छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
राजनांदगांव, 26 सितंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में वयोवृद्ध हेतु नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच शिविर का आयोजन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच शिविर का आयोजन जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पताल में किया जा रहा है। जिसमें नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उच्चरक्तचाप, मधुमेह, मोतियाबिंद जांच, कान-नाक-गला जांच सहित अन्य जांच का नि:शुल्क परीक्षण कर उपचार किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा ने बताया कि शिविर में कुल 3781 वयोवृद्ध को शिविर में लाभान्वित किया गया। जिसमें उच्चरक्तचाप के 1579 मरीजों की जांच, मधुमेह के 1143 मरीजों की जांच, आंख से संबंधित 220 मरीजों की जांच, कान-नाक-गला के 516 मरीजों को शिविर में लाभांन्वित किया गया।
राजनांदगांव, 26 सितंबर। ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने के कारण चार बच्चों की मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को शासन की छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत शिक्षा विभाग द्वारा 1-1 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्टेशन मुढ़ीपार में तिमाही परीक्षा समाप्ति के बाद कुछ बच्चे अपने निवास स्थान की ओर निकले और कुछ समय पश्चात अत्यधिक बारिश होने के कारण स्टेशन मुढ़ीपार एवं जोरातराई के मध्य एक खंडहर में बारिश से बचने के लिए रूके। उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से चार छात्रों की मृत्यु हो गई। चारों छात्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्टेशन मुढ़ीपार के कक्षा 11वीं के छात्र थे। जिसमें शरद एवं रवि ग्राम मनगटा तथा नितिन धनकर एवं शशिकांत साहू ग्राम जोरातराई के निवासी थे।
राजनांदगांव, 26 सितंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति अंतर्गत स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग समन्वय करते कार्य करें। कलेक्टर अग्रवाल ने जिले में स्वाईन फ्लू के मरीजों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वाईन फ्लू फैलने वाली बीमारी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वाईन फ्लू के लक्षण और बचाव के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने टेस्ट की संख्या बढ़ाने कहा।
उन्होंने स्वाईन फ्लू के मरीजों की जांच कर उन्हें आईसोलेट करने कहा। स्वाईन फ्लू के मरीजों का चिन्हांकन कर ईलाज करने कहा। साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीएमओ को ग्रामीण क्षेत्र में स्वाईन फ्लू के मरीजों का चिन्हांकन और ईलाज करने कहा। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को सक्रिय होकर कार्य करने कहा। उन्होंने कहा कि जिले में रोड कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छे से मुहैया होना चाहिए। विकासखंडवार संस्थागत प्रसव की समीक्षा की तथा डिलिवरी के लिए ट्रेकिंग सिस्टम बनाने की बात कही।
कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि गर्भवती माताओं को चिन्हांकित करते उनके स्वास्थ्य परीक्षण तथा पोषण के संबंध में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को किए जा रहे, टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने स्कूली बच्चे और आंगनबाड़ी के बच्चों पर विशेष ध्यान देने कहा। कलेक्टर ने कहा कि जन्म से कम वजन वाले बच्चों का चिन्हांकन कर उनकी मां और परिजनों को जागरूक करने कहा। उन्होंने निक्षय मित्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों को दवाईयों के साथ अच्छे खान-पान की जानकारी देने कहा। बैठक में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, मातृ-मृत्यु दर, सिकल सेल, शिशु मृत्यु दर, लिंगानुपात, फाइलेरिया, डेंगू, टीबी एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गुरप्रीत कौर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रदीप बैग, सिविल सर्जन डॉ. यूएस चंद्रवंशी, डॉ. पवन जेठानी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक भूमिका वर्मा, सभी कार्यक्रम के जिला सलाहकार, सभी विकासखंड के खंडचिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर। शहर के तीन प्रमुख कॉलेजों में जनभागीदारी अध्यक्षों के पदों पर भाजपा से जुड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
दिग्विजय कॉलेज, कमला कॉलेज और साइंस कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष के पदों पर स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है। जिसके तहत दिग्विजय कॉलेज की कमान अतुल रायजादा और कमला देवी महाविद्यालय में मणिभास्कर गुप्ता एवं शासकीय शिवनाथ महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पर रवि सिन्हा की नियुक्ति की गई है। राजनांदगांव कलेक्टर की ओर से एक आदेश जारी कर यह सूचना दी गई। प्रदेश में भाजपा सरकार के काबिज होने के 9 महीने बाद अब जिले की तीन प्रमुख कॉलेजों के जनभागीदारी समिति अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई।
ज्ञात हो कि लंबे समय से इन तीनों ही कॉलेजों में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर इंतजार चल रहा था। जिले की प्रमुख कॉलेज होने के चलते इन कॉलेजों में जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष बनना इन नेताओं के लिए भी महत्वपूर्ण है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर। डोंगरगांव के ग्राम मोखली में शिवनाथ नदी पर निर्मित उच्च स्तरीय ब्रिज के दोनों ओर स्थित सर्विस रोड के पुनर्निर्माण की स्वीकृति अतत: पूर्व सांसद मधुसूदन के हस्तक्षेप एवं विभागीय अधिकारियों से चर्चा उपरान्त प्राप्त कर ली गई है। अब ग्राम मोखली कोटरासरार ब्रिज के क्षतिग्रस्त सर्विस रोड का पुनर्निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग करेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ब्रिज का निर्माण ब्रिज निर्माण एजेंसी द्वारा किया गया था। जिसके दोनों ओर स्थित सर्विस रोड बाढ़ एवं भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी और जिसके पुनर्निर्माण में दुविधा की स्थिति उत्पन्न होने से ग्रामवासियों को आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। ब्रिज निर्माण एजेंसी सर्विस रोड के निर्माण का जिम्मा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना विभाग का होना बता रही थी। जबकि पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा ब्रिज की सर्विस रोड निर्माण का जिम्मा ब्रिज कार्पोरेशन का होना बताया जा रहा था और दोनो विभागों के कार्यालयों के चक्कर काटकर स्थानीय ग्रामीण हैरान परेशान हो रहे थे।
अतत: ग्रामवासियों ने पूर्व सांसद श्री यादव के पास पहुंचकर अपनी समस्या से अवगत कराते मदद की गुहार लगाई। पूर्व सांसद ने दोनों विभाग के अधिकारियों से समस्या के विषय में त्वरित विमर्श कर उनकी व्यवहारिक दिक्कतों को जाना व समझा।
इसके उपरांत श्री यादव ने इस विषय में कलेक्टर से चर्चा कर लोक निर्माण विभाग को उक्त सर्विस रोड बनाने सहमत किया और वर्तमान स्थिति में लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त सर्विस रोड निर्माण की तैयारी की जा रही है।
इसी प्रकार ग्राम मोखली से संबंधित एक अन्य प्रकरण में पूर्व सांसद को ग्राम मोखली में लगे 100 केवी के पुराने ट्रांसफार्मर के लंबे समय से खराब होने की खबर होने पर उन्होंने इस प्रकरण में स्वस्फूर्त संज्ञान लेकर निराकरण हेतु प्रयास किया।
पूर्व सांसद ने इस परिपेक्ष्य में विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित निराकरण करते तत्काल ग्राम मोखली में नया 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाया। जिसके परिणामत: ग्राम मोखली के किसान और घरेलू उपभोक्ता विद्युतविहीनता और लो-वोल्टेज की समस्या से निजात पा सके हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर। भगवान श्री अग्रसेन की जयंती इस वर्ष भी परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाने स्थानीय अग्रवाल समाज द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शरद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं सचिव आलोक बिंदल ने बताया कि 3 अक्टूबर को भगवान श्री अग्रसेन की 5148 वीं जयंती का मुख्य समारोह अग्रसेन भवन में दोपहर 3 बजे होगा। जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी नेतराम अग्रवाल भिलाई होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी सुनील शंकरलाल अग्रवाल कामठी महाराष्ट्र करेंगे। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान, विवाह की स्वर्ण जयंती मनाने वाली दंपत्तियों का सम्मान तथा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का स्वर्ण एवं रजत पदक द्वारा सम्मान किया जाएगा। साथ ही भगवान श्री अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण करेगी।
प्रचार-प्रसार प्रभारी संजय अग्रवाल ने बताया कि आगामी 27 सितंबर को ुसबह 10 बजे ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन के साथ श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ होगा। जिसके मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा के निवृत्तमान अध्यक्ष संतोष अग्रवाल होंगे। अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू खोखरिया, कोषाध्यक्ष रेखा अग्रवाल, सचिव रिना अग्रवाल तथा अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हर्ष लोहिया, कोषाध्यक्ष सूरज अग्रवाल व सचिव चैतन्य अग्रवाल ने बताया कि इसी के साथ सप्ताहभर तक प्रतिदिन चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का आगाज होगा। प्रतिदिन समाज के बच्चों, युवक, युवतियों तथा महिलाओं के लिए विविध ज्ञानवर्धक, मनोरंजक, कुकिंग, सजावट और खेलकूद से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
29 सितंबर को संध्या समय अग्रसेन आनंद मेला का आयोजन उदयाचल प्रांगण में होगा। उदघाटनकर्ता निकिता अग्रवाल पत्नी संजय अग्रवाल कलेक्टर राजनांदगांव एवं जागृति गर्ग पत्नी मोहित गर्ग एसपी राजनांदगांव होंगी। इसी दिन बाईक रैली भी निकाली जाएगी। 2 अक्टूबर को पद्मश्री गोविंदराम आडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर। नाबालिग बालिका को अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने नाबालिग को रायपुर से बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ेन 20 सितंबर को बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बड़ी लडक़ी बीते 19 सितंबर की रात करीब 8 बजे खाना खाने के बाद घर से बिना बताए निकली है, जो आज दिनांक तक घर वापस नहीं लौटी। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना कार्रवाई में लिया। बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन ने तत्काल टीम गठित कर अपहत बालिका एवं आरोपी की पता तलाश सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर लगातार तलाश रायपुर, गुंडरदेही व धमतरीजिले में पता तलाश किया। 24 सितंबर को टिकरापारा रायपुर से अपहृत नाबालिग को बरामदगी पंचनामा तैयार कर एवं आरोपी साहिल सूर्यवंशी (20)को थाना बसंतपुर लाकर अपहृत बालिका से पूछताछ करने पर बालिका द्वारा बताने पर आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाकर जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार करने पर प्रकरण में धारा 64 बीएनएस एवं 4 पॉस्को एक्ट जोडक़र आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर। जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष प्रशान्त कुन्डू द्वारा पदभार ग्रहण करने के पश्चात उपभोक्ता आयोग में 3 दिवसीय लिंक कोर्ट के माध्यम से प्रकरणों को निष्पादित किया जा रहा है। श्री कुन्डू के मार्गदर्शन में सितंबर माह में सदस्य डॉ. आनंद वर्गीस एवं आयोग के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से 23 से 25 सितम्बर तक तीन दिवस में 125 प्रकरणों का निराकरण कर छत्तीसगढ़ के सभी आयोग में रिकार्ड स्थापित किया गया है। लंबित प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण किया जाएगा।
राज्य उपभोक्ता आयोग के निर्देशानुसार राज्य में स्थित सभी आयोग में लंबित प्रकरणों की संख्या कम से कम किए जाने के प्रयास में एक अग्रणी कदम राजनांदगांव उपभोक्ता आयोग द्वारा संपन्न किया गया। आयोग के इस त्वरित कार्रवाई से जिले के अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है। इससे जिले के जनसामान्य द्वारा अपने प्रकरणों के त्वरित निराकरण होने से आयोग के निर्णयों पर विश्वास भी बढ़ता जा रहा है। जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष प्रशान्त कुन्डू ने आयोग में प्रस्तुत प्रकरणों में सभी दस्तावेज शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत करने तथा प्रकरणों को लंबित करने हेतु अनावश्यक आवेदन देने की प्रथा समाप्त करने की अपील की है। प्रकरणों के शीघ्र निराकरण को देखते हुए उपभोक्ताओं द्वारा अधिक समय तक अध्यक्ष जिला उपभोक्ता आयोग राजनांदगांव आयोग में बैठाने हेतु उचित कार्रवाई की मांग की गयी। जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष प्रशान्त कुन्डू ने कहा कि उपभोक्ता अयोग राजनांदगांव को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर अग्रवाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।
जनदर्शन में डोंगरगांव के ग्राम केसला निवासी भीखमदास ने बारिश के कारण मकान क्षति होने पर क्षतिपूर्ति की राशि दिलाने आवेदन किया। ग्राम मोहारा निवासी कविता निषाद ने नए राशन कार्ड बनाने, डोंगरगढ़ निवासी रामआसरा ने नक्शा बंटाकन, राजनांदगांव निवासी खेमीन यादव ने पट्टा प्रदाय करने आवेदन किया। डोंगरगांव के ग्राम हरदी निवासी अगुनुराम निर्मलकर ने किसान सम्मान निधि योजना से लाभ दिलाने आवेदन किया। इसी तरह जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, नक्शा बटांकन, ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्त करने, आर्थिक सहायता, नजूल भूमि का पट्टा बनाने, राशन कार्ड बनवाने, विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 26 सितंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत मद अंतर्गत जिले के आपदा प्रभावितों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।
राजस्व पुरस्तक परिपत्र 6-4 में दिए प्रावधानों के अनुसार डोंगरगढ़ तहसील में अतिवृष्टि से 7 मकान की आंशिक क्षति होने पर 28 हजार रुपए व अतिवृष्टि से 23 मकान आंशिक क्षति होने पर 92 हजार रुपए, तालाब में डूबने से 1 जनहानि होने पर 4 लाख रुपए, नदी में डूबने से 2 जन हानि होने पर 8 लाख रुपए एवं राजनांदगांव तहसील अंतर्गत अतिवृष्टि से 26 मकान आंशिक क्षति होने पर 1 लाख 4 हजार रुपए, 4 पशु शेड क्षति होने पर 12 हजार रुपए, अतिवृष्टि से 22 मकान आंशिक क्षति होने पर 88 हजार रुपए, अतिवृष्टि से 2 पशुशेड की क्षति होने पर 6 हजार रुपए, अतिवृष्टि से 2 मकान पूर्णत: क्षति होने पर 2 लाख 40 हजार रुपए, अतिवृष्टि से 4 झोपड़ी आंशिक क्षति होने पर 32 हजार रुपए, आकाशीय बिजली से 8 व्यक्तियों की जनहानि होने पर 32 लाख रुपए, अतिवृष्टि से 17 मकान आंशिक क्षति होने पर 68 हजार रुपए, अतिवृष्टि से 2 पक्का मकान आंशिक क्षति होने पर 13 हजार रुपए, तालाब में डूबने से 1 जनहानि होने पर 4 लाख रुपए तथा छुरिया तहसील अंतर्गत अतिवृष्टि से 19 मकान पूर्णत: क्षति होने पर 22 लाख 80 हजार रुपए, अतिवृष्टि से 33 मकान आंशिक क्षति होने पर 1 लाख 32 हजार रुपए, अतिवृष्टि से 3 पक्का मकान आंशिक क्षति होने पर 19 हजार 500 रुपए, अतिवृष्टि से पशु शेड क्षति होने पर 3 हजार रुपए, तालाब में डूबने से 1 जनहानि होने पर 4 हजार रुपए की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर। स्थानीय मानव मंदिर चौक में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शमसुल आलम और जिला महासचिव मिलाप बघेल का जोरदार स्वागत किया।
शमसुल आलम ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सबसे सक्रिय जोगी कांग्रेसी कहलाते हैं और कार्यों के आधार पर उन्हें शहर अध्यक्ष से जिलाध्यक्ष बना दिया है। साथ ही प्रदेश की कार्यकारणी घोषित की है। शमसुल आलम ने मिलाप बघेल को जिला मसाचिव नियुक्त किया है। जल्द ही पूरे जिले की कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी।
इस अवसर पर युवा शहर जिलाध्यक्ष बिलाल सौलिन खान, नमन पटेल, आकाश साहू, गोविंदा, अनवर खान, संदीप सूर्यवंशी, तामेश्वर पटेल, आकाश पटेल, भूपेश साहू, राजकुमार मेश्राम, मुनेंद्र हिरवानी, शेखर हिरवानी, खेमचंद, चंदन कुमार, चंदन, चुरेंद्र देवांगन, लक्की साहू, मनोज पटेल, आदि निषाद, गोपाला ठाकुर, गोविंदा यादव आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर से आयुष्मान भारत पखवाड़ा के दौरान अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं योजना के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से जिले के छूटे हुए सभी राशनकार्डधारी पात्र हितग्राहियों से अपील करते अपने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड पखवाड़े के दौरान बनाने अपील किया गया है। राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 6 वर्ष एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में 20 से 30 सितम्बरतक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं।
कलेक्टर अग्रवाल ने जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को पखवाड़े के दौरान आयुष्मान योजना के अंतर्गत छूटे हुए शेष हितग्राहियों का घर-घर जाकर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने कहा। इस अवसर पर इंदिरा नवीन व्यवहारी, अभिषेक गुप्ता, डॉ. नेतराम नवरतन, डॉ. यूएस चंद्रवंशी, गुरप्रीत कौर, डॉ. भूमिका वर्मा, डॉ. पूजा मेश्राम, ऐश्वर्य साव, प्रदीप शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कांगे्रस ने सिर्फ देश के प्रति नकारात्मक फैलाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर। मोर बूथ मोर अभियान के तहत बुधवार को पूर्व सांसद अभिषेक सिंह राजनांदगांव के विधानसभा के बूथ 179 पारीखुर्द में पहुंचकर सदस्यता अभियान के तहत ग्रामवासियों को भाजपा की सदस्यता दिलवाते कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के संकल्प को आगे बढ़ाते ग्रामीण क्षेत्र में भी भाजपा की स्थिति मजबूत हो रही है।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमरीका प्रवास का विशेष जिक्र करते कहा कि मोदी ने इस दौरे से अमेरिका व भारत विरोधियों को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क में 25 हजार भारतीय जन समूह को संबोधित करके अमेरिका व उसके पि_ूओं एवं पुरी दुनिया को मोदी ने करारा जवाव दे दिया है कि अब भारत बदला हुआ भारत है। भारत किसी के दवाव में आकर कार्य करने वाला नहीं है। अब भारत किसी के पीछे चलने वाला भारत नहीं है, ये बदला हुआ भारत है, अब नई व्यवस्था बनाता है, अब भारत नेतृत्व कर रहा है और नेतृत्व करेगा, पहले भारत समान दूरी के आधार पर चलता था और अब भारत सबसे सामान नजदीकी के आधार पर आगे बढ़ रहा है। आज का भारत किसी के दिशा निर्देशों पर चलने वाला नहीं है स्वयं अपने मापदंड निर्धारित कर आगे बढ़ रहा है। हमें किन से मिलना है, किन से नहीं मिलना यह हम स्वयं तय करेंगे। राष्ट्रहित हमारे लिए सर्वोपरि है, उसके लिए जो आवश्यक है वह सब करेंगे।
श्री सिंह ने कहा कि पिछले दौरे में राहुल गांधी ने अमेरिका में बयान दिया था कि भारत में 90 प्रतिशत लोगों अवसर प्रदान नहीं किए जा रहे है, इसलिए राजनैतिक नेता होने के कारण भारत में रहना ही नहीं चाहता। राहुल गांधी ने भारतियों को क्षेत्रवाद, भाषा वाद, सम्प्रदाय आदि के आधार पर बाटने का बयान दिया था। सदस्यता अभियान के अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
रानीसागर के किनारे किया सफाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वभाग स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता के लिए स्वच्छता अभियान में सहभागी बनने नगर निगम सीमा क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थी बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। गत दिनों ठा.प्यारेलाल स्कूल एवं सर्वेश्वरदास आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थी स्वच्छता पर आयोजित चित्रकला, रंगोली, निबंध, क्विज आदि प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई। वहीं बक्शी स्कूल के विद्यार्थियों ने मैराथन में भाग लेकर स्वछता का संदेश दिया। इसी कड़ी में मंगलवार को रॉयल क्रिड्स स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रमदान कर रानीसागर के आसपास साफ-सफाई की। स्वच्छता अभियान में मंगलवार को रॉयल किड्स के विद्यार्थियों ने रानीसागर के किनारे साफ -सफाई कर कटिली झाडियां उखाडक़र झिल्ली पन्नी कचरा उठाए। साथ ही निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदी भी बढ़ते कदम संस्था के पास साफ सफाई कर मुक्कड साफ कराए।
स्वच्छता के नोडल अधिकारी यूके रामटेके ने कहा कि अपने घर की महिलाओं को कचरा अलग-अलग डब्बा में रखने, स्वच्छता दीदीयों को कचरा देने, समझाईस दें उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वच्छता से जोडने का उद्देश्य अपने दिनचर्या में स्वच्छता लाना है। स्वच्छता अभियान में विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक तथा निगम के अधिकारी-कर्मचारी व स्वच्छता दीदी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 26 सितंबर। पंजाब सरकार द्वारा पंजाब प्रांत में खिलाडिय़ों के कौशल की पहचान करने व खेल समर्थक माहौल बनाने के उद्देश्य से खेल विभाग द्वारा पंजाब खेल मेले ‘खेड़ा वतन पंजाब दिया’ का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे पंजाब के पटियाला शहर में हॉकी प्रतियोगिता के फाईनल मैच एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए।
14 से कम आयु वर्ग से 70 वर्ष तक के लोगों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री चौबे ने पंजाब सरकार के इस पहल की सराहना करते कहा कि पंजाब खेलों के गढ़ के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इस आयोजन के माध्यम से प्रतिभावान खिलाडिय़ों की खोज करने के साथ वरिष्ठ खिलाडिय़ों को स्वस्थ रहने एवं वरिष्ठ खिलाडिय़ों को मैदान से जोडऩे के कारण राज्य के उदयमान खिलाडिय़ों को मार्गदर्शन एवं बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने देश में हॉकी इंडिया द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते बताया कि हॉकी इंडिया के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ हॉकी द्वारा हॉकी के उत्थान के लिए किए गए कार्य से छत्तीसगढ़ राज्य के हॉकी खिलाड़ी भी नित नई ऊंचाईयों एवं उपलब्धियों को प्राप्त कर रहे हैं।
महाराष्ट्र-गोंदिया में इंटर स्टेट बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर। नक्सलियों के खिलाफ जल्द ही एक बड़ा ऑपरेशन चलाने की रणनीति बनाने के लिए गुरुवार को महाराष्ट्र के गोंदिया में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के आला अफसरों की लंबी बैठक हुई। हर तीन महीने में होने वाले इस इंटर स्टेट बैठक में आईजी-डीआईजी और एसपी के अलावा नक्सल मामलों के अफसर शामिल हुए।
बताया जा रहा है कि गोंदिया में आयोजित इस बैठक में आगामी महीनों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाने की सहमति के अलावा नक्सल सूचना आदान-प्रदान करने पर खास जोर दिया गया। इसके अलावा महाराष्ट्र में संभावित चुनाव के दौरान सीमा पर चौकसी बढ़ाने पर भी अफसर सहमत हुए। राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा इस बैठक में शामिल हुए। वहीं बालाघाट आईजी संजय कुमार और महाराष्ट्र के नक्सल डीआईजी अंकित गोयल समेत अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए टॉस्क के आधार पर महाराष्ट्र, बालाघाट और छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों को ठिकाने लगाने की खास रणनीति तैयार की गई है। एमएमसी जोन में मौजूदा नक्सलियों को आत्मसमर्पण के प्रति प्रोत्साहित करने पर भी अफसर रजामंद हुए हैं। नक्सलियों की गतिविधियों को सीमित दायरे पर रखने के लिए तीनों राज्य के अफसरों की चर्चा हुई।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में मोहला-मानपुर-अं.चौकी, खैरागढ़ और कवर्धा के भी पुलिस अधीक्षक शामिल हुए हैं। इसके अलावा सीमावर्ती राज्यों के राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की बैठक में उपस्थिति रही। कुल मिलाकर बैठक में नक्सल क्षेत्रों पर सख्ती के साथ अभियान चलाने सभी अफसरों ने एक स्वर में हामी भरी है। आने वाले दिनों में बैठक में तैयार रणनीति के अधार पर अभियान तेज होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 सितंबर। अंतरराज्यीय शराब तस्कर को डोंगरगढ़ पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने मध्यप्रदेश राज्य निर्मित 180 नग बोतल अंग्रेजी शराब एवं चार पहिया वाहन को जब्त किया। बताया गया कि आरोपी का पूर्व शराब तस्करी का आपराधिक रिकार्ड भी है।
मिली जानकारी के अनुसार 24 सितंबर को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यकित सफेद रंग के मारूति कार में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब भरकर मध्यप्रदेश से डोंगरगढ़ की ओर से परिवहन करते आ रहा है। सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस ने ग्राम चिद्दो रोड नाला हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी कर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान सामने से एक सफेद रंग की मारूति सुजुकी आते दिखा। चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन में एक व्यक्ति मिला, जो अपना नाम रामप्रकाश सिंह 54 साल निवासी भिलाई का रहने वाला बताया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में छत्तीसगढ़ में नॉन ड्यूटी पेड शराब कुल 15 कार्टून में 12-12 बोतल अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश निर्मित राज्य निर्मित कुल 180 बोतल एवं मारूति सुजुकी कीमती 2 लाख रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
11 विषयों पर चर्चा के लिए 30 को होगी बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 सितंबर। नगरीय निकाय चुनाव की दहलीज में जाने से पहले मौजूदा शहरी सरकार की संभवत: आखिरी सामान्य सभा की बैठक आगामी 30 सितंबर को आहुत की गई है। मौजूदा महापौर हेमा देशमुख के कार्यकाल की यह आखिरी बैठक होगी। जिसमें शहर के कई बड़े चौक-चौराहों को अलग-अलग क्षेत्रों की विभूतियों के नाम किया जाएगा। बैठक में 11 विषयों पर चर्चा की जाएगी। सामान्य सभा की बैठक में विपक्ष के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरने का यह आखिरी मौका होगा।
नवंबर के दूसरे सप्ताह तक निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने की संभावना है। लंबे समय से शहर के प्रमुख चौक और मार्गों का नामकरण किए जाने का प्रस्ताव लंबित रहा है। महापौर हेमा देशमुख अपने कार्यकाल में शहर की विभूतियों के नाम के जरिये उनके उल्लेखनीय कार्यों का स्मरण कराने का इरादा रखती हैं। लिहाजा उन्होंने कई चौराहों के नामकरण का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सामान्य सभा की बैठक के प्रारंभ में नगरीय निकायों में पुराना गंज चौक का नाम आचार्य श्री विद्यासागर चौक एवं गंज चौक में अहिंसा प्रवेश द्वार निर्माण किए जाने के संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिया जाएगा। इसी प्रकार राजनांदगांव शहर स्थित तिरंगा चौक से गंज चौक तक मार्ग का नामकरण महेश पथ किए जाने, जीई रोड ट्रांसपोर्ट नगर व बाईपास के लिए मुडऩे वाले रोड के चौक का नाम महाराजा रंजीतसिंह के नाम से किए जाने तथा मानव मंदिर चौक का नाम महाकाल चौक के नाम पर किए जाने चर्चा उपरांत निर्णय लिया जाएगा।
बताया गया है कि विषय क्रं. 5 में स्वर्ग रथ का शुल्क निर्धारण के अलावा आगे के विषय में जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने, मिशन क्लीन सिटी परियोजना अंतर्गत उपभोक्ता शुल्क की वसूली संपत्तिकर, समेकितकर के साथ जोड कर वसूली किए जाने, फ्लाई ओवर के नीचे रिक्त स्थल पर वाहन पार्किंग व्यवस्था नियम शर्तो एवं दर की स्वीकृति के संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिया जाएगा। साथ ही विषय क्र. 9 में लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन की स्वीकृति एवं अनुमोदन तथा रेल्वे स्टेशन पुराने सफाई कार्यालय के दुकानों की स्वीकृति के अलावा अंतिम विषय में हाटा बाजार व्यवसायिक परिसर स्थित प्रथम तल की दुकान क्र. 1 से 14 एवं दुकान क्र. 16 से 20 तक की प्राप्त उच्चतम बोली की स्वीकृति के संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 सितंबर। नाबालिग बच्चे से शराब तस्करी कराने वाले मास्टर माइंड सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाबालिग को नियम विरूद्ध शराब बिक्री करने वाले शासकीय शराब दुकान के बिक्रीकर्ता (सेल्समैन) के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। अपराध में प्रयुक्त जूपिटर स्कूटी वाहन, मोबाइल एवं 18 बल्क लीटर शराब जब्त किया। आरोपियों को गंभीर धारा 34(2), 42 छग आबकारी अधिनियम एवं धार 77, 78 जेजे एक्ट के अंतर्गत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में सायबर सेल खैरागढ़ और खैरागढ़ थाना की भूमिका रही।
मिली जानकारी के अनुसार 23 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि मुक्तिधाम लालपुर खैरागढ़ के पास बिना नंबर प्लेट वाले टीवीएस जुपिटर वाहन में एक व्यक्ति अत्याधिक मात्रा में शराब रखकर परिवहन बिक्री कर रहा है। खैरागढ़ थाना एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने लालपुर मुक्तिधाम के पास रेड कार्रवाई की। स्कूटी चालक ने अपना नाम शिवम रजक (21) बरेठपारा खैरागढ़ बताया। तलाशी लेने पर शिवम रजक के पास थैला एवं प्लास्टिक बोरी में 10 नग देशी शराब कीमती 9 हजार रुपए जब्त किया गया। पूछताछ पर आरोपी द्वारा मुकेश विश्वकर्मा उर्फ मास एवं हिरेन्द्र साहू दोनों निवासी बाजार अतरिया के साथ मिलकर शराब बिक्री एवं परिवहन करना व बिक्री रकम से प्राप्त लाभ को आपस में बांटना बताया। थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 377/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों ने बताया कि नाबालिग द्वारा किए जाने वाले अपराध पर कानून द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती, इसलिए आरोपियों ने योजना बनाकर शराब दुकान के पास गुमठी में काम करने वाले परिचित के नाबालिग लडक़ा को प्रतिदिन 250 रुपए का लालच देकर शराब खरीदी करने आरोपियों ने छोटू उर्फ गोल्डी (31) खैरागढ़ को भी 500 रुपए प्रतिदिन का लालच देकर शराब दुकान से शराब खरीदकर लाने के काम में लगा दिया।
आरोपीगण शराब दुकान के पास स्थित मुक्तिधाम में रहकर नाबालिग एवं छोटू उर्फ गोल्डी से शराब दुकान से शराब खरीदवाते और पर्याप्त मात्रा में शराब होने पर बाजार अतरिया में मास्टर माइंड मुकेश विश्वकर्मा उर्फ मास स्वयं व कुकुरमुड़ा में कृष्णपाल के माध्यम से बिक्री करते थे। बिक्री रकम को आपस में बांट लेते थे। प्रकरण में आरोपियों द्वारा नाबालिग बालक से शराब खरीदी करवाने एवं शराब तस्करी के आपराधिक कार्य में शामिल करने का कृत्य किए जाने से आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अतिरिक्त धारा 78 जेजेएक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
सेल्समैन के विरूद्ध कार्रवाई
साथ ही देशी शराब दुकान के बिक्रीकर्ता (सेल्समैन) नीलकमल देशमुख निवासी जगन्नाथपुर सांकरा बालोद जो नाबालिग को नियम विरूद्ध दुकान के कांउटर से शराब बिक्री कर रहा था। उसके विरूद्ध भी धारा 77 जेजेएक्ट के अंतर्गत अपराध पाए से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में घटना में प्रयुक्त जुपिटर स्कूटी वाहन मोबाइल एवं 18 बल्क लीटर शराब जब्त कर आरोपियों को गंभीर धाराओं में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। नाबालिग का कांउसिलिंग की प्रक्रिया कराई जा रही है।
राजनांदगांव, 25 सितंबर। सायबर क्राईम के फैलते मकडज़ाल में न केवल युवा फंस रहे हैं, बल्कि स्कूली बच्चे, महिलाएं व कई विभागों के पढ़े-लिखे अफसर भी इसका शिकार हो रहे हैं। सायबर अपराधी विभिन्न तरह का लालच देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं। इसी बात को लेकर जिले के घुमका कॉलेज में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी मोहित गर्ग शामिल हुए। इसके अलावा वित्तीय साक्षरता से तेजस्वी वर्मा, कॉलेज प्राचार्य डॉ. सत्यदेव त्रिपाठी, सरपंच फूलमति वर्मा, घुमका थाना प्रभारी बसंत बघेल, महरुमखुर्द सरपंच प्रतिनिधि नीलू वर्मा, नवनीत चंदेल, डॉ. देशलहरा, डॉ. रोहन प्रसाद, प्रीति, दीपक वर्मा, भारतेतु वर्मा सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सायबर के बढ़ते अपराधों को जाना व उनसे बचने के उपाय भी सीखे। बच्चों को सोशल मीडिया से लेकर बैंकिंग तक में होने वाले साइबर ठगी और उससे बचाव के बारे में एसपी मोहित गर्ग ने सोशल मीडिया में अंजान वीडियो कॉल और इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते वक्त उन्हें अलर्ट रहने की बात बताई गई, ताकि वह खुद ही जागरूक हो और साइबर अपराध से खुद ही बच सकें। इसके अलावा एसपी ने अभिव्यक्ति ऐप, यातायात जागरूकता, तीन नए कानूनों सहित अन्य जानकारी दिया गया।
निजी जानकारी न करें साझा
वित्ती साक्षरता से तेजस्वी वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया जो जिंदगी को आसान बनाती है, वो उतनी ही मुसीबत अपने साथ लेकर आती है। विद्यार्थियों को सायबर क्राईम से बचने विविध प्रकार की जानकारी प्रदान की गई। उनको बताया गया कि तकनीक के इस युग में जितनी तेजी से डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिला है, उतनी ही तेजी से ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। खुद को सायबर ठगों से बचाने के लिए सबसे जरूरी जागरूकता व सतर्कता है। किसी भी अज्ञात नंबर से प्राप्त हुए लिंक को ना खोले और किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ साझा ना करें।
छोटी सी गलती हो सकती है घातक
प्राचार्य डॉ. सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि जिस गति से तकनीक ने उन्नति की है, उसी गति से मनुष्य की मोबाइल इंटरनेट पर निर्भरता भी बढ़ी है। एक ही जगह पर बैठकर इंटरनेट के जरिये मनुष्य की पहुंच विश्व के हर कोने तक आसान हुई है, लेकिन एक छोटी सी भी गलती हमारे लिए घातक साबित हो रहा है।
एक गलत क्लीक मात्र से आप सायबर अपराध के शिकार हो सकते हैं। इससे बचने सावधानी अवश्य बरतनी होगी।
27 से गिरौदपुरी से शुरू होकर 2 अक्टूबर को राजधानी में समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 सितंबर। बलौदाबाजार हिंसा और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश कांग्रेस द्वारा 27 सितंबर से प्रस्तावित पदयात्रा में राजनांदगांव के कांग्रेसी नेता भी शामिल होंगे। संत बाबा गुरू घासीदास की जन्मस्थली गिरौदपुरी से कांग्रेस ने 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पदयात्रा निकालने की घोषणा की है। राजधानी रायपुर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर पदयात्रा का समापन होगा।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस पदयात्रा के जरिये विष्णुदेव साय सरकार की विफलता को लेकर जनता के बीच जाएगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की अगुवाई में उक्त पदयात्रा में राज्यभर के कांग्रेसी नेता शामिल होंगे। इसी कड़ी में राजनांदगांव के कांग्रेसी नेताओं को 2 अक्टूबर की सुबह सड्डू से राजधानी रायपुर के समापन स्थल तक प्रस्तावित पदयात्रा में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।
इस संंबंध में राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी शाहिद भाई ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि प्रदेश कांग्रेस संगठन द्वारा पदयात्रा में प्रदेश सरकार के हर मोर्चे पर विफल होने का संदेश लेकर कांग्रेसी जनता के बीच जाएंगे। बताया जा रहा है कि पदयात्रा में बलौदाबाजार में हुई हिंसा की जांच और बेगुनाहों को जेल में ठूंसने के मुद्दे को लेकर भी कांग्रेस मुखर रहेगी। हाल ही में हुए कवर्धा के लोहारीडीह की घटना और पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के मामले को लेकर भी कांग्रेस पदयात्रा में आवाज उठाएगी।
ठेलकाडीह कॉलेज में विधिक जागरूकता कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 सितंबर। महिला एवं बालिकाओं पर होने वाले अपराध को रोकने शिक्षण संस्थानों में महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इसी क्रम में ठेलकाडीह कॉलेज में गठित महिला प्रकोष्ठ द्वारा महिला सुरक्षा एवं विधिक जागरुकता विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में अधिवक्ता कुसुम दुबे ने महिलाओं के लिए बने कानून, सरकार की योजनाओं एवं अधिकार व कर्तव्य के साथ अपराध रोकने कानून की जानकारी एवं पुलिस को सहयोग करने पर बल दिया।
आयोजन के उद्देश्य से सर्वप्रथम वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एलसी सिन्हा ने अवगत कराया। तत्पश्चात अधिवक्ता कुसुम दुबे ने कॉलेज के आयोजन में कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए हमें जन जागरूकता के साथ संविधान से मिले नागरिक कर्तव्यों का पालन करते कानून के अनुरूप कार्रवाई में पुलिस को अपराध की समय पर सूचना के साथ-साथ उन्हें सहयोग करने की भी आवश्यकता है। आज जिस प्रकार के सामाजिक परिवेश को हम देख रहे हैं उसे तोडऩे हमें संगठित होकर जनजागरूकता के साथ कार्य करना है।
व्याख्यान के पूर्व संस्था प्राचार्य अजय कुमार श्रीवास्तव ने आयोजन में पालकीय संबोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ संयोजिका रेणुका कुंजाम एवं आभार प्रदर्शन प्रो. रेणुका सिन्हा ने किया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 सितंबर। आंध्रप्रदेश के तिरुमला पर्वत पर स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट होने से उठे विवाद के बीच राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने खाद्य विभाग को जिले के प्रमुख मंदिरों के प्रसाद की समुचित जांच के बाद वितरण करने के निर्देश दिए हैं। खाद्य विभाग को कलेक्टर ने एहतियात बरतते हुए आगामी नवरात्र पर्व के दौरान प्रसाद वितरण की पुख्ता व्यवस्था करने के साथ जांच करने के आदेश फूड एवं ड्रग विभाग को दिए हैं।
बताया जा रहा है कि मां बम्लेश्वरी के अलावा जिले के प्रमुख मंदिरों में बंटने वाले प्रसाद की जांच की जाएगी। इसके अलावा मंदिरों में पैकिंग कर प्रसाद वितरण करने की व्यवस्था भी की जाएगी। प्रसाद के सैम्पलों की जांच होगी। नवरात्र पर्व पर डोंगरगढ़ समेत अन्य बड़े स्थानों के मंदिरों में भक्तों का रेला लगा रहता है। पैकिंग से पहले प्रसाद की जांच की जाएगी। प्रसाद बनाने में प्रयुक्त सामानों की भी उचित तरीके से जांच करने को कहा गया है।
दरअसल, तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट के मामले के चलते स्थानीय प्रशासन भी एहतियात बरत रहा है। हालांकि प्रसादों की जांच के लिए पहले से ही सरकार द्वारा नियम-कायदे बनाए गए हैं।
फूड सेफ्टी अफसरों को एहतियात के तौर पर समुचित जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर अग्रवाल लगातार इस मामले की स्वयं निगरानी कर रहे हैं।
3 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले क्वांर नवरात्रि के दौरान सभी मंदिरों में बड़े पैमाने पर प्रसाद वितरित होगा। ऐसे में प्रशासन ने प्रसाद व्यवस्था को सीधे अपनी निगरानी में रखा है। प्रशासन की ओर से प्रसाद वितरण व्यवस्था को बिना किसी विवाद को पुख्ता बनाने पर जोर दिया गया है।
राजनांदगांव, 24 सितंबर। ग्राम जोरातराई में जानलेवा आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 8 लोगों की मृत्यु को दु:खद बताते पूर्व सांसद मधुसूदन ने पीडि़त परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय जनता से घटना की जानकारी ली एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। पूर्व सांसद ने घटना स्थल पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को सहायता राशि स्वीकृत करने निर्देशित किया तथा सभी स्कूलों में शोकसभा आयोजित करने के संबंध में कलेक्टर राजनांदगांव से चर्चा की।
मृतकों के परिजनों को अनुदान राशि स्वीकृत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर। ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मृत्यु हो गई है। शासन के नियमानुसार मृतकों के परिजनों को आरबीसी 6.4 के तहत सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। आकाशीय बिजली गिरने से 5 बच्चे तथा 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। एक व्यक्ति घायल है। जिसका इलाज किया जा रहा है, वह खतरे से बाहर है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शासन के नियमों के तहत मृतकों के परिजनों को आरबीसी 6.4 के तहत सहायता अनुदान राशि तत्काल स्वीकृत की गई। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए गए। घटनास्थल में आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उपस्थित रहे।