छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 जुलाई। जिले की नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद जिले के राजपत्रित अधिकारी व थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर अच्छी पुलिसिंग को लेकर प्राथमिकताओं के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने कहा कि जनता के प्रति विश्वास साथ कार्य करना , पुलिस की कार्यवाही पारदर्शी व निष्पक्ष बनी रहे। उन्होंने विश्वसनीय पुलिसिंग के तहत साफ-सुथरी कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि पीडि़त पक्ष के थाने आने पर एफआईआर दर्ज करने में कोताही ना बरते अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर थाना प्रभारी फौरन एक्शन लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानों में पंजीबद्ध मामलों के निराकरण में अनावश्यक विलम्ब न करें।
थाना प्रभारी अपने कार्यस्थल में अधिक से अधिम समय मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों को अच्छे कार्यो के लिए सदैव मोटिवेट करें, माननीय न्यायालय से संबंधित कार्यो को पूर्ण जवाबदेही के साथ समय पर करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं होगी, अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाए। थाना में आने वाले फरियादी की शिकायत गंभीरता से सुनकर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उसे संतुष्ट करें, फरियादी निराश होकर न जाए। आपके ऐसी कार्यवाही से समाज व लोगों में पुलिस की छवि और अच्छी बनेगी। उन्होंने रात्रि गश्त के बारे में जानकारी लेकर उसे और प्रभावी बनाने की जानकारी दी। इस दौरान जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अनुविभागीय अधिकारी संजय धु्रव, रक्षित निरीक्षक उमेश राय एवं समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सहित जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गरियाबंद, 6 जुलाई। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत 7 जुलाई, बुधवार को जिले के दौरे पर रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री भगत 7 जुलाई को पूर्वान्ह 10:30 बजे कार द्वारा सरगुजा कुटीर रायपुर से प्रस्थान कर अपरान्ह 1 बजे जिला गरियाबंद पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री गरियाबंद पहुंचकर पारागांव स्थित भूतेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 01:50 बजे से शाम 4 बजे तक विश्राम गृह गरियाबंद में आमजनों से भेंट व मुलाकात करेंगे। शाम 4:05 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक के पश्चात वे शाम 6 बजे गरियाबंद से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 जुलाई। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर से बच्चों को प्रभावित होने के आशंका की तैयारी के संबंध में रायपुर स्थित निजी अस्पताल बाल गोपाल चिल्ड्रल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर, डॉ. अरूण राठौड़, डॉ. एस.नायडू एवं डॉ. आनंद भट्टर के द्वारा रविवार को ऑक्सन हॉल (वन विभाग) गरियाबंद में कार्यशाला आयोजित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.आर. नवरत्न ने बताया कि उक्त कार्यशाला में जिला चिकित्सालय गरियाबंद से सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के साथ-साथ समस्त चिकित्सकीय स्टॉफ, डेडिकेटेड कोविड अस्पताल गरियाबंद के प्रभारी अधिकारी के साथ-साथ वहां पदस्थ समस्त चिकित्सकीय स्टॉफ तथा समस्त विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ 1 चिकित्सा अधिकारी, 1 स्टॉफ नर्स, 5 सुपरवाइजर एवं 5 एनएचएम, समस्त ग्रामीण चिकित्सा सहायक, जिला एवं विकासखण्ड के मितानिन समन्वयक तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से समस्त विकासखण्ड से 5-5 सुपरवाइजर कार्यशाला में शामिल हुए।
कार्यशाला में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक भट्टर द्वारा कोरोना के संबंध में बचाव और सतर्कता हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही कोविड अनुकूल व्यवहार के अनिवार्य पालन पर जोर दिया गया।
डॉ. भट्टर ने कहा कि संभावित तीसरी लहर के बचाव के लिए अभी से कोविड अनुकल व्यवहार का पालन करना होगा। नहीं तो तीसरी लहर आने की संभावना बढ़ जायेगी। डॉ. आनंद भट्टर नवजात शिशुओं में कोविड के बचाव व उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. राठौड़ और डॉ. एस.नायडू द्वारा गहन चिकित्सा मैनेजमेंट के संबंध में जानकारी दी गई।
चिकित्सकों द्वारा वेंटिलेटर और गहन चिकित्सा इकाई की उपकरणों का प्रस्तुतिकरण भी किया गया। कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर जे.आर चौरसिया, सहायक आयुक्त एल.आर. कुर्रे,एन.आईसी के नेहरू निराला, सिविल सर्जन डॉ. टंडन, डी.पी.एम डॉ.रीना लक्ष्मी एवं जिले के चिकित्सक व स्टाफ मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 जुलाई। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग गरियाबंद के तत्वावधान में नगर के वार्ड 8 के निवासियों को कीटनाशक दवायुक्त निशुल्क मच्छरदानी का वितरण नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन व वार्ड पार्षद देवा मरकाम के द्वारा वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल्ल गफ्फार मेमन ने वार्ड निवासियों को मच्छरदानी उपयोग का महत्व बताते हुए कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए जलजनित जीवों से माध्यम से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए और सुरक्षा हेतु मच्छरदानी का उपयोग करने की अपील की।
बारिश के मौसम में मच्छर से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर पार्षद देवा मरकाम ने भी वार्डवासियोंं से मच्छरदानी के उपयोग की अपील की। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से मांग की कि वार्ड के सभी लोगों को मच्छरदानी प्रदान की जाए। इस अवसर युवा नेता सन्नी मेमन, कांग्रेस जिला संयुक्त महामंत्री नादिर क़ुरैशी, मितानिन धनमति नागेश, धीरसाय सिंह सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मच्छरदानी के उपयोग के तरीके , रख-रखाव और इसके साफ रखने के उपायों की जानकारी दी, मितानिन धनमति नागेश ने बताया गया कि यह कीटनाशक दवायुक्त मच्छरदानी हैं, इसे धोने के समय ध्यान देवे। गर्म पानी से ना धोए, निचोड़े नहीं और सुखाने हेतु धूप में ना रखे। ठंडे पानी से धोकर छांव में ही सुखाया जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आव्हन पर प्रथम पंचायत मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेष शुक्ल के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा राजिम स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर कांग्रेसियों ने समस्त डॉक्टरों एवं नर्सों को साल श्रीफल एवं बुके भेंट कर सम्मानित कर बधाई दिया।
उक्त अवसर पर कांग्रेसियों ने डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने जिस तरह से भीषण कोरोना महामारी के दौर में दिन रात ड्यूटी करके अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जान बचाने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करके कोरोनावायरस निजात दिलाने में विशेष योगदान दिया है जिसे हम कभी नहीं भूल सकते।
ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश साहू ने कहा कि यदि कोरोना की तीसरी लहर आ गई तो पिछले बार की तरह आप लोग पूरी निष्ठा और इमानदारी से कार्य करेंगे और कहीं पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जरूरत पड़े तो हम सब आपके सहयोग के लिए तत्पर है।
उक्त अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रुपेश साहू के साथ प्रमुख रूप से जिला कोषाध्यक्ष एल्डरमेन ताराचंद मेघवानी, जिला उपाध्यक्ष डॉ.आनंद मतावले, महामंत्री मनीष दुबे, बीएमओ डॉक्टर पी कुदेशिया, डॉक्टर के के सहारे के साथ उनकी पूरी टीम, एल्डरमेन गिरीश राजानी, पूर्व महामंत्री विकास तिवारी, जीवनदीप समिति सदस्य सुनिल तिवारी, कांग्रेस प्रभारी रामनरायण साहू, समन्वयक राकेश मांड्रे, जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू, उपाध्यक्ष योगेश साहू, जिला युकां उपाध्यक्ष कुलेश्वर साहू, जिला मीडिया प्रभारी रामगुलाल साहू, रामानंद साहू, पदमा दुबे, प्रीति पांडे, मंजू निषाद, टिकम तारक, विष्णु राम जांगड़े, मोती सोनकर, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष विश्वजीत ठाकुर, मीथलेस पटेल, मानक साहू, तुकेश साहू, सूरज पटेल, धनंजय साहू, डेकेश्वर साहू, गोविंदा सोनकर, संतोष पटेल आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 जुलाई। ग्राम पंचायत द्वारतरा के आश्रित ग्राम बम्हनी में कोविड-19 टीकाकरण लगातार तीन दिनों तक चला, जहां ग्राम पंचायत सरपंच के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.पी. प्रजापति एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा के सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ.महावीर प्रसाद बरगाह के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस टीकाकरण के समापन दिवस 3 जुलाई शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू पहुंचे और लोगों को टीकाकरण के बारे में जागरूक होकर इस ग्राम पंचायत के समस्त लोगों को संपूर्ण टीकाकरण होने पर बधाई दी एवं टीका लगाए हुए लोगों को दवाई वितरण करते हुए कहा कि टीका लगाए जाने पर हल्का बुखार आए तो यह दवाई लें। सरपंच तारिणी धु्रव के प्रयास से सम्पूर्ण टीकाकरण कराया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस पी प्रजापति के सानिध्य में तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा के प्रभारी सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ.महावीर बरगाह के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
टीकाकरण कार्यक्रम में डॉ. एस पी प्रजापति, डॉ.महावीर प्रसाद बरगाह, सरपंच तारिणी धु्रव, सरपंच प्रतिनिधि देवनाथ धु्रव, स्वास्थ्य सुपरवाइजर उमादेवी निषाद, आरएचओ डोमेश्वर तांडेकर, लक्ष्मी सोनकर, भान धु्रव, भरतलाल सिन्हा, सुरेन्द्र साहू, देवगांव सरपंच ओमप्रकाश साहू, मोतीलाल साहू, तेजराम साहू, भानू साहू, हेमलाल नेताम, मितानिन कृष्णा छतरे, बिदिंया बाई धु्रव, सावेत्री राजपूत, गंगाबाई साहू, पंच साधना साहू, तोषण धु्रव, सतरुपा धु्रव, अनुसुईया साहू, बिसाल राम धु्रव, ताराचंद साहू, प्रहलाद धु्रव, सीताराम धु्रव, घनश्याम साहू प्रधानपाठक के.आर. साहू आदि का विशेष सहयोग रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 जुलाई। छत्तीसगढ़ विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष संजय तिवारी ने बेलर फिंगेश्वर निवासी देवभोग विकास खंड में पदस्थ डोमार सिन्हा सहायक शिक्षक एलबी को प्रांत उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
साथ ही उन्हें धमतरी और गरियाबंद जिले का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। सिन्हा के प्रांतीय उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर प्रभात यादव, अरुण सोनी, नंद कुमार सिन्हा, ब्लॉक सेवक फिंगेश्वेर, राजेश शानींग, घनश्याम बघेल, अनीता ठाकुर, खेमीन साहू, गोप कुमार साहू, संजय सिन्हा, रामावतार यादव, मुनेश्वर धु्रव, रूपसिंह दीवान, आकाश दीप नाग, गोपाल यादव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए संजय तिवारी प्रांताध्यक्ष का आभार माना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/फिंगेश्वर, 5 जुलाई। कोरोना प्रोटोकॉल के चलते जिले में 12 जुलाई को निकलने वाली रथयात्रा रद्द कर दी गई है। फिंगेश्वर मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सर्वराकार नीलेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि फिंगेश्वर के देवालयों से हर साल निकलने वाली रथयात्रा इस साल भी कोरोना संक्रमण के चलते नहीं निकलेगी।
मंदिरों में वार्षिक महास्नान, पूजा, विधि आदि आवश्यक विधान मंदिर के पुजारियों द्वारा संपन्न की जाएगी, जिसमें आम लोगों की सहभागिता नहीं रहेगी। मंदिर ट्रस्ट कमेटी के कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि 12 जुलाई को रथयात्रा के दिन भगवान की रथयात्रा नगर भ्रमण में नहीं निकाली जाएगी, न ही कोई सार्वजनिक वार्षिक मेले का आयोजन होगा। ट्रस्टी शिवाजी धुर्वे ने सभी श्रद्धालुओं से ऐसी आपदा की स्थिति में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्री जगन्नाथ जी से अपने घरों से रह कर मंगल कामनाएं करने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 जुलाई। परसुलीडीह में 165 लोगों ने टीका लगाया। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने ग्राम पंचायत परसुलीडीह में पहुंचकर वैक्सीन लगा रहे लोगों का हौसला बढ़ाया एवं लोगों को अधिक संख्या में वैक्सीन लगाने के लिए भी प्रेरित किया।
नेहरू साहू ने कहा कि वैक्सीन लगाकर ही हम कोरोना को हरा सकते हैं। वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं जन उपयोगी है, जो इस आपदा में एकमात्र संजीवनी है। साथ ही वहां पर उपस्थित सचिव ग्राम पंचायत परसुलीडीह रमेश साहू सरपंच घनश्याम यादव, महेश साहू, मितानिन सहित जनप्रतिनिधियों ने सहयोग प्रदान किया।
गरियाबन्द, 4 जुलाई। राकांपा जिलाध्यक्ष गैंदलाल देवांगन ने कहा कि महंगाई की मार से प्रदेश के आम जनता काफी त्रस्त है। दैनिक उपयोग जैसे दाल, शक्कर, प्याज, आलू, टमाटर आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है।
श्री देवांगन ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि आसमान छूते महंगाई की मार के चलते आम लोग ही ज्यादा पीडि़त हो रहे हैं। बढ़ती कीमतों पर नियंत्रित करने पर सरकार विचार नहीं कर पा रही है, उल्टे लोगों पर महंगाई का कहर थोप रही है। किसान अगर चावल और गेहूं आदि जैसे उपज पैदा करना यदि बंद कर दे तो पूरे देश में हाहाकार मच जायेगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष गैन्दलाल देवांगन ने मांग की हैं कि सरकार लोगो के हितों की ओर ध्यान दे महगाई पर अकुंश लगाए और पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि वापस हो और इस पर केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर यह कार्य अमल करें।
गरियाबंद, 4 जुलाई। क्षेत्रीय विधायक अमितेश शुक्ल सोमवार को गरियाबंद के क्षेत्रीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान दोपहर 1 बजे स्थानीय विश्राम गृह (सर्किट हाउस) गरियाबंद में कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट करेंगे।
उसके पश्चात शाम 4 बजे गरियाबंद जीवनदीप समिति द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होंगे साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी हेतु अपने 1 माह का वेतन 1 लाख 10 हजार रुपए का चेक जीवनदीप समिति को सौंपेंगे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सन्नी मेमन ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 जुलाई। सरकार 18 वर्ष आयु के सभी लोगों को निशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवा रही है फिर भी बहुत से लोग वैक्सीनेशन में रुचि नहीं ले रहे है, जिसमें बड़ी संख्या में युवा भी शामिल हैं। गरियाबंद के अग्रणी महाविद्यालय वीर सुरेन्द्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष हरमेश चावड़ा ने महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वालों सभी छात्रों को वैक्सीनेशन के बाद ही दाखिला देने की मांग कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर से की है।
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में हरमेश ने मांग करते हुए कहा है कि युवाओं को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने और महाविद्यालयों में कोरोना फैलने से रोकने के लिए शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का वैक्सिनेशन बहुत जरूरी है। इसके लिए उन्होंने कॉलेज कैम्पस में ही वैक्सिनेशन सेंटर बनाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कलेक्टर से वैक्सिनेशन के बाद ही छात्र-छात्राओं को नए सत्र में एडमिशन देने की मांग की है।
हरमेश ने बताया कि जिले में 7 शासकीय 7 अशासकीय एवं एक निजी विश्वविद्यालय संचालित है जिसमे 8 हजार से अधिक युवा पढ़ाई कर रहे है। उन्होंने कहा कि यदि इन सभी युवाओं का वैक्सिनेशन हो जाये तो अन्य युवा भी उनसे प्रभावित होकर टीकाकरण में हिस्सा लेंगे। वही महाविद्यालय भी कोरोना मुक्त हो जाएंगे।
जनभागीदारी अध्यक्ष ने बताया कि कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने उनके सुझाव को गंभीरता से लिया है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं का वैक्सिनेशन करवाने का आश्वासन दिया है। जरूरत पडऩे पर उन्होंने कॉलेज कैम्पस में ही वैक्सिनेशन सेंटर खोलने का भी आश्वासन दिया है। कलेक्टर ने हरमेश के सुझाव पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय की प्रिंसिपल जेम्स ने भी हरमेश के सुझाव की सराहना की है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से एक तो हम अपने महाविद्यालयों को कोरोना मुक्त करने में सफल होंगे दूसरा कोरोना से लड़ाई में युवाओं को अपनी भागीदारी निभाने का मौका मिलेगा। उन्होंने अपने महाविद्यालय में जनभागीदारी अध्यक्ष हरमेश चावड़ा के सुझाव पर अमल करने का भरोसा दिलाया है।
युवाओं को किसी भी देश की रीढ़ की हड्डी माना जाता है। देश के प्रति युवा जितने समर्पित होंगे उस देश का भविष्य उतना ही उज्ज्वल और विकासमय होगा। कोरोना संकट काल में यदि देश के युवा इसे पछाड़े का संकल्प ले और वैक्सिनेशन में बढक़र हिस्सा लेने के साथ दूसरो को भी प्रेरित करे तो वह दिन दूर नहीं जब कोरोना भारत देश मे बीते जमाने की बात होगी। ऐसे में वैक्सिनेशन को लेकर युवाओ के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है। जिसे निभाने के लिए उन्हें आगे आना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 3 जुलाई। शादी घर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कृपाल दिवान साकिन कसेकेरा थाना छुरा जिला गरियाबंद द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 जुलाई को घर में उसकी छोटी लडक़ी की शादी थी।। जिसमें मेहमान आए हुए थे। रात्रि करीबन 11 बजे दो व्यक्ति घर के कमरे में संदिग्ध रूप से आना-जाना कर रहे थे। जिन्हें कमरे अंदर जाने से मना किया था फिर भी दोनों कमरे अंदर घुसे मिले जिन्हें घर वालों के सहयोग से पकडक़र नाम पता पूछने पर अपना नाम धर्मेन्द्र नंदे एवं भोज कुमार शाडिल्य दोनों निवासी खड़मा थाना छुरा जिला गरियाबंद के रहने वाले बताएं। घर में चोरी कर लेने के संदेह से तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से 1-1 मोबाइल मिला जो प्रार्थी के रिश्तेदारों का होना पाया गया। साथ ही घर का सामान चेक करने पर मेहमान शांताबाई दिवान के बैग से 1 नग चांदी का कमरबंध कीमती करीबन 12000 रुपये गायब था जो नहीं मिलने से प्रार्थी द्वारा थाना छुरा में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया।
चोरी की अपराध घटित होने की सूचना थाना प्रभारी छुरा द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसमें पुलिस अफसरों के निर्देशन में थाना प्रभारी छुरा संतोष भुआर्य द्वारा विवेचना टीम गठित कर आरोपियों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया, जो आरोपियों द्वारा गांव कसेकेरा के बाहर खड़ी स्वयं के मोटर सायकल की डिग्गी में छिपाकर रखना बतायें जिससे आरोपीयों के निशानदेही पर 01 चांदी का कमरबंद कीमती 12 हजार रुपये को बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य, प्र0 आर0 107 हीरालाल चंद्राकर आरक्षक दयानंद गौर, माधव साह, पुष्पेन्द्र, हरिहर साह, अशोक मिंज का सराहनीय योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 3 जुलाई। सर्व आदिवासी समाज छग के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आदिवासी बाहुल्य जिला गरियाबंद में आदिवासी व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के लोगों को व्यापक पैमाने में धड़ल्ले से धर्मांतरित किया जा रहा है।
सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि समाज के लोग गैरजनजाति एवं धर्मान्तरित होने से समाज खतरे में पड़ता जा रहा है। जो अपने ईष्ट देव, समाज के रीति नीति, परम्परा को छोडक़र विधर्मी बने लोगों का आरक्षण भी समाप्त होना चाहिए। इस दिशा में समाज को सामूहिक प्रयास कर समाज को बचाया जाना चाहिए।
उन्होंने आगे मध्यप्रदेश राज्य का उदाहरण देते हुऐ कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति व परिवार अपने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करना चाहता है, तो सबसे पहले संबंधित जिला कलेक्टर को अपनी स्वेच्छा को लिखित में आवेदन देकर इजहार करना होगा। जिस पर जिलाधीश ने जिले पुलिस अधिक्षक के द्वारा छान बीन किया जाएगा कि कही अन्तर्राष्ट्रीय षड़षत्र के शिकार तो नहीं है। किसी प्रकार की शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य प्रकार की प्रलोभन सू प्रेरित तो नहीं है।
जांच पर किसी भी प्रकार की षडय़ंत्र नहीं पाये जाने पर ही उसे व उनके परिवार को गैर जनजाति होने व धर्मांतरण करने की अनुमति मिलेगी। एमपी की तर्ज पर छग में भी गैरजनजाति होने व धर्मांतरण में रोक की नीति बनानी चाहिए। ताकि भोले भाले आदिवासियों को प्रलोभन से बचाया जा सके। इस संबंध में छग राज्य के राज्यपाल व शासन के मुख्यमंत्री को नीति बनाने की मांग करने की बात कही।
पूजा-अर्चना कर दीर्घायु की कामना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 जुलाई। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू के जन्मदिन 2 जुलाई को उनके गृह ग्राम मानिकचौरी में माँ शीतला, ब्रम्हबाबा में पूजा-अर्चना कर उनके अच्छे स्वास्थ्य, व दीर्घायु की कामना की गयी। साथ ही मास्क वितरण, नेहरू तालाब के पास पौधारोपण किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नागरिकों का शाल, गमछे से सम्मान किया गया।
व्यस्तम कार्यक्रम के कारण श्री साहू नहीं आ पाए, किन्तु उपस्थित ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन मोबाइल से संबोधित कर ग्रामवासियों के स्नेह व शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ग्रामीणों को टीकाकरण करवाने निवेदन भी किया।
सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने भी शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने अपील कर, गांव के विकास के लिए सबसे सहयोग करने की आग्रह किया। भाजपा मंडल अभनपुर की उपाध्यक्ष हेमलता साहू, अजा मोर्चा के मंडल महामंत्री तुलसी दास ढीढ़ी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान प्रमुख रूप से छबीराम साहू, रमेश साहू, कमल दास ढीढ़ी, मुकुंद बघेल, रामगुलाल तारक, झरोखा राम साहू, देवाराम साहू, जितून साहू, पुनाराद साहू, अशोक कुमार, मंगतूराम साहू, शेखन राम निर्मलकर, गणेश रात्रे, छबि साहू, चिन्ता बैगा, रामखिलावन साहू, घनश्याम साहू, रमेश चंदेल, पुष्कर चंद्राकर, गजेंद्र साहू, मन्नू मांडे, छोटकू राम, गोवर्धन साहू, रूपराम साहू, राजकुमार नरसिंह साहू, श्रीमती कुमारी कर्ष, रामेश्वरी कामड़े आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता चुम्मन लाल साहू ने किया।
राजिम, 3 जुलाई। ब्लॉक ईकाई फिंगेश्वर के विद्यालयीन कर्मचारी शिक्षक संघ ने प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के निवास गृह रायपुर में जाकर शिक्षकों की वरिष्ठता के संबंध में ज्ञापन सौंपकर शिक्षा मंत्री से वरिष्ठता के विषय में हस्तक्षेप करने के लिए निवेदन किया गया।
उक्त प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी, नंदकुमार सिन्हा ब्लाक सेवक फिंगेश्वर, प्रभात यादव, अरुण सोनी, घनश्याम यादव, डोमार सिन्हा उपस्थित थे। साथ ही साथ शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से उनके निवास में मुलाकात की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 जुलाई। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने नवा रायपुर अटल नगर बंजारी माता धाम में हवन पूजन, पौधारोपण व पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान कर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।
कोरोना काल में दिवंगत गांव के पूर्व सरपंच व जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता लखन सिंह को श्रद्धाजंलि दी व बंजारी धाम ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष स्व. ललित शर्मा (पौंता वाले) के बंजारी धाम के विकास के लिए किये गये कार्यों को याद करते हुए उनकी स्मृति में स्मृति स्तंभ निर्माण की बात कार्यकर्ताओं से कही। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष अभनपुर अनिल अग्रवाल व आभार प्रदर्शन सरपंच पौंता भाजयुमो अध्यक्ष गौरव शर्मा ने किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण अभिनेष कश्यप, जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, जिला मंत्री उत्पल साहू, मंडल महामंत्री भरत बैंस, जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, नगर पंचायत अध्यक्ष अभनपुर कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, सोमेश पाण्डे, विवेक तिवारी, अखिलेश ठाकुर, निमाई विश्वास, टीकमचंद साहू, चेतन साहू,विजय सिन्हा,किसन सिन्हा,कैलाश साहू, सूरज ठाकुर, इंद्र कुमार साहू बेन्द्री सरपंच, चेतना गुप्ता, रामकृष्ण बैस, हेमंत साहू, कोमल घृतलहरे, खंडवा सरपंच एस राम यादव, कुर्रु सरपंच रामदीन यादव, चेरिया सरपंच संतोष साहू, सुरेन्द्र ठाकुर, सूरज विश्वकर्मा, रूपेश विश्वकर्मा, अमित उपाध्याय, कुशल यादव, घना राम बंजारे, जीतू बंजारे, गेंद राम साहू, छबि राम साहू, गगन शर्मा एवं आस पास के ग्रामवासी उपस्थित हुए।
भाजपा मंडल नवापारा अध्यक्ष उमेश यादव, उपाध्यक्ष अनिल जगवानी, शोभाराम साहू चम्पारण, जिला संयोजक राघवेंद्र साहू, खोरपा मंडल अध्यक्ष पारस मणि साहू, महामंत्री नेहरू लाल साहू, उपाध्यक्ष चंद्रकांत सोनकर, खेलू राम साहू, अनिल साहू, हरीश चंद्र साहू, कृष्णकांत नामदेव, लिकेश्वर, गितेश कुमार सेन, मानिकचौरी सरपंच बुद्धेश्वर साहू, नवपारा भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला ध्रुव, जनपद सदस्य गण कमल नारायण साहू, किरण गिलहरे, योगेंद्र ध्रुव, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा रायपुर ग्रामीण, पवन राज साहू, प्रीतम साहू, सुमन साहू, संजय साहू, तुकाराम साहू सहित अनेक शुभचिंतकों पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री साहू को जन्मदिन की बधाई दी।
गरियाबंद, 2 जुलाई। अमृत महोत्सव के तहत कम बीमा आवरण वाले क्षेत्रों में योजना का प्रचार-प्रसार भ्रमण के लिए कलेक्टोरेट में कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एवं उपसंचालक एफ आर कश्यप ने फसल बीमा रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । गुरुवार को जिला कार्यालय परिसर में अमृत महोत्सव के तहत कम बीमा आवरण वाले क्षेत्रों में योजना का प्रचार प्रसार के लिए भ्रमण रथ को कलेक्टर एवं कृषि उप संचालक द्वारा हरी झंडी दिखा रवाना किया। उक्त फसल रथ जिला अंतर्गत विकास खंड , फिंगेश्वर , गरियाबन्द , मैनपुर , देवभोग के विभिन्न गाँव भ्रमण कर किसानों को फसल बीमा की जानकारी दे जगरूक करेंगे।
डॉक्टरों की सेवा अतुलनीय है-ताम्रध्वज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जुलाई। विश्व डॉक्टर्स-डे के उपलक्ष्य में शहर जिला साहू संघ रायपुर के तत्वावधान में कर्माधाम कृष्णा नगर में कोरोनाकॉल में सरकारी और विभिन्न निजी अस्पतालों में अपनी जान-जोखिम में डालकर सेवा देने वाले लगभग 100 डॉक्टरों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने डॉक्टरों की कोरोनाकाल में उत्कृष्ट सेवा को सराहा। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सेवा अतुलनीय है तथा उन्हें भगवान का दूसरा रूप निरुपित किया। उल्लेखनीय है कि शहर जिला साहू संघ नर्स-डे के उपलक्ष्य में 120 नर्सों का सम्मान किया था। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जिन डॉक्टरों में नर्सों ने सेवा दिया है उन्हें तहेदिल से आभारी हैं और कहा गया कि डॉक्टरों की सेवा तुलना अन्य विभागों से नहीं की जा सकती।
डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष साहू समाज ने कोरोना की जंग लडऩे के लिए गरीब मजदूरों को भोजन, चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रदेश के कई जिलों में एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कई शहर एवं गांवों में वैक्शीनेशन के लिए जागरुकता अभियान साहू समाज के लोगों द्वारा किया गया। जिसमें टीका लगाओ-कोरोना भगाओ का नारा दिया गया। लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और कोरोना जागरुकता अभियान में सफल भूमिका निभाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अभा तैलिक महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू ने कहा कि समाज के निचले व्यक्ति तक सामाजिक संगठन की बाते पहुंचनी चाहिए और उन्हें समाज में जोडऩे का काम किया जाना चाहिए। शहर जिला साहू संघ ने ऐसे लोगों को जोडऩे का अभियान चला रखा है। और जो व्यक्ति सेवा कार्य से जुड़ें हैं और उस कार्य से समाज का हित हो रहा है, तो सेवक को सम्मान मिलना चाहिए जिसका वह हकदार है। ऐसा करते रहने से समाज का ही विकास होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष मेघराज साहू ने कहा कि अब हमने शुरूआत कर दी यह परंपरा बन जाए और आगामी समय में ऐसे रचनात्मक कार्य विभिन्न सेवा के लिए सामाजिक बंधुओं का सम्मान जारी रहेगा।
वहीं कार्यक्रम में शामिल डॉक्टरों में डॉ. धीरेन्द्र साहू, डॉ. कृष्णकांत साहू, डॉ. रूद्र कुमार साहू, डॉ. सत्यजीत साहू, डॉ. पल्लवी साहू, डॉ.लक्ष्मीकांत साहू ,डॉ. रितेश साहू ,डॉ. सुभाष कुमार साहू डॉ.रमेश सोनसायटी, डॉ.लीलाराम साहू सहित लगभग 100 डॉक्टरों का सम्मान किया गया।
डॉक्टरों ने सेवा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई तथा समाज के लिए कुछ नये काम करने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम में साहू सृजन पत्रिका का विमोचन संपादक माखन लाल साहू की उपस्थिति में किया गया तथा सिलाई मशीन के लिए 14 महिलाओं को 5-5 हजार का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, अभा तैलिक महासभा महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. ममता साहू, प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु साहू, महामंत्री सनद (बंटी) साहू, विद्यादेवी साहू, चित्ररेखा साहू, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, शहर जिला साहू संघ के पदाधिकारीगण महासचिव नारायण साहू,संगठन सचिव सोमनाथ साहू, रामलखन साहू, नारायण लाल साहू, यादराम साहू, उधोप्रसाद साहू, महावीर प्रसाद साहू, केशव साहू, किरण साहू, लीलाधर साहू, चित्रलेखा साहू, राधिका साहू, सोमनाथ साहू, देवकुमार साहू, परमेश्वर साहू, के.पी. साहू, परिक्षेत्र पदाधिकारी, वार्ड पदाधिकारीगण तथा सामाजिक बंधु मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन समाज समाज के संयुक्त सचिव योगीराज साहू, सुभाष साहू रिन्यू साहू, एवं कार्यक्रम में संयोजक डॉ. जीवन लाल साहू ने किया। उक्त जानकारी जिला कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद साहू एवं मीडिया प्रभारी अश्वनी साहू ने दी।
निर्माण कार्य पर तत्काल रोक नहीं लगाने पर आंदोलन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जुलाई। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा अंतर्गत बढ़ई पारा में स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में बनाये जा रहे व्यवसायिक कांप्लेक्स के विरोध में भारतीय जनता पार्टी गोबरा नवापारा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य दयालु राम गाडा द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी के कार्यालय में अनुपस्थित होने के कारण वर्तमान आवक जावक शाखा प्रभारी सुशीला नायक और खुशबू ठाकुर को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। बताना लाजिमी होगा कि नगर के बढ़ई पारा में लगभग 40 से 50 वर्षों से शासकीय कन्या प्राथमिक शाला संचालित हो रहा था। जिसे पिछले चार-पांच सालों से किसी कारणों से बन्द कर दिया गया है।
स्कूल बंद होने के बाद वहां पर विधानसभा, लोकसभा, नगरपालिका निर्वाचन हेतु मतदान केंद्र एवं टीकाकरण राशन कार्ड वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक सहित किसी सामाजिक संस्था द्वारा प्रतिदिन मंदबुद्धि बच्चों को पढ़ाया जाता था। मगर वर्तमान में वहां पर बलपूर्वक नगर पालिका प्रशासन द्वारा व्यवसायिक कॉप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। ज्ञापन सौंपने वालों ने बताया कि गोबरा नवापारा में ऐसा कोई भी स्थान नहीं है। जहां ऐसा दूसरा विद्यालय बनाया जाए और यह क्षेत्र अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों सहित वार्ड क्रमांक 7, 8 एवं 9 अनुसूचित जाति बाहुल्यता वाली बस्ती है।
आज अनुसूचित जाति वर्ग के बढ़ते क्रम और बाहुल्यता को देखते हुए तत्काल स्थिति में फिर से शासकीय कन्या प्राथमिक शाला वहां पर संचालित करने का कष्ट करें। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण कर वहां पर जो व्यवसायिक काम्प्लेक्स बनाया बनाया जा रहा है। उसके लिए उस स्थान पर लगे हरे भरे वृक्षों की भी बलि दे दी गई है। निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाए अन्यथा अनुसूचित जाति वर्ग सहित मोहल्ले वासियों एवं दयालु गाड़ा पूर्व पार्षद भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य होने के नाते उस वार्ड के सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल फिर से संचालित नहीं होने की स्थिति में नगर पालिका के सामने विशाल रूप से धरना और घेराव किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।
ज्ञापन की प्रतिलिपि जिलाधीश रायपुर और अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर, जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर, शिक्षा मंत्री महोदय रायपुर, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, विधायक धनेंद्र साहू, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय, अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय को प्रेषित किया गया है। ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रुप से भाजपा नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष दयालु राम गाडा, संजय साहू, रामकुमार जोशी, पूनम बंजारे, राजाराव, अर्जुन सोना, दुर्गेश, राजेश सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जुलाई। रक्तदान सेवा समिति अभनपुर अध्यक्ष युवराज सिंह टंडन ने एक दिन की छोटी बच्ची के लिए रक्तदान किया। उक्त जानकारी देते हुए टंडन ने बताया कि रक्तदान सेवा समिति अभनपुर की ओर से 1 दिन की एक छोटी सी बच्ची के लिए तत्काल प्लेटलेट्स का लाभ दिलाया गया। वहीं बालको मेडिकल नया रायपुर, रिम्स हॉस्पिटल और मेकाहार में जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया गया।
श्री टंडन ने बताया कि 24 घंटे आपकी सेवा में समर्पित रक्तदान सेवा समिति जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करती है। युवराज टंडन लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान किसी के लिए जीवन दान है। इसका महत्व समझें और किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान कर अपना योगदान दें। रक्तदान-महादान रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। आपके खून की चंद बूंदों से किसी घर का चिराग बुझने से बच सकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करना एक शुभ कार्य है। रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है तथा खून का संचार भी तेज होता है।
रक्तदान सेवा समिति में अभनपुर के सुनील गायकवाड़ प्रदेश महासचिव, कमल कुर्रे, अध्यक्ष सुशील जांगड़े, भूपेंद्र घृतलहरे, विजय मांडले, ओमप्रकाश, दर्शन, उमेश, महेश्वरी, कमलेश टंडन, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास टंडन, सचिव शंभू सतनामी रायपुर जिला मीडिया प्रभारी प्रिंस बंजारे, प्रवीण महेश्वरी, लक्ष्मण गेंद्रे, ललित बंजारे, राहुल भारती, ईश्वर नवरंगे राहुल देश लहरे, आर्यन आदि शामिल है।
गरियाबंद, 1 जुलाई। आगामी वर्षा ऋ तु में संभावित बाढ़ एवं आपदा से बचाव हेतु महानिदेशक नगर सेना एवं एसडीआरएफ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मुख्यालय छत्तीसगढ़ तथा कलेक्टर गरियाबंद के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट गरियाबंद दीपांकुर नाथ के मार्गदर्शन में तौरंगा डेम में बाढ़ बचाव का मॉक ड्रिल कराया गया।
इस दौरान बाढ़ बचाव एवं संकट में फंसे किसी व्यक्ति को कैसे बचाया जाए, इस संबंध में नगर सेना के जवानों द्वारा उपस्थित लोगों के मध्य प्रदर्शन कर के दिखाया गया। मॉक ड्रिल के अंतर्गत नगर सैनिक जवान की तैराकी ज्ञान परीक्षण हेतु सभी जवानों को तौरंगा डेम में तैराकर देखा गया। बाढ़ बचाव में काम आने वाले एल्मुनियम बोट मोटर लाइव बॉय जैकेट इत्यादि उपकरण सामग्री का परीक्षण किया गया तथा सभी उपकरण सामग्री सही एवं चालू हालत में पाए गए। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल, थाना प्रभारी पांडुका बसंत बघेल, थाना प्रभारी फिंगेश्वर भूषण चंद्राकर, नायक यशवंत साहू, लांस नायक जितेंद्र सेन, चंपू साहू, रामलाल, मोती भारती तथा अन्य 25 जवान उपस्थित थे।
सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 1 जुलाई। क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांवों को चिन्हाकिंत कर अनेक योजनाओं का लाभ दिलाने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गांव-गांव पहुंचकर सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत अनेक आयोजन किये जा रहे हंै।
बुधवार को रावण डिग्गी में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों को गमछा, साड़ी, छाता, चप्पल, स्कूली बच्चों को पेन, कापी कम्पास वितरण किया गया एवं पुलिस एवं जनता के मध्य सामंजस्य स्थापित करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले लोग अन्य किसी प्रकार के समस्या होने पर अपना बात आसानी से रख सके, साथ ही शासन के अनेक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उन्हें मिल सके।
थाना प्रभारी मैनपुर सत्येन्द्र सिंह श्याम ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच मैत्री संबंध स्थापित करने सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस हमेशा जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए है।
इस मौके पर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम, थनवर सिंह ध्रुव, प्रधान आरक्षक खिलेश्वर साहू आरक्षक तिजउ राम गौर प्रकाश यादव किशोर साहू, कृष्णनंद यादव, विक्रम ध्रुव, सरपंच पूर्णिमा ध्रुव, पूर्व सरपंच रामदायाल ध्रुव एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 जून। अभनपुर ब्लॉक के विभिन्न गांव में शिविरों के माध्यम से कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत उल्बा के गांव उल्बी में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। भाजपा मंडल खोरपा महामंत्री नेहरू साहू अपने समर्थकों के साथ उपस्थित होकर स्वयं वैक्सीन लगाए। साथ ही लोगों से अपील की कि वैक्सीन की दोनों डोज नियमानुसार लगवाकर कोरोना मुक्त भारत अभियान में सहयोग करें। वही श्री साहू एवं समर्थकों ने नर्स एवं डॉक्टर को बुके भेंटकर सम्मान देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कोरोना को लेकर जो भ्रम और भय बना हुआ है उसका त्याग कर लोग वैक्सीनेशन कराएं। क्योंकि वैक्सीन ही कोरोना को हराने का ब्रह्मास्त्र है।
इस अवसर पर उप सरपंच -किरण यादव, पंच अंबिका कोसले, एकता ग्राम संगठन महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष दमयंती साहू, गिरधारी लाल साहू सहित डॉक्टर एवं मेडिकल स्टॉफ उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 30 जून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चम्पारण द्वारा बौद्धिक वर्ग कार्यक्रम रखा गया। जिसमें चंपारण शाखा आरएसएस प्रमुख शोभाराम साहू, नंदू साहू, ललित साहू, सुधुराम साहू, घासीराम साहू, रोशनसाहू, दुष्यंत साहू, टोली प्रमुख भेखलाल साहू, मीडिया प्रभारी गोपीचंद निषाद, आनंद साहू, घनश्याम साहू, शशांक नगरी, दिनेश साहू, कमलनारायण साहू, भागवत साहू, हेमराज तारक, हेमंत साहू, संतोष साहू, ओंकार साहू, लकी साहू, दुर्गेश सहित अनेक आरएसएस समर्थक गण उपस्थित होकर बौद्धिक वर्ग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आरएसएस के सिद्धांत एवं सेवा भावना को आत्मसात किया।