छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अप्रैल। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता मानव कल्याण अधिकारी भ्रष्टाचार निर्मूलन संगठन नेहरूलाल साहू के तत्वावधान में ग्राम पंचायत उल्बा के अटल चौक में कैंडल जलाकर बीजापुर नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर नेहरूलाल साहू ने कहा कि बीजापुर नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगा। केंद्रीय सरकार के नेतृत्व से नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। यह देश के गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ आने से स्पष्ट हो रहा है। अपने संपूर्ण कार्यक्रमों को छोडक़र रायपुर आकर युद्ध में जख्मी सिपाहियों का हाल-चाल पूछ उन्हें हौसला एवं एक नई ऊर्जा दिया है। श्री साहू ने कहा कि नक्सलियों ने फिर एक बार छत्तीसगढ़ की भूमि को अशांत व अमानवीय घटनाओं से शर्मसार किया है। देश ने अनेक परिवार के वीर सपूत खोए हैं। इस दुख की घड़ी में उन परिवार का देश की जनता आजीवन ऋणी रहेगा। नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों को शत शत नमन है। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से धनसाय तारक, मनीष रिगरी, लोकेश्वर तारक, जीवन साहू, योगेश साहू, डीकेश साहू, कमलेश साहू, हिम्मत साहू, तामेश्वर तारक, तेजराम साहू, टिकेश्वर तारक, सोमप्रकाश साहू, दुर्गेश तारक, संत कुमार आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 अप्रैल। गरियाबंद जिला के सामाजिक कार्यकर्ता एवं साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग अध्यक्ष रूपसिंग साहू ने जिला के विकासखंड छुरा/फिंगेश्वर के लगभग 30 ग्राम व पंचायतों में भीषण गर्मी के कारण पेयजल संकट तालाब, हैंडपंप बोरिंग, स्थानीय नदी नाला सूख जाने के कारण निस्तारी के लिए पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसे देखते हुए सिकासार बांध से निस्तारी के लिए पानी छोडऩे के लिए जल संसाधन मंत्री रबीन्द्र चौबे, सचिव अविनाश चंपावत से सौजन्य मुलाकात कर लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि विभिन्न ग्राम पंचायत व ग्रामों में पेयजल संकट समस्या हो रही है। श्री साहू ने पेयजल संकट समस्या के बारे में बताया कि आखरी टेल तक में पीने के पानी एवं निस्तारी की विकराल समस्या इन दिनों लगभग सभी ग्रामों में देखने को मिल रहा है। जिसमें वाटर लेवल नीचे होने के कारण सभी ग्रामों के नल जल योजना ठप पड़ा हुआ है। साथ ही गांव के अनेकों हैंड पंप सूखा पड़ा हुआ है। समस्या के बारे में जल संसाधन सचिव ने जल्द ही संबंधित अधिकारी को पत्र लिखकर एवं फोन के माध्यम से सिकासार, तौरेगा व गनियारी बांध से पानी छोडऩे की बात कही। साथ ही नहर नाली में चल रहे माइनिंग काम को जल्द ही पूरा करवा कर निस्तारी पानी के लिए सहमति दी है। ज्ञात हो कि अप्रैल महीने के पहले सप्ताह से ही पानी के लिए हाहाकार मच रहा है। मई-जून माह की भीषण गर्मी को देखते हुए वर्तमान में व्याप्त पानी की गंभीर समस्या बन सकती है। क्योंकि अनेकों तालाब सूखे पड़े हैं, वहीं से किसानों द्वारा आस-पास के गांव में रवि फसल में धान की बुआई की गई है। ऐसे में पांडुका डायवर्सन सिकासेर बांध से पानी मिलने से क्षेत्र की समस्या का समाधान हो सकता है। नहरों में पानी आने से वाटर लेवल की स्थिति सुधर सकती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के 41 वें स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। कोरोना संक्रमण के चलते व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित न कर ज्यादा भीड़ जमा न करते हुए बूथ स्तर पर स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित की गई। भाजप मंडल राजिम के अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यामनगर के जरई परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की छायाचित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर भारतीय जनता पार्टी के विचारों को आगे बढाने का संकल्प लिया। इस दौरान उपस्थित जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि कार्यकर्ताओं के अटूट परिश्रम के बल पर आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल के रूप स्थापित हुई है। हमारे संस्थापक नेताओं ने जिन अंत्योदय व राष्ट्रवाद के संकल्प को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से पार्टी की स्थापना की थी उन उद्देश्यों को पूरा करते हुए भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा श्यामनगर शक्ति केंद्र प्रभारी विनोद पटेल ने कहा कि मजबूत, समृद्ध और अखंड भारत के लिए भारतीय जनता पार्टी समर्पित है। भाजपा का कार्यकर्ता होना स्वयं में गौरव की बात है देश के विभिन्न राज्यों में आज पार्टी की सरकार बनी है और लगातार दो बार से केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने में पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं व पार्टी के विचारों का अहम योगदान रहा है। मात्र दो सीटों वाली पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है यह गर्व का विषय है। इस अवसर पर स्थापना दिवस में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कृषलाल साहू, बूथ अध्यक्ष कीर्तन साहू, सरपंच प्रतिनिधि छन्नू साहू, संत वर्मा, कोमल साहू, राजिम मंडल भाजयुमो कोषाध्यक्ष डायमंड साहू, चेलाराम साहू, रोमेश साहू, राजू सेन, सौरभ निर्मलकर, ईश्वर साहू, गजाधर निर्मलकर, सागर साहू, किशोर मानिकपुरी, जितेंद्र साहू, परमेश्वर साहू, विपिन साहू, विक्रांत साहू, लाकेश साहू, गिरवर निषाद सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 अप्रैल। यातायात नियमों क्रियान्वय हेतु विशेष अभियान के तहत वाहन चालको द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत् विभिन्न धाराओं तहत कुल 23 वाहन चालको पर कार्यवाही कर 5700 समन शुल्क लिया गया। साथ ही वाहन चालको को समझाईस दिया गया ।
मंगलवार को नगर गरियाबंद के रायपुर रोड़ व छुरा रोड़ के पास चेकिंग अभियन चलाया गया जिसमे एक बस वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को रोड़ में खड़ी करना व यातायात नियमों का पालन नही करना तथा साथ पुलिस अधिकारी का आदेश का अवहेलना करना पाया गया जिसे विभिन्न धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर 900 समन शुल्क लिया गया व बिना बिमा के वाहन चालन का 01,मालयान वाहनों में सवारी बैठाना के 02,चालक द्वारा मौके पर कागजात पेश न करना का 02,बिना सीट बेल्ट के 06,वाहन चालन के दौरान मोबाईल का प्रयोग का 03,तीन सवारी का 02 वायु प्रदुषण मानको का उल्लघंन का 04,बिना हेलमेट वाहन चालन का 01,घातक परिस्थितियों मे वाहन आम रोड़ पर खड़ी करना का 01 प्रकरण दर्ज किया गया इस प्रकार कुल 23 वाहन चालको पर कार्यवाही कर 5700 समन शुल्क लिया गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के निर्देशन में यातायात प्रभारी उमेश कुमार राय द्वारा नगर गरियाबंद में सडक़ दुर्घटना कों दृष्टिगत रखते हुये व ओव्हरलोड वाहनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वाहन चालको को समझाईस दिया जा रहा कि तीन सवारी वाहन चालन,बिना हेलमेट वाहन चालन,बिना सीटबेल्ट के वाहन चालन,वाहन चालन के दौरान मोबाईल का प्रयोग,अमानक साइलेंसर का प्रयोग न करे।इस कार्यवाही में यातायात से सउनि. देवेन्द्र वर्मा, प्र.आर. धर्मेन्द्र सिंह, आर. नीरज सोनी, बिरेन्द्र पटेल एवं हरीश सिन्हा उपस्थित रहे।
इस कार्यवाही में यातायात से सउनि. देवेन्द्र वर्मा, प्र.आर. धर्मेन्द्र सिंह, आर. नीरज सोनी, बिरेन्द्र पटेल एवं हरीश सिन्हा उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 अप्रैल। गरियाबंद जिला के सामाजिक कार्यकर्ता एवं साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग अध्यक्ष रूपसिंग साहू ने लोगों से अपील किया कि साहू समाज द्वारा 7 अप्रैल बुधवार को कर्मा जयंती को ऐतिहासिक बनाएं और अपने-अपने घरों में पांच दीपक अवश्य जलाएं।
श्री साहू ने कहा कि बुधवार को पापमोचनी एकादशी का शुभ दिन है, इस दिन साहू समाज के अधिष्ठात्री देवी संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा का अवतरण हुआ। माता जी की जयंती हर वर्ष जिला, तहसील, परिक्षेत्र व ग्राम स्तर पर मनाते आ रहें है। पर विगत वर्ष से कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बड़े आयोजनों पर विराम लग गया। इस वर्ष भी स्थिति वही है। कोरोना काल के बाद भी हम अपने अधिष्ठात्री देवी माँ कर्मा की जयंती अपने घर में अपने परिवार के साथ पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ मनाए, इसी भावना के साथ समाज के हर वर्गों को घर-घर माता जी का छायाचित्र मय आरती के साथ पहुँचाया है। यह एक ऐतिहासिक पहल है इसकी जितनी भी सराहना की जाय कम होगी।
श्री साहू ने भक्त माता कर्मा जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं। अपने संदेश में कहा कि माता कर्मा जी हमें करुणा और मानव सेवा का पाठ पढ़ाया है। हमें अन्याय से लडऩा सिखाया है।
माता कर्मा जी के प्रेरक प्रसंगों से हमें सामाजिक समरसता बनाने सद्भाव का वातावरण बनाने दया करुणा भक्ति और परोपकार की शिक्षा मिलती है। साथ ही अपने निवास मंदिर या घर में रहकर पूजा अर्चना करें तथा कोरोना वायरस गाइडलाइन का पालन करते हुए इस पर्व को सादगी पूर्वक मनाएं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 अप्रैल । ग्राम श्यामनगर में समस्त ग्रामवासियों एवं व्यवसायियों ने बस स्टैंड के मुख्य चौक में बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि अपने प्राणों की आहुति देकर के इस देश को सुरक्षित रखने वाले वीर शहीदों की शहादत अत्यंत दुखद है। छत्तीसगढ़ को हिला देने वाली यह घटना निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के इतिहास में काला दिवस के रूप में जाना जाएगा। नक्सलियों के इस कृत्य की जितनी भी भत्र्सना की जाए कम है। विनोद पटेल ने कहा कि यह समय नक्सलवाद और आतंकवाद के समूल नाश करने के लिए पूरे देशवासियों को एकजुटता दिखाने का है। राजनीति से इतर देश के लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों की शहादत को व्यर्थ न गंवाते हुए एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम सबको इस नासूर बन चुके माओवाद के खिलाफ लडऩा होगा। श्रद्धांजलि सभा में शहीदों के बलिदान को नमन करने वालों में कृषलाल साहू, पूर्व उपसरपंच प्रकाश साहू, सरपंच प्रतिनिधि छन्नू साहू, किर्तन साहू, संत वर्मा, कोमल साहू, जीवन साहू, भुवनेश्वर साहू, तोरण वर्मा, डायमंड साहू, राजू सेन, चेलाराम साहू, रोमेश साहू, गजाधर निर्मलकर, ईश्वर साहू, जितेंद्र साहू, लाकेश साहू, गिरवर निषाद, परमेश्वर साहू, सौरभ निर्मलकर, किशोर मानिकपुरी, भाजयुमो नेता बिरेन्द्र साहू, विपिन साहू, विक्रांत साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
------
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अप्रैल।। नवापारा नगर मे ंभारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया।
स्थापना दिवस के मौके पहले तो नवापारा नगर के प्रवेश द्वार पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर भाजपा प्रतीक ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक विजय गोयल ने मास्क वितरण किया। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल द्वारा प्रत्येक बूथ स्तर पर स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमे प्रत्येक बूथ के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर भाजपा का प्रतीक झंडा लगाया। साथ ही साथ पदनाम सहित घरों के मुख्य द्वार पर नेम प्लेट भी लगाया गया। कोरोना काल की गाइड लाइन का पालन करते हुए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओ ने उत्साह के साथ सादगीपूर्ण ढंग से पार्टी का स्थापना दिवस मनाया।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि भाजपा देश के सबसे बड़ी राजनितिक दल है। भाजपा एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है। यह एक अनुशाशित व लक्ष्य को लेकर चलने वाली पार्टी है। पं. दीनदयाल उपाध्याय व पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जैसे महान विभूतियों ने पार्टी को सींचा है, जिसका परिणाम आज यह है की करोड़ों लोग आज भाजपा से जुड़े है।
भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओ ने आज बेहद ही सात्विक ढंग से उत्साह के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मनाया है।
इस दौरान प्रमुख रूप से नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक विजय गोयल, विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, वरिष्ठ सदस्य बलदेव सिंह हुंदल, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य व मंडल उपाध्यक्ष तनु मिश्रा, महामंत्री नवल साहू, मुकुंद मेश्राम, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, महामंत्री सौरभ सिंटू जैन, मण्डल मंत्री संतोषी कंसारी, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष किरण, हर्षा कंसारी, उपसरपंच मानिकचौरी हितेश मंडई, किशन साहू, कैलाश तिवारी, अनुज राजपूत, दिनेश यादव, संजय साहू, ईश्वरी देवांगन, राजेश साहू, प्रतीक शर्मा सहित बड़ी संख्या में नगर भाजयुमो, भाजपा मंडल व महिला मोर्चा के सदस्यगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 7 अप्रैल। कल भारतीय जनता पार्टी के 41 वें स्थापना दिवस के अवसर पर गरियाबन्द मण्डल के बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी अपने अपने घरों में भाजपा कमल के झंडा लहरा कर घरों में स्थापना दिवस मनाया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके ने सभी बूथ स्तर के वरिष्ठ व कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर घर घर मे मनाया जायेगा।
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरलीधर सिन्हा ने भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई-शुभकामनाए देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने बतौर अध्यक्ष कहे ...अंधियारा छटेगा सूरज निकलेगा,कमल खिलेगा। उक्त कविता को याद करते हुए कहा था कि जब भारतीय जनसंघ के बाद 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई तो विरोधी दलों ने भाजपा कमल छाप वालों का जमकर उपहास उड़ाए थे ।
देखो आज विश्व के सबसे बड़े सदस्य 12 करोड़ से भी अधिक संख्या वाली पार्टी बन गई है विभिन्न बड़े राज्यों से लेकर केंद्र की सत्ता पर विगत 7 वर्षों से जनता की सेवा के लिये विकास की अविरल धारा बह रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरराव मोदी ने भारत को विश्व शिखर तक लेकर जा रहे हैं । मुझे गर्व है कि मैं ऐसे देश भक्त और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की परिकल्पना को साकार करने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी का सदस्य हूँ । आज भारत की संसदीय राजनीति में चारों तरफ कमल खिल रहा है।
नवापारा-राजिम, 7 अप्रैल। बम्हनी निवासी परमानन्द यादव की पत्नी व यादव ठेठवार समाज की प्रांताध्यक्ष राजू यादव की भाभी संतोषी बाई यादव का 26 मार्च शाम 7 बजे सूने घर पर अकेले पाकर कुछ लोगों के द्वारा चाकू से हत्या कर दिया गया। जिसकी सुराग पुलिस अभी तक नहीं ढूंढ पाई है। इसकी जांच में लगे महासमुंद जिला के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर से समाज के प्रमुख जनों ने सौजन्य मुलाकात कर बातचीत की और आरोपियों को अति शीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया। समाज के लोगों ने कहा कि यह कोई छोटी घटना नहीं हैं इस घटना से पूरे समाज को आहत पहुँचा है। जल्द से जल्द इसके आरोपितयों को गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान रमेश यादव प्रदेश अध्यक्ष सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़, उमेश यादव प्रदेश महासचिव यादव ठेठवार समाज एवं नवापारा मंडल अध्यक्ष, एडवोकेट सुरेश यादव सचिव, कैलाश यादव, नाथूराम यदु, बृजेश्वर यादव, डीगेश यादव, अशोक यादव आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 अप्रैल। जिले के तीन तहसील राजिम, छुरा और फिंगेश्वर में बीते दिनों नये कोरोना मरीज मिलने से संबंधित क्षेत्र के चौहद्दी को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बन्द रहेंगे। वहीं संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) को संबंधित क्षेत्र के सम्पूर्ण प्रभार का दायित्व सांैपा गया है
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नगर पंचायत राजिम के वार्ड नम्बर-02, वार्ड नम्बर-11, वार्ड नम्बर-14 तथा नगर पंचायत फिंगेश्वर के वार्ड नम्बर-02, वार्ड नम्बर-03, वार्ड नम्बर-04, वार्ड नम्बर-06, वार्ड नम्बर-07, वार्ड नम्बर-08, वार्ड नम्बर-10, वार्ड नम्बर-12, वार्ड नम्बर-13 और नगर पंचायत छुरा के वार्ड नम्बर-02, वार्ड नम्बर-11, वार्ड नम्बर-12, वार्ड नम्बर-15 , छुरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पाण्डुका के वार्ड नम्बर-16, ग्राम पंचायत सारागांव के वार्ड नम्बर-01, वार्ड नम्बर-02, ग्राम पंचायत अकलवारा के वार्ड नम्बर- 05, ग्राम पंचायत गाड़ाघाट के वार्ड नम्बर-02 और ग्राम पंचायत खड़मा के वार्ड नम्बर-10 में कोरोना पॉजिटिव मिलने के पश्चात संबंधित चौहद्दी को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार क्षीरसागर द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बन्द रहेंगे। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोडक़र अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 6 अप्रैल। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू सोमवार को भाजपा नेता गुलाबराव के नवापारा स्थित निवास पहुंचकर गुलाबराव की माता के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। श्री साहू अपने अल्प प्रवास के दौरान नवापारा शहर पहुंचे थे। उन्होंने बस्तर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह घटना प्रदेश एवं देश के लिए दुखद है।
उन्होंने कहा कि बस्तर के बीजापुर जिले की घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो त्वरित पहल किया है और स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा बलों के मनोबल को बढ़ाया है, देश वासियों को छत्तीसगढ़ वासियों को आश्वस्त किया है निश्चित रूप से यह अभूतपूर्व कदम है। हम सब सुरक्षा बलों के शहादत को नमन करते हैं,और छत्तीसगढ़ की सरकार जो इस मामले में काफी पीछे हो गई है उनसे भी आग्रह करते हैं कि वह केंद्र के दिशा निर्देशों का पालन करें और फिर से एक बार छत्तीसगढ़ में जिस दौर से हम लोग गुजर रहे हैं इस दौर से उबरने के लिए सबका सहयोग ल।
श्री साहू ने आगे कहा भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के समस्त बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मैं अभिनंदन करता हूं। भाजपा की स्थापना दिवस पर वह अपने घरों में नेम प्लेट लगाकर एक बार फिर से बूथ स्तर पर अपनी सक्रियता का परिचय दे और प्रधानमंत्री जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों का संबोधन जो वीडियो कांफ्रेंसिंग आह्वान का ज्यादा से ज्यादा अपने भागीदारी निभाएं उनके संबोधन को आत्मसात करें।
मुझे विश्वास है कि अंचल में भारतीय जनता पार्टी और सभी संगठनों के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य को लक्ष्य को पूरा करेंगे और सब सावधानी पूर्वक रहे। कड़ाई भी दवाई भी दोनों जो संदेश प्रधानमंत्री जी का है उसको हम अमल में लाएं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, गुलाब राव,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम। भाजपा प्रदेश संगठन के आह्वान एवम जिला भाजपा के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस आज पूर्व सांसद चंदूलाल साहू के निवास स्थान पर पार्टी के झण्डा लगाकर व दरवाजे के सामने नेम प्लेट लगा कर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर 10.20 मिनट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया।
उसके ठीक 10 मिनट बाद 10.30 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया। जिसे कार्यकर्ताओं ने सुना।
उक्त कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, बूथ संयोजक पूरन यादव, वार्ड 12 के पार्षद ओम प्रकाश आडिल,भाजयूमो मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत, भाजयूमो मंडल मंत्री प्रकाश यदु, मुख्य रूप से उपस्थित थे । उक्त कार्यक्रम में कोविड 19 को देखते हुवे मास्क एवं सेनेटाइजर का सामाजिक दूरी का पालन किया गया।
राजकीय सम्मान के साथ शहीद सुखसिंह का अंतिम संस्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 अप्रैल। बीजापुर नक्सली हमले में शहीद गरियाबंद जिले के वीर जवान सुखसिंह फरस का पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर 3.30 बजे गरियाबंद पहुंचा। नगर के हृदय स्थल तिरंगा चौक में नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में पालिका जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों ने पुष्पवर्षा के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद सुखसिंह फरस को उनके गृहग्राम मोहंदा में ग्रामवासियों, जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी। उनका सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। दादा की गोद में बैठकर उनके डेढ़ वर्षीय बेटे ने मुखाग्नि दी।
गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के मोहंदा निवासी सुखसिंह फरस एसटीएफ के जवान थे। इनकी भर्ती 2016 में हुई थी और बस्तर इलाके में अपनी सेवाएं दे रहे थे। शनिवार को हुए नक्सली हमले में सुखसिंह शहीद हो गए। पिता फागुराम की 6 संतानों में सुखसिंह चौथे नंबर के बेटे थे। सुखसिंह का एक साल का बेटा भी है।
इसके पूर्व गरियाबंद जिले के वीर सपूत सुखसिंह के पार्थिव शरीर के आगमन को लेकर नम आँखों के साथ नगरवासी सडक़ के दोनों ओर इकठ्ठा हो गए थे। सबकी नजर राजिम की ओर से आने वाले जवान के पार्थिव शरीर के इंतजार में सडक़ को निहार रही थी, सडक़ पर फूल बिछा दिए गए थे, तय समय के मुताबिक करीब 3.30 बजे जैसे ही सुख सिंह के पार्थिव शरीर को लेकर पुलिस का काफिला तिरंगा चौक पहुंचा, काफिले के पहुंचते ही सुखसिंह फरस अमर रहे, भारत माता की जय के जयकारों के साथ पूरा नगर गूंज उठा। दोनों ओर से लोगों ने काफिले पर पुष्प वर्षा शुरू कर दी। करीब 10 मिनट तक काफिला नगर के हृदय स्थल तिरंगा चौक में रुका रहा। इस दौरान सांसद चुन्नीलाल साहू, कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू ने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पण कर सुखसिंह फरस की शहादत को नमन किया। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान लोगों की आंखें नम रही। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि नक्सलियों के कायराना हमले में हमने गरियाबंद जिले के एक वीर सपूत को खो दिया, उनके बलिदान को हम सब नमन करते हैं।
शहीद जवान सुखसिंह फरस का पार्थिव शरीर गृह ग्राम मोहदा पहुंचने पर उनके अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। परिजनों ने अंतिम दर्शन किए। इसके बाद शहीद सुखसिह की अंतिम यात्रा के दौरान कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर व एसपी भोजराम पटेल ने कांधा दिया। गाँव के स्थानीय मैदान में राजकीय सम्मान व परिजनों द्वारा सामाजिक रीति रिवाज से डेढ़ वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी। शोक संतप्त परिवारों को जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने ढांढस बंधाया।
रायपुर, 6 अप्रैल। गरियाबंद जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा ममता राठौर का निधन हो गया। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा- समाचार बेहद दुखद है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 5 अप्रैल। मोबाईल टॉवर के लिए वन विभाग से बगैर अनुमति के प्रतिबंधित समय रात्रि में जंगल क्षेत्र सडक़ किनारे में खुदाई करने पर वन विभाग ने दो टै्रक्टर के साथ केबल वायर बिछाने का मशीन व पानी टैंकर को जब्त किया। विभाग के द्वारा प्रकरण तैयार कर एसडीओ के माध्यम से वनमंडलाधिकारी के पास कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है। कार्रवाई का खुलासा वन विभाग ने रविवार को किया है।
वन विभाग मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार मामला 22 मार्च 2021 का बताया जा रहा है। मैनपुर वन परिक्षेत्र के नाहनबिरी बीट फुलझर घाटी कक्ष क्रमांक 1041 मे मोबाईल नेटवर्क केबल बिछाने के लिए मुख्य मार्ग के किनारे वन क्षेत्र मेें बगैर अनुमति के प्रतिबंधित समय रात्रि लगभग 11 बजे के आसपास जमीन की मशीन के माध्यम से तथा गायती, फावड़ा, सब्बल के माध्यम से जमीन की खुदाई कर केबल बिछाया जा रहा था। रात मेें वन रक्षक जुगलाल नायक के नेतृत्व में विभाग का गस्त दल निरीक्षण में पहुंचे थे, वन विभाग के गस्त दल द्वारा जब केबल बिछाने वालों से अनुमति के सबंध में जानकारी चाही तो टालमटोल किया गया, कोई भी दस्तावेज अनुमति संबंधित प्रस्तुत नहीं किया गया, तो उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर तत्काल दो टै्रक्टर केबल बिछाने का हाईतकनीकी मशीन एवं पानी टेंकर, के साथ फावड़ा, गायती, व जमीन खोदाई करने का अन्य औजार को वन विभाग ने जब्त किया और भारतीय वन अधिनियम 1927 धारा 33 उपधारा (1) (ग) के तहत कार्यवाही किया जा रहा है, साथ ही जब्त किये गये टैक्ट्रर क्रमांक सी.जी 09 जेई 1994 एंव एक टै्रक्टर सोल्ड है तथा वाहन चालक सोमनाथ यादव मध्यप्रदेश सागर निवासी, रामकुमार पाल अशोक नगर मध्यप्रदेश निवासी के विरूध्द वन अपराध पंजीबध्द किया गया है।
ज्ञात हो कि वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में जब्त दो टै्रक्टर पानी का टैंकर और केबल बिछाने का हाई तकनीक मशीन की कीमत लगभग 50 लाख रूपये से ज्यादा बताई जा रही है ।
इस सबंध में सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी कैलाश चन्द्र भोई ने चर्चा में बताया कि बगैर अनुमति के प्रतिबंधित समय में रात्रि सडक़ किनारे वन क्षेत्र में केबल बिछाने के नाम पर खुदाई किया जा रहा था और कोई अनुमति नहीं लिया गया था। जिसके कारण दो टैक्ट्रर एवं पानी का टैंकर केबल बिछाने का मशीन और फावड़ा, गायती व अन्य औजार को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई किया जा रहा है ।
राजिम, 5 अप्रैल। वैश्विक महामारी कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए इस वर्ष साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा जयंती को घरों में मनाने की अपील करते हुए जिला साहू संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि कोरोना महामारी अब एकदम भयावह स्थिति में पहुंच गया है। इसलिए साहू समाज के सभी समाजिक सम्मेलन एवं जयंती कार्यक्रम को स्थगित करना अच्छा रहेगा। अपने साथ साथ सभी अपने लोगों के जान बचना पहली प्राथमिकता है।
प्रशासन के कोविड़ गाइडलाइन का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। शादी विवाह तथा मृतक कार्यक्रमों में भी सीमित संख्या में फिजिकल डिस्टेंस को बनाए रखते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न करे। इस वर्ष कर्मा जयंती पापमोचनी एकादशी के दिन मनाया जाएगा। अत: सभी समाजिक बन्धु अपने अपने घरों में परिवार सहित माता कर्मा की पूजा अर्चना कर खिचड़ी का भोग प्रसादी के साथ मनाए साथ अपने-अपने घरों में दीप जलाकर तथा रंगोली सजाकर माता कर्मा का आशीर्वाद प्राप्त करें। समाज के जिला अध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने सभी को कोरोना टीका लगवाने की अपील की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 अप्रैल। बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद 22 जवानों को भाजपा मंडल नवापारा द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रविवार को नगर के बस स्टैंड स्थित पं. दीनदयाल चौक पर भाजपा नेताओं ने शहीद जवानों की याद में मोमबत्ती जलाकर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित किसान मोर्चा रायपुर जिला ग्रामीण के जिला मंत्री मनीष देवांगन, महामंत्री नवल साहू, उपसरपंच मानिकचौरी हितेश मंडई व कैलाश तिवारी ने नक्सलियों की इस कायरतापूर्ण वारदात की कड़ी निंदा की। अपने संयुक्त उद्बोधन में तीनों ही युवा नेताओं ने कहा कि जवानों ने नक्सलियों से बहादुरी से लड़ा। उनकी यह शहादत बेकार नहीं जायेगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अब प्रदेश से नक्सलियों की सफाया को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी है। वहीं इस दौरान भाजपा नेताओं ने विपक्षी पार्टी को घेरते हुए सवाल दागा कि विकास की बात करने वाले प्रदेश के संवेदनशील मुखिया को राज्य के हालात से कोई लेना देना नहीं है। राज्य के जनता कोरोना महामारी व जवानों की शहादत पर रो रही है लेकिन प्रदेश के मुखिया असम चुनाव में प्रचार में लगे हैं।
सभी ने नक्सलियों के इस करतूत की घोर व कड़े शब्दों में निंदा की। श्रद्धांजलि सभा में रायपुर जिला ग्रामीण के नव नियुक्त जिला मंत्री मनीष देवांगन, महामंत्री नवल साहू, भाजयुमो महामंत्री सौरभ जैन, उपसरपंच हितेश मंडई, कैलाश तिवारी, रेशम हुंदल, इम्मू सोलंकी, किशन साहू, वीरेंद्र साहू, अनुज राजपूत, राकेश राजपूत सहित बड़ी संख्या में नवापारा भाजपा मंडल से अन्य कार्यकर्ता व नगरवासी भी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 अप्रैल। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के एल्डरमेन सुरेश साहू की कोरोना के चलते इलाज के दौरान रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। रविवार सुबह 10.30 बजे उनका पार्थिव शरीर नवापारा पहुंचा, जहाँ प्रशासन व परिजनों की मौजूदगी में उनका तर्री स्थित कोविड मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए बने केंद्र में अंतिम संस्कार हुआ। उन्हें क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू व पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी समेत कांगे्रसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी है।
ज्ञात हो कि नगर के वार्ड क्र 5 से आने वाले एल्डरमेन सुरेश साहू 56 वर्ष के थे और गत 26 मार्च को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोरोना जांच केंद्र में अस्वस्थ होने पर अपना कोरोना टेस्ट कराये थे। जिसमें एंटीजन टेस्ट में ही उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया थे। जिस पर उन्हें घर पर ही होम क्वारंटीन में रहकर आराम करने की सलाह दी गई थी। जिसके बाद सुरेश साहू घर में ही रहकर आराम कर रहे थे, लेकिन कुछ दिनों बाद वे लालपुर स्थित कोविड सेंटर चले गए जहां इलाज के दौरान पल्स ठीक से नहीं बताने पर उन्हें उच्च स्तरीय इलाज के लिए रायपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक एल्डरमेन राजू साहू, महेश साहू व संतोष साहू के भाई थे। श्री साहू के निधन पर क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू व पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि पार्टी ने आज एक सच्चा सिपाही खोया है। पार्टी को सुरेश साहू के निधन से काफी नुकसान हुआ है। वह एक सक्रिय जनप्रतिनिधि व कुशल वक्ता थे। उन्होंने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को दु:ख सहने की क्षमता प्रदान करने की कामना भगवान से की है। इसके अलावा दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने नवापारा सहित सभी क्षेत्रवासियों से कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानी बरतनी की अपील करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है। इसके अलावा एल्डरमेन सुरेश साहू को रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, रतीराम साहू, उपाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि चन्द्रहास साहू, नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सरपंच भागवत साहू, गिरधारी साहू, विधायक प्रतिनिधि रामा यादव, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंह, पार्षद व सभापति अजय कोचर, संध्या राव,, अनूप खरे, अजय साहू, मंगराज सोनकर, जुगा बाई गिलहरे, हेमंत साहनी, लोकिन अर्जुन साहू, रुमेश्वरी फागुराम देवांगन, शेखर बाफना, एल्डरमेन शाहिद रजा, संतोषी कंसारी, संतोष विश्वास, अशोक गोलछा, रामकुमार शर्मा, मेघनाथ साहू, राजा चावला, राकेश सोनकर, रामरतन निषाद, अहमद रिजवी, मुस्ताक ढेबर, हृदय राम साहू, विक्रम कहार, टिकेश्वर गिलहरे, सौरभ सोनी, राजू सोनी व विक्की नारवानी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व नगरवासी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अप्रैल। भाजपा मंडल से भाजयुमो युवा मनीष देवांगन को पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं की अनुशंसा पर किसान मोर्चा रायपुर जिला ग्रामीण में जिला मंत्री का दायित्व सौंपा गया है।
उक्त नियुक्ति प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर भाजपा रायपुर जिला ग्राणीण अध्यक्ष अभिनेष कश्यप व प्रदेश किसान मोर्चा के महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर के अनुशंसा पर किसान मोर्चा रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अनिल नायक के द्वारा किया गया। अपनी नियुक्ति पर युवा नेता मनीष देवांगन ने पार्टी के सभी शीर्षस्थ नेताओं के प्रति आभार जताया और कहा कि पार्टी ने जिस दायित्व को उन्हें सौंपा है। उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने किसान हित पर अपनी आवाज बुलंद करने की बात कही।
रायपुर जिला ग्रामीण किसान मोर्चा में जिला मंत्री के दायित्व मिलने पर मनीष देवांगन को बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से भाजयुमो रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष संचित तिवारी, उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला धु्रव, दुलारी चतुर्वेदानी, खेमराज कोसले, जनपद सदस्य संगीता शर्मा, कमलनारायण साहू, नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य व मंडल उपाध्यक्ष तनु मिश्रा, महामंत्री नवल साहू, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष दयालु राम गाड़ा, परदेशी राम साहू, नवापारा भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, नवापारा महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, महामंत्री सौरभ सिंटू जैन, जिला कार्यकारिणी सदस्य कोमल साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, आशीष गोलछा, श्रेणिक जैन, वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला, योगेंद्र कंसारी, रवि साहू, ओमकुमारी साहू, मयाराम साहू, चुम्मन कंडरा, अनिता देवांगन, पदमिनी सोनी, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी, दुकालू चक्रधारी, रूपेंद्र चंद्राकर, डॉ. फुलजी साहू, साधना सौरज, धनमति साहू, नंदिनी साहू, संतोषी कंसारी, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष संजय साहू, रामकुमार जोशी, कोणिका सिंह, मनीष चौधरी, संजीव सोनी, उपसरपंच मानिकचौरी हितेश मंडई, उपसरपंच पारागांव अप्पू सोनकर, तुकाराम साहू, किशन साहू, राजू रजक, कैलाश तिवारी, कैलाश देवांगन, प्रितेश साहू, रामेश्वर देवांगन, अनुज राजपूत, कमलेश कहार, चेतन साहू, दिनेश यादव, ईश्वरी देवांगन, प्रतीक शर्मा व सचिन सचदेव सहित बड़ी संख्या में नगर भाजयुमो व भाजपा मंडल व महिला मोर्चा के सदस्यों ने बधाई दी ।
और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 अप्रैल। शनिवार को राजिम शहर में पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए नगर निरीक्षक विकास बघेल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
राजिम थाना से प्रारम्भ हुआ यह फ्लैग मार्च महामाया पारा होते हुए मुख्य मार्ग से पं. श्यामाचरण शुक्ल चौक पहुंचा, यहाँ से यह फ्लैग मार्च शिवाजी चौक, श्यामाचरण शुक्ल चौक होते हुए वापस थाना परिसर में आकर संपन्न हुआ। फ्लैग मार्च के जरिये राजिम पुलिस ने शहरवासियों को कोरोना महामारी के नये स्ट्रेन से अवगत कराते हुए इसके बचाव के बारे में जानकारी दी। सभी लोगों से कोरोना महामारी को हराने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाये रखने व सैनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान राजिम टीआई ने पं. श्यामाचरण शुक्ल चौक में तीन सवारी व मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की।
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजिम पुलिस के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना के प्रति सजग करना था, इसके बाद भी अब लोग इसे लेकर लापरवाही बरतते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च में नगर निरीक्षक विकास बघेल के अलावा एसडीएम जीडी वाहिले, बीएमओ श्री कुदेशिया, तहसीलदार राकेश साहू, नायब तहसीलदार अंकुर रात्रे, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, सीएमओ चंदन मानकर, नगर उप निरीक्षक देव कुमार वर्मा, आरक्षक प्रमोद यादव, नोहर ठाकुर, जैल सिंह नागेश, रोशन साहू, टेमन दुबे, पवन सेन, राकेश टंडन, प्रमोद तिर्की सहित लगभग 50 पुलिस के जवान व अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।
युवाओं ने चंदा इकट्ठा कर किया अंतिम संस्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अप्रैल। नगर की एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत के बाद भी उसके बेटे ने पहचानने से ही इंकार कर दिया। ऐसी परिस्थिति में नगर के ही कुछ युवाओं ने न केवल वृद्धा का पोस्टमार्टम करवाया, बल्कि आपसी चंदा कर उसको विधि-विधान से अंतिम संस्कार भी किया।
फेकन बाई साहू गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 11 में किराये के मकान में अकेले रहती थी। भरण-पोषण करने के लिए वह लोगों के घर जाकर बर्तन-पोंछा लगाती थी। जबकि उसका बेटा उससे अलग अपने परिवार के साथ नगर के ही दूसरे वार्ड में रहता है। गत 17 मार्च को वृद्धा अचानक रास्ते में गिरकर घायल हो गई। इस पर गोबरा नवापारा पुलिस की डायल 112 मौके पर पहुंची। डायल 112 में तैनात कांस्टेबल अश्वनी पटेल ने वृद्धा से उसके बेटे की जानकारी ली और उसके बेटे के पास जाकर उसकी माँ को अस्पताल ले जाने में मदद करने कहा, लेकिन बेटे ने अपनी माँ को साफ तौर पर पहचानने से इंकार करते हुए मदद करने से भी इंकार कर दिया।
बहरहाल किसी तरह वृद्धा को नगर के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेकाहारा रायपुर रिफर कर दिया गया। यहाँ बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद उसके पंचनामा, पोस्टमार्टम और लाश के अंतिम संस्कार के लिए लोग एक बार फिर उसके बेटे के पास पहुंचे, लेकिन इस बार भी बेटे ने साफ तौर पर इंकार कर दिया।
ऐसी परिस्थिति में वार्ड 11 के रोहित सेन, नवल साहू, मोती साहू, फागुराम देवांगन, अर्जुन साहू, देवेन्द्र सेन, नीरज विश्वकर्मा, तुलसी साहू आदि युवाओं ने वृद्धा का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। इसके बाद इन युवाओं ने आपसी चंदा इक_ा किया और गुरुवार दोपहर को रायपुर के मेकाहारा पहुंच गए। यहाँ मर्ग पंचनामा कार्यवाही में शाम हो गई और अगले दिन पोस्टमार्टम किए जाने की बात कही गई। ये युवा अगले दिन सुबह फिर से मेकाहारा पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद वृद्धा का शव लेकर रायपुर के ही जोरा गांव पहुँच गए, जहां मुक्तिधाम में ससम्मान पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार करते हुए शव को दफ न कर दिया। नगर में इस प्रकरण की चर्चा फैलते ही लोग इन युवाओं की प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं फेकन बाई के बेटे की निंदा भी रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 3 अप्रैल । प्रदेश सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी कि़स्त के अधूरे भुगतान को लेकर भाजपा नेता एवं गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले समेत पूरे छत्तीसगढ़ के किसानों को न्याय योजना के नाम पर छला गया है। यह अन्नदाताओं की छाती पर कुठाराघात के समान है।
‘छ त्तीसगढ़’ से चर्चा में भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रशेखर साहू ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना बनाकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के नाम को अपमानित करने का काम भी प्रदेश में उनकी ही पार्टी की सरकार द्वारा किया जा रहा है। 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी करने की बात प्रदेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किया था जिसके तहत भूपेश सरकार ने राज्य के किसानों से पतला धान को 1835 रुपये में एवं मोटा धान को 1815 रुपये समर्थन मूल्य में खरीदी की गई व 2500 रुपये में से अंतर की राशि को चार किस्तों में देने का वादा किया था तीन कि़स्त में एक समान राशि किसानों को प्रदाय की गई लेकिन चौथी कि़स्त में प्रति क्विंटल लगभग 60 रुपये की कटौती किया गया है। यह राशि पिछले खरीफ सीजन की है, इस खरीफ सीजन की अंतर की राशि कब देंगे या नहीं देंगे इस पर अनिश्चितता बरकरार है जो किसानों के साथ सर्वथा धोखा है।
श्री साहू ने कहा कि न्याय योजना की चौथी कि़स्त में सरकार ने प्रति क्विंटल लगभग 60 रुपये राशि की कटौती करने से किसानों को प्रति एकड़ 600 से 900 रुपये की राशि कम मिल रही है और पूरे प्रदेश में तेरह लाख किसानों के लगभग चार सौ करोड़ रुपए की कटौती प्रदेश सरकार के द्वारा की गई है जो अन्यायपूर्ण है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस खरीफ सीजन के धान की अंतर की राशि किसानों को अपने वायदे के अनुसार एकमुश्त दिए जाएं एवं पिछले खरीफ सीजन की जो राशि चौथी कि़स्त में कटौती की गई है उन्हें भी तत्काल किसानों के खाते में समायोजित किए जाएं। किसान हितैषी होने का दम भरने वाली प्रदेश सरकार किसान न्याय योजना के नाम पर किसानों के साथ अन्याय कर रही है जिसका परिणाम आने वाले समय में प्रदेश की जनता देगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अप्रैल। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा एवं जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, शिक्षा सचिव छग शासन को पत्र लिखकर शिक्षकों को प्रथम पंक्ति के कोरोना वॉरियर्स के रूप में कोरोना का टीका लगाने तथा 50 लाख का बीमा कवर देने की मांग की है।
श्री सोनकला ने मांग करते हुए कहा है कि शिक्षकों के लिए शाला बंद नहीं है, मध्यान्ह भोजन, जाति प्रमाण पत्र, 10वीं व 12वीं परीक्षा, स्वैच्छिक मोहल्ला क्लास आदि कार्यों से प्रतिदिन सैकड़ों छात्रों से नियमित संपर्क में है, जिससे अब शिक्षक व बच्चों में संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका है। शिक्षक भी प्रथम पंक्ति के कोरोना वॉरियर्स हैं, जिनका सीधा संबंध देश के नौनिहालों से रहता है, शिक्षक सुरक्षित रहेंगे तो बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे, इसीलिए सभी शिक्षकों को बिना किसी उम्र बंधन के स्वास्थ्य कर्मचारियों के समान कोरोना का टीका लगाया जावे। शिक्षकों को कोरोना के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरह बीमा की परिधि में लाया जाए तथा 50 लाख बीमा का प्रावधान किया जाए।
मांग करने वालों में प्रमुख रूप से योगेश ठाकुर, सुखनंदन साहू, आयुष पिल्ले, टिकेश्वरी साहू, सीएल साहू, हरीश दीवान, गोपाल वर्मा, कन्हैया कंसारी, अतुल शर्मा, बुद्धेश्वर बघेल, रविंद्र सॉन्ग सुरतान, जितेन्द्र मिश्रा, मनोज मुछावड, शिव साहू, विनोद साहनी, इन्द्रजीत वर्मा, अनिल वर्मा, बृजलाल वर्मा, कृष्ण कुमार जांगड़े, मदन वर्मा, राजेंद्र शर्मा, छम्मन पाल,मुकेश गायकवाड़,कृपा माहेश्वरी, विजय गिलहरे, भुवन अवसरिया, प्रफुल्ल मांझी, दिनेश आडिल, विक्रम ध्रुव,विनोद ताम्रकार,रूद्र तिवारी,समर अब्बासी, अंजलि परिहार, जागृति साहू, विभा सिंह परिहार, अंजूलता गिलहरे, कल्याणी वर्मा,अलंकार परिहार, युवराज सिन्हा, मेघराज साहू, राधेश्याम बंजारे, पुरंजन साहू, सरस्वती राघव, विभा सिंह परिहार, राकेश सोनबरसा,भोला वर्मा,जीतेन्द्र निषाद, नागेन्द्र कंसारी, संतोष सोनवानी, मोतीमाला साहू, कंचनलता यादव, ममता ठाकुर,शीला ठाकुर,अरूणा तिवारी सहित अनेक शिक्षक हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 3 अप्रैल। आज सुबह करीब 11 बजे गरियाबंद से देवभोग मार्ग पर स्थित वेल्डिंग दुकान में वेल्डिंग करते समय अचानक स्कूटी में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते स्कूटी जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी होते ही दमकल ऑफिस को फोन किया गया, वहीं मौके पर पुलिस जवान पहुँचकर आग को बुझाने में सहयोग किया। दमकल वाहन के पहुंचते तक आग बुझ चुका था।
यात्री बस में पिठठु बैग में छिपाकर रखा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 2 अप्रैल। कल यात्री बस में तलाशी लेने पर ओडिशा कालाहांडी निवासी युवक से दो पिठठु बैग में छिपाकर रखे 08-08 किलो गांजा को जब्त किया गया है। जब्त किए गए गांजा की कीमत 80 हजार रूप्ये बताई जा रही है साथ ही आरोपी से मोबाइल भी जब्त किया गया है जिसकी कीमत 04 हजार रूपये आंकी जा रही है। इस तरह मैनपुर पुलिस ने गांजा तस्कर से 84 हजार रूपये के गांजा व मोबाइल जब्त किए हैं।
पुलिस के अनुसार गुरूवार 01 अप्रेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर मां शारदा टे्रवल्स बस क्रमांक सीजी 03 ई 0172 मे एक बताए हुलिया अनुसार संदिग्ध व्यक्ति बस में सवार अपने पास एक पीटठु बैग व एक थैला में अवैध रूप गांजा जैसे मादक पदार्थ अपने पास रखे है जो रायपुर कि ओर जा रहे है एवं बोलचाल मे इस क्षेत्र के व्यक्ति नही लग रहे है कि मैनपुर मुख्य मार्ग से लगे बस स्टैण्ड मैनपुर में बस को रूकवाया गया। बस में चढक़र देखने पर मुखबिर के बताए गए हुलिया के व्यक्ति बस मे बैठे मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपने पास रखे एक पीटठु बैग व एक थैला वाला व्यक्ति अपना नाम नरेश मेहर उम्र 23 साल बलदिया माल थाना जुलागड़ जिला कालाहाण्डी ओडिशा का रहने वाला बताया। पीटठु बैग व एक थैला को खोलकर देखने पर भुरे रंग के प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ गांजा होने पर वैध कागजात प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया। कोई भी कागजात नहीं होना बताने पर एवं आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर एवं मादक तस्करी कि धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पाए जाने पर गिरफ्तार कर थाना मैनपुर मे अपराध क्रमांक 33/21 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण अजमानतीय होने से 15 दिवस के न्यायायिक रिमांड पर भेजा जाता है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, सउनि हिमांचल ध्रुव ,यदुराज ठाकुर, प्रधान आर. दिलीप सिन्हा ,आरक्षक रविकांत ठाकुर, मेला राम टंडन , चन्दशेखर ध्रुव, भूपेन्द्र साहू की सराहनीय भूमिका रही।