राजिम, 22 अप्रैल। पांडुका के प्रतिष्ठित खोवालाल शर्मा (76 वर्ष) का निधन रविवार की दोपहर हो गया। वे 7 भाई और 4 बहनों में सबसे बड़े थे। वे दुष्यंत शर्मा, दीपक शर्मा के पिता थे। वे हरिभूमि के ब्यूरो चीफ श्यामकिशोर शर्मा के बड़े भाई थे। उनका अंतिम संस्कार पांडुका के मुक्तिधाम में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिवार के लोग मौजूद थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 22 अप्रैल। पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू के नेतृत्व में अभनपुर विधानसभा के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास के घेराव करने रायपुर पहुंचे जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी,बलविंदर गांधी,चंद्रहास साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,जीत सिंह पूर्व उपाध्यक्ष,गिरधारी साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवापारा,
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 अप्रैल। । छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा गरियाबंद जिले को फायर ब्रिगेड वाहन लगभग 6000 लीटर जल क्षमता वाले अग्निशमन सेवा की नई सौगात दी है।
इस अवसर पर अग्निशमन सेवा का शुभारंभ राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने पूजा अर्चना कर रवाना किया।
पेंशनर्स एसोसिएशन व अन्य समाजों ने किया समर्थन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 अप्रैल। राजिम के गायत्री मंदिर में छ.ग. पेंशनर्स तहसील शाखा राजिम की बैठक आयोजित की गई जिसमें एसोसिएशन की ओर से अधिकृत पत्र देकर एक देश एक चुनाव का समर्थन किया गया। इसके अलावा अन्य समाजों द्वारा भी एक देश एक चुनाव का समर्थन किया गया। इस दौरान राजिम विधायक रोहित साहू ने एक देश एक चुनाव के फायदे बताते हुए कहा कि एक साथ चुनाव कराने से मतदाताओं को सुविधा व आसानी होगी तथा मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी।
एक देश एक चुनाव से नीतियों में अधिक निश्चितता आएगी। बार-बार चुनाव कराने से अनिश्चितता का माहौल बनता है तथा इससे नीतिगत निर्णय प्रभावित हो सकते हैं।
फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष इंद्राणी साहू ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से आर्थिक स्थिरता व विकास में वृद्धि होगी, जिससे नीतिगत निर्णय लिए जा सकेंगे। यदि सरकार के तीनों स्तर पर एक साथ चुनाव कराए जाएं तो कई व्यवधानों से बचा जा सकता है।
गरियाबंद, 22 अप्रैल। तेज धूप और भीषण गर्मी से राहगीरों एवं किसान भाइयों को राहत दिलाने के लिए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गरियाबंद के पूर्व संचालक तिलोक सिन्हा अपने 60वें जन्म दिवस के अवसर पर समिति परिसर में वाटर कूलर प्रदान किया। जिससे भीषण गर्मी से राहगीरों एवं किसानों को राहत मिल सके। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष दयाराम ध्रुव, नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, जीतेंद्र यादव, आशीष तिवारी, समिति के सीईओ रविंद्र कुमार नायक, प्रमोद ध्रुव, सुरेंद्र सिन्हा, भावेश सिन्हा सहित समिति के अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे।
गरियाबंद, 22 अप्रैल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय रोहरा ने आज छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) के नवनियुक्त चेयरमैन दीपक महस्के से सौजन्य मुलाकात की।
इस दौरान राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, स्वास्थ्य औषधियों की आपूर्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के संबंध में चर्चा की। अजय रोहरा ने चेयरमैन दीपक महस्के को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में सीजीएमएससी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा। सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए वह पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। रोहरा ने कहा की उनके लंबे अनुभव, कुशल कार्यक्षमता का लाभ सीजीएमएससी को मिलेगा। इसके माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर विकसित होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 अप्रैल। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत पीएम श्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गोबरा नवापारा के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए 19 अप्रैल को हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी ट्रिपल आईटी, ऊर्जा पार्क एवं मुक्तांगन ले जाया गया। शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य आसपास के उद्योगों, पर्यावरण, संस्कृति की जानकारी देना एवं बच्चों का सामान्य ज्ञान बढ़ाना है। विद्यार्थियों के लिए नाश्ता, दोपहर एवं शाम के नाश्ते की व्यवस्था की गई थी।
इस भ्रमण का शुभारंभ 19 अप्रैल को सुबह 10 बजे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ओमकुमारी साहू ने किया। इसी क्रम में 20 अप्रैल को बच्चों को श्याम राइस मिल (मनमोहन अग्रवाल), चंपारण, घोंट गांव में जंगल सफारी का भ्रमण कराया गया। दूसरे दिन भी नाश्ता, भोजन आदि की पूरी व्यवस्था की गई थी। श्री श्याम राइस मिल में प्राचार्य, स्टाफ एवं विद्यार्थियों का मनमोहन अग्रवाल एवं उनकी टीम ने आत्मीय स्वागत किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/छुरा, 22 अप्रैल। गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही हडक़ंप मच गया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया और घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार छुरा नगर के आवास पारा वार्ड क्रमांक 3 निवासी बिशनी मार्कण्डेय (30 वर्ष) का विवाह महासमुंद के सतनामी पारा निवासी गोपीराम मार्कण्डेय (36 वर्ष) से हुआ था। दोनों के 2 बच्चे भी हैं।
बताया गया कि घरेलू विवाद के चलते बिशनी पिछले 2 साल से छुरा स्थित अपने मायके में रह रही थी। सोमवार को गोपीराम महासमुंद से छुरा पहुंचा और बिशनी पर चाकू से हमला कर दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 अप्रैल । अनुविभागीय अधिकारी (रा) न्यायालय गरियाबंद में अवैध प्लाटिंग के संबंध में कुल 13 प्रकरण दर्ज किये गये थे। जिसमें 6 पर 10-10 हजार रूपये जुर्माना लगाया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार यह प्रकरण 11 जून 2021 एवं 9 मई 2022 का है। इन संबंधित प्रकरणों में से एक प्रकरण को पूर्व पीठासीन अधिकारी द्वारा नगर पालिका गरियाबंद क्षेत्र के अंतर्गत आने से 16 अक्टूबर 2024 को खारिज किया गया था तथा शेष 12 प्रकरणों में अनावेदकगणों द्वारा छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 70 धारा 98 एवं धारा 172 के उल्लंघन किये जाने के फलस्वरूप न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी ( रा0 ) गरियाबंद द्वारा 20 मार्च 2025 को आदेश पारित कर अनावेदकगणों को छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 172 (4) के तहत 10 हजार रूपये शास्ति अधिरोपित की गई है। तथा उक्त शास्ति बकाया भू-राजस्व की भाँति चालान के माध्यम से जमा करने हेतु आदेशित किया गया है।
उपरोक्त समस्त प्रकरणों के भू-खण्डों को क्रेता, विक्रेता, भू-स्वामी द्वारा किये गये समस्त विक्रय, नामांतरण आदेश को पुनरीक्षण में लेते हुए तहसीलदार गरियाबंद को नामांतरण प्रकरण प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया है।
इस संबंध में अधीनस्थ न्यायालय तहसीलदार गरियाबंद को आदेशित किया गया है कि प्रकरण में वर्णित समस्त उपखण्डों का पुनरीक्षित भू-राजस्व उपयोग के अनुसार निर्धारण कर मांग कायम कर तथा बिना व्यपवर्तन के गैर कृषि मद में उपयोग में होने वाले उपखण्डों में भू-राजस्व मय शास्ति मांग कायम कर साथ ही उक्त उपखण्डों के नियमितीकरण का प्रस्ताव मय पुनरीक्षित भू-राजस्व निर्धारण पत्रक तथा क्रेता, भू-स्वामी व्यक्ति जिस पर उक्त भू-राजस्व अधिरोपित किया जाना है, का प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय को प्रेषित करें ताकि व्यपवर्तन आदेश जारी किया जा सके।
उक्त आदेश के परिपालन में 6 अनावेदकगण इनमें हर्षित अग्रवाल, मो. हनीफ मेमन, मो. रिजवान मेमन, मो. हनीफ मेमन, मो. जावेद मेमन, संरक्षणकर्ता सौरभ देवांगन द्वारा 10-10 हजार रूपये चालान के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय में जमा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 अप्रैल । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में छुटे हुए पात्र ग्रामीण परिवारों को लाभांवित करने हेतु इनकी पहचान के लिए सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से 30 अप्रैल तक सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा ।
गरियाबंद जिले में नये आवास सर्वेक्षण हेतु मोर दुआर, साय सरकार महाभियान के तहत् 15 से 30 अप्रैल की अवधि में विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन कराया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में 15 अप्रैल से से 19 अप्रैल जिला/ब्लॉक स्तर पर आवास सर्वे पखवाड़ा का शुभारंभ मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सांकेतिक रूप से एक-एक परिवार का सर्वेक्षण किया गया।
15 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बस्तर जिले के ग्राम घाटपदमपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी मोर दुआर-साय सरकार महाभियान का शुभारंभ किया था। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने ग्राम नहरगांव निवासी 70 वर्षीय निराश्रित श्रीमती ढेलीबाई सिन्हा के घर पहुंचकर स्वयं मोबाईल एप्प के जरिये आवास सर्वे कर ऑनलाईन एन्ट्री किया। साथ ही कलेक्टर द्वारा आवास के लिए पात्रता रखने वाले हितग्राहियों से 30 अप्रैल के पूर्व आवास सर्वे में नाम जुड़वाने हेतु पंजीयन कराने की अपील की।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जो भी हितग्राही आवास हेतु पात्रता रखते हैं वे संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र से संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते है। सर्वे हेतु निर्धारित तिथि उपरांत किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति मान्य नहीं होगा। पात्र हितग्राही स्वयं से भी अपना सर्वे कर सकते हैं। इसके लिए एप से सर्वे एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
इस दौरान कलेक्टर ने ढेलीबाई सिन्हा को शासन द्वारा मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस पर श्रीमती सिन्हा ने बताया कि उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है और बेटी की शादी हो चुकी है। अब वे अकेली रहती है। उन्हें शासन द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड, महतारी वंदन योजना एवं वृद्धावस्था पेंशन राशि मिल रहा है। साथ ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान से नि:शुल्क राशन सामग्री प्राप्त होता है। इसके अलावा अपने घर में शौचालय निर्माण भी किया गया है।
कहा-दबाव डालकर लगाया जाएगा समर कैंप तो किया जाएगा विरोध व बहिष्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 अप्रैल। टीचर्स एसोसिएशन जिला गरियाबंद ने समर कैंप लगाने के आदेश पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि दबाव डालकर समर कैंप लगाया जाएगा तो विरोध एवं बहिष्कार किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला गरियाबंद के जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, ब्लॉक अध्यक्ष गरियाबंद जितेंद्र सोनवानी ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा गरियाबंद के द्वारा 15 अप्रैल को एक पत्र जारी कर एक मई से लेकर 15 जून तक के बीच में प्राथमिक स्कूल से लेकर के हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालयों तक के लिए अलग-अलग स्तर के विभिन्न कार्यक्रम को क्रियान्वयन करने के लिए समर कैंप लगाने का आदेश जारी किया है। जो कि पूरी तरह से अव्यवहारिक एवं शिक्षक समुदाय की ग्रीष्मकालीन अवकाश में जानबूझकर कटौती करने वाला तथा अधिकारियों की मनमानी पूर्वक शिक्षक संवर्ग को दबाव डालकर कार्य करवाने की प्रवृत्ति वाला आदेश है जिस पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला शाखा एवं ब्लॉक शाखा गरियाबंद कड़ी आपत्ति दर्ज करती है। क्योंकि इसके पूर्व से ही स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा विद्यालयों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए 1 मई से 15 जून तक 45 दिवस का ग्रीष्म अवकाश पूर्व से घोषित किया जा चुका है।
शिक्षक समुदाय को कार्यालयीन कर्मचारियों के मुकाबले में वैसे ही अर्जित अवकाश कम ही प्राप्त होता है तथा शनिवार का अवकाश भी प्राप्त नहीं होता एवं साल भर विभागीय कार्य तथा गैरविभागीय कार्य, शासन -प्रशासन के महत्वपूर्ण योजनाओं को छुट्टियों के दिवस में भी पूर्ण करते हैं, जिसके कारण से उनको शारीरिक-मानसिक थकान हो जाती है। विद्यार्थियों के लिए भी स्वास्थ्य तथा सेहत के अनुसार से प्रतिकूल मौसम रहता है। अत्यधिक बढ़ती गर्मी के कारण से अभी से पालक संवर्ग के द्वारा विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषणा की मांग निरंतर की जा रही है ऐसी स्थिति में भी स्थानीय जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा भीषण ग्रीष्म अवकाश में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य सेहत का भी ध्यान नहीं रखते हुए अव्यावहारिक रूप से समर कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है जो कतई उचित नहीं है।
ग्रीष्म अवकाश में शिक्षक संवर्ग अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपनी सामाजिक- पारिवारिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हैं। साथ में विद्यार्थी वर्ग अपने सगे संबंधियों के घर में अवकाश बिताकर परिवार में सामाजिक रिश्ते नातों तथा अन्य परंपरागत पारिवारिक मूल्यों, दायित्वों को सीखते हैं। समर कैंप की गतिविधियों को पूर्व से ही स्कूल कार्य दिवसों में बैगलेस डे में कराया ही जाता है। भीषण गर्मी के कारण वैसे भी ग्रीष्म अवकाश में पूर्व में लगाए गए समर कैंप में विद्यार्थियों की उपस्थिति नगण्य ही रहती है, महज खाना पूर्ति होती है एवं अधिकारी गण द्वारा राज्य स्तर पर वह वाही लूटने तथा श्रेय लूटने का प्रयास किया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 अप्रैल। छुरा की 70 वर्षीय दलित महिला ने जब न्याय के हर दरवाजे खटखटाकर भी सुनवाई नहीं पाई, तब उन्होंने अपने खून से राष्ट्रपति को पत्र लिखा।
ओमबाई बघेल ने अपने खून से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने पूर्वजों की समाधि (मठ) को बलपूर्वक तोड़े जाने, परिवारजनों के साथ अपमानजनक व्यवहार, और न्याय न मिलने की पीड़ा को व्यक्त किया है।
नवापारा राजिम, 21 अप्रैल। सोमवार को दानवीर भामाशाह की जयंती भामाशाह समिति एवं साहू समाज द्वारा भव्य रूप से मनाया गया। साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा,युवा प्रकोष्ठ, व्यापारी प्रकोष्ठ,महिला प्रकोष्ठ,मंदिर समिति एवं दानवीर एवं विचारों पर प्रकाश डालते हुए सभी को इस रूप से भामाशाह समिति के अध्यक्ष मेघनाथ साहू,नगर साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू,उपाध्यक्ष भागवत साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू,उपाध्यक्ष भूपेन्द्र बल्लू सोनी, अशोक गंगवाल,भाजपा नेत्री योगिता सिन्हा,पार्षद गण सहदेव कंसारी,नम्मू नारायण ध्रुव,राम रतन निषाद,अर्जुन साहू,फागु देवांगन,जग्गू यादव,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी , पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग,नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष संध्या राव,नगर साहू समाज के संरक्षक गण छन्नूलाल साहू,प्रेमलाल साहू,रज्जू साहू,परदेसी राम साहू कन्हैया साहू,डॉ लीलाराम साहू,साहू,धीरज साहू,पुर्व पार्षद मायाराम साहू,दीपक साहू,नूतन साहू,चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ.तेजेंद्र साहू डॉ.रमेश डॉ.लीलाराम साहू,सुखराम भगत सहित अन्य सामाजिक गण उपस्थित थे।
कांग्रेस का भ्रष्टाचार सबके सामने आ गया है-अग्रवाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 20 अप्रैल। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई है। एक तरफ कांग्रेस इसे सत्ता का दुरुपयोग बता रही है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा कह रही है कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार सबके सामने आ गया है।
भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का भ्रष्टाचार सबके सामने आ गया है और जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में गले तक डूबी हुई है और नेशनल हेराल्ड मामला इसकी पोल खोल रहा है। केवल एक ट्रांसफर या दस्तावेजी गड़बड़ी नहीं है, बल्कि यह ‘‘साजिश, भ्रष्टाचार और जनता के धन की चोरी’’ का मामला है। यह देश की जनता के साथ की गई बड़ी धोखाधड़ी है। इसका जवाब सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देना होगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा चुराए गए एक-एक पैसे की वसूली होनी चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि ईडी की चार्जशीट में सोनिया और राहुल गांधी का नाम आने से कांग्रेसी बौखला गए हैं। कांग्रेस नेता आज मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोपों से घिरे हुए हैं। अब समय आ गया है कि जनता उन्हें आईना दिखाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 अप्रैल। नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 19 अप्रैल को विश्व लिवर दिवस मनाया गया।
प्रभारी चिकित्सक डॉ. तेजेंद्र साहू ने बताया कि इस वर्ष ‘‘भोजन ही औषधि है’’ थीम पर विश्व लिवर दिवस मनाने का उद्देश्य देश में गैर संचारी रोगों की बढ़ती प्रवृत्ति से निपटना है, जिसमें मोटापा, हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर और लिवर से संबंधित विकार शामिल हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इससे निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। इस दिशा में प्रधानमंत्री मोदी ने तेल की खपत में 10 प्रतिशत की कमी करने और स्वस्थ एवं संतुलित आहार तथा सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने का विशेष आह्वान किया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आम जनता को स्वस्थ एवं संतुलित आहार लेने, नशे से दूर रहने, प्राणायाम करने, योग करने के लिए जन जागरूकता प्रदान की जा रही है। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजेंद्र साहू सहित अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं स्टाफ मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 20 अप्रैल। राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा राजिम विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। श्री शर्मा फिंगेश्वर मंडल पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। फिंगेश्वर में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवनंदन श्रीवास के आकस्मिक निधन पर उनके घर निवास जाकर शोकाकुल परिवार के प्रति ढांढस बंधाया।
इस दौरान वरिष्ठ नेता भागवत हरित, मंडल के अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता हरित, महामंत्री मिंजून साहू, सहदेव सोनी, पदमा यदु, श्रीमती शर्मा, दीपक पोद्दार, सहकारी समिति फिंगेश्वर के अध्यक्ष अश्वनी विश्वकर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अशोक साहू, युवा मोर्चा के महामंत्री वैभव सोनी, एचएल साहू, भुवनेश्वर साहू, रवि साहू, पोषण साहू, अश्वनी साहू मौजूद थे। वहीं जामगांव पहुंचने पर श्री शर्मा को भाजपाईयों ने शानदार स्वागत किया। इस दौरान दशरथ सिन्हा, अरुण सिन्हा, लालाराम साहू, शिवराम सिन्हा, नरसिंह सिन्हा, विनीत उपाध्याय, उमराव सिन्हा, मुकेश ध्रुव, लालता ध्रुव, यशवंत साहू, हेमलाल सिन्हा, पप्पू, सुखी राम दीवान, द्वारिका साहू, मुरारी पटेल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा विभाग के निर्देशन पर संत सिया भुनेश्वरी शरण व्यास गौशाला सिरकट्टी धाम के द्वारा गौ ग्राम जन जागरण यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी, जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, गौ रक्षा परिषद के जिला संयोजक ईश्वरी साहू, पूर्व संघ चालक रूपेंद्र साहू, साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने गौ माता का पूजा अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की।
गौ ग्राम जन जागरण यात्रा के प्रभारी भुनेश्वर साहू ने बताया कि यह यात्रा 18 दिनों तक गांव-गांव में जाकर गौ माता के संदेश देने का काम करेगा। गौ संवर्धन, गौरक्षण गौ पालन के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली गई है। हर घर में गौ पालन हो और गौ माता के मूत्र, गोबर मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण प्रकृति के लिए वरदान है। इसको संरक्षित और सुरक्षित रखने की जरूरत है। आने वाले समय में जो धरती रासायनिक खाद से जो जहरीले खेती होती जा रही है उसको बचाने का एकमात्र उपाय है गोबर आधारित कृषि। जिसमें अमृत जैसा फल प्राप्त होगा। घर-घर में दूध-दही होने से बच्चों को अमृत जैसे दूध पीने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर डोमार साहू, वीरेंद्र साहू, गुलाब साहू, डॉक्टर सरवन साहू, कुमार साहू, वेदराज ओमप्रकाश साहू एवं पूज्य साधु-संतों की गरिमामय उपस्थित रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अप्रैल। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हो गए हैं। शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजधानी समेत प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर सोनिया व राहुल गांधी का पुतला फूंका।
इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष फऩेंद्र भूषण वर्मा के नेतृत्व में जिला युवा मोर्चा के सैंकड़ों कार्यकर्ता के साथ आरंग स्थित राजीव गांधी कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया गया और राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी का पुतला दहन किया गया। इसके साथ ही दोनों की गिरफ्तारी की मांग की गई।
जिला अध्यक्ष फनेन्द्र वर्मा ने बताया ऐसे सैकड़ों घोटाले केंद्र सरकार मे रहते हुए कांग्रेस ने किए है जिसमें हर एक घोटाले में राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी संलिप्त है। कांग्रेस पार्टी एक भ्रष्टाचारी नेताओं से संलिप्त पार्टी है जिसका पर्दाफाश हो चुका है इसलिए जनता इनको सभी जगह नकार चुकी है। कार्यक्रम में नवापारा के भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, देवनाथ साहू, गोपाल वर्मा, राजा तम्बोली, दिनेश चंद्राकर, सुनील नेभवानी, राकेश सोनकर, ज्ञान प्रकाश चंद्राकर, मुकुंद मेश्राम, गौरव शर्मा, गजेंद्र यादव, वेदप्रकाश देवांगन, महेश यदु, मुकेश वर्मा, दिलराज छाबड़ा, गोयल भट्ट, कान्हा गोस्वामी, लौटन गिलहरे, मुकेश वर्मा, जनपद अध्यक्ष मुरली साहू, उपाध्यक्ष रिंकू चंद्राकर, लुकेश साहू, पिंटू साहू, हरिशंकर वर्मा, चंद्रकांत वर्मा, विनोद साहू, खुलेश साहू, यशपाल लोधी, प्रफुल साहू, सागर साहू, एवं सैकड़ो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अप्रैल। नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने बताया कि नगर के सभी प्रमुख तालाबों में पानी भरने की योजना बनाई गई है। परिणामस्वरूप नवापारा के शीतला तालाब एवं आमहा तालाब लगभग भरने की स्थिति में है। पालिका द्वारा जल संसाधन विभाग के सहयोग से नगर के तालाबों को भरा जा रहा है।
श्रीमती साहू ने बताया कि विधायक इंद्रकुमार साहू अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न तालाबों में सौंदर्यीकरण के लिए राशि स्वीकृति के लिए प्रयासरत है। नवापारा नगर के वार्ड क्रमांक 1 में स्थित रसहा तालाब में जल भराव एवं सौंदर्यीकरण की योजना है। जलस्तर को बढ़ाने एवं निस्तारी के लिए नगर के सभी तालाबों एवं जल स्रोतों के संवर्धन के लिए कार्य किए जा रहे है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 अप्रैल। वन विभाग ने शुक्रवार को गरियाबंद के ग्राम घुटकुनवापारा में छापेमारी की करवाई किया है, जहां इस करवाई में गांव के तीन घरों से एक ट्रॉली के आस-पास साल और बीजा प्रजाति की चिरान पल्ला पाई गई जिसकी अनुमानित लागत 2 लाख बताई जा रही हैं, वही बरामद चिरान को जब्त कर करवाई कर आगे की करवाई में जुटी वन विभाग ।
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को सुबह वन विभाग को मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई थी की गरियाबंद के ग्राम घुटकुनवापारा में कुछ घरों में साल और बीजा प्रजाति का चिरान पल्ला रखा हुआ है, जिसके बाद वन विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम ने घुटकुनवारा पहुंच घरों में तलाशी शुरू कर दी जिसके पश्चात तीन घरों से साल और बीज के चिरान किए हुए बहुत सारे लकडिय़ों का पल्ला प्राप्त हुआ जिसपर वन विभाग की टीम ने करवाई करते हुए सभी लकडिय़ों को ट्रॉली में लोड कर बरामद कर लिया गया वही एक घर में ताला लगने के वजह से घर पर वन विभाग ने प्रतियात्मक करवाई करते हुए दिवाल पर नोटिस चस्पा कर दिया गया।
सूत्रों की माने तो ज की गई साल व बीजा प्रजाति के चिरान लकड़ी की कीमत लगभग 2 लाख के आसपास बताई जा रही हैं, वही जप्त की गई चिरान पल्ला को वन काष्ठगार लाया गया इस करवाई में वन विभाग रेंज अधिकारी , सहित वन अमला मौजूद रहे ।
राजिम, 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससीएल) के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक म्हस्के का शुक्रवार को पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल भी शामिल हुए। इस दौरान श्री अग्रवाल ने नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक म्हस्के को गुलदस्ता भेंट कर नए दायित्व की बधाई दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि म्हस्के जी के नेतृत्व में संस्था का कामकाज पूरी निष्ठा के साथ ज्यादा पारदर्शी और बेहतर ढंग से संचालित होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अप्रैल। नगर पालिका गोबरा नवापारा की नेता प्रतिपक्ष संध्या राव ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में हमारे पूरे पार्षद जीत कर नहीं आए हैं।
चुनाव के समय हमारी लड़ाई सफलता की ओर थी, परन्तु ऐसा क्या हुआ कि हमारे जितने वाले प्रत्याशी हारते चले गए। हमसे कहीं न कहीं चुक हुई हैं, कुछ लोग नाराज भी हुए होंगे। लेकिन उन सभी बातों को भूलकर हमें सामंजस्य के साथ आगे बढऩा है। हमें कमियों को दूर करना है। आज लगभग सभी जगह भाजपा सत्ता में है, हमारा संघर्ष निश्चित रूप से कड़ा होगा।
उन्होंने कहा कि शहर के 21 वार्डों में 9 कांग्रेस पार्षद जीते हैं, लेकिन 9 पार्षद और कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर 22 की ताकत बनेंगे और हम सब मिलकर शहर के सर्वांगीण विकास के लिए सडक़ तक संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे आप सभी की ताकत की जरूरत है।
मिलकर काम करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी- संध्या राव
आभार प्रदर्शन व कार्यकर्ता सम्मेलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अप्रैल। नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष संध्या राव ने बुधवार को नवापारा के संगवारी कार्यालय में आभार प्रदर्शन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक धनेंद्र साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रवीण साहू, नवापारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष धनराज मध्यानी, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह उपस्थित थे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि किसी भी चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही जीत मिलती है। नवापारा के नगरीय निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की। यही वजह है कि इस बार 9 पार्षद जीतकर आए। उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव में भाजपा झूठ का सहारा लेती है। जनता को बहला-फुसलाकर और गुमराह करके ही जीत हासिल करती है। सीधी लड़ाई में भाजपा कभी नहीं जीत सकती। श्री साहू ने कहा कि नवापारा की जनता कांग्रेस के साथ है। उनका सहयोग हमेशा कांग्रेस को मिलता है।
विपक्ष में रहने के बाद जिम्मेदारी बढ़ जाती
पूर्व विधायक श्री साहू कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है। जनता का जनादेश सर्वमान्य है। कहा कि विपक्ष में रहने के बाद जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। लोग अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए हमारे पास आते हैं। उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में बहुत ताकत होती है। उन्होंने संध्या राव की तारीफ करते हुए कहा कि संध्या विपक्ष की नेता हैं। वे हमेशा शहर के हित के लिए लड़ती रहेंगी। संध्या के साथ सभी को मिलकर लोगों की समस्याओं का समाधान करना है और उनके हित के लिए लड़ते रहना है।
पूर्व विधायक श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस का जन्म ही लडऩे के लिए हुआ है। कांग्रेस पार्टी शुरू से ही लड़ती आ रही है। हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। हमें लगातार सक्रिय और गतिशील रहना है। कांग्रेस पार्टी एक परिवार है और हम सभी इस परिवार के सदस्य हैं। पार्टी को मजबूत करने के लिए एक परिवार की भावना से एकजुट रहना हमारी जिम्मेदारी है।
भाजपा पर साधा निशाना
धनेंद्र साहू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार झूठे आरोप लगाकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को बदनाम कर रही है। ईडी भेजकर कार्रवाई कर रही है। उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है।
वार्डों में उपस्थित रखे आने वाले समय में जीत अवश्य मिलेगी - मध्यानी
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि हमें काम करते रहना है, परिणाम की चिंता नहीं है। चुनाव में कभी हम जीतते हैं तो कभी हार का सामना करना पड़ता है। हारने पर हमें निराश नहीं होना चाहिए। हमें सोचना चाहिए कि हम क्यों हारे। उन्होंने कहा कि हम एक राजनीतिक पार्टी के लोग हैं, हमें हमेशा चलते रहना है। धनेंद्र भैया हमारी समस्याओं को सुनने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। जब भी आप बुलाएंगे वह आएंगे।
उन्होंने पराजित पार्षद प्रत्याशियों से कहा कि हम हारे जरूर हैं, लेकिन जनता ने हमें नकारा नहीं है। हार-जीत होती रहती है। वार्डों में अवश्य उपस्थित रखें, आने वाले समय में आप अवश्य जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जिस वार्ड में मेरी पत्नी हारी, वहां मैंने लगातार काम किया, जिसके बाद जनता ने विश्वास कर मुझे जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि जनता को जो भी समस्या है वह हमें बताएं, हमारा कार्यकाल खत्म हुआ है, राजनीति नहीं। कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 अप्रैल। वनमंडल अंतर्गत कल्याण सिंह कपिल अध्यक्ष जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, गरियाबंद की अध्यक्षता में तेन्दूपत्ता संग्रहण सीजन 2025 की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय तेन्दूपत्ता संग्रहण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गरियाबंद नीलाम हॉल में किया गया।
ज्ञात हो कि पूरे वनमंडल में बूटा कटाई कार्य 2 से 13 मार्च के बीच पूर्ण कर लिया गया है। बूटा कटाई के 40-50 दिनों के भीतर तेंदूपत्ता संग्रहण हेतु तैयार हो जाता है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस वर्ष 2025 में तेन्दूपत्ता (हरा सोना) की खरीदी 5500/- प्रति मानक बोरा की दर निर्धारित किया गया है। इस वर्ष लगभग 50 करोड़ रुपये संग्रहण पारिश्रमिक वितरण किया जाना संभावित है। इस कार्य हेतु जोनल अधिकारी, पोषक अधिकारी, फड़ अभिरक्षकों एवं फड़मुंशियों की नियुक्ति कर ली गई है। आज प्रशिक्षण में जिला यूनियन के संचालक सदस्य, समिति अध्यक्ष, प्रबंधक, जोनल अधिकारियों एवं पोषक अधिकारी उपस्थित हुए। अतुल श्रीवास्तव उप प्रबंध संचालक के द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहण आदि से संबंधित आवश्यक निर्देश समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को दिया गया। संग्रहण प्रशिक्षण में अध्यक्ष कल्याण सिंह कपिल के अतिरिक्त संचालक सदस्य दयाराम नागेश, भुवल बघेल, श्याम लाल सोरी, डगेश्यर ओटी, तिहार सिंह टेकाम, मंशाराम बिसेन एवं शशि नाग उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा संग्रहण के संबंध में आवश्यक निर्देश एवं सुझाव दिया गया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 अप्रैल। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के निवास में राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित विमोचन समारोह में समाज के युवा मंच के प्रदेश महासचिव, व्याख्याता एवं एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के प्रकाशित विद्यालय पर एकाग्र काव्य संग्रह ‘‘ओ मेरी पाठशाला’’ का विमोचन हुआ।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा विद्यालय के चाक, ब्लैक बोर्ड, टाट पट्टी, बेंच, कुर्सी, शिक्षक, प्रयोगशाला, दर्ज संख्या, प्रवेश उत्सव, लेक्चर स्टैंड, कक्षा की घंटी, बच्चों की पढ़ाई, शरारत व ऐसे ही 61 काव्य संग्रह संदेश युक्त, शिक्षा प्रद एवं एक नया प्रयोग है। ये कविताएँ वर्तमान एवं भविष्य की शिक्षा व्यवस्था को विवेचित करती है। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सागर की कलम चलती रहे और ऐसी रचनाएं आती रहे।