छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 अक्टूबर। नवापारा शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम प्रारंभ हो चुका है। मौजूदा समय में बिजली विभाग न तो शत-प्रतिशत बिल वसूली कर पा रहा है और न ही बिजली चोरी पर लगाम लगा सका है। इसको देखते हुए बिजली विभाग ने अब स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद रीडिंग का झंझट खत्म हो जाएगा और लोग मोबाइल नंबर की तरह ही बिजली आपूर्ति के लिए भी रिचार्ज कर सकेंगे। घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के बाद विद्युत उपभोग और बिलिंग के तरीके में क्रांतिकारी परिवर्तन आ जाएगी।
ज्ञात हो कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की योजना केंद्र सरकार की है। देशभर में इसी तरह स्मार्ट मीटर लगाए जाने है। स्मार्ट मीटर का फायदा यह रहेगा की अपने घरों में खर्च होने वाली बिजली की पल-पल की रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से उपभोक्ता देख सकते है। उपभोक्ता बिजली के इस्तेमाल को लेकर इन्हीं जानकारीयों के आधार पर खपत का पूरा नियंत्रण कर सकेगा। कार्यपालन यंत्री शिव गुप्ता ने चर्चा में इस योजना से संबंधित जानकारी साझा करते हुए बताया कि नवापारा राजिम संभाग जिसमें अभनपुर, नवापारा और फिंगेश्वर क्षेत्र आते है में कुल 83000 स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने है जिसमें अब तक कुल 8281 से ज्यादा मीटर लग चुके है। क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम टाटा पावर कंपनी कर रही है।
हमारे प्रतिनिधि द्वारा स्मार्ट मीटर के संबंध में हो रही चर्चाओं जैसे स्मार्ट मीटर का ज्यादा घूमना, ज्यादा बिजली बिल आना। रात में रिचार्ज खत्म होने पर बिजली बंद होने, बिजली चोरी कैसे रुकेगी। छत्तीसगढ़ में चल रही फ्री बिजली योजना बंद हो जाएगी। जैसे सवालों के जवाब में उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट मीटर से आसानी से यह पता चल सकेगा कि किस इलाके में कितनी बिजली खपत हो रही है।
कंपनी के कार्य करने की क्षमता बढ़ेगी
एक ट्रांसफॉर्मर से कितने उपभोक्ता जुड़े हैं। उस ट्रांसफॉर्मर पर कितना लोड है और अभी उससे कितनी खपत हो रही है। इस आंकड़े के आधार पर यह आसानी से पता चल सकेगा कि किस इलाके में बिजली की चोरी हो रही है। इससे कंपनी औचक छापेमारी कर ऐसे लोगों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई कर सकेगी। जिससे बिजली की चोरी रुक सकेगी और कंपनी के कार्य करने की क्षमता भी बढ़ जाएगी।
उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
स्मार्ट मीटर न केवल आपको एक्यूरेट बिजली का बिल बताएगा, बल्कि बिजली के उपयोग को लेकर भी नियंत्रण उपभोक्ता के हाथ में ही देगा। जिस तरह मोबाइल डेटा के लिए रिचार्ज किया जाता है उसी तरह बिजली के लिए भी रिचार्ज किया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को कई तरह से राहत मिलेगी।
एडिशनल सिक्योरिटी डिपॉजिट से भी राहत
स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली उपभोक्ताओं को एडिशनल सिक्योरिटी डिपॉजिट से भी राहत मिलेगी। स्मार्ट मीटर लगने के बाद एडिशनल सिक्योरिटी डिपॉजिट वसूलने का सिस्टम पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। उपभोक्ताओं की ओर से सालाना औसत बिजली खर्च किए जाने के हिसाब से एडिशनल सिक्योरिटी चार्ज तय होता है। फिर इसी एडिशनल सिक्योरिटी डिपॉजिट को हर साल के एक माह में वसूला जाता है। चूंकि पहले बिल पोस्ट पैड के रूप में लिया जाता था जो कि अब प्री पैड हो जाएगा इसलिए सिक्योरिटी डिपॉजिट की जरूरत ही नहीं होगी।
नि:शुल्क लगेगा स्मार्ट मीटर
नए स्मार्ट मीटर नि:शुल्क लगाये जा रहे है व पुराने मीटर की जमा की हुई सिक्योरिटी की सम्पूर्ण धनराशि नए स्मार्ट मीटर में एडवांस रिचार्ज टॉपअप के रूप में उपभोक्ताओं को मिलेगी। उपभोक्ता स्मार्ट मीटर में बिजली के लिए मोबाइल एप से घर बैठे रिचार्ज कर सकेंगे और रिचार्ज के प्लान के मुताबिक बिजली खपत कर सकेंगे। उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल की शिकायत से छुटकारा मिलेगा और उपभोक्ताओं का बिजली की खपत पर नियंत्रण खुद का होगा।
लो बैलेंस पर मिलेगी जानकारी
प्रीपेड मीटर में कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा, जिससे बिजली की चोरी रुकेगी और लाइन फाल्ट में भी कमी आएगी। सॉफ्टवेयर में ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिसमें रात के वक्त और छुट्टी के दिनों में बैलेंस खत्म होने के बाद भी बिजली जारी रहेगी बाद में रिचार्ज होने पर उसका बिल समायोजित कर लिया जाएगा।
लो बैलेंस होने पर इसकी जानकारी एसएमएस और एप के माध्यम से उपभोक्ताओं को मिलते रहेगी।
इससे नुकसान के बारे में सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता और कंपनी दोनों को केवल फायदे ही है। पूरा भारत डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है एक मजबूत डाटाबेस होने से पावर सेक्टर और भी मजबूत होगा। लोगों को इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है। सोलर और स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिजली के क्षेत्र में निश्चित ही आमूल-चूल परिवर्तन ले के आएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 अक्टूबर। नवापारा-आरंग क्षेत्र में भारतमाला परियोजना की शुरुआत हुई है तभी से इस कार्य में लगे भारी वाहनों की आवाजाही से सडक़ो की हालत बदतर हो चुकी है। जिसके कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। आरंग से नवापारा को जोडऩे वाली स्टेट हाईवे का इससे सबसे ज्यादा बुरा हाल है।
इस मार्ग में ग्राम ओडक़ा और भिलाई के बीच की सडक़ की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि यहां से कोई मोटरसाइकल चालक सलामत निकल गए तो उसकी किस्मत अच्छी होती है। सडक़ की खस्ताहाल स्थिति को देखकर रायपुर की जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने सडक़ की हालत के बारे में संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया था। अब आखिरकार उनकी मेहनत ने रंग लाई है। ग्राम ओडक़ा और भिलाई के बीच सबसे जर्जर सडक़ को जिम्मेदार ठेकेदार द्वारा लोनिवि विभाग की निगरानी में मरम्मत किया जा रहा है।
जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल की इस मेहनत से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। मरम्मत कार्य शुरू होने पर जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने कहा कि जनता की समस्या का समाधान सर्वोपरि है। सडक़ की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। भिलाई में सीआरपीएफ कैंप होने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी और ठेकेदार ने मरम्मत करने में काफी देर कर रही।
जर्जर सडक़ के कारण अब तक कई लोग सडक़ हादसे का शिकार हो चुके है। अब सडक़ का मरम्मत कार्य शुरू हो चुका है जो जल्द ही पूर्ण हो जाएगा। मरम्मत कार्य शुरू होने पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केजू पटेल, गणेश निर्मलकर, बेनीराम साहू, नीलकंठ निर्मलकर सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है।
श्याम अग्रवाल ने किसानों को दी बधाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 अक्टूबर। बुधवार को कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ में चैम्प्स योजना के अंतर्गत गरियाबंद जिला के विकास मोटर्स राजिम (जॉन डियर ट्रैक्टर) के कुछ लाभान्वित किसानों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत अतिथियों ने जॉन डियर ट्रैक्टर का चाबी सौंपा गया।
कार्यक्रम में विधायक धरसींवा अनुज शर्मा, विधायक दुर्ग गजेन्द्र यादव सहित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, प्रबंध मंडल के सदस्यगण विमल चावड़ा, रामसुमन उइके, जानकी सत्यनारायण चन्द्रा व वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विकसित भारत बनाने में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान है। खेती-किसानी को आधुनिक बनाने के साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाना छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने किसानों से धान की खेती के साथ-साथ आमदनी बढ़ाने के लिए मत्स्य पालन, पशुपालन एवं उद्यानिकी फसलों के उत्पादन से जुडऩे का आह्वान किया।
राजिम जॉन डियर ट्रैक्टर शो रूम में संचालक श्याम अग्रवाल ने बताया कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि क्षेत्र के किसानों को मुख्यमंत्री के हाथों जॉन डियर ट्रैक्टर की चाबी मिला। क्षेत्र के भूपेन्द्र, नारायण नेताम, झम्मन, रूपाबाई सिन्हा, बंशी लाल मरकाम, गायत्री बाई यादव, भीखम धु्रव आदि किसान लाभान्वित हुए हैं। अग्रवाल ने बताया कि जॉन डियर ट्रैक्टर विश्व की नंबर वन कम्पनी है।
इसकी टेक्नालॉजी को पूरी दुनिया में उच्च स्तर के रूप में देखा जाता है। आज कई रेंज की ट्रैक्टर्स व अत्याधुनिक सर्विस सेंटर की सुविधा उपलब्ध है। आज के किसान आधुनिक खेती की ओर आगे बढ़ रहे हैं। जिसमें जॉन डियर ट्रैक्टर व उनके उपकरणों की मदद मिलेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 24 अक्टूबर। रिहायशी इलाके में फिर दिखा तेंदुआ, तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुआ। गरियाबंद में तेंदुओं के रिहायशी इलाकों में घूमने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते रात तकरीबन 12.30 को एक बार फिर पैरी कालोनी से लगे हुए इलाके में तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुए के मूवमेंट बढऩे से इलाके के लोग दहशत में, घटना सीसीटीवी में कैद हुई। सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में एक मकान के आंगन पर तेंदुआ नजर आया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, मंगलवार रात गरियाबंद रायपुर मार्ग के पास पैरी नगर इलाके के विजय सिंग के रहवासी मकान के बाहर जोर-जोर से कुत्तों के भौंकने की आवाज आ रही थी, और यहां आए दिन तेंदुआ दिखाई देता रहता है, इसलिए शंका होने पर उन्होंने सीसीटीवी की रिकार्डिंग चेक की, जिसमें तेंदुआ उनके घर की आँगन पर काफी देर तक घूमता और बैठा हुआ दिखाई दिया।
मुहल्लेवासियों ने बताया कि दो दिन पहले भी तेंदुआ आया था और कुत्ते को मार कर चला गया है लगतार इस इलाके में तेंदुआ की उपस्थिति से कुत्तों कम होते जा रहे हैं। तेंदुआ घर के बाहर बैठने का वीडियो शहर में वायरल हुआ। मुहल्लेवासी डरे और सहमे नजर आ रहे है, उनका कहना है कि रात के वक्त घर के बाहर निकलना मुश्किल होते जा रहा है। हमें तेंदुए के आंतक से छुटकारा चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 अक्टूबर। नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज के संरक्षण में नगर में समाज के व्यवसाइयों को संगठित करने हेतु नवापारा नगर साहू समाज परिक्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ का गठन किया गया। जिसमें समाज के सभी व्यापारीगण उपस्थित हुए एवं सर्व सहमति से संरक्षक रमेश साहू अध्यक्ष नगर साहू समाज, मेघनाथ साहू अध्यक्ष भामाशाह समिति नवापारा नगर साहू समाज परिक्षेत्र, रविशंकर साहू (पटवारी), आलोक डॉ. चंद्रिका साहू उपाध्यक्ष, राजिम भक्तिन मंदिर समिति सहित उपस्थित व्यवसायियों ने डिगेश्वर साहू को प्रकोष्ठ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना।
इसी तरह सचिव कोमल साहू, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर साहू व थनवार साहू, रोशन साहू, सह सचिव त्रिभुवन साहू, मनीष साहू, कोषाध्यक्ष युवराज साहू, संगठन मंत्री सोहेंद्र साहू, संतोष साहू, मीडिया प्रभारी श्रीकांत साहू (कम्प्यूटर केयर), दाऊ साहू, सोशल मिडिया प्रभारी तेजेश्वर साहू, लक्की साहू, कार्यकारिणी सदस्य टिकेश साहू, प्रतीक साहू, टीकाराम साहू, मनोज साहू, चंद्रहास साहू, दिगेन्द्र कुमार साहू, सुरेंद्र साहू, नूतन साहू को बनाया गया। नगर साहू समाज परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश साहू ने प्रकोष्ठ के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मेघनाथ साहू ने की। मंदिर समिति के प्रमुख रवि शंकर साहू ने प्रकोष्ठ के उद्देश्य विशेषता नियमावली को विस्तार से समझाया एवं सभी पदाधिकारीयो को शुभकामनाएं दी। समाज के लोगों ने बताया कि आगामी 24 अक्टूबर गुरुवार को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान महादान का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी लोगों को उपस्थित होने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 अक्टूबर। जिले के ग्राम पंचायतों को सहकारी समितियों से जोड़ा जाएगा। इसके माध्यम से ग्रामीणों को आजीविका मूलक गतिविधियां संचालित करने का अवसर प्राप्त होगा। हर गांव के समिति से जुडऩे से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। साथ ही गांव में स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसी तारतम्य में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने समय-सीमा की समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
उन्होंने मछलीपालन, पशुपालन विभाग अंतर्गत किसानों के समितियां गठित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने सहकारिता विभाग से समन्वय कर सभी गांवों में सहकारी समितियों का गठन करने की आवश्यक कार्रवाई तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर अग्रवाल ने स्कूली बच्चों के आय, जाति, एवं मूल निवास प्रमाण पत्र निर्माण के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने छात्रवृत्ति एवं अन्य शासकीय सेवाओं के लिए आवश्यक जाति-मूल निवास प्रमाण पत्र सभी स्कूली बच्चों के बनवाने के निर्देश दिये। पूर्व में भी कलेक्टर द्वारा स्कूली बच्चों के सर्वे कर छुटे हुए बच्चों का प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिये गए थे। इस कार्य में लापरवाही बरतने एवं आवश्यक प्रगति परिलक्षित नहीं होने पर कलेक्टर ने गरियाबंद बीईओ आर.पी. दास एवं छुरा बीईओ किशुन मतावले पर गहरी नाराजगी जताई।
कलेक्टर ने इस संबंध में दोनों बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। साथ ही कार्य में प्रगति लाते हुए तेजी से प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकरियों को भी प्रमाण पत्र बनाने के कार्य की मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 अक्टूबर। नवापारा क्षेत्र में एक नाबालिग लडक़ी से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग को बहलाफुसला कर अपने भगा साथ ले गया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गोबरा नवापारा क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार आरोपी रोहित साहू (21) ने नवापारा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लडक़ी को शादी करने का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर अपने साथ भगाकर ले गया। नाबालिग के पिता ने नवापारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए नाबालिग की पतासाजी में जुट गई है।
जांच के दौरान आरोपी युवक रोहित साहू के ठिकाने पर दबिश देकर उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद किया गया। पूछताछ में नाबालिग ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 87, 64 बीएनएस और 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 अक्टूबर। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में रक्तदान व सिकलिन परीक्षण व आयुष्मान कार्ड के लिए विशेष शिविर का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र की शुरुआत डॉ. एसएन पाण्डेय, डॉ. तेजेन्द्र साहू, मनमोहन अग्रवाल डॉ.राजेन्द्र गदिया, देवेंद्र साहू, रामअवतार यदु, रमेश पहाडिय़ा, अशोक गंगवाल, भावना अग्रवाल, डॉ. शोभा गावरी द्वारा किया गया। शासी निकाय के सह सचिव डॉ राजेंद्र गदिया ने कहा कि रक्तदान महादान है तथा रक्तदान से बड़ी कोई पुण्य का कार्य नहीं है।
डॉ. एस.एन. पाण्डे ने कहा कि हमारे सिर से पैर तक आवश्यक तत्व रक्त के माध्यम से पहुंचता है। रक्त दान महापुण्य का कार्य है। ऐसे में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय की भूमिका अग्रणी रही है साथ ही ऐसे समस्त संस्थायें जो रक्तदान शिविर आयोजित करवाती है या रक्तदान हेतु जागरूकता फैलाने का काम कर रही है वह सराहनीय है। रक्तदान शिविर संयोजक डॉ. आर के रजक ने बताया कि इस रक्तदान महादान शिविर में डॉ शोभा गावरी, एसके पांडेय, डॉ. डीपी निर्मलकर, डिगेश साहू, रामावतार यदु, महेश देवांगन, डाली साहू, अभिषेक साहू सहित 49 यूनिट रक्तदान किया गया।
इसके अलावा 76 सिकलिन परीक्षण किया गया जिसमें 11 लोगों की जांच पॉजीटिव पायी गयी। साथ ही इस अवसर पर 52 आयुष्मान स्वास्थ कार्ड भी बनाया गया। शिविर में उपप्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा, डॉ.राजेश श्रीवास, डॉ. पूनम सिंह, प्रो. लेखराम साहू, प्रो. जेएल गायकवाड़, प्रो. लोमश साहू उपस्थित थे।
इस रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, एन.सी.सी. नेवल व आर्मी के सैकड़ो स्वंय सेवक की अहम भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 अक्टूबर। दो माह पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका द्वारा शादी करने की बार-बार बात कहने से प्रेमी परेशान हो आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका को प्रेमजाल में फंसाकर अपने दोस्त के साथ मिल कर प्रेमिका की हत्या कर दी। अज्ञात हत्या के मामले में गरियाबंद पुलिस को मिली सफलता दोनों आरोपी को भेजा जेल।
पुलिस के अनुसार 17 अक्टूबर को प्रार्थिया सुभेदी ओटी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी लडक़ी कुमारी सुरेखा ओटी (18) 16 अक्टूबर को घर से बिना बताए कही चली गई है कि सूचक के रिपोर्ट पर गुमइंसान क्रमांक 24/24 कायम कर गुम इंसान के पतासाजी में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर जांच किया गया। जांच दौरान 18 अक्टूबर को ग्राम बोईरगांव कुंवर सिंह के खेत तरफ प्रेम बाई खेत कुआं घुमने गयी तो कुंवर सिंह के खेत के कुआं को झांक कर देखी तो एक महिला की शव कुआं के पानी में मिला। लाश को कुआं से निकाल कर देखने पर सुरेखा ओटी होना पाया गया।
चौकी बिन्द्रानवागढ़ द्वारा मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई में लिया गया जांच दौरान मृतिका के शव का पीएम करवाया गया। प्रकरण में प्रथम दृष्टिया हत्या का पाये जाने से। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का अपराध क्रमांक 93/24 पंजीबद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान संदेही आरोपी बाला राम मलिक, धनीराम नेताम से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिन्होंने अपने -अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि आरोपी बालाराम मलिक का मृतिका के साथ दो माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे मोबाइल से बात-चीत करता था, सुरेखा ओटी बार बार शादी करने की बात करती थी, जिससे परेशान होकर 15 अक्टूबर को सुरेखा ओटी को फोन कर बुलाया जिस पर सुरेखा के बताये स्थान परियाबाहरा रोड में बाइक से गये तब करीबन रात्रि 09 बजे सुरेखा अपनी सहेली के साथ आने पर बालाराम ने सुरेखा को जंगल में ले गया जंगल में रेप किया।
तब मृतिका द्वारा मना करने पर आरोपी बालाराम द्वारा रेप कर हत्या करने की नियत से मृतिका के छाती को
दोनों घुटनों से तथा गाला को दोनों हाथ से दबाकर हत्या करने के बाद मृतिका को बाइक से ले जाकर बोईगांव कुआं के पास धनीराम ने मृतिका के सिर को ईंट से मारा और बोईरगांव के कुआ में फेंक दिया। आरोपियों द्वारा घटना कारित स्वीकार करने विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 अक्टूबर। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में एक नाबालिग युवती से रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के भिलाई पथर्रा निवासी शिवम भारती (19) ने फिंगेश्वर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग युवती से रेप किया है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह के दौरान युवक और युवती के बीच जान पहचान हुई थी। इसके बाद युवक नाबालिग को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। जहां उसने शादी का झांसा देकर युवती से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 65(1), 87 बीएनएस और 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 अक्टूबर। प्रतिवर्ष कार्तिक मास के अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती है। दिवाली को लेकर बाजार अभी से ही गुलजार होने लग गया है। कुम्हार माता लक्ष्मी की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इधर किसान अभी अर्ली वेराइटी के धान की कटाई में लग गए हैं, लेकिन धान खरीदी न होने से व बेमौसम बारिश होने की वजह से इस बार किसान मायुश हो रहे हैं। इस बार वे धूम-धाम से दिवाली का त्योहार नहीं मना पाएंगे।
दीपावली की तिथि के संबंध में पांडुका क्षेत्र के प्रसिद्ध कथावाचक, भगवताचार्य व महामाया मंदिर के पुजारी पं. राकेश शर्मा ने बताया कि देव पंचांग शास्त्र के अनुसार 30 अक्टूबर बुधवार को धनतेरस धनवंतरी जयंती, 31 अक्टूबर गुरुवार को नरक चतुर्दशी रूप चतुर्दशी, 01 नवंबर शुक्रवार को दिवाली प्रदोष काल में महालक्ष्मी कुबेर आदि पूजन गोधूलि बेला 4.35 बजे से शाम 6.11 बजे तक वृषभ स्थिर लग्न 6.14 बजे से रात 8.13 बजे तक लाभ योग रात्रि 9 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक, सिंह स्थिर लग्न रात 12.41 बजे से 2.51 बजे तक रहेगा।
नवंबर शनिवार गोवर्धन पूजा अन्न कूट, 03 नवंबर रविवार को यम द्वितीया भाई दूज व चित्रगुप्त पूजन किया जाना है। धन की देवी लक्ष्मी, गणेश व कुबेर महाराज की पूजा दिवाली शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ बूंदी के लड्डू, खीर, सिंघाड़ा, नारियल, पान का पत्ता, हलवा व बतासा के साथ पूजा कर भोग लगा सकते हैं।
दिवाली के दिन कही माता लक्ष्मी का ब्राह्मण द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित भी किया जाता है, जिसकी तैयारी अभी से ही देखने को मिल रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 अक्टूबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी एएस संपत कुमार गरियाबंद जिला दौरे पर थे। इस दौरान राजिम के पं श्यामाचरण शुक्ल चौक पर छग के प्रथम पंचायत मंत्री एवं पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल के मार्गदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया।
प्रदेश प्रभारी संपत कुमार ने चौक पर पंडित श्यामाचरण शुक्ल की प्रतिमा में माल्यार्पण किया एवं सभी कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने एवं आने वाले नगरी निकाय तथा पंचायत चुनाव में एक साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रुपेश साहू, पूर्व मंडी अध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के पूर्व महामंत्री डीके ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, दिलीप साहू, रामनारायण साहू, सुनील तिवारी, विकास तिवारी, आनंद मतावले, सुघ्घरमल आडे, कुलेश्वर साहू, रामगुलाल साहू, ओमप्रकाश बंछोर, अनिल चंद्राकर, पवन सोनकर, मुकेश भारती राजू धीवर आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम। छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एमआर निषाद एवं उनके सहयोगी पदाधिकारियों का रविवार को निषाद सामुदायिक भवन महादेव घाट रायपुरा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जिसमें नवापारा राजिम सहित पूरे प्रदेश से मछुवारा समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक कुंवरसिंह निषाद, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश धीवर प्रदेश अध्यक्ष धीवर समाज, अति विशिष्ट अतिथि मुकेश कुमार राकेश प्रदेश अध्यक्ष कहरा समाज, भुवन लाल अवसरिया प्रदेश अध्यक्ष कहार समाज, संतोष मल्लाह प्रदेश अध्यक्ष मल्लाह समाज सहित आमंत्रित अतिथि के रूप में नेहरू राम निषाद अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन रहे।
कुंवरसिंह निषाद द्वारा छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इसके पश्चात छत्तीसगढ़ मछुआरा समाज के तीसरे कोहिनूर हीरा के रूप में जिन्हें सरकार ने तराश कर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद पर ताजपोशी की उनका बारी-बारी से समस्त प्रदेश पदाधिकारीयों, जिला पदाधिकारीयों, महिला पदाधिकारी गणों ने सामाजिक अभिनंदन किया। प्रदेश के सभी अध्यक्षों द्वारा अपना अपना सारगर्भित उद्बोधन दिया गया। भुवनलाल अवसरिया प्रदेश अध्यक्ष कहार समाज ने पूरे कहार समाज की ओर से मछुआ महासंघ का हर कदम पर साथ निभाने की बात कही। कुवरसिंह निषाद ने छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ की ताकत को बढ़ाने के लिए पूरे मछुआरा समाज को एक होकर चलने की बात कही साथ ही बेटी रोटी आर्थिक सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में अपनी ताकत बढ़ाने की बात भी कही और आगामी 17 नवंबर 2024 को ग्राम फुंडहर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए ससम्मान सभी प्रदेश अध्यक्षों को न्योता दिया। नवनिर्वाचित मछुआ महासंघ के भीष्म पितामह कहे जाने वाले प्रदेश अध्यक्ष एम आर निषाद ने संकल्प लिया है कि जब तक मछुवारा समाज की अनुसूचित जनजाति की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक मछुआ महासंघ के बैनर तले 21 नवंबर को विश्व मछुआरा दिवस के रूप में बिलासपुर संभाग से करने की बात कही।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम को नेहरूराम निषाद अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन ने संबोधित करते हुए कहा कि वे हर संभव मछुआ समुदाय का सहयोग करने सहित शासन प्रशासन तक मछुआ समुदाय की बातों को पहुंचाने का भरोसा दिलाया।
गायत्री कैवर्त, बीएस निषाद एवं अखिल भारतीय समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा मार्तंड ने भी मछुआरा समाज के हित में अपने-अपने वक्तव्य दिए।
अंत में एमआर निषाद ने मछुआ महासंघ के सभी जिला अध्यक्ष उनके कार्यकारिणी सभी प्रदेश अध्यक्ष एवं उनके कार्यकारिणी मछुआरा समाज के सभी महिला नेत्रियों एवं युवा साथियों प्रबुद्ध वर्ग वरिष्ठ जनों को कार्यक्रम की सफलता के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन झुमुक निषाद ने किया। उक्ताशय की जानकारी महासचिव मोतीलाल हिरवानी ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 अक्टूबर। जिले में मंगलवार की सुबह एक यात्री बस ट्रक को साइड देने के चक्कर में पुल का डिवाइडर तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि उस समय बस में लगभग 10 यात्री सवार थे। मामला इंदागांव थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार देवभोग से रायपुर जा रही महेश ट्रेवल्स की सवारी से भरी बस धुर्वागुड़ी और बुरगेड़ टप्पा के बीच तेज रफ्तार ट्रक को साइड देते वक्त अनियंत्रित होकर पुल का डिवाइडर तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गई। घटना सुबह करीब 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है। हादसे के बाद राहगीरों की मौके पर भीड़ लग गई।
बस में उस समय लगभग 10 यात्री सवार थे। 7 पैसेंजर को 108 एंबुलेंस के जरिए अमली पदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घायलों का इलाज अमलीपदार अस्पताल में जारी है। घटना में 4 पैसेंजर को गंभीर चोट आई है। जिसमें 2 यात्रियों को अभी रेफर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक यात्री महिला का पैर और चालक का कंधा फैक्चर हुआ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर गरियाबंद जिला के 67 समिति प्रबंधकों द्वारा अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर गरियाबंद जिला के धरना स्थल गांधी मैदान में पहुंच दो दिवसीय हड़ताल पर बैठे है।
ज्ञात हो कि प्रबंधकों का लगातार चरणबद्ध तरीके से प्रदर्शन जारी है। यह उनका दूसरा चरण है जिसमें वे आज अपना दफ्तर छोड़ कर भारी संख्या में धरना स्थल पहुंच जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
इस हड़ताल से पहले अपनी तीन सूत्री मांग को लेकर प्रबंधकों ने प्रथम चरण में कालीपट्टी लगाकर दफ्तर में काम कर प्रदर्शन किया था, पर फिर भी सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई थी। जिसके बाद अब प्रबंधकों ने दूसरे चरण का रास्ता अपनाया है।
वहीं सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला गरियाबंद शाखा अध्यक्ष अश्विनी कुमार साहू ने अपनी तीन सूत्रीय मांग की जानकारी दी और कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हमारे समस्त कर्मचारी समितियों को बंद कर धरना स्थल पर बैठे रहेगी। अश्विनी कुमार साहू ने आगे कहा कि अभी तो हम ज्ञापन देने के लिए आए है। आज और कल समिति बंद करके प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे। उसके बाद भी यदि 4 तारीख को हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तो राजधानी रायपुर के धरना स्थल में 4 नवंबर से लगातार अनिश्चित कालीन हड़ताल के रूप में धरना पर बैठेंगे।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी की प्रथम मांग है कि मध्यप्रदेश सरकार के तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों के कर्मचारियों के वेतनमान हो व अन्य सुविधाएं लाभ देने हेतु प्रति वर्ष प्रत्येक समितियों को 3-3 लाख रुपए प्रबंधकीय अनुदान राशि दिया जाए। उनका द्वितीय मांग है कि सेवानियम 2018 की आंशिक संशोधन करते हुए पुनरीक्षित वेतनमान लागू की जाए। वही उनकी तीसरी मांग है कि धान खरीदी वर्ष 2023-24 में धान परिदान पश्चात हुई संपूर्ण सुखद मान्य करते हुए आगामी वर्षों के लिए धान खरीदी नीति में वर्णित 16.9 में सुखत मान्य करने का प्रावधान करते हुए धान खरीदी अनुबंध में परिवर्तन करते हुए प्रासंगिक व सुरक्षा व्यय एवं कमीशन, खाद, बीज, उपभोक्ता, फसल, बीमा, आदि को चार गुना बढ़ोतरी कर राशन वितरण पर 500 किलो क्षतिपूर्ति 5000 रूपए दी जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 अक्टूबर। नगर एवं अंचल की सामाजिक, धार्मिक एवं जनकल्याणकारी संस्था श्री सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति जो हर क्षेत्र में वर्ष भर कुछ ना कुछ दीनहीन की सेवा में लगी रहती है,कभी स्कूली बच्चों की स्कूल फीस,कभी बोर्ड की फीस, कभी होनहार छात्रों को नगद राशि ,तो कभी स्कूल के शिच्छकों का सम्मान,तो कभी डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों का सम्मान ,तो कभी पत्रकार बन्धुवों का सम्मान,तो नगर के किसी गरीब परिवार में मृत्यु होने पर दशगात्र की राशन सामग्री, हर वर्ष बहुत ही निर्धन परिवार के बेटियों का सामूहिक विवाह, धार्मिक आयोजन आदि कार्यो की वजह से नगर एवं अंचल में श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति को सम्मान एवं आदर की दृष्टि से देखा जाता है।
इसी कड़ी में आज सेवा संकल्प संस्थान आनन्द आश्रम नवागांव बुड़ेनी के 27 दिव्यांग बच्चे जिसमें मूक बधिर, नेत्रहीन, चलने में असमर्थ आदि बच्चों को नए कपड़े , मिठाई, चिप्स चॉकलेट दिलाया गया।
इस अवसर पर सालासर सुन्दरकाण्ड समिति के संस्थापक राजू काबरा, अध्यक्ष धरम साहू, उपाध्यक्ष सुमित पंजवानी, नंदकिशोर राठी, रूपेंद्र चन्द्राकर, ओमप्रकाश शर्मा, गुलाब साहू, गोविंद राजपाल, नारायण तलरेजा, दीपेश प्रवेश राजपाल, हनुमान चालीसा समिति की अध्यक्ष तारणी शर्मा, उपाध्यक्ष आरती काबरा, पिंकीं साहू, ईशा देवांगन,नेहा तारक उपस्थित थी। चालीसा समिति के सदस्य इन बच्चों को नए कपड़े पहना रहे थे।
संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी इन बच्चों को नए कपड़े दिलाकर मानवता का फर्ज अदा कर रहे हैं, ईश्वर के इन संतानों को जो शारीरिक रूप से असक्षम है, नए कपड़े पाकर इन बच्चों के चेहरे में जो मुस्कराहट दिख रही थी, तो ऐसा लग रहा था इससे बड़ा पुण्य का कोई काम नहीं, ये बच्चे जो देख पा रहे थे अपने पसंद से कपड़े छांट रहे थे और बहुत ज्यादा मुस्करा रहे थे। इससे समिति के सदस्यों को आत्मिक सुख की प्राप्ति हो रही थी।
इस अवसर पर इन बच्चों को राजपाल परिवार की ओर स्वल्पाहार भी करवाया गया। सेवा संकल्प संस्थान की संचालिका सुनीता, सारिका साहू, कल्पना गोस्वामी ने इन बच्चों की ओर से सालासर समिति एवं उपस्थित नगरवासियों को धन्यवाद दिया।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद, 21 अक्टूबर। 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता कोरबा में आयोजित होना है, जिसमें रायपुर संभाग से गरियाबंद जिले के ग्राम सड़क परसूली शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से बालक बालिका 19 आई वर्ग से कमार जनजाति से दो खिलाडिय़ों का राज्य स्तरीय क्रिकेट मैच में रायपुर संभाग की ओर से चयन किया गया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कोरबा के लिए रवाना हुए।
चयनित क्रिकेट खिलाड़ी हिरौदी कवंर एवं अर्जुन शोरी है। उक्त दोनो खिलाड़ी गरियाबंद जिले के आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र से हैं। जहां पर क्रिकेट खेल के लिए समुचित सुविधाओं का अभाव है। किन्तु यह दोनों वर्षों से नियमित रूप से क्रिकेट का अभ्यास किए। जिसके लगन व कड़ी मेहनत स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान बनाने में सफल रहे इनके सफलता का श्रेय विद्यालय के प्राचार्य एफ. लकड़ा, वरिष्ठ व्याख्याता, रामकुमार ध्रुव, एवं निशा पचभिये को जाता है। प्रदीप यादव सर, शरद प्रधान सर, एम. नाग सर एवं संस्था के व्यायाम शिक्षक देवेन्द्र वंजारी सर ने खिलाडिय़ों के खेल कौशल सुधार एवं मार्गदर्शन में विशेष योगदान दिया।
इस सफलता के लिये एवं आगामी प्रतियोगिता के लिये संस्था के सभी शिक्षकों ने खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कमार जनजाति वर्ग से खिलाड़ी है जो विकासखण्ड, जिला व संभाग स्तर पर अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत राज्य स्तरीय क्रिकेट मैच का अपना जौहर दिखाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 अक्टूबर। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू की अनुशंसा एवं प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता से राजिम नगर के विकास की रफ्तार और तेज हुई है। एक ओर आधारभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है तो दूसरी ओर विकास की उम्मीदों को पंख लगे हैं। फिंगेश्वर मार्ग पर शिवाजी चौक में जलभराव की वर्षो पुरानी समस्या अब खत्म होगी। वहीं मांगलिक भवनों के निर्माण से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को अपने अनेक आयोजनों शादी-ब्याह व सुख-दुख के कार्यों में सुविधाएं मिल सकेंगी।
इसी प्रकार त्रिवेणी संगम घाट पर पिंडदान करने प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले लोगों को सर्वसुविधायुक्त संस्कार भवन की भी सौगात मिलेगी और छग के प्रयागराज कही जाने वाली धर्मनगरी राजिम अपने वैभव और गरिमा के अनुरूप विकास की राह पर अग्रसर होगी।
यह सब राजिम विधानसभा के विधायक रोहित साहू की सक्रियता और विकासपरक सोच के चलते फलीभूत होने जा रही है जिनके अथक प्रयासों एवं अनुशंसा से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन विकास मंत्री अरुण साव ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल तीन करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
शहरी विकास के लिए आधारभूत संसाधन व सुविधाओं का होना उतना ही जरुरी है, जितना जीवन के लिए आक्सीजन। इन विकास कार्यों की सौगात मिलने से राजिम नगर में सर्वत्र खुशहाली आने वाली है और इनका लाभ नगर के लोगों को बेहतर सुविधा के रूप में मिलेगी। इन विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा जितेंद्र सोनकर ने विधायक रोहित साहू का आभार व्यक्त किया एवं विधायक रोहित साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा उपमुख्यमंत्री अरुण साव के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर उन्हें राजिम की जनता की ओर से धन्यवाद दिया है।
यह प्रयास जारी रहेगा
विधायक रोहित साहू ने नगर की वर्षों पुरानी समस्याओं से निजात मिलने वाली इन विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राजिम की गरिमा पूरे विश्वपटल पर विख्यात है और इसकी गरिमा तथा जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को धरातल पर क्रियान्वित करना हमारी प्रथम और परम् उत्तरदायित्व है। जिन उम्मीदों के साथ जनता ने राजिम विधानसभा क्षेत्र में मुझे एवं प्रदेश में भाजपा को आशीर्वाद दिया है यह विकास कार्य उन उम्मीदों और आशीर्वाद के प्रति ऋणीभाव के साथ जनता की सेवा का ही रूप है। राजिम नगर के गौरव, गरिमा, दिव्यता और भव्यता के लिए हम कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं और राजिम नगर जब तक प्रयागराज की गरिमा के अनुरूप साकार रूप में विकसित नहीं हो जाती तब तक यह प्रयास जारी रहेगा।
इन विकास कार्यों से बदलेगी राजिम की सूरत
जिन विकास कार्यों की स्वीकृति उनमें प्रमुख रूप से वार्ड क्रमांक 1 में संत पवन दीवान आश्रम के पास सर्वसुविधायुक्त संस्कार भवन के लिए 41 लाख 07 हजार रूपये, शिवाजी चौक से हनुमान मंदिर तक नाला निर्माण 39 लाख 36 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 06 में सर्वसमाज मांगलिक भवन जीर्णोद्धार एवं नवीनकरण कार्य 34 लाख 82 हजार रूपये, फिंगेश्वर मुख्य मार्ग (तहसील कार्यालय) से विधायक निवास से पोस्ट ऑफिस तक सीसी रोड निर्माण कार्य 20 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 6 में सर्वसमाज मांगलिक भवन के अंदर टीना शेड निर्माण 23 लाख 31 हजार रूपये, फिंगेश्वर मुख्य मार्ग (तहसील कार्यालय) से विधायक निवास होते रजिस्ट्रार ऑफिस तक स्ट्रीट लाइट स्थापना कार्य 15 लाख 09 हजार रूपये की स्वीकृति मिली हैं।
इसी तरह हनुमान मंदिर से पितईबंद नाला तक नाला निर्माण कार्य 38 लाख 35 हजार रूपये, तहसील ऑफिस के पास सर्वसुविधायुक्त शौचालय निर्माण 20 लाख रूपये, फिंगेश्वर मुख्य मार्ग (तहसील ऑफिस) से विधायक निवास होते हुए रजिस्ट्रार ऑफिस तक पेवर ब्लॉक लेविंग कार्य 12 लाख 70 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 12 दमौवा पारा में टीना शेड निर्माण 12 लाख 23 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 12 दमौवा पारा में दुर्गा रंगमंच के पास टीना शेड निर्माण 06 लाख 49 हजार रूपये।
सर्वसमाज मांगलिक भवन पेवर ब्लॉक लेविंग कार्य 14 लाख 80 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 2 में गरीबनाथ मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 11 लाख 80 हजार रूपये, वार्ड क्रमांक 04 में शीतला तालाब के पास टीना शेड निर्माण कार्य 05 लाख रूपये तथा वार्ड क्रमांक 5 कचना धुरवा मंदिर के पास आरसीसी स्लैब निर्माण कार्य 03 लाख 82 हजार रूपये की स्वीकृति शामिल हैं जो अधोसंरचना मद अंतर्गत की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 अक्टूबर। सत्यनारायण मंदिर के प्रांगण में छह पार की महिलाओं की उपस्थिति में हर पार से एक प्रतिनिधि का चयन कर, लोकतांत्रिक पद्धति से महिला अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया गया।
इसमें सबसे अधिक वोट से कंसारी समाज महिला संगठन के अध्यक्ष पद के लिए नगर की कवयित्री लेखिका और मंच संचालिका सरोज कंसारी चयनित हुई। सामाजिक विषयों पर चिंतन, आवश्यक निर्णय, समस्या समाधान के लिए समाज में महिलाओं का योगदान बेहद जरूरी हैं। समाज से ही हर इंसान को नई पहचान मिलती हैं। मातृ शक्तियों ने पुष्प हार पहनाकर तिलक वंदन कर सरोज कंसारी का हार्दिक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सरोज कंसारी ने कंसारी समाज और समस्त नारी शक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने मुझे सबसे बड़ी जि़म्मेदारी दी है। आप सभी के सहयोग से हमेशा समाज के हित में ही कार्य कर, महिलाओं के सतत विकास के लिए अग्रणी रहूंगी। इस अवसर पर बधाई देने वालों में संतोष, विलासिनी, हर्षा, सुनीता, विमला, माया, धर्मीन, पुष्पा आदि ने उज्वल भविष्य की कामना की।
राजिम, 21 अक्टूबर। पिछले दिनों भाजपा के विशेष सदस्यता अभियान के अंतर्गत हर बूथ में एक कार्यकर्ता को भेजा गया था, जिसके अंतर्गत कोपरा के बूथ क्रमांक 204 एवं 205 में भाजपा के किसान नेता संदीप शर्मा पहुंचे। बूथ में घर घर जाकर सदस्य बनाया जिस। सदस्यता अभियान के अंतर्गत जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है उन्हें ऑफलाइन सदस्य बनाया गया एवं उनके सदस्यता फार्म भरकर सदस्य बनने वाले सदस्य से सहमति लिया गया, ऑनलाइन सदस्य भी बनाये गए।
बनाये गए सदस्य में मुख्य रूप से भाजपा के जनसंघ के जमाने के कार्यकर्ता 74 वर्षीय मदन साहू को ऑनलाइन सदस्य बनाया गया, इनके अतिरिक्त अश्वनी साहू,मति टिमेश्वरी, कु सपना,रामाधार, सकुन बाई,धनीराम साहू,बंधु पटेल, रामेश्वरी पाल,गोविंद ध्रुव, सहित अनेक नागरिकों भाजपा का सदस्य बनाया। किसान नेता संदीप शर्मा के अगुवाई में चलाए गए अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष नोगेश्वर साहू, बूथ अध्यक्ष विद्या साहू, बूथ सचिव संजय साहू, पार्षद नंदू सिन्हा, महेश साहू, वरिष्ठ कार्यकर्ता ताराचंद सेन, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल महामंत्री अश्वनी साहू सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अभियान में हिस्सा लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 अक्टूबर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन एवं जोन ,उपजोन एवं जिला संगठन के प्रतिनिधियों के मार्ग दर्शन में गायत्री शक्तिपीठ राजिम के ट्रस्ट मण्डल का पुनर्गठन 20 अक्टूबर को किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से पूर्व सांसद चंदूलाल साहू को मुख्य प्रबंध दृष्टि, चंद्रलेखा गुप्ता को सहायक प्रबंध ट्रस्टी एवं एचएल साहू, विक्रम मेघवानी, रामाधार साहू, संतोष कुमार साहू, बलराम साहू, श्रवण कुमार साहू, दुर्गावती सेन, माधव यादव एवं मिथिलेश दाऊ को ट्रस्टी निर्वाचित किया गया।
संरक्षक के रूप में रामनारायण यदु, भोपाल राम सिन्हा एवं सीता साहू का चयन किया गया। ट्रस्ट मण्डल गठन हेतु विशेष रूप से मनहरण लाल साहू, लाल साहू, संगठन प्रमुख सीपी साहू, उपजोन समंवयक, मनहरण सिंह ठाकुर, सदाशिव, नथमल, सूरज लाम्बा, टीकम साहू, रोमन लाल चंद्राकर आदि का विशेष योगदान रहा।
नगर को मिली 2.89 करोड़ विकास कार्यों की स्वीकृति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद-राजिम, 21 अक्टूबर। अनुसूचित क्षेत्र हो, ग्रामीण क्षेत्र हो या शहर, अधोसंरचना विकास से लेकर जनता की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा लगातार विकास कार्यों की सौगात प्रदेशवासियों को दी जा रही है।
इसी कड़ी में राजिम विधासनभा अन्तर्गत जिला मुख्यालय के नगर पालिका गरियाबंद के सौन्दर्यीकरण, अधोसंरचना विकास, सडक़ निर्माण, स्ट्रीट लाइट, पेवर ब्लॉक एवं विभिन्न विकास कार्यों के लिए राजिम विधायक रोहित साहू और नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के प्रयासों से करोड़ों की सौगात मिली है। नगर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 2 करोड़ 89 लाख 39 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
नगर पालिका परिषद् गरियाबंद के सौन्दर्यीकरण, मूलभूत सुविधाओं और अधोसंरचना विकास हेतु राशि मिलने पर विधायक रोहित साहू तथा नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने राजिम विधानसभा व गरियाबंद नगर की जनता की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य और लक्ष्य जनसुविधाओं के विस्तार के साथ ही क्षेत्र का समुचित विकास है।
नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शासन की जनकल्याणकारी नीतियों और विकास कार्यों से आम लोगों के जीवन में खुशहाली आई है। आज गांव से लेकर शहर तक नए नए विकास कार्य देखने को मिल रहा है। प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध होकर काम कर रही हैं।
नगर पालिका परिषद गरियाबंद के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 89 लाख 39 हजार रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस स्वीकृति मिलने पर नगर के जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों में हर्ष व्याप्त है।
नवापारा-राजिम, 20 अक्टूबर। नवापारा से लगे ग्राम कुर्रा में एक अधेड़ शख्स की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार नवापारा शहर से लगे ग्राम पंचायत कुर्रा में एक दुकान के बाहर सीढ़ी में एक अधेड़ उम्र के शख्स की फांसी पर लटके लाश मिली है। मृतक का शव अर्धनग्न हालत में था। दोपहर बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना के बाद गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान प्रमोद सिंह के रूप में हुई है। वह भिलाई का रहने वाला था और ट्रक ड्राइवर था।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को नवापारा सीएचसी भिजवा दिया। शनिवार को शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों का बयान लिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद में आत्महत्या करने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
निजी डॉक्टर पर गाली गलौज देने का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/फिंगेश्वर, 20 अक्टूबर। जिले के फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात ऑन ड्यूटी डॉक्टर से गाली गलौच का मामला सामने आया है। जहां मरीज का सही इलाज नहीं करने को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर पर निजी क्लीनिक संचालक द्वारा आरोप लगाकर गाली गलौच की गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले में फिंगेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
बताया जा रहा है कि डॉ. विपिन लहरे द्वारा जहर सेवन करने वाले मरीज का प्रारंभिक इलाज कर रेफर कर दिया गया। इसी बात को लेकर फिंगेश्वर में ही निजी क्लीनिक संचालन करने वाले हरीश हरित द्वारा डॉक्टर से पहले बहस किया गया, फिर मारने हाथ उठाया और अश्लील गालियां दी गई। मामले में पीडि़त डॉक्टर ने रात को फिंगेश्वर थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई, साथ में हरीश हरित के करतूत की वीडियो भी दी गई है।
गिरफ्तार करने की कर रहे मांग
फिंगेश्वर पुलिस ने इस मामले में बीएनएस 296 व चिकित्सक प्रिवेंशन एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों में आक्रोश है। हरीश हरित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डॉक्टर भी लामबंद हो गए है। वहीं घटना के बाद से फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर व नर्स धरने पर बैठ गए हैं। निजी क्लिनिक के संचालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
डॉक्टर्स, और मेडिकल स्टाफ की मांग है, कि शराब के नशे में उत्पात और डॉक्टरों से गाली गलौच करने वाले निजी क्लीनिक संचालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और और डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 अक्टूबर। जिला गरियाबंद अंतर्गत नगरीय निकायों में स्थानीय निर्वाचन से पूर्व मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल द्वारा सभी निकायों को छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।
इसी कड़ी में गरियाबंद नगर में नगर पालिका गरियाबंद के सभी सफाईकर्मियों के द्वारा तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीएमओ के नेतृत्व में अपने शहर के मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल होने के लिये प्रेरित करने हेतु जागव वोटर जाबो अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता जागरुकता शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान नायब तहसीलदार डोनेश्वर साहू, अवंतिका गुप्ता और नगरपालिका गरियाबंद सीएमओ चंदन मानकर उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि आगामी स्थानीय निकायों के निर्वाचन से पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसके अंतर्गत नगरीय निकायों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर को किया गया है। 23 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक नागरिकों को दावा आपत्ति प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जागव वोटर जाबो अभियान चलाया जा रहा है। जिला गरियाबंद में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गरियाबंद दीपक अग्रवाल के द्वारा जिले के सभी निकायों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने हेतु सभी सीईओ और सीएमओ को उनके निकायों के लिये नोडल अधिकारी बनाया गया है।