छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 अक्टूबर। गरियाबंद पुलिस ने हत्या की साजिश का बड़ा खुलासा किया। प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति की हत्या की थी और शव दफनाया था। पुलिस ने आरोपी महिला एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
पुुलिस के अनुसार 8 अक्टूबर को पुनित मरकाम निवासी ग्राम ढोलसराई गरियाबंद ने थाना शोभा में अपने पुत्र रोहित मरकाम के गुम जाने के संबंध में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी और गुमने के पीछे बेटे की पत्नी सोमारी और उसके कथित प्रेमी प्रकाश कश्यप निवासी धु्रवागुड़ी के द्वारा मारकर गायब कर देने की शंका जाहिर की थी।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन व एसडीओपी बाजी लाल सिंह मैनपुर के नेतृत्व में थाना शोभा प्रभारी ने पुनित के संदेह के आधार पर रोहित मरकाम की पत्नी सोमारी बाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस को गुमराह करने की उसने भरपूर कोशिश की, किन्तु अन्तत: जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि 15 जुलाई की दरमियानी रात को अपने प्रेमी प्रकाश कश्यप के साथ एक राय होकर पति रोहित मरकाम को जान से मारने की नीयत से लोहे की राड से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी।
हत्या के बाद उसके शव को अपने खेत में गढ्ढा खोदकर दफना दिया। आज से एक सप्ताह पूर्व रोहित मरकाम के कंकाल को गड्ढा से निकालकर बोरी में भरकर अपने प्रेमी के साथ बाइक से ग्राम कोदोमाली के कसहीझरण नाला में गड्डा खोदकर दफना दिये है।
पुलिस पार्टी/एफएसएल टीम एवं एसडीओपी मैनपुर के घटनास्थल रवाना होकर महिला द्वारा बताये गये जगहों पर खुदाई कर शव की कंकाल को जब्त किया गया। आरोपिया महिला एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 अक्टूबर। गरियाबंद जिले में एक बार फिर एक हाथी विचरण कर रहा है। बता दें कि तीन दंतैल हाथी (एम-2, बबलू और छोटू) कुछ दिनों पहले फिंगेश्वर क्षेत्र में एक युवक को कुचलकर महासमुंद जिले में प्रवेश किया था। इस हाथी के दल से छोटू भटककर वापस फिंगेश्वर में लौट आया है। यह हाथी अभी मां घटारानी मंदिर क्षेत्र में विचरण कर रहा है।
वन विभाग की टीम हाथी पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं ग्रामीणों को हाई अलर्ट कर सतर्क रहने और घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं। वन विभाग के अनुसार दंतैल हाथी (छोटू) जुनवानी डेम से निकल कर जुनवानी के खेत खलिहान होतें हुए केडीआमा की ओर बढ़ रहा है। वन विभाग ने ग्राम जुनवानी, केडीआमा, जमाही, फुलझर, खदराही, मुरमुरा, सांकरा, तौरेंगा, विजयनगर, खरखरा, कुम्हारमरा, बोडऱाबंधा डिही, टोईयामुडा, गाहदर, बरेठिनकोना, पोंड, कुकदा समेत दर्जनों गांव में हाई अलर्ट जारी किया है।
बताया जा रहा है कि ये हाथी फसलों और मकानों को नुकसान पहुंच चुका है। वन विभाग और हाथी मित्र दल की टीम लगातार निगरानी रखे हुए हैं। वन विभाग द्वारा घटारानी मंदिर से जमाहि मार्ग, छुरा मुख्य मार्ग जमाहि से जुनवानी तक सफर ना करने के साथ-साथ हाथी विचरण क्षेत्र के आसपास गांव में मुनादी कराते हुए जंगल की ओर न जाने, सतर्क रहने की हिदायत दी है।
गरियाबंद, 10 अक्टूबर । शिकारियों के तीर से घायल हिरण की मौत हो गई, शव क्षत विक्षत हालत में मौके पर मिला। वन अमले ने पंचनामा कर अंतिम संस्कार किया।
मिली जानकारी अनुसार पांडुका परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरोडार पहुंच मार्ग से महज सौ मीटर दूर झाडिय़ों के बीच दो दिनों से तीर लगा, क्षत विक्षित हिरण का शव मौके पर मिला। परिक्षेत्र अधिकारी सहित पशु चिकित्सक वन अमला के साथ पहुंच पंचनामा कर शव का अंतिम संस्कार किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 अक्टूबर। जिला साहू संघ बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर में बहतराई स्टेडियम के पास बिजौर परसाही तिराहा में राजिम भक्तिन माता चौक नामकरण भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, जिला साहू संघ बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ तिलक साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष कृषि वैज्ञानिक डॉ.नारायण साहू, समिति के संरक्षक बोधन साहू, माखन साहू, सुंदर साहू आदि मौजूद थे। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि जिला साहू संघ के मांग पर बहुत जल्द ही इस चौक का सौंदर्यकरण कराया जाएगा और भव्य राजिम भक्तिन माता चौक का निर्माण किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के महान विभूतियों को सम्मान मिलना चाहिए। राजिम भक्तिन माता छत्तीसगढ़ की महान विभूति है और बहुसंख्यक साहू समाज की आराध्य देवी है और छत्तीसगढ़ राज्य में राजिम भक्तिन माता की गौरव गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के कोने-कोने में राजिम भक्तिन माता चौक का निर्माण होगा। समारोह को डॉ तिलक साहू, लाला साहू नारायण साहू ने भी संबोधित किया।
नवापारा राजिम, 10 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्वास्थ्य पखवाड़ा के अंतर्गत गोबरा नवापारा में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ. रमेश कुमार ने निशुल्क योग शिविर, एक्यूप्रेशर एवं ब्लड प्रेशर का निशुल्क चेकअप नवापारा शीतला पारा स्थित गायत्री मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के बैनर तले किया। लोगों ने जागरूकता का परिचय देते हुए अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और स्वास्थ्य लाभ लिया।
राजिम, 10 अक्टूबर। राजिम से लगे ग्राम लफंदी में मंगलवार की देर शाम विधायक रोहित साहू ने एक गरिमामय समारोह के बीच नवीन ग्राम पंचायत भवन का फीता काटकर उदघाटन किया। इसके बाद विधायक साहू ने नवीन भवन के कमरों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जनपद सभापति जगदीश साहू, महिला सरपंच इंद्राणी साहू, उपसरपंच नेहरू साहू, राजिम मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, कौंदकेरा के शाला विकास समिति के अध्यक्ष ओंकार साहू, विधायक प्रतिनिधि विजय कंडरा, किशोर साहू, लोकनाथ साहू, ग्राम पंचायत के सचिव रेखा साहू, पोखराज सेन, पंच रेखा साहू, एनुराम साहू, गीता ध्रुव, कंचन साहू, रेखा साहू, विनोद यदु, दीनदयाल साहू, लक्ष्मी साहू, हेमिन साहू, विद्या साहू, पिंकी साहू, कौशिल्या विश्वकर्मा, मनहरण साहू, चंद्रकुमार साहू, नरेश साहू, तेजीन साहू, मिलाप साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
नवापारा-राजिम, 9 अक्टूबर। युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने अपना जन्मदिन अलग ही अंदाज में मनाया। देवांगन ने जन्मदिन की शुरुआत राजिम त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित भगवान श्री कुलेश्वर नाथ महादेव की विशेष पूजा-अर्चना कर की। यहां से वे नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और वहां भर्ती मरीजों को विभिन्न प्रकार के फलों का वितरण किया। इसके बाद नगर के आर्थिक रूप से अत्यंत अक्षम परिवारों के घर पहुंचे और स्कूल में अध्यनरत उनके बच्चों को कंपास और कॉपी के साथ मिठाई वितरित की और अंत में नवापारा के हरिहर स्कूल के पास स्थित मां काली मंदिर के सामने भंडारा का आयोजन कर लोगों को नि:शुल्क भोजन बांटा।
सुबह से शाम तक आयोजित इन सभी कार्यक्रमों के बीच देवांगन ने भाजपा के हित को प्राथमिकता देते हुए, सदस्यता अभियान चलाते हुए 50 से अधिक लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया। इनमें नवापारा के 94 वर्षीय प्रतिष्ठित नागरिक हंसराज रांवका और 85 वर्षीय भूरी बाई रात्रे है।
जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण के साथ-साथ देवांगन को उनके जन्मदिन के लिए आशीर्वाद भी दिया।
इन पूरे कार्यक्रमों में देवांगन के मित्रगण, कार्यकर्तागण और शुभचिंतगण शामिल रहे, जिन्होंने किशोर के जन्म दिन के अवसर पर पूरे नवापारा नगर के विभिन्न स्थानों पर देवांगन के छोटे फ्लैक्स से लेकर विशालकाय होर्डिंग लगाकर किशोर के जन्मदिन को भव्य और यादगार बनाया। देवांगन ने बताया कि जन्मदिन के अवसर पर दिनभर उन्हें नगर सहित पूरे अभनपुर अंचल के जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बधाई दी। साथ ही समूचे छत्तीसगढ़ से प्रदेश स्तर के पार्टी पदाधिकारियों ने भी बधाई दी। इन सभी ने उन्हें विशेष होने का अहसास कराया, इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद। हालांकि मैं खुद को एक आम व्यक्ति के रूप एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ही मानता हूं और भगवान से इतना ही प्रार्थना करता हूं कि मुझे हमेशा की तरह अपना आशीर्वाद प्रदान करते रहें, जिससे मैं जरूरतमंदों की हरसंभव मदद कर सकूं।
नवापारा-राजिम, 9 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू ने ग्राम चंडी में देवी मंदिर के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। विधायक श्री साहू ने मां चंडी मंदिर के अलावा विभिन्न स्थानों पर विराजमान माता दुर्गा देवी के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर जिला खनिज न्यास सदस्य मुकेश ढीढी, गोयल भट्ट, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 अक्टूबर। गरियाबंद जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर सुनील रेड्डी एक सडक़ हादसे में बाल बाल बच गए बताया जा रहा है कि डॉक्टर सुनील रेड्डी स्वयं गाड़ी चलाते हुए निकले थे एवं नेशनल हाईवे 130 सी बारूका के समीप मोड पर साइकिल सवार को साइट देने के चक्कर में अनियंत्रित होकर उनकी कार खाई में जा गिरी जिससे वह बाल-बाल बच गए, इस हादसे में उन्हें मामूली चोटें लगी हादसे के बाद कुछ समय के लिए वह बेहोश हो गए थे एवं होश में आने के पश्चात स्वयं ही गरियाबंद जिला अस्पताल के अपने स्टाफ को फोन करके हादसे की जानकारी दी गरियाबंद में उनका सामान्य उपचार के पश्चात रायपुर रिफर किया गया।
वर्तमान में उनकी स्थिति सामान्य है। डॉ. सुनील रेड्डी पूर्व में देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 अक्टूबर। समाज कल्याण द्वारा शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 450 से अधिक छात्र-छात्राओं को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे जानकारी दी।
समाज कल्याण विभाग अंतर्गत मद्यपान एवं मादक द्रव्यों, पदार्थों तथा नशीली दवाओं के दुरूपयोग के रोकथाम हेतु समुदाय में व्यापक जनमत विकसित करने के लिए 02 से 08 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया गया। इस तारतम्य में समाज कल्याण विभाग द्वारा 04 अक्टूबर को गरियाबंद के शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को नशा से होने वाले नुकसान एवं दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई साथ ही नशा नहीं करने शपथ दिलाया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 450 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक डी.पी. ठाकुर एवं नशा मुक्ति केन्द्र गरियाबंद के उदय कुमार और खेमचंद साहू तथा शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर. के. तलवरे, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. दास के साथ प्राध्यापक सी. एल तारक, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्यम कुम्भकार, प्रदीप निर्मलकर, प्रेमानंद महिलांग कोमल वर्मा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 अक्टूबर। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर ऋण वितरण एवं बैंकिंग समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन शुक्रवार 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से जनपद पंचायत गरियाबंद के सामुदायिक भवन में किया जायेगा।
लीड बैंक अधिकारी मोहम्मद मोफिज ने बताया कि जिला स्तरीय क्रेडिट कैम्प का मुख्य उद्देश्य स्व-सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज में बढ़ोतरी, बैंकों द्वारा प्रायोरिटी सेक्टर में ऋण वितरण क्षेत्र का विस्तार, शासकीय स्वरोजगार ऋण योजनाओं के प्रति जागरूकता, मुद्रा योजना के क्षेत्र का विस्तार, नवीन बैंक खाते और आधार पंजीयन करवाने की सुविधा ग्रामीणों की वित्तीय साक्षरता एवं अन्य बैंकिंग से संबंधित समस्याओ का निराकरण किया जायेगा। कैम्प में जिले में स्थित सभी बैंक की शाखाएं इस शिविर में उपस्थित रहेंगे तथा शिविर स्थल पर बैंकों का स्टाल लगाकर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 अक्टूबर। जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी गरियाबंद में अस्थायी मेहमान प्रशिक्षक का चयन किया जायेगा। इसके लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 18 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में किया गया है। यह नियुक्ति प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत अल्प अवधि कौशल प्रशिक्षण कार्य के लिए की जायेगी। नियुक्ति के संबंध में आवेदन विज्ञापन एवं अन्य जानकारी जिले के वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 अक्टूबर। जिला स्तरीय आवास मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही सांसद रूपकुमारी चौधरी एवं राजिम विधायक रोहित साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए । पीएम आवास योजना के हितग्राहियों स्वीकृति आदेश एवं चाबी सौंपी गई, जिले में 42 हजार आवास से अधिक स्वीकृत, प्रतिक्षा सूची में शमिल लोगों को भी मिलेगा आवास ।
आवासहीनों को पक्के मकान की सुविधा से लाभान्वित करने शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत भूमिपूजन एवं गृहप्रवेश कार्यक्रम आयोजन गरियाबंद के गांधी मैदान स्थित मंगल भवन में जिला स्तरीय आवास मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बघेल ने जनप्रतिनिधियों के साथ पीएम आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण आवास के 10 हितग्राहियों को चाबी एवं नये स्वीकृत आवास के 10 हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश प्रदान किया। साथ ही हितग्राहियों को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित भी किया। मंत्री बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा गरीबों के आवास के सपने को पूरा किया जा रहा है। मोदी द्वारा आवास देने के गारंटी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूर्ण करने के लिए संकल्पित है। इसी तारतम्य में राज्य में अधिक संख्या में नए आवासों की स्वीकृति की गई है। इससे जररूरतमंद गरीब परिवार आवास योजना से लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये। प्रभारी मंत्री ने अतिथियों के साथ बच्चों को अन्नप्राशन, हितग्राहियों को श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, स्वाइल हेल्थ कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन एवं पोषण किट आदि का वितरण किया। कार्यक्रम में पोंड निवासी सरस्वती कमार के नवीन घर का मॉडल बनाया गया था। अतिथियों ने मॉडल घर का फीता काटकर लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में सासंद रूपकुमारी चौधरी ने सभी को नवरात्री पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई सरकार के गठन होने पश्चात सभी पात्र परिवारों को आवास दिया जा रहा है। साढ़े आठ लाख आवास छत्तीसगढ़ में दिया जा चुका है। सरकार लोगों की सुविधा का ख्याल रख रही है। कार्यक्रम में विधायक रोहित साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने गरीबों को आवास देने का सपना देखा था। मोदी की यह गारंटी मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में पूर्ण हो रही है। गरीबों की चिंता करते हुए सरकार द्वारा प्रतीक्षा सूची में शामिल लोगों को भी पक्के आवास का लाभ दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बताया कि जिले में अभी तक 42 हजार 735 आवास पूर्ण हो चुके है।
शेष आवासों का कार्य तेजी से जारी है। वर्ष 2023-24 में कुल 2 हजार 528 आवासों की स्वीकृति दी गई है। जिनमें 382 आवास पूर्ण किये जा चुके है, शेष प्रगतिरत है। उन्होंने बताया कि स्थायी प्रतीक्षा सूची में छूटे हुए कुल 24 हजार 133 पात्र परिवारों को इस वर्ष शामिल करने का निर्णय लिया गया है। जिनमें से 20 हजार 471 आवासों की स्वीकृति दी जा चुकी है। आवास प्लस में शामिल परिवारों में से 3 हजार 19 आवासों का पंजीयन किया जा चुका है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अक्टूबर। बाल नव महाशक्ति दुर्गोत्सव समिति कुम्हारापारा वार्ड क्रमांक 12 द्वारा भव्य रुप से माता दुर्गा की मुर्ति स्थापना की गई है।
समिति के गब्बर चक्रधारी, राजकुमार चक्रधारी,लीलाराम विश्वकर्मा, राम आसरा चक्रधारी, राजू चक्रधारी, बाबा चक्रधारी,जयंत चक्रधारी,देवेंद्र चक्रधारी, दीपक साहू, गौतम साहू, धर्मेंद्र चक्रधारी, खिलावन चक्रधारी, गिरवर चक्रधारी, तुषार चक्रधारी, बाऊ देवांगन आदि वार्ड वासी माता सेवा में लगे हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 10 अक्टूबर गुरुवार को पं. विवेक शर्मा का भक्तिमय जगराता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आयोजक समिति सह दुर्गोत्सव समिति बाजार चौक कचना रायपुर के सदस्यों ने बताया कि समिति के सहयोग से पं. विवेक शर्मा जी का भक्तिमय जगराता एवं सांस्कृति कार्यक्रम गुरुवार 10 अक्टूबर रात्रि 8 बजे से रखा गया है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने समिति के लोग जुटे हुए है। समिति के सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन व्दारा पिछड़ा वर्ग समुदाय के हित में छत्तीसगढ़ पिछडा वर्ग कल्याण आयोग का गठन पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विकास विभाग को अधिसूचना क्रमांक एफ 1919/54 16 जुलाई व्दारा किया गया था। आयोग राज्य शासन को उक्त अधिसूचना के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर अध्ययन कर समाज से सुझाव प्रस्तुत करने कहा गया था, जिसके अंतर्गत नवापारा कसेर समाज का जनसंख्या संपूर्ण छग में 20 हजार से भी कम है। अत: कसेर समाज को अल्पसंख्यक पिछड़ा प्रकोष्ठ में शामिल करने राज्यपाल को आवेदन दिया गया। इसकी पहल समाज के युवा अंबे कंसारी ने प्रारंभ की।
वहीं नवापारा कसेर समाज के अध्यक्ष सहदेव कंसारी व्दारा मूल रूप से जानकारी देते हुए बताया कि छग में रायपुर, दुर्ग, शक्ति, चांपा रायगढ़, पुसोर, बिलासपुर, आरंग नवापारा राजिम आदि जगहों पर निवासरत हैं। अत: कसेर समाज को अल्पसंख्यक पिछड़ा प्रकोष्ठ में शामिल करने राज्यपाल, आयोग के अध्यक्ष, सचिव, जिला कलेक्टर, मुख्यमंत्री इत्यादि को आवेदन किया गया है। कसेर समाज को अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में शामिल करने की मांग समाज के संरक्षक मुन्ना साव ,दशरथ लाल कंसारी, वरिष्ठ नंद कुमार कंसारी,सचिव कलीदान कंसारी, मंदिर कमेटी के संरक्षक राज कुमार, अध्यक्ष राजकुमार कंसारी, सचिव बलराम कंसारी, सहित समाज के सभी लोग शामिल हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन व्दारा पिछड़ा वर्ग समुदाय के हित में छत्तीसगढ़ पिछडा वर्ग कल्याण आयोग का गठन पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विकास विभाग को अधिसूचना क्रमांक एफ 1919/54 16 जुलाई व्दारा किया गया था। आयोग राज्य शासन को उक्त अधिसूचना के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर अध्ययन कर समाज से सुझाव प्रस्तुत करने कहा गया था, जिसके अंतर्गत नवापारा कसेर समाज का जनसंख्या संपूर्ण छग में 20 हजार से भी कम है। अत: कसेर समाज को अल्पसंख्यक पिछड़ा प्रकोष्ठ में शामिल करने राज्यपाल को आवेदन दिया गया। इसकी पहल समाज के युवा अंबे कंसारी ने प्रारंभ की।
वहीं नवापारा कसेर समाज के अध्यक्ष सहदेव कंसारी व्दारा मूल रूप से जानकारी देते हुए बताया कि छग में रायपुर, दुर्ग, शक्ति, चांपा रायगढ़, पुसोर, बिलासपुर, आरंग नवापारा राजिम आदि जगहों पर निवासरत हैं। अत: कसेर समाज को अल्पसंख्यक पिछड़ा प्रकोष्ठ में शामिल करने राज्यपाल, आयोग के अध्यक्ष, सचिव, जिला कलेक्टर, मुख्यमंत्री इत्यादि को आवेदन किया गया है। कसेर समाज को अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में शामिल करने की मांग समाज के संरक्षक मुन्ना साव ,दशरथ लाल कंसारी, वरिष्ठ नंद कुमार कंसारी,सचिव कलीदान कंसारी, मंदिर कमेटी के संरक्षक राज कुमार, अध्यक्ष राजकुमार कंसारी, सचिव बलराम कंसारी, सहित समाज के सभी लोग शामिल हैं।
एक तस्कर गिरफ्तार, 10 फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 अक्टूबर। ओडिशा के संबलपुर में टाइगर रिजर्व एन्टी पोचिंग टीम ने दबिश देकर आरोपियों से सागौन चिरान के साथ जंगली सूअर दांत, कछुए का छाल, बन्दर की खोपड़ी, क्लच वायर फंदे जब्त किए। सूचना मिलने के बाद भी एसडीवो सीतानदी कार्रवाई से नदारद रहे।
उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में परिक्षेत्र रिसगांव (कोर एरिया) के कक्ष क्रमांक 246 में 5 अक्टूबर को संबलपुर उड़ीसा के 11 व्यक्तियों के द्वारा अपने स्वयं के कुल्हाड़ी आरा लेकर बलात प्रवेश कर 14 सागौन वृक्षों की कटाई कर 11 स्लीपर बनाकर ले जाते समय पेट्रोलिंग श्रमिक और संयुक्त वन प्रबंधन समिति साल्हेभाठ के सदस्यों द्वारा घेरा बंदी कर पकडऩे की कोशिश किया गया, जिसमें 1 व्यक्ति सुकालू राम को पूछताछ के लिए बाकि 10 व्यक्ति मौके से फरार हो गये।
सुकालू राम को पकडक़र परिक्षेत्र कार्यालय रिसगांव लाकर पूछताछ किया गया, पूछताछ के दौरान सुकालूराम अपने कथन में फरार आनंद रावत, अर्जुन गोड़, रतन गोड़, राजाराम, लच्छन, सोमराज, दशरु गोड़, पुनीत गोड़, गागरु कमार, धनसू गोड़ ग्राम संबलपुर, थाना कुन्दई, तहसील रायघर, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) बताया गया। आरोपी सुकालू राम को पुलिस थाना सिहावा में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया।
सोमवार को प्रकरण के सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व का सहयोग लिया गया। एन्टीपोचिंग टीम के द्वारा सुकालू राम पिता मिन्दरु गोड़ को उनके गृह ग्राम संबलपुर (उड़ीसा) ले जाया गया जहा उनकी निशानदेही पर 3 आरोपियों के द्वारा छुपाये गये स्थान से 7 सागौन स्लीपर को दिखाया गया, जिसे विभाग के द्वारा जब्त किया गया। एक आरोपी के घर से जंगली सूअर का दांत, कछुए की छाल, बन्दर का जबड़ा एवं कई क्लच वायर फंदे बरामद हुए। सभी 10 आरोपी अपने अपने घर से फरार थे। मोजराज नेताम वनरक्षक के द्वारा सभी 11 आरोपियों के विरुध्द पी.ओ.आर. क्रमांक 01/17 6 अक्टूबर के तहत् वन अपराध पंजीबध्द किया गया। विवेचना अधिकारी महेन्द्र सिंह चौहान वनपाल के द्वारा आरोपी सुकालू राम गोड़ को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की के तहत गिरफ्तार कर व्यवहार न्यायालय नगरी, जिला धमतरी (छ.ग.) के समक्ष पेश किया गया। व्यवहार न्यायालय नगरी, जिला धमतरी (छ.ग.) को लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 (1) ए की अनुमति के लिए निवेदन किया गया है। आरोपियों के द्वारा 14 सागौन वृक्षों की कटाई से 245838 रुपये की हानि हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अक्टूबर। अंचल में शारदीय नवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।नगर सहित ग्रामीण अंचलों में पंडालो में दुर्गा माता का भव्य मुर्ति स्थापना कर प्रतिदिन पूजा अर्चना की जा रही है।मंगलवार को पंचमी के अवसर पर माता के विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई,वहीं माता भक्तों द्वारा माता जसगीत का भव्य आयोजन किया गया। सभी दुर्गा दरबारो में भक्तों का भारी भीड़ रही।
नगर के शीतला माता मंदिर में 298,प्रसिद्ध काली माता मंदिर में 470,राजिम भक्तिन(दुर्गा मंदिर) में 81, इसी प्रकार किसान पारा दुर्गा दरबार,मौली माता मंदिर,सतबहानिया मंदिर,घटोरिया माता मंदिर,संतोषी मंदिर,कुलेश्वर महादेव मंदिर स्थित(माता दुर्गा दरबार) परमेश्वरी माता मंदिर सहित सभी माता देवालयों एवं दुर्गा पंडालों में मनोकामना ज्योति दीप प्रज्वलित भक्तों द्वारा बड़ी संख्या में की गई है।प्रसिद्ध काली माता मंदिर समिति के मेघनाथ साहू,राजिम माता दुर्गा मंदिर समिति के रमेश साहू,रविशंकर साहू, रज्जू साहू,छन्नू साहू,सुरेंद्र साहू, सुखराम भगत,गैंदलाल साहू,कन्हैया गुरु जी ने बताया कि 11 अक्टूबर को अष्टमी हवन पूजा एवं पूर्णाहुति,12अक्टूबर को नवमी विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अक्टूबर। ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चम्पारण के तत्वावधान में क्वांर नवरात्रि के पंचमी को भब्य चैतन्य देवियों की झांकी का प्रर्दशन प्रतिदिन किया गया।
उक्त झांकी में बहने स्वंय महिसासुरमर्दिनी मां दुर्गा,गंगा, लक्ष्मी, सरस्वती, महाकाली का स्वरूप धारण कर विराजमान हो श्रद्धालुओं को मनमोहक प्रस्तुति कर कर साक्षात दर्शन करा रही हैं।और साथ ही इस अज्ञानता रूपि अंधकार को दूर कर ज्ञान रूपि प्रकाश को लाकर जीवन के कल्याणार्थ प्रेरित कर रही हैं।
ज्ञात है कि शिवशक्ति भवन चम्पारण में वर्षों से संचालित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा समय-समय पर धार्मिक,सामाजिक,पारिवारिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहता है। नवरात्रि के पावन अवसर पर संस्था प्रमुख ब्रह्म कुमारी शंकुतला बहन जी के आमंत्रण पर भाजपा नेता टीकम चन्द साहू सपत्नीक उपस्थित होकर विशेष आरती में शामिल हुए और प्रदर्शित चैतन्य देवियों की झांकी का आनन्द लिए।
शंकुतला बहन जी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में नवरात्रि का सार बताया एवं टीकम चन्द ने ब्रह्म कुमारी बहनों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्रह्म कुमारी लता बहन, हेमलता साहू पूर्व सरपंच, मीनादेवी,योगिता, भावना, छाया, प्रकृति, ज्योति, तृप्ति,ममता, भानू,रामनारायण, नान्हूराम,राधेश्याम, कुलंजन, संतोष,सुदूराम, परसराम साहू, भरत सेन, होरी राम सहित चम्पारण,डंगनिया,जौन्दी, भोतीडीह , सेमरा के श्रद्धालु जन उपस्थित थे।—--
प्रदेश भर से पहुंचे समाज के लोग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के आईटी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह 6 अक्टूबर को माँ कर्मा धाम कृष्ण नगर रायपुर में रखा गया।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ,विशिष्ट अतिथि विधायक मोतीलाल साहू ,साहू समाज युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष व कसडोल विधायक संदीप साहू,राजिम विधायक रोहित साहू बेमेतरा विधायक दीपेश साहू उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अरुण साव ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ आईटी प्रकोष्ठ का गठन किया गया।आज समाज द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों को सोशल मीडिया आईटी प्रकोष्ठ के माध्यम से समाज को और मजबूती प्रदान होगी।
पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी अपने-अपने दिए गए दायित्व को निस्वार्थ भाव से पूरा करेंगे और समाज को और आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान देंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने कहा साहू समाज द्वारा विभिन्न प्रकोष्ठ का गठन किया गया है बारी बारी सभी प्रकोष्ठों के संयोजकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किए जा रहे हैं आज आईटी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारी ने शपथ ली है आईटी प्रकोष्ठ समाज को और एकजुटता में अपना योगदान देंगे आप सभी युवा हैं मुझे उम्मीद है अपने प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रदेश के हर कोने-कोने में प्रचार प्रसार कर समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे।
साहू समाज युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कसडोल विधायक संदीप साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि प्रदेश साहू संघ द्वारा आईटी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। आप सभी युवा समाज के रीढ़ हैं।
समाज है तो हम हैं युवा ही है, जो समाज को और मजबूती प्रदान करने जोडऩे समाज के उत्थान के लिए बढ़-चढक़र हिस्सा लेते आ रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है आप सभी अपने दिए गए दायित्व को निस्वार्थ भाव से पूरा करेंगे।
कार्यक्रम को विधायक मोतीलाल साहू एवं राजिम विधायक रोहित साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष कुमार साहू एवं स्वागत भाषण आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू द्वारा किया।
इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक पवन साहू, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजीका शीलू साहू, आईटी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक द्वारिका प्रसाद साहू, प्रदेश प्रचार सचिव राकी साहू, आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ लीलाराम साहू, आई टी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखराम साहू, धर्मेन्द्र साहू, शिव साहू, दुर्गेश साहू, आईटी प्रकोष्ठ के रायपुर संभाग अध्यक्ष दानेश साहू, दुर्ग संभाग अध्यक्ष परमानन्द साहू, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष ईश्वर साहू, बस्तर संभाग अध्यक्ष हेमंत साहू, सरगुजा संभाग अध्यक्ष नितिन साहू,नितीश साहू, सचिन साहू सहित समाज के पदाधिकारीगण भारी संख्या में उपस्थित रहें। यह जानकारी आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष कुमार साहू ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अक्टूबर। नवापारा नगर के सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में छात्र दृष्टि संघ परिवार के संयुक्त तत्वाधान में नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मनमोहन आग्रवल, संचालिका श्रीमति भावना अग्रवाल, प्राचार्या डॉ. शोभा गावरी, उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा द्वारा मातारानी आरती की गई। तत्पश्चात गरबा उत्सव कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।
डॉ.शोभा गावरी, डॉ.मनोज मिश्रा ने बताया कि मां दुर्गा के नौ रूपों की झांकी का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र दृष्टि संघ परिवार के द्वारा नवरात्रि के प्रत्येक दिवस मां दुर्गा का कौन सा स्वरूप आता है, इसकी जानकारियाँ दी गई। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. नयना पहाडिय़ा के मार्गदर्शन -एवं लोमश साहू के नेतृत्व में आयोजन हुआ। छात्र दृष्टि संघ परिवार के द्वारा माँ शैलपुत्री, माँ ब्रह्मचारिणी, माँ चंद्रघंटा, माँ कुष्मांडा, माँ स्कंदमाता, माँ कात्यायनी की - शक्तियों के बारे में, माँ कालरात्रि, मां महागौरी एवं माँ सिद्धिदात्री की शक्तियों के बारे में जो नवरात्रि के अंतिम दिवस पर आती है, की जानकारियां दी गई। छात्र दृष्टि संघ के द्वारा गरबा कार्यक्रम आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मां की आराधना की गई इस कार्यक्रम में नितूल देवांगन, अंकुश राजपूत, गौरव दुबे, अतुल साहू, दिपेश सेन, सृष्टि ठाकुर, स्वस्तिका जांगड़े, अमोदमानू राजपूत, खुशाल जैन, आदित्य वैष्णव एवं छात्र दृष्टि संघ परिवार साथ इस आयोजन में 111लोग ने मनमोहक प्रस्तुति दी एवं इस कार्यक्रम का सफल आयोजन छात्र दृष्टि संघ परिवार द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अक्टूबर। नवापारा ब्राम्हण समाज इस बार शरद पूर्णिमा को बहुत ही जोर-शोर से मनाने की तैयारी में लग गए है। 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है। ब्राम्हण समाज की लगातार बैठक हो रही है। समाज को एकजुट तथा संगठित करने की मुहिम चलाई जा रही है। रविवार को समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू से मुलाकात कर कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया जिसे सांसद एवं विधायक ने सहर्ष स्वीकार किया। प्रतिनिधिमंडल में आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामकिशोर शर्मा सहित समाज के वरिष्ठजन जिसमें कैलाश शुक्ला, प्रसन्न शर्मा, रमेश तिवारी, सौरभ शर्मा, ज्ञानेश शर्मा, अनंत पुराणिक, अजय तिवारी, मनहरण शर्मा, गुड्डू मिश्र, कैलाश तिवारी शामिल थे।
समाज के वरिष्ठ प्रसन्न शर्मा, कैलाश शुक्ला, रमेश तिवारी ने बताया कि शरद पूर्णिमा इस बार वृहद रूप में मनाया जाएगा जिसकी तैयारी में समाज के लोग लग गए है। इस कार्यक्रम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, अभनपुर के विधायक इंद्रकुमार साहू की सहमति मिल गई है इसके साथ ही कई राजनेताओं व समाज के वरिष्ठो को आमंत्रित किया जाएगा।
शरद पूर्णिमा का यह कार्यक्रम रायपुर रोड स्थित विप्र भवन में होगा जहां बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए 11 सदस्यीय कोर कमेटी बनाई गई है जो तैयारी में लगे हुए है। शरद पूर्णिमा के इस कार्यक्रम में नवापारा-राजिम, पारागांव, तर्री सहित आस-पास के बहुत सारे गांव के समाज के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा और भव्य रूप में इस कार्यक्रम को मनाया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 अक्टूबर। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक पंडित घनश्याम प्रसाद साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में साहू समाज की बहुलता है। हर गांव में साहू समाज के लोग निवास करते हैं। इसलिए समाज की आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता के नाम से हर गांव में चौक का निर्माण किया जाना चाहिए और समिति के द्वारा इस दिशा में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को आगे बढ़ाएं यह साहू समाज का गौरव बढ़ाने वाला कार्य है।
पिछले दिनों राजधानी रायपुर के रामनगर-कोटा मुख्य मार्ग पर छग साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू के संरक्षण एवं राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नारायण साहू के मार्गदर्शन तथा परिक्षेत्र साहू समाज रामनगर रायपुर के सहयोग से राजिम भक्तिन माता चौक की स्थापना हुई है। यह वंदनीय, अभिनंदनीय और अनुकरणीय पहल है। इस तरह का प्रयास छग के हरेक जिला मुख्यालय में राजिम भक्तिन माता के नाम से चौक निर्माण होना चाहिए। इससे हमारे समाज में सामाजिक चेतना का जागरण होगा। हर शहर, हर नगर के चौक चौराहों में, बड़े बड़े गांवों के चौक में राजिम माता की मूर्ति की स्थापना हो राजिम भक्तिन माता के नाम से चौक एवं मुख्य मार्ग का नामकरण होना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7अक्टूबर। देश में एक सितंबर से भाजपा का सदस्यता अभियान जारी है। भाजपा के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए भाजपा की सदस्यता दिला रहे हैं। इस अभियान की सफलता के लिए एक-एक गांव को लक्ष्य बनाया गया है।
इस कड़ी में अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन सुदूर वनांचल क्षेत्र में नदी नालों को पार करते हुए दूरस्थ गांवों में पहुंचे। उन्होंने ग्राम बेनकुरा, जुनाडीही, बुटेंगा, दर्रीपारा सहित अनेक अन्य पहुंचविहीन गांवों में पहुंच केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी से जुडऩे का आह्वान किया।
मेमन ने यहां मोदी की गारंटी, 3100 रुपए में धान खरीदी, महतारी वंदन के महिलाओं को मिलने वाले एक हजार रुपए प्रति माह, प्रधानमंत्री आवास, तेंदूपत्ता बोनस, पीएम किसान निधि सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों ने भी भारतीय जनता पार्टी से जुडऩे उत्साह दिखाया। कुछ ग्रामीण ऑनलाइन मिस कॉल माध्यम से जुड़े तो जिनकी हम मोबाइल नहीं था उन्हें ऑफलाइन पत्रक के माध्यम से भाजपा का सदस्य बनाया गया।