छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में प्रभारी सिविल सर्जन के तौर पर डॉ. यूएस चंद्रवंशी ने विधिवत रूप से शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उनकी नियुक्ति से प्रशासनिक कसावट आने की उम्मीद है। इस दौरान पीसी जेम्स, अस्पताल की नर्सेस एवं अन्य स्टॉफ ने उनका स्वागत किया। शासन ने डॉ. चंद्रवंशी को गुरुवार को सेवानिवृत्त हुए डॉ. केके जैन के स्थान पर सिविल सर्जन की जिम्मेदारी सौंपी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जल संयंत्र गृह मोहारा के 17 एवं 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट में हुए इंटर कलेक्शन राईजिंग पाईप लाईन लिकेज हो गया है, जिसका मरम्मत कार्य 1 दिसम्बर 2023 को किया जाना है, जिस हेतु 17 एवं 27 एमएलडी प्लांट कुछ घंटो के लिये बंद किया जाना है। उक्त कार्य किये जाने के कारण 17 एवं 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट से भरने वाली इंदिरा नगर (हास्पिटल परिसर) टंकी, सिंगदई मोहड़ टंकी,लखोली कन्हारपुरी टंकी, कंचनबाग टंकी, टांकाघर नया आरसीसी टंकी, टांकाघर नया टंकी, टांकाघर टंकी, शंकरपुर नया टंकी, चिखली (दीनदयाल नगर) टंकी, तुलसीपुर टंकी, नवागांव टंकी, यातायात नगर टंकी,न्यू सिविल लाईन टंकी, आरके नगर टंकी विलंब से भर पाएगी।
इस कारण उपरोक्त टंकियों से शहर के अधिकांश क्षेत्रों में 1 दिसम्बर की शाम को पानी सप्लाई विलंब से होगी। कल 2 दिसम्बर सुबह से पेयजल सप्लाई निर्धारित समय से होगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते सहयोग करने की अपील की है।
मतगणना चुनाव कार्य की अंतिम कड़ी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत मतों की गणना 3 दिसंबर को शासकीय नवीन श्याम लाल शाह महाविद्यालय में किया जायेंगा। मतों की गणना के संबंध में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अभ्यर्थियों एवं गणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
रिटर्निंग ऑफिसर हेमेंद्र भुआर्य ने बताया कि मतों की गणना सर्वप्रथम डांक मतपत्र की मतदान की गणना से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों एवं गणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मतों की गणना का कार्य संपन्न कराया जाएगा। बताया गया कि गणना अभिकर्ता अपने निर्धारित टेबल पर ही बैठकर गणना की प्रक्रिया को देख सकेंगे। वह किसी अन्य टेबल और अन्यत्र स्थान पर भ्रमण नहीं कर सकेंगे। प्रशिक्षण में बताया गया कि गणना प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शिता पूर्वक किया जाएगा।
प्रशिक्षण में बताया गया कि गणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग एवं सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। गणना कक्ष में कोई भी अभ्यर्थी या गणना अभिकर्ता मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। कंट्रोल यूनिट से 8.30 बजे से मतों की गणना किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतों की गणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। 17 राउंड में मतों की गणना की जाएगी। प्रशिक्षण प्रभारी धर्मेन्द्र सारस्वत एवं अहमद कुरैशी ने अभ्यर्थियों एवं गणना अभिकर्ताओं को विस्तृत प्रशिक्षण देते गणना से संबंधित सभी बारीकियां की जानकारी दी। डाकमत पत्र एवं कंट्रोल यूनिट से गणना के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी गई।
रिटर्निंग ऑफिसर हेमेंद्र भूआर्य ने अभ्यर्थियों एवं गणना अभिकर्ताओं से कहा कि निर्वाचन का यह अंतिम चरण है, सभी से सहभागिता की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि गणना के दौरान पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गणना के दौरान गोपनीयता बनाए रखेंगे।
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष हाजी डॉ. केबी गाजी को पेंशनर्स भवन में एक शोकसभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारी प्रांताध्यक्ष डीएन साहू ने बताया कि हाजी डॉ. केबी गाजी सन् 2003 से 27 नवंबर 2023 मृत्य पर्यन्त लगातार पेशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं प्रांताध्यक्ष रहे। वह एक कुशल पशुचिकित्सक के साथ ही समाजसेवी, मृदुभाषी, कुशल संगठनकर्ता, शायर एवं लेखक भी थे। ये पेंशनरों के मार्गदर्शक एवं संरक्षक भी थे। उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करने वालों में आरके दुबे, गेंदराम देवांगन, बीटी वाल्दे, डीडी पाण्डे, पूर्णानंद नेताम, पुरूषोत्तम साहू, तीरथराम यादव, मारूति शरणसिंह समेत अन्य लोग शामिल थे।
यह जानकारी बीटी वाल्दे ने दी।
मतगणना को लेकर कार्यकर्ताओं संग बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एग्जिटपोल को लेकर कहा है कि राज्य में 52 से 55 सीट के साथ भाजपा सत्तारूढ़ हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तमाम एग्जिटपोल में घटते स्तर पर बताया गया है। जबकि भाजपा को लगभग हर पोल में बढ़ते क्रम में दिखाया गया है।
शुक्रवार को मतगणना की तैयारी के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस 68 सीट से सीधे 40-42 सीटों पर टिकती दिख रही है। भाजपा 15 से सीधे 52-55 सीट तक बढ़ते क्रम में दिख रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की बिदाई होना तय है। प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है। कांग्रेस सरकार के खोखले वादों के कारण जनता ने इस बार भाजपा को चुनने का मन बनाया।
स्थानीय भाजपा कार्यालय में डॉ. सिंह ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ एक बैठक करते मतगणना स्थल में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्टी के एजेंटों को हर टेबल पर सतत निगरानी रखने से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान मधुसूदन यादव, भरत वर्मा, विनोद खांडेकर, सुरेश एच. लाल, सचिन बघेल, प्रदीप गांधी, गीता साहू समेत अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के पश्चात अपने दावे में विश्वासपूर्वक कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार स्पष्ट बहुमत से बनने जा रही है । श्री पारख ने कहा कि 5 वर्षों में भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार एवं वादाखिलाफी के कारण सरकार की नीतियों से परेशान जनता ने भूपेश सरकार की घोषणा पत्र पर कतई विश्वास नहीं किया है, क्योंकि पिछली बार भी 36 वायदों साथ भरोसे सरकार बनाई गई थी, वह सरकार ने पूरे नहीं किया। साथ ही इस बार भाजपा ने संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी योजना लाकर लोगों का दिल जीत लिया। जिसके कारण यहां के सभी वर्गों ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है, इसलिए छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। राजगामी संपदा न्यास अध्यक्ष विवेक वासनिक ने दावा किया है कि कांग्रेस सरकार के पिछले पांच वर्ष के सुशासन और किसान, मजदूर, आदिवासी, युवाओं और महिलाओं सहित सभी वर्ग का ख्याल रखा। इसी वजह से जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को फिर से मिला है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस सरकार का काम धरातल पर दिखा है, जिसे देखते प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पर एक बार फिर भरोसा जताया है और इसी भरोसे के साथ कांग्रेस को बड़ी जीत मिलने वाली है। छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस सरकार के काम एवं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भरोसा किया है।
श्री वासनिक ने कहा कि कांग्रेस 70 से अधिक सीट जीतकर पुन: सरकार बनाने जा रही है। प्रथम एवं दूसरे चरण के मतदान में किसान, माता, बहने, युवा, श्रमिक व्यापारियों का रूझान कांग्रेस के प्रति रहा है। विधानसभा का यह चुनाव कांग्रेस पर भरोसे का चुनाव रहा है। पहले चरण के मतदान के बाद से ही यह स्पष्ट हो गया था कि राज्य में तीन चौथाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है। पहले चरण की सभी 20 सीटें कांग्रेस जीतेगी। दूसरे चरण के मतदान के बाद हम अपने 75 सीटों के लक्ष्य को जरूर पूरा करेंगे।
कांग्रेस ने 2018 के अपने घोषणा पत्र के अधिकांश वायदो को विगत 5 वर्ष के कार्यकाल के भीतर निभाया है, जनता का भरोसा 5 साल में कांग्रेस के प्रति और भी ज्यादा बढ़ा है। यही कारण है कि जनता ने एक बार फिर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है। पिछली बार 2018 में दो तिहाई से बड़ी बहुमत मिली थी। अबकी बार तीन चौथाई से बड़ी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनादगांव हिन्दी विभाग में मुक्तिबोध जयंती एवं राजभाषा दिवस कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर के संरकक्षत्व तथा विभाग अध्यक्ष डॉ. बीएन जागृत के निर्देशन में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शा.नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह के प्राध्यापक डॉ. लालचन्द सिन्हा ने मुक्तिबोध के काव्य में जनवादी चेतना पर आधारित अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि मुक्तिबोध विश्वस्तरीय साहित्यकार हैं, यह दिग्विजय महाविद्यालय के लिए गर्व और गौरव की बात है कि साहित्य जगत का सबसे चर्चित साहित्यकार महाविद्यालय में प्राध्यापक रहे। उनका समस्त साहित्य आम आदमी पर केंद्रित है। साहित्य जगत में वे अकेले ऐसे साहित्यकार हैं, जो प्रकाश से अंधकार की ओर जाने का जज़्बा रखते हैं।
प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, बोली, भाषा, जनजातियों का भोलापन, सादगी आदि पर हमें गर्व होना चाहिए। छत्तीसगढ़ी भाषा, साहित्य और संस्कृति हमारी अस्मिता का परिचायक है। हिन्दी विभाग प्रमुख डॉ. बीएन जागृत ने कहा कि महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों राजनादगांव के भौगोलिक परिचय के साथ साहित्यकारों की जानकारी होना आवश्यक है, जो उनकी प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कार में सहायक होगी।
कार्यक्रम में अन्य विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन छात्र मनीष टांडेकर एवं डॉ. प्रवीण साहू ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रो. करूणा रावटे, प्रो. आराधना गोस्वामी, डॉ. पी. टाक, डॉ. मीना प्रसाद, अमितेश सोनकर, दीक्षा देशपांडे, रश्मि साहू, डॉ. नीलम तिवारी, डॉ. गायत्री साहू, कौशिक बिशी, रितु यादव, शोधार्थी हेमलाल सहारे एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव एवं युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के सहयोग से आयोजित सीनियर नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल में महाराष्ट्र पुरुष व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम ने कर्नाटक की टीम को 41-32 अंक से परास्त कर लगातार सातवीं बार स्वर्ण पदक जीता।
छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील कोठारी और नेशनल प्रतियोगिता आयोजन सचिव सुनील गोलछा ने बताया कि जब से यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, तब से महाराष्ट्र पुरुष टीम विजेता है। पंजाब ने तमिलनाडु को 36-14 अंक से परास्त कर कांस्य पदक जीता। सुनील गोलछा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के समापन समारोह युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, वरिष्ठ पत्रकार परमानंद रजक, अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक एवं बास्केटबॉल के हाई परफार्मेंस डायरेक्टर कालवा राजेश्वर राव, अंतराष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल कोच जशपाल धानी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रेफरी, कोच व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव लुईस जार्ज, टेक्नीकल कमिश्नर अब्राहम पोलो, अंतराष्ट्रीय रेफरी राजन, अमित कुमार, मेधना मुणोत सहित व्हीलचेयर बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, पत्रकार गण व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर व्हीलचेयर बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर रही टीम के खिलाडिय़ों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक, व्यक्तिगत पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान की गई। इसके अलावा इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी सहयोगियों एवं अतिथियों को भी सम्मानित किया गया।
48 घंटे बाद होगी मतों की गिनती, हार-जीत के नतीजों में भी बनेंगे रिकार्ड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती के लिए महज 48 घंटा का वक्त रह गया है। रविवार दोपहर तक नए विधायकों के चेहरे सामने आ जाएंगे। भाजपा और कांग्रेस अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वास्त है। एग्जिट पोल में कांग्रेस को भाजपा की तुलना में बढ़त मिलती दिखी है। हालांकि दोनों पार्टी के बीच मुकाबला काफी नजदीकी हो चला है।
रविवार को सुबह 8 बजे से मतों की गणना शुरू होगी। दोपहर आते तक समूचे लोकसभा की 8 विस सीटों के नतीजे सामने आते ही विधायकों का चेहरा भी लोगों के सामने रहेगा। मतगणना के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस ने चुनावी मुकाबले में जमकर पसीना बहाया है।
पिछले विधानसभा में पूरे लोकसभा के 8 सीटों में एकमात्र राजनांदगांव विधानसभा में भाजपा का कब्जा रहा। कांग्रेस सफलता को दोहराने का दावा कर रही है, जबकि भाजपा कांग्रेस का सुपड़ा साफ होने के दावे पर अड़ी हुई है।
इस बीच मतगणना स्थल में दाखिले के लिए नियम-कायदे भी बनाए गए हैं। भाजपा और कांग्रेस नवनिर्वाचित विधायकों को अपनी निगरानी में रखने के लिए योजना तैयार की है।
दरअसल, कांग्रेस को भाजपा से खतरा लग रहा है। हॉर्स ट्रेडिंग के चलते कांग्रेस ने संभावित प्रत्याशियों को हाईअलर्ट में रखा है। भाजपा ने सभी प्रत्याशियों को मतगणना स्थल में रहने के निर्देश दिए हैं। इधर, कांग्रेस ने जीत के बाद प्रमाण पत्र लेकर रायपुर पहुंचने का निर्देश जारी कर दिया है। रविवार को दोपहर तक सूबे में किसकी सरकार बन रही है, यह भी स्पष्ट हो जाएगा।
उम्मीदवारों के अपने दावे
राजनांदगांव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वास्त हैं। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव की जनता ने रमन सिंह के प्रतिनिधित्वि को खारिज कर दिया है। राजनांदगांव एक बार फिर इतिहास बनाने के लिए अग्रसर है। सूबे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में दूसरी बार सत्तारूढ़ होने अग्रसर हो रही है।
खैरागढ़ से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोंकने वाले विक्रांत सिंह ने दावा किया है कि 10 से 15 हजार मतों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार को शिकस्त देने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य में ताजपोशी हो रही है। इसमें किन्तु-परन्तु वाली बात नहीं है।
अनुसूचित जनजाति आरक्षित मोहला-मानपुर सीट से किस्मत आजमा रहे कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रशाह मंडावी ने 40 हजार मतों के अंतर से भाजपा को मात देने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि जनता का उन्हें आशीर्वाद मिला है। भाजपा के संजीव शाह की हार तय है।
डोंगरगांव विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी भरत वर्मा अपनी जीत को लेकर न सिर्फ आश्वस्त हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के पदासीन होने का भी दावा किया है। उनका मत है कि डोंगरगांव में 15 हजार मतों से वह जीतकर इतिहास बनाएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी दलेश्वर साहू हार का सामना करेंगे।
डोंगरगढ़ की कांग्रेस प्रत्याशी हर्षिता स्वामी बघेल भाजपा को हराने में कामयाब रहने का दावा कर रही है। वह मानती है कि भाजपा कांग्रेस सरकार की जनहित से जुड़ी योजनाओं के सामने टिक नहीं पाई। वह 25 हजार वोंटों से जीतने का दावा कर रही है।
पुलिस ने दर्जनभर खाते किए सीज, कड़ी सजा देने उठ रही मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। ग्रामीण युवक सुरेश जोशी हत्या का मास्टर माइंड प्रकाश गोलछा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस हत्यारे की तलाश में सरगर्मी से आसपास के जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और मप्र के बालाघाट इलाके में भी खोजबीन कर रही थी। कोतवाली पुलिस ने आखिरकार प्रकाश गोलछा को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के एक ठिकाने से गिरफ्तार किया है।
एक निर्दोष युवक की हत्या करने के आरोपी प्रकाश गोलछा को कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है। शहर में गोलछा की करतूत को लेकर आम लोग फांसी देने के लिए आवाज उठा रहे हैं। एक रसूखदार परिवार से वास्ता रखने वाले प्रकाश गोलछा ने सिर्फ पैसों के लिए अपने एक दोस्त को फंसाने के लिए सुरेश जोशी को मौत की नींद सुला दिया।
पुलिस के अनुसार अपने कुछ साथियों को पैसे का लालच देकर प्रकाश गोलछा ने सुरेश जोशी की हत्या की साजिश की। शुरूआत में सुरेश जोशी की मौत को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फारेंसिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई।
पुलिस ने वारदात में शामिल 4 युवकों को धरदबोचा। जिनके जुबान से मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर प्रकाश गोलछा का नाम सामने आया। गोलछा ने बेहद संगीन तरीके से प्लानिंग की थी। एक टाईपिंग सेंटर से जोशी के नाम आत्महत्या का पत्र तैयार किया गया, वहीं कीटनाशक दवा दुकान की भी पुलिस ने जानकारी हासिल कर ली। सीसीटीवी से भी पुलिस को ठोस सुराग मिले।
प्रकाश गोलछा ने अपने पुराने साथी व अरिहंत एजेंसी के संचालक ज्ञानचंद बाफना के नाम पत्र लिखा, जो शव के पास मिला। इस पत्र में बाफना और उनकी पत्नी द्वारा प्रताडि़त करने का उल्लेख किया गया था। पुलिस ने परिस्थितिजन्य आधार पर हत्या की आशंका जाहिर की।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर मिलने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। उधर वारदात के बाद फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने जमीन-आसमान एक कर दिया। कोतवाली पुलिस को आरोपी के गोंदिया में छुपने की जानकारी मिली। आखिरकार एक ठिकाने में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
फरार आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने दर्जनभर बैंक खातों को भी सीज कर दिया। आर्थिक सहायता भी नहीं मिलने के कारण ही आरोपी एक ही जगह छुपने के लिए मजबूर रहा। पुलिस की यह चाल कामयाब रही। अब आरोपी पुलिस गिरफ्त में है।
कोतवाली थाना प्रभारी ऐमन साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आगे की कार्रवाई जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। सोमनी क्षेत्र के तुमड़ीलेवा गांव में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी भाभी की सरेराह हत्या कर दी। आरोपी ने वारदात के दौरान अपनी भाभी पर कई वार किए और उसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस आरोपी की खोजबीन कर रही है।
पुलिस के अनुसार तुमड़ीलेवा के रहने वाले पिंटू यादव ने गुरुवार सुबह एक फार्म हाउस में मजदूरी करने जा रही अपनी भाभी उमा यादव को सूने रास्ते में रोका। रोज की तरह वह फार्म हाउस में मजदूरी करने निकली थी। तुमड़ीलेवा-शिकारीटोला के बीच एक सूनसान रास्ते में जाकर पिंटू यादव ने अपनी भाभी के साथ विवाद किया और उसके बाद धारदार हथियार से उमा के सिर, आंख, गले में ताबड़तोड़ हमले किए।
आरोपी ने अपनी भाभी पर चिढ़ निकालते हुए कई वार किए और उसके बाद वह फरार हो गया। मौके पर ही उमा यादव ने दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने घटना को आंखों से भी देखा। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। आरोपी का अपने भाभी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था।
इस संबंध में एएसपी राहुलदेव शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। अलग-अलग टीमें संभावित ठिकानों में आरोपी को ढूंढ रही है।
बताया जा रहा है कि मृतिका दो बच्चों की मां थी। उसके पति के दो भाई हैं। आरोपी मंझला देवर है। एक ही मकान में रहने के कारण सभी आरोपी का अपनी भाभी से अक्सर विवाद होता था। रोज-रोज की कहासुनी के कारण हत्या की घटना सामने आई। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की खोजबीन कर रही है।
सिपाही पर जुर्म दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। खैरागढ़ जिले के जालबांधा आउटपोस्ट में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने दो लोगों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए लिए हैं। आरक्षक के खिलाफ राजनांदगांव कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी जवान की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक खैरागढ़ जिले के जालाबांधा पुलिस चौकी में पदस्थ एक आरक्षक भागवत मेश्राम ने दुर्ग के रहने वाले दो युवकों विरेन्द्र साहू और विवेक साहू से वन विभाग में फारेस्ट गार्ड की नौकरी लगाने का झांसा देकर दो लाख रुपए लिए थे।
दोनों ने नौकरी मिलने की आस में आरक्षक द्वारा मांगी गई रकम को दे दिया था, लेकिन इसके बाद से नौकरी को लेकर दोनों शिकायतकर्ता आरक्षक का चक्कर लगा रहे थे। अलग-अलग कारणों को गिनाकर आरक्षक टालमटोल कर रहा था। धीरे-धीरे शिकायतकर्ताओं को आरक्षक की नीयत पर शक हुआ और उन्होंने दिए गए रकम को वापस करने के लिए दबाव बनाया।
आरक्षक लगातार दोनों को रकम लौटाने के लिए आनाकानी करने लगा। जिससे परेशान होकर पीडि़त युवकों ने आरक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है।
कोतवाली पुलिस ने आरक्षक भागवत मेश्राम के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
कोतवाली पुलिस ने खैरागढ़ एसपी को इस संबंध में सूचित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरक्षक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
राजनांदगांव, 30 नवंबर। शिवनाथ नदी तट मोहारा मेला स्थल में प्रतिवर्षानुसार कार्तिक पूर्णिमा के समय आयोजित होने वाले तीन दिवसीय पुन्नी मेला का समापन 28 नवंबर को हो गया। इस वर्ष आयोजित मेला ने अपनी भव्यता और विशालता के कारण इसे ऐतिहासिक बना दिया है।
श्री शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. डीसी जैन एवं सचिव अमलेंदु हाजरा ने बताया कि तीन दिवसीय मेला की स्वीकृति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बाबत कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था। मेले के प्रथम दिन 26 नवंबर को समिति द्वारा भोलेश्वर महादेव शिवालय में रुद्र अभिषेक एवं महापूजन का आयोजन किया गया। 27 को सुप्रसिद्ध कलाकार दीपक खडंगी ने अपने जस गीतों द्वारा अतिथियों एवं दर्शकों का मनोरंजन किया। 28 को दोपहर से वर्षा शुरू हो जाने के कारण रात्रि में कोई कार्यक्रम नहीं आयोजित किया जा सका।
अफसरों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह के निर्देशानुसार मतगणना कार्य को सुचारू रूप संपन्न कराने लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर सिंह की उपस्थिति में बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में मतगणना हेतु सेंट्रल टेबल आईटी सेक्शन डाक मतपत्र तथा मतगणना उपरांत सिंलिंग कार्य के प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 3 दिसम्बर को जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन की मतगणना छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन गंज मंडी बसंतपुर राजनांदगांव में की जाएगी। मतगणना स्थल में मतगणना अधिकारियों-कर्मचारियों को सुबह 7 बजे से प्रवेश दिया जाएगा।
उन्होंने मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य विशेष रूप से प्राथमिकता देते हुए करें। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि एवं लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना कार्य को त्रुटिरहित तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर मतगणना तिथि 3 दिसम्बर को समय-सीमा का विशेष ध्यान रखते पूरी गंभीरता एवं विशेष सावधानी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा।
उन्होंने कहा कि मतगणना उपरांत सिंलिंग का कार्य किया जाता है। यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य होता है, इसे गंभीरतापूर्वक करें। उन्होंने मतगणना कार्य के संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों के सभी जिज्ञासाओं का समाधान प्रशिक्षण के दौरान ही कर लेने को कहा। जिससे प्रशिक्षण के पश्चात किसी भी प्रकार की संशय की स्थिति नहीं रहे।
मास्टर ट्रेनर्स कैलाश शर्मा एवं दीपक ठाकुर ने गणना कार्य में लगे अधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षकों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना के पश्चात सिंलिंग प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी राजनांदगांव अरूण वर्मा, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी डोंगरगांव अश्वन कुमार सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित एवं मतगणना कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्र पदुमतरा का किया आकस्मिक निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने राजनांदगांव विकासखंड के धान उपार्जन केन्द्र पदुमतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने वहां धान तौलाई का अवलोकन किया। आर्द्रतामापी यंत्र से धान की नमी को मापने पर सही पाई गयी।
उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में बायोमेट्रिक डिवाईस मशीन की जांच की। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में कांटा-बांट, नापतौल, बारदाना की उपलब्धता, रखरखाव, पेयजल, स्वास्थ्य किट, छांव, मानव संसाधन सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने खरीदी केन्द्र में लगाए गए धान खरीदी की दर सूची फ्लैक्स का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए धान खरीदी केन्द्र से धान का उठाव लगातार होते रहना चाहिए। उन्होंने बारदाने के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी की सतत निरागनी रखने तथा कोचियों एवं बिचौलियों से अवैध धान की खरीदी-बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की जांच की।
इस दौरान जिला खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर। पुरानी रंजिश लेकर धारदार हथियार से हमला करने वाले आदतन अपराधी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। सुरगी पुलिस ने आरोपी को आम्र्स एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे प्रार्थी गणेश यादव 32 वर्ष निवासी ग्राम हल्दी अपने छोटे भाई मोहन यादव के साथ गांव के हाई स्कूल गेट के पास बैठे थे, तभी आरोपी अजय निषाद प्रार्थी के पास आकर पुरानी रंजिश पर से मां-बहन की अश्लील व गंदी-गंदी गालियां देकर आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर धमकी देते अपने पास रखे धारदार फरसानुमा हथियार से प्रार्थी गणेश यादव के ऊपर हमला किया।
प्रार्थी द्वारा स्वयं के बचाव करते बांया हाथ के हथेली, अंगूठा एवं दाहिने आंख के ऊपर तथा प्रार्थी के छोटे भाई मोहन यादव को बीच बचाव करते समय नाक, होंठ और गर्दन के पास चोट आई है। प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर आरोपी अजय निषाद के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामला गंभीर होने से तत्काल पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम लाल के नेतृत्व चौकी सुरगी पुलिस द्वारा आरोपी अजय निषाद की सरगर्मी से पता तलाश कर 28 नवंबर की शाम को आरोपी घर में होने की सूचना मिलने पर आरोपी को उसके घर में दबिश देकर पकड़ा गया।
पूछताछ पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब धारदार हथियार जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। आरोपी अजय निषाद आदतन अपराधी किस्म का व्यक्ति है इसके विरुद्ध चोरी, मारपीट, आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के भी प्रकरण दर्ज है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर। ग्राम गठुला-भेंड़ीकला के नजदीक ग्राम भाठागांव स्थित स्वयं भू लिंगेश्वर धाम में आगामी दिनों रुद्र महायज्ञ व श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में रुद्र महायज्ञ हेतु यज्ञशाला निर्माण व श्री शिवमहापुराण कथा आयोजन स्थल का भूमिपूजन कार्यक्रम 1 दिसंबर को आयोजित है। इस दिव्य समारोह में प्रधानाचार्य पं. रामप्रसाद शास्त्री पुरी पीठाधीश्वर श्रीमद जगतगुरु शंकराचार्य जी के कृपा पात्र शिष्य का पावन सानिध्य बना रहेगा।
स्वयं-भू लिंगेश्वर धाम भाठागांव के वितरागी पुजारी विजेंद्र व आयोजन समिति के लोगो ने बताया कि इन महान विभूतियों के सान्निध्य में होने वाले उक्त रुद्र महायज्ञ व श्री शिवमहापुराण कथा में यजमान बनने आयोजन समिति से संपर्क किया जा सकता हैं।
समिति के नरोत्तम साहू व अन्य पदाधिकारियों द्वारा आगामी दिनों भाठागांव में होने वाले श्री रुद्र महायज्ञ व श्री शिवमहापुराण कथा के भव्य आयोजन हेतु लोगों से तन मन धन से सहयोग करते उक्त धार्मिक आयोजन के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने सडक़ पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही नो-पार्किंग जगह में खड़े बस, कार आदि वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। वहीं आमजन की आवागमन सुविधा के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा दल बल के साथ जिला मुख्यालय खैरागढ़ में सडक़ पर उतर कर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया गया। खैरागढ़ के ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने बस स्टैंड, आम्बेडकर चौक, जयस्तंभ चौक, दाउ चौरा, इतवारी बाजार आदि प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया।
आंबेडकर चौक के पास स्थित पंजाब बैंक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सामने ग्राहकों के बेतरतीब खड़े मोटर साइकिल की पार्किंग व्यवस्था के लिए बैंक मैनेजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। दाउ चौरा चौक पर आम पब्लिक को आने-जाने में असुविधा होने को देखते नो-पार्किंग स्थान में बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए बसों और आटो चालकों पर कार्रवाई करने थाना प्रभारी खैरागढ़ को निर्देश दिया गया। निरीक्षण दौरान मौके पर नो पार्किंग स्थान पर खड़ी बस, कार और ऑटो चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला मुख्यालय सहित जिला केसीजी के सभी थाना क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों में चौक चौराहे बाजार में आमजन की आने जाने एवं स्कूल एकॉलेज के बच्चों के आवागमन को ध्यान रखते सभी थाना प्रभारी को ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने एवं ट्रैफिक व्यवस्था हेतु आवश्यक उपाय करने निर्देश दिया गया साथ ही तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले एमोडिफाइड सायलेंसर, प्रेसर हॉर्न आदि वाहनों पर लगातार कड़ी कार्रवाई करने सख्त निर्देश दिया गया।
निरीक्षण दौरान एसडीओपी गंडई प्रशांत खाण्डेए डीएसपी प्रदीप येरेवार, प्रतिभा लहरे, रक्षित निरीक्षक के देव राजू, टीआई गंडई शिव शंकर गेंदले, टीआई छुईखदान जितेन्द्र बंजारे, टीआई ठेलकाडीह आलोक साहू, उप निरीक्षक सक्ती सिंह, मोरध्वज देशमुख आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के मतगणना स्थल एवं स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल थे। साथ ही मतगणना दिवस को शहर में यातायात एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश संबंधितों को दिए।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा विधानसभा 2023 के मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम वेयर हाऊस पिपरिया का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया गया। आगामी 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव मतगणना में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने हेतु अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मतगणना दिवस को यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया। स्ट्रांग रूम सुरक्षा में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को सतर्कता बरतने हेतु हिदायत दिया गया।
इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खाण्डे, उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप येरेवार, चौकी प्रभारी जालबांधा प्रतिभा लहरे, के देव राजू रक्षित निरीक्षक, निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे, आलोक साहू, शिवशंकर गेंदले एवं जिला प्रशासन के अधिकारी एडीएम दशरथ राजपूत, एसडीएम खैरागढ़ प्रकाश राजपूत उपस्थित थे।
हार-जीत के साथ बनेंगे रिकार्ड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर। विधानसभा चुनाव के परिणाम के लिए महज तीन दिन का वक्त शेष रह गया है। चुनावी नतीजों को लेकर राजनीतिक दलों के अलावा आम लोग भी परिणाम के इंतजार में है। तीन दिसंबर यानी रविवार को चुनावी नतीजों पर छाई धुंध दोपहर तक साफ हो जाएगी।
राजनांदगांव लोकसभा की सभी 8 विधानसभा सीटों के नतीजे आएंगे। नतीजे के साथ सभी विधानसभा में छाई धुंध साफ हो जाएगी। समूचे लोकसभा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, मोहम्मद अकबर जैसे चर्चित राजनेताओं की किस्मत का ताला खुलेगा। यह बात तय है कि चुनाव परिणाम किसी भी दल के पक्ष में हो, रिकार्ड बनना तय है। 7 नवंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में राजनांदगांव और बस्तर की 20 सीटों पर मत पड़े थे। राजनीतिक दलों के बीच जोरदार मुकाबला भी हुआ। भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला रहा। तीसरे दलों की उपस्थिति बेअसर रही। इस लोकसभा की सभी सीटों पर भाजपा-कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए पूरा जोर लगाया।
कांग्रेस ने जहां राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के जरिये अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। वहीं भाजपा ने अमित शाह, योगेन्द्र आदित्य व हेमंत विश्वा की सभाओं के जरिये जान फूंकने की कोशिश की। इधर बसंतपुर स्थित वेयर हाउस के गोदाम में मतों की गणना होगी।
रविवार सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होते ही कुछ घंटों के भीतर रूझान मिलने लगेंगे। दोपहर तक सूबे में किसकी सरकार बन रही है वह भी लगभग स्पष्ट हो जाएगा।
इधर विधानसभा चुनाव के मतगणना के लिए प्रशासन की तैयारी भी लगभग पूरी हो गई है। प्रशासन ने मतगणना स्थल में 200 से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया है। आयोग ने कुछ नए सर्कुलर के तहत मतगणना स्थल में बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इस बीच मंडी स्थित गोदाम में मतगणना के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। नए नियम के तहत राजनीतिक दलों के नेताओं को मिले गनमैन की सुविधा पर भी मतगणना स्थल पर प्रतिबंध लगाया गया है। चुनाव आयोग नए नियमों के आधार पर सख्ती से व्यवस्था को दुरूस्त करने के मूड़ में दिख रहा है।
हरेक विधानसभा के लिए 18 एजेंट की पात्रता तय की गई है। जिसमें 14 टेबलों पर नजर आएंगे। राजनांदगांव जिले के सभी 4 सीटों की गिनती 3 दिसंबर 2023 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मोहला-मानपुर विस के लिए जिला मुख्यालय मोहला के लालश्याम कॉलेज को मतगणना स्थल के रूप में तब्दील किया गया है। इधर खैरागढ़ मुख्यालय में विधानसभा की गिनती के लिए पिपरिया स्थित गोदाम को चुना गया है।
गैंदाटोला के जोशीलमती का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर। जिले के गैंदाटोला इलाके के जोशीलमती में अपने उपज बेचने पहुंचे सैकड़ों किसानों ने समिति प्रबंधक के रवैये को लेकर चक्काजाम कर दिया। किसानों के चक्काजाम की खबर लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
किसानों का आरोप है कि प्रबंधक का आचरण और असहयोगात्मक रूख के कारण चक्काजाम किया गया है। प्रदर्शनकारी किसानों ने तत्काल प्रबंधक को हटाने की मांग की है। मिली जानकारी के मुताबिक जोशीलमती सोसायटी में पिछले कुछ दिनों से धान बेचने वाले किसानों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा था।
समिति प्रबंधक को कई दफे व्यवस्था को दुरूस्थ करने की मांग की जा रही थी। किसान टोकन लेने के बाद भी उपज बेचने के लिए चक्कर काट रहे थे। टोकन लेने वाले किसानों को निर्धारित समय पर धान बेचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा था। समिति प्रबंधक किसानों के शिकायतों को नजर अंदाज कर रहे थे। इससे नाराज होकर आज किसानों ने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की खबर से हडक़ंप मच गया। इसके बाद डोंगरगांव एसडीएम मौके पर पहुंचे। इधर, पुलिस जवानों को मौके पर तैनात किया गया। इस संबंध में डोंगरगांव एसडीओपी दिलीप सिसोदिया ने बताया कि थाना प्रभारी समेत अन्य जवान मौके पर मौजूद हैं। प्रशासन किसानों से बात कर रहा है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर। शहर के लोगों ने मंगलवार शाम को मोमबत्ती लेकर गंज लाइन से जयस्तंभ चौक तक मौन जुलूस निकाला। जुलूस में राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के साथ ही समाज के लोग शामिल हुए।
अंश खंडेलवाल 28 अक्टूबर से लापता था और उसकी लाश 4 नवंबर को फरहद चौक के पास चौक से थोड़ी दूर पर मिली। शव को देखकर जहां परिवार वालों और अन्य लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की। वहीं पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला मानकर अपनी जांच शुरू की। एक माह बीत जाने के बाद भी अंश के हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस की जांच अभी भी जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर। छत्तीसगढ़ में लागू विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर भूपेश सरकार द्वारा प्रदेश में पीएससी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करना, धान खरीदी के लिये जिले के कलेक्टरों को निर्देशित करना, बीजेपी की महतारी वंदन योजना से डरकर गृहलक्ष्मी योजना लागू करना एवं शासकीय सेवकों का डीए बढ़ाने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर अनुमति मांगने की कार्रवाई की भांति पूर्व सांसद राजनांदगॉव मधुसूदन यादव ने भी अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जनहित में राजनांदगॉव विधानसभा क्षेत्र के हल्दी-सुरगी-कुम्हालोरी सडक़ का तत्काल टेंडर निकालकर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने की मांग की है।
पूर्व सांसद मधुसूदन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ग्राम सुरगी में आयोजित सीएम भेंट मुलाकात कार्यक्रम की उनकी घोषणा याद दिलाते कहा कि सीएम की घोषणा के बावजूद इस मार्ग का निर्माण आज पर्यन्त अप्रारंभ क्यों है? जबकि स्थानीय जनता द्वारा इसके निर्माण की मांग लगातार की जाती रही है।
भाजपा नेता ने बताया है कि इस जर्जर मार्ग पर गढ्ढों के बीच सडक़ ढूॅढना मुश्किल है। इस मार्ग में उड़ती धूल के गुबारों की वजह से मार्ग पर स्थित मकानों के खिडक़ी दरवाजे हमेशा बंद रहते हैं और इन मकानों में रहने वाले लोग दमा एवं श्वसन संबंधी बीमारी से पीडि़त होने लगे हैं।
इस जर्जर मार्ग पर आये दिन गंभीर दुर्घटनाएॅ होती रहती है जिनमें विगत दिनों ग्राम कोटराभाठा के रहवासी अनुज साहू की दर्दनाक मौत हो गई थी। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन ने भूूपेश सरकार से पूछा है कि जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इशारे पर सारे नियम कानून को तोडक़र इतने आदेश दिये जा रहे हैं, तो शासन को जनहित में राजनांदगॉव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित हल्दी-सुरगी-कुम्हालोरी सडक़ का निर्माण कार्य प्रारंभ करने में क्या आपत्ति है ? पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाया है कि उनकी घोषणा पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 18 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया किन्तु सुनियोजित साजिश केतहत जानबूझकर इस निर्माण कार्य को आचार संहिता लगने तक रोके रखा गया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राजनांदगांव के प्रति विद्वेष इतना प्रबल है, जिसके कारण इस मार्ग का निर्माण आज तक नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर राजनांदगॉव जिले से सौतेला व्यवहार करते यहॉ के विकास को ठप्प करने का आरोप लगाया और कहा है कि राजनांदगांव जिले की जनता के लिये कांग्रेस सरकार में इससे बड़ी दुर्भाग्य की और कोई बात नहीं हो सकती है कि पिछले पांच सालों में राजनांदगॉव जिला में कोई नवीन निर्माण कराना तो दूर रहा, यहॉ के सडक़ एवं सेतु निर्माण कार्य संचालित करने वाले लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग कार्यालय एवं एडीबी परियोजना कार्यालय को राजनांदगांव जिले में निर्माण कार्य संचालित नहीं होने की वजह दुर्ग जिला में शिफ्ट कर दिया गया है। जिसका हिसाब 3 दिसम्बर को राजनांदगॉव की जनता उनसे करने वाली है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर। डाक मतपत्र की पेटियों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही पेटियों को स्ट्रॉग रूम में संधारित कराने की मांग पर भाजपा प्रत्याशियों और नेताओं ने मंगलवार को कलेक्टर डोमन सिंह को ज्ञापन सौंपा। विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव ड्यूटी व जरूरी सेवा में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों एवं 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर से मतदान की विशेष व्यवस्था की गई थी। बैलेट पेपर से हुए मतदान की पेटियों को प्रत्येक मुख्यालय के ट्रेजरी में संधारित किया गया है। भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि राज्यभर से शिकायत प्राप्त हो रही है कि ट्रेजरी में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही लगी रहती है। इस कारण इन मतपत्रों में हेराफेरी की आशंका है। कांग्रेस के पक्ष में कुछ अधिकारी-कर्मचारी द्वारा मत पत्रों में अनाधिकृत हस्तक्षेप किया जा रहा है। इस स्थिति में इन मतपत्रों की सुरक्षाकर्मी की संख्या बढ़ाने व सीसी कैमरे लगाकर सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता है। प्रतिनिधि मंडल ने इन मतपत्रों को ट्रेजरी के स्थान पर स्ट्रांग रूम में संधारित करने की मांग की है। इस दौरान भरत वर्मा, विनोद खांडेकर, मधुसूदन यादव, संतोष अग्रवाल, सुरेश एच.लाल समेत अन्य लोग शामिल थे।