राष्ट्रीय
मुजफ्फरपुर, 26 अगस्त । बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियो ने एक पंचायत के मुखिया के आवास पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में मुखिया के पति बाल -बाल बच गए। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
पुलिस के मुताबिक, सकरा थाना क्षेत्र के मच्छी पंचायत में शुक्रवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने एक मुखिया के घर के बाहर उनके पति के ऊपर गोली चला दी, इसमें मुखिया पति बाल बाल बच गए। मच्छी पंचायत के मुखिया कौशल्या देवी के पति ने बताया कि शुक्रवार की देर रात एक बाइक पर सवार दो अपराधी दरवाजे के पास पहुंचे और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गोली चलाने लगे। गोली घर के बाहर खड़े वाहन में भी लगी है। मुखिया और उनके पति भाग कर जान बचाई।
मुजफ्फरपुर (पूर्वी) पुलिस उपाधीक्षक शाहिरयार अख्तर ने शनिवार को बताया कि इस घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 26 अगस्त । देश में स्पेसटेक क्षेत्र को इस साल अब तक 62 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है, जो पिछले साल की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है।
मार्केट इंटेलिजेंस फर्म ट्रैक्सन की एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, भारत वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्पेसटेक परिदृश्य में फंडिंग के मामले में सातवें स्थान पर है और इस क्षेत्र में अपना प्रभाव मजबूती से स्थापित कर रहा है।
यह असाधारण विकास प्रवृत्ति आगामी महीनों में भी जारी रहने की उम्मीद है। भारतीय स्पेसटेक क्षेत्र की यात्रा परिवर्तन में से एक रही है, जो 2020 में क्षेत्र के निजीकरण से प्रेरित है।
2010 और 2019 के बीच जुटाए गए 35 मिलियन डॉलर के मामूली फंड से, इस क्षेत्र ने 2020 में जबरदस्त छलांग लगाई और 28 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की।
यह प्रवृत्ति तेजी से वृद्धि के साथ जारी रही, 2021 में 96 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई और 2022 में प्रभावशाली 112 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है।
"रिपोर्ट में कहा गया है, "पहले सरकारी भागीदारों का वर्चस्व था। इस क्षेत्र में निजीकरण के बाद निजी क्षेत्र की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। निजी संस्थाएं अब रॉकेट और उपग्रहों के अनुसंधान, विनिर्माण और निर्माण के महत्वपूर्ण पहलुओं में सक्रिय रूप से शामिल हैं, जो नवाचार के एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा दे रही हैं।"
अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में एक शक्तिशाली देश के रूप में भारत का उद्भव इसके प्रभावशाली उपग्रह परिनियोजन द्वारा और अधिक उजागर होता है।
381 उपग्रहों को निचली कक्षा में स्थापित करने के साथ, भारत ने खुद को इस क्षेत्र में एक प्रमुख देश के रूप में स्थापित किया है।
विशेष रूप से, यूके स्थित वनवेब के लिए इसरो द्वारा कक्षा में 36 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण वैश्विक उपग्रह स्वामित्व में भारत के योगदान को दर्शाता है।
सेटेलाइट निर्माण के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना की योजना भी पाइपलाइन में है।
सेटेलाइट-आधारित इमेजिंग सॉल्यूशंस को भी पर्याप्त समर्थन मिला है, पिछले दो वर्षों में 84.2 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की गई है। पिक्सेल जैसी कंपनियों ने पृथ्वी अवलोकन के लिए अग्रणी तकनीकें पेश की हैं, जबकि ध्रुव स्पेस और बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस अपनी अनूठी पेशकशों के माध्यम से इस क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 26 अगस्त । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में धार्मिक भेदभाव के आधार पर एक क्लास टीचर द्वारा अन्य बच्चों से एक छात्र की पिटाई कराने की घटना की निंदा करते हुए इसे भाजपा-आरएसएस की नफरत भरी राजनीति का परेशान करने वाला परिणाम बताया।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं देश की वैश्विक छवि को खराब करती हैं और संविधान के खिलाफ हैं।
एक्स, पूर्व ट्विटर पर खड़गे ने कहा, ''यूपी के एक स्कूल में जिस तरह धार्मिक भेदभाव के आधार पर एक शिक्षिका ने एक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाया, वह बीजेपी-आरएसएस की नफरत भरी राजनीति का परेशान करने वाला नतीजा है। ऐसी घटनाएं हमारी वैश्विक छवि को धूमिल करती हैं। ये संविधान के खिलाफ है।''
उन्होंने कहा, ''सत्ताधारी दल की विभाजनकारी सोच का जहर समाज में इस कदर फैल चुका है कि एक ओर शिक्षा अध्यापिका तृप्ता त्यागी बचपन से ही धार्मिक नफरत का पाठ पढ़ा रही हैं तो दूसरी ओर सुरक्षा देने वाले आरपीएफ जवान चेतन कुमार धर्म के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या कर रहा है। जान लेने पर उतारू हो जाते है।''
राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, "किसी भी प्रकार की धार्मिक कट्टरता और हिंसा देश के विरुद्ध है। दोषियों को छोड़ना देश के खिलाफ अपराध है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। इस मामले में तुरंत कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और सजा दी जानी चाहिए, ताकि कोई और इस तरह का जहर मिलाने से पहले सौ बार सोचे।"
उनकी टिप्पणी एक वायरल वीडियो के बाद आई है जिसमें मुजफ्फरनगर में एक स्कूल शिक्षिका हिंदू छात्रों से क्लास के अंदर एक अल्पसंख्यक बच्चे को थप्पड़ मारने के लिए कह रही है।
पुलिस ने वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बाद में, बच्चे के पिता ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्होंने मामले में समझौता कर लिया है और कोई मामला आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं।
उन्होंने मीडिया से कहा, "हमने मामला नहीं उठाने का फैसला किया है। स्कूल ने हमारी फीस वापस कर दी है। हमारा बच्चा उस स्कूल में नहीं जाएगा, हमने फैसला किया है।"
मुजफ्फरनगर पुलिस ने यह भी दावा किया कि यह वीडियो मुजफ्फरनगर के गांव खुब्बापुर के एक स्कूल का है। (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 26 अगस्त । कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने आलोचना के बावजूद भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया था और देश में विज्ञान व प्रौद्योगिकी के विकास के लिए ढांचा तैयार किया। इसका लाभ देश काेे मिल रहा है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर कहा,"इस बात को मान्यता नहीं दी गई है कि पहले दिन से ही नेहरू ने आत्मनिर्भरता पर जोर दिया था, जबकि दिल्ली में कुछ लोग अधिक अमेरिकी भागीदारी की वकालत कर रहे थे और कुछ अन्य सोवियत संघ के साथ घनिष्ठ सहयोग की बात कर रहे थे।"
नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उपलब्धियों को याद करते हुए उन्होंने कहा, "नेहरू पहले और बाद में इंदिरा गांधी अंतरिक्ष कार्यक्रम को भारतीय पेशेवरों द्वारा डिजाइन, नियंत्रित और निष्पादित किए जाने को लेकर वे स्पष्ट थे।।"
उन्होंने कहा, "नेहरूवादी युग में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए नींव और विशाल बुनियादी ढांचे का निर्माण इस तीखी आलोचना के बावजूद किया गया कि एक अत्यंत गरीब देश होने के कारण भारत इस तरह के निवेश को बर्दाश्त नहीं कर सकता है।''
उनकी टिप्पणी भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता और पाकिस्तान को इस उपलब्धि पर भारत और भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई देने में दो दिन लगने के मद्देनजर आई है। (आईएएनएस)।
बेंगलुरु, 26 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां घोषणा की कि चंद्रयान-3 मिशन के लैंडिंग प्वाइंट को 'शिव शक्ति प्वाइंट' के नाम से जाना जाएगा।
इसरो आए पीएम ने कहा कि चंद्रयान-2 की लैंडिंग विफलता वाले स्थान को "तिरंगा बिंदु" कहा जाएगा, जबकि चंद्रमा पर विक्रम लैंडर के उतरने का दिन (23 अगस्त) देश में "राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस" के रूप में मनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के इसरो कमांड सेंटर में वैज्ञानिकों की सभा को संबोधित करते हुए ये घोषणाएं कीं।
पीम ने कहा, “भारत ने उस टचडाउन प्वाइंट का नाम “शिव शक्ति प्वाइंट” रखने का फैसला किया है, जहां विक्रम लैंडर ने चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग की थी।
चंद्रमा का शिव शक्ति प्वांइट हिमालय से कन्याकुमारी तक एकता का प्रतीक होगा। उन्होंने रेखांकित किया कि शिव शक्ति प्वाइंट भावी पीढ़ियों को मानवता के कल्याण के लिए विज्ञान के उपयोग की दिशा में प्रेरित करेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रमा पर वह प्वांइट जहां चंद्रयान मिशन-2 ने निशान छोड़े हैं उसे "तिरंगा" कहा जाएगा।
पीएम ने कहा, तिरंगा प्वाइंट प्रेरणा का काम करेगा। यह एक प्रतीक होगा जो बताएगा कि असफलता अंत नहीं है। यह इस बात का भी प्रमाण होगा कि यदि आप प्रतिबद्ध हैं तो सफलता निश्चित है। चंद्रयान-3 मिशन ने पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है, भावना को आत्मसात किया है। उन्होंने कहा कि हर बच्चा, जो चंद्रमा का बीज बोएगा उसके अंदर उपलब्धि की भावना होगी।
पीएम मोदी ने कहा, “हिंदुस्तान (भारत) हर साल 23 अगस्त को चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग के दिन को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाएगा। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का जश्न मनाया जाएगा। ”
इसके पूर्व शनिवार सुबह इसरो पहुंचने पर प्रधानमंत्री का इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ, इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) के निदेशक बी.एन. रामकृष्ण और यू.आर. राव सैटेलाइट सेंटर के निदेशक एस. शंकरन ने स्वागत किया।
पीएम मोदी ने तीनों वैज्ञानिकों को गले लगाकर स्वागत किया और उनकी पीठ थपथपाई।
बाद में, उन्होंने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी इसरो में 45 मिनट तक वैज्ञानिकों से बातचीत करेंगे।
हजारों लोग इसरो के आसपास जमा होकर पीएम मोदी के जयकारे लगाते नजर आए (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 26 अगस्त । एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी एक्स ने सप्यापित कंपनियों के लिए लिंक्डइन पर कदम रखा दिया है और जॉब हायरिंग बीटा खोला है। इससे इस प्लेटफार्म पर जाकर कपनियां अपनी नौकरियों की सूचना दे सकती है और लोग नौकरियां ढूंढ सकते हैं।
सत्यापित संगठन (वे जो सत्यापन स्थिति के लिए प्रति माह 1,000 डॉलर का भुगतान करते हैं) अब नई सुविधा के साथ अपने एक्स प्रोफाइल पर नौकरी लिस्टिंग की सुविधा दे सकते हैं।
एक्स ने एक पोस्ट में कहा, "एक्स हायरिंग बीटा तक शीघ्र पहुंच अनलॉक करें, विशेष रूप से सत्यापित संगठनों के लिए।"
एलन मस्क द्वारा संचालित कंपनी ने कहा, “अपनी सबसे महत्वपूर्ण भूमिकाएं प्रदर्शित करें और लाखों प्रासंगिक उम्मीदवारों तक व्यवस्थित रूप से पहुंचें। बीटा के लिए आज ही आवेदन करें।''
यह अभी तक एक लिंक्डइन किलर नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से एक्स को "एवरीथिंग ऐप" बनाने की दिशा में एक कदम है।
एक्स ने कहा, “एक्स हायरिंग तक शीघ्र पहुंच के लिए साइन अप करें, जो वर्तमान में सत्यापित संगठनों के लिए उपलब्ध है। यदि पात्र हैं, तो हम आपके खाते पर हायरिंग सुविधाओं को सक्षम करेंगे।”
गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में रिपोर्ट सामने आई थी कि एक्स जल्द ही एक नौकरी खोज सुविधा शुरू करेगा, इससे उपयोगकर्ता सीधे प्लेटफॉर्म पर नौकरी ढूंढ सकेंगे।
मस्क ने इस साल मई में इस फीचर का संकेत दिया था। (आईएएनएस)।
कोलकाता, 26 अगस्त । रैगिंग के कारण 10 अगस्त को कोलकाता के प्रतिष्ठित जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के एक नए छात्र की मौत हो गई। यह बात विश्वविद्यालय की आंतरिक जांच समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट में कही है।
हालाकि, आंतरिक जांच समिति द्वारा शुक्रवार शाम को जेयू के अंतरिम उपाध्यक्ष के कार्यालय को सौंपी गई रिपोर्ट में उन परिस्थितियों के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया गया जो घटना का कारण बनीं।
आंतरिक जांच रिपोर्ट में केवल यह बताया गया है कि घटना के पहले छात्र मानसिक दबाव में था।
इसने यह भी स्वीकार किया है कि विश्वविद्यालय परिसर में इसके पहले भी रैगिंग की घटनाएं हुई थीं, लेकिन ऐसी घटना नहीं हुई थी।
आंतरिक रिपोर्ट इस बात पर भी चुप है कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र महीनों बाद भी छात्रावास पर कब्जा क्यों किए रहते हैं।
मामले में जेयू के गणित में स्नातकोत्तर के पूर्व छात्र, सौरव चौधरी को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था।
जेयू के अंदरूनी सूत्रों का एक वर्ग स्वीकार करता है कि विश्वविद्यालय की अपनी जांच समिति की आंतरिक रिपोर्ट प्रशासनिक अक्षमता को स्वीकार करता है, जिसके कारण अप्रिय घटनाएं हो जाती हैं। (आईएएनएस)।
गुरुग्राम, 26 अगस्त । 31 जुलाई की सांप्रदायिक हिंसा में शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने के प्रयास में हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।
यह घटना सिंगार गांव में उस समय हुई, जब क्राइम ब्रांच पुन्हाना यूनिट की टीम इरशाद नाम के संदिग्ध को गिरफ्तार करने गई थी।
पुलिस के अनुसार इरशाद को बस स्टैंड से पकड़े जाने पर वहां मौजूद स्थानीय लोगों की क्राइम ब्रांच टीम के साथ बहस हो गई और वे इरशाद को छुड़ाकर गांव की ओर भाग गए।
यूनिट ने महिला पुलिस कर्मियों सहित अतिरिक्त बल बुलाया और गांव में प्रवेश किया, जहां महिलाओं के एक समूह ने उन पर पत्थरों से हमला किया।
हमले में उपनिरीक्षक विनीत और सिपाही अमर सिंह समेत तीन जवान घायल हो गये।
हमलावरों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
अब तक पांच महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
लेकिन इरशाद फिलहाल फरार है।
इस बीच, हिंदू समूह 28 अगस्त को ब्रजमंडल यात्रा फिर से शुरू करने पर अड़ा हुआ है, नूंह में शनिवार से 29 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।
डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह एक एहतियाती कदम है। (आईएएनएस)।
चेन्नई, 26 अगस्त। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक यात्री ट्रेन के कोच में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
रेलवे सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि यह घटना लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस में हुई।
सूत्रों के मुताबिक सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। प्रभावित कोच में कुल 55 यात्री थे।
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि खाना पकाने के प्रयास के दौरान आग भड़क गई।
मदुरै से अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।(आईएएनएस)।
बेंगलुरु, 26 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों से मिलने और उन्हें बधाई देने के लिए शनिवार को बेंगलुरु पहुंचे।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद मोदी ने स्वागत के लिए एकत्र हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि न केवल भारत में, बल्कि दुनिया का हर व्यक्ति जो विज्ञान और भविष्य में विश्वास करता है, चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मना रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा, "विज्ञान की सफलता और देश की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु में सुबह के समय का माहौल देखना अच्छा लगता है। मैंने ग्रीस और जोहान्सबर्ग में इसी तरह की तस्वीरें देखीं। दुनिया के हर कोने में सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि विज्ञान में आस्था रखने वाले लोग भी इसी भावना के इस उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं।"
लोगों की भारी भीड़ की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा, "आप इतनी सुबह आ गए, मैं खुद को रोक नहीं सका क्योंकि जब चंद्रयान-3 मिशन सफल हुआ तब मैं यहां नहीं था। मैंने संकल्प किया था कि जब मैं भारत आऊंगा तो सबसे पहले बेंगलुरु जाऊंगा और वैज्ञानिकों को बधाई दूंगा।”
"यह भाषण देने का समय नहीं है। मैं वैज्ञानिकों से मिलने के लिए उत्सुक हूं। मैं मिशन की सफलता का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु और लोगों को धन्यवाद देता हूं। बच्चे भी जश्न मनाने आए हैं। यह भारत का भविष्य है।"
मोदी ने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को भी आवश्यक व्यवस्था बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री ने 'भारत माता की जय' का नारा लगाने के बाद 'जय विज्ञान' जय अनुसंधान' का नारा भी लगाया।
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर हजारों लोग जमा थे। उन सभी के हाथ में तिरंगा था। (आईएएनएस)।
एंटानानारिवो, 26 अगस्त । मेडागास्कर की राजधानी एंटानानारिवो के बारिया स्टेडियम में एक उद्घाटन समारोह के दौरान प्रवेश द्वार पर भगदड़ मचने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और लगभग 80 अन्य घायल हो गए। मेडागास्कर के प्रधानमंत्री क्रिश्चियन नत्से ने ये बात कही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री ने शुक्रवार शाम को मीडिया से कहा, "फिलहाल, अस्थायी तौर पर मरने वालों की संख्या 12 है और लगभग 80 घायल हैं, जिनमें से 11 को तत्काल सर्जरी की आवश्यकता है।"
उन्होंने कहा, "घायलों की चिकित्सा लागत सरकार वहन कर रही है और मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।"
उद्घाटन समारोह में, राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना ने भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखा। (आईएएनएस)।
चेन्नई, 26 अगस्त । तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक यात्री में आग लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए।
रेलवे सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि यह घटना शनिवार तड़के लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस में हुई।
सूत्रों ने बताया कि सभी मृतक उत्तर प्रदेश के थे और रामेश्वरम तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे।
प्रभावित कोच में 55 यात्री थे, जिसे शुक्रवार को नागरकोइल में जोड़ा गया था।
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि खाना पकाने के लिए अवैध रूप से कोच के अंदर ले जाए जा रहे गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लगी।
इस बीच, घायल हुए 20 लोगों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन मदुरै रेलवे स्टेशन से 1 किमी दूर एक यार्ड में खड़ी थी और यात्री दर्शन के लिए मीनाक्षी मंदिर के लिए निकलने वाले थे।
अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।
ट्रेन जब मदुरै रेलवे स्टेशन पहुंची तो कई लोग उतर चुके थे।
मदुरै जिला कलेक्टर संगीता ने मीडियाकर्मियों को बताया कि घायलों को अस्पतालों में भेज दिया गया है और इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की आगे जांच की जाएगी। (आईएएनएस)।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस की एक दिवसीय यात्रा पर हैं. मोदी से पहले इंदिरा गांधी ग्रीस जाने वाली आखिरी भारतीय प्रधानमंत्री थीं. इंदिरा गांधी की यात्रा के 40 साल बाद जानिए क्यों जरूरी है ग्रीस भारत के लिए.
डॉयचे वैले पर चारु कार्तिकेय की रिपोर्ट-
दक्षिण अफ्रीका के जोहानेसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद मोदी एक दिन की यात्रा पर ग्रीस पहुंचे हैं. यह उनकी पहली ग्रीस यात्रा है. राजधानी एथेंस पहुंचने पर मोदी का स्वागत विदेश मंत्री जॉर्ज जेरापेट्राइटिस ने किया. यात्रा के दौरान मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिससे मिलेंगे और द्विपक्षीय रिश्तों पर बातचीत करेंगे.
मोदी ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना साकेलारोपोलो से भी मिलेंगे. वो ग्रीस के बिजनेस लीडर्स से भी मिलेंगे और इसके अलावा ग्रीस में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मिलेंगे. इस यात्रा के मद्देनजर आइए दोनों देशों के आपसी संबंधों पर एक नजर डालते हैं.
पुराने रिश्ते
दोनों देशों के बीच दोस्ताना रिश्तों का पुराना इतिहास है. दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों की शुरुआत मई 1950 में हुई. उसी साल दिल्ली में ग्रीस का दूतावास खुला था. एथेंस में भारतीय दूतावास 1978 में खुला था. ग्रीस लगभग सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का समर्थन करता है.
मोदी सरकार विशेष रूप से ग्रीस के साथ संबंधों को और गहरा करने की ओर ध्यान दे रही है. जनवरी 2023 में ही विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आधिकारिक यात्रा पर ग्रीस गई थीं. उनसे पहले वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल अप्रैल 2022 में ग्रीस गई थीं.
उनसे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर जून 2021 में ग्रीस गए थे. जून 2018 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी चार दिनों की आधिकारिक यात्रा पर ग्रीस गए थे. उनके साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी था और दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए.
दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक रिश्ते भी हैं. 2022-23 में दोनों देशों के बीच 160 अरब रुपयों का व्यापार हुआ. हालांकि इस व्यापार का तराजू ग्रीस की तरफ ज्यादा झुका रहा. भारत ने 95 अरब रुपयों का आयात किया और 64 अरब रुपयों का निर्यात किया.
भारत एल्युमीनियम, ऑर्गेनिक केमिकल, मछलियां, लोहा, इस्पात, प्लास्टिक, फल, प्याज, गरम मसाले, कॉफी, चाय, बड़ी मशीनें, मेडिकल उपकरण, गाड़ियां, पुर्जे समेत कई उत्पाद ग्रीस निर्यात करता है. ग्रीस से भारत एल्युमीनियम फोरील, सल्फर, सीमेंट, न्यूक्लियर रिएक्टर, बॉयलर, कपास, रसीले फल, मशीनें, संगमरमर, नाव, जहाज समेत कई उत्पादों का आयात करता है.
ग्रीस में कई भारतीय कंपनियां भी सक्रिय हैं. इनमें भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जीएमआर और भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी यूपीएल हेल्लास शामिल हैं. जीएमआर ग्रीस की एक कंपनी के साथ मिल कर क्रीट द्वीप पर नया एयरपोर्ट बना रही है.
ग्रीस में 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक वहां 11,333 भारतीय रहते थे. अनुमान है कि इस समय देश में रह रहे भारतीय लोगों की संख्या 13 से 14,000 के बीच है. भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक यह मुख्य रूप से पंजाब के रहने वाले सिख समुदाय के लोग हैं.
राजनीतिक समर्थन
कई राजनीतिक मुद्दों पर ग्रीस भारत के हितों का समर्थन करता है. कश्मीर विवाद पर ग्रीस भारत की स्थिति का समर्थन करता है. भारतीय विदेश मंत्रालय का दावा है कि "नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए)/राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी), धारा 370 को हटाना, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पुनर्गठन और राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले जैसे विषयों पर ग्रीस ने कहा है कि यह सब भारत के आंतरिक मामले हैं."
हार्ड न्यूज पत्रिका के संपादक और अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार संजय कपूर का मानना है कि सामरिक रूप से ग्रीस भारत के लिए बेहद जरूरी बन गया है. उन्होंने डीडब्ल्यू से कहा, "पिछले कुछ सालों से भारत ग्रीस और साइप्रस के साथ मिल कर तुर्की का मुकाबलाकरने के लिए काम कर रहा है. तुर्की पाकिस्तान का समर्थक रहा है."
कपूर ने यह भी कहा कि मोदी की यात्रा इस बात का भी संकेत है कि भारत अपने तरीके से ग्रीस की अर्थव्यवस्था में प्रवेश करना चाहता है, जैसा कि चीन ने कई साल पहले किया था. उनके मुताबिक, "यह दिखाता है कि अभी तक जितना समझा गया, भारत उससे बड़ा भू-सामरिक खेल खेल रहा है." (dw.com)
पटना, 25 अगस्त । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि जाति आधारित सर्वे का काम पूरा हो गया है और जल्द ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह समाज के सभी वर्गों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
पटना में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "गिनती पूरी हो चुकी है और डेटा संकलित करने का काम चल रहा है। यह जल्द ही सामने आएगा। सर्वे से समाज के वंचित लोगों को मदद मिलेगी। यह एक तस्वीर देगा कि किस वर्ग को कितना विकास की जरूरत है।"
उन्होंने कहा, ''मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि भाजपा नेता जाति-आधारित सर्वे पर क्या कह रहे हैं। मैं कह सकता हूं कि जाति-आधारित सर्वे कराने का बीजेपी सहित सभी दलों का सर्वसम्मत निर्णय था। हम इसके पक्ष में हैं, शुरुआत से।"
उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कभी भी सर्वे पर रोक नहीं लगाई। इस संबंध में दायर जनहित याचिका को पटना हाईकोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है।
नीतीश कुमार ने यह भी कहा, 'केंद्र देश की जनगणना क्यों नहीं करा रहा है जो हर 10 साल में होती है और 2021 में होनी थी। (आईएएनएस)।
सेंट एंड्रयूज (स्कॉटलैंड), 25 अगस्त भारत के अनिर्बान लाहिड़ी और वीर अहलावत ने यहां पहली सेंट एंड्रयूज बे गोल्फ चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दिन छह अंडर 66 के स्कोर के साथ संयुक्त बढत बना ली है ।
लिव सीरिज में दूसरे स्थान पर रहे लाहिड़ी के साथ अहलावत, चिली के मिटो परेरा, स्पेन के डेविड पुइग, दक्षिण अफ्रीका के जाको अहलेर्स , आस्ट्रेलिया के एंड्रयू डॉट शीर्ष पर हैं ।
भारत के विराज मडप्पा संयुक्त सातवें, एसएसपी चौरसिया और गगनजीत भुल्लर संयुक्त 23वें , राहिल गंगजी, राशिद खान और अजितेष संधू संयुक्त 34वें स्थान पर हैं । वहीं एस चिक्कारंगप्पा संयुक्त 52वें स्थान पर हैं ।
खालिन जोशी (संयुक्त 110वें), हनी बैसोया और ज्योति रंधावा (संयुक्त 124वें), कार्तिक शर्मा (संयुक्त 136वें) और करणदीप कोचर (संयुक्त 144वें) को कट में प्रवेश के लिये दूसरे दौर में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा । (भाषा)
एथेंस, 25 अगस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से यूनान के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत के लिए शुक्रवार को यूरोपीय देश पहुंचे। पिछले 40 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूनान की यह पहली यात्रा है।
मोदी दक्षिण अफ्रीका से यहां यूनान की राजधानी पहुंचे। दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और विश्व के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं ताकि उनके देशों के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत बनाया जा सके।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूनान की अपनी पहली यात्रा के लिए ऐतिहासिक शहर एथेंस में पैर रखे। विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्रिटिस ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।’’
मोदी यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर यहां आए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मित्सोताकिस के साथ बातचीत करेंगे। उनके राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोलू से भी मिलने की उम्मीद है।
पोस्ट के साथ साझा किए गए एक वीडियो में बागची ने कहा, ‘‘एथेंस में प्रधानमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम है। वह एक अज्ञात सैनिक के मकबरे पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह यूनान के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और यूनान के प्रधानमंत्री से बातचीत करेंगे।
वह अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के उद्योगपतियों के साथ-साथ यूनान में भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगे।
बागची ने कहा, ‘‘वह दोनों पक्षों के उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे। रवाना होने से पहले वह उन समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे जो चंद्रयान मिशन की सफलता के बाद उन्हें देखने के लिए उत्साहित हैं। कुल मिलाकर आगे का दिन काफी उपयोगी होने वाला है।’’
यूनान में भारतीय समुदाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित दिखा।
उन्होंने ‘मोदी जी की जय’ के नारे लगाए और बॉलीवुड के गानों ‘चक दे’ और ‘जय हो’ पर डांस किया।
समुदाय के एक सदस्य ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में यूनान और भारत के संबंध मजबूत होंगे। इसलिए हम प्रधानमंत्री से इसकी उम्मीद कर रहे हैं।’’
मोदी ने कहा था, ‘‘मुझे 40 साल बाद यूनान का दौरा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है।’’
यूनान की आखिरी उच्च-स्तरीय यात्रा सितंबर 1983 में हुई थी जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की यात्रा की थी।
भारत और यूनान की सभ्यताओं के बीच संबंध रहे हैं, जो हाल के वर्षों में समुद्री परिवहन, रक्षा, व्यापार एवं निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग और लोगों के बीच आपसी संबंधों के माध्यम से मजबूत हुए हैं। (भाषा)
पुणे (महाराष्ट्र), 25 अगस्त राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी में कोई फूट नहीं है और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पार्टी के नेता बने रहेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ नेताओं ने ‘‘अलग राजनीतिक रुख’’ अपनाकर राकांपा छोड़ दी है, लेकिन इसे पार्टी में फूट नहीं कहा जा सकता।
शरद पवार ने कोल्हापुर रवाना होने से पहले पुणे जिले में अपने गृहनगर बारामती में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह कहा। वह कोल्हापुर में एक रैली को संबोधित करेंगे।
शरद पवार की बेटी और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने एक दिन पहले कहा था कि अजित पवार पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक हैं।
बारामती से लोकसभा सदस्य सुले ने अजित पवार के बारे में कहा था, ‘‘अब, उन्होंने एक ऐसा रुख अपनाया है जो पार्टी के खिलाफ है और हमने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी है और उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।’’
‘‘राकांपा में कोई फूट नहीं होने और अजित पवार के पार्टी के नेता होने’’ संबंधी सुले के बयान के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, ‘‘हां, इसमें कोई संशय नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कोई कैसे कह सकता है कि राकांपा में फूट है? इसमें कोई संशय नहीं है कि अजित पवार हमारी पार्टी के नेता हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘किसी राजनीतिक दल में फूट का मतलब क्या है? फूट तब होती है जब किसी पार्टी का एक बड़ा समूह राष्ट्रीय स्तर पर अलग हो जाता है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कुछ लोगों ने पार्टी छोड़ दी, कुछ ने अलग रुख अपना लिया... लोकतंत्र में निर्णय लेना उनका अधिकार है।’’
अजित पवार और आठ अन्य राकांपा विधायक दो जुलाई को राज्य में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में शामिल हो गए थे।
एक प्रश्न का जवाब में शरद पवार ने यह भी कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बेहतर प्रदर्शन करेगी। एमवीए में राकांपा, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस शामिल हैं।
एक सर्वेक्षण में लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) को राजग के खिलाफ अच्छी प्रतिक्रिया मिलने का अनुमान लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘मैंने अब तक सर्वेक्षण नहीं देखा है। लेकिन हां, हम कुछ सर्वेक्षण संगठनों के साथ बात कर रहे हैं जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि एमवीए आगामी लोकसभा चुनाव में अधिकतम सीटें जीतेगा।”
‘इंडिया’ गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली है।
प्याज निर्यात शुल्क मुद्दे पर वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘सरकार को प्याज निर्यात पर लगाए गए 40 फीसदी शुल्क को कम करना चाहिए। इससे प्याज उत्पादकों को कोई फायदा नहीं होगा। हर कोई जानता है कि प्याज एक कृषि योग्य फसल मानी जाती है, इसलिए सरकार को इस संवेदनशील मामले पर गौर करना चाहिए।”
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने केंद्र में कुछ मंत्रियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। केंद्र सरकार द्वारा चीनी निर्यात को सीमित करने के बारे में भी बातचीत हो रही है।’’ (भाषा)
कौशांबी (उप्र), 25 अगस्त कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में पड़ोसी युवक द्वारा अपनी निजी तस्वीरें सार्वजनिक करने से आहत 17 वर्षीय किशोरी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
किशोरी ने बृहस्पतिवार को अपने कमरे में साड़ी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि जब बृहस्पतिवार की दोपहर को परिवार के सदस्य युवक द्वारा आपत्तिजनक तस्वीरें सार्वजनिक करने की शिकायत करने उसके घर गए तो उसने और उसके परिवार के सदस्यों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर सिंह ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने इस संबंध में पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान जय सिंह के रूप में हुई है जो किशोरी से छेड़छाड़ भी करता था।
पुलिस ने बताया कि जब किशोरी के परिवार ने जय सिंह के परिवार से इसका विरोध किया तो उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी भी दी।
उन्होंने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिवार के सदस्यों सहित छह लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा करना), 354 (सी) (ताक-झांक), 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (किसी महिला की गरिमा को भंग करने से इरादे से शब्द, इशारे का इस्तेमाल) और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। (भाषा)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख के दौरे पर हैं.
राहुल गांधी ने शुक्रवार को कारगिल में जनसभा की और अपने अनुभव साझा किए. राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला.
राहुल ने आरएसएस-बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ''कुछ महीने पहले कन्याकुमारी से कश्मीर तक हम चले थे. हमारा लक्ष्य था कि बीजेपी-आरएसएस देश में जो नफ़रत और हिंसा फैला रहे हैं, उसके ख़िलाफ़ खड़े होना.''
राहुल गांधी बोले- ''देश में भाईचारा, मोहब्बत फैलाने की कोशिश की. भारत जोड़ो यात्रा का संदेश था- नफ़रत के बाज़ार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं. यात्रा श्रीनगर में नहीं रुकनी थी, यात्रा को लद्दाख आना था. उस समय बर्फ, सर्दी थी तो प्रशासन ने मना किया. हमने बात मान ली.''
राहुल ने कहा, ''एक बात एकदम साफ़ है. चीन ने हिंदुस्तान की हज़ारों किलोमीटर ज़मीन हमसे ली. दुख की बात है कि पीएम मोदी ने विपक्ष की बैठक में कहा कि हिंदुस्तान की एक इंच ज़मीन नहीं ली गई. लद्दाख के लोग जानते हैं कि चीन ने भारत की ज़मीन ली है और पीएम मोदी सच नहीं बोल रहे हैं.'
राहुल गांधी ने और क्या कुछ कहा?
लद्दाख यात्रा में लोगों ने बताया कि हम केंद्र शासित प्रदेश भले ही बन गए हों पर सुविधाएं नहीं मिलीं.
रोज़गार लद्दाख के लोगों को नहीं मिला. यहां बेरोज़गारी काफी ज़्यादा है.
लद्दाख के लोगों ने बताया कि जो कम्युनिकेशन का सिस्टम होना चाहिए, वो नहीं है. लोगों ने स्थानीय एयरपोर्ट की बात बताई कि एयरपोर्ट तो है पर हवाई जहाज उतरने नहीं आते.
सब जानते हैं कि यहां बहुत सारे प्राकृतिक संसाधन हैं. यहां सौर ऊर्जा की कोई कमी नहीं है. बीजेपी के लोग ये जानते हैं कि अगर आपको प्रतिनिधित्व दिया तो वो आपसे आपकी ज़मीन नहीं छीन पाएंगे. मामला ज़मीन का है. बीजेपी के लोग आपकी ज़मीन आपसे लेना चाहते हैं. अडानी जी के प्रोजेक्ट लगाना चाहते हैं. हम ये कभी होने नहीं देंगे. (bbc.com)
बेंगलुरु, 25 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद वैज्ञानिकों को बधाई देने के लिए 26 अगस्त को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का दौरा करेंगे।
इस मौके पर भाजपा एक मेगा रोड शो भी करेगी।
पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा विधायक आर. अशोक ने कहा कि रोड शो बेंगलुरु में जलाहल्ली सर्कल से इसरो मुख्यालय के बीच आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ''मैं लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से वैज्ञानिकों और पीएम मोदी को बधाई देने के लिए रोड शो में शामिल होने का अनुरोध करता हूं।''
इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसट्रैक) में पीएम मोदी के दौरे की पृष्ठभूमि में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, भाजपा विधायक एस.आर. विश्वनाथ और एस. मुनिराजू ने केंद्र का दौरा किया और परिसर का निरीक्षण किया।
अशोक ने कहा, “कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निमंत्रण सभी के लिए खुला है। अगर लोग 26 अगस्त को सुबह 5.45 बजे आ सकते हैं, तो वे पीएम मोदी और इसरो वैज्ञानिकों को देख सकते हैं।”
नलिन कुमार कतील ने कहा कि पीएम मोदी सुबह 5 बजे एचएएल पहुंचेंगे और उनका भव्य स्वागत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को मुख्य रूप से बेंगलुरु शहरी जिले से आमंत्रित किया गया है।
इस बीच, बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त दयानंद ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्तों, संयुक्त पुलिस आयुक्तों और डीसीपी के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की। एचएएल हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से इसरो पहुंचेंगे और सड़क के हिस्से पर बेंगलुरु में यातायात को डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है।
पुलिस विभाग ने बेंगलुरु शहर में सुबह 4 बजे से 11 बजे के बीच मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।
चेन्नई, 25 अगस्त । भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि चंद्रमा लैंडर के पेलोड चैस्टे, आईएलएसए और रंभा को चालू कर दिया गया है, ये काम करने लगे हैं।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक ट्वीट में कहा, "लैंडर मॉड्यूल पेलोड आईएलएसए, रंभा और चेस्टे आज (गुरुवार) चालू हो गए हैं।"
इसरो ने कहा, “रोवर गतिशीलता संचालन शुरू हो गया है। सभी गतिविधियां निर्धारित समय पर हैं। सभी प्रणालियां सामान्य हैं।”
अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक, रविवार को प्रोपल्शन मॉड्यूल पेलोड SHAPE को चालू किया गया।
बुधवार शाम को, भारत का चंद्रमा लैंडर - चंद्रयान -3 मिशन का हिस्सा - चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित रूप से उतरा।
चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान में एक प्रणोदन मॉड्यूल (वजन 2,148 किलोग्राम), एक लैंडर (1,723.89 किलोग्राम) और एक रोवर (26 किलोग्राम) शामिल है।
लैंडिंग के साथ, 600 करोड़ रुपये के चंद्रयान -3 मिशन का एक बड़ा हिस्सा पूरा हो गया है। शेष भाग चंद्रमा रोवर है जो लैंडर से नीचे लुढ़क रहा है, चारों ओर घूम रहा है और प्रोग्राम किए गए प्रयोग कर रहा है।
इसरो के अनुसार, चंद्रमा रोवर में लैंडिंग स्थल के आसपास मौलिक संरचना प्राप्त करने के लिए अल्फा पार्टिकल एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (एपीएक्सएस) और लेजर प्रेरित ब्रेकडाउन स्पेक्ट्रोस्कोप (एलआईबीएस) है।
अपनी ओर से, लैंडर भी अपने पेलोड के साथ उसे सौंपे गए कार्यों को पूरा करेगा: तापीय चालकता और तापमान को मापने के लिए चंद्रा का सतह थर्मोफिजिकल प्रयोग (ChaSTE); लैंडिंग स्थल के आसपास भूकंपीयता को मापने के लिए चंद्र भूकंपीय गतिविधि उपकरण (आईएलएसए); प्लाज्मा घनत्व और इसकी विविधताओं का अनुमान लगाने के लिए रंभा लैंगमुइर जांच (एलपी)। नासा के एक निष्क्रिय लेजर रेट्रोरिफ्लेक्टर ऐरे को चंद्र लेजर रेंजिंग अध्ययन के लिए समायोजित किया गया है।
इसरो ने कहा कि लैंडर और रोवर का मिशन जीवन 1 चंद्र दिवस या 14 पृथ्वी दिवस है।
इससे पहले इसरो ने एक अन्य ट्वीट में कहा था, "चंद्रयान-3 रोवर: मेड इन इंडिया मेड फॉर मून! सीएच-3 रोवर लैंडर से नीचे उतरा और भारत ने चंद्रमा पर सैर की!"
“गुरुवार को लगभग 12.30 बजे रोवर लैंडर से चंद्रमा की सतह पर लुढ़क गया। यह चारों ओर घूम रहा है. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के निदेशक एस. उन्नीकृष्णन नायर ने आईएएनएस को बताया, "यह चंद्रमा की सतह पर अपनी छाप छोड़ रहा है।"
इसरो का लोगो और राष्ट्रीय प्रतीक रोवर के पहियों पर उकेरा गया है ताकि जब यह घूमता है तो अपनी छाप छोड़ सके।
उन्नीकृष्णन के अनुसार, रोवर के सौर पैनल और लैंडर के सौर पैनल तैनात किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि रोवर चंद्रमा के नमूने एकत्र करेगा और प्रयोग करेगा और डेटा लैंडर को भेजेगा। (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 25 अगस्त । सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्याय के बेहतर प्रशासन के लिए गौहाटी उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नानी टैगिया को पटना उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की 23 अगस्त की अपनी पिछली सिफारिश दोहराई है।
न्यायमूर्ति टैगिया ने एससी कॉलेजियम से उन्हें गौहाटी उच्च न्यायालय की किसी भी पीठ में बनाए रखने या त्रिपुरा उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था।
कॉलेजियम ने गुरुवार को शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक प्रस्ताव में कहा, “हमने न्यायमूर्ति नानी टैगिया द्वारा किए गए अनुरोध पर विचार किया है। कॉलेजियम को उनके द्वारा किए गए अनुरोध में कोई दम नजर नहीं आ रहा है। इसलिए, कॉलेजियम अपनी सिफारिश को दोहराने का संकल्प लेता है।”
भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने कहा कि इसने शीर्ष अदालत के अन्य न्यायाधीशों से परामर्श किया है जो गौहाटी उच्च न्यायालय के मामलों से परिचित हैं और इस मामले में गौहाटी उच्च न्यायालय और पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों से भी परामर्श किया है। (आईएएनएस)।
नई दिल्ली, 25 अगस्त । सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को टिप्पणी की कि बिलकिस बानो मामले के दोषी, जिनकी सजा माफी के आवेदन पर शीर्ष अदालत के पहले के आदेश के अनुसार गुजरात सरकार ने विचार किया था, वे यह तर्क नहीं दे सकते कि सजा माफी के आदेश पर सवाल नहीं उठाया जा सकता।
एक दोषी की ओर से पेश वकील को जस्टिस बी.वी. नागरत्ना और उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने कहा, "आप यह नहीं कह सकते कि (सर्वोच्च न्यायालय के) पहले के आदेश के कारण छूट आदेश पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। वह आदेश (छूट की) प्रक्रिया का प्रारंभिक बिंदु था। वह शुरुआत थी, अंत नहीं। चुनौती अंत को दी गई है।“
पहले के एक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को राज्य की 1992 की नीति में छूट के संदर्भ में दो महीने के भीतर समयपूर्व रिहाई के आवेदन पर विचार करने और निर्णय लेने का निर्देश दिया था।
पीठ ने कहा कि उसका पिछला आदेश इस हद तक सीमित था कि गुजरात सरकार दोषियों की सजा माफी की अर्जी पर फैसला करने के लिए उपयुक्त सरकार है और उसके बाद पारित सजा माफी आदेश 'प्रशासनिक आदेश' की श्रेणी में आएगा।
एक दोषी की ओर से पेश वकील ऋषि मल्होत्रा ने दलील दी कि 1992 की गुजरात छूट नीति के लिए सर्वसम्मत निर्णय की जरूरत नहीं थी, बल्कि केवल विभिन्न हितधारकों के विचारों का मिलान जरूरी था।
उन्होंने उचित ठहराया कि छूट आदेश की वैधता को केवल इस आधार पर रद्द नहीं किया जा सकता कि महाराष्ट्र में सत्र न्यायाधीश द्वारा प्रतिकूल राय दी गई थी।
इससे पहले, शीर्ष अदालत ने दोषियों को "चुनिंदा" छूट नीति का लाभ देने के लिए गुजरात सरकार से सवाल किया था और कहा था कि तब तो सुधार और समाज के साथ फिर से जुड़ने का अवसर प्रत्येक कैदी को दिया जाना चाहिए।
बचाव में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा था कि 11 दोषी सुधार के अवसर के हकदार हैं और सजा माफी की मांग करने वाले उनके आवेदनों पर सुप्रीम कोर्ट के पहले के फैसले के अनुसार विचार किया गया था।
दोषियों की रिहाई के खिलाफ दायर याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई चल रही है, जिसमें बिलकिस बानो द्वारा दायर याचिका भी शामिल है।
मामले में दोषी ठहराए गए 11 लोगों को पिछले साल 15 अगस्त को रिहा कर दिया गया था। गुजरात सरकार ने अपनी छूट नीति के तहत उनकी रिहाई की अनुमति दी थी और तर्क किया था कि दोषियों ने जेल में 15 साल पूरे कर लिए थे। (आईएएनएस)।
पणजी, 25 अगस्त । उत्तर गोवा के असोनोरा में एक रिसॉर्ट में एक महिला से बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आरोपी की पहचान 47 वर्षीय लक्ष्मण शियार के रूप में हुई है, जो गुजरात का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जिवबा दलवी ने कहा कि 23 अगस्त को पीड़िता की ओर से एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें कहा गया था कि एक फ्लाइट में यात्रा करते समय वह गुजरात के लक्ष्मण शियार नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में आई, जो बाद में दोस्ताना हो गया। व्यक्ति ने महिला का मोबाइल नंबर भे ले लिया।
पुलिस ने बताया कि जब महिला टूर पर गोवा में थी, तब आरोपी भी गोवा में था। उसने उसे मोबाइल फोन पर कॉल करना शुरू कर दिया और गोवा दिखाने के बहाने उसे असोनोरा के रिसॉर्ट में चलने के लिए राजी कर लिया।
उसके अकेलेपन का फायदा उठाकर आरोपी उसे अपने रिसॉर्ट के कमरे में ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया और उसे घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी।
कोलवेले पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। (आईएएनएस)।
हैदराबाद, 25 अगस्त । तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम जिले के कुछ हिस्सों में शुक्रवार तड़के 3.5 तीव्रता का भूकंप आया।
भूकंप के झटके सुबह करीब 4.43 बजे महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कुछ जगहों पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ अजीब आवाजें सुनीं। अधिक झटकों के डर से उन्होंने कुछ समय खुले में बिताया।
अधिकारियों ने कहा कि किसी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह 4.43 बजे रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी गहराई 30 किमी और स्थान वारंगल से 127 किमी पूर्व में था। इसके केंद्र का अक्षांश 18.04 और देशांतर 80.80 था।
भूकंप के झटके मनुगुरु, शेषगिरी नगर, बापनकुंटा, शिवलिंगपुरम, विट्ठल नगर, राजूपेट, पुजारीनगर, सुंदरय्यानगर, कोठाकोंडापुरम और आदर्श नगर जैसे इलाकों में भी महसूस किए गए।
एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब मनुगुरु मंडल में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। 19 अगस्त को हल्का झटका दर्ज किया गया था।
लोगों का कहना है कि झटके क्षेत्र में कोयला खनन गतिविधि से जुड़े हो सकते हैं। सिंगरेनी कोयला खदानों में ब्लास्टिंग आमतौर पर दोपहर में की जाती हैं। (आईएएनएस)।