छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 नवंबर। थाना अमलीपदर क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने लिखित आवेदन पर बताया कि 14 नवंबर को प्रार्थिया की नाबालिग बेटी मोबाइल बनवाने के बाद करीब 8 बजे वापसी के समय घर के पीछे की गली में एक लडक़े को मोबाइल दे रही थी। उसी दौरान गांव के तीन युवक एक साथ होकर मेरी बेटी से छेड़छाड़ कर मारपीट किया और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दिया और नाबालिग बेटी को रात्रि में दूसरे लडक़े के घर में रहने के लिए मजबूर किया जो सुबह आकर घर में आप बीती बताई। जिस पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराएं जो प्रथम दृष्टया अपराध धारा सदर धारा 323, 506, 342, 354, 34 भादवि. व 12 पाक्सो एक्ट का पाए जाने से उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच कार्रवाई में लिया गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 19 नवंबर। एड्स नियंत्रण, शाखा- रायपुर के निर्देशानुसार सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय रेड रिबन क्लब, रेड क्रॉस एवं राष्ट्र्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान जागरुकता विषयान्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं।
आयोजन के प्रथम चरण में भाषण, पोस्टर, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भावना साहू, दीक्षा श्रीवास, कुसुम निषाद, रितेश सिन्हा, देविका सोनकर, वेणु साहू एवं दूजबती पटेल प्रथम स्थान पर रहे तथा तुलेश्वर साहू, उज्जवल साहू, पूजा साहू, तृप्ति साहू, खामेश्वरी साहू, पायल साहू, प्रेरणा साहू, शुभी जैन, कीलिशा साहू एवं विभा गौवकर द्वितीय रहे।
विजेताओं को शासी. निकाय के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश पहाडिय़ा एवं डायरेक्टर भावना यश अग्रवाल ने अनेक शुभकामनाएं प्रेषित की।
कुल चार विधाओं में महाविद्यालय के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी ने कहा कि रेड रिबन क्लब के द्वारा चलाया जा रहा यह जन-जागरुकता अभियान विद्यार्थियों के लिए एक अनूठी पहल हंै।
वर्तमान में रक्तदान एवं युवा उत्थान एक महत्वपूर्ण आवश्यकता हंै। उप-प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा ने कहा कि इस प्रतियोगिता की छोटी सी पहल के दूरगामी परिणाम आने वाले दिनों में मिलेंगे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर. के. रजक ने बताया कि जितने यूनिट रक्त की जरूरत हंै, उसकी तुलना में रक्तदान करने वालो की संख्या नगण्य हंै। इस प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए हर विधाओं में दो सम्मानीय प्राध्यापकों को प्रभारी बनाया गया था। उन्होने बताया कि महाविद्यालय में आगामी 23 नवंबर को रक्तदान पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाना हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 18 नवंबर। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रायपुर ग्रामीण -नेहरू लाल साहू के नेतृत्व में राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री के नाम से अनुविभागी अधिकारी अभनपुर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से साहू समाज के पदाधिकारियों ने संत कर्मा माता के नाम से छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्थित किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान व विश्वविद्यालय का नामकरण करने के मांग को लेकर अभनपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। नेहरू साहू ने बताया कि प्रदेश में बहुसंख्यक साहू समाज के आराध्य देवी माता कर्मा है । माता कर्मा का जीवन भक्ति ,ज्ञान सेवा एवं संस्कार का प्रेरणास्रोत है। माता कर्मा के नाम से विश्वविद्यालय होने से महान भक्तिन माता कर्मा का जीवंत व्यक्तित्व समाज एवं आने वाले पीढिय़ों को एक नई दिशा एवं दशा प्रदान करेगा।
नेहरू साहू ने कहा यह छत्तीसगढ़ प्रदेश के बहुसंख्यक समाज के जन भावना है जिनका सम्मान सरकार एवं प्रशासन को करते हुए तत्काल उच्च शैक्षणिक संस्थानों का नामकरण भक्त माता कर्मा के नाम पर करें। जिला के उपाध्यक्ष भेखराम साहू ने युवाओं के इस पहल को जायज एवं आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक मानते हुए सकारात्मक बताया।
इस दौरान जिला के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष साहू , उपाध्यक्ष विक्रम साहू उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नेहरू लाल साहू ,उपाध्यक्ष तहसील- रूखुम साहू, भरत साहू माधव साहू ,पवन साहू , परीक्षेत्र अभनपुर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सागर साहू,अनिल साहू, मान सिंह साहू, वेद राम साहू , यशवंत साहू, शशिकांत साहू, टोशन साहू ,भूपेंद्र साहू ,रामानंद साहू ,खेमराज साहू उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 नवंबर। थाईलैंड के फुकेट में 15 से 17 नवंबर तक आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल राइस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ से यहां के चावल निर्यातकों शामिल हुए हैं।
कोरोना काल के कारण 2 साल बाद इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया हैं। इसके चलते देश विदेश से यहां पहुंचे चावल निर्यातकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं।
छत्तीसगढ़ से यहां गफ्फु मेमन, संदीप धामेजानी, संदीप खंडेलवाल, दिव्यम अग्रवाल, राघव गोयल, रसीद खंडेलवाल, सिवा गोयल सहित बड़ी संख्या में राइस मिलर चावल निर्यातक पहुंचे हैं। उनके द्वारा यहां छत्तीसगढ़ के चावल की प्रदर्शनी लगाई गई हंै। यहां पहुंचे राइस मिलर गफ्फू मेमन ने बताया कि बताया की कांफ्रेंस में सिंगापुर, चाइना, डेनमार्क, वियतनाम, बांग्लादेश, कुवैत, ओमान, साउथ अमेरिका, नार्थ अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों के राइस मिलर्स पहुंचे हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,18 नवंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत गरियाबंद जिला में तीन दिवस दौरे पर रहेंगे। बघेल राजिम और बिन्द्रनवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल आमजनों से संपर्क और संवाद के साथ भेंट-मुलाकात करते हुए शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे। वहीं आमजनता की समस्याओं पर उनसे सीधे बातचीत करेंगे। साथ ही विभिन्न संगठनों से भी
मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को जानेंगे। गौरतलब है कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आमजनता को प्रदेश के मुखिया से सीधे बातचीत करने का अवसर मिलता हैं।
मुख्यमंत्री बघेल 19 नवंबर को राजनांदगांव से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर छुरा पहुंचेंगे। माता शीतला मंदिर में दर्शन तथा वृक्षारोपण कर भेंट मुलाकात अभियान की शुरूआत करेंगे।
इस दौरान जनता, सामाजिक प्रमुखों, कांग्रेस जनों से से भेंट मुलाकात करने के पश्चात फि ंगेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। फि ंगेश्वर में वरिष्ठ कांग्रेसी के घर पर भोजन करने के बाद जनता के बीच भेंट मुलाकात करेंगे। उसके बाद छात्रावास का निरीक्षण करेंगे। वहां से राजिम के लिये रवाना होंगे। राजिम में रेस्ट हाउस पर विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट, सामाजिक प्रमुखों से भेंट, प्रमुख कांग्रेस जनों से भेंट एवं रात्रि भोज करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद सुबह 20 नवंबर को भगवान राजीव लोचन मंदिर दर्शन एवं पूजा अर्चना कर क्षेत्रीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात लोकार्पण, उद्घाटन, शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम पश्चात प्रेस मीडिया से चर्चा करेंगे। राजिम में भेंट मुलाकात के बाद सीएम बघेल बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के देवभोग के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 नवंबर। बुधवार को दोपहर 3 बजे शहर के रेस्ट हाउस में अन्य पिछड़ा वर्ग के बड़ी संख्या में सामाजिक प्रमुख पहुंचे और 27 प्रतिशत आरक्षण देने के बात कहते हुए उपस्थित सामाजिक बंधुओं ने जोश खरोश के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजिम आगमन पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुलाकात कर मांग रखने की बात कही गई।
इस मौके पर सभी सामाजिक प्रमुखों ने अपनी-अपनी बात रखी तथा राजिम तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग की आबादी लगभग 45 प्रतिशम होने के बाद भी आरक्षण रोस्टर में अन्य पिछड़ा वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है जो कि अभी तक अन्य पिछड़ा वर्ग को मात्र 6 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है जबकि मंडल आयोग की सिफारिश को मानकर वर्ष 1990 में भारत सरकार के द्वारा 27 प्रतिशत आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग को दिया गया है।
यह देश के विभिन्न राज्यों में लागू भी है, परंतु छत्तीसगढ़ राज्य के एक बड़ी आबादी को उनके हक और अधिकार से लगभग 32 वर्षों से वंचित रखा गया है। छत्तीसगढ़ में अभी तक आरक्षण रोस्टर के अनुसार 31 प्रतिशत अनु. जनजाति वर्ग को 32 प्रतिशत का आरक्षण तथा 12 प्रतिशत अनु. जाति को 12 प्रतिशत का आरक्षण आर्थिक रूप से पिछड़ा उच्च वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू है।
इस रोस्टर के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग को मात्र 6 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है जबकि छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे बड़ी आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग का है। मंडल आयोग द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का सिफारिश किया गया। सिफारिश किए लगभग 32 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है, उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। इन समाज प्रमुखों का साफ कहना था कि छत्तीसगढ़ राज्य में आबादी के अनुपात में आरक्षण रोस्टर को लागू किया जाए जिससे सभी वर्ग को समान अधिकार मिल सकें।
उन्होंने आगे बताया कि 8 लाख वार्षिक इनकम धारी अपर कास्ट को 10 प्रतिशत आरक्षण के श्रेणी में रखा है जबकि 8 लाख वार्षिक इनकम धारी अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति के लिए क्रीमी लेयर कानून लागू है अर्थात उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलता इसलिए अन्य पिछड़ा वर्ग से क्रीमी लेयर कानून को भी समाप्त किया जाए।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश साहू समाज के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, गरियाबंद सिन्हा समाज से मुरलीधर सिन्हा साहू समाज से राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र साहू, संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, जिला पंचायत सदस्य द्वय रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, जितेंद्र सोनकर, कुर्मी समाज से किसान नेता संजीव चंद्राकर, पटेल समाज से जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल, पूर्व पार्षद भूखंड पटेल, नंद पटेल, यादव समाज से जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, पार्षद रिखी राम यादव, पूरन यादव, संतोष यादव, भोले साहू, रामकुमार साहू, निषाद समाज से शरद पारकर, धीवर समाज से राजेश धीवर, सोहन लाल साहू, सत्य प्रकाश मानिकपुरी, देवांगन समाज से सुनील देवांगन, सोहन देवांगन, भुवन साहू, त्रिलोकनाथ साहू, खुमन साहू, राधेश्याम साहू, संतोष कुमार सोनकर, केसर निर्मलकर, राजू साहू फिंगेश्वर सुमन साहू बेलर, राधेश्याम साहू, त्रिलोकनाथ साहू आदि बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद थे।
राजिम, 17 नवंबर। जिला साहू संघ गरियाबंद द्वारा जिले के ग्राम पीपरछेड़ी में दिपावली मिलन समारोह कार्यक्रम रखा गया था। जिला साहू संघ अध्यक्ष नारायण साहू ने अपने निर्वाचित पदाधिकारी के सहमति से जिला साहू संघ के कार्यकारी का गठन किया। जिसमें रामकुमार साहू को जिला साहू संघ के संयुक्त सचिव बनाकर नियुक्ति पत्र दिया है। नियुक्ति पर जिला साहू संघ के कोषाध्यक्ष घनश्याम साहू, राम गुलाल साहू, अंजोर साहू, महासचिव नेहरू साहू, रामनरायण साहू, प्रकाश साहू, तरुण साहू आदि ने बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 नवंबर। पिछले दिनों नंद घर परियोजना के रायपुर स्थित 53 नंद घरों में से 18 नंद घरों में बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों की रुचि अंतर्गत वेशभूषा प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ आदि का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियो एवं प्रतिनिधियों द्वारा मनाया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण स्तर पर प्रमुख पदाधिकारी के रुप में सरपंच, सचिव उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में रायपुर के सभी क्लस्टर कोऑर्डिनेटर धर्मेन्द्र साहू, दीपक चंद्राकर, तुकेश्वर साहू और पूजा मानिकपुरी का अहम योगदान रहा।
ज्ञात हो कि वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की सामाजिक पहल नंद घर परियोजना जो छत्तीसगढ के कुल छ: जिला में विगत 2 वर्षों से सफलतापूर्वक संचालित है एवं अभी तक 262 नंद घर क्रियान्वयित हैं। परियोजना का अनुरक्षण एवं संचालन रायगढ़ स्थित समाज सेवी संस्था जनमित्रम द्वारा किया जा रहा है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं सामुदायिक प्रबंधन के क्षेत्र में उन्नत कार्य किए जाते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा -राजिम, 16 नवंबर। समीपस्थ ग्राम-डोंगीतराई में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड क्रॉस, रेड रिबन के तत्वावधान में कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर. के. रजक के दिशा - निर्देश में बाल दिवस के परिपेक्ष में बाल सुरक्षा जागरुकता अभियान पर एक दिवसीय शिविर लगाया गया।
इस शिविर में बाल सुरक्षा बाल अधिकार, नाबालिग बच्चों को गुड टच एवं बेड टच, शारीरिक व मानसिक आघात, अनुचित भाषा का प्रयोग, यौन शोषण के प्रति जागरूकता घर - घर जाकर स्वयंसेवको ने अनेक टोली में बटकर जागरुक करने का प्रयास किया।
इस शिविर का शुभारंभ वेदबाई साहू (सरपंच, डोंगीतराई), दयाराम साहू (अध्यक्ष, गौठान), डॉ. अमरचंद साहू (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजिम), ठाकुर राम साहू (वरिष्ठ स्वयंसेवक), सुरेश साहू (पंच प्रतिनिधि), परस साहू, मेहतरु राम साहू, चंपा साहू, मुकुंद साहू (पूर्व सरपंच), कृष्णेय राय साहू ने बाज़ार चौक के स्वामी विवेकानंद के मूर्ति पर पूजा अर्चना कर किया। विवेकानंद चौक से रैली के माध्यम से यज्ञ मंच तक स्वयंसेवको ने अनेक नारो के माध्यम से ग्राम को गुंजयमान किया। इस रैली को हरी झंडी ग्राम सरपंच ने दी। सरपंच वेदबाई ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाग - दौड़ के समय में बहुत जरुरी है की अपने बच्चों को सही व उच्च शिक्षा जरुर दिलाये।अपने दिनचर्या में समय निकालकर बच्चों को 1 घंटा समय जरुर दे साथ ही स्वास्थ्य व उनके अधिकारों पर जरुर अमल करें। सुरेश साहू (पंच पति) ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बाल दिवस हमें जरुर याद दिलाता है कि उनके संरक्षण के लिए हम सदैव बढ़ - चढ़ कर आगे आएं। स्वयंसेवको का यह प्रयास प्रशंसनीय है, इनसे ग्रामीण जरुर जागरुक होगें। पूर्व सरपंच मुकुंद लाल ने बताया कि बच्चों के प्रति स्नेह श्रद्धा जरुर रखनी चाहिए। बच्चे भगवान का रुप है उनके हर इच्छाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें साथ ही एक अच्छे संस्कार अपने बच्चों को जरुर दें। स्वयंसेवको ने नुक्कड़ नाटक व रैली का प्रदर्शन किया।जिसमें प्रमुख रुप से पारख साहू, दीपक, धनेंद्र साहू, गोविंद साहू, नवीन साहू, मितेश साहू, तारिणी साहू, भोपेश साहू, देविका साहू, युवराज, प्रेमलाल साहू, अंजली देवांगन, आयुशी ठाकुर सहित 76 स्वयंसेवको ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन देवव्रत चक्रधारी व उज्जवल साहू ने किया।
गरियाबंद, 16 नवंबर। बारुलाआदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित, के नव नियुक्त अध्यक्ष कुंवर सिंह ठाकुर अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान समिति प्रबन्धक कर्मचारी किसानों द्वारा फूल माला गुलाल लगा कर सम्मानित करते हुए बारुलाआदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अध्यक्ष दायित्व सौपा गया। इस दौरान चंद्रशेखर यादव, प्रह्लाद यादव, सतीश धु्रव, संतराम निषाद, मदनपुर प्रदीप, यादव पुरषोत्तम, धीतलहरे, बरूला कौशिक राम देवांगन, डोमन साहू छन्नु साहू, पोटिया एवं किसान उपस्तिथ रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 नवंबर। जिला कार्यालय गरियाबंद में मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए 55 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किऐ। कलेक्टर प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी।
उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निराकृत किया। जनचौपाल में ग्राम सिर्रीखुर्द के परदेशीराम निषाद व ललित कुमार ने राजीव गांधी कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए हैं।
ग्राम लोहझर के संतोष बघेल व ग्राम साजापाली के हरिराम ने शासन द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम अतरमरा के दिप्ती निर्मलकर व दीपा सिन्हा ने मनरेगा योजना की राशि दिलाने, ग्राम सोहागपुर के सालिक राम ने तालाब गहरीकरण करवाने, ग्राम पंडरीपानी की विद्याधर ने वन अधिकार पट्टा भूमि पर अन्यत्र लोगों का कब्जा हटाने, ग्राम सुकलीभाठा के ग्रामीणों ने मुक्तिधाम निर्माण, ग्राम सोहागपुर की सतकुमारी सोनी व कामनी गोस्वामी ने पूर्व माध्यमिक शाला में उज्ज्वल स्व सहायता समूह को पूर्वत: मध्यान्ह भोजन बनाने की अनुमति प्रदान करने सहित अन्य आवेदकों ने भी आवेदन प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ रोक्तिमा यादव, एसडीएम राजिम पूजा बंसल एवं डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,16 नवंबर। कोलियारी-लखना नाले में एनीकेट निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण के दौरान करंट की चपेट में आने से सोमवार को ग्रामीण की मौत के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहसीलदार को परिजनों व जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को ग्राम कोलियारी के ग्रामीण,मृतक के परिजन एवं भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन,भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,आम आदमी पार्टी के नेता मोहन चक्रधारी,कुर्रा सरपंच गोवर्धन तारक,भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री मनीष देवांगन, अल्पसंख्यक मोर्चा के रेशमसिंह हुंदल ईश्वरी देवांगन, नवल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण देर शाम तक नवापारा तहसील कार्यालय एवं पुलिस थाना पहुंचकर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा राशि जीवन यापन के लिए एवं दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा,वहीं सरपंच पति के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करते हुए भी ज्ञापन तहसीलदार रीमा मरकाम को सौंपा है।
गौरतलब है कि सोमवार को ग्राम कोलियारी-लखना के नाला में स्टॉप डेम निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया जा रहा था वहां पर हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, घटना के बाद ग्रामीणों के साथ भाजयुमो के नेता किशोर देवांगन घटना कि निष्पक्ष जांच एवं उचित मुआवजे की मांग को लेकर देर रात तक घटना स्थल मृतक के शव के पास पर डटे रहे। श्री देवांगन द्वारा
स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचे सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को विभागीय कर्मचारी होने का दस्तावेज दिखाने की मांग करने पर उपस्थित कर्मचारी ने अपना विभागीय दस्तावेज विभागीय होने का दस्तावेज नहीं दिखा पाए।
बहरहाल मृतक के परिजनों के जीवन यापन के लिए ज्यादा से ज्यादा मुआवजा राशि देने एवं घटना में दोषी व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर थानेदार एवं सिंचाई विभाग के एसडीओ को सौंपा है जिस पर अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई की आश्वासन दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 नवंबर। बाल दिवस के विशेष अवसर पर 14 नवम्बर एवं 15 नवम्बर को बाल संरक्षण विषय पर जिले गरियाबंद विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल दर्रीपारा, शासकीय हाई स्कूल जोबा, विकाखंड छुरा अन्तर्गत शासकीय हाई स्कूल सिवनी, शासकीय हाई स्कूल सेम्हरा, विकासखंंड फिंगेश्वर अन्तर्गत शासकीय हाई स्कूल बरोंडा, शासकीय हाई स्कूल सिंधौरी में जन जागरूकता कार्यक्रम प्रचार-प्रसार के साथ-साथ कीडा, रंगोली प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, नीबू/बांटी दौड़ जलेबी दौड़ आदि का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक- बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं आर्दश नियम 2016 के विषयों पर बच्चों को जागरूक करते हुए बच्चों के अधिकार, गुड-टच, बेड-टच, बाल विवाह, बालश्रम, नशा मुक्ति, कन्या भ्रुण हत्या, मानव तस्करी, बच्चों के अवैध प्रवास, एवं चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 दीवाल लेखन कर विस्तृत जानकारी दी गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन अनुसार जिला बाल संरक्षण अधिकारी अनिल द्विवेदी के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों में बाल संरक्षण विषय पर जन-जागरूकता एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता कराने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई के परामर्शदाता प्रेमशंकर यादव, आउटरीच वर्कर अजीत शुक्ला एवं चाईल्ड लाईन गरियाबंद से उगेश्वरी पटेल, भारती यादव नंदकुमार नायक के द्वारा बाल संरक्षण विषय पर जानकारी दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 15 नवंबर। डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था के प्राचार्य ए. के. तिवारी के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ जिसमे मुख्य रूप से गीत, कविता,भाषण, नृत्य प्रतियोगिता, साइंस मॉडल प्रदर्शन, पजल्स माइंड गेम, गुबारा फुलाओ, जलेबी दौड़ कुर्सी दौड़ आदि का आयोजन किया गया।
जिसमें कक्षा एल. के. जी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। साथ ही साथ संभाग स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिए हुए छात्र- छात्राओं को भी प्राचार्य के करकमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
प्राचार्य ए. के.तिवारी ने बताया कि डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में हर साल की भांति इस साल भी बड़ी धूमधाम से बालदिवस का आयोजन किया गया।
अपने संबोधन में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद करते हुए उनके देश के प्रति योगदान व बच्चों के प्रति स्नेह को बताए और छात्र- छात्राओं को बालदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम गायत्री मंत्र के साथ दीप प्रजवलित कर किया गया। शिक्षक अजय नागेश ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बच्चों को बालदिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। शांति पाठ कराया और कार्यक्रम समापन कि घोषणा की गई।
इस अवसर पर दुर्गा साहू, अमित साहू, उमेश साहू, अजय नागेश, बसंत मेहेर, राकेश साहू, कविता नेताम, जमुना साहू, रमेशचन्द यदु, लीना पटेल, ज्योति कश्यप, दीपिका सिंह, बसंती नागेश, लवकुश साहू, शैलेश यादव, व शैलेश कुलदीप आदि उपस्थित थे।
राजिम, 15 नवंबर। राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने समिति के विभिन्न पदों पर सामाजिक लोगों को नियुक्त किया है। जिसमें पतोरा निवासी खेलावन साहू को प्रसार मंत्री एवं यशंवत साहू को विशेष सलाहकार नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति समाजिक वरिष्ठ जनों के अनुशंसा पर की गई है। नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि श्री साहू के समाज के प्रति समर्पण, प्रतिबद्धता सामाजिक कार्यों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेने व उनकी जागरूकता को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है। नियुक्ति पर यशवंत साहू एवं खेलावन साहू ने कहा कि साहू समाज राजिम भक्तिनमाता समिति की भावी योजनाओं सामाजिक क्रियाकलापों एवं उद्देश्यों को कार्य रूप में परिणत करने में महत्वपूर्ण योगदान एवं नई दिशा प्रदान करूंगा।
एवं अपने पद के दायित्व का निर्वहन समाज के विकास एवं उत्थानमें महत्वपूर्ण योगदान दूंगा। नियुक्ति पर समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू, डॉ रामकुमार साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, श्याम साहू, भवानी शंकर साहू, रामकुमार साहू, शोभाराम साहू, लीलाराम साहू, टीकम चंद साहू, त्रिलोक साहू, रामजी साहू, विष्णु राम साहू, उदय राम साहू, रामरतन साहू, प्रकाश साहू, गुंजन साहू, कुंज बिहारी साहू, चंदरराम साहू, रामू राम साहू, आनंद राम साहू, जीवराखान साहू, प्रेम लाल साहू, नारायण साहू, नेहरू राम साहू आदि बधाई दी है।
नवापारा-राजिम, 15 नवंबर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोबरा नवापारा द्वारा नेहरू घाट स्थित स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाया गया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सभापति संध्या राव, अजय कोचर, हेमंत साहनी, चतुर सिंग जगत, मेघनाथ साहू, बीरबल सिंह बंजारा, घनश्याम साहू, विवेक साहू, वासुदेव पांडे, सुनील जैन, शाहिद रजा, रशीद भाई, बल्लू देवांगन, अमर सिंह चक्रधारी, देवा सोना, प्रभात जगत, पुरुषोत्तम जगत, आकाश सोना, भारद्वाज गोस्वामी, सुनीता शर्मा, मानसिंग ध्रुव, सुभाष ठाकुर, रामकुमार शर्मा, राजा चावला, सरिता जैन, माखन निषाद, पारस साहू, प्रतीक साहू आदि उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 15 नवंबर। बाल दिवस के अवसर पर सर्व अनुसूचित जाति कल्याण सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष दयालूराम गाड़ा ने नगर के बस्तियों में छोटे-छोटे बच्चों के साथ मिठाईयां बिस्किट और चॉकलेट वितरण किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 15 नवंबर। नगर से लगे ग्राम कोलियारी-लखना में सिंचाई विभाग की लापरवाही से एक ग्रामीण युवक की जान चली गई। मृतक का नाम नरेन्द्र चक्रधारी है, जो कि कोलियारी का ही रहने वाला है।
थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि युवक का आज पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है आगे की कार्रवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगी। बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच जारी रखी है,
ग्रामीणों की माने तो गांव में स्टाप डेम बनाने के नाम पर सर्वे के लिए दो स्थल सहायक देवेंद्र कुमार दीढ़ी, वेदबगश साहू, कोलियारी लखना आये हुए थे जो सरपंच प्रतिनिधि सोहन देवांगन से मिले और कोलियारी व नवागांव सियार पर पहुंचे सर्वे दल के लोग अपने साथ सरपंच प्रतिनिधि के अंतर्गत चल रहे काम में कार्यरत दो लोगों को सर्वे के लिए ले गए। जहां वह व्यक्ति स्टापडेम बनने वाले नहर नाली के उस पार जाकर सर्वे दल द्वारा दिए गए सर्वे मशीन को ऊपर कर निकालने लगा। इसी दौरान मशीन उपर से जा रही हाईटेंशन तार से टच हो गया और करंट लगने से नरेंद्र चक्रधारी की मौत हो गई। वहीं जैसे ही इसकी खबर ग्रामीणों को हुई, सभी घटनास्थल पर पहुंच गए।
घटना स्थल पर ग्रामीणों ने घंटों मृतक का शव रखकर सरपंच प्रतिनिधि सोहन देवांगन सहित सिंचाई विभाग के गैर जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर की मांग करते हुए मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। वहीं मृतक का शव छह घंटे तक पड़ा रखा, लेकिन सिंचाई विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल नहीं पहुंचा,लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
देर रात तक मौके पर कई अधिकारी पहुंचे, लेकिन बात सुलह नहीं हो पायी। वहीं सरपंच प्रतिनिधि सोहन देवांगन ने इस मामले पर कहा कि ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद है।
सरपंच के बजाय सरपंच प्रतिनिधि करते हैं पूरा कार्य
इस घटना के बीच गुस्साए ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि सोहन देवांगन पर सरपंच पत्नी के स्थान पर ज्यादा हस्तक्षेप करने की बात कही। सभी ने कहा कि हर मामले में वे खुद काम करते हंै और सरपंच को किनारे देते है ग्रामीणों का कहना है की यह स्टाप डेम दूसरे जगह बनने के लिए आया था, फिर इसे अपने सीमा क्षेत्र से छोड़ दूसरे गांव नवागांव सीमा रेखा पर सर्वे कराया जा रहा था। यह जांच का विषय है, इस पर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही होनी चाहिए।
सरपंच प्रतिनिधित्व, सिंचाई विभाग के लापरवाही से गांव के युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों के बीच अधिकारियों ने देर शाम कई बार वार्ता कर समझाने की अपील की ,पर वे असफल रहे।
प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन एवं आम आदमी पार्टी के नेता मोहन चक्रधारी ने भी कहा है कि विभागीय एवं सर्वे मौके पर मृतक के साथ उपस्थित लोग के लापरवाही के कारण एक गरीब मजदूर की जान चली गई। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए एवं मृतक के परिजनों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा राशि जीवन यापन के लिए देने की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 नवंबर। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सडक़ों के निर्माण में हो रही देरी, निर्माण कार्य रोकने, निविदा उपरांत भी कार्य प्रारंभ न करने, कई सडक़ों की मरम्मत करने तथा रेत भरी ओवरलोड हाइवा गाडिय़ों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर राजिम क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीण तथा भाजपा नेताओं ने राजिम के पितईबंद मार्ग स्थित मां शीतला मंदिर प्रांगण में धरना दिया।
इसके बाद राज्यपाल अनुसूईया उइके व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम राजिम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से धरनारत लोगों ने अपनी मांगों को बताया कि राजिम से पोखरा निर्माणाधीन मार्ग में निर्माण कार्य अभी रुका हुआ है जिसके कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा उड़ती धूलों से चलना दूभर हो गया है। इस मार्ग को अतिशीघ्र पूर्ण किए जाने की आवश्यकता है। राजिम-छुरा मार्ग के उन्नयन हेतु निविदा की जा चुकी है लेकिन अभी तक उक्त मार्ग का निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ है, एकल मार्ग होने के कारण बरसात के दिनों में दुर्घटनाएं होती रहती है। इस मार्ग को शीघ्र प्रारंभ किए जाने की आवश्यकता है। इसी प्रकार राजिम-महासमुंद मुख्य मार्ग में कई जगहों पर मार्ग क्षतिग्रस्त होकर उखड़ गया है। इसकी शीघ्र मरम्मत कार्य की जाए तथा अभनपुर-देवभोग-भवानीपटना मार्ग नेशनल हाईवे 130-सी का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रही है उसे समयसीमा में शीघ्रता से पूर्ण की जाए। साथ ही रेत से भरी ओवरलोड हाइवा गाडिय़ों के कारण धूल और रेत कणों से भी काफी परेशानी हो रही है। हाइवा गाडिय़ों को दिन के समय इस मार्ग पर प्रतिबंध की जाए।
धरना को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि 15 दिवस के भीतर यदि राजिम-पोखरा मार्ग को शुरु नहीं किया गया तो पं.सुंदरलाल शर्मा चौक में उग्र आंदोलन किया जाएगा। निर्माणाधीन मार्ग में उड़ती धूल के लिए कुछ दूरी तक पानी लेपित कर ठेकेदार द्वारा इतिश्री कर दिया जाता है। बार बार मांग करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है। पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि यहाँ के विधायक खुद को स्थानीय बताते हैं लेकिन रहते रायपुर में हैं। उन्हें यहां की स्थानीय समस्यायों से कोई सरोकार नहीं है।
छुरा-राजिम मार्ग निविदा उपरांत विवादों में फंसी हुई है उसे भी राजिम विधायक सुलझा नहीं पा रहे। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार साहू ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सभी निर्माण कार्य कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गई है। आज सडक़ों की जो दुर्दशा है उसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। सभा को जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, रोहित साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन सोनकर आदि ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश यादव व भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा ने किया। इस अवसर पर श्रीसंगम सेवा समिति के अध्यक्ष विक्रम मेघावानी, संजू चंद्राकर, रिकेश साहू, सुनील श्रीवास्तव, नरेंद्र तिवारी, पार्षदगण लेखा महोबिया, शत्रुघ्न धीवर, टंकू सोनकर, विनोद सोनकर, ओमप्रकाश आडिल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू, गोकुल सेन, धनेश सोनकर, सांसद प्रतिनिधि रिकेश साहू, डॉ दिलीप साहू, नेहरू साहू, राजेंद्र शर्मा, चंदू जैन, पुराण यादव, बसंत शर्मा सहित राजिम नगरवासी व क्षेत्र के ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम । पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने सडक़ निर्माण में लापरवाही,अनियमितता एवं विलंब को लेकर राजिम के अनुविभागीय अधिकारी को शहर वासियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन एवं आगामी 15 दिवस के अंदर आवश्यक समाधान नहीं होने पर चक्का जाम जैसे कदम की बात कही है।
राजिम से पितईबंद और पोखरा 11 किलोमीटर में सडक़ चौड़ीकरण का काम विगत 1 वर्ष से चल रहा था। दीपावली के बाद से यह काम बंद हो गया है। काम बंद होने से लोग बेहद परेशान हैं। इस मार्ग में चलना याने कि पहाड़ चढऩे के बराबर हो गया है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, दुर्घटनाएं आए दिन हो रही है। कच्चा मार्ग होने के कारण वाहनों के दौडऩे से राहगीरों को धूल का स्नान करना पड़ रहा है। सडक़ किनारे बसे लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। धूल घर के अंदर भर जाता है। लोग सफाई कर करके थक चुके हैं। निर्माण कर्ता द्वारा पानी डाला जाना चाहिए वह, भी नहीं डल रहा है।
इस मार्ग में नगर के आमापारा, पितईबंद, बकली, रावंड़, परसदाजोशी, पोखरा और हथखोज से. महासमुंद जाया जाता है। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने नगर वासियों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन अनुविभागीय दंडाधिकारी राजिम कार्यालय को ज्ञापन सौंप कर कहा कि इन समस्याओं को लेकर 14 नवंबर सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नगर के आमापारा स्थित दुर्गा मंच में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
अनियमितता का भी लगाया आरोप
ज्ञापन में कहा गया है कि सडक़ निर्माण में भारी अनियमितता लापरवाही बरती गई है। निर्माण कार्य में को पूर्ण करने में विलंब किया जा रहा है। इन समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों को अनेक बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पूर्व सांसद श्री साहू ने कहा की आगामी 15 दिवस के अंदर आवश्यक समाधान नहीं होने पर चक्का जाम करने की बात कही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 14 नवंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नगर के गणमान्य नागरिकों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए जिले में कचहरी चौक के निकट ब्रिटिशकालीन निर्मित तहसील कार्यालय भवन की जगह भव्य और आकर्षक सर्वसुविधायुक्त तहसील कार्यालय भवन सहित अन्य कार्यालयों के निर्माण का भूमिपूजन किया गया। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 12 नवंबर को इस कार्य का भूमिपूजन किया गया है। नवीन सर्वसुविधायुक्त संयुक्त कार्यालय भवन लगभग चार करोड़ की लागत से तैयार होगा और इसमें तहसील कार्यालय के साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, अभिलेखागार, उपपंजीयक कार्यालय और आपदा राहत नियंत्रण कक्ष भी संचालित होगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जांजगीर नैला से प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य शासन ने अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर निधि से जिला मुख्यालय जांजगीर में सर्वसुविधायुक्त संयुक्त कार्यालय भवन निर्माण के लिए राशि 3.99 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान तहसील कार्यालय भवन ब्रिटिशकाल से निर्मित होने के कारण जर्जर हो चुकी है, बारिश के मौसम में पानी के रिसाव होने के कारण महत्वपूर्ण रिकॉर्ड के खराब होने की आशंका लगातार बने रहती थी साथ ही नवीन आवश्यक सुविधाओं के संचालन के लिए कमरो की संख्या भी कम हो रही थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय तो अब तक जिला मुख्यालय में अस्थाई व्यवस्था अंतर्गत शिक्षा विभाग के भवन में संचालित हो रही है।
इन कारणों से लम्बे समय से जिला मुख्यालय के अनुरूप सर्वसुविधायुक्त तहसील कार्यालय तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय की मांग की जा रही थी। नगर के ह्रदय स्थल मे नवीन कार्यालय भवन में एक से अधिक कार्यालय के संचालन होने से आम नागरिको को तो सीधा लाभ मिलेगा ही साथ ही नगर के व्यवस्थित बसाहट के दृष्टिकोण से भी यह महत्वपूर्ण कार्य होगा।
*प्रस्तावित भवन में अधिवक्ताओं, आने वाले नागरिकों की सुविधाओ के साथ ही व्यवस्थित पार्किंग का भी है प्रावधान*
प्रस्तावित भवन में अधिवक्तागणों तथा उनके पास आने वाले नागरिकों की सुविधा के साथ ही व्यवस्थित पार्किंग का भी प्रावधान रखा गया है। आर्किटेक्ट के अनुसार नवीन भवन में पर्याप्त कक्ष, हाल, विडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष, बड़ा सभाकक्ष, प्रसाधन (शौचालय) के साथ ही पार्किंग की पूरी व्यवस्था की गई है। भवन की प्लानिंग इस प्रकार की गई है की भविष्य में इसका विस्तार भी द्वितीय तल के रूप में किया जा सकेगा । प्रस्तावित दो मंजिला (ग्राउंड प्लस वन ) अत्याधुनिक संयुक्त भवन की डिजाइन नगर के प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट शुभेंदु परिया ने बनाई है।
लोक महत्त्व के इस कार्य की स्वीकृति पर अधिवक्ता संघ ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
राजिम, 13 नवंबर। साहू समाज राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति द्वारा विगत दिनों अपने कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने अपने समस्त संरक्षक बंधुओं एवं निर्वाचित पदाधिकारियों की सहमति से श्याम साहू राजिम को महासचिव के महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत किया।
श्याम साहू ने इस अवसर पर समस्त समिति के संरक्षक बंधुओं अध्यक्ष एवं निर्वाचित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
श्री साहू को महासचिव के पद पर मनोनीत करने पर पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
श्री साहू को महासचिव के पद पर मनोनीत करने पर प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू,पूर्व संयुक्त सचिव ईश्वरी साहू बरभाठा,डॉ.दिलीप साहू पूर्व महासचिव नेहरू साहू महासचिव जिला साहू संघ, डॉ महेंद्र साहू पूर्व अध्यक्ष राजिम भक्तिन समिति, डॉ. लीलाराम साहू,समिति के कोषाध्यक्ष भोले साहू, जिला साहू संघ के कोषाध्यक्ष घनश्याम साहू, प्रदेश के संयुक्त सचिव रामकुमार साहू,बंधु साहू,नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू,सचिव राजू साहू, पूर्व अध्यक्ष टीकम साहू,लोकनाथ साहू, ईश्वर साहू नवाडीह,राधे साहू राजिम,इंदरमन साहू भैंसातरा, श्रीमती मीना साहू राजिम, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती सीमा साहू, श्रीमती रामबाई साहू, श्रीमती बबली साहू, श्रीमती सुमन साहू आदि ने बधाई है.
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 नवंबर। जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के पूर्व उपाध्यक्ष किसान नेता रतिराम साहू एवं भुवन साहू ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क करते हुए गौर भाट एवं भलेरा के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि प्राय: सभी धान खरीदी केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना की व्यवस्था है जिससे किसानों को धान तौलाई में बारदाने की समस्या नहीं होगी।
रतिराम साहू ने कहा कि समिति के कर्मचारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भलेरा में अब तक 510-80 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है। खरीदी पश्चात अभी वर्तमान में 18723 बारदाना उपलब्ध है लेकिन भलेरा समिति धान केंद्र में बारदाना एवं अन्य सामग्रियों को सुरक्षित रखने के लिए गोदाम भवन नहीं है जिसके कारण अन्य दूसरे के भवन में बारदाना को रखा गया है ताकि अचानक होने वाली बारिश व चूहा के काटने से बचाया जा सके। यहां पर एक गोदाम निर्माण स्वीकृत है जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हुए 2 वर्ष हो चुके हैं लेकिन ठेकेदार की लापरवाही एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते गोदाम निर्माण आज भी आधा अधूरा है। इस धान खरीदी केंद्र में भालेरा, गिधवा, खपरी 3 गांवों के 638 किसानों ने पंजीयन कराया है जिनसे इस वर्ष 62401 क_ा धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।
किसान नेता रतिराम साहू ने भलेरा के साथ-साथ गौर भाट धान खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया जहां अब तक 971.60 क्विंटल धान की खरीदी की गई या यहां भी 50400 बारदाना उपलब्ध कराया गया था धान खरीदी पश्चात वर्तमान में 47971 बार दाना उपलब्ध है इस धान खरीदी केंद्र में कुम्हारी, पहन्दा गौर भाट के पंजीकृत किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदी होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 नवंबर। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने आलेखूंटा में सिन्हा समाज द्वारा आयोजित सहस्त्रबाहु जयंती समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान सहस्त्रबाहु की प्रेरणा से सिन्हा समाज के लोग हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहें है। यह समाज एक शिक्षित एवं मेहनतकश समाज है।
आगे कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान आलेखूंटा में शिक्षा सुविधा का विस्तार किया गया, फलस्वरूप अब बच्चों को हाई स्कूल तक शिक्षा गांव में ही उपलब्ध हो रही है।
आगे इन बच्चों में अच्छे संस्कार डालना हम सबकी जिम्मेदारी है क्योंकि संस्कार-युक्त शिक्षा से समाज आगे बढ़ता है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला ध्रुव, समाज के मंडलेश्वर राजेंद्र सिन्हा, जनपद सदस्य जिनेश्वरी ध्रुव, सिन्हा समाज के जिला महामंत्री खेमराज सिन्हा, सचिव विजय सिन्हा, सरपंच हेमंत सिन्हा, पूर्व सरपंच भागेश्वरी सिन्हा, डेरहा राम सिन्हा, हरख सिन्हा, वीरेंद्र सिन्हा, भरत सिन्हा, अलख सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, रामआसरा सिन्हा, झाडूराम सिन्हा, शेषनारायण सिन्हा, डॉ. सोनऊराम साहू, सुमित सिन्हा, योगेंद्र ध्रुव, पुरुषोत्तम सिन्हा एवं हरिराम सिन्हा सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री बजाज ने वयोवृद्ध जनों का समाज सम्मान किया कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में स्थानीय बाल कलाकारों ने लोककला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 नवंबर। प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने अभनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम लखना सहित और दूसरे धान उपार्जन केन्द्रो में टोकन काटने के समय किसानों के उपज सम्बंधित रकबा पोर्टल में नहीं दिखाने और टोकन नहीं कटने के मामले पर भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आने लगा है। किसानों की सरकार कहने वाली प्रदेश सरकार इस लापरवाही से यह बताती है कि वह किसानों के हित के लिए कितनी असंवेदनशील है। सरकार की कथनी और करनी में साफ अंतर देखने को मिल रहा है। किसी का रकबे में कटौती या फिर उसे शून्य दिखाने का मतलब क्या है।
उन्होंने कहा कि इस बार धान खरीदी जल्दी तो प्रारम्भ हो गई लेकिन रकबा की गड़बड़ी और उलट फेर से किसान अपनी उपज नहीं बेच पा रहे है। अन्नदाता किसान पटवारी व जिम्मेदार अधिकारी के पास चक्कर लगाने को मजबूर हो गए है। सबसे ज्यादा परेशान पोड़ धान उपार्जन केंद्र अंतर्गत आश्रित ग्राम नवागांव (ल) के किसान है। इस गाँव के लगभग 175 किसान अभी रकबा नहीं दिखाने वाले पोर्टल के चलते असमंजस में पड़ गए है। धान बेचने के लिए टोकन कटाने के दौरान उपार्जन केंद्र में रकबा नहीं दिखाने के जानकारी किसानों को हुई तो वे घबरा गए और इसकी जानकारी सोसाइटी प्रबंधक को दी। इसके बाद किसानो ने गाँव के प्रभारी पटवारी से इसकी जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहाकि किसान मेरे पास आये थे उनकी गिरदावरी हमारे द्वारा सही तरीके से भरकर भेजी गई है। यह गलती ऊपर एनआईसी से हुई है। ऐसी हालात अभनपुर विकास खंड अंतर्गत अनेको उपार्जन केंद्र का है, जहाँ किसानो के रकबे नहीं दिखा रहे है, तो कही रकबा शून्य दिखा रहा है।
पीडि़त किसान इसकी शिकायत सोसाइटी प्रबंधक तक कर रहे है लेकिन फिर भी इस असमंजस में है की आखिर यह कैसे हुआ और इसके दोषी कौन है. इस लेट लतीफी में उनका उपज बेचना अभी मुश्किल हो गया है। सभी किसानो ने धान खरीदी विभाग से जुड़े जिम्मेदार अधिकारी सहित शासन प्रशासन से इस पर जल्द पहल करते हुए किसान हित पर फैसला लेने की मांग की।
इस मामले में पोड़ धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार नवागांव (ल ) के लगभग 175 किसानो का रकबा सॉफ्टवेयर में नहीं दिखा रहा है। इसकी जानकारी उप पंजीयक को मौखिक रूप से दे दी गई है।