छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 30 नवंबर। समीपस्थ ग्राम दुलना में शासन व्दारा चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी योजना बालवाड़ी संचालित हो रहा है। जिसमें बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु शाला प्रबंधन समिति व्दारा टी.वी. सेट लगाया गया है। बालवाड़ी के बच्चे टी.वी. देखकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। शुभारंभ समारोह में संकुल प्रभारी प्राचार्य संध्या शर्मा के मार्गदर्शन में व्याख्याता महेश नेताम, विद्यालय के प्रधानपाठक रामनाथ साहू, अश्वनीकुमार साहू, सुरेन्द्रकुमार साहू, दुष्यंत साहू, हेमनाथ कोसरे, लता साहू, वेदप्रकाश साहू, एसएमसी अध्यक्ष अनुरूद्ध साहू, मनोज साहू, मितानिन संगीता साहू के उपस्थिति में संपन्न हुआ।
राजिम, 30 नवंबर। शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय के बी. ए. तृतीय वर्ष के छात्र कुणाल यादव का चयन पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय शुक्ल रायपुर की हॉकी टीम में हुआ है। 25 नवंबर 2023 को विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों द्वारा ट्रायल का आयोजन किया गया था। जिसमें कुणाल यादव ने भाग लिया और ट्रायल पश्चात उनका चयन अंतर विश्वविद्यालयीन हॉकी प्रतियोगिता के लिए कर लिया गया। दिसंबर माह में प्रतियोगिता राउरकेला ओडिशा में आयोजित है। महाविद्यालय के लिए यह अत्यंत हर्ष व गौरव का विषय है कि राजिम क्षेत्र के खिलाड़ी विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। वर्तमान में कुणाल यादव विश्वविद्यालय के पांच दिवसीय हॉकी प्रशिक्षण में भाग लेने रायपुर गए हुए हैं। कुणाल यादव के विश्वविद्यालय स्तर पर चयन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य एम.एल. वर्मा, डॉ. गोवर्धन यदु ,डॉ. समीक्षा चंद्राकर और समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ ने अग्रिम बधाई और शुभकामना दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 30 नवंबर। प्रयाग साहित्य समिति के तत्वावधान में गायत्री मंदिर सभागृह में राजभाषा दिवस के अवसर पर साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ज्ञानदायिनी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाषाविद दिनेश चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ी राजभाषा कौन मनाते हैं? इसका जवाब मिलेगा चंद साहित्यिक संस्था के लोग। जो लिखने पढऩे में रुचि रखते हैं वही लोग मनाते हैं, जबकि होना यह चाहिए कि इसके लिए शासन आदेश निकाले और हर शैक्षणिक संस्था में छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस 28 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाए तो इसका कोई विरोध नहीं कर सकेगा।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्रयाग साहित्य समिति के अध्यक्ष टीकमचंद सेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को बने करीब 23 साल बीत चुके हैं और छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया है, लेकिन इन सालों में जितना भाषा का विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है। सरकार की ओर से जितनी भाषा के उत्थान के लिए संसाधन जुटाना था वह महत्वपूर्ण कदम अभी तक नहीं उठाया गया। केवल फाइल के कागजों में छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा का मान्यता तो दे दिया गया, परन्तु उस हिसाब से उनका विकास नहीं हुआ है इसमें भी और बहुत कुछ कार्य करने की आवश्यकता है। चाहे पढ़ाई के माध्यम से स्कूल में हो, चाहे किसी माध्यम से सतत इसका विकास होना बहुत जरूरी है। व्यंग्यकार संतोष सेन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा का जिस तरह से सम्मान होना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। छत्तीसगढ़ी हमारी दाई की भाषा है।
हास्य कवि गोकुल सेन ने कहा कि भाषा विचार अभिव्यक्ति का साधन होता है। यहां के लोगों के रग रग में छत्तीसगढ़ी रचा और बसा हुआ है जिन्हें बोलने व सुनने में अच्छा लगता है। कवि एवं साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को ही ठीक से जानकारी नहीं है कि आज छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस है इनका प्रचार प्रसार होना चाहिए। जन जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि संविधान के आठवीं अनुसूची में छत्तीसगढ़ी को दर्ज करने के लिए यहां के सभी सांसदों को एकजुट होने की आवश्यकता है। आज भी छत्तीसगढ़ी में लिखी गई कविताएं देश के प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में भाषाई विसंगति के चलते प्रकाशित नहीं हो पाती। यदि इन्हें संविधान मान्यता दे दे तो भाषा का मान और सम्मान बना रहेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन शायर जितेंद्र सुकुमार साहिर ने किया। प्रयाग साहित्य समिति के संरक्षक विष्णु राम जांगड़े ने आभार प्रकट किया। मौके पर प्रमुख रूप से ईश्वरी प्रसाद साहू, सुरेश सिंहा, पुरुषोत्तम दीवान, शेखर यादव, कौशल साहू, अरविंद यदु, दीनबंधु रावत प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 नवंबर। समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी के सरकारी फैसले से जिले के किसान प्रसन्न है। जिले के विभिन्न उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की रिपोर्टिंग के दौरान उपार्जन केंद्र सोहागपुर सडक़ परसूली आमदी (द) मदनपुर के किसानों ने मीडिया टीम से कहा कि अब उन्हें बिचौलियों कोचियों को धान बेचने की आवश्यकता नहीं होगी।
घुटकु नवापारा के किसान पालेश्वर ध्रुव ने कहा कि प्रदेश में फिर से भूपेश बघेल की सरकार बननी चाहिए। ग्राम रावनसिंघी के किसान बलभद्र ठाकुर ने कहा कि आज वे अपना 32 क्विंटल धान बेचने सडक़ परसूली उपार्जन केंद्र आये हैं। उपार्जन केंद्र सोहागपुर में धान खरीदी के प्राप्त विवरण के अनुसार दिनांक 29 नवम्बर 2023 तक की स्थिति में मोटा पतला दोनों क्वालिटी मिलाकर 8091.60 क्विंटल धान खरीद चुके हैं। इसी तरह आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सडक़ परसूली में 29 नवम्बर की स्थिति में दोनों क्वालिटी मिलाकर 3827. 60 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है।
युवा वर्ग का किसानी के प्रति बढ़ा रुझान
विकास खंड गरियाबंद के ग्राम रावनसिंघी के प्रीत कुमार साहू, ग्राम खरहरी के मिंटू सिन्हा जैसे नौजवानों ने मीडिया टीम से कहा कि 10-12वीं तक पढ़ाई करने के बाद अब वें किसानी ही करना चाहते हैं। प्रीत कुमार ने कहा कि अपनी कुछ एकड़ जमीन के अलावा हम रेग में खेत ले कर किसानी को विस्तार दे सकते हैं। धान के अलावा अन्य फसलों के मुद्दे पर प्रीत ने कहा कि मूंग की फसल ली जा सकती है, किंतु धान की फसल की कटाई मिंजाई के वक्त ही मूँग का उत्पादन शुरू हो जाता है, जिससे रखवाली में परेशानी होती है। थोड़ा बहुत गेंहू का उत्पादन उनके द्वारा किया जाता है।
15 हजार से अधिक किसानों ने 126 करोड़ से अधिक का बेचा धान
खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 अंतर्गत गरियाबंद जिले की 67 समितियों के उपार्जन केन्द्रों में धान की लगातार आवक बनी हुई है। अब तक जिले के कुल 15 हजार 174 किसान कुल 57 हजार 842 मेट्रिक टन धान सहकारी समितियों में बेच चुके है। इस प्रकार समितियों द्वारा 126 करोड़ 50 लाख रूपये का धान खरीदी कर लिया गया है। धान बेचने वाले किसानों के बैंक खाते में 48 घंटे के अंदर राशि अंतरित कर दी जाती है। धान खरीदी के साथ धान का उठाव भी लगातार जारी है। गरियाबंद जिले के अब तक के कुल उपार्जित धान 57 हजार 842 मेट्रिक टन में से 31 हजार 491 मेट्रिक टन धान जिले के पंजीकृत मिलर्स द्वारा उठाव कर लिया गया है। गरियाबंद जिला कुल उपार्जित धान के 54 प्रतिशत धान का उठाव कर प्रदेश में अग्रणी स्थान पर है।
जिला विपणन अधिकारी अमित चन्द्राकर ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के धान उठाव के एवज में जिला गरियाबंद के कस्टम मिलिंग कर 1825.29 मेट्रिक टन चॉवल नागरिक आपूर्ति निगम में जमा कराया गया है। जो कि चावल जमा के आधार पर प्रदेश में प्रथम है।
नवापारा-राजिम, 30 नवंबर। धमतरी मगरलोड ब्राइट फ्यूचर एकेडमी ग्राम भेण्डरी द्वारा संविधान दिवस का आयोजन किया गया एवं संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर याद किया गया।
ब्राइट फ्यूचर एकेडमी एवं संचालक निलेश साहू, पुलिस चौकी करेली बड़ी प्रभारी लक्ष्मी शंकर मंडलेश्वर, आरक्षक बलराम सिन्हा, नंदेश साहू, भागीरथी सोनकर, राजेश यादव, कराटे शिक्षक रितेश देवांगन, अकादमी के सदस्य एवं बच्चों के उपस्थिति में चौकी प्रभारी लक्ष्मी शंकर मंडलेश्वर द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष में स्टेडियम ग्राम भेण्डरी में भंडारा का आयोजन किया गया। एवं 27 नवंबर को ब्राइट फ्यूचर एकेडमी के बच्चों को नवापारा राजिम पहुँच कर लोमष ऋषि आश्रम, श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर, श्री राजीव लोचन भगवान का दर्शन कराया गया एवं श्री राम वन गमन परिपथ का भ्रमण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 30 नवंबर। श्री सालासर सुंदरकांड हनुमान चालीसा द्वारा 22 दिसंबर से बालव्यास कृष्णा दुबे (10 वर्षीय) आकोला महाराष्ट्र के शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर समिति द्वारा प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है।
समिति के लोग आयोजन का निमंत्रण लेकर सर्वप्रथम राधाकृष्ण मंदिर पहुंचकर समस्त देवी देवताओं के नाम भगवान के चरणों मे समर्पित किया। इसके साथ ही अंचल के प्रसिद्ध मंदिरों जिसमें राजीव लोचन, कुलेश्वर महादेव, सत्यनारायण मंदिर, शीतला मंदिर, सेमरा डिपरा हनुमान मंदिर में आमंत्रण भिजवाया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि 23 दिसंबर दोपहर 2 बजे से शिवमहापुराण की कथा प्रारम्भ होगी, जो 29 दिसंबर को पूर्णाहुति के साथ समापन होगा। 31 दिसंबर को निर्धन परिवार की 9 कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा। एक जनवरी नववर्ष पर विशाल हनुमान चालीसा महापाठ होगा। यह आयोजन समस्त नगरवासियों के सहयोग से होता है। आयोजन को लेकर संस्था के संस्थापक राजू काबरा, अध्यक्ष धरम, संरक्षक पवन यदु, मोहन पंजवानी, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर राठी, विवाह संयोजक रूपेंद्र चन्द्राकर, उपाध्यक्ष सुमित पंजवानी, सहसचिव ओमप्रकाश शर्मा आदि लगे हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 30 नवंबर। राजिम क्षेत्र में 8 महीने पहले शादी हुई नवविवाहिता की मौत पहली बनी हुई है। दरअसल नवविवाहिता ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि आदित्य जी मैं अपने मर्जी इच्छा से अपना गला दबा रही हूं, परिजनों के शिकायत पर पाण्डुका पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर ही है, जिसके बाद आगे मामले की जांच करेगी।
ज्ञात हो कि 24 नवम्बर को अतरमरा की रहने वाली नवविवाहित रीना सिन्हा की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई। उसका पति आदित्य एवं सुसराल वाले उसे राजिम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद राजिम पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। नवविवाहिता की मौत को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं कि अच्छी भली लडक़ी स्वयं अपना गला दबा कैसे आत्महत्या कर सकती है?
मायके पक्ष ने थाने में की शिकायत
इधर मृतका के मायके वालों ने मौत पर संदेह जताते हुए हत्या की बात कही है। साथ ही निष्पक्ष जांच करते हुए वैधानिक कार्रवाई की मांग की है। मृतिका की माता ईश्वरी बाई ने पाण्डुका थाना में लिखित शिकायत दी है, जिसमें उसने बताया कि उनकी सुपुत्री का विवाह पाण्डुका थाना क्षेत्र के ग्राम अतरमरा के रहने वाले आदित्य सिन्हा के साथ सामाजिक रीति रिवाज से 9 मार्च 2023 को सम्पन्न हुआ था।
ससुराल वाले मौत की वजह नहीं बता पाए
मृतका के माता ने अनुसार 24 नवंबर को सुबह उसके दमाद आदित्य ने फोन कर सूचना दी कि रीना का तबीयत बहुत खराब है, वह कुछ बोल नहीं रही है। जिसे हम लोग राजिम सरकारी अस्पताल ले जा रहे है। सूचना पाकर मैं अपने पति, बेटा एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ राजिम सरकारी अस्पताल पहुंची। राजिम में मेरी बेटी रीना सिन्हा की मौत हो गई थी। इस संबंध में अपने दमाद आदित्य सिन्हा से पूछताछ किया तो, उसने ठीक से जवाब नहीं दिया। रीना के ससुर एवं दादी सास से पूछताछ करने पर अलग-अलग मनगढंत कहानी बताने लगे।
दमाद का है अवैध संबंध
ईश्वरी साहू ने बताया कि पितृपक्ष के समय रीना को मायके में बैठा देने की धमकी दिया था। साथ ही रीना की दादी सास बेटी को यहां से ले जाने की भी धमकी दी थी। बेटी रीना ने फोन पर दमाद आदित्य के अवैध संबंध के बारे में जिक्र करती थी। बेटी यह भी बोलती थी कि ससुराल वाले गर्भ में पल रहे बच्चे को गिराने की लगातार धमकी देते रहते है।
मायके पक्ष ने की निष्पक्ष जांच की मांग
रीना की मौत पर मायके वाले पूर्ण संदेह जताते हुए सुसराल वालों पर हत्या कर साक्ष्य छुपाकर साधारण मृत्यु का रूप देने की बात कह रहे है। उन्होंने संदेहास्पद मौत की निष्पक्ष जांच कर वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
3 दिसंबर को कृषि उपज मंडी परिसर में सुबह 8 से शुरू होगी गिनती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन के तहत वोटिंग के पश्चात 3 दिसंबर को मतगणना कार्य के लिए जिला पंचायत सभाकक्ष में काऊंटिंग सुपरवाईजर, मतगणना सहायकों तथा माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पूरी सतर्कता से त्रुटिरहित कार्य करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण को व्यावहारिक रूप देने के लिए सभी पहलुओं को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेंशन के माध्यम से सरल रूप में समझाया गया।
इस दौरान कलेक्टर छिकारा ने मतगणना के सभी बारीकियों को ध्यानपूर्वक सीखने और मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, रिटर्निंग ऑफिसर राजिम धनंजय नेताम, रिटर्निंग ऑफिसर बिंद्रानवागढ़ अर्पिता पाठक सहित मास्टर ट्रेनर, सभी मतगणना अधिकारी - कर्मचारी एवं माइक्रो आब्जर्वर मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि जिले में विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत वोटिंग संपन्न होने के पश्चात 3 दिसंबर को गरियाबंद स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। काउंटिंग परिसर में मतगणना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम में सील ईवीएम की चौबीसों घंटे कड़ी सुरक्षा भी की जा रही है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर कलेक्टर छिकारा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को अपने निर्धारित दायित्वों को पूरी तत्परता से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर ने कहा कि 03 दिसंबर को मतगणना कार्य होना है, जिसके लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी लोगों को मतगणना के नियमों एवं निर्देशों को बारीकी से समझाया जा रहा है। कलेक्टर छिकारा ने कहा कि दोनों विधानसभा के ईवीएम मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जा रहे हैं। पोस्टल बैलेट एवं इटीपीबीएस मतों की गणना अलग टेबलों में की जाएगी। मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना कार्य की संपूर्ण पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण मतगणना के लिए उपयोगी सुझाव एवं निर्देश दिए गए। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना के पूर्व की तैयारी, जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, डाक मतपत्र की गणना, ईवीएम से मतगणना की व्यवस्था, मतगणना प्रक्रिया, इटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट, मतगणना साफ्टवेयर, एनकोर, इंडेक्स कार्ड भरने की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। मतगणना दिवस के दिन स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष में अपेक्षित नियमों के पालन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में डाक मतपत्र एवं कण्ट्रोल यूनिट के मतों की गणना की संपूर्ण प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आए अधिकारी कर्मचारियों को कहा कि मतगणना से सम्बंधित सभी जरुरी प्रक्रियाओं तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं को अच्छी तरह से समझ लें ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 नवंबर। मंगलवार को राजिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने गरियाबंद पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की।
इस दौरान प्रत्याशी रोहित साहू ने पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए आम जनता के रुझान के बारे में जानकारी ली। रोहित साहू ने कृषि उपज मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का पदाधिकारियों के साथ शाम 5 बजे सीआरपीएफ की निगरानी वाले स्ट्रांग रूम का बाहर से अवलोकन किया। यहां उन्होंने सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ जवानों से सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की तथा सीसीटीवी व बाहर स्क्रीन का निरिक्षण किया। पुलिस ने उन्हें बताया कि स्ट्रांग रूम के चारों ओर जवानों की तैनाती की गई है। किसी को आने जाने की अनुमति नहीं है। स्ट्रांग रूम के बाहर मंडी परिसर में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए है, जिससे स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जा रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, पूर्व जिला महामंत्री रिखीराम यादव, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजू साहू, किशोर साहू, संजू साहू मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 नवंबर। नगर में 9 दिसम्बर से लेकर 17 दिसम्बर तक स्थानीय गाँधी मैदान में भुतेश्वरनाथ शिव महापुराण कथा का आयोजन हरि सत्संग मण्डल के द्वारा किया जा रहा है। आयोजित होने वाले भव्य भूतेश्वर नाथ शिव पुराण के कथा व्यास राधे निकुंज आश्रम के पूज्य नारायण जी महाराज होंगे। गरियाबंद के गाँधी मैदान में कथा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, कथा का समापन विशाल भण्डारे के साथ 17 दिसम्बर दिन - रविवार को किया जाएगा।
कार्यक्रम के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरि सत्संग मण्डल के सदस्यों ने बताया कि दिनाँक 9 दिसम्बर शनिवार को नगर के गाँधी मैदान से पारम्परिक राऊत नाचा के साथ भव्य कलश यात्रा गौरव पथ - भूतेश्वरनाथ चौक, तिरंगा चौक - छुरा रोड होकर सुभाष चौक से शीतला मंदिर पहुँचेगी, वहाँ से मंगल हटरी, दुर्गा मन्दिर होकर सन्तोषी पारा से शारदा चौक होकर वापस गाँधी मैदान पहुंचेगी, व्यास पीठ वाले नारायण जी महाराज बैंड बाजा के पीछे आकर्षक रथ में सवार रहेंगे, साथ में शिव - पार्वती का जीवन्त झाँकी रहेगा।
9 दिवसीय शिव महापुराण कथा में प्रथम दिन सिर्फ कलश यात्रा नगर भ्रमण रहेगा, द्वितीय दिवस चंचुला और शिव महापुराण का परिचय रहेगा, कथा में तीसरे दिन शिव लिंग की उत्पपत्ति तथा शिव लिंग के प्रकार की व्याख्या किया जाएगा। कामदेव आख्यान, दक्ष को दण्ड पार्वती जन्मोत्सव की कथा चौथे दिन बताया जाएगा, कथा के पांचवे दिन गणेश जन्म, रुद्राक्ष प्रकरण, गणेश विवाह का उत्सव रहेगा, पंचम दिवस जालंधर आख्यान और शिव जी के पँच स्वरूप की कथा रहेगा, छठवें दिन द्वादस ज्योतिर्लिंग की कथा के साथ निरूपण की भी कथा रहेगा, आखिरी दिन 17 दिसम्बर रविवार को विशाल भण्डारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा, आयोजन को सफल बनाने में नगर के केशव साहू, त्रिलोक सिन्हा, दशरथ सिन्हा, कल्याण चन्द्राकर, शंकर लाल पाल, केशर निर्मलकर, नंदरेश गुप्ता, मनोज खरे, हरीश भाई ठक्कर, विकास पारख, जी आर लोधी, शिव प्रासाद वर्मा, विजय साहू, दौव्वा राम कुम्भकार, शिवदयाल साहू, तरुण यादव सहित अन्य समाज सेवी जुटे हुए हैं।
राजिम, 28 नवंबर। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई की सहमति से गरियाबंद जिला इकाई के जिलाध्यक्ष पद पर जिले के पत्रकार श्यामकिशोर शर्मा एवं पत्रकार रमेश चौधरी को महासचिव बनाया है। दोनो वरिष्ठ पत्रकार को नई जिम्मेदारी मिलने पर पत्रकारों, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है। बताया गया है कि संघ में पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का गठन सप्ताह भर के भीतर किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 नवंबर। गुरूनानक देव जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार की शाम गंज रोड स्थित सिंधी गुरूद्वारा से गुरूग्रंथ साहेब की विशाल शोभायात्रा बाजे-गाजे के साथ निकली। इस शोभायात्रा में समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
आगे-आगे पंच प्यारे चल रहे थे और इसी के साथ सिंध और सिक्ख समाज के लोग भजन-कीर्तन करते आगे बढ़ रहे थे। शोभायात्रा सदर बाजार होते हुए बस स्टैण्ड से वापस गंज रोड स्थित सिंधी गुरूद्वारा पहुंची। रास्ते भर शहरवासियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। जमकर आतिशबाजी की गई। पूरा गंज रोड लाइट के झालरो से सुसज्जित था। कई समाज के लोगों ने जलपान की व्यवस्था कर रखी थी।
शोभायात्रा में अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, भाजपा प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू के अलावा पूज्य सिंध पंचायत के अध्यक्ष अनिल जगवानी, नगर पालिका परिषद नवापारा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ज्ञानचंद लालवानी, सिक्ख समाज से नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह,बल्देव सिंह हुंदल,पार्षद बॉबी चावला, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री राजा चावला, भाजपा नेता रेशम सिंह हुंदल, प्रतापचंद छाबड़ा, अनिल छाबड़ा, अनिल पंजवानी, भागचंद पंजवानी,शंकर पंजवानी,अशोक पंजवानी, मयुर पंजवानी,गोविंद राजपाल, नानक धामेजानी, सुनील धामेजानी, अंकित मेघवानी, प्रकाश आयल सिंघानी, उत्तमचंद लालवानी, महेश लालवानी, नवीन लालवानी, सावन लालवानी, राकेश मध्यानी, बंटी सुंदरानी, गुलाब सुंदरानी,अशोक नागवानी, टीकम साधवानी, रवि मूलचंदानी, नानक मूलचंदानी,अनिल सुंदरानी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां और समाज के युवक भी शामिल थे।
गुरूनानक जयंती के अवसर पर प्रात: 11.30 बजे भोग भंडारा का आयोजन हुआ। 12.30 बजे भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण, 1 बजे लंगर, शाम 5 बजे गंज रोड गुरूद्वारे से गुरूग्रंथ साहेब की शोभायात्रा निकाली गई। रात्रि में गुरूनानक जी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ गुरूद्वारे में मनाया गया। यह जानकारी देते हुए पूज्य सिंध पंचायत के अध्यक्ष अनिल जगवानी ने बताया कि 12 दिनों से प्रात: 4 बजे प्रभात फेरी, गुरूवाणी, रामधुनी, पाठ करते हुए निकाली जा रही है।
गरियाबंद, 28 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आकाश छिकारा ने गरियाबंद जिले में चिन्हित क्षेत्रों के 100 मीटर की परिधि को कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र (जोन्स ऑफ साइलेंस) घोषित किया है।
जारी निर्देशानुसार जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय हॉस्पिटल, समस्त शासकीय अशासकीय शैक्षणिक संस्थान, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय तथा अन्य न्यायालय तथा समस्त शासकीय कार्यालय चिन्हित क्षेत्रों में शामिल होंगे। इनके 100 मीटर के परिधि को कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। इसमें भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के हॉस्पीटल, शैक्षणिक संस्थान एवं कार्यालय शामिल होंगे।
उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी अन्तरिम आदेश के परिपालन में शिक्षण संस्थानों की शैक्षणिक गतिविधियों, वृद्धजनों, नि:शक्तजनों, बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य तथा लोक शांति को ध्यान में रखते हुए, कोलाहल नियम 1985 तथा ध्वनि प्रदुषण नियम 2000 में प्रदत्त शक्तियों के तहत कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। कलेक्टर ने सक्षम अधिकारी को कड़ाई से आदेश पालन कराने के निर्देश दिए है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 नवंबर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नदियों के संगम क्षेत्र में लगे नदिया मड़ई में जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस बार सोमवार होने के कारण दर्शनार्थियों की अपार भीड़ कुलेश्वरनाथ महादेव के मंदिर में पूजा करने सुबह से लेकर देर रात तक पहुंचती रही।
इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक धनेंद्र साहू के अलावा कांग्रेस, भाजपा के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता, पत्रकार और साधु, संतों के साथ ही महिलाएं, युवतियां बड़ी संख्या में शामिल थी। मंदिर परिसर में भक्तों ने लाइन में लगकर भोलेनाथ का दर्शन कर रहे थे। बताना लाजिमी है कि सैकड़ों साल से नदिया मड़ई की परंपरा राजिम में चली आ रही है। राजिम मड़ई के बाद अब इधर समूचे अंचल में मड़ई मेले की शुरूआत हो जाएगी।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तडक़े 4 बजे नदी में डुबकी लगाकर पुण्य स्नान किया। इसके बाद आंवला पेड़ के नीचे पूर्णाहुति देकर आंवला भात का प्रसादी ग्रहण किए। इसी तरह नदिया पुन्नी मेले का आनंद लोगों ने कई तरह का लिया। मसलन आंवला भात खाने की परंपरा का बखूबी निर्वहन किया। लोमष ऋषि आश्रम क्षेत्र एवं नदी के बड़े भाग पर सैकड़ों टोलियां अलग-अलग जगहों अथवा पेड़ के नीचे बैठकर आंवला भात खाए। खासतौर से महिलाएं और युवतियों की टोली लोमष ऋषि आश्रम के अंदर पकवान बनाते हुए दिखे, जो अपने परिवार, दोस्तों के साथ पिकनिक का भरपूर मजा ले रहे थे। नदी के लम्बे-चौड़े भाग में लोगों को खूब इंजॉय करते देखा गया।
यहां का दृश्य हर किसी को सुकून प्रदान करने वाला रहा। दोपहर से लेकर देर रात तक मनोरंजन करने वालों की भीड़ कई हजारों की संख्या में बनी रही। नदी के बीच हर तरह की दुकानें सजी हुई थी।
भोलेनाथ की पूजा करने विशेष रूप से विधायक धनेंद्र साहू अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजा कर अपने अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए कामना किया। उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा,नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव-एल्डरमेन रामा यादव आदि थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 नवंबर। बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रं 53 देवपुरी स्थित गांधी चौक में राधा रानी महिला समिति के तत्वाधान में आयोजित लगातार तीसरी वर्ष सात दिवसीय श्री मद् भागवत कथा का रविवार को समापन हुआ।
अंतिम दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया, और शाम तीन बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कथा में आकृति तिवारी ने कथा में कहा कि भगवान का भजन करने वाला, जाप करने वाला कभी निर्धन नहीं हो सकता, सुदामा तो भगवान के मित्र थे,यदि संत नहीं बन सकते तो संतोषी बन जाओ। संतोष सबसे बड़ा धन है।
सुदामा की मित्रता भगवान के साथ नि:स्वार्थ थी। उन्होंने कभी उनसे सुख,साधन या आर्थिक लाभ प्राप्त करने की कामना नहीं की, लेकिन सुदामा की पत्नी द्वारा पोटली में भेजे गए चावलों में भगवान श्रीकृष्ण से सारी हकीकत कह दी और प्रभु ने बिन मांगे ही सुदामा को सब कुछ प्रदान कर दिया।
उन्होंने कहा कि भगवान पर विश्वास और भरोसा मजबूत होना चाहिए। जिस प्रकार माता रुकमणी को अपने कृष्ण पर विश्वास था कि वह आएंगे और उनके मित्र सुदामा को आस्था थी कि मैं भगवान का ध्यान और मनन करता रहूंगी तो मेरे परिवार को वैभव प्राप्त होगा। ईश्वर पर आस्था रखना चाहिए जो भी भक्त ईश्वर पर आस्था और विश्वास करता है उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
आकृति तिवारी ने कहा कि जो व्यक्ति संस्कार युक्त जीवन जीता है वह जीवन में कभी कष्ट नहीं पा सकता।
व्यक्ति के दैनिक दिनचर्या के संबंध में उन्होंने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त में उठना, दैनिक कार्यों से निवृत होकर यज्ञ करना, तर्पण करना, प्रतिदिन गाय को रोटी देने के बाद स्वयं भोजन करने वाले व्यक्ति पर ईश्वर सदैव प्रसन्न रहते हैं। श्रीमद् भागवत कथा सुनने वाले के सभी दुख दर्द क्षण में दूर हो जाते हैं। कहा कि हमें श्रीराम और श्रीकृष्ण के बताए मार्ग का अनुसरण अपने जीवन में करना चाहिए। उन्होंने श्रद्धालुओं को धर्म के मार्ग पर चलने की सीख दी। भगवान शंकर पर विश्वास रखे। भक्त के रोम-रोम में जब भक्ति होती है तो कंकर-कंकर शंकर हो जाता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला मंडल के समितियों द्वारा बताया गया कि कथा के अंतिम दिन मंडल सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने भागवत आचार्य सुश्री आकृति तिवारी का भव्य स्वागत किया इसके अलावा शाम को भव्य शोभा यात्रा निकाल कर भंडारे कर समापन किया गया, जिसमें परिक्षित के रूप बुधराम ईश्वरी साहू, भागवत सुरजा साहू सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष सहित गणमान्य नागरिक गण शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 नवंबर। श्री सालासर सुंदरकांड हनुमान चालीसा द्वारा 22 दिसंबर से बालव्यास श्री कृष्णा दुबे (10 वर्षीय) आकोला महाराष्ट्र के शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए नगर के राधाकृष्ण मंदिर में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नगर के हर वार्ड के महिला समूह की उपस्थित थे। इस समिति के संस्थापक राजू काबरा एवं विवाह संयोजक रूपेंद्र चन्द्राकर ने बताया कि हर वार्ड से लगभग 400 महिलाओं के अलावा अन्य शिव भक्त पहुंचे थे। बैठक में कलश यात्रा, 9 निर्धन बेटियों के विवाह के अलावा अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर अन्नपूर्णा देवांगन, धनमती साहू, रानी निषाद, गंगा मरकाम, ओमकुमारी साहू, पदमिनी सोनी, अनिता धीवर, बिमलेश्वरी साहू, संस्था के पवन यदु ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक में नंदकिशोर राठी, मोहन पंजवानी, ओमप्रकाश शर्मा, गुलाब साहू, भारती, पिंकीं सहित समिति के सभी सदस्य व नगरवासी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन अध्यक्ष धरम साहू ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 नवंबर। राजिम और नवापारा को जोडऩे वाली महानदी के पुराने पुल वर्षों से क्षतिग्रस्त है। पुल की टूटी रेलिंग हादसों को खुला निमंत्रण दे रही है। अनदेखी से कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।
नवापारा और राजिम शहर के लोगों ने पुल के मरम्मत की मांग किया है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में सैलानी त्रिवेणी संगम का विहंगत दृष्य का लुफ्त उठाते हैं।
वहीं शहर सहित आस पास गांव के लोग मार्निग व इवनिंग वॉक में आते है। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, वरिष्ठ नागरिक अशोक गंगवाल, एन के साहू, रिटायर्ड शिक्षक प्रफुल्ल दुबे, डा, बलजीत सिंग, मनमोहन अग्रवाल, सुनील बोथरा, वकील सुभाष शर्मा सहित अनेक नागरिकों की मांग है कि इस पुल पर लगी रेलिंग व क्षतिग्रस्त जगहों को संबंधित विभाग द्वारा जल्द से जल्द ठीक की जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 नवंबर। फिंगेश्वर क्षेत्र में किसानों ने अपने खेत में पराली जलाने के लिए लगाई आग की लपटें पेट्रोल पंप के पास जा पहुंची। इससे पेट्रोल पंप के कर्मचारी दहशत में आ गए, हालांकि बड़ा हादसा टल गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।
जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के राजिम और फिंगेश्वर तहसील में खरीफ की फसल कटते ही किसान अब रबी फसल बोने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए वे धड़ल्ले से पराली जलाने में लगे हैं। जबकि पराली जलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, क्योंकि इससे भारी मात्रा में वायु प्रदूषण तो होता ही है, साथ ही कई स्वास्थ्य समस्याएं भी जन्म लेती हैं। इससे मिट्टी की गुणवत्ता पर भी बुरा असर पड़ता है।
रविवार को फिंगेश्वर मुख्य मार्ग पर स्थित खेत में भी किसानों ने पैराली जलाई, जो जलते हुए पेट्रोल पंप के पास आ पहुंचा। आग ने बेकाबू होकर आसपास के खलिहान में रखे पैरावट को भी अपने चपेट में ले लिया। इसकी सूचना पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तुरंत नगर पंचायत को दी। सूचना के बाद नगर पंचायत प्रशासन ने तुरंत कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए भेजा। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
कुलेश्वर नाथ महादेव के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 नवंबर। सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजिम त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। स्नान पश्चात श्रद्धालुओं ने दीप दान कर रेत से शिवलिंग बनाकर पूजा किए। इसके बाद संगम बीच स्थित भगवान कुलेश्वर नाथ महादेव और भगवान राजीव लोचन, मामा-भांजा, ब्रम्हचर्य आश्रम में स्थित महादेव के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
कुलेश्वर मंदिर के बाहर भक्तों को कतारबद्ध होकर दर्शन करना पड़ा। भोलेनाथ के दर्शन करने क्षेत्र के लोग नदी की धार को पार कर रेत में चलते हुए मंदिर तक पहुंच रहे थे। पैदल चलने में हर किसी को बहुत ही आनंद आ रहा था। लोग याद भी कर रहे थे कि पहले का माघी पुन्नी मेला ऐसा ही लगता था। वहीं नदी में लगने वाले नदिया मड़ई में जनसैलाब उमड़ पड़ा। दोनों शहरों के बीच नदी में पूरा दिन लोगों का तांता लगा रहा। जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र में मड़ई-मेले की शुरुआत नदिया मड़ई से ही होती है।
पौराणिक मान्यतानुसार यहां पर भगवान राम के वनवास गमन के समय माता सीता ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन रेत से शिवलिंग बनाकर पूजा-अर्चना की थी, तब से यह परम्परा चली आ रही है। इस परंपरा को श्रद्धालुजन एवं भोलेनाथ के भक्त बखूबी निभाते आ रहे हैं। पूरे कार्तिक माह भर तडक़े 4 बजे नदी में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुजन कार्तिक पूर्णिमा के साथ ही पिकनिक का जबरदस्त आनंद लिए। श्रद्धालुगण भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने पूरा दिन बल्कि देर शाम तक भक्तों के मंदिर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। कार्तिक पूर्णिमा का यह दृश्य दशकों पहले लगते चले आ रहे माघी पुन्नी मेले की भांति नजर आ रहा था।
इस अवसर पर अवसर पर नदिया मड़ई में राजिम और नवापारा शहर के अलावा तीनों जिले गरियाबंद, धमतरी और रायपुर जिले के आसपास के पचासों गांव के लोग यहां आए हुए थे। मड़ई मेला के चलते नदी के भीतर सुखी रेत में तरह-तरह की दुकाने जैसे फैंसी, पूजा पाठ के सामान, गन्ना की दुकान, उखरा, खिलौने, कपड़े, नस्ता ठेला सहित अन्य छत्तीसगढ़ी व्यंजन से सराबोर दुकानें सजी हुई है, जहां ग्रामीण परिवार के साथ पहुंचकर जमकर मजा लिए। शाम को नगर के यादव समाज व राजीव लोचन मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में धूमधाम से मड़ई लेकर निकले नाचते-गाते यादव बंधुओं ने कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना किए।
नवापारा-राजिम, 26 नवंबर। नगर के हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय में छग राज्य ओपन स्कूल की अप्रैल 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म प्रारंभ हो गया हैं। उक्ताशय की जानकारी संस्था प्राचार्य संध्या शर्मा ने दी।
संस्था के ओपन स्कूल प्रभारी बीएल अवसरिया ने बताया कि इस परीक्षा में वे सभी छात्र परीक्षा दे सकते हैं, जो किन्हीं कारणों से पिछली ओपन परीक्षाओं अथवा छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण हो चुके हैं अथवा पूरक आए हैं। इसके अलावा ऐसे छात्र जो किन्हीं कारणों से अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाये हैं वे भी कक्षा दसवीं अथवा बारहवीं की परीक्षा में बैठकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 नवंबर। फिंगेश्वर के सरस्वती शिशु मंदिर उत्तर माध्यमिक विद्यालय में देवउठनी एवं तुलसी विवाह का पर्व धूमधाम से पूजा अर्चना कर मनाया गया।
इस दौरान श्री बालाजी शिक्षण समिति के अध्यक्ष रामूराम साहू, संस्था के प्राचार्य दीपक शुक्ला, प्रधानाचार्य सुरेश यादव की उपस्थिति में पंडित कृष्ण महाराज द्वारा विधि विधान से मंत्र उचचार एवं पूजा सामग्री भेंट किया गया। इस अवसर पर रामू राम साहू ने कहा कि यह पर्व को हमारे भारतीय संस्कृति का महान पर्व तथा जीवन पद्धति से जुड़ा हुआ।
दीपक शुक्ला प्राचार्य ने तुलसी माता एवं शालिग्राम के विवाह पर प्रकाश डाला। अंत में बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य यादराम साहू ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य यादराम साहू, ममता ठाकुर, सुलोचना निर्मलकर, जवाहर यादव, निरंजना शुक्ला, ललिता सिन्हा, राजू कुंभकार, सहित आचार्य-दीदी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
सीसीटीवी में चोर कैद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 नवंबर। राजिम से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां राह चलती एक महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई। बाइक सवार दो युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का महौल है। राजिम थाना क्षेत्र की पूरी घटना है।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 5.40 के आसपास राजिम में मां महामाया मंदिर के एक चेन स्नेचिंग घटना की मामले सामने आया है। यह घटना इतनी तेजी से हुआ कि पीडि़त महिला दहशत में आ गई है। महिला घर में खाना बनाने का काम करती है। रोज की तरह शनिवार को भी काम निपटाकर वापिस अपने घर की ओर आ रही थी। इसी दौरान स्कूटर सवार दो युवक गुजरे उसमें से एक युवक अपने मुंह पर नकाब बांधकर उक्त महिला पर झपट्टा मारते हुए गले से चैन को छीन लिया। वारदात के बाद आरोपित मौके से भागने में कामयाब हो गए।
बताया जा रहा है लूटपाट में चैन का एक टुकड़ा चोर के हाथ में आया तो दूसरा टुकड़ा महिला के हाथ में, अचानक हुए इस घटना से उक्त महिला सदमे में है। ज्ञात हो कि महिला ने जो माला पहनी हुई थी वह आर्टिफिशियल (बनावटी) थी। फिलहाल घटना की थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई। थाना प्रभारी भोला सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में शिकायत आई है। महिला ने गले में जो चन पहना हुआ था, वह नकली था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 नवंबर। नवापारा क्षेत्र में एक किसान के पैरावट में अचानक आग लग गई। लोगों द्वारा आग बुझाने का काफी कोशिश की गई, पर वे सफल नहीं हुए और पूरी पैरावट जलकर राख हो गई।
दरअसल क्षेत्र में इन दिनों धान कटाई का काम जोरों से चल रहा है। किसान धान की कटाई के बाद पैरा को अपने घर एवं ब्यारा में सुरक्षित कर रख रहे हैं। ग्राम सुंदरकेरा के किसान झड़ीराम साहू और रामचंद पिता भगवानी साहू ने अपने ब्यारा में पैरावट को सुरक्षित रखे थे। इस दौरान शॉर्ट सर्किट होने से पैरा में आग लग गई। देखते ही देखते आग की पलटे बढ़ती चली गई। झड़ीराम साहू और रामचंद साहू दोनों भाईयों ने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाए और इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और किसानों ने टैंकर व पास ही कुंए के पानी से आग बुझाने का प्रयास किए, लेकिन वे सफल नहीं हुए और पैरावट जलकर राख हो गई।
बताया जा रहा है कि खेत के पास हाईटेंशन तार निकली हुई है। जिसमें अचानक पेड़ टूटकर बिजली के पोल में गिर गया और बिजली पोल पैरावट में गिर गया। जिससे शार्ट सर्किट हाने से पैरावट में आग लग गई। पैरावट मालिक झड़ीराम साहू और रामचंद साहू ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 नवंबर। नवापारा में दूर के रिश्तेदार द्वारा महिला से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार नवापारा थाना में पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 4 महीने पहले वो घर पर अकेली थी। इस दौरान उसके दूर का रिश्तेदार भूपेन्द्र साहू उसके घर पहुंचा। उसे अकेला देखकर देवर की नीयत बिगड़ गई। उसके साथ रेप किया। इसके बाद आरोपी ने पीडि़ता को डराया-धमकाया और घटना की जानकारी किसी से कहने पर पति और बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।
पीडि़ता ने लोक-लाज और आरोपी के डर से उस समय घटना के संबंध में किसी को कुछ नहीं बताई। लेकिन वो काफी तनाव में थी। इसके बाद उसने हिम्मत कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। तब जाकर घर वालों के कहने पर महिला ने गुरुवार को नवापारा थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया।
गोबरा नवापारा थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफ आईआर दर्ज कर ली गई है। मामला करीब 4 महीने पुराना है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नवापारा-राजिम, 25 नवंबर। नवापारा के हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय सहित शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय एवं शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम शाला का संयुक्त 75वां एनसीसी दिवस समारोह शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उच्चतर माध्यमिक शाला राजिम में 26 नवंबर रविवार को प्रात: 9 बजे से मनाया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए थर्ड आफिसर तोष राम ध्रुव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय राजीवलोचन महाविद्यालय राजिम के प्राचार्य प्रो. एमएल वर्मा, अध्यक्षता शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम शाला के प्राचार्य संजयकुमार एक्का एवं विशिष्ट अतिथि हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय की प्राचार्य संध्या शर्मा होंगी। कार्यक्रम कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा, थर्ड आफिसर सागर शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न होगा।