छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 20 दिसंबर। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति का विस्तार करते हुए प्रदेश साहू संघ के शीर्ष पदाधिकारियों के अनुशंसा में समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने सामाजिक पदाधिकारी को नई जिम्मेदारी दी है जिसमें नवापारा नगर के युवा नेता धीरज साहू,पार्षद प्रतिनिधि संजय साहू को संगठन मंत्री एवं डां.ओमप्रकाश साहू खड़मा वाले को चिकित्सक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक मनोनीत किया है।
इस अवसर पर संरक्षक मेघनाथ साहू, अध्यक्ष रमेश साहू, परदेशीराम साहू, महासचिव डॉ.लीलाराम साहू, संगठन मंत्री छन्नू साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रेमलाल साहू, चंद्रिका साहू, एवं धनमती साहू सह संयोजिका महिला प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया प्रभारी किशन साहू एवं अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक पूरन साहू (शिक्षक) नवापारा नगर साहू समाज,तहसील साहू समाज, भक्तिन मंदिर समिति सहित भाजपा एवं कांग्रेस के नेताओं ने बधाई दी है, जिसमें प्रमुख रुप से मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ.महेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य गण रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, जनपद सदस्य द्दय राजेश साहू, कमलनारायण साहू रविशंकर साहू,भागवत साहू,नवल साहू, पार्षद गण ओम कुमारी, मयाराम साहू, रवि साहू, कमल नारायण साहू, दीपक साहू, लखन साहू, कन्हैया (फेंकनू साहू)सुखराम साहू, गोपाल साहू, गेंद लाल साहू (गुरुजी) राज्जू साहू (गुरुजी) सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी एवं शुभचिंतकों ने बधाई दिए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 20 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया, जिसके तहत स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वाचन का उपस्थित जनों ने रेडियो से सवांद सुने। छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल के कार्यक्रम, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, धान खरीदी, कर्ज माफी बिजली बिल हाफ जैसे अनेक जनकल्याण कारी योजनाओं की बखान किया गया। मौके पर उपस्थित नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस 4 साल के कार्यकाल को उपलब्धि भरा व स्वर्णिम काल बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही किसान व मजदूर हित पर लिए फैसले ने उन्हें लोगों के दिल में बसा लिया। सेवा, जतन व सरोकार के साथ कार्य करते हुए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने मजबूत सरकार चलाते हुए सभी वर्गों के लिए हितकारी कार्य किया। गड़बो नवा छत्तीसगढ़ का मिशन सफल हुआ है।
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा,जनहितैषी कार्यों ने भूपेश सरकार पर भरोशा बढ़ाया है। इस अल्पकाल में जो विकास छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा हित के लिए हुआ है वह आज तक छत्तीसगढ़ के इतिहास में नहीं हुआ है। सीएम के एतेहासिक फैसलों और कुशल नेतृत्व का परिणाम ही है की आज छत्तीसगढ़ का नाम उभरते हुए राज्य के रूप में देश में जाना जा रहा है। यह मिशन इसी तरह आगे भी जारी रहेगा।
इस दौरान जिला कांग्रेस चंद्रहास साहू, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति संध्या राव, अजय साहू, अजय कोचर, हेमन्त साहनी, जिला सचिव व एल्डरमैन रामा यादव, अर्जुन साहू, फागुराम देवांगन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, मनीष निषाद, देवचरन साहू, सुशीला साहू, किरण यादव, योगेश साहू, दिनेश साहू,पिंटू साहनी, निर्माण यादव, राकेश सोनकर, राजा चावला, माखन निषाद, अजय गाड़ा, मुरली राजपूत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम,20 दिसंबर। रायपुर ग्रामीण के जिला केंद्र आरंग में 15 जनवरी को होने वाले वृहत पथ संचलन की तैयारी की दृष्टि से ग्राम हसदा मण्डल का पथ संचलन कार्यक्रम पूर्ण हुआ।
यह कार्यक्रम ग्राम पिपरौद में रखा गया जिसमें जिसमें 9 गांव के पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवक इक_ा हुए और पथ संचलन के माध्यम से पूरे गांव का भ्रमण किए, जिसमे ग्राम के माताओं,बहनो और गणमान्य नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर चौक- चौराहे में स्वागत किए। संचलन से पूर्व बौद्धिक कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि धनीराम साहू, अध्यक्षता अभनपुर खंड के संघचालक रूपचंद साहू, मुख्य वक्ता प्रांत कुटुंब प्रबोधन संयोजक रूपनारायण सिन्हा थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनीराम साहू ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शाखा दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। राष्ट्र एवं हिन्दू संस्कृति की रक्षा के लिए प्रत्येक गांव, मोहल्ले में शाखा लगना चाहिए,जिससे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढऩे का मार्ग प्रशस्त होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने कहा कि हिन्दु संस्कृति की रक्षा के लिए जो बलशाली संगठन तैयार करना है,उसका तात्पर्य केवल संख्या बढ़ाना नहीं, अपितु समाज के लोगो में यह आत्मविश्वास बढ़ाना है कि हम यह कार्य कर सकेंगे।
इसी श्रेष्ठ भाव को समाज के प्रत्येक व्यक्ति में जगाने का कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 97 वर्षों से कर रहा है। राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने। संघ की स्थापना परम पूज्य डॉक्टर जी ने 1925 में किया आज संघ कार्य नागपुर से निकलकर केवल भारत में ही नहीं विश्व के अनेकों देश में चल रहा है, और 2025 में संघ का शताब्दी वर्ष आने वाला है। इस शताब्दी वर्ष में संघ कोई जलसा कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं करेगा संघ का केवल एक ही लक्ष्य है, हिंदू समाज का संगठन और इसके लिए अब गांव-गांव तक जाकर संघ कार्य खड़ा करने की जिम्मेदारी स्वयं सेवकों का है। इस कार्य में संघ अनवरत लगा हुआ है ताकि हिंदू समाज का एक बड़ा संगठित स्वरूप विश्व को देखने के लिए मिले और अपना ध्येय की पूर्ति हो सके।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड कार्यवाह हेमन्त साहू, मण्डल पालक कमलनारायण साहू, डॉ.किशोर सिन्हा नीरज सिन्हा, हेमराज साहू, मण्डल कार्यवाह चुम्मन साहू, मण्डल सह कार्यवाह पवन साहू , मुख्यशिक्षक इन्द्रकुमार साहू, बुधेश्वर साहू, डमरू तारक, गोपेन्द्र साहू,टेकराम साहू, प्रेम लाल साहू ,शाखा कार्यवाह पुष्पराज साहू,प्रीतम साहू, नवापारा नगर सह कार्यवाह पोखराज साहू, नगर विस्तारक रोहित प्रजापति, हेमेन्द्र साहू (पिपरौद), गीतेश साहू, सन्दीप साहू, पंकज साहू, देवराज साहू, वरुण साहू, हेमप्रकाश साहू, देवेंद्र साहू,रोशन साहू, रोहित साहू, टकेश साहू, नीरज साहू,(मानिकचौरी) चिंता यादव, गजेंद्र कुमार साहू, आश्वनी निर्मलकर, हितेश तारक, ऋषभ साहू, वेणुगोपाल साहू, फनेश साहू, (टोकरों) भारत साहू, एकांत साहू, (हसदा) टिकेश्वर साहू, तुकेंद्र साहू, (दादरछोरी)हिमेश कुमार साहू, गौरव साहू, लोमश साहू बड़ी सख्या स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,20 दिसंबर। श्री धान्या जैविक उत्पादक किसान संघ गरियाबंद व महिला स्व सहायता महासंघ गरियाबंद द्वारा सवीसएड पुणे इंडिया के सहयोग से संस्था प्रमुख रामगुलाल सिन्हा के मार्गदर्शन से राज्य स्तरीय बीज महोत्सव कार्यक्रम स्थान सामुदायिक भवन जनपद पंचायत गरियाबंद में आयोजित किया गया।
बीज महोत्सव में विलुप्त हो रहे हमारे देशी पारम्परिक बीजों को संरक्षित करने, उपयोगिता बढ़ाने व आत्मनिर्भर स्वावलंबी खेती के लिए लोगों को सभा के माध्यम से चर्चा पश्चात बीज संरक्षक किसान पारम्परिक देशी बीजों का स्टाल लगाए थे एवं उत्कृष्ट 30 महिला एवं पुरुष किसानों को श्री फल, साल, मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
गत दिनों स्थानीय जनपद सभाकक्ष में राज्य स्तरीय बीजोत्सव का किया गया आयोजन। गरियाबंद-प्रेरक स्वं सेवी संस्थाद्वारा आयोजित किया गया जिसमें दुर्ग,रायपुर, धमतरी,बालोद, राजनांदगांव,व गरियाबंद के बीज संरक्षक किसान पारम्परिक देशी बीजों का स्टाल लगाए थे।
बीज महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों के देशी पारम्परिक बीजों (धान,लघु धान्य) के साथ साथ गैर कृषि खाद्य सामाग्री (कंद, मूल) की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें मुख्य अतिथि स्मृति नीरज ठाकुर अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद विशिष्ट अतिथि रोहित साहु सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद चन्द्रशेखर साहू सदस्य जिला पंचायत, लोकेश्वरी नेताम सभापति कृषि जिला पंचायत, फिरतूराम कंवर , कृषि स्थाई सदस्य जनपद पंचायत गरियाबंद , प्रवीण यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत , एस के भोई उपसंचालक कृषि शामिल हुए।
कार्यक्रम में संस्था कार्यकर्ता श्रीपति दीवान परियोजना समन्वयक , रोहिदास यादव, भूपेशवरी यादव, रामेश्वर कपिल, जागेश्वर मरकाम, कलस्टर आजीविका फेसीलीटेटर, राहुल खत्री, कोमल साहू, लिलेश मरकाम, दिनेश साहू, महेंद्र परस, पूर्णिमा, तिलोत्मा, श्याम बाई, हेमलता व गिरेश्वर का योगदान रहा।
नवापारा-राजिम, 19 दिसंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रदेश में आतिशबाजी कर इसे गौरव दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा, भूपेश है तो भरोसा है यह सिर्फ एक नारा नहीं है बल्कि एक सच्चाई है। चार साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने कई नए आयाम स्थापित किए हैं। शहरी हो या ग्रामीण मुख्यमंत्री ने हर वर्ग के लिए काम किया है। कांग्रेस सरकार ने 4 सालों में प्रदेश के गरीब, किसान, आदिवासी, मजदूर सहित आमजनों के आर्थिक उत्थान हेतु अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं शुरू की है।
श्री ठाकुर ने भूपेश सरकार के अनेक योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार विगत चार वर्षों में प्रदेश के गरीब किसान मजदूर सहित आमजनों के आर्थिक उत्थान हेतु अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। इन चार वर्षों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौधन न्याय योजना, नरवा-गरवा-धुरवा-बाड़ी, किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हॉफ, राजीव युवा मितान क्लब, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनीक योजना, गढ़ कोटा शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई दीदी क्लीनीक योजना, वन अधिकार पट्टा. तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, धौनी पसारी योजना, राजीव गांधी स्वालंबन योजना, मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना, मोर जमीन मोर-मकान योजना, भू-स्वामित्व अधिकार, स्वामी आत्मनंद हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, कृष्ण कुज सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ एवं क्रियान्वयन किया गया है।
भूपेश सरकार की ये योजनाएं आमजनता को लाभान्वित करने के लिए बनाई गई है, जिसका लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों से किए वादों को भी पूरा किया। कांग्रेस सरकार ने चार साल में आदिवासी वर्ग के शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य के और कानूनी अधिकार के लिए अनेक कार्य किया। आदिवासियों के शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जल, जंगल, जमीन, उनके कानूनी अधिकारों के लिए काम किया गया है। यही कारण है कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ के कार्यों को न केवल सराहा जा रहा है, बल्कि यहां के मॉडल को अपनाया भी जा रहा है। भूपेश सरकार के कार्यों ने छत्तीसगढ़ की जनता का दिल जीत लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,19 दिसंबर। भाजपा छग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के साथ खड़े होने के संकल्पों को लेकर आयोजित किए जा रहे प्रदेशव्यापी मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत भाजपा मंडल राजिम के अंतर्गत ग्राम चौबेबांधा (राजिम) में चौपाल लगाकर प्रतीक्षा सूची के हितग्राहियों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम आवेदन फार्म भराया गया।
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रिकेश साहू ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित हितग्राहियों के साथ खड़ी है। गरीबों के हित में भाजपा एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है जिसमें आवास योजना के प्रत्येक हितग्राहियों का सहयोग अपेक्षित है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार ने जो लक्ष्य छत्तीसगढ़ के लिए दिया था उसे प्रदेश सरकार पूरा करने में असमर्थ है।
केंद्र सरकार ने पूरा पैसा हितग्राहियों के लिए जारी किया था, लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से की राज्यांश राशि नहीं दे पा रही है और गरीबों का आवास छीनने का काम कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान गांव के सरपंच दुलीचंद आण्डे, उप सरपंच धनेंद्र साहू, भाजपा नेता संतोष सोनकर, भाजयुमो कार्यकर्ता धर्मेंद्र साहू, होरीलाल साहू, प्रीतम साहू,डिगेश सिन्हा, नकछेड़ा साहू, अकालू सोनकर, चंद्रिका पाल, बीसहत राम साहू,पनचुराम पाल, इतवारी पटेल, उदय सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व आवास योजना के 40 हितग्राही एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,19 दिसंबर। शहर के रामविशाल पांडे उत्कृष्ट आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राइमरी व मिडिल कक्षा के बच्चों ने बेस्ट ऑफ वेस्ट का प्रदर्शन किया। किसी ने एटीएम मशीन का आविष्कार तो किसी ने पानी के महत्व व ग्रहों की चाल तथा सजावटी सामानों को शानदार रूप से प्रदर्शित किया था। वेस्ट हो रहे सामानों को इक_ा कर इन बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। इस आयोजन में शिक्षकगण योगिता देवांगन, कंचन चंद्राकर, जमील अहमद, कैलाश साहू, अंगेश गंगेले, पूर्णेद्र बाघमार, पुनेश्वर साहू, नीता यादव, उपासना भगत, दीपक निषाद आदि का विशेष मार्गदर्शन मिला।
शासकीय राम विशाल पांडे स्कूल के हिंदी प्रभाग के प्राचार्य बीएल वर्मा एवं संकुल समन्वयक सुभाष शर्मा सहित शिक्षक द्वय बीएल ध्रुव, आरके यादव, एमके चंदन, एम एल सेन, सागर शर्मा, संतोष सूर्यवंशी, गोपाल देवांगन, कमल सोनकर, समीक्षा गायकवाड, शिखा महाडिक, अंजू मारकंडे, एवं अभिभावक समिति के सदस्य मनीष दुबे, मंजू साहू, कवि एवं साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों के मेहनत पर खूब प्रशंसा की।
इस मौके पर अभिभावक समिति के सदस्य कामेश्वर गोस्वामी ने बच्चों के लिए किए जाने वाले ऐसे क्रिएटिव आयोजनों के लिए प्राचार्य एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों को बधाई दिया एवं उनकी प्रशंसा की। प्राचार्य संजय एक्का प्रत्येक प्रदर्शनी पर गए और बच्चों के मेहनत पर उन्हें शाबाशी दी।
अभनपुर,19 दिसंबर। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी शिशुपाल शर्मा (88) का निधन रविवार को हो गया। उनका अंतिम संस्कार अभनपुर के मुक्तिधाम में किया गया, जिसमें परिजन के अलावा सामाजिक लोग एवं नगरवासी मौजूद थे। वे सहकारी समिति पूर्व अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के पिता और नगर पंचायत उपाध्यक्ष किशन शर्मा के चाचा थे। उनके निधन पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, पूर्व जनपद सभापति टिकेंद्र ठाकुर, मुरारी वैष्णव, राधा कृष्ण, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, नारायण सोनी सहित अनेकों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,19 दिसंबर। ग्राम निसदा (चंपारण) में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित मितानिन एवं समस्त कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि समाज में महिलाओं की स्थिति जितनी सशक्त प्रभावशाली और सुदृढ़ होती है, समाज उतना अधिक उन्नत, सशक्त और प्रगतिशील होता है। अनेक ऐतिहासिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कारणों से भारतीय समाज में महिलाओं विशेषकर ग्रामीण महिलाओं की स्थिति कमजोर बनी हुई है तथा शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य एवं आर्थिक भागीदारी के क्षेत्र में भी उनकी स्थिति पुरुषों की तुलना में निम्नतर बनी हुई है।
देवांगन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी अस्पताल के प्रति लोगों में अरुचि है तथा निजी अस्पताल में इलाज का खर्चा बहुत ज्यादा रहता है। इसके चलते गरीब परिवार ना तो सरकारी अस्पताल में और ना ही निजी अस्पताल में इलाज करा पाते हैं, इसलिए उनको छोटी- छोटी बीमारी में अपनी जान गंवानी पड़ती है। मितानिन दीदियों की सक्रियता से ग्रामीणों को स्वास्थ्य की स्थिति में बहुत सुधार संभव हो पाया है। मितानिन दीदियों के कारण ग्रामीण शिशु मृत्यु दर में एक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का सम्मान करने से उनके अंदर उत्पादकता में सुधार होती है तथा संतुष्टि का स्तर विकसित होता है। एक बार जब वह सम्मान के महत्व को समझ जाते हैं, तो उनके कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता की एक मजबूत भावना विकसित होती है।
कर्मचारियों के अंदर पारदर्शिता की संस्कृति विकसित करने तथा उनका विश्वास बढ़ाने में उनका सम्मान मदद करता है।
सम्मान से अपनेपन की भावना विकसित होती है तथा गांव,समाज एवं देश का तीव्र गति से विकास होता है।
सरपंच महेश्वरी साहू ने कहा कि मितानिन पूर्ण रूप से स्वयंसेवी होती है उनका उत्तरदायित्व जन समुदाय के प्रति होता है। मितानिनों के सहयोग से लोगों तक स्वास्थ सुविधा आसानी से पहुंचाया जा सकता है तथा कर्मचारियों के सम्मान से गांव में उच्चतम स्तर का विकास संभव है।
सरपंच प्रतिनिधि देव कुमार साहू ने कहा जिस गांव में कर्मचारी एवं जनता के बीच उत्तम संवाद होता है, वहां विकास के नित नए आयाम लिखे जाते हैं। सम्मान से अपनेपन की भावना विकसित होती है। सम्मान गांव में एक दूसरे के लिए प्रशंसा, विश्वास, दया और देखभाल की भावना को मजबूती प्रदान करती है।
सम्मान समारोह में भाजपा नेता किशोर देवांगन, सरपंच महेश्वरी साहू, उपसरपंच वेद राम साहू, सरपंच प्रतिनिधि देव साहू तथा समस्त विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी व अनेकों ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में कांग्रेस पर लगाए आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 19 दिसंबर। ग्राम पंचायत जेंजरा में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने बताया कि भूपेश सरकार ने गरीबों का हक छिनने का काम किया है। 16 लाख परिवारों का आवास (मकान) को वापस कर दिया है। केन्द्र सरकार की जितनी भी योजना हो उसमें बंदरबाट करने का काम कांग्रेस ने किया है। आज तक कोई ऐसी सरकार नहीं आई जो यह सोचें कि हर परिवार के लिए सिर पर एक छत जरूरी हो, शौचालय हो यहां तक की जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत शुद्ध पेयजल दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को भी मिले यह तक अगर कोई सोंच सकती है तो वह है केन्द्र में बैठी मोदी सरकार।
श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार 4 वर्ष का कार्यकाल भ्रष्ट्राचार, अवैध वसूली का रहा है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार 4 साल के भ्रष्ट्राचार वसूली को गौरव दिवस के रूप में मना रही है। कहा कि कांग्रेस सरकार में कलेक्टर, मंत्री यहां तक केक मुख्यमंत्री के सचिवालय तक अवैध वसूली, भ्रष्ट्राचार के आरोप लगे हैं जिसकी जांच चल रही है।
श्री साहू ने यह भी बताया कि झूठे वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर सकी। चाहे वह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता की बात हो या बुजुर्गों को 1000 से 1500 तक पेंशन देने की बात और शराब बंदी पर तो मुंह ही बंद है। चार साल तक केवल मंत्रिमंडल सदस्यों का टीम बनाकर अध्ययन ही चल रहा है। अब जनता के सामने परीक्षा देने का समय आ गया है, अध्ययन का समय समाप्त हो गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का तख्ता पलट कर जनता बखूबी जवाब देगी।
इस दौरान ग्राम पंचायत जेंजरा के सरपंच हीरामणि साहू, डॉ. दिलीप साहू, पूर्व सरपंच नीलेश्वरी साहू, श्याम सुंदर साहू, शत्रुघ्न साहू, गोर्वधन साहू, झंगू साहू, भुवन साहू, विक्रम साहू, टीलू साहू, झालम साहू, हुलास साहू, पंच विदेश साहू, दादू साहू, गंगा साहू, चमेली साहू, गया साहू, दसमत साहू, भुवनेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 18 दिसंबर। साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा के साहू छात्रावास परिसर में विधायक निधि से प्राप्त 5 लाख की राशि पेवर ब्लाक के लिए भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर साहू समाज के संरक्षक मेघनाथ साहू, अध्यक्ष रमेश साहू ने क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी एवं वार्ड पार्षद अजय साहू का धन्यवाद ज्ञापित किया है। भूमि पूजन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, संरक्षक मेघनाथ साहू के अलावा समाज सचिव गैंदलाल साहू, अर्जुन साहू संयुक्त सचिव डॉ.लीलाराम साहू, फेंकनू साहू, रवि शंकर साहू पटवारी, धीरज साहू, पार्षदगण मंगराज सोनकर, अजय सहानी, रज्जू साहू, सुखराम साहू, भगत साहू, ठाकुरराम साहू, दीपक साहू, लक्की साहू एवं अन्य समाज के लोग भी शामिल थे। '
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम,18 दिसंबर। सतनाम पंथ के पथ प्रदर्शक संत बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, नवापारा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव वार्ड 9 स्थित बाबा गुरु घीसीदास मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने गुरु गद्दी का दर्शन कर, मत्था टेकते हुए बाबा से आशीर्वाद लिया। उन्होंने बाबा गुरु घासी दास से क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना भी की।
गोयल जब वार्ड 15 वर्तमान वार्ड 21 के जब पार्षद थे, तब घासीदास बाबा के संदेश मनखे मनखे एक समान से प्रभावित हो कर अपनी माता की स्मृति में बाबा के मंदिर का निर्माण कराया था, जिसकी देखभाल आज तक सामाजिकजनों द्वारा किया जाता है।
इस अवसर पर गोयल ने सभी सामाजिकजनों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया। उन्होंने कहा, बाबा ने सत्य का सन्देश मानव समाज को दिया। आज उनके बताये सन्देश से व्यक्ति का जीवन संवर रहा है। हम सभी सत्य के मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनाये, यही जीवन का मूल सार है।
इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल के साथ नवापारा मंडल उमेश यादव, नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, पार्षद बॉबी चावला, मुकुंद मेश्राम, किशन साहू, टिंकू सोनी, राजेश गिलहरे, प्रदीप कोसरे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 दिसंबर। गरियाबंद के कोसमबुड़ा के राचरबाड़ी जंगल में महिला की गला रेतकर नृशंस हत्या का मामला सामने आया, वहीं कुछ दूरी पर पति विक्षिप्त अवस्था में मिला, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस द्वारा तात्कालिक पूछताछ में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने की बात सामने आई।
पुलिस से मिली से मिली जानकारी अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसमबुड़ से लगभग 4 किमी दूरी पर राचरबाड़ी जंगल कक्ष 579 में बीते गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे दोनों पति पत्नी लकड़ी काटने जंगल जाने की बात कहकर घर से निकले देर शाम नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर शुक्रवार पुन: खोजबीन के लिए जंगल निकले जहाँ दोपहर 12 बजे के आसपास विक्षिप्त अवस्था में जंगल के पास खेत में बीरसिंह को देखा गया, जिसकी तबियत खराब देख 108 संजीवनी बुलवा इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
फिर पत्नी रत्नी बाई की खोजबीन की गई। जंगल में साड़ी से ढकी खून से सराबोर मृत महिला का शव देख, परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। मृतिका की पहचान रत्नी बाई के रूप में हुई वहीं पुलिस आसपास मुआयना के दौरान मृतिका के पास ही रक्तरंजित हसिया व कुछ ही दूरी पर कीटनाशक दवाई मिला। तहसीलदार की उपस्थिति में शव को पंचनामा के लिए भेजा गया, वहीं अस्पताल से विछिप्त बीरसिंह की इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई।
पुलिस की तात्कालिक पूछताछ के दौरान पति द्वारा पत्नी की हत्या करने की बात सामने आई हैं जिसपर पुलिस द्वारा जुर्म दर्ज किया गया, हत्या का कारण पति की मौत के साथ ही दफन हो गया, पुलिस विवेचना के बाद ही खुलासा हो सकता है।
एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि 15 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे रत्नी बाई अपने पति बीरसिंह ध्रुव के साथ लकड़ी काटने जंगल गई थी, दूसरे दिन रत्नी बाई जंगल में मृत अवस्था में तथा पति बीरसिंह बीमार हालात में मिला जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया था जहाँ हार्ट अटैक से उसकी मृत्यु हो गई। तात्कालिक पूछताछ के दौरान पति द्वारा पत्नी की हत्या की बात सामने आ रही हैं जिस पर 302 अपराध पंजी बद्ध कर विवेचना जारी हैं।
नवापारा राजिम, 17 दिसंबर। शहर के सदर रोड स्थित बढ़ई पारा स्कूल परिसर में शुक्रवार को 30 लाख की लागत से शासकीय नवीन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला भवन निर्माण कार्य भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक धनेन्द्र साहू, अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, विशेष रूप से उपस्थित थे। विधायक साहू ने कहा, क्षेत्र में विकास की गति अनवरत चलते रहेगी, विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं होगी, ब्लाक कांग्रेसअध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, नपा सभापति संध्या राव, एल्डरमैन रामा यादव, हेमन्त साहनी, अनूप खरे, मेघनाथ साहू, राजा चावला, लक्ष्मी निषाद, गौतम निषाद, बल्लू देवांगन, दीपाली राजपूत, रामरतन निषाद, बीरबल राजपूत, प्रीति साहनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। विधायक श्री साहू नगर के वार्ड नं 19 में चल रहे भागवत महापुराण में शामिल हु। इसके पश्चात वार्ड नं 11 सत्यम चौक में मंदिर निर्माण कार्यक्रम में भी शामिल हुए तथा उपस्थित लोगों को विधायक धनेन्द्र साहू ने संबोधित किया एवं कार्यक्रम की सभी को बधाई दी।
राजिम, 17 दिसंबर। साहू समाज का अति प्राचीन एवं गौरवमयी संस्था साहू समाज राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति जो साहू समाज का अध्यात्मिक सामाजिक उत्थान एवं सामाजिक सुदृढ़ता एवं विकास हेतु आजादी के पूर्व सन 1932 के पहले से करती आ रही है। उक्त संस्था के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी रामूराम साहू को वर्तमान में संरक्षक बनाया गया। उक्त नियुक्ति साहू मंदिर समिति राजिम के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लाला साहू ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं सामाजिक पदाधिकारियों के सहमति से किया है। श्री साहू को संरक्षक बनाए जाने पर प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉ.महेंद्र साहू, जिला साहू संघ के संरक्षक कुंजनलाल साहू, मंदिर समिति के संरक्षक डॉ.रामकुमार साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, महासचिव मिंजून साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महासचिव श्याम साहू, डॉ. लीलाराम साहू, सह सचिव ठाकुरराम साहू, अंकेक्षक मिश्रीलाल साहू, उपाध्यक्ष उमा साहू, सलाहकार कुंज बिहारी साहू, नगर साहू फिंगेश्वर के प्रथम अध्यक्ष एवं संरक्षक भुवन साहू, अध्यक्ष उमाशंकर साहू, प्रचार सचिव अशोक साहू, सहित अनेक लोगों ने बधाई दी।
राजिम, 17 दिसंबर। भूपेश सरकार के 4 साल में छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़े हैं। उक्त बात शुक्रवार को स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कही। श्री शर्मा ने कांग्रेस की भूपेश सरकार के 4 साल पूरा होने पर कहा कि सरकार की चलाचली की बेला आ गयी है। मुख्यमंत्री के करीबी अधिकारियों से 152 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है, अधिकारियों के घर से बेहिसाब धन रुपया बरामद किए गए हैं, परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री के चहेते अधिकारी जेल की हवा खा रहे हैं। दिन दहाड़े न्यायधानी में कांग्रेस के नेता को गोली से भुन दिया गया। चाकूबाजी के चलते रायपुर अब चाकूपुर हो गया है, खनिज माफिया खुले आम राज्य को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा, पूरे देश दुष्कर्म के मामले में राज्य 6 वें, फिरौती में 4 थे, आत्महत्या में दूसरे, हत्या में तीसरे, और डकैती में पाँचवे स्थान अर्जित कर बिहार को पछाड़ रहा है।
ऑनलाइन ठगी, कोयला वसूली, महादेव सट्टा एप जिसकी जन्मभूमि दुर्ग है। गांजा की तस्करी, नशीली गोली, शराब तस्करी, शराब दुकान से कांग्रेसियों की वसूली चरम सीमा में है। रोड सेफ्टी का तो बुरा हाल है सडक़ दुर्घटना में चार साल में 37900 मौतें, 14900 घायल हुए है। वहीं चिटफंड कम्पनी मामले में स्थानीय युवाओं पर दर्ज प्रकरण की वापसी का वादा करने वाली सरकार ने एक भी प्रकरण वापस नहीं लिया।
केंद्र की योजनाओं से गरीबों को वंचित रखा गया, 16 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास वापस कर दिए गए तथा 24 लाख परिवार को केंद्र सरकार की नल जल योजना का लाभ अब तक नहीं दिया गया। 25 हजार बहनों से रेडी टू इट का काम छीन कर बेरोजगार कर दिया गया।
धान के भुगतान में केंद्र सरकार ने 52 हजार करोड़ किसानों को दिए जबकि भूपेश सरकार मात्र 11 हजार करोड़ देकर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है।
पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, राजिम के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ.रामकुमार साहू, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजू-जितेन्द्र सोनकर, आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्यामअग्रवाल, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा,आशिष शिन्दे, शरद पारकर, सोमनाथ पटेल, सोमप्रकाश साहू, रिकेश साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 17 दिसंबर। क्षेत्र में बदहाल शिक्षा व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 25 किमी दूर ग्राम कन्हारपारा शासकीय प्राथमिक शाला में पांच कक्षाओं का संचालन एक कमरे के भीतर किया जा रहा है।
इस विद्यालय में दर्ज संख्या 42 छात्र -छात्राओं की है और कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी तथा पांचवीं कुल पांच कक्षाएं एक कमरे के भीतर संचालित किया जा रहा है। पहली से लेकर पांचवी तक के बच्चे इधर- उधर मुंह करके पढ़ाई कर रहे हैं, और इन्हें दो शिक्षकों द्वारा एक ही समय में एक ही कमरे भीतर पढ़ाया जा रहा है।
शिक्षक डोमार पटेल ने बताया, एक कमरे में पांच कक्षाओं का एक साथ संचालन करने में बहुत दिक्कत हो रही है, पहली से पांचवी तक के बच्चे एक साथ पढ़ाई करते है। कई बार इस समस्या से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत करा चुके है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत शोभा के आश्रित ग्राम कन्हारपारा में शासन द्वारा वर्ष 1997 में शासकीय प्राथमिक शाला प्रारंभ किया गया और वर्ष 2000 में नया भवन निर्माण किया गया, लेकिन स्कूल भवन बेहद जर्जर हो गया है। स्कूल के भीतर कक्षाएं संचालित करना किसी खतरे से कम नहीं था जिसके कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक भवन में विद्यालय संचालन का फैसला जनभागीदारी समिति द्वारा लिया गया।
पिछले एक वर्ष से एक कमरे में पांच कक्षाएं संचालित हो रहा है। इस विद्यालय में दर्ज संख्या 42 है और दो शिक्षक पदस्थ है। बच्चों के लिए शौचालय व अन्य कोई सुविधाएं नहीं है।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष केजूरा नेताम, हीरासिंह मरकाम, कंगालसिंह नेगी, अगनुराम यादव, रूपसिंह ओंटी, रघुवर नागेश, मनराखन मरकाम व ग्रामीणों ने बताया कई बार जर्जर स्कूल भवन मरम्मत की मांग कर चुके है, लेकिन शिक्षा विभाग के ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों ने कभी ध्यान नहीं दिया।
मैनपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरआर सिंह ने बताया कि कन्हारपारा प्राथमिक शाला बेहद जर्जर हो गया है, जिसकी मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 दिसंबर। जिले के देवभोग विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चिचिया के किसान बांगटी डोली नाला में चेकडेम निर्माण से अब खुश है। यह सब हुआ है राज्य सरकार की महात्वाकांक्षी नरवा योजना के तहत नालों में चेकडेम निर्माण कर जल संचयन को बढ़ावा देने से। चेकडेम निर्माण से गांव के किसानों के फसलों के लिए अब सिंचाई की पुख्ता प्रबंध हो गई है।
लगभग 3 हजार 600 आबादी वाले चिचिया गांव में खेती किसानी का रकबा अधिक होने के बाद भी पानी की कमी के कारण किसान पर्याप्त फसल नहीं ले पा रहे थे। इस परिस्थिति से निपटने ग्रामसभा के माध्यम से जनपद के अधिकारियों द्वारा मनरेगा के तहत नरवा योजना अंतर्गत बांगटी डोली नाला में चेकडेम निर्माण के संबंध में समझाईश ग्रामवासियों को दी गई।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि नरवा बंधान होने से बारिश के पानी को संचयन किया जा सकता है। इससे फसलों को नमी प्राप्त होगी। वहीं बारिश के मौसम में कम वर्षा या अंतराल के दिनों में फसलों को चेकडेम के पानी से सिंचित किया जा सकता है। ग्रामवासियों ने अधिकारियों के सुझाव पर रायशुमारी कर बांगटी डोली नाला में चेकडेम निर्माण करवाने अपनी सहमति देते हुए सम्मिलित रूप से ग्राम पंचायत में आवेदन प्रस्तुत किये। ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के आधार पर चेकडेम निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति जिला पंचायत द्वारा दी गई। साथ ही जनपद पंचायत के तकनीकी मार्गदर्शन से बांगटी डोली नाला में स्टेप बाई स्टेप आधार पर चेकडेम निर्माण कार्य पूर्ण किया गया।
चिचिया के किसानों ने बताया कि गर्मी के दिनों में गांवों के जलस्त्रतों के भू-जल स्तर में कमी होने से कृषि कार्य करनें में कठनाईयों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में खेतों तक सिंचाई पानी और निस्तारी के लिए चेकडेम के माध्यम से व्यवस्था हुई है।
अब उनके पास अपनी फसलों को सूखे से बचाने के लिए खुद का जलस्त्रोत उपलब्ध है।
ग्रामवासियों ने सरकार की महात्वाकांक्षी नरवा योजना की सराहना व शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अवगत कराया कि चेकडेम के निर्माण से गांव के किसानों को फसल के उत्पादन में लगभग 12 से 15 हजार रूपये तक आमदनी में बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही निस्तारी, जमीन की उर्वरक क्षमता, जल स्त्रोंतो एवं आसपास की जमीन की उपजाऊ शक्ति में वृद्धि हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम,17 दिसंबर। समीपस्थ ग्राम डोंगीतराई में 15 दिसंबर को सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
शिविर समापन की बेला में मुख्य अतिथि धनेंद्र साहू विधायक अभनपुर, विशिष्ट अतिथि कमल नारायण साहू, चंद्रहास साहू, गोपेश ध्रुव, कामता प्रसाद यादव, वेदबाई साहू सरपंच, झम्मन लाल साहू उप सरपंच, डॉ. पी. बी. हरिहरणो महा.पूर्व प्रशासक, डॉ. मनोज मिश्रा उप प्राचार्य, सहित ग्राम के सभी पंचगण व 67 शिविरार्थी, वरिष्ठ स्वयंसेवकों सहित सैकड़ों ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति में रही।
मुख्य अतिथि विधायक साहू ने कहा, जब-जब हम विकास की बातें करते हैं, वहाँ पर हमारे युवा ही असली नायक हैं जो किसी भी नामुमकिन काम को मुमकिन करने का हुनर रखते हैं। इतिहास गवाह है कि आजादी के बाद भारत की दशा और दिशा को युवाओं ने ही बदला है। हमारे राज्य के किसान, शासन की अनेक योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक क्षेत्र में मजबूत हो रहे हैं।
डॉ. हरिहरनो ने युवाओं से कहा कि हमारे युवा लघु व कुटीर उद्योग लगाकर रोजगार का सृजन कर सकते हैं। युवा वर्ग तेजी से अनेक रोजगारपरक कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। सरपंच वेदबाई साहू के मांग पत्र पर बाजार शेड का लोकार्पण व तालाब सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन किया गया।
शिविर संचालक डॉ.आर. के. रजक ने शिविर में किए गए कार्यों का अतिथियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। इस वर्ष श्रेष्ठ शिविरार्थी के लिए वरुण साहू व तारणी साहू, श्रेष्ठ कलाकार के लिए मितेश साहू व खुशी देवदास, सर्वश्रेष्ठ परियोजना कार्य के लिए दीपक व पुष्पांजली साहू, शिविर में विशेष सम्मान के लिए धनेंद्र साहू, तृप्ति साहू, पारख साहू, ललिता साहू, विनय गोस्वामी, डिगेश कुमार साहू, परमानंद साहू एवं चंद्रकाँत यादव को सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण संजय विश्वकर्मा, शशांक बाफना, रमेश साहनी व इस वर्ष से राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक मोहन लाल मानिकपन ने भी अपने पूर्वजों की स्मृति में प्रदान किया। साथ ही नवीन स्वयंसेवकों को भी प्रोत्साहन सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन राधे रमन साहू व डॉ. आरकेरजक ने किया ने किया तो वहीं सरपंच प्रतिनिधि जीवन लाल साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम,17 दिसंबर। भारतीय किसान संघ द्वारा लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य एवं अन्य मांगों को लेकर 19 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान गर्जना रैली करने जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए किसान नेता भुनेश्वर साहू ने बताया कि इस रैली में देश भर से दो लाख किसान जुटेंगे। किसान गर्जना रैली में छत्तीसगढ़ से सभी जिलों से हजारों की संख्या में किसान बसों एवं ट्रेनों से दिल्ली जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, देश में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव चल रहा है, देश में जब खाद्यान की समस्या थी, तब प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया था। वह भी काफी वर्ष हो गये, आज भी किसानों ने सभी आदानों को एमआरपी में खरीदता तो है लेकिन बेचने के समय एमएसपी की बात चलती है।
स्वतंत्रता के 75 वर्षों के बाद किसान आज भी इंतजार में है कि उनकों कब न्याय मिलेगा। कम से कम ‘लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य’ तो उनको मिलें। वह तो नहीं मिलता है इसके उपर सभी आदानों के उपर जीएसटी की मार भी अलग से है। जीएसटी कानून के अंतर्गत सभी उत्पादकों को इनपुट क्रेडिट मिलता है सिवाय किसानों को छोडक़र। यद्यपि सरकार ने किसान सम्मान निधि का एक अच्छा कदम सही दिशाा में अपर्याप्त कदम था, फिर भी किसानों ने उसका खुले दिल से स्वागत किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों के लिए एक छोटा सा बड़ा कदम है। मगर ये वर्ष 2019 की किसान सम्मान निधि 6 हजार प्रति वर्ष आज की स्थिति में, सारे आदानों मे मूल्य वृद्वि के कारण बहुत ही कम लगता है।
सरकार किसान के हित में सोचकर खाद में सब्सीडी तो देती है लेकिन ये अधिकतर किसान के हित में न होकर कम्पनियों के हित में है। हाल ही में पर्यावरण मंत्रालय ने जीएम सरसों को अनुमति दे दिया है। इधर प्रधानमंत्री जी ने प्राकृतिक खेती की बात करते है, जैव विविधत्ता की बात करते है, मधुमक्खी पालन की बात करते है, पंचमहाभूत के संरक्षण की बात करते है, उधर पर्यावरण मंत्रालय ने इन सभी के एकदम विपरित जीएम फसलों की तरफदारी कर रहे है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 16 दिसंबर। मैनपुर एसडीओपी पुलिस अनुज कुमार गुप्ता ने मैनपुर क्षेत्र के सभी स्कूल प्रबंधकों की बैठक ली। बैठक में स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों की जानकारी ली। प्राइवेट एवं शासकीय स्कूलों में, लगाए गए वाहनों के मालिकों को समझाइश दी गई है कि वाहनों में सभी सुविधाएं होना चाहिए यदि किसी भी स्थिति में कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही स्कूली बच्चों को वाहन में लाते ले जाते समय क्षमता से ज्यादा न बिठाया जाए और वाहनों में स्कूली बच्चों के परिवहन के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार पूरी सुविधा होना चाहिए साथ ही बच्चों को स्कूल ले जाते समय और वापस घर छोड़ते समय एक निश्चित स्थल तय रहे जहां से पालक अपने बच्चो को स्कूल भेज सके और ला सके साथ ही किसी भी प्रकार के लापरवाही पर शख्त कार्रवाई करने की बात कही गयी।
उन्होंने स्कूल प्रबंधकों और परिजनों से अपील किया है कि नाबालिग छात्रा -छात्राओं को बाईक मोटरसायकल न दिया जाए लगातार नाबालिग द्वारा तेजगति से वाहन चलाने की शिकायत के साथ दुर्घटनाओं की शिकायत मिल रही है नाबालिक छात्र -छात्राओं को वाहन लाने से स्कूल प्रबंधक रोके अगर कोई भी नाबालिग परिवहन के एक्ट के नियमों का उल्लंघन करते हुए स्कूल पहुंचता है तो अब कार्रवाई की जाएगी सभी स्कूलों में यातायात नियमों का कढ़ाई से पालन किया जाएं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,16 दिसंबर। बेलटुकरी गाँव के हृदय स्थल चौक पर गुरुवार को मोर आवास मोर अधिकार जन चौपाल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी देखते ही देखते इक_ा हो गए और लोगों ने आवेदन देना शुरू कर दिया। ग्रामीण बड़े ध्यान से भाजपा नेताओं की बात सुनते रहे।
इस मौके पर उपस्थित जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार गरीब विरोधी है झूठ बोलना इन्हें अच्छी तरह से आता है। जन घोषणा में किए गए वादे अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं। चार साल बीतने को है। इन वर्षों में भूपेश सरकार ने गरीबों की हक पर डाका डाला है।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीबों को 2022 में ही पक्का छत देने का वादा किए थे और छत्तीसगढ़ सरकार को राशि भी भेज दी थीं लेकिन प्रदेश के कांग्रेस की सरकार ने गरीबों की चिंता ना कर योजना पर काम करना ही बंद कर दिया जिससे लाखों गरीब परिवार को पक्का मकान नसीब नहीं हो पा रहा है। अभी भी कुछ परिवार ऐसे हैं जिनका हर तरह की औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं। मात्र खाते पर पैसा आना बाकी था और मकान निर्माण का काम शुरू होना था लेकिन यह सब धरी की धरी रह गई।
जानकारी के मुताबिक बेलटुकरी गांव में ही 247 लोग आवास की बाट जोह रहे हैं। इंतजार में बच्चे बड़े होते जा रहे हैं और वह शादी के योग्य हो गए हैं। आप अपने बच्चे की शादी करते हैं तो बहू को रखने के लिए पक्का मकान नहीं है अर्थात कच्चे मकान पर ही गुजर बसर करना पड़ रहा है।
हमारे विधायक को तो इन सब से कोई मतलब नहीं है वह सिर्फ चुनाव के समय क्षेत्र का धुआंधार दौरा करते हैं बाकी समय रायपुर में विश्राम करते रहते हैं। यहां की जनता अपने विधायक को देखने के लिए तरस गई है समस्या को सुलझाने की बात तो बहुत दूर है।
उन्होंने कहा, हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि लोगों की मांग को पूर्ण करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या को सुनेंगे तथा इन्हें मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर लोगों को आवास दिलाने हर संभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से लेकर मानो विकास पर विराम लग गया है। यहां तक की छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं तो गिरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं, क्योंकि सरकार ने तो सडक़ की मरम्मत ही नहीं करवा पा रही है। आवास योजना के माध्यम से मोदी सरकार ने करोड़ों लोगों को आवास देकर पक्का मकान दिया है। अन्य राज्यों में लाभ ले रहे हैं लेकिन हमारी छत्तीसगढ़ प्रदेश इस योजना से छूट गया है।
उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार की मंशा ही नहीं है कि वह गरीबों को पक्का मकान देने में कदम बढ़ाएं। प्रदेश भाजपा हर संभव प्रयास कर रही है आपकी आवाज को ऊपर तक पहुंचाने के लिए कमर कस लिए हैं।
पूर्व सरपंच पुराणिक साहू ने कहा कि आवास के मिल जाने पर गरीबों की चेहरे पर जो खुशी आती है वह सबसे बड़ी पूंजी होती है। सरकार शीघ्र आवास योजना पर ध्यान देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीब से गरीब तबके के लोगों को प्रदान करें।
इस अवसर पर कमल देवांगन, तुकाराम तारक, हरिचंद साहू, चेमन तारक, देवचंद साहू, मोहित साहू, रेखु तारक, छन्नू तारक, भानुप्रताप साहू, कृष्ण साहू, किशोर साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामवासी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम शुरू होते ही रोहित साहू को सुनने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो गए और भाजपा नेताओं का पुष्पहार एवं गुलदस्ता भेंट कर शानदार स्वागत किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा (राजिम), 16 दिसंबर। आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा नेता मोहन चक्रधारी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि ग्राम कुर्रा से महानदी पुल तक 22 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे फोरलेन सडक़ निर्माण में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते आम नागरिकों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा, नेशनल हाईवे होने के कारण आवागमन बहुत ज्यादा रहता हैं, जिसके साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई हैं। इसके अलावा हो रहा निर्माण कार्य भी गुणवत्ताहीन है, जिसे अधिकारियों को निरीक्षण करने की आवश्यकता है।
चक्रधारी ने बताया कि किसी भी शासकीय काम के दौरान, काम से संबंधित तमाम जानकारियां प्रदर्शित करता सूचना बोर्ड, कार्यस्थल पर लगाया जाता है, जिससे आम नागरिक हो रहे काम की गुणवत्ता और अधिकारियों का ठेकेदार की संबंधित कार्य के प्रति ईमानदारी स्वयमेव जांच सकें, लेकिन फोरलेन सडक़ निर्माण में कहीं पर भी, ऐसा कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है, जो विभागीय अधिकारियों पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। सूचना बोर्ड के अलावा, हो रहे काम से संबंधित बोर्ड भी कहीं पर नहीं लगाया गया है, जिससे नागरिक अज्ञानतावश, हो रहे कार्यस्थल क्षेत्र में, दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
उन्होंने बताया, वर्तमान में विभाग द्वारा नाली निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें भी बराबर पानी नहीं डालकर,नाम मात्र ही पानी डाला जा रहा है।
जिससे निर्माण की गुणवत्ता कमजोर होने की संभावना बनी हुई है।
चक्रधारी ने कहा, आम जनता के मेहनत के पैसों से हो रहे उक्त बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य के प्रति विभागीय अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही का खामियाजा आने वाले दिनों में आम जनता को भुगतना पड़ सकता है, साथ ही निर्माण कार्य की टिकाऊ क्षमता भी संदेहास्पद बनी हुई है।
गरियाबंद, 16 दिसंबर। गरियाबंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम तांवरबहरा, सोहागपुर व बेन्दकुरा में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के अंतर्गत व उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ गरियाबंद के सहयोग से पशुओं में नस्ल सुधार व दुग्ध उत्पादन वृद्धि हेतु गायों में उच्च नस्ल गिर, साहीवाल, हॉलस्टीन फ्रेशियन क्रास व भैंसों में मुर्रा नस्ल का कुल 30 पशुधन में कृत्रिम गर्भाधान कराया गया।
पशु चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के 14 पशुधन पालक किसान को शासन की कृत्रिम गर्भाधान योजना से लाभान्वित किया गया है। उक्त लाभान्वित कृषकों को एआई के लिये ग्राम में होने वाले जागरूकता बैठक के दौरान निवसीड संस्था गरियाबंद के माध्यम से पशुधन में नस्ल सुधार के लिए जानकारी दी गई।
पशुधन में कृत्रिम गर्भाधान को प्रोत्साहित करने पशु चिकित्सा सेवाएँ गरियाबंद के पशु चिकित्सा सहायक अन्यज्ञ डॉक्टर तापेश कुँवर, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी परमेश्वर नाग, सुरेश कुमार यादव, यशवंत कुमार साहू व निवसीड के विषय विशेषज्ञ दीपनारायण तिवारी, ग्राम संयोजक दानी राम साहू, उत्तम कुमार धु्रव नवीन वाल्मिक, गौ सेवक जागेश्वर नेताम का योगदान सराहनीय रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,16 दिसंबर। गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत चरभट्टी में संकुल केंद्र छुईया के आने वाला सभी ग्रामों के मितानिनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता एवं भापजा नेता रूपसिंग साहू शामिल हुए। अध्यक्षता जनपद सदस्य आसाराम साहू व विशेष अतिथि सरपंच ओम प्रकाश साहू मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 मितानिन बहनों का श्रीफल एवं गमछा देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर रूपसिंग साहू ने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा करना रहता है। सेवा के कार्य में सर्वाधिक समर्पण की जरूरत होती है जितना समर्पण सेवा से किया जाए उतना ही लाभ आम जनता को मिलता है। उन्होंने कहा कि मितानिन बहनों की जरूरत हर वर्ग के लोगों को होती है। क्या अमीर, क्या गरीब, मितानिन बहनों के बिना उनका काम नहीं चल सकता।
श्री साहू ने कहा कि मितानिन बहनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के काल में मितानिन माताएं और बहनों ने लोगों की सेवा फरिश्ता बनकर की है उनकी सेवा अनमोल है उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वे हमारे प्रदेश का गौरव हैं। इसके साथ ही उन्होंने मितानिनों के कामों की प्रशंसा करते हुए उनका मान बढ़ाया। जनपद सदस्य आसाराम साहू ने कहा कि हम सबको मिलकर मितानिनों का सम्मान समारोह से नई ऊर्जा एवं उनके साथ काम करने की ललक रहता है जो हम सबके लिए सौभाग्यशाली है।
सरपंच ओमप्रकाश साहू ने कहा कि बड़े गौरव की बात है हमारी गांव के अंतिम छोर में बसे परिवार एवं समाज के व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लगातार मेहनत कर सुख एवं समृद्धि के लिए प्रेरित करता हैं।
इस अवसर पर उपसरपंच गोवर्धन साहू, डॉ.दिलीप शाह, अजय राय शंकरा हॉस्पिटल रायपुर के मार्केटिंग डायरेक्टर, श्रीमती पार्वती सिन्हा, रेखा तिवारी, कमला सिन्हा, निर्मला निर्मलकर, चेमीन तारक, प्रेमीन सिन्हा, दुलारी सिन्हा, कांति ध्रुव, हेमलता वर्मा, ईश्वरी विश्वकर्मा, ललिता साहू, पूनम साहू, सरस्वती वर्मा, खेमीन दिवान, ईश्वरी बंजारे, सुलेखा सेन, चंदूलाल साहू, नानक साहू, भागवत साहू, रूपेश साहू, मोनू प्रकाश सहित बड़ी संख्या में मितानिन एवं ग्रामवासी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पार्वती सिन्हा द्वारा किया गया।