छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 मई। गरियाबंद जिले के वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम गनियारी में तालाब किनारे तेंदुआ का शावक मिला है, जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के स्थानीय कर्मचारियों और अधिकारियों को देने के बाद मौके पर वन विभाग का अमला पहुंच चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम गनियारी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब में कार्य किया जा रहा था। कुछ ग्रामीणों ने तालाब के किनारे तेंदुआ के शावक को देखा और इसकी जानकारी वन विभाग को दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 2 मई। राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिवस पर नवापारा-राजिम अंचल के भाजपाइयों ने रायपुर उनके निवास पहुंचकर गुलदस्ता भेंट कर एवं केक काटकर उन्हें जन्म दिवस की बधाई दी
एक मई को श्री अग्रवाल के निवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए उनके शुभचिंतकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और उनको अपनी शुभकामनाएं दी, सभी उनके साथ फोटो खिंचाने को उतावले हो रहे थे।
पं. ब्रह्मदत्त शास्त्री ने उनके दीर्घायु और यशस्वी जीवन की मंगल कामना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसा बिरले व्यक्तित्व ही होगा, जिसे राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर सभी का ऐसा अपार स्नेह और सम्मान मिला हो और यही उनकी अनमोल सम्पदा है, पिछले 35 वर्षों से विधायक रहते हुए उन्होंने प्रदेश को प्रगति के शिखर पर पहुंचाने के जो कार्य किए, वह उनकी उपलब्धियों का अनुपम कीर्तिमान है।
श्री अग्रवाल के समर्थकों ने कहा कि राजिम से तो उनका विशेष लगाव रहा है, छत्तीसगढ़ के इस प्रयागराज को उन्होंने ‘राजिम कुम्भ’ का दर्जा दिलाकर सभी साधु संतों का आशीर्वाद पाया था, हमारे देश के श्रद्धेय जगद्गुरु शंकराचार्यों, जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंदजी, भाई रमेश भाई ओझा, तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी, चक्रमहमेरू पीठ के स्वामी सच्चिदानंद तीर्थ जी, सतपाल महाराज, पं. विजय शंकर मेहता आदि हजारों संतों और महामंडलेश्वेरों की उपस्थिति ने इस अंचल की गरिमा और महिमा को सारे संसार में फैला दिया था।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आर्थिक प्रकोष्ठ श्याम अग्रवाल,पंडित ब्रह्मदत्त शास्त्री, भाजपा जिला मंत्री परदेसी राम साहू, संतोष शुक्ला, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, धीरज साहू, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नवापारा राजिम, 2 मई। भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री परदेसी राम साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष दयालुराम गाड़ा, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल महामंत्री धीरज साहू आदि शामिल थे।
नवापारा राजिम, 2 मई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100एपिसोड को अंचल के भाजपाइयों ने एक साथ बैठकर लाइव प्रसारण को सुना। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा दलजीत सिंह चावला,मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पार्षद गण बॉबी चावला, प्रशन्न शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रेशम सिंग हुंदल, भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, चन्द्रीका साहू, अशोक नागवानी, धीरज साहू, मुकुंद मेश्राम,नवल साहू,दयालु राम गाड़ा,रूपेण चंद्राकर कुलदीप डॉ चंद्रिका साहू, भूपेंद्र सोनी,टिंकू सोनी, इमरान सोलंकी, रोहित सेन, अकरम रिजवी, कैलाश तिवारी, हितेश मडाई, रमेश साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, धनमती साहू, किशन साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर विश्व श्रमिक दिवस को बोरे बासी त्यौहार के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारियों, नागरिकों सहित नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भी आम चटनी, प्याज, मिर्ची, बिजौरी, लाल भाजी, चेच भाजी, भिंडी की सब्जी आदि के साथ बड़े चाव से बोरे बासी खाया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने पारम्परिक आहार बोरे बासी खाकर श्रमिकों के प्रति सम्मान जताया। बोरे बासी त्यौहार के अवसर पर कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ कांसे की बटकी में बोरे बासी खाकर श्रम और श्रमिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कांबले ने भी बोरे बासी खाकर छत्तीसगढ़ की प्रचीन संस्कृति को बढ़ावा देने में अपना योगदान दिया। बोरे बासी त्यौहार के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, एडीएम अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, डिप्टी कलेक्टर अनुपम आशीष टोप्पो, एसडीएम गरियाबंद भूपेंद्र साहू, देवभोग एसडीएम सुश्री अर्पिता पाठक सहित अन्य अधिकारियों ने भी बड़े चाव से बोरे बासी का स्वाद लिया। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने और पारम्परिक आहार का स्वाद लेने के लिए छोटे बच्चे भी पीछे नहीं रहे। 4 वर्षीय बालक आरव और 9 वर्षीय बालिका आरोही ने आम की चटनी और प्याज के साथ बोरे बासी का आनंद लिया।
उल्लखेनीय है की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की पारम्परिक आहार बोरे बासी खाकर श्रमिको के प्रति सम्मान प्रकट करने की अपील की थी। इसी तारतम्य में मेहनतकश मजदूरों के सम्मान और छत्तीसगढ़ की पुरानी संस्कृति को बढ़ावा देने 01 मई को बोरे बासी उत्सव के रूप में मनाया गया। छत्तीसगढ़ की प्राचीन संस्कृति में बोरे बासी का बड़ा महत्व है। किसानों और श्रमिकों के साथ आमजनों का भी यह प्रिय आहार है। बोरे बासी पौष्टक गुणों और स्वाद के कारण छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति में बसा हुआ है। गर्मी के दिनों में बोरे बासी का विशेष महत्व रहता है। यह गर्मी में शरीर को ठंडा प्रदान करता है। साथ ही पाचन शक्ति को बढ़ाने के साथ वजन संतुलित करने में भी सहायक होता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 2 मई। रायपुर के वृंदावन हाल में वेब पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान समारोह आयोजन किया गया जिसमें नवापारा-राजिम अंचल के भी पत्रकारों का सम्मान किया गया।
आज के दौर में लोकतंत्र की हिफाजत के लिये पत्रकारों को निर्भीकता के साथ आगे आना होगा। देश व प्रदेश की सामाजिक समरसता व सद्भाव के पक्ष में तथा भ्रष्टाचार, तानाशाही, अपराध व अनैतिकता के खिलाफ साहसपूर्ण रिपोर्टिंग की जरूरत है। इंटरनेट क्रांति के दौर में वेब मीडिया एक प्रभावशाली प्लेटफार्म के रूप में उभरकर आया है। संसाधनों की कमी के बावजूद वेब पत्रकारों ने उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन किया है। इस क्षेत्र में बहुत संभावनाएं है। उक्त विचार वक्ता मंच द्वारा आयोजित उत्कृष्ट वेब पत्रकारिता सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि की आसंदी से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमरजीत चावला ने व्यक्त किये।
वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि 30 अप्रैल की शाम राजधानी के वृंदावन सभागृह में रायपुर व उसके आस पास के जिलों में कार्यरत वेब मीडिया से जुड़े 100 व्यक्तित्वों का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में रायपुर के साथ ही भिलाई, दुर्ग, राजिम, नवापारा, मुंगेली एवं धमतरी के वेब पत्रकार बडी़ संख्या में उपस्थित थे। आयोजन की अध्यक्षता अ. भा. अग्रवाल सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर महिला नेत्री व सामाजिक कार्यकर्ता दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.करुणा कुर्रे, शिक्षाविद एवं समाज सेवी राहुल इंदुरिया एवं वरिष्ठ साहित्यकार छत्रसिंह बच्छावत सुशोभित थे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में वेब पोर्टल के पत्रकारों द्वारा जारी पहलकदमियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज वेब मीडिया रविश कुमार जैसे जुझारू पत्रकारों की आवाज बन गया है। सच को सामने लाने का जोखिम उठाते हुए वेब मीडियाकर्मी जनता को जागरूक करने का कार्य जारी रखे हुए है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका का सशक्त रूप से निर्वहन कर रहे मीडिया कर्मियों को समाज द्वारा प्रोत्साहन व सक्रिय सहयोग दिया जाना चाहिए। सम्मान समारोह का आरंभ छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ। बाल कलाकारों के दल ने अतिथियों व आमंत्रित पत्रकारों के सम्मान में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वेब मीडिया के समक्ष चुनौतियाँ एवं संभावनाएं विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी में डॉ रमेश सोनसायटी, तुकाराम कंसारी, शोभा यादव सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
अतिथियों के प्रभावी उदबोधन के पश्चात उपस्थित वेब पत्रकारों को सम्मान पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर अभिनंदित किया गया। इस अवसर पर नवापारा-राजिम अंचल के वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों डॉ.लीलाराम साहू, श्रीकांत साहू, डॉ.रमेश सोनसायट, तुकाराम कंसारी,विकास मिश्रा, दीपक वर्मा, कैलाश टांडे, नागेन्द्र सहित अन्य पत्रकारों का वेब पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उत्कृष्ट वेब पत्रकारिता सम्मान से नवाजा गया।
वरिष्ठ पत्रकार तपेश जैन के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते एवं सफल संयोजन वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर टीम वक्ता मंच के शुभम साहू, ज्योति शुक्ला, हरिशंकर सोनी,अजय मुखर्जी, हेमलाल पटेल,भावेश यदु, दुष्यंत साहू, राजू छत्तीसगढिय़ा, कुलदीप सिंग चंदेल, यशवंत यदु, हेमलाल पटेल, डॉ उमा स्वामी, डॉ इंद्रदेव यदु, नूपुर साहू एवं अमन टंडन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 मई। ग्राम-डोंगीतराई में जय गुरु गोविंद सेवा समिति के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा का श्रवण करने युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन समापन दिवस पर पहुंचे।
कथा वाचक वृंदावन की सुश्री गोपिकेश्वरी देवी का आगमन हुआ है। युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि भागवत कथा का हमारे धर्म में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है।
भागवत कथा को सुनने मात्र से सभी प्रकार के पापों से मुक्त हो जाते हैं तथा कई जन्मों के पुण्य का फल है जो इस कथा को श्रवण करने का सौभाग्य मिला। भगवान के प्रति समर्पित रहे। आत्मा परमात्मा हम सबके जीवन में है इसलिए जीवन में प्रभु को याद करें।
देवांगन ने कहा कि सबका मालिक एक नारायण ही है। जगत का आधार जगदीश है। जगदीश की पूजा से मानव जीवन का कल्याण संभव है। कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन का शुद्धिकरण होता है। प्रत्येक मनुष्य को भागवत की कथा का श्रवण करना चाहिए तथा भगवान से भक्ति एवं भक्ति से शक्ति की प्राप्ति होती है। आने वाली पीढ़ी को हम भागवत कथा के माध्यम से हमारी सनातन संस्कृति का बोध कराते हैं।
इस अवसर पर रामू यादव, टाहलु राम, हीरामन, झगेन्द्र निर्मलकर, कुमारू साहू, ताम्रध्वज साहू, ओम नारायण, राजेंद्र साहू, तीजराम, घनाराम, धर्मेंद्र, चित लाल, रूपनारायण निर्मलकर, जवाहर निर्मलकर, छत राम, पंचराम, टिकेश्वर, पंचू राम, ठाकुर राम, खुम्मान, गोपीचंद, छेरका यादव, दाऊ निर्मलकर, फुल जी, खूबचंद, जितेंद्र, लखनलाल एवं अनेक ग्रामीणजन शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 मई। जिले में उद्योग व्यवसाय और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को कलेक्टर प्रभात मालिक और नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों, उद्योगपतियों और उद्यमी की बैठक ली।
इस दौरान उन्होंने जिले में औद्योगिक विकास के लिए राज्य शासन की नीतियों व योजनाओ से अवगत कराते हुए व्यापारियों और उद्योगपतियों नए उद्योग और औद्योगिक संस्थानों की स्थापना के लिए प्रेरित किया। साथ ही शासन स्तर पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बैठक इसमें नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा, मंत्री विनय दासवानी, व्यापारी संघ अध्यक्ष हरीश भाई ठक्कर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। बैठक नगर पालिका के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी।
इस दौरान बैठक में कलेक्टर प्रभात मलिक ने कहा कि गरियाबंद जिले में औद्योगिक विकास की काफी संभावना है, यहां डेयरी, पोहा, पानी, अगरबत्ती, मसाला राइस मिल जैसे- छोटे बड़े उद्योग स्थापित किए जा सकते है। उन्होंने बताया की राज्य शासन द्वारा उद्योग विकास के लिए अनुदान में बड़ी राशि स्वीकृत की जा सकती है। अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क योजना अंर्तगत दो करोड़ रुपए की राशि जिले में है। उद्योग स्थापना हेतु इच्छुक व्यक्ति को शासन जमीन भी उपलब्ध कराएगी और साथ ही अधोसंरचना जैसे शेड, गोदाम, भवन निर्माण, मशीन खरीदी/स्थापना हेतु लागत भी देगी। केवल रॉ मटेरियल का व्यय उद्योगपति को करना होगा। साथ ही प्रोसेसिंग, सेलिंग, मार्केटिंग, बिक्री भी उद्योगपतिको करनी होगी। योजना में 30 स्थानीय को रोजगार देना होगा।
कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा है कि अच्छे युवा उद्योगपति जो भविष्य में तरक्की और उन्नति करना चाहते हैं उनको शासन की ओर से आर्थिक सहायता देते हुए प्रोत्साहित किया जाए ताकि भविष्य में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले।
यहां हम एक प्लेटफार्म तैयार कर देंगे जिले संचालन आपको करना होगा। इस दौरान उन्होंने शहर को औद्योगिक विकास से कैसे जोड़ा जा सकता है इसे लेकर भी विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने कहा कि जिले में कई व्यापारी उद्योग धंधे और बड़े व्यवसाय के लिए रुचि रखते हैं। शासन से मदद मिलेगी तो निश्चित ही व्यापारी वर्ग आगे बढक़र उद्योग धंधों की स्थापना के लिए सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के आसपास औद्योगिक विकास से जिले में रोजगार के साधन बढ़ेंगे और जिले के स्थानीय व्यक्तियों को इसका लाभ भी मिलेगा। मेमन ने पहले से संचालित उद्योग धंधों में स्थानीय निवासियों, महिलाओं और युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार कुशल, अर्धकुशल, अकुशल वर्ग में ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने की अपील की।
इस अवसर पर बैठक में प्रमुख रूप गफ्फार ढेबर, ललित पारख, तरुण यादव, हरमेश चावड़ा, केशव साहू, भूषण साहू, नंद्रेश गुप्ता, रोशन देवांगन, भावेश सिन्हा, आसिफ मेमन, हनीफ मेमन, विकास रोहरा, देवेंद्र देवांगन, निखिल साहू, शेषनारायण देवांगन, नीलकंठ देवांगन, रिक्की गुप्ता, जुली मेमन, मुकेश दासवानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्योगपति मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बाम का 100 वां एपिसोड रविवार को हुआ। इस आयोजन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा आम नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भाजपा कार्यकर्ताओं को जगह-जगह नागरिकों के बीच बैठक का मन की बात का 100 वां एपिसोड को श्रवण किया।
मन की बात कार्यक्रम सार्थक हो चला-चंदूलाल
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने राजिम क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के बीच मन की बात का श्रवण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह एपिसोड हिंदुस्तान में बदलाव का सबसे बड़ा शतक साबित हुआ है। आज मन की बात मोदी जी तक सीमित न हो कर जन जन की आवाज बन चुकी है। मोदी मन की बात में राजनीतिक बात ना करके देश की उन्नति, लोगों में जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता एवं भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आर्थिक सुदृढ़ीकरण के संबंध में भी चर्चा एवं चिंतन किये है। आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मन की बात सुनी भी जाती है और चर्चा का विषय बना हुआ है। मोदीजी बहुत दूर की सोचते हैं यह मन की बात से साबित हो चुका है।
निमोरा में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर हुए शामिल
ग्राम निमोरा में मन की बात कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू मुख्य रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर वर्ष 2014 को विजयदशमी के दिन मन की बात कार्यक्रम की पहली कड़ी का प्रसारण हुआ था, तब से लेकर आज तक यह कार्यक्रम जनप्रिय बना हुआ है। 100 एपिसोड में पूरे हिंदुस्तान की झलक, संस्कृति, वहां की कार्य योजनाएं, इन सारे चीज को प्रधानमंत्री ने बताने का प्रयास किया है।
सुन्दरकेरा में मन की बात सुनी
ग्राम सुंदरकेरा में मन की बात का आयोजन ग्रामवासियों व भाजपा नेताओं द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी महिलाओं, बच्चों, किसानों और युवाओं से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर बात करते हैं। इसके माध्यम से पूरे देश के लोगों की विचारधारा और ऐसी कहानियां जो इतिहास के पन्ने में लुप्त हो जाती है ,उन्हें उजागर करने का प्रयास करते हैं। युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री जी देश की जनता से संवाद के माध्यम से सीधा जुड़ते है तथा अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरण व समसामयिक विषयों पर जागरूक करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी का अद्वितीय व अभूतपूर्व प्रयास से लोगों के जीवन में उत्साह व उमंग का संचार हुआ है। वरिष्ठ नेता नत्थू राम साहू ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने के लिए लोगो को प्रेरित कर रहा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, वरिष्ठ नेता नत्थूराम साहू, युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन, सौरभ जैन, वीरेंद्र साहू, प्रीतेश साहू, रजत राजपूत, ठाकुर राम, लखन, भुवन, रघुवर, मनीष, अनिल, हरिराम, सुदामा, शत्रुघ्न साहू, प्रमिला बाई, पूर्णिमा साहू, सीता साहू, बिसन्ति, हेमिन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल थे।
भाजपाईयों ने सुनी मन की बात
भाजपा खोरपा मंडल के संकरी बूथ में कार्यकर्ताओं ने मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारण का श्रवण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लगातार कृषि व्यवस्था, पर्यावरण, स्वास्थ्य चिंतन, शिक्षा, खेल, जैसे महत्वपूर्ण विषयों को अपने कार्यक्रम में स्थान देने के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों की छोटी बड़ी उपलब्धियों को भी सराहना करते हुए प्रेरणादायक बताया। भारत के अलग-अलग जगहों की संस्कृति पारंपरिक त्यौहारों के साथ-साथ वहां के भौगोलिक वातावरण के ऊपर भी संवेदनशीलता देखने को मिला। कृषि कि बदलता हुआ स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात एवं वैचारिक उत्सुकता का देन है।
इस अवसर पर भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू, सरपंच पुष्पा देवी साहू, कोषाध्यक्ष अनिल साहू, नामदेव साहू, मानसिंह साहू, डायमंड साहू, टेटकू राम, नेमीचंद साहू, महेश्वर साहू, टेकचंद साहू, फनीद साहू, केशर साहू, पुष्पा नामदेव, झरना साहू, सरस्वती साहू, एस कुमारी, कुसुम धीवर, पद्ममा साहू उपस्थित थे।
नवागांव (ल) में हुआ आयोजन
ग्राम नवागांव में मन की बात प्रसारण का श्रवण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री परदेशी राम साहू, गुहाराम साहू, देवकुमार साहू, हीरालाल साहू, पालेश महादेवा, डोमार साहू, गिरिवर देवांगन, अशवनी पाड़े, सुरेश साहू, जयकुमार साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे।
भाजपा खोरपा मंडल में सुनी मन की बात
भाजपा खोरपा मंडल के संकरी बूथ में कार्यकर्ताओं ने मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारण का श्रवण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लगातार कृषि व्यवस्था, पर्यावरण, स्वास्थ्य चिंतन, शिक्षा, खेल, जैसे महत्वपूर्ण विषयों को अपने कार्यक्रम में स्थान देने के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों की छोटी बड़ी उपलब्धियों को भी सराहना करते हुए प्रेरणादायक बताया। भारत के अलग-अलग जगहों की संस्कृति पारंपरिक त्यौहारों के साथ-साथ वहां के भौगोलिक वातावरण के ऊपर भी संवेदनशीलता देखने को मिला। कृषि कि बदलता हुआ स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात एवं वैचारिक उत्सुकता का देन है। इस अवसर पर भजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू, सरपंच पुष्पा देवी साहू, कोषाध्यक्ष अनिल साहू, नामदेव साहू, मानसिंह साहू, डायमंड साहू, टेटकू राम, नेमीचंद साहू, महेश्वर साहू, टेकचंद साहू, फनीद साहू, केशर साहू, पुष्पा नामदेव, झरना साहू, सरस्वती साहू, एस कुमारी, कुसुम धीवर, पद्ममा साहू उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 मई। छत्तीसगढ़ निषाद केंवट समाज जिला दुर्ग का वार्षिक सम्मेलन रविवार को हुआ, जिसमें प्रदेश भर के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए।
वार्षिक सम्मेलन में दुर्ग सांसद विजय बघेल, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद एम आर निषाद , विधायक एवं संसदीय सचिव व प्रदेश निषाद समाज अध्यक्ष कुँवर सिंह निषाद , पूर्व राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद उत्तरप्रदेश , निषाद समाज प्रदेश महासचिव मनोहर निषाद , शरद पारकर प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ , जिला दुर्ग अध्यक्ष घनश्याम निषाद ने संबोधित किया और एकता पर जोर दिया।
राजिम के युवा कार्यकर्ता व निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ शरद पारकर ने बताया कि इस सम्मेलन में मछुआरा समाज के लोग बड़ी सँख्या में शामिल हुए और सामाजिक संगठन को मजबूत करने पर सभी ने ज़ोर दिया।
वार्षिक सम्मेलन में जिला दुर्ग उपाध्यक्ष बुधारूराम निषाद, जिला युवा अध्यक्ष वीरेंद्र निषा , प्रदेश कर्मचारी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर विनायक, युवा प्रकोष्ठ महासचिव दीपक निषाद, उपाध्यक्ष पुनारद निषाद , मदन निषाद सहित बड़ी सँख्या में निषाद समाज प्रदेश जिला व प्रकोष्ठ के समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 मई। सर्व जन दिव्यांग कल्याण संघ छत्तीसगढ़, उज्जवल दिव्यांग कल्याण संघ जिला गरियाबंद, संकल्प सेवा संस्थान राजिम के संयुक्त तत्वावधान में तकिया पारा वार्ड क्रमांक 03 कन्या हाईस्कूल के पास राजिम में 11 जोड़े का सामूहिक विवाह हुआ।
कार्यक्रम में आशीर्वाद देने हेतु प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं विधायक अमितेश शुक्ल, प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहलसिंग साहू, प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मानक साहू, महामंत्री दयाराम साहू, राजिम भक्तिन समिति के अध्यक्ष लालाराम साहू, महासचिव डॉ.लीलाराम साहू, जिलाध्यक्ष नारायण साहू, संरक्षक रामू राम साहू, कोषाध्यक्ष घनश्याम साहू, ईश्वरी साहू, पूर्व टीआई बोधन साहू, प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी साहू, तेलघानी बोर्ड के सदस्य शलेन्द्र साहू, जिला महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदमा दुबे, विधायक प्रतिनिधि रामकुमार गोस्वामी, रामकुमार साहू, जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू सहित साहू समाज के एवं सर्व समाज के जनप्रतिनिधि एवं नागरिक गण उपस्थित होकर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, महासचिव मनोज साहू, डॉ.डोमन बांय, संकल्प सेवा संचालिका सुनिता साहू, कामता प्रसाद सेन, प्रहलाद साहू, सुनिल धीवर, सारिका साहू, ओमिन साहू, आमिना गोस्वामी, निधि पठारी, संरक्षक नुतन साहू, चंचला यादव, कृष्ण साहू, योगेश ठाकुर, संतोष साहू का सहयोग रहा।
उज्जवल दिव्यांग कल्याण संघ जिला गरियाबंद के अध्यक्ष जागेश्वर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सहयोग देने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पंचायत इंस्पेक्टर नूतन साहू ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 मई। अखिल भारतीय तैलिक (साहू) महासभा के पुन: राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष बनने के बाद संदीप साहू ने प्रदेश के 12 युवाओं अनेक पदो पर नियुक्ति प्रदान कर समाज हित में काम करने का मौका दिया है।
हाल ही में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के नवीन कार्यकारणी का घोषणा किया गया है,जिसमे युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय दायित्व छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) संदीप साहू को सौपा गया है।
इसी कड़ी में श्री साहू नेअपने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए छत्तीसगढ़ से 12 युवाओं को समाज में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने का मौका दिया है, गौरतलब है कि 12 सदस्यों में 2 पदाधिकारी व्यास साहू को राष्ट्रीय संगठन सचिव,युवा प्रकोष्ठ, सुरजीत साहू को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव,युवा प्रकोष्ठ का दायित्व दिया गया है।
छ:ग प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष पवन साहू, हिरेंद्र साहू, विनोद साहू, आलोक साहू, रवि साहू, ओमप्रकाश साहू, प्रेमकिशन साहू, दुलीकिशन साहू, डॉ.दिलीप साहू और सनीर साहू सहित 10 लोगों को राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति को लेकर प्रदेश साहू समाज के युवाओं में खुशी की लहर है। नवनियुक्त पदाधिकारी नियुक्ति की खबर मिलते ही बधाई व शुभकामना संदेश प्रेषित कर रहे है। इस अवसर पर बधाई देने वाले में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष टहलसिंह साहू प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू,डॉ महेंद्र साहू, डॉ.रामकुमार साहू,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू,मंदिर समिति के महासचिव डॉ.लीलाराम साहू,दिलीप साहू, खुमान साहू, मनीष साहू रायपुर, महासचिव लोकनाथ साहू, श्यामू साहू, भोले साहू, भवानी शंकर साहू, रामकुमार साहू,मेघनाथ साहू, रमेेश साहू,परदेसी राम साहू,छन्नू लाल साहू, प्रेमलाल साहू,रविशंकर साहू, चंपू साहू, कमल नारायण साहू, सुखराम साहू सहित बड़ी संख्या में समाज प्रमुख शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 मई। गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व कोण्ड़ागांव विधायक मोहन मरकाम का राजिम बस स्टैंड में कांग्रेसियों द्वारा आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। राजिम के पं. सुंदरलाल शर्मा चौंक मे संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान मरकाम ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों से कुशलक्षेम जानने के साथ ही जिले व ब्लाक के पार्टी गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेकर मिशन 2023 के लिए जमीनी स्तर पर जुटने का आव्हान कार्यकर्ताओं से किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व कांकेर जिला प्रभारी पियुष कोसरे, जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर (ग्रामीण) के पूर्व महामंत्री डेकेश्वर (डीके) ठाकुर, गरियाबंद जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बैशाखू राम साहू, पूर्व उपाध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव, एल्डरमैन ताराचंद मेघवानी, पूर्व अध्यक्ष द्वय अनिल चंद्राकर, कालूराम ध्रुव, जितेंद्र साहू, जितेंद्र ठाकुर, पार्षद सुनीता श्रीवास, कांग्रेस नेता डॉ. दिलीप साहू, जनपद सदस्य अर्चना साहू, बलवंत शिंदे, राम नारायण साहू, शब्बीर खान, रमेश वर्मा, देवेंद्र साहू, असमन भारती, सोहन साहू, विप्लव शर्मा, गणेश साहू, लीला राम सेन, शंकर यादव, बल्लू यादव, प्रकाश साहू, युकां नेता विवेक शर्मा, आकाश शर्मा, शंकर राजपूत, राज नारायण शर्मा, संदीप तिवारी, सुनील भट्ट, संजय देवले, लोकेश मानिकपुरी, जगदीश साहू, सनत विश्वकर्मा, सेन, अनसुईया यादव, मीरा ध्रुव, चंपा ध्रुव, रामेश्वरी यादव, माधुरी निर्मलकर, सरिता श्रीवास, गुंजा सोनी, मानसी महाडिक, बलराम साहू, चुनेश निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 अप्रैल। भाजपा खोरपा मंडल के संकरी बूथ में कार्यकर्ताओं ने मन की बात का 100वा एपिसोड का प्रसारण बूथ स्तर में चुना गया। इस बीच प्रधानमंत्री जी की मन की बात को कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ सुना। 100 वां एपिसोड का प्रसारण सुनने कार्यकर्ताओं ने पहले से तैयारी कर लिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लगातार कृषि व्यवस्था, पर्यावरण, स्वास्थ्य चिंतन, शिक्षा, खेल, जैसे महत्वपूर्ण विषयों को अपने कार्यक्रम में स्थान देने के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों की छोटी बड़ी उपलब्धियों को भी सराहना करते हुए प्रेरणादायक बताया। भारत के अलग-अलग जगहों की संस्कृति पारंपरिक त्यौहारों के साथ-साथ वहां के भौगोलिक वातावरण के ऊपर भी संवेदनशीलता देखने को मिला। कृषि कि बदलता हुआ स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात एवं वैचारिक उत्सुकता का देन है।
आज से 100वां एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नारी सशक्तिकरण के साथ खिलौना बनाने वाले ग्रामीण उद्योग की चर्चा किया। सेल्फी विथ डॉटर एवं स्वच्छता अभियान के तहत हिमालय पर्वत में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम कर रहे भारतीय लोगों का जिक्र कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू, सरपंच पुष्पा देवी साहू, कोषाध्यक्ष अनिल साहू, नामदेव साहू, मानसिंह साहू, डायमंड साहू, टेटकू राम, नेमीचंद साहू, महेश्वर साहू, टेकचंद साहू, फनीद साहू, केशर साहू, पुष्पा नामदेव, झरना साहू, सरस्वती साहू, एस कुमारी, कुसुम धीवर, पद्ममा साहू उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 अप्रैल। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में बाइक सवार एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर है। घटना शुक्रवार 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे की है। पुलिस के अनुसार बंगोली (खरोरा) से राजेश संघारे और उदल राम संघारे अस्थि विसर्जन के लिए नवापारा आए थे। यहां अस्थि विसर्जन पश्चात वापिस बंगोली लौट रहे थे। ये जौंदा के पास पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में उदलराम संघारे के सिर और सीने में ज्यादा चोट लगने के कारण खून से लथपथ हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजेश संघारे की हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों की घटना की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी नवापारा लाया, जहां उदलराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं राजेश की हालत गंभीर बनी हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 अप्रैल। चौदह वर्ष पुराने मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। जिसमें पूर्व कृषिमंत्री चन्द्रशेखर साहू दोषमुक्त हुए। इस फैसले से उनके समर्थकों में हर्ष की लहर है।
ज्ञात हो कि 2009 में मंडी में एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली थी। उनके परिजनों ने तत्कालीन कृषिमंत्री चन्द्रशेखर साहू पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
इस मामले के लिए सन् 2009 में क्षेत्र के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद चन्द्रशेखर साहू के खिलाफ निम्न अदालत से उच्च अदालत तक परिवाद दायर किया गया था।
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रकरण पंजीबद्ध कर जिला अपर सत्र न्यायालय गरियाबंद के न्यायाधीश तेजस्वरी देवांगन के न्यायालय में विधि सम्मत डेढ़ वर्ष तक लगातार सुनवाई हुई। तदोपरांत 27 अप्रैल 2023 को अदालत के पटल पर समस्त तथ्य को सूक्ष्म दृष्टिगत रखकर 14 वर्ष से लंबित मामले को खारिज करते हुए पूर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू को दोषमुक्त का फैसला सुना कर मामले का पटाक्षेप किया गया। कोर्ट के फैसला आने पर समर्थकों, शुभचिन्तकों ने राहत की सांस ली तथा भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।
पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू ने अपनी प्रतिक्रिया में बडी़ धैर्यता के साथ कोर्ट के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए एक लाईन में कहा कि किसी के हारजीत का विषय नहीं है हां ये जरूर है कि न्याय की जीत हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 अप्रैल। प्रदेश सरकार के चुनावी जन घोषणा पत्र कांग्रेस पार्टी तहत दैनिक अनियमित , संविदा कर्मचारियों की नियमितिकरण का वादा किया था, सरकार बनने के बाद भी आज तक वायदा पूरा नहीं होने से निराश व आक्रोशित सर्व वि. दै. वे भो. कर्मचारी संघ छ. ग. संयोजक छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले शुक्रवार से पैरी गंगा उद्गम स्थल भाठीगढ़ से हाथ में गंगा जल लेकर वायदा निभाओ गंगा जल पद यात्रा निकाल नया रायपुर धरना स्थल 1 मई को पहुचेंगे।
शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष सर्व वि. दै. वे भो. कर्मचारी संघ छ. ग. संयोजक छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में दैनिक अनियमित, संविदा कर्मचारियों की नियमितिकरण का वादा निभाओ के नारे के साथ आक्रोशित दैनिक वेतन भोगी व अनियमित कर्मचारियों द्वारा मैनपुर स्तिथ पैरीगंगा उद्गम स्थल भाठीगढ़ हाथ में गंगा जल लेकर गरियाबंद पहुँचे, जहाँ कलेक्ट्रेरेट के पास जम कर नारे बाजी करते हुए एसडीएम से मुलाकात कर मुख्यमंत्री निवास जाने की मौखिक चर्चा करते हुए नया रायपुर तुता धरना स्थल के लिए पदयात्रा करते हुए प्रस्थान किये।
वादा निभाओ गंगाजल पदयात्रा दिनांक 28 अप्रैल 2023 से 1 मई 2023 तक ैरीगंगा उद्गम स्थल भाठीगढ़ मैनपुर गरियाबंद से नयारायपुर तुता धरना स्थल तक किया जावेगा।
वादा निभाओ गंगाजल पद यात्रा की सर्व वि. दै. वे भो. कर्मचारी संघ छ. ग. संयोजक छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार कांग्रेस पार्टी के द्वारा जन घोषणा पत्र 2018 विधानसभा चुनाव जिसमें दैनिक अनियमित और संविदा कर्मचारीयों की नियमितिकरण का वादा किया था लेकिन वह वादा आज पर्यंत तक पूरा नही हो पाया है। हमें काफी उम्मीद थी की विधान सभा बजट 2023-24 में हमारा नियमितिकरण का बजट भी शामिल होगा लेकिन5 लाख अनियमित कर्मचारियों को निराशा हाथ लगी है।
श्री शर्मा ने कहा कि एक ओर जहाँ अनियमित कर्मचारियों का नियमितिकरण आप नहीं कर सके दूसरी ओर कर्मचारी नेताओं पर पुलिसिया कार्रवाई के नाम पर विभिन्न प्रकार से दबाव बनाया जा रहा है जो कि अलोकतांत्रिक है। जिसकी हम निंदा करते हैं, विभागों में अधिकारीगण अनियमित कर्मचारीयों का शोषण कर रहे हैं। श्रम कानून अंतर्गत शासकिय योजनाओं का लाभ कर्मचारीयों को प्राप्त नहीं हो रहा है जैसे भविष्य नीधि, अनुकम्पा अनुदान, शासकिय अवकाश, मेडिकल सुरक्षा पेंशन ग्रेज्यूटी व मजदूर कल्याण योजना का लाभ आदि आज पर्यंत तक अनियमित कर्मचारीयों की पूरी जानकारी प्रस्तुत नहीं कर पाना प्रशासन के निकम्मापन का उदाहरण है।
इन परिस्थितियों में अब जनता के सामने जाने के अलावा अब हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। अत: वादा निभाओ गंगाजल पदयात्रा दिनांक 28 अप्रैल 2023 से 1 मई 2023 तक पैरीगंगा उद्गम स्थल भाठीगढ़ मैनपुर गरियाबंद से नयारायपुर तुता धरना स्थल तक किया जावेगा।
प्रमुख मांगे :
(1) जनघोषणा पत्र कांग्रेस पार्टी वि. स. चूनाव 2018 बिंदु क्रमांक 11 के तहत अनियमित कर्मचारीयों (दें. वे. भो. श्रमायुक्त दर संविदा, प्लेसमेंट, ठेकाकर्मि) का नियमितिकरण। (2) अंशकालिक और मानदेय को पूर्ण कालिक व कलेक्टर दर (रसोईया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल सफाई कर्मचारी किसान मित्र, प्रशिक्षित गौ सेवक, वेक्सिन वितरक, पंचायत भृत्य आदि ) (3) कार्य से पृथक कर्मचारीयों की कार्यवापसी एवं साक्षर भारत प्रेरक कर्मि स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी कर्मचारी आदि। (4) कर्मचारी नेताओं पर हो रहे गैर कानूनी रूप से पुलिसिया कार्रवाई पर रोक व दोषि अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई। (5) अनियमित कर्मचारी प्रतिनीधि मंडल से मिलने के लिए मुख्यमंत्री का समय प्रदान किया जाए। (6) दिवंगत शिक्षाकर्मि के आश्रित जनों को अनुकम्पा नियुक्ति।
गरियाबंद, 29 अप्रैल। जिला पंचायत गरियाबंद के सभा कक्ष में जिला पंचायत सीईओ सह उपाध्यक्ष जिला कौशल समिति रीता यादव की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कौशल समिति (वेब) पुनगर्ठन, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत कार्ययोजना वित्तीय वर्ष 2023-24, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत कार्ययोजना वित्तीय वर्ष 2023-24, जिला कौशल विकास योजना का अनुमोदन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत नवीन दिशा-निर्देश के संबंध में जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर जनपद सदस्य, पार्षदगण, आईटीआई, उद्योग व्यापार केन्द्र एवं लीड बैक से चंदा बारले, भूमिलता यादव, नाजमा खान, मीता महाडिक़, खिलेश्वरी आयाम, देवकरण, दीपक श्रीवास, मोतीलाल सोनकर, विजय साधवानी, योगेन्द्र साहू, एस. के. धुव, डॉ मनीष चौरसिया, सी. एल. तारक तथा सृष्टि मिश्रा, सुश्री मोनिका भितारिया आदि उपस्थित थे।
गरियाबंद, 29 अप्रैल। शिक्षक एलबी संवर्ग के संविलियन से पहले शिक्षाकर्मी के रूप में पंचायत व नगरीय निकाय में सेवा अवधि के विभिन्न प्रकार के लंबित एरियर्स का निपटारा स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन के साढ़े चार साल बाद भी नहीं हो रहा जिसे लेकर छग टीचर्स एसोसिएशन लंबित एरियर्स के निपटारे की मांग लगातार के चलते छग शासन व जिला सीईओ के एरियर्स भुगतान की दिशा में जारी निर्देश का टीचर्स एसोसिएशन ने स्वागत किया।
छग टीचर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ने बताया कि पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर ने 14 दिसंबर 2022 एरियर्स के लिए राशि भी आबंटित किया था, जिससे शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत रहे कुछ शिक्षकों को एरियर्स का भुगतान किया गया, लेकिन इसमें आरएमएसए एवं एसएसए के तहत कार्यरत रहे शिक्षकों को एरियर्स नहीं दिया गया।
इस संबंध में अतिरिक्त आबंटन की मांग पुन: किया जाने लगा, जिसके बाद छग शासन ने इस संबंध में फिर से पत्र जारी किया है। वहीं छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 24 अप्रैल 2023 को जारी पत्र के अनुसार सभी पात्र शिक्षाकर्मियों को शिक्षाकर्मीवार भुगतान किए जाने योग्य कुल एरियर्स राशि, अब तक भुगतान की जा चुकी एरियर्स राशि तथा भुगतान हेतु शेष एरियर्स राशि की गणना निष्पादित करने के लिए विकासखंड स्तर पर एक कमेटी गठित किया जाएगा, जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सदस्य रहेंगे। इसी प्रकार की समिति नगरीय निकाय में भी गठित किया जाएगा। छग शासन व जिला सीईओ के एरियर्स भुगतान की दिशा में जारी निर्देश का टीचर्स एसोसिएशन ने किया स्वागत ।
छग टीचर्स एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधिमंडल के जिलध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी सुरेश केला, नंदकुमार रामटेके , संजय यादव, आर एस कंवर, दिनेश निर्मलकर के नेतृत्व में जिला पंचायत सीईओ गरियाबंद एवं जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद से मुलाकात कर शिक्षकों के लंबित एरियर्स भुगतान की मांग पर छग शासन व जिला सीईओ के एरियर्स भुगतान की दिशा में जारी निर्देश का टीचर्स एसोसिएशन ने स्वागत किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 अप्रैल। दंतेवाड़ा के अरनपुर नक्सली घटना में शहीद डीआरजी के दस जवानों एवं वाहन चालक को गुरुवार शाम भाजपा पदाधिकारियों ने नगर के तिरंगा चौक में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भाजपाइयों ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन व्रत रख पीडि़त परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। मौके पर भाजपाइयों ने नक्सलियों के कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की।
जपा मंडल गरियाबंद के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पदाधिकारी बलदेव सिंह हुंदल, मुरलीधर सिन्हा, पूर्व महामंत्री रिखी राम यादव, जिला मंत्री मिलेश्वरी साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, आशीष शर्मा, अनूप भोसले, मुकेश दासवानी, आसिफ मेमन, परस देवांगन, नोहर देवांगन, बिंदु सिन्हा, धनजय नेताम, नेहरू साहू, शेषणारायण गजभिए, प्रह्लाद ठाकुर, विष्णु मरकाम, विनोद नेताम, परमेश्वर सेन, हेमंत वर्मा, राधेश्याम पटेल, राजेश सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 अप्रैल। शुक्रवार को नवापारा महानदी इंटेक वेल के पास 560.80 लाख रूपए की लागत से बनने वाले डाइक (मिनी एनीकट) निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि धनेंद्र साहू निर्माण स्थल पहुँच कर पंडित के मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन किया। साथ ही पांच कुदाली भी चलाया। इस अवसर पर एक गरिमामय समारोह को संबोधित करते हुए विधायक धनेंद्र साहू ने डाइक निर्माण कार्य के स्वीकृति देने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जल संसाधन मंत्री रवींद्र चौबे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य में मुख्यमंत्री श्री बघेल का आशीर्वाद मिला।
श्री साहू ने कहा कि नगर में पेयजल की बढ़ती हुई आवश्यकता को देखते हुए स्रोत उपलब्ध कराया। चूंकि नदी की सतह से पानी बहकर चला जाता है इसे देखेते हुए डाइक निर्माण कराने का निर्णय लिया और इसमें सफलता मिली। विधायक श्री साहू ने कहा कि नदी के अंदर होने वाले काम में गुणवत्तापूर्ण काम कराना एक चुनौती भरा कार्य होता है। इसे जल संसाधन विभाग के अधिकारी गंभीरता के साथ ले और गुणवत्तापूर्ण काम हो यह सुनिश्चित करे। विधायक श्री साहू ने कहा कि महानदी में उन्होंने तटबंध का निर्माण पहले ही कराया है, अब इसी तटबंध में 9 करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से सौंदर्यीकरण का काम होगा।
इस काम के अंतर्गत 3 करोड़ रूपए ढाई-ढाई सौ पावर के दो मोटर लगेंगे जो बारिश काल के समय नदी के उलट पानी को बाहर करेगा। श्री साहू ने कहा कि वे हमेशा इस प्रयास में रहते है कि इस शहर की हर तरह की आवश्यकताओं को अधिक से अधिक पूरा किया जा सके। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जो कल्पना लोगो ने की थी उसे बनाने में प्रदेश सरकार लगी हुई है। बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद ही विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी खेलो को समय-समय पर खेलते हुए देखे जाते है।
श्री मध्यानी ने विधायक धनेंद्र साहू की तारीफ करते हुए कहा कि विधायक इस समूचे क्षेत्र को एक परिवार मानता है और परिवार की एक-एक तकलीफों को न केवल समझता है बल्कि परिवार की तरह प्रेम और स्नेह भी करता है। श्री मध्यानी ने कहा कि विधायक धनेंद्र साहू जब संस्कृति मंत्री थे तो दो एनीकेट बना जिसका श्रेय उन्हें जाता है। आज इस शहर के पेयजल समस्या को देखते हुए महानदी में डाइक निर्माण के लिए 560.80 लाख स्वीकृत कराया है इसके बन जाने से पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी वाटर लेवल भी बढ़ेगा। कहा कि 93 से लेकर आज 30 सालो से विधायक श्री साहू का आशीर्वाद इस समूचे क्षेत्र को मिल रहा है।
कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता जेआर पटेल, दीपक देव, जीत सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, सभापति संध्या राव, रामा यादव, गिरधारी साहू, मेघनाथ साहू, मंगराज सोनकर, राजा चांवला, राकेश सोनकर, निर्माण यादव, सुनील जैन, सत्तार भाई, विमल डागा, रामरतन निषाद, अजय कोचर, अजय साहू, अनुप खरे, हेमंत साहनी, जुगा बाई गिलहरे, लोकिन साहू, रूमेश्वरी देवांगन, दीपाली राजपूत, शाहिद रजा, सहदेव कंसारी आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 अप्रैल। शासकीय पूर्व मा. शाला एवं प्राथमिक शाला पथर्रा में 2022-23 का परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण उपाध्यक्ष नगर पंचायत रेखा कुलेश्वर साहू शाला प्रबन्धन समिति तथा पालकों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें कक्षा पांचवी से आठवीं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षक नरेंद्र देवांगन ने अपने स्व पिता जीआर देवांगन की स्मृति में ट्रॉफी प्रदान की। वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान के बच्चों को शाला समिति ने पुरस्कृत किया। साथ ही अतिथियों ने वर्ष भर की गतिविधियों के लिए अनेक पुरस्कार भी प्रदान किए।
इस वर्ष आठवीं में भाविका साहू, सातवी में पारसमनी ध्रुव, छठवीं में गीतांजलि साहू प्रथम रहे। कक्षा तीसरी की छात्रा कुसुम वर्मा ने स्वागत गान तथा कीर्ति निषाद ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कमल साहू, नरेश यादव, राजेन्द्र पाल, समारू साहू, ईश्वर साहू, जगन्नाथ साहू, सुनीता पाल, निर्मला साहू, सरिता ध्रुव, वरिष्ठ नागरिक चोवाराम साहू, झाड़ूराम साहू सहित शाला परिवार से वालिता साहू, गीता साहू, लक्ष्मी यादव, राधेश्याम साहू, कामता वर्मा निधि ठाकुर, प्रेम कुमारी साहू, संतराम साहू आदि उपस्थित थे। इस मौके पर पालकों ने इस तरह के आयोजन एवं पूरे स्टाफ की खूब प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुनीता साहू एवं आभार प्रदर्शन प्रधानपाठक आलोक शर्मा ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 27 अप्रैल। नक्सल प्रभावित मैनपुर विकासखंड के ग्रामीणों में सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास और मित्रता बढ़ाने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं नक्सल प्रभावित इलाके के ओढ़ गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम का कार्यक्रम 65 बटालियन की नवीन एफओबी ओढ़ स्थित डी/65 में विजय कुमार सिंह कमाण्डेन्ट 65 बटालियन के नेतृत्व में बुधवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम तथा चिकित्सा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर डेनियल एल, उप कमांडेंट, अनुभव गौड, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चौहान गणेश सहायक कमा., भूदेव धमानिया सहायक कमा., मुकेश मीना, सहायक कमा. निरी गगन बिहारी एवं बटालियन के जवानों के साथ साथ ओढ़, अमलोर, कुकरार, आमामोरा तथा हथोराडीह के लगभग 220 ग्रामीण ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें ज्यादा संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल रहे।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को सोलर लालटेन, कम्बल, साडिय़ां, मच्छरदानी, लूंगी, चप्पल, गमछा, अतिरिक्त खाद्य सामग्री एवं अन्य उपयोगी सामान का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को नि:शुल्क दवाईया अपलब्ध कराई गई व महिलाओं एवं बच्चों की नि:शुल्क चिकित्सा जाँच की गई जिसमें अधिकतर महिलाओं में एनीमिया, उच्च रक्तचाप, एवं चर्म रोग सम्बन्धी बीमारी एवं अधिकतर बच्चे कुपोषण के शिकार पाए गए, जो एक गंभीर विषय है, कैम्प में आये लोगों के चेहरे पर मुस्कान और खुश नजर आ रहे थे, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का नवीन कैम्प स्थापित होने से दुर्गम क्षेत्र तक बिजली एवं सडक़ निर्माण का कार्य परगति पर है जिससे शहरी क्षेत्र से दूर रहने वाले ग्रामीणों के चेहर पर परिवर्तन की खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही थी।
इस अवसर पर विजय कुमार सिंह, कमाण्डेंट 65 वीं वाहिनी ने नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध में अवगत कराते हुए आस-पास के ग्रामीणों को भयमुक्त जीवन यापन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं साथ ही उन्होंने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। और कहा हम हमेशा आप के विकास के लिए सहयोग करते रहेंगे अतिरिक्त वाहिनी कमाण्डेंट ने अवगत कराया कि ऐसे कार्यक्रम जहां एक ओर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय जनता / ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक है, वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा की जा रही गति विधियों को भी उजागर करने में भी कारगर है।
सिविक एक्शन प्रोग्राम के आयोजन का मुख्य लक्ष्य स्थानीय जनता के साथ मिलकर क्षेत्र में हो रही नक्सली गतिविधियां समाप्त करने एवं अमन और कानून की स्थिति बनाए रखना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम/अभनपुर, 27 अप्रैल। अभनपुर में एक तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया है। घटना में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे 30 में चक्काजाम कर दिया है। हादसा अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार अभनपुर के बीच बस्ती में एक तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी है। हादसे में स्कूटी चला रहे चंद्रिका साहू पिता आंनद राम साहू (55) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शाम 5 बजे की बताई जा रही है। मृतक कोलर का रहने वाला है। वह किसी काम से ग्राम खोला गया हुआ था। वहां से लौटते समय अभनपुर के थाना मोड नया रोड में यह घटना हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।
आक्रोशित भीड़ ने नेशनल हाईवा में चक्काजाम कर शासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और घटना स्थल पर ओवरब्रिज निर्माण करने की मांग कर रहे थे। इधर माहौल बिगड़ते देख प्रशासन के आला अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम/अभनपुर, 27 अप्रैल। अभनपुर थानातंर्गत ग्राम खोल्हा में लापता युवक की लाश को खोदकर निकाला है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पुरानी बस्ती शीतला पारा के रहने वाले सुनील वर्मा कैब ड्रायवर है। 14 अप्रैल की रात 9.30 बजे खोला के रहने वाले राकेश कुर्रे और तपन बांधे ने उसकी कार बुकिंग के लिए बुलाया था। चालक बुकिंग पर अभनपुर पहुंचा, तो आरोपियों ने सुनील वर्मा की हत्या कर दी। इसके बाद उसकी शव को घर के आंगन में दफन कर दिया। स्वजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, संदेह के आधार पर आरोपितों को पकडक़र पूछताछ की गई।
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने हत्या कर शव का दफनाने की बात स्वीकार की। आरोपित राकेश कुर्रे और तपन बांधे को गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ग्राम खोला पहुंचकर जेसीबी की मदद से खुदाई कराकर शव को जब्त किया। वहीं कार भी बरामद कर ली गई है।
गुमराह करता रहा आरोपी
पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया था। राकेश पहले गुमराह कर रहा था। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने साथी तपन बांधे के साथ हत्या करने और शव दफन करने की बात स्वीकार की।
पूर्व परिचित थे, रस्सी से गला घोटाकर की हत्या
आरोपित राकेश कुर्रे मृतक सुनील वर्मा की गाड़ी कई बार किराए में लेकर जा चुका था। दोनों पूर्व परिचित थे। सुनील ने अपने साथी तपन के साथ मिलकर गाड़ी लूटने की प्लान बनाई। इसके बाद गाड़ी बेंचकर बराकर-बराकर पैसे का बटवारा करने की शर्त रखी। प्लान के अनुसार 14 अप्रैल को सुनील वर्मा को कार बुकिंग के नाम पर फोन कर ग्राम खोला बुलाया गया। जिसके बाद आरोपितों ने सुनील रात 12 बजे नहर के पास गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सुनील के जेब में रखे पैसे तपन ने रख लिए। उसके बाद शव को घर से लगे आंगन में दफनाकर गाड़ी छिपा दी।
मोबाइल लेकर पहुंचा कांकेर और दंतेवाड़ा
मृतक के मोबाइल को लेकर राकेश कुर्रे ने 15 अप्रैल को बस से कांकेर पहुंचा वहां सुनील के मोबाईल फोन से वीडियो तैयार कर उसकी पुत्री भूमिका वर्मा के मोबाईल में वाट्सअप के माध्यम से वीडियो भेजा और मोबाइल बंद कर दिया। फिर लोकेशन बदलने के लिये 16 अप्रैल को दंतेवाड़ा पहुंचकर मोबाइल को चालू कर दिया।
वहां रिश्तेदार का फोन आया, तो मोबाइल खराब होने की बात कह दी। इसके बाद मोबाईल फोन को चालू हालत में बस स्टैण्ड के पास एक गार्डन में फेंक कर शाम को वापिस ग्राम खोला लौट आया। बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।