छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 जनवरी। प्रेरक स्वयंसेवी संस्था गरियाबंद के तत्वावधान में कोरोना वायरस पर जन जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार को जिला चिकित्सालय में कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्ने, की उपस्तिथि में कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त जगरूकता रथ गरियाबंद व छुरा विकासखंड के 25 सुदूर वनांचल गांवों लोगो को वैश्विक महामारी कोविड 19 से बचाव के उपाय व सावधानियों के प्रति जागरूक करेंगें।
जगरूकता रथ प्रभारी कोमल साहू ने बताया कि रवाना होने के बाद गरियाबंद विकास खण्ड के ग्राम बरबहरा, आमझर, झालखमार, मैनपुर, काटीदादार में लोगों को पोस्टर, पाम्पलेट, के माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि मेडिकल गाइडलाइन का स्वयं पालन करें तथा दूसरों को भी जागरूक करे, इस महामारी पर अंकुश लगाने में स्वयं की भूमिका निभाएं। वहीं राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की है फिर भी आम नागरिको की जागरूकता से ही हम कोरोना वायरस को हरा सकते है, कोरोना संक्रमण से घबराने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ सावधानियां बरतते हुए इसके संक्रमण की चेन को तोड़ सकते है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों से उचित दूरी बनाकर रखें बार-बार साबुन से अपने हाथों को धोये, घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें, स्वच्छता विशेष ध्यान दें अत्यंत जरूरी होने पर घर से बाहर निकले इस जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से प्रेरक कार्यकर्ता रोहिदास यादव, कोमल साहू, दिनेश साहू,मन्नू लाल ठाकुर, ऋतु नागेश का विशेष सहयोग रहा।
नवापारा-राजिम, 11 जनवरी। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि सिख धर्म के 10 वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गुरुजी के साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहीदी दिवस 26 दिसंबर को हर वर्ष वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय सराहनीय है। प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक कदम से नई पीढ़ी को देशभक्ति व राष्ट्रसेवा की प्रेरणा मिलेगी। श्री बजाज ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने कभी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया, वे अदम्य साहस, समर्पण व शौर्य के प्रतीक थे, उन्होंने धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। देश उनकी वीरता व कुर्बानियों को युगों-युगों तक याद रखेगा। सिख धर्म के दसवें गुरु ने आजीवन मानवता की भलाई के लिए काम किया।
उन्होंने समावेशी और सौहार्दपूर्ण समाज की कल्पना की थी। श्री बजाज ने कहा कि अब हर वर्ष 26 दिसंबर को श्वीर बाल दिवस उसी दिन मनाया जाएगा, जिस दिन साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने पंजाब कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में देश के प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुआ। वह स्वीकार करने योग्य नहीं है, दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुये कहा कि नरेन्द्र मोदी किसी एक दल के नेता नहीं बल्कि भारत के प्रधानमंत्री हैं जो देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर विराजमान हैं। विश्व के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई प्रधानमंत्री कार्यक्रम में जा रहे हैं और वहां की सरकार रास्ता क्लियर ना करें। प्रधानमंत्री को 20 मिनट इंतजार करना पड़े, यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इस तरह लोकतंत्र काम करता है क्या, पंजाब सरकार कमजोर हैं, जो देश के प्रधानमंत्री जी को सुरक्षा नहीं दे पायी। यह खतरनाक साजिश के तरफ इशारा करता है।
श्री देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री के काफिले में सुरक्षा में चूक पंजाब के कांग्रेस सरकार की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। यह एक आपराधिक चूक है। इसकी जिम्मेदारी लेते हुए पंजाब सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने शुरजेवाला का बयान को अति निंदनीय बताया। कहा कि कांग्रेस सदैव इस देश की संवैधानिक व्यवस्था को अवमानना करती रही है। इसका एक उदाहरण फिर से देखने को मिला इनके राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में कहानी गढ़ रहे हैं। इस देश ने दो प्रधानमंत्री खोये है दुर्भाग्य से दोनों कांग्रेस के प्रधानमंत्री थे। इसके बावजूद इस तरह के बात करना बहुत ही निंदनीय हैं। राजनीति एक तरफ और प्रधानमंत्री की सुरक्षा एक तरफ है। कांग्रेसी कभी भी देश के बारे में नहीं सोचते और इस तरह के घृणित कार्य को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारों की पार्टी है, इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद पूरे देश में भाजपा के कार्यकर्ता संयमित हैं, क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ताओं को देश के संविधान पर, लोकतंत्र पर भरोसा है।
नाराज कारोबारियों ने किया बंद का आह्वान, कलेक्टर की समझाइश के बाद बदला फैसला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 जनवरी। रविवार देर रात गरियाबंद अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी विश्वदीप यादव ने गुटखा-गुड़ाखु के कालाबाजारी की शिकायत को लेकर नगर के कुछ व्यापारियों के दुकान व गोदामों में औचक छापामार कार्रवाई के दौरान एसडीएम ने देर रात व्यापारियों के दुकानों व गोदामों के ताले खुलवाए और दलबल के साथ गोदाम की जांच की लेकिन जांच में कुछ भी हाथ नहीं लगा। जिसके बाद अधिकारी बैरंग ही वापस लौटना पड़ा। इधर रविवार बंद के दिन दुकान और गोदाम खुलवा कर छापामार कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में जमकर आक्रोश दिखा। जांच के दौरान भी व्यापारियों नाराजगी जताई। इधर छापामार कार्रवाई में कुछ भी हाथ नहीं लगने के बाद रात में एसडीएम यादव मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। वहीं व्यापारियों से उन्होंने से इसे रूटिंग जांच बताया। जांच के दौरान तहसीलदार दुबे तथा जिला खाद्य अधिकारी तरूण बिरला भी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कोरोना के बढ़ते मामले और लाकडाउन लगने की संभावना के चलते जिले में लगातार गुटखा गुड़ाखू और खाद्य सामाग्रियों के दाम बढऩे की अफवाहे उड़ रही है। जिसके चलते गुटखा गुड़ाखू के कालाबाजारी होने की शिकायते भी सामने आने लगी है। इसे देखते हुए रविवार रात अचानक ही एसडीएम विश्वदीप यादव ने नगर के व्यापारियों के गोदामों में छापामार कार्रवाई कर दी। कार्रवाई के पहले एसडीएम के पास कालाबाजारी के ठोस जानकारी नहीं होने के चलते उन्हें बेरंग ही लौटना पड़ा। प्रशासन को मिली शिकायत झूठी निकली।
इधर अचानक हुई कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने एकजुट होकर सोमवार सुबह कार्रवाई के विरोध में नगर बंद का आहन किया। इसके लिए बकायदा कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर को ज्ञापन भी सौंपा लेकिन कलेक्टर के समझाइश के बाद व्यापारियों ने अपना फैसला वापस ले लिया। कलेक्टर व्यापारियों से इस मामले में दो दिवस के भीतर बैठक करने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने कहा कि झूठी शिकायतों और जांच से व्यापारी वर्ग आहत है। समाज में उनकी छबि धूमिल हो रही है।
कार्रवाई के बाद सवालों के घेरे में प्रशासन
इधर कार्रवाई के बाद प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है। दरअसल शासन और जिला कलेक्टर से छापामार कार्रवाई के लिए किसी प्रकार के निर्देश जारी नहीं किए गए थे। एसडीएम ने सीधे छापामार कार्रवाई कर दी। प्रदेश में भी कालाबाजारी के हालत नहीं बने है ना कि जिले में ऐसी स्थिति निर्मित हुई है। कार्रवाई के बाद अधिकारियों को भी बेरंग लौटना पड़ा।
सुत्रो के मुताबिक प्रशासन को पहले व्यापारियों की बैठक लेकर समझाइश देनी थी, जिसके बाद ठोस शिकायत और जानकारी मिलने के बाद भी छापामार कार्रवाई करनी थी। अचानक सप्ताहिकी बंद के दिन रात को ताला खुलवाकर छापामार कार्रवाई करने के पीछे क्या कारण था, इसे लेकर प्रशासन ठोस जवाब नहीं दे सका।
कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर का कहना है कि ज्यादा कीमत में सामान बेचने की शिकायत मिली थी। लोगों को सही कीमत सामान मिले और व्यापारी परेशान ना हो इसके लिए जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगी। बंद की कोई स्थिति नहीं है। शिकायत के कारण बिती रात जांच की गई।
एसडीएम विश्वदीप यादव ने कहा कि शिकायत मिलने पर छापामार कार्रवाई की। शासन या उच्च अधिकारी के निर्देश नहीं थे। कार्रवाई में कुछ नहीं मिला। शिकायत झूठी मिलने के सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि कई जगहों से शिकायत आई थी इसलिए कार्रवाई की।
गैर व्यापारी कर रहे गुड़ाखू पेटी की मांग, नहीं मिलने पर कर रहे झूठी शिकायत
इधर नाम ना छपने की शर्त पर कई व्यापारियों ने बताया कि नगर में उनके कोचिया व्यापारियों से ज्यादा गैर व्यापारी वर्ग के लोग बड़ी मात्रा में गुड़ाखू पेटी की मांग कर रहे है। मना करने पर यही प्रशासन में झूठी शिकायत कर रहे है।
पिछले लॉक डाउन में व्यापारियों से ज्यादा गैर व्यापारी तपके के लोगों ने गुटखा गुड़ाखू का स्टाक जमा कर जमकर मुनाफा कमाया था। जिसके चलते गुड़ाखू की कीमत सामान्य से कई गुणा बढ़ गई थी।
इस बार मुनाफा कमाने के चक्कर में गैर व्यापारी वर्ग के लोगों ने व्यापारी से बड़ी मात्रा में गुड़ाखू की मांग कर रहे है। जिसके चलते व्यापारी वर्ग परेशान है। उपर से प्रशासन भी इस पर व्यापारी से चर्चा कर वस्तुस्थिति जानने के बजाय सीधे कार्रवाई करने जुट गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 जनवरी। सोमवार को नगर पालिका परिषद में आयोजित बैठक सामान्य सभा कांग्रेसी पार्षदो और एल्डमेन के बहिष्कार के चलते बेमुद्द ही स्थगित हो गई। बैठक शुरू होने के पहले ही कांग्रेसियों द्वारा किए गए हंगामे के चलते सामान्य सभा के बैठक की विधिवत कार्यवाही ही शुरू नहीं हो सकी। कांग्रेसियों के हंगामे और बहिष्कार के चलते बैठक स्थगित कर नई तिथि तय की गई। इधर सामान्य सभा की बैठक के बहिष्कार के बाद कांग्रेसी पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष आमने सामने आ गए है। कांग्रेसी पार्षदो ने जहां नगर अध्यक्ष पर मनमानी करने, विकास कार्यो की जानकारी ना देने का आरोप लगाया, वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने सीधे आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों के कहने पर कांग्रेसी पार्षदों और एल्डरमैन ने बैठक से बहिष्कार किया है। अधिकांश पार्षद और एल्डरमैन बहिष्कार के लिए तैयार नहीं थे।
दरअसल सोमवार को नगर पालिका परिषद में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में शासन के हितग्राही मूलक योजना के क्रियान्वयन के अलावा नए विकास कार्यो के प्रस्ताव, स्वीकृति सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा होनी थी। लेकिन पार्षदों और एल्डरमैन के बहिष्कार के चलते बैठक का संचालन नहीं हो सका। बैठक में सीएमओ हितेन्द्र कुमार यादव सहित भाजपा और कांग्रेस के सभी पार्षद, एल्डमेन और नगर पालिका प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजुद थे।
इधर बैठक स्थगित होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि सामान्य सभा के एंजेडे और नगर के प्रस्तावित विकास कार्यो के मुद्दों को छोडक़र कांग्रेसी पार्षद बैठक में अन्य मुद्दों पर चर्चा करना चाहते थे, जिसके चलते बैठक शुरू नहीं हो सकी है। मेमन ने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेसी पार्षद और एल्डरमेन ने कांग्रेस के कुछ नेताओं के इशारे पर ऐसा किया जो नगर का विकास नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी पार्षद नगर के विकास कार्यो में रोड़ा अटकाने का काम कर रहे है लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।
इधर एल्डरमेन मुकेश रामटेके, कांग्रेसी पार्षद प्रतिभा पटेल, नीतू देवदास सहित अन्य लोगो ने कहा कि नगर हित के मुद्दो, दो साल में हुए विकास कार्यो का मीडिया व कागजों में सीमित होने का आरोप लगाते हुए अन्य सार्वजनिक मुद्दों को लेकर वे चर्चा करना चाहते थे, व जानकारी मांग रहे थे लेकिन इस पर चर्चा नही की गई। संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिसके चलते बैठक का बहिष्कार कर दिया गया।
इस अवसर पर बहिष्कार करने वालो में कांग्रेसी पार्षद देवा मरकाम, प्रतिभा पटेल, ज्योति साहनी, विमला साहू, संदीप सरकार, रितिक सिन्हा, नीतू देवदास, पदमा दुबे, एल्डरमेन रमेश मेश्राम, हरीश भाई ठक्कर, ओम राठौर, बाबा सोनी, मुकेश रामटेके, विधायक प्रतिनिधि हाफीज खान शामिल थे। वही बैठक में नपा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, विष्णु मरकाम, गुलेश्वरी ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद ठाकुर सहित नगर पालिका के सभी अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।
ग्रीन केमिस्ट्री से पृथ्वी व पर्यावरण का बचाव संभव- डॉ. नितिन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 10 जनवरी आईएसबीएम विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय तथा विज्ञान क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 7 और 8 जनवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन मोड में संचालित किया गया, जिसका विषय - एडवांसेज इन बायोडायवर्सिटी एंड ग्रीन टेक्नोलॉजी था।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. बी पी भोल ने जलवायु परिवर्तन और सूर्य, जल और वायु को संरक्षित करने की बात कही। तत्पश्चात् इस विषय पर राज्य एवं अंतरराज्य के विशेषज्ञों एवं शोधार्थी द्वारा व्याख्यान दिया गया।
प्रथम दिवस में मुख्य वक्ता डॉ. एल.शिवलता, साइंटिस्ट-बीजीएमसी शहडोल, प्रो. आर के अग्रवाल, प्रिंसिपल जीएनपीजी कॉलेज रायपुर, डॉ. ईश्वरी प्रसाद चेलक, इंचार्ज प्रिंसिपल जीएमवीपीजी महासमुंद ने बायोडायवर्सिटी पर व्याख्यान दिए। आमंत्रित वक्ता के रूप डॉ. एन कुमार स्वामी तथा डॉ. पूनम वर्मा ने ग्रीन टेक्नॉलजी में नए टेक्नॉलजी और जनभागीदारी की ओर ज़ोर दिया। वहीं अगली कड़ी में शोधार्थियों का शोध प्रस्तुत हुए।
संगोष्ठी के अंतिम दिवस में आमंत्रित मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अरुण सिंह ने धरातलीय प्रदूषण से उत्पन्न अंतरिक्ष प्रदूषण पर, डॉ. नितिन जायसवाल ने पर्यावरण रसायन के माध्यम से ग्रीन केमिस्ट्री ओर ध्यान आकर्षित किया, डॉ. सोहन लाल और डॉ. प्रीति मिंज, ने भी जैव विविधता पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। साथ में शोधार्थी आर के देशमुख, गोकुल प्रसाद , प्रीति बिसेन, लक्ष्मीकांत सिन्हा, कामेश यादव, त्रिलोचन साहू, सुनील साहू और रेखा साहू ने भी अपने शोध कार्य प्रस्तुत किये।
संगोष्ठी के समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद महालवार, रजिस्ट्रार डॉ. बी पी भोल, डीन डॉ. एन कुमार स्वामी , डी एस डब्लू डॉ. भूपेंद्र कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ. सोहन लाल साहू एवं सभी विभागाध्यक्ष की गरिमामय उपस्थित रही।
कार्यक्रम में हुए ओरल में शोधार्थी प्रीति बिसेंन, आर के देशमुख और गोकुल प्रसाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता में एमएससी भौतिकी कीललिता साहू और रसायन के कार्तिक साहू को कई शोधार्थियों में से चयनित और सम्मानित किया गया। संगोष्ठी का संचालन कमल नारायण सिंह एवं शिखा यादव द्वारा किया गया।
संगोष्ठी को सफल बनाने में हेमंत पांडेय, दाऊलाल सेन , दीपेश निषाद, एवम समस्त विज्ञान संकाय , शिक्षकों , विज्ञान क्लब और छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 10 जनवरी। अमात गोड़ समाज मराई(कुंजाम) गोत्र परिवार के देव घर जात्रा, माटी पूजा, छत्र भोज कार्यक्रम का शुभारंभ सराईपाली(कोठीगाँव)छुरा में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, अध्यक्षता जिला प्रतिनिधि केशरी ध्रुव, विशेष अतिथि छग सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य सतबती सौरी, छग सर्व आदिवासी समाज के जिला संरक्षक व भाजपा जिला उपाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर, सरपंच व सरपंच संघ छुरा के अध्यक्ष लेखराज ध्रुवा, समाजसेवी शीतल ध्रुव की उपस्थित में छत्र पति बूढ़ा देव की पूजा अर्चना कर किया गया। वहीं मांझी जी के द्वारा प्रदत्त 6.50 लाख की राशि से निर्मित सामाजिक सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया।
विशेष अतिथि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति, विज्ञान और संविधान को माने वाला समाज है। उन्होंने 750 का विज्ञान सम्मत अर्थ बताया। संरक्षक छत्तर सिंह ठाकुर ने गोत्रावली को विस्तार से बताया।
मुख्य अतिथि गोवर्धन सिंह मांझी ने कहा कि अपने आप को काफी भाग्यशाली समझता हूँ, क्योंकि अपने कार्यकाल में कई करोड़ के सभी समाज के लिए भवन बनवाये है। जिसे आज समाजजन बैठ कर समाज के विकास लिए चिंतन करेंगे। गोड़ समाज के एक ही ईष्ट देव, बड़ा देव होने के कारण हम सब एक हैं। देव जीवन में खुशहाली, सुख और शांति के लिए कामना करते हैं।
जिला प्रतिनिधि केशरी ध्रुव ने कहा कि देव जात्रा में गोत्र समाज एक साथ पूजा आराधना करते हैं। यह पारिवारिक मेला भी है।
अतिथियों का स्वागत बाजे गाजे,फटाके व पगडी़, साल श्रीफल भेंट कर किया गया। आभार का प्रदर्शन कुंजाम गोत्र समाज के अध्यक्ष ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्यारे लाल कुंजाम, दयालू राम कुंजाम, परसु राम, जागेन, मान सिंग, नरोत्तम, देवानंद, शंकर, बीरसिंग, विजय कुमार, दिलिप कुंजाम, प्रतीक तिवारी, विकास बंसल सहित कुंजाम गोत्र समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 जनवरी। आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ताओं की बैठक पारागांव के कुटीपारा में संपन्न हुई। अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में प्रदेश पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष सीत चंद्राकर, महिला यूथ विंग जिलाध्यक्ष कलावती मार्को, अभनपुर विधानसभा उपाध्यक्ष संजू विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। बैठक में संगठन विस्तार पर गहन चर्चा हुई। संगठनात्मक रूप से किस तरह से क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को ब्लॉक स्तर पर ले जाया जाए इस पर मंथन किया गया।
इस मौके पर मोहन ने कहा कि आने वाले विधानसभा के चुनाव में पार्टी क्षेत्र में बहुत मजबूत संगठन बनाकर चुनाव लडऩे का संकल्प कर चुकी है और उसी मूलभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए आज सभी कार्यकर्ता इस मंथन पर जुटे है। पार्टी की जनहितकारी नीतियों को आम जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रति विकास की राजनीति को बदलने की लहर चल रही है। बैठक में आम आदमी पार्टी के लगभग 40 महिला एवं पुरुष शामिल हुए। जिसमें उपाध्यक्ष जमुना साहू, पार्वती यादव, सुनीता यादव, जानकी यादव, नूतन विश्वकर्मा, डाली यादव, लता साहू, उर्वशी साहू, फूलवती साहू, अगस्तिया, नर्मदा विश्वकर्मा, सहदेव बांसवार, राम नारायण विश्वकर्मा, लीला बांसवार आदि उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 9 जनवरी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने के लिए प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत के निर्देशानुसार रायपुर जिला ग्रामीण नवापारा मंडल महिला मोर्चा ने भगवान भोलेनाथ के मंदिर में रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय का जाप एवं पूजन किया और मोदी के लंबी उम्र की कामना की। महिला मोर्चा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले पर सुरक्षा में हुई चूक की घटना से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। यह कांग्रेस सरकार की सोची समझी साजिश है। इससे देश की गरिमा को काफी ठेस पहुंची है। इस अवसर पर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, महामंत्री नीता युगल धीवर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तनु मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष धनमती साहू, महिला मोर्चा के सदस्य हेमिन साहू, रामबाई कंसारी, अन्नपूर्णा कंसारी, संतोषी देवांगन, रामबाई साहू, सीता देवांगन, सांता तारक, मीना देवांगन, श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी परमेश्वर मिश्रा आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 जनवरी। कांग्रेस के नीति रीति से प्रभावित होकर अभनपुर क्षेत्र के ग्राम राखी के लगभग 2 दर्जन युवा कन्हैया शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को विधायक कार्यालय सद्भावना कुटी में पहुंचकर विधायक धनेन्द्र साहू के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। विधायक ने सभी को परंपरा अनुसार गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया व उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सभी कार्यकर्ताओं को समान दृष्टि से देखा जाता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर अभनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विद्याभूषण सोनवानी, नवापारा ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांग्रेस प्रवेश करने वालों में प्रमुख रूप से रामअवतार सेन, गोदुराम साहू, ओमप्रकाश सेन, खोरबारहा यादव, कचरू धु्रव, महेश्वर यादव, जागृत मानिकपुरी, लीला धु्रव, मिथुन सारथी, मिथलेश यादव, भूषण साहू, दुष्यन्त यादव, पुनारद साहू आदि शामिल है।
प्रवेश करने वालों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक धनेन्द्र साहू के प्रयासों से क्षेत्र में हो रहे चहुमुखी विकास, उनकी सादगी व्यवहार एवं कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस में प्रवेश किए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 8 जनवरी। आईएसबीएम विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय तथा विज्ञान क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 7 और 8 जनवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन मोड में एडवांसेज इन बायोडायवर्सिटी एंड ग्रीन टेक्नोलॉजी पर विशेषज्ञों के द्वारा व्याख्यान दिया गया।
शुक्रवार को मुख्य वक्ता डॉ. एल. शिवलता, साइंटिस्ट-बीजीएमसी शहडोल ने व्याख्यान दिया। प्रो. आर के अग्रवाल, प्रिसिपल जीएनपीजी कॉलेज रायपुर, ने सामान्य परिचय और भारत जैव विविधता का प्रमुख खतरा से परिचय कराया। डॉ. ईश्वरी प्रसाद चेलक, इंचार्ज प्रिंसिपल जीएमवीपीजी महासमुंद ने अपने वक्तव्य में जेरोफाइट पौधे के बारे में बताएं।
आमंत्रित वक्ता डॉ. एन के स्वामी ने हरित प्रौद्योगिकी और सतत विकास पर तथा डॉ पूनम वर्मा आईएसबीएम विश्विद्यालय छुरा गरियाबंद , बायोजेनिक के लिए अवशेष पर वक्तव्य दिए ।
वहीं अगली कड़ी में शोध छात्र आर के देशमुख ने हरित प्रौद्योगिकी में ल्यूमिनिसेंस की भूमिका पर एवं एच एन टंडन ने गरियाबंद में तितली विविधता व सिंपल पाटिल ने लाइकेन में इंडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपना शोध प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद महलवार, कुलसचिव डॉ.बी.पी.भोल एवं अकादमिक अधिष्ठाता डॉ.एन.कुमार स्वामी, डॉ. भूपेंद्र साहू डीएसडब्ल्यू एवम वि. वि. के छात्र एवं शिक्षकगण भी ऑनलाइन मोड पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम समन्वयक के रूप में डॉ. शोहन लाल साहू और अरुण कुमार सिंह तकनीकी सहायता कामेश यादव उपस्थित रहे। प्रबंधन- गोकुल प्रसाद साहू, हेमंत पांडे, सुनील साहू, रेखा और ललिता भी उपस्थित रहीं।
सीएम ने किया नवीन मेला स्थल में साहू समाज धर्मशाला का शिलान्यास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 जनवरी। भक्त माता राजिम की जयंती 7 जनवरी को सादगी पूर्वक शासन के आदेशानुसार कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए आम सभा को स्थागित कर संक्षिप्त एवं गरिमामय रूप से कार्यक्रम मनाया गया। समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ राजीवलोचन मंदिर परिसर में विराजित राजिम भक्तिन माता की महाआरती व पूजा अर्चना कर राज्य और समाज की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू मौजूद थे।
उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने मॉस्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेनसिंग का नियमित तौर पर पालन करने जनमानस से अपील किया। उन्होंने कहा कि राजिम केवल धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि तीन नदियों, उत्तर दक्षिण और विभिन्न धर्म, सम्प्रदाय का संगम है।
उन्होंने कहा कि राजिम को केवल एक शहर के रूप में नहीं बल्कि राज्य के धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के अद्भुत संगम रूप में देखना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि साहू समाज द्वारा समाज को नई ऊंचाई देने का जो प्रयास किया गया है, वह सभी समाज के लिये अनुकरणीय है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नवीन राजिम मेला स्थल में साहू समाज के भव्य धर्मशाला के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले साहू धर्मशाला का शिलान्यास किया। पिछले वर्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर को राजिम माता के नाम पर करने की घोषणा भी पूरी हो गयी है। अपने उद्बोधन के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले वर्ष किए गए घोषणा के अनुरूप 54 एकड़ जमीन का चयन कर लिया गया है और यहां तेजी से विकास किया जा रहा है। यहां साधु संतों के निवास से लेकर अधिकारी कर्मचारियों की रहने व्यवस्था, मंडप, मेला, मीना बाजार आदि के लिए स्थाई सुविधा विकसित किया जाएगा तथा राज्यस्तरीय सुविधा को सुनोजित कर विकास किया जाएगा और इसके लिए प्लान बनाया जाएगा। उन्होंने प्रदेशवासियों को राजिम माता भक्ति जयंती की बधाई दी और कहा कि भक्त राजिम माता ने जिस साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित किया, आज वह समाज शिक्षा, कृषि व व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में संगठित तरीके से काम कर आगे बढ़ रहा है और दूसरे समाज भी उनका अनुकरण कर रहे हैं।
धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम भक्तिन माता की जयंती एवं नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना के कारण आज कार्यक्रम संक्षिप्त रूप से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साहू समाज एक संगठित समाज के रूप में जाना जाता है। यह समाज अन्य समाज को भी दिशा दे सकता है। आज साहू समाज सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण है। गृह मंत्री श्री साहू ने मुख्यमंत्री से मांग की कि साहू बाहुल्य समाज होने के कारण वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू को भी मंत्री बनाया जाना चाहिए। कहा कि भूपेश बघेल देश के पहले मुख्यमंत्री है, जिन्होंने साहू समाज का मान रखते हुए तेलघानी बोर्ड का गठन किया है। उन्होंने साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के जल्दी ही स्वास्थ लाभ की कामना की।
जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने इस अवसर पर सामाजिक जनों को शुभकामनाएं दी। अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ने उद्बोधन में कहा कि पहली बार राज्य में तेलघानी विकास बोर्ड का गठन किया। यह साहू समाज के लिए गौरव का विषय है। वर्तमान सरकार किसानों के लिए जो कार्य कर रही हैं, वह किसी सरकार ने नही किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा दे रही है और विकास कार्य कर रही है। कार्यक्रम को राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि साहू समाज का हमेशा से ही उन्हें सहयोग, समर्थन और प्यार मिलता रहा है। यह समाज एक संगठित समाज है।
इस अवसर पर राजिम भक्तिन माता की शहर में शोभा यात्रा निकाली गई और राजिम भक्ति माता का भव्य महाआरती कर महाभोग खिचड़ी प्रसादी वितरण किया गया। समारोह में महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, छग राज्य दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू, तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, महामंत्री द्वय टहलराम साहू, सनद बंटी साहू, उपाध्यक्ष हलधर साहू, शांतनु साहू, डॉ ममता साहू, मोतीलाल साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र साहू, साहू संघ के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, योगेश साहू, जिला पंचायत सदस्य द्वय रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, लक्ष्मी साहू, तहसील अध्यक्ष नारायण साहू, जगन्नाथ साहू, त्रिलोक साहू, यशवंत साहू, संयुक्त सचिव लाला साहू, युवा प्रकोष्ठ प्यारेलाल साहू, न्याय प्रकोष्ट देवकी साहू, मंदिर समिति के पदाधिकारी डॉ. रामकुमार साहू, डॉ. लीलाराम साहू, डॉ. गंगाराम साहू, डॉ. दिलीप साहू, टीमक साहू, रामकुमार साहू, यशवंत साहू, चमन लाल साहू, खोमन साहू, इंदरमन साहू, श्याम साहू, भोले साहू, मिंजुन साहू, राजिम नगर साहू समाज के भवानीशंकर साहू, घनश्याम साहू, रतीराम साहू, मेघनाथ साहू, परदेशीराम साहू, छन्नुलाल साहू, धनमती साहू, चंद्रिका साहू, भोले साहू, प्यारेलाल साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के पदाधिकारी, सदस्य और बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद थे।
जयंती अवसर पर सुबह राजिम भक्तिन मंदिर में माता के तेल अभिषेक एवं हवन पूजन किया गया। पश्चात नगर साहू समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र साहू नगर साहू समाज सहित अनेक सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
नवापारा -राजिम, 8 जनवरी। ग्राम बरभाठा (राजिम) निवासी श्री रामजी साहू (85 वर्ष) का शुक्रवार को निधन हो गया। वे शिक्षक आत्माराम साहू, दिलीप साहू, भूषण साहू, केशव साहू, शिक्षक मुकेश कुमार साहू, के पिता एवं दिव्य कांत, गौरव कांत साहू के दादा व पत्रकार डॉ. लीलाराम साहू के नाना ससुर थे। उनकी अंतिम यात्रा में परिजनों सहित गांव के गणमान्य नागरिकों के अलावा अंचल के अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक बंधु ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी।
नपा अध्यक्ष ने कार्यकाल के दो साल पूरा होने पर गिनाईं उपलब्धियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 जनवरी । नगर पालिका अध्यक्ष कार्यकाल के दो साल पूरा होने के अवसर पर गुरूवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने प्रेस कांन्फ्रेस कर अपनी उपलब्धियां गिनाईं और दो साल के विकास कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इसके साथ ही आने वाले समय में होने विकास कार्यों की जानकारी भी उन्होंने साझा की। इस दौरान उनके साथ नपा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, गुलेश्वरी ठाकुर, विष्णु मरकाम, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद ठाकुर भी मौजूद थे।
इस दौरान नपा अध्यक्ष ने कहा कि बीते दो साल में मैने जनता की उम्मीदो पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया। नगर के विकास को पहली प्राथमिकता मानते हुए स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित गरियाबंद के परिकल्पना को पूरा करने की कोशिश की। आम नागरिको की सुविधा हेतु सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया गया। उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि आज नगर पहले की अपेक्षा बेहतर नजर आने लगा है। नगर की गलिया और चौराहे रोशनी से जगमगा रहे है। इसके अलावा लोगो की समस्याओ का भी तत्परता से निराकरण होने लगा है। सडक़ो व गलियो में पेवर ब्लाक लगने से धूल में कमी आई है। एनएच से अनुमति मिली तो मुख्य मार्ग से भी धूल हट जाएगी।
कोरोना काल में की जनता की सेवा
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल और शासन के अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के चलते विकास के रफ्तार प्रभावित जरूर हुई। लेकिन कोरेना काल के चुनौतीपूर्ण समय में भी हमने लोगों की समर्पित भाव से सेवा की। जरूरतमंद लोगो को निशुल्क मास्क, आक्सीमीटर, भाप मशीन, थर्मामीटर सहित जरूरी चीजे वितरण की। इसके अलावा सेवक के भॉति पूरी टीम के साथ गरीबो को निशुल्क राशन भी वितरण किए। सडक़ो और घरो को सेनिटाईज किया। वही ठंड के मौसम में असहाय एवं जरूरतमंद लोगो को निशुल्क कंबल, साल और स्वेटर का वितरण किया। मौके पर भी उन्होने पत्रकारो को मास्त वितरित किए।
नपा अध्यक्ष मेमन ने बताया कि बीते दो साल में नगर में लगभग 6 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत हुए है। जिसमें 3 करोड़ के कार्य पूर्ण हो गए है, शेष कार्य प्रगति पर है। इसमें विभिन्न वार्डो में सीसी सडक़, नाली निर्माण, पाइप लाइन विस्तार, पेवर ब्लाक कार्य से संबंधित 2 करोड़ 92 लाख रूपए के 64 कार्य पूर्ण हो चुके है। वही 84 लाख के 16 कार्य प्रगति पर है। उद्यान निर्माण, विद्यृतीकरण, सीसी सडक़ निर्माण हेतु 1 करोड़ 69 लाख के 19 कार्य स्वीकृति हो चुके है। जिसका शीघ्र काम चालू होगा। इसके अलावा उन्होने आगामी समय के लिए प्रस्तावित लंबित कार्यों की भी जानकारी दी।
नपा अध्यक्ष ने बताया कि छिंद तालाब, देवानिन तालाब और नया तालाब से गंदे पानी निकासी के लिए 1 करोड़, छिंद तालाब व देवानिन तालाब के सौदर्यीकरण के लिए 4 करोड़ 75 लाख, रावनभाठा तालाब के सौदर्यीकरण के लिए 25 लाख, महरीन डबरी के लिए सौदर्यीकरण कार्य के लिए 50 लाख, शांति फ्युज से कैनाल सडक़ मजरक्टा के पानी निकासी के लिए 35 लाख रूपए के प्रस्ताव शासन से स्वीकृति हेतु भेजा गया है।
साथ ही स्काई लिफ्ट मशीन और रोड स्वीपिंग मशीन के लिए भी राशि की मांग की है।
ये इन सभी कार्या के स्वीकृति मिलने के बाद नगर का स्वरूप बदला हुआ नजर आएगा।
कांग्रेसियों के प्रदर्शन पर साधा निशाना
इस दौरान नपा अध्यक्ष ने स्थानीय विधायक और कांग्रेसियों पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक से अब तक कोई सहयोग नही मिला। वही ंशासन स्तर की मांग को लेकर कुछ कांग्रेसियो ने प्रदर्शन किया। मेरे विरूध्द नारेबाजी की। इससे उनकी ही किरकिरी हुई। छत्तीसगढ़ में गरियाबंद पहला जिला है जहां कांग्रेसी अपने सरकार के विरूध्द प्रदर्शन करत रहे। ये कांग्रेसियो के मंदबुध्दि का परिचायक है। उन्होने कहा कि जनता में मुझे अपना सेवक चुना है और मैं सच्चे सेवक के रूप में जनता की सेवा कर रहा हूॅ। जिससे कुछ कांग्रेसियो की कड़ी बौखलाहट नजर आ रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 जनवरी । सरकड़ा के मजदूर संघ ने कलेक्टर व खनिज अधिकारी से मुलाकात कर अवैध रेत खुदाई बंद कराने की मांग की। उन्होंने लिखित शिकायत करते हुए कहा कि सरकड़ा में शासन द्वारा स्वीकृत रेत खदान पर उत्खनन नहीं करते हुए अन्य स्थान पर अवैध रेत खनन का कार्य मजदूरो से न करा ते हुए चैन माउण्ट मशीन से 24 घण्टे किया जा रहा है। जिसकी उचित जांच व कार्रवाई की मांग सरकड़ा मजदूर संघ द्वारा की गई है।
सरकड़ा के ग्रामीण मजदूर संघ कलेक्ट्रोरेट पहुँच कलेक्टर व खनिज अधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि सरकड़ा में स्वीकृत रेत खदान है, जबकि ठेकेदार द्वारा जिस खसरा नंबर 01 उत्खनन करना है उसको नहीं करके दूसरे जगह का उत्खनन किया जा रहा है जो कि अवैध है। एनजीटी, छत्तीसगढ़ शासन और माननीय सर्वोच्च न्ययालय द्वारा स्पष्ट निर्देशित है कि स्थानीय मजदूरों द्वारा लोडिंग किया जाना है और सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही लोडिंग किया जाना है जबकि ग्राम सरकड़ा में चैन माउंटेन मशीन से 24 घंटे उत्खनन किया जा रहा है और अवैध तरीके से बिना रायल्टी के गाडिय़ों को भेजा जा रहा है जिसमें शासन को लाखों का राजस्व नुकसान हो रहा है।
उक्त रेत खदान में जाँच कर उचित कार्रवाई करने एवं खदान को शसन के नियम अनुसार सुबह 6 से शाम 6 बजे तक स्थानीय मजदूरों द्वारा लोडिंग करवाने और चैन माउंटेन मशीन से 24 घंटे उत्खनन कार्य बंद किये जाने सभी गाडिय़ों का रायल्टी काटे जाने की मांग का कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौपने वालों में मजदूर संघ सरकड़ ग्रामवासियों में बीरेन्द्र , कारसिंग, हिराधर , राजू कवर , गोपाल निषाद , कुँवरसिंग , उमेन्द्र, टिकेश्वर, श्रीराम , लोमसिंग , डोमार , गुलापराम ,, राधेश्याम , जगतू , गोकुल राम विश्वकर्मा , कुंज राम, कमलेश , कमल , पुन्नूराम , राजू ग्रामीण मजदूर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
गरियाबन्द, 8 जनवरी। शुक्रवार को भाजयुमो मंडल गरियाबंद के नेतृत्व में पंजाब सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर की गई लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आनंद ठाकुर भाजयुमो मंडल महामंत्री राज डे, अ.जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनोद नेताम, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष मनीष यादव, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लेखराज नाग, जिला सोसल मीडिया प्रभारी दीपक तिवारी, भाजयुमो मंडल सोशल मीडिया प्रभारी मोहन कुलदीप, भाजयुमो मंडल मीडिया प्रभारी राकेश देवांगन, मुकेश सिन्हा, गिरीश रात्रे, आयुष दुबे, सुरेन्द्र भंडारी,सत्यनारायण विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
सांसद सुनील सोनी ने किया नवापारा अस्पताल का निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जनवरी। कोरोना महामारी के तीसरे चरण के प्रकोप के मद्देनजर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैयारियों का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य अमले को सतर्क और सजग रहने के निर्देश दिये।
श्री सोनी ने कहा कि दूसरे लहर में हुई चूक की तीसरे लहर में पुनरावृति ना हो तथा अभी से सारे एहतियाती कदम उठाए जाएं। उन्होंने नवस्थापित ऑक्सीजन प्लान्ट की पाइप लाइन बिछाने का काम यथाशीघ्र पूर्ण करने एवं अस्पताल में सभी प्रकार की जीवनरक्षक दवाइयों का स्टॉक रखने का निर्देश दिया।
सासंद सोनी ने गोबरा नवापारा नगर पालिका परिषद उप चुनाव वार्ड क्रमांक 14 के श्रीमती मधु तरुण बाफना पार्षद के शपथ ग्रहण समारोह में भी अपनी उपस्थिति प्रदान किया। इस अवसर पर एसडीएम निर्भय साहू, कोविड नियंत्रण अधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पार्षद बाबी चावला, योगेंद्र कंसारी, मायाराम साहू, चुम्मन कंडरा, श्रीमती पद्मिनी सोनी, श्रीमती ओमकुमारी साहू, अजय कोचर, भाजपा महामंत्री नवल साहू, रेशम हुंदल, रामा यादव, अनुज राजपूत, मुकुल मिश्रा, रोमी चावला, रेशम हुंदल, मुकुुद मेंश्राम, मनीष चौधरी, परदेशीराम साहू, अजीत चौधरी, साधना सौरज, धनमती साहू, अन्नपूर्णा देवांगन, संतोषी कंसारी, किरण सोनी, जनक कंसारी, अकरम रिजवी, मुस्ताक सुलड़ा, मनीष देवांगन, तरुण बाफना, मुकेश निषाद, ईश्वरी देवांगन, कैलाश तिवारी, विनीत बाफना, संजय साहू, सुमित सिन्हा आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जनवरी। नवापारा नेहरू गार्डन के पास स्थित सामुदायिक भवन में विधायक धनेंद्र साहू के आतिथ्य में नगर पालिका के सफाई कर्मचारी, सफाई मित्रों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि धनेन्द्र साहू ने कहा आप सभी की मेहनत से केंद्र सरकार ने स्वच्छता में नगर पालिका गोबरा नवापारा को अवार्ड दिया है। कहा कि सफाई कर्मचारी स्वच्छता के कार्य में सबसे ज्यादा योगदान देते हैं। सफाई कर्मी देश का सच्चा नागरिक है। उन्होंने नगर की जनता से गंदगी ना फैलाकर नगर की सफाई का ख्याल रखने की बात कही।
नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि गोबरा नवापारा का नाम देश में गौरान्वित कराने में नागरिकों का सकारात्मक सहयोग, प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता व पालिका के सफाई मित्रों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा रहा, जिसके कारण मुझे दिल्ली में स्वच्छता अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। इस हेतु सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि 2022 का स्वच्छता सर्वेक्षण प्रारंभ हो गया है आपकी और हम सबकी जिम्मेदारी बढ़ गई है, हमें नगर को स्वच्छता और सफाई में और ऊंचाइयों पर ले जाना है ताकि हमारा नगर स्वच्छ और सुंदर स्वरूप ले सके।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सफाई कर्मचारियों को गिफ्ट व मिठाई के पैकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंह, सभापति संध्या राव, मंगराज सोनकर, अजय कोचर, अजय साहू, हेमंत साहनी, अनूप खरे, एल्डरमैन रामा यादव, मेघनाथ साहू, दीपाली राजपूत, स्वर्ण जीत कौर, शाहिद रजा, फागू राम देवांगन, अर्जुन साहू, बल्लू साहू, मयाराम साहू, चुम्मन कंडरा, अहमद रिजवी, रामरतन निषाद, सुनील जैन, राकेश सोनकर, निर्माण यादव, सीएमओ संतोष विश्वकर्मा, स्वच्छता निरीक्षक अतीक खान, सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी, पालिका कर्मचारी एवं नगरवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 जनवरी। नगर के वार्ड 2 की पार्षद ने नगर पालिका कार्यालय के सामने एसडीएम निर्भय कुमार साहू से मुलाकात कर वार्डवासियों को पट्टा वितरण कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
वार्ड पार्षद ओमकुमारी संजय साहू ने कहा कि पट्टा के अभाव में अनेक पात्र गरीब हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं। अभनपुर एसडीएम से मिलकर वार्डवासियों की समस्याओं से अवगत कराया गया और उन्हें जल्द से जल्द पट्टा वितरण कराये जाने को लेकर आवेदन दिया गया।
इस दौरान नवापारा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन, संजय साहू, पार्षद बाबी चावला, मयाराम साहू, योगेंद्र कंसारी, चुम्मन कंडरा सहित श्रीमती बिसाहिन यादव, चमेली साहू, निरूपा साहू, गायत्री साहू, रूपा साहू, कौशल साहू, नामिका साहू, शत्रुघन साहू एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिति थे।
राजिम, 7 जनवरी। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार है। चन्नी सरकार एवं कानून व्यवस्था की लापरवाही के कारण ही ऐसा हुआ है। पहले तो पंजाब के डीजीपी आश्वासन देते हैं कि सडक़ मार्ग सुरक्षित है और उसके बाद उन्हीं रास्तों पर किसान अपना धरना लगाकर रास्ता रोक लेते हैं। इसके अलावा किसान नेताओं ने साफ कहा है कि उन्हें बताया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी किस रास्ते से जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि चन्नी सरकार की लापरवाही के कारण पीएम की जान को खतरा हुआ है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सब एक साजिश का हिस्सा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस समय में पंजाब में भाजपा की हवा चलने लगी है और कांग्रेसी इससे बौखला गए हंै। लोग पंजाब से कांग्रेस को चलता करने के लिए तैयार बैठे हैं। व्यापारी भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हंै।
उन्होंने रैली में जाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर पंजाब पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज की भी निंदा की है। उन्होंने कहा कि रैली में जाते हुए जिस प्रकार से भाजपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस की मौजूदगी में डंडा मारा गया था, उससे साफ है कि विरोध के नाम पर जुटी भीड़ में मौजूद लोगों का मकसद भाजपा नेताओं को जानी नुकसान पहुंचाकर पंजाब का माहौल खराब करने का था। श्याम अग्रवाल ने पंजाब सरकार को बर्खास्त करके प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ भाजपा नवापारा मंडल द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार इस हद तक गिर गई है कि 10 जनपथ को खुश करने देश के प्रधानमंत्री की जान को दांव पर लगाने से भी नहीं चूकी। आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में एक ओर जहाँ हमारे देश का मान लगातार बढ़ रहा है तो वहीं देश के भीतर कांग्रेस लगातार समाप्त होती जा रही है।
भाजपा ने आरोप लगाया कि कुछ ही महीने में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमें भी कांग्रेस को अपनी कुर्सी खिसकते दिखाई दे रही है, इसलिए कांग्रेस की चन्नी सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को जान से मरवाने का षड्यंत्र रचा था। भाजपा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रेस कांफ्रेस में यह कहना कि देश ने पूर्व में भी पीएम खोये हैं, अपने आप में यह बताने के लिए काफी है कि बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के साथ क्या हो सकता था? लेकिन भगवान और करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना ने प्रधानमंत्री मोदी को बचा लिया।
मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि पंजाब सरकार का कृत्य बेहद शर्मनाक है और इसकी कीमत आने वाले दिनों में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में चन्नी सरकार को अपनी सत्ता गंवाकर चुकानी पड़ेगी। विरोध प्रदर्शन में भाजपा मंडल नवापारा के अध्यक्ष उमेश यादव, भाजयुमो रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष संचित तिवारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गोयल, भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, अजीत चौधरी, बॉबी चावला आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 जनवरी। ग्राम पेण्ड्रा में हैप्पी युवा क्रिकेट क्लब एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वावधान में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में जनपद सभापति अर्चना साहू उपस्थित थीं।
इस अवसर पर साहू ने कहा कि ठंड के इस मौसम में खेलकूद बहुत जरूरी है। गांव में क्रिकेट का खुमार देखने को मिलता है ऐसे आयोजक से शरीर तंदुरूस्त रहता व छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है। उन्होंने सभी खिलाड़ी व आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण मैच को कभी छोटे न समझे। इसी छोटे प्रतियोगिता से ही बड़े खिलाड़ी बनते है। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी झारखंड रांची से है। जिसे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनने का सौभाग्य मिला। हमें भी लक्ष्य बनाकर दिल से खेल खेलना चाहिए। साथ ही खेल से हमारा शरीर स्वस्थ व निरोगी बना रहता है। खासकर क्रिकेट खेल में हर तरह के प्राणयाम योग हो जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गांव के सरपंच पवन खरे ने खिलाडिय़ों के हौसला बढ़ाते हुए नव वर्ष की बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद सभापति अर्चना डॉ. दिलीप साहू एवं अतिथियों द्वारा मां भारती की पूजन कर रिबन काट कर किया गया। कार्यक्रम में जिला साहू संघ महासचिव डॉ दिलीप साहू, ग्रामीण अध्यक्ष हिरामन साहू, उपसरपंच तुलसी साहू, अंगा साहू, पुरषोत्तम धु्रव, श्यामलाल निषाद, कुन्ती बाई, गीता बाई, मथुरा साहू, रेखराम घृतलहरे, हैप्पी क्रिकेट टीम के अध्यक्ष त्रिलोकी यादव, किरण साहू, डोमेश साहू, गुशलशन निषाद, पंकज साहू, विवेक धु्रव आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 जनवरी। फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत बोंडकी में नववर्ष के उपलक्ष्य में युवा संगठन के तत्वावधान में रिकॉर्डिंग डांस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू उपस्थित हुए। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न समाजसेवी गतिविधियों को संचालित किया जा सकता है।
आप सभी युवा साथियों के प्रयास से यह सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। आगे चलकर इस गांव व क्षेत्र का नेतृत्व भी आप जैसे युवा साथियों के कंधों पर होंगी। ऐसे कार्यक्रमों का उपयोग समाज में नशामुक्ति जैसे फैली हुई कुरूतियों से बचने में करना भी कारगर होगी। सभी के सामूहिक प्रयासों से इसकी चिंता की जानी चाहिए। ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम को नशामुक्ति और चारित्रिक उत्थान का मार्ग बनाएं।
अध्यक्षता कर रहे रोहित साहू ने कहा कि वर्तमान समय के भागदौड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम से मन को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रतिभागियों को मंच मिलता है जिससे उनके अंदर छुपी हुई प्रति बाहर आती है, ऊंच-नीच का भेदभाव मिट जाता है। सरपंच रामजी साहू ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम मन को जोडऩे का कार्य करता है। इससे सौहार्द का वातावरण बनता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्डिंग गीतों पर रात भर दर्शक झूमते रहे। कार्यक्रम में देर रात तक श्रोतागण गीतों के सागर में डुबकी लगाते रहे। कार्यक्रम में भारी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम में सामूहिक प्रथम मयूरी सरंगगढ़ द्वितीय प्रतिमा जांजगीर तृतीय चंद्रहासिनी रायगढ़ तथा युगल में प्रथम श्याम पाटन द्वितीय पवन हिना रायपुर, तृतीय स्नेह नत्या संकरी एवं एकल में प्रथम दिग्विजय ओडिशा द्वितीय पूजा साहू, बलौदाबाजार तृतीय भावेश चंपारण को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपसरपंच नेतराम सिन्हा, ग्रामीण अध्यक्ष दीनबंधु दिवान, गेंदुराम पटैल, वेदराम साहू, भोजराम साहू, शांतुराम साहू, आयोजक समिति टिकेंद्र साहू, टोमन धु्रव, जित्तू साहू, टिकेश्वर धु्रव, जित्तू दिवान, देवनाथ सिन्हा, रिकेश धु्रव, चंदू पटेल, हेमन्त साहू, लोकेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी कलाकार व दर्शक उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 5 जनवरी। अभनपुर जनपद क्षेत्र के सिंगारभाटा में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक धनेन्द्र साहू, अभनपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष देवनंदनी साहू, उपाध्यक्ष राजू बारले, जनपद सदस्य द्वय राजेश साहू, लीलाधर तिवारी, सिंगारभाटा सरपंच प्रेमिन चंद्राकर उपस्थित थे।
अतिथियों ने महिला स्व सहायता समूह सभा भवन, साहू पारा सामुदायिक भवन, प्राथमिक शाला में प्रार्थना शेड निर्माण एवं सीसी कारण, जलजीवन मिशन योजना अंतर्गत पानी टंकी पाइप लाइन निर्माण कार्यों का शिलान्यास व भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम सलौनी सरपंच ईशु नारंग, सिंगारभाटा उपसरपंच किरण कुमार बंजारे, पंचगण होरालाल साहू, गौतम हरवंश, सुनीता पाल, पार्वती बंदे, हेमा टंडन, राजकुमारी जांगड़े, सचिव रामनारायण साहू, विधायक प्रतिनिधि तुलसी राम पाल सहित महिला स्व सहायता समूह की कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
सात दिनी नि:शुल्क योग शिविर का समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 जनवरी। नगर के सामाजिक संस्था वाईएसएस टीम के द्वारा चल रहे सात दिवसीय निशुल्क योग शिविर का सोमवार को समापन हुआ। समापन अवसर के मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र गदिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, सिद्धेश्वरानंद महारा, पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा उपस्थिति थे।
इस अवसर पर श्री मध्यानी ने कहा कि योग हमारी प्राचीन व्यायम पद्धति है। योग करने से शरीर स्वस्थ और निरोगी रहता है। तभी तो योग को समूचे विश्व में स्वीकार किया है। एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ विचारों का भंडार होता है। समूचे विश्व में योग को स्थापित करने में योग गुरु बाबा रामदेव का योगदान काफी अतुलनीय है। श्री मध्यानी ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए संस्था को हर संभव मदद करने की बात कही।
पतांजलि योग समिति अभनपुर से नवीन शर्मा की अगुवाई एवं लाकेश निर्मलकर की विशेष उपस्थिति में योग मंच पर ही यज्ञ (हवन )का नियमित अनुष्ठान भी होता रहा। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योगाचार्य लालजी साहू ने योग कराया।
संस्था के अध्यक्ष अजय गोयल ने कहा कि हमारी टीम के द्वारा अनेक प्रकार के नेक कार्य आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सदस्य अजय गोयल, कौशल अग्रवाल, प्रदीप बंगानी, अभिजीत चौधरी, मुरली गोयल, पायल बाफना, कृष्णा भाटिया, हेमंत येशानी, संभव बाफना, तुषार येशानी सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में संस्था द्वारा अतिथियों, योग साधकों एवं पत्रकारों का श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।