छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 5 जनवरी। नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण रोकथाम हेतु मंगलवार को नगर पालिका भवन के पास मास्क न पहनने वाले और लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें 43 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 4300 रूपये की राशि चालान के रूप में वसूली की गई। साथ ही साथ लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी किया गया।
पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा ने कहा कि कोरोना का संक्रमण का नया स्वरुप बेहद ही घातक है, अगर हम लापरवाही बरतेंगे तो इसका गंभीर परिणाम हमें भुगतना पड़ सकता है। अत: आज पालिका की कोरोना संक्रमण नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु गठित समिति द्वारा बिना मास्क वाले व्यक्तियों के खिलाफ चलानी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोगों से निवेदन किया की लोग इस बीमारी से बचने के लिए पुन: पहले की तरह जागरूक बने। मास्क अनिवार्य रूप से पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पालिका अध्यक्ष मध्यानी ने भी नगरवासियो से अपील करते हुए कहा कि आप सभी मास्क जरूर पहने, कोरोना संक्रमण के भयंकर प्रकोप के चलते हमने अपनों को खोया है। केवल जागरूकता ही इस बीमारी का बचाव है। लोग वर्तमान में कहीं भी बाहर की यात्रा करने से बचे।
कार्रवाई में मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, नोडल अधिकारी अतीक खान, राजस्व निरीक्षक मनीष निषाद, सहायक राजस्व निरीक्षक खेमन दीवान, नटवर साहनी, चंद्रकांत मिश्रा, बसंत साहनी, बिसहत राम यादव व गोपीराम साहू सहित पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 5 जनवरी। अभनपुर क्षेत्र के ग्राम पी जामगाव में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी युवा स्पोट्र्स क्लब के तत्वावधान में छ: दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट आदि खेलो आयोजन किया गया था। खेल में विजयी खिलाडिय़ों को समाजसेवी एवं तहसील साहू संघ अभनपुर के अध्यक्ष ब्रम्हानंद साहू ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि कहाकि खेलों से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है। अत: बच्चों को खेलों में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। बच्चों के लिए जितना जरूरी पढ़ाई है उतना ही जरूरी खेल भी है।
इस अवसर पर नरेंद्र मेश्राम, सरपंच प्रतिनिधि शेषनारायण सिन्हा, आयोजन समिति के अध्यक्ष नंदलाल साहू, उपाध्यक्ष यशवंत साहू, अशोक सिन्हा, मिलू सिन्हा, दुलेश्वर साहू, रेवाराम, रामू यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी डॉ. वेदराम साहू द्वारा दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 जनवरी। भक्तिन माता जयंती आगामी 7 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी। कार्यक्रम के लिए महोत्सव स्थल मैदान में पंडाल बनाया जा रहा है तथा आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इस सामाजिक आयोजन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में साहू समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी उपस्थित रहेंगे।
आयोजन को लेकर मंगलवार को राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र साहू, प्रदेश साहू संघ के प्रभारी महामंत्री टहल राम साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, महामंत्री सनत बंटी साहू, उपाध्यक्ष हलधर साहू, श्रीमती लक्ष्मी साहू, योगेश साहू, ईश्वरी साहू गरियाबंद जिला अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश प्रचार संयुक्त सचिव लाला साहू, मंदिर समिति के पदाधिकारी डॉ. रामकुमार साहू, डॉ. लीलाराम साहू, डॉ. गंगाराम साहू, डॉ. दिलीप साहू, टीमक साहू, रामकुमार साहू, यशवंत साहू, चमन लाल साहू, खोमन साहू, इंदरमन साहू, श्याम साहू, भोले साहू, मिंजुन साहू, मेघनाथ साहू, रतीराम साहू, परदेशीराम साहू, धनमती साहू, ंसजय साहू आदि कार्यक्रम स्थल पहुंचे। पदाधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया।
राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र साहू ने बताया कि भक्त माता जयंती व साहू समाज प्रदेश सम्मेलन के प्रचार के लिए 1 जनवरी से अखण्ड ज्योति रथ गांव-गांव के लिए निकली, जो 7 जनवरी को सुबह शोभायात्रा के साथ राजिम भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर पूजा अर्चना पश्चात प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत होगी। वहीं 7 जनवरी को सुबह 8 बजे माता राजिम का भव्य तेल अभिषेक एवं 8.30 बजे यज्ञ हवन पूजन किया जाएगा।
धर्म से अनुशासन की सीख- रोहित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 जनवरी। सोमवार को ग्राम बेलटुकरी में तीन दिवसीय मारुती यज्ञ का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि धर्म अनुशासन सिखाने का काम करती है। प्रत्येक व्यक्ति को धार्मिक होना चाहिए। अंधविश्वासी होने से बचिए। हमारे शास्त्रों में धर्म के चार चरण बताए गए हैं, जिसमें चरित्र की पवित्रता सबसे प्रथम पंक्ति पर है। हिंदू धर्म अत्यंत प्राचीन है। वर्तमान में धर्म परिवर्तन की बात लगातार उछल रही है। जीवन में सुख और दुख दोनों आते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम धर्म परिवर्तन कर लें। दुख आए तो उसका डटकर मुकाबला कीजिए, अच्छे दिन जरूर आएंगे। जिस धर्म में हम जन्म लेते हैं, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी प्रबंधन के देवता है अर्थशास्त्र में अर्थव्यवस्था पर जोर दिया जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि बेलटुकरी पूरे अंचल में नया उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं धार्मिक कार्यक्रम यहां हमेशा होते रहते हैं और जहां ऐसे कार्यक्रम होंगे, वहां के लोग हर कामों में अव्वल रहेंगे। यहां के बच्चे पढ़ाई लिखाई में होशियार हैं तो बड़े नित नए विकास की गाथा गढ़ रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि पूर्व जनपद सदस्य महेश्वरी साहू एवं सरपंच भावना देवांगन ने भी सभा में उद्बोधन दिया। अतिथियों ने सर्वप्रथम हनुमान जी की पूजा अर्चना किया इस मौके पर अतिथियों को ग्राम वासियों ने फूल माला पहनाकर शानदार स्वागत किया तथा जय हनुमान ज्ञान गुण सागर के शब्द गूंजने लगे।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष देवनाथ साहू, हिच्छुराम तारक, सावंत साहू, कौशल साहू, संतोष हिरवानी, तुकाराम तारक, भारत साहू, रेखराम तारक, राजेश साहू, महेंद्र देवांगन, खेलावन साहू, पुनित साहू, रामप्रसाद साहू, रामप्रकाश देवांगन, पुराणिक साहू, डेनिश साहू, किशन तारक, रेवाराम साहू, जीवन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 5 जनवरी। सोमवार से शासकीय कन्या स्कूल में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रारंभ किया गया। इस दौरान लगभग 300 बच्चों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण अभियान लगातार जारी रहेगा। अभियान में सीएससी नवापारा मेडिकल ऑफिसर डॉ. तेजेंद्र कुमार साहू, नर्स लता यदु, मधुसूदन पाल, नर्स सविता सरकार, कन्या विद्यालय प्राचार्य सरिता नारसे, कन्या विद्यालय डीके देवांगन, टीआई बोधन साहू, एसआई श्री खांडे, एएसआई श्रवण मिश्रा, आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 जनवरी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी हाफिज खान, पार्षद एल्डर मेन व सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं द्वारा 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पालिका घेराव के लिए निकले थे कि पुलिस बेरिकेट पर भारी झूमाझटकी पश्चात बेरिकेट पर ही रोक दिया।
मंगलवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हाफिज खान के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकता व महिलाए कांग्रेस कमेटी भवन से नगर के रैली व नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ नारे बाजी करते हुए नगर पालिका पहुंचे, जहाँ पालिका कार्यालय के पहले पुलिस बेरिकेट लगा चॉक चौबंद घेरा बंदी कर कांग्रेसियों को रोक दिया। इस दौरान पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जम कर झूमा झटकी के बाद वहीं बैठ गए। कुछ देर बाद तहसीलदार कांग्रेसियों द्वारा नगर की समस्याओं का 9 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौपा गया।
उक्त पालिका घेराव में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद हफीज खान, एल्डरमैन मुकेश रामटेके, प्रेमसोनवानी देवा मरकाम, ओम राठौर, बाबा सोनी, नादिर कुरयसी, अमित मिरी, जुनैद खान, अमृत पटेल, नंदनी त्रिपाठी, अवध यादव, भूपेंद्र चंद्राकर, रमेश मेश्राम, चंद्रभूषण चौहान, नेपाल यादव, सनी मेमन, वीरू यादव, राजेश साहू रमेश सिन्हा, रमेश चक्रधारी, हरीश देवांगन ,असगर खान, अलीम खान, नंदू गोस्वामी, देवेश सिन्हा, वीरेंद्र सेन, दादूसेन सिन्हा, विकास, सेन, भानु सिन्हा आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 जनवरी। फिंगेश्वर थाना अंतर्गत रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नववर्ष की पार्टियों में खपाने के लिए अपने दुपहिया की डिक्की में अवैध रूप से मदिरा रखकर परिवहन कर रहा है। उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर छापा मारा गया। आरोपी लखन लाल निवासी रोबा थाना फिंगेश्वर के कब्जे से गाड़ी की डिक्की में छुपा कर रखे मदिरा को जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत् कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। जिले के पुलिस अफसरों ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भविष्य में भी जारी रहेगी। क्षेत्र में कार्रवाई से आम जनता में उत्साह देखा गया।
गरियाबंद, 4 जनवरी। जिले में 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों में टीकाकरण की शुरुआत की गई है। टीकाकरण के पहले दिन 27 हजार 258 बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद में टीकाकरण का शुभारंभ किया, वहीं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम पहुंचकर टीकाकरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद विश्वदीप, राजिम अविनाश भोई, सी.एम.एच.ओ डॉ. एनआर नवरत्न, डीएमसी श्याम चन्द्राकर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।
टीकाकरण के अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखंडवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें गरियाबंद विकासखंड में 4360 बच्चों को टीका लगाया जायेगा। इसी तरह देवभोग विकासखंड में 4387 , छुरा विकासखंड के 5226 , मैनपुर विकासखंड के 5528 एवं फिंगेश्वर के 7757 बच्चों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के तहत 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को केवल ‘‘कोवैक्सीन’’ वैक्सीन का ही उपयोग किया जाएगा। चूंकि 15 से 18 वर्ष हेतु आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण केवल ‘‘कोवैक्सीन’’ को ही प्राप्त है।
15 से 18 वर्ष के नये लाभार्थी कोविन पोर्टल में पंजीकृत करेंगे
सभी 15 एवं उससे अधिक आयुवर्ग के लाभार्थी कोविन पोर्टल में पंजीकृत कर सकेंगे। वे सभी जिनका जन्म वर्ष 2007 या उससे पूर्व है वे सभी पात्र होंगे। लाभार्थी स्वंय को कोविन में पूर्व से उपलब्ध अकाउंट के माध्यम से पंजीकृत कर सकेंगे जिनके पास कोविन में अकाउंट उपलब्ध नही है वे नये मोबाईल नम्बर का उपयोग कर कोविन में अकाउंट खोल सकेंगे। यह ऑनलाईन पंजीकरण की सेवा 01 जनवरी 2022 से प्रारंभ है। लाभार्थी कोविड 19 टीकाकरण केन्द्र के वॉक इन वैरीफायर/वैक्सीनेटर के सहयोग से पंजीकरण कर सकेंगे। अपॉइन्टमेन्ट ऑनलाईन अथवा ऑनसाईट (वॉकइन) माध्यम से बुक किया जा सकेगा। वॉकइन (आनसाइट) की सुविधा उपलब्ध वैक्सीनेशन स्लॉट के आधार पर कराया जावेगा। ये सुझावित है कि लाभार्थी अपने सुविधा के अनुसार कोविड 19 टीकाकरण सत्र में स्लॅाट की उपलब्धता की जांच कर ले। ये ध्यान रखना आवश्यक है कि ‘‘कोवैक्सीन’’ वैक्सीन के अलावा किसी भी प्रकार के अन्य कोविड वैक्सीन इस आयुवर्ग में उपयोग न किया जाए। पंक्तिबद्ध तरीके से तथा सूचना की प्रदर्शिनी कर पृथक रूप से टीकाकर्मी दल की उपलब्धता सुनिश्चित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 3 जनवरी। नगर के समासेवियों, जिला रेडक्रास सोसायटी, दिव्यांग सेवा समिति, रक्तदान जीवनदान सेवा समिति एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नववर्ष के उपलक्ष्य में बालक एवं बालिका सद्भावना मिनी दौड़ का आयोजन मिनी स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशपेन्द्र शाह राजमहल एवं पार्षद न पं, अध्यक्षता मनोज पटेल संरक्षक जिला रेडक्रास सोसायटी, विशेष अतिथि शोभा मंडावी थाना प्रभारी, नथमल शर्मा वरिष्ठ नागरिक, विशेष अतिथि नीलकंठ ठाकुर जनपद सदस्य एवं सर्व आदिवासी समाज प्रांतीय उपाध्यक्ष, बिगेन्द्र ठाकुर उपाध्यक्ष, सरपंच संघ ब्लॉक छुरा, कौशल ठाकुर सरपंच एवं सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष, भोलेशंकर जायसवाल सभापति नगर पंचायत, सलीम मेनन एल्डरमैन, यशवन्त यादव पत्रकार मंचासीन रहे।
सभी अतियों द्वारा माँ शारदे की पूजा अर्चना की गई। समाजसेवी शीतल ध्रुव ने मिनी दौड़ के उद्देश के विषय में बताया। नथमल शर्मा ने कहा कि जीवन एक संघर्ष है हर क्षेत्र में प्रतियोगिता रहती है, हार के बाद निराश नहीं होना चाहिए। जीत की पहली सीढ़ी हार से शुरु होती है। थाना प्रभारी ने कहा कि स्वस्थ तन और मन के लिए खेल आवश्यक है। बच्चों को खेल से जोडक़र जीवन की बहुत से गुण सिखाए जा सकते हैं।
नीलकंठ ठाकुर ने कहा कि मनोज पटेल एवं समाजसेवियों द्वारा एक अच्छी पहल की गई है। खेल हमें बहुत कुछ सीख देता है। किसी ना किसी खेल से बच्चो को जोड़े रखना चाहिए। खेल इम्युनिटी पावर बढ़ाता है। बालक एवं बालिका वर्ग के लिए 10-15 वर्ष उम्र के लिए आयोजित मिनी दौड़ में बालक 400 मीटर दौड़ में प्रथम पानसिंग, द्वितीय गुपेश्वर एवं तृतीय जीवन रहे।
इसी प्रकार बालिका 200 मीटर दौड़ में प्रथम रीतू साहू, द्वितीय ओजस्विता तृतीय वंदना रहे। विजेताओं को मनोज पटेल के सौजन्य से अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वाना पुरस्कार भी दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू ने किया व आभार समाजसेवी मनोज पटेल ने किया। निर्णायक में रहयोग डोमेश्वर ध्रुव, भूपेन्द्र ध्रुव, शिव ठाकुर, खोलबाहरा निषाद, मिथलेश सिन्हा, राजेश्वरी ठाकुर, अधीक्षिका कँवर मेडम का रहा साथ ही सहभागिता मनहरण पटेल, विनोद देवांगन, देवनारायण यदु, अर्जुन धनंजय सिन्हा, संतराम कंवर आदि का रहा।मिनी दौड़ कार्यक्रम में विशेष रुप से रामलाल कुलदीप, कृष्णा पटेल, नरेंद्र साहू, डाहरु कोशले, शंकर यदु, पुरानिक नागेश, जितेन्द्र सिन्हा, मेशनंदन पांडे पत्रकार, विकास ध्रुव पत्रकार सहित छात्र छात्राए खिलाड़ी, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 3 जनवरी। विकासखंड छुरा में स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन, जनसंवाद का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद चुन्नी लाल साहू, अध्यक्षता खोमन चंद्राकार नगर पंचायत अध्यक्ष छुरा, छत्तर सिंह ठाकुर भाजपा कार्यकर्ता, केशरी ध्रुव जिला पंचायत सदस्य, टोकेश्वरी मांझी जनपद अध्यक्ष, स्वास्थ्य विभाग से सुनील भारती बीएमओ, आई के चंद्राकार बीपीएम, आर्या सर आर ए एम ए उपस्थित थे।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समुदाय को अपनी समस्या रखने का अवसर देना। अधिकारियों को क्षेत्र स्तरीय समस्या से अवगत कराना। पंचायत के सदस्यों व जन प्रतिनिधि का स्वास्थ से जुड़ाव बढ़ाना। ग्राम स्वास्थ स्वक्षता एवं पोषण समिति का शसक्ती कारण करना, शासकीय सेवाओं पर समुदाय की निगरानी सशक्त करना।
उक्त सम्मेलन मितानिन कार्यक्रम के स्वस्थ पंचायत ब्लॉक समन्वयकों व मितानिन प्रशिक्षकों द्वारा मितानिनों के सहयोग ग्राम पंचायत, ग्राम स्वास्थ एवं पोषण समिति के सदस्य द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें कुल 565 आवेदन दिए गए और कुल 700 लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में बसंत जैन जिला समन्वयक, दामिनी साहू ब्लॉक समन्वयक, खिलावन साहू ब्लॉक सन्वयक, राजेश्वरी साहू स्वास्थ पंचायत समन्वयक, संतोषी, मंजूषा, अनीता, लक्ष्मी, सरिता, पुनीता, देवकी, रेणु, बिंदेश्वरी, जाफ्रीन, प्रमिला, नेमीन, यूगेश्वरी मितानिन प्रशिक्षक एवं मितानिनों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन दामिनी साहू ने किया।
लखना में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 जनवरी। नववर्ष के अवसर पर ग्राम पंचायत लखना (कोलियारी) में मां शीतला रिकॉर्डिंग डांस ग्रुप के तत्वावधान में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विकास शर्मा, संजय विश्वकर्मा, शेखर जगत, दिनेश चक्रधारी, रमेश चक्रधारी, होरीलाल पटेल आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गई। इस दौरान गांव के बच्चों एवं युवाओं द्वारा एक से बढक़र एक रिकार्डिंग नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर आप नेता मोहन चक्रधारी ने उपस्थित लोगों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा से ही बच्चों को संस्कार मिलता है। आधुनिक सामाजिक वातावरण में बच्चों को सभी प्रकार की प्रतिभा से संपन्न रहने की जरूरत है। आज जो बच्चे अपने लक्ष्य अपनाकर मेहनत करते हैं, सफलता उसके कदम चुमती है। लक्ष्य के अनुरुप किया गया परिश्रम सदा फलदायक होता है। उन्होंने कहा कि लोग अब धीरे-धीरे सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं पसंद नहीं कर रहे हैं। लेकिन पूर्व के वर्षो में कहीं भी इस तरह आयोजन होता था। तब गांव क्या दूसरे गांव के लोग भी ऐसे कार्यक्रम में बढ़चढ़ हिस्सा लिया करते थे। ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में आपसी प्रेम व भाईचारा बना हुआ रहता है। साथ ही उन्होंने आयोजन समिति को ऐसे आयोजन के लिए बधाई दी।
डॉ. विकास शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चो में एक नयी ऊर्जा का प्रसार होता है। कहा कि आज देश कोरोना कॉल की ओर बढ़ रही है, जिसे हमें हराना है। शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए मॉस्क, सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना है। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में समय चक्रधारी, उदेश, तुलसी साहू, मानिक निषाद, शुत्रुहन निषाद, गोपाल चक्रधारी, हेमू चक्रधारी, आयोजन सहित के सदस्य सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिला-पुरूष सहित वृद्ध व बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 जनवरी। सामाजिक कार्यकर्ता रुपसिंग साहू शनिवार को क्षेत्र के पहाड़ी ऊपर विराजमान श्रीसिद्ध बाबा धाम मड़ेली पहुंचकर बाबा के पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। श्री साहू श्रीसिद्ध बाबा धाम से दर्शन कर नववर्ष मनाते हैं। रुपसिंग साहू ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए भी प्रार्थना करते हुए बढ़ते कोरोना को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों को नववर्ष की बधाई देते हुए नया साल लोगों के जीवन में सुख समृद्धि लाने और सामाजिक बुराईयों को मिटाने, समाज में कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। रुपसिंग साहू ने कहा कि लोगों की कड़ी मेहनत और समर्पण से राज्य विकास के सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ेगा और 2022 में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।
श्री साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के निर्माण में सहभागी बनने अपील की। श्री साहू के साथ ईश्वर निर्मलकर, गणेश साहू, गजेन्द्र ठाकुर, भानू साहू, भुवन नंदे, हिरागिरी गोस्वामी, नारायण साहू, भरत साहू, नानक साहू, देवनारायण साहू, गोविंद यादव, हेमलाल नेताम, तेजस्वी यदु, राजु साहू, मोनू साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 जनवरी। रविवार को 71 हीरे के साथ अमलीपदर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हीरे की कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है। आरोपी को ग्राम धुरवागुडी नाला पुल के पास बाइक से आते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के मुताबिक उसने हीरे प्रतिबंधित क्षेत्र पायलीखंड से जुटाए थे। थाना निरीक्षक नवीन राजपूत को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक से अवैध रूप से हीरा लेकर जा रहा है। इसी दौरान कार्रवाई की गई।
रविवार को एक व्यक्ति अवैध रूप से रखे हीरा पत्थर को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा था। सूचना पर टीआई के द्वारा वरिष्ठ अधिकारिओं को अवगत कराया गया। जिस पर अति पुलिस अधीक्षक चंन्द्रश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर रूपेश डाण्डे, अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के मर्गदर्शन के अधार पर मुखबीर के बताये गये हुलिया के अनुसार ग्राम धुरवागुडी नाला पुल के पास रोका गया। रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम जगमोहन नागेश निवासी धुरवागुड़ी थाना अमलीपदर बताया गया। एक व्यक्ति के तलाशी लेने पर एक कागज पर सफेद, भूरा रंग का हीरे पत्थर रखे हुए थे, जो कुल 71 लगभग 24 कैरेट वजनी कीमत 10 लाख रूपये आंकी गई है।
आरोपी का कृत्य धारा 4,21 गाईनिंग एक्ट धारा 379 भादवि के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
राजिम, 2 जनवरी। लक्ष्मी नगर निवासी पूर्व उप अभियंता लक्ष्मण साहू (बेलटुकरी वाले) का निधन 1 जनवरी को हो गया हैं। वे विनीत साहू और डॉ हेमंत साहू के पिताजी थे। उनका अंतिम संस्कार 2 जनवरी को न्यू राजेंद्र नगर शमशान घाट में किया गया। जिसमें परिजन सहित गणमान्य नागरिक एवं सामाजिकजन उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 2 जनवरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन को पार्टी संघठन ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए जांजगीर-चांपा जिले में भाजयुमो सह जिला प्रभारी बनाया गया है। उक्त नियुक्ति उनकी कार्य कुशलता व पार्टी के प्रति समर्पित भावना को देखते हुए भाजयुमो प्रदेश प्रभारी अमित साहू ने दी।
जांजगीर जिले के सह-प्रभारी बनाये जाने की जानकारी मिलते ही नवापारा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित शुभचिंतकों, मित्रों ने उनके निवास पहुँचकर गुलदस्ता भेंट करते हुए बधाई दी है। नियुक्ति पर युवा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि पार्टी अलाकमान ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करूँगा और उनके विश्वास पर खरा उतरने का हमेशा प्रयास करूँगा। उन्होंने पार्टी अलाकमान के प्रति अपने मनोनयन पर आभार प्रकट किया। कहा कि सह जिला प्रभारी के रूप युवाओ के बीच भाजपा के विचारों को पहुंचाना उनका एक बड़ा लक्ष्य होगा।
श्री देवांगन को बधाई देने वालों में ईश्वरी देवांगन, वीरेंद्र साहू, हुमेश सेन, नरेंद्र साहू, रजत राजपूत, प्रितेश साहू आदि शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जनवरी। नव वर्ष की पहली सुबह नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में निशुल्क योग शिविर का छटवां दिन कड़ाके की ठंड में भी लोगों ने योग व्यायाम और प्राणायाम कर नए साल की शुरुआत की। योग शिक्षक लाकेश निर्मलकर ने भारत माता के छायाचित्र में दीप जलाकर नूतन योग सत्र को प्रारंभ किया।
गांधी चौक में चल रहे योग शिविर में नगर अध्यक्ष धनराज मघ्यानी ने लोगों को योग के प्रति जागृत करते हुए कहा कि योग अब तो हर मनुष्य की आवश्यकता ही नहीं वरण अनिवार्यता भी है। बड़े ही उत्साह उमंग के साथ योग हो रहा है। रोजाना सभी वर्गों के लोग प्रात 6 बजे आकर इस योग शिविर का लाभ ले रहे है।
वही वायएसएस ग्रुप के अध्यक्ष अजय गोयल की पूरी टीम ने भी इस शिविर को सफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। योग शिविर का समापन 3 जनवरी सोमवार को होगा। इस दौरान सभी योग साधको को योग का सर्टिफिकेट देकर सभी को सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही नगर के प्रतिष्ठित पत्रकारों का भी प्रशस्ति पत्र व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया जाएगा।
निशुल्क योग शिविर में अपना योगदान दे रहे योगाचार्य द्वय लालजी साहू अभनपुर एवं भानुप्रताप साहू बेलटुकरी का स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र भेंट कर आयोजक संस्था द्वारा सम्मान किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए वायएसएस टीम के सदस्य कौशल अग्रवाल, प्रदीप बंगानी, अभिजीत चौधरी, मुरली गोयल, हेमंत येशानि, कृष्णा भाटिया, संभव बाफना, दीपक शर्मा, प्रतीक शर्मा, यश शर्मा सहित अन्य सदस्यगण लगे हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 जनवरी। 7 जनवरी को राजिम में भक्तिन माता राजिम की जयंती मनाई जाएगी। जिसका प्रचार-प्रसार करने हेतु शनिवार को प्रचार रथ राजिम बस स्टैंड से झंडा दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र साहू ने संबोधित करते हुए कहा की साहू समाज एक वृहद समाज है तथा सामाजिक चेतना को जागृत करने के लिए ऐसी कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश साहू संघ के महामंत्री सनद साहू, ममता साहू, जिलाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, भक्ति मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू, प्रदेश साहू संघ प्रचार सचिव लालाराम साहू, खोमन साहू, नगर अध्यक्ष भवानीशंकर साहू, श्याम साहू, सोमप्रकाश साहू, नेहरू साहू, डॉ रामकुमार साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, महेश साहू, पूर्व सचिव भोले साहू, संरक्षक प्रकाश साहू, ओमप्रकाश साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष घनश्याम साहू, कोषाध्यक्ष पूर्व युवा प्रकोष्ठ संयोजक राजू साहू, यशवंत साहू, भक्ति मंदिर समिति जिला मीडिया प्रभारी त्रिलोकनाथ साहू, ओमप्रकाश साहू, राजेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
संत बाबा गुरुघासीदास की जयंती समारोह संपन्न
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जनवरी। नगर के शीतलापारा वार्ड क्र. 20-21 में सतनामी समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को सतनाम धर्म के पथ प्रदर्शक संत परम पूज्य गुरु घासीदास जी का 265 वी जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाजिकजनों द्वारा शाम 5 बजे पालो चढ़ाने व गद्दी पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें समाज के सभी बड़े बुजुर्ग, महिला पुरुष, बच्चे पंथी नर्तक दल के साथ सतनाम धर्मशाला से बाबा की गद्दी व पालो को लेकर मुख्य मंदिर तक लाये और फिर पालो चढ़ाया गया। शाम 7 बजे मंचीय कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, परिक्षेत्र सतनामी समाज अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन, वार्ड पार्षद अजय साहू व पार्षद पदमिनी सोनी कर रही थी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि धनराज मध्यानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि संत महात्माओ की भूमि है।
संत गुरु घासीदास बाबा ने सत्य की महिमा को जन-जन तक पहुंचाया। गुरु बाबा ने लोगों को छुआछूत, जातिपाती, भेदभाव व बाह्य आडम्बर को लेकर जागृत किया था। उन्होंने कहा कि बाबा की महिमा का बखान करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन अगर मनुष्य अपने जीवन में उनके बताये मार्ग को आत्मसात करें तो जीवन सफल हो सकता है। परिक्षेत्र सतनामी समाज के अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन ने सामाजिक एकता पर बल देते हुए सभी को बाबा के बताये मार्ग का अनुशरण करने का संदेश दिया।
वरिष्ठ भाजपा नेता प्रसन्न शर्मा ने कहा कि बाबा जी कोई जाति विशेष नहीं बल्कि एक पंथ प्रदर्शक थे। उनके अनुयायी कोई एक जाति का ही नहीं कोई भी जाति का हो सकता है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील जैन ने सभी को नशापन व गलत आदतों से बचने की सलाह दी। प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने बाबा की महिमा पर प्रकाश डालते हुए समाज को शिक्षा से जुडऩे की अपील की।
उन्होंने समाज के युवाओं को इसके लिए आगे आने का निवेदन किया। इस दौरान समाज की ओर से मंदिर उन्नयन को लेकर मांग पत्र सौंपा गया जिसे अतिथियों द्वारा स्वीकृत करते हुए जल्द ही इसे पूरा कराने की बात कही गई।
इस दौरान अतिथियों द्वारा समाज की ओर से गोबर से अनेक प्रकार की कलाकृति बनाने वाली रानी निषाद का श्रीफल व बुके भेंटकर सम्मान किया गया। साथ ही साथ वार्ड की महिला कमांडो व शानदार पंथी का प्रदर्शन करने वाले मोंगरा के फूल पंथी पार्टी के सभी कलाकारो का सम्मान किया गया।
समाज के द्वारा सभी अतिथियों का श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, सभापति श्रीमती संध्या राव, जुगाबाई गिलहरे, अजय कोचर, मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, अनूप खरे, लोकिन अर्जुन साहू, नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, ओमकुमारी साहू, एल्डरमैन स्वर्णजीत कौर, शाहिद रजा, मेघनाथ साहू, रामा यादव, दीपाली राजपूत, परिक्षेत्र सतनामी समाज उपाध्यक्ष नीलकमल गिलहरे, सरपंच गोतियारडीह मुकेश ढीढ़ी, सरपंच गातापार बसंत कोसरे, अखिलेश निराला, मुन्ना बांधे, पूर्व पार्षद प्रदीप कोसरे, उत्तरा गिलहरे, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी, दुकालू चक्रधारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन बिशेषर हिरवानी व विजय गिलहरे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने कमलेश बघेल, यारबल लहरे, गोपाल लहरे, सत्यप्रकाश बघेल, कामिनी बघेल, पूर्णिमा लहरे, दिव्या हिरवानी, अश्वनी हिरवानी, चुड़ामणि हिरवानी, राकेश बघेल, कन्हैया बंजारे, रुपलाल बघेल, श्रीराम बंजारे, सतीश टंडन, जीतेन्द्र कोसरे, टिकेश्वर गिलहरे, बालाराम चेलक, ढाकेश्वर, प्रहलाद सहित अन्य समाजिकजनो का सराहनीय योगदान रहा।
राजिम, 2 जनवरी। 1 जनवरी को छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद ताराचंद साहू का जयंती अवसर पर स्थानीय साहू छात्रावास राजिम में सभा का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशन में किया गया।
इस सभा में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के महामंत्री टहल राम साहू, महामंत्री सनत साहू, अखिल भारती तैलिक महासभा महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता साहू, जिला साहू संघ गरियाबंद के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र साहू, संयुक्त सचिव लाला साहू, हलधर साहू, गिरवर साहू, संयुक्त सचिव ईश्वरी साहू, धमतरी जिला अध्यक्ष दयाराम साहू, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश साहू, जिला महामंत्री डॉ दिलीप साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के संयोजक डॉ रामकुमार साहू, जिला के सलाहकार उपेंद्र साहू, जिला साहू संघ के संयुक्त सचिव सुमन साहू, घनश्याम साहू, लोकनाथ साहू, रामकुमार साहू, लोकनाथ साहू, जिला पंचायत सदस्य द्वय रोहित साहू, चंदशेखर साहू, युवा प्रकोष्ठ के राजू साहू, रिकेश साहू विरेन्द्र कुमार साहू हरीश साहू, राजेश साहू, जितेंद्र साहू, लिकेश्वर साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने की वजह से चुनाव से होना पड़ेगा वंचित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जनवरी। ग्राम पंचायत जौंदी के पूर्व सरपंच टीकमचंद साहू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत का उपचुनाव 20 जनवरी को होने जा रहा है, जिसकी अधिसूचना भी जारी हो चुकी है।
राज्य भर में 235 सरपंच, 30 जनपद सदस्य और 03 जिला पंचायत व सैंकड़ों वार्ड पंच के चुनाव होने है। किन्तु दुर्भाग्य की बात है कि गांव जौन्दी में शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारी की लापरवाही व गैरजिम्मेदराना रव्वैय्या की वजह से आम पंचायत का चुनाव अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गया था, जबकि यहां इस वर्ग से आज और कभी भी एक भी नागरिक नहीं है और न कभी मतदाता सूची में था। जिसके कारण यहाँ आम पंचायत चुनाव सिर्फ सरपंच के लिये नहीं हो पाया था जिसकी रिक्तता की पूर्ति के लिये निर्वाचन आयोग ने दो साल के बाद उपचुनाव की अधिसूचना जारी की है।
मगर इन्हीं कर्मचारी अधिकारियों कि गलती का खामियाजा यहां की जनता भुगत रही है और एक बार फिर इसी अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हो कर आया है अब फिर से यहाँ के मतदाता अपने मताधिकार के मौलिक अधिकार से वंचित हो जाएंगे। क्योंकि जब यहाँ पर इस वर्ग से एक भी नागरिक निवासरत नहीं है तो स्वभाविक है कोई भी नामांकन जमा नहीं कर पाएगा और इस प्रकार एक बार से अपने सरपंच नहीं चुन पाएंगे। जौंदी के मतदाता बड़े मायुस और नाराज है और लापरवाह कर्मचारियों को कोस रहें है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लोगों को सस्ती दरों पर दवाईयां उपलब्ध कराने श्रीधन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ की गई है। जिसका नवापारा निकाय में विधायक धनेन्द्र साहू ने नगर पालिका कार्यालय कॉम्प्लेक्स में उद्घाटन किया।
विधायक ने कहा कि श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स के खुलने से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाईयां उपलब्ध होगी। उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ शासन ने लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पार्षद संध्या राव, अजय साहू, हेमंत साहनी, अनूप खरे, जिला कांग्रेस सचिव व एल्डरमैन रामा यादव, मेघनाथ साहू, दीपाली राजपूत, विमल डागा, सुनील जैन, ब्लॉक महामंत्री रामरतन निषाद, अहमद रिजवी, तरुण कंसारी, अर्जुन साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष निर्माण यादव, फागु देवांगन, गुड्डू शर्मा, प्रतीक साहू, अनुभव जैन, बल्लू साहू, बल्लू देवांगन, दाऊ साहू, शैलेष सोनकर, सीमा साहू, नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, पालिका कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,1 जनवरी। साहू समाज के आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता की जयंती भव्यता के साथ मनाने की तैयारी जोरों से चल रही है। इस वर्ष राजिम माता जयंती साहू समाज के राजिम माता धर्मशाला परिसर नया मेला मैदान में मनाने का निर्णय लिया गया था, परंतु भारी वर्षा और प्रतिकूल मौसम के कारण उक्त स्थल में जयंती महोत्सव मनाना संभव नहीं है। इसलिए इस वर्ष राजिम माता का जयंती महोत्सव मेला महोत्सव स्थल राजिम लोचन मंदिर एवं राजिम माता मंदिर परिसर के सामने नदी किनारे संपन्न होगा।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे। साथ ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के अलावा समाज के सभी सांसद विधायक गण को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
इस कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाने के लिए शुक्रवार को बैठक हुआ। जिसमें प्रदेश साहू संघ के महामंत्री अटल राम साहू, उपाध्यक्ष हलधर साहू, जिला साहू संघ गरियाबंद के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, धमतरी जिलाध्यक्ष दयाराम साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू, प्रदेश साहू संघ के संयुक्त सचिव लालाराम साहू, ईश्वर ईश्वरी साहू, जिला साहू संघ के महामंत्री दिलीप साहू, संयुक्त महामंत्री खोमन साहू, सोहन साहू, गोपाल साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक राजू साहू, मीडिया प्रभारी त्रिलोक साहू, नगर अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, संरक्षक भोले साहू, अंकेक्षक रामकुमार साहू, घनश्याम साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के उपाध्यक्ष गंगाराम साहू, नंदू साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
बैठक में 1 जनवरी से राजिम माता जयंती महोत्सव का प्रचार रथ निकाला जाएगा, जो महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद तीनों जिला का भ्रमण करते हुए 6 तारीख को रायपुर जिला का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगा। बैठक पश्चात आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया। जिसमेंएसडीएम अविनाश भोई, राजिम थाना प्रभारी, पीडब्ल्यूडी राजिम के सब इंजीनियर मनीष साहू उपस्थित थे। इस दौरान टेंट, माइक, लाइट आदि की व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 जनवरी। कल ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर कार से गांजा तस्करी करते 6 आरोपियों को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी ओडिशा के हैं। आरोपियों से एक लाख 30 हजार का गांजा जब्त किया गया है।
साल के अंतिम दिन सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार क्रमांक ओडी 02 बीवी 2077 देवभोग की ओर से रायपुर की ओर जा रही है जिसमें अवैध रूप से गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अफसरों के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर घेराबंदी के लिए घटनास्थल टोनी नाला के पास मेन रोड एनएच 130 पर पहुंचे।
कार को रुकवाया गया, जिसमें वाहन चालक नवीन साहू (30)ओडिशा समेत अन्य 5 लोग बैठे थे। गाड़ी की तलाशी लेने पर दो काला रंग का पि_ू बैग रखे थे। सभी लोगों को वाहन से उतार कर दो काले रंग के पि_ू बैग के संबंध में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर पैकेट को तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा पाया गया।
मौके पर शंकर सोरी (19), भरत सोरी (20), सोबी उर्फ सैयद मोहम्मद सोहेब (21, समीम खान (19, छोटू खान (28) सभी निवासी बहरा मुंडा थाना चांदा हांडी जिला नवरंगपुर ओडिशा का बयान लिया गया। बयान के आधार पर पांचों से पृथक-पृथक पैकेट में गांजा बरामद किया। गांजा का वजन 13 किलोग्राम कीमती 1,30,000 रुपये होना पाया गया। साथ ही आरोपियों से 5 मोबाइल कीमती 50,000, एक कार कीमती 10 लाख रुपए कुल जुमला कीमती 11 लाख 80 हजार रुपए जब्त किया गया।उक्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह श्याम सउनि प्रह्लाद ठाकुर प्रधान, प्रधान आरक्षक डिकेश्वर साहू, आरक्षक मुरारी यादव सुखसागर नाग, संजय सूर्यवंशी, रोहित साहू, मनीष चलकर, आलोक शर्मा, अनिल अनंत, परमेश्वर नेताम, रतनलाल बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 31 दिसंबर। कल ओडिशा से लाखों के अवैध कबाड़ भरकर आ रहे ट्रक को जब्त कर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ट्रक में कीमती 26,27,800 रुपये का कबाड़ भरा होना पाया गया।
देवभोग पुलिस को कल शहर पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से एक ट्रक जिसका नंबर सीजी 07 एवी 8181 है, जिसमें अवैध रूप से कबाड़ का सामान आ रहा है। सूचना पर गवाहों को साथ लेकर देवभोग थाना गेट के पास हमराह स्टॉफ एवं गवाह के साथ मुखबिर के बताये ट्रक का इंतजार किया गया। कुछ देर बाद उक्त ट्रक आने पर ट्रक को रोककर ट्रक के ड्रायवर का नाम व पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम नित्यानंद हंस (40) शौसिया थाना गोलामुण्डा जिला कालाहाण्डी (ओडिशा) का रहने वाला बताया।
पूछताछ करने पर ट्रक में अवैध रूप से लोहे का सामान लोड होना बताया। जिस पर ट्रक में भरे सामान को खोलकर तस्दीक करने पर कढ़ाई का चादर, सायकल का रिंग कटिंग युक्त एवं लोहे का अन्य सामान कटिंग युक्त होना पाया गया।
उक्त ट्रक को डोहेल में स्थित घरमकांटा में वजन कराया गया। ट्रक में कुल 14260 किग्रा कुल कीमती 26,27,800 रुपये का भरा होना पाया गया। जिसे थाना लाकर ट्रक ड्रायवर नित्यानंद हंस को ट्रक में लोड अवैध सामान के संबंध में धारा 91 जाफो का नोटिस देकर वैध कागजात मांग करने पर उक्त सामान के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं होना नोटिस में लेख किये जाने से उक्त ट्रक में लोड सामान चोरी की संपत्ति होने के अंदेशा होने पर गवाहों के समक्ष ट्रक एवं ट्रक में लोड सामान को पुलिस ने बरामद किया। आरोपी नित्यानंद हंस को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, आरक्षक देवेन्द्र सोनवानी, कमल मरकाम , राकेश नाग, गजेन्द्र सोनवानी, अरविंद जाटवर, जगमोहन कश्यप , विनोद सिंह राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 31 दिसंबर। ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व में 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जून 2021 को नगर पालिका घेराव किया गया था, उक्त मांगो पर किसी प्रकार की कार्रवाही नहीं किये जाने पर नवीन 09 सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) को ज्ञापन सौंपा गया। उक्त मांगों पर 48 घंटे के भीतर कार्रवाही नहीं होने पर 4 जनवरी को नगर पालिका का घेराव की चेतावनी दिया गया।
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मो हाफिज खान द्वारा गरूवार को अनुविभागीय अधिकारी को 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा गया। जिसमें कहा गया है कि नगर क्षेत्र अंतर्गत बने 4 सार्वजनिक शौचालय में लगाये गये ताले तत्काल खुलवाया जाए एवं स्वच्छ भारत मिशन राशि का सार्वजनिक शौचालय में उपयोग, कोरोना महामारी के दौर में मास्क, सेनेटाईजर के नाम पर व 14वें, 15वें मद का दुरूपयोग, भ्रष्टाचार का तत्काल जांच प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्ट्राचार बंद हो संलिप्त कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाही, नगर के प्रमुख तालाबों में जा रहे गंदे नाली के पानी को तत्काल बंद हो, मुर्गा एवं मटन मार्केट को उसके नवनिर्मित मुर्गा, मटन मार्केट में तत्काल व्यवास्थापित की मांग के अलावा नगर क्षेत्र में बस स्टैण्ड सहित अन्य स्थानों पर लगाये गये वॉटर एटीएम तत्काल चालू किया जाए।
नगर क्षेत्र के अंदर जल निकास नालियों वार्ड 1 से 15 तक जितने भी खुली नालियों है उसे तत्काल ढका जाये ताकि गंभीर बीमार डेगु, मलेरिया रोग न फैल सकें। बाजार अंदर जिन व्यवासियो का दुकान अतिक्रमण में उजाड़ा गया। उन्हें अन्यत्र व्यवस्थापन कर आर्थिक मदद व नगर को धूल मुक्त ताकि जान माल की हानि न हो।
उक्त मांगो का ज्ञापन सौपा गया। जिसमें 48 घंटे के भीतर कार्रवाही नहीं होने पर 4 जनवरी 2022 को पालिका का घेराव किया जावेगा। ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज खान, एल्डरमेन मुकेश रामटेके, सुनील बाबा सोनी, शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी, जिला महामंत्री नादिर कुरैशी, जुनैद खान, बिरेन्द्र सेन, प्रतिभा पटेल, सुरेश मानिक पूरी, नेपाल यादव आदि उपस्थित थे।