छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 21 जनवरी। ब्रह्माकुमारीज के नवनिर्मित त्रिमूर्ति भवन का विशाल सभागार 22 जनवरी को समाज के नाम समर्पित हो जाएगा। उद्घाटन समारोह नवकार पब्लिक स्कूल के सामने परिसर में सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। इसके बनने से आध्यत्म के नए शक्तिकेन्द्र के रूप में यह भवन शांति का स्थान साबित होगा। इस सभागार में एक साथ एक हजार लोग बैठकर आध्यात्मिक ज्ञान ले सकेंगे। साथ ही त्रिमूर्ति भवन में विशाल मेडिटेशन रूम भी बनाया गया है, जहां लोग मन की शांति के लिए ध्यान लगा सकेंगे।
सेवा केंद्र प्रभारी बीके पुष्पा दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज की इंदौर-छत्तीसगढ़ जोन की जोनल निदेशिका राजयोगिनी आरती दीदीजी 11 साल बाद राजिम की धरा पर पधार रहीं हैं। उनके मुख्य आतिथ्य में भवन समाज के नाम समर्पित किया जाएगा।
इसका मुख्य उद्देश्य है कि राजिम के लोगों में आध्यत्म के प्रति रुचि बढ़े, लोगों का जीवन सुख-शांतिमय बन सके। सभागार बनने से अब यहाँ नशामुक्ति, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट जैसे सेमिनार, प्रोग्राम आयोजित किये जाएंगे।
ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष योगेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई से महामण्डलेश्वर प्रेमानंद सरस्वती, इंदौर से मप्र हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति बीडी राठी, पूर्व मंत्री एवं रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल, इंदौर से प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेश गुप्ता, नवापारा राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधारी लाल अग्रवाल, समाजसेवी डॉ. राजेन्द्र गदिया, समाजसेवी धनराज टाटिया अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
70 से अधिक ब्रह्माकुमारी बहनों का होगा सम्मान
ब्रह्माकुमारी प्रिया बहन ने बताया कि 23 जनवरी को राजयोगिनी आरती दीदी सहित पहली बार एकसाथ 70 से अधिक ब्रह्माकुमारी बहनों का विशेष नागरिक अभिनंदन और चुनरी, दुप्पटा, मुकुट, माला पहनाकर सम्मान किया जाएगा। इन बहनों में ज्यादातर राजिम क्षेत्र से निकली ब्रह्माकुमारिया हैं जो देश के अलग अलग कोने में सेवारत हैं। महोत्सव में अतिथि के रूप में अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, गोबरा नवापारा नपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, समाजसेवी मनमोहन अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 जनवरी। भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के अध्यक्ष अरुण साव एवं संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से राजिम नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रेखा सोनकर को छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर सांसद, विधायक सहित पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतको ने बधाई दी है। जिनमें प्रमुख रूप से सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक डमरूधर पुजारी, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, जिला पंचायत सदस्य द्वय रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेता भागवत हरित, अशोक राजपूत, महेश यादव, मुरलीधर सिन्हा, आशीष शर्मा, अजय रोहरा, आशीष शिंदे, डॉक्टर महेंद्र साहू, पुनीत राम सिन्हा, लाला राम साहू, जगदीश यादव, जितेंद्र सोनकर, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, राहुल सेन, संजीव चंद्राकर, श्याम अग्रवाल, विकास साहू, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंजू नायक, पार्षद पूर्णिमा चंद्राकर, छाया राही, पूर्णिमा तिवारी, शीतला पांडे, निलेश्वरी साहू, बिंदु सिन्हा, कमला थवानी, देवकी साहू, रेणुका साहू, अनीता यादव, खुशी साहू, पार्षद पुष्पा गोस्वामी, मधु नथानी, कांति सोनकर, लता सिन्हा, पूर्णिमा पटेल, लोकेश्वरी यादव, संजीव चंद्राकर, ओमप्रकाश आडिल, शरद पारकर, मनोज देवांगन, आकाश राजपूत, पूनम यादव, मोनू ठाकुर, सोमनाथ धर्मेंद्र ध्रुव, पूरन यादव, लोकेश्वर साहू, पार्षद टंकु सोनकर, प्रवीण पुष्पाकर, उत्तम निषाद, भारत यादव, रामजीवन सद्दाम अली साहू, ईश्वर साहू, राजू साहू, मनीष हरित, रामलाल कुलदीप, सूरज पटेल, लेखा महोबिया, मुकेश साहू सहित भाजपा के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
राजिम, 21 जनवरी। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की आवश्यक बैठक 22 जनवरी रविवार को दोपहर 1 बजे साहू छात्रावास परिसर राजिम में रखी गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष लाला साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, महासचिव मिंजून साहू, डॉ. लीलाराम साहू ने बताया कि बैठक में गत वर्ष की भांति इस बार भी राजिम माघी पुन्नी मेला में 5 फरवरी से 18 फरवरी तक राजिम माता भोग भंडारा संचालन के संबंध में आवश्यक चर्चा की जाएगी। इसके अलावा समिति के नव मनोनीत पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र एवं सम्मान किया जाएगा। बैठक में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव मनाने के संबंध में भी विचार विमर्श किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बैठक में राजिम भक्तिन माता समिति के समस्त संरक्षकगण, विशेष आमंत्रित सदस्यगण, सलाहकारगण, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी/संयोजक, सहसंयोजक, जिला, तहसील परिक्षेत्र एवं नगर अध्यक्ष गण सहित समिति के कार्यकारणी सदस्यों को बैठक में आमंत्रित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अपील किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 21 जनवरी। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में एक और तेंदुआ देखे जाने से वन विभाग छत्तीसगढ़ सरकार में खुशी का माहौल है। टाइगर रिजर्व एरिया में लगाए गए ट्रैप कैमरे में एक तेंदुआ की तस्वीर कैद हुई है।
कुल्हाड़ी घाट वन्य प्राणियों की गणना के लिए लगाए गए कैमरे में तेंदुए की फुटेज 5 दिन पहले कैद हुई है। इस तस्वीर को उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी अमर सिंह ठाकुर ने प्रकाशन के लिए उपलब्ध कराई है। वन क्षेत्र भले ही सिकुड़ते जा रहा है, लेकिन इस कम होते वन क्षेत्र में वन्य प्राणियों की संख्या क्षेत्र के जंगलों में बड़ी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन में लगातार दूसरे वर्ष गांव से लेकर प्रदेश स्तर पर भव्य मानस सम्मेलन का आयोजन पूरे राज्य में आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में अभनपुर क्षेत्र के ग्राम सुदंरकेरा में विकासखण्ड मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अभनपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 81 मानस मंडलियों में 62 मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति दी।
बताया गया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान झांकी, द्वितीय स्थान पटेवा एवं तृतीय स्थान केन्द्री मानस मंडली रही। इस आयोजन से गांव एवं आसपास में राममय हो गया है।
कार्यक्रम में समपान अवसर पर अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मानस मंडलियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से जाने जाते है। रामायण का हमारे छत्तीसगढ़ में विशेष महत्व है। प्रदेश में भगवान राम के अनेक स्थानों पर चरण पड़े है जो अब राम वन गमन पथ बन रहे है और उन सभी जगहों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पर्यटनपथ के तौर विकसित किया जा रहा है। भगवान राम का ननिहाल होने की वजह से छत्तीसगढ़ के लोग भगवान राम को भांचा राम के रूप में पूजते हैं। राम को भांजा मानने की परंपरा देशभर में और कहीं देखने को मिलती है। श्री ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति में रामायण मंडलियां एक विशेष स्थान रखती है। हमारे छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री ने इसी संस्कृति को बचाने के लिए ग्राम स्तर से प्रदेश स्तर पर रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिससे आज प्रदेश भर में रामायण की महत्ता बढ़ रही है। इस आयोजन से न सिर्फ राममय वातावरण का संचार हो रहा है, बल्कि छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति-परंपरा का प्रचार भी हो रहा है।
नवापारा-राजिम, 20 जनवरी। बूथ एवं शक्ति केंद्र को मजबूत करने भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष महेश नायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
धरसीवा मंडल के शक्ती केंद्र गोढ़ी, चरौदा एवं धरसीवा में कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए श्री नायक ने कहा कि आप लोग एक साथ मिलकर 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहें। आप सब के लगन और ताकत से हमें यह जीत जरुर मिलेंगी। आपकी ताकत ही आगामी चुनाव के परिणाम को बदल कर रख देगी। एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी कि सरकार बनेगी। बस आप लोग एक साथ मिलकर काम करें।
बैठक में प्रमुख रूप से रंजन कुमार शुक्ला, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा, महामंत्री पुरुषोत्तम यादव, शक्ति केंद्र प्रभारी कौशल साहू, भोजराम वर्मा, रामजी वर्मा, राम रतन रुकमणी शिवारे सहित बङी संख्या में मंडल पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित थे।
मानस सम्मेलन के चतुर्थ दिवस प्रतिभाओं का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 जनवरी। आदर्श ग्राम सुंदरकेरा में छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन में गत चार दिवस से चल रहे विकासखंड स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता में संत समाज एवं मानसकारों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि रामचरित मानस जीवन प्रबंधन का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है जो व्यक्ति प्रतिदिन इसके तीन चौपाई का भी पठन पाठन करता है, उसे जीवन में कभी भी दैहिक दैविक भौतिक संताप नहीं व्यापता।
इस अवसर पर विधायक श्री साहू जी ने गाँव के प्रतिभावान छात्र छात्राओ को छत्तिसगढिय़ा ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए स्मृति चिन्ह् एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता देवनंदिनी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर ने की। विशेष अतिथि के रूप में फतिस साहू विधायक प्रतिनिधि, प्रेमिन साहू जनपद सदस्य, किरण साहू सरपंच सुंदरकेरा, गोपेश ध्रुव मंडी अध्यक्ष नवापारा, चंदहास साहू सोसायटी अध्यक्ष एवम चंदहास साहू सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंच को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक नत्थू साहू ने कहा कि मानस का आयोजन तभी सफल होगा। जब हम उसके भावार्थ को अपने जीवन में उतारें और गाँव व समाज के सभी लोग परस्पर परहित के भावना को ध्यान में रखकर कार्य करें।
कार्यक्रम संयोजक नत्थू राम साहू एवं कमलेश यदु ने बताया कि शासन के इस महत्वाकांक्षी योजना का जबरदस्त कियांवयन जनपद पंचायत फिंगेशवर के आला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सतत मार्गदर्शन में यह कार्य सुचारु रूप से चल रहा। इस अवसर पर ग्राम वासियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। प्रत्येक दिन अलग-अलग समाज के द्वारा भोजन व्यवस्था किया जा रहा है। ग्राम विकास समिति, युवा मितान क्लब एवम स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा भव्य मंच का निर्माण किया गया है।
नवापारा-राजिम, 20 जनवरी। ग्राम धुसेरा में किक्रेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। धुसेरा और मुजगहन के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें धुसेरा की टीम जीत हासिल की, वहीं उपविजेता मुजगहन की टीम व तीसरे स्थान पर गातापार की टीम रही।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए टीम को पुरस्कार के रूप में नगद राशि एवं शील्ड प्रदान की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सभापति टिकेंद्र ठाकुर ने तीनों टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल को अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बना लें। खेल में जीत-हार लगी रहती है। इसमें जब 2 टीम में मैच खेलते हैं तो एक निश्चित रूप से एक टीम हारेगी और दूसरी जीतेगी। लेकिन हार कर हमें निराश नहीं होना चाहिए हमें उसके बारे में गहन अध्ययन करना चाहिए और जहां कमियां रह गई कहां गलती हो गई, उसे सुधार करें, साथ ही आगे के मैचों में टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करके जीत हासिल कर सकें। इस अवसर पर आयोजक समिति के सदस्य के अलावा बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 20 जनवरी। समीपस्थ ग्राम पीपरछेड़ी में राजिम भक्तिन माता की प्रतिमा स्थापित की गई। इस मौके पर सुबह से ही त्यौहार जैसा माहौल बना रहा पिछले 3 दिनों से ग्रामवासी इनकी तैयारी में लगे हुए थे, प्रतिदिन भजनों के तान पर लोग झूमते रहे।
पंडित के द्वारा मंत्रोचार किया गया तथा प्रतिमा को स्थापित कर राजिम माता की जय कारा में पूरा गांव डूब गया। दोपहर 12 मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, ग्राम पंचायत सेम्हरतरा के सरपंच सुंदर साहू, जनपद सदस्य नीरा साहू, साहू समाज राजिम परीक्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश साहू जैसे ही पहुंचे ढोल नगाड़े बजते रहे तथा उनके स्वागत में फूल बिछा दिए गए। रोहित साहू को अपने बीच में पाकर ग्रामवासी गदगद हो गए। गांव में इस प्रकार का माहौल लोगों को श्रद्धा भक्ति के साथ ही अपने नेता के स्वागत में शानदार समारोह की चर्चा क्षेत्र में जमकर हो रही है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि राजिम माता के सरल स्वभाव लोगों को प्रेरणा दे रही है हमारे साहू समाज में दान की परंपरा को आगे बढ़ाने में भामाशाह, राजिम माता, कर्मा माता की चर्चा करें तो इनके किए हुए कार्यों को कहते कहते हम थक जाएंगे, लेकिन बखान किया जाना मुश्किल है।
माता के कार्य हमेशा उनके पुत्र पुत्रियों के लिए जीवनदान जैसे होते हैं। पीपरछेड़ी में मूर्ति का स्थापना महत्वपूर्ण विषय है निश्चित माता के प्रति लोगों की श्रद्धा स्पष्ट रूप से दिख रही है। हमें देश के नवनिर्माण में आगे बढऩा है जिस तरह से राजिम माता के त्याग तपस्या से भगवान राजीवलोचन उपस्थित हुए। उसी तरह से हमें अच्छे कार्य कर समाज ही नहीं बल्कि देश के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का प्रयास करना है। समाज कोई छोटा या बड़ा नहीं होता बस सोच अच्छी होनी चाहिए सकारात्मक सोच जीवन को ऊंचाई में ले जाती है।
इस मौके पर उपस्थित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच सुंदर साहू ने कहा कि राजिम माता की मंदिर राजिम में है उसके बाद पिपरछेड़ी में स्थापना हुई है मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है आप सभी अतिथियों को पारकर हमारे ग्राम पंचायत सब का हृदय से अभिनंदन करती है। जनपद सदस्य नीरा साहू ने बेटियों को पढ़ लिख कर नाम कमाने तथा अच्छे कर्मों के बदौलत राजिम माता की तरह परिवार के भरण पोषण में हाथ बंटाने की आवश्यकता पर बल दिया।
विशिष्ट अतिथि की आसंदी से परी क्षेत्र अध्यक्ष प्रकाश साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए उनके साथ ही दानी राम साहू, कलीराम साहू, रुकमणी साहू, किसलाल साहू, अर्जुन साहू, उत्तम साहू, विष्णु साहू, मनसा साहू, संतु साहू, ईश्वर साहू, खम्मन साहू, मोती राम साहू, जनपद पंचायत के सभापति जगदीश साहू, मंदिर समिति के पूर्व उपाध्यक्ष झाड़ू राम साहू, नंदू साहू, धन्नू राम साहू, विष्णु साहू, पुरुषोत्तम साहू, प्रकाश साहू, किशोर साहू, भवानी शंकर साहू, चोवाराम साहू, कृष्णा साहू, मनोहर साहू, मनराखन साहू, गणेश साहू, पवन साहू, संतोष साहू, बसंत साहू, देवानंद साहू, राजेंद्र साहू, उपसरपंच नीरा ध्रुव, कमल नारायण साहू, इंद्र कुमार साहू, रिखीराम साहू, अशोगीन साहू, सीमा साहू, चंपा साहू, रुक्मणी साहू, इंद्राणी साहू, श्यामा रात्रे पंच, समाज के अध्यक्ष अर्जुन साहू, सालिक साहू, होरी लाल साहू, पितांबर साहू इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मैनपुर, 20 जनवरी। मैनपुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के रूप में महेश पटेल ने किया पदभार ग्रहण। उन्होंने कहा, मेरी सबसे पहली प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को देखना है, जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित ना हो। किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सब के सहयोग से ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने का प्रयास किया जाएगा।
नवापारा-राजिम, 20 जनवरी। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अभनपुर क्षेत्र के ग्राम हसदा नंबर 2 में 21 जनवरी को राज्य स्तरीय भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सीजी स्टार शोभिता श्रीवास्तव मुंबई का आगमन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक समिति की टीम तैयारी में जुटी हुई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 20 जनवरी। बारह जनवरी से लगातार पैदल यात्रा कर रहे पंचकोशी यात्री लोमस ऋषि आश्रम प्रांगण पर शांति हवन पूजा यज्ञ पूर्णाहुति के साथ यात्रा सम्पन्न हुई। इसके बाद भैरव विदाई दी गई। पंचकोशी पीठाधीश्वर सिद्धेश्वरानंद महाराज मंत्र का वाचन किया। स्वाहा स्वाहा के जयघोष पर यज्ञ कुंड में सांखला डाले गए। उनके जलने से खुशबू फैली और लोग भक्ति रस में डूब गए। देवी-देवताओं का आह्वान हुआ तथा आहुतियां डालने के लिए यज्ञ कुंड के पास यात्रीगण उमड़ पड़े। गौरी गणेश, नवग्रह, 10 दिग्पाल समेत सभी देवी देवताओं को भोग प्रसादी चढ़ाया गया।
पिछले 8 दिनों से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पहुंचे पंचकोशी यात्री एक साथ रह रहे थे, लेकिन आज अपने-अपने घर जाने के लिए जैसे ही तैयारी किए एक दूसरे को देख कर सिसक पड़े। हर किसी के आंखे नम हो गई। मीठी मीठी यादें लेकर गए जरूर लेकिन धार्मिक एकता का पाठ जरूर पढ़ा गए। जाने से पहले पंचकोशी धाम की जयकारा लगाते रहे।
सुबह से ही भगवान राजीव लोचन मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, चारों धाम वराह अवतार, नृसिंह अवतार, वामन अवतार, बद्रीनारायण अवतार, गणेश भगवान, सूर्य देव नारायण, महामाया मंदिर, रामचंद्र देवल, बाबा गरीब नाथ, सोमेश्वर नाथ महादेव, लक्ष्मी नारायण मंदिर, राजिम भक्तिन माता मंदिर, राज राजेश्वर नाथ महादेव, दान दानेश्वर नाथ महादेव, भगवान का विराट स्वरूप, रामचंद्र की विशाल प्रतिमा, साक्षी गोपाल, गंगा मैया, यमुना मैया, दुर्गा देवी, अन्नपूर्णा माता, श्याम कार्तिकेय, काली माता, शीतला देवी, नंदी महाराज इत्यादि देवी देवताओं के मंदिरों में जाकर पूजन आराधना की। शिवलिंग में जल डाला गया।
पंचमुखी कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में रखें पात्र में जल डालते ही पाइप द्वारा महादेव को जलाभिषेक होता गया। कई पंचकोशी यात्रीगण कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर के जगती तल पर रात्रि विश्राम के लिए खुले आसमान के नीचे ठहरे रहे। रात में शिव के ऊपर रामायण के माध्यम से कथा प्रस्तुत किया गया जिसमें माता पार्वती एवं भोले शंकर विवाह प्रसंग हुआ। भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे तो कथा को ध्यान से सुना।
साल भर में पंचकोशी यात्रियों के आगमन पर पहला अवसर रहा कि रात भर लोग शिव की भक्ति में खो गये। बताना जरूरी है कि पंचकोशी परिक्रमा में सबसे पहले पटेवा स्थित पटेश्वरनाथ महादेव उसके बाद चंपारण स्थित चंपकेश्वरनाथ महादेव, बम्हनी स्थित ब्रह्मनेस्वरनाथ महादेव, फिंगेश्वर के फणीकेश्वरनाथ महादेव, कोपरा स्थित कर्पूरेश्वरनाथ महादेव, लफंदी में औघडऩाथ महादेव, प्रयाग नगरी राजिम में पंचमुखी कुलेश्वरनाथ महादेव तथा राजीवलोचन भगवान का दर्शन किए। प्रतिदिन 15 से 20 किलोमीटर तक अपने रोजमर्रा के सामानों को सिर पर लादकर चलते रहे।
इस दौरान पैदल चलने में अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन शिव की भक्ति एवं प्रगाढ़ श्रद्धा विश्वास के चलते यात्रा पूरी की गई। बताया गया कि पंचकोशी यात्रा अलौकिक है पूरी दुनिया में सिर्फ राजिम को ही पंचकोसी परिक्रमा की मान्यता मिली हुई है। जिसके चलते इस धाम को करने के लिए न सिर्फ आसपास के लोग बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ से यात्रीगण श्रद्धा भक्ति में डूबे रहते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 20 जनवरी। दो वक्त की रोटी के लिए मासूम अपनी जान जोखिम में डालने को मजबूर है, जिस उम्र में इसको स्कूल में पढऩा और खेलना चाहिए था, उस उम्र में यह बच्चा सडक़ों पर 8 से 10 फीट की ऊंची रस्सी पर चलकर करतब दिखा रहा हैं। इतनी छोटी सी उम्र में बच्चे जमीन पर चलने में लडख़ड़ा जाते हैं, और यह मासूम बच्चा बिना डरे रस्सी पर चलकर लोगों को तमाशा दिखा रहा है। लोगों का हुजूम बच्चे के करतब पर तालियां बजा रहा है। इन्हीं सडक़ों से समाजसेवी गुजरते हैं, लेकिन कोई भी इन बच्चों की ओर नहीं देखता। सडक़ों पर दम तोड़ता बचपन देश का भविष्य कैसे बनेगा।
पीढिय़ों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करने वाले बच्चे का करतब ही परिवार की आजीविका का साधन है । मैनपुर मड़ई मेला में बच्चे ने मौत का हैरतअंगेज खेल दिखाया। बच्चे ने एक बार तो रस्सी पर स्टील की थाली को रखकर चल कर दिखाया। पापी पेट के लिए रस्सी पर काफी समय तक झूलकर बच्चे ने लोगों का मनोरंजन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 जनवरी। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय सविंदा कर्मचारी महा संघ द्वारा नियमितीकरण मांग को लेकर 5 दिवसीय धरना प्रदर्शन दौरान चार दिवसीय जिला मुख्यालयों एवं 5वें दिन राजधानी में प्रदर्शन कर सरकार को जगाने दिन प्रति दिन नित नए अंदाज लिए अनोखा प्रदर्शन किया गया। वहीं चौथे दिन गांधी वेशभूषा में रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि सर्व विभागीय संविदाकर्मियों द्वारा 5 दिवसीय निश्चित कालीन धरना प्रदर्शन स्थानीय गांधी मैदान में चौथे भी अनोखा प्रदर्शन किया गया, जिसमें एक संविदा कर्मी गांधी वेशभूषा व चरखा लेकर जनघोषणा पत्र में नियमितीकरण किए जाने की बात प्रदेश सरकार द्वारा कहा गया। चार वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार सुध नहीं लिए जाने से आक्रोशित संविदा कर्मियों ने सरकार को जगाने के लिए धरना स्थल पर अनोखा व्यंगात्मक प्रदर्शन करते हुए रैली निकाल कलेक्ट्रोरेट पहुँच सीएम के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
4 दिवसीय धरना प्रदर्शन दौरान विभन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा संविदाकर्मियों को धरना स्थल पहुँच समर्थन दिया, जिसमें लिपिक वर्गीय संघ, पटवारी संघ एवं जिला कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन धरना स्थल पहुँच समर्थन दिया। इसी तरह चौथे दिन कांग्रेस नेता व पार्षद सन्दीप सरकार धरना स्थल पहुँच संबोधित कर अपना समर्थन दिया। सर्व विभागीय संविदा कर्मियों द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग व्यंगात्मक तरीकों अपना कर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया।
इसी के चलते गुरुवार को गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन के बाद दोपहर को महात्मा गाँधी का भेष बना रैली निकल कलेक्ट्रोरेट पहुँचे, जहाँ डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पाँचवे दिन राजधानी में प्रदेश भर से संविदाकर्मी धरना प्रदर्शन करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 19 जनवरी। वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ी घाट में आज पश्चिम बंगाल का शिकारी तरुण मंडल पिता कनई मंडल (49) जाति ग्वाला साकिर गोकुलपुर थाना पुटाशपुर मिदनापुर पश्चिम बंगाल 21 तोते सहित पकड़ा गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ी घाट अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि सुबह मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि शिकारी तोते, पिंजरे में बंद करके बाहर निकलने की फिराक में कुल्हाड़ी घाट में घूम रहा है और उसकी भाषा बाहरी लग रही है खबर मिलते ही शिकारी को कुल्हाड़ी घाट बेसराझर बीट में दबोचा गया। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 49 व 51 के तहत कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
ठाकुर ने कहा लोग केवल पालतू पशुओं जैसे गाय, भैंस, कुत्ता, बिल्ली, बकरी और मुर्गी को ही बांधकर रख सकते हैं लेकिन जंगली पशु पक्षी जैसे तोता, कबूतर, बुलबुल, खरगोश, पहाड़ी चूहा, कछुआ आदि को कैद कर रखना अपराध है वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम अधिनियम 1972 की धारा 499 51 के तहत 3 से 5 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी अमर सिंह ठाकुर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बैकुंठ ठाकुर वन रक्षक राकेश मारकंडे, वनरक्षक शिवराज साहू, गुंजा ध्रुव, वनरक्षक ओमप्रकाश, चौकीदार सुरेश साहू, खगेश्वर भवन त्रिलोक का सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 जनवरी। आपसी विवाद के चलते दोस्त ने ही की दोस्त की हत्या। मामला गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम कुर्रूभाठा का है, जहां दो दोस्त आपसी विवाद के चलते एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को चाकू से प्राणघातक हमला कर निर्मम हत्या कर दिया।
पुलिस के अनुसार सिटी कोतवाली गरियाबंद में सूचनाकर्ता घनश्याम ध्रुव (35) ग्राम कुर्रूभाठा थाना व जिला गरियाबंद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके छोटे भाई नूतन ध्रुव को राकेश ध्रुव ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने अपराध दर्ज कर घटना स्थल का निरीक्षण कर मौके से खून लगा चाकू व घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किया।
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी राकेश ध्रुव (32) ग्राम कुर्रूभाठा के कुकरी नाला के पास एक घर में छुपा हुआ है। इस सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबूल कर घटना समय पहने खून लगे कपड़ों को पेश किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 19 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन के संयोजन में लगातार दूसरे वर्ष शासकीय मानस सम्मेलन का आयोजन पूरे राज्य में आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में अभनपुर विकासखण्ड का भव्य आयोजन आदर्श ग्राम सुंदरकेरा में आयोजित है, जिसमें अभनपुर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 81 मानस मंडलियाँ हिस्सा ले रहे। कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किरण-चंदहास साहू सरपंच ग्राम पंचायत सुंदरकेरा के मुख्य आतिथ्य एवं प्रेमिन-श्रीराम साहू जनपद सदस्य के विशेष आतिथ्य एवं भूनेश्वर साहू उपसरपंच की अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम के पहले दिन बारह एवं दूसरे दिन बारह मानस मंडलियों ने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से सराबोर गीत संगीत एवम एक से बढक़र एक मानस विविध संदर्भो पर व्याख्यान के माध्यम से दर्शकों एवम श्रोताओं का मन मोह लिया।
सांसद सोनी ने किया भारत माता की मूर्ति का लोकार्पण
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर मानस मंच के मुख्य द्वार एवं गाँव के हृदय स्थल साहडा देव चौक पर भारत माता की भव्य मूर्ति का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ककी अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विशेष आतिथ्य के रूप में नारायण नामदेव सह प्रांत प्रचारक राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू शामिल हुए।
इस अवसर पर जगदीश शर्मा अध्यक्ष, शत्रुहन सिन्हा संरक्षक, चिम्मन लाल साहू, जोइधा तारक, दिलीप साहू, नीलकंठ साहू, लालाराम वर्मा, खोमचंद साहू, श्रवण कुमार साहू, चिम्मन लाल साहू, श्रीमती उमेश्वरी साहू, कमलेश यादव, संजू साहू, दीपक दिवाकर, नत्थू राम साहू, गोवर्धन यदु, देवा यदु, पन्नालाल साहू, बिसौहा साहू, टीकाराम पटेल, चंदहास साहू, सरपंच प्रतिनिधि, चंदहास पटेल, अनिल साहू,जनपद सीईओ राजेंद्र कुमार वर्मा, अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी ईश्वर तारक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 19 जनवरी। पिछले दिनों मरार पटेल समाज अभनपुर राज के महामंत्री केजूराम पटेल, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रानी पटेल के नेतृत्व में ग्राम तोरला में माता शाकंभरी जयंती पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर समाज के लोगों द्वारा ग्रामीणों को साग सब्जी दान भी किया गया। मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत मां शाकंभरी की पूजा अर्चना के साथ हवन पूजन मंत्रोच्चार से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता नूतन साहू, ब्रह्मानंद साहू, अध्यक्षता रानी पटेल जिला पंचायत सदस्य रायपुर, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला ध्रुव, जनपद सदस्य किरण गिलहरी, अभनपुर राज के संरक्षक ईश्वर पटेल, अभनपुर युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष झाड़ीराम पटेल, सर्व छत्तीसगढिय़ा समाज महासंघ उपाध्यक्ष लता साहू, कविता साहू, ग्राम पंचायत तोरला के सरपंच समस्त पंचगण, ग्राम संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, सचिव होरीलाल पटेल, कोषाध्यक्ष श्रवण पटेल, हीरालाल पटेल, अवध पटेल, भुवन पटेल, संतोष पटेल, भीम पटेल, महेंद्र, शैलेंद्र पटेल, तेजराम पटेल, शोभा पटेल, पायल पटेल सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नूतन साहू जी ने समाज के भवन के पास बाउंड्री वॉल करवाने की घोषणा की। क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य मरार पारा में ढाई लाख रुपए का सीसी रोड निर्माण, रानी पटेल ने ढाई लाख रुपए का सीसी रोड, जनपद सदस्य ने भी डेढ़ लाख रुपए की पटेल भवन में शौचालय निर्माण एवं अन्य कार्य के लिए घोषणा किए। उक्त स्वीकृति के लिए समाज के लोगों ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। उपस्थित सभी अतिथियों को शाल श्रीफल व माता शाकंभरी की छाया चित्र भेंटकर विदाई दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 जनवरी। कोरोना काल दो वर्ष बाद फसल कटाई के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में मड़ाई मेला की आयोजन जोरो से मनाया जा रहा हैं।
बुधवार को जिला मुख्यालय गरियाबंद से 3 किमी दूर लगे चिखली ग्राम में मड़ाई मेला का आयोजन किया गया। जहाँ ग्राम देवी-देवताओं का पूजा अर्चना कर धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान गांवों में मड़ाई मेला होना यह हमारे पूर्वजों का बनाया हुआ पारम्परिक त्यौहार है जिसमें ग्रामीण अपने संस्कृति अनुसार देवी देवताओं की पूजा की जाती है और मड़ाई में दूर-दराज से आये मेहमानों से भेंट मुलाकात कर खुशी जाहिर करते है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच पन्नालाल कंवर, उप सरपंच धनराज विश्वकर्मा, दौलत राम देवांगन, नरेश देवांगन, मुरलीधर सिन्हा पूर्व मण्डल अध्यक्ष लीलाराम ठाकुर, प्राचार्य शिवमूर्ति सिन्हा, मोहन ध्रुव, गिरवर गन्धर्व सहित ग्राम प्रमुखों की उपस्थिति रही।
राजिम, 19 जनवरी। राजिम माघी पुन्नी मेला के केन्द्रीय समिति की बैठक में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों, समस्याओं एवं नदी की साफ सफाई के संबंध सुझाव दिए थे। इस बातों को ध्यान में रखते हुए बुधवार को गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा मेला स्थल निरीक्षण करने एवं नदी की साफ सफाई व्यवस्था देखने पहुंचे। इस दौरान पूर्व सांसद चंदूलाल साहू द्वारा स्थल में जाकर आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि एनिकेट का मलबा हटाने, घास फूस (गाद) की सफाई कर एनीकेट में बारह महीनों तक पानी भरा रहे ताकि दर्शनार्थी लोग पवित्र त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान का लाभ ले सकें। साथ ही राजिम पुल से सुंदर लाल शर्मा चौक तक रोड व्यवस्थित करने हेतु सुझाव भी दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजिम द्वारा 13 जनवरी को केव्ही उपकेन्द्र भेण्ड्री (लोहरसी) का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था , जिसमें राजिम विधायक अमितेश शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
उक्त कार्यक्रम में भाव सिंह साहू, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद अध्यक्षता कर रहे थे तथा पुष्पा साहू, अध्यक्ष, जनपद पंचायत फिंगेश्वर, मधुबाला रात्रे, सभापति, जिला पंचायत गरियाबंद, रूपेश साहू, अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फिंगेश्वर, योगेश साहू, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत फिंगेश्वर, राम कुमार गोस्वामी, अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी राजिम एवं लक्ष्मीकांत साहू, अध्यक्ष, कृषक सेवा एवं सहकारी समिति लोहरसी सहित उपस्थित लोगों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम में चन्द्रशेखर साहू, सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा केवल आमंत्रण कार्ड में नाम नहीं होने के नाम पर अपने कुछ साथियों को बुलाकर विधायक अमितेश शुक्ल को काला झण्डा दिखाने और उनके मंच पर हंगामा करने जैसा घटिया कृत्य करवाया गया।
चन्द्रशेखर साहू जो खुद एक सम्मानित पद को सुशोभित करते हैं और उनके द्वारा ऐसा घटिया और ओछी हरकत किया जाना घोर निंदनीय है। चन्द्रशेखर साहू एवं बीजेपी कार्यकर्ताओ को याद रहना चाहिए कि विधायक अमितेश शुक्ल जब वर्ष 2008 से 2013 के बीच राजिम के विधायक रहे उस समय भी उनके द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रूपयों के विकास कार्य कराये गए थे और भाजपा के लोगों द्वारा विधायक अमितेश शुक्ल के द्वारा कराये गये विकास कार्यों का लोकार्पण करा दिया गया था। उस समय उनके द्वारा अमितेश शुक्ल को अतिथि के रूप में बुलाना तो दूर पूछा भी नहीं गया, तब भी अमितेश शुक्ल द्वारा कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई थी, ये होती है बड़े नेता की पहचान।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 जनवरी। फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम बिजली में निषाद समाज द्वारा भगवान श्री गुहा निषाद राज जयंती धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू शािमल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री मनीष हरीत एवं विशेष अतिथि के रूप में 84 पाली निषाद समाज अध्यक्ष सुखीराम निषाद मौजूद थे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने कहा कि भक्त गुहा निषादराज समाज के गौरव है। ऐसे सहज और सरल समाज के व्यक्ति को भगवान श्रीराम का विशेष आशीर्वाद मिला था। उनके बताए रास्ते पर निषाद समाज चल कर विकास के मार्ग पर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को नैया पार कराने वाले भक्त गुहा निषाद राज से प्रेरणा लेना चाहिए और आने वाले पीढियों को उनके गौरवगाथा बताए ताकि पुरातन संस्कृति की रक्षा की जा सके। सामाजिक समरसता बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि सामाजिक, एकता, भाईचारे, सदभावना के साथ साथ शिक्षित समाज का निर्माण में अपना योगदान दें। श्री साहू ने गुरु निषादराज की कथा भी उपस्थित लोगों को बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनीष ने कहा कि बड़ा सौभाग्य है हमारे छत्तीसगढ़ में निषाद समाज हमेशा एकता के प्रति संदेश देने का काम निरंतर कर रहा है। निषादराज गुहा जयंती के साथ-साथ समाज में समरसता बनाने का काम कर रहा है। आने वाला समय में भी समाज को एकजुटता के साथ रखना हमारे लिए जरूरी है।
सुखीराम निषाद ने कहा कि आप जैसे अतिथि हमारे इस मंच में आकर गौरवशाली एवं भाग्यशाली है जोकि आने से हमारे समाज का गौरव बढ़ा है और समाज के प्रति आप सबके आशीर्वाद हमेशा बना रहे। हमारा समाज आप सबका प्रति हमेशा सकारात्मक सोच के साथ काम करने वाली समाज है। इस अवसर पर जनपद सदस्य कीर्ती गजेंद्र निषाद, सरपंच ग्राम पंचायत बिजली टेमिन-पीलाचंद मांडले, विश्वनाथ पटेल, रमेश यादव, दयाराम साहू, लिखन निषाद, इतवारी कुर्रे, संतराम यादव, राजू सिन्हा, मोतीराम निषाद, गजेंद्र निषाद, किरण सोनी, सिरीखुर्द सरपंच टिकेश साहू, चरभ_ी सरपंच ओमप्रकाश साहू, रामाधार साहू, गंगादीन साहू, त्रिलोक साहू, लक्की निषाद, सुखराम निषाद, संतोष यादव, नरेश निषाद, भुनेश्वर साहू, नानक राम साहू, मदन साहू, अजय राय, नंदू यादव, मोनू साहू, प्रकाश साहू, मनोज यदु सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन गजेंद्र निषाद, तेजराम द्वारा किया गया। इस दौरान रात्रि कालीन छत्तीसगढ़ लोक कला मंच मोर पिरोहिल तेलीबांधा रायपुर का शानदान प्रस्तुति दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 जनवरी। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी एवं भारत स्काउट्स गाइड गरियाबंद के संयुक्त तत्वावधान में सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक राजिम में पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान के निर्देशन एवं डीओसी (स्काउट) आशीष साहू, डीओसी (गाइड) सीमा साहू के नेतृत्व में एनएस सिदार (एस आई राजिम) व रोमन लाल साहू (जिला सचिव स्काउट) द्वारा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी गई।
एएसआई एन सिदार ने वाहन चलाने वाले लोगों से अपील की गई कि दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठकर वाहन न चलायें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करे। छोटे बच्चों एवं नाबालिकों को गाड़ी चलाने न दें। वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। स्काउट जिला सचिव रोमन लाल साहू ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा की राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान सडक़ सुरक्षा अभियान मनाने का उद्देश्य समुदाय, स्कूल, कॉलेज, सडक़ों आदि पर लोगों के बीच सडक़ सुरक्षा के साथ सावधानी रखना है। उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाते हुए नशापान एवं मोबाईल का प्रयोग न करे। गाड़ी तेज गति से न चलायें, गाड़ी चलाते समय वाहन से संबंधित आवश्यक कागजात जरूर रखे एवं ओवरटेक न करें। इस दौरान जिला सचिव रोमन लाल साहू, जिला मीडिया प्रभारी पूरन लाल साहू, मनीषा भोई (प्रोफेसर राजिम), शिक्षिका योगेश्वरी देवांगन, बीनू देवांगन, रोवर यशवंत साहू, राजीव लोचन कॉलेज के वालेंटियर, रोवर-रेंजर व स्काउट गाइड उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने का विरोध में भाजपा लगातार विरोध कर रही है। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों की आवाज को कुचलने का काम कर रही है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को बढ़ावा दे रही है और इसका विरोध करने वाले आदिवासियों को फंसाने आपातकाल की स्थिति लाना चाह रही है। राज्य सरकार का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून इसका उदाहरण है। श्री अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल ने रासुका के जरिये आदिवासी संस्कृति को कुचलने का घृणित षड्यंत्र रचा है। वे चाहते हैं कि आदिवासी संस्कृति समाप्त हो जाये। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाने में लगे आदिवासियों के संघर्ष को कुचलने के लिए उन्हें बेवजह जेल में डालने का इंतजाम किया गया है। ताकि आदिवासी समाज को धर्मांतरण का विरोध करने से रोका जा सके।
श्याम अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर शुरू से ही मामला उठाया जाता रहा है, तब कांग्रेस यह डींगें हांकती थी कि प्रदेश में सब कुछ समान्य है और कानून-व्यवस्था बेहतर है। प्रदेश में लूटपाट, चोरी क घटना, आपराधिक मामले, महिलाओं पर अत्याचार चरम पर पहुंच गई है। इसके लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। प्रदेश में आए दिन महिलाओं का शारीरिक शोषण हो रही है। चाकूबाजी की घटनाएं आम हो गई है। इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं अपनी संस्कृति को बचाने में लगे आदिवासियों पर अत्याचार किया जा रहा है।
गरियाबंद, 18 जनवरी। जिला सांख्यिकी पुस्तिका एवं जनपदीय सामाजार्थिक समंक वर्ष 2021-22 का प्रकाशन हेतु जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा तैयार कर लिया गया है। जिला सांख्यिकी पुस्तिका वर्ष 2021-22 सर्व उपयोग के लिये प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस पुस्तिका में क्षेत्रफल, जनसंख्या, कृषि एवं सिंचाई, पशुधन एवं कुक्कुट पालन, उद्योग, विद्युत, परिवहन एवं संचार, श्रम एवं रोजगार, सहकारिता एवं बैंकिंग, स्वास्थ्य एवं पेयजल, शिक्षा एवं समाज कल्याण, न्यायिक एवं प्रशासनिक, स्थानीय निकाय, राजस्व आय एवं विविध क्षेत्रों के विगत तुलनात्मक जानकारी का समावेश किया गया है।
उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी श्री एस.के. बंजारे ने बताया कि यह पुस्तिका जिले के वेबसाइट- डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन में भी अपलोड किया गया है, जिसके माध्यम से जानकारी देखी जा सकती है। उन्होंने इस प्रकाशन को तैयार करने में सहयोग के लिए जिला अधिकारियों एवं संस्थानों के प्रति आभार व्यक्त किया है।