छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
कलेक्टर को ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद, 25 सितंबर। बीते दिनों भारी बारिश से नदी नाला में आये बाढ़ की वजह से ग्राम घुटकू नवापारा में फसल के साथ साथ प्रधानमंत्री सड़क, टोरटोरी नाला तटबंध व पगार नाला तटबंध भारी क्षतिग्रस्त हुए दस बारह दिन होने पर सम्बंधित विभागों द्वारा मरम्मत कार्य नहीं होने से आक्रोशित सरपंच सहित ग्राम वासियों के साथ कलेक्टर को जल्द मरम्मत करवाने ज्ञापन सौंपा। ग्रामवासियो द्वारा सौपे गये ज्ञापन में 30 सितम्बर तक मरमत का कार्य प्रारंभ नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।
जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्तिथ ग्राम घुटकू नवापारा में बीते दिनों आये भारी बारिश के बाढ़ से फसल के साथ ही प्रधान मंत्री सड़क , टोर टोरी नाला , पगार नाला तट बन्ध भारी क्षति ग्रस्त से आवागमन बाधित होने से ग्रामीणों को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं ,उक्त क्षति ग्रस्त सड़क मरमत के लिए विभागीय व बन्धित अधिकारियों को मरमत के लिए आवेदन दिया गया किन्तु दस बारह दिन बीत जाने के बावजूद किसी प्रकार मरम्मत कार्य नही होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्टोरेट पहुंच कलेक्टर को शीघ्र मरम्मत शुरू करवाने ज्ञापन सौपा।
ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि 30 सितम्बर तक मरमत कार्य प्ररंभ नही होने पर समस्त ग्रामवासी उग्र आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन प्रशासन की होगी।
सरपंच गुलशन कुमार ठाकुर ने बताया कि बीते दिनों भारी बारिश से आये बाढ़ से फसल के साथ एकमात्र आवागमन का सड़क मार्ग भारी क्षतिग्रस्त होने से जिला मुख्यालय से आवागमन टूट गया, वही कोई बीमार व्यक्ति के लिए 108 वाहन नही पहुँच सकता उक्त सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों से शीघ्र मरम्मत किये जाने आवेदन दिया गया किन्तु मरम्मत प्रारंभ नही होने से कलेक्टर को समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू करवाने ज्ञापन सौंपा गया है।
मुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि स्वयं व एसडीओ के साथ क्षतिग्रस्त सड़क का आज दूसरी बार मुआयना करने गए थे , जिसका प्राक्कलन बना कर उच्चाधिकारी को भेजा जाएगा। मरम्मत का कार्य जल्द शुरू होने का आश्वासन दिया।
गरियाबंद, 25 सितंबर। जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने जिले में एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए तीन जनपद सीईओ के प्रभार बदल दिए है। जारी आदेश के अनुसार मैनपुर जनपद पंचायत के मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव को जनपद पंचायत फिंगेश्वर का सीईओ बनाया गया है वहीं विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत छुरा रूपकुमार ध्रुव को मैनपुर जनपद पंचायत के मुख्यकार्यापालन अधिकारी की जिम्मेदारी सौपी गई है,
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जनपद सीईओ शीतल बंसल को छुरा एसडीएम बनाया गया है, उनके स्थान पर फिंगेश्वर जनपद सीईओ कृष्णकुमार डहरिया को गरियाबंद का सीईओ नियुक्त किया गया है।
नवापारा-राजिम, 25 सितंबर। भारतीय जीवन बीमा निगम के एक पालिसी धारक नवापारा निवासी को 7,00,000 मृत्यु दावा का भुगतान किया गया। बीमा अभिकर्ता अशोक कुमार सोनी ने बताया कि नवापारा निवासी धनीराम देवांगन ने 10-15 वर्ष पूर्व भारतीय जीवन बीमा निगम से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 355000 रुपये की भारतीय जीवन बीमा से पॉलिसी लिया था। श्री देवांगन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी थे, जिनकी मृत्यु मई 2021 में कोरोना से हो गई थी जिसके पश्चात मृत्यु दावा के रूप में दावा पेश किया गया जिस पर कार्रवाई करते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम महासमुंद द्वारा एक माह के अंदर मृत्यु दावा के त्वरित भुगतान किया। उक्त कार्रवाई में महासमुंद शाखा के शाखा प्रबंधक, दावा विभाग प्रभारी एवं बीमा अभिकर्ता अशोक कुमार सोनी का सराहनीय योगदान रहा। जिसके प्रयास से स्व. धनी राम देवांगन की पत्नी जयंती देवांगन (शिक्षिका) को शीघ्र दावा राशि का भुगतान किया गया।
नवापारा-राजिम, 25 सितंबर। गरियाबंद सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग रूपसिंग साहू ने टीकाकरण व मुआवजे पर केंद्र के भाजपा सरकार के फैसला स्वागत योग्य बताया।
उन्होंने कहा कि कि भारत में टीकाकरण सेंटर तक पहुंचने में असमर्थ लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से घर में ही टीका लगवाने व्यवस्था करना और कोविड के चलते मृत व्यक्ति के परिजनों को 50 हजार मुआवजा देने का ऐलान सराहनीय कदम है। श्री साहू ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक असमर्थ लोगों को घर पर ही हेल्थ टीमों की ओर से टीका लगाया जाएगा इसके लिए उन्हें कहीं भी टीकाकरण के लिए आयोजन करने की जरूरत नहीं है इस फैसले के तहत नियर टू होम कोविड वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे इससे दिव्यांगों और बुजुर्गों को कोरोना टीका लगवाने के लिए यात्रा करने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें नजदीक में ही टीका लगाया जा सकेगा सरकार के इस फैसले से टीकाकरण रफ्तार में तेजी आएगी 60 साल से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति को उसके घर के पास भी टीका लग सकेगा साथ ही कम आयु के दिव्यांगों भाई बहनों को भी उनके घर के नजदीक ही वैक्सीनेशन की सुविधा दी जा रही है इसके लिए वे अन्य लोगों की तरह पहले से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं यही नहीं यदि वे चाहे तो सेंटर पर पहुंचकर ऑन साइड रजिस्ट्रेशन के जरिए भी टीका लगवा सकते हैं देश में अब तक 75 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन का कम से कम 1 डोज लग चुका है और 25 फीसदी वयसको को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं देश में हार्ड इम्यूनिटी के लिए जरूरी है 70 फीसदी से अधिक आबादी पूर्ण रूप से वैक्सीनेशन हो भारत में नंबर में तीसरी लहराने की आशंका जताई गई है इसे रोकने के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक टीकाकरण हो एक दिन पहले ही केंद्र में भाजपा सरकार के मुखिया माननीय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री ने कहां की कोविड से मृत व्यक्ति के परिजनों को सरकार द्वारा 50,000 मुआवजा देगी बहुत ही परिवारों को लाभ होगा कोरोना से निपटने में केंद्र सरकार के इंतजामों और कोविड-19 से मरने वाले परिजनों को हरसंभव मदद के लिए तत्परता के साथ या फैसला मोदी जी द्वारा लिया गया है वास्तव में भारत देश में कई लाख लोगों को कोरोनावायरस बीमारी से ग्रसित होकर मौत के मुंह में समा गया क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 से मृत लोगों को आसानी से प्रमाण पत्र देने की संबंधित निर्देश राज्यों को जल्द ही भेजे जाएंगे मुझे यह बात बताते हुए बहुत खुशी हो रही है की दिव्यांग और असहाय लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन देने संबंधित एडवाइजरी की जा रही है दिव्यांगों और अशक्त लोगों को घर जाकर टेस्ट करने और वैक्सीन देने संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने एक अच्छा कदम उठाया है साथ ही केंद्र सरकार ने अपने 65 लाख से ज्यादा पेंशनरों की राह आसान बना दी खासतौर पर वे पेंशनरों जिनकी आयु 80 साल या उससे अधिक हो गई है देखने में आ रहा है कि बहुत से पेंशनरों खराब स्वास्थ्य के बावजूद बैंक जाकर वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हैं उन्हें यह पत्र हर साल नवंबर माह में जमा करना होता है अगर पेंशनर यह पत्र जमा नहीं करते हैं टेंशन जारी होने में बाधा आ जाती है यह निर्णय केंद्र सरकार का कहना है कि ज्यादा आयु वाले पेंशनरों को बैंक में आने की जरूरत नहीं है इससे पेंशनरों को काफी राहत मिलेगा जो स्वागत योग्य निर्णय है।
नवापारा-राजिम, 25 सितंबर। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डां. भगवान लाल साहनी छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान रायपुर पहुंचे है। इस मौके पर शुक्रवार सुबह प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने न्यू सर्किट हाउस में सौजन्य भेंट किया। श्री साहू ने पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष से चर्चा करते हुए पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति में वृद्धि, छत्तीसगढ़ में 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा के संबंध में विचार विमर्श के अलावा पिछड़ा वर्ग से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 25 सितंबर। देवभोग पुलिस ने बिजली विभाग के जेई अनिल कुमार नामदेव को गिरफ्तार किया है। नामदेव के खिलाफ एक पट्रोल पंप संचालक को अवैध कनेक्शन देकर बिजली सप्लाई करने का आरोप है। नामदेव के इस कृत्य से शासन को लाखों रुपये की राजस्व हानि हुई थी। विभागीय जांच के बाद उनके खिलाफ देवभोग थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें छैलडोंगरी में पट्रोल पंप संचालक जागेश्वर सिन्हा, ठेकेदार अभिमन्यु साहू एवं तत्कालीन अमलीपदर जेई अनिल कुमार नामदेव शामिल हंै। जागेश्वर सिन्हा और अभिमन्यु साहू पहले ही अग्रिम जमानत ले चुके हंै। अनिल कुमार नामदेव मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे, जिन्हें शुक्रवार उनके घर बेमेतरा जिले से गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर में पदस्थ सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी ने अपने कनिष्ठ यंत्री शैलेन्द्र चंद्र कुसुम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की थी। जांच में पेट्रोल पंप मालिक जागेश्वर सिन्हा, लाईन विस्तार एंव ट्रांसफार्मर लगाने वाले अभिनयु साहू एवं कनिष्ठ यंत्री अनिल कुमार नामदेव की मिलीभगत सामने आई। अधिकारी के इस कृत्य से शासन को 436475.00 रुपये की आर्थिक हानि होना पाया गया। विभाग के द्वारा ही देवभोग थाना में मामले की शिकायत की गई थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 सितंबर। सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत ग्राम पिपरौद में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया था, जिसमें 150 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करा कर परामर्श लिया। यह आयोजन भाजयुमो जिला संयोजक सोशल मीडिया प्रभारी एवं जनपद सदस्य कमल नारायण साहू के सौजन्य से किया गया था। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व कृषिमंत्री चंद्रशेखर साहू उपस्थित थे।
जगन्नाथ मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक पहुंचे हुए थे। डॉक्टरों की टीम ने शिविर में 150 लोगों का नि:शुल्क सेवा प्रदान की और मरीजों को समय पर इलाज कराने और रोगों से बचने के उपाय भी बताये। पूर्व मंत्री श्री साहू द्वारा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे डॉक्टर एवं नर्स का शॉल व श्रीफल भेंटकर कर सम्मानित किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विद्या मंदिर पिपरौद के 40 बालिकाओं को लेखन सामाग्री भेंट किया। मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, दयालुराम, परदेशी राम साहू, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला धु्रव, जनपद सदस्य किरण गिलहरे, अणपुर्णा देंवागन, धनमती साहू, हर्षा कंसारी, महिला नेत्री किरण सोनी, कविता साहू, सुनीता साहू, अजित चौधरी, भाजयुमो नेता किशोर देंवागन, संजीव टिंकू सोनी, दुकालू चक्रधारी, कैलाश तिवारी, मनीष देंवागन, मिथलेश साहू, योगेश साहू, टीकम चन्द साहू, इमरान सोंलकी, वीरेंद्र साहू, तोरण साहू, बजरंगी डुगेश्वर साहू, हेमंत साहू, कुजू साहू, पुष्पराज, इन्द्रकुमार, सुखराम साहू, सुखी साहू, लोचन साहू, नरेंद्र बर्मन सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 सितंबर। राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर दिनकर सोसायटी एवं भारतीय नेत्रहीन कल्याण परिषद दिल्ली द्वारा दिनकर काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में देश भर से अनेक प्रतिभागियों ने बढ़ चढक़र ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वहीं छग से प्रतिनिधित्व करते हुए कु. हर्षिता यदु ने वरिष्ठ वर्ग में तृतीय स्थान एवं कनिष्ठ वर्ग में खेमेन्द्र यदु ने छठा स्थान प्राप्त किया। हर्षिता वर्तमान में जवाहर नवोदय विद्यालय राजिम जिला गरियाबंद की कक्षा 10वीं की छात्रा एवं खेमेन्द्र वर्तमान में सरस्वती शिशु मंदिर राजिम की कक्षा 5वीं का छात्र है। इन दोनों की पढ़ाई के साथ संगीत में रूचि है। दिनकर द्वारा रचित रश्मिरथी के तृतीय सर्ग से शांति दूत श्रीकृष्ण के संदेश का वाचन अत्यंत ओजस्वी शैली में करते हुए कृष्ण के विराट स्वरूप का वर्णन किया। इनकी माता शालिनी यदु एवं पिता राघवेन्द्र प्रसाद यदु ने अपने बच्चों की विशेष उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दूरदृष्टि, कड़ी मेहनत और पक्का इरादा सफलता का मूलमंत्र है।
गरियाबंद, 24 सितंबर। जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ का चुनाव बीते दिनों सहकारी समिति गरियाबन्द में सम्पन्न हुआ जिसमें बारुला सहकारी समिति के प्रबंधक प्रमोद कुमार यादव को सर्व सहमति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया , वहीं जिला संघ के रूप में सचिव अमृत लाल साहू एवं कोषाध्यक्ष दिनेश चन्द्राकर को बनाया गया।
नव निर्वाचित जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि उक्त चुनाव में निर्वाचन अधिकारी के रूप में महासंघ के प्रांतीय सचिव नरेंद्र सही धमतरी एवं प्रंातीय सदस्य बल्देव साहू की उपस्थिति में गरियाबन्द जिले के सहकारी समिति कर्मचारी संघ के सभी सदस्यो की उपस्थिति में चुनाव हुआ जिसमें सर्व सहमति से प्रमोद कुमार यादव को जिलाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही सचिव पद के लिए अमृत साहू राजिम व कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्राकर को चुना गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 24 सितंबर। जलसंसाधन विभाग के एसडीओ आफिस से लगा हुआ गाड़ी रखने का पोर्च आज दोपहर को अचानक भरभरा कर गिर गया।
उससे लगा संचालित एसडीओ आफिस में काम कर रहे अधिकारी को आफिस के बाहर जल्द निकलने बाहर खड़े कर्मचारियों द्वारा आवाज लगाई, तब भाग कर बाहर निकले, जर्जर एसडीओ आफिस की दीवार भी अंदर से क्रेक होने से कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 सितंबर। गरियाबंद पुलिस को 6 लाख 52 हजार की ऑनलाइन ठगी मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एडिशनल एसपी सन्तोष महतो ने कहा कि गिरोह के और गिरफ्तारी का खुलासा आने वाले दिनों में होगा।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडिशनल एसपी सन्तोष महतो प्रेस कांफ्रेंस कर 6 लाख 52 हजार ऑनलाइन ठगी मामला का खुलासा करते हुए बताया कि मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदीभाठा के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी रामजी साहू को अज्ञात नम्बर से फोन आया कि एयरटेल कम्पनी द्वारा 16 लाख की लाटरी लगने और एक पल्सर मोटरसाइकिल के नाम पर हुए 6 लाख 52 हजार ऑनलाइन ठगी मामले में 3 आरोपियों को धर दबोच लिया गया है।
ऑनलाइन ठगी मामले के दो मुख्य आरोपी टीकमगढ़ मध्यप्रदेश के थे, जिन्होंने अपने आपको एयरटेल कंपनी इंदौर का मैनेजर बताते हुए पीडि़त से पार्ट-पार्ट में 6 लाख 53 हजार का राशि जमा करवाते हुए ठगी की थी। पुलिस में मामला दर्ज करवाने पर गरियाबंद पुलिस द्वारा टीम बनाकर मध्यप्रदेश भेजने पर साइबर सेल और मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से टीकमगढ़ से एक मुख्य आरोपी सिद्धार्थ यादव (22)मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
वहीं छत्तीसगढ़ के दो सहयोगी आरोपी गौतम वर्मा बेमेतरा , इशू साहू अभनपुर दोनों ने अपना एटीएम कॉर्ड और सिम पैसे के लालच में बिना जान पहचान के मुख्य आरोपियों को दिया था उसे भी गिरफ्तार किया गया। ठगी का पैसा इसी खाते में मंगाया जाता था
इस अपराध में पोस्टमेन भी शामिल था। पुलिस ने 420 सहित विभिन्न धाराओं के तहत तीनो आरोपी को रिमांड लिया है और पूछताछ जारी है। मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद ठगी के पैसा कहा और किस तरह खर्च किया गया इस सभी पहलू पर खुलासा हो सकेगा। पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उक्त ऑनलाइन ठगी मामले की गिरफ्तारी में अपराध विवेचना में थाना प्रभारी मैनपुर हर्षवर्धन सिंह बैस, सउनि हिंमाचल धु्रव, प्र.आर. विनोद नरेटी, प्र. आर. दिलीप सिन्हा, आर0 मिथलेश नागेश, आर0 प्रदीप कुरेटी सायबर सेल स्टाफ भूपेन्द्र दीवान, खिलेश सोनी, सतीश, तरुण, व कमलेश की महती भूमिका रही है।
इन आरोपियों की गिरफ्तारी गौतम वर्मा ग्राम लोलेशरा थाना व जिला बेमेतरा, ईशू कुमार साहू (24)करगा कुरूद धमतरी, सिद्धार्थ यादव (22)अन्तपुरा लिधोरा टिकमगढ़।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 सितंबर। बुधवार को नवापारा नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने शास. आदर्श हरि. उच्च. माध्य. स्कूल परिसर में नवीन कन्या महाविद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी एवं सम्बंधित कर्मचारियों को जल्द से जल्द रूके कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर आज बड़ी संख्या में क्षेत्र के छात्राएं अपने अपने विषय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जमा करने पहुंचे थे। वहां मौजूद बाबू ने बताया कि अब तक अलग अलग विषयों में प्रवेश के लिए 155 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मालूम हो कि क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू की अनुशंसा पर छग शासन, उच्च शिक्षा विभाग ने गोबरा-नवापारा मेें कन्या महाविद्यालय एवं नया रायपुर में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति दी है। इसके लिए नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, उपाध्यक्ष निर्माण यादव, पार्षद अजय कोचर, हेमंत साहनी, जुगा बाई, लोकिन अर्जुन साहू, रूमेश्वरी फागूराम देवांगन, मंगराज सोनकर, विनोद कंडरा सहित नगरवासियों ने विधायक धनेन्द्र साहू को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 सितंबर। क्षेत्र के खेतों में धान की बालियां लहलहाने लगी है। कोई 30 से 40 फीसदी खेतों की फसल पककर माथ झुका चुकी है। पके फसल को देखकर यही लग रहा है कि कटाई का काम बहुत जल्द शुरू हो जाएगा।
इस साल खरीब फसल के हरहुना वैरायटी एवं श्री साईं राम वैरायटी धान के फसल तैयार होकर पकने की ओर अग्रसर है। एक तस्वीर राजिम के पास खेत की है, जहां श्री साईं राम वैरायटी धान की फसल पकने के लिए तैयार है तो दूसरी तस्वीर अभनपुर के ग्राम परसदा के पास खेत की है जो कि हरहुना वैरायटी धान के फसल तैयार होने की ओर अग्रसर है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नवरात्रि पर्व के आसपास या फसल काटने के योग्य हो जाएगा। राजिम और नवापारा क्षेत्र के ग्राम बकली, पितईबंद, रावड़, कुम्ही, कोमा, किरवई, बेलटुकरी, भैंसातरा, धुमा, परतेवा, पाण्डुका, सरकड़ा, कोपरा, सुरसाबांधा, श्यामनगर, बरोण्डा, सिंधौरी, चौबेबांधा, बोरसी, बासीन, चैतरा, सेंदर, परस_ी, बारूला, बेलर, नवापारा क्षेत्र के छांटा, सोठ, कुर्रा, आलेखुंटा, परसदा नवागांव, बुढ़ेनी, भेण्डरी, चंदना, चमसूर, कोलियारी, लखना, चम्पारण सहित अंचल भर के किसानों ने बताया कि वर्तमान में धान की फसल अच्छी मात्रा में तैयार हो रही है।
फसल पर किसी प्रकार के कीट व्याधी का प्रकोप न हो इसके लिए किसी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। वर्तमान में खेतों में नमी बनी हुईं है। उमस की वजह से तनाछेदक शुरुआती अवस्था में है तथा ब्लास्ट का प्रकोप भी दिखाई दे रहा है। हरहुना में जहां भुरा माहो, चाप का खतरा मंडरा रहा है। वहीं अन्य फसल में शीथब्लास्ट, पत्ती मोड़, तनाछेदक कहर बरपा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 सितंबर। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने प्रकरणों में कहा कि आगामी अक्टूबर नवम्बर माह में कोरोना के तीसरी लहर, जिले में हाथी के आमद व वन विभाग द्वारा किए जा रहे उपायों, आमजनता तक पहुंचाने सभी विभागीय अधिकारी आवश्यक पहल ,बीते दिनों हुई बारिश से पुल-पुलियों की क्षति की जैसे विषयों पर विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया।
मंगलवार को समय सीमा विभागीय बैठक में कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने प्रकरणों में कहा कि आगामी अक्टूबर नवम्बर माह में कोरोना के तीसरी लहर , को ध्यान में रखते हुए नियंत्रण हेतु अभी से तैयारी रखें। जिला अस्पताल में पीएसए प्लांट व ऑक्सीजन सप्लाई की टेस्ट कर ले। डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में और पूर्व निर्धारित कोविड सेंटरों में पूर्व की भांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए 18 प्लस वालो का वैक्सीनेशन और सेकंड डोज वालों का भी वैक्सीनेशन शत प्रतिशत हो, इसके लिए कार्य योजना के साथ कैम्प लगाकर वैक्सिनेशन कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कोविड हॉस्पिटल हेतु नियुक्ति प्रक्रिया भी जल्द पूर्ण कर लेने सीएमएचओ को निर्देशित किया। उन्होंने आयुष्मान भारत कार्ड हेतु क्लस्टरवार कैम्प लगाकर शत प्रतिशत पूर्ण कराने कहा।
कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया तथा अनुकम्पा नियुक्ति प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर लेने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। जल, जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वीकृत सभी कार्य पूर्ण करने ई.पीएचई को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि धान खरीदी हेतु बारदाने की व्यवस्था और खरीदी केन्द्रो पर चबूतरा निर्माण हेतु जनपद सीईओ व सभी एसडीएम विशेष ध्यान देवें।
विगत दिनों हुई बारिश से पुल-पुलियों की क्षति की जानकारी ई पीएमजीएसवाई जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कृषि भूमिहीन मजदूर योजना अंतर्गत भूमिहीन श्रमिकों के पंजीयन के साथ ही आवेदनों का परीक्षण भी किया जाए। जिले के सहकारी समितियों में खाद की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में हो। उन्होंने निजी खाद दुकानों का समय समय पर जांच के संबंध में उप संचालक कृषि को निर्देशित किया।
जिले में हाथी के आगमन के साथ ही वन विभाग द्वारा जनहानि की रोकथाम हेतु किये गए उपायों को आमजनता तक पहुंचाने सभी विभागीय अधिकारी आवश्यक पहल करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को अवगत कराया कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री जी का जिले में प्रवास प्रस्तावित है, सभी अधिकारी आवश्यक तैयारी रखें। हितग्राहीमूलक योजनाओं में सामग्री वितरण सूची अपडेट कर लेवें। लोकार्पण, भूमिपूजन संबंधी सूची एडीएम को तथा हितग्राहीमूलक सामग्री वितरण सूची सीईओ जिला पंचायत को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। विभागीय प्रदर्शनी की भी तैयारी रखें। वन भूमि पत्रक के लंबित प्रकरण जिला स्तरीय समिति को उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने जिले में हाथी के आमद व वन विभाग द्वारा किए जा रहे उपायों के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल, एडीएम जे आर चौरसिया, एसडीएम विश्वदीप, सूरज साहू एवं अंकिता सोम, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर एवं समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। विकासखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े थे ।
जनपद सभापति ने जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में गरियाबंद जिले को 58 करोड़ 33 लाख 43 हजार रूपये लागत के 14 विकास कार्यों की सौगातें दी। राजिम विधायक अमितेश शुक्ल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े थे।
विकास कार्यों में राजिम विधानसभा में 2409.04 लाख रूपये की लागत से ग्राम पोखरा मार्ग लंबाई 14 कि.मी. का उन्नयन कार्य, ग्राम रवेली से मड़वाडीह रोड़ लम्बाई 3 किमी का निर्माण कार्य प्रशासकीय स्वीकृति 225.18 लाख रुपये तथा ग्राम मडेली जरगांव पर घुनघुटी नाला पर पुल निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति 391.75 लाख रुपये का भूमिपूजन किया गया है। उक्त कार्यों की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर है।
भूमिपूजन को लेकर क्षेत्र के जनपद सभापति अर्चना ने क्षेत्र की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, लोनिवि मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत व प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक अमितेष शुक्ल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है।
जनपद सभापति ने बताया कि राजिम-पोखरा-महासमुंद मार्ग निर्माण को लेकर शीर्ष नेताओं सहित विभाग के उच्चाधिकारियों से मिलकर अवगत कराया गया था कि यह मार्ग बहुत ही महत्वपूर्ण है। राजिम से महासमुंद जिला को जोडऩे वाली यह मार्ग शॉर्टकट व 40-50 गांव को जोड़ती है। मार्ग से धर्म नगरी राजिम, तहसील कार्यलय, धान मंडी, सब्जी मंडी, कॉलेज, स्कूल, मुंडन संस्कार सहित अन्य आवागमन के लिए आना जाना पड़ता है। सडक़ खराब व जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से आवागमन में परेशानी होती थी।
उक्त समस्या को देखते हुए लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू व विधायक अमितेश शुक्ल ने आश्वस्त किया कि रोड चौड़ीकरण किया जाएगा। जिसका 19 सितम्बर को विधिवत भूमि पूजन कर क्षेत्र में सौगात दी है। जनपद सभापति ने कहा कि विकास कार्यों को गति देना कांग्रेस सरकार का लक्ष्य है। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जी के प्रयास से क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की अनुशंसा किया जा रहा है।
अंचल में लगातार विकास कार्य को गति दे रहे हैं। उनके द्वारा नहर, नाली, सडक़ें, सामुदायिक भवन, हाट बाजार सहित अनेकों जनहित के कामों को अंजाम दिया है।
रत्नगर्भा अकादमी से मार्गदर्शन मिलने पर दिव्या ने जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 सितंबर। अभी हाल ही में सीजीपीएससी-2019 के मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। जिसमें गरियाबंद नगर की बेटी कुमारी दिव्या वैद्य का चयन हुआ है। उन्होंने कलेक्टर से मिलकर धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
उन्होंने बताया कि वे जिला प्रशासन द्वारा संचालित रत्नगर्भा अकादमी ‘‘रेस’’ से विशेष मार्गदर्शन और सहायता प्राप्त की है। जिसके कारण मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में आत्मविश्वास के साथ बेहतर प्रदर्शन कर पायी। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने इस अवसर पर उन्हें गुलदस्ता और मोमेंटो प्रदान कर इस सफलता के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि रत्नगर्भा से पहली सफल प्रतियोगी के रूप में आपका चयन हुआ है। उन्होंने कोचिंग संस्थान के संबंध में कहा कि इसे आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी प्रारंभ किया जायेगा। कलेक्टर ने आगामी प्रतियोगी जैसे पुलिस विभाग, फूड, राजस्व और पीएससी के लिए 02 अक्टूबर गांधी जयंती से पुन: कोचिंग प्रारंभ करने कहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल द्वारा भी दिव्या को बधाई दी गई। श्री अग्रवाल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मौके पर डिप्टी कलेक्टर एवं रत्नगर्भा अकादमी की नोडल अधिकारी रुचि शर्मा एवं सहायक नोडल अधिकारी पतंजलि मिश्रा मौजूद थे।
नवापारा राजिम, 21 सितंबर। नगर के वार्ड 9 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रभा चौहान (50 वर्ष) का आज सुबह निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 1 बजे उनके निवास स्थान सदर रोड, कुमारपारा से निकाली गई। वे विजय चौहान एवं सुषमा चौहान के बड़ी बहन थीं। उनकी अंतिम यात्रा में सामाजिक लोगों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
छुरा, 21 सितंबर। अनंत चतुर्दशी पर ग्यारह दिन से विराजित गणेश का हवन पूजन कर विसर्जन किया गया। एक और डीजे की धुन में विसर्जन की टोलियां चल रही थी। दूसरी ओर भजन कीर्तन के साथ पारंपरिक रूप में गणेश का विसर्जन किया गया। गणेश विसर्जन में प्रमुख रूप से शिक्षक मानस परिवार की ओर से ओम प्रकाश यादव, विनोद कुमार देवांगन, ललित कुमार वर्मा, मनहरण पटेल, हीरालाल साहू, विमल पुरोहित, पुखराज ठाकुर, रामकुमार साहू कैलाश पटेल व उपाध्याय सपरिवार शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 21 सितंबर। नवयुवक मंडली ग्राम हरदी में गणेश पक्ष की अनंत चतुर्दशी के अवसर पर रात्रिकालीन जस जगराता का कार्यक्रम भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मानसिंग निषाद, अध्यक्षता हरीश यादव पार्षद छुरा नगर, विशेष अतिथि संतु धु्रव सरपंच, सुखवती टांडे जनपद सदस्य छुरा,नंदकुमार धु्रव पंच, जानकी तारक पंच मंचासीन रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने भगवान राम, गणेश के तैलचित्र पर पूजा अर्चना किये पश्चात अतिथियों का स्वागत अभिनंदन डॉ.संतोष तारक, शत्रुघन तारक, हीरालाल बंजारे, कन्हैया, रुपनाथ बंजारे आदि ने किया। अतिथियों द्वारा रामलला जस जगराता पार्टी के मुख्य गायक दुर्गेश तिवारी का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किये पश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक एवं साहित्यकार हीरालाल गुरुजी ने रामलला जस जगराता पार्टी के मुख्य गायक दुर्गेश तिवारी को मंच सौपा। जस जगराता के गायकों द्वारा गणेश वंदना, छग राज्य का राजगीत व देवी वंदना के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।
पश्चात निराले अंदाज में देवी दुर्गा का छत्तीसगढ़ी जसगीत व हिन्दी भजनों से श्रोताओं को बंधे रखा। भाव नृत्यों को देखकर ग्रामवासी मंत्रमुग्ध हुए। कार्यक्रम में कन्हैयालाल, टायल, मनीष, रुपेश, सालिक, मेष, छन्नू, हुमेश्वर, प्रेमलाल, देवराज, अमरसिंग, गैंदलाल, नेमिचंद, केदार राहुल, रामरतन, यशवंत, शौरभ, सागर, अंजन, हुमसिंग, उमेश, माधव, राहुल, कुणाल, चंदन, समर, रेहान, सत्यम, उमेश, गणपत, संतोष, गजरु, पन्ना, मानिक,लोकेश्वर, गजेंद्र,गणपत, हुलस, अक्कू, मोहित, दिवाकर, अरविंद, रुपसिंग, रेखराज सिन्हा, मेष, समाजसेवी भरत साहू आदि का सहयोग रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 21 सितंबर। जनपद पंचायत छुरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खरखरा के आश्रित ग्राम पण्डरीपानी डील में नवयुवक गणेशोत्सव समिति व ग्राम समिति पण्डरीपानी में संस्कृति आधारित भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
गणेश विसर्जन व पितृपक्ष के उलक्ष्य में आयोजित रात्रिकालीन डीजे डांस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि सर्व आदिवासी समाज के प्रांतिय उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर थे। अध्यक्षता सरपंच केदार धु्रव ने किया। विशेष अतिथि बतौर उपसरपंच प्रेम सिंग धु्रव, समाजिक कार्यकर्ता मानसिंग निषाद, पूर्व सरपंच हेमंत धु्रव, ओमप्रकाश साहू, पंच थानू राम सोनवानी, छोटन साहू, गायत्री, संगीता, कुंती धु्रव, ग्राम पटेल भगत सिंह धु्रव, ग्राम अध्यक्ष प्यारे लाल साहू, रामानंद साहू, शिक्षक खोलबाहरा राम निषाद, सचिव भीषम कोशले उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि जहां सुमति तहां सम्पति नाना। अच्छे विचार से एकता का जन्म होता है। एक छोटे से गांव पण्डरीपानी में मध्य डीजे डांस का होना एकता, सुख, और शांति को दर्शाता है। शिक्षक निषाद, मानसिंग निषाद, ओमप्रकाश साहू, पंच गायत्री धु्रव ने भी सभा को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में सामूहिक डांस प्रतियोगिता में प्रथम आने पर 5000/रु.द्वितीय पर 3000/रु. तृतीय आने पर 2000/रु. तथा एकल डांस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को क्रमश: 3000/-, 2000/- तथा 1000-तक की व्यवस्था नवयुवक मंडल, ग्राम समिति तथा पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर नरेन्द्र, दिनेश साहे, यशवंत धु्रव, तेज राम, गोपाल, दीनू, लक्की सिंहा तथा संचालक शिक्षक साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एव खरखरा पंचायत के श्रद्धालु दर्शकगण उपस्थित थे।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 सितंबर। पिपरौद में जनपद सदस्य कमलनारायण साहू के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 22 सितंबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ग्राम के विद्या मंदिर प्रांगण में की गई है, जिसमें रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. मुकेश केशरवानी, डॉ. प्रणय श्रीवास्तव, डॉ. हरेकृष्ण प्रधान अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान स्त्री रोग एवं विभिन्न प्रकार के रोगों के लिए नि:शुल्क परामर्श, बीपी, शुगर जंाच एवं नि:शुल्क दवाई वितरण किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए जनपद सदस्य कमलनारायण साहू ने बताया कि गंभीर असाध्य रोग के मरीज पुरानी पर्ची एवं दवाई साथ में लेकर आवें, जिससे इलाज में आसानी हो। उन्होंने ग्राम सहित अंचल के लोगों से नि:शुल्क शिविर का लाभ उठाने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 सितंबर। दस दिन की पूजा-आराधना के बाद ग्यारहवें दिन अनंत चतुर्दशी पर विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में भक्त महानदी तट पर जुटे। हवन पूजन और विसर्जन की तैयारी में बच्चे एवं परिवार के सदस्य लगे रहे। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के पण्डालों एवं घरों में विराजित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ किया गया। इस दौरान गणपति की पूजा आरती करते हुए सुख-समृद्धि की कामना के साथ अगले वर्ष जल्दी आने के निमंत्रण के साथ विदाई दी। गणपति की जयकारों से आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 20 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अन्तर्गत जिला-गरियाबंद कांग्रेस सेवादल अमितेश शुक्ल पूर्व मंत्री एवं विधायक राजिम के मार्गदर्शन से जिला कांग्रेस सेवादल के द्वारा जिला स्तरीय बैठक 18 सितंबर को विश्राम गृह छुरा में आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार भावसिंग साहू जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गरियाबंद राजेश गुप्ता प्रदेश महामंत्री एंव प्रभारी रायपुर संभाग मधुबाला रात्रे सभापति महिला बाल विकास विभाग गरियाबंद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष अरुण ताम्रकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस सेवादल पूरे देश और प्रदेश मे पहले के अपेक्षा संगठन काफी सक्रिय हुआ है। जब से राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल देसाई के नेतृत्व में बागडोर आया है। कांग्रेस सेवादल को एक नया मुकाम मिला है। स्व इंदिरा स्व राजीव का कांग्रेस सेवादल के रूप में राहुल के मंशानुरूप कार्य करते हुए पोलिंग बूथ तक कांग्रेस सेवादल का सिपाही तैयार करना है और यह कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सेवादल जिला गरियाबंद जब चाहेगी तो हम 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाएंगे। इस कड़ी में भावसिंग साहू ने कहा कि पार्टी में संगठन सर्वोपरि है, संगठन है, तो पार्टी है। मंैने वर्धा महाराष्ट्र में प्रशिक्षण लिया है, सेवादल के महत्व को जानता हंू पार्टी के लिए मेरे से जो सहयोग होगा मैं तैयार हूं।
इसी क्रम में प्रदेश महामन्त्री राजेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सेवादल को कमजोर न समझे, संगठन में शक्ति है। आप लोग संगठित एवं मजबूत होइए आपका महत्व हर स्थान पर अग्रणी होगा सेवादल का कार्यकर्ता होना ही अपने आपमें गर्व की बात है, क्योंकि सेवादल अनुशासन त्याग एंव समर्पण से ओत-प्रोत रहते है।
मधुबाला रात्रे ने कहा कि सेवादल के परिधान एंव अनुशासन से प्रभावित हंू सेवादल हेतु संभव मदद के लिए तैयार हूं। उद्बोधन के क्रम में-अशोक मक्खु दीक्षित ने संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही। इसी क्रम में -प्रह्लाद यदु, होरीलाल साहू, रामकुमार साहू, वेणु वेंकटेश्वर डोंगरे ने सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे- बाबा यशपेंद्र शाह अब्दुल समद खान रिजवी, दिलीप बघेल, छोटन लाल चन्द्राकर, होमन सोनी, सलीम मेमन, डॉक्टर योगेश चन्द्राकर, राम प्रकाश देवांगन, डोमन लाल तारक, नरेन्द्र कुमार बाय, चुम्मन साहू, साधुराम निषाद, युवराज साहू,राजेश जगत, डोमार सिंह मरकाम, परदेशी राम सिंह, बलराम नीरबंशी, ठाकुर राम मरकाम, रामकुमार साहू, छन्नू, कूलेश्वर, गुनितराम, रामजी, हिरालाल, रोशन सिंह, प्रदेश सचिव मोतीलाल, मालती बाई आदि कार्यक्रम का संचालन सुघरमल आड़े जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल एंव आभार प्रदर्शन नियाज अहमद खान प्रदेश सचिव सेवा दल द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 सितंबर। भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन गत दिनों युवा साथियों के साथ नगर में विराजे गणपति महाराज जी का दर्शन कर अंचलवासियों के लिए सुख-समृद्धि कामना की।
इस दौरान युवा नेता किशोर देवांगन नगर के अनेको वार्डों में स्थापित गणेश पंडाल पर पहुंचे भगवान की पूजा-अर्चना कर नगर सहित अंचलवासियों के लिए अच्छे फसल के लिए मंगलकामना सहित कोरोना संकट से मुक्ति के लिए प्रार्थना किये। श्री देवांगन ने कहा कि गणेश उत्सव हमारे समाज, राज्य व देश को एकता के सूत्र में बांधने के साथ-साथ धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि जब भी समाज व देश विपत्ति का सामना करता है, तो गणपति महाराज हम सभी लोगों में साहस एवं ऊर्जा का संचार करते हैं। श्री देवांगन के साथ भूषण सोना, वीरेंद्र साहू, ईश्वरी देवांगन, प्रीतेश साहू, रोहित जैन, प्रतीक शर्मा, अग्नि यादव, रवि साहू, मनोज साहू, रजत राजपूत आदि शामिल थे।-
नवापारा-राजिम, 20 सितंबर। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री युधिष्टिर चंद्राकर का जन्मदिवस रविवार को किसाना मोर्चा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया।
भाजपा किसान मोर्चा के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं नवापारा पार्षद योगेन्द्र कंसारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता श्री चंद्राकर के निवास पहुंचकर गुलदस्ता भेंटकर जन्मदिन की बधाई दी और केक काटकर खिलाया।
इस दौरान उनके दीर्घायु की कामना करते हुए पार्टी को मजबूत करने की बात कही। इस अवसर पर नवापारा पार्षद योगेन्द्र कंसारी, भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, मनीष देवांगन, चेतन साहू, नवल साहू, कैलाश तिवारी, राकेश भोई, द्विज साहू, हितेश मंडई, ईश्वरी देवांगन, वीरेंद्र साहू, अनुज राजपूत, प्रीतेश साहू, रजत राजपूत, परसराम साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक उपस्थित थे।