छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 18 जनवरी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रेशमसिंग हुंदल को घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने पर गुड सेमेंरिटर(नेक व्यक्ति) के रूप में पुलिस अफसरों ने सम्मानित किया।
सडक़ सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रेशमसिंग हुंदल को थाना गोबरा नवापारा क्षेत्रांतर्गत हुए सडक़ दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार के लिए तत्काल हॉस्पिटल पहुंचा कर घायल व्यक्ति की जान बचाने का सराहनीय कार्य किया गया है। उक्त उत्कृष्ट कार्य के लिए फल स्वरुप इन्हें गुड सेमेंरिटर(नेक व्यक्ति) के रूप में सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्री हुंदल को क्षेत्र के अनेक सामाजिक,राजनीतिक,जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है।
गरियाबंद, 18 जनवरी। कलेक्टर प्रभात मलिक एवं एसएसपी अमित कांबले ने संयुक्त रूप से अधिकारियों की बैठक में जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को संबंधित न्यायालय में चल रहे 107-16 के प्रकरणों पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई के निर्देश दिये।
समीक्षा दौरान नगरीय एवं कस्बायी क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप लगने वाले हाट-बाजारों का उपयुक्त स्थानों पर व्यवस्थापन और दुर्घटनाएं आदि रोकने पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मर्ज खात्मा के प्रकरण पर भी चर्चा की गई। सडक़ दुर्घटना से उत्पन्न स्थिति व दुर्घटना रोकने हेतु पुलिस विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने निर्देशित किया गया।
अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना से अवगत कराया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, सभी एसडीएम एवं तहसीलदार उपस्थित थे।
गरियाबंद, 18 जनवरी। राजपत्रित अधिकारी संघ गरियाबंद के अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के आह्वान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम से कलेक्टर प्रभात मलिक को राजपत्रित अधिकारियों की समस्याओं से संबंधित प्रांतव्यापी ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी बी.के तिवारी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन एस.के. बर्मन, एसडीओ वन मनोज चन्द्राकर, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी एस.के. बंजारे, उप संचालक जनसंपर्क एम.एस सोरी सहित संघ से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 जनवरी। जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 65 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी।
उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु आवेदन सौंपे। साथ ही आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया।
जनचौपाल में ग्राम कोचवाय के पुरान कश्यप ने मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान करने, ग्राम हाथबाय के कृष्णा पात्रे, ग्राम सिंधौरी के बिसहत राम देवांगन, ग्राम फुलझर के डोमन कुमार आदि ने प्रधामंत्री आवास प्रदाय करने, ग्राम मुड़ागांव के ग्रामीणों ने पेयजल व्यवस्था, ग्राम मुडग़ेलमाल के ग्रामीणों ने देवस्थान के चारो ओर आहता निर्माण व विद्युत व्यवस्था, ग्राम भैरा के कुमारी यादव, लक्ष्मी पटेल व हेमलाल पटेल ने वन अधिकार पट्टा, ग्राम खोखमा के बलदेव नागेश, संतोराम, सुनादी बाई, तिलचंद सोरी ने काबिज भूमि का पट्टा दिलाने, ग्राम सहसपुर के छबीलाल देवांगन ने जमीन विवाद का निराकरण, श्रीमती सिलोचनी ने अनुकम्पा नियुक्ति, ग्राम दर्रीपारा के ग्रामीणों ने डाकघर के खाताधारकों के जमा राशि दिलाने व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोसमी के लिए डॉक्टर की मांग, ग्राम पसौद के मकुन्दराम ने अपने गाड़ी के दस्तावेज दिलाने आदि जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये।
जनचौपाल में जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर, अंजली खल्को सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 जनवरी। यातायात पुलिस सडक़ सुरक्षा सप्ताह का समारोह पूर्वक समापन किया गया। समारोह में सडक़ सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात सप्ताह पुलिस विभाग प्रसार प्रचार कर सडक़ दुर्घटनाओं को शून्य करना है एवं आम जनता से यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और सभी सुरक्षित रहें।
स्कूल कॉलेज में प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें विजेता प्रभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं सराहनीय योगदान देने व उत्कृष्ट कार्य करनें वालों व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। जिला याता यात पुलिस द्वारा मंगलवार को स्थानीय बस स्टैंड में सडक़ सुरक्षा सप्ताह समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , परिवहन अधिकारी, समाजसेवी नगरपालिका उपाध्यक्ष सहित पार्षदगण नागरिकों एनसीसी के छात्र उपस्थित थे। सडक़ सुरक्षा सप्ताह समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले ने कहा कि सडक़ सुरक्षा एक ऐसा विषय हो गया है, जिसको एक सप्ताह के अन्दर अथवा एक माह में क्रियान्वित करना सहज नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि रोड एक्सीडेंट के सर्वे के अनुसार, भारत में सबसे ज्यादा सडक़ दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है।
सडक़ परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक सम्पूर्ण भारत में सडक़ दुर्घटनाओं को शून्य करना है। उन्होंने आम जनता से यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और सभी सुरक्षित रहें।
इस कार्यक्रम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्देश ठाकुर , सामाजिक कार्यकर्ता हरिषभाई ठक्कर, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, जिला परिवहन अधिकारी मृत्युंजय पटेल द्वारा यातायात नियमों का पालन करने कहा गया ताकि हम सभी सुरक्षित रहे।
इस कार्यक्रम के पूर्व यातायात सडक़ सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया गया था, जिसमें विजेता प्रतिभागियों एवं सराहनीय योगदान देने व उत्कृष्ट कार्य करनें वालों व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें शासकीय महाविद्यालय गरियाबन्द निबन्ध में प्रथम सोनम ठाकुर, पोस्टर में प्रथम योगमाया सिन्हा, गुरुकल कालेज से निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम नेहा श्रीवास, द्वितीय रश्मि साहू , पोस्टर के विजेता गन हिमांशु, पुरुषोत्तम एवं ताम्रध्वज। गुड सेमेरिटन , विनय दासवानी, हासम भाई, भीम निषाद, अब्दुल रहीम एवं अजय बंजारे शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 जनवरी। राजिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाकर क्षेत्रीय चुने हुए जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित न किए जाने का आरोप लगाकर भाजपा मंडल राजिम ने एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत कर विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया।
पिछले दिनों ग्राम पंचायत भेंडरी, लोहरसी में विद्युत सब स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किए जाने पर स्थानीय ग्रामीणों तथा भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक अमितेश शुक्ल के समक्ष अपनी बातें रखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किए जाने का विरोध किया था जिसमें से चार भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं डायमंड साहू, पोखराज साहू, मनीष साहू, देवानंद निषाद को पुलिस ने बलपूर्वक हिरासत में लेकर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की थी, जिसे छुड़ाने गए भाजपा नेताओं एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ पाण्डुका पुलिस थाना प्रभारी द्वारा बदसलूकी तथा थाने के बाहर करने जैसी अमर्यादित व्यवहार किया गया था।
इन्हीं विषयों को लेकर भाजपा मंडल राजिम ने बैठक कर पाण्डुका थाना प्रभारी को हटाए जाने का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक को आवेदन पत्र देने के लिए पारित किया गया और पाण्डुका थाना प्रभारी को नहीं हटाये जाने की दशा में उग्र आंदोलन करने की बात कही गई। इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, भाजपा जिला पूर्व उपाध्यक्ष राजू सोनकर, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, संजीव चन्द्राकर, मनोज देवांगन, पार्षद ओमप्रकाश आडिल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थिति थे।
पंक्तियां में महाआरती के साथ माता राजिम जयंती का शुभारंभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 जनवरी। ग्राम पक्तियां में माता राजिम जयंती धूमधाम से मनाया गया। मंचीय कार्यक्रम के पूर्व गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में युवा सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता रूपसिंग साहू शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माता कर्मा, भक्त माता राजिम एवं दानवीर भामाशाह की तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं महाआरती कर किया गया।
इस अवसर पर युवा नेता रूपसिंग साहू ने ग्रामवासियों को राजिम जयंती की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज का विशेष योगदान रहा है। साहू समाज के आराध्य देवी माता कर्मा व भक्त शिरोमणि राजिम माता के आशीर्वाद से साहू समाज व छत्तीसगढ़ में खुशहाली की छठा बिखरी है। हम सौभाग्यशाली है कि ऐसे साहू समाज से ताल्लुक रखते है, जिस समाज के गौरव मातृत्व शक्ति है। उन्होंने कहा कि भक्त राजिम माता ने जिस साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित किया। आज वह समाज शिक्षा, कृषि व व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में संगठित तरीके से काम कर आगे बढ़ रहा है और दूसरे समाज को भी दिशा दे रहा है। आज साहू समाज सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण है। कार्यक्रम में साहू संघ जिला अध्यक्ष नारायण साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, महेंद्र साहू, गणेशराम ध्रुव सरपंच पक्तिया, ईश्वर साहू, लेखराम साहू, रामनारायण, उदेराम साहू, बालमुकुंद साहू, त्रिलोचन साहू, पवन कुमार साहू, रेखचंद साहू, धनीराम साहू, हेमलाल नेताम, भानुप्रताप साहू, देवनारायण, गोविंद यादव, रामजी साहू, संतु साहू, प्रेमलाल साहू, सोरिद एवं मडेली परिक्षेत्र साहू समाज के माताएं, बहनें एवं सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 जनवरी। भसेरा परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरभाठा में राजिम माता जयंती मनाया गया। कार्यक्रम में राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भक्तिन माता की गाथा घर-घर तक पहुंचाना समाजिक पदाधिकारियों की जवाबदारी है। उनके उद्देश्यों का निर्वहन करते हुए अपने बच्चों को कहानी के माध्यम से माता की गाथा हर घर में पहुंचे, तभी भक्त माता राजिम की महिमा हर समाजिक बंधुओं एवं समाज के अंतिम छोर में निवासरत लोगों के जुबान में माता की महिमा पहुंचेगी।
कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने कहा, 7 जनवरी को माता की जयंती राजिम में प्रदेश स्तरीय मनाते है। इसे पूरे प्रदेश में एक साथ माता राजिम की जयंती का आयोजन होना चाहिए। जिला अध्यक्ष नारायण साहू, उपाध्यक्ष मानसिंह साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, नगर साहू संघ के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, महासचिव लोकनाथ साहू ने जयंती की बधाई देते हुए कहा कि लोग अभी तक भक्त माता राजिम एवं संत माता कर्मा में अंतर मालूम नहीं है।
जयंती राजिम माता की मनाते हैं और कर्मा माता की जयकारा लगाते हैं। हमारे समाज के लोगों को इसकी जानकारी होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष कमलेश साहू, मदन साहू, नंदू साहू, कुलेश्वर साहू, ग्राम पटेल दयालु राम यादव, विशाल साहू, बराती साहू, रामाधीन, भीखउ राम साहू, कमलेश साहू, अनीता साहू, संतोशी साहू, विमला साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
नवापारा-राजिम, 17 जनवरी। नवापारा नगर के शीतला पारा वार्ड नं 20 में सीसी रोड आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री मध्यानी ने कहा कि शहर में मूलभूत सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू के मार्गदर्शन में लगातार शहर के सभी वार्डो में विकास कार्य निरन्तर जारी है। कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लाक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, रामा यादव, सभापति संध्या राव, पार्षद अजय साहू, हेमन्त साहनी, अर्जुन साहू, फागु देवांगन, एल्डरमेन शाहिद रजा, मेघनाथ साहू, भूपेंद्र सोनी, अजय गाडा, राजा चावला, मुरली राजपूत, अतुल राजपूत, चंद्रशेखर साहू, मनीष बघेल, सालिक साहू, सुनील चंद्राकर, निर्माण यादव, आशोबाई साहू, चुम्मन साहू सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।
नवापारा-राजिम, 17 जनवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा निरंतर किसान मजदूर के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है जिससे सभी वर्गों का आर्थिक स्थिति मजबूत हुआ है। बेरोजगारों को रोजगार दिया जा रहा है। फिंगेश्वर जनपद सभापति श्रीमती अर्चना-डॉ दिलीप साहू ने बताया कि भाजपा द्वारा निरंतर कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास को मुख्यमंत्री जी द्वारा काट दिया गया है, जो बेबुनियाद बातें है। मुख्यमंत्री जी गरीब को निश्चित रूप से आवास देना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि फिंगेश्वर जनपद पंचायत के अंतर्गत 72 ग्राम पंचायतों के लिए लगभग 9 करोड़ रुपये 622 आवास हितग्राहियों का स्वीकृति राशि मिला है और जितने भी पेंडिंग आवास जिसका एक किस्त दो किस्त मिल चुका था उसके लिए भी आवास कार्य पूर्ण कराने राशि दिया जा रहा है। जनपद सभापति श्रीमती साहू ने सभी हितग्राहियों को बधाई देते हुए अपील किया है कि सूची में अपने क्रम की प्रतीक्षा करें एवं विस्तृत जानकारी हेतु प्रधानमंत्री आवास अधिकारी से सम्पर्क करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद प्रेषित किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 जनवरी। छ.ग. शासन द्वारा वन-टाइम रिलेक्सेशन के तहत जिला गरियाबंद में सहायक शिक्षक एल.बी., टी. ई. संवर्ग प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पद पर 3 अक्टूबर को पदोन्नति आदेश तो जारी कर दिया गया। परंतु 2 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी पदांकन नही किया गया है। 18 जनवरी 2023 तक पदोन्नत प्राथमिक शाला प्रधानपाठक का कॉउंसलिंग तिथि जारी नही होने की स्थिति में 20 जनवरी को जिला मुख्यालय गरियाबंद (गांधी मैदान) में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंने का जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा ।
सोमवार को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन गरियाबंद के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, के अगुवाई में जिले के टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को सौपे गए ज्ञापन में कहा गया कि-
छ.ग. शासन द्वारा वन-टाइम रिलेक्सेशन के तहत जिला गरियाबंद में सहायक शिक्षक एल.बी., टी. ई. संवर्ग प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पद पर 3 अक्टूबर को पदोन्नति आदेश तो जारी कर दिया गया। परंतु 2 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी पदांकन नही किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी से वस्तु स्थिति की जानकारी समय - समय पर ली गई परंतु हर बार केवल आश्वासन ही मिलता रहा, समुचित निर्णय और पदांकन के लिए कॉउंसलिंग तिथि जारी नही होने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर 18 जनवरी तक पदोन्नत प्राथमिक शाला जिसके तहत 18 जनवरी तक पदोन्नत प्राथमिक शाला प्रधानपाठक का कॉउंसलिंग तिथि जारी नही होने की स्थिति में 20 जनवरी को जिला मुख्यालय गरियाबंद (गांधी मैदान) में धरना प्रदर्शन करेंगे।
उक्त धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन गरियाबंद के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, प्रांतीय संगठन मंत्री यशवंत बघेल, प्रांतीय सह सचिव विनोद सिन्हा, प्रांतीय संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू, प्रांतीय आईटी सेल गिरीश शर्मा, प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ गीता शरणागत, जिला संयोजक भुवन यदु, जिला कोषाध्यक्ष नंद कुमार रामटेके, जिला सचिव सुरेश केला, उपाध्यक्ष सलीम मेमन, जमशीर कुरैशी, मनोज तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सोनवानी गरियाबंद, हुलस साहू फिंगेश्वर, संतोष साहू छुरा, धबलेश्वर बेहरा देवभोग, गोविंद पटेल मैनपुर, ब्लॉक सचिव गरियाबंद संजय यादव, किरण साहू, सनत यादव, आर.एस.कंवर जिला महामंत्री, इरफान कुरैशी, केशव सेन, लता धु्रव, ईश्वरी सिन्हा, लक्ष्मी धु्रव, महेंद्र प्रधान, रामचरण दीवान, भूपेंद्रपूरी गोश्वामी, संजीव सोनटके, भगवंत कुटारे, यशवंत नाग, खेमराज यादव, उमेश निर्मलकर, नारायण निषाद, दिनेश निर्मलकर आदि।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 जनवरी। नगर के शासकीय रामबिशाल पांडेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सहज योग के तत्वावधान में बच्चों को मेडिटेशन व योग की क्रियाओं की जानकारी दी गई। विद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी व्याख्याता कमल सोनकर ने बताया कि इस मेडिटेशन कार्यशाला द्वारा रासेयों के स्वयंसेवकों को शारीरिक और मानसिक स्वस्थता हेतु योग और ध्यान के महत्व की जानकारी दी गई। यह मुख्य रुप से आत्म बोध का प्रचार है जिससे कुंडलिनी जागृत होती है। जिससे व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आता है।
कार्यशाला में मुख्य रूप से सहज योग के सदस्यों ने छात्रों व शिक्षकों को मेडिटेशन की क्रिया की जानकारी दी साथ ही अभ्यास भी करवाया। छात्रों ने मेडिटेशन व योग को सुखद अनुभव बताया।
कार्यशाला में प्राचार्य बी.एल. वर्मा, प्राचार्य (अंग्रेजी) संजय एक्का, वरिष्ठ उपप्राचार्य बी.एल. ध्रुव, व्याख्याता आर.के यादव, एम.के चंदन, एम.एल. सेन, सागर शर्मा, संतोष सूर्यवंशी, समीक्षा गायकवाड़, गोपाल देवांगन, विक्रम सिंह ठाकुर, व्यायाम शिक्षिका शिखा महाडिक़, कार्यालय सहायक श्यामरतन साहू, राकेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 जनवरी। ग्राम कुर्रू (पचेड़ा) में युवा स्पोट्र्स क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय खो-खो टूर्नामेंट के उद्घाटन में युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन व युवा सरपंच गौरव शर्मा शामिल हुए। सर्वप्रथम किशोर देवांगन ने पूजा अर्चना कर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया। प्रथम मैच सिवनी व कुर्रू के बीच खेला गया।
किशोर देवांगन ने कहा कि खेल को जिंदगी का अहम हिस्सा बनाना चाहिए। खो-खो खेल के माध्यम से हम शारीरिक विकास के साथ साथ कैरियर निर्माण कर सकते है, जो खेल में हारने के बाद भी मन से हार नहीं मानता, वह खिलाड़ी ही असली बाजीगर है।
उन्होंने कहा कि जैसे मानसिक विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी प्रकार शारीरिक दक्षता के लिए खेल जरूरी है। देवांगन ने कहा कि खेल खेलने का कोई उम्र नहीं होता। वर्तमान आधुनिक युग में शरीर का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। किसी भी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास खेल से ही संभव है। खेल के माध्यम से हम अपने समाज, नगर व राज्य का गौरव बढ़ा सकते हैं। खेल में जीत या हार मायने नहीं रखता। वर्तमान आधुनिक युग में हम खेल में भी अपने परिवार, समाज व गांव का नाम रौशन कर सकते हैं। खेल से हम टीम भावना, दृढ़ता, अनुशासन व नेतृत्व क्षमता विकास करते हैं तथा आने वाले पीढ़ी के लिए रोल मॉडल तैयार करते हैं। खेल के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को नई दिशा दे सकते हैं तथा युवाओं के भारत देश को विश्व पटल पर अलग पहचान दिला सकते हैं।
सरपंच गौरव शर्मा ने खिलाडिय़ों को हर संभव मदद करने की बात कही तथा इस प्रकार का भव्य आयोजन के लिए ग्रामवासियों को बधाई दी। कहा कि जिंदगी में हार या जीत मायने नहीं रखता बल्कि खेल खेलना महत्वपूर्ण है। समारोह में युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन, युवा सरपंच गौरव शर्मा, तिग्गा, अरशद हुसैन, तारक जी, बसंत यादव, राजेश वर्मा, सेवक राम साहू, संतु यादव, दिगंबर चौहान, दिलीप जांगड़े, प्रीतेश साहू, वीरेंद्र साहू, रजत राजपूत एवं अनेक युवा खिलाड़ी उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 16 जनवरी। राजिम विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बासीन निवासी साहू समाज के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक, मीसाबंदी 81 वर्षीय पुनीत राम साहू का सोमवार को निधन हो गया। भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि पुनीत राम आजीवन नंगे पांव ही चलते और एक पूर्व विधायक होकर भी आवागमन के लिए हमेशा सार्वजनिक यातायात का उपयोग करते थे। पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि स्व. साहू हमेशा हक की लड़ाई लड़ा करते थे। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, राजेश साहू,राजू-जितेंद्र सोनकर, डॉ. रामकुमार साहू, किशोर देवांगन,कमल सिन्हा महेंद्र- चंदू जैन, संजीव चंद्राकर, लेखराम महोबिया, मनीष हरित, राजू साहू, ओमप्रकाश बंछोर, चिरंजीव देवांगन, मनोज देवांगन मौजूद थे।
कोल्हू का बैल बनकर किया प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 जनवरी। प्रदेश के कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी को लेकर जिले सभी 54 शासकीय विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारी कांग्रेस के 2018 में चुनावी जन घोषणापत्र में किए गए वादे नियमितिकरण की माँग को लेकर 5 दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए सामूहिक हड़ताल की शुरुआत कर दिए।
सोमवार को जिला मुख्यालय गाँधी मैदान में सभी 54 शासकीय विभाग में कार्यरत विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा 2018 में चुनावी जन घोषणापत्र में किए गए वादे, नियमितिकरण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सामूहिक हड़ताल की शुरुआत कर दी है। 5 दिवसीय हड़ताल के प्रथम दिवस कर्मचारी कोल्हू का बैल बनकर या चित्र के माध्यम से प्रदर्शन किया।
महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष कौशलेष तिवारी/जिला समन्वयक.आशीष कुमार सिंह ने बताता कि वर्तमान कांग्रेस सरकार बनने के चार साल बाद भी 2018 के चुनावी जन घोषणापत्र में किए नियमितिकरण के वादे और हमारी मांगे पूरी नही की है, जबकि मात्र 1 वर्ष का कम समय सरकार के पास शेष है।
महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी स्वयं 14 फरवरी 2019 को अनियमित कर्मचारियों के मंच में आकर बोले थे इस साल किसान का किए है अगले साल अनियमित कर्मचारियों की मांग पूरा करेंगे लेकिन वो साल अभी तक नही आया है और तो और संविदा कर्मचारियों के मानदेय में भी 4 साल से वृद्धि नही हुवा है इस है कारण प्रदेश के संविदा कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।
प्रदेश सचिव श्रीकांत लास्कर ने कहा कि दीगर राज्यों में संविदा कर्मचारियों के भविष्य को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं। 26 जनवरी को संविदा कर्मचारियों के बारे में यदि सरकार उचित निर्णय नही लेती है तो 30 जनवरी से 54 विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन में जायेंगे। महासंघ के प्रवक्ता पतंजली मिश्रा गरियाबंद ने बताया कि नियमितिकरण की मांग को लेकर 28 जिले के 40 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए है।
कोलहू का बैल का चित्रण एवं प्रदर्शनी
संविदा कर्मचारियों की वर्तमान परिस्थितियों को दर्शाने के लिए कोल्हू का बैल बनकर प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि न तो 62 वर्ष की नौकरी की सुरक्षा, न ही सही ढंग से वेतन, न ही अनुकम्पा नियुक्त, और न ही अन्य शासकीय सेवकों की भांति अन्य कर्मचारी सुविधाऐं प्राप्त हो रही है।
साहू समाज एक संगठित समाज है-धनेन्द्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 जनवरी। नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा 15 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर राजिम भक्तिन माता जयंती नगर स्तर पर भव्य रूप से मनाया गया।
सर्वप्रथम सुबह सामाजिक लोगों द्वारा भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा का नगर के विभिन्न चौक चैराहों में नगरवासियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूजा
अभिषेक, हवन-पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व अतिथियों का सम्मान किया गया। इस दौरान समाज एवं अन्य समाज के लोगों को प्रसादी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक धनेन्द्र साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि साहू समाज भक्त माता कर्मा, दान वीर भामाशाह एवं राजिम भक्तिन माता जैसे संत शिरोमणि के वंशज है। राजिम माता जयंती राजिम में नहीं पूरे प्रदेश स्तर में उनकी जयंती मनाया जाता है। साहू समाज एक संगठित समाज है। भक्त माता राजिम के बताए आदर्शों पर चलकर लोक कल्याण हित में काम करना है। अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि साहू समाज में बहुत ही सरलता, सहजता और समरसता का भाव है। यह सब हमारे आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता के आशीर्वाद और प्रेरणा से है। उन्होंने कहा कि राजिम माता नारी शक्ति का प्रमाण है। हम सबकों नारी का सम्मान करना चाहिए। राजिम जयंती केवल छत्तीसगढ़ में ही नहीं अमस जैसे राज्यों में भी इसकी जयंती मनाई जाती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने मकर संक्रांति एवं इस अवसर की बधाई देते हुए कहा कि पिछले दो-तीन सालों में कोरोना संकट काल के कारण हम यह महोत्सव को भव्य रूप से नहीं मना पा रहे थे, लेकिन इस बार यह बहुत ही धूमधाम से मनाने का अवसर मिला है। यह सभी के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण जैसे बीमारी से बचते हुए हमें समाज के एकजुटता का संदेश देना है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ने सभी को इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि हमें धर्मांतरण जैसे बीमारी से बचना है। यह समाज को खोखला कर देती है। यदि कोई धर्मांतरण के लिए कहता है तो इसकी शिकायत पुलिस एवं समाज में करना चाहिए। नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि 7 जनवरी को राजिम से शुरू होकर पूरे प्रदेश में साहू समाज द्वारा माता की जयंती मनाती है। यही समाज में एकता का प्रतीक है, राजिम माता साहू समाज की ही नहीं, बल्कि सभी समाज की आराध्य देवी है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह,शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया है। कार्यक्रम के दौरान समाज द्वारा अतिथियों को साहू छात्रावास परिसर के विकास के लिए मांग पत्र सौपे।
इस अवसर पर राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, तहसील अध्यक्ष ब्रम्हानंद साहू, अभनपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष भोजराम साहू, खोरपा अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, चम्पारण परिक्षेत्र अध्यक्ष चंद्रहास साहू, समाज प्रमुख मेघनाथ साहू, मेहतरू साहू छाटा, रतीराम साहू, नगर परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश साहू,प्रेम लाल साहू,छन्नूलाल साहू साहू, डॉ.तेजेन्द्र साहू,डॉ.लीलाराम साहू,चंद्रिका साहू, लखन साहू,धनमती साहू, नंदू साहू, लच्छी साहू, संतोष साहू, मंदिर समिति के लाकेश्वर साहू,भागीराम साहू, सुरेन्द्र साहू,रविशंकर साहू, हृदयराम साहू, गोपाल साहू, पंचुराम साहू,चंपू साहू, कन्हैयालाल साहू,रतन साहू, गोविन्द साहू,नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति संध्या राव,पार्षदगण लोकिन-अर्जुन साहू, मयाराम साहू, अजय साहू,ओमकुमारी-संजय साहू, अनुप खरे, अजय कोचर,फागूराम देवांगन, किशोर देवागन,मेलाराम डांडे, महिला प्रकोष्ठ दुकलहीन साहू, शैलेन्द्री साहू, ललिता साहू,लता साहू, हेमीन साहू, सेवती साहू, गायत्री साहू, तिजिया साहू, युवा प्रकोष्ठ गजेन्द्र साहू, धीरज साहू, दीपक साहू, कन्हैया फेकनू साहू, ठाकुर राम साहू, गिरीशचंद साहू, शिवकुमार, चैनु साहू, कैलाश साहू, सखाराम, तुकाराम साहू, गैंदलाल, रज्जु, बिसाहू राम,जगत, श्याम लाल, तुलसी, नरेंद्र,तिजू राम, रामेश्वर,सुखराम सहित बडी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गैंदलाल साहू एवं प्रेमलाल साहू तथा आभार प्रदर्शन अध्यक्ष रमेश साहू द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के द्वारा समाज सुधार की दिशा में बरसों पहले सामाजिक आचार संहिता नियमावली बनाया गया है इसमें अनुच्छेद 16 में मृत्यु संस्कार नियमावली में मृत्यु भोज आवश्यक नहीं होगा तथा मृत्यु भोज शांति भोज में मिष्ठान कलेवा पूर्णता प्रतिबंधित है मृतक भोज यदि स्वेच्छा से कराया जाता है, तो पूर्णता सादा चावल, दाल, सब्जी, भोजन की व्यवस्था किया किए जाने का उल्लेख है। किंतु इस नियम का पालन समाज के कुछ ही लोगों द्वारा किया जा रहा है। इस नियम का अक्षरश से पालन आज छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू के बड़े भैया स्व. ईश्वर साहू जी (ग्राम बिरोड़ा जिला गरियाबंद) के दशगात्र कार्यक्रम में शांति भोज (मृत्यु भोज) का आयोजन कर किया गया। जिसमें कलेवा मुक्त मिष्ठान रहित सादा भोजन चावल दाल सब्जी सभी स्वजनों को कराया गया। सादा भोजन कलेवा मुक्त मिष्ठान रहित भोजन परोसते देखकर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने प्रशंसा कर स्वयं सादा भोजन परोसने लगे। समाज के नियम का परिपालन छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने अपने घर से शुरुआत किया। यह साहू समाज के लिए गौरव की बात है।
इस अनुकरणीय कार्य के लिए साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की ओर से भुनेश्वर साहू एवं उनके परिजनों के द्वारा किए गए पहल की प्रशंसा कर समाज के लिए अनुकरणीय कार्य बताया। इस अवसर पर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, महासचिव लोकनाथ सोहन साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, संयुक्त सचिव गोपाल साहू, खोमन साहू, जिला साहू संघ गरियाबंद के अध्यक्ष नारायण साहू, कोषाध्यक्ष घनश्याम साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राजू साहू, किसान मोर्चा के महामंत्री मनीष हरित, नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, समाजसेवी रूपसिंग साहू, पंडित परिषद के अध्यक्ष अर्जुन नयन तिवारी, प्राचार्य रूपेंद्र साहू, पूर्व सरपंच रामाधार साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि गजेंद्र निषाद, डॉ सुबोध साहू एवं ग्राम बिरोड़ा के समाज लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 जनवरी। आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के नवापारा में वार्ड स्तर पर संगठन अभियान चलाया गया। अभनुपर विधासभा के पूर्व अध्यक्ष मोहन चक्रधारी के नेतृत्व में रविवार को नगर के बढ़ईपारा वार्ड में पार्टी का संगठन विस्तार का कार्यक्रम की शुरुआात की गई।
इस दौरान उन्होंने दिल्ली और पंजाब में पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों से जनता को अवगत कराया और सदस्यता भी दी गई।
आप नेता मोहन चक्रधारी ने बताया कि आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नजर आप का संगठन विस्तार किया जा रहा है, जिसके तहत विधानसभा स्तर पर पार्टी की विचारधारा से सहमत लोगों को संगठन से जोड़ा जा रहा है। बताया कि आम आदमी पार्टी के पंजाब और दिल्ली सरकार के कामों को हर घर तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा हमारे लिए हर वो कार्यकर्ता की अहमियत है जो आप पार्टी से जुडक़र जनसेवा करना चाहता है।
बूथ कार्यकर्ता पार्टी के कार्यों और विचारधारा से प्रभावित होकर मतदाता से जब संवाद करता है तब जीत सुनिश्चित मानी जाती है। हमारी पार्टी ऐसे ही जुझारू कार्यकर्ताओं और संगठन पदाधिकारियों की टीम आने वाले चुनाव के लिए तैयार कर रही है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहन चक्रधारी, शीत चंद्राकर, रुखमनी साहू, शकुंतला मांडले, संजय विश्वकर्मा, टीकम चंद साहू, द्वारिका साहू, विनोद शर्मा, विकास बांसवार, अजय शर्मा, भारत डेहरिया, रवि बांसवार, प्रमोद साहनी, रामवती शर्मा, अनीता, सुनीता, मीना, गायत्री कहार, दशोदा, दामिनी, बुधारी, रवि कंडरा आदि मौजूद थे।
नवापारा-राजिम, 16 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर ग्राम कन्हेरा में आयोजित मड़ई मेला में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि मड़ाई मेला हमारे ग्रामीण संस्कृति का अंग है तथा यह परंपरा सनातन काल से चली आ रही है। इस आयोजन से प्रेम भाईचारा विकसित होता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 पूरी दुनिया के लिए चुनौतियों भरा साल है चारों तरफ युद्ध आतंक व मंदी का दौर है इसके बावजूद भारत तेजी से समृद्धि की ओर बढ़ रहा हैं। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष देवनंदिनी साहू, नंदकुमार साहू, पारसमणि साहू, धनेश्वरी निषाद, डॉक्टर मनीष साहू, भेखराम साहू, नेहरू साहू, चंद्रकांत सोनकर, कोमल सोनकर, सीताराम साहू, दिनेश कुमार साहू, प्रकाश चंद साहू, राजेंद्र वर्मा, रामजी साहू, राधे लाल साहू, उभय साहू, नंदकिशोर निषाद, विष्णु राम साहू, शंकरलाल निषाद, कमलेश साहू, यंजन साहू, पवन कुमार साहू, भानुप्रताप साहू, रामेश्वर साहू, पुष्पेंद्र साहू, भगत राम साहू, धीरेंद्र निषाद, टीकाराम, व्यासनारायण, सामंत निषाद, गुलाब साहू, रमाशंकर एवं फूलचंद साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर राउत नाचा का भव्य आयोजन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 जनवरी। कथा की सार्थकता जब ही सिध्द होती है, जब हम अपने व्यवहार में निरंतर धारण कर हरि स्मरण करते हुए अपने जीवन को आनंदमय मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करें। अन्यथा यह कथा केवल मनोरंजन एवं कानों तक ही सीमित रह जाएगी। भागवत कथा का श्रवण करने से मन का शुद्धिकरण होता है। उक्त बातें श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ ग्राम नागाबुड़ा में ब्रम्हलीन पवन दिवान व ब्रम्हलीन संत भुनेश्वरी शरण व्यास महाराज के परम् शिष्य प्रवचन करता पंडित लोकेश महाराज मिश्रा को सुनने के लिए, आसपास ग्रामीण सहित बड़ी संख्या में पहुंच श्रीमद भागवत महापुराण लाभ उठा रहे हैं।
ग्राम नागबुड़ा में एक सप्ताह का श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन ग्रामवासियो के द्वारा किया जा रहा है। कथा के चौथे दिन प्रवचन कर्ता लोकेश महराज ने कहा कि कथा की सार्थकता जब ही सिध्द होती है, जब हम अपने व्यवहार में निरंतर धारण कर हरि स्मरण करते हुए अपने जीवन को आनंदमय मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करें। अन्यथा यह कथा केवल मनोरंजन एवं कानों तक ही सीमित रह जाएगी भागवत कथा का श्रवण करने से मन का शुद्धिकरण होता है।
प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने कथा कल्पवृक्ष के समान है, श्रीमदभागवत कथा सुनने से शांति व संशय दूर होता है,
सत्संग व कथा के माध्यम से के अ_ारह पुराणों में से एक है। मनुष्य को समय निकालकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। बच्चों को संस्कारवान बनाकर सत्संग कथा के लिए प्रेरित करें। श्रीमद भागवत कथा महत्व श्रीमद भागवत कथा श्रवण मात्र से प्राणी को पुण्य फल व मुक्ति प्राप्त होती है।
समस्त ग्रामवासी आयोजक समिति के प्रमुख खम्मन दाऊ (सरपंच) दीनदयाल चौहान, गोलू चौहान, बल्लू सेन, अंजोर ठाकुर, तिलक दाऊ, जगनंदन देवांगन, मनोज ठाकुर, नंदू निषाद, गंगा राम, हरि राम नायक, प्यारे दिवान एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्तित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 जनवरी। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने छत्तीसगढ़ की बेशकीमती खनिज संपदा, जल, जमीन को लूटने का आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में एक से अधिक आईएएस अधिकारीयों की भ्रष्टाचार में शामिल होना यह बताता है कि छत्तीसगढ़ को चारागाह बना दिया है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में जिन नेताओं और अधिकारियों के कंधे पर छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाने की जिम्मेदारी थी उन्होंने ही अवैध वसूली, लूटने का काम किया। सभी जिलों में बैठे बड़े अधिकारी केवल लूट खसोट में लगे हुए हैं आम जनता के दु:ख दर्द से उन्हें कोई मतलब नहीं। शुक्रवार को एक और आईएएस अधिकारी जो इस समय पर्यटन एवं संस्कृति सचिव हैं। इससे पहले खनिज सचिव रहे हैं। उनके निवास पर ईडी ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला कोल स्कैम से जुड़ा हुआ है। ईडी ने इससे पहले कोयले पर अतिरिक्त चार्ज लगाकर वसूली के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।
श्री साहू ने कहा कि इस सरकार में कलेक्टर कलेक्शन अधिकारी बन कर पैसा कलेक्ट कर रहा है और न जाने कितने जिन्न बाहर निकलेंगे ईडी के बोतल से।
पंचकोशी यात्रा से मिलता है चार धाम का पुण्य, हजारों ने किया शिवलिंग का अभिषेक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 जनवरी। छत्तीसगढ़ में इन दिनों पंचकोशी यात्रा चल रही है। बद्रीनाथ-केदारनाथ चारधाम यात्रा की तरह छत्तीसगढ़ में भी पंचकोशी यात्रा निकाली जाती है। इसमें प्रदेश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। मान्यता है कि जो लोग किसी कारणवश बद्रीनाथ-केदारनाथ की चारधाम यात्रा पर नहीं जा सकते वो लोग इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं। इस यात्रा से भी उतना ही फल प्राप्त होता है। इस पंचकोशी पदयात्रा में श्रद्धालु पैदल चलकर 5 पड़ाव में 5 शिवलिंगों की दर्शन करते हैं।
पंचकोशी पदयात्रा का प्रारंभ और समापन राजिम त्रिवेणी संगम के बीचोंबीच स्थित कुलेश्वर मंदिर में पूजा पाठ से होता है। पदयात्रा का नेतृत्व स्वामी सिद्धेश्वरानंद ब्रह्मचारी महाराज कर रहे हैं। उनके साथ हजारों श्रद्धालु साजो-समान के साथ पदयात्रा करते हुए सभी तीर्थ पहुंचेंगे। पदयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का पहला पड़ाव पटेवा के पटेश्वरनाथ मंदिर में होता है। इसके बाद चंपेश्वरनाथ, बम्हनेश्वरनाथ, फणेश्वरनाथ और कोपेश्वरनाथ के दर्शन के बाद श्रद्धालु कुलेश्वरनाथ मंदिर पहुंचते हैं।
मकर सक्रांति पर हुआ जलाभिषेक
नवापारा से शहर से पांच कोस की दूरी पर स्थित बम्हनी स्थित ब्रह्मनेस्वरनाथ महादेव में मकर सक्रांति के अवसर पर हजारों की संख्या में पंचकोशी यात्रा एक साथ शिवलिंग का जलाभिषेक किए तथा धरती से निकल रहे जल से धारा लिए। उल्लेखनीय है कि पंचकोशी यात्री प्रतिदिन 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं तय करने में उन्हें घंटों समय लग रहा है। बता देना जरूरी है कि सुबह साढ़े तीन बजे सिर में अपने रोजमर्रा के सामान को लादकर महादेव तथा राम सिया राम नाम का उच्चारण करते हुए निकलते हैं। रास्ते भर कहीं पर पथरीले तो कहीं पर रेतीले सडक़ को पार करते हुए आगे बढ़ते हैं। इनमें से कई यात्री लगातार पिछले 3 दिनों से चलने के कारण उनके पांव दर्द करने लगे हैं। भक्त मोहन, दिनेश, पवन, पंकज, दुर्गेश, बिसंभर ने बताया कि दर्द करने के कारण चलना मुश्किल हो रहा है फिर भी उनकी आस्था प्रबल है और पूरे विश्वास के साथ कहते हैं कि बाबा भोलेनाथ यात्रा को अवश्य पूर्ण करेंगे। जैसे ही चंपारण से निकले उसके बाद सेमरा में बकायदा रामधुनी का कार्यक्रम चल रहा था वहां पंचकोशी यात्री रुककर जलपान किए। आगे बढ़े तो टीला में जगह-जगह यात्रियों का स्वागत किया गया तथा महादेव में चढ़ाने के लिए फूल भी दिया। टीला एनीकट में 81 फीट ऊंची हनुमान की भव्य प्रतिमा को देखकर यात्रीगण अभिभूत हो गए और उन्हें प्रणाम करते हुए आगे बढ़े। हथखोज, बम्हनी पश्चात ब्रह्मेश्वर नाथ महादेव के दरबार में पहुंचकर यात्रीगण प्रसन्न हो गए।
पथरीले रास्ते पर नाम रटते पहुंचे ब्रम्हनेश्वर नाथ महादेव
इस दूरी को तय करने में यात्रियों के श्रद्धा के अलग-अलग रंग देखने को मिला। जुबान में ईश्वर नाम का उच्चारण तथा खुल्ला पैर कभी छोटे पत्थर से दबने के कारण दर्द का एहसास भी आस्था की प्रबलता को सिद्ध कर रही थी। पंचकोशी पीठाधीश्वर सिद्धेश्वरानंद महाराज ने बताया कि प्राचीन काल में एक वीतरागी बाबा इस स्थल पर आकर तपस्या कर रहे थे गांव वाले उन्हें देखकर कहा कि आप गांव में चले जाइए हम आपकी सेवा करेंगे। उन्होंने जाने से साफ मना कर दिया और कहा कि यह स्थल अत्यंत पवित्र है आपको यकीन नहीं होता तो यहां पर खोदकर देख लीजिए। गांव वालों ने उनके बात को सिद्ध करने के लिए उस जगह खुदाई थी तो दुग्धजल से परिपूर्ण महादेव प्रगट हुआ। इसे देखकर लोगों की श्रद्धा बढ़ गई। पूछने लगे जल कहां से आ रहा है तब बताया गया कि यह साक्षात गंगा है और तुम्हें यकीन नहीं होता तो मेरे साथ जहां से गंगा निकली है वहां चलिए। गांव के दो मुखिया को लेकर मुनि चले गए और वहां एक छड़ी को छोड़ दिया ठीक 1 महीने बाद वह छड़ी इसी स्थान के जल पर निकला। बताया जाता है कि यहां जो जल निकल रहा है उनका संबंध सीधे गंगा जल से है इसीलिए यात्रीगण कुंड के जल धारा लेना नहीं भूलते हैं। रविवार को पंचकोशी यात्रा फिंगेश्वर स्थित फणीकेश्वर महादेव पहुंचकर पूजा अर्चना किए। यहां से कोपेश्वर महोदव के लिए निकल गए।
पंचकोशी यात्रियों ने लिया सुखा लहरा
पंचकोशी यात्रा जैसे ही हथखोज स्थित शक्ति लहरी माता के दरबार में पहुंचे उसके बाद परसा पान चढ़ाकर नारियल अगरबत्ती धूप समर्पित किया। नदी में आकर सूखा लहरा लिया। पहले रेत से शिवलिंग बनाया। आराधना की और दोनों हाथ जोडक़र नदी में लोट गए। उसके बाद लहराता अलौकिक दृश्य रोमांचित कर दिया।
फसल कटने के बाद की जाती है पंचकोशी धाम यात्रा
पंचकोशी धाम की यह बड़ी तपस्या हजारों साल पुरानी है। मान्यता है कि पंचकोशी धाम के इन मंदिरों में पैदल जाकर दर्शन और पूजा करने से मनुष्य के सारे दुख, दारिद्रय और संकट समाप्त हो जाते हैं। इसी श्रद्धा और आस्था के चलते हजारों श्रद्धालु इसमें शामिल होते हैं। इनकी यात्रा देखते ही बनती है। विश्व के चारों धाम तीर्थ की तरह छत्तीसगढ़, प्रदेश की पंचकोशी यात्रा का अपना महत्व है। पंचकोशी का संकल्प धारण किए परिवार के मुख्य सदस्य कुटुंब के दुख दरिद्र एवं संकटों से छुटकारे के लिए इस यात्रा का हिस्सा बनते हैं। पुरातन काल में कच्चे रास्तों से पांच कोश में सम्पन्न होने वाले उपरोक्त तीर्थों की यात्रा समय के साथ अब सडक़ मार्ग के कारण लंबी हो गई है। पूरे मार्ग में पदयात्री अपने सिर पर जरूरी साजो-समान रख नंगे पैर यात्रा करते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 जनवरी। आम आदमी पार्टी का संगठन दिन-ब-दिन मजबूत होता जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली पंजाब के कार्य से प्रभावित होकर अनेक लोग कांग्रेस-बीजेपी छोडक़र आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे।
इधर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी गांव-गांव में जनसम्पर्क कर रहे हैं। शुक्रवार को अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत की है। आप नेता मोहन चक्रधारी के नेतृत्व में शीत चंद्राकर, पुरुषोत्तम निषाद, संजय विश्वकर्मा, टीकम साहू, राज यादव, खोमेश सिन्हा आदि कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के ग्राम पचेढा, भेलवाडिही, निमोरा, तेंदुआ, बंजारी कुर्रू, पौता आदि गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की। स्थानीय नागरिकों के बीच जाकर मोहन चक्रधारी समेत सभी कार्यकर्ताओं ने सडक़, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जनसंपर्क के दौरान आप नेताओं को स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान कई गांवों में युवाओं ने आम आदमी पार्टी के टोल फ्री नम्बर से सदस्यता लेकर पार्टी में शामिल हुए। साथ ही प्रदेश की भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने की लड़ाई में शामिल होने की इच्छा जताई और उन्होंने बताया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार जो काम कर रही है, वैसा ही काम छत्तीसगढ़ में भी होना चाहिए। इस मौके पर आप नेता मोहन चक्रधारी ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, पानी जैसी मूलभूत समस्याएं हैं, जिससे काफी परेशानी है। स्थानीय लोग आम आदमी पार्टी के कामों से पहले से परिचित हैं और वे खुद चाहते हैं कि व्यवस्था में बदलाव होना चाहिए। श्री चक्रधारी ने ग्रामीणों को पार्टी की नीतियां और दिल्ली सरकार की उपलब्धियां भी बताई। उन्होंने कहा हम लोग बंटवारे की राजनीति नहीं करते हम लोग जाति-धर्म की राजनीति नहीं करते, हम लोग शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी और बेरोजगारी दूर करने के लिए साथ में देश की सेवा करने के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं।
आज की तारीख में कोई अन्य पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार पर बात नहीं करती है जबकि आम आदमी पार्टी का निशाना मूलभूत सुविधाएं है जो आम जनता को मिलनी चाहिए। क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
नवापारा-राजिम, 15 जनवरी। पिछले दिनों दूर-संचार विभाग (बी.एस.एन.एल.) सलाहकार समिति की बैठक रायपुर कार्यालय के सभाहाल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे ने किया। बैठक मे बी.एस.एन.एल. के विभिन्न कार्यो का सभी सलाहकार सदस्यों से रायशुमारी कर अनुमोदन किया गया।
बैठक में महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र सांसद चुन्नीलाल साहू के प्रतिनिधि सलाहकार के रुप मे गरियाबंद जिला के भाजपा नेता मिंजून साहू उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि बैठक मे बीएसएनएल के नेटवर्क को ग्रामीण अंचल के गांव गांव तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। जिसमे 4जी हेतु प्रस्तावित टावर गरियाबंद जिला में 56 नये टावर लगाने पर अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त संतृप्ति व्यवसायिक परियोजना के तहत छुरा विकासखण्ड 1 टावर, गरियाबंद वि.ख. मे 9 टावर, मैनपुर वि.ख. में 9 नये टावर लगाने पर सुनिश्चित किया गया।
नवापारा-राजिम, 15 जनवरी। ग्राम मानिकचौरी मे भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के द्वारा स्व सहायता समूह के महिलाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत मानिकचौरी के सरपंच बुद्धेश्वर साहू उपस्थित थे। प्रशिक्षण में ट्रेनर द्वारा समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनने के गुर सिखाए गया। साथ ही केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ कैसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके इस पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से सुश्री सरोज पांडे, उद्योग एवं व्यापार विभाग से प्रवीण कुमार त्रिवेदी, परियोजना प्रभारी रविकांत साहू, नीलकंठ विश्वकर्मा, कृषि विभाग से एलके तिवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, रविन्द्र सोनारे पूर्व सरपंच श्रीमती हेमलता साहू, सत्यवती साहू, लक्ष्मी चंद्राकर, प्रतिभा साहू, पूर्णिमा साहू, कृष्णा मांडे आदि मौजूद थे। अंत में सभी प्रतिभागी समूह के सदस्यों को प्रमाण पत्र भी बांटा गया।