छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 29 जनवरी । साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के निधन पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने गहरा दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि श्री हिरवानी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने और समाज में एकता और जागरूकता लाने अथक प्रयास किया। उनके जाने से ना केवल साहू समाज बल्कि सर्वसमाज को बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने हिरवानी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
नवापारा-राजिम, 29 जनवरी। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू साहू ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने के बाद यहां के मुख्यमंत्री उत्तराखंड की जनता को ठगने चले हैं।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की शासन संभालने से ज्यादा सैर सपाटे में ज्यादा समय दे रहे हैं। यहां जनता मुख्यमंत्री से उनके वादे निभाने की आस लिए बैठे हैं तो मुख्यमंत्री जी दीगर राज्यों की जनता को झूठे आस बंधा रही है कि उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनने पर 500 रू में एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की गृहणियों को ठगने के बाद उत्तराखंड की महिलाओं को ठगने में व्यस्त हैं पर हर बार उनका जुमला आम जनता को लुभा नहीं सकता। आने वाले 5 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस को आईना दिख जाएगा और इस आईने में भूपेश बघेल को भी अपना चेहरा निहारना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय फिंगेश्वर में संचालन समिति श्री बालाजी शिक्षण समिति के अध्यक्ष रामूराम साहू ने ध्वजा रोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने संक्षिप्त उद्बोधन देते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस दौरान व्यवस्थापक पूनम यादव, प्राचार्य सुरेश यादव, प्रधानाचार्य केवल धु्रव समिति के सदस्य नोसराम साहू सहित समस्त आचार्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 जनवरी। साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी का आज तडक़े तीन बजे निधन हो गया। उनके निधन की खबर आते ही समूचा साहू समाज एवं राजिम भक्तिन मंदिर समिति में शोक की लहर छा गई। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि हिरवानी का यूं ही हम सबके बीच से चले जाना साहू समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। वे एक अध्यक्ष के रूप में आपने सामाजिक, समरसता, नशामुक्त समाज के लिए सतत संघर्ष तथा धर्मांतरण के विरुद्ध जो संघर्ष का संखनाद किया था, वह सदैव-सदैव याद किया जाता रहेगा।
अर्जुन हिरवानी एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेकर अपने प्रतिभा और परिश्रम के बल पर उच्च शिक्षा प्राप्त कर शासकीय सेवा में एसडीओ के पद पर रहते हुए भी निरंतर समाज के दिन दुखी शोषित पीडि़त की सेवा में अग्रसर रहे। उनके इस आकास्मिक निधन पर सामाजिक लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, छग राज्य दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू, तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, महामंत्री द्वय टहलराम साहू, सनद बंटी साहू, उपाध्यक्ष हलधर साहू, शांतनु साहू, मोतीलाल साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र साहू, साहू संघ के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, योगेश साहू, जिला पंचायत सदस्य द्वय रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष रूपसिंग साहू, लक्ष्मी साहू पाण्डुका, त्रिलोक साहू, यशवंत साहू गुरूजी, संयुक्त सचिव लाला साहू, युवा प्रकोष्ठ प्यारेलाल साहू, न्याय प्रकोष्ट देवकी साहू, मंदिर समिति के पदाधिकारी डॉ. रामकुमार साहू, डॉ. लीलाराम साहू, डॉ. गंगाराम साहू, डॉ. दिलीप साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के पदाधिकारी, सदस्य और बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं ने हिरवानी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आश्रृपूर्ति श्रद्धांजलि दी है।
सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,28 जनवरी। शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय गोबरा नवापारा की प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हुए सुबह 11 बजे ध्वज फहराया गया। मामले की जानकारी लगते ही भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन के नेतृत्व में नवापारा अभाविप द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही साथ इस मामले को लेकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालो के खिलाफ अपराध दर्ज करने को लेकर नवापारा थानेे व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इसकी प्रतिलिपि उच्चाधिकारियों को भी भेजी गई है। प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा कि यह बेहद ही दु:ख का विषय है कि एक संस्था प्रमुख द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया जाता है। तय समय से ऊपर जाकर नियमों कानून की अवहेलना कर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान माफी योग्य नहीं है। इस मामले में संस्था के प्राचार्य के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए।
नवापारा अभाविप मंत्री सुजीत तिवारी ने कहा कि अगर राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान कतई माफी योग्य नहीं है। ज्ञात हो की इसी वर्ष नवीन कन्या महाविद्यालय का शुभारम्भ शासकीय आदर्श हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में ही किया गया। इस महाविद्यालय की अस्थायी प्रभारी प्राचार्य के रूप मे शासकीय कुलेश्वर महाविद्यालय गोबरा नवापारा की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल को दी गई है। बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर पहले तो इस संस्था में ना तो ध्वज फहराने की तैयारी की गई और ना ही कुछ अन्य सूचना चस्पा कर यह निर्देश दिया गया की महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस नहीं मनाकर इसे तर्री स्थित श्री शासकीय कुलेश्वर महाविद्यालय में मनाया जायेगा, सभी स्टाफ वहीं पहुंचे। मीडिया को जानकारी लगने के बाद सुबह 11 बजे इन नियमों की अवहेलना कर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया। जब मीडिया ने उनसे इस मामले पर उनकी राय जानना चाहा तो उन्होंने बिना कुछ कहे चुप्पी साध ली। ज्ञापन सौंपने वालो में नगर मंत्री सुजीत तिवारी, खुशी देवदास, युक्ति वैष्णव, लक्की साहू, सुधांशु साहू, चेतन, विक्की साहू, मोहन मेश्राम, मोहन बघेल, नितेश सिंह, ललित पटेल, मिथलेश साहू, आकाश साहू सहित बड़ी संख्या मे नवापारा अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजस्व व पुलिस विभाग की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,28 जनवरी। गुरुवार को राजिम वीआईपी रोड राम वन गमन पथ स्थित अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाया गया, यह राम गमन पथ में टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेन्टर निर्माण हेतु आवश्यक था। कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अविनाश भोई, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक, तहसीलदार एवं डिप्टी कलेक्टर अनुपम आशीष टोप्पो, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदन मानकर, नायब तहसीलदार अंकुर रात्रे, थाना प्रभारी राजिम संतोष भुआर्य के अलावा थाना एवं नगर पालिका स्टाफ, राजस्व अमला के साथ पुलिस बल उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 28 जनवरी । कल थाना पीपरछेड़ी एवं स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई मेें 1 जिन्दा पेंगोलिन (सालखपरी) के साथ आरोपी को ग्राहक बनकर घर दबोचा। इसकी किमत लगभग 5 लाख रूपये बताई जा रही है।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में एसपी जे आर ठाकुर व डीएसपी निशा सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो काला जैकेट काला पैंट पहना है, मोटर सायकल क्रमांक सीजी-23-एच-9247 से ओडिशा से कामर भोदी की ओर आ रहा है और पेंगोलिन बिक्री करने के फिराक में घूम रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी पीपरछेड़ी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन पर थाना स्टाफ व स्पेशल टीम गठीत कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
ग्राम गोडलबाय नाला के पास मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया व मोटर सायकल क्रमांक के आधार पर घेराबंदी कर रोका गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम तरूण ठाकुर (25) रसेला थाना छुरा का रहने वाला बताया। जिसके पास रखे हुये एक जूट की बोरी में क्या है, पूछने पर टाल मटोल करने लगा। जिसे गवाहों के समक्ष जूट के बोरी को खोल कर देखने से एक जिन्दा पेंगोलिन ( साल खपरी) रखा हुआ था।
आरोपी से पेंगोलिन रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। प्रकरण में आरोपी तरुण ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।
उक्त पेंगोलिन 10 किलो 300 ग्राम किमती लगभग 5 लाख रूपये एवं बाइक किमती 30 हजार रूपये को कुल किमती 5 लाख 30 हजार रूपये को समक्ष गवाहन के जब्त किया गया। जो आरोपी का कृत्य धारा 9,39 (ख) 52 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 जनवरी। शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित पढ़ई तुहंर दुआर योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी के सहायक शिक्षक( एलबी ) गिरीश शर्मा एवं जिले के 2 प्राचार्यों सहित 36 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष गरियाबंद जिलाधीश नम्रता गांधी द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते जब स्कूल बंद था, तब स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पढ़ई तुहंर दुआर योजना आरंभ की गई और सन्देश दिया गया विद्यालय बंद ह,ै शिक्षा नहीं इसके तहत जिले के भी प्राचार्यगण, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने आन लाइन क्लास, बुलटू के बोल, लाउडस्पीकर गुरुजी, मोहल्ला क्लास तथा पढ़ई तूहंर दुआर 2.0 के तहत भी यह कार्य जारी रखा एवं दीवार लेखन, प्रिंट रिच वातावरण, हस्त पुस्तिका लेखन, मिट्टी के खिलोने, कबाड़ से जुगाड़ आदि गतिविधियों को जारी रखा तथा वर्तमान में 100 दिन पठन के तहत कार्य कर रहे है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐसे कार्य करने वाले गिरीश शर्मा, सहायक शिक्षक (एल बी)शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी के साथ ही जिले के फिंगेश्वर, छुरा, गरियाबन्द, मैनपुर एवं देवभोग विकासखण्ड के 2 प्राचार्य सहित 36 शिक्षकों- शिक्षिकाओं जिसमें प्राचार्य अतुल अलोनी, उधम सिंह रामगढिय़ा, विनोद सिन्हा, व्यंकटेश साहू, विल्सन थॉमस, अनिल मेघानी, अवनीश पात्र, सन्तोष तारक, डगेश्वर क्षत्री, सुदामा लोधी, एस कुमार साहू, चित्रसेन पटेल, चूड़ामणि सोनवानी, पेश्वर यादव, टिकेश तारक, डाकेश्वर साहू, उमेश यदु, हरीश तांडे, असीम हरित, आदित्य सत्पथी, सुशील अवस्थी, श्रीकान्त तिवारी, हरिचन्द्र यदु, नीता सर्वा, ईश्वरी सिन्हा, प्रतिभा सकरिया, चन्द्रवती सिन्हा, कबिता आचार्जी, मोहनी गोस्वामी, चमेली तिरधारी, मीनाक्षी शर्मा, दीप्ति मिश्रा, विजेता देवानी, केशर विश्वकर्मा, मोनिका मिश्रा आदि का सम्मान कलेक्टर सभाकक्ष गरियाबंद जिलाधीश नम्रता गांधी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाशिक्षा अधिकारी करमन खटकर, जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर एवं जिला स्तर के अधिकारी गण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 जनवरी। जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में 26 जनवरी 73वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गरिमामय माहौल में किया गया। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, संस्कृति मंत्री तथा गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मंच पर कलेक्टर नम्रता गांधी एवं पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर मौजूद थे। तिरंगा फहराने के बाद सभी उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री भगत ने जनता के नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा।
समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय के निर्देशन में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा प्लाटून कमाण्डर जोहन ध्रुव, यदु राज ठाकुर, स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र-छात्राओं देवशी शर्मा, प्रीति राव कढ़ारे एवं भावेश साहू को गणतंत्र के महत्ता पर अंग्रेजी माध्यम में प्रस्तुति हेतु स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही परेड ग्राउंड मे आकर्षक रंगोली के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजरी गुप्ता को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिकगण एवं जिला के विभागीय, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय में फहराया तिरंगा
कलेक्टर नम्रता गांधी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सवेरे 8 बजे संयुक्त जिला कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। गांधी ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर सहित सभी जिला अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इसके आलाव नगर स्तिथ विभागीय कार्यालयों में विभाग प्रमुखों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
नवापारा-राजिम, 27 जनवरी। पिछले दिनों प्रदेश साहू संघ, राजिम भक्तिन मंदिर समिति एवं जिला साहू संघ के संयुक्त तत्वावधान में राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह सम्बंधित समीक्षा बैठक हुई। जिसमें समाज के पदाधिकारियों द्वारा आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने में सहयोग करने वाले सामाजिक पदाधिकारी एवं प्रशासन का आभार प्रकट किया गया। इस दौरान अनेक सामाजिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
राजिम रेस्ट हाऊस में आयोजित बैठक में नगर के वरिष्ठ पं. अर्जुननयन तिवारी, समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, प्रदेश महामंत्री सनत (बंटी) साहू, न्याय प्रकोष्ठ संयोजक आनंदराम साहू, प्रदेश संयुक्त सचिव लाला साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वरी साहू, नगर साहू संघ अध्यक्ष भवानीशंकर साहू, संयुक्त सचिव घनश्याम साहू, मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. लीलाराम साहू, रुपेंद्र साहू सहित अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
राजिम, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए शासकीय, अर्धशासकीय, नगर पंचायत कार्यालय, पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक, सहित अनेक प्रमुख स्थलो में ध्वजारोहण किया गया। इसी क्रम में राजिम गौशाला, शिवाजी चौक, सुभाष चंद्र बोस चौक, गायत्री मंदिर परिसर आदि में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें विशेष रूप से भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू की विशेष उपस्थिति में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता महेश यादव, टीकम चंद साहू, विक्रम मेघवानी, लेखा महोबिया, सुनील श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, लालू मेघवानी, घनाराम साहू, अजय साहू, चंद्रलेखा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैडम चौक पर स्वच्छता अभियान नवापारा के ब्रांड एंबेसडर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र गदिया, समाजसेवी सुरेखा गदिया ने तिरंगा ध्वजा फहराया। इसके अलावा अन्य अतिथि के रूप में पालिका सभापति संध्या राव, एल्डरमैन स्वर्णजीत कौर, प्रधानपाठक गोपाल यादव, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाडिय़ा, श्याम किशोर शर्मा, विनोद जैन, सेवानिवृत्त पोस्टमैन अब्दुल जब्बार, समाजसेवी उत्तम गोलछा उपस्थित थ।
सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक आशुतोष राव भांडुलकर के अलावा अहमद रिजवी, रिजवान खोखर, जिनसन मो सलीम व अंजू निर्मलकर ने पुष्प माला एवं पुष्पगुच्छ किया।
इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर नाड़ी वैद्य विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र गदिया ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि यह देश है उन दीवानों का है, जहां हर व्यक्ति अपने हिंदुस्तान पे मरता है। नगर में सांस्कृतिक एकता की मिसाल बनी रहे। यहां हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारे के साथ ही रहे तथा सब हिंदुस्तानी बनकर भारत माता का मान बढ़ाएं और अपने देश की शान तिरंगे को हमेशा ऊंचा रखें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नवापारा नगर ने स्वच्छता के सोपान पर अपना स्थान बनाया है आगे भी नगर को साफ रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। नगर के मैडम चौक में आयोजित इस कार्यक्रम की साज-सज्जा तीन रंग के गुब्बारों से किया गया था। साथ ही ध्वज केंद्र भी बहुत ही आकर्षक बनाया गया था। जिसके कारण राह चलते हर कोई यहां पर अपना सेल्फी लेते दिन भर दिखते रहे।
इस दौरान अब्दुल जब्बार पोस्टमैन के पद पर नवापारा नगर में 35 वर्ष सेवा दिए उनके सेवानिवृत्त होने पर शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह के साथ डॉ राजेंद्र गदिया, सुरेखा गदिया, पालिका सभापति संध्या राव, समाजसेवी आशुतोष भांडुलकर ने सम्मान किया। अंत पालिका सभापति संध्या राव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब स्वयमेव संकल्पित होकर अपने अमर शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और अपने देश की रक्षा, गौरव और उत्थान के लिए सदा समर्पित रह कर कार्य करेंगे। इस अवसर पर नगर के विशिष्ट नागरिकगण, मातृशक्ति, युवक-युक्तियों सहित स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंचलवासियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हर वर्ष 26 जनवरी को भारत में हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। हमलोग 1950 से ही लगातार भारत का गणतंत्र दिवस मना रहें हैं क्योंकि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। भारत ने संविधान लागू कर देश को गणतंत्र राष्ट्र का दर्जा दिया। उन्होंने कहा कि वीर सपूतों को याद कर देश सेवा का संकल्प हर देशवासियों को लेना होगा।
शहीदों को याद करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भारत का संविधान बना जिससे देश के नागरिकों को मूल अधिकार मिला।
भारतीय नागरिक होने के नाते, हम भी अपने देश के प्रति पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। हमें फिर से इसे भ्रष्टाचार, अशिक्षा, असमानता और दूसरे सामाजिक भेदभाव का गुलाम नहीं बनने देना है। आज का दिन सबसे बेहतर दिन है जब हमें अपने देश के वास्तविक अर्थ, स्थिति, प्रतिष्ठा और सबसे जरुरी मानवता की संस्कृति को संरक्षित करने के लिये प्रतिज्ञा करनी चाहिये। टिकेन्द्र ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आज हम इस गणतंत्र पर्व को सादगी के साथ मना रहे हैं। इसलिए हमें कोरोना से बचने शासन के गाईडलाईन का पालन करना है। कोरोना के खतरों से बचने जितना उपाय हो सके करना है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाईजर और मॉस्क का पूर्णतया उपयोग करना है। लापरवाही करना भारी पड़ सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 जनवरी। शास. उच्च. माध्य. विद्यालय संकरी में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि नेहरू लाल साहू गणतंत्र दिवस पर भारत माता के चलचित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर सरल व स्पष्ट, व्यापक एवं दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान बनाने के लिए बाबा साहब अंबेडकर को याद करते हुए कहा दुनिया के सबसे स्पष्ट और लोकप्रिय संविधान प्रदान करने में बाबा साहब अंबेडकर ने अपना संपूर्ण क्षमता और योग्यता देश पर निछावर किया।
देश की स्वाधीनता से देश की गणतंत्रता तक जिन अमर शहीदों ने अपना सब कुछ न्यौछावर किया उन्हें शत-शत नमन। इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत संकरी श्रीमती पुष्पा देवी साहू, सांसद प्रतिनिधि नेहरू लाल साहू, पूर्व जनपद सभापति मनीष साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष मानसिंह साहू, पूर्व सरपंच नील मनीष टंडन, मंडल कोषाध्यक्ष अनिल साहू, प्रभारी प्राचार्य टी श्रेया, सीएल साहू, नीलम पांडेय, एसएल कुलदीप, एमएस देवांगन, एस ठाकुर, भूपेंद्र, दुर्गेश साहू, रागिनी सिन्हा, पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
आप नेता ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
नवापारा-राजिम, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंचल सहित नगर के विभिन्न जगहों पर तिरंगा ध्वज फहरा कर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, वहीं नगर के शास. नवीन कन्या महाविद्याल में सुबह 10 तक ध्वजा नहीं फहराया गया था। जिसे लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं युवाओं में आक्रोश देखा गया।
आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए महाविद्यालय प्रशासन की उदासीनता लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं शासन-प्रशासन पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना सभी के लिए अनिवार्य व कर्तव्य है। लेकिन राष्ट्रीय ध्वज को समय पर फहराने में लापरवाही बरती जाती है तो यह दंडनीय अपराध है। इसका आम आदमी पार्टी जमकर विरोध करती है और लापरवाही बरतने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है।
आप नेता चक्रधारी ने कहा कि शास. हरि. हायर सेकेण्ड्री स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रिय विधायक ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जबकि यह नवीन कन्या महाविद्यालय स्कूल परिसर में ही लगा हुआ है, लेकिन वहां ध्वजा नहीं फहराया गया और न ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाही की गई। उन्होंने कहा कि ध्वजारोहण पर लापरवाही नहीं बरतना चाहिए, इससे देशवासियों की आस्था जुड़ी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 जनवरी। नगर सहित अंचल में गणतंत्र दिवस का पर्व सादगी के साथ शानदान मनाया गया। इसको लेकर नगर के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों, विभिन्न चौक-चौराहों में समारोह आयोजित करके राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। नगर पालिका कार्यालय, विधायक कार्यालय संगवारी,नगर के हृदय स्थल गांधी चौक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, कन्या शाला, पं.दीनदयाल उपाध्याय चौक बस स्टैंड, लाल चौक, मैडम चौक, खोली पारा प्राथमिक शाला, कृषि उपज मंडी, सहाकारी वृत्ताकार सोसायटी, थोक सब्जी मंडी, तिरंगा चौक, सोमवारी बाजार चौक, सहित अनेकों स्थानों में कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए कार्यक्रम सादगी पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक कार्यालय संगवारी में विधायक धनेन्द्र, नगरपालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने, गांधी चौक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी के विशेष उपस्थिति में सेवानिवृत्त शिक्षक नंदकुमार शर्मा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक में भाजपा पारसमल गोलछा एवं भाजपा नेताओं द्वारा, लाल चौक में मंडल अध्यक्ष उमेश यादव एवं भाजपा नेताओं द्वारा, थाना परिसर में थाना प्रभारी बोधन साहू, तहसील कार्यालय में तहसीलदार द्वारा ध्वजा फहराकर तिरांगे झण्डे को सलामी दी। इस तरह शहर के विभिन्न जगहों में राष्ट्रीय ध्वजा फहराया गया।
जिसमें नगर के अलग-अलग कार्यक्रमों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, नपा उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, सभापति संध्या राव, पार्षद सभापति मंगराज सोनकर, पार्षद अजय साहू, अनुप खरे, हेमंत साहनी, ब्लॉक महामंत्री राजा चावला, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, एडलरमैन रामा यादव, मेघनाथ साहू, निर्माण यादव, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, अनिल जगवानी, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, परदेशीराम साहू, प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, भाजयुमो जिला महामंत्री मुकुंद मेश्राम, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री रेशम सिंग हुंदल, मंडल अध्यक्ष इमरान सोलंकी, पार्षद चुम्मन कन्डरा, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष छन्नुलाल साहू, मनीष देवांगन, नवल साहू, भूपेंद्र सोनी, संजय साहू, दिनेश यादव, गोपाल यादव, सौरभ जैन, मुस्ताक सुलड़ा, जित्तु बया, वीरेन्द्र साहू, पार्षद पदमनी सोनी, ओमकुमारी साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, संतोषी कंसारी, तनु मिश्रा, राजू रजक, धीरज साहू, किशन साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 जनवरी। कल रायपुर-देवभोग मार्ग होते हुए ओडिशा से गाँजा तस्करी करते हुए 30 किलो गाँजा के साथ दो युवक और दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कार्रवाई में सिटी कोतवाली गरियाबंद एवं स्पेशल टीम की अहम भूमिका रही।
एएसपी चन्द्रेश ठाकुर ने बताया कि पुलिस अफसरों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम द्वारा टीम गठित कर एवं स्पेशल टीम गरियाबंद के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाती रही है। इसी क्रम में सोमवार को दो युवक एवं दो युवती बोलेरो क्रमांक ओआर-08- ई -2262 में ओडिशा से रायपुर जाने के दौरान गरियाबंद स्पेशल टीम एवं थाना गरियाबंद पुलिस ने रोककर पूछताछ की।
सहदेव गिरी (23) गोलपहाड़ी मेंहदीपाला सैयद पहाड़ी के नीचे थाना घाटीगांव जिला ग्वालियर (म.प्र.), सुभाष चन्द्र नायक (46) हुरियागढ़ थाना जुनागढ़ जिला कालाहाण्डी (ओडिशा), आरबी सोनी (26) रिसगांव थाना राजाखडिय़ार जिला नुवापाड़ा हाल परदेशी पारा बस स्टैण्ड के सामने भवानी पटना जिला कालाहाण्डी(ओडिशा), रूबी सोनी उर्फ मन्नु (22) परदेशी पारा बस स्टैण्ड के सामने भवानी पटना जिला कालाहाण्डी(ओडिशा) से 30 किलोग्राम गांजा को ओडिशा से खरीदकर लाना बताये। गांजे की कीमत 3 लाख रूपये एवं बोलेरा कीमती 10 लाख रूपये व चार मोबाईल कीमती 22,000 कुल कीमती 13 लाख 22 हजार रूपये को पकडऩे में सफलता हासिल हुई। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
राजिम, 25 जनवरी । जनपद पंचायत फिंगेश्वर में नवपदस्थ सीईओ रामस्वरूप साहू से जिला साहू संघ गरियाबंद प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। जिला साहू संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, महामंत्री डॉ. दिलीप साहू ने कहा कि समाज का व्यक्ति इस पद पर अपना दायित्व निर्वाह कर रहा है, जो समाज के लिए गौरवांवित करने वाला पल है। सीईओ को जिला साहू संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर, डॉ दिलीप, ईश्वरी, खोमन, रोबा सरपंच मंगलूराम आदि ने बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 जनवरी। पांचवीं की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी सहायक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। आरोपी सहायक शिक्षक निरंजन सिंह नागेश के खिलाफ स्कूल की छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
22 जनवरी को उसके खिलाफ सिटी कोतवाली में पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। अब विभाग ने उस पर निलंबन की कार्रवाई की है। विभाग ने उसके उक्त कृत्य को छग सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत मानते हुए कार्रवाई की है। डीईओ करमन खटकर ने आदेश जारी कर आरोपी शिक्षक निलंबन अवधि में संबंधित कर्मचारी का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी गरियाबंद रखा गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ता पात्रता होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 25 जनवरी। रविवार को कोसरिया मरार पटेल समाज रायपुर राज का चुनाव निर्वाचन का कार्य रायपुर राज मुख्यालय पटेल विद्या मंदिर महामाई पारा रायपुर में रखा गया, जिसमें रायपुर राज के अंतर्गत आने वाले तीन तहसील रायपुर तहसील, अभनपुर तहसील, आरंग तहसील सभी गांव के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया प्रतिनिधि के रूप में एक गांव से 3 वोट 1-पंच 1- महिला अध्यक्ष 1-युवा अध्यक्ष रखा गया। जिसमें मुख्य रुप से रायपुर राज अध्यक्ष, राज सचिव, राज कोषाध्यक्ष, निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ।
सुबह नामांकन प्रक्रिया शुरुआत किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन पहला शंकर पटेल दूसरा केजू राम पटेल का प्राप्त हुआ, सचिव पद के लिए अवध पटेल एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सोमलाल पटेल एवं शिवनारायण पटेल नामांकन दाखिल किया।
आदर्श निर्वाचन प्रक्रिया का पालन करते हुए अध्यक्ष पद हेतु शंकर पटेल एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु शिवनारायण पटेल ने नामांकन वापस लेने के कारण निर्वाचन प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद हेतु केजू राम पटेल ग्राम तोरला अभनपुर तहसील सचिव पद हेतु अवध पटेल ग्राम तूता तहसील अभनपुर, कोषाध्यक्ष पद हेतु सोमलाल पटेल ग्राम बकतरा तहसील आरंग, को निर्वाचित घोषित किया गया। जिसमें मुख्य रुप से शंकर पटेल, रामेश्वर पटेल, राजा साहब, झुमुक लाल पटेल, मनु पटेल, भागीरथी पटेल, कार्तिक पटेल, टीकाराम पटेल, गेंदु पटेल, देव प्रसाद पटेल, गेंदु लाल पटेल, खेद राम पटेल, रानी पटेल, शतरूपा पटेल, सीताराम पटेल,पवन पटेल, ज्वाला प्रसाद पटेल, भोला प्रसाद पटेल, संतोष पटेल, मनीराम पटेल, उत्तम पटेल,पितांबर पटेल, टोमेन पटेल, परमेश्वर पटेल, मुकेश पटेल, खेम लाल पटेल, निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत पटेल, लखनऊ पटेल, किशन पटेल एवं रायपुर राज के अंतर्गत समस्त प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
---
गरियाबंद, 25 जनवरी । जिले में सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से बाल संरक्षण अधिकारी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक और बाल विवाह रोकी गई। बाल संरक्षण समिति से प्राप्त सूचना के आधार पर महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन व जिला बाल संरक्षण अधिकारी अनिल द्विवेदी की निगरानी में व गोपाल सिंह कंवर सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से जिला बाल संरक्षण इकाई गरियाबंद से प्रेमशंकर यादव, परामर्शदाता एवं चाईल्ड लाईन 1098 से बलीराम निषाद (टीम मेम्बर) एवं थाना देवभोग पुलिस के द्वारा बाल विवाह स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया गया। बाल संरक्षण समिति के माध्यम से दूरभाष में सूचना मिली थी कि ग्राम-पुरनापनी, थाना-देवभोग में एक बाल विवाह होने की तैयारी चल रही थी।
बाइस जनवरी को जिला बाल संरक्षण इकाई गरियाबंद द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर बालिका (वधु) की आयु संबंधी दस्तावेज स्कूल दाखिला खारिज के आाधार पर बालिका की आयु 16 वर्ष 3 माह होना पाया गया। विवाह के लिये बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार बालिका की आयु 18 वर्ष एवं लडक़े की आयु 21 वर्ष पूर्ण होना चाहिये। निर्धारित आयु से कम आयु में महिला/पुरूष का विवाह करने या करवाने की स्थिति में सम्मिलित व सहयोगी सभी लोग अपराध की श्रेणी में आते है। जिन्हें 2 वर्ष तक का कठोर कारावास एवं 1 लाख रूपये का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए बालिका, उसके माता पिता व परिवार वालों एवं ग्रामीण जनों को समझाइश दिया गया कि बालिका की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनेे पश्चात् ही विवाह करें। सभी लोग बाल विवाह रोकथाम टीम की समझाइश पर सहमति जताई। फलस्वरूप बालिका एवं उसके माता-पिता को बाल कल्याण समिति, गरियाबंद में प्रस्तुत होने को कहा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 24 जनवरी। आज नगर के कान्हा क्लब परिसर में सुबह अरुणोदय के साथ ही खिलाडिय़ों ने स्वर्णिम भारत महोत्सव का आगाज करते हुए सूर्यनमस्कार किया। कार्यक्रम में कान्हा क्लब के कोच जीडी उपासने के मार्गदर्शन में सभी खिलाडिय़ों को सूर्य नमस्कार कराया।
उल्लेखनीय है की देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर 75 सप्ताह पूर्व आजादी का अमृत महोत्सव शुरू होने जा रहा है। पूरे देश में यह महोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए हर राज्य ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
हम सभी जानते हैं कि 12 मार्च 1930 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह की शुरुआत की थी। आजादी का अमृत महोत्सव इस तारीख तक जारी रहेगा। महोत्सव 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए 75वीं वर्षगांठ से एक साल पहले यानी 15 अगस्त 2021 से इन कार्यक्रमों को शुरुआत की गई है। जिसमें देश की अदम्य भावना के उत्सव दिखाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इनमें संगीत, नृत्य, प्रवचन, प्रस्तावना पठन (प्रत्येक पंक्ति देश के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली विभिन्न भाषाओं में) शामिल हैं। युवा शक्ति को भारत के भविष्य के रूप में दिखाते हुए गायकवृंद में 75 स्वर के साथ-साथ 75 नर्तक होंगे। यह कार्यक्रम 15 अगस्त 2023 तक जारी रहेंगे।
नमक सत्याग्रह की तरह 25 दिन में तय करेंगे 241 मील का रास्ता
दांडी मार्च की तर्ज पर इस कार्यक्रम की शुरुआत फ्रीडम मार्च नामक पदयात्रा से की जाएगी। यह यात्रा अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से शुरू होकर दांडी तक जाएगी। दांडी यात्रा में महात्मा गांधी सहित 80 स्वतंत्रता सेनानियों ने भाग लिया था, इसी बात को ध्यान में रखकर इस फ्रीडम मार्च में भी 80 पदयात्रियों को शामिल किया गया है। 241 मील की यह यात्रा 25 दिन में 5 अप्रैल को समाप्त होगी। दांडी के रास्ते में विभिन्न समूहों के लोग पदयात्रा में शामिल होंगे।
चरखे के रास्ते वोकल फॉर लोकल
इस आयोजन के माध्यम से ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। इसे लोकप्रिय बनाने के लिए साबरमती आश्रम में मगन निवास के पास एक चरखा स्थापित किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति जब कोई भी स्थानीय उत्पाद खरीदेगा और ‘वोकल फॉर लोकल’ का इस्तेमाल करते हुए उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगा तो आत्मनिर्भरता से संबंधित प्रत्येक ट्वीट के साथ यह चरखा एक बार घूमेगा।
कोच जीडी उपासने ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव यानी आजादी की ऊर्जा का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव यानी स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव यानी नए विचारों का अमृत। नए संकल्पों का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव यानी आत्मनिर्भरता का अमृत।
दांडी मार्च का ऐतिहासिक महत्व
दांडी मार्च को नमक सत्याग्रह के तौर पर भी जाना जाता है। 1930 में अंग्रेजी शासन में भारतीयों को नमक बनाने का अधिकार नहीं था। उन्हें इंग्लैंड से आने वाला नमक का ही इस्तेमाल करना पड़ता था। इतना ही नहीं, अंग्रेजों ने इस नमक पर कई गुना कर भी लगा दिया था। लेकिन नमक जीवन के लिए आवश्यक वस्तु है इसलिए इस कर को हटाने के लिए गांधी ने यह सत्याग्रह चलाया था।
खिलाड़ी रहे उपस्थित कोच जीडी उपासन,े विकाश रोहरा, प्रकास सरवैय्या, छगन यादव, टिंकु ठाकुर, प्रीत सोनी, महेंद्र, रवी यादव, रमन साहू, ललित साहू, इमरान मेमन, अख़्तर खान, जयमूनी बगरती, कादर खान, हेमशिखर धुव, अरबाज़ खान, चिनु ठाकुर, आशीष सपहा, मनोज भगत, गुनचु प्रहलाद यादव, होरी यादव, लच्छी यादव ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 24 जनवरी। चौबेबांधा के पंचायत भवन में आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर नेताजी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर फूल अर्पित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित उपसरपंच धनेंद्र साहू ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल है जिससे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है। सरकार ने नेताजी के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। 23 जनवरी 1897 में उड़ीसा बंगाल डिवीजन के कटक में उनका जन्म हुआ था।
पिता जानकीनाथ बोस और मां प्रभावती था। पिता कटक शहर के मशहूर वकील थे उनकी 14 संतानें थी जिसमें 6 बेटियां और 8 बेटे थे। सुभाष चंद्र बोस उनकी नौवीं संतान थी और पांचवें नंबर के बेटे थे। उनके द्वारा दिया गया नारा तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा आज भी भारतीयों के खून में उबाल भरने का काम कर रहा है। पंचायत सचिव उत्तम कुमार साहू ने कहा कि नेताजी की प्रारंभिक पढ़ाई कटक के स्कूल में हुई उसके बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कोलकाता चले गए। उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी भी की इसके लिए उनके माता-पिता ने उन्हें इंग्लैंड के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में भेज दिया था। दिलीप कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि सन् 1920 में उन्होंने इंग्लैंड में सिविल सर्विस परीक्षा पास की लेकिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने के लिए नौकरी छोड़ दी थी और देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़ गए।
वह जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटना से काफी विचलित थे। महात्मा गांधी उदार दल का नेतृत्व करते थे तो सुभाष चंद्र बोस जोशीले क्रांतिकारी दल के प्रिय थे। गांव के प्रबुद्ध इतवारी पटेल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सन् 1937 में अपनी सेक्रेटरी और ऑस्ट्रेलियन युवती एमिली से शादी की थी दोनों की एक बेटी अनीता हुई और वर्तमान में वह जर्मनी में अपने परिवार के साथ रहती है। भारत को आजाद कराने के लिए नेताजी ने 21 अक्टूबर 1943 को आजाद हिंद सरकार की स्थापना करते हुए आजाद हिंद फौज का गठन किया। 18 अगस्त 1945 को ताइपेई में हुए एक विमान दुर्घटना के बाद नेताजी लापता हो गए थे। इस अवसर पर बरात चेलक, योगेश चंद्राकर, वीरेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 जनवरी। नवापारा नगर पालिका द्वारा स्वच्छता मिशन सर्वेक्षण 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन देने और इस वर्ष स्वच्छता के क्षेत्र में प्राप्त किये पुरष्कार को बरकरार रखने और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए नगर के विभिन्न समाजसेवियो की टीम में से 10 ऐसे लोगो का चयन किया गया है जो सदैव नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर हमेशा चर्चा में रहते है। इसी कड़ी में स्थानीय सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के डॉ. आर.के. रजक राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी को स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के रूप में शामिल किया गया। विदित हो कि डॉ. आर.के.रजक राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्र में सर्व श्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, नेशनल यंग लीडर अवार्ड, कोरोना वारियर्स सम्मान, दलित अकादमी द्वारा भीमराव अम्बेडकर तथा धनवंतरी जयंती पर चिकित्सक संगठन द्वारा विशेष सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही राष्ट्रीय शिविर मनाली (हिमांचल प्रदेश), बरेली (उत्तरप्रदेश), युवा महोत्सव 2016 रायपुर (छत्तीसगढ़), अमलेश्वर दुर्ग (छत्तीसगढ़) राष्ट्रीय एकता व् साहसिक शिविर के अलावा अनेक राज्यस्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरो में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके है। नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी व सीएमओ संतोष विश्वकर्मा का आभार जताते हुए डॉ. रजक ने विश्वास दिलाया है कि इस अहम् जवाबदारी को एक मिशन के रूप में जारी रखते हुए सदैव बेहतर योगदान देंगे।
जांजगीर-चांपा, 24 जनवरी। जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम जांजगीर ने बताया कि कस्टम मिलिंग के लिए निगम को प्राप्त होने वाले चांवल को गोदाम के अंदर ही डंप कराया जा रहा है।
बारिश के अंदेशे के बीच रखा है खुले आसमान के नीचे दर्जनों ट्रक चावल शीर्षक से प्रकाशित समाचार के संबंध में वस्तु स्थिति की जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि नागरिक आपूर्ति निगम को कस्टम मिलिंग के अंतर्गत प्राप्त होने वाले चांवल को मुख्यालय के निर्देशानुसार गोदाम के अंदर ही डम्प कराया जा रहा है, खुले आसमान के नीचे डम्प नहीं कराया जाता है। उन्होंने बताया कि उक्त स्थिति किसी भी प्रदाय केन्द्र में नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि सीएमआर के अंतर्गत प्राप्त होने वाले चांवल को समय सीमा के भीतर नियमानुसार कमबद्ध तरीके से चांवल के वाहनों को खाली कराया जाता है।
भारतीय खाद्य निगम के द्वारा सीएमआर के अंतर्गत प्राप्त होने वाले चांवल को बाहर डम्प कराया जाता है, के संबंध में उन्होंने बताया कि विश्लेषण उपरांत चावल को गोदाम के भीतर उनके द्वारा स्टेकिंग कराया जाता है। जिला प्रबंधक ने बताया कि उक्त शीर्षक से प्रकाशित समाचार संभवत: भारतीय खाद्य निगम का हो सकता है। इस निगम में उक्तानुसार स्थिति कतई नहीं है।