छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 7 फरवरी। मैनपुर विकासखंड मैनपुर में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल बीआरसी शिवकुमार नागे व 6 संकुल समन्वयक के प्रधान पाठक एवं पालक गण पहुंचे।
समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा अंतर्गत कक्षा पहली से आठवीं तक के कक्षाओं में अध्यनरत बच्चों की समस्याओं तथा उनकी शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर कर संवेदनशील सृजनात्मक वातावरण निर्मित किए जाने हेतु विकास खंड स्तरीय एकदिवसीय क्षमता निर्माण उन्मुखीकरण कार्यक्रम अभिभावकों का आयोजन किया गया कक्षा पहली से आठवीं तक के प्राथमिक उच्च माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठक एवं बच्चों के पालक अभिभावक शामिल हुए।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन 10 से 5 तक बीआरसी भवन मैनपुर में किया गया। कार्यक्रम राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक के निर्देशन पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समझो सीखो कार्यक्रम में सहयोग के उद्देश्य उन्मुखीकरण साला चलो जिसकी अध्यक्षता गुन्नी दीवान गिरोहला व संचालन प्रदीप सिन्हा ने किया। बीआरसी शिवकुमार नागे ने कहा उन्मुखीकरण आयोजन से बच्चे स्वास्थ्य शिक्षा संबंधी बात खुलकर कह सकेंगे विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल ने ने कहा कि शिक्षक समय का विशेष ध्यान देते नियमित उपस्थिति दें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 7 फरवरी। स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक संवर्ग से प्रधान पाठक प्राइमरी स्कूल के पद पर पदोन्नति नहीं किए जाने के मामले में सुनवाई करते हुए प्रधान पाठक प्राइमरी स्कूल का एक-एक पद याचिकाकर्ताओं के लिए रिक्त रखने का निर्देश दिए हैं।
मामला इस प्रकार है कि गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के परमेश्वर बघेल नीलाधर प्रधान हरेंद्र सिंह वीरेंद्र कुमार मांझी नंद कुमार सोनवानी जय सिंह मांझी लोकनाथ मांझी भूमिका सिन्हा महेंद्र कुमार यादव सुरेंद्र कुमार ठाकुर महेंद्र कुमार नायक राजेश कुमार सुनील अवस्थी राजेश राव सुरेश शर्मा संतोष कुमार पटेल व अन्य की नियुक्ति वर्ष 2005 में सहायक शिक्षक पंचायत के पद पर हुई थ। 7 वर्ष सेवा देने के उपरांत परमेश्वर बघेल व अन्य को समयमान वेतनमान और 8 वर्ष पूर्ण होने पर उनकी वेतनमान दिया गया।
वर्ष 2018 में इनकी सेवाएं छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज हो गई, जिसके बाद छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति हेतु विभागीय पदोन्नति समिति के निर्णय उपरांत वरिष्ठता सहा योग्यता के आधार पर पात्र पाए गए सहायक शिक्षक को प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद के आदेश दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को पदोन्नति कर दिया गया।
जनवरी 2023 में विभागीय पुनरीक्षित पदोन्नति समिति द्वारा परमेश्वर बघेल नीलाधर प्रधान, हरेंद्र सिंह वीरेंद्र कुमार, मांझी नंद कुमार, सोनवानी, जय सिंह मांझी, लोकनाथ मांझी, भूमिका सिन्हा, महेंद्र कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार ठाकुर, महेंद्र कुमार नायक, राजेश कुमार सुनील अवस्थी राजेश राव सुरेश शर्मा संतोष कुमार पटेल व अन्य के नाम को विलोपित करते हुए 17 जनवरी 2023 को जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद द्वारा जारी संशोधित पदोन्नति सूची जारी किया गया, जिससे क्षुब्ध होकर परमेश्वर बघेल व अन्य ने हाई कोर्ट अधिवक्ता मतीन सिद्दीकी एवं नरेंद्र मेहेर के माध्यम से याचिका प्रस्तुत की।
बताया गया कि याचिकाकर्ता का संविलियन वर्ष 2018 में स्कूल शिक्षा विभाग मैं हो गई है और प्रधान पाठक प्राइमरी स्कूल का प्रमोशन विभागीय प्रमोशन समिति की अनुशंसा पर हुई है। तथा याचिकाकर्ताओं को सुनवाई का अवसर दिए बिना उनके नामों को पदोन्नत सूची से बाहर रखना प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है। मामले की सुनवाई जस्टिस पी पी साहू जी के एकल बेंच में हुई कोर्ट ने प्रधान पाठक प्राइमरी साला के एक एक पद याचिकाकर्ताओं के लिए रिक्त रखने का निर्देश दिए हैं। उत्तर वादी छत्तीसगढ़ शासन के सचिव स्कूल शिक्षा विभाग तथा जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 7 फरवरी। स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक संवर्ग से प्रधान पाठक प्राइमरी स्कूल के पद पर पदोन्नति नहीं किए जाने के मामले में सुनवाई करते हुए प्रधान पाठक प्राइमरी स्कूल का एक-एक पद याचिकाकर्ताओं के लिए रिक्त रखने का निर्देश दिए हैं।
मामला इस प्रकार है कि गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के परमेश्वर बघेल नीलाधर प्रधान हरेंद्र सिंह वीरेंद्र कुमार मांझी नंद कुमार सोनवानी जय सिंह मांझी लोकनाथ मांझी भूमिका सिन्हा महेंद्र कुमार यादव सुरेंद्र कुमार ठाकुर महेंद्र कुमार नायक राजेश कुमार सुनील अवस्थी राजेश राव सुरेश शर्मा संतोष कुमार पटेल व अन्य की नियुक्ति वर्ष 2005 में सहायक शिक्षक पंचायत के पद पर हुई थ। 7 वर्ष सेवा देने के उपरांत परमेश्वर बघेल व अन्य को समयमान वेतनमान और 8 वर्ष पूर्ण होने पर उनकी वेतनमान दिया गया।
वर्ष 2018 में इनकी सेवाएं छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज हो गई, जिसके बाद छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति हेतु विभागीय पदोन्नति समिति के निर्णय उपरांत वरिष्ठता सहा योग्यता के आधार पर पात्र पाए गए सहायक शिक्षक को प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद के आदेश दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को पदोन्नति कर दिया गया।
जनवरी 2023 में विभागीय पुनरीक्षित पदोन्नति समिति द्वारा परमेश्वर बघेल नीलाधर प्रधान, हरेंद्र सिंह वीरेंद्र कुमार, मांझी नंद कुमार, सोनवानी, जय सिंह मांझी, लोकनाथ मांझी, भूमिका सिन्हा, महेंद्र कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार ठाकुर, महेंद्र कुमार नायक, राजेश कुमार सुनील अवस्थी राजेश राव सुरेश शर्मा संतोष कुमार पटेल व अन्य के नाम को विलोपित करते हुए 17 जनवरी 2023 को जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद द्वारा जारी संशोधित पदोन्नति सूची जारी किया गया, जिससे क्षुब्ध होकर परमेश्वर बघेल व अन्य ने हाई कोर्ट अधिवक्ता मतीन सिद्दीकी एवं नरेंद्र मेहेर के माध्यम से याचिका प्रस्तुत की।
बताया गया कि याचिकाकर्ता का संविलियन वर्ष 2018 में स्कूल शिक्षा विभाग मैं हो गई है और प्रधान पाठक प्राइमरी स्कूल का प्रमोशन विभागीय प्रमोशन समिति की अनुशंसा पर हुई है। तथा याचिकाकर्ताओं को सुनवाई का अवसर दिए बिना उनके नामों को पदोन्नत सूची से बाहर रखना प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है। मामले की सुनवाई जस्टिस पी पी साहू जी के एकल बेंच में हुई कोर्ट ने प्रधान पाठक प्राइमरी साला के एक एक पद याचिकाकर्ताओं के लिए रिक्त रखने का निर्देश दिए हैं। उत्तर वादी छत्तीसगढ़ शासन के सचिव स्कूल शिक्षा विभाग तथा जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 7 फरवरी। मैनपुर विकासखंड मैनपुर में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल बीआरसी शिवकुमार नागे व 6 संकुल समन्वयक के प्रधान पाठक एवं पालक गण पहुंचे ।
समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा अंतर्गत कक्षा पहली से आठवीं तक के कक्षाओं में अध्यनरत बच्चों की समस्याओं तथा उनकी शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर कर संवेदनशील सृजनात्मक वातावरण निर्मित किए जाने हेतु विकास खंड स्तरीय एकदिवसीय क्षमता निर्माण उन्मुखीकरण कार्यक्रम अभिभावकों का आयोजन किया गया कक्षा पहली से आठवीं तक के प्राथमिक उच्च माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठक एवं बच्चों के पालक अभिभावक शामिल हुए।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन 10 से 5 तक बीआरसी भवन मैनपुर में किया गया। कार्यक्रम राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक के निर्देशन पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समझो सीखो कार्यक्रम में सहयोग के उद्देश्य उन्मुखीकरण साला चलो जिसकी अध्यक्षता गुन्नी दीवान गिरोहला व संचालन प्रदीप सिन्हा ने किया। बीआरसी शिवकुमार नागे ने कहा उन्मुखीकरण आयोजन से बच्चे स्वास्थ्य शिक्षा संबंधी बात खुलकर कह सकेंगे विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल ने ने कहा कि शिक्षक समय का विशेष ध्यान देते नियमित उपस्थिति दें।
इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पैर काटने की आशंका से परेशान कंडक्टर ने चालक के विरूद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 फरवरी। सोमवार शाम गरियाबंद जिला कलेक्टर प्रभात मलिक एवं पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले अपने कनिष्ट अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं एसपी ने मेला स्थल का पैदल चलते हुए नदी मार्ग से एक-एक जगहों को देखते रहे तथा शानदार व्यवस्था के लिए निर्देश देते रहे कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कोई दिक्कत न हो इस बात का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर मेले का काम शुरू होने से लेकर लगातार निरीक्षण के लिए पहुंच जाते थे और लोमश ऋषि आश्रम से लेकर नदी क्षेत्र, कुलेश्वर मंदिर, राजीवलोचन मंदिर तथा मेला ग्राउंड पर लगातार फोकस करते रहे। मेले के सुंदर स्वरूप की लगातार चर्चा हो रही है जिसमें जिला कलेक्टर की मेहनत स्पष्ट रूप से दिख रही है। सोमवार को उन्होंने मंदिर के अलावा रेत की सडक़ पर चलते हुए पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
राजिम मेले में पहुंचने वालों को मिल रहा स्वादिष्ट भोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 फरवरी। राजिम मेले में इस बार पहुंचने वाले लोगों को नि:शुल्क स्वीदिष्ट भोजन मिल रहा है। मेला क्षेत्र में एक तरफ राजिम महोत्सव स्थल से लगे हुए नवापारा मार्ग पर नदी के बीच दाहिने तरफ राजिम भक्तिन मंदिर समिति एवं नगर साहू संघ द्वारा बहुत ही स्वच्छ मन से दाल-भात-चांवल न केवल नि:शुल्क खिलाया जा रहा है बल्कि बाकायदा आने-जाने वाले सभी लोगों को माइक लगाकर खाना खाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू पंडाल के सामने खड़े होकर हाथ जोडक़र हर किसी को खाने के लिए पंडाल के भीतर बहुत ही प्रेम के साथ ले जा रहा है। यह पंडाल मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया है। पंडाल के भीतर नीचे में बैठने की मेटिंग व्यवस्था की गई है। यहां हर किसी को भोजन कराया जा रहा है। भोजन कराने के लिए साहू समाज के लोग इस पंडाल में मौजूद होते है।
माघ पूर्णिमा 5 फरवरी से चलाया जा रहा यह नि:शुल्क भोजन-भंडारा निरंतर 14 दिनों तक महाशिवरात्रि तक चलेगा। मेला घूमने आने वालो व यहां दुकानदारी कर रहे लोगो के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नही है। हर कोई पंडाल में पहुुंचकर खाना खा रहे है। दूसरा दिवस सोमवार को भोजन बनते ही दाल चांवल सब्जी लेकर समाज के लोग भगवान श्री राजीव लोचन और राजिम भक्तिन माता को भोग लगाते हुए महाआरती किए उसके बाद भोजन प्रसादी शुरू कर दिया गया।
आरती और भोजन प्रसादी में प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष मालक राम साहू, पत्रकार श्यामकिशोर शर्मा, प्रकाश वर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ट के संयोजक डॉ ओंकार साहू, लोकनाथ साहू, रामजी साहू, किशन साहू, कुंजबिहारी साहू, गोकुल साहू सहित राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, साहू संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, कुलदीप साहू, दयाराम साहू, मंदिर समिति के संरक्षक डॉ. रामकुमार साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेंद्र साहू, रतिराम साहू, योगेश साहू, श्याम साहू, भोले साहू, सूरज साहू, रामलाल साहू सहित मन्दिर समिति के पदाधिकारी एवं सामाजिकजन शामिल थे। जिन्होने मेला में पधारे श्रद्धालुओं को भोजन परोसकर अपना सेवा प्रदान किये।
श्री अग्रवाल ने बताया कि नि:शुल्क भोजन भंडारा का यह आयोजन पिछले कोरोना काल को छोडक़र 17-18 सालों से चलाया जा रहा है। बताया कि महाशिवरात्रि पर्व में आधी रात के बाद से पूरा दिन हजारो श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाता है। सुबह-सुबह पोहा, हलवा, उपमा, खीर जैसे कई तरह के व्यंजन परोसे जाते है। रोज कम से कम 4-5 हजार लोग यहां बैठकर भोजन कर रहे है। भटगांव से पूरे परिवार के साथ पहुंची देवकी ने बताया कि यहां बैठकर भोजन करने में आनंद आ गया। कोंडापार्क की द्रोपदी मेले में दुकान लगाई है। भोजन का समय डेड़ बजा तो वह भी परिवार के साथ यहां खाना खाने आ गई। खान बहुत ही अच्छा और स्वादिष्ट बना है। उससे अच्छा बेहद प्यार से खिला रहे है यह काफी अच्छी बात है। तभी तो राजिम का नाम पूरे देश और दुनिया में चल रहा है। लोग राजिम मेला सहर्ष आते है।
यहां के लोगों का अच्छा व्यवहार सबको भाता है।
इधर दूसरे छोर पर नवापारा से कुलेश्वर मंदिर जाने के मार्ग पर बीच नदी में नवापारा राइस मिल एसोसिएशन के द्वारा अपना स्वयं का बड़ा पंडाल लगाकर मेले में पहुंचने वाले हर किसी को आमंत्रित कर भोजन करा रहे है। माघ पूर्णिमा को शुरू किए गए यह भोजन भंडारा महाशिवरात्रि तक नि:शुल्क चलेगा। सेवा कार्य में स्वयं एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, प्रहलाद राय अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, निर्मल जैन, मुकेश अग्रवाल, संदीप धामेजानी, यश अग्रवाल, डॉ रमेश कोठारी, प्रणय अग्रवाल, नवल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पराग सुंदरानी, ललित पांडे सहित एसोसिशन के सभी पदाधिकारी, सदस्य तन-मन-धन से लगे हुए है। अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल ने बताया कि दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कोई भी व्यक्ति यहां पहुंचकर भोजन कर सकता है। भोजन में गरम-गरम चांवल, दाल, मिक्स सब्जी दी जा रही है। लोग बड़े प्रेम के साथ बैठकर अपने परिवार के साथ यहां खाना खा रहे है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 फरवरी। माघी पुन्नी मेला के दूसरे दिन बुढ़वा पुन्नी मेला को अलग-अलग रंग देखने को मिला। सोमवार को सुबह 10 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। समाचार लिखे जाने तक मीना बाजार से लेकर संगम क्षेत्र में लोग घूम-घूम कर मेले में आये हुए समाग्रियों को निहार रहे थे। संगम में स्नान कर सीधे मंदिरों में जाकर दर्शन पूजन किएँ।
सिमगाँव बलोदाबाजार से पहुंचे लक्ष्मी जोशी, देवानंद जोशी, भूरीबाई ने बताया कि वह मोटरसायकल से पुन्नी मेला पहुंचे है। कुलेश्वरनाथ शिवलिंग का दर्शन कर मन प्रसन्न हो गया। इसके बाद भगवान राजीवलोचन का दर्शन करेंगे। रायगढ़ के डमरू सिंह, कृष्ण कुमार, उद्धव, दीपक, मुकेश ने बताया कि पहली बार भगवान आशुतोष की कृपा से त्रिवेणी संगम मेे स्नान किये हैं। इससे शरीर तरोताजा हो गया है। कहीं भी रश्रीभर थकान नहीं है। उडि़सा के महिलाएँ बता रही थी कि इतना बड़ा मेला पहली बार देखें है। इतनी सुन्दर व्यवस्था और देव दर्शन होना हमारे तो भाग्य खुल गये है।
पुन्नी मेला में अलग-अलग प्रकार के मिठाई दुकाने अवश्य लगे हुए है मगर बाम्बे मिठाई का अपना अलग जलवा है। उश्ररप्रदेश के विकास डंडे मे मिठाई को बाँधे हुए है और प्रत्येक नग 10 रूपये में बेच रहे थे। उन्होंने बताया कि इसे शक्कर से बनाया जाता है। बच्चों का खासतौर पर पसंदीदा मिठाई है।
कंगन का क्रेज बढ़ा
जगह-जगह ठेले या फिर अन्य मनिहारी दुकानों में कंगन को शानदार सजाकर रखे गये है। मेले देखने पहुंचे महिलाएँ एवं लड़कियाँ कंगन खरीदना नही भूल रही है। चारो तरफ इनका क्रेज बढ़ा हुआ है।
मेला घुमने आये लोगों कि पहली पसंद ओखरा मिठाई बनी हुई है। पुरे मेला घुमने के बाद घर जाने के समय ओखरा जरूर खरीदते है। यह चावल से बनाया जाता है। इसमें भी गुड़ का उपयोग किया जाता है। अधिकतर उडि़सा के लोग बड़ी मात्रा में बनाते है। बच्चें ले रहे झूला का मजा
अपने परिवार के साथ पहुंचे छोटे-छोटे बच्चों की नजऱ में जैसे ही झूला दिखते हैं चढऩे की जिद कर बैठते है और खुब मजा लुट रहे है। इधर मीना बाजार मेें भी आकाश झूला, डीस्को झूला, रेंजर झूला, झूले रहें है।
भूपेश साहू और गरिमा-स्वर्णा दिवाकर की शानदार प्रस्तुति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 फरवरी। राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ रविवार 5 फरवरी से हो गया है। राजिम माघी पुन्नी मेला के प्रथम दिवस पर मुख्य मंच पर गरियाबंद जिला के गौरव भूपेन्द्र साहू की रंगसरोवर की प्रस्तुति हुई जिसमें चैमासा के नाम से प्रसिद्ध गीत के पहले साथी कलाकारों ने अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार.... गीत की प्रस्तुति देकर दिवंगत नरेन्द्र देव वर्मा कि रचना को अमर कर दिया।
इसी मंच पर छत्तीसगढ़ में होने वाले जस गीत सुवा नृत्य, गौरी-गौरा, पंथी नृत्य, रउत नाचा को मंच पर प्रस्तुत किया गया। ये गीत सुन दर्शकों को ऐसा लगा कि ये सारे त्योहारें हम आज मना रहे है। इस मंच पर उसके बाद मंगल भवन अमंगल हारी..... भजन के माध्यम से रंग सरोवर के कलाकारों ने दर्शकों को भी राम नाम की माला जपने के लिए विवश कर दिया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में छत्तीसगढ़ की दो सगी बहन गरिमा और स्वणा दिवाकर की प्रस्तुति की शानदार शुरूवात हुई। उनके सहयोगी कलाकारों के द्वारा गणराज हो गणराज..... से किया गया। इसके पश्चात दोनों बहनें ने माँ बच्चों की जान होती है वो होती है किस्मत वाले.... की प्रस्तुति दी गई। उनकी अगली प्रस्तुति के रूप में दीया जलाबों जी.... इस गीत ने भी मानव जीवन के महत्व को बताया। गरिमा और स्वर्णा दिवाकर कि सबसे प्रसिद्ध गीत नाच बईगा नाच... को सुनकर दर्शक खुब जोरदार तालिया बजाई। कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ परम्परा के अनुसार सुवा नृत्य, पंथी नृत्य और अंत में फाग गीत की प्रस्तुति दी गई। इन कलाकारों ने मंच पर छत्तीसगढ़ वेशभूषा का ध्यान रखकर प्रस्तुति दि गई। कलाकारों का सम्मान स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। मंच संचालन निरंजन साहू द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 फरवरी। राजिम माघी पुन्नी मेला के मुख्यमंच पर सुरमई सुरगंगा लोककला मंच की मनमोहक प्रस्तुति हुई। संचालक शिवा जांगड़े ने मीडिया सेन्टर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि कला साधना है। इसके लिए न जाने कितने रात जागते है यहाँ तक के घर में कोई जरूरी काम हो परिवार के लोग बार बार मोबाईल करके थक जाते है और हम लोगों को रिझाने में लगे रहते है। मुझे संस्था के निर्माता, निर्देशक और गायक होने का सौभाग्य मिला है। इसकी स्थापना सत्र 2006-07 में हुई है। संस्था में 30 सदस्य हैं। राजिम माघी पुन्नी मेला में लगातार 5 वर्षों से अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि गीत-संगीत के माध्यम से समाज मे फैली कुरितियों जैसे जुआ, सट्टा, नशा आदि के बारे में लोगों को जागरूक करते है। उन्होने निवेदन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी सरकार जल्द से जल्द नशा मुक्ति सम्बंधी कानून बनाएँ। हमारी संस्था के मुख्य सदस्य माधुरी डहरिया जांगड़े गायिका, बहादूर शांदे अध्यक्ष, बालक दास मारकण्डे सचिव के रूप में हैं। शिवा जांगड़े कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों मेंं भी काम किया है जैसे- धूर्रा, दहाड़, कहर, हीरो हीरालाल, लफंटूश।
ये अपनी प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी के बाहर उड़ीसा, महाराष्ट, मध्यप्रदेश राज्यों में भी दे चुकें है। इन्हें भारती बंजारे, तीजन बाई, राधेश्याम बारले जैसे कलाकारों से सतनामी कलारत्न से सम्मानित किया गया है। ये सतनाम संस्कृति एकादमी द्वारा नये कलाकारों को प्रशिक्षित कर रहें है। आगे बताया कि गिरौदपुरी धाम में भी राजिम जैसा सांस्कृतिक मंच बनना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार बहुत ही अच्छे काम कर रहे है।
एक आम आदमी तक सरकार पहुंच रही है और स्थानीय कलाकारों को सम्मान दे रही है। राजिम माघी पुन्नी मेला कलाकारों के लिए वरदान है पहले बाहर के कलाकार आते थे अब प्रदेश के कलाकारों को मौका मिल रहा है। भूपेश सरकार कला साहित्य एवं संस्कृति के लिए मील का पत्थर साबित हो रहें है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 फरवरी। राजिम माघी पुन्नी मेला के मुख्यमंच पर प्रतिदिन छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति हो रही है। मुख्यमंच पर तीसरे दिन 7 फरवरी को अल्का परगनिहा (चंद्राकर) के कलाकारों की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहेगी। इसके अलावा रंग तरंग सुश्री तारा साहू रायपुर अपनी प्रस्तुति देंगे।
इसी प्रकार श्री कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पास बने मंच चौबेबांधा के दीपक श्रीवास द्वारा रामायण की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही फाग मण्डली रामेश्वर देवांगन बेमेतरा, आदिवासी नृत्य प्रेम यादव गरियाबंद, जय गुरूदेव पण्डवानी पुनाबाई बंसोड़ पाण्डुका खट्टी तथा लोक नाचा पुरानीक साहू बेलसोढ़ा महासमुंद की प्रस्तुति होगी।
नवापारा-राजिम, 6 फरवरी। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने कवासी लखमा के हिंदू विरोधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा लखमा सहित कांग्रेस पार्टी वामपंथी विचारधारा के समर्थक हैं। अपने निजी स्वार्थ एवं राजनीति के चलते प्रदेश के आदिवासी समाज को आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने हिंदू धर्म से अलग बता कर हिंदू रीति रिवाज एवं संस्कृति को तोडऩे का आरोप लगाया।
छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज की संस्कृति हिंदू संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा और ढोलकल गणेश मंदिर में पूजा आदिवासी लोग ही करते हैं। हिंदू देवी देवताओं की पूजा आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा परंपरागत एवं प्राचीन काल से किया जा रहा है।
ऐसे में चुनावी रणनीति को लेकर कांग्रेसी एवं कवासी लखमा के द्वारा आदिवासी समाज को तोडक़र भटकाने का काम किया जा रहा है जो कि हिंदू एकता को तोडऩे का काम रही है। प्रदेश के आदिवासी समाज आने वाले समय में लखमा एवं कांग्रेस पार्टी को सत्ता से दूर कर सारे बातें स्पष्ट कर देगी।
राजिम, 6 फरवरी। माघी पुन्नी मेला के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सबसे पहले भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन कर प्रदेश के खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की। दर्शन उपरांत मुख्यमंत्री सीता बाड़ी का अवलोकन करने पहुंचे। यहां की भव्यता देख सीएम बघेल काफी गदगद हुए।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महानदी मैया की महाआरती में शामिल होकर विधि विधान के साथ आरती उतारी। श्री बघेल ने जैसे ही आरती के पात्र घुमाना शुरू किया आलौकिक दृष्य उभरकर सामने आया। उपस्थित पंडितों ने मंत्रोचार किया। सबसे पहले शंख ध्वनि हुई पश्चात आरती के बाद परिक्रमा किया गया। मुख्यमंत्री ने त्रिवेणी मैया से प्रदेश की खुशहाली के लिए याचना किया। इस मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, राजिम विधायक अमितेष शुक्ल, अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, सिहावा विधायक श्रीमती लक्ष्मी धु्रव, तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य शैलेन्द्र साहू, भावंिसंह साहू, विकास तिवारी, पद्मा दुबे, प्रीति पाण्डे सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं धर्ममयी श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 फरवरी। छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध तीर्थ नगरी राजिम में माघी पुन्नी मेला के प्रथम दिन भगवान श्री राजीव लोचन के प्राकट्य उत्सव पर मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया है। जिसकी भव्यता देखते ही बनती है। भगवान के दर्शन करने सुबह से भक्तों की भीड़ बनी हुई है। भगवान श्री राजीव लोचन का विशेष श्रंृगार किया गया है।
जिसका दर्शन पाने के लिए दूर-दराज से दर्शनार्थी सुबह से पंक्ति लगा कर खड़े थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे कि हमें भी भगवान के आलौकिक रूप का दर्शन हो। मंदिर के सर्वाकार चन्द्रभान सिंह ठाकुर (राजू ठाकुर), शिव ठाकुर, भारत सिंह, बैंकुठ ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो बारहों महीना ही भगवान का पूजन प्रात: स्नान ध्यान कर किया जाता है, लेकिन आज माघ पूर्णिमा के दिन ब्रम्हमुहूर्त में पुरोहितों के द्वारा मंत्रोच्चारण कर प्रात: 3.30 बजे दर्शनार्थियों के लिए पट खुल जाता है। इसी समय भगवान श्री राजीव लोचन की बालरूप में आरती की जाती है। महाभिषेक कर पीताम्बरी धारण कर स्वर्ण आभूषण से भगवान को सुसज्जित किया जाता है जिसमें सोने के कमर पट्टा, कण्ठमाला, कर्णफूल और बाजूबंद प्रमुख होते है।
श्री राजीव लोचन ही भगवान विष्णु के अवतार है जो चतुर्भुज रूप में है। श्रद्धालुओं को भगवान का चर्तुभुज रूप दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दोपहर 12 बजे ध्वज पूजन किया जाता है फिर मुकूट के स्थान पर भगवान राजीव लोचन को पगडी पहनाया गया। उसके बाद बाल भोग के रूप में मावन, मिश्रि, मिठाई, अनर्षा, फल-फूल का भोग लगा। रात्रि 8 बजे दाल, चॉंवल, सब्जी का महाप्रसाद के रूप में भोग लगाया जाएगा। रात में दूध, अनर्षा, मिठाई का भोग चढ़ाया जाता है। मंदिर के पुजारी महेन्द्र सिंह, मनोज सिंह सनत ठाकुर, तुषार ठाकुर, नरेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, संजय सिंह, विकास राजपूत, कन्हैया ठाकुर, पुरूषोत्तम, ओम सिंह, भोला, मोनू ठाकुर आदि प्रभु के सेवा कार्य में लगे हुए है।
राजीवलोचन को लगा नैवेद्य का भोग
मंदिर के पुजारियों ने बताया कि माघ पूर्णिमा के दिन के जगन्नाथ भगवान श्री राजीव लोचन का दर्शन करने राजिम पहुंचते है। इस दिन ओडिशा के मंदिर का पट बंद रहता है। ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समानताएं देखी जाती है जिसका यह ताजा उदाहरण है। तीन घड़े पानी से भगवान का पंचामृत स्नान हुआ। दोपहर 1 बजे पताका पूजन किया गया। इसे फेटा बंधन भी कहा जाता है। राजीवलोचन को नैवेद्य तथा ऋतु फल भोग लगाया गया। पंडित संतोष शर्मा, विजय शर्मा, रूपेश तिवारी इत्यादि का मंत्रोचार पुरे मंदिर परिसर पर गुंज उठा।
30 किलो गुलाब की पंखुडी से महक उठा गर्भगृह
भगवान श्री राजीवलोचन का गर्भगृह गुलाब की पुंखुड़ी से महक उठा हैं। 30 किलो गुलाब फूल की पंखुड़ी को प्रतिमा के सामने बिछा दिया गया हैं, तो मंदिर के महामण्डप में साढ़े तीन क्विंटल गेंदा फूल से खंभे एवं दीवाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया हैं मंदिर ट्रस्ट कमेटी के मैनेजर पुरूषोत्तम मिश्रा ने बताया कि यह फूल राजधानी रायपुर से मंगाया गया है। पहले पिछले चार-पांच सालो से लगातार महानगर कोलकाता से आयात करते थे और बाहर के ही कारीगर इन्हें सजाते थे किन्तु अब शहर के कारीगर की कलाकारी दिख रही है।
मंदिरो में रही अच्छी भीड़
इस बार माघ पूर्णिमा से ही श्रध्दलुओं की भीड़ देखने को मिली। श्री कुलेश्वर नाथ मंदिर में कतारबध्द होकर अपने बारी का इंतजार करते रहें। संगम में हर-हर गंगे, हर-हर महादेव, जय राजीव लोचन शब्द से जयकारा होती रहीं। नारियल धूप अगरबत्ती फूल आदि चढ़ाकर श्रध्दा सुमन अर्पित करते रहें। सन् 2023 का माघी पुन्नी मेला रविवार से शुरू हुआ है इस लिहाज से प्रथम दिन से ही भीड़ अच्छी रहीं।
छत्तीसगढ़ शांति का टापू है-मुख्यमंत्री
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 फरवरी। माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक आयोजित होने वाले सुप्रसिद्ध राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ भव्य आतिशबाजी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्यअतिथ्यि में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मस्व, पर्यटन एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की। समारोह में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, राजिम विधायक अमितेष शुक्ल, अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, सिहावा विधायक लक्ष्मी धु्रव की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने भगवान श्री राजीव लोचन की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने उद्बोधन से पहले कका जिंदा है कहना था और दर्शक दीर्घ से तालियों की आवाज आती रही। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि राजिम को कमल क्षेत्र के नाम से जाना जाता है। माघी पुन्नी मेला के स्वरूप को बिगाड़ कर पूर्ववर्ती सरकार ने कुंभ बना दिया, जिनका खूब विरोध हुआ। जैसे ही हमारी सरकार आई सबसे पहले संसोधन बिल ताम्रध्वज साहू ने राजिम मेले के लिए लाया और नया आयाम दिया। हमारी सरकार ने धार्मिक शोषण को रोका है और लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। सीएम बघेल ने बताया कि किसानों के हित के लिए लगातार नए-नए निर्णय लिए जा रहे हैं। धान खरीदी में इस बार जमकर इजाफा हुआ। 10 करोड़ 75 लाख 3 हजार मिट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। 23 लाख किसान समर्थ मूल्य में धान बेचा है। खेती का रकबा बढ़ा है तथा किसान भी बढ़े हैं। गरियाबंद जिला में तीन जगहों पर प्राकृतिक गोबर के पेंट बनाने का काम हो रहा है। अब बिजली उत्पादन का भी काम होगा।
श्री बघेल ने कहा कि दस हजार गौठान से गौ पालक अत्यंत प्रसन्न है। डेयरी की संख्या बढ़ी है। लघु वनोपज से हर गरीब के घर में पैसा आया है। शिक्षा के क्षेत्र में नए बिल्डिंग के लिए एक हजार करोड़ की व्यवस्था किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं संस्कृति के लिए हजारों की संख्या में काम हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजिम नगरी में सामाजिक बैठक होती है, अब महादेव घाट में मेला लगने की जगह नहीं है। जब मैं साहू समाज के कार्यक्रम में आता था, तब मुझे चिंता होती थी। मेला मैदान के लिए काम होना चाहिए, जहां पर सारी सुविधाएं एक ही स्थान पर स्थायी रूप् से अस्तित्व में आए। सडक़ चौड़ीकरण आदि का काम हो रहा है। आस्था के केन्द्र पर विकास का काम होना चाहिए। हम लोग वोट की राजनीति नहीं करते। छत्तीसगढ़ में पहले दहशत था, लोग यहां पांव रखते ही नक्सलियों ने नाम सुनकर डर जाते थे, लकिन अब यहां शांति है। भगवान श्री राजीव लोचन श्री कुलेश्वरनाथ महादेव की कृपा से कभी भी अकाल नहीं पड़ा है। उन्होंने शानदार आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन एवं आम नागरिकों को बधाई दी।
इस अवसर पर धर्मस्व मंत्री ताम्रजध्वज साहू ने पुन्नी मेला की बधाई दते हुए कहा कि नवीन मेला ग्राऊंड के लिए भूमि विकासित किया जा रहा है। अगले साल मेला नए मैदान पर लगेगा। रामचंद्र जी ने 22 सौ किमी की यात्रा की थी। अपने वानवास काल के पूरे दस साल छत्तीसगढ़ में गुजारे। राजिम में 19 करोड़ का काम राम वनगमन पथ के नाम से चालू है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। साढ़े तीन किमी तक सडक़ के लिए 41 करोड़ रूपए का काम नवीन मेला मैदान पर होगा। यह सडक़ फोरलेन होगी। बोटिंग से लेकर अन्य कार्य आने वाले समय में होगा। मंच, बोर, लेबलिंग का काम शुरू हुआ है। राजिम, चौबेबांधा नवागांव मार्ग के लिए राशि स्वीकृत हुआ है। घाट निर्माण भी शुरू हो गया है। मेला में आवश्कतानुसार जनता को कोई दिक्कत न हो इस बार का ध्यान रखा जा रहा है।
श्री साहू ने कहा कि माता राजिम के भक्ति एवं भगवान विष्णु के कृपा इस क्षेत्र पर बनी हुई है। पंचकोशी यात्रा जिनमें पटेश्वरनाथ महादेव, चम्पेश्वरनाथ महोदव, ब्रम्केश्वरनाथ महोदव, फणिकेश्वरनाथ महोदव, कोपेश्वरनाथ महादेव तक पैदल यात्रा करने की अनोखी परंपरा इस क्षेत्र में है। वन मंत्री मोहम्बर अकबर ने कहा कि इस क्षेत्र का ऐतिहासिक महत्व है। 118 साल पुराना राजपत्र में राजिम मेला का जिक्र किया गया था। अंग्रेज जमाने से यहां मेला लग रहा है। राजिम एक मात्र शहर नहीं बल्कि संस्कृति एवं आस्था का केन्द्र है।
राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सनातन धर्म के रक्षक एवं गरीबों की चिंता करने वाले शब्द से सम्बोधित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार बिना आडम्बर और दिखावा के काम करते हैं। राम वनगमनपथ जीता-जागाता उदाहरण है, जिसे पूरा प्रदेश देख रहा है। पूर्ववर्ती सरकार में मैं बार-बार शराब बंदी की मांग करता रहा, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। भूपेश सरकार ने शराब बंदी और मांस बिक्री बंद कर न्याय किया है। राजिम संगम के ख्याति पूरी दुनिया में फैली हुई है। माता सीता ने रेत से शिवलिंग बनाया था। अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा की राजिम छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा तीर्थ है। पूरे मध्य भारत का श्रद्धा का केन्द्र रहा है। राज्य बनने के बाद लगातार राजिम का विकास हुआ है। सिहावा विधायक श्रीमति लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप राजिम को भव्य रूप देने में हमारी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ा है। आज राजिम की भव्यता देखते ही बनती है। कलेक्टर प्रभात मलिक ने मेला आयोजन सम्बन्धी जानकारी दी। इस अवसर पर गरियाबंद व धमतरी जिले के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिकगण मौजूद थे।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा जितेन्द्र सोनकर, नवापारा नगर पालिका के अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जनपद पंचायत फिंगेश्वर अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू, तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष शैलेन्द्र साहू, भावसिंह साहू, विकास तिवारी, सौरभ शर्मा, संध्या राव, राजा चावला, विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिकगण, पत्रकारगण सहित बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 फरवरी। विकास मोटर्स के जॉन डियर ट्रैक्टर डीलरशीप के एक वर्ष पूर्ण होने पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विकास मोटर्स के संचालक श्याम अग्रवाल, विकास अग्रवाल व आकाश अग्रवाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान महामुसंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने शोरूम संचालक एवं किसानों को बधाई देते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। किसानों के मेहनत से ही खाने की थाली सजती है।
संचालक श्याम अग्रवाल ने किसानों को जॉन डियर कम्पनी के ट्रैक्टर व अन्य उपकरणों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जॉन डियर ट्रैक्टर विश्व की नंबर एक कम्पनी है। इसकी टेक्नालॉजी को पूरी दुनिया में उच्च स्तर के रूप में देखा जाता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि पिछले वर्ष इसी दिन जॉन-डियर के शोरूम का उद्घाटन किया गया था।
आज कई रेंज की ट्रैक्टर्स व अत्याधुनिक सर्विस सेंटर की सुविधा उपलब्ध है। वहीं ट्रैक्टरों की सर्विसिंग, विशाल आटोमेशन वर्कशाप होने के कारण यहां ग्राहकों को बेहतर सेवा व सुविधाएं मिल रही है। संचालक श्री अग्रवाल ने कहा कि किसानों को सुविधा व सेवा उपलब्ध कराना संस्थान का पहला दायित्व है।
कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले सुविधाओं के बाद किसानों का रूझान संस्थान की ओर अत्यधिक बढ़ा है। इस अवसर पर जॉन-डियर ट्रैक्टर के ग्राहकों एवं किसानों का सम्मान किया गया।
इस दौरान दीपावली पर्व पर रखे आकार्षक स्क्रेच कार्ड का ड्रा किसानों के हाथों निकाला गया, जिसमें विजेता का उपहार दिया गया। कार्यक्रम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू, जॉन-डियर कंपनी के अधिकारी अक्षय सेठानाजी, चंद्रप्रकाश जी रायपुर, धनेश रायपुर, वरूण रायपुर, विकास मोटर्स कर्मचारीगण भुखन साहू, आकाश निर्मलकर, लिलेश कुर्रे, कुलेश, हेमलता, सोनाली, टिकेश, जितेन्द्र, डोमन, किसानों में होमनलाल, महेन्द्र साहू, चेमन, संतोष साहू, लक्ष्मीकांत धु्रव सहित बड़ी संख्या में किसानबंधु व शोरूम के स्टॉफ उपस्थित थे। अंत में विकास अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 फरवरी। नगर पंचायत छुरा में पेंशनर्स समाज तहसील शाखा द्वारा पेंशनर्स दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि श्री साहू ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि पेंशनर्स दिवस आपके द्वारा मनाया जा रहा हैं लेकिन मुझे आज यहां आशीर्वाद दिवस महसूस हो रहा है। आज पेंशनर्स समाज द्वारा नई दिशा एवं दशा के रूप में विकसित समाज की ओर बढ़ रहा है। नवा पीढ़ी के युवाओं द्वारा काम करने का आप सबके सहयोग से प्रेरणा के रूप में मौका मिल रहा है। आप सब ने शासकीय सेवा में रहते हुए भी समाज को एकता का संदेश देने का काम किया है।
अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष चेतन भारती ने कहा कि हम सबको खुशी महसूस हो रहा है कि हमारे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एक गरीब के बेटा ने हम सब के सपनों को साकार करने के लिए बीड़ा उठाया है। ऐसी व्यक्ति के धनी को हमेशा समाज सेवा करने की कल्पना के साथ काम करते रहना चाहिए। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केसरी ध्रुव ने कहा कि मुझे आज एक समाज में नया समरसता की भाव देखने को मिल रहा है। आप सभी 60 वर्ष तक शासकीय सेवा में अपना अहम योगदान देकर हम सबको प्रेरित किए है। अपके काम करने का अनुभव का लाभ मिल रहा है। आप लोग का सहयोग एवं आशीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 फरवरी। राजिम माघी पुन्नी मेला के महोत्सव मंच में प्रस्तुति देने पहुॅचें रिंगनी दुर्ग के गौतम साहू ने कपालिक एवं वेदमती शैली मे महाभारत के प्रसंग पर शानदार कथा प्रस्तुत किये। चर्चा के दौरान गौतम साहू ने बताया कि वह फिल्म के हीरो बनना चाहतें थे, इसके लिए प्रतिदिन अभिनय के अलावा नृत्य पक्ष मे अभ्यास करते थे। परन्तु पद्मश्री तीजन बाई एवं पुनाराम निषाद से मुलाकात होने के बाद उन्हें गुरु मानकर कपालिक एवं वेदमती दोनो शैली सिखा। पिछले 11 वर्षो से लगातार पंडवाणी के प्रस्तुति दे रहा हूं। उन्होंने बताया कि पहली बार राजिम माघी पुन्नी मेला में कार्यक्रम देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यहां प्रस्तुति देकर मुझे राष्ट्रीय स्तर जैसा मंच का अनुभव हुआ है। मंच पर अरण्ड महासमुंद के मिलाप दीवान व्दारा रामायण प्रस्तुत किया गया।
उन्होंने सुंदरकांड के प्रसंग पर कहा कि रामायण से जीवन जीनें की सिख मिलती है। राम के चरित्र आज भी प्रासंगिक है। सेतुबांध पर व्याख्यान देते हुए कहा कि वानरों ने समुद्र में भारत और लंका को जोड़ दिया। रामायण हमारे बीच में सेतु का काम कर रही है। वह लोगों को एक सुत्र मे बांध रही है। श्रवण सार्वा दुलना रायपुर के व्दारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने माता भजनों का शानदार आगाज किया। रायपुर के सोनम शिखर के स्वर संजनी भजन संध्या के कलाकारों ने अभूत्पूर्व प्रस्तुति दी। जैसे ही कौन दिशा मे लेके चलव रे बटुहिया...... गीत प्रस्तुत किया दर्शक बड़े ध्यान से सुना और ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया। ईश्वर सत्य है... के साथ ही लगातार 4 भजन प्रस्तुत किया। जीवतरा के संजय सेन ने सांई भजन की झुमकर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत नृत्य देवरी के तोरणलाल यादव ने किया। नदी पर बनें पंडाल में दर्शक प्रथम दिन से भारी भीड़ रही। कार्यक्रम का संचालन, पुरषोत्तम चंद्राकर और महेन्द्र पंत द्वारा किया गया। इस मौके पर शासन की ओर से किशोर निर्मलकर, दिनेश्वर साहू, सुखेन साहू कलाकारों का सहयोग प्रदान कर रहे है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 फरवरी। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति एवं नगर साहू संघ राजिम नयापारा के संयुक्त तत्वावधान में माघी पुन्नी मेला में आयोजित राजिम माता भोग भंडारा का उद्घाटन समाजिक ध्वज फहराकर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने किया।
राजिम माघी पुन्नी मेला के प्रथम दिवस राजिम माता भोग भंडारा समिति के अध्यक्ष लाला साहू अपने स्वर्गीय माता पिता के पुण्य स्मृति में भोग भंडारा कराया। प्रथम दिवस भोग भंडारा में मेला में आए हुए हजारों लोग भंडारा में शामिल होकर भोजन ग्रहण किए। भोग भंडारा में 36 गढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन सलगा बरा, डुबकी कढ़ी एवं एचएमटी चावल परोसा गया।
भोग भंडारा शुभारंभ के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू, समाज प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मालक राम साहू, कुलदीप साहू, महामंत्री दयाराम साहू, डॉ. रामकुमार साहू, पूर्व संसदीय सचिव डॉ सियाराम साहू, रतिराम साहू, परदेसी साहू, प्रेमलाल साहू, मेघनाथ साहू, अन्नु साहू, धीरज साहू, जिला पंचायत सदस्यद्वय रोहित साहू, शेखर साहू, संजय साहू, भोले साहू, नूतन साहू, भवानी शंकर साहू, राजू साहू, तरुण साहू, विष्णु साहू, ईश्वरी साहू, लोकनाथ साहू, मिंजून साहू, मिश्री साहू, ठाकुर राम साहू, उमा साहू, इंदु साहू, राम बाई साहू, उषा साहू, किरण साहू, शांति साहू, रामूराम साहू, युवा प्रकोष्ठ के योगेश साहू, ओंकार, रोशन साहू, डॉ. दिलीप साहू, खोमन साहू, सोहन साहू, होरी लाल साहू सहित बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित थे। राजिम माता की पूजा अर्चना कर जयकारा लगाते हुए भंडारा प्रारंभ किया गया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बताया कि सर्व समाज के सहयोग से भोग भंडारा का आयोजन हो रहा है, जो महाशिवरात्रि तक चलेगा। प्रारंभ दिन हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किए। प्रसादी वितरण में सामाजिक लोगों के अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना फूलचंद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भंडारा स्थल पर पहुंचकर भोजन परोसने में सहयोग प्रदान किए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 फरवरी। ओडिशा से अवैध रूप से गांजा लेकर कार से छुरा आ रहे तीन आरोपियों को पुलिस व स्पेशल टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा। आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (ख) (द्ब) नारकोटिक एक्ट कायम कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार मामला थाना छुरा का है, जहां शुक्रवार को मुखबिर से सूचना पर तीन व्यक्ति एक सिल्वर रंग अल्टो कार में अवैध रूप से भारी मात्रा में गांजा भरकर ओडिशा राज्य से छुरा आ रहे है।
उक्त सूचना को तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले को अवगत करा, दिशानिर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी महोदय पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा पुलिस स्टाफ एवं गरियाबंद की स्पेशल टीम द्वारा ग्राम कोसमबुड़ा के आगे पुलिया के पास घेरबंदी कर नाकेबंदी किया गया।
कुछ समय पश्चात मुखबिर के बताये अनुसार एक सिल्वर रंग का अल्टो कार आया। पुलिस पार्टी को सामने देखकर वाहन को रोड से नीचे उतारकर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पुछताछ करने पर कार चालक द्वारा अपना नाम शाहरूक अली, साजिद खान, अमीन अली सभी निवासी ग्राम कोसमखुंटा थाना फिगेश्वर जिला गरियाबंद के रहने वाले बताये।
पुलिस विधिवत आरोपियों एवं कार की तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान कार की डिग्गी में एक कत्था रंग के बैग में खाखी टेप से लिपटा पैकेट मिला। जिसे खोलकर देखने पर उसके अंदर मादक पदार्थ गांजा भरा मिला। मौके पर आरोपियों के कब्जे से कुल 7.5 किग्रा, कार जब्त कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 फरवरी। ऑक्शन हाल (वन विभाग) में समग्र शिक्षा अभियान के बैनर तले शाला प्रबंध समिति के सदस्यों एवं पालकों का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
समग्र शिक्षा अभियान के बैनर तले आयोजित इस कार्यशाला में सदस्यों एवं पालकों की ओर से खाम सिंह ध्रुव, नन्दकुमार सोनवानी, रूपसिंग कमार, पार्वती बघेल, पूर्णिमा बंजारे, शकुंतला ध्रुव आदि ने विस्तृत रूप से अपनी बाते रखी। सहायक परियोजना समन्वयक विल्सन थॉमस ने कार्यशाला की रूपरेखा बताई, पूर्व विकासखण्ड स्रोत समन्वयक लखन लाल साहू ने समिति के सदस्यों के कर्तव्य और अधिकार की जानकारी दी।
मास्टर ट्रेनर्स के रूप में सरिता सहारे एवं लोकेश्वर सोनवानी ने शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं पालको को महिला उन्मुखीकरण, अंगना में शिक्षा, एफ एल एन, बस्ता विहीन दिवस सहित शालाओ में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए इसमें पालक, बालक, शिक्षक की सहभागिता आवश्यक बताई।
कार्यशाला का संचालन गिरीश शर्मा सहायक शिक्षक ने एवं आभार प्रदर्शन विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा ने किया। कार्यशाला में सहायक परियोजना समन्वयक के. आर .साहू, जावेद खान, भूपेंद्र सोनी, संकुल समन्वयक गण एन के वर्मा, रोशन पटेल,ललित ध्रुव, अनूप महाडिक, अशोक तिवारी, बी कोसरिया, आर के साहू, प्रदीप साहू, गीता शरणागत, गायत्री नेताम,सरोज सेन, प्रदीप सिन्हा, देवेंद्र कांशी,डी के साहू, परमेश्वर निर्मलकर, नन्दकुमार रामटेके, इदरीश खान, देवेंद्र पांडेय, व्यंकटेश साहू, शिव साहू सहित मैनपुरमैनपुर, छुरा, फिंगेश्वर, गरियाबन्द के शिक्षक, पालक एवं शाला प्रबन्ध समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 5 फरवरी। पिछले दिनों बोरियाकला साहू समाज भवन लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में ताम्रध्वज साहू मंत्री (लोक निर्माण गृह पर्यटन विभाग) छत्तीसगढ़ शासन, अति विशिष्ट अतिथि संदीप साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष तेलघानी विकास बोर्ड छ.ग.शासन (राज्य मंत्री दर्जा), पंकज शर्मा (विधायक प्रतिनिधि) अध्यक्षता डॉ पंचराम साहू कार्यकारी अध्यक्ष छ. ग.प्रदेश साहू संघ, विशिष्टअतिथि के रूप में पवन साहू (अध्यक्ष रायपुर संभाग), द्वारिका साहू प्रदेश सयोजक (आई .टी. प्रकोष्ठ), देवनाथ साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण,नरेश साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण युवाप्रकोष्ठ,सोहन साहू तहसील साहू संघ,वीरेंद्र साहू पूर्व अध्यक्ष सेरीखेड़ी परिक्षेत्र,बली राम साहू अध्यक्ष सेरीखेड़ी परिक्षेत्र, परमानंद साहू अध्यक्ष साहू समाज बोरियाकला, देवप्रसाद साहू अध्यक्ष टेमरी साहू समाज,सहित प्रदेश,जिला, तहसील,परिक्षेत्र के अनेक पदाधिकारीगण एवं ग्राम वासी उपस्थित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 5 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि सप्त ऋषि की अवधारणा पर सात प्राथमिकताओं को शामिल करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट को पेश किया जिनमें समावेशी विकास,अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच, निहित क्षमताओं का विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, हरित विकास ,वित्तीय क्षेत्र और युवा शक्ति शामिल है। बजट में कुल प्राप्तियां 27.2 लाख करोड़ व कुल व्यय 45 लाख करोड़ रुपए है।अमृत काल के पहले बजट ने विकसित भारत के संकल्प को साकार करेगा।बजट में गांव, गरीब, किसान, युवा कारोबारियों ,उद्यमी व मध्यम वर्ग पर विशेष ध्यान दिया गया है।
देवांगन ने कहा कि इसमें हेल्थ सेक्टर को बड़ा बजट व एनीमिया को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बजट में आयकर स्लैब कम करने से कुछ लाभ करदाताओं को जरूर मिलेगा। सात लाख तक की सालाना आय पर अब कोई कर नहीं देना होगा। इस बजट में कृषि विकास की ऊंची उम्मीदों को साकार करने और देश के करोड़ों छोटे किसानों को मुस्कुराहट देने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। यह अमृत काल के मजबूत आधारशिला रखने वाला बजट है। देवांगन ने कहा कि यह बजट समावेशी संस्कृति और जन जन का है तथा आम आदमी और भारत के विजन को साकार करने वाला है। बजट में 50 नए हेलीपैड बनाने का प्रावधान है। गरीबों के लिए मुफ्त अनाज देने के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान है। डिजिटल लाइब्रेरी ,5 फीसदी सेवाओं के लिए 100 लैब व एमएसएमई के लिए 2 लाख करोड़ की क्रेडिट गारंटी स्कीम आदि ऐसे इनोवेटिव फैसले हैं।
युवा देश की धडक़न है तथा युवओं को सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए 30 स्किल सेंटर की व्यवस्था की गई है। इसमें महिला सम्मान बचत पत्र योजना में बचत पर 7.30 प्रतिशत ब्याज का ऐलान किया गया है। एकलव्य स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती किया जाएगा। आदिवासियों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार के लिए सरकार ने विकास मिशन की घोषणा की है । यह बजट ग्राम विकास, कृषि विकास, और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर सहित पूरे देश के समग्र विकास को समर्पित है।
देवांगन ने कहा कि नए बजट में कृषि निर्यात को बढ़ावा, किसानों की गैर किसी आय बढ़ाने के लिए पशुधन विकास, डेयरी, पोल्ट्री मत्स्य पालन और बागवानी जैसे क्षेत्रों को प्रोत्साहन दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 6 फरवरी। पांच से 18 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलने वाली लोक-आस्था संस्कृति का संगम त्रिवेणी संगम राजिम में राजिम माघी पुन्नी मेला में आज प्रात: ब्रह्म मुहूर्त में बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर भगवान श्री राजीम लोचन, श्री कुलेश्वर महादेव,दान दानेश्वर, राजराजेश्वर, श्री लोमष ऋषि आश्रम, राजिम भक्तिन माता, बाबा गरीब नाथ सहित अनेक मंदिरों का दर्शन लाभ लिए...
तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’
राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ
नवापारा-राजिम, 5 फरवरी (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। माघी पुन्नी के पावन अवसर पर रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया। इसी के साथ राजिम माघी पुन्नी मेला का भी शुभारंभ हो गया।
माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शनिवार 4 फरवरी से ही अचंल सहित प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था। रविवार को श्रद्धालुओं ने तडक़े त्रिवेणी संगम पैरी सोढ़ूर और महानदी में तडक़े सुबह से डुबकी लगाकर अपने आप को धन्य किया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ श्री राजीव लोचन और कुलेश्वरनाथ महादेव के मंदिर पहुंचकर दर्शन कर अपने परिवार की खुशहाली और सुख समृद्धि की आशीर्वाद मांगा। दोनों मंदिरों के अलावा श्रद्धालु लोमश ऋषि आश्रम, राजिम भक्तिन माता मंदिर, मामा-भांचा मंदिर, राजराजेश्वर, दानदानेश्वर, बाब गरीब नाथ महादेव के दर्शन किए।
नदी के धार में किए दीपदान
कई महिलाएं एवं युवतियां तीनों नदी, पैरी, सोढूर और महानदी की धार में डुबकी लगाने के बाद नदी के रेत में शिवलिंग बनाकर उसमें नारियल, बेल पत्ता, धतुरे का फूल, दूध चढ़ाकर पूजा अर्चना किया और नदी के धार में दीपदान किए। जानकारों के मुताबिक सूर्योदय के पूर्व माघी पुन्नी स्नान का बड़ा महत्व है। दीप दान किए जाने का भी धार्मिक महत्व है, इसलिए नदी की धार में दीप दान कर सीधे श्री राजीव लोचन और भगवान श्री कुलेश्वरनाथ महादेव के दर्शन के लिए लोग पहुंचते रहे।
श्री राजीव लोचन के जन्मोत्सव
माघी पूर्णिमा के दिन भगवान श्री राजीव लोचन का जन्म दिवस है। इसके उपलक्ष्य में सदियों से राजिम के इस पावन भूमि में मेले भरते आ रहा है। भगवान का जन्मोत्सव मंदिर प्रांगण में बैंड-बाजे के साथ बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया है। भगवान के पूजा के बाद नया लाल ध्वज मंदिर के कलश में चढ़ाया गया। माघ पूर्णिमा को लेकर भगवान श्री राजीव लोचन का मंदिर दमकने लगा है। बिजली की झालर और तेज लाइट की रोशनी से जगमगाने लगा है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजात
मंदिर से लेकर पूरे मेला स्थल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। मंदिर में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं। मेला स्थल पर जगह-जगह सी.सी.टीव्ही कैमरे से निगरानी रखी जा रही है।
पुन्नी स्नान के लिए पहुंचें श्रद्धालुओं ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि हर वर्ष की तरह स्नान के लिए पानी की व्यवस्था अच्छी है। श्रद्धालुओं का कहना है कि माघी पुन्नी में सभी पर्व स्नान ब्रम्ह मुर्हुत में प्रात: कालीन करने से ही इसका महत्व है।
आपदा से बचने बताए उपाय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 फरवरी। राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन 5 फरवरी माघ पूर्णिमा से 18 फरवरी महाशिवरात्रि तक किया जाएगा। इस दौरान 3 पर्व स्नान 5 फरवरी माघ पूर्णिमा, 14 फरवरी जानकी जयंती एवं 18 फरवरी महाशिवरात्रि का होगा।
गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देश पर राजस्व एवं आपदा विभाग के एसडीआरएफ टीम द्वारा राजिम मेला में पहुंचाने वाले श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों के सुरक्षा को देखते हुए मॉक ड्रिल के जरिए आपदा के समय विषम परिस्थितियों के कैसे बचाव करें इसकी जानकारी दी गई। राजिम मेला स्थल लक्ष्मण झूला के पास एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़, आंधी, प्राकृतिक आपदा से बचाव के साथ आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में बचाव कार्य, टुटे हुए पुल से लोगों को उतारना, मेला स्थल पर अत्याधिक भीड़ होने से भगदढ़ मचने से रोकना और स्थिति कंट्रोल करना, घायल लोगों को प्राथमिक उपचार करना, त्वरिक ट्रान्सर्पोटेशन हेतु आवश्यक वाहन एवं ग्रीन कारीडोर का निर्माण करना आदि की जानकारी मॉक ड्रिल के जरिए दी गई।
टीम ने बताया कि विकट परिस्थितियों में स्वयं को बचातेव हुए जानमाल के नुकसान को कम कर सकते हैं।
साथ वही वे पीडि़तों को समय पर सहायता पहुंचाने व स्थिति सामान्य बनाने का प्रयास करते है। एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि आपदा आने से पहनले ही सुरक्षा व बचाव हेतु हमें तमाम प्रकार की तैयारियां कर लेनी होती है, ताकि किसी प्रकार के नुकसान होने से बचा जा सके। मॉक ड्रिल से तकनीकी जानकारी मिलती है, जिसका लाभ विकट परिस्थितियों में मिलेगा। इस दौरान गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक, अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित गरियाबंद, धमतरी जिले के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद थे।