छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 जून। भाजपा प्रदेश संगठन के आह्वान पर भाजपा खोरपा मंडल ने शक्ति केंद्र चंडी के संकरी में किसानों एवं आम जनता से मिलकर भूपेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल पर उनके विचार जानने पहुंचे। वहां जनता ने बात करने पर ढाई साल को असफल नेतृत्व करार दिया।
महिलाओं ने बताया कि भूपेश सरकार पूर्ण शराबबंदी करके शराब की होम डिलीवरी एवं सरकार के कारोबार को खूब बढ़ाया। इस प्रकार उन्होंने नारी शक्ति से छल किया। युवाओं को नौकरी देने से लेकर बेरोजगारी भत्ता की 2500 रूपए और वृद्धा पेंशन 1500 न मिलने सरकार को नकारा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू, महामंत्री नेहरूलाल साहू, कोषाध्यक्ष अनिल साहू, पूर्व जनपद सभापति मनीषा साहू, खेमचंद साहू, लोकनाथ साहू, मनीष रिगरी सहित किसान मोर्चा के कार्यकर्तागण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
नवापारा राजिम, 19 जून। रायपुर जिला ग्रामीण के आर्थिक प्रकोष्ठ संयोजक विजय गोयल द्वारा राज्य सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया है कि वर्तमान सरकार ने ढाई वर्षों में प्रदेश की जनता को कर्ज के रूप में एक मकड़ जाल में फंसा कर रख दिया है।
गोयल ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा 18 दिसंबर से 23 फरवरी तक 36170 करोड़ का कर्ज ले चुकी थी। सरकार ने प्रति व्यक्ति आय नहीं प्रति व्यक्ति कर्ज बढ़ा दिया है। वर्तमान में 18 हजार करोड़ रु. यानी कुल 3 वर्षों में लगभग 54 हजार करोड़। अर्थात प्रति माह 1500 करोड़, प्रति दिन 50 करोड़ प्रति घंटे 2 करोड़ प्रति मिनट 3.5 लाख रुपए है। भाजपा सरकार द्वारा 15 वर्षों (180 महीने) में कर्ज लगभग 33 हजार करोड़ था, जबकि इसमें 9 हजार करोड़ तो जोगी सरकार के समय का था। कांग्रेस सरकार द्वारा 26 महीने में ही 36170 करोड़ का कर्ज ले कर प्रदेश की जनता को ही कर्ज में लाद दिया है। स्पष्ट है कि घर का मुखिया ही कर्ज में डूबा रहेगा तो बाकी को तो भुगतना ही पड़ेगा।
श्री गोयल ने वर्तमान सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि कोविड काल में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों, छोटे छोटे व्यापारियों को सहयोग की कोई पहल नहीं की गई। इसी तरह छत्तीसगढ़ में वर्तमान में चल रहे लघु एवं मध्यम उद्योगों की हालत चिंता जनक है। राज्य सरकार के विभिन्न उपक्रमों द्वारा राज्य के उद्योगों से सामान क्रय करने के बजाय राज्य के बाहरी उद्योगों को महत्व दिया गया, जिसकी वजह से राज्य के उद्योगों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय उद्योगों में युवाओं को नौकरी मिलना तो दूर की बात उन्हें, बेरोजगारी भत्ता,1500 रुपए प्रति माह देने का वादा था उसका भी ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी आता पता नही है।
उल्टा घर-घर शराब पहुंच सेवा में युवा वर्ग भी नशे का आदि होता जा रहा है, ऑनलाइन शराब खरीद कर ब्लेक में शराब बेच रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 जून। भाजपा पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने पर भूपेश सरकार जवाब दो ढाई साल का हिसाब दो अभियान चला रही है। उसी कड़ी में भाजयुमो द्वारा ग्राम हसदा में जन संवाद चौपाल लगाई। जिसमें भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, भाजयुमो नवापारा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष राजू रजक, महामंत्री गुलशन साहू, महामंत्री सौरभ जैन, वीरेंद्र साहू, अनुज राजपूत, प्रीतेश साहू, प्रतीक शर्मा, कपिल ठाकुर, नरेंद्र साहू आदि युवा जनता के बीच पहुंचकर भूपेश सरकार के वादाखिलाफी पर जनता की राय जानने का प्रयास किए। भाजयुमो के कहा कि भूपेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। हर तरफ भय व भ्रष्टाचार का माहौल बना हुआ है। जिन वादों व घोषणापत्र के दम पर कांग्रेस सरकार सत्ता में आयी आज वो वादे महज ढकोसला साबित हो रहे हैं। युवाओं ने कहा कि प्रदेश के युवा ढाई साल से बेरोजगारी भत्ता का इंतजार करते बैठे हैं, न बेरोगारी भत्ता मिला और न ही उन्हे रोजगार मिला।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 19 जून। भाजपा के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर जिला अध्यक्ष अंजू नायक के नेतृत्व में गरियाबंद वार्ड चार शक्ति केंद्र में घर-घर पहुँच आम जनता से मिले और चुनावी वादों के संबंध में नागरिकों से पूछकर उन्हें याद दिलाया कि जनता से झूठा वादा करके कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया है।
कार्यकर्ताओं ने जनता को याद दिलाया कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं से वादा किया था कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी करेंगे पर अब तो घर पहुंचा कर शराब परोस रहे हैं। इसी तरह महिला स्व सहायता समूहों के कर्ज माफी के वादे पर अब तक कर्ज माफी नही किया गया है जिस पर महिला नागरिकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं का समर्थन किया।
इस दौरान जिला महिला मोर्चा के कार्यक्रम प्रभारी जिला महामंत्री बिंदु सिन्हा, जिला मंत्री मिलेश्वरी साहू, पूर्व एल्डरमेन रेणुका साहू, राजिम मंडल अध्यक्ष अनिता यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवकी साहू, मंडल मंत्री तनु साहू, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष खिऱमनी हरपाल, मंडल महामंत्री सीमा जांगड़े, मंडल उपाध्यक्ष पुनिता साहू, उपाध्यक्ष सुनीता झारिया, गुलेश्वरी ठाकुर, सरला उइके, जमुना गजबिया सीमा, रोमा दान, शशि पाटिल, रचना प्रेम बाई, बुथ अध्यक्ष विनोद नेताम सहित महिला मोर्चा के सदस्यगण उपस्थित थे।
मैनपुर, 19 जून। खाद-बीज की अवैध बिक्री की शिकायत पर कृषि विभाग ने छापा मारकर दो दुकानों को सील किया।
शुक्रवार को कृषि विभाग के सहायक संचालक के नेतृत्व में कृषि विभाग ने टीम बनाकर इंदागांव और कोयबा में दो व्यापारियों के दुकानों में छापा मारा गया, जहां बड़ी मात्रा में अवैध रूप से खाद व बीज का भंडारण पाया गया। जिस पर तत्काल दोनों दुकानों को सील किया गया। कार्रवाई में वरिष्ठ कृषि अधिकारी रामजी साहू, भावेश शाडिल्य, जागेश्वर नाग, नंदलाल देव, बीएस ठाकुर व कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कृषि विभाग के सहायक संचालक नरसिंह ध्रुव ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा लगातार छापामार कार्यवाही की जाएगी, जहां भी अवैध रूप से खाद बीज की बिक्री करते पाया जाएगा, तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
पत्र में निजी व पारिवारिक कारणों का उल्लेख
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 जून। आज गरियाबंद के कांग्रेस शहर अध्यक्ष दिलीप सिन्हा एवं महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष ललिता सिन्हा ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया। दोनों पति-पत्नी हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नाम जारी पत्र में शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सिन्हा व प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फूलो देवी नेताम को जारी पत्र में महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष ललिता सिन्हा ने निजी व पारिवारिक कारणों का उल्लेख करते हुए पद से इस्तीफा दिया।
दिलीप सिन्हा ने कहा, अपने पारिवारिक निजी कारणों के चलते मैंने इस्तीफ़ा दिया है। आज भी मैं कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था रखता हूँ। वहीं ललिता सिन्हा ने कहा, मंै आज भी कांग्रेस में हूँ, मैंने केवल अपने पदेन दायित्व से ही इस्तीफ़ा दिया है।
नगर के राजनीतिक जानकारों की मानें तो पार्टी में लंबे समय से जुड़े कर्मठ कार्यकताओं को तवज्जो देने के बजाय आजकल बड़े नेता व हाल ही में जुड़े एवं नए कार्यकर्ताओं को बड़े-बड़े संगठन के पद पर आसीन कर रहे हंै और उन्हें तवज्जो देने में लगे हैं। यही कारण है कि गरियाबंद जिले में विगत कुछ दिनों में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी त्यागपत्र देते दिख रहे है।
राजनीतिक जानकारों की मानें तो अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। बड़े नेताओं, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि संगठन से जुड़े कार्यकताओं की समस्याओं को जानें और जल्द से जल्द वार्तालाप करके निराकरण करने का यथासंभव प्रयास किया जाना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 जून। महंगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश के शीर्ष नेताओं एवं रायपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोबरा नवापारा के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में तेल की बढ़ती कीमतों, पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम व गैस सिलेण्डर सहित खाद्य सामाग्री के बढ़ते मूल्य के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
श्री शर्मा ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है। महंगाई से आमजन की कमर टूट गई है, लेकिन केंद्र को इसकी कोई चिंता नहीं। उन्होंने कहा कि जो पेट्रोल के दाम यूपीए शासनकाल में 64 रुपये था उसमें 50 पैसा बढऩे पर अमित शाह साइकिल चलाते हुए बोर्ड लेकर प्रदर्शन किया करते थे। आज उसी मोदी सरकार में जब पेट्रोल डीजल के दाम 100 रुपये से ज्यादा हो गया है तो अमित शाह कहां गुम हो गए हैं। अगर मोदी सरकार इन मूल्यों पर नियंत्रण नहीं रख पा रही है, तो इस्तीफा दे दे।
नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि से किसानों का ट्रैक्टर, जुताई और अन्य कृषि कार्य भी महंगा हो गया है। पेट्रोल डीजल सहित सभी वस्तुओं की कीमतों में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी से आम जन में तो भारी आक्रोश है साथ ही डीजल के मूल्य बढऩे से परिवहन खर्च और माल भाड़े में भारी वृद्धि से आवश्यक जीवनोपयोगी वस्तुओं के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रतीराम साहू ने कहा कांग्रेस शासन की तुलना में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बहुत कम होने के बावजूद आज पेट्रोल 69 रुपये से बढ़ते हुए 100 पार हो गया है। पार्षद श्रीमती संध्या राव ने कहा डीजल,पेट्रोल सहित रसोई गैस दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम में लगातार वृध्दि के चलते आम आदमी तथा किसान भी परेशान हैं। खाने का तेल का दाम लगातार बढ़ते जा रहा है और केंद्र सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष धनराज मध्यानी, रतीराम साहू, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, संध्या राव, हेमंत साहनी, महामंत्री राजा चावला, उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, रामकुमार शर्मा, निर्माण यादव, सचिव वीरेंद्र राजपूत, अजय गाड़ा, अहमद रिजवी, संगठन मंत्री तरुण कंसारी, सचिव टिकेश्वर गिलहरे आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम. 18 जून। गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पंद्रह साल से प्रदेश की रमन सरकार और सात साल से केन्द्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह असफल होकर अपने हर वादों से मुकरने वाली भाजपा अब छत्तीसगढ़ सरकार की ढाई साल की सफल भूपेश सरकार से सवाल करने का जनता के सामने झूठा दिखावा कर रही है। हर वादों से मुकरने वाली भाजपा अब छत्तीसगढ़ सरकार की ढाई साल की सफल भूपेश सरकार से सवाल करने का जनता के सामने झूठा दिखावा कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र की सात साल की मोदी सरकार देश को सत्तर साल पीछे ले गई है। नोटबंदी, जीएसटी, आर्थिक मंदी, मंहगाई, देश की ऑतरिक और देश की सीमाएं असुरक्षित हो गई। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह असफल होने के बाद छग की भाजपा को अपनी गिरती छवि सुधारने के लिए भूपेश सरकार के खिलाफ ‘‘ढाई साल का हिसाब दो सवाल तो पूछे जाएंगे, जवाब देना पड़ेगा’’ का नाटक करने का टास्क दिया गया है,जिसे प्रदेश की जनता का कोई समर्थन प्राप्त नहीं है।
राकेश तिवारी ने कहा कि छग की प्रबुद्ध जनता ने प्रदेश की भाजपा की रमन सरकार को 2018 के चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जिता कर जवाब दे दिया है। प्रदेश की जनता कांग्रेस की भूपेश सरकार आज सफल और गौरवशाली ढाई साल पूरा करने जा रही है,जो प्रदेश भाजपा को रास नहीं आ रहा है। राकेश तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार को सात साल का हिसाब जनता को देना चाहिए।
राजिम, 18 जून। केंद्र के मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल के मनमानी कीमत बढ़ाकर सभी वर्ग की कमर तोड़ दी है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री मोतीलाल साहू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल के मनमाने कीमत में बढ़ोतरी से सबसे ज्यादा प्रभावित किसान वर्ग हो रहे हैं। क्योंकि उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई की उपज पानी के मोल बिक रही है। आगे कहा कि कृषि उपज मंडी में पिछले वर्ष 15 सौ रुपये से बोली शुरू हुआ था। लेकिन इस बार डीजल के कीमत में बढ़ोतरी होने से भाड़ा बढ़ गया है। जिसके चलते व्यापारी धान की बोली 12 सौ शुरू कर रहे हैं, जो आखिरी कीमत 1350 रुपये तक जा रही है।
जिसका सीधा नुकसान किसानों को हो रही हैं। वही किसानों को मंडी तक अपनी उपज ले जाने में भी भाड़ा ज्यादा देना पड़ रहा है। इससे स्पष्ट है कि केंद्र की मोदी सरकार किसान हितैषी नहीं, जबकि किसानों की शोषण करने वाली सरकार है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई कम करने की तो बात करती है, लेकिन महंगाई कम करना तो दूर महंगाई उल्टे और बढ़ रही है, जिससे मध्यम वर्ग व ग्रामीण खेतिहर मजदूर बेहाल हैं। कोरोना काल मे अनेक लोगों का रोजगार छीन गया है। ऐसे लोग किसी तरह अपना जीवन चला रहे हैं। लेकिन खाद्य सामग्री के कीमतों में भी वृद्धि होने से ऐसे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। ऐसे वक्त में मोदी सरकार जनता की बात सुनने को तैयार नहीं है। उल्टे देश के लोगों को वे अपनी मन की बात सुना रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 जून। हसदा एवं ठेलकाबांधा में कांग्रेस शासन के ढाई साल पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा आयोजित जन चौपाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने सहकारी समितियों में किसानों को जबरिया वर्मी कम्पोस्ट खाद दिए जाने का विरोध किया है।उन्होंने कहा कि जिन किसानों को कंपोस्ट खाद की जरूरत नहीं है, उन्हें भी जबरन कंपोस्ट खाद देना किसानों के साथ अन्याय है।
श्री बजाज ने कहा कि उपार्जन केंद्रों एवं संग्रहण केंद्रों में उचित रखरखाव के अभाव में धान सड़ रहें है। इसी प्रकार किसानों को खरीफ फसल के लिए पर्याप्त बीज नहीं दिया जा रहा है, जानबूझकर बीज कम उपलब्ध कराया गया है ताकि किसान निजी कंपनियों से महंगे दाम पर बीज लेने के लिए मजबूर हो जाए। श्री बजाज ने कहा कि सरकार तुंहर द्वार का नारा देने वाले अब शराब तुंहर द्वार योजना चला रहे है। उन्होंने कांग्रेस के ढाई साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
इस अवसर पर अशोक बजाज के अलावा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति व्यास नारायण साहू, श्रीमति नंदिनी साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, अनिल अग्रवाल, किशन शर्मा, चेतना गुप्ता, चम्पा लेदेकर, जिनेश्वरी धु्रव, राजा राय, रामावतार बंजारे, गोवर्धन साहू, गजाधर साहू, नेहरु साहू, देवकुमार साहू, गुलशन साहू, राजकुमार रात्रे, तोरण साहू, हुलास साहू, हिरामन सोनवानी, झम्मन साहू, होलाराम साहू, सुभाष साहू, भागवत साहू, कमल साहू, जगन्नाथ साहू, तुकेंद्र साहू, सुरेश साहू, हेमू पाल, भुखन पाल, नरेंद्र साहू, शेषनारायण सिन्हा, ओमप्रकाश बारले, रामेश्वर सिन्हा, चंद्रकांत तारक, देवाराम यादव, गुलाब जोशी, नवल साहू, किशन साहू, चेतन साहू, हितेश मंडाई, कैलाश तिवारी, वीरेन्द्र साहू, प्रीतेश साहू, द्विज साहू, नरेंद्र साहू, देवराम साहू, शिवनारायण साहू, अशोक कुमार तारक, रामअवतार तारक एवं कलाराम तारक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 18 जून। सरकारी जमीन को निजा बताकर बेचने के मामले में आरोपी विक्रेता एवं सहयोगी पटवारी को जेल भेजा गया, वहीं एक आरोपी की 2-3 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है।
जिला गरियाबंद के आदिवासी ब्लॉक छुरा के तहसील कार्यालय के पीछे स्थित भूमि खसरा नंबर 121 रकबा 0.07 हेक्टेयर को नगर छुरा राजापारा निवासी रमेशर एवं बिशेसर निषाद द्वारा वर्ष 2014 में तत्कालीन हल्का पटवारी नटेश्वर नायडु के साथ मिलीभगत कर उक्त शासकीय भूमि को पहले अपने नाम पर नामांतरण कराया गया, साथ ही तहसील कार्यालय छुरा से उक्त भूमि के संबंध में ऋण पुस्तिका भी तैयार करा लिया गया था। जिसे रमेशर एवं बिशेसर निषाद द्वारा पीडि़त प्रदीप पाण्डेय एवं भुपेन्द्र सेन को 60-60 हजार रूपये में बिक्री पत्रक तैयार कर रजिस्ट्री करा दिया गया था। पीडि़त प्रदीप पाण्डेय एवं भुपेन्द्र सेन द्वारा उक्त भूमि पर मकान निर्माण कार्य प्रारंभ करने से वास्तविकता के संबंध में एवं स्वयं के साथ धोखाधड़ी होने की जानकारी हुई। जिससे पीडि़तों द्वारा थाना छुरा में इसकी लिखित शिकायत की गई।
जांच दौरान शिकायत सही पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। प्रकरण में 16 जून को पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व वाली संयुक्त टीम द्वारा आरोपी पटवारी नटेश्वर नायडु एवं भूमि विक्रेता रमेशर निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो अपराध कारित करना स्वीकार करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, वहीं एक अन्य विक्रेता बिशेसर निषाद की 2-3 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है।
उक्त कार्रवाई में थाना छुरा के निरीक्षक संतोष भुआर्य, सउनि 0 नीलूराम दीवान, आरक्षक रविशंकर नेताम, नरेन्द्र साहू, ललित नेताम, शिवदयाल नागेश, डेकेश्वर सोनी की सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 18 जून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरा के तत्वावधान में देश में बढ़ रही महंगाई के विरोध में केंद्र में बैठी मोदी सरकार के खिलाफ छुरा नगर में सांकेतिक चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान रिजवी, वरिष्ठ कांग्रेसी व पार्षद मक्कू दीक्षित, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मोती साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव चित्रसेन डडसेना, पूर्व जनपद अध्यक्ष धनेश्वरी मरकाम, महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष राज कुमारी सोनी, पार्षद पंचराम टंडन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव हरीश यादव, एल्डरमैन सलीम मेमन, लोकेश्वर वर्मा, संदीप सोनी, शैलेंद्र दीक्षित, जितेंद्र देवांगन, अशोक दीक्षित, अफजल खान, भानु वर्मा, नसीब खान, सुनील चंद्राकर, सतीश नामदेव, शैलेंद्र दीक्षित, चमन याद, रेवा सिन्हा, सोनू दीक्षित, हेमंत यादव, संकेत यादव, भागीरथी साहू, अजेंद्र कमार आदि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 जून। बुधवार को विधायक अमितेश शुक्ला के निर्देश पर एल्डरमेन गिरीश राजानी सहित कांग्रेस कार्यतकर्ता रामानंद साहू, सेवादल अध्यक्ष रामकुमार साहू, कांग्रेस सह संयोजक रामनारायण साहू, देवी संपद स्कूल के अध्यक्ष प्रकाश साहू, बूथ अध्यक्ष साधु राम निषाद सुबह से ही विभिन्न स्थलों का निरीक्षण एवं लोगों की समस्या जानने के लिए निकल पड़े।
इस दौरान उन्होंने नगर के वार्ड क्रमांक 4, 5 एवं 6 में घूम घूम कर लोगों का हालचाल जाना। वार्ड के वृद्धा मोंगरा निषाद से उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा वृद्धावस्था पेंशन योजना के बारे में जानकारी लेते हुए उससे पेंशन वितरण पर मोंगरा ने बताया कि अभी एक महीने का पेंशन मिला है बाकी दो महीने का अटका हुआ है।
इस पर उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया आने वाले दो-तीन दिनों में आपका पेंशन आपके हाथ में होगा। पेंशन मिलने की बात सुनकर महिला प्रसन्न हो गई। आगे बढ़े तो शीतला तालाब की साफ-सफाई पर एल्डरमेन तुरंत नगर पंचायत के अधिकारी से बात की तथा वहीं पर स्थित मुक्तिधाम की साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण पर ध्यान आकृष्ट कराया गया। नाला सफाई को प्राथमिकता क्रम पर लेते हुए उन्होंने उनकी दुर्दशा देखी। चूंकि मानसून लग चुका है ऐसे समय में लगातार बरसात हो रही है पानी निकासी की व्यवस्था अहम भूमिका निभाती है नाले की साफ सफाई नहीं होने से पानी निकल नहीं पा रहा है। इसका निरीक्षण कर रिपोर्ट नगर पंचायत कार्यालय को दे दी गई है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने नगर के वार्डो में लाइट, नाला सफाई, तालाब सफाई, शुद्ध पेयजल आदि को लेकर पार्षदों और एल्उरमेर के साथ बैठक किया गया। जिस पर अधिकारियों को इस दिशा में शीघ्र काम करने के लिए निर्देशित किया था जिसे देखते हुए एल्डरमेन एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर वासियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसी उद्देश्य को लेकर लोगों से मिल मुलाकात किए। इनके द्वारा सीधे जनता के पास पहुंचकर हालचाल जानने से लोगों में खुशी है उन्होंने इसे अनुकरणीय पहल बताया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 17 जून। नगर पंचायत छुरा के नवनियुक्त 3 एल्डरमैनों को अनुविभागीय अधिकारी अंकिता सोम ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक अमितेश शुक्ल थे। श्री शुक्ल ने नवनियुक्त एल्डरमेन सलीम मेमन, लोकेश्वर वर्मा एव संदीप सोनी को बधाई दी एवं शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एव नगर के विकास में कार्य करने की बात कही।
श्री शुक्ल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों एवं मध्यम वर्ग परिवार को बहुत ज्यादा दिक्कतें प्रदान की। उन्होंने छुरा नगर के विकास के लिए अथक प्रयास करने की बात कही। श्री शुक्ल ने नगर के विकास हेतु कांग्रेस पार्षदों एवं नवनियुक्त एल्डरमेन को सतत कार्य करने प्रेरित किया।
जिला उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान ने श्री शुक्ल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमितेष शुक्ल ने युवाओं को महत्वपूर्ण पद देकर युवाओ को पार्टी से जोडऩे का कार्य किया। उनके इस महत्वपूर्ण निर्णय से क्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। भविष्य में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।
वहीं नवनियुक्त एल्डरमेन सलीम मेमन, लोकेश्वर वर्मा एवं संदीप सोनी ने भी श्री शुक्ल का आभार व्यक्त किया एवं उनके भरोसे को बखूबी से निर्वाह करने और नगर के विकास में सहभागी बनने की बात कही। उक्त कार्यक्रम का संचालन पार्षद हरीश यादव ने किया।
कार्यक्रम में प्रदेश सदस्य यसपेन्द्र शाह, अब्दुल समद खान, नरोत्तम ठाकुर, अब्दुल समीम खान, मक्खू दीक्षित, मोती साहू, अवधेश प्रधान, धनेश्वरी मरकाम, राजकुमारी सोनी, पुष्पा ध्रुव, रिखी राम यादव, आकाश दीक्षित, सुल्तान खान, रितेश दीक्षित, संजीव यदु, चित्र सेन डड़सेना, अशोक नवरंगे, अवध साहू पन्ना लाल धुव गोकरण मरकाम धनसाय निषाद हरि सिन्हा नरेंद्र बया चैतू राम संतु राम यादव आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 जून। जिला पंचायत गरियाबंद की सामान्य सभा की बैठक मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई, जिसमें पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि के अनुमोदन के संबंध में चर्चा की गई एवं जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों को चर्चा व कार्यवाही में शामिल किया गया।
इस दौरान फिंगेश्वर विकासखंड के तीनों जिला पंचायत सदस्यों ने जनहित के मुद्दों को रखा। क्षेत्र क्रमांक तीन के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने सवालों की झड़ी लगाते हुए एक-एक कर विभागवार जानकारी मांगी। उन्होंने खरीफ फसल के लिए समितियों में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज भंडारण सुनिश्चित करने और बीजनिगम द्वारा कृषि यंत्रों में मिलने वाली छूट को सीधे किसानों को दिलाने की मांग रखी। इसी प्रकार जो खाद समितियों के द्वारा खरीदे गए हैं उसे किसानों को 1850 रुपये की दर से बेचा जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी उपरांत 1200 रुपये में खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जा चुका है। इस प्रकार खाद की पूर्व की निर्धारित दर एवं वर्तमान की निर्धारित दर की अंतरराशि को किसानों को हस्तांतरित की जाए। उन्होंने धान उपार्जन केंद्रों में सड़ रहे धान की स्थिति से सदन को अवगत कराते हुए कहा कि शासन की नियमों के अनुसार 28 फरवरी तक धान का उठाव हो जाना चाहिए था इस बिलंब के कारण समितियों में रखे धान सुख रहे हैं इसकी सुखत की 2 प्रतिशत राशि समितियों को प्रदान की जाए। इसी प्रकार कई मुद्दे उठाए।
वहीं क्षेत्र क्रमांक दो के जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने गौठानों में बने शौचालय की राशि डेड वर्ष से सरपंचों को नहीं मिलने को लेकर अपनी बात रखी एवं प्रधानमंत्री आवास की तीसरी व अंतिम किस्त नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए पीएम आवास की राशि शीघ्र जारी करने की मांग की।
क्षेत्र क्रमांक एक की जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे ने मांग रखी कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के महिलाओं के द्वारा बनाया गया बांस की ट्री गार्ड का मूल्यांकन 250 रु में किया जा रहा है, जबकि उसकी लागत ही चार सौ रु है। इसके लिए कम से कम 450 रु मिलना चाहिए।
नवापारा-राजिम, 17 जून। पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार झूठे वादों से जनता को ठगा है। जन कल्याण के कोई भी कार्य नहीं किए जा रहे हैं।
आरंग क्षेत्र के कोसरंगी, कुरुद, तुलसी, रसौटा, बरभाठा, नरियरा, बीरबिरा, झांझ, मंदिरहसौद सहित कई गाँवों के जनचौपाल में जनता से बात करने पर लोग अपनी पीड़ा से अवगत कराए। लोगों ने बताया कि चार माह से गांवों में वृद्धा, विधवा, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रहा है। सरकार गरीबों के मकान भी नहीं बना रही है। श्रम विभाग की योजनाएं बंद पड़ी हंै। गोबर खाद के नाम पर जनता को जबरदस्ती खाद महंगे दामों पर बेचा जा रहा है।
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि गांवों में ग्राम विकास कार्य ठप पड़ा है। यहां सुध लेने वाले कोई नहीं है। भूपेश सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। जनता उनसे सवाल कर रही है, तो जवाब तो देना होगा। कही भी बिना रिश्वत के कोई कार्य नहीं हो रहा है। प्रदेश में अपराध बढ़ गए हंै। शासन प्रशासन मौन है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 जून। कल नवापारा मंडल के पारागांव में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संचित तिवारी, उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, मंडल अध्यक्ष युवामोर्चा नागेन्द्र वर्मा की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने लोगों से सम्पर्क कर भूपेश सरकार की नाकामी बताई। जिसमें पूर्ण शराबबंदी, 2500 बेरोजगारी भत्ता, पेंशन कम मिलना, धान समर्थन मूल्य को पूरा नहीं देना व अनेक समस्याओं को लोगों को बताया।
भाजयुमो ने कहा कि कांग्रेस सरकार के ढाई साल 17 जून को पूर्ण होने जा रहा है। उनके घोषणा पत्र में प्रमुख रूप से शराबबंदी को लेकर घोषणा किया गया था, जिसे अब तक पूर्ण नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि शराब के चलते महासमुंद में एक परिवार में मां व 5 बेटियों ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली, जो बहुत ही दुखद है। भाजयुमो कांग्रेस के असफ लताओं को जनता के बीच रखा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवामोर्चा उपाध्यक्ष अप्पू सोनकर, जिला कोषाध्यक्ष श्रेणिक जैन, जिला सदस्य कोमल साहू, मंत्री द्वय अनुज राजपूत, वीरेंद्र साहू, प्रचार प्रसार प्रमुख प्रितेश साहू, संजय सोनकर, कुलदीप, यशवंत साकरे, राजेन्द्र देवांगन, रामधर निषाद, रोशन, हरिशंकर बन्दे, नरेंद्र साहू, राजू बांसवार सहित गाँव के कार्यकर्ता मौजूद थे।
नवापारा-राजिम, 17 जून। भाजपा महिला मोर्चा खोरपा मंडल अध्यक्ष देवकी साहू ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें मंडल अध्यक्ष देवकी साहू (खट्टी), महामंत्री अंबीरिका कोसले जानकी साहू, उपाध्यक्ष कल्पना साहू, रेखा बघेल, मंत्री किरण यादव, गिरिजा निषाद, कोषाध्यक्ष धनेश्वरी साहू, मीडिया प्रभारी चित्ररेखा साहू को बनाया है।
कार्यसमिति सदस्य के रूप में ममता साहू, यशोदा साहू, रूपा सिन्हा, हेमलता निषाद, पुष्पा निषाद, गायत्री निर्मलकर, उषा साहू, आरती साहू, भगवंतीन निषाद, रामेश्वरी साहू, उमा पटेल, लता साहू, पुष्पा साहू, गिरिजा धु्रव, दिनेश्वरी साहू को रखा है।
उक्त कार्यकारिणी की घोषणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, संगठन महामंत्री पवन साय, रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष अभिनेश कश्यप, महिला मोर्चा जिला ग्रामीण अध्यक्ष सोना वर्मा एवं मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू की सहमति से की गई है। मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है।
गरियाबंद, 17 जून। राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत 52 वनोपजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।
इस योजनान्तर्गत वर्तमान सीजन में नीम बीज का संग्रहण को देखते हुए विभाग द्वारा संग्राहकों को स्वच्छ, गुदा रहित एवं सूखा नीम बीज संग्रहण कर विक्रय करने ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रबंध संचालक मयंक अग्रवाल ने अवगत कराया है कि वर्तमान सीजन में नीम बीज का संग्रहण को देखते हुए विभाग द्वारा संग्राहकों को स्वच्छ, गुदा रहित एवं सूखा नीम बीज संग्रहण कर विक्रय करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस हेतु प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधक, फड़मुंशी द्वारा अधिक मात्रा में नीम पाये जाने वाले क्षेत्रों में गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को विभाग के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि गरियाबंद जिले में विगत वर्ष 29 प्रजातियों के 27384 क्विंटल वनोपज का संग्रहण कर संग्राहकों को 5.88 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया। इस वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 20,000 क्विंटल लघु वनोपज का संग्रहण कर 6.47 करोड़ रूपये संग्रहण पारिश्रमिक की राशि भुगतान किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मंगलवार को जिला यूनियन गरियाबंद के लाटापारा समिति अंतर्गत हाट बाजार केन्द्र कैंटपदर, चिंगराभाठा एवं फुंडेलपारा के ग्रामीण तथा उनके अंतर्गत आने वाले ग्राम- धूपकोट, पीटापारा, खुटगांव, घूमरगुड़ा आदि के ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया गया। आज 16 जून को झाखरपारा समिति अंतर्गत ग्राम पूरनापानी एवं सहसखोल में प्रशिक्षण दिया गया है।
नवापारा-राजिम, 17 जून। नगर के सोमवारी बाजार में भूपेश सरकार के जन घोषणा पत्र में किए गए बेरोजगारी भत्ता, पूर्ण शराबबंदी, महिला स्व सहायता समूह की कर्ज माफी आदि सभी वादों का हिसाब मांगने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा जन आंदोलन किया गया।
भाजपाईयों ने नारे लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल होश में आओ, कांग्रेस सरकार होश में आओ, सवाल तो पूछे जाएंगे, जवाब तो देना होगा, बेरोजगारी भत्ता की वादाखिलाफी पर छत्तीसगढ़ का युवा मांगे हिसाब.. आपकी सरकार बने हो गए ढाई साल। आंदोलन में नगर की जनता में सरकार की वादा खिलाफी को ले आक्रोश दिखा।
जन आंदोलन में भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर जिला ग्रामीण के जिलाध्यक्ष संचित तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री रेशम सिंग हुंदल, जिला उपाध्यक्ष अजित चौधरी, अकरम रिजवी अल्पसंख्यक मोर्चा नवापारा मंडल अध्यक्ष मो. इमरान सोलंकी, अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री जस्सी छाबड़ा, मंडल उपाध्यक्ष पंकज जैन, अजय अरोरा, पिछड़ा वर्ग महामंत्री धीरज साहू, जिला मीडिया प्रभारी रोहित जैन अन्य युवा कार्यकर्ता शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 जून। थाना छुरा अंतर्गत नगर में स्थित शराब भट्टी के पास आपस में विवाद हो रहे युवकों को तीसरे युवक द्वारा समझाईश देना पड़ा महंगा। आक्रोशित युवक ने अपने पास रखे तेज धारदार हथियार से युवक की कनपटी पर प्राणघातक हमला कर मौके से फरार हो गया था। आरोपी को 24 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है। घायल की हालत गंभीर है।
छुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 जून की शाम साढ़े सात बजे आवास पारा छुरा निवासी संतु निषाद अपना निजी काम पूरा कर वापस अपने घर जा रहा था। शराब भट्टी के पास राहुल नेताम नाम का व्यक्ति अपने दोस्तों से गाली गलौज कर रहा था। जिसे संतु निषाद द्वारा मना करने पर राहुल नेताम ने अपने पास रखे चाकू से संतू निषाद के बाये कनपटी के पास प्राणघातक हमला कर मौके से फरार हो गया।
खून से लथपथ संतु निषाद जैसे तैसे थाना आया, जिसे छुरा पुलिस सीएचसी छुरा ले गए। जहां से संतु निषाद को जिला अस्पताल गरियाबंद भेज दिया गया। इस दौरान आहत संतु निषाद के रिपोर्ट पर थाना छुरा में आरोपी राहुल नेताम के विरूद्ध हत्या का प्रयास करने का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।
मामले की सूचना थाना प्रभारी द्वारा जिला मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को दिये जाने पर गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के दिशा निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय धु्रव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन कर आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था।
आरोपी राहुल नेताम की अपने घर से बाहर कचना धुरवा महाविद्यालय के पास छुपे होने सूचना मिलने पर छुरा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। जहां आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। संतू निषाद को उचित उपचार हेतु रायपुर भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना छुरा प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य, सउनि श्रवण विश्वकर्मा, हीरालाल चंद्राकर, नरेन्द्र साहू, हरिहर साहू, दयानंद गौर, ललित नेताम, अशोक मिज की सराहनीय भूमिका रही।
घायल मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय परिजनों से कर रहा था दुव्र्यवहार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 जून। बीएमओ ने नशेड़ी एंबुलेंस ड्राइवर को निलंबित कर दिया है। ज्ञात हो कि शहर से कुछ दूरी पर महासमुंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर 9 जून को एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें 2 घायल हुए थे। घायलों को 108 वाहन की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर करना था। ऐसे समय में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी एंबुलेंस के चालक राजेश साहू नशे की हालत में था और परिजनों से रायपुर पहुंचाने के एवज में पैसा मांग रहा था। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने खंड चिकित्सा अधिकारी से बात कर फिंगेश्वर से तुरंत दूसरा एंबुलेंस मंगाया गया और घायल मरीजों को राजधानी रायपुर के अस्पताल पहुंचाया गया। इससे व्यथित रोहित साहू ने तुरंत थाना प्रभारी विकास बघेल को डॉक्टरी मुलाहिजा कराने को कहा। जिसमें नशा करना पाया गया।
इस बात की जानकारी बीएमओ पी कुदेशिया को दी गई। उन्होंने तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवरत्न ने बुधवार को चालक राजेश साहू को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) 1965 के नियम 3 का उल्लंघन करना पाया गया तथा 1966 नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 16 जून। गरियाबंद ग्राम मालगांव के निषाद परिवार सडक़ हादसे में घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों सडक़ हादसे में चालक सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) रायपुर में भेजा गया। यह जानकारी मिलते ही क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने अस्पताल के ट्रामा सेंटर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर एवं अधीक्षक डॉ विनीत जैन से दूरभाष द्वारा चर्चा करते हुए घायल मरीजों को जल्द से जल्द इलाज एवं स्वास्थ्य सुविधा के लिए आग्रह किया। साथ ही श्री साहू परिजनों के साथ घूमकर मरीजों के जांच एक्सरे, सोनोग्राफी, सिटी स्कैन, ब्लड टेस्ट आदि जांच करवाने में भी मदद की। श्री साहू ने बताया कि वे प्रतिदिन अस्पताल पहुंचकर मरीजों के इलाज की जानकारी ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अंकित कुमार निषाद 15 वर्ष, ठाकुर राम (गोलू) 28 वर्ष, श्रीमती देवला बाई निषाद 43 वर्ष, देवंती बाई 44 वर्ष, फूलबाई 45 वर्ष, दुलारी बाई 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल है जिसमें डॉक्टरों से चर्चा करते हुए बताया कि सभी मरीज अभी भी खतरे से बाहर है। अंकित कुमार एवं देवला बाई निषाद को ज्यादा चोंटे आने के कारण डीकेएस हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी विभाग में इलाज चल रहा है। बाकी मरीजों डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल के सर्जरी रोग विभाग में इलाज जारी है। वाहन चालक ठाकुर राम (गोलू) निषाद ट्रामा सेंटर हड्डी रोग एवं सर्जरी रोग विभाग डॉ के निगरानी में इलाज चल रहा है। सभी मरीजों को जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हुए संबंधित डॉक्टरों से आग्रह कर जल्द ही इलाज में हर संभव मदद करने की बात की। साथ ही शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। मरीज के परिजनों ने अर्थिक मुआवजा का लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिए।
खाद्य अधिकारी ने पालिका सभागार में ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 16 जून। नवापारा नगर पालिका सभागार में मंगलवार को विकासखंड खाद्य अधिकारी सुचित्रा कश्यप ने पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी की अध्यक्षता में पालिका के पार्षदों की बैठक ली और उनके बीच राशन कार्ड से जुड़ी समस्या व खाद्यान्ना वितरण में भिन्नाता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
विकासखंड खाद्य अधिकारी सुचित्रा कश्यप ने उपस्थित पार्षदों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही राशन वितरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनके समक्ष हितग्राहियों से आई हुई समस्याओं के संबंध में जानकारी जुटाई।
उन्होंने उपस्थित पार्षद व पालिका अध्यक्ष के सवालों को सुनने के बाद खाद्यान वितरण से जुड़ी सभी नियमों व पात्रता के बारे में ही राशन वितरण होने की जानकारी दी। विकासखंड खाद्य अधिकारी ने बताया कि राज्य व केंद्र के माध्यम से संचालित हो रही नि:शुल्क चावल वितरण कार्यक्रम की वे लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं। वहीं कोई भी राशन दुकानदार हितग्राहियों के साथ अनियमितता बरतेगा तो उसके खिलाफ आवश्यक कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य अधिकारी ने उपस्थित पार्षदों के सवालों का जवाब देकर उन्हें आश्वस्त किया कि हितग्राहियों को हो रही दिक्कत के संबंध में वे उनसे कभी भी संपर्क कर समस्याओं से अवगत करा सकते हैं।
पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि विकासखंड खाद्य अधिकारी के साथ बैठक का मुख्य उद्देश्य वार्ड पार्षदों को आम नागरिकों से आ रही राशन कार्ड संबंधी दिक्कत व राशन वितरण में भिन्नता था जिस पर पालिका की आग्रह पर विकासखंड अधिकारी सुचित्रा कश्यप नवापारा पहुंची और हमारी पूरी टीम को इससे जुड़ी सभी योजना व नियम व शर्तों से अवगत कराया और मन में पल रहे जिज्ञासाओं को शांत किया।
प्राथमिकता कार्ड में तीन सदस्यों के बाद वालों को अतरिक्त राशन की पात्रता व अन्य दूसरे महत्वपूर्ण प्रश्नों का विकास खंड खाद्य अधिकारी द्वारा जवाब दिया गया।
इसके अलावा पालिका की ओर से हितग्राहियो में जरुरत के हिसाब से कम राशन देने के मामले में उनको चिन्हांकित कर जल्द सूची उपलब्ध कराने के लिए पार्षदों को कहा गया है ताकि ऐसे लोग जिन्हे ज्यादा राशन की जरुरत है और कम राशन प्रदान किया जा रहा है उन्हें जरुरत के हिसाब से राशन दिया जा सके।
इस दौरान बैठक में पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, विकास खंड खाद्य अधिकारी सुचित्रा कश्यप, पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, पार्षद व सभापति अजय कोचर, मंगराज सोनकर, जुगा बाई गिलहरे, ओमकुमारी संजय साहू, अनिता रामेश्वर देवांगन, चुम्मन कंडरा, रवि साहू, पार्षद प्रतिनिधि फागुराम देवांगन, अर्जुन साहू सहित पालिका स्टॉफ से योगेश साहू व अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 जून। नगर कंसारी समाज द्वारा मंगलवार को श्रीसत्यनारायण भगवान की मूर्ति स्थापना का 72 वां स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव के रूप में बड़े ही उत्साह के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाया गया।
नगर के मध्य स्थित श्रीसत्यनारायण मंदिर मे भगवान का वार्षिकोत्सव नगर कंसारी समाज द्वारा महाप्रभु का विशेष पूजन अर्चनकर कोरोना महामारी की समाप्ति व देश के लोगो के लिए खुशहाली की कामना की गई। कोरोना काल होने के चलते मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में सैनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था की गई थी। जिससे प्रत्येक भक्त सैनेटाइज होने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया गया।
मंदिर में सुबह 4 बजे भगवान श्री सत्यनारायण का पंचामृत अभिषेक स्नान मंदिर के पुरोहित पंडित भागवत प्रसाद मिश्रा के अगुवाई में कराया गया। वहीं गर्भगृह में उपस्थित भगवान श्रीसत्यनारायण महाप्रभु के प्रतिमा सहित पूरे मंदिर परिसर का अलौकिक श्रृंगार किया गया था। सुबह 6 बजे मंगला आरती के साथ सामाजिक जनों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए देव दर्शन की व्यवस्था की गई।
प्रात: 7 बजे भगवान श्रीसत्यनारायण की कथा का आयोजन संपन्न हुआ और मंदिर में यज्ञ, हवन व मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराकर प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान नगर कंसारी समाज के अध्यक्ष सहदेव कंसारी, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार कंसारी सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजन मौजूद थे।