छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
35 वर्ष पहले पिता को मिला था दायित्व
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 मई। नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि आज से 35 वर्ष पूर्व संभागीय प्रभारी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ बलदेव सिंह हुंदल को अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री बनाया गया था। आज नए दायित्व के रूप में उनके बेटे रेशम हुंदल को रायपुर जिला ग्रामीण अल्पसंख्यक मोर्चा का महामंत्री बनाया गया है।
वहीं अकरम रिजवी, अजीत चौधरी को उपाध्यक्ष, मुस्ताक सुलड़ा, अर्पित चौधरी एवं अनस रिजवी को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में लिया गया। इमरान सोलंकी को अल्पसंख्यक मोर्चा नवापारा मंडल का कमान सौंपा गया। इस पर मंडल अध्यक्ष श्री यादव ने रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अनिमेष बॉबी कश्यप, अल्पसंख्याक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा दलजीत चावला का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया है। साथ ही नए दायित्व से जुडऩे वाले नवापारा मंडल के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, महामंत्री नवल साहू, अखिलेश ठाकुर, उपाध्यक्ष अनिल जगवानी, तनु मिश्रा, मनीषा साखरे, दुकालू चक्रधारी, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक विजय गोयल, पार्षद प्रसन्ना शर्मा, पाल सिंह बाबी चावला, मयाराम साहू, पद्मनी सोनी, योगेंद्र कंसारी, चुम्मन कडऱा, रवि साहू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साधना सौरज, धननती साहू, डॉ. फूलजी साहू, दयालु राम, नागेंद्र वर्मा, मुकुंद मेंश्राम, भूपेंद्र सोनी, किशोर देवांगन, कैलाश देवांगन, संजय साहू, टिंकू सोनी, हितेश मंडई, जनक कंसारी, रोहित सेन, अन्नपूर्णा देवांगन, मालती धु्रव, रूपेंद्र चंद्राकर, सौरभ चिंटू जैन, आप्पू सोनकर, संतोषी कंसारी सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल है।
नवापारा-राजिम, 5 मई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता वीरसिंह वर्मा का निधन हो गया। वे रमेश एवं नागेन्द्र वर्मा के पिता एवं निर्मला वर्मा के पति थे। उनके निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित नगरवासियों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद, 5 मई। गरियाबंद जिले में भी लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी गई है। ज्ञात हो कि वर्तमान कंटेनमेंट जोन की अवधि 5 मई सुबह 6 बजे तक की गई थी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए आगामी 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस दौरान संपूर्ण जिले को कंटेंनमेंट जोन घोषित करते हुए कुछ सेवाओं एवं रविवार को पेट्रोल पम्प व मेडिकल को छोड़ कर सख्त लॉकडाउन होगा।
जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक आवागमन और अन्य गतिविधियों पर कड़े प्रतिबंध अधिरोपित किये हैं। रविवार को मेडिकल और पेट्रोल पंप को छोड़कर सख्त लॉकडाउन होगा। इस समय कृषि क्षेत्र के दुकानें कीटनाशक, दवाई, रिपेयरिंग, दुकान मोहल्ले में स्थित किराना दुकान को होम डिलीवरी शर्तों के अधीन खोलने की अनुमति दी गई है। प्रोविजन स्टोर्स , डेली नीड्स होम डिलीवरी करके सेवाएं देंगे। कोरियर सर्विस, इलेक्ट्रिशियन ,प्लंबर पेट्रोल पंप ,आटा चक्की ,पोल्ट्री की दुकानें खुली रहेंगे । जबकि बैंक ,पोस्ट ऑफिस और रजिस्ट्री कार्यालय 50 फीसदी मानव संसाधन के साथ काम करेंगे।
वहीं श्रमिक आधारित कार्यों खासकर पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, मनरेगा आदि में कार्य जारी रहेगा। इसके अलावा पूर्व में प्रतिबंधित मार्केट, धार्मिक स्थान, स्कूल, कॉलेज, शराब की दुकानें, पर्यटन, मंडी पार्क, जिम और किसी प्रकार की सामुदायिक भीड़ आयोजित नहीं की जा सकेगी।
कोरोना मरीजों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 3 मई। बिजली कटौती के कारण होमआइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कलेक्टर से बिजली कटौती बंद करने की मांग की है।
गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे विकासखण्ड क्षेत्र में कोरोना सैम्पलिंग जांच में प्रतिदिन बडी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है, जिसमें अधिकांश कोरोना पॉजिटिव मरीज होमआईसोलेशन में रहकर उपचार ले रहे है, कोरोना पॉजिटिव मरीज घरों में रहकर दवा का सेवन कर रहे है और मरीज विटामिन से लेकर अनेक प्रकार के दवा का सेवन करने से पसीने से तरबतर हो रहे है साथ में होमआईसोलेशन के कारण घर और कमरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है, जिससे एकांकीपन रोजगार से संबधित अनिश्चित तथा अनेक मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।
ऐसे समय में गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में प्रतिदिन दोपहर 2 से लेकर 4 बजे तक और रात 10 से लेकर 12 बजे तक बिजली कटौती कर देने से कोरोना मरीज गर्मी के कारण पसीने से तरबतर हो रहे हैं। कोरोना मरीजों ने गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर से गुहार लगाई है कि वर्तमान समय को देखते हुए तत्काल बिजली कटौती पर रोक लगाई जाए।
अब तक कोविड केयर शुरू नहीं
आज से लगभग 11 दिन पूर्व गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एंव भाठीगढ़ स्थित छात्रावास भवन का निरीक्षण कर भाठीगढ़ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर को कोविड केयर प्रारंभ करने का निर्देश दिया था। कलेक्टर के निर्देश के बाद दोनों स्थानों पर बेड लगाए गए, आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था किया गया, लेकिन कलेक्टर के निर्देश के बाद भी अब तक कोविड केयर सेंटर भाठीगढ़ व मैनपुर प्रारंभ नहीं हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने तत्काल भाठीगढ़ एंव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोविड सेंटर शुरू करवाने की मांग कलेक्टर निलेश क्षीरसागर से की है।
मैनपुर, 2 मई। मैनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने प्रेस के माध्यम से लोगों को चेताया कि अगर कोई भी व्यक्ति इस महामारी के दौर में वैक्सीन, कोरोना से मौत समेत किसी भी प्रकार की अफवाह अगर फैलाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि एक सही जानकारी लोगों की जान भी बचा सकती है वहीं एक गलत जानकारी किसी की मौत का कारण भी बन सकती है। अभी हम सब इस मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और हमें इस महामारी से मिलकर लडऩा है ऐसे में सभी का साथ चाहिए और उन्होंने लोगों से घर पर रहने की अपील की। अगर कोई व्यक्ति संक्रमित है और वह अस्पताल से कुछ दिनों तक नहीं लौटता तो लोग उसकी मृत्यु होने की अफवाह फैलाने लग जाते हैं वैसे ही कई लोग यह भी अफवाह उड़ाते नजर आ रहे हैं कि वैक्सीन से लोगों की मौत हो रही है जिससे लोग वैक्सीन लगवाने से भी डर रहे हैं। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 मई। करोना काल के इस संकट में कोरोना पीडित मरीजों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा में जरूरी विस्तार किया गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिले को दो नए एंबुलेंस और मिले हैं। साथ ही सांस लेने की दिक्कत से जूझ रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड की सुविधा का विस्तार किया गया।
जिले में अब 90 आक्सीजनयुक्त बेड हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनआर नवरत्न ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल से जिले को दो नए एंबुलेंस प्राप्त हुए हैं। जिससे मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। इसी तरह ऑक्सीजन बेड की संख्या को भी विस्तारित किया गया है। अब डेडिकेटेड हॉस्पिटल, लाइवलीहुड कॉलेज में 50 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त हो गए हैं, वही कोविड केयर सेंटर पॉलिटेक्निक में 30 बिस्तर को सेंट्रल लाइन ऑक्सीजन से जोड़ा गया है। जिला चिकित्सालय में 10 बिस्तर को ऑक्सीजन युक्त बनाया गया है।
डॉक्टर नवरत्न ने बताया कि जिले में अब मरीजों को कोरोना से संबंधित लगभग सभी सुविधा मिलेगी। अभी 5 वेंटिलेटर के लिए भी प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि 5 आईसीयू बेड की भी सुविधा का विस्तार किया जाएगा।
ज्ञात है कि जिले में रविवार को 364 करोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। अभी तक कुल 76 प्रतिशत अर्थात 11 हजार 322 मरीज रिकवर हो चुके हैं ,जबकि वर्तमान में 3528 एक्टिव केस हैं, जिनका होम आइसोलेशन और कोविड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 मई। शादी समारोह में 10 से अधिक की संख्या में भीड़ एकत्रित होने की जानकारी मिलने पर राजस्व टीम एवं सिटी कोतवाली स्टॉफ के साथ कोकड़ी पहुंचे। यहां उप सरपंच खोमेश्वर साहू के विवाह कार्यक्रम में 10 से अधिक लोगों की भीड़ होने व सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ 5 हजार जुर्माना लगाया गया।
मामला गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी का है जहां के उप सरपंच खोमेश्वर साहू के विवाह कार्यक्रम में 10 से अधिक लोगों की भीड़ होने सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन होने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवति दरियो ने प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद एसपी के दिशा निर्देश, एएसपी के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय धु्रव के पर्यवेक्षण में चलानी कार्यवाही की गई, जिसमें निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा नयाब तहसीलदार गरियाबंद सिद्दीकी के साथ मौका पहुंचकर तस्दीक किया जो मौके पर 10 से अधिक की भीड़ होने, मास्क नहीं पहने होने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं करने के फल स्वरूप 5 हजार का चलान काट गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 3 मई। राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने अपने विधायक निधि से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दो करोड़ रुपये 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगने वाले कोरोना टीकाकरण के लिए दिया गया है। जिस पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किया है।
आभार व्यक्त करने वालों में चंद्र कुमारी शाह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी मरकाम, अध्यक्ष आदिवासी विकास परियोजना जिला गरियाबंद याशपेंद्र शाह मखु दीक्षित, अब्दुल समद खान रिजवी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद गौरव मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा नरोत्तम ठाकुर उपाध्यक्ष अवध मरकाम अवध राम साहू मोतीलाल साहू सलीम मेमन हरीश यादव इस्माइल मेमन अवधेश प्रधान प्रहलाद यदु रिखी राम यदु पूरन ठाकुर पन्नालाल धु्रव दीपक पांडे तिलक यदु लोकेश्वर वर्मा सुल्तान खानआकाश दीक्षित प्रशांत चौबे रितेश दिक्षित संदीप सोनी हेमंत यादव भानु प्रताप वर्मा थनुराम तारक आदि हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 3 मई। मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत थाना इदागांव में एक अलग ही तरह के मामला सामने आया है। रविवार दोपहर अत्यधिक शराब के नशे में मोटर सायकल से एक युवक बस स्टैंड इदागांव के पास आया और दीवाल पर मोटर सायकल को टीका कर बैठ गया, और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। इस घटना की पुष्टि एएसपी गरियाबंद सुखनंदन सिंह राठौर ने की है।
एएसपी गरियाबंद सुखनंदन सिंह राठौर ने बताया कि मृतक प्रेमलाल धु्रव (35)मांझीपारा इदागांव थाना इदागांव का निवासी है। मृतक द्वारा अत्यधिक शराब सेवन करने का आदि था और पत्नी-बच्चों से अलग रहता था।
दो मई को सुबह भी शराब का सेवन कर मृतक युवक प्रेमलाल धुव गांव के गलियों में घुमता हुआ देखा गया था, जो करीब दोपहर 12:40 मिनट पर बस स्टैण्ड कोटवार घर के पास आम गली में मृतक अपने मोटर सायकल को दीवार से टीका कर नशे के हालात में मोटर सायकल में मुह के बल मृत हालात में पड़ा मिला। जिसकी सूचना ग्राम इदागांव के ग्रामीण अभीराम धु्रव (52) वर्ष द्वारा दिया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो मृतक युवक अत्यधिक शराब के सेवन करने व अत्यधिक धूप होने से गला सूखने से नशे में ही मृत होना प्रतित होता है, जिसे पुलिस द्वारा मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां पोस्टमार्टम किया गया। डॉक्टरों द्वारा प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट में किडनी फटना बताया तथा शरीर में कोई चोट होना नहीं पाया गया। एएसपी गरियाबंद सुखनंदन सिंह राठौर ने आगे बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
गरियाबंद, 2 मई। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कल मैनपुर स्थित एक निजी पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है।
मैनपुर विकासखंड मुख्यालय स्थित एक निजी पेट्रोल पंप द्वारा कलेक्टर द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन एवं छग मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑयल ( अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश 1980 एवं इसी आदेश के तहत जारी अनुज्ञप्ति आदेश के शर्त क्रमांक 7 एवं 8 का स्पष्ट उल्लंघन पाए जाने पर आज मैनपुर स्थित एक निजी पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी सूरज साहू के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी रविशंकर कोमरा एवं रीतू मौर्य, खाद्य निरीक्षक गरियाबंद द्वारा पेट्रोल पंप को आगामी आदेश तक सील किये जाने की कार्यवाही की गई है।
नवापारा राजिम, 2 मई। ग्राम जौंदी निवासी पूर्व सरपंच पितांबर साहू का निधन हो गया। उनकी अन्त्येष्टि ग्राम में किया गया। वे पूर्व सरपंच टीकम साहू, कुशलता, उर्वशी, लक्ष्मी, लेखिका, एवं चुमेन्द्री साहू के पिता थे एवं पूर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू के बहन दामाद थे। उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुये पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू, विधायक धनेन्द्र साहू, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष परदेशीराम साहू, नगर पालिका भाजपा पार्षद दल के नेता प्रसन्न शर्मा, डॉ. लीलाराम साहू, मनीष देवांगन, प्रेमलाल साहू, संजीव सोनी, बाबी चावला, भुपेन्द्र सोनी, संजय साहू, नागेन्द्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, छन्नू साहू, नवल साहू, तुकाराम साहू, प्रिंस पारख सहित सामाजिकजनों एवं ग्रामवासिंयों ने संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
नवापारा राजिम, 2 मई। भारतीय जनता पार्टी जिला रायपुर ग्रामीण अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। नवापारा मंडल के युवा नेता रेशम सिंह हुंदल को जिला महामंत्री एवं इमरान सोलंकी (इम्मु) को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल नवापारा का अध्यक्ष बनाया गया है। उक्त नियुक्ति पर दोनों नेता ने पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने पूरी निष्ठा के साथ खरा उतरेंगे। इस अवसर पर स्थानीय मंडल स्तर, जिला स्तर के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सहित अनेक शुभचिंतकों ने दोनों नवनियुक्त नेता को बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 2 मई। कोरोना संक्रमण के रोकथाम सबंधी लॉकडाउन नियमों के परिपालन में नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त भ्रमण के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना वसूला गया।
लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर आलोक ट्रेडर्स, वर्धमान प्रोविजन, वीरू साहू, दिलीप देवांगन, बाबू सिंधी, दीपक भोई, जगदीश साहू, पीलू सतनामी, राधिका यादव, हमीदा बेगम एवं दशमत मारकण्डे के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इस प्रकार से कुल 11 दुकानदारो पर संयुक्त निगरानी दल द्वारा अधिकतम 5 हजार रूपये की संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुल 14200 रू का चालान काटा गया।
इस संयुक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोबरा नवापारा कृष्णचंद सिदार के साथ उनकी पुलिस टीम तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी रालेन्द्र पात्रे, सहायक राजस्व निरीक्षक खेमन दीवान, नटवर साहनी, चंद्रकांत मिश्रा, बसंत साहनी, सुखीराम यादव तथा पुलिस थाना के सिपाही दल उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 2 मई। कोरोना संक्रमण के रोकथाम सबंधी लॉकडाउन नियमों के परिपालन में नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त भ्रमण के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना वसूला गया।
लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर आलोक ट्रेडर्स, वर्धमान प्रोविजन, वीरू साहू, दिलीप देवांगन, बाबू सिंधी, दीपक भोई, जगदीश साहू, पीलू सतनामी, राधिका यादव, हमीदा बेगम एवं दशमत मारकण्डे के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इस प्रकार से कुल 11 दुकानदारो पर संयुक्त निगरानी दल द्वारा अधिकतम 5 हजार रूपये की संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुल 14200 रू का चालान काटा गया।
इस संयुक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोबरा नवापारा कृष्णचंद सिदार के साथ उनकी पुलिस टीम तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी रालेन्द्र पात्रे, सहायक राजस्व निरीक्षक खेमन दीवान, नटवर साहनी, चंद्रकांत मिश्रा, बसंत साहनी, सुखीराम यादव तथा पुलिस थाना के सिपाही दल उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 2 मई। भाजपा मंडल खोरपा रायपुर ग्रामीण - महामंत्री नेहरू लाल साहू ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार से किसानों की अधिकारो की मांग करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते किसान आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के किसानों की नजर उनके अंतर राशि पर केंद्रित है।
इस लॉकडाउन के दौर में यदि उनको अंतर राशि मिलता है, तो वह अपने दैनिक जीवन की वस्तु जुटाने में लाचार नहीं होंगे। इस वर्ष 2020-21 में लगभग 92 लाख 807 मेट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। जिसका कांग्रेस सरकार ने रु 2500 प्रति क्विंटल धान खरीदी करने का वादा किया। जिसके अनुसार अंतर की राशि लगभग 5764 करोड़ 39 लाख 28 हजार रुपए लगभग होती है। मुख्यमंत्री से आग्रह है कि अंतर राशि को एकमुश्त किसानों के खाते में तत्काल डालने की व्यवस्था करनी चाहिए। कोरोना जैसे भयावह महामारी के समय पर एकमुश्त राशि ‘डूबते को तिनके का सहारा’ मिल सके।
2500 रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा करके राजीव गांधी न्याय योजना के नाम पर किसानों के पैसे को चार किस्तों में देना किसानों के प्रति असंवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। इस वर्ष अंतर की राशि को एकमुश्त देकर छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ न्याय करें। भाजपा शासनकाल में समितियों के कर्मचारियों को एवं समितियों को धान खरीदी में प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान था। जिसे गत वर्ष से नहीं दिया जा रहा है।
छुरा, 2 मई। नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाज सेवी व नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र दीक्षित उर्फ छुन्नना (58 वर्ष ) का कल निधन हो गया। वे शैलेंद्र दीक्षित के पिता व पत्रकार अशोक दीक्षित के बड़े भाई थे। उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नगर के मुक्तिधाम मेें किया गया। उनके निधन पर राजिम विधानसभा के विधायक अमितेश शुक्ला, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र कुमारी शाह, वरिष्ठ नागरिक नथमल शर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल समद खान रिजवी धनेश्वरी मरकाम उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव अवधेश प्रधान सलीम मेमन हरीश यादव इस्माइल मेमन सुल्तान खान लोकेश वर्मा संदीप सोनी हेमंत यादव आदि ने श्रद्धांजलि दी है।
नवापारा राजिम, 1 मई। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने छत्तीसगढ़ सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रदेश के किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की राशि तत्काल मुहैया कराई जाए ताकि लॉकडाउन के दौर में लोगों को आर्थिक तंगी से मुक्ति मिल सके। श्री बजाज ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि इस वर्ष प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लगभग 9200000 मेट्रिक टन धान की खरीदी हुई है जिसके अंतर की राशि लगभग 6000 करोड़ रुपिया अगर किसानों को तत्काल उपलब्ध हो जाए तो उन्हें अपना जीवन यापन करने एवं गंभीर बीमारी में उपचार के लिए बहुत बड़ी राहत मिल सकती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 1 मई। पहली बार हाथियों ने अपना नया रास्ता चुना है, और नारीपानी-कंवरआमा के जंगल में पहुंचे हैं। यहां पर नदी है, जिससे उनको पानी के साथ चारा आसानी से मिल रहा है। हाथियों पर वन विभाग के अफसर-कर्मी नजर रखे हुए हैं। वहीं लोगों में हाथियों की मौजूदगी से दहशत है।
ज्ञात हो कि गुरूवार दिन भर हाथियों का दल तहसील मुख्यालय मैनपुर के नजदीक फुलझर घाटी में अपना डेरा डाले हुए थे । नेशनल हाईवे 130 सी मार्ग को शाम 7 बजे पार कर फुलझर जलाशय के तरफ रात में बढ़ गये थे, लेकिन फुलझर जलाशय में जाने के बजाय सलफ जलाशय बांध स्थल पर 15 हाथियों के दल ने रात को लगभग 12 बजे तक विश्राम करने के बाद फिर वापस नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर, पैरी गंगा कॉलेज के सामने एक किसान के खेत में नुकसान पहुंचाने के बाद सडक़ पर हाथियों का दल खड़ा हो गया।
हाथियों पर पिछले दो दिनों से नजर रखे वन विभाग एवं हाथी मित्रदल के सदस्यों ने सडक़ के दोनों तरफ आने जाने वाले वाहनों को रोककर हाथी का दल नेशनल हाईवे मार्ग होने की जानकारी देते रहे, लेकिन रात ढाई बजे के आसपास रायपुर से एक एम्बुलेंस चालक को मैनपुर अस्पताल के सामने रोककर बताया गया कि 100 मीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे पर हाथियों का दल मौजूद है। पर एम्बुलेंस चालक ने एम्बुलेंस को आगे बढ़ा दिया। महज 100-200 मीटर की दूरी पैरींगंगा कॉलेज के पास नेशनल हाईवे पर हाथियों का दल खड़ा था। एम्बुलेंस चालक ने अचानक हाथियों को देखकर अपना नियंत्रण खो दिया था। जैसे तैसे वाहन को मोड़ा और वापस वन विभाग के टीम के पास पहुंचकर टीम के सदस्यों से माफी मांगी। एम्बुलेंस चालक ने बताया कि उन्होंने जंगली हाथियों को इस तरह खुले सडक़ पर विचरण करते कभी नहीं देखा था। शुक्रवार सुबह 6 बजे के आसपास हाथियों के दल सडक से हटने के बाद एम्बुलेंस चालक देवभोग के तरफ बढ़े।
देवभोग के तरफ सडक़ निर्माण कार्य में लगे हाईव वाहन चालक भी अचानक फुलझर घाटी मां भगवती मंदिर के पास तीन हाथियों को सडक़ पर देखकर कांप उठा। सडक़ के बीचों बीच गाड़ी को खड़े कर मंदिर में रातभर अपनी जान बचाने को घुस गया। सुबह हाथियों के दल जाने के बाद हाईवा चालक ने आगे बढ़ा और कहा अब रात के समय इस मार्ग पर वे काम नहीं करेंगे। वहीं रात भर गांव-गांव ग्रामीण पटाखे फोड़ते रहे कि गांव में हाथी न घुसे।
बहरहाल हाथियों का दल दो-तीन दिन के नन्हें शावक को लेकर फुलझर मंदिर तालाब में रात को पानी पीने के लिए ठहरा था और मां भगवती मंदिर बुढ़ादेव मंदिर होते हुए एक किसान के फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद पैरी गंगा कॉलेज के सामने नेशनल हाईवे मार्ग में सुबह 4 बजे तक मंडराता रहा। इसके बाद हाथियों का दल ग्राम मैनपुरकला नदी को पार कर पंडरीपानी, स्कूल के बगल से होते हुए दिन को 10 बजे के आसपास नारीपारी और कंवरआमा के जंगल में ठहरा हुआ है, जहां पर नदी है, यहां हाथियों को पानी के साथ चारा आसानी से मिल रहा है।
नवापारा राजिम, 30 अप्रैल। रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग ने छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं जिलेवासियों के सभी गैर राजनीतिक पार्टियों के नव निर्वाचित एवं मनोनीत जनप्रतिनिधियों व समाज के प्रमुख जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी संगठनों से अपील एवं आग्रह किया कि रक्त प्लाज्मा दान करने के लिए अपने पार्टी युवा संगठन कार्यकर्ता व समाज के जागरूक नवयुवकों को आप सब मिलकर कोरोना महामारी से पीडि़त मरीजों के लिए आगे आकर आप सभी को रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभा सकते है एवं कोरोना बीमारी को हराने में कामयाब होंगे। श्री साहू ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी कोविड-19 रोग के ईलाज में कितनी असरदार है कोरोना नाम की इस महामारी के केंद्र चीन में प्लाज्मा थेरेपी की मदद से ईलाज में सकारात्मक नतीजे देखे गए हैं।
नवापारा, 30 अप्रैल। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासकीय सामुदायिक केंद्र में चल रहे कोविड-19 ऑक्सीजन सेंटर में मरीजों की सुविधा हेतु नगर के लोगों द्वारा लगातार सहयोग किया जा रहा है।
इसी कड़ी में विधायक कार्यालय संगवारी पहुंचकर सिंधी युवा समिति द्वारा 11000 की सहयोग राशि शासकीय अस्पताल जीवनदीप समिति के अध्यक्ष विधायक धनेंद्र साहू को प्रदान की। इस अवसर पर धनराज मध्यानी जीत सिंह सौरव शर्मा मेघनाथ साहू शाहिद रजा सौरव सोनी निर्माण यादव सहित समिति के प्रतीक गुनानी मंथन मध्यानी दीपक गुनानी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 अप्रैल। कोरोना पीडि़त व्यक्ति को घर से अस्पताल अस्पताल से रायपुर लाने ले जाने में अनेक परेशानियों का सामना अस्पताल स्टाफ को करना पड़ रहा था जिसे देखते हुए विधायक ने अपनी निधि से तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध कराई।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण काल में बढ़ते मरीजों की संख्या एवं परेशानियों को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू ने विधायक निधि से दो एंबुलेंस खरीदने की अनुशंसा कलेक्टर को विगत दिनों की थी और तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध कराने कहा था आज दो एंबुलेंस अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक केंद्र अभनपुर एवं शासकीय सामुदायिक केंद्र नवापारा में एक-एक एंबुलेंस पहुंची जिसका विधिवत पूजा अर्चना कर विधायक ने शासकीय अस्पताल को सौंपा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी जीत सिंह, चतुर जगत ,सौरव शर्मा ,रामा यादव, शाहिद रजा ,मेघनाथ साहू ,सौरभ सोनी, निर्माण यादव सहित डॉ साहू डॉक्टर तेजेंद्र साहू डॉक्टर मेघा सुंदरानी, डॉ प्रज्ञा लोधी अभनपुर स्वास्थ्य केंद्र के अविनाश पांडे ,मनोज साहू सहित हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद थे।
नवापारा राजिम, 30 अप्रैल। भामाशाह साहू सद्भाव समिति के बैनर तले कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए गत दिनोंसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगह के आतिथ्य में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर तेजेंद्र साहू को 2100 की सहयोग राशि ऑक्सीजन व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सहयोग राशि प्रदान किया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक मकसूदन साहू अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन उपाध्यक्ष मानिक राम साहू कोषाध्यक्ष कोमल राम साहू सचिव डॉ रमेश कुमार सोनसायटी रवि शंकर साहू खियाराम साहू डेरहू राम साहू एवं दिनेश कुमार साहू की उपस्थिति रही। सहयोग उपरांत समिति के सलाहकार के असामयिक निधन पर स्व.झा बलेश्वर साहू को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 अप्रैल। जिले के डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में कल सुबह फिर किलकारी गूंजी। गुरुवार को मैनपुर विकासखंड की रहने वाले नागरबड़ी की 29 वर्षीय रुखमणी ध्रुव ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया । मां और बच्चे दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में यह कोरोना संक्रमित महिला से छठवी डिलीवरी है। सुरक्षित प्रसव के पश्चात डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के नर्स, स्टाफ और डॉक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए रुक्मणी और उनके परिवार को बधाई दी है ।
ज्ञात हो कि विगत 26 अप्रैल को भी गरियाबंद ग्राम कोचबाय की ममता कश्यप द्वारा भी स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया गया है। इस तरह डेडीकेटेड हॉस्पिटल, गरियाबंद में यह छठी डिलीवरी है। इससे ड्यूटी में तैनात समस्त स्टाफ उत्साहित हंै। सुरक्षित प्रसव में डॉ. गीतेश पटेल, डॉ. पंकज जंघेल एवं कंचन कुर्रे, बेरो निका एक्का, अंकिता साहू, ममता, किशन, गीतांजलि एवं पोखराज की विशेष भूमिका रही ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द/राजिम, 30 अप्रैल। पचास हजार के गांजे समेत पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वे लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार शासन द्वारा जारी गाइडलाइन एवं लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से नशीली पदार्थों का परिवहन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ था, जिसके परिपालन में सीमावर्ती क्षेत्र पर नाकाबंदी हेतु ग्राम चौबे बांधा पुल के पास फिक्स चेकिंग पॉइंट ड्यूटी लगाकर आने-जाने वालों पर सतत निगाह रखी जा रही थी ।
गुरुवार को ड्यूटी के दौरान चौबे बांधों की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 एबी 2705 के सवार दो व्यक्ति को रोका गया, जिसके मोटरसाइकिल के बीच में एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में सामान रखा था जिसको चेक करने पर प्लास्टिक बोरी के अंदर 10 पैकेट मैं खाकी रंग के टेप से चिपका हुआ मादक पदार्थ को तस्करी करते पकड़ा गया। आरोपियों मुकेश सेन सिवनी कला कुरूद जिला धमतरी एवं रामनाथ कंसारी ग्राम गोबरा कुरूद जिला धमतरी को 29 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। आरोपियों से एक सफेद रंग के यूरिया बोरी के अंदर रखे 10 किलो 120 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 50,000 व एक मोटरसाइकिल कीमती 60000 कुल जुमला 110000 जब्त किया गया।
एनएच में वाहनों की आवाजाही घंटों रोकी ताकि हाथी आसानी से आगे बढ़ जाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 30 अपै्रल। तहसील मुख्यालय मैनपुर में गुरूवार सुबह 15 हाथियों का दल पहुंचा। जंगली हाथियों के दल मैनपुर के नजदीक तीन किलोमीटर की दूरी फुलझर घाटी नाहनबिरी जंगल में सुबह से देर शाम तक अपना डेरा डाले रहे।
मैनपुर नगर के इतने नजदीक पहली बार हाथियों के दल ने दस्तक दी है। जिसके चलते सुरक्षा के लिहाज से वन प्रशासन, राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन की टीम सुबह 6 बजे से ही क्षेत्र में सक्रिय हो गये थे और हाथी प्रभावित क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया था। साथ ही हाथियों के दल ने नेशनल हाईवे मार्ग को पारकर फुलझर की ओर बढऩा चाह रहे थे, लेकिन लगातार नेशनल हाईवे में वाहनों की आवाजाही लगे रहने के कारण हाथियों के दल नेशनल हाईवे के किनारे अपना जमवाड़ा बना लिए।
वन विभाग, राजस्व विभाग, और पुलिस प्रशासन की टीम भी तत्काल नेशनल हाईवे मार्ग फुलझर घाटी के पास दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही घंटों रोककर रखा ताकि हाथियों के दल आसानी से नेशनल हाईवे को पार कर निकल जाए और किसी ग्रामीण को कोई नुकसान न पहुंचाएं। अंतत: वन विभाग की रणनिति पुरी तरह कारगर साबित हुई। दोनों तरफ वाहनों को रोक देने से रात 7:10 मिनट में अंधेरा छाते ही हाथियों के दल ने नेशनल हाईवे को पार कर फुलझर जलाशय के तरफ रूख किया है।
ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही हाथियों के दल ने मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ढोलसरई के एक युवक की फोटो खीेंचने के दौरान जान ले लिया था और जमकर फसल को नुकसान पहुंचाकर धमतरी जिला के अरसीकन्हार परिक्षेत्र में चला गया था।
कल पुन:बुधवार शाम 06 बजे के आसपास गौरगांव रिसंगाव के जंगल को क्रास कर इन हाथियों के दल ने तौरेंगा परिक्षेत्र के जंगल को पार कर रात में ही पेंड्रा, खूदूरबाहरा, और झरियाबाहरा के जंगल में पहुच गया और मैनपुर वन परिक्षेत्र के इन ग्रामों में इन हाथियों के दल ने रात में जमकर उत्पात मचाया था। किसानों की फसलों को बुरी तरह से रौंदा है। कई किसानों के खेत में बने झोपड़ी और लारी का तोडक़र फेंका है। इस हाथियों के झुण्ड में 15 की संख्या होने की बात बताई जा रही है, जिसमें एक दो तीन दिन के नन्हें शावक और दो और शावक होने की जानकारी मिली है। जिसके चलते यह हाथियों का दल काफी आक्रमक है। साथ ही अपने शावकों की सुरक्षा को लेकर हाथियों के दल पूरी तरह सजग है।
रात को हाथियों के दल ने धमतरी झरियाबाहरा मुख्य मार्ग को जब पार किया, तो इसकी जानकारी झरियाबाहरा के ग्रामीणों को लग गई थी। उन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी दे दे थी। गुरुवार सुबह से ही मैनपुर नगर सहित पुरे क्षेत्र में मैनपुर नगर के नजदीक हाथियों के दल पहुंच जाने की जानकारी लगती है। लोगों में भारी दहशत देखने को मिली। और दिनभर हाथियों के दल ने मैनपुर नगर से महज तीन किलोमीटर दुर फुलझर घाटी, नाहनबिरी जंगल क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे अपना डेरा डाला।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि सडक़ के उस पर ग्राम फुलझर में एक जलाशय है और यह हाथियों का दल अपना प्यास बुझाने देर शाम को नेशनल हाईवे को पार कर फुलझर के तरफ बढ़े हैं। साथ ही वन विभाग की पुरा टीम हाथियों के दल पर नजर रखे हुए हैं। उम्मीद जताई जा रही है यह हाथियों का दल ग्राम जिडार, चलकीपारा, रामपारा, सिंहार, लूठापारा, होते हुए सिकासार जलाशय के तरफ बढ़ सकती है।