छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
जिले में 14 परीक्षा केन्द्र बनाए गए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 जून। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा शनिवार 10 जून को प्रथम पाली में प्रात: 7.30 बजे से सहायक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) परीक्षा एवं द्वितीय पाली में दोपहर 12.30 बजे से शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए जिले में कुल 14 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें 5 परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय गरियाबंद में , 4-4 परीक्षा केन्द्र राजिम और फिंगेश्वर में बनाये गये है। इसी तरह एक परीक्षा केन्द्र कोपरा में बनाए गये हैं। उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा केन्द्र हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है।
जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद हेतु सांख्यिकी विभाग के उप संचालक ओमप्रकाश देशमुख , आईटीएस महाविद्यालय गरियाबंद के लिए जिला खनिज अधिकारी फागूलाल नागेश, परीक्षा केन्द्र गुरूकुल महाविद्यालय गरियाबंद के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी बीएस यादव, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय गरियाबंद के लिए क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता इद्रभूषण साहू तथा परीक्षा केन्द्र एंजल एंग्लो पब्लिक स्कूल गरियाबंद के लिए जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस चौहान को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसी तरह परीक्षा केन्द्र शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी ए.एल शेख, परीक्षा केन्द्र पं.राम विशाल पाण्डेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राजिम के लिए उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक मिथलेश देवांगन, परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय, परीक्षा केन्द्र सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला राजिम के लिए जल संसाधन विभाग के उप अभियंता केके बंजारे तथा परीक्षा केन्द्र शासकीय फनिकेश्वरनाथ महाविद्यालय फिंगेश्वर के लिए जनपद पंचायत सीईओ अजय पटेल, परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला फिंगेश्वर के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा को प्रथम एवं द्वितीय पाली के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला फिंगेश्वर के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी संजीव गुप्ता, परीक्षा केन्द्र विरेन्द्र दीपक शिक्षा महाविद्यालय जांमगांव के लिए जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी कुलेश्वर जोशी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोपरा के लिए श्रम विभाग के श्रमपदाधिकारी एलेन मिंज को द्वितीय पाली के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 6 जून। जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानिकचौरी सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रहास साहू का जन्मदिन बड़े धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर श्री साहू सर्वप्रथम प्रात: त्रिवेणी संगम बीच स्थित श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे यहां उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र में प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की पश्चात श्री साहू का जगह-जगह स्वागत- सम्मान किया गया।
इसी क्रम में नवागांव सरपंच भागवत साहू, माटी कला बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य कृष्णा चक्रधारी सहित अनेक शुभचिंतकों ने केक काटकर श्री साहू को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर चंद्रहास साहू ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 जून। जिले के सबसे बड़ा शहर राजिम में बस स्टैंड बनाने को लेकर पूर्व सांसद चंदूलाल साहू और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर का प्रयास रंग लाने जा रहा हैं।
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि राजिम शहर में बस स्टैंड की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही हैं। आज की तारीख में राजिम से रायपुर,राजिम से गरियाबंद,राजिम से छुरा,राजिम से महासमुंद मार्ग पर जाने वाली तमाम यात्री गाड़ी बीच सडक़ में ही खड़ी होकर सवारी भरती हैं और सवारी उतारती भी हैं। इस वजह से ट्रेफिक की समस्या पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में उत्पन्न हो जाती हैं।
श्री साहू ने कहा कि बस स्टैंड न होने की वजह से हर पल यहां जाम की नौबत आ जाती हैं। इस बहुत बड़ी समस्या को लेकर पिछले दिनो राजिम से एक प्रतिनिधि मंडल के साथ कलेक्टर गरियाबंद से मुलाकात किया था। इस दिशा में उनका ध्यान आकर्षित करते हुए राजिम में बस स्टैंड की बड़ी आवश्यकता को देखते हुए जमीन उपलब्ध कराने आग्रह किया था।
श्री साहू ने बताया कि इसी तारतम्य में सोमवार को शहर के नागरिकों के साथ राजिम एसडीएम पूजा बंसल से मुलाकात कर नया बस स्टैंड के लिए राजिम-गरियाबंद मार्ग पर गौशाला के पास उपलब्ध जमीन 799/6 के टुकड़ा का दस्तावेज देकर मांग किया हैं। श्री साहू ने बताया कि राजिम बस स्टेण्ड की मांग बहुप्रतीक्षित हैं समय-समय पर शासन द्वारा बस स्टेण्ड हेतु जमीन की मांग की जा रही थी, किंतु जमीन उपलब्ध न होने के कारण आबंटन राशि या तो लेप्स हो रही थी या वापस चली जाती थी, किन्तु श्री संगम सेवा समिति द्वारा सार्थक पहल कर इस शासकीय घास भूमि की मांग की गई हैं।
सोमवार को इस संबंध में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू एवं श्री संगम सेवा समिति के अध्यक्ष विक्रम मेघवानी ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ घास भूमि खसरा नं 799/6 के टुकड़े का संपूर्ण दस्तावेज लेकर एसडीएम से मुलाकात किए। इस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू के साथ जिला भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर, राजिम भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, मनीराम साहू, प्रकाश साहू, आशीष पांडे, व्यास नारायण चतुर्वेदी, योगेश्वरपुरी गोस्वामी, गौशाला समिति के पूर्व अध्यक्ष पवन गुप्ता, एल एल सिन्हा सहित बीस लोग शामिल थे।
पूर्व सांसद श्री साहू ने बताया कि कलेक्टर गरियाबंद द्वारा उपरोक्त स्थान पर नगर पंचायत राजिम से प्रस्ताव मंगाया गया हैं। जानकारी दी गई हैं कि नगर पंचायत राजिम द्वारा पूर्व में ही उक्त शासकीय भूमि का प्रस्ताव भेजा जा चुका हैं। श्री साहू ने कहा कि शीघ्र ही अब राजिम में भव्य बस स्टेण्ड का निर्माण होगा जो राजिम के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 जून। भाजपा सांसद एवं अखिल भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह द्वारा यौन उत्पीडऩ के खिलाफ जारी पहलवानों की आंदोलन को संयुक्त किसान मोर्चा ने समर्थन दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर 1 जून से 5 जून तक सभी राज्यों से राष्ट्रपति के नाम किसान संगठनों द्वारा ज्ञापन भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े संगठन अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजिम जिला गरियाबंद को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य एवं संयुक्त किसान मोर्चा राष्ट्रीय समिति के सदस्य तेजराम विद्रोही, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन लाल साहू, सदस्यगण ललित कुमार, उत्तम कुमार, हेमंत टंडन, जहुर राम, जुम्मन ध्रुव, तीजराम, मनोज कुमार साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली, एक नाबालिग सहित, कई महिला पहलवानों ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीडऩ के गंभीर आरोप लगाए हैं, जो पूरी तरह से गलत और अलोकतांत्रिक था।
संयुक्त किसान मोर्चा में राष्ट्र के प्रमुख के रूप में निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है, जिसमें केंद्र सरकार महिला पहलवानों को दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपने धरना जारी रखने की अनुमति दे, महिला पहलवानों के साथ क्रूरता के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर, तेजी से चार्ज-शीट दाखिल करने और अभियोजन के लिए उनकी हिरासत में पूछताछ की जाए। इन्हीं अनुरोध को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 जून। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देश भर में विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून को मनाया गया। इस विशेष दिन को लोग जनसहभागिता के रूप में मनाते हैं। इसे मनाने का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
मिशन लाइफ के लिए पर्यावरण संरक्षण अभियान तहत संयुक्त जिला कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों ने लाइफ प्रतिज्ञा पत्र के अनुसार पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए सामूहिक रूप से शपथ ली।
अपर कलेक्टर अविनाश भोई ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। जिसमें मैं प्रतिज्ञा करता हूॅ कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाउंगा।
मैं यह भी वचन देता हूँ कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करूंगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर टी.आर. देवांगन अनुपम टोप्पो, कोषालय अधिकारी बी.के तिवारी सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 जून। श्यामनगर के मुक्तिधान परिसर में समर्पण ग्रुप के सदस्यों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
ग्रुप के अध्यक्ष प्रेम साहू ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में बढ़ते हुए प्रदूषण, भूमिगत जल संसाधन की कमी, पक्षियों की घटती संख्या और वायु में ऑक्सीजन का अनुपात घटने जैसी समस्याएं जो कि पर्यावरण असंतुलित कर रही हैं, इसका एक ही निदान है और वो है वृक्षारोपण। इसीलिए समर्पण ग्रुप निरंतर वृक्षारोपण करते आ रहे है और आस पास ग्रामों के प्रकृति प्रेमियों को भी प्रेरित कर उनसे भी पेड़ लगवाए जाते हैं। गु्रप के उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने भी वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को पर्यावरण दिवस की महत्ता समझने को कहा।
ग्रुप के सदस्य डॉ हरीश साहू ने बताया कि श्यामनगर में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु सदैव ही ग्राम वासियो को जागरूक किया जाता है और सभी से घर, खेत, बाड़ी में वृक्षारोपण भी करवाया जाता है। साथ ही साथ पौधों की देखभाल का जिम्मा भी स्वयं उठाते हैं जिससे उनमें पौधों और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बनी रहे। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोमल साहू, मनोज साहू, डायमंड साहू, रंजीत पटेल, पवन साहू, विक्रांत साहू, हरिशंकर निषाद, नेहरू साहू सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।
राजिम, 6 जून। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार महामहिम राज्यपाल एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के मुख्य आतिथ्य में विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून 2023 को राजभवन, दरबार हॉल रायपुर में राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
जिसमें इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी समस्त जिला शाखा छत्तीसगढ़ से निम्नानुसार पात्रता रखने वाले व्यक्ति, जिले से सर्वाधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाता, राज्य में सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाली महिला, सर्वाधिक बार ब्लड डोनर विद्यार्थी, सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाले शासकीय कर्मचारी रक्तदाता, सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाले रेडक्रास जिला संगठक को सम्मानित किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 जून। कबीर जयंती के अवसर पर राजिम के श्री सदगुरु कबीर धनी धर्मदास सेवा आश्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता जितेन्द्र सोनकर, जिला पंचायत सदस्य द्वय, रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, सेवानिवृत शिक्षक मोहन साहू, जिला कार्यकारिणी सदस्य आरटीआई प्रकोष्ठ अजय खरे मौजूद थे।
अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम सदगुरु के चरणों श्री फल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात सदगुरु कबीर जी की बाल्य काल की बनी मूर्ती का अनावरण किया। आश्रम के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं ओबीसी मोर्चा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू ने कहा कि कबीर जी के जीवन से प्रेरणा मिलती है। आज भी उनके दोहे रचनाएं प्रेरणास्पद है, जो आज भी प्रासंगिक है। उनकी रचनाओं को दोहराते हुए उन्होंने बताया कि बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिलया कोय , जो दिल खोजा आपना मुझसे बुरा न कोय जिसका अर्थ कबीर दास जी कहते हैं कि जब मैंने संसार में बुराई को ढूँढा तो मुझे कहीं नहीं मिला पर जब मैंने अपने मन के भीतर झाँका तो मुझे खुद से बुरा इंसान नहीं दिखा। दूसरे प्रसंग में कबीर जी ने अपनी रचनाओं में इंसान को पानी का बुलबुला बताया, पानी केरा बुदबुदा, अस मानस की जात। देखत ही छिप जायेगा, ज्यों तारा परभात, मानव जीवन पानी के बुलबुले के समान है जो थोड़े ही समय में नष्ट हो जाता है ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार सवेरा होने पर प्रकाश के कारण आकाश में टिमटिमाते तारे छिप जाते हैं।
कार्यक्रम को भाजपा नेता जितेन्द्र सोनकर एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने भी संबोधित किया। मंच संचालन एवं आभार मेघनाथ साहू संचालक श्री सदगुरु कबीर धनी आश्रम राजिम द्वारा किया गया।
राजिम, 5 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू व युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू के मार्गदर्शन में रविवार को आई.टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू द्वारा प्रथम ऑनलाईन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी मीटिंग, शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन ,संगठन को मजबूती दिलाने व सभी पदाधिकारियों को एक होकर काम करने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया।
बैठक में युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू नें कहा कि आप सभी पदाधिकारियों को नवीन दायित्व की शुभकामनाएं। आप सभी को आई.टी प्रकोष्ठ के माध्यम से माता कर्मा का सेवा करने अवसर प्राप्त हुआ है जो बड़े ही सौभाग्य का बात है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में आई. टी. प्रकोष्ठ का अगर किसी को पहले प्रदेश संयोजक बनने का अवसर मिला है, तो वो मुझे मिला था और आज समाज में अपनी सेवा देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर युवा प्रकोष्ठ का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मुझे मिला है। आप लोग ऐसे ही कार्य करते रहे और नया मुकाम हासिल करें।
साहू समाज आई.टी प्रकोष्ठ प्रदेश में जाना माना प्रकोष्ठ है जो निरंतर बेहतर कार्य कर रहा है और आगे भी आप सभी पदाधिकारी मिलकर बेहतर कार्य करेंगें। आप सभी नवाचार की ओर ध्यान दे और समाज के पुरखों की जीवनी को सामने लाने का प्रयास करें। आई. टी. प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित आज के सफल आयोजन के लिए पूरे टीम को बधाई व शुभकामनाएं।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू नें कहा कि आप सभी पदाधिकारियों को नवीन दायित्व की बधाई। आप सभी समाज में कदम से कदम मिलाकर चले, एक दूसरे का सहयोग करें और ऐसे मीटिंग में शामिल हो ताकि समाज की गतिविधियों को आप समझ सके। समाज में राजनीति से परे सामजिक स्तर की बात को बढ़ावा दे। ऑनलाइन जूम बैठक कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश महामंत्री मनीष कुमार साहू द्वारा समस्त पदाधिकारियों का परिचय कराया गया। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में साहू समाज के कई सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से अलग अलग पहचान बनाये हुए हैं।
आईटी प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों तक छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के साहू समाज के सामाजिक गतिविधियों का साझा होना चाहिए ताकि हमारा समाज संगठित होकर आगे बढ़ सके। छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिला के राजिम में तेलिन भक्तिन राजिम माता जयंती, राजनंदगांव के भामेश्वरी जयंती, रायगढ़ जिला के सत्यनारायण बाबा, कोंडागांव के तेलीन सत्ती माता अपने में एक विशेष महत्व लिये हुए हैं। प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए समाज कार्यों के प्रति समर्पित होकर सूचना संचार को आगे बढ़ाने का दायित्व सभी को मिला है जिसे भलीभांति करना है। यह भी समाज सेवा है।
उक्त अवसर पर साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू, आई. टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू, आई. टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष कुमार साहू, आई.टी. प्रकोष्ठ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम साहू, डां. लीलाराम साहू नवापारा राजिम सहित आई. टी. प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारीगण भारी संख्या में उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 5 जून। नगर के सोनकर पारा में तपन सोनकर के परिजनों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा के समापन दिवस युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन शामिल हुए। कथावाचक पंडित कन्हैया महाराज द्वारा श्रीमद भागवत कथा का रसपान करा रहे है, जिसके चलते पूरा नगर कृष्णमय हो गया है।
इस दौरान भाजयुमो नेता किशोर देवांगन ने कहा कि भागवत कथा का हमारे धर्म में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। भागवत कथा को सुनने मात्र से सभी प्रकार के पापों से मुक्त हो जाते हैं तथा कई जन्मों के पुण्य का फल है। कथा को श्रवण करने का सौभाग्य मिला।
उन्होंने कहा कि भगवान के प्रति समर्पित रहे। आत्मा परमात्मा हम सबके जीवन में है इसलिए जीवन में प्रभु को याद करें। देवांगन ने कहा कि सबका मालिक एक नारायण ही है। जगत का आधार जगदीश है। जगदीश की पूजा से मानव जीवन का कल्याण संभव है। कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन का शुद्धिकरण होता है। प्रत्येक मनुष्य को भागवत की कथा का श्रवण करना चाहिए तथा भगवान से भक्ति एवं भक्ति से शक्ति की प्राप्ति होती है। आने वाली पीढ़ी को हम भागवत कथा के माध्यम से हमारी सनातन संस्कृति का बोध कराते हैं।
इस अवसर पर अनसुइया सोनकर, नगीना ललित सोनकर, गोदावरी भागवत सोनकर, पूनम तपन सोनकर, शारिका हितेश सोनकर एवं बड़ी संख्या में मोहल्लावासी शामिल थे।
त्रिवेणी संगम श्राद्ध समिति ने भी सफाई में दिया योगदान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 जून। छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी नदी कही जाने वाली महानदी की दुर्दशा व नदी में जमे गाद गंदगी से व्यथित होकर नगर के कुछ जागरूक युवाओं ,बुद्धिजीवियों व महानदी के प्रहरियो ने नदी की चिंता जाहिर करते हुए महानदी के संरक्षण व संवर्धन के लिए कृत संकल्पित संस्था महानदी बचाओ अभियान समिति के आव्हान पर धनराज मध्यानी नगर पालिका अध्यक्ष के मार्गदर्शन में नदी तट की साफ सफाई की गई। नगर के नेहरू घाट में जमी गंदगी ,मृतक जनों के वस्त्र, मृतक की अस्थियां लेकर आने वाले उनके परिजनों के कपड़े , झिल्ली पॉलिथीन व नदी के दुश्मन जलकुंभी को नदी से निकालकर उसे इक_ा कर नगर पालिका के टिप्पर में भेजा गया।
इस सफाई अभियान में स्थानीय त्रिवेणी संगम श्राद्ध समिति के हेमंत साहनी पार्षद ,विक्की साहू, मानसिंह ध्रुव ,संजय दुबे, बलराम साहनी, हरिशंकर साहनी, नंदलाल साहनी, वैभव संजय सेन, शंकर सेन व नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने योगदान दिया। ज्ञात हो कि प्रति रविवार को नगर पालिका द्वारा नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है।
सफाई अभियान में जुटे महानदी के प्रहरियों ने कहा कि आगे भी उनका यह सफाई अभियान जारी रहेगा। सभी ने एक स्वर में कहा कि सरकार को नदी की सफाई के लिए कोई ठोस योजना बनाना चाहिए तभी नदी की पूर्ण रूप से सफाई हो सकती है। नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने महानदी के प्राणियों को आश्वस्त किया कि सोमवारी बाजार पुल से लेकर राजिम एनीकट तक सफाई के लिए उन्होंने अधिकारियों से बात की है जो कि अतिशीघ्र सफाई कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि महानदी की गंदगी को लेकर वे भी काफी चिंतित रहते हैं। पालिका प्रशासन भी पूरी तरह से गंभीर है। नदी को साफ रखने की जिम्मेदारी हम सब की है। सफाई अभियान के अंत में ओडिशा में पिछले दिनों हुए रेल दुर्घटना मैं मारे गए मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उपस्थित लोगों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पंडित ब्रह्मदत्त शास्त्री, अशोक गंगवाल, तुकाराम कंसारी ब्रांड एंबेसडर नगर पालिका ,सायरानी, शिव भगवान शर्मा सेवानिवृत्त शिक्षक आदि उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 5 जून। अब कोई भी वाहन चालक बिना नंबर के वाहन नहीं चला सकेगा। ऐसा करने पर पुलिस वाहन को जब्त करेगा या फिर जुर्माना लगाएगा। परिवहन विभाग ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी के तहत् गोबरा नवापारा पुलिस ने नवापारा नगर के सदर रोड/गंज रोड पर तेज रफ्तार एवं बिना नंबर प्लेट चलाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई गई।
पुलिस ने पैशनप्रो क्रमांक सीजी 04 एनएल 3891 वाहन चालक टेमन साहू नवापारा, बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एन वाये 1311 वाहन चालक लकी मराठा गंज रोड नवापारा, पल्सर वाहन सीजी 23 के 6614 वाहन चालक आदित्य साहू राजिम के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
नवापारा-राजिम, 5 जून। स्थानीय हरिहर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र नंद कुमार भारती कक्षा बारहवीं का चयन शालेय कबड्डी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 6 से 12 जून तक दिल्ली में आयोजित की गई है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र नंद कुमार 4 जून को दिल्ली रवाना होंगे और वे कबड्डी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम का प्रतिनिधत्व करेंगे। नंदकुमार की इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य संध्या शर्मा, शाला समिति अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पीटीआई शिवनंदन देवांगन, बीएल अवसरिया सहित समस्त स्टाफ एवं छात्रों ने बधाई देते हुए सफलता की शुभकामना प्रदान की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 जून। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों ने गुरुवार को प्रदेश संघ के आह्वान पर भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। सहकारी समिति कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से अंचल सहित आस पास के किसानों एवं राशनकार्ड हितग्राहियों के बीच समस्या उत्पन्न हो गया है। क्योंकि गरीब तबके से लेकर समस्त किसानों को वर्तमान में सभी काम जैसे नगद केसीसी कर्ज खाद बीज, राशन दुकान सहित सभी काम सोसायटी के माध्यम से ही होता है।
सहकारी समिति के कर्मचारियों ने बताया कि उनके तीन मांगे, जिसमें पहला प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को नियमितीकरण किया जावे, दूसरा सरकारी कर्मचारी की भांति वेतनमान दिया जावे और तीसरा प्रदेश के जिला सहकारी बैंक में सीधी भर्ती प्रक्रिया को पूर्णत: समाप्त कर समिति कर्मचारियों को भर्ती किया जाय।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में हड़ताल किया जा रहा है आने वाले समय मे यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है, तो पूरे प्रदेश भर से लगभग 13 हजार कर्मचारी रायपुर में धरना प्रदर्शन करने पर विवश होंगे। रायपुर जिले भर से लगभग 600 कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पोषण धुरन्धर, सचिव कौशल वर्मा, कोषाध्यक्ष वाकेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिन्हा, रोहित साहू, कृष्णा साहू, महेश शर्मा एवं संरक्षक जय राम वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रदेश सहसचिव एवं रायपुर जिला कोषाध्यक्ष वाकेश कुमार साहू ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 जून। 1 जून को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू का भामाशाह छात्रावास टिकरापारा रायपुर में 60 वां जन्मदिन समाज के पदाधिकारियों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ पुष्प-गुच्छ भेंट कर व केक काट कर मनाया गया।
इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से उनके दीर्घायु जीवन एवं उत्तम स्वास्थ की कामना की।
उक्त अवसर पर साहू समाज युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष व तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, डा. ममता साहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, आई.टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू, आई.टी. प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष साहू, साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक डॉ महेंद्र साहू, आई.टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. लीलाराम साहू नवापारा, रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रफ्फुल साहू, आई.टी. प्रकोष्ठ के संगठन सचिव विकास साहू, आदि उपस्थित थे।
गरियाबंद, 3 जून। जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनचौपाल अब प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। आगामी जनचौपाल मंगलवार 6 जून को आयोजित होगा। जिसमें आम नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्या व शिकायत के संबंध में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर आगामी जनचौपाल में सुनवाई की जायेगी।
नागरिकों से आग्रह है कि वे निर्धारित समय में उपस्थित होकर अपनी समस्या एवं शिकायत से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
मैनपुर/गरियाबंद, 3 जून। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 1 जून से 15 अगस्त तक घर-घर शौचालय अभियान चलाया जा रहा है। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार ऐसे शौचालय विहीन पात्र परिवार जिन्हें पूर्व में शासन की किसी भी योजना से शौचालय का लाभ नहीं मिला हो, वे 15 जून तक अपना आवेदन ग्राम पंचायत में प्रस्तुत कर सकते हैं अथवा भारत सरकार की वेबसाईट लिंक डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एसबीएम डॉट जीवओवी डॉट इन/एसबीएमफेस2/होमन्यू डॉट एएसपीएक्स पर सीधे आवेदन दर्ज कर सकते है।
सत्यापन में पात्रता सही पाये जाने पर व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय हेतु निर्धारित प्रोत्साहन राशि 12 हजार रूपये शौचालय निर्माण, उपयोग एवं जिओ टैगिंग के उपरांत सीधे हितग्राही के खाते में हस्तांतरित की जायेगी। इसके लिए समस्त बीपीएल परिवार, अनुसूचित जाति परिवार, अनुसूचित जनजाति परिवार, दिव्यांग व्यक्ति वाले परिवार, भूमिहीन मजदूर का परिवार, लघु सीमांत कृषक का परिवार, महिला मुखिया वाला परिवार पात्र होंगे। उन्हें आवेदन के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति, पासबुक की छायाप्रति, पात्रता श्रेणी में उल्लेखित दस्तावेज एवं राशन कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 जून। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के पहले 1 अक्टूबर की अर्हता तिथि में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है।
आयोग द्वारा निर्धारित कार्यकम के अनुसार प्रदेश के साथ-साथ जिले में विगत 25 मई से पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां प्रारंभ हो गई हैं। मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। जिले के सभी मतदान केन्द्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में 2 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, छत्तीसगढ़ की वेबसाइट में भी इसे प्रकाशित किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने आज जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे प्रत्येक बूथ पर बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त करने का आग्रह किया है। श्री मलिक ने बैठक में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और ईवीएम/वीवीपैट मशीनों की जिला स्तर पर एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) के लिए निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी दी। जिले में ईवीएम/वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच आगामी 10 जून से 27 जून के बीच संपादित की जाएगी।
द्वितीय एसएसआर के लिए चरणबद्ध कार्यक्रम
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 2 अगस्त को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। 2 अगस्त से 31 अगस्त तक जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मौजूद अभिहित अधिकारी/बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम जोडऩे, विलोपन एवं संशोधन के लिए दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे।
दावा-आपत्ति के निराकरण के लिए इस बीच 12 अगस्त और 13 अगस्त तथा 19 अगस्त और 20 अगस्त को जिले के सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। 22 सितम्बर तक दावा-आपत्ति का निराकरण किया जाएगा। इसके बाद 29 सितम्बर तक तैयार मतदाता सूची के हेल्थ पैरामीटर्स की जांच और आयोग से इसके अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त करने व डॉटाबेस को अद्यतन करने के साथ पूरक सूची का मुद्रण किया जाएगा। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि लोगों से दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप (व्हीएचए) एवं वोटर सर्विस पोर्टल लांच किए गए हैं। कलेक्टर ने सभी दलों एवं लोगों से अधिक से अधिक आवेदन ऑनलाइन भरने का आग्रह किया है। प्रकाशन अवधि में मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदाता सूची में अपने नाम का अवलोकन कर सकते हैं। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीईओछत्तीसगढ़ डॉट एनइआईसी डॉट इन के माध्यम से भी मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत के लिए राज्य सूचना केन्द्र, रायपुर में स्थापित टोल-फ्री नंबर 180023311950 एवं जिलों में संचालित कॉल सेन्टर के टोल-फ्री नंबर 1950 में संपर्क कर सकते हैं।
निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में ऐसे भारतीय नागरिक जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर रहे हैं तथा जिनका नाम अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप-6 में आवेदन कर सकते हैं। प्रवासी निर्वाचकों को प्रारूप-6क में आवेदन करना होगा। विद्यमान निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आक्षेप या विलोपन के लिए प्रारूप-7 में आवेदन देना होगा। स्वैच्छिक रूप से निर्वाचकों के आधार नंबर प्राप्त करने के लिए प्रारूप-6ख का प्रावधान किया गया है।
निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए और प्रविष्टि की विशिष्टियों के सुधार के लिए प्रारूप-8 निर्धारित किया गया है। निवास स्थल में परिवर्तन, जैसे एक निर्वाचन क्षेत्र के भीतर एक भाग से दूसरे भाग में स्थानांतरण या एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण, निर्वाचक नामावली में विद्यमान प्रविष्टि की शुद्धि, प्रतिस्थापित एपिक जारी करने एवं दिव्यांग मतदाता के तौर पर चिन्हांकन के लिए प्रारूप-8 में आवेदन करना होगा।
प्रारूप-6, 7 एवं 8 में प्राप्त दावा-आपत्तियों की सूची प्रारूप-9, 10, 11, 11क और 11ख में तैयार कर नियमित रूप से इनका प्रकाशन मतदान केन्द्रों में किया जाएगा। साथ ही इसकी साप्ताहिक सूची संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा कार्यालय के सूचना पटल एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रदान की जाएगी। साप्ताहिक सूची का प्रकाशन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट में भी किया जाएगा।
बैठक में अपर कलेक्टर अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी टी.आर. देवांगन, एसडीएम गरियाबंद भूपेन्द्र साहू, सहित राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 जून। हमारा समाज आज व्यापर ही के क्षेत्र ही नहीं आपूर्ति प्रशासनिक के पदों पे सुशोभित है जैसे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुनकर देवांगन थे। कर्नाटक के 4 बार मुख्यमंत्री रहे यदुरप्पा भी देवांगन थे। महाराष्ट्र के स्व . प्रमोद महाजन भी देवांगन थे। जबलपुर के एक देवांगन ने भी इसरो के बहुत बड़े वैज्ञानिक है आंध्रप्रदेश कर्नाटका महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश में भी बहुत से विधायक मंत्री है वर्तमान में इसी तरह कलेक्टर ,अपर कलेक्टर, एसपी ,डीएसपी आयसे ही विभिन्न विभागों के प्रशानिक पदों पे पदस्थ है देवांगन समाज के लोग। साथ ही मित्रों छत्तीसगढ़ में वर्तमान में एक कैबिनेट मंत्री है साथ ही पूर्व में भी विधायक रहे 5 ,7 विधायक रहे है वर्तमान में हमारे चापा के देवांगन बंधु आज कोसा के कपड़ों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पे अपनी डंका बजा रहे है।
बन्धुओं आज हम कही पे भी पीछे नहीं है आप स्वजातीय बन्धुओं से निवेदन है आप सभी अपने बच्चों को भी शिक्षा देकर उच्च पदों पर अपने भी बच्चों को सुशोभित करे। पहले हमारा पूर्वज हमारा परिवार सिर्फ सिर्फ व्यापार तक ही सीमित रह करते थे मगर आज सात समंदर पार भी हमारे समाज का डंका बजा रहे है। उक्त बातें जिला देवांगन (कोष्टा )समाज जिला गरियाबंद की वार्षिक सम्मेलन खल्लारी राज के मंगल भवन में सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगोपाल देवांगन ने अपने उद्बोधन में कही ।
इस कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि रामगोपाल देवांगन पूर्व प्रदेशाध्यक्ष देवांगन समाज ( छ ग ) बैठक में विशिष्ठ अतिथि राजेश देवांगन उप पुलिस अधीक्षक महासमुंद, गजेन्द्र देवांगन एम. डी. मेडिसीन विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज महासमुंद एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता, चिरंजीव देवांगन, यतेंद्र देवांगन -ख:ल्लरी राज अध्यक्ष, रोशन देवांगन- फिंगेश्वर राज अध्यक्ष, घनश्याम देवांगन - ब्रिंदानवगढ़ राज अध्यक्ष, पंचम राम देवांगन - छुरा राज अध्यक्ष, एवं रोशन देवांगन राज अध्यक्ष फिंगेशवर के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि एवं सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा मां परमेश्वरी की पूजा-अर्चना व महाआरती कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।
विशिष्ट-अतिथि राजेश देवांगन एसपी ने कहे कि समाज की रचना अब तक किए गए सामाजिक, राजनीतिक , लोक सेवा शिक्षा के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में समाज द्वारा रचनात्मक कार्यों का व समाज के सर्वांगिक विकास पर अभी बहुत काम करना बाकी है।
गजेंद्र देवांगन ने कहा कि समाज से बढक़र कोई नहीं होता और समाज के हर व्यक्ति को अपने बच्चों के शिक्षा वा सामाजिक उत्थान पर विशेषकर पैसे और समय खर्च करनी चाहिए।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष चिरंजीव देवांगन कहा कि आप लोगों ने जिस तरह से मुझ पर विश्वास करके अध्यक्ष चुने है आशा ही नही आपूति विश्वास दिलाता हूं कि आपके विश्वास पे खरा उतर कर समाज को संगठित कर सकू साथ ही उस निचले तबके के लोगों को भी समाज के मुख्य धारा से जोड़ कर ऊपर उठ सकूं।
फिंगेश्वर राज के अध्यक्ष रोशन देवांगन ने कहा कि अध्यक्ष समाज का आइना होता है उनके क्रियाकलाप से ही समाज का एक नया सृजन होता। उनके व्यक्तित्व ही समाज को प्रगति की ओर अग्रसर कर सकते है और उनके गलत कदम से समाज गर्त में भी चला जाता है।
सम्मेलन के द्वितीय सत्र में समाज के आय व्यय पर चर्चा किया गया साथ ही जिला देवांगन समाज की निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की जिसमें जिला - संयोजक संगठक - रोशन देवांगन, अध्यक्ष हेतु श्री चिरंजीव देवांगन छुरा, उपाध्यक्ष - एकादशी देवांगन चिखली गरियाबन्द, सचिव - परस राम देवांगन गरियाबंद - कोषाध्यक्ष, नारद देवांगन सुरसाबांधा, संयुक्त सचिव - रामकुमार देवांगन खल्लारी का सर्व सम्मति से सभी राज के आए हुए पदाधिकारियों व सभी राज के स्वजातीय बंधुओं के द्वारा निर्विरोध निर्वाचित किया गया साथ ही संरक्षक - बिहारी देवांगन बोरसी (फिंगेश्वर), रिखी राम देवांगन पटेवा (खल्लारी), मोती राम देवांगन (छुरा), अश्वनी देवांगन चिखली ( वृंदानवागढ़) एवं विधिक सलाहकार - अधिवक्ता भेषु राम देवांगन गरियाबंद का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया सभी पदाधिकारियों की उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सभी ने बधाई दी जिसमें समाज से आये हुए समस्त स्वजातीय बंधु सर्वश्री कमलनारायण देवांगन,बेल्टुकारी, रेवा देवांगन मजरकट्ट बिहारी लाल देवांगन छुरा, हरिराम देवांगन फुलकरा,धरमू राम देवांगन गरियाबंद घनश्याम देवांगन, ईश्वरी देवांगन गरियाबंद, पुरण देवांगन सेंदर, इतवारी देवांगन काटिदादर, चंदू लाल देवांगन चैत राम देवांगन संतोष देवांगन रेवाराम देवांगन,आलोक देवांगन, देवनारायण देवांगन, त्रिलोक देवांगन गरियाबंद ,पंचम देवांगन, छगन लाल देवांगन ,रविशंकर देवांगन, हेमराज देवांगन, गंगाराम देवांगव,छुरा के साथ साथ सभी राज के स्वजातीय बंधुओ ने जय देवांगन जय महाजन के जयघोष के साथ सभी ने बधाई शुभकामनाएं दी ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 जून। शुक्रवार को आदिवासी प्रकोष्ठ कांगेस प्रदेश अध्यक्ष जनक राम ध्रुव गरियाबन्द प्रवास में पहुँचे थे, जहाँ कार्यकर्ताओं द्वारा महिला ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नन्दनी त्रिपाठी की स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलते ही आदिवासी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री ध्रुव उनके निवास पहुँच कुशल क्षेम पूछताछ कर जाना हाल, वहीं जल्द स्वास्थ्य होने एवं सहयोग करने की बात कहा।
इस दौरान अमित मिरी व अमृत पटेल विधानसभा प्रदेश अध्यक्ष, चंदा बारले जनपद सदस्य मौजूद रहे। अस्वास्थ्य चल रहे कांग्रेस अध्यक्ष नन्दनी त्रिपाठी ने कुशल क्षेम पूछने पहुँचे कांगेस पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
गरियाबंद, 3 जून। मानवतावादी शांति, समरसता एवं सद्भाव के जनक विश्व वंदनीय संत सम्राट सतगुरु कबीर साहेब के जयंती के अवसर पर कबीर साहब के जयंती के अवसर पर ग्राम मंजरकट्टा में सद्गुरु कबीर साहब के अनुयायी हिन्दू पिंजारा समाज द्वारा पूड़ी चना का प्रसाद वितरण कर सद्गुरु कबीर साहब जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जिसमें प्रमुख रूप से संतराम भिलेपारिया, संतोष लौतरे, मनीलाल पिंजारा, हेमंत लौतरे, टामेश लौतरे, दीपक जामरे, डंकेश लौतरे, रामा लौतरे का विशेष सहयोग रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 2 जून। भारतीय जनता पार्टी गोबरा नवापारा युवा मोर्चा द्वारा आज प्रदेश में हुवे शराब घोटाले के विरोध में नगर के छांटा रोड़ स्थित शराब दुकान पहुंचकर घोटाले का पोस्टर चिपकाया।
युवा मोर्चा व महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर राज्य सरकार के खिलाफ नारे भी किये। रैली की अगुवाई कर रहे मंडल अध्यक्ष उमेश यादव सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता हाथों में राज्य सरकार का भ्रष्टाचार का पोस्टर व भाजपा का झंडा पकड़े हुए जगह-जगह पोस्टर चस्पा व नारेबाजी करते शराब दुकान पहुंचे।
इस दौरान नवापारा भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है। प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा कर सरकार में आने वाले आज लगातार शराब दुकानों की संख्या में वृद्धि कर प्रदेश के लोगों को नशे में ढकेलने का कार्य कर रहे है। शराब की आढ में करोड़ों का घोटाला राज्य में उजागर हुआ है। जिसका जवाब आने वाले समय में प्रदेश की जनता देगी। नवापारा महिला मोर्चा की महिलाओं ने कहा की राज्य सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है राज्य सरकार सिर्फ और सिर्फ घोटालों में लगी है। लगातार प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है।
प्रदेश के युवा नशे के आदि होते जा रहे है नशे के हालत में आए दिन घटनाए घट रही है। जिसकी जिम्मेदार प्रदेश की भूपेश सरकार है। मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, आर्थिक प्रकोष्ठ संयोजक विजय गोयल, जिला मंत्री परदेसी राम साहू, जिला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, युवामोर्चा अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, नेता प्रतिपक्ष प्रशन्न शर्मा वरिष्ठ पार्सद बॉबी चावला, मायाराम साहू,योगेंद्र कंसारी, रवि साहू, नवल साहू, राजू रजक, धीरज साहू , दयालु राम गाड़ा, हितेश मंडाई, गोलू यादव,दुकालू चक्रधारी, खिलेश्वर शर्मा,अकरम रिजवी, देव टण्डन, देवेंद्र सेन, गोलू यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, नवापारा भाजयुमो सहित महिला मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 जून। शहर के साहू छात्रावास परिसर में सामाजिक समरसता एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में कवि बंधु का आगमन हुआ तथा जोरदार कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। उत्तरप्रदेश के कवि सफर जौनपुरी के मंच संचालन में मंच को ऊंचाई मिली। वह कभी हंसाते रहें तो कभी देश भक्ति माहौल देकर चार चांद लगा दिए। उनके द्वारा प्रस्तुत कविता की चार लाइन देखिए-हृदय में यथोचित सम्मान कौन रखता है, यह मान यह सम्मान कौन रखता है। नमन करता हूं वरना कवियों का इतना ध्यान कौन रखता है।
अमरावती के डॉ.ममता मेहता ने तीखी नोकझोंक एवं व्यंग्य रचनाओं से माहौल में ताजगी भर दी। उन्होंने कहा कि-नेता जी ने बड़े प्यार से आम जनता को संबोधित किया, भाइयों और बहनों आप बहुत भोले और मासूम हैं, पर चिंता मत कीजिए 60 साल से शासन कर रही पार्टी आपको बेवकूफ बना रही है, अब आप हमको मौका दीजिए रायपुर से पहुंचे छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित गीतकार कवि रमेश विश्वहार ने सामाजिक समरसता पर अनेक गीत प्रस्तुत किया।
प्रस्तुत है चार लाइन-हम तो पतझड़ में बहारों की बात करते हैं। डूबे दरिया के किनारों की बात करते हैं। गर नफरत के बीज बो रहे मंदिर मस्जिद, हम तो सद्भाव सहारों की बात करते हैं।
हास्य व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर काशीपुरी कुंदन में माटी की महिमा का गुणगान करते हुए बेबाक पंक्ति रखी। देखिएगा-देश की माटी पर ईश्वर पैदा होता है। खेलता है खड़ा होता है, इसलिए हर धर्म से देश बड़ा होता है। बरेली मध्यप्रदेश से पहुंचे ओज के कवि प्रेम नारायण साहू ने माहौल में चार चांद लगा दिया। कवि नूतन लाल साहू की कविताओं ने रंग जमा दिया। इस मौके पर सभी कवियों अतिथियों एवं कलाकारों का साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
कविताएं जीने का सलीका देती है- भुनेश्वर साहू
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि कविताएं जीवन जीने का सलीका सिखा जाती है। जिनको कवि के नाम से जाना जाता है मात्र वही कवि नहीं है बल्कि हम सब लोग कवि हैं। फर्क इतना है कि इन्होंने लिपिबद्ध कर लिया और आप हम सभी लोग इससे अछूता हैं। कविताएं जीवन की हर पहलू को उजागर करती है। छत्तीसगढ़ प्रदेश का राजिम नगरी कवि और कविता के क्षेत्र में अत्यंत समृद्ध है।
इस मौके पर प्रमुख अतिथि के रूप में आरंग के मंडी अध्यक्ष देवनाथ साहू, जिला साहू संघ संघ के अध्यक्ष धर्मदास साहू, गरियाबंद के अध्यक्ष नारायण साहू,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला गरियाबंद के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के संरक्षक डॉ. महेंद्र साहू, तेलघानी बोर्ड के सदस्य शैलेंद्र साहू, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रशेखर साहू, रिटायर्ड थानेदार बोधन साहू, यादव समाज जिला गरियाबंद के अध्यक्ष दयाराम यादव, तहसील सतनामी समाज राजिम के अध्यक्ष तुलेश्वर धृतलहरें समेत बड़ी संख्या में अतिथि गण मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुरसुरभी पंडवानी मंडली के पुनम सिन्हा व कलाकारों के साथ हुआ। मड़ेली के कक्षा बारहवीं के छात्रों ने शानदार पंडवानी की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू द्वारा सभी लोगों का साल श्री फल से सम्मानित करते रहे इस मौके पर कवि नूतन लाल साहू का जन्मदिन मनाया गया। मौके पर केक काटे गए तथा उन्हें गिफ्ट भी प्रदान किया गया। इस मौके पर रत्नाचल जिला साहित्य परिषद गरियाबंद, प्रयाग साहित्य समिति राजिम, त्रिवेणी संगम साहित्य समिति, छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के अलावा मंदिर समिति के कार्यकारीअध्यक्ष ईश्वरी साहू,महासचिव डां.लीलाराम साहू,त्रिलोक साहू, उपाध्यक्ष उमा साहू, रामकुमार साहू, डॉ.ओमकार साहू, जगेश्वर साहू,भोले साहू, भवानी साहू सहित बड़ी संख्या में काव्य रसिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू एवं कवि एवं साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 जून। आठ सूत्रीय पूर्व मांगों को लेकर प्रंतीय राजस्व पटवारी संघ के आव्हान पर गरियाबंद जिला मुख्यालय सहित देवभोग, मैनपुर, छुरा एवं फिंगेश्वर ब्लाक मुख्यालय अनिशिचत कालीन धरना का आज 17वां दिन जारी रहा।
पटवारी संघ जिला संरक्षक मनोज खरे का कहना है कि राज्य सरकर द्वारा पूर्व 8 सूत्रीय मांग जिसमें लम्बित जिसमें वेतन विसंगति को दूर करते हुए वेतन में बढ़ोत्तरी, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन व भत्ते, स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त प्रभार के हल्का भत्ता, पटवारी भर्ती योग्यता स्नातक किये जाने, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो एवं बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज न हो जैसे माँगों को लेकर भारी गर्मी में धरना स्थल में डटे हुए हैं।
इस धरना प्रदर्शन से राज्य सरकार को कडोरो का राजस्व हानि हो रहा है, किन्तु शासन द्वारा अबतक कोई पहल नहीं की जा रही हैं वही मांगे पूरी नहीं करती तो आगे जैसे प्रंतीय संघ निर्णय अनुसार आंदोलन को आगे भूख हड़ताल, आमरण अनशन जैसे उग्र आंदोलन तेज किया जाएगा प्रदेश नेतृत्व के आदेश। से सभी पटवारी संघ एक जुटता के साथ माँगों को लेकर हड़ताल जारी रहेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 जून। धरती पर गंगा और गायत्री के अवतरण अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ राजिम द्वारा पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं पर्व पूजन किया गया। तपस्वी भागीरथ के तप और कठोर साधना से पृथ्वी पर गंगा का अवतरण हुआ। महार्षि विश्वामित्र की तपस्या से मां गायत्री का अवतरण हुआ था। गायत्री शक्तिपीठ के पूर्व ट्रस्टी अशोक शर्मा ने कहा परम पूज्य गुरुदेव ने गायत्री माता और यज्ञ को माध्यम बनाकर मनुष्य में देवत्व कि उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण को लेकर विचार क्रांति अभियान चलाया। गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी चंद्रलेखा गुप्ता ने गायत्री जयंती के अवसर पर उपासना साधना के माध्यम से गायत्री महामंत्र जप घर घर जन जन तक पहुंचाने की बात कही। रामकुमार साहू ने भी अपनी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के परिवाजक दीनबंधु यादव, शेखर यादव, संगीताचार्य तुलाराम साहू, निहारिका साहू, पवन गुप्ता, संतराम ध्रुव, ताराचंद साहू, सीता साहू, दीपा साहू, गीतांजलि साहू, निर्मला साहू, सीतु ध्रुव, महेश्वरी साहू, पुरषोत्तम दीवान, अमृत साहू आदि शामिल हुए।
संतोष साहू द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।