छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 18 जुलाई। अभनपुर के ग्राम पंचायत मोहंदी में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया । भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री एवं रायपुर जिला ग्रामीण संवाद सहप्रमुख नेहरू लाल साहू ने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर लोगों का हौसला बढ़ाया। ड्डलोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया।
नेहरू लाल साहू ने कहा अधिक से अधिक वैक्सीनेशन में सहभागिता लेकर भविष्य में आने वाले तीसरी लहर को हराया जा सकता है। नेहरू लाल साहू वैक्सीनेशन सेंटर में उपस्थित बहनों, माताओं एवं युवा साथियों को मास्क बाटकर लोगों को जागरूक करने की बात कहा। भविष्य में और अधिक सतर्क होकर एवं अपने इम्यूनिटी विकसित कर तीसरी लहर के लिए कमर कसने की बात कही।इस दौरान डॉक्टरों , स्टाफ एवं युवा साथियों ने श्री साहू को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सचिव ग्राम पंचायत मोहंदी भूवण लाल निर्मलकर, पूर्व सरपंच यशवंत सिंह ठाकुर, घनश्याम निर्मलकर, रेखराम अनंत एवं बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।
नवापारा-राजिम, 18 जुलाई। अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे को जलाशयों से शीघ्र पानी छोडे जाने का निर्णय लेने का अनुरोध करते हुए एक पत्र प्रेषित किया है। पत्र में विधायक श्री साहू ने कहा कि वर्तमान में बारिश नही होने के कारण अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के सांथ सांथ पूरे रायपुर जिले में पानी की कमी को देखते हुए धान की रोपाई का कार्य नही हो पा रहा है। पानी की कमी के कारण खेत सुखने लग गये है। धान का थरहा एवं रोपा का कार्य बंद है। बारिश नहीं होने से कृषि कार्य बंद होते जा रहे है। गंगरेल जलाशय संिहत प्रदेश के विभिन्न जलाशयों में पानी का भराव पर्याप्त है। कम बारिश होने से चिंतित किसान जलाशयो से पानी छोडे जाने की आस लगाये बैठे है। यदि अतिशीध्र जलाशयो से नहरों में पानी नही छोडा गया तो किसानो को भारी नुकसान हो जायेगा। धान का थरहा सुख जाने के कारण रोपाई भी नही हो पायेगा। रायपुर जिला के लिए गंगरेल बांध सहिंत प्रदेश के जिन जिलों में बारिश नही हो रही है। वहां स्थित विभिन्न जलाशयो से अतिशीघ्र सिंचाई हेतु पानी छोडा जाना किसान एवं प्रदेश के खुशहाली के लिए अत्यंत ही आवश्यक हो गया है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 जुलाई। प्रदेश सरकार के बहुप्रतिक्षित निगम मंडल की सूची में अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा कुम्हार समाज के वरिष्ठ नवागॉव (ल) निवासी कृष्णा चक्रधारी को माटी कला बोर्ड में सदस्य मनोनीत करने पर समाज में मुख्यमंत्री एवं विधायक के प्रति आभार जताया है।
समाज के जिलाध्यक्ष कोमल चक्रधारी के उपस्थिति में विधायक धनेन्द्र साहू के कार्यालय में आयोजित जन दर्शन में पहुंचकर आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। जिलाध्यक्ष कोमल चक्रधारी ने विधायक धनेन्द्र साहू के इस प्रयास को पूरा चक्रधारी (कुम्भकार) समाज के प्रति उनका सम्मान बताया।
विधायक श्रीसाहू हमेशा से क्षेत्र के सभी समाजो का सम्मान और उनके उत्तरोत्तर विकास के लिए तत्पर रहते है। कृष्णा चक्रधारी के माटी कला बोर्ड में सदस्य के रूप में मनोनयन समाज ही नहीं वरन पूरे क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान है। विधायक श्रीसाहू के आशीर्वाद के लिए पूरा समाज उनके प्रति आभारी रहेंगे। उक्त अवसर पर रतिराम साहू, ग्राम सरपंच भागवत साहू, चन्द्रहास साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, खगेश साहू, सेवक राम साहू, गैन्दलाल साहू, गोविन्द ध्रुव, घनाराम साहू एवं चक्रधारी समाज से अश्वनी चक्रधारी, किसुन चक्रधारी, पंचु चक्रधारी, संजय चक्रधारी त्रिलोक चक्रधारी, नंदकुमार चक्रधारी, योगेश्वर चक्रधारी, गोपाल चक्रधारी, उमेश चक्रधारी, अशोक चक्रधारी, संतोष चक्रधारी (पंच), नरेशु चक्रधारी, जीवन लाल चक्रधारी, तिजूराम चक्रधारी, दानी राम साहू, पवन सेन, पीलूराम ध्रुव, हृदय सिन्हा सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरधारी साहू, विद्याभुषण सोनवानी, महामंत्री रानु राठी, सुनील कौशल, मुरारी वैष्णव, प्रमोद मिश्रा, सपन पाण्डेय, विमल साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष शशी प्रकाश साहू शैलेन्द्र यादव, राकेश बघेल आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार केंद्र सरकार के द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो को लेकर विरोध प्रदर्शन हेतु जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष भावसिंह साहू के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं समस्त ब्लॉक के पदाधिकारियो के साथ राजिम के पं. श्यामचरण शुक्ल चौक से रायपुर राजीव भवन हेतु प्रस्थान किया गया।
इस अवसर पर लालचंद मेघवानी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तपेश्वर राजपूत, आमंत्रित सदस्य निलाधर साहू, सुधीर अग्रवाल, सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष मेघराम बघेल, जाकिर खान, राजू पटेल, गजेंद्र राम यादव, सुघ्घरमल आड़े, महेश साहू, शेखर साहू, तेजराम निषाद, रामनारायण साहू, शिव साहू, टीकम सिन्हा, टिकेश साहू सरपंच, कैलाश निषाद, अनक निषाद, बलराम निषाद, गैंदलाल यादव सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 17 जुलाई। कौनकेरा में मोहल्ला क्लास में बच्चों के जांच दौरान एक बच्ची पॉजिटिव मिली। शासन द्वारा इस सत्र में 15 जून से मोहल्ला क्लास प्रारम्भ किया गया है, इसमें कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है। साथ ही समय समय पर कोरोना जांच भी अनिवार्य है, लेकिन इसके बाद भी ग्राम कौनकेरा में पांचवी कक्षा की एक बच्ची पॉजीटिव पाई गई। इसके बाद स्कूल को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय गरियाबंद से 18 किलोमीटर दूर ग्राम कौनकेरा में प्राथमिक शाला में 35 बच्चों का लिए जा रहे मोहल्ला क्लास में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना जांच करने पहुंची और 35 बच्चों का एंटीजन टेस्ट के साथ आर टी पी सी आर जांच किया गया, जिसमें एंटीजन टेस्ट में सभी बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव पाया गया, लेकिन आरटीपीसी आर की रिपोर्ट में पांचवी कक्षा की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इस बात की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन में हडक़ंप मच गया और आज शनिवार को लगने वाला सुबह स्कूल को बन्द किया गया, वहीं प्राथमिक शाला के समन्वयक राम कुमार साहू ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना जांच में एक बच्ची को पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी अधिकारियों के दे दिया गया है। साथ ही उस बच्ची को होम आइसोलेशन में रखा गया है, पूरे स्कूल को सैनिटाइजिंग किया गया है, और एक सप्ताह के लिए स्कूल को बन्द किये जाने की बात बताई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 जुलाई। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की नए शिक्षा सत्र की प्रथम बैठक करोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा पश्चात निर्णय लिया गया।
सबसे पहले मुहल्ला क्लास लगाए जाने के विषय पर चर्चा की गई, जिसमें विद्यालय के आस पास ऐसा कोई समुचित स्थान या भवन नहीं होना पाया गया जहॉ कि करोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरक्षित अध्ययन अध्यापन किया जा सके। शाला में अधिकतर छात्र आस पास के गावों से भी आना जाना करते हैं। ऐसे में शाला समिति ने छात्रों के हित में मोहल्ला क्लास चालू नहीं करने का निर्णय लिया है और ऑन लाइन अध्यापन कार्य हर संभव सुचारू रूप से चालू रखने का निर्णय लिया है। साथ ही शाला भवन के दीर्घ मरम्मत हेतु राशि तथा भौतिक एवं राजनीति शास्त्र के रिक्त विषय अध्यापकों की शासन से मॉग हेतु प्रस्ताव भेजने का भी निर्णय लिया गया है।
विगत कुछ महीनों में कोरोना वायरस के संक्रमण से शाला विकास व प्रबंधन एवं विकास समिति के वरिष्ठ सदस्य गुलाम मुस्तफा खान व व्याख्याता (एल बी) सुनीता जांगड़े और शिक्षक पवन कुमार साहू के निधन पर उपस्थित सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। नए शिक्षा सत्र की प्रथम बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंछोर ने की। बैठक में विधायक प्रतिनिधि राकेश तिवारी, समिति के सदस्य लक्षण मांडले, यशोदा द्विवेदी, दुर्गाप्रसाद तारक, एम.के.तॉडी, तुकेश कुमार धु्रव, भीखम सिंह सिन्हा, एल्डरमेन जितेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।
बैठक का संचालन समिति के पदेन सचिव एवं प्राचार्य शिव सिंह कॅवर ने की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 जुलाई। मोर भुइयां मोर मकान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास के 93 पात्र हितग्राहियों को नक्शा एवं भवन स्वीकृति पत्र विधायक धनेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में वितरित किया गया।
विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि जिस गरीब परिवार के पास स्वयं की भूमि के पट्टा या रजिस्ट्री पेपर है, सरकार द्वारा उन्हें मोर भुइयां मोर मकान के अंतर्गत मकान की सुविधा दी जा रही है और यहां पैसा सीधा आपके खाते में ट्रांसफर होता है।
आप स्वयं मकान बनाएं जिससे मकान की मजबूती अच्छी होगी। जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार आई है तभी से चाहे वह कर्जा माफी की बात हो धान खरीदी की बात हो बिजली बिल हाफ सहित कोविड-19 काल को ध्यान में रखते हुए दीपावली तक मुफ्त राशन जैसी योजनाएं सरकार के द्वारा चलाई जा रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने हितग्राहियों से निवेदन किया कि किसी भी प्रकार ठेकेदारों के चक्कर में ना पड़े आप स्वयं मकान बनाएं ताकि भविष्य में होने वाली परेशानियों से बच सकें।
कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, सभापति श्रीमती संध्या राव, अनुप खरे, अजय कोचर, अजय साहू, मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, जुगा बाइर्, श्रीमती लोकिन अर्जुन साहू, फागू राम देवांगन, प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला, श्रीमती ओम कुमारी साहू, श्रीमती पद्मिनी सोनी, चुम्मनलाल कंडरा, मायाराम साहू, श्रीमती अनीता देवांगन, रवि साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, एल्डरमेन शाहिद रजा, श्रीमती स्वर्ण जीत कौर, दीपाली राजपूत, रामा यादव, राजा चावला, राम कुमार शर्मा, सौरभ सोनी, राकेश सोनकर, निर्माण यादव, सीएमओ राजेंद्र पात्रे, उपयंत्री संजय मोटवानी, शशांक शर्मा सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारियों के साथ हितग्राही उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 17 जुलाई। शासन ने तेलघानी बोर्ड के गठन के पश्चात संदीप साहू को प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनके नियुक्ति को लेकर समाज के युवाओं में खुशी की लहर है। संदीप को तेलघानी बोर्ड का प्रथम अध्यक्ष बनाए जाने पर साहू समाज युवा रायपुर संभाग के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू व उनके सभी कार्यकारणी सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संदीप साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
संभागीय युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने कहा कि तेलघानी बोर्ड का गठन के पश्चात प्रथम अध्यक्ष के रूप में साहू समाज के युवाओं के प्रेरणास्रोत संदीप साहू का नियुक्ति कर समाज के युवाओं का मान बढ़ाया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित ही संदीप साहू ने पूरी कर्मठता के साथ बखूबी पूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए नई दिशा एवं दशा प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री का आभार एवं संदीप साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू, रूपसिंह साहू, ललित साहू, प्रकाश साहू, देवेंद्र साहू, किशोर साहू, मनीष साहू, सुरेश साहू, गोविंद साहू, पोषण साहू, नंदू साहू, जितेंद्र साहू, प्रेम साहू, प्रफुल्ल साहू, द्वारिका साहू, अनुराग साहू, युवराज साहू, डॉ.दिनेश साहू, डॉ. पुनीत साहू, रामेश्वर साहू ,महेश साहू, राजेश साहू सहित प्रदेश साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 जुलाई। मध्यप्रदेश के नेमावर में आदिवासी परिवार की हत्या के विरोध में गरियाबंद जिला आदिवासी परिषद ने आक्रोश रैली निकाल कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
शुक्रवार को आदिवासी समाज जिला मुख्यालय स्थित आदिवासी विकास परिषद भवन से रैली में शामिल बच्चे, बालिका, महिलाओं, युवा, बुजुर्ग सहित सैकड़ों की संख्या परंपरागत वेशभूषा, तीर कमान, फरसा भाला हाथों में तख्ती लिए हुए नारा लगाते हुए 2 सूत्रीय मांगों को लेकर पैदल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
समाज पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपे गये ज्ञापन में उक्त हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज से जांच कराने के साथ आरोपियों को फांसी की सजा व पीडि़त परिवार को 1 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की गई।
वही समाज द्वारा सौंपे गए दूसरी मांग में एसटी-एससी पदोन्नति में आरक्षण बहाल हो और समाज को उनका अधिकार मिले। उच्च न्यायलय के आदेश की गलत व्याख्या करते हुए पदोन्नति आरक्षण में नियम को ताक में रख कर पदोन्नति करने की बात कही। इससे एसटी-एससी वर्ग के कर्मी वंचित हो रहे हैं। ज्ञापन में धारा-6 आरक्षण अधिनियम 1994 के तहत दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग व पेशा एक्ट काननू को पूरी तरह जिले में लागू करने का मांग किया गया।
मीडिया से चर्चा करते हुए समाज के नेतृत्वकर्ता पूर्व विधायक ओंकार शाह ने नेमावार की घटना पर कहा कि आरोपियों पर राजनीतिक संरक्षण व मीडिया पर सरकारी दबाव बनाकर पीडि़तों को न्याय दिलाने में जानबूझकर विलंब किया जा रहा है। समाज ये बर्दाश्त नहीं करेगा। एमपी सरकार का रवैया न्यायपूर्ण नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उचित जांच करते हुए पीडि़त परिवार के साथ न्याय करना चाहिए। हमे इस पूरे मामले पर निष्पक्ष जांच के लिए मांग किया है, अगर हमारी मांगों को अनदेखा कर मामले को दबाने की कोशिश की जाएगी, तो आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा।
ज्ञापन सौंपने के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि मध्यप्रदेश के देवास जिले में नेमावर की घटना में राजनीतिक संरक्षण के चलते अपराधियों को बचाने का कार्य वहां की पुलिस प्रशासन कर रही है। ऐसे जघन्य अपराध के लिए फांसी की सजा होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी जघन्यता की पुनरावृत्ति न हों। मध्यप्रदेश सरकार और वहां की प्रशासन आदिवासियों के अधिकारों को दबाने का कुत्सित प्रयास कर रही है।
अपराध सार्वजनिक होने के बाद भी आज तक कार्रवाई न होना सरकार व प्रशासन की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। आदिवासी समाज की अस्मिता के लिए हर जंग को तैयार हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान नेतृत्व कर्ता ओंकार शाह परिषद के संरक्षक महेंद्र नेताम, जिला अध्यक्ष उमेंदी कोर्राम, सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भरत दीवान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम धु्रव समाज के प्रदेश अध्यक्ष पन्नालाल ध्रुव, समाज के महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लोकेश्वरी नेताम, नेताम, धनसिंग मरकाम, यशवंत सोरी समेत बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 जुलाई। मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना अंतर्गत शासकीय हरिहर हाई स्कूल में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने की। विशेष अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद अजय साहू, श्रीमती पद्मिनी सोनी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सौरभ शर्मा मौजूद थे।
मालूम हो कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के अनेक स्कूल, पशु चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पहुंच मार्गों को मुख्य मार्गों से जोडऩे मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के अंतर्गत 18 कार्यों की स्वीकृति होकर कार्य आदेश जारी किए गए हैं। जिसके अंतर्गत विधायक धनेन्द्र साहू द्वारा नगर के हरिहर हाई स्कूल में सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, रतिराम साहू, अजय कोचर, श्रीमती संध्या राव, अनूप खरे, अजय साहू, श्रीमती लोकिन अर्जुन साहू, फागू राम देवांगन, हेमंत साहनी, मंगराज सोनकर, राजा चावला, राम कुमार शर्मा, निर्माण यादव, शाहिद रजा, श्रीमती स्वर्ण जीत कौर, रामा यादव, भुनेश्वर साहू, सौरभ सोनी, निर्माण यादव, विजय गिलहरे सहित हरिहर शाला प्राचार्य श्रीमती उत्तरा कदम सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 जुलाई। जिला अंतर्गत संचालित विभागीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गरियाबंद एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपुर में 6वीं में प्रवेश के लिए शासकीय वीर सुरेन्द्रसाय महाविद्यालय गरियाबंद में चयन परीक्षा में विकासखण्ड गरियाबंद, छुरा, फिंगेश्वर, देवभोग एवं मैनपुर से 320 पात्र विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किया गया था, जिसमें से 264 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
परीक्षा का संचालन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास एल.आर.कुर्रे के मार्गदर्शन एवं परीक्षा के दौरान शासन द्वारा निर्धारित कोरोना (कोविड-19) गाईडलाईन का पालन करते हुए परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्र के सभी कक्षों का सेनेटाईजेशन किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते बैठक व्यवस्था किया गया था। विद्यार्थियों को कक्ष में प्रवेश के पूर्व सेनेटाईज तथा थर्मल स्केनिंग किया गया, साथ ही जिन विद्याथियों के पास मास्क उपलब्ध नहीं था उन्हे विभाग की ओर से नि:शुल्क मास्क उपलब्ध कराया गया।
परीक्षा के संचालन एवं शांति व्यवस्था हेतु कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर परीक्षा समापन तक उपस्थित रही।
उक्त परीक्षा के सफल संचालन में डॉ. ए.आर.सी.जेम्स. प्राचार्य, शासकीय वीर सुरेन्द्रसाय महाविद्यालय गरियाबंद, सी.एल.तारक. (केन्द्राध्यक्ष) सहायक प्राध्यापक, शासकीय वीर सुरेन्द्रसाय महाविद्यालय गरियाबंद, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग का विशेष सहयोग रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 जुलाई। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में जुड़वास या माता पहुँचनी पर्व धूमधाम से मनाया गया।
गुरुवार को पडऩे वाले आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष में देवी शीतला को प्रसन्न और रोगमुक्ति के लिए नगर सहित ग्रामीण अंचलों में देवी शीतला मंदिरों में जुड़वास पूजा की बड़ी धूम है। यह पर्व प्रत्येक वर्ष साल के आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष या यूँ कहे कि महाप्रभु जगन्नाथ जी के रथयात्रा पर्व के बाद गुप्त नवरात्रि में मनाया जाता है।
छत्तीसगढ़ की धरती त्यौहार और पर्वो की धरा मानी जाती है और यहाँ पर्व और त्यौहारों की कमी नहीं है, इसी कड़ी में गुरुवार को देवी शीतला मंदिर में जुड़वास या माता पहुँचनी का विशेष महत्व होता है, माता शीतला का मंदिर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गाँव में होता है और इसे ग्राम देवी के नाम से जाना जाता है और मान्यता के अनुसार मुख्य रूप से गांवों में सुख-शांति और समस्त रोगों का निवारण का प्रतीक माना जाता है और इसकी पूजा से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
गरियाबंद क्षेत्र में गुरुवार को शीतला मन्दिरो में माता शीतला की जुड़वास पूजा श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा माता की पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।
शीतला मंदिर के पुजारी से ग्रामीण प्रसाद तथा समस्त रोगों के निवारण के लिए माता शीतला से मन्नत माँगी गई, साथ ही साथ खरीफ के फसल की बुआई सम्पन्न करके फसल को रोगमुक्त रखने और अपने अपने परिवार को रोगों से दूर करने के लिए दुआएँ अर्पित किए।
इस वर्ष माता शीतला का जुड़वास इसलिए खास है क्योंकि देश पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इस दूसरे लहर से ग्रामीण अंचल को खासा प्रभावित किया है इसलिए लोग माता से प्रार्थना कर रहे हैं कि इस कोरोना रूपी महामारी बीमारी को दूर करे और सभी के जीवन में पहले जैसे सुख-शांति आए यही दुआएँ मांगकर श्रद्धालु मंदिरों में आशीष ले रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 जुलाई। जिला पंचायत रायपुर सामान्य सभा की बैठक 15 जुलाई को रायपुर जिला पंचायत के रेडक्रास भवन में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत कलेक्टर सौरभ शर्मा, जिला पंचायत सीईओ मयंक चतुर्वेदी के सम्मान के साथ हुई। बैठक में समस्याओं को रखा गया एवं जल्द ही समाधान की मांग की।
बैठक में रानी केजू पटेल जिला पंचायत सदस्य रायपुर ने किसानों को यूरिया डिपी खाद सुसाइटीयो मे उपलब्ध कराने के लिए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के किसान मजबुरन मार्केट से मनमाने दामों में खाद खरीद रहे हैं, जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराने की बात रखी।
राज्य शासन की नरवा गरूवा घुरवा बाड़ी पर सवाल उठाते हुए कहा, आज कुछ गौठानों को छोडक़र सभी ग्राम पंचायत के सरपंच गौठान निर्माण के कारण कर्ज में डूबे हुए हैं। महिला समूह की बहनों को गौठान में किए गए कार्यों की मेहनताना नहीं मिल रहा है। गौठान के अध्यक्ष लोग सिर्फ वेतन आहरण कर रहे हैं और मवेशी गौठान के बजाय गाँव के सडक़ों पर पाए जाते हैं, शासन की रोका छेका भी नाकाम रही
श्रीमती पटेल ने अभनपुर क्षेत्र के बहुत सारे ग्राम पंचायत में अवैध रेत भंडारण पर भी सवाल उठाए। श्रीमती पटेल ने शिक्षा विभाग के शिक्षकों की पीड़ा से मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत कराया। शिक्षा विभाग के बार बार फरमान करने से शिक्षक परेशान हंै। कभी मोहल्ला क्लास लगाने बोलते है, कभी वेबीनार कभी मोहल्ला क्लास लगाने पर कार्रवाई की बात से शिक्षकों को परेशानी हो रही है। शासन को एक बार आदेश जारी करना चाहिए कि शिक्षकों को करना क्या है?
रानी पटेल ने प्राइवेट स्कूलों के कोरोना के चलते स्कूल नहीं लगने के बाद भी पालकों से मनमाने फीस वासूलने की भी बात रखी। शिक्षको को निम्न श्रेणी से उच्च श्रेणी के शिक्षकों के एरियस राशि आवंटन की बात रखी। उन्होंने कहा कि रायपुर जिले के चार ब्लॉक में से तीन ब्लॉक के शिक्षकों का भुगतान रेगुलर पोस्ट वालो का हो गया है, मगर अभनपुर ब्लॉक के 125 शिक्षकों का रुका है जिसे जल्द से जल्द करवाने के लिए मुख्य कार्यापालन अधिकारी से अनुरोध किया।
गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों का जो पात्र होने के बावजूद राशनकार्ड से वंचित है ऐसे लोगों का जल्द से जल्द राशन कार्ड बनाने की बात रखी एवं कोरोना के चलते जिन विधवा वृद्धाओं का पेंशन रुका है, उसे जल्द ही भुगतान करवाने की बात कही। साथ अभनपुर क्षेत्र और आरंग ब्लॉक में जहाँ जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है वहाँ स्टाफ नर्स की व्यवस्था करवाने के लिए कहा। नर्स की कमी से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बहुत ही दिक्कत का सामना स्वास्थ्य केन्द्र में होने की बात कही, साथ ही आरंग ब्लॉक के ग्राम पंचायत निषदा में एक साल पहले हुए ओलावृष्टि से किसानों के सब्जी के फसल नुकसान की मुआवजा राशि अभी तक नहीं मिलने की बात रखी। उन्होंने जल्द ही समस्याओं के समाधान करने की मांग की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 16 जुलाई। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के आदेशानुसार 16 सूत्रीय मांगों को लेकर राजिम भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम अनुविभगीय अधिकारी राजिम जी.डी वाहिले को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य सदस्य चंद्रशेखर साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल महामंत्री प्रीतम बंजारे, ओमप्रकाश आडिल पार्षद नगर पंचायत राजिम, सांसद प्रतिनिधि एवं भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रिकेश साहू, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मिलेश्वरी साहू, पूरण यादव, बिरेन्द्र साहू, चंद्रहास साहू, आशुतोष गुप्ता, लिकेश्वर साहू, दिलीप सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा अजा मोर्चा जिला महामंत्री ने ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 जुलाई। अनुसूचित जाति के लोगों पर हो रहे अन्याय, अत्याचार, हत्या व दुष्कर्म के खिलाफ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा रायपुर जिला ग्रामीण ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में अनुसूचित जाति पर अत्याचारों से जुड़ी घटनाएं भी सामने रखी। साथ ही पत्र में यह भी मांग की कि वे इस मामले में संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें। आपराधिक घटनाओं पर शासन-प्रशासन रोक लगाते हुए कार्रवाई नहीं करेगी तो, आगे आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन में उल्लेख है कि कबीरधाम के धरमपुरा में सतनाम गुरुद्वारा को तोड़ा गया व बलौदाबाजार के रसौटा व नगर पालिका बिलासपुर में सतनाम जैतखाम उखाडक़र तोड़ा गया, के आरोपियों की गिरफ्तारी, पाटन क्षेत्र के बठेना में एक परिवार की पांच लोगों की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, बलौदाबाजार जिला के ग्राम में 7 वर्षीय बेटी के साथ गैंगरेप कर निर्मम हत्या के आरोपियों को कड़ी कार्यवाही की मांग, बिलाईगढ़ ब्लाक के मल्दी के सरपंच निर्मल कुमार चौहान की संदेहात्मक हत्या पर शासन प्रशासन मौन, गिरौदपुरी धाम में भाजपा शासन काल से बनने वाले गुरुद्वारा (पर्यटन केंद्र) को भूपेश सरकार द्वारा निर्माण कार्यों को रोका गया, अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाले छात्रवृत्ति का राज्यांश अब तक विद्यार्थीयों को अप्राप्त है, उसे जारी करने, कांग्रेस सरकार द्वारा शासकीय भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है, सहित अन्य मांगें हंै।
अजा मोर्चा के जिला ग्रामीण महामंत्री लौटन गिलहरे ने बताया कि प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार बनी है। तब से लगातार अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के अलावा अन्य वर्ग के लोगों के साथ अत्याचार, शोषण, हत्या, बलात्कार की घटना चरम सीमा पर है। इस प्रकार के आपराधिक घटनाओं पर शासन-प्रशासन रोक लगाते हुए उचित कार्रवाई नहीं करेगी तो, आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
राजिम, 16 जुलाई। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से समस्त कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता देने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा तथा रायपुर संभाग के उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा ने कहा कि महंगाई की मार सभी पर पड़ रही है, चाहे केंद्रीय कर्मचारी हो या राज्य के कर्मचारी। वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है, वहीं राज्य के कर्मचारियों को मात्र 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जो कि केंद्र से 16 प्रतिशत कम है। लिहाजा राज्य सरकार शीघ्र ही राज्य के समस्त कर्मचारी को केंद्र के समान में महंगाई भत्ता दे।
श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार के प्रतिनिधि खुद महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने का नाम नहीं ले रहे है। इससे प्रदेश के समस्त कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। मांग करने वालों में प्रांताध्यक्ष ओंकार ठाकुर, महामंत्री जसवंत वर्मा, संभागीय अध्यक्ष बीएल चंद्राकर, उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, सचिव ओंकार वर्मा, सुनील नायक, अवधराम वर्मा, गोविंद सोनी, आदि शामिल है।
प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री डहरिया से की मुलाकात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 जुलाई। फिंगेश्वर नगर पंचायत में गौठान निर्माण के लिए भूमि आबंटित प्रीमियम की राशि निकाय के ब्याज मद से भुगतान की स्वीकृति की मॉग लेकर प्रतिनिधि मंडल ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात की।
उक्त प्रतिनिधि मंडल के साथ गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी भी राजिम विधायक अमितेश शुक्ल से लिखित अनुशंसित पत्र के साथ छग नगरी निकाय मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात की।
मंत्री श्री डहरिया ने नगर पंचायत फिंगेश्वर की उक्त मांग को त्वरित स्वीकृति हेतु निर्देशित किया। प्रतिनिधि मंडल में एल्डरमेन ओमप्रकाश बंछोर, डोंगर सिंह मरकाम, नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष कमलेश यदु, विधायक प्रतिनिधि द्वय करीम खान, रामकृष्ण तिवारी, कॉंग्रेस पार्षद सुनीता श्रीवास, बेनी प्रसाद, ठाकुर राम साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 15 जुलाई। सर्व आदिवासी समाज तहसील छुरा के तत्वावधान में आदिवासी समाज व सरपंच संघ छुरा के संयुक्त बैठक आदिवासी परिषद भवन छुरा में सम्पन्न हुआ।
बैठक में सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि वर्तमान जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर, गोंड़ समाज के सलाहकार बुधराम मरकाम, सरपंच संघ अध्यक्ष लेखराज धु्रवा, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष उमेंद सिंह सौरी के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गया था।
सलाहकार बुध राम मरकाम ने कहा कि देश व राज्यों में आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचार के बारे में 16 जुलाई को एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना और रैली के पश्चात राज्यपाल और राष्ट्रपति के नम ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें मध्य प्रदेश के देवास जिला में महिला के साथ रेप पश्चात उनके परिवार की निर्मम हत्या पर आदिवासी समाज न्याय मांगेगे।
सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि आदिवासी समाज के साध अनेक प्रकार की शोषण और अत्याचार हो रहा है। आरक्षण विसंगति, पदोन्नति पर रोक व आरक्षण, बख्तर नरसंहार, आदिवासियों को फर्जी नक्सली बनाना, षडय़ंत्र पूर्वक रिश्ता बनना कर व बालात जमीन पर कब्जा करना, प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने जैसे अनेक मुद्दे है, जिसके लिए समाज में जागरूकता जरुरी बताया।
सरपंच संघ ब्लॅाक अध्यक्ष लेखराज धु्रवा आर्यकारी अध्यक्ष विगेन्रद ठाकुर ने सभी सरपंचों को 16 जुलाई को 11 बजे मजरकट्टा गरियाबंद के परिषद भवन में पंचायत की और से एक-एक गाड़ी व्यवस्था कर लोगों को लाने की अपील की। वही गोंड़ समाज के कर्मचारी नेता। गुलाब सिंह ठाकुर ने कर्मचारियों को भी शतप्रतिशत उपस्थिति रहने की आग्रह किया। सरपंच संघ के सर्व अध्यक्ष उमेंद सिंह सौरी ने सर्वआदिवासी समाज सभी सर्कल से समाज प्रमुखों का नेतृत्व होना चाहिए कहा। कार्यक्रम के अंत में दिवंगत स्व. भगत सिंह धु्रव करारोपण अधिकारी के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन रख कर, विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस महत्व पूर्ण बैठक में प्रमुख रुप से शिक्षक टंकेश्वर मरकाम पुरानिक नागेश, सरपंच यशवंत, हेमंत धु्रव, गोकुल धु्रव, गणेश ध्रुव, कौशिल्या ठाकुर, गुंजा ठाकुर, तारिणी धु्रव, सुनीति धु्रव, असवंतीन, लक्ष्मी ठाकुर तुलसी कंवर, भगवती दीवान, बिशाखा धु्रव,चरण सिंह थे।
जगत, गैंदू ठाकुर, टकेश्वर, डोमन सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि गण उपस्थित थे। बैठक का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता व युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शीतल धु्रव ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 जुलाई। पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है। दो महीने से लगातार कांग्रेसियों द्वारा अलग-अलग तरीके से केंद्र सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते देखा जा रहा है।
इसी बीच बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर रायपुर में निकली सायकल रैली में क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू सहित नगर के अनेकों कांग्रेसी शामिल हुए। जहां सायकल रैली कर मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई।
विदित हो कि जब से पेट्रोल डीजल एवं अन्य वस्तुओं की मूल्य वृद्धि हुई है, तब से कांग्रेस सरकार ने मोदी सरकार के विरुद्ध लगातार से रायपुर सहित अलग-अलग गांवों एवं शहरों में कार्यक्रम करके महंगाई को कम करने की मांग करते हुए आवाज बुलंद की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 जुलाई। आज के इस आधुनिक युग में शादी के मौके पर हर कोई अपना रुतबा दिखाने के लिए कई तरह की आकर्षक चीजों को लगवाकर शादी में लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। कहीं पर दूल्हे की बारात महंगी गाड़ी में ले जाते हैं, तो कभी खुले आसमान में आलीशान रिसेप्शन के साथ शादी कर अपनी शादी को यादगार बनाते हैं, पर राजिम तहसील में हुई शादी में दूल्हे की बारात किसी महंगी गाड़ी में नहीं बल्कि पुरानी परंपरा के अनुसार बैलगाड़ी में निकाली।
ग्राम पंचायत भेंडरी (कोपरा) की इस बारात में लगभग पांच बैलगाडिय़ों और बैलों को सजाया गया, वहीं दूल्हा बने टीकमचंद साहू इन सुसज्जित बैलगाड़ी से अपनी बारात ग्राम भेंडरी से लेकर अपनी जीवन संगिनी मोहनी के घर ग्राम सहसपुर ले गए। इस बैलगाड़ी से निकली बारात में दूल्हे के रिश्तेदार भी मस्ती में नाच रहे थे। सभी को इस बात की खुशी है कि यह बारात बैलगाड़ी से निकाली जा रही है, वहीं बैलगाड़ी पर निकली बारात को देखने वाले हर कोई आश्चर्यचकित हो गया है कि आज के इस युग में भी कोई अपनी बारात बैलगाड़ी पर निकाल रहा है।
बारात में शामिल हुए जनप्रतिनिधिगण
बारात में बाराती बनने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी रुचि दिखाई। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता चंद्रशेखर साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूपेश साहू, जनपद सदस्य दीपक साहू, सरपंच मोहन साहू, उपसरपंच आनंद साहू आदि बारात में शामिल हुए।
जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस तरह से आज के इस चकाचौंध की दुनिया में लोग फिजूलखर्ची कार चकाचौंध भरी बारात लेकर जाते हैं।
लाखों करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। इस फिजूलखर्ची से बचने के लिए टीकमचंद साहू की बारात बैलगाड़ी पर निकाली है। यह आज के दौर में अच्छा प्रयोग है। बारात निकालने से पुरानी संस्कृति को जीवित रखने की एक पहल की गई है व गौ संरक्षण का संदेश भी देने की कोशिश की है, महंगी गाडिय़ों से जो फिजूलखर्ची होती है। इन सबसे बचने के लिए एवं पुरानी परंपरा को बचाने के लिए यह अनुकरणीय प्रयास है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 14 जुलाई। राज्य सरकार की महती योजना किसान गोधन न्याय योजना पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में लागू है, व सुचारू रूप से चल रही है, जिसका लाभ पशुपालक व कृषक ले रहे हैं, किंतु नगर पंचायत छुरा में विगत कई महीनों से गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी का कार्य बंद पड़ा हुआ है।
इस पर नगर पंचायत के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष हरीश यादव ने नगर पंचायत प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में जब से सत्ता परिवर्तन हुआ है, और कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है, तब से लगातार गरीब किसानों पशुपालकों व ग्रामीण जनजीवन को उठाने हर तरीके से कार्य कर रही है, किंतु नगर पंचायत छुरा के द्वारा विगत कई महीनों से गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी का कार्य बंद पड़ा हुआ है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि नगर पंचायत प्रशासन के सुस्त रवैए से सरकार की छवि खराब हो रही है, कुछ महीने पूर्व पशुपालक निरंतर गोबर बेच रहे थे, अचानक खरीदी बंद हो जाने से पशुपालक सरकार को दोषी समझ रहे हैं ।
दरअसल नगर पंचायत प्रशासन को गरीब जनता के लिए चल रही योजनाओं का ख्याल ही नहीं है, इनकी उदासीनता और सुस्त कार्य की वजह से शासन की महती योजना से लोग कुछ महीनो से वंचित है, छत्तीसगढ़ में बघेल की सरकार को सत्ता में आए आज लगभग ढाई वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, सत्ता में आते ही उनके द्वारा गोधन न्याय योजना की शुरुवात की थी, परंतु अभी तक नगर पंचायत के द्वारा गोबर कंपोस्ट खाद बनाने के लिए शेड निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है।
इस वजह से गोबर की खरीदी नगर पंचायत में बंद है। जबकि नगर पंचायत को शासन की गरीब किसानों की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द शेड का निर्माण करा लेना था।
किंतु शेड निर्माण हेतु कार्य में लगे ठेकेदार के सुस्ती भरे कार्य व नगर पंचायत प्रशासन के मौन रहने से शासन की इस महती योजना के लाभ से पशुपालक वंचित है, जिससे इनकी कार्यशैली समझ से परे है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनहित योजनाओं को पहले ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत प्रशासन कार्य करें व गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 13 जुलाई। वन विभाग की टीम ने छुरा मुख्यालय से लगे गांव रावनाभाठा में कल दो घरों में छापा मारकर 96,285 रुपये की सौगोन साल व बीजा की लकड़ी जब्त की है।
छुरा वन परिक्षेत्र अधिकारी सुयशधर दीवान ने बताया कि मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली थी कि छुरा मुख्यालय से लगे गांव रावनाभाठा के इतवारी राम गोवर्धन साहू के घर में बीजा साल व सौगोन की 95 नग चिरान जब्त की है जिसकी कीमत 96,285 रुपये बताया जा रहा है।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व में वन विभाग की टीम ने छुरा स्थित दो फर्नीचर दुकान में छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त करने में सफलता हासिल की थी।
इस कार्रवाई में वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुयशधर दिवान, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी धनेश सिन्हा, दुमेश्वर साहू, रमेश साहू, संतोष सिन्हा, वन आरक्षक मोहन लाल यदु, यादराम सिन्हा, कोराम, पुरषोत्तम धु्रव, चिंताराम निर्मलकर, दुलार सिन्हा, चंद्रभान देशमुख, कृष्ना धु्रव, बनारसी लाल जांगड़े, ईशु सोनी, कृष्ण कुमार साहू, चिंताराम साहू, पुष्पा गंधेय, तुलसी धु्रव, के साथ दैनिक वेतन भोगी कन्हैया यादव, यादराम निषाद, मोहन निर्मलकर, गजपाल ठाकुर, पुरषोत्तम साहू ने महती भूमिका निभाई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ द्वारा प्रांतीय संगठन के आह्वान पर प्रदेश के प्राथमिक कृषि शाखा सहकारी समितियों के कर्मचारियों की पांच सूत्रीय लम्बित मांगों को लेकर 15 जुलाई से चरणबद्ध अनिश्चितकालीन धरना करेंगे।
छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ प्रचार मंत्री प्रमोद यादव ने बताया कि 4 जुलाई को दतरेंगा धान खरीदी केंद्र रायपुर में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से प्रांतीय कार्यकारिणी में निर्णय लिया गया कि लंबित मांगों 5 सूत्रीय की पूर्ति अनिश्चितकालीन आंदोलन की राह पर चरण बद्ध आंदोलन की रूप रेखा तय कर 15 जुलाई से देंगे धरना।
लंबित मांगों में धान खरीदी में आ रही सुखत की राशि समितियों को वापस दिलाने एवं परिवहन देरी से होने कारण हो रही अतिरिक्त खर्चों को समितियों को देने। पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव के घोषणा अनुसार वेतन अनुदान प्रतिवर्ष 50करोड राज्यशासन समितियों को दें एवं समिति में 30-40 वर्षो से कार्यरत आनियमित कर्मचारियों को नियमित करते हुए शासकीय कर्मचारी भांति सुविधा दे।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के रिक्त पदों पर समितियों में सेवा नियम 2012 अनुसार कार्यरत समिति प्रबंधकों को बैंक केडर समिति प्रबंधक पद पर नियमित करें एवं बैंकों के अन्य रिक्त पदों पर समिति के अन्य सहायक कर्मचारियों से संहयोजन शत-प्रतिशत करें साथ में उम्र बंधन और योग्यता में शिथिलता दी जाए। सेवा नियम 2018 की आवश्यक संशोधन जो पंजीयक रायपुर में लंबित है।
खरीफ विपणन आगामी वर्ष 2021-22की धान खरीदी अनुबंध में आवश्यक बिंदुओं पर बैंक, मार्कफेड और समिति और संघ के बीच में कमेटी गठित कर धान खरीदीअनुबंध में आवश्यक संशोधन करने। प्रदेश महासचिव नरेंद्र कुमार साहू धमतरी ने कहा कि शासन प्रशासन 5 सूत्री मांगों को समय पूर्व निराकरण नहीं करता है, तो प्रांतीय संगठन 15 जुलाई को पूरे प्रदेश के 2058 समिति में कार्यरत लगभग 11000 कर्मचारी काली पट्टी लगाकर भोजन अवकाश में लंबित मांगों की पूर्ति हेतु नारा लगाएंगे जो 18 जुलाई 2021 तक जारी रहेगा।
19 जुलाई समिति में कर्मचारी भोजन अवकाश में मांगों की पूर्ति हेतु राज्य सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ। 21- जुलाई को समिति कर्मचारी समिति में उपवास रहते हुए शासन का ध्यानाकर्षण मांगों की पूर्ति हेतु कराएगा।
24 जुलाई से अनिश्चितकालीन तक मांग पूर्ति तक बूढ़ा तालाब/ ईदगाह भाठा रायपुर में 12 बजे मांगों की पूर्ति तक सामूहिक अवकाश लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन ।
26जुलाई को विधानसभा का घेराव। 27 जुलाई को परिवार सहित आमरण अनशन मांग पूर्ति तक किया जाएगा। जिससे शासन की खाद, बीज, नगद ऋण, राशन वितरण माइक्रो एटीएम, वर्मी कंपोस्ट खाद, वितरण बचत बैंक, प्रधानमंत्री फसल बीमा, उज्जवला गैस वितरण आदि कार्य प्रभावित होगी जिसके संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इसके लिए कर्मचारी प्रांतीय संगठन जिम्मेदार नहीं रहेगा।
विधायक ने किया सामुदायिक भवन के लिए भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 जुलाई। विधायक धनेन्द्र साहू ने रथयात्रा के अवसर पर नगर के घासी घसिया समाज को एक बड़ी सौगात दी। जिसमें उन्होंने ने 5 लाख की लागत से गंज रोड में मंडी के पास बनने वाली सामुदायिक भवन का भूमिपूजन सोमवार को किया। कार्यक्रम में विधायक धनेन्द्र साहू के साथ पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी व वार्ड पार्षद मंगराज सोनकर भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि जल्द ही यह भवन बनकर तैयार होगा और समाज को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की ताकत उसकी एकता में निहित होती है। सामुदायिक भवन बनने से समाज में और मजबूती आएगी। समाज कोई छोटा बड़ा नहीं होता, समाज एक परिवार होता है। उन्होंने घासी घसिया समाज की खुले दिल से सराहना की और सभी को रथ यात्रा पर्व की बधाई दी।
पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि उक्त भवन निर्माण के लिए हमें जैसे ही जरुरत का अहसास हुआ, हमने सहर्ष समाज को लेकर क्षेत्रीय विधायक के समक्ष सामुदायिक भवन निर्माण के प्रस्ताव को रखा। जिस पर उन्होंने बिना विलम्ब किये इस पर अपने ओर से 5 लाख की बड़ी राशि दी। हम घासी घसिया समाज के लिए निर्मित हो रही सामुदायिक भवन निर्माण काम में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे। वार्ड पार्षद मंगराज सोनकर ने घासी घसिया समाज की महत्वपूर्ण मांग बताते हुए इस पर आने वाले दिनों में अतरिक्त खर्च को स्वयं की पार्षद निधि देने की बात कही। इस अवसर पर घासी घसिया समाज की ओर से समाज के अध्यक्ष निर्मल कुमार नायक ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का हृदय से आभार जताया।
इस दौरान प्रमुख रूप से पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पार्षद व सभापति अजय कोचर, संध्या राव, मंगराज सोनकर, अजय साहू, हेमंत साहनी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रतिराम साहू, चन्द्रहास साहू, एल्डरमेन शाहिद रजा, रामा यादव, पार्षद प्रतिनिधि फागुराम देवांगन, अर्जुन साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, महामंत्री रामरतन निषाद, राजा चावला, सचिव अहमद रिजवी, कोषाध्यक्ष सुरेश जगवानी, शत्रुहन हिरवानी, विनोद कंडरा, अजय गाड़ा, विक्रम कहार, सुनील शर्मा, बल्लु साहू, सत्तार मेमन, घासी घसिया समाज से अध्यक्ष निर्मल नायक, उपाध्यक्ष संतोष सोनी, सचिव तरुण शेंद्रे, कोषाध्यक्ष सुनील नायक, सहसचिव संतराम सोनी, सलाहकार लच्छू नायक, सरंक्षक गणेश शेंद्रे, सह सरंक्षक महादेव नायक, सह सलाहकार भुनेश्वर सोनी, संदेश वाहक भीम बंछोर सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला व पुरुष उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 13 जुलाई। नवापारा नगर के वार्ड नं 10 बस स्टैंड के पास नाली निर्माण कार्य भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रतीराम साहू, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पार्षद गण लोकिन अर्जुन साहू, अजय कोचर, अजय साहू, अनूप खरे, संध्या राव, हेमन्त साहनी, मंगराज सोनकर, एल्डरमेन शाहिद रजा, रामा यादव, फागु देवांगन, निर्माण यादव, राजा चावला, राकेश सोनकर, सौरभ सोनी, विक्रम कहार, सुनील शर्मा, सहदेव कंसारी, अजय गाड़ा, रामरतन निषाद, विनोद कंडरा, अहमद रिजवी, सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद उपस्थित थे।