छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
गरियाबंद, 16 मई। राज्य शासन के सीजी टीका वेबसाइट https://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration पर आज से पंजीयन कराने का अपील कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने जिले के पात्र लोगों से किया है। पंजीयन के आधार पर वैक्सीनेशन होगा। 18 प्लस टीकाकरण में अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल एवं फ्रंट लाइन वर्कर का पंजीयन इसी वेबसाइट में किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 16 मई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला गरियाबंद अभाविप के प्रांतीय आव्हान पर कोरोना मुक्त गरियाबंद अभियान लोगों तक पहुंचा रही है। जागरूकता जिले के अधिकतम गांवों तक पहुचने का लिया है। संकल्प इस अभियान के नियमित अभाविप छोटी-छोटी टोली बनाकर गांवों में जा रही है।
इसी टोली में से एक टोली स्वामी विवेकानंद टोली छुरा द्वारा कल टेंगनाबासा में पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। स्क्रीनिंग के विषय में बताते हुए अभाविप गरियाबंद के जिला संयोजक अनंत सोनी ने बताया कि गरियाबंद जिले का हर कार्यकर्ता देश समाज के कार्य एवं कोरोना से जीत हेतु तन मन धन से लगा हुआ है।
श्री सोनी ने बताया कि पूरे जिले में अभाविप ने अपनी टोलियों का निर्माण अलग-अलग नामों से किया है, जो टोली गरियाबंद जिले के अधिकतम गांव तक पहुंचने का प्रयास करेगी। उन्होंने बताया कि गरियाबंद जिले के सभी विकासखंडों में पांच टोलियों का निर्माण किया है, जो इस प्रकार है- चंद्रशेखर आजाद टोली गरियाबंद, स्वामी विवेकानंद टोली छूरा, सुभाष चन्द्र बोस टोली राजिम, बाबा भीमराव अम्बेडकर टोली मैनपुर, डॉ.केशव बलीराम हेडगेवार टोली देवभोग, शहीद भगत सिंह टोली फिंगेश्वर ये सभी टोलियां 15 से 25 मई तक यह अभियान चलाएगी।
इस अभियान के जिले के अभियान प्रमुख दीपक सिन्हा (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) को बनाया गया है। अभियान प्रमुख दीपक सिन्हा ने कहा कि जिले मे सभी टोलियां लगातार इस कार्य में लगी हुई है। मैं यह कहना चाहता हूं कि हम जरूर जीतेंगे, हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत। स्वामी विवेकानंद टोली के प्रमुख भुपेंद्र सिन्हा ने बताया कि हमने ग्राम टेंगनांबासा से इस अभियान का शुभारंभ किया है। यह अभियान निरंतर चलेंगा इसमें सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है। आज हम कोरोना मुक्त गरियाबंद कोरोना मुक्त छुरा का संकल्प लेते हैं।
ग्रामीणों को दूर रहने हिदायत, वन-पुलिस की टीम सुरक्षा में तैनात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 मई। जिला मुख्यालय से 2 किमी पर आमदी (म) के एक पेड़ पर जंगल से भटके 2 तेंदुआ शावक बैठे हुए हैं, वहीं आसपास मादा तेंदुआ होने की आशंका से ग्रामीणों में दहशत है। खबर फैलते ही देखने के लिए भीड़ उमडऩे लगी थी। इसकी जानकारी मिलते ही सुरक्षा के चलते पुलिस व वन विभाग कर्मचारियों को तैनात किया गया। दोपहर 1 बजे समाचार लिखे जाने तक तेंदुए के बच्चे पेड़ पर बैठे हुए हंै।
मिली जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम आमदी (म) जहाँ आज सुबह मज़दूर मनरेगा के तहत खेत में मिट्टी खोदाई कर रहे थे, उसी दौरान पेड़ में आहट मिलने पर कार्य में लगे मजदूर पेड़ की ओर देखे, जहाँ तेंदुए के दो बच्चे बैठे हुए थे।
घटना की जानकारी तत्काल वनविभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौक़े पर पहुंच तेंदुआ के दो शावकों को पेड़ पर चढ़े देख आशंका व्यक्त की कि दोनों शावकों की माँ मादा तेंदुआ भी आसपास ही होगी, इससे कोई बड़ी घटना घट सकती है। इसे देखते हुए आसपास के ग्रामीणों को दूर रहने की हिदायत देते हुए वनविभाग व पुलिस की टीम सुरक्षा में तैनात किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 मई। अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उधो राम वर्मा के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोबरा नवापारा द्वारा सभी टीकाकरण केन्द्रों की सतत निगरानी की जा रही है। साथ ही नागरिकों को वेक्सीनेशन के लिए जागरुक किया जा रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर वैक्सिन लगवाने हेतु आम नागरिकों को जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान ब्लॉक कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पार्षद अजय साहू, एल्डरमेन रामा यादव, राजा चावला, राकेश सोनकर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
गरियाबंद, 15 मई। नगर के बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में व्याख्याता शिक्षक के पद पर पदस्थ अर्चना वर्मा का 14 मई को निधन हो गया। जिससे शिक्षा और पत्रकार जगत सहित नगर में शोक की लहर है।
अर्चना वर्मा नगर के वरिष्ठ पत्रकार मनोज वर्मा की पत्नी थी। उनके निधन पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, पूर्व बिन्द्रानवागढ विधायक ओंकार शाह, आशीष शर्मा, अजय रोहरा, नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन एवं जिले के पत्रकार भीखू भाई मयाणी, भरत वखारिया, जीवन एस साहू, फारुख मेमन, शिव भिलेपरिया , श्याम किशोर शर्मा, ज्ञानेश तिवारी, राकेश साहू, गोरेलाल सिन्हा, नरेन्द्र तिवारी, अब्दुल समद खान, संतोष जैन, हसन खान, रमेश चौधरी, रमेश पहाडिय़ा, बलराम नायक, राधेश्याम सोनवानी, सागर मयाणी, थानेश्वर साहू, किशन नागेश, पुरेन्द्र साहू, लोकेश सिन्हा, हिमांशु संगाणी, खिलेश्वर गोस्वामी, बृजलाल सोनवानी, योगेश शर्मा, रूपेश साहू, विजय सिन्हा, पुरुषोत्तम पात्र, रितेश यादव, किरीट ठक्कर, यशवंत यादव, नंदकिशोर फुलझेले, फरहाज मेमन, विजय साहू, महेंद्र सहीश, सुनील यादव, प्रदीप बरई, अमित वखारिया, हीरेंद्र साहू सहित आंचलिक पत्रकार संघ के सदस्यों सहित नगर के व्यापारी संघ, अधिवक्ता संघ, शिक्षक संघ, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य व समस्त स्टाफ एवं नगर के सभी गणमान्य नागरिकों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
छुरा, 15 मई। मुस्लिम समाज ने ईद सादगी से घर में रहकर ही मनाई। ज्ञात हो कि कोरोना और लॉकडाउन की गाईड लाइन का पालन करते हुए छुरा के मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज घर में ही अदा की। जरूरत मंद लोगों की मदद भी कीष नमाज के बाद दुआ में इस कोरोना संकट से पूरे भारत वर्ष को बचाने की दुआ की। सभी ने फोन और वट्सप में माध्यम से एक दूसरे को ईद की बधाई दी।
नवापारा-राजिम, 15 मई। अभनपुर जनपद पंचायत के पूर्व सभापति एवं इंटक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की जनता एवं किसानों को लेकर संवेदनशील है। उनके हितों में सरकार विभिन्न फैसले ले रही है। राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए विभिन्न फैसले लिए हैं।
श्री ठाकुर ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण के बीच राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को चार किस्तों में प्रोत्साहन राशि में इसकी पहली किस्त के रूप में 21 मई को देने का फैसला लिया है। इसके अलावा जल संसाधन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी किसानों की 1 नवंबर 2018 से 30 जून 2020 की स्थिति में सिंचाई जल कर की बकाया राशि एवं वर्ष 2020, 21 की चालू मांग राशि को मॉफ करने की घोषण की है। इस घोषणा से किसानों को बहुत राहत मिलेगी।
टिकेन्द्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए नया रायपुर ने बनने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन समेत सीएम आवास, राजभवन और सरकारी आवास के निर्माण में रोक लगा दी है। श्री ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार भी छत्तीसगढ़ सरकार से सीख लेकर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को रद्द करें।
टिकेन्द्र ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने संवेदनशील पहल करते हुए कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा का दायित्व उठाने की घोषणा की है। इस निर्णय को टिकेन्द्र ने सराहनीय कदम बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश सरकार का आभार जताया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 मई। बेमौसम बरसात व आंधी तूफान के चलते रबी फसल में नुकसान हुआ है। क्षेत्र के दर्जनों ग्रावों में पिछले सप्ताह भर से आंधी तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। इससे फसल में भारी नुकसान हुआ है।
अंचल में किसानों ने रबी की फसल लगाए थे, जो पक कर तैयार हो गए हैं। कई किसानों ने फसल की कटाई भी प्रारंभ कर दी है। ऐसे में लगातार बे मौसम बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं। खेतों में पानी भरे होने के वजह से कटाई नहीं हो पायेगी और न ही खेतों में हारवेस्टर चल पायेगा। मौसम के लगातार बदलते तेवर के चलते इन दिनों खड़ी फसल में बीमारी लगने व धान के पौधे के लिपट जाने से किसानों की मुश्किलें बढ़ रही हैं।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री युधिष्टिर चंद्राकर एवं विशेष आमंत्रित सदस्य योगेन्द्र कंसारी ने प्रदेश सरकार से मांग किया है कि आंधी तूफान और बारिश से नुकसान हुए फसलों का किसानों को मुआवजा दिया जाए। अन्यथा किसान बर्बाद हो जाएंगे, उन्हें आर्थिक तंगी के अलावा अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसान हित में भाजपा किसानों मोर्चा द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
गरियाबंद, 14 मई। नगर के बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में व्याख्याता शिक्षक के पद पर पदस्थ अर्चना वर्मा का आज निधन हो गया।
रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। जिससे शिक्षा और पत्रकार जगत सहित नगर में शोक की लहर है।
व्याख्याता अर्चना वर्मा नगर के वरिष्ठ पत्रकार मनोज वर्मा की पत्नी थी एवं प्रदीप वर्मा, अरुण वर्मा, संजय वर्मा की भाभी और लक्ष्मण वर्मा, सुरेश वर्मा एवं रामकुमार वर्मा अधिवक्ता की बहू थी। आंचलिक पत्रकार संघ के सदस्यों सहित भाजपा, कांग्रेस के नेताओं और शुभचिंतकों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 मई। नगर के ऊर्जावान युवा नेता अजय रोहरा को विश्व सिंधी सेवा संगम (सिंधी समाज) गरियाबंद का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है, इनके अध्यक्ष बनने से समाज में खुशी की लहर व्याप्त है।
गुरूवार को सिंधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुंदरानी ने अजय का मनोनयन किया है और समाज को मजबूत करने और आगे बढ़ाने के दिशा में कार्य करने की जिम्मेदारी दी। इधर जिलाध्यक्ष बनने के बाद अजय रोहरा ने कहा कि समाज का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। अधिक से अधिक युवाओं को जोडक़र समाज को संगठित करने की दिशा में काम करेंगे। सिंधी समाज अन्य समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बने इसका पूरा प्रयास करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सिंधी समाज ने राजधानी के बाद जिला स्तर पर समाज का विस्तार कार्य शुरू किया है। जिसके तहत नगर के ऊर्जावान युवा अजय रोहरा को मौका दिया है। वे लगातार सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं, उनके लगन और क्षमता को देखकर उन्हे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके अध्यक्ष बनने पर समाज के मोहन होतवानी, प्रकाश रोहरा, रिंकू सचदेव, मुकेश दासवानी, विकास रोहरा, विनय दासवानी, अर्जुन रोहरा, रवि रोहरा, राजेश थदानी, सुनील सीतलानी, राहुल माधवानी, समीर सचदेव, अजय दासवानी, रितेश सीतलानी, संजय पंजवानी, संजय नागदेव, मुकेश माधवानी, रजत कुकरेजा के भी बधाई दी है।
राजिम, 14 मई। सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एवं मुख्य सचिव अमिताभ जैन को पत्र प्रेषित कर ग्रामीण/स्थानीय पत्रकारों को भी शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है।
श्री साहू ने पत्र में मांग किया है कि जिला जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से सभी की सूची बनाकर छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जिला एवं विकास खंड स्तर पर पत्रकारों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना में शामिल किए जाने साथ ही अन्य गंभीर बीमारियों एवं कोरोना पीडि़त होने पर निजी एवं सरकारी अस्पतालों में प्राथमिकता के साथ उचित उपचार की व्यवस्था करने एवं गृह निर्माण मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित योजना अंतर्गत मकान/आवास आबंटन में प्राथमिकता दिए जाने की मांग किया है। श्री साहू ने कहा कि वर्तमान स्थिति में कोरोना वायरस महामारी छत्तीसगढ़ प्रदेश में कहर बरपा रहे है। जिसमें कोरोना योद्धाओं के रूप में लगे पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट व सोशल मीडिया के साथी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। हम सब को सुरक्षित करने मे व बीमारी से निजात पाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार को तत्काल प्रभाव से पत्रकारों के हित में निर्णय लेते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल करें। कोरोना महामारी में दायित्व निभाते जिन पत्रकारों ने अपनी जान गवाई हैं। उनके परिजनों को राज्य सरकार दुर्घटना बीमा योजना के तहत मुआवजा देना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 14 मई। अपने विभिन्न सामाजिक गतिविधियों, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण आदि के लिए जागरूकता का प्रसार करने वाले ग्राम पंचायत श्यामनगर में कोविड टीकाकरण के लिए भी जनजागरूकता की मिसाल कायम की है, जो संक्रमण के संकट काल में लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनकर हौसला देती है।
45 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण में शत प्रतिशत टीके लगवाकर यहां के ग्रामीणों ने जिस प्रकार जागरूकता पेश की थी, उसी प्रकार 18 से अधिक आयु वाले नागरिकों के टीकाकरण में भी पहले दिन मिले निर्धारित 200 डोज पूरी तरह टीकाकृत हुए। 200 डोज में 150 बीपीएल हितग्राहियों को और 50 अंत्योदय हितग्राहियों को टीका लगाया गया। इस दौरान टीकाकरण कार्य को सुचारू रूप से संपादित करने एवं मार्गदर्शन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जीडी वाहिले, बीएमओ डॉ.पारितोष कुदेशिया, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, सरपंच दुर्गा छन्नू साहू, समर्पण ग्रुप श्यामनगर के अध्यक्ष प्रेम साहू, सदस्यगण छन्नू साहू, रिखी साहू, आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 मई। कोरोना महामारी चारों तरफ अपना पैर पसार चुकी है। शहर से लेकर गांव तक इसके प्रभाव में लोग आ रहे हैं। इस संक्रमण काल की भयावह स्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना टीका करण का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं 18 प्लस आयु के सभी लोगों को जिसमें अंत्योदय, गरीबी रेखा कार्ड, फ्रंटलाइन वर्कर, बीपीएल, एपीएल गरीबी रेखा कार्ड का टीकाकरण कार्य कराने हेतु सरकार ने कमर कस ली है।
इस अवसर पर अभनपुर विकासखंड अनुभाग अधिकारी के दिशा निर्देशन में कोरोना टीकाकारण का कार्य भी चल रहा है, जिसमें विभिन्न प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर, शासकीय आदर्श हरिहर स्कूल नवापारा में टीकाकरण का कार्य चल रहा है। जिसका दायित्व विकासखंड स्तर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद इकबाल अपनी कर्तव्य को बखूबी करते हुए शिक्षक साथियों व कर्मचारियों को इस महत्वपूर्ण ड्यूटी पर लगाए हुए है। टीकाकरण में शिक्षा विभाग के साथ-साथ, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी कार्य में लगे हैं।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने विभिन्न संगठनों व शिक्षक साथियों को भी अपील की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्य और तेजी से लाया जाए और लोगों को अधिक से अधिक कम समय में टीकाकरण का लाभ पहुंचाया जाए। शासकीय आदर्श हरिहर स्कूल नवापारा में अब तक शासन की योजना के मुताबिक 18 प्लस से अधिक आयु में टीकाकरण प्रतिदिन 281 की हिसाब से 700 से अधिक लोगों को टीकाकरण इस अभियान से जोड़ा जा चुका है। इस टीकाकरण अभियान में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सैनिटाइजर आदि का प्रयोग किया जा रहा है।
अभनपुर विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में पाली के अनुसार कार्य कराया जा रहा है ताकि शिक्षकों को भी राहत मिल सके। उक्त जानकारी शिक्षक राकेश सोनबरसा ने दी है। इस टीकाकरण अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी के साथ नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहयोग कर रहे हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 मई। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में हर कोई किसी न किसी तरह अपनी भूमिका निभा रहा है। इसमें बच्चे भी पीछे नहीं है। समीपस्थ ग्राम परसदा की खुशबू साहू अपने जन्मदिनपर अपने पिता पूरन लाल साहू व्याख्याता व बड़ी दीदी मुस्कान साहू के साथ गांव के मोहल्ले व वार्ड में घर-घर जाकर मास्क वितरण किया। जिनकी प्रशंसा गांव में हो रही है।
वर्तमान में खुशबू सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में तीसरी एवं मुस्कान साहू कक्षा छटवी में अध्ययनरत हैं। दोनों बहनों की रुचि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, संगीत, डांस एवं पेंटिंग में भी है। इस अवसर पर खुशबू साहू ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस से बचने सुरक्षा बहुत जरूरी है। कई लोगों में जागरूकता की कमी है कुछ लोगों के पास मास्क खरीदने के लिए पैसे नहीं है। इसलिए मैं अपने जन्मदिन के अवसर पर मिठाई व केक ना खरीदते हुए उन पैसों का मास्क खरीदकर गांव में वितरण किया ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।
मुस्कान साहू ने कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले,मास्क का उपयोग करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें, सोशल डिस्टेंडिंग बनाये रखे व सभी लॉकडाउन का पालन करें।क्योंकी सतर्कता ही बचाव है। वहीं पूरन लाल साहू व्याख्याता व स्काउटर ने लोगों से कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वे निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीकाकरण अवश्य लगाये।साथ साथ किसी प्रकार की अफवाह व अंधविश्वास पर ध्यान न देते हुए वैक्सीन लगवाने की बात कही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 मई। कोरोनाकाल में लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। इस विषम परिस्थितियों से कलाकार और साहित्यकार भी अछूते नहीं है। लगभग 2 माह से कवि गोष्ठियां भी नहीं हो सका है। जिसे देखते हुए त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम-नवापारा के कवियों ने सिस्को एप्प के माध्यम से ऑनलाइन कवि गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें लगभग एक दर्जन साहित्यकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर रचनाओं के माध्यम से अपने-अपने मन की बात कही।
कार्यक्रम का शुभारंभ नवोदित कवि नरेंद्र कुमार पार्थ ने मातृ वंदना के साथ किया। कवि भारत लाल साहू प्रभु ने जीवन की सच्चाई से परिपूर्ण रचना पढ़े। युवा कवि किशोर कुमार निर्मलकर ने लोगों को विषम परिस्थितियों में भी संयम बनाकर चलने की अपील अपनी रचनाओं के माध्यम से दिया। वरिष्ठ कवि मकसूदन बरीवाला ने सामाजिक समरसता पर रचना पढ़े, तो कवि कोमल सिंह साहू ने माँ के ऊपर उत्कृष्ट रचना सुनाया। मंच संचालन कर रहे श्रवण कुमार साहू प्रखर ने समाज की वर्तमान व्यवस्था पर शानदार रचना पढक़र माहौल को ऊँचाई प्रदान किया।
इस अवसर पर रोहित माधुर्य, छग्गु यास अड़ील, मोहनलाल माणिकपन भी ऑनलाइन रहकर काव्य गोष्ठी का आनंद लिया। काव्य गोष्ठी के साथ साथ समिति के आगामी कार्य योजना के बारे में भी चर्चा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि मकसूदन साहू बरीवाला एवं आभार प्रदर्शन भारत लाल साहू ने किया।
राजिम, 13 मई। राजिम थाना अंतर्गत अज्ञात महिला की संदिग्ध हालत में लाश बरामद हुई है। महिला का शव राजिम पोखरा मार्ग पर रावण-परसदा के बीच नर्सरी के समीप सडक़ किनारे झाडिय़ों से बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि मृतका 35 से 40 साल की उम्र की है, जो सलवार-कुर्ती पहनी हुई है। महिला के गले में गमछा और रस्सी बंधी हुई है। प्रथम दृष्टया महिला की हत्या होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हुई है। शिनाख्त हो जाने और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की गुत्थी सुलझ सकती है।
राजिम, 13 मई। गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य एवं राजिम कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से अनाज मंडियों को तत्काल प्रारंभ करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में मंडी बंद होने से किसानों को अपनी फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहा है और वे अपनी फसलों को औने पौने दामों पर बेचने को विवश हैं। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की मार झेलने के बाद किसानों के हाथ कुछ फसल प्राप्त हुई है वो भी सरकार की गलत नीतियों की भेंट चढ़ गई है। स्वयं को किसानों के सच्चे हमदर्द बताने वाले प्रदेश की कांग्रेस सरकार मंडियों न खोलकर क्या संदेश देना चाहती है,इसे स्प्ष्ट करें। पूरा प्रदेश आज कोरोना के संकट से जूझ रहा है लेकिन सरकार को न तो आम जनता की चिंता है और न ही किसानों की। उन्हें चिंता है तो सिर्फ शराब की। उन्हें किसानों की चिंता होती तो रबी फसल की खरीदी के लिए मंडियों को खोलने की छूट प्रदान करती लेकिन ऐसा न कर वे किसानों को शोषण होने पर मजबूर कर रही हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 मई। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू अपनी पत्नी भुनेश्वरी साहू और पुत्री पायल साहू के साथ ब्लॉक मुख्यालय फिंगेश्वर में स्थित टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन का पहला डोज लगवाया।
श्री साहू ने क्षेत्रों के अंत्योदय एवं बीपीएल कार्ड धारी परिवारों से अपील करते हुए कहा कि बिलकुल ना घबराएं, अपने नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र में जाकर सरकार द्वारा निर्धारित किए गए पैमाने के अनुसार सभी लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। किसी भी तरह के अफ वाह में कोई ना आये। इसे लगवाने से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती एवं न ही स्वास्थ्य में किसी तरह का प्रभाव पड़ता है। अगर किसी के स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह डॉक्टर को जरूर बताये। कोई भी डरे नहीं, सभी आगे आकर कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज अभी एवं दूसरी डोज निर्धारित किए गए दिनों में लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोविड 19 से बचने के लिए वैक्सीन ही संजीवनी है और कोई उपाय नहीं है। वैक्सीन सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगा। रोहित साहू ने सुचारू रूप से चलाये जा रहे टीकाकरण कार्य व टीकाकरण केंद्र की सुविधाओं तथा किये गये व्यवस्था की सराहना करते हुए विकासखण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी और समस्त कोरोना वारियर्स को बधाई व धन्यवाद दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 मई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 18+ के सभी लोगों हेतु टीकाकरण अनिवार्य किया गया है, वैसे तो टीकाकरण का शुरुआत 01 मई से किया गया है, शुरुवाती दौर में लोगों मे भ्रांतिया और अफवाह के चलते टीकाकरण मे अपेक्षाकृत कमी होने के कारण जिला प्रशासन ने व्यापक प्रचार-प्रसार कर ग्राम पंचायत स्तर पर जागरुकता लाने का प्रयास फलीभूत नजर आ रहा है, जिले के बारुला और मदनपुर मे 18+ लोगों मे टीकाकरण हेतु भारी उत्साह दिखाई दिया। युवा वर्ग बढ़चढक़र टीका लगवाया।
जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि की पहल पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बारुला एवं मदनपुर एवं बिन्द्रानवागढ़ मे स्वास्थ्य वह भाग द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, मंगलवार को सुबह बारिश होने के कारण टीकाकरण लगभग दोपहर 12 से आरंभ हुआ, फिर भी टीकाकरण हेतु लोगों मे अच्छी उत्साह नजर आया। ग्राम पंचायत बारुला मे 50 एवं ग्राम पंचायत मदनपुर मे 203 कुल मिलाकर दोनो शिविर सेंटर से 253 लोगों ने वैक्सीन लगवाया।
ग्राम पंचायत बारुला में जनपद पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष प्रवीण यादव ने टीका लगवा कर शुभारंभ किया तो ग्राम पंचायत मदनपुर मे युवा सरपंच ने सर्वप्रथम टीका लगवाया। ग्राम मदनपुर के नवयुवा समिति के सदस्यों ने टीका लगवाने के पश्चात पंचायत पदाधिकारियों एवं मितानीन सदस्यों के सांथ लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया। टीम द्वारा घर घर संपर्क करने के उपरांत सारी अफवाहों को दरकिनार करते हुए लोग स्वस्फुर्त टीकाकरण मे भाग लेते नजर आये। मदनपुर मे एपीएल वर्ग से 10, बीपीएल वर्ग से 100, अन्त्योदय वर्ग से 10, सेकंड डोज 70 इसी प्रकार बारुला मे अन्त्योदय से 10, बी.पी.एल. से 20, ए.पी.एल. वर्ग से 10 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
टीका लगवाने के बाद जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव ने सभी से टीका लगवाने का अपील किया किसी भी प्रकार की अफवाहों मे न आयें, टीकाकरण पूर्णत: सुरक्षित है, किसी भी प्रकार का साईड इफेक्ट नही होगा, टीका लगने के बाद हल्का बुखार आ सकता है किंतु उससे घबराना नहीं है, प्रथम और द्वितीय डोज का टीका लग जाने के 15 दिन बाद शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होना शुरु हो जायेगा, फिर करोना के संक्रमण से मौत का खतरा 100त्न समाप्त हो जाएगा।
बारूला सरपंच सोहन ध्रुव एवं मदनपुर सरपंच मोतीराम दीवान ने कहा कि यह टीकाकरण कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक है, टीका लगने के बाद भी लोग कोरोना पाजिटिव आ सकते हैं, पर घबराने की आवश्यकता नही है, टीका लगने के बाद कोरोना से लडऩे का प्रतिरोधक क्षमता काम करेगी,
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 मई। जिला मुख्यालय में 18 प्लस युवाओं में टीकाकरण के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगा कर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिसका परिणाम भी अब सामने आने लगा, इसके चलते मंगलवार को ग्राम पंचायत मदनपुर में टीकाकरण शिविर लगाया गया, जहां युवा सरपंच मोतिधर दीवान टीका लगवा कर शुभारंभ किया। उसके बाद गांव के 18 प्लस युवाओं-महिलाओं ने आगे आकर टीके लगवाए जिनको सामुदायिक भवन के पास बाजार शेड में बैठाया गया। स्वास्थ्य कर्मी, राजस्व पटवारी मनोज खरे, ग्रामपंचयत सचिव व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 मई। भाजपा ने 9 सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष राजेश साहू एवं जिला महामंत्री पुनीत सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होते जा रही है। इस संकटकाल में भारत में ही बने दोनो टीके फिलहाल हमारे लिए आशा की एकमात्र किरण है, लेकिन प्रदेश में टीकाकारण के संबंध में हो रही राजनीति दुखद है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ को कोरोना से मुक्त बनाने के लक्ष्य की ओर आगे बढऩे भाजपा द्वारा राज्य की कांग्रेस सरकार को 9 सुत्रीय सुझाव प्रेषित किए गए है।
सुझाव में कहा है कि उच्च न्यायालय के संबंधित आदेश के अनुपालन में प्रदेश में टीकाकरण के लिए भेदभाव रहित नीति बनाए जाए, ऐसी नीति जिसमें सर्व समाज का हित निहित हो। अन्त्योदय, बीपीएल और एपीएल श्रेणी के लिए अलग-अलग कस्बों में केंद्र का निर्माण किया जाना निहायत ही अव्यावहारिक निर्णय है। हर केंद्र पर सभी श्रेणी के बूथ होने चाहिए।
छत्तीसगढ़ में टेस्टिंग कम होते जाना चिंताजनक है। आरटीपीसीआर एंटीजन और ट्रू नॉट सभी पर्याप्त संख्या में हो, जांच की कमी के कारण भी प्रदेश में मृत्यु दर बढऩा चिंताजनक है। हर पंचायत में ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और दवा किट आदि शीघ्र उपलब्ध कराये जायें। पत्रकारों को ‘फ्रंटलाइन वर्कर’ मानते हुए इनका प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण हो, आदि सुझाव दिए गए।
एक पहले से पकड़ा जा चुका है
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मैनपुर, 12 मई। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के वन परिक्षेत्र तौरेंगा अंतर्गत डुमरघाट के जंगल में पिछले दिनों दो चीतलों के शिकार के आरोप में 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
वन परिक्षेत्र तौरेंगा से मिली जानकारी के अनुसार 8 मई को दो चीतल (एक नर एवं एक मादा) के शव व 3 धनुष, 3 तीर को जब्त किया गया था। साथ ही एक आरोपी को पकड़ा था। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
सोमवार को शिकार के आरोप में 16 आरोपियों को पकड़ा गया। पकड़ाए 16 आरोपियों में नंदलाल, रामचंद, बजारू, सुनाराम, अर्जुन, नकुल, जागेश्वर, फगनू, बिसरू, पलटन, सुकराम, डमरू, सुकराम, खगेश्वर, धनुर्जय, दिनेश सभी निवासी डुमरघाट हैं। इन 16 आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम के तहत वन अपराध दर्ज किया गया। मंगलवार को आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
ज्ञात हो कि उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के वन परिक्षेत्र तौरेंगा अंतर्गत डुमरघाट के जंगल में शनिवार को ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेरकर दो चीतल (कोटरी) को तीर धनुष से वार कर उनका शिकार कर लिया और सब्जी बनाने के लिए तैयारी कर रहे थे कि जंगल के सर्चिंग में पहुंचे पुलिस बल के जवानों ने दो वन्य प्राणी चीतल कोटरी सहित एक आरोपी को पकडक़र वन विभाग के सूूपुर्द किया था। पुलिस ने चार दिन पहले मामले को वन विभाग के हवाले किया था। वन विभाग की टीम ने चार दिनों बाद मंगलवार को वन्य प्राणी के शिकार के आरोप में 16 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 मई। लॉकडाउन दौरान 15 लीटर कच्ची महुआ शराब मोटरसाइकिल से परिवहन करते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मामला छुरा थाना क्षेत्र का है। जहां मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी संतोष भुआर्य पुलिस टीम के साथ ग्राम कोसमबुडा कोमाखान तिराहा में नाकाबंदी दौरान आरोपी प्रेम लाल साहू (30) खरखरा थाना छुरा जिला गरियाबंद को 15 लीटर अवैध कच्ची महुवा शराब को मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 ए 1715 में ग्राम खरखरा से रायपुर परिवहन करते पाया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 11 मई। नगर की समाज सेवी संस्था वायएसएस टीम के सदस्यों द्वारा नगर में गौ माता व अन्य पशुओं को रोटी खिलाने का काम कर रही है। वायएसएस संस्था के अध्यक्ष अजय गोयल ने बताया कि लगभग एक महीना हो रहा है लॉकडाउन को और जब से ये सेवा चल रही है। और संस्था के सदस्यों द्वारा नगर में घूम-घूम कर चारा पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।
यह कार्य वायएसएस टीम के सदस्यों द्वारा आगे भी जारी रहेगा। इस कार्यों के लिए नगर से भी बहुत सहयोग मिल रहा है। नगर की सामाजिक संस्था श्रीसालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति के सदस्य भी गौमाताओं की सेवा लगातार कर रहे हंै। इस कार्य को संस्था के सदस्य अरिहंत दुग्गड़, भूपेश साहू, कर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 11 मई। गोबरा नवापारा में वैक्सीनेशन सेंटर हरिहर हाई स्कूल में 18 प्लस लोगों को टीका लग रहा। जिसे अलग-अलग भागों में बांटकर एपीएल, बीपीएल माध्यम से काउंटर तैयार कर टीकाकरण की जा रही है। विधायक धनेन्द्र साहू ने जायजा लिया और व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि लोगों में बड़ा उत्साह है।
वैक्सीन लगवाने में सभी 18 पल्स वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी टीका लगाए। इस वैश्विक महामारी से निपटने यही एक कारगर हथियार है। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि सभी वैक्सीन लगाएं। मौके पर नपाध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष जीत सिंग, विधायक प्रतिनिधि एल्डरमैन रामा यादव, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी तेजेन्द्र साहू, तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र पात्रे, थाना प्रभारी कृष्ण चंद्र सिदार, एल्डरमैन शाहिद रजा, पार्षद अजय कोचर, मंगराज सोनकर, निर्माण सिंग यादव, सौरभ सोनी, मेघनाथ साहू, राजा चावला, राकेश सोनकर, बल्लू साहू, पोखराज साहू, चंदन साहू सहित लोग बड़ी संख्या में कोरोना नियम का पालन करते उपस्थित रहे।