फर्जी आरसी कार्ड, लैपटॉप, नगद व चोरी की बाइक जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में मास्टर चाबी का प्रयोग कर बाइक चोरी करने वाले आरोपी को को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं फर्जी तरीके से आरसी कार्ड और नंबर प्लेट बदलकर आरोपी ग्रामीणों को बेचता था। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आरसी कार्ड बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप व प्रिंटर व मोबाइल फोन को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार औंधी थाना में आवेदन प्राप्त हुआ कि अज्ञात आरोपी द्वारा ग्राम मोरचुल से मोटर साइकिल चोरी किया गया है। उक्त आवेदन पर अपराध के तहत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की पतासाजी के लिए मोहला-मानपुर एसपी यशपाल सिंह के निर्देशन में औंधी थाना प्रभारी सतीश साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।
गठित टीम द्वारा लगातार संदिग्ध आरोपी की पतासाजी के लिए थाना से लगे सरहदी क्षेत्र सांवरगांव, पखांजूर, येनगांव, मुरूमगांव में पतातलाश कर मुखबिर तैनात किया गया था। 28 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गजामेड़ी थाना सांवरगांव महाराष्ट्र का विनय प्रकाश नाम का व्यक्ति एक मोटर साइकिल को बेचने की फिराक में ग्राम आलकन्हार में घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर स्टॉफ रवाना होकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को मोटर साइकिल के साथ पकड़ा गया। नाम पूछने पर अपना नाम विनय प्रकाश बताया। पूछताछ करने के लिए विनय प्रकाश को उसके साथ बरामद मोटर साइकिल को औंधी थाना लाया गया।
आरोपी द्वारा बताया गया कि ग्राम मोरचुल बाजार में मोटर साइकिल डिलक्स, अं. चौकी से होंडा साईन बाइक, मानपुर से होंडा ड्रीम युगा बाइक तथा रांगी महाराष्ट्र से होंडा साइकिन बाइक को चोरी कर सभी गाडिय़ों का ओरिजनल नंबर प्लेट को बदलकर नया नंबर प्लेट तैयार कर कम्प्यूटर के माध्यम से उसके द्वारा तैयार किया गया। नंबर प्लेट के आधार पर नया आरसी कार्ड तैयार किया जाता है। अन्य मोटर साइकिल एवं प्रिंटर, लैपटॉप को अपने घर में छुपाकर रखना बताने पर पुलिस द्वारा आरापी के साथ जाकर कुल 5 मोटर साइकिल जिसकी कीमत लगभग एक लाख 80 हजार रुपए तथा प्रिंटर, लैपटॉप जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपए व एक मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 8 हजार रुपए तथा नगद 27 हजार रुपए जब्त किया गया।
आरोपी विनय प्रकाश कुजूर 30 साल निवासी ग्राम गजामेडी थाना सांवरगांव महाराष्ट्र के खिलाफ पर्याप्त अपराध धारा का साक्ष्य पाए जाने से आरोपी को 29 मई को गिरफ्तार किया गया। अपराध अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।