मेडिकल कॉलेज में सभी सुविधाएं हो उपलब्ध-रमन
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव की सामान्य सभा स्वशासी सोसायटी की बैठक कॉलेज काउंसिल हॉल मेडिकल कॉलेज में आयोजित की गई। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शासकीय मेडिकल कॉलेज सामान्य सभा स्वशासी सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग अमित कटारिया, संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा किरण कौशल, कलेक्टर संजय अग्रवाल, प्रबंध संचालक सीजीएमएससी पद्मिनी भोई, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. पंकज मधुकर लुका उपस्थित थे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह और मंत्री श्री जायसवाल ने बटन दबाकर स्वशासी सोसायटी ई-संपादन पोर्टल का शुभारंभ किया। स्वशासी सोसायटी ई-संपादन पोर्टल द्वारा स्वशासी सोसायटी के कार्यों एवं भुगतान में पारदर्शिता आएगी। जिससे जनहित के कार्यों में तीव्रता से निर्णय लिए जा सकेंगे।
विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेज में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों और मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहे डॉक्टर्स को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग से मेडिकल कॉलेज में एन्ट्री पाईंट पर भव्य गेट निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज पहुंचने साईन बोर्ड भी लगाने कहा। जिससे सड़क दुर्घटना होने पर शीघ्र मेडिकल कॉलेज घायल मरीजों को लाया जा सके। उन्होंने सोलर पैनल से पार्किंग शेड निर्माण करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इससे 30 प्रतिशत की विद्युत की बचत हो सकती है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोस्टर बनाकर डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। जिससे आपातकाल में आए मरीजों का सही समय पर ईलाज उपलब्ध हो सके।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लायब्रेरी में हिन्दी मीडियम की पुस्तकें रखने के निर्देश दिए।
जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन करने में मदद मिलेगी। मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए छोटे-छोटे कार्यो को स्थानीय स्तर पर करने कहा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड का अधिक से अधिक उपयोग कराने कहा। मरीजों को आयुष्मान कार्ड से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। जिससे मरीजों को आर्थिक बोझ में कमी होगी। उन्होंने निजी मेडिकल कॉलेजों जैसी सुविधाएं डॉक्टरों को देने कहा। जिससे यहां पर डॉक्टर अच्छी सेवाएं दे सके। उन्होंने वित्तीय वर्ष में मेडिकल कॉलेज के किए गए आय-व्यय की जानकारी ली। मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों की सुविधाओं में विस्तार करते विभिन्न कार्यों में स्वीकृति प्रदान की।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से संबंधित उपकरण और भवन के साथ-साथ कई जरूरी आवश्यकता वाले कार्यों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। उन्होंने नवीन फिजियोथेरेपी कॉलेज की खोले जाने की घोषणा की। जिससे जिले सहित आसपास के मरीजों को और अधिक बेहतर ईलाज उपलब्ध हो पाएगा। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग से संबंधित मरीजों के ईलाज के लिए लैब नहीं थी इसके लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से कैथ लैब निर्माण करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। चिकित्सालय में सीएसएसडी के निर्माण के लिए 1 करोड़ रूपए की स्वीकृति संस्था के स्वशासी मद से प्रदान की गई।
दुबेलिया साहू समाज ने मनाई भक्त माता कर्मा की जयंती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में दुबेलिया साहू समाज द्वारा श्यामपुर छुईखदान में जिला स्तरीय भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। ततपश्चात श्यामपुर स्थित सामाजिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम व रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने शुभकामनाएं देते कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज पूरी दृढ़ता, ईमानदारी, परिश्रम एवं मजबूती के साथ खड़ा है। साहू समाज मेहनतकश होने के साथ-साथ धार्मिक प्रवृत्ति वाला है। यह एक ऐसा समाज है, जो नशे से दूर रहकर राज्य के विकास में अपना योगदान दे रहा है।
उन्होंने भक्त माता कर्मा का स्मरण करते कहा कि उन्होंने अपने भक्ति बल पर बालक श्रीकृष्ण का आह्वान किया था। साहू समाज के लोग वर्तमान में कृषि, प्रशासन, व्यवसाय, राजनीति सहित सभी क्षेत्रों में में आगे बढ़ रहे हैं और विकास में अपना योगदान कर रहे हैं। श्री सिंह ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं बढिय़ा आयोजन के लिए बधाई दी।
इस दौरान केंद्रीय दुबेलिया साहू समाज के अध्यक्ष शिवकुमार साहू, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रतिनिधि खम्हन ताम्रकार,ए भावेश कोचर, सत्यपाल साहू, मदन साहू, सीआर साहू, मकसूदन साहू, मनीष साहू, केशव साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित एवं महिलाएं उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों की लंबित योजनाओं एवं प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन, समयमान-वेतनमान जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि आवेदकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर ने भूमि अतिक्रमण के मामलों में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देते कहा कि अवैध कब्जों से मुक्त कराना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक के दौरान श्रम विभाग एवं क्रेड़ा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने दोनों विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आमजन की शिकायतों का समयबद्ध निराकरण करें और प्रत्येक योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखें।
उन्होंने कहा कि वे हितग्राहियो से सीधे संवाद करें और समस्याओं का त्वरित समाधान निकालें, ताकि शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सके।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कलेक्टर ने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने की हिदायत देते कहा कि प्रत्येक कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।
बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ भारती चन्द्राकर, एडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना सहित सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। सफाई निरीक्षण की कड़ी में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बुधवार को लखोली क्षेत्र में साफ-सफाई का जायजा लेकर नवरात्र पर्व को ध्यान में रखकर शहर में समुचित साफ-सफाई करने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।
हाट बाजार में साफ-सफाई देख कहा कि सब्जी विक्रताओं को व्यवस्थित पसरा लगाने समझाईस दें, सामुदायिक शौचालय एवं उदयाचल की ओर गेट के पास ठेला हटवाने के निर्देश सफाई दरोगा को दिए। लखोली बैगापारा में साफ-सफाई देख कहा कि श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र को ध्यान में रखकर प्रतिदिन साफ-सफाई करें, लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाएं। एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर गीला-सूखा कचरा व्यवस्थित करने तथा कबाड़ का निपटान करने सुपरवाईजर को निर्देशित किया। बैगापारा पानी टंकी के पास के शौचालय का मरम्मत कराने संबंधित आधिकारी से कहा। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत लखोली मे निर्मित दुकानों के सामने शेड लगाने पर संबंधित से हटवाने के निर्देश दिए। जिससे यातायात बाधित न हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि अगामी नवरात्रि त्यौहार को देखते शहर में साफ-सफाई कराएं, कचरे का ढेर न लगे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक कार्य करना सुनिश्चित करें।
राजनांदगांव, 27 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश में गर्मी की अधिकता के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए मात्र ग्रीष्मकाल की अवधि 1 अप्रैल से 30 जून तक आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन का समय 6 घंटे से घटाकर 4 घंटे कर दिया गया है। आदेशानुसार 1 अप्रैल 2025 से आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन सुबह 7 से 11 बजे तक किया जाएगा।
ग्रीष्मकाल समाप्ति के बाद 1 जुलाई 2025 से पुन: आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन सुबह 9.30 से दोपहर 3.30 बजे तक 6 घंटे के लिए किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। डोंगरगढ़ से सटे देवकट्टा गांव में एक परिवार में अज्ञात चोरों ने एक लाख नगद और करीब डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। वारदात के दौरान परिवार गहरी नींद में था। सुबह पत्नी के जागने पर चोरी का खुलासा हुआ। घटना 25 मार्च की रात की है।
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ के नजदीक देवकट्टा गांव के रहने वाले खुम्मन कंवर का परिवार रोज की तरह खाना खाने के बाद सोने चला गया। सुबह जब पत्नी साफ-सफाई करने के लिए उठी तो पूजा कमरे में ताला टूटा हुआ था। पूजा घर के आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात नदारद मिलने से महिला के होश उड़ गए। उसने पति समेत परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे पति ने पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी। जिसमें उसने बताया कि एक लाख रुपए नगदी तथा डेढ़ लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण मिलाकर कुल ढाई लाख की चोरी हो गई। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तरीकों से अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य की शिकायत एवं समस्याओं को संवेदनशीलतापूर्वक सुना।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया। जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, नक्शा बटांकन, ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्त करने, आर्थिक सहायता, नजूल भूमि का पट्टा बनाने, राशन कार्ड बनवाने, आधार कार्ड में अपडेशन, सडक़ दुर्घटना से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने, अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर अग्रवाल ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल, एसडीएम खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
चैत्र नवरात्रि पर्व पर डोंगरगढ़ मेले की तैयारी पूरी करने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर समय सीमा के प्रकरणों की गहन समीक्षा की और इसके निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है और उसी दिन से मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ के मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा। इसे देखते सभी अधिकारी जिन्हें अलग-अलग मेला के संबंध में तैयारियों के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई है, वे तैयारियां पहले से ही पूरी कर ले। उसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। डोंगरगढ़ पहुंचने वाले पदयात्रियों एवं श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। खासतौर पर पेयजल व्यवस्था एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल, एसडीएम खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माण एवं विकास कार्य संचालित किए जा रहे है। इसके तहत सडक़, तालाब एवं अन्य जल संरचनाओं के कार्य किए जा रहे हैं। सडक़ निर्माण के लिए पर्याप्त मात्रा में मुरूम एवं गिट्टी की आवश्यकता पड़ती है। सभी निर्माण एजेंसियां पहले ही पंचायतों में आवेदन कर इसकी पर्याप्त व्यवस्था कर लें, ताकि बरसात प्रारंभ होने पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य में दिक्कत नहीं आए। उन्होंने कहा कि गिरते भू-जल को देखते जिले में जल संरक्षण की महती आवश्यकता है। इसके लिए बरसात का पानी रोककर रिचाजिंग की व्यवस्था एवं उपाय करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को विशेष रूप से प्राथमिकता के आधार पर किए जाए। इसके अलावा जिले के उद्योग एवं अन्य प्रकार की संस्थाओं में पानी का दुरूपयोग नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही इन संस्थाओं में वाटर रिचार्जिंग की व्यवस्था भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भू-अर्जन के तहत शासन द्वारा भू-अर्जन का कार्य किया गया है, इसके तहत मुआवजा भुगतान के बाद अर्जित भूमि शासन के नाम हो जानी चाहिए। बैठक में उन्होंने बारी-बारी से विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की।
राजनांदगांव, 27 मार्च। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में 5 अप्रैल को सुबह 9 बजे से मेराकी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मुंद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड (अडानी सोलर) और अदानी न्यू इंडस्ट्री (अडानी विंड) मुंद्रा कच्छ गुजरात के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प में सभी शासकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से वर्ष 2019 से 2024 तक आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 28 वर्ष के केवल पुरूष उम्मीदवार अपने समस्त शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण पत्र 10वीं, आईटीआई, आधार कार्ड, पेन कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित सम्मिलित हो सकते हैं।
11 गांव के उपभोक्ताओं को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के ग्रामीण अंचल में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी कड़ी में डोंगरगांव उपसंभाग के ग्राम गैंदाटोला में विद्यमान 33/11 केव्ही उपकेन्द्र में 1.60 एमव्हीए के पॉवर ट्रांसफार्मर का क्षमता वृद्धि करते हुए 3.15 एमव्हीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार गैंदाटोला उपकेन्द्र की क्षमता 6.60 एमव्हीए से बढक़र 8.15 एव्हीए हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से गैंदाटोला उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांव के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
डोंगरगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता प्रकाशचंद साहू ने बताया कि गैंदाटोला उपकेन्द्र में 1 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से स्थापित नए 3.15 एमव्हीए का पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से ग्राम लुलीकसा, आलीवारा, फगरूटोला, जयसिंगटोला, खपराभाट, कुहीखुर्द, सोनवानीटोला, पर्थराटोला, फाफामार, मेटेपार एवं लुडकाबोड़ के 1950 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किए जाने पर राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट एवं अधीक्षण अभियंता एस. कंवर ने कार्यपालन अभियंता पीसी साहू, एडी टंडन, सहायक अभियंता आरपी ठाकुर, जनक साहू, एसपी ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता धनेश्वरी चन्द्रवंशी और उनकी टीम की सराहना की है।
नोडल अधिकारी नियुक्त
राजनांदगांव, 27 मार्च। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने लू-तापघात की बचाव एवं तैयारी हेतु जिला स्तर पर संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी राहत सरस्वती बंजारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्रीमती सरस्वती बंजारे का मोबाईल नंबर 9131015171 है।
राजनांदगांव, 27 मार्च। श्री गणेश हनुमान मंदिर मिथिलाधाम में 30 मार्च नवरात्रि के उपलक्ष्य में पूज्य श्री मोनी बाबा के निर्देश पर विश्व कल्याणर्थ ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर श्री मिथिला महिला मंडल द्वारा संध्या के समय भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके अलावा बम्लेश्वरी तीर्थयात्रियों के ठहरने एवं स्नान व भोजन की व्यवस्था की जाएगी।
ज्ञात हो कि प्रथम बम्लेश्वरी पदयात्री रायपुर के प्रथम उप महापौर गंगाराम शर्मा एवं उनके साथियों के लिए श्रीगणेश मंदिर मिथिलाधाम में ठहरने और भोजन की व्यवस्था मंदिर के अध्यक्ष अशोक चौधरी द्वारा कराया गया था। बाद मे जिलाधीश गणेशशंकर मिश्रा द्वारा इस व्यवस्था का विस्तार हुआ। उस दिन से प्रति नवरात्र पर्व पर बम्लेश्वरी पद यात्रीगण श्रीगणेश हनुमान मंदिर मिथिलाधाम में सेवा का अवसर प्रदान करते हैं। नवरात्र पर्व के अंतिम दिन भक्तजन को शरबत-ठंडाई का वितरण किया जाता है। अशोक चौधरी ने बताया कि राजनांदगांव बम्लेश्वरी यात्रियों की सेवा प्रदेश में एक मिसाल बन गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नागरिकों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने महिला जन-जल जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विश्व जल दिवस पर राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम फरहद में ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व एवं इसकी अनिवार्यता के प्रति जागरूक करने महिला जन-जल जागरूकता अभियान के तहत जल सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को जल गुणवत्ता की जांच कर जल को स्वच्छ रखने का सन्देश दिया गया। कार्यक्रम में बच्चों एवं ग्रामीणों द्वारा रैली निकालकर जल है तो कल है के सन्देश के साथ जल बचाने का संकल्प भी दिलाया गया।
ग्रामीणों को जल के विवेकपूर्ण उपयोग और संरक्षण के प्रभवी तरीकों की जानकारी दी गयी। उन्हें नल का पानी व्यर्थ नहीं बहाने, वर्षा जल संचयन करने, पानी के दुबारा उपयोग को बढ़ावा देने और जल को बर्बाद करने वाली आदतों को त्यागने जैसे उपाय बताए गए। इस दौरान जल संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली जल बहिनी, मितानिन एवं स्वास्थ्य सहायिका को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आईएसए टीम मेंबर शैलेन्द्र कुमार, दुष्यंत कुमार, आईईसी कोऑर्डिनेटर वतन सिंह राजपूत सहित अन्य विभागीय कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 27 मार्च। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक 31 मार्च तक अपना पंजीयन व नवीनीकरण च्वााईस सेंटर, जनपद पंचायत के मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केन्द्र, श्रमेव जयते मोबाईल एप के माध्यम से करा सकते है तथा जिले में संचालित चावडी, शिविर व भोजन वितरण केन्द्रों में हितग्राही आवश्यक दस्तोवजों सहित पंजीयन व नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे निर्माण श्रमिक जिन्होंने अपना पंजीयन व नवीनीकरण नहीं कराया है, जिनकी वैधता समाप्त हुए 1 वर्ष या उससे अधिक का समय हो चुका है, हितग्राही द्वारा पंजीयन नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है, ऐसे निर्माण श्रमिक निर्धारित तिथि तक अपना नवीनीकरण करा सकते हैं।
शराब सेवन व बिना लाईसेंस वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई
राजनांदगांव, 27 मार्च। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को जागरूक करने के संबंध में विशेष रूप से जोर दिया गया।
कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने या बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके अलावा आमजन को दुपहियां चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें। शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयीन छात्रों के लाईसेंस भी बनाएं जाए और उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें जागरूक भी करें।
बैठक में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने सतत कार्रवाई की जा रही है। विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन छात्रों को यातायात नियमों से अवगत कराने के साथ-साथ उन्हें दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है और उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल, एसडीएम खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
मजिस्दों से लेकर कब्रिस्तान में रातभर की जाएगी इबादत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व रमजान का महीना अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। एक माह तक चलने वाले इस पर्व में 25 रोजे संपन्न हो चुके हैं। आज 27 मार्च को 26 रोजे पूरे होंगे। इसके साथ ही आज राजनांदगांव सहित देशभर में मुस्लिम समुदाय द्वारा शबे कद्र मनाया जाएगा। घरों के साथ-साथ मस्जिदों तथा कब्रिस्तान में रातभर इबादत की जाएगी। आज मस्जिदों में तराबीह का समाप्त होगी। साथ-साथ पवित्र कुरान भी मुक्कमल होगा।
जामा मस्जिद पठानपारा के अध्यक्ष (मुतव्वली) रईस अहमद शकील ने बताया कि मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व रमजान का महीना चल रहा है। 25 पूरे रोजे पूरे गए हैं। आज 27 मार्च को 26वां रोजा है। इसी दिन मुस्लिम समुदाय द्वारा शबे कद्र मनाया जाता है। मस्जिदों में रात के समय होने वाली विशेष तराबीह की नमाज आज संपन्न होगी।
पवित्र कुरान पूरी तरह से मुकम्मल हो जाएगा। उसके बाद मस्जिदों से लेकर कब्रिस्तान में समुदाय के लोगों द्वारा विधि-विधान के साथ रातभर इबादत की जाएगी। लोग कब्रिस्तान में जाकर अपने-अपने रिश्तेदारों जो इस दुनिया से जा चुके हैं, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह सिलसिला पूरी रात चलता रहेगा। उसके बाद सुबह 3 बजे से 27वें रोजे के लिए शायरी की जाएगी।
रईस अहमद शकील ने बताया कि शबे कद्र की रात रब्बुल आलमीन का लाख लाख शुक व अहसान है कि उसने हमें इन्सानों में से पैदा किया । हिकमत वाली किताब पवित्र कुरआन अता फरमाई। हमारे प्यारे आका हुजूर पैगम्बर हजरत मुहम्मद सरकारे दो आलम की उम्मत /कौम को बेशुमार बरकत व फजीलत वाला पवित्र रमजान का महिना का तोहफा अता फरमाया है। इस माह में 30 रोजा (उपवास) जिसमें सूर्य उदय से लेकर सूर्य अस्त होने तक लगभग साढ़े तेरह घंटा बिना खाना पानी के बहुत सारी पाबंदियों सहित कड़ा व्रत का पालन जैसा नायाब तोहफा है।
इसी महीने में 26 रोजे पूरे होने के बाद आने वाली रात, हजार रातों से बेहतर यह शबे कद्र की रात नाजिल फरमाई। जिसमें मुसलमान अपने परवर दिगार को राजी करने रातभर नियम वचन से इबादत में अपना समय गुजारते है व अपने स्वर्गीय रिश्तेदारों से मिलने कब्रिस्तान जाकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । इस्लाम के अनुयायी इस माह में रोजे रख कर दिन में पांच बार की नमाज अदा कर गरीब, बेसहारा, विधवा, बेवा व सामाजिक जरूरतमंद को जकात, खैरात, सदका, फितरा, दान, खाना, कपडा, दवाई व दिगर जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया व तराबी की सामूहिक नमाजें अदा की। जिसमें पवित्र कुरआन की आयतें पढी जाती है। रब की इबादत पवित्र कुरआन का पठन, जिक व अजकार का नजराना पेश किया। ऐसे ही लोग अपने रब के करीब होंगें, उनके गुनाह माफी के लायक होंगे।
28 से राज्य में प्रदर्शन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन गुरुवार को भी जिला स्तर पर प्रदर्शन किया।
वहीं कल 28 मार्च को राज्य से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पहले दिन बुधवार को जिला मुख्यालय में मनरेगा कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। मनरेगा कर्मियों के हड़ताल से गांव-गांव में कामकाज भी प्रभावित हुआ। छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिलेभर में पहुंचे मनरेगा कर्मचारी शामिल हुए।
वार्डवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने दी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। नवनिर्वाचित पार्षदों को राष्ट्री शहरी स्वास्थ्य मिशन राजनंादगांव द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देने उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न सहित निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य शैंकी बग्गा विशेष रूप से उपस्थित थे।
आयुक्त विश्वकर्मा ने कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में नवनिर्वाचित पार्षदों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से हम शहर में क्या करते हैं और क्या अपेक्षाए है तथा स्वास्थ्य संबंधी वार्डवासियों को लाभ देने शासन की क्या योजनाएं संचालित है, ये बताने आज पार्षदों की कार्यशाला आयोजित की गई है।
हर आयु वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्डो में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विभिन्न बीमारियों के लिए शिविर लगाया जाता है, इसके अलावा स्वास्थ्य केन्द्रों में शहरी मलीन बस्ती में रहने वाले गरीब मजदूर परिवार को स्वास्थ्य सेवाओं जैसे गर्भवती महिलाओ की जॉच, संस्थागत प्रसव, बच्चों के टीकाकरण, टीबी, मलेरिया, गैर संचारी रोग, मौसमी बीमारिया एवं अन्य गंभीर बीमारियों का उपचार किया जााता है, इन्ही की जानकारी आप पार्षदों को देना है।
नांदगांव में प्रदेशभर के 60 से ज्यादा राज्य पुलिस अफसरों संग एनआईए की कार्यशाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के पुलिस अफसरों को यूएपीए और राष्ट्र विरोधी ताकतों जैसे संवेदनशील मसलों में कानूनी कार्रवाई के तौर-तरीके से अवगत कराया।
स्थानीय पुलिस लाइन में 25 मार्च से शुरू हुए तीन दिवसीय कार्यशाला में नक्सल, आतंकवादी और अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे के 60 से ज्यादा अफसरों ने कार्यशाला में एनआईए के अफसरों द्वारा बताए गए अहम जानकारियों को समझा। तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन राजनंादगांव रेंज आईजी दीपक झा ने किया था।
हितग्राहियों को राशन लेना आसान, नहीं लेनी पड़ रही छुट्टी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। शहर के वार्ड नंबर 47 मोहारा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाली राशन सामग्री को लेकर नवनिर्वाचित पार्षद आलोक श्रोती ने लोगों की सुविधाओं को देखते अपने वार्ड में एक नवीन पहल की है। यहां अधिकांश मजदूर वर्ग के लोगों को दृष्टिगत रखते राशन दुकान खुलने का समय सुबह 7 से दोपहर 1 बजे कर दिया गया है। जिससे लोगों को राशन लेने में काफी सुविधा हो रही है। वहीं राशन दुकान में अब भीड़ भी नहीं लग रही है।
पार्षद आलोक श्रोती का कहना है कि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक समस्या यह देखी कि राशन लेने के लिए लोगों को अपने काम से छुट्टी लेनी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि उनका वार्ड लगभग 95 प्रतिशत श्रमिक बाहुल्य है। यहां घर के सभी बड़े सदस्य काम पर चले जाते हैं। पहले जब 11 बजे राशन दुकान खुलती थी तो उन्हें अपने काम से छुट्टी लेकर राशन लेना पड़ता था। कभी-कभी भीड़ अधिक होने पर शाम हो जाती थी या फिर दूसरे दिन राशन मिलता था।
उन्होंने कहा कि इस समस्या को देखते उन्होंने वार्ड में सुबह 7 बजे राशन दुकान शुरू करने दुकान संचालक से बात की और फिर यह नई व्यवस्था बनाई गई। अब लोग सुबह 9 बजे तक राशन लेकर अपने काम पर भी चले जाते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मार्च। अधिकारियों ने मानव मंदिर होटल का औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ व सुरक्षित खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा के मार्गदर्शन एवं डिप्टी कलेक्टर अमीय श्रीवास्तव के नेतृत्व में संयुक्त जांच टीम का गठन कर शहर के प्रतिष्ठित मानव मंदिर होटल में अचानक दबिश दी गई। जांच दल द्वारा संचालक को मौके पर भंडारित खाद्य सामग्री के उचित व्यवस्थापन के निर्देश दिए गए एवं नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते आवश्यक नियमों का पालन करते व्यवसाय करने कहा गया।
इस दौरान खाद्य अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव द्वारा विक्रय हेतु भंडारित आलू बड़ा, कचौड़ी, बेसन, तेल अन्य खाद्य सामग्री का नमूना गुणवत्ता जांच हेतु लिया गया।
जांच रिपोर्ट आने पर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रतिष्ठान संचालन को आवश्यक सुधार हेतु नोटिस भी जारी किया गया है। संयुक्त जांच टीम में भूषण प्रताप, जितेन्द्र साहू, लक्ष्मीनारायण एवं पुलिस के जवान शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मार्च। विश्व क्षय दिवस पर जिला पंचायत सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू, शैंकी बग्गा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने कहा कि टीबी रोग उन्मूलन एवं शासन द्वारा टीबी रोगियों के उपचार के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जनप्रतिनिधियों एवं जनसामान्य के सहयोग से अधिक से अधिक प्रचार किया जाना चाहिए। जिससे जरूरतमंद तक मरीजों तक सुविधाओं का लाभ पहुंचे और देश को टीबी रोग से मुक्त किया जा सके। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जिले में टीबी उन्मूलन के लिए 100 दिवसीय निक्षय निरामय जांच एवं उपचार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने टीबी उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करने कहा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने जिले में टीबी रोग के जांच, उपचार एवं रोकथाम के संबंध में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध मेे विस्तृत जानकारी दी तथा टीबी उन्मूलन हेतु जनसामान्य से सहभागिता के लिए अपील की। इस दौरान टीबी मुक्त राजनांदगांव की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में टीबी रोग उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं निक्षय मित्रों को प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बलिराम एवं संस द्वारा 5, कमल सॉल्वेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 5, दवा विक्रेता संघ राजनांदगांव द्वारा 25, पैरामेडिकल एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा 13, संतोष बिनवार द्वारा 5 कुल 53 टीबी के मरीजों को निक्षय मित्रों द्वारा पोषण आहार प्रदाय किया गया। साथ ही विश्व क्षय दिवस के अवसर पर नर्सिंग महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा टीबी रोग के जनजागरूकता हेतु शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकालकर टीबी रोग के उन्मूलन का संदेश दिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 8 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सीवाय-टीबी जांच करते विश्व क्षय दिवस का शुभारंभ किया गया। विश्व क्षय दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिला क्षय अधिकारी डॉ. अल्पना लुनिया, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ. यूके चंद्रवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संदीप ताम्रकार सहित स्वास्थ्य व जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी, नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राएं, निक्षय मित्र, टीबी मरीज एवं स्वयं सेवी संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 26 मार्च। सीआरसी ठाकुरटोला में अभिभावकों को जागरूक करने एवं सशक्त बनाने के लिए दो दिवसीय क्षेत्रीय पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश से अभिभावक शामिल हुए।
क्षेत्रीय परेंट्स मीटिंग में विभिन्न शासकीय योजनाओं, बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, अभिभावकों की चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मंगलवार को भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर साहू सदन बसंतपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने भक्त माता कर्मा जयंती पर साहू समाज के साथ-साथ प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज पूरी दृढ़ता, ईमानदारी, परिश्रम एवं मजबूती के साथ खड़ा है। साहू समाज मेहनतकश होने के साथ-साथ धार्मिक प्रवृत्ति वाला है। यह एक ऐसा समाज है, जो नशे से दूर रहकर राज्य के विकास में अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने भक्त माता कर्मा का स्मरण करते कहा कि उन्होंने अपने भक्ति बल पर बालक श्रीकृष्ण का आव्हान किया था। साहू समाज के लोग वर्तमान में कृषि, प्रशासन, व्यवसाय, राजनीति सहित सभी क्षेत्रों में में आगे बढ़ रहे हैं और विकास में अपना योगदान कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने साहू समाज के निर्मित भवन में डोम निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस दौरान पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व सांसद दीपक बैज, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू उपस्थित थे।
विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ को पलायन करने वाला और पिछड़े राज्य के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब देश में विकास के मामले में बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ देश का 18 प्रतिशत लोहा, 20 प्रतिशत सीमेंट, 30 हजार मेगावाट से अधिक का विद्युत का उत्पादन करता है, वहीं यहां के किसानों के अपनी फसल का उचित मूल्य मिल रहा है और उनके खाते में राशि अंतरित की जाती है। उन्होंने कहा कि 2047 से पहले छत्तीसगढ़ देश के पहले तीन राज्यों में विकास के मामले में अपना स्थान बना लेने में सफल होगा। उन्होंने बताया कि भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर रायपुर में डाक टिकट जारी किया गया है।
इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई दी।
पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि माता भक्त कर्मा का जीवन हम सभी को मार्गदर्शन प्रदान करता है। इस अवसर पर समाज की वर्ष भर की संपूर्ण गतिविधियों की समीक्षा की जानी चाहिए और जिन क्षेत्रों में समाज एवं समाज के लोग आगे बढ़े हैं, उन्हें रेखांकित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर समाज आगे बढऩे का प्रयास करें। उन्होंने माताओं-बहनों का आह्वान करते कहा कि वे अपने परिवार के बच्चों और सदस्यों को संस्कारवान बनाएं तथा समाज को आगे बढऩे में मदद करें। पूर्व सांसद दीपक बैज ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। भागवत साहू ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू, पूर्व विधायक छन्नी साहू, खेदूराम साहू, गीता घासी साहू, कोमल सिंह राजपूत, पदम कोठारी सहित साहू समाज के अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 26 मार्च। जगद्गुरु श्री कृपालुजी महाराज की प्रमुख प्रचारिका धामेश्वरी देवीजी द्वारा 11 दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन श्रृंखला का आयोजन 20 से 30 मार्च शाम 7 से 9 बजे तक कम्युनिटी हॉल भोपाल में किया गया। प्रवचन के पहले दिन देवीजी ने शास्त्रों के प्रमाण स्वरूप बताया कि 84 लाख प्रकार की योनियो में मनुष्य शरीर सर्वश्रेष्ठ है, क्योंकि भगवान ने मनुष्यों को ज्ञान शक्ति दी, कर्म करने की शक्ति प्रदान की। जिससे ईश्वर रूपी अंश को जाना जा सकता है। अगर मनुष्य देह पाकर ईश्वर रूपी आनंद को प्राप्त नहीं किया तो मनुष्य शरीर छूटने पर 84 लाख प्रकार की हीन योनियों में भटकना पड़ेगा। मनुष्य देह देवदुर्लभ होता है ,इसी मनुष्य देह को स्वर्ग के देवता भी चाहते है क्योंकि कर्म करने का अधिकार केवल मनुष्य देह में ही संभव है। अन्य सभी योनियां भोग योनियां है। साथ ही यह मनुष्य देह क्षणभंगुर भी है। प्रवचन के अंत में श्री युगल सरकार की आरती हुई। जिसमें समस्त भक्तगणों ने आध्यात्मिक लाभ लिया।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दूषित करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मार्च। सिनेमा घरों में 4 अप्रैल को मया बिना रहे नई जाय नामक फिल्म रिलीज हो रही है, जिस फिल्म में रिश्ते में सगे भाई-बहन करण और किरण द्वारा मुख्य किरदार निभाया जा रहा है। जिसमें सगे भाई-बहन द्वारा प्रेमी-प्रेमिका/ पति-पत्नी की तरह व्यवहार दृश्य डाले गए हैं।
इस पर विश्व हिंदू परिषद जिला सामाजिक समरसता प्रमुख बाबाजी बौद्ध ने बताया कि भारत देश परंपराओं का देश है। एक भाई-बहन जैसे पावन रिश्ते को तार- तार किया गया है। सगे भाई-बहन द्वारा प्रेमी गानों एवं फिल्म में भी साथ में ऐसे दृश्य मौजूद है, जो कि किसी भी प्रकार से सगे भाई-बहनों द्वारा परफार्म नहीं किया जाना चाहिए, यह अशोभनीय और अभद्रता है। हिंदू छत्तीसगढ़ी संस्कृति में भाई-बहन के रिश्ते को पवित्र मानते हैं और मर्यादित व्यवहार करते हैं, लेकिन इस फिल्म के द्वारा एक्टर-एक्ट्रेस एवं डायरेक्टर द्वारा यह कृत्य छत्तीसगढ़ी संस्कृति हिंदू संस्कृति के विरुद्ध है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।
वहीं इस पर नगर मंत्री नवीन अग्रवाल ने बताया कि सिनेमा से युवा इन चीजों को देख कर अपने रिश्तों को गलत दृष्टि से देखेंगे। आज इस कृत्य से छत्तीसगढ़ की बदनामी हो रही है। जिसके विरोध में आम छत्तीसगढ़ी पहले ही विभिन्न यूट्यूब चैनलों एवं न्यूज के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कर चुके हैं। प्रशासन से निवेदन है की उपरोक्त फिल्म के प्रसारण पर अपने प्रदेश और जिले में पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाए एवं फिल्म के डायरेक्टर एवं एक्टर पर आवश्यक कार्रवाई किया जाए अन्यथा बजरंग दल बड़े स्तर पर विरोध और प्रर्दशन हेतु बाध्य रहेगा। यह जानकारी बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील सेन ने दी।