छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
राजनांदगांव, 23 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा ग्रामीण अंचलों में बेहतर विद्युत व्यवस्था बनाए रखने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान सुनिश्चित कराने की दिशा में पहल करते गैंदाटोला वितरण केन्द्र में विद्युत समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सहायक यंत्री जनकराम साहू, कनिष्ठ यंत्री धनेश्वरी चन्द्रवंशी, श्रीकांत सहित गैंदाटोला क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
शिविर में अधिकारियों द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के विवादित देयकों, वोल्टेज की समस्या, नए विद्युत कनेक्शन, मीटर की समस्या, ट्रांसफार्मर भार वृद्धि, विफल ट्रांसफार्मर संबंधी समस्या सहित विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं का समाधान हेतु समुचित कार्रवाई की गई है।
शिविर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, बिजली बिल हॉफ योजना, कृषक जीवन ज्योति योजना एवं मोर बिजली ऐप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि मीटर रीडर द्वारा स्पॉट बिलिंग मशीन से रीडिंग दर्ज कर बिल देते समय बिल में दर्ज रीडिंग और मीटर में दर्ज रीडिंग का मिलान कर ले, यदि जारी रीडिंग बिल में अंतर हो तो तत्काल रीडर या अधिकारी को इसकी सूचना दें।
33 टीमों के लगभग 1040 प्रतिभागियों ने प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए। विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी विजेता और उप विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल होने आए देश के 33 प्रदेश के खिलाडिय़ों, कोच, मैनेजर एवं प्रतिनिधियों का स्वागत और अभिनंदन किया।
विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि यह सौभाग्य है कि पूरा देश राजनांदगांव में 18 से 22 नवंबर तक खेल के माध्यम से उपस्थिति दिया है। उन्होंने कहा कि खेल में जीत और हार अपनी जगह है, खेल में भाग लेना सबसे बड़ी बात है। आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन करने कहा। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि आज स्कूल की इस प्रतियोगिता में भाग लेने अलग-अलग राज्यों से आए है। कल जब देश की टीम बनेगी तो यही से राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि तैयारी ऐसी हो जिससे राष्ट्रीय स्तर पर चयन हो और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम आगे बढ़ाएं। उन्होंने विजेता एवं उप विजेता खिलाडिय़ों को विजेता कप देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की आसमान में गुब्बारे छोडक़र विधिवत समापन की घोषणा की।
डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल ने कहा कि खेल में बड़ी मेहनत के बाद हमको हार-जीत से आगे बढऩे का मौका मिलता है। सफलता और असफलता हमारे मेहनत पर निर्भर करता है।
कलेक्टर एवं आयोजन समिति अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि शहर में ख्याति प्राप्त महंत राजा सर्वेश्वरदास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के साथ रानी सूर्यमूखी देवी अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता निरंतर आयोजन होता है। जिसमें नये राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हमेशा हिस्सा लेते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एवं स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन को 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित करने की जिम्मेदारी सांैपी है। इस शहर में खेल आयोजन कराने का दायित्व शिक्षा जिले को मिला है। यह प्रतियोगिता 18 नवम्बर से प्रारंभ होकर 22 नवम्बर को समापन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में बास्केटबॉल के 14 वर्ष के बालक एवं बालिका वर्ग और 17 वर्ष के बालक वर्ग शामिल हुए हैं। इसमें देश के 33 राज्यों एवं संस्थाओं की टीमों के 700 बालक और 340 बालिका कुल 1040 प्रतिभागियों के साथ ही अधिकारी, कोच, मैनेजर प्रतियोगिता में कुल 1213 ने हिस्सा लिया है। अतिथि भाव से सभी का स्वागत किया गया। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिलाडिय़ों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति एवं खेल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत प्रतीक्षा भंडारी, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सचिन बघेल, रमेश पटेल, पूर्व विधायक रामजी भारती, कोमल सिंह राजपूत, शिव वर्मा, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 23 नवंबर। शासकीय नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ द्वारा आयोजित सेक्टर स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब दिग्विजय महाविद्यालय ने अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता का पहला मैच दिग्विजय महाविद्यालय और छुईखदान महाविद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें दिग्विजय कॉलेज ने पहले बैटिंग करते 172 से बनाए। जवाब में छुईखदान की टीम 90 रन पर आउट हो गई। दूसरे मैच में दिग्विजय कॉलेज ने कवर्धा महाविद्यालय को 172 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें कवर्धा की टीम 100 रन पर आउट हो गई। सेमीफाइनल में दिग्विजय कॉलेज की टीम ने पहले खेलते 145 रन बनाए। जवाब में डोंगरगांव की टीम 65 रन पर आउट हो गई। फाइनल मुकाबला दिग्विजय और डोंगरगढ़ के बीच खेला गया। डोंगरगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते 123 रन बनाए। जवाब में दिग्विजय कॉलेज की टीम 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इस मैच में प्रणय त्रिपाठी ने 48 रन बनाए। पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट बालर का खिताब प्रतीक त्रिपाठी को दिया गया।
दिग्विजय की टीम में गौरव सोरी (कप्तान), प्रतीक त्रिपाठी, प्रणय त्रिपाठी, सतीश सिन्हा, जितेश साहू, हार्दिक सिन्हा, तेजेश्वर साहू, श्रेयांश पाटिल, त्रिलोक, शुभम, नितेश, अजय खिलेश्वर, कामेश्वर, अनुष्क, जयकिशन थे। टीम के मैनेजर अरूण चौधरी और सहायक रामू पाटिल थे। टीम की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. किरणलता दामले, डॉ.अनिता महिश्वर, डॉ. शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य ने बधाई दी।
राजनांदगांव, 23 नवंबर। शासकीय दिग्विजय स्वशासी महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय सहकारी संघ के द्वारा 71वे भारतीय सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत विकसित भारत के निर्माण में सहकारिता की भूमिका विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन 18 नवंबर को प्राचार्य डॉ. किरणलता दामले के मार्गदर्शन एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसके उऊके के निर्देशन में किया गया। व्याख्यान में मुख्य अतिथि पीएस लोन्हारे, मुख्य वक्ता अमलेन्दु हाजरा, एन कुमार साहू शामिल थे। अतिथियों का स्वागत करते डॉ. उके ने सहकारिता के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. दामले ने सहकारिता सप्ताह के जागरूकता विषय पर जानकारी दी। मुख्य वक्ता अमलेंदु हाजरा ने सहकारिता विषय पर अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथि श्री लोन्हारे ने सहकारिता संगठन के महत्व को स्पष्ट करते विद्यार्थियों को बताया कि संगठित होकर कार्य करने से रोजगार को प्राप्त कर सकते हैं और अन्य व्यक्तियों को रोजगार मुहैया करा सकते हैं। साथ ही सरकार द्वारा सहकारी संस्थाओं से संबंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन एन. कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर स्वयं सिद्ध झा, तरुणा वर्मा, डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, पूजा कुमारी, डॉ. सूरज पटेल, डॉ. देवहूति बछोर एवं विद्यार्थीगण शामिल थे।
विस अध्यक्ष ने कहा स्कूली खेल राष्ट्रीय स्तर तक जाने का पहला पायदान
18 से 22 तक आयोजित गेम्स में 12 सौ से ज्यादा स्कूली खिलाड़ी हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर। नेशनल बॉस्केटबॉल गेम्स के समापन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि स्कूली खेल राष्ट्रीय स्तर के खेलों तक जाने का एक पहला पायदान है। स्कूली खेल के जरिये खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों से अपनी पहचान बनाते हैं। स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित नेशनल गेम्स में डॉ. सिंह ने समापन के आखिरी दिन कहा कि खेल के दौरान खिलाड़ी भावना का होना जरूरी है। डॉ. सिंह ने कहा कि यह देशभर के खिलाडिय़ों का जमावड़ा राजनंादगांव में हुआ। यह गौरवशाली क्षण है। स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में आज समापन समारोह में विस अध्यक्ष ने विजयी खिलाडिय़ों को बधाई दी। वहीं उप विजेता टीम को और भी कड़ी मेहनत करने के साथ आगे बढऩे के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इससे पहले डॉ. सिंह को स्मृति चिन्ह प्रशासन द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व विधायक रामजी भारती, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, रमेश पटेल, किशुन यदु, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग, डीईओ प्रवास सिंह बघेल, जिला अधिकारी देवेन्द्र ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल थे।
बॉस्केटबॉल की अंडर-17 बालक में छत्तीसगढ़ विजेता
बॉस्केटबॉल की अंडर-17 बालक स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की टीम पहले स्थान पर रही। छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। बेहद कड़े मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु के मंसूबों पर पानी फेर दिया। विजयी टीम को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दी। वहीं उप विजेता तमिलनाडु टीम का हौसला बढ़ाया।
कपड़े व जूट का थैला उपयोग करने की अपील
राजनांदगांव, 22 नवंबर। नगर निगम की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान चलाकर लखोली क्षेत्र में 10 दुकानदारों से 2 हजार 800 रुपए का अर्थदंड लगाया। वहीं 2 किलो पालीथिन जब्त की। इधर नगर निगम आयुक्त ने कपड़े व जूट का थैला उपयोग करने की अपील की।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि पर्यावरण संवर्धन एवं नागरिकों तथा जानवरों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले स्वास्थ्य में दुष्प्रभाव से बचाने शासन निर्देश के अनुक्रम में शहर के व्यापारियों एवं नागरिकों से प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करने, साफ -सफाई रखने तथा कपड़े का थैला उपयोग करने समझाईस दी जा रही है। समझाईस उपरांत उपयोग पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी में गुरुवार को निगम के स्वास्थ्य टीम ने शहर के लखोली क्षेत्र के दुकानों का आकास्मिक निरीक्षण कर पालीथिन की जांच की और सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करते पाए जाने पर उक्त क्षेत्र के होटल, डेली नीड्स, किराना के 10 दुकानदारों पर 2 हजार 8 सौ रुपए जुर्माना लगाए और 2 किलो पालीथिन जब्त किया।
आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि आज प्लास्टिक के कारण पर्यावरण पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। जिसका प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर भी हो रहा है। साथ ही जानवर के पालीथिन खाने पर उनके शरीर पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इन बातों को ध्यान में रखकर शासन द्वारा इसके विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, जिसे ध्यान में रखते हमें भी इस कार्य में सहयोग करना है। उन्होंने व्यापारियों से अपील करते कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। उन्होंने नागरिकों से भी प्लास्टिक कैरी बैग के स्थान पर जूट से बने थैले का उपयोग करने के तथा अपने घर व उसके आसपास साफ -सफाई रखने की अपील की है।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के बीईओ, बीआरसी, प्राचार्यों की ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, समस्त प्राचार्य हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल की बैठक डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बसंतपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। बैठक में विभाग से संबंधित जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अपार आईडी, यू-डाईस सुधार, बोर्ड परीक्षाओं जैसी विभिन्न कार्य की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई।
कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो, यह हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को पहचान कर उनकी प्रतिभा को निखारने एवं कमियों को दूर करने का प्रयास करने कहा। उन्होंने शिक्षकों को विद्यार्थियों के अभिभावक की भूमिका निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों में संकोच समाप्त करने प्रश्न पूछने की क्षमता का विकास करना होगा। साथ ही अपार आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाने कहा और स्कूलों में न्यौता भोज को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। सभी शिक्षकों को अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी तन्मयता के साथ करने के लिए निर्देशित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल द्वारा सभी शिक्षकों को निर्धारित समयावधि का कड़ाई से पालन हेतु निर्देशित किया गया। बोर्ड परीक्षा परिणामों को बेहतर करने आवश्यक कार्ययोजना तैयार कर उसको क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किया गया। साथ ही माह दिसम्बर तक कोर्स पूर्ण करने हेतु कहा गया है। जिन छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक आने की संभावना है ऐसे छात्रों का चिन्हांकन करते उनके पालकों से संपर्क कर राजनांदगांव में आवासीय प्रशिक्षण हेतु अनुमति प्राप्त करने के निर्देश दिए। आवासीय प्रशिक्षण में छात्रों को बोर्ड परीक्षा के अलावा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।
बैठक में बताया गया कि कक्षा पहली से बारहवीं तक अध्ययनरत सभी पात्र छात्रों का जाति-निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने हेतु प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर 2-2 केन्द्र स्थापित किए गए हैं। कार्य में अपेक्षानुसार तेजी लाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित परख परीक्षा 4 दिसम्बर निर्धारित है। जिसमें उच्च कार्यालय द्वारा चिन्हांकित शालाओं में परीक्षा आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए मॉक टेस्ट भी आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी स्कूलों को निर्देशों का पालन कर परीक्षा आयोजित करने कहा गया।
कारूटोला के ग्रामीण ने कलेटर से की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। धान खरीदी केंद्र गोड़लवाही में ग्राम कारूटोला का नाम जोडऩे की मांग को लेकर ग्राम कारूटोला के ग्रामीणों व किसानों ने गुरुवार को कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे।
किसानों का कहना है कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. मटिया पंजीन क्रमांक 504 के ग्राम कारूटोला कोड़ नं. 9910234 को धान उपार्जन केंद्र संबलपुर आईडी नं. 42002101 में खरीफ वर्ष 2024-25 में जोड़ दिया गया है, जो उक्त ग्राम से धान खरीदी केंद्र की दूरी 15 किमी है, जो किसानों के लिए धान बिक्री करने में बहुत समस्या होती है। जबकि समिति मटिया का दूसरा उपार्जन केंद्र ग्राम गोड़लवाही महज 4 किमी की दूरी पर है, जिसका आईडी नं. 42002102 है। किसानों ने कलेक्टर से मांग करते कहा कि ग्राम कारूटोला के किसानों की समस्या को देखते धान उपार्जन केंद्र ग्राम गोड़लवाही में जोड़े। इस दौरान ग्राम पटेल अशोक कुमार, लालाराम, देवनाथ, बेनूराम समेत अन्य लोग शामिल थे।
जिला न्यायालय और ममता नगर मार्ग से अतिक्रमण हटाने दी समझाईश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय होकर गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाने की कार्रवाई की। वहीं जीई रोड़ जिला न्यायालय के पास लगे ठेला-खोमचा व ममता नगर मार्ग से अतिक्रमण हटाने की समझाईश दी। शहर में अतिक्रमण कर ठेला-खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस देने व हटाने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने निगम के अतिक्रमण दस्ता को निर्देश दिए थे। गुरुवार को कार्यपालन अभियंता व भवन अधिकारी यूके रामटेके व टीम द्वारा गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाकर ऊनी वस्त्र बेचने वालों को समझाईश देकर हटाने की कार्रवाई की। इसके अलावा जीई रोड जिला न्यायालय के आसपास रोड़ में ठेला-खोमचा वालों तथा ममता नगर मार्ग से अतिक्रमण हटाने समझाईश दी गई।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा के निर्देश पर भदौरिया चौक से ममता नगर अंडर ब्रिजमार्ग में रोड तक फैलाकर पसरा व दुकान लगाने वाले लोगों को नोटिस एवं समझाईस देने की कार्रवाई की जा रही है। नोटिस उपरांत नहीं हटाने पर निगम की टीम द्वारा जब्ती कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने अपील करते कहा कि शहर के चौक-चौराहों एवं रोड में पसरा व ठेला खोमचा न लगाएं। रोड में पसरा आदि लगाने से यातायात बाधित होने के साथ-साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि निगम का अतिक्रमण दस्ता हटाने की कार्रवाई करेगी, उससे पूर्व हटा लें अन्यथा बिना सूचना के हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान उप अभियंता अनिमेष चंद्राकर व अनुप पाण्डे, राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर, प्र.पटवारी मिलीन्द रेड्डी व गणेश झा सहित अतिक्रमण दस्ता उपस्थित था।
अब निगम के क्यूआर कोड से भी करो का भुगतान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शत-प्रतिशत राजस्व वसूली एवं करदाताओं की सुविधा के लिए नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा की पहल पर राजस्व डिमांड दुरूस्तीकरण के साथ-साथ राजस्व करों का ऑनलाईन संधारण तथा यूपीआई से करो की वसूली हेतु निगम का क्यूआर कोड जारी किया गया है। जिसके माध्यम से वसूलीकर्ता करदाताओं से मोबाईल से निगम के क्यूआर कोड से करों का भुगतान करने प्रेरित करेंगे।
नगर निगम द्वारा लक्ष्य के विरूद्ध राजस्व वसूली के लिए डिमांड दुरूस्तीकरण किया जा रहा है। जिसके तहत कर दाताओं के घर व प्रतिष्ठान के पास जाकर मोबाईल के माध्यम से भौतिक सत्यापन किया गया और पूर्व के डिमांड से मिलान की गई। डिमांड मिलान करने पर भिन्नता पाए जाने पर वर्तमान सत्यापन के आधार पर डिमांड तैयार किया जा रहा है। साथ ही जिन घरों का डिमांड में दर्ज नहीं है उनका भी सत्यापन उपरांत विवरणी भर दर्ज कराया जा रहा है। मोबाईल के माध्यम से भौतिक सत्यापन उपरांत डिमाण्ड दुरूस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। जिसकी समय समय पर उपायुक्त मोबिन अली तथा राजस्व अधिकारी अशोक देवांगन द्वारा समीक्षा कर डिमांड दुरूस्त कराया जा रहा है।
माइक्रो एटीएम में नगद आहरण, जमा, खातों के बैलेंस की जानकारी, नया एटीएम पिन बनाना तथा राशि ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। जिले के 96 धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य तेज गति से जारी है। किसानों की सुविधा के लिए जिले में नई सुविधा की शुरूआत की गई हैं। धान उपार्जन केन्द्रों में माईक्रो एटीएम लगाए गए हैं। माइक्रो एटीएम में प्रतिदिन 10 हजार रुपए अधिकतम आहरण की सीमा निर्धारित है। जिले के किसानों में माइक्रो एटीएम के माध्यम से शीघ्र राशि मिल जाने पर खुशी एवं उत्साह है। किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी तथा धान उपार्जन केन्द्रों में अच्छी सुविधाएं मिलने पर शासन को धन्यवाद दिया। सभी समितियों में माइक्रो एटीएम का अच्छी तरह का संचालन किया जा रहा है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन में जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। राजनांदगांव जिले में अब तक 450 किसानों द्वारा 22 लाख रुपए का लेन-देन किया जा चुका है। माइक्रो एटीएम में किसानों द्वारा नगद आहरण, जमा, खातों के बैलेंस की जानकारी, नया एटीएम पिन बनाना तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के खातों में राशि ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध है। माइक्रो एटीएम नार्मल एटीएम की तरह कार्य करता है। सोसायटी का माइक्रो एटीएम में आईडी एवं पासवर्ड एंटर करने के बाद यह कार्य करता है, इसके माध्यम से किसानों को राशि आहरण की सुविधा मिल रही है। धान उपार्जन केन्द्र तुमड़ीबोड़ में किसानों में धान उत्सव को लेकर हर्ष व्याप्त है।
ग्राम धौराभांठा से किसान सिमरन जीत 120 क्विंटल धान बिक्री के लिए लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि तुमड़ीबोड़ में इलेक्ट्रानिक कांटा बाट के माध्यम से धान की तौलाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों का धान खरीदने से किसानों को एक संबल मिला है। ग्राम बांकल से आए किसान दिलीप पाल ने कहा कि वे 46 क्विंटल धान बिक्री के लिए लेकर आए हैं।
किसान लेखन राम सिन्हा 62 क्विंटल धान लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि टोकन तुंहर हाथ एप के माध्यम से ऑनलाईन टोकन कटाने से उन्हें लंबी लाईन लगाने से मुक्ति मिली और यह सुविधाजनक रहा। ग्राम खैरी से आए किसान प्यारेलाल वर्मा एवं धौराभांठा से आए किसान मोहन ने वहां उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरे सभाकक्ष में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत हमारा शौचालय-हमारा सम्मान थीम पर विश्व शौचालय दिवस 2024 की प्रबंधन समिति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक चलने वाले विश्व शौचालय दिवस 2024 की थीम हमारा शौचालय-हमारा सम्मान का आयोजन करते हॉट बाजार, स्कूलों, आंगनबाड़ी, धान खरीदी केन्द्रों में, शासकीय कार्यालयों में शौचालयों के रंग-रोगन, साफ-सफाई रखने एवं अभियान का सफल आयोजन करने के लिए उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा राज्य स्तर से वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक चलने वाले विश्व शौचालय दिवस 2024 के अवसर पर हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि पंचायतें स्वप्रेरणा से अपने-अपने पंचायतों में एकल प्लास्टिक उपयोग पर प्रतिबंध कर सकते हैं, जिन घरों में विवाह या अन्य सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन घरों से सामुदायिक शौचालय उपयोग हेतु अतिरिक्त राशि तय कर सकते हैं। पखवाड़ा के प्रथम 5 दिन स्कूली बच्चों को शामिल करते स्वच्छता एवं शौचालय के लिए जागरूक करना एवं स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराएं।
कार्यक्रम में जिला स्तर पर जनप्रतिनिधि, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की टीम, सीईओ जनपद पंचायत राजनांदगांव, छुरिया, डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़, जिला समन्वयक वल्र्ड विजन इंडिया यूनिसेफ तथा 195 ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिवों के साथ स्वच्छता के कार्य में संलग्न स्वच्छाग्राही समूह की महिलाओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम के अंत में विश्व शौचालय दिवस 2024 के अवसर पर 4 हितग्राहियों वर्षा पाल ग्राम संकरा, नरेन्द्र कुमार साहू ग्राम संकरा, ज्योति ग्राम देवादा, पूर्णिमा साहू ग्राम ढोडिया को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, उप संचालक कृषि, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, उप संचालक शिक्षा, उप संचालक जनसंपर्क, उप संचालक पंचायत, उप संचालक समाज कल्याण, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास उपस्थित थे।
लोक सेवा केंद्र में चल रहे कार्यों का किया मूल्यांकन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले ने बुधवार को तहसील कार्यालय खडग़ांव पहुंचकर तहसील स्तर पर चल रहे कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण, लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधित प्रकरण का निराकरण बेहद गंभीरता पूर्ण और पारदर्शिता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने तहसील कार्यालय के विभिन्न कक्ष में पहुंचकर संधारित रिकॉर्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी प्रकार के रिकॉर्ड को विधिवत संधारित करने निर्देशित किया। इस दौरान तहसील कार्यालय में आए हुए पक्षकारों से बात कर उनकी समस्या से रूबरू हुए। उपस्थित राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि पक्षकारों को समय पर उनकी समस्या से निदान दिलाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें।
इस दौरान उन्होंने यहां संचालित लोक सेवा केंद्र पहुंचकर लोक सेवा केंद्र के कार्यों का मूल्यांकन किया। उन्होंने लोक सेवा केंद्र संचालक को निर्देशित करते कहा कि लोकसभा केंद्र एक आवश्यक सेवा केंद्र है। लोक सेवा केंद्र में आने वाले सभी नागरिकों को उनके द्वारा मांगी गई सेवा को समय सीमा में प्रदाय करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित सेवा शुल्क ही हितग्राहियों से लिया जाए।
राजनांदगांव, 22 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान, हाजी शफीक अहमद, मोहम्मद असलम, हसनैन रजा, मोहम्मद अली आदि ने गत् दिनों खादिम नवाज हाशमी के साथ सुल्तानूउल हिंद ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्ला अलेह एवं ख्वाजा गरीब नवाज (अजमेर शरीफ) के शहजादे ख्वाजा फखरूद्दीन चिश्ती (सरवाड शरीफ ) में जियारत कर चादर चढ़ाकर राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ एवं देश में खुशहाली एवं अमन चैन की दुआ मांगने के साथ-साथ देश में तरक्की के लिए दुआ मांगी।
राजनांदगांव, 22 नवंबर । महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने नगर निगम की वर्तमान आर्थिक स्थिति के आधार पर कर्मचारियों के वेतन भुगतान एवं लंबित देयक के भुगतान हेतु 9 करोड़ 40 लाख रुपए आबंटित करने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने महापौर निधि एवं पार्षद निधि आबंटित करने की भी मांग की है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली नहीं हो पा रही है। जिसके कारण निगम की आर्थिक स्थिति सृदृढ़ नहीं है। राशि के आभाव में निकाय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों का 3 माह का वेतन भुगातन लंबित है, जिस कारण से कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। दीपावली त्यौहार में भी कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है तथा पार्षदों का मानदेय 9 माह से अप्राप्त है। महापौर ने पत्र में उल्लेख किया है कि निगम की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर माह अगस्त से अक्टूबर 2024 तक नियमित अधिकारी-कर्मचारी के लिए 5 करोड़ 18 लाख 12 हजार रुपए तथा प्लेसमेंट कर्मचारी के लिए 3 करोड 39 लाख 8 हजार रुपए एवं पार्षदगणों का मानदेय 82 लाख 80 हजार रुपए कुल 9 करोड़ 40 लाख रुपए अंतर की राशि अनटाईटड फेड से आबंटित करने मुख्यमंत्री को अनुरोध पत्र प्रेषित किया है। इसके अलावा महापौर ने महापौर निधि एवं पार्षद निधि आबंटित करने भी पत्र प्रेषित किया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि महापौर एवं पार्षदों को अपने-अपने वार्डो में विकास कार्य कराने प्रतिवर्ष महापौर एवं पार्षद निधि आबंटित किया जाता है।
किन्तु इस वर्ष निधि प्राप्त नहीं हुई है। जिससे वार्डों में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी की कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने बुधवार को मोहला और अंबागढ़ चौकी विकासखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन और उनकी स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों से बातचीत करते उन्होंने योजनाओं के प्रभाव और लोगों को हो रही समस्याओं को समझने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि नल-जल योजनाओं के तहत कई स्थानों पर पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने और जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ऐसी योजनाओं का क्रियान्वयन इस प्रकार किया जाए कि हर परिवार को शुद्ध पेयजल मिल सके।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों का भी निरीक्षण किया। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति और पढ़ाई की गुणवत्ता की जानकारी लेते उन्होंने शिक्षकों को नियमित उपस्थिति बनाए रखने और बच्चों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार की गुणवत्ता का भी उन्होंने जायजा लिया। कलेक्टर ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के शौचालयों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया। विश्व शौचालय दिवस पर 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान हमारा शौचालय हमारा सम्मान के तहत कलेक्टर ने आंगनबाड़ी और स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए कि शौचालयों की सफाई को प्राथमिकता दी जाए।
कलेक्टर ने जनसंवाद के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ तभी संभव है, जब उनका सही तरीके से क्रियान्वयन हो। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नल-जल योजना, स्वच्छता अभियान और अन्य विकास योजनाओं में पारदर्शिता और सक्रियता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
महिलाएं कमा रही है 40 से 50 हजार सालाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। जिला मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत मोहला की महिलाएं संगठन बनाकर बटेर पालन और मुर्गी पालन का व्यवसाय कर रही है। मां बमलेश्वरी गंगा समूह के नाम से ये महिलाएं मुर्गी और बटेर पालन का व्यवसाय कर रही है। ये महिलाएं बिहान समूह से लखपति दीदी बनने के कगार पर अग्रसर है।
समूह की अध्यक्ष फूलवती तारम ने बताया कि उनके साथ समूह में पांच महिलाएं काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले वे अपने घरों तक सीमित थी। उन्होंने बताया कि वे समूह बनाकर उन्होंने मुर्गी और बटेर पालन का व्यवसाय कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इससे उन्हें सालाना 2 से 3 लाख रुपए लाभ अर्जित हो रहा है। उन्होंने बताया कि समूह के प्रत्येक महिलाओं को प्रति साल 40 से 50 हजार रुपए का आर्थिक आमदनी हो रहा है। उन्होंने बताया कि पहले वे अपने घरेलू खर्च के लिए दूसरे पर निर्भर रहती थी। ऐसे में उन्होंने बटेर और मुर्गी पालन व्यवसाय करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया की शुरुआत में उन्हें इस व्यवसाय का कोई अनुभव नहीं था। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत से संपर्क कर उन्होंने एनआरएलएम योजना से प्रशिक्षण लिया। अब वह काफी अच्छे ढंग से मुर्गी व बटेर पालन का व्यवसाय कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मुर्गी और बटेर पालन के व्यवसाय से उनके घर की आर्थिक आमदनी के स्तर में सुधार हुआ है। अब समूह की सभी महिलाएं काफी खुश हैं।
कबीर पंथ समाज ने पहुंचा जिला कार्यालय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। बीते महीने कबीर पंथ धर्म वंशाचार्य हजुर उदितनाम साहेब पर हमला करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग को लेकर गुरुवार को राजनंादगांव जिले के समस्त कबीर पंथ समाज के लोग जिला कार्यालय पहुंचे।
कबीर पंथ समाज के लोगों का कहना है कि कबीर पंथ का इतिहास 626 वर्षों पुराना है और इसके अनुयायी हर क्षेत्र में है। विश्व के अनेक देशों में भी निवासरत है। कबीर पंथ शांति का पंथ है तथा व्यक्ति निर्माण एवं सद्भावना भाईचारे को बढ़ावा देता है। कबीर पंथ का इतिहास हमेशा शांतिवादी रहा है। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर 2024 को कबीरधर्म नगर दामाखेड़ा जिला बलौदाबाजार भाटापारा में असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों ने नवोदित वंशाचार्य उदितनाम साहेब के ऊपर हमला करने की कोशिश की। कबीर पंथ हमेशा शांति का पक्षधर रहा है तथा देश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहायक रहा है, किन्तु एक सोची समझी रणनीति एवं दुर्भावना से की गई हमला हमें विचलित कर रहा है। जिसमें हम कबीर पंथियों के मन में आक्रोश एवं दुख है। कबीर पंथ समाज ने वंशाचार्यों के खिलाफ किसी भी प्रकार का दुर्भावना एवं षडयंत्र स्वीकार नहीं होगा। ऐसे असामाजिक तत्वों एवं गैर जिम्मेदार लोगों पर उचित कार्रवाई करने की मांग मुख्यमंत्री से की।
इस दौरान अमरदास, लीलादास, मलादास साहेब, चेतन दास साहू, गुहादास, रामकुमार साहेब, सोमदास, बचनदास साहू, पुरूषोत्तमदास मानिकपुरी, चिंताराम समेत अन्य लोग शामिल थे।
पुलिस के पास एक्का-दुक्का रोज पहुंच रही शिकायतें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। नेशनल हाईवे में स्थित ढाबों और आसपास खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले माफिया सक्रिय हो गए हैं। लंबी दूरी तय करने वाले ट्रक ड्राईवर रात्रि में भोजन व विश्राम करने के लिए ढाबों में अपना ठहराव करते हैं। ऐसे में डीजल चोर माफिया सक्रिय होकर बड़े वाहनों से डीजल पर हाथ साफ कर देते हैं। इसकी शिकायत पुलिस तक रोजाना एक्का-दुक्का पहुंच भी रही है। इधर ट्रकों से डीजल चोरी की घटनाएं बढऩे से ट्रक ड्राईवरों की मुश्किलें बढ़ गई है। वहीं बीते दिनों तुमड़ीबोड़ इलाके के एक ढाबा में एक ट्रक ड्राईवर द्वारा रात में अपना ठहराव कर रात्रि विश्राम किया और सुबह वाहन चालू करने पर वाहन चालू नहीं हो पाया। जांच करने पर उसके ट्रक से डीजल की चोरी होने की जानकारी सामने आई।
सूत्रों का कहना है कि नेशनल हाईवे अंजोरा, देवादा, टेडेसरा समेत पेंड्री, तुमड़ीबोड़, चिचोला, बाघनदी समेत अन्य इलाकों के ढाबों के सामने खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी होने की घटना सामान्य हो गई है। बताया जा रहा है कि लंबी दूरी के चलने वाले ट्रक चालक रात बिताने ढाबों के सामने ही अपनी ट्रकों व वाहनों को खड़ी कर ढाबों में भेाजने करने के बाद रात्रि में विश्राम करते हैं। डीजल चोर माफिया इसी का फायदा उठाते हुए मौका पाकर ट्रकों व बड़े वाहनों से डीजल चोरी कर लेते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात एक ट्रक ड्राईवर ने तुमड़ीबोड़ इलाके के एक ढाबा के सामने अपनी ट्रक खड़ी की थी और उसके वाहन से डीजल चोरी हो गई। उत्तरप्रदेश आगरा के रहने वाला ट्रक चालक ने बताया कि वह तुमड़ीबोड़ क्षेत्र के एक ढ़ाबा के सामने रात में ट्रक खड़ी किया था। खाना खाने के बाद वह ढाबा में ही सो गया। सुबह जब उसने आगे सफर के लिए ट्रक चालू किया तो देखा की उसमें से सारा डीजल चोरी हो चुका था। जिसके चलते ट्रक को हाईवे किनारे ही खड़ा करना पड़ा। इस कारण नागपुर रोड़ पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। करीब आधे घंटा तक जाम लगा रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और जाम को खुलवाया गया, तब आवाजाही सुचारू रूप से जारी हुआ।
सूत्रों का कहना है कि यूपी आगरा के रहने वाला ट्रक चालक जब ढाबा के सामने रात में ट्रक खड़ी किया था, उस दौरान ट्रक में काफी मात्रा में डीजल था। सुबह देखा तो सारा डीजल चोरी हो चुका था, जब उसने इस संबंध में ढाबा में रहने वाले लोगों व आसपास से पूछताछ की तो कुछ लोगों ने उसकी बेदम पिटाई कर दी। जिससे उसके चेहरे और दाहिने हाथ में चोंट लगी थी। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक चालक ट्रक लेकर बाघनदी की ओर जा रहा था। रात्रि में ढाबा के सामने ट्रक खड़ी कर दिया। वह पहली बार उक्त ढाबा में रूककर रात बिताया था। ट्रक से डीजल चोरी होने की शिकायत उसने थाना में दर्ज कराई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान के परिवहन करने वालों एवं कोचियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य एवं मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा अंतरराज्यीय जांच चौकी पाटेकोहरा में तेलंगाना राज्य से लाए जा रहे 2 ट्रक में लोड 470 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया।
खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी ने बताया कि जब्त धान को पुलिस चौकी चिचोला के सुपुर्द किया गया है। अवैध धान परिवहन कर सरायपाली और रायपुर ले जाया जा रहा था।
कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। खरीफ विवपण वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर जिले में धान खरीदी का कार्य तेजी से चल रहा है। धान उपार्जन केन्द्रों में विक्रय करने वाले किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है और इस कार्य की सतत निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। इन नोडल अधिकारियों द्वारा धान उपार्जन केन्द्र का सतत भ्रमण कर केन्द्र में उपलब्ध धान और बारदानों का सत्यापन भी किया जा रहा है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बुधवार को जिले के डोंगरगांव विकासखंड के धान उपार्जन केन्द्र तुमड़ीबोड़, कोहका और तेन्दूनाला का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर अग्रवाल ने समिति प्रबंधकों से धान खरीदी केन्द्र में कांटा-बांट, नामतौल, बारदाना, कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, रखरखाव, पेयजल, स्वास्थ्य किट, छांव, शौचालय, बायोमेट्रिक डिवाईस मशीन, मानव संसाधन सहित अन्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ आद्र्रतामापी यंत्र के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्र तुमड़ीबोड़ में किसानों से चर्चा कर प्रशासन द्वारा द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि किसान इन उपार्जन केन्द्रों में अपने वास्तविक उपज का विक्रय सुनिश्चित करें। उन्होंने समिति प्रबंधक को कहा कि धान उपार्जन केन्द्र में किसी भी कोचियों एवं बिचौलियों से अवैध धान की खरीदी-बिक्री नहीं होनी चाहिए। ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्र में महिलाओं कृषकों के लिए अस्थाई शौचालय बनाने के निर्देश दिए। ग्राम बाकल के कृषक टोकेश्वर साहू एवं कौशल ने बताया कि समय पर उनका धान तौलाई कर लिया गया है। इस दौरान समिति प्रबंधक ने बताया कि अब तक इस केन्द्र में 5 हजार क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है और 39 किसानों का टोकन वितरित किया गया है, जो धान विक्रय करेंगे। धान उपार्जन केन्द्र के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी वीके गणवीर को प्रतिदिन भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर अग्रवाल डोंगरगांव के धान उपार्जन केन्द्र कोहका एवं तेन्दूनाला के औचक निरीक्षण के दौरान उपार्जित धान की गुणवत्ता, तौलाई के कार्य एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में किसानों से बातचीत की। किसानों ने धान उपार्जन केन्द्र में की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि विगत दिनों विक्रय किए गए धान की राशि अंतरित हो गई है। कलेक्टर ने कहा कि किसान अपनी ऋण पुस्तिका किसी अन्य का न दें। उन्होंने रकबा समर्पण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने कहा।
दिग्विजय क्लब ने हॉकी प्रतियोगिता में जीता खिताब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। जिला हॉकी संघ के मार्गदर्शन में सीनियर मॉर्निंग हॉकी ग्रुप द्वारा आयोजित स्व. सुरजीत कौर स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का गुरुवार को रंगारंग समापन समारोह अंतरष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा के मुख्य आतिथ्य समेत पूर्व नेता प्रतिपक्ष शिव वर्मा, पार्षद ऋषि शास्त्री, कुलबीर सिंह, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, शिवनारायण धकेता, नीलम जैन, भूषण साव, आशा थॉमस की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि राजनांदगांव हॉकी की नर्सरी के नाम से पूरे देश में जाना जाता है। जिला हॉकी संघ के मार्गदर्शन में स्व. सुरजीत कौर स्मृति रात्रकालीन 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। ऐसे आयोजनों से ही हमारे राजनांदगांव के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं और कर भी चुके हैं। जैसे रेणुका यादव ने ओलंपिक खेलकर पहली छत्तीसगढ़ की महिला ओलम्पियन रिकार्ड अपने नाम किया है। साथ ही मृणाल चौबे ने भी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खेल में अपना प्रदर्शन दिखाया है। वर्तमान में राजनांदगांव की अनिशा साहू व ग्राम बोड़ला जिला कबीरधाम की गीता यादव अभी नीदरलैंड में जूनियर इंडिया टीम के ओर से खेलने गए है। यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है कि प्रदेश की बिटिया हमारे जिले व प्रदेश का नाम रौशन कर रही है। इस प्रकार के आयोजन के लिए या और किसी भी प्रकार से खेल के लिए जो भी संभव हो मैं पूरी मदद करने तैयार हूं।
स्व.सुरजीत कौर स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाईनल मैच लालबाग विरुद्ध दिग्विजय क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें दिग्विजय क्लब ने लालबाग को 4-1 गोल से पराजित करते खिताब अपने नाम किया। इस एकतरफा मुकाबले में दिग्विजय क्लब की ओर से 2 गोल कारण साहू ने और यजत कौशिक और अमित माथुर ने 1-1 गोल किया था। वहीं लालबाग टीम की ओर से किशोर धीवर ने मात्र 1 गोल कर पाए। फाईनल मैच के पूर्व बालिका वर्ग में राजनांदगांव ग्रीन विरुद्ध राजनांदगांव रेड के मध्य खेला गया। जिसमें निर्धारित समय तक दोनों ही टीम 0-0 गोल की बराबरी पर रही और राजनांदगांव ग्रीन ने शूटआउट पर मैच को 3-2 गोल से जीत लिया।
इस अवसर पर ज्ञानचंद जैन, महेंद्र सिंह ठाकुर , गुणवंत पटेल, प्रकाश शर्मा, अजय झा, शिवा चौबे, सब्बीर हैदरी, दीपक यादव, अनूप श्रीवास्तव, योगेश द्विवेदी, रामअवतार जोशी, देवाशीष झा, लक्ष्मण यादव, अशोक नागवंशी, चंदन भरद्वाज, विकास वैष्णव, अरुण श्रीवास्तव, राजू रंगारी, जावेद खान, किशोर धीवर, आशीष सिन्हा, अशोक देवांगन, राजेश निर्मलकर, सचिन खोब्रागडे, दिलीप रावत, खेमराज सिन्हा, शकील अहमद, अभिनव मिश्रा, हारून खान, कुशाल यादव, कृष्णा यादव एवं अन्य वरिष्ठ हॉकी खिलाडिय़ों व सदस्यगण उपस्थिति थे। अतिथियों का स्वागत भी किया गया। अतिथियों ने मैदान में पहुंचकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल कादिर व आभार प्रदर्शन भूषण सॉव ने किया।
बीमार खिलाडिय़ों में 6 बालिका और एक बालक शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। नेशनल बास्केटबाल गेम्स में शामिल होने पहुंचे उभरते खिलाडिय़ों को अव्यवस्था का शिकार होना पड़ रहा है। शहर के एक निजी स्कूल में ठहरे आधा दर्जन खिलाड़ी शुक्रवार को फूड पाईजनिंग और अन्य मौसमी बीमारी के चपेटे में आने से बीमार हो गए। सभी बीमार खिलाडिय़ों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि खानपान के चलते और मौसम में आए बदलाव से खिलाड़ी बीमार हुए हैं। बीमार खिलाडिय़ों में एक 17 वर्ष का और 6 खिलाड़ी 14 वर्ष से कम उम्र के हैं। गुरुवार को भी नेशनल स्तर के प्रतियोगिता में केरल और हरियाणा के खिलाडिय़ों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें केरल के खिलाडिय़ों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हरियाणा टीम के बालकों ने केरल की महिला खिलाड़ी को पीट दिया था। इस मामले को लेकर खिलाड़ी थाना तक पहुंच गए। इस बीच नेशनल बास्केटबॉल गेम्स में शामिल होने आए केरल के खिलाड़ी स्थानीय स्टेशन रोड स्थित एक निजी स्कूल में ठहरे हुए हैं। जिसमें कुछ बच्चे आज बीमार हो गए।
बताया जा रहा है कि संक्रमित भोजन के चलते कुछ बच्चे बीमार हुए हैं। जबकि कुछ की मौसम की वजह से तबीयत बिगड़ी है। बीमार बच्चों को जिला अस्पताल में व्हीलचेयर से वार्डों में एडमिट किया गया है। केरल टीम के कोच और अन्य लोग बीमार बच्चों के उपचार में मदद कर रहे हैं। नेशनल गेम्स में अव्यवस्था के कारण प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही है। बताया जा रहा है कि खिलाडिय़ों के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद जिला खेल अधिकारी देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने एक टीम को अस्पताल रवाना किया है। श्री ठाकुर के मुताबिक बच्चों की तबीयत की पूरी जानकारी ली जा रही है। गौरतलब है कि नेशनल बास्केटबॉल गेम्स का आज समापन भी है। जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य अफसर समापन समारोह में मशगूल रहे और दूसरी ओर खिलाड़ी बीमार हालत में अस्पताल में भर्ती होने पहुंचे। इस मामले को लेकर जांच करने की बात अफसरों द्वारा की जा रही है।
राजनांदगांव, 21 नवंबर। सहदेव नगर निवासी अरुण झा पिता सहदेव झा का निधन 18 नवंबर रात्रि 3 बजे हो गया। वह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। वह एक सफल किसान थे और महाराज के नाम से प्रसिद्ध थे। अरूण झा भाजपा नेता अशोक चौधरी के मामा और पूर्व महापौर नरेश डाकलिया के परम मित्र थे। 19 तारीख दोपहर 12 बजे ग्राम पंडरी के उनके कृषि भूमि पर उनका अंत्येष्टि किया गया। माकपा नेता गजेन्द्र झा के छोटे भाई थे। अरूण झा अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्रियों व नाती-पोते सहित भरापूरा परिवार छोडक़र गए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर। विश्व शौचालय दिवस पर मंगलवार को मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिला कार्यालय के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर तुलिका प्रजापति शामिल हुई। जिला प्रबंधन समिति व स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एजेंसियों की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्व शौचालय दिवस का आयोजन 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर निर्धारित गतिविधियां निर्धारित किया गया है।
इस अवधि में आयोजित होने वाली गतिविधियां के संबंध में बताया गया कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर बेस्ट व्यक्तिगत, पारिवारिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन एवं ब्लॉक जिला स्तर पर बेस्ट सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि में सामुदायिक शौचालय की उपलब्धता की स्थिति का आकलन एवं शौचालय उपलब्ध न होने व शौचालय निर्माण की राशि संबंधित विभाग में उपलब्ध न होने की स्थिति में सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु एसबीएमजी, 15 वें वित्त, सीएसआर, डीएमएफ मद से स्वीकृत किया जाएगा।