‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 जून। जिला पंचायत सामान्य प्रशासन की बैठक 15 जून को कलेक्टोरेट सभागार रेड-क्रास भवन में आयोजित किया गया। बैठक की शुरुवात जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा की अध्यक्षता में नए जिला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा के स्वागत सम्मान से हुआ।
पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी के पश्चात एजेंडा वार विभागीय अधिकारियों से चर्चा किए। जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने कहा कि सबसे बड़ी लापरवाही माइनिंग विभाग की पाई गई है हर ब्लाक में रेत,मुरूम,चुना पत्थर की अवैध खनन हो रहा हैं जितने की रायल्टी कटा है उससे कई गुना ज्यादा खनन हो रहा है जिस पर कार्रवाई होनी चाहिये।
रानी पटेल ने कृषि विभाग से कहा कि किसानी कार्य प्रारम्भ होने वाली है। सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में बीज वा खाद की व्यवस्था जल्द से जल्द करने के लिए एवं क्षेत्र के किसानों की रबी फसल से लेकर साग- सब्जी पूर्व में हुए ओला वृष्टि से 80 फीसदी नुकसान हुआ है जिसका मुआवजा की राशि किसानों को जल्द ही दिलाने की मांग रखी।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदारों के द्वारा कार्य में भारी अनिमित्ता पाए जाने की शिकायत की जहाँ जहाँ कार्य पूर्ण हो गया है, वहां भीषण गर्मी को देखते हुए पानी टंकी को चालू कर लोगों को राहत देने के लिए कहा क्योंकि गर्मी में वाटर लेवल कम हो जाने से हैंड पंप से भी लोगों को पानी नहीं मिलने से क्षेत्र में बहुत ज्यादा पानी की समस्या होने की शिकायत की।
पीडब्ल्यूडी विभाग को श्रीमति पटेल ने कहा की ग्राम पंचायत छटेरा में रोड से लगा हुआ नाली का सरिया बाहर निकल गया है, जिससे कुछ बाइक सवार हादसे का शिकार हुए हैं जिसको जल्द ही ठीक करवाने की मांग की, अन्यथा ग्रामवासियों द्वारा आंदोलन करने करने मजबूर हो जायेंगे, साथ ही ग्राम अकोली का मुख्य मार्ग जो बहुत ज्यादा खराब हो गया है उसे लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मरम्मत करवाने की मांग रखी।
श्रीमती पटेल पंचायत सचिवों के कार्यों से असंतुष्ट होकर जिला पंचायत सीईओ से शिकायत करते हुए कहा कि सचिव सरपंचों के अलावा जनप्रतिनिधियों के कार्यों को भी समय पर पूर्ण करके उन्हें सम्मान दे बार बार बोलते रहने पर भी हमारे द्वारा दिए कार्यों को समय पर पूर्ण नहीं करते जिसके लिए जिला पंचायत सीईओ से सभी जनपद पंचायत सीईओ को आदेशित किया जाए।
इस प्रकार रानी पटेल ने श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, विपणन विभाग, पर्यावरण विभाग सभी विभागीय अधिकारियों से अपनी बातों को प्रमुखता से उठाते हुए जवाब तलब किया, साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बैठक में स्वयं नहीं आकर अपने प्रतिनिधियों को भेजने से अच्छी खासी नाराजगी जाहिर की। बैठक में प्रतिनिधि भेजने से बैठक को निरस्त करने के लिए अध्यक्ष महोदया सीईओ के समक्ष बात रखी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 जून। जिला मुख्यालय गरियाबंद के सिविल लाईन स्थित कमार विश्राम भवन में गोदना शिल्प प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने शनिवार 10 जून को किया। गोदना शिल्प प्रशिक्षण केन्द्र लगातार 9 सितम्बर 2023 तक संचालित रहेगा।
इस दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमती यादव ने हितग्राहियों को कहा कि गोदना शिल्प को अच्छे से सिखकर सभी हितग्राही इसे स्वरोजगार का साधन बना सकते हैं। वर्तमान में गोदना शिल्प की मांग काफी बढ़ी है। उन्होंने गोदना शिल्प कपड़ो का अवलोकन कर सराहना की।
छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड के संस्था प्रमुख एच. बी. अंसारी ने हितग्राहियों को योजनाओं के संबंध में विस्तापूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि लाभान्वित हितग्राहियों की उपस्थिति के आधार पर उन्हें प्रति माह 1500 रूपये छात्रवृत्ति प्रदाय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में गरियाबंद क्षेत्र के 40 महिला हितग्राही लाभान्वित हो रहे है।
इस दौरान जनपद पंचायत गरियाबंद मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंग ध्रुव सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 जून। जल संसाधन विभाग के संभागीय एवं उपसंभागीय कार्यालय को ग्राम पंचायत कुकदा, पोंड़ एवं कोचबाय के सरपंचों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों तथा सी.एम.ओ. राजिम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निस्तारी के लिए सिकासार जलाशय से नदी एवं नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग पर सिकासार बांध से पानी छोडऩे पर गरियाबंद, राजिम और छुरा विकासखण्ड के नागरिकों एवं मवेशियों को भीषण गर्मी से मिली राहत ।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.के. बर्मन ने मिली जानकारी अनुसार वर्तमान समय में पड़ रहे भीषण गर्मी को देखते हुए राजिम क्षेत्र एवं अन्य जगहों में निस्तार के लिए जल उपलब्ध कराने की मांग पर प्रतिपूर्ति के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 मई से 03 जून 2023 तक सिकासार जलाशय से पानी छोड़ा गया। जिसे नदियों में प्रवाह कर, राजिम संगम तक जलापूर्ति किया गया। जिसमें 90 किलोमीटर भाग में नदी के दोनों किनारे स्थित ग्रामवासी लाभान्वित हो रहे है तथा पशुओं के लिए भी जल उपलब्ध कराया गया और दांयी तट नहर में 27 कि.मी. तक जलभराव किया गया।
इसके अलावा विकासखण्ड छुरा के ग्राम पंचायत कुकदा एवं पोड़ में तालाब भरने का कार्य फिंगेश्वर वितरक शाखा नहर से 1.4 किलोमीटर तक जलभराव कर कुटेना उद्वहन नहर से किया गया तथा कुटेना वितरक नहर से 3 किलोमीटर में जलभराव किया गया।
कार्यपालन अभियंता श्री बर्मन ने बताया कि फिंगेश्वर शाखा नहर के चैन क्रमांक 48 के अपस्ट्रीप भाग में पाण्डुका है जिसे विभागीय अमला द्वारा हेडअप कर बंद किया गया था। जलभराव के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा हेडअप को तोड़ दिया गया था, जिससे नहर के अंतिम क्षेत्र के खेतों के कुछ भाग में पानी प्रवाहित हो गया। जिस भाग के खेतों में पानी प्रवाहित हुआ, वहां किसी भी प्रकार से जनहानि या कोई अन्य क्षति नहीं हुई न ही जल की अपव्यय हुआ है बल्कि इन क्षेत्रों में जलस्तर में वृद्धि हुई। सिकासार बांध से पानी छोडऩे पर गरियाबंद, राजिम और छुरा विकासखण्ड के नागरिकों एवं मवेशियों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 जून। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर गरियाबंद एस.डी.एम. भूपेन्द्र साहू के मार्गदर्शन में गरियाबंद विकासखण्ड के बिंद्रानवागढ़ खम्हारीपारा में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की गई। शासकीय भूमि में बनाए गए अवैध निर्माण और कब्जे की शिकायत पर राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण को तोड़ा गया और कब्जा हटाया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बिन्द्रानवागढ़ खम्हारीपारा में तीन लोगों के द्वारा लगभग 70 डिसमिल शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया जा रहा था। राजस्व विभाग को इसकी सूचना मिलने पर तत्काल राजस्व अमला द्वारा अवैध कब्जे और निर्माण को तोड़ दिया गया है। ज्ञात हो कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करना अपराध है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद/ मैनपुर, 15 जून। महिला यौन उत्पीडऩ आरोपों से घिरे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरूवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में दोपहर 1 बजे ब्लॉक महिला कांग्रेस मैनपुर द्वारा जंगी रैली निकाल केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बस स्टैण्ड थाना के सामने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण की रावण रूपी विशाल पुतले का दहन किया गया और जमकर प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रहे संजय नेताम ने कहा भाजपा के सरकार में देश के भीतर बेटियां सुरक्षित नहीं है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के उपर महिला पहलवानों द्वारा आरोप लगाने के बाद भी अबतक उनकी गिरफ्तारी नहीं होना समझ से परे है। केन्द्र के भाजपा सरकार यौन उत्पीडऩ के आरोप में घिरे भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को बचाने में लगी हुई है, और उन्हें पूरा संरक्षण दिया जा रहा है।
मैनपुर ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल ने कहा लोकतंत्र के साथ देश में खिलवाड़ किया जा रहा है। देश की शान और देश के लिये मैडल लाने वाली बेटियों को न्याय नहीं मिल पा रही है। महिला खिलाडिय़ों को भाजपा सरकार बूटो तले रौंद रही है, यह गलत है। मोदी सरकार अहंकार में डूबा हुआ है, तत्काल भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री गैंदू यादव ने कहा कि आज देश की बेटियां न्याय की गुहार लगा रही है। उन्हे न्याय देना तो दूर भाजपा के महिला कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा भी इस मामले में चुप्पी साधे रहना समझ से परे है। तत्काल भाजपा सांसद को गिरफ्तार किया जाये।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मैनपुर प्रियंका कपिल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, ब्लॉक महामंत्री गैंदू यादव, पूर्व जिला महामंत्री गुलाम मेमन, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, युवा कांग्रेस नेता तनवीर राजपूत, राकेश ठाकुर, पूर्व सेवादल जिला अध्यक्ष आषीश राय, इम्तीयाज मेमन, उमंग ठाकुर, मीरा कपिल, भगवती नागेश, उपासीन नागेश, जगमोतिन नागेश, चम्पाबाई, अहिल्या बाई, जयबती, सुकबती, बालमोतिन, राजेश्वरी, राजबती, ओमबाई राठौर एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 जून। उदंती सीता नदी अभ्यारण्य अंतर्गत तेंदुए की खाल के साथ 4 शिकारी पकड़े गए हैं। आरोपियों से हिरण के सिंग, सुखा मांस, पंजे की हड्डी, मयूर पैर समेत कई प्रतिबंधित सामान जब्त किए गए हैं। साथ ही शिकारियों से 1 किलो गांजा भी बरामद किया गया है।
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व उप निदेशक वरुण जैन से मिली जानकारी अनुसार उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के एंटी पोचिंग टीम लगातार शिकारियों पर कार्रवाई कर रही है।
इसी कड़ी में अभ्यारण्य की सीमा से लगे ओडिशा के एक गांव में बुधवार रात टीम ने छापेमारी की। ज्ञात हो कि अब तक टीम ने 22 शिकारी पकड़े जा चुके हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 जून। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महात्मा गांधी रुरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) प्रारंभ किया गया है। इस सराहनीय पहल से गांव की महिलाएं आत्मनिर्भरता की राह में अग्रसर हो रहीं है।
इस योजना से ग्रामीण महिला समूह को आर्थिक लाभ हो रहा है। रीपा के माध्यम से गांव के लोग सफल उद्यमी बनकर अच्छी आमदनी कमा रहे हैं। गरियाबंद जिले के ग्राम फूलकर्रा स्थित रीपा में तार फेंसिंग जाली यूनिट की स्थापना की गई है। उक्त रीपा में वसुंधरा संकुल संगठन मदनपुर की महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तार फेंसिंग जाली का निर्माण कर रही है।
समूह ने अब तक 80 हजार रुपए से अधिक की फेंसिंग जाली का विक्रय कर लिया है। समूह की सदस्य बताती हैं कि रीपा के माध्यम से हमें गांव में ही रोजगार मिला है साथ ही उद्यमिता की ओर हमारे कदम दर कदम बढ़ रहे हैं। हम अभी और अधिक मेहनत कर रहे हैं ताकि हमें आगे और अच्छी आमदनी हो सके। समूह को 5 टन का आर्डर और मिल चुका है। समूह की सभी सदस्य ने इस योजना और पहल के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने एवं लघु उद्योग स्थापित करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) योजना प्रारंभ किया है। राज्य सरकार द्वारा छोटे-छोटे उद्योग धंधों के लिए रीपा में पानी, बिजली, जमीन जैसी सभी जरूरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। रीपा के माध्यम से गांव के लोगों को जरूरी वस्तुएं आस-पास उपलब्ध हो रही हैं, जिसके कारण अब उन्हें दूर शहरों की ओर नहीं जाना पड़ता। उत्पादों की अच्छी गुणवत्ता के कारण आसपास के शहर-गांवों से सप्लाई के आर्डर मिलने प्रारंभ हो गए हैं।
व्यवसायिक गतिविधियों को रीपा के साथ जोडक़र संरक्षित करने के साथ ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने का काम भी कार्य किया जा रहा है। इससे स्थानीय स्तर पर वृहत गतिविधियां संचालित होने से लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी प्राप्त हो रहे है। वहीं पारंपरिक गतिविधियों के संचालन से ग्रामीणों के आय संवर्धन में भी महती भूमिका निभा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 14 जून। गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी-अरूण साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार एक बार फिर 2023 में चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद इस बार फिर कांग्रेस को मिलेगा।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती साहू ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने हर वर्ग के लिए बेहतर काम किया है। उनके साढ़े चार साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा है। लोगों का विश्वास प्रदेश सरकार के प्रति बढ़ा है। 2023 में एक बार फिर भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। लक्ष्मी साहू ने बताया कि जनता के हित में कार्य सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 36 वादा किया था, जिसमें से 30 से ज्यादा वादा पूरा किया गया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार 2018 में बनी। जिसके बाद से भूपेश सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम किया है। प्रदेश में किसानों से लेकर मजदूर, महिलाओं, युवाओं सभी वर्गों के लिए काम किया। पूरी दुनिया को छत्तीसगढ़ की संस्कृति सभ्यता स्वाभिमान से परिचित कराया है। गोधन न्याय योजना, गोबर खरीदी, धान खरीदी, बेरोजगारी भत्ता, महिला सशक्तिकरण, बिजली बिल हॉफ, ग्रामीण और शहरी आवास, पेंशन योजना, फूड पार्क, राम वनगमन परिपथ, घर पहुंच सरकारी सेवा जैसे कई योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को मिल रहा है। जिन उम्मीदों से साथ प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकार पर भरोसा किया, उस पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं। जनता का विश्वास कांग्रेस के साथ है। भूपेश है तो भरोसा है।
गरियाबंद जिला में मिला विकास की सौगात
गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी-अरुण साहू कहा कि वे जैसे ही जिला पंचायत सदस्य चुनी गई प्रथम प्राथमिकता के साथ उन्होंने क्षेत्र के सरपंच,उप सरपंच एवं ग्राम प्रमुखों को साथ लेकर पांडुका क्षेत्र के बहुत पुरानी मांगे को पूरी कराने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अवगत कराया जोकि आज पर्यंत तक सभी मांगे पूरी हुई है जिसमें प्रमुख मांगो में से उपतहसील पांडुका परिक्षेत्र,पांडुका महाविद्यालय, किसानों की सहकारी बैंक की शाखा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने प्रमुख मांगे थी जिसमें से 3 मांगे पूरी हो गई है।
उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक के लिए आ रही दिक्कतों के बारे में वे मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री से अति शीघ्र मिलकर हो रही परेशानी से अवगत कराएंगे तथा पूरा कराने के प्रयास करेंगे उन्होंने कहा मड़ेली से छुरा पहुंच मार्ग पर मड़ेली-जरगांव के बीच पुल निर्माण की समस्या बहुत पुरानी थी जो आज पूरी होने जा रही है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनपद सदस्य खिलेश्वरी,मंडी उपाध्यक्ष उमा मिश्रा, सहित मड़ेली- लोहझर के सरपंच, उपसरपंच,जनपद सदस्य के साथ उन्होंने लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से पुल निर्माण की मांग रखी जिस पर मंत्री जी ने स्वीकार करते हुए तीन सौ सन्नतन्बे लाख की स्वीकृति दी है,श्रीमती साहू ने कहा कि सभी विकास कार्यों के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 जून। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला और विकासखण्ड मुख्यालयों में विगत 18 मई से 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका समापन 15 जून को होगा।
इस शिविर के माध्मम से जिले के खिलाड़ी खेल विधाओं की जानकारी से अवगत हो रहे हैं, जो उनके खेल कौशल में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। जिससे जिले में खेल का वातावरण बनेगा और नए खिलाडिय़ों का रूझान खेलों की ओर बढ़ेगा, साथ ही नवोदित खिलाडिय़ों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में सब-जूनियर एवं जूनियर वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों को शामिल कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान परिसर में वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, सिविल लाईन में बैडमिंटन एवं आउटडोर स्टेडियम में एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी प्रकार विकासखण्ड फिंगेश्वर में खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, छुरा में वेटलिफ्टींग, बैडमिन्टन, हॉकी, व्हॉलीबॉल, मैनपुर में खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, व्हॉलीबॉल, तथा देवभोग विकासखण्ड में खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स इत्यादि खेलों का प्रशिक्षण खिलाडिय़ों को दिया जा रहा है। 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एक माह से लगातार चल रहा है। जिसका समापन जिला स्तर पर 15 जून को शाम 04 बजे गांधी मैदान परिसर, गरियाबंद में किया जायेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 जून। नवपदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा ने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है या नहीं उसे देखने के लिए उन्होंने गरियाबंद एवं फिंगेश्वर विकासखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई, गरियाबंद एसडीएम भूपेन्द्र साहू एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता प्रमोद कतलम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने गरियाबंद विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला नागाबुड़ा एवं बारूला के मीडिल स्कूल पहुंचकर मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत चलने वाले कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही। ताकि इसी सत्र से स्कूली बच्चे स्कूलों की बेहतर अधोसंरचना का लाभ ले सके। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत प्रारंभ व अप्रारंभ कार्यों की जानकारी लेकर अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र शुरू करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्कूल परिसर पर ही स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र की जानकारी लेते हुए वहां पेयजल, शौचालय, पंखे, गैस चुल्हा के उपलब्धता के बारे में पूछा। इस दौरान बताया गया कि आंगनबाड़ी में टायलेट एवं किचन शेड खराब हो गया है। इस पर कलेक्टर ने पंचायत निधि से मरम्मत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित बच्चों से बातचीत कर उन्हें आंगनबाड़ी केन्द्र में भोजन मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं तथा आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली।
नागाबुड़ा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि इस गांव में नहाने के लिए पानी की समस्या है। पुराने तालाब में काफी किचड़ एवं सफाई नहीं होने के कारण उपयोग के लायक नहीं है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि यहां नया तालाब का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को स्टीमेट बनाकर देने तथा आगामी समय में पुराने तालाब का सफाई कराकर गहरीकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने नागाबुड़ा एवं बारूला में नलजल योजना के तहत बनाये गये पानी टंकी का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के घर में जाकर नल से आ रही पानी की सप्लाई को देखा। उन्होंने कहा कि गांव के प्रत्येक घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। शासन की मंशा है कि प्रत्येक नागरिकों को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा।
गरियाबंद, 14 जून। जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के लिये प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना अंतर्गत नवीन गाईडलाइन अनुसार कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशेष केन्द्रीय सहायता अनुसूचित जाति उपयोजना का समावेश है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी रश्मि गुप्ता ने बताया कि निगम द्वारा चयनित एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुशासित प्रशिक्षण प्रदाय संस्था जैसे सी.आई.पी.ई.टी रायपुर से प्रशिक्षण प्राप्त कराकर युवाओं को शत-प्रतिशत रोजगार में नियोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षणार्थियों को आवास एवं भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। शासन से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी। अनुसूचित वर्ग के युवाओं को छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च, छत्तीसगढ़ (आईडीटीआर) के माध्यम से टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन एवं भारी वाहन चलाने का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षण पर होने वाला व्यय व्यावसायिक प्रशिक्षण अंतर्गत विशेष केन्द्रीय सहायता अनुसूचित जाति उप योजना मद से जिला समिति, प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से किया जायेगा। जिले के लर्निंग लाइसेंस धारी अनुसूचित जाति वर्ग के ड्राईविंग ट्रेनिंग के लिये इच्छुक हितग्राही एवं शासन से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी। इस पात्र व्यक्ति अपने संपूर्ण दस्तावेजों के साथ 05 दिवस के भीतर कलेक्ट्रेट परिसर गरियाबंद के कक्ष क्रमांक 37 जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 जून। अभनपुर क्षेत्र में एक युवक की लाश मिलने से हडक़ंप मच गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल ये कोई हादसा है या हत्या यह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगा।
मामला अभनपुर के जामगांव का है। जानकारी के अनुसार गांव के सडक़ किनारे पुलिस को शव मिला है। लाश के पास ही एक एक्टिवा मिली। इससे पुलिस शुरुआती जांच में दुर्घटना की आशंका जता रही है। शव के आंख में गमछा बंधा मिला हुआ। इसलिए मामला उलझा है। अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि यह हत्या या दुर्घटना है।
हालांकि पुलिस अंदेशा जता रही है कि युवक का स्कूटर हादसे का शिकार हुआ और सडक़ किनारे गिरने की वजह से उसकी मौत हुई होगी, हालांकि मर्डर के एंगल से भी जांच की जा रही है। मृत युवक के बारे में भी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने घटनास्थल और आस-पास के हिस्सों में पूछताछ की है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। लाश पर से पुलिस को धारियों वाली कमीज और ग्रे कलर की पेंट मिली है। जो स्कूटर शव के पास से बरामद हुआ उसका नंबर सीजी 04 केसी 1709 है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 जून। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री एवं रायपुर जिला ग्रामीण मीडिया के सह प्रभारी नेहरू लाल साहू ने कहा कि प्रदेश भर में छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ द्वारा 8 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। पटवारियों की मांग पूरा हुए नहीं है कि सहकारी समिति के कर्मचारियों ने भी अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल करते हुए हल्ला बोल दिया है।
प्रदेश के किसानों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए नेहरू साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से जल्द ही विभिन्न कर्मचारी संघों की मांग पर त्वरित विचार कर मांगों को पूर्ण करने की बात कही है। अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण नहीं किए जाने पर भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार वादाखिलाफी कर प्रदेश के कर्मचारियों को ठगने का काम किया है। सरकार सबके लिए न्याय की बात करती है। लेकिन दूसरी ओर कर्मचारियों को अपने अधिकारों के लिए हड़ताल करनी पड़ रही है।
उन्होंने आगे कहा कि पटवारी और सहकारी समिति के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से पूरी तरह कार्य व्यवस्था ठप हो गया है। पटवारियों के हड़ताल से जहां किसानों को राजस्व संबंधी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसानों से जुड़े राजस्व विभाग के सभी मामले पूरी तरह ठप हो गया है। वहीं सहकारी समितियों के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। प्रदेश में कुल 2058 प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति कार्यरत है। जहां से धान खरीदी, राशन वितरण, खाद, बीज, ऋण वितरण का काम होता है। यह तमाम योजनाएं किसानों से जुड़ी हुई है। हड़ताल के कारण यह सभी योजनाएं अचानक थम गई है। नेहरु साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप सहकारी समितियों के कर्मचारियों को नियमितीकरण करना चाहिए।
अगर प्रदेश सरकार कर्मचारियों से इसी तरह वादाखिलाफी करती रहेगी तो आने वाले समय में इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 जून। मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर साहू के नेतृत्व में युवा विभाग छत्तीसगढ़ प्रान्त अध्यक्ष आशीष शर्मा, अनिल चंद्राकर सुरेंद्र सोनटेके सागर मायानी जीवन एस साहू राजू सिन्हा सहित मंच के कार्यकर्ता उपस्थिति में पर्यावरण पूजन कर के पौधा वितरण किया गया।
भारत तिब्बत सहयोग मंच, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व कृषि मंत्री चन्द्र शेखर साहू उद्देश्य बताते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत तिब्बत सह योग मंच जो संघ का ही एक अभियान हैं जिन्होंने पूरे सप्ताह प्राकृतिक पूजन कर पांच पेड़ लगाने का आव्हान किया है, जिसमें एक पेड़ धरती माता के नाम, एक पेड़ राष्ट्र के नाम, एक पेड़ अपने पूर्वज के नाम, एक पेड़ देश के नाम एक पेड़ अपने प्रधानमंत्री के नाम स्थापित किया जाएगा।
ज्ञात हो कि भारत तिब्बत सहयोग मंच राष्ट्र निर्माण हेतु अनेक सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का सम्पादन करता है। इसी तारतम्य में इन्द्रेश कुमार भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष की भांति 5 जून से 11 जून 2023 तक पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है, ताकि मां प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु राष्ट्रहित में उचित कार्य किये जा सके। इस श्रृंखला में बहुआयामी कार्यक्रम में प्राकृतिक पूजन, वृक्षारोपण, वृक्ष वितरण जल सरंक्षण, प्रदूषण की रोकथाम, निराश्रित गौ माता एवं पशु-पक्षियों के लिये आश्रय और भोजन की व्यवस्था, स्वच्छता एवं सफाई संबंधी कार्य किये जाने प्रस्तावित है। इसी क्रम में आज स्थानीय सर्किट हाउस में पांच प्रकार के पौधारोपण कर वितरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 9 जून। अभनपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुर्रा के पूर्व सरपंच गोवर्धन तारक को एसडीएम अभनपुर निर्भय साहू ने पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के अंतर्गत बर्खास्त कर दिया है। पूर्व सरपंच गोवर्धन तारक के बर्खास्त होने की खबर जैसे ही गांव वालों तक पहुंची गांव वाले खुशी से झूम उठे गांव का हर एक ग्रामीण एक-दूसरे को बधाई देने लगा। अब डमेश नए सरपंच बनें।
अंचल में हमेशा विवादों से घिरा कुर्रा सरपंच धारा 40 के तहत बर्खास्त होने के बाद हुए सरपंच उपचुनाव में उपसरपंच डमेश साहू को 6 मतों से विजयी घोषित किया गया। बुधवार प्रात: से ही चुनाव अधिकारी इंदल साहू जनपद पंचायत अभनपुर अपनी टीम के साथ ग्राम कुर्रा पंचायत पहुंचे और सरपंच उपचुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की, जिसमें वर्तमान उपसरपंच डमेश साहू एवं पूर्व सरपंच गोवर्धन तारक की भाभी शांतिबाई तारक के बीच चुनाव संपन्न कराया गया, जिसमें उपसरपंच डमेश साहू को 12 वोट एवं शांतिबाई तारक को 6 मत प्राप्त हुए।
इस तरह चुनाव अधिकारी इंदल साहू ने उपसरपंच डमेश साहू को सरपंच घोषित कर दिया। डमेश साहू के चुनाव जीतने के बाद ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। डमेश के विजय पर गांव में पटाखे फूटे, मिठाईयां बंटी और लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की। नवनिर्वाचित सरपंच डमेश साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि सरपंच बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता गांव में जो अवैध कब्जा शासकीय भूमि पर की गई है, उन्हें कब्जा मुक्त करवाना उनका प्रथम कर्तव्य रहेगा, साथ ही ग्रामवासियों को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
नवापारा राजिम, 8 जून। स्थानीय शीतला पारा वार्ड नं 20 निवासी चंद्रशेखर (राजू) रजक को तर्री स्थित श्री कुलेश्वरनाथ महादेव शासकीय महाविद्यालय कि जनभागीदारी समिति के सामान्य परिषद में सांसद प्रतिनिधि के रूप में मनोनयन किया गया है।
उक्त मनोनयन रायपुर सांसद सुनील सोनी ने नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव कि अनुशंसा पर की गई। ज्ञात हो कि राजू रजक इसी शैक्षणिक संस्था मे एक विधार्थी रहे उसी जगह एक बड़े दायित्व का निर्वहन करने जा रहे हैं बड़े सम्मान की बात है। छात्र जीवन से ही छात्रहित पर कार्य करते आ रहे है। अपने कुशल कार्यशैली, छात्र हित में तत्परता से कार्य करने,उनके मुद्दे उठाने में राजू रजक कि सहभागिता देखने को मिलती है।
अपने नियुक्ति पर राजू रजक ने रायपुर सांसद सुनील सोनी, मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव सहित सभी शीर्षस्थ नेताओं का ह्रदय से आभार जताया है, और कहाकि उन्हें जो जिम्मेदारी पार्टी संघठन और सांसद द्वारा दी गई है, उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।
उनकी नियुक्ति पर नागेंद्र वर्मा व योगेन्द्र कंसारी ने छात्रहित पर अच्छे से अच्छे कार्य करने प्रेरित किए नवापारा भाजपा मण्डल के मंडल उपाध्यक्ष तनु मिश्रा, अनिल जगवानी, नवल साहू, भूपेंद्र सोनी, मुकुंद मेश्राम, कैलाश तिवारी, मनीष देवांगन, राजेश यादव सहित सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जून। पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा रायपुर ग्रामीण आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक विजय गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री किसान हितैषी नरेन्द्र मोदी को वर्ष 2023-24 में देश के किसानों द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रकार की फसलों का ऐतिहासिक समर्थन मूल्य बढ़ाकर साबित कर दिया है, कि केंद्र सरकार वास्तव में देश के किसानों की सरकार है।
गोयल ने बताया कि युपीए की सरकार ने प्रतिवर्ष धान के समर्थन मूल्य में मात्र 80 रूपये बढ़ोतरी कर 1350/- प्रति क्विंटल किया था, मोदी सरकार आने के बाद अब किसानों को प्रतिवर्ष बढ़ोतरी करते करते वर्ष 2023-24 में सीधा धान के समर्थन मूल्य में 143 रूपये की बढ़ोतरी करते हुए मोटा किस्म का धान 2183/- रूपये एवं पतला किस्म के धान की कीमत 2203/- रुपये कर दिया गया है, निश्चित ही किसानों को यह दर प्राप्त होने पर हमारे देश के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यूपीए सरकार ने तो लगभग 64 हजार करोड़ तक ही समर्थन मूल्य में खरीदी किया था, जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने चार गुना ज्यादा समर्थन मूल्य में किसानों से दो लाख अड़तीस हजार करोड़ तक की खरीदी वर्ष 2022-23 तक की है।
यहाँ यह बताना आवश्यक होगा कि यूपीए की सरकार ने दस वर्षो में डीएपी खाद की कीमत पांच सौ रूपये से बढ़ाते हुते तेरह सौ रुपये कर दिया था, एवं पोटाश की कीमत तीन सौ नब्बे रूपये से बढ़ाकर दो गुना आठ सौ चालीस रूपये कर दिया था, जबकि किसानों के हितों को देखते हुए मोदी सरकार ने डीएपी खाद की कीमत तेरह सौ से तेरह सौ पचास एवं पोटाश की कीमत आठ सौ चालीस से ग्यारह सौ रुपये की मामूली बढ़त की है।
उसी प्रकार नोमिनो गोल्ड खरपतवार नाशक की कीमत युपीए सरकार में सात हजार रुपये प्रति लीटर थी, जो की वर्तमान सरकार ने इसकी कीमत लगभग तीन हजार रूपये प्रति लीटर कर दिया है।
किसानों के सुख दु:ख की चिंता का इससे बड़ा प्रमाण और क्या हो सकता है, देश की कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2008 में किसानो का सत्तर हजार करोड़ कर्ज माफी की बात कही थी, उसमें मात्र चालीस हजार करोड़ ही माफ हुआ था, जबकि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विगत चार वर्ष में किसान निधि योजना के तहत प्रत्येक किसान के खाते में प्रतिवर्ष 6000/- रूपये के हिसाब से दो लाख साठ हजार करोड़ रुपये दे दिया गया है।
केंद्र की कांग्रेस सरकार के द्वारा खाद्य सब्सिडी में भी कंजूसी की गयी, उनके द्वारा सन 2014 तक मात्र बयानवे हजार करोड़ सब्सिडी दी गयी, जबकि नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2022-23 मंक एक लाख अठत्तर हजार करोड़ की सब्सिडी यानी की दोगुना दिया गया।
वर्तमान की छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली बिल हाफ के वादे ने किसानो को भी छला है, भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार के द्वारा किसानो को मोटर पंप में लगने वाली बिजली का प्रति एच.पी.सौ रूपये तक की छूट थी, जो कि आज भी उक्त छूट जस की तस है, किसानों को छत्तीसगढ़ की वर्तमान भूपेश सरकार द्वारा बिजली में किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी गयी है। केंद्र सरकार द्वारा तो किसानों को बिजली बिल से राहत दिलाने के लिए सौर उर्जा उपकरण लगाने के लिए भी सब्सिडी दी जाती है, उपरोक्त बातों से स्पष्ट होता है, कि केंद्र की मोदी सरकार ही हमारे अन्नदाता किसानों की चिंता कर सकती है। गोयल ने धान के समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि करने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जून। केंद्र के मोदी सरकार की ओर से किसानों के हितों को ध्यान में रखकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बड़ी वृद्धि की है। श्री साहू ने बताया कि केन्द्र सरकार ने मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 10.4 प्रतिशत, मूंगफली पर 9 प्रतिशत, सेसमम पर 10.3 प्रतिशत, धान पर 7 प्रतिशत, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इस निर्णय के बाद 2014-15 में जो धान का समर्थन मूल्य 1360 था अब वो 143 रुपये बढक़र विपणन सत्र 2023-24 में 2183 हो गया है। इसके साथ ही उड़द दाल की एमएसपी को 350 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 6,950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। वहीं, मक्के की एमएसपी को 128 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग की एमएसपी में सर्वाधिक 803 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है और इसके मूंग पर एमएसपी 8,558 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।
केन्द्र सरकार के इस फैसले पर भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा है कि अन्नदाताओं के हित में नरेंद्र मोदी की सरकार ने खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों के समृद्धि और सशक्तिकरण का पथ सुनिश्चित किया है। जिससे अब छ:ग के किसानों को प्रतिवर्ष केंद्र से 23 हजार करोड़ का समर्थन मूल्य (107 लाख मीट्रिक टन के हिसाब से) प्राप्त होगा और राज्य की भूपेश बघेल की सरकार से किसानों को केवल 3300 करोड़ मिलेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जून। नवापारा सामुदायिक भवन संगवारी कार्यालय के सामने वार्ड क्रमांक 17 में राजीव युवा मितान क्लब गोबर नवापारा तीन दिवसीय युवा मितान मड़ई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ आज किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी खेल कूद के बहुत से खेलों का आयोजन होगा। इसके अलावा इसमें रंगोली, मेहंदी, ड्राइंग, पेंटिंग आदि का आयोजन भी रखा गया है। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जा रहा है।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में बालिकाओं एवं युवतियां शामिल हो रही है। शुभारंभ अवसर पर मुख्य रूप से राजीव युवा मितान क्लब के सह समन्वयक यशवंत साहू, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष किशन साहू, नगर पालिका के उपाध्यक्ष चतुर जगत, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं एल्डरमेन मेघनाथ साहू, एल्डरमेन शाहिद रजा, पार्षद गण संध्या राव, अनूप खरे, अजय साहू, हेमंत साहनी अर्जुन साहू, फागुराम देवांगन, रामरतन निषाद, राकेश सोनकर, दीपाली राजपूत, अजय गाड़ा, भोला साहू, टिकेश्वर गिलहरे, रोशन सोनवर्षा, बल्लू साहू, विजय तारक, डाकेश्वर तारक, युवा मितान क्लब के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 जून। प्रदेशभर में छग राजस्व पटवारी संघ द्वारा आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से चल रहे हड़ताल के बाद अब सहकारी समिति के कर्मचारियों ने भी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। मामले को लेकर भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जल्द ही विभिन्न कर्मचारी संघों की मांग पर त्वरित विचार कर मांगों को पूर्ण करने की मांग की है।
उन्होंने अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण नहीं किए जाने पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे वादाखिलाफी करार दिया और कहा कि प्रदेश की सरकार सबके लिए न्याय की बात करती है, लेकिन दूसरी ओर कर्मचारियों को अपने अधिकारों के लिए हड़ताल करनी पड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि पटवारियों और सहकारी समिति के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से पूरी तरह से कार्य ठप पड़ गया है। पटवारियों के हड़ताल से जहाँ स्कूली छात्रों के आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं वहीं बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता का फार्म भरने में कठिनाई हो रही है। इसके अलावा किसान भी अपने कार्यों को लेकर दर दर भटक रहे हैं। वहीं सहकारी समितियों के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं।
प्रदेश में कुल 2058 प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति कार्यरत हैं जहां से धान खरीदी, राशन वितरण, खाद बीज, ऋण वितरण का काम होता है ये तमाम योजनाए किसानों से जुड़ी हुई है हड़ताल के कारण ये सभी योजनाएं अचानक थम गई है। सरकार को अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप सहकारी समिति के कर्मचारियों को नियमितीकरण करना चाहिए। जब भी किसी कर्मचारी संघ की हड़ताल होती है तो प्रदेश सरकार उसके निराकरण के लिए कमेटी बनाने की बात कहकर सिर्फ कोरे आश्वासन देती है लेकिन उस कमेटी की रिपोर्ट कभी नहीं आती या जानबूझकर सरकार लीपापोती करने का काम करती है। अगर प्रदेश की सरकार कर्मचारियों से इसी तरह वादाखिलाफी करती रहेगी तो आने वाले समय में उन्हें इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जून। ड्रीम स्टुडियो वेंचर्स मेडिको के शेख सोहैल व उनके टीम द्वारा ग्रेंड इंडिया मेडिको दिवा 2023 के लिये उनके द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर कार्यक्रम होटल एल बी नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित कार्यक्रम में कौर मल्टीस्पेश्यलिटी हास्पीटल एवं नर्सिंग होम राजिम के डॉ गुरप्रीत कौर ग्रेंड मिसेस के ताज, पुष्प गुच्छ के साथ शील्ड मेडल प्राप्त कर ग्रेंड मिसेस बनी। डॉ.कौर के साथ सहयोगी के रूप पायल नगरानी (समाज सेविका) रायपुर प्रमुख रूप से उक्त कार्यक्रम में मौजूद रही।
कार्यक्रम के आयोजन में गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा व अन्य राज्यों से आये प्रतियोगियों ने इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिये, उक्त कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कार्यक्रम के आयोजक समिति के लोगों द्वारा इस प्रतिस्पर्धा में देश के विभिन्न राज्यों से आये (पार्टीसिपेट) में इस प्रतिस्पर्धा 20 लोगों का फाईनलिस्ट के तौर पर आयोजनकर्ता व चयन समिति द्वारा तीन श्रेणियों में क्रमश: मिस, मिसेज व ग्रेंड मिसेज प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित हुए प्रतियोगियों के मध्य 1 जून से प्रारंभ होकर 3 जून तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में प्रथम दिन में फाइनलिस्ट प्रतियोगियों का आगमन हुआ।
प्रतियोगियों का रजिस्ट्रेशन किये जाने साथ प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित हुए प्रतियोगियों का कार्यक्रम के आयोजन समिति द्वारा प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित हुए लोगों कार्यक्रम के नियम से अवगत कराते हुए उनका आयोजन समिति के लोगों के द्वारा स्वागत वंदन किया गया। दूसरे दिवस में कार्यक्रम के दौरान प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित हुए प्रतियोगियों को प्रात: योग अभ्यास कराया गया प्रतियोगियों के गुप्रिंग सेक्सन के साथ सभी फाइनलिस्ट प्रतियोगियों का फोटोषूट आयोजन समिति द्वारा कराया गया।
प्रतियोगियों के मध्य सेमीफाइनलिस्ट व पी आई राउंड प्रतियोगियों के मध्य हुए प्रतियोगिता में ग्रेंड मिसेस श्रेणी में कौर मल्टीस्पेश्यलिटी हास्पीटल एवं प्रसूतिगृह राजिम के डॉ. गुरप्रीत कौर एम.बी.बी.एस (एम.एस) ने सभी कार्यक्रम में बेस्ट प्रोफार्मा देते हुए ग्रेंड मिसेस श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त की एवं कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों के साथ-साथ आयोजन समिति ने डॉ. कौर को शील्ड, मेडल प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 जून। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूरे होने पर उनके कार्यकाल में सेवा, सुशासन और गरीबो के लिए किए गए कार्य को लेकर पूरे देश में 30 मई से 30 जून तक एक-एक शहर एक-एक गांव में विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में मंगलवार को दोपहर स्थानीय प्रेम रतन पैलेश में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने प्रेस कान्फ्रेंस ली।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि भारत के लोग बहुत ही सौभाग्यशाली है कि बहुत ही सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री हमें मिला है। वे कभी नही बोले कि मै प्रधानमंत्री हूं। बहुत ही सहज रूप में वे कहते है, मैं सेवक हूं।
पत्रकारो से चर्चा करते हुए श्री साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं कि राजनीति में केवल सेवा करने आए हैं जो महायज्ञ के समान हैं। उनका प्रमुख उद्देश्य हैं कि शासन की योजनाओं का लाभ गरीब से गरीब व्यक्तियों को मिले। श्री साहू ने बताया कि तीन करोड़ गरीब परिवार को आवास योजना का लाभ मिला हैं जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने 16 लाख परिवार के आवास को लौटा दिया। श्री साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि ये आवास बन जाएगा तो गरीबो का झुकाव केंद्र सरकार की ओर हो जाएगा इसलिए उन्होने वापस लौटाया। बताया कि 2 करोड़ 46 लाख गरीबो के यहां सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाई गई। जल जीवन योजना के तहत 11 करोड़ 88 लाख घरो में नल कनेक्शन पहुंचाया गया जबकि छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया हैं परिणाम स्वरूप 26 लाख कनेक्शन पेंडिंग में हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहलक्ष्मी की चिंता करते हुए 9 करोड़ 6 लाख घरो में एलपीजी गैस कनेक्शन दिया। भ्रष्टाचार नियंत्रण के लिए जीरो बैलेंस पर बैंक में हर किसी का खाता खोलवाया। कोरोना काल में इस खाते में राशि डाली गई।
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त 2014 को दिल्ली के लाल किले से घोषणा किए कि हर घर में सौचालय बनाया जाएगा। इस पर विपक्षी पार्टियां हंसने लगी थी। ये कैसे संभव होगा? आज हर किसी को मालूम हैं कि भारत में गरीबो के 11 करोड़ 72 लाख घरों में शौचालय बना।
कोविड काल में 220 करोड़ वैक्सीन बनाकर न केवल भारत को सुरक्षित रखा बल्कि पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन भेजवाया गया। ये सब मोदी जी के कुशल नेतृत्व क्षमता का परिणाम हैं। श्री साहू ने बताया कि पूरे भारत में मोदी जी ने सडक़ों का जाल बिछा दिया। 2013 के पहले एक दिन में 12 किमी सडक़ बनती थी और अब रोज 22 किमी की सडक़े तैयार हो रही हैं।
भाजपा विकास को
लेकर काम करती है
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा विकास को लेकर काम करती हैं जबकि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती हैं। देश के हितों के फैसलों के खिलाफ रहती हैं।
नए संसद भवन के शिलान्यास से लेकर लोकार्पण तक विरोध की, सुप्रीम कोर्ट तक गई। उन्हें मुंह की खानी पड़ी।
राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने अपने साढ़े 4 साल के इस कार्यकाल में विकास के एक नींव का पत्थर भी नहीं रख पाया। वे अपने ही सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से थाने का घेराव करा दिया। राजिम-कोपरा के बीच तर्रा पहुंच मार्ग बनाने की वादा किया और भूल गया। इनकी तासिर हैं वादा करो और भूल जाओ। चूंकि वे यहां रहते नहीं इसलिए जनता से उनका कोई सरोकार नहीं रहता।
रेत माफियाओं का जिक्र करते हुए श्री साहू ने कहा कि ये सब इनके ही इशारे पर चल रहा हैं। अब पानी सर से ऊपर हो चुका हैं लिहाजा वे रेत गाडिय़ो को राजिम में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ मिलकर रोकेंगे।
प्रेस कान्फ्रेंस में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनकर, गरियाबंद जिला संयोजक अशोक राजपूत, जिला अध्यक्ष राजेश साहू, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू, नपा सभापति ओमप्रकाश आडिल आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश राव भट्ट समाज राज्य स्तरीय महासम्मेलन पिछले दिनों संपन्न हुआ। यह आयोजन पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम राजनांदगांव में आयाजित किया गया था, जिसमें प्रदेशभर से समाज के सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, महापौर हेमा देशमुख भी शामिल हुए।
समाज के श्रवण भट्ट ने बताया कि महासम्मेलन में प्रदेशभर से पहुंचे समाज के वरिष्ठों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज के प्रतिभावन युवाओं को सम्मानित किया गया। इसके बाद युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों और परिजनों ने परिचय दिया। महासम्मेलन में सभी चार संभाग के जिलों के सदस्य जुटे थे। भट्ट राव समाज के सदस्यों ने पूरी सक्रियता के साथ समाज की मजबूती के लिए कार्य करने का भी संकल्प आयोजन में लिया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारियों में गजेन्द्र कुमार भट्ट (राजिम), खूबलाल भट्ट, लोकेश भट्ट, श्रवण भट्ट, पप्पू भट्ट, सूरज भट्ट, सूरज राव भट्ट सहित अन्य सामाजिक बंधु शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 जून। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने जानकारी दी कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग इंद्रावती भवन नया रायपुर अटल नगर द्वारा मुख्यमंत्री जी द्वारा 5 दिसंबर 2022 को जिला गरियाबंद में भेंट मुलाकात के दौरान की गई घोषणा के परिपालन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत राजिम जिला गरियाबंद के पत्र क्रमांक 2090 दिनांक 28 मार्च द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अनुक्रम में नगर पंचायत राजिम को अधोसंरचना मद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 06 में राजिम भक्तिन माता चौक निर्माण विकास कार्य हेतु राशि 15 लाख रुपए की अनुदान राशि की स्वीकृति प्रदान की है।
विदित हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजिम आगमन पर समाज के प्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित था। जहां पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू संरक्षक डॉ रामकुमार साहू डॉ महेंद्र साहू के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भेंट मुलाकात कर धर्म नगरी राजिम में राजिम भक्तिन माता के नाम पर चौक निर्माण की मांग की थी। जिसे मुख्यमंत्री जी द्वारा चौक निर्माण की घोषणा किया गया था और घोषणा के अनुरूप राजिम नगर में 15 लाख रुपए की लागत से भव्य राजिम भक्तिन माता चौक निर्माण कार्य कराया जाएगा। मुख्यमंत्री जी की घोषणा के पूर्ति होने पर समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त कर शुभकामना संदेश प्रेषित किए हैं।
प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मालक राम साहू, महामंत्री दयाराम साहू, समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, रतिराम साहू, डॉ. महेंद्र साहू, लक्ष्मी अरुण साहू, धरमदास साहू, देवनाथ साहू, अवनेद्र साहू, रामूराम साहू, कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र साहू, ईश्वरी साहू, भेखराम साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, डॉ राधेश्याम साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, डॉ. दिलीप साहू, महासचिव श्याम साहू, लोकनाथ साहू, डॉ. लीलाराम साहू, मिजून साहू, सोहन साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, संगठन मंत्री मिश्रीलाल साहू, डॉ.ओंकार साहू, इंदरमन साहू, संयुक्त सचिव गोपाल साहू, खोमन साहू, राजू साहू, सहसचिव ठाकुर राम साहू, तरुण साहू, अंकेक्षक उमेन्द्र साहू, वरिष्ठ समाजसेवी मेहतरु राम साहू, बोधन साहू, भवानीशंकर साहू, बालाराम साहू, मेघनाथ साहू, प्रेमलाल साहू, परदेसी राम साहू, रमेश साहू सहित साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के पदाधिकारी जिला तहसील एवं परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 7 जून। विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू राजिम के त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित श्री कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचे और मंदिर परिसर में स्थित पीपल पेड़ की पूजा-अर्चना की । साथ ही त्रिवेणी संगम में मौजूद जल की भी पूजा की
इस अवसर पर पूर्व मंत्री साहू ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण लगातार असंतुलित हो रहा है, जिसके हानिकारक प्रभाव लगातार विश्व के सामने आ रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं, जब सृष्टि का समूल नाश हो जाएगा। इसलिए हमें जब जागे-तभी सवेरा की तर्ज पर अभी से सावधान होना होगा। हमें नदियों और पेड़-पौधों का पूरी ईमानदारी से संरक्षण करना होगा। साथ ही दूसरों को भी इस दिशा में प्रेरित करना होगा।
युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के चलते पृथ्वी ही नहीं, जल तथा वायु भी प्रभावित हो रहे है। इससे बचने के लिए वन संरक्षण के अलावा पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले अन्य कारणों पर भी विचार करना होगा। पृथ्वी को संरक्षित कर ही मानव जीवन को बचाया जा सकता है।
पूजन कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन, डॉ.निमाई विश्वास,ईश्वरी देवांगन,भूषण सोना,रजत राजपूत, प्रितेश साहू ,डीहू राम साहू ,वीरेंद्र साहू आदि शामिल थे।