छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 मार्च। रविवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण के निर्देशानुसार केंद्र के मोदी सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू की उपस्थिति में रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा शहर एवं ग्रामीण के सयुक्त तत्वाधान मे नगर के गांधी चौक में एक दिवसीय सत्याग्रह एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान कांग्रेसियों द्वारा गांधीजी के भजन गाकर अहिंसात्मक सत्याग्रह किया गया। इस सत्याग्रह में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने विधायक धनेन्द्र सहित अन्य कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने शांति प्रिय ढंग से राहुल गाँधी की सदस्यता रद्द करने, उन्हें दो साल की सजा आदि का पोस्टर लेकर विरोध किया। इस सत्याग्रह पश्चात एनएसयूआई के नेतृत्व में सभी नेताओं ने अग्रसेन चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूतला फूँकने का प्रयास किया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बुझा लिया गया।
इस दरमियान पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, नवापारा ब्लॉक शहर अध्यक्ष सौरभ शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष गिरधारी साहू, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सरदार जीत सिंह, सभापति मंगराज सोनकर, अजय कोचर, अजय साहू, अनूप खरे,हेमंत साहनी,एल्डरमैन सचिव जिला कांग्रेस रामा यादव, सोसायटी अध्यक्ष शेखर बाफना, सुनील जैन, शाहिद रजा, अर्जुन साहू ,फागुराम देवांगन, नवापारा ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री राजा चावला, उपाध्यक्ष निर्माण यादव,राकेश सोनकर, बीरबल राजपूत, माखन निषाद, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष टिकेश्वर गिलहरे, बल्लु देवांगन, अजय गाड़ा, जितेंद्र कोसरे, तरुण कंसारी, गिरु साहू, विनोद कंडरा घनश्याम साहू सहित अन्य पार्टी कार्यकत्र्ता, गौठान समिति एवं राजीव युवा मितान क्लब के कार्यकर्तागण उपस्थित थे। विधायक धनेन्द्र साहू के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में नवापारा नायब तहसीलदार अशोक जंघेल, एसआई विजय साहू सहित पुलिस अमला मुस्तैदी से तैनात था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाए जाने पर न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाला समय में आम जनता कांग्रेस को सबक सिखाएंगी।
राहुल गांधी द्वारा जातिसूचक अपमान, मोदी के सरनेम राहुल पर एक मानहानि के दावा पर, सत्र न्यायालय सूरत ने अपने फैसले में गांधी को 2 वर्ष की सजा सुनाया है। जिसका स्वागत करते हुए, अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि राहुल गांधी ने सिर्फ मोदी जी का अपमान नहीं किया है, बल्कि पूरे तेली समाज का अपमान किया है, और माफी मांगने को भी तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा की राहुल गांधी को अपनी शब्दों की मर्यादा पर ध्यान रखनी चाहिए। वह लगातार जाति समाज एवं संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते रहा है, जिसे कांग्रेस के सभी लोग समर्थन करते हैं । यह कांग्रेस का मूल चरित्र हो गया है। पूर्व सांसद श्री साहू ने कहा कि आने वाले समय में तेली समाज इस जातिगत अपमान के लिए कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएगी और प्रदर्शन भी करेगी।
लोकतंत्र का अपमान बर्दाश्त नहीं
मीडिया से चर्चा में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने आगे कहा कि इसके पहले राहुल गांधी संसद में पास अध्यादेश को भी सार्वजनिक रूप से फाड़ चुके चुके है। उन्होंने कहा की राहुल अनाप शनाप टिप्पणी करते है और जब उनपर प्रकरण दर्ज होता है तो कांग्रेस झूठा आलाप रागती है कि भाजपा राहुल गांधी को झूठे केस दर्ज करा रही है, पूर्व सांसद ने कहा की कोर्ट के फैसले से अब साफ हो गया है कि राहुल गांधी का बयान गलत था और उसे सजा भी होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा/ राजिम, 26 मार्च। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खरीफ विपणन वर्ष 2023- 24 में किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल की दर से धान खरीदने की घोषणा किया है जिसे छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने किसानों के लिए राहत भरी कदम बताया है और इसका स्वागत किया है।
अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सदस्यों तेजराम विद्रोही, मदन लाल साहू, हेमंत कुमार टंडन,ललित कुमार,उत्तम कुमार, जहुर राम, पवन कुमार, रेखुराम, लखबीर सिंह आदि ने कहा कि राज्य के किसान छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में संघर्ष करते हुए मांग किया था कि किसानों से अनावरी के हिसाब से प्रति एकड़ 22 से 25 क्विंटल धान खरीदी को बरकरार रखे जो साल 2015 से पहले लागू था, लेकिन 2015 में तत्कालीन भाजपा की सरकार ने इसे कम कर 10 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदने का फैसला कर लिया था जिसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ के किसान आक्रामक रूप से लामबंद हुए जिसके चलते भाजपा सरकार को प्रति एकड़ 14 क्विंटल 80 किलो खरीदना पड़ा जिसे कांग्रेस पार्टी ने अपनी सरकार बनने पर 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदने की बात कही थी जिसे 23 मार्च को घोषणा कर चुनावी वर्ष में पूरा किया है।
किसान न्याय योजना की राशि जिसे किसान बोनस की राशि मानते है उसकी चौथी किस्त 25 मार्च को जारी की है, जो विपणन वर्ष 2022-23 की है। किसान नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने वायदे अनुसार भाजपा शासन काल के दो साल का बकाया बोनस भी किसानों को जारी करना चाहिए, सभी किसानों को सभी फसलों के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सके इसकी कानूनी गारण्टी के लिए राज्य सरकार को प्रावधान बनाना चाहिए और यह अपेक्षा कांग्रेस सरकार से राज्य के किसान रखे हुए हैं।
साहू समाज का प्रेम स्नेह मेरी ताकत और शक्ति-अमितेश शुक्ल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 मार्च। राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा स्थानीय साहू छात्रावास में संत माता कर्मा जयंती एवं भूमिपूजन समारोह का गरिमामय आयोजन रखा गया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि राजिम विधायक अमितेश शुक्ल थे। श्री शुक्ल माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर उपस्थित साहू समाज के लोगो एवं गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज हमेशा से मुझे भरपुर प्रेम और स्नेह देता चला आ रहा हैं। यही मेरी ताकत और शक्ति हैं। यह प्रेम और स्नेह सदैव बना रहे यही मैं कामना करता हूं। कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में साहू समाज ने मुझे ताकत और शक्ति दिया उसी के बदौलत 58 हजार से अधिक वोटों से मेरी जीत हुई।
श्री शुक्ल ने कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पं श्यामाचरण जी शुक्ल के मूलमंत्र विकास का लक्ष्य इसे मै लेकर चल रहा हूं। श्याम भैया ने मुझसे कहा था कि हमेशा विकास के लक्ष्य पे चलना। विकास के पीछे कोई धर्म और जाति की राजनीति नहीं चलती। इस मूलमंत्र को लेकर हमने पूरे राजिम विधानसभा क्षेत्र में विकास का रास्ता अपनाया हैं। सभी लोगों को साथ लेकर समरसता की भावना से चल रहे हैं। यही तो शक्ति हैं। कहा कि प्रेम, स्नेह और समरसता से बढक़र कोई ताकत नही।
श्री शुक्ल ने सीएम भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ उनके नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा हैं। विकास के पथ पर छत्तीसगढ़ को वे आगे ले जा रहे हैं। राजिम विधानसभा क्षेत्र में भी सीएम बघेल ने करोड़ो रूपए विकास कार्यो के लिए दिया हैं। कहा कि राजिम विधानसभा क्षेत्र में जितने भी काम हो रहे हैं वह भगवान श्री राजीव लोचन की कृपा से हो रहे हैं।
इस अवसर पर श्री शुक्ल ने राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू की जमकर तारीफ किया कहा कि लाला साहू में काम करने की काफी लगन हैं। वे विकास की भावना से काम करते हैं।
प्रारंभ में विधायक अमितेश शुक्ल का साहू समाज के सभी पदाधिकारियो ने फुल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में शाल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। श्री शुक्ल ने राजिम भक्तिन माता समिति की मांग पर 10 लाख रूपए और देने की घोषणा किया। इसके पहले भी टीन शेड लगाने के लिए 10 लाख रूपए श्री शुक्ल ने दिया हैं जिसका भूमिपूजन कर्मा माता जयंती के दौरान शनिवार को हुआ।
समारोह में मौजूद साहू समाज के बहुत ही वरिष्ठतम बुजुर्ग,राजिम भक्तिन माता समिति के पूर्व अध्यक्ष कोमल राम साहू ने कहा कि राजिम विधानसभा क्षेत्र के भाग्य विधाता पं श्यामाचरण जी शुक्ल हैं। उनका नाम इतिहास में हमेशा अमर रहेगा। इस क्षेत्र में जितना भी विकास हुआ ंसिंचाई का जाल बिछा, जलाशय बने सब उन्हीं की देन हैं। आज राजिम विधानसभा क्षेत्र में जो विकास,तरक्की,समृद्धि देखने को मिल रहा हैं वह सब उन्हीं का आशीर्वाद हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छत्तीसगढ़ साहू संघ के उपाध्यक्ष भुवनेश्वर साहू ने कहा कि साहू समाज मां कर्मा के त्याग,तपस्या और उनके दिखाए मार्ग पर चल रहा हैं। मां कर्मा का आशीर्वाद हम सभी के ऊपर सदैव बना रहे। सभी के जीवन में खुशहाली आए। कहा कि साहू समाज एक वृहद समाज हैं। गांव स्तर में पार से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठन हैं। माता के ऊपर हम सभी की आस्था हैं। श्री साहू ने विधायक श्री शुक्ल की तारीफ करते हुए कहा कि समाज को जब-जब आवश्यकता पड़ती हैं तब-तब श्री शुक्ल बहुत ही उदारता और सहृदयता के साथ उसे पूरा करते हैं। 10 लाख रूपए उन्होंने टीन शेड के लिए दिया था और 10 लाख रूपया आज विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए दिया हैं। श्री साहू ने कहा कि साहू समाज सामाजिक समरसता की भावना लेकर काम करता हैं। राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान साहू समाज और राजिम भक्तिन माता समिति ने पूरे 15 दिन तक जो भोग भंडारा का आयोजन किया उसमें साहू समाज के अलावा अन्य समाज के लोगो ने भी उदारता पूर्वक सहयोग दिया। यह हम सबके लिए गर्व और गौरव की बात हैं। आने वाले समय में इसे और विस्तार करेंगे।
छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के सदस्य शैलेंद्र साहू ने कहा कि कर्मा माता के भक्ति, त्याग और तपस्या की शक्ति और आशीर्वाद से समरसता के माहौल में हम सभी यहां कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। साहू समाज तभी आगे बढ़ सकता हैं जब हमारे साथ सभी समाज के लोग चलेंगे। उन्होंने 11 हजार रूपए देने की घोषणा किया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में मौजूद जनपद के पूर्व अध्यक्ष राघोबा महाडिक़, राजिम भक्तिन माता समिति के पूर्व अध्यक्ष रामू राम साहू, आरंग मंडी के अध्यक्ष देवनाथ साहू, डॉ.आनंद मतावले ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। कार्यक्रम का बहुत शानदार संचालन राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू व सेवानिवृत पंचायत इंस्पेक्टर नूतन साहू ने किया।
इसके पहले प्रथम सोपान के कार्यक्रम में सांसद चुन्नीलाल साहू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने माता कर्मा जयंती की बधाई देते हुए सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना किया। कहा कि माता कर्मा के बताए रास्ते पर हम सब चलें। समरसता का वातावरण हमेशा बना रहे। प्रथम सोपान के कार्यक्रम में पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष डॉ.श्वेता शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा-जितेंद्र सोनकर, राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, शेखर साहू, बोधन साहू, प्रेमलाल साहू, मेघनाथ साहू, कुंजबिहारी साहू, नेहरू साहू व द्वितीय सोपान के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी-अरूण साहू, कृषि उपज मंडी समिति राजिम के अध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, तेलघानी बोर्ड के सदस्य शैलेंद्र साहू, जोहनु राम साहू, पांडुका परिक्षेत्र के अध्यक्ष महेंद्र साहू, जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू, रूपेश साहू, विकास तिवारी, डेकेश्वर ठाकुर, भवानी शंकर साहू, भोले साहू, बंधु साहू, यांशु साहू, चंद्रिका साहू, नूतन साहू, डॉ.ओंकार साहू, कुलेश्वर साहू, पुरण साहू, आलोक साहू, रामनारायण साहू, अनुशासन साहू, गेंदलाल साहू, सुंदर साहू, परदेशी राम साहू, कुंजबिहारी साहू, टीकम साहू, खोरबाहरा राम साहू, रामकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के जिला, तहसील, समस्त संरक्षक, विशेष आमंत्रित सदस्य, विशेष सलाहकार, समस्त पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठ के संयोजक-सहसंयोजक, सदस्यगण शामिल थे। इस अवसर पर राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक डॉ महेंद्र साहू ने विधायक अमितेश शुक्ल को अभिनंदन पत्र भेंट किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 मार्च। नगर के वरिष्ठतम पत्रकारों द्वारा शनिवार 25 मार्च को स्थानीय विश्राम गृह में बैठक आहूत कर गरियाबंद प्रेस क्लब का गठन किया गया।
संगठित, निष्पक्ष एवं जनहित की पत्रकारिता के उद्देश्य को लेकर गठित गरियाबंद प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से मनोज वर्मा को अध्यक्ष, हिमांशु संघाणी को उपाध्यक्ष, सचिव थानेश्वर साहू व रितेश यादव तथा कोषाध्यक्ष विजय साहू को मनोनित किया गया है।
संगठन के संरक्षक के रूप में गोरेलाल सिन्हा, जीवन एस साहू, शिव भिलेपरिया व राकेश साहू साथ ही किरीट भाई ठक्कर व राधेश्याम सोनवानी को सलाहकार मनोनीत किया गया है।
हेमंत त्रिरपुढे ,जाकिर रिजवी, अमित वखारिया, राकेश देवांगन, सत्यनारायण विश्वकर्मा, चंद्रहास निषाद, हीरेन्द्र साहू, मनोज गोस्वामी, लोकेश्वर सिन्हा, राहुल ठाकुर, अश्वनी सिन्हा संगठन के सर्व मान्य सदस्य होंगे।
इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि गरियाबन्द प्रेस क्लब के माध्यम से जिला मुख्यालय के पत्रकार एक सूत्र में बंध कर जनहीत में पत्रकारिता के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिला प्रशासन व राजनीतिक दलों के बीच सामंजस्य स्थापित कर जनसरोकार के मुद्दों पर काम किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 मार्च। नवापारा नगर पालिका प्रशासन द्वारा शनिवार को नगर के नेहरू घाट स्थित सामुदायिक भवन में राजस्व, बिजली, पानी, सडक़ एवं सफाई से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नगरवासियों एवं जनप्रतिनिधयों ने समस्याओं को लेकर अधिकारियों के सामने रखे।
शिविर मे जिले के संयुक्त कलेक्टर आशुतोष देवांगन, गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम निर्भय साहू, नवापारा तहसीलदार रीमा मरकाम, अशोक जंघेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, पालिका सभापति मंगराज सोनकर, अजय कोचर, अजय साहू, अनूप खरे, हेमंत साहनी, एल्डरमैन रामा यादव, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन साहू, फागुराम देवांगन सहित बड़ी संख्या में नगरवासी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान पालिका प्रशासन को लोक निर्माण विभाग से सम्बंधित 12, जल विभाग के 1, स्वछता विभाग के 7, राजस्व विभाग के 12, विद्युत विभाग के 1, प्रधानमंत्री आवास योजना के 6, स्वास्थ्य विभाग के 1 सहित मौके पर उपस्थित तहसीलदार के नाम 6 और विद्युत सीएसपीडीसीएल के नाम 9 आवेदन प्राप्त हुए।
इस तरह कुल 54 आवेदन अधिकारियो को प्राप्त हुए। जिसमे मौके पर उपस्थित जिम्मेदार अधिकारियो ने 13 मामले का मौके पर निदान किया तथा शेष आवेदन का भी जल्द ही निदान का उचित आश्वासन दिया। सीएमओ संतोष विश्वकर्मा ने कहा कि नगरवासियों को नगर से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या है तो वे नि:संकोच पालिका कार्यालय आकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। पालिका प्रशासन सभी नागरिक के मूलभुत सुविधाओं के लिये सहयोग प्रदान करेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 मार्च। वीआईपी रोड फुण्डहर चौक में यातायात पुलिस के द्वारा लगाये गए सीसीटीवी कैमरे में स्थानीय वासी परेशान थे। 3-4 महीनों में 300 से 400 चालान फुण्डहरवासियों के बिना हेलमेट के कारण ई:चालान घरों में पहुंच रहा था।
वीआईपी रोड में दोनों साइड बस्ती है और रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए लोगो का आना-जाना बना रहता है, जिससे एक ही व्यक्ति के पास 4-5 चालान पहुँच रहा था।
इसी समस्या के निजात के लिए आज यातायात पुलिस अधीक्षक को स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि ऋषि बारले, रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष पवन साहू एवं स्थानीय बंधुओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। यातायात पुलिस अधीक्षक के द्वारा आश्वासन मिला कि अब स्थानीयवासियों को फुण्डहर चौक में इ-चालान मार्च महीने के बाद से नहीं आएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 मार्च। ग्राम तामासिवनी में ग्रामीण साहू समाज द्वारा संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा की जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें संत माता कर्मा की भक्ति का अनुसरण करना चाहिए माता की कृपा हम सब पर बनी रहे यही हम सब की कामना है। उन्होंने माता कर्मा की जयंती पर सभी लोगों को बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे संबोधित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने संत माता कर्मा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता कर्मा त्याग-तपस्या की प्रतिमूर्ति है। हमें उनके बताए मार्गो पर चलना चाहिए,कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों के साथ साथ श्रीमति पटेल का संत माता कर्मा के छाया चित्र एवं साल श्रीफल से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में साहू समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू,जिला महामंत्री तोषण साहू,अभनपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष ब्रम्हानंद साहू, कोषाध्यक्ष परदेशी साहू,जनपद सदस्य ऐमकुमारी सिन्हा, जिला पूर्व अध्यक्ष प्रेमलाल साहू,परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष गौतम साहू,विष्णु साहू,हुलास साहू ,हरिश्चंद्र साहू ,विक्की तिवारी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केजूराम पटेल एवं साहू समाज के जेष्ठ श्रेष्ठ सामाजिकजनों मातृशक्तियों की उपस्थिति रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 मार्च। अभनपुर के ग्राम पंचायत उल्बा में रोजगार गारंटी में चल रहे काम पर फर्जी हाजिरी का आरोप ग्राम वासीयो द्वारा किया गया है।
उक्त प्रकरण को लेकर मनरेगा मजदूरों ने जनपद पंचायत सीईओ अभनपुर एवं मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी अभनपुर से शिकायत कर रोजगार सहायक को बर्खास्त करने का मांग किया है।
गांव के अधिकांश मनरेगा मजदूरों का आरोप है कि रोजगार सहायक के द्वारा अपने परिवार के लोगों का घर बैठे फर्जी हाजिरी डालकर मजदूरी का भुगतान लंबे समय से कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कभी काम में नहीं जाता है। ऐसे लोगों का लगातार हाजिरी डालने से ग्राम पंचायतर उल्बा के मनरेगा मजदूरों में आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने मनरेगा कार्य के बाद जनपद पंचायत अभनपुर पहुंचकर सी.ओ. को लिखित शिकायत दर्ज कर अपना व्यथा सुनाया। जबकि कुछ मजदूर ऐसे भी हैं जो कभी काम में नहीं गए, कुछ लोग कुछ ही दिन काम में गए हैं और लगातार उनका हाजिरी डाला जा रहा है। जब गांव में ऐसे लोगों का नाम उजागर हुआ तो मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों में मजदूरी कटने सहित फर्जी हाजिरी को लेकर आए दिन मनरेगा कार्य के दौरान तनातनी का माहौल बना रहता है।
पर आज मजदूरों के सब्र का बांन टूट गया और सैकड़ों की संख्या में कार्यस्थल से स्वयं जाकर जनपद पंचायत के अधिकारियों के समक्ष अर्जी पेश किया। ऑनलाइन फोटो खींचा कर हाजिरी होने के बावजूद इस प्रकार का घर बैठे फर्जी हाजिरी से मनरेगा मजदूरों के कान खड़े हो गए।
शिकायत दर्ज करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या मनरेगा में काम कर रहे महिला बहनों का है मेट एवं ग्राम पंचायत के पंच भी शिकायत करने वालो में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रोजगार सहायक के काले कारनामों का जांच कार्यवाही करने की मांग किया।
शिकायत दर्ज करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता नेहरूलाल साहू, रामजीलाल तारक, सुरेश सपहा, ठाकुर राम ध्रुव, अंबिका कोसले, पुष्पा साहू, जेठू राम तारक, सहदेव ध्रुव, गुलाब साहू, यशवंत साहू, हुमन लाल साहू, ललिता साहू, उषा मानिकपुरी ,अहिल्या ध्रुव, अंजनी ध्रुव, कैलाश धिवर, बुंदाबाई तारक, विजयलक्ष्मी ध्रुव, पार्वती पाल, नथेलू डहरिया, मेघराज साहू, दमयंती साहू, दशमत साहू, दिनेश्वरी साहू, जानकी धिवर, प्रमिला साहू, बुधयारीन साहू, लंकेश यादव, कुमारी यादव, जामबाई धिवर, शतरूपा धिवर, मुलिया धिवर, सुरेखा पाल, सहित सैकड़ों मनरेगा मजदूर उपस्थिति रहे।
गरियाबंद, 26 मार्च। कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद अंतर्गत शहरी क्षेत्रों आने वाले 01 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (गरियाबंद 01) एवं 01 आंगनबाड़ी सहायिका (गरियाबंद 03) के रिक्त पद भरे जाने है। रिक्त पदों के भर्ती हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किया गया था, जिसमें से अंतिम योग्यता सूची प्रकाशित कर दिया गया है। अंतिम योग्यता सूची में किसी को दावा आपत्ति करना हो वह 31 मार्च 2023 तक शाम 5:30 बजे तक कार्यालय में आकर दावा आपत्ति कर सकते है। 31 मार्च के शाम 5:30 के पश्चात किये गये दावा आपत्ति पर विचार किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 मार्च। गरियाबंद जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व जनपद पंचायत छुरा के उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि धान न केवल छत्तीसगढ़ के किसानो की आजीविका मुख्य साधन है बल्कि के छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रचा बसा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघले के समर्थन मूल्य के तहत प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने के फैसले से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के करीब 25 लाख किसानों के जीवन में सीधै तौर पर बदलाव आएगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। मुख्यमंत्री के किसानो के हित में यह निर्णय अत्यंत स्वागत योग्य है।
श्री मिश्रा ने आगे कहा कि इस फैसले से किसानों में काफी उत्साह और खुशी का महौल है। अब ग्राम के साथ-साथ शहरों में किसानी करने को लेकर रूचि बढ़ रही है। पहले खेती छोड़ चुके किसान फिर से खेती किसानी की ओर लौटने लगे है। किसान करीब 25 क्विंटल धान की उपज प्रति एकड़ कर लेते है। पहले की सरकार सिर्फ 10 क्विंटल धान की खरीदी समर्थन मूल्य मे करते थें फिर बाकी बचे धानों को किसानों को बाजार में कम दर पर बेचना पड़ता था जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान होता था, परन्तु अब किसान पुत्र मुख्यमंत्री होने के कारण पहले की सरकार की तुलना में दोगुना धान समर्थन मूल्य में किसान विक्रय कर सकेगें। इससे स्पष्ट होता है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार किसान हितैषी सरकार है।
नवापारा राजिम, 25 मार्च। ग्राम-जौंदा में ठाकुर परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जहाँ सैकड़ों ग्रामवासी श्रवण करने पहुँच रहे हैं।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन कार्यकर्ताओं के साथ कथा श्रवण करने पहुंचे। वृंदावन की कथा वाचक सुश्री गोपिकेश्वरी देवी की सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि भागवत कथा का हमारे धर्म में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। भागवत कथा को सुनने मात्र से सभी प्रकार के पापों से मुक्त हो जाते हैं तथा कई जन्मों के पुण्य का फल है, जो इस कथा को श्रवण करने का सौभाग्य मिला। भगवान के प्रति समर्पित रहे। आत्मा परमात्मा हम सबके जीवन में है इसलिए जीवन में प्रभु को याद करें।
देवांगन ने कहा कि सबका मालिक एक नारायण ही है। जगत का आधार जगदीश है। जगदीश की पूजा से मानव जीवन का कल्याण संभव है। कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन का शुद्धिकरण होता है। प्रत्येक मनुष्य को भागवत की कथा का श्रवण करना चाहिए तथा भगवान से भक्ति एवं भक्ति से शक्ति की प्राप्ति होती है। आने वाली पीढ़ी को हम भागवत कथा के माध्यम से हमारी सनातन संस्कृति का बोध कराते हैं।
उक्त भागवत कथा में भाजपा नेता किशोर देवांगन, राजेंद्र ठाकुर, सनत ठाकुर, इंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, सचिन सिंह, उज्ज्वल सिंह ठाकुर, मनीष ठाकुर, भागवत सोनकर, ईश्वरी देवांगन, वीरेंद्र साहू, रजत राजपूत, प्रितेश साहू एवं अनेक ग्रामीण जन शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 25 मार्च। राजा पड़ाव क्षेत्र के हजारों आदिवासी युवाओं ने और लोगों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित कर शत-शत नमन किया।
जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम ने शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा और शहीद-ए-आजम भगत सिंह को महान क्रांतिकारी बताने के साथ महान दार्शनिक और विचारक भी बताया।
उन्होंने कहा कि भगत सिंह जैसे बलदानिया के कारण हम आजादी से हवा में सांस ले रहे हैं। युवा पीढ़ी को भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जैसे क्रांतिकारी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को लाहौर षड्यंत्र मामले में मौत की सजा सुनाई जाने के बाद आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत द्वारा फांसी पर लटका दिया गया था। इसलिए उनकी शहादत को नमन करने के लिए 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
देश के महान क्रांतिकारी शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहली बार मैनपुर विकासखंड के राजापड़ाव क्षेत्र के गौरेगांव में आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में उदंती सीतानदी राजापड़ाव क्षेत्र के ग्रामीण शामिल होकर शहीद भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव के सपनों एवं विचारों को पूरा करने की बात कही गई।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, शीला ठाकुर, जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, दैनिक राम मंडावी, सखाराम मरकाम सरपंच कोकड़ी सुनील सरपंच गोना दीना चंद सरपंच कोचिंगा सहित हजारों की संख्या में राजापड़ाव क्षेत्र के महिला पुरुष शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 24 मार्च। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत कार्यरत कैडर पीआरपी, एफएलसीआरपी, आरबीके, सकीय महिला, कृषि सखी, पशुसखी. बैंक मित्र का मानदेय विसंगति व दैनिक वेतनभोगी राज्य स्तरीय संघ के आह्वान पर 5 सूत्रीय मांगों को 4 दिवसीय धरना प्रदर्शन पर हैं।
जिले में राष्ट्रीय आजीविका मिशन (बिहान ) अंतर्गत कार्यरत कैडर पीआरपी, एफएलसीआरपी, आरबीके, सकीय महिला, कृषि सखी, पशुसखी, बैंक मित्र का मानदेय विसंगति व दैनिक वेतनभोगी राज्य स्तरीय संघ के आह्वान पर बीते 22 मार्च से स्थानीय गांधी मैदान में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
बिहान अंतर्गत कार्यरत कैडर में कार्यरत महिलाओ ने अपनी 5 सूत्रीय मांग में जानकारी देते हुए बताया कि बिहान अंतर्गत कार्यरत कैंडर को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया जाय, बिहान अंतर्गत कार्यरत कैडर को नियमित किया करने, वही . बिहान अंतर्गत कार्यरत कैडर (आरबीके 2200 से 10000/- एफएलसीआरपी-5000 से 10000/- पीआरपी 13200 से 25000/- सकीय महिला कृषिसखी, पशुसखी 1500 से 5000/- बैंक मित्र का 2500 से 5000/- मानदेय दिया जाय), बिहान अंतर्गत कार्यरत कैडर का मानदेय समय पर प्रति माह नियमित रूप से भुगतान, पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजना की विभिन्न योजना की भर्ती में सर्वोच्य प्राथमिकता दिए जाने की प्रमुख माँगे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 मार्च। नगर के हृदय स्थल सदर रोड स्थित दिगंबर जैन भवन में दिगंबर एवं श्वेतांबर जैन समाज के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सदस्यों की एक आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दोनों समाज में सामंजस्य रखने एवं एक दूसरे का सहयोग प्रदान करने सभी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम मिलकर मनाने हेतु दोनों समाज की महासभा सकल जैन समाज के नाम से गठित की जाए, जिसमें सामाजिक एकता बनी रहेगी।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकजुट होकर श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष शेखर बाफना को सकल जैन समाज का प्रथम अध्यक्ष मनोनित किया गया। जिसका उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं ने करतल ध्वनि के साथ उनके नाम का समर्थन किया। श्री बाफना नगर स्तर पर होने वाले हर कार्य एकजुट होकर करने बाबत इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए प्रथम अध्यक्ष का पद स्वीकार किया। तत्पश्चात सभी सदस्यों की उपस्थिति में दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष किशोर सिंघई को सकल जैन समाज का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
दोनों समाज ने आगामी 3 अप्रैल को होने वाले महावीर जयंती सहित सभी कार्यक्रम एकजुट होकर धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया गया। नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष किशोर सिंघई ने कहा कि दिगंबर-श्वेतांबर, तेरापंथी, बीसपंथी व स्थानकवासी सभी भगवान महावीर के अनुयायी हैं हम सभी आदिनाथ से महावीर तक चौबीसों तीर्थंकरों की पूजा करते हैं। पूजा की पद्धति में कुछ भिन्नता जरुर हो सकती है पर हम सभी एक ही हैं और सभी महावीर भगवान के ही अनुयायी हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों समाज के पदाधिकारी सकल जैन समाज के कार्यकारिणी के सदस्य रहेंगे। अध्यक्ष शेखर बाफना ने कहा कि नयापारा राजिम कि एकता की इस पहल को पूरे छत्तीसगढ़ में जैन समाज अनुसरण करेंगी। तत्पश्चात हम भविष्य में छत्तीसगढ़ स्तर पर सकल जैन समाज का गठन कर समाज के उत्थान के लिए भरसक प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रुप से रमेश पहाडिय़ा, संतोष बोथरा, अशोक गोलछा, सुरित जैन, अखिलेश जैन, अभिषेक दुग्गड, प्रदीप भंसाली, स्वप्निल चौधरी, विकास बाफना सहित सामाजिक जनों ने दोनों को बधाई व शुभकामनाएं दी। अंत में शेखर बाफना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज के विकास हेतु पूर्ण मनोयोग से कार्य करने का आश्वासन दिया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजिम, 24 मार्च। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा 25 मार्च शनिवार को साहू छात्रावास परिसर राजिम में संत माता कर्मा जयंती एवं भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया है।
समारोह दो सोपान में आयोजित किया गया है। जिसके प्रथम सोपान में सांसद चुन्नीलाल साहू एवं द्वितीय सोपान में राजिम विधायक अतितेष शुक्ल शामिल होगें। प्रथम सोपान कर्मा माता जयंती के मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू, प्रमुख अतिथि क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जिला पंचायत गरियाबंद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा एवं अध्यक्षता नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष श्रीमती रेखा-जितेंद्र सोनकर करेंगी। वही द्वितीय सोपान भूमि पूजन समारोह के मुख्य अतिथि राजिम क्षेत्र के विधायक अमितेश शुक्ल प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू करेंगे तथा प्रमुख अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी समिति आरंग के अध्यक्ष देवनाथ साहू, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू होंगे।
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के महामंत्री दयाराम साहू, उपाध्यक्ष मालक राम साहू, कुलदीप साहू, जिला साहू संघ गरियाबंद के अध्यक्ष नारायण साहू, महासमुंद जिलाध्यक्ष धर्मदास साहू, धमतरी जिलाध्यक्ष अवनेद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य गण रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, कुरूद जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा-लोकनाथ साहू, फिंगेश्वर जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा-जगन्नाथ साहू, समिति के संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, डॉ महेंद्र साहू, संजय प्रकाश चौधरी, रामूराम साहू, मेंहतरुराम साहू, कोमलराम साहू, रामस्वरूप साहू, रतिराम साहू, वरिष्ठ पत्रकार गण रमेश पहाडिय़ा, श्याम किशोर शर्मा, रमेश चौधरी, कामेश्वर गोस्वामी सहित विशिष्ट अतिथि जन एवं समिति के समस्त संरक्षक, विशेष आमंत्रित सदस्य, समस्त पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठ के संयोजक सहसंयोजक एवं जिला तहसील परिक्षेत्र एवं नगर के पदाधिकारी गण शामिल होंगे। उक्त आशय की जानकारी महामंत्री रामकुमार साहू एवं महासचिव डॉ.लीलाराम साहू ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/जमतई, 24 मार्च। बुधवार से चैत्र नवरात्र का प्रारंभ हो गया है। जंगल और पहाड़ के मध्य स्थित जतमई देवी मंदिर में देवी भक्तों ने मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित करवाया है। मंदिर में इस साल 374 ज्योत प्रज्ज्वलित किए गए है। सुबह से ही माता जतमई एवं घटारानी देवी मंदिरों मे दर्शन करने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
जतमईगढ़ ग्राम पंचायत संचालन समिति ने बताया कि बुधवार को अभिजीत मुहूर्त में देवी मंदिर के गर्भ गृह में सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित मंत्रोच्चार के साथ किया गया।
समिति के सदस्यों ने बताया कि पंचमी के अवसर पर 26 मार्च रविवार को देवी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। वहीं 29 मार्च को दुर्गाष्टमी हवन पूर्णाहुति दी जाएगी। 30 मार्च गुरूवार को श्रीराम नवमी के अवसर पर कुंवारी भोज एवं समापन होगा। चैत्र नवरात्र में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय मां जमतई सेवा समिति रायपुर द्वारा 9 दिनों तक भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। समिति के संचालक नन्हे लाल साहू एवं विकाश सिरखे ने बताया की इनके द्वारा चैत्र नवरात्रि मे 14 वर्षो से भंडारा आपसी सहयोग से किया जा रहा है। वहीं दुलारी बाई सरपंच गायडबरी, राम कीर्तन ध्रुव सरपंच प्रतिनिधि गायडबरी, बिसहत राम ध्रुव सरपंच प्रतिनिधि पिपरछेड़ी के अलावा कुरुद, गाडाघाट, तौरेंगा, मडेली, संकरा के ग्राम पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से समिति का संचालन किया जा रहा है जो यहाँ के व्यवस्था मे लगे हुए है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि और श्रद्धालुओं के सहायता हेतु छुरा पुलिस द्वारा पुलिस सहायता केन्द खोला गया है। जहां लगातार पुलिस जवान सुरक्षा हेतु तैनात रहते हैं। यहीं पास ही नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
गरियाबंद, 24 मार्च। बुधवार को नगर के सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड पर्व धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर सिंधी समाज के युवा अध्यक्ष अजय रोहरा के नेतृत्व में नगर के हृदय स्थल तिरंगा चौक में भंडारा एवं शरबत वितरण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल ग फार मेमन, सिख समाज प्रमुख बलदेव सिंह हुंदल, गुजराती समाज प्रमुख हरीश भाई ठक्कर भी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रकाश रोहरा, अशीष रोहरा, विकास रोहरा, अर्जुन रोहरा सहित सिंधी समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि चेटीचण्ड व चेेटीचण्ड्र सिन्धी हिन्दुओं द्वारा मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण पर्व है, जो हिन्दू चन्द्र नववर्ष के प्रथम दिन मनाया जाता है। यह दिन वरूणावतर स्वामी झूलेेेलाल के प्रकाट्य दिवस और समुद्र पूजा के रूप में मनाया जाता है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 मार्च। पिकअप सोल्ड वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में वृद्ध की मौत हो गई है। वृद्ध नवापारा से अपने ग्राम हसदा जा रहा था तभी ग्राम पिपरौद के पास यह हादसा हो गया।
पुलिस के अनुसार हदसा के रहने वाले प्रेमलाल साहू किसी काम से नवापारा आया हुआ था। वहां से लौटते समय नवापारा-अभनपुर मार्ग में ग्राम पिपरौद के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप सोल्ड वाहन स्कूटी को ठोकर मार दी। इस घटना में प्रेमलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मृतक के परिजन और पुलिस को दी और घायल को तत्काल उपचार हेतु नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
गरियाबंद, 24 मार्च। हस्त शिल्प विकास बोर्ड डोंगरीगांव में वन दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया जिसमें सेवादल अध्यक्ष अवधराम यादव, पिछड़ा जाति ब्लाक अध्यक्ष विरेंद्र सेन, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नंदिनी त्रिपाठी, हस्त शिल्प कंप्यूटर आपरेटर सोहन मारकंडे एवं सभी हस्त शिल्प प्रशिक्षण कार्यकर्ताओं की उपस्थित विभिन्न प्रजातियों का पौधा रोपण किया गया।
अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नन्दनी त्रिपाठी ने कहा कि हम संकल्प लें कि आने वाले 6 महीनों में 5 पेड़ अवश्य लगायें और उन्हें अपने पूर्वजों को समर्पिंत करें।
उन्होंने कहा कि गरियाबन्द वन संपन्न जिला है, लेकिन हमारे सामने कई चुनौतियां हैं। हमें इस दिशा में जगरूक रह कर काम करने की आवश्यकता है।
नवापारा-राजिम, 24 मार्च। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात के सूरत की अदालत द्वारा दो साल की सजा देने पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आज सत्तारूढ़ पार्टी राहुल गांधी के छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से कांग्रेस डरेगी नहीं। भाजपा व्यक्तिगत तौर पर कार्रवाई कर रही है। इस साफ जाहिर होता है भाजपा कांग्रेस और राहुल गांधी से डर गई है। इसीलिए भाजपा मानहानि मुक़दमे में राहुल जी को फसा रही है, जो ठीक नहीं है। श्री ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी सत्य एवं अहिंसा के सिपाही हैं। सरकारी तंत्र के दबाव में वो असत्य के सामने झुकने वाले नहीं हैं। कहा कि राहुल गांधी केन्द्र सरकार को लगातार चुनौती दे रहे हैं, बढ़ती लोकप्रियता की वजह से भाजपा द्वारा ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार राहुल जी के साथ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 23 मार्च। मैनपुर में बुधवार को हिंदू नव वर्ष श्रीराम सेना के तत्वावधान में विशाल भगवा रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर इस विशाल हिंदू भगवा रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया। रैली के दौरान जय श्रीराम के नारे भी सुनाइ दिए ।
रैली दुर्गा मंदिर से शुरू हुई और यह भगवा रैली श्री राम श्री राम जानकी मंदिर हरदीभाटा भाटीगढ़ शिव मंदिर पहुंची वापस शिक्षक कॉलोनी दुर्गा मंच सहित प्रमुख मार्गो से होते हुए वन विभाग दुर्गा मंदिर पहुंची। इस दौरान हजारों की संख्या में भगवा पताका लेकर डीजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे।
इस रैली को लेकर लोगों में खास उत्साह था और शहर में जगह-जगह जय श्री राम लिखें पोस्टर बैनर और झंडे नजर आ रहे थे।
इस विशाल भगवा मोटरसाइकिल रैली का राजनीतिक संगठनों सामाजिक संगठन व्यापारिक संगठनों धार्मिक संगठन अन्य संगठनों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 23 मार्च। विधायक बृजमोहन ने झंडा दिखाकर महिला कमांडो को जगदलपुर रवाना किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव व नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य को लेकर दिल्ली के इंडिया गेट से 9 मार्च को निकली 75 महिला कमांडो बुलेट बाइकर्स मोटरसाइकल से 1848 किलोमीटर की दूरी तय कर ग्राम भिलई(आरंग) के सीआरपीएफ कैंप पहुंचीं।
जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने कहा कि निश्चित रूप से इन महिला बुलेट बाइकर्स को देख कर छत्तीसगढ़ की नारी शक्ति को एक नया जोश,जज्बा और जुनून ताकत मिलेगी जिससे वे सभी अपने आपको स्वाभिमानी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित होगीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारी सशक्तिकरण अभियान को सफल बनाने का प्रयास करेंगे।
महिला बाइकर्स के स्वागत सम्मान पूर्व मंत्री एवं रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रंजना साहू विधायक धमतरी, सीआरपीएफ कैंप ग्राम भिलई पहुंच कर झंडा दिखाकर भारतमाता के जयघोष के साथ महिला कमांडो को जगदलपुर के लिए रवाना किया साथ ही भाजपा तामासिवनी-चंपारण मंडल के कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा नेता अशोक बजाज, मंडल प्रभारी सोनटेक जी,मंडल अध्यक्ष नारायण यादव,मंडल महामंत्री तोषण साहू,जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल, जनपद सदस्य किरण गिलहरे, जनपद सदस्य किशोर साहू,जनपद सदस्य रिंकू-रविंद्र चंद्राकर, जितेंद्र चंद्राकर, केजूराम पटेल, विवेक तिवारी, गौतम साहू, नीलकंठ, निर्मलकर , रूपेश निर्मलकर,गणेश निर्मलकर, तोषण साहू, बेनीराम साहू,जोहन लाल साहू, विश्वजीत चंद्राकर, विष्णु साहू, बिरजू साहू एवं क्षेत्र के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थित थे।
गरियाबंद, 23 मार्च। हिंदू नव वर्ष पर नगर में श्री रामराज युवा संगठन ने रैली निकाल नगरवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए भगवा ध्वज पूजन कर ध्वजारोहण कर भारतमाता की महाआरती के साथ आतिशबाजी कर उल्लास के साथ मनाया गया।
बुधवार को हिन्दू नववर्ष के अवसर पर नगर के श्री राम राज युवा संगठन द्वारा नगर के शिव दुर्गा मंदिर से शाम चार बजे नगर के मुख्य मार्ग होते हुए विशाल मोटर सायकल यात्रा निकाल कर नगरवासियों को हिन्दू नव वर्ष की बधाई देते हुए रैली तिरँगा चौक पहुँची, जहां भगवा ध्वज पूजन कर ध्वजारोहण कर भारतमाता की महा आरती के साथ आतिश बाजी कर पूरे उल्लास के साथ मनाया और विक्रम संवत 2080 पूरे नगर वासियों के साथ साथ देश की प्रगति उन्नति की कामना की है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में परस देवांगन, प्रकाश सोनी, भानु सिंह राजपूत, मुरली सिन्हा, खीर सिंग यादव, प्रकाश निर्मालकर, आकाश तिवारी, रिक्की गुप्ता, दीप सिन्हा, मुकेश सोनी, गौरव उपाध्याय, यश मिश्रा, नीरज सिन्हा, विकास राजपूत, मुकेश दासवानी, अमितेश शुक्ल, केशव सिन्हा, रोमी सिन्हा, वंशगोपाल, प्रशांत मानिकपुरी, पुराण सिन्हा, योगेश्वर निषाद, विनय दसवानी के साथ साथ सैकड़ों लोग सम्मलित रहे।
नवापारा राजिम, 23 मार्च। नगर सहित अंचल में हिंदू नव-वर्ष के साथ-साथ चैत्र नवरात्रि का पर्व बुधवार से प्रारंभ हो गया है। लोगों ने अपने-अपने घर के मुख्य द्वार पर दीप प्रज्वलित कर नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि पर्व का स्वागत किया। इस अवसर पर नगर के सभी देवी-मंदिरों में मनोकामना ज्योति प्रज्वलित तथा जवारा का आयोजन किया गया है
नगर के प्रसिद्ध काली मंदिर,राजिम- कर्मा मंदिर, दुर्गा मंदिर, शीतला माता मंदिर,हरदेवलाल मंदिर, संतोषी मंदिर, किसान पारा दुर्गा दरबार सहित सभी देवी मंदिरों एवं अनेक घरों में नवरात्रि जोत-जवारा का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर काली मंदिर समिति के अध्यक्ष मेघनाथ साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं सचिव चतुरसिंह जगत,कोषाध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने बताया कि पंचमी पूजन 26 मार्च रविवार, अष्टमी-हवन पूर्णाहुति 29 मार्च बुधवार एवं नवमी विसर्जन एवं कुंवारी कन्या भोज 30 मार्च को होगा।