्नपूर्णा देवांगन महिला मोर्चा अध्यक्ष,नागेंद्र वर्मा अध्यक्ष युवा मोर्चा, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी, किरण सोनी, राज बाई साहू, ललिता साहू, दुक्लहीन साहू,राजू रजक, दिनेश साहू सरपंच प्रतिनिधि, दिलीप देवांगन,पुरन लाल साहू, विजय साहू , उमेश साहू , उमेश देवांगन, रानूलाल वर्मा,हरीश साहू,चंद विश्वकर्मा,विजय धुव,चिंटू वर्मा, साहिल पटेल,छबिराम साहू,खुमान साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 31 दिसंबर। गरियाबंद जिला मुख्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को मंडी परिसर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में बढ़ती भीड़ के दौरान लोगों के द्वारा वाहनों को नेशनल हाईवे 130 सी मुख्य मार्ग के आस पास अव्यवस्थित तरीके से पार्किंग कर दिया जाता था, जिससे दूसरे आने जाने वाले वाहनों को बड़ी परेशानी होती थी और बड़ी दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता था जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा मंडी परिसर में साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था किया गया ताकि लोगों को आने जाने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं यातायात जिला नोडल अधिकारी चंद्रेश सिंह ठाकुर ने बताया कि शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य को लेकर साप्ताहिक बाजार जो मुख्य सडक़ मार्ग 130 सी से लगा हुआ है, जो खरीददारी करने आते हैं और अव्यवस्थित तरीके से वाहनों को रख खरीददारी करते हैं, जिसे देखते हुए मंडी परिसर के अंदर पार्किंग की व्यवस्था किया गया है, और कलेक्टर परिसर से लेकर शहर के तिरंगा चौक तक हर 200 मीटर के दायरे में बेरीकेटस लगाया गया है जिससे घटनाओं में कमी होगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं यातायात जिला नोडल अधिकारी चंद्रेश सिंह ठाकुर ने बताया कि शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना था , सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य को लेकर साप्ताहिक बाजार जो मुख्य सडक़ मार्ग से लगा हुआ है , जो खरीददारी करने आते और अव्यवस्थित वाहनों रख खरीददारी करते हैं, जिसे बाजार में अंदर पार्किंग की व्यवस्था किया गया, जिससे घटनाओं में कमी होगी।
नवापारा राजिम,31 दिसंबर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन हो जाने पर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन राजिम मुख्यालय किया गया, जिसमें अपना विचार रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि हीराबेन मोदी एक ऐसी माता है जिन्होंने अपने आंखों से अपने बेटे को देश का प्रधानमंत्री बनते देखा और उसके आशीर्वाद से भारत को एक यशस्वी और दुनिया के सामने भारत को विश्व गुरु बनाने वाला प्रधानमंत्री मिला, ऐसे मां के चरणों में कोटि-कोटि नमन है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने कहा कि पीएम पूरे भारत देश का गौरव है और बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री हमारे तेली जाति का गौरव मान सम्मान है। देश को विश्व पटल पर ले जाने वाले प्रधानमंत्री को जन्म देने वाली ऐसी महान माता को साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक डॉ.महेंद्र साहू, महामंत्री डॉ दिलीप साहू, संयुक्त सचिव खोमन साहू, गोपाल साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महासचिव लोकनाथ साहू, सोहन साहू, रामकुमार साहू आदि लोग उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 31 दिसंबर। जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष नेहरूलाल साहू के नेतृत्व में ग्राम पंचायत उल्बा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, दवा वितरण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ एवं संकल्प युवा संगठन देवपुरी रायपुर ने कराया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सेवा देने वाले संस्थान के रूप में साईं बाबा हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर, अग्रवाल हॉस्पिटल रायपुर, रायपुर डेंटल क्लिनिक, छत्तीसगढ़ ब्लड बैंक डॉक्टर उपस्थित रहे। बीपी शुगर से लेकर जनरल चेकअप नेत्र, दांत चेकअप कर उपचार किया गया।
कार्यक्रम में आसपास के गांव एवं उल्बा के सैकड़ों लोगों ने फ्री चेकअप कर फ्री दवा लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष देवनाथ साहू सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर को संत कर्मा माता के जीवन से जोडक़र परमार्थ सेवा बताया।
न्याय प्रकोष्ठ के डॉ.दूजेराम साहू , जिला उपाध्यक्ष भेखराम साहू , मंडल अध्यक्ष पारस मणि साहू, छेड़ीखेड़ी के परिक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेश साहू, जिला के कार्यकारी अध्यक्ष नेहरू लाल साहू, त्रिलोचन साहू देवप्रसाद साहू,धनेंद्र साहू, विनय साहू ,देवेंद्र साहू ,तुकेश साहू सहित समाज के पदाधिकारी ने भी सभा को संबोधित किया।
रक्तदान करने वालों में सरपंच प्रतिनिधि मनोज सोनवानी, सचिव देवेंद्र साहू , गोपी किशन साहू, परदेसी रिगरी, जितेश साहू, तुलसी साहू, मिथिलेश पाल, राजेंद्र कुमार, तुकेश साहू सहित अनेक युवाओं ने रक्तदान कर रक्तदान महादान का संदेश दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 दिसंबर। ग्राम पंचायत भेलवाडीह(अभनपुर) के ग्राम महाकाल समिति एवं ग्राम विकास समिति द्वारा शिव महापुराण का कार्यक्रम चल रहा है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ इंटक कांग्रेस नेता टिकेंद्र ठाकुर पहुंचे। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों को मिले ऐसी कामना किया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच राजीव सिन्हा परिवार एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे टिकेंद्र ठाकुर पूर्व सभापति जनपद पंचायत एवं प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक कांग्रेस ने कार्यक्रम की सफलता की कामना की शुभकामनाएं ग्रामवासियों को दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 दिसंबर। संसार में हर इंसान मानो खुद के लिए जी रहा है। लोगों ने पड़ोसी से नाता रखना ही बंद कर दिया है, लेकिन ध्यान रहे यह सनातन धर्म की संस्कृति नहीं है। सनातन धर्म में कहा गया है कि जो इंसान दूसरों के दुख देखकर दुखी होता है वही मनुष्य है। दूसरों को दुखी देखकर खुश होने वाला तो दैत्य के समान होता है इसलिए हमें हमेशा बुरे वक्त मैं दूसरों की मदद करनी चाहिए।
उक्त बातें इंदिरा मार्केट संतोषी मंदिर के समीप में शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन भक्तों को संबोधित करते हुए कथावाचक पंडित उमेंद्र गिरी गोस्वामी महाराज ने कही।
मोहल्ले वासियों के तत्वावधान में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है। कथा में उन्होंने आगे कहा कि खुद के लिए दानव जीते हैं इंसान तो वह है जो दूसरों को दुखी देखकर खुद भी दुखी हो। उन्होंने कहा कि संसार में परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है इसलिए जब भी अवसर मिले तो परोपकार करने से पीछे नहीं रहना चाहिए। कथा के बाद संध्या काल में आरती की गई। कथा वाचक हुमेन्द्र गिरी गोस्वामी के श्रीमुख से इंदिरा मार्केट में चल रहे शिवमहापुराण कथा की गंगा बह रही हैं, जिसका समस्त मोहल्लेवासियों के द्वारा धार्मिक कथा का धर्म लाभ लिया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 दिसंबर। सिंध समाज के ईष्ट देवता भगवान झूलेलालजी के उपर अभद्र टिप्पणी किए जाने से सिंधी समाज आक्रोशित है। इस संबंध में अभद्र टिप्पणी किए जाने वाले क्रांति सेना के पदाधिकारी सौरभ चन्द्राकर एवं उनके साथियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करने हेतु आवेदन सिंधी समाज द्वारा प्रस्तुत किया।
समाज के अध्यक्ष अनिल जगवानी के साथ गोविंद राजपाल, राजू साजवानी, शंकर पंजवानी, टीकम साधवानी, नारायण जगवानी, ठाकुरदास सायरानी, बृजलाल सेवानी, शंकर सेवानी, राकेश मध्यानी, किशोर फेटाणी, भीषम जीवनानी, भीषम सचदेव सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।
सिंध समाज के अध्यक्ष अनिल जगवानी ने देते हुए बताया कि विगत कुछ समय से सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ 7 क्रांति सेना के नाम से उनके पदाधिकारी सौरभ चंद्राकर एवं उनके साथियों द्वारा सिन्धी समाज के ईष्ट देव भगवान श्रीझूलेलालजी के ऊपरअपमान जनक टिप्पणी कर रहे है, जिससे ना केवल सिन्धी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। वरन समाज की भावनाएं आहत हुई है। इस तरह समाज में वैमनस्यता फैलाते हुए सामाजिक तनाव का वातावरण निर्मित किया जा रहा है। जिससे छत्तीसगढ़ का शांत और सौहार्दपूर्ण माहौल खराब हो रहा है।
ज्ञातव्य है कि विगत दिनों शासकीय रूप से प्रशासन द्वारा कटोरा तालाब का नाम सिन्धी समाज की मांग पर झूलेलाल सरोवर कर दिया गया था, जो शासन प्रशासन की पूर्ण सहमति और वैधानिक तरीके से किया गया। जिस पर लगातार भगवान झुलेलाल और समाज के नाम से सोशल मीडिया पर अनर्गल और अनुचित टिप्पणियां की जा रही है, जिससे सिन्धी समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ तत्काल प्रथम सूचना दर्ज करके उनके खिलाफ शीघ्रातिशीघ्र ठोस कार्रवाई करने की मांग की, जिससे वो बार-बार छत्तीसगढ़ के शांत एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने की हिम्मत ना कर सकें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 दिसंबर। गरियाबंद जिला में बिना दस्तावेज की सडक़ों पर बेधडक़ दौडऩे वाले बस, टैक्सी, स्कूल वाहन, दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों की अब खैर नहीं। पुलिस ने दस्तावेजों की जाँच अभियान शुरू कर दी है।
जिला परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा साई मंदिर के सामने गुरुवार को सडक़ो पर बेधडक़ दौडऩे वाले बस, टैक्सी दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के फिटनेस, लाईसेंस, परमिट जैसे दस्तावेज की जाँच शुरू की गई, वहीं कई दुपहिया वाहन के ऊपर चालानी कार्रवाई भी की गई।
जिला परिवहन अधिकारी मृत्युंजय पटेल ने बताया कि जाँच के दौरान एक प्राइवेट स्कूल बस जो बिना फिटनेस के चल रहा था जिसके ऊपर उचित कार्रवाई की गई है और आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 29 दिसंबर। साहू समाज परिक्षेत्र ग्राम दरबा के सामाजिक भवन में आवश्यक बैठक रखी गई।
बैठक तहसील साहू संघ कुरूद के पूर्व अध्यक्ष एवं राजिम भक्तिन माता समिति के उपाध्यक्ष डॉ.राधेश्याम साहू के आह्वान में आयोजित बैठक में अतिथि के रूप में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक डॉ.महेंद्र साहू, समिति के अध्यक्ष लाला साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू उपस्थित रहे।
बैठक में 7 जनवरी को राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह को भव्यता से मानने तथा प्रत्येक स्वजातीय के घर में 5 दीपक जलाने का निर्णय लिया गया।
समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने कहा कि समिति का उद्देश्य भक्तिन माता की जीवन गाथा को घर-घर तक पहुंचाना है राजिम माता की जीवनी से समाज के सभी लोगों को अवगत कराना है समाज में सामाजिक एवं धार्मिक जागरण लाने के लिए हम सब मिलजुल कर कार्य करेंगेऔर समाज को नई दिशा व गति प्रदान करेंगे। समिति के संरक्षक डॉ.महेंद्र साहू ने कहा कि सामाजिक समरसता के भाव के साथ हम सभी को कार्य करना है, और सामाजिक संगठन को मजबूत बनाना है।
कुरूद जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं महिला प्रकोष्ठ के संयोजिका शारदा-लोकनाथ साहू ने कहा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित किया जाए एवं महिलाओं को भी सम्मान दिया जाए ताकि मातृशक्ति भी समाज सेवा में सदैव तत्पर रहे।
बैठक का संचालन तहसील साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं राजिम भक्तिन माता समिति के उपाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम साहू ने किया। बैठक में परिक्षेत्र तहसील एवं राजिम भक्तिन माता समिति के नव मनोनीत पदाधिकारी उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम साहू, कामता प्रसाद साहू, पुरानीक साहू, भारत साहू, नेतराम साहू, ओषा राम साहू, रामाराम साहू, लखनलाल साहू, ठाकुरराम साहू, मानसिंह साहू, योगेश साहू, विश्वनाथ साहू, संतराम साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष कमलेश साहू, तुलेंद्र साहू, के.आर.साहू, तीरथ राम साहू, डॉ.हुलास राम साहू, फूलसिंह साहू, भुनेश्वर साहू, नीलम साहू, झम्मन साहू, योगीराज साहू, नंदकुमार साहू, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के नव मनोनीत पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 दिसंबर। रसेला में विद्युत नवसृजित वितरण केन्द्र का उद्घाटन किया गया जिससे रसेला एवं पीपरछेड़ी क्षेत्र के लोगों को विद्युत संबंधी कार्यों में आसानी होगी। इन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी विभिन्न कार्यों हेतु विद्युत कार्यालय छुरा एवं गरियाबंद (ग्रामीण) में सम्पर्क करना पड़ता था, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी तथा समय लगता था। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों के लगातार मांग व प्रयास से 23 दिसंबर को नवसृजित वितरण केन्द्र रसेला का उद्घाटन किया गया।
वर्तमान में छुरा वितरण केन्द्र अंतर्गत 86 ग्राम के 12705 उपभोक्ता एवं गरियाबंद (ग्रामीण) वितरण केन्द्र अंतर्गत 83 ग्राम के 11839 उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान की जा रही है। नए वितरण केन्द्र प्रारंभ होने से 54 ग्रामों के 5936 उपभोक्ताओं सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
कार्यपालन अभियन्ता ने बताया कि वितरण केन्द्र कार्यालय के अंतर्गत 20 किमी. 33 केव्ही लाईन, 182 किमी. 11 केव्ही लाईन, 337 किमी. एल.टी. लाईन आएंगे। इसके साथ ही 2 नग 33/11 केव्ही उपकेन्द्र रसेला एवं पीपरछेड़ी आएंगे।
नजदीक में ही नए विद्युत कार्यालय खुलने से लोगों को विद्युत संबंधी कार्यों में सुगमता होगी और बिल सुधार, नये कनेक्शन संबंधी आवेदनों पर कार्यवाही तथा निराकरण में तेजी आएगी। तकनीकी कर्मचारियों की ज्यादा संख्या में उपलब्धता और वाहन की सुविधा होने से विद्युत व्यवधान दूर करने में आसानी होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 29 दिसंबर। श्री सालासर सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा समिति ने 9 बेटियों के सामूहिक आदर्श विवाह का आमंत्रण एवं नव वर्ष 1 जनवरी को विशाल हनुमान चालीसा पाठ के लिए गंज रोड एवं सदर रोड में अपने समिति के ड्रेस में घर घर, दुकान दुकान जनसम्पर्क किया।
संस्था के संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि समिति राजनीति से कोसों दूर है। प्रचार प्रसार में गए समिति के लोगों का जगह-जगह स्वागत किया गया, और इस आयोजन के प्रति नगरवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसका कारण है कि आप अच्छे कार्य करेंगे तो हजारों हाथ उठेंगे सहयोग के लिए।
राधाकृष्ण मंदिर को तोरण पताका झंडी, झालर लाइट, फ्लेक्स आदि से सजाया जा रहा है। समिति निर्धन बच्चों को पढ़ा रही है, गरीब परिवार में मृत्यु होने पर दशगात्र के लिए राशन सामग्री प्रदान करती है। कोरोना के समय भी 151 घरों में राशन सामग्री पहुंचाई थी, 43 दिन तक कोरोना में गायों को नगर के 33 जगहों पर हरे चारे की व्यवस्था की प्रतिदिन। संपर्क यात्रा में समिति के अध्यक्ष धरम साहू, संरक्षक पवन यदु, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर राठी, सचिव ओमप्रकाश शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी रूपेंद्र चंद्राकर, नेमी साहू, धनराज साहू एवं चालीसा समिति से अध्यक्ष कविता इसरानी, उपाध्यक्ष आरती काबरा, सचिव तारणी शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉली निसाद, भारती पिंकी, मोहिनी, मुस्कान, तुलसी, वासनी के, ईशा, अन्नू, यामिनी, पुष्पलता, छाया आदि लोग थे।
बारात 31 दिसंबर शनिवार दोपहर 3 बजे बैलगाड़ी में निकलेगी,बारात के हनुमानजी की झांकी,राउत नाचा,और बैलगाड़ी के पीछे डीजे रहेगा।
यह बारात गंज रोड होते सदर रोड होते राधा कृष्ण मंदिर पहुंचेगी।
इस आयोजन के प्रति काफी उत्साह है नगरवासियों में। समिति ने नगरवासियों एवं अंचल के लोगों से बारात में चलने,विवाह को देखने एवं 1 जनवरी को दोपहर 2 बजे से विशाल हनुमान चालीसा पाठ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
राजिम, 29 दिसंबर। मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन भाजपा मंडल फिंगेश्वर के अंतर्गत ग्राम बिजली तथा ग्राम बरभाठा में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मंडल सह प्रभारी रामूराम साहू,भाजपा मंडल फिंगेश्वर अध्यक्ष डॉ. प्यारेलाल सोनकर ने प्रमुख रूप से कार्यक्रम में वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अति महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना है। सन 2022 तक पूरे देश में आवास योजना पूर्ण करने का लक्ष्य रहा है।
भाजपा नेता रामूराम साहू ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, महिलाओं के लिए उज्ज्वला गैस योजना,गांव में शुद्ध पानी के लिए नल जल योजना सहित अनेक योजनाएं जनहित में लागू किए हैं, किंतु मोदी जी ने आवास योजना के तहत गरीबों को आवास देने हेतु पूरे देश के साथ आज छत्तीसगढ़ में भी राशि भेजा किंतु छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के भूपेश सरकार ने आवास योजना रोक रखा है, जिससे गरीब एवं जनता परेशान है। भूपेश सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है जिसे आने वाले समय में जनता बताएगी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल सोनकर ने कहा कि भूपेश सरकार झूठ लाबारी की सरकार है जो छत्तीसगढ़ के विकास में बाधक बन गई है। नागरिकों के हित में कोई भी काम नहीं हो रहा है मोर आवास मूल अधिकार का कार्यक्रम भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर प्रत्येक पंचायतों में भाजपा मंडल फिंगेश्वर के नेताओं के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें हितग्राहियों एव महिलाओं एवं नागरिकों द्वारा सैकड़ों की संख्या में आवास हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है।
ग्राम बिजली के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, रामूराम साहू, मंडल अध्यक्ष डॉ.प्यारेलाल सोनकर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अशोक साहू, जनपद सदस्य कीर्ति-गजेंद्र निषाद, वरिष्ठ कार्यकर्ता लिखा निषाद, दयाराम साहू, भाजपा युवा मोर्चा के विनोद साहू सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे। इसी तरह से ग्राम बरभाठा में भी मोर आवाज मोर अधिकार बृहद रूप से आयोजन हुआ छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की भूपेश सरकार को असफल एवं निष्क्रिय तथा जनविरोधी सरकार बताया।
कार्यक्रम में नेताओं के अतिरिक्त ग्राम बरभाठा के वरिष्ठ नेता ईश्वरी साहू, नरेश यादव,परमेश्वर विश्वकर्मा, विशाल साहू, भोला साहू, दुधारराम साहू, किरण प्रसाद तिवारी, अनुराम साहू सहित ग्राम के सैकड़ों महिला एवं पुरुष उपस्थित रहें और अपना आवास फॉर्म जमा किया कार्यक्रम का संचालन नरेश यादव ने किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 दिसंबर। नाबालिग लडक़ी के परिजनों द्वारा 26 दिसम्बर को थाना पहुँच लिखित आवेदन दिया कि उसकी लडक़ी घर में नहीं है, उसको संदेह हैं कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी लडक़ी को लेकर कही चला गया है। इस सूचना पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।
उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के हमराह सहायक उप निरीक्षक खुमान लाल महिलांगे, प्रधान आरक्षक विजयलक्ष्मी व अन्य का विशेष टीम गठन किया गया।
इस दौरान पतासाजी विशेष टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी लडक़ी को लेकर कही बाहर भाग रहा है।
इस सूचना पर मालगांव के पास आरोपी दीनानाथ उर्फ दिनेश कुमार चक्रधारी (22) ग्राम बारूला के कब्जे से लडक़ी को बरामद किया गया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर लडक़ी को बहला फुसलाकर लेकर भागना स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 दिसंबर। कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडऩ (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 एवं घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के क्रियान्वयन पर 28 दिसम्बर को गरियाबंद में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
अशोक कुमार पाण्डेय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद द्वारा उक्त विषय पर विस्तृत जानकारी दिया गया है। कार्यक्रम में लैंगिक उत्पीडऩ समिति को पूर्व विशाखा नाम से जाना जाता था के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। जहां पर 10 लोग कार्य कर रहे हो वहां लैंगिक उत्पीडऩ की आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया जाना आवश्यक है। लैंगिक उत्पीडऩ समिति को प्रतिमाह बैठक आयोजित किया जाना आवश्यक है के संबंध में जानकारी दिया गया।
एक दिवसीय कार्यशाला में एच.एस. यदु अधिवक्ता द्वारा महिला और बालिकाओं के लैंगिक अपराध की विभिन्न धाराओं, परामर्शदाता, सखी वन स्टॉप सेन्टर, जैसे छेड़-छाड़, साइबर क्राइम, लैंगिक अपराध आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। लता पटेल, संरक्षण अधिकारी, नवा बिहान के द्वारा घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं के संरक्षण हेतु अधिनियम 2005 लागू किया गया है।
विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली नि:शुल्क विधिक सहायता/अधिवक्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
एच.आर. दाऊ ने घरेलू हिंसा अधिनियम एवं महिला उत्पीडऩ समिति के संबंध में जागरूकता होने के संबंध में बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
केन्द्र प्रशासक- रेवती यादव द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर के सुचारू रूप से संचालन की विस्तृत जानकारी देते हुए 181 महिला हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर की जानकारी दी गयी।
सेंटर एक ही छत के नीचे हिंसा से पीडि़त महिलाओं के आश्रय हेतु 24 घंटे तत्पर है। महिलाओं को दिये जाने वाली सुविधा यथा विधिक सहायता, चिकित्सा सहायता, पुलिस सहायता, परामर्श सहायता, पांच दिवस का वैकल्पिक आश्रय सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अनिल द्विवेदी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी- महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आईसीपीएस योजना जो कि वर्तमान में परिवर्तित नाम मिशन वात्सल्य योजना के रूप में संचालित है। इसके अंतर्गत आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर परिवार जिनकी ग्रामीण स्तर पर वार्षिक आय 72 हजार एवं शहरी क्षेत्र अंतर्गत 96 हजार से कम हो उन परिवार के बच्चों को शिक्षा/स्वास्थ्य/कौशल विकास हेतु स्पांसरशिप योजना से बच्चों को लाभान्वित करने हेतु प्रतिमाह 2 हजार रुपये प्रदाय किये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। साथ ही साथ पीएम केयर योजना अंतर्गत आने वाले बच्चों को 4 हजार प्रतिमाह लाभ दिये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 28 दिसंबर। ग्राम-पी.जामगांव में युवा स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा आयोजित प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उद्घाटन युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन के मुख्य आतिथ्य में किया गया। सर्वप्रथम देवांगन ने पूजा अर्चना कर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया।
प्रथम मैच उमरपोटी एवं सुन्दरकेरा के बीच खेला गया। देवांगन ने खिलाडिय़ों को उद्बोधन करते हुए कहा कि खेल को जिंदगी का अहम हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे मानसिक विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी प्रकार शारीरिक दक्षता के लिए खेल जरूरी है। देवांगन ने कहा कि खेल खेलने का कोई उम्र नहीं होता। वर्तमान आधुनिक युग में शरीर का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। किसी भी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास खेल से ही संभव है। खेल के माध्यम से हम अपने समाज, नगर व राज्य का गौरव बढ़ा सकते हैं देवांगन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। सबसे बड़ा खिलाड़ी वो नही होता जो कभी नही हारता बल्कि वो होता है जो कभी हार नहीं मानता। हम लोगो को हमेशा अपनी गलती से सीखकर,अगले टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करना चाहिए। जो व्यक्ति मन से हार जाता है वो कभी नही जीत सकता इसलिए अपने मनोबल को कभी भी टूटने नही देना चाहिए। खेल के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को नई दिशा दे सकते हैं तथा युवाओं के भारत देश को विश्व पटल पर अलग पहचान दिला सकते हैं विशेष अतिथि शेष नारायण सिन्हा ने खिलाडिय़ों को हर संभव मदद करने की बात कही तथा इस प्रकार का भव्य आयोजन के लिए ग्रामवासियों को बधाई दी। जिंदगी में हार या जीत मायने नहीं रखता बल्कि खेल खेलना महत्वपूर्ण है।
उक्त उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि शेष नारायण सिन्हा, उपसरपंच समारू राम साहू, कुलेश्वर साहू, अशोक सिन्हा, किसन सिन्हा, भूपेंद्र साहू,चंद्रकांत साहू, मिलु सिन्हा, युवा भाजपा नेता रोशन सिन्हा, देवेंद्र सिन्हा, नंदलाल साहू राजेश साहू, राजू साहू, हेमंत सिन्हा, योगेश सिन्हा, रामू यादव एवं अनेकों ग्रामीण जन व युवा खिलाड़ी उपस्थित थे।