छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 मार्च। शासन की मंशानुरूप एवं कलेक्टर नम्रता गाँधी के मार्गदर्शन में फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पथरी में सोमवार से कोसा धागाकरण का प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ सरपंच यादराम देवदास ने किया।
सहायक संचालक रेशम एस.के कोल्हेकर ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्य परियोजना प्रशासक कमार विकास अभिकरण जिला गरियाबंद के द्वारा स्वीकृत मद अंतर्गत किया जा रहा है, प्रशिक्षण की अवधि 10 दिवस की होगी।
प्रशिक्षण के लिए 12 नग स्पन यार्न रीलिंग मशीन, 01 री रीलिंग एवं 12000 नग पोली कोसा उपलब्ध कराया गया है। इस कार्य से 12 कमार हितग्राहियों के परिवारों को प्रशिक्षण उपरांत निरंतर स्वरोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में पथरी के सरपंच यादराम देवदास, उपसरपंच चुम्मन लाल सिन्हा, पंच भागवत ध्रुव, केन्द्र प्रभारी रेशम केन्द्र कौन्दकेरा एम. के. चन्द्राकर, केन्द्र प्रभारी रेशम केन्द्र रावण , टापलाल निर्मलकर, सुरेन्द्र यादव, धनसाय काढरे एवं भेखराम साहू के अलावा ग्राम पथरी के कमार हितग्राही उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 मार्च। बढ़ते भीषण गर्मी के देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर द्वारा जारी आदेशानुसार गरियाबंद जिला अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के शैक्षणिक समयावधि को बढ़ते हुए गर्मी के कारण शाला संचालन समय में 28 मार्च से परिवर्तन करते हुए शाला संचालन का समय एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शालाएं सोमवार से शनिवार तक प्रात: 7.30 बजे से 11.30 तक, वहीं ऐसे शालाएं जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है यथावत् रहेगी। हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2022 ओपन स्कूल परीक्षा, कक्षा 9वीं कक्षा 11वीं की स्थानीय परीक्षा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही संचालित होगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 मार्च। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 28 मार्च से धरना-प्रदर्शन नगरपालिका कार्यालय के समक्ष किया जाएगा। बैठक में प्रदर्शन की रणनीति बनी।
भाजपा मंडल नवापारा द्वारा विभिन्न शिकायतों एवं मांगों को लेकर 21 मार्च से धरना-प्रदर्शन की लिखित सूचना मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिया था। उक्त संबंध में सीएमओ द्वारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव को पत्र क्रमांक 3011 दिनांक 16 मार्च 2022 द्वारा अपनी कार्यवाही से अवगत कराया गया था। पत्र में दिए बिन्दुओं पर में विचार एवं निर्णय लेने के लिए कर्मा मंदिर परिसर में मंडल की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा प्रेषित पत्र एवं कार्यवाही को बैठक में रखा, जिसे सभी सदस्यों ने नपा द्वारा दी जानकारी को उचित कार्यवाही ना मानते हुए सिर्फ औपचारिक कार्यवाही बताया।
इस अवसर पर समस्त सदस्यों ने निर्णय लिया कि अब आर-पार की लड़ाई करनी है।
सोमवार 28 मार्च से लगातार धरना-प्रदर्शन नगरपालिका कार्यालय के समक्ष किया जाएगा। बैठक में उमेश यादव, विजय गोयल, प्रसन्न शर्मा, दयालूराम गाड़ा, परदेशी साहू, अशोक नागवानी, अजित चौधरी, बॉबी चावला, मयाराम साहू, चुम्मन कंडरा, दिनेश यादव, रामेश्वर देवांगन, टिंकू सोनी, कमलेश कहार, संजय साहू, मनीष देवांगन, पंकज देवांगन, कैलाश तिवारी, कैलाश देवांगन, नवल साहू, हितेश मंडाई, भूपेंद्र सोनी, सौरभ जैन, ऐश्वर्य गोयल, चेतन साहू, धीरज साहू, मिथलेश साहू सहित भाजपाई उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 मार्च। प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन निवास दम्मानी कॉलोनी में 9 दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह आयोजन का भव्य आगाज मंगलवार से हो गया। उक्त भागवत कथा का आयोजन देवांगन परिवार द्वारा अपनी स्वर्गीय माताश्री ईश्वरी देवांगन के स्मृति किया जा रहा है। भागवत कथा के मुख्य प्रवचनकर्ता पं. कालेश्वर प्रसाद जी महाराज है। इस भक्तिमय आयोजन मे प्रथम दिवस पर पुराण कलश स्थापना के पूर्व कलशयात्रा निकाली गई जिसमे आयोजक परिवार सहित बड़ी संख्या मे पीले वस्त्र धारण की हुई महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर चल रही थी। कलश यात्रा आयोजक स्थल से प्रारम्भ होकर दम्मानी कॉलोनी होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंची। जहाँ पुरे विधिविधान से कलश स्थापना का कार्य संपन्न हुआ और गौकरण कथा का वर्णन किया गया।
कथावाचक पं. कालेश्वर प्रसाद महाराज ने गौकरण कथा में गौकरण का जन्म और उनके द्वारा अपने भाई धुंधकारी को प्रेतयोनी से मुक्ति के लिए किये गए कार्यों का वर्णन किया। गौकरण ने धुंधकारी के आत्मा की मुक्ति के लिए गया मे तर्पण किया लेकिन फिर भी उसको मुक्ति नहीं मिला और वह प्रेत बनकर भटकने लगा।
आखिर में गौकरण ने धुंधकारी की आत्मा की मुक्ति के लिए सूर्यदेव के आज्ञा पर श्रीमद भागवत कथा महापुराण कराया तब जाकर सातवे दिन उसको उसको प्रेत योनी से मुक्ति मिल पाई।
इस तरह से हम देखते है कि अपने माता-पिता को कष्ट देने वाला, शराब पीने वाला, वेश्यागामी आदि पुरुष प्रेतयोनी प्राप्त कर अनंतकाल तक भटकते रहते हैं। गोकर्ण की तरह कथा सुनाने वाले हैं और न सुनने वाले धुंधकारी को उसके पापों की सजा तो मिली ही साथ ही उसने प्रेतयोनी में रहकर भी सजा भुगती। बाद में जब उसे पछतावा हुआ तो भागवत कथा सुनकर मन निर्मल हो गया। निर्मल मन होने से उसके सारे संताप जाते रहे। इस दौरान इस भक्तिमय आयोजन के आयोजनकर्ता घनश्याम देवांगन, किशोर शिल्पा देवांगन, वीरेंद्र शिखा देवांगन, भागवत सोनकर, रजत राजपूत, ईश्वरी देवांगन, भूषण सोना, प्रितेश साहू, नरेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या मे नगर व मोहल्लेवासी उपस्थित थे।
नवापारा के सिनेमा घर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने उमड़ी भीड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 मार्च । भारत माता की जय और जहां बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है जैसे अनेकों गगनभेदी नारों से गूंजते हुए आज सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा चंदूलाल साहू के निवास स्थान से रैली निकली। यह रैली पं सुंदरलाल शर्मा चौक में एक बार पुन: भारत माता की जय जयकारे लगाते हुए आगे गैलेक्सी सिनेमा के लिए निकले जहां देश की चर्चित द कश्मीर फाइल्स मूवी देखने का हुजूम उमड़ पड़ा।
पूर्व सांसद श्री साहू ने भाजपा कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ जनों, पत्रकारों के साथ-साथ आम जनता के लिए शो की पूरी टिकट बुक किया था। सिनेमा का पूरा हाल दर्शकों से कुछ ही क्षण में खचाखच भर गया। आए हुए सभी दर्शकों के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था श्री साहू जी के द्वारा की गई थी।
द कश्मीर फाइल्स देखने के पश्चात स्थानीय मीडिया से रूबरू होते हुए श्री साहू ने कहा कि हमारे देश से बहुत बड़ा सच छुपाया गया था, इतना बड़ा नरसंहार किया गया। आज इस फिल्म के माध्यम से सफेद झूठ से पर्दा हट गया और सच उजागर हो गया। देशवासी कश्मीर में हुए हिंदुओं पर हुए अत्यचार, नि:संशय हत्या, लूट बल्तकार को फिल्म में देखे। कश्मीर की सच्चाई को जानकर खून खौल उठा। अब कहने लगे कश्मीर हमारे देश का अभिन्न हिस्सा है जो धारा 370के हटने से सच साबित हुआ और जनता कहने लगी है मोदी है तो मुमकिन है। जो इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं उन्हें या तो वोट बैंक की चिंता है या सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। सच ज्यादा दिन तक छुपाया नहीं जा सकता है, यह इस मूवी ने बताया है।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, मुरलीधर सिन्हा, अनिल चंद्राकर, महेश यादव, कमल सिन्हा, विभा अवस्थी, आशा दुबे, छाया राही, अंजू नायक, पूनम यादव, लेखा महोबिया, मनोज देवांगन, मनीष हारीत, डॉ प्यारेलाल सोनकर, संदीप पांडे, दिनेश साहू, भारत यादव, मनीष दुबे, धर्मेंद्र यादव, आकाश राजपूत, कामेश्वर गोश्वामी, नरेंद्र तिवारी, अजय खरे, परस देवांगन, हीरामणि साहू, लक्ष्मी श्रीवास्तव, सीमा ठाकुर, मंजू हरित, डॉ दिलीप साहू, अनिता यादव, पूरन यादव, रिकेश साहू, लिकेश्वर साहू, लोकेश साहू, जया निर्मलकर, वीरेंद्र साहू, दीपक साहू, मोहन साहू, पीलूराम यादव, लिखन निषाद, मनीष दुबे, लोकेश यादव, खुशी साहू, ममता यदु सहित बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित थे।
गरियाबंद, 23 मार्च। मंगलवार दोपहर भटककर गांव पहुंचा चीतल शावक कुत्ते के डर से तालाब में जा घुसा, 4 घंटे तक तैरता रहा, ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित निकालकर वन विभाग को सौंपा, कुछ देर बात उसकी मौत हो गुई। देवभोग वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन्य प्राणी चीतल शावक जंगल से भटक कर केकरजोर के तालाब में कुत्ते की डर से गहरी पानी के अंदर जा घुसी, जिसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। चीतल के शावक तालाब के बीचों-बीच पानी में लगभग 4 घंटे तक तैरता रहा, जिसे ग्रामीणों के द्वारा सुरक्षित निकालकर पंचायत भवन में रखी गई थी, रात्रि 9 बजें वन परिक्षेत्र अधिकारी (देवभोग) को सौंपा गया, जहां मौत हो गई।
वन परिक्षेत्र अधिकारी मंडावी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर गाँव पहुँच वन प्राणी चीतल को निकाल कर देवभोग लाया गया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया, शाम को अचानक चीतल की तड़पने की आवाज सुनकर डॉक्टर को तुरंत बुलाया, जब तक मौत हो गई थी, पीएम कर दाह संस्कार किया गया, पीएम रिपोर्ट नहीं आया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 मार्च। अमलीपदर थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण को पुलिस मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है। मौके पर एक पर्चा मिला है, जिस पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा पिटाई करना कहा गया। घायल ग्रामीण को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार कर रायपुर भेज दिया गया।
एसडीओपी अनुज कुमार ने बताया कि थाना अमलीपदर क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों द्वारा ग्रामीण की पिटाई का मामला सामने आया है। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बताया जाता है कि सोमवार की शाम करीब 7-8 बजे खरीपथरा के धनीराम नेताम (40) के घर दो नक्सलियों पहुँचे, जहाँ उनकी बेरहमी से पिटाई कर चले गये। मौके पर एक पर्चा मिला है, जिस पर धनीराम पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा पिटाई करना कहा गया। उक्त पर्चा में लाल स्याही से भाकपा माओवादी उदंती एरिया कमेटी लिखा गया है।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 मार्च। वन विभाग के चेक में फर्जी हस्ताक्षर कर साढ़े 6 लाख का शासकीय राशि गबन कर फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद स्थित उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व का है, जहां वर्ष 2020-21 में कार्यालय स्टाफ के द्वारा वन विभाग के खाता से 6 लाख 50 हजार 489 रुपये का गबन की घटना प्रकाश में आया था। जिसके बाद वन विभाग द्वारा विभागीय जांच कराया गया। विभागीय जांच में पाया गया कि अरोपी महेश राजपूत द्वारा फर्जी तरीके से वन विभाग के नाम से जारी चेकबुक को अपने पास रखकर लगभग एक वर्ष के भीतर अलग-अलग समय में कुल 37 चेकों के माध्यम से 6 लाख 50 हजार 489 रुपये का गबन किया है, जिसके उपरान्त 22 फरवरी 2021 को प्रार्थी अंकुश उपाध्याय (30) पैरी कालोनी गरियाबंद की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त रिपोर्ट के बाद से आरोपी फरारी काट रहे, आरोपी पर पुलिस द्वारा 5 हजार का ईनाम घोषित किया था।
मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी महेश राजपूत को धवलपुर से घेराबंदी कर पकड़ा, हिरासत में ले कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
नवापारा-राजिम, 22 मार्च। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पदाधिकारी बलदेव सिंह हुंदल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, संगठन प्रभारी पवन साय की अनुशंसा पर व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने व्यापारी प्रकोष्ठ कांकेर जिला प्रभारी बनाया गया है। श्री हुंदल वर्तमान में रायपुर संभाग के सह संयोजक का दायित्व भी निभा रहे हैं। लंबे अरसे से प्रदेश की राजनीति में अपना योगदान देने वाले श्री हुंदल को व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के द्वारा दी गई जिम्मेदारी से निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में लिए गए निर्णय एवं नियमों का व्यापक प्रचार प्रसार इस प्रकोष्ठ के माध्यम से किया जाना है।
श्री हुंदल ने बताया कि केंद्र के मोदी सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में किए जा रहे हैं कार्य एवं नियमों का व्यापक प्रचार प्रसार उक्त प्रकोष्ठ के माध्यम से किया जाना है, जिससे मोदी सरकार के विकास नीति जन-जन तक पहुंचेगी। इस अवसर पर नवापारा, राजिम, छुरा, गरियाबंद, मैनपुर भाजपा मण्डल के पदाधिकारियों ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए श्री हुन्दल को बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 मार्च। नगर के गंज रोड में साहू परिवार के द्वारा स्व. सुरेश कुमार साहू के स्मृति में उनकी पत्नी ममता देवी व पुत्र प्रतीक साहू, अंकित साहू द्वारा 15 से 23 मार्च तक श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसके कथा वाचक हुमेन्द्र गोस्वामी रांकाडीह (मधुबन) हैं। आयोजन में प्रमुख रूप से परिवार के राजू रूखमणी साहू, महेश साहू श्रीमती सरोज साहू, संतोष साहू गोदावरी साहू, कथा श्रवण में व्यास मंच से कथा वाचक के द्वारा आयोजन के छठें दिन सुदामा चरित्र की व्याख्या की गई।
इस अवसर पर विशिष्ट रूप से क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू उपस्थित हुए। विधायक श्री साहू ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, एल्डरमैन मेघनाथ साहू, अर्जुन साहू, फागु देवांगन, विमल डागा, सहित शहर के प्रतिष्ठित डॉ राजेन्द्र गदिया, व्यवसायी भागचंद बंगानी, गिरधारी अग्रवाल, युकां अध्यक्ष प्रवीण कल्ला, मानसिंग धु्रव, शेखर बाफना, रतिराम साहू सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर कथा का श्रवण कर रहे हैं। कथा पुराण के आयोजन में मंच से लेकर कौशिल्या भंडार तक अमित व्यास, मानसिंह धु्रव, झाडिराम धु्रव, राजू कंसारी, प्रदीप कंसारी, गौरव साहू, कोमल साहू, माध्र्वज साहू, हरि यादव, पायल धु्रव, निशा धु्रव, चंद्रहास साहू विधायक प्रतिनिधि की सहभागिता बनी हुई है।
नवापारा, 22 मार्च। नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी को गोबरा नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी तकेश्वर (21) गोबरा नवापारा के ही खोलीपारा का रहने वाला है। रविवार की शाम 6 बजे आरोपी ने क्षेत्र की एक 13 साल की नाबालिग के साथ रेप किया था।
घटना से डरी-सहमी नाबालिग ने उस दिन अपने परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी थी, लेकिन 21 मार्च की सुबह उसने हिम्मत कर परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर गोबरा नवापारा थाना पहुंचे, जहां थाना प्रभारी बोधन साहू द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तमाम औपचारिकताएं पूर्ण कर आरोपी के विरुद्ध धारा 376 और पॉक्सो की धारा 4-6 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को देर रात में ही हिरासत में ले लिया गया था। आज 22 मार्च को आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी कर उसे रायपुर स्थित न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 22 मार्च। जय मां गायत्री जन कल्याण समिति छुरा के तत्वाधान में मां गायत्री शक्तिपीठ छुरा प्रांगण पर होली मिलन समारोह मनाया गया।
समारोह में अतिथि के रूप में वयोवृद्ध महेतरीन सेन, रमा यदु, राम बाई सिन्हा, वरिष्ठ संगीतकार चतुर सिंह दीवान, प्रभुलाल सिन्हा एवं वरिष्ठ लोकगीत गायक सेवानिवृत्त व्याख्याता के.आर. सिन्हा मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ वेदमाता गायत्री, वीणापाणी मां सरस्वती एवं श्री राधाकृष्ण के छाया चित्र पर अक्षत गुलाल लगाकर दीप प्रज्वलन किया गया। वेद मंत्रों के साथ 33 कोटि देवी देवताओं का आह्वान किया गया।
समिति अध्यक्ष वरिष्ठ व्याख्याता के.के. साहू नेस्वागत प्रतिवेदन वाचन कर समिति निर्माण के उद्देश्यों को विस्तार से बताया। सेवानिवृत्त व्याख्याता के.आर. सिन्हा द्वारा होली पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
आमंत्रित डंडा नर्तक दल द्वारा कुहकी के साथ पारंपरिक गीतों, भजनों द्वारा मनमोहक डंडा नृत्य प्रस्तुत किया गया। नर्तक दल द्वारा प्रमुख रुप से श्री कृष्ण जी की बाल लीला, कंस वध, असुर वध, कालिया नाग का मान मर्दन, सुदामा चरित्र, राधा कृष्ण के प्रेम, भक्ति को नृत्य के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
डंडा के विभिन्न प्रकारों को गा_गाकर जनसमूह को नाचने पर मजबूर कर दिया। तत्पश्चात समिति के सदस्य ओमप्रकाश यादव, अर्जुन धनंजय सिन्हा एवं विनोद देवांगन द्वारा नगाड़ों की मधुर थाप के साथ फाग गीत गाया गया। गायत्री परिवार के परिजन सपरिवार इस समारोह का आनंद लेते हुए भाव विभोर हो गए। इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाने इंदौर से आए हुए संतजन सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि ऐसा गीत संगीत हमने कभी नहीं देखा था, हम अत्यंत आनंदित हुए।
डंडा नर्तक दल को श्रीफल, युग निर्माण पुस्तिका, अखंड ज्योति, मंत्र लेखन पुस्तिका और श्री राधाकृष्ण की छाया चित्र भेंट किया गया। सभी अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन शिक्षक अर्जुन धनंजय सिन्हा एवं आभार प्रदर्शन व्याख्याता केशव प्रसाद साहू द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में तिजऊ राम साहू, नरसिंग सोम, पुखराज सिंह ठाकुर, दिलीप यदु, कैलाश पटेल, फिरण सिंह ठाकुर, घनश्याम सिन्हा, श्रीमती दीपाली सारस्वत, सरस्वती सिन्हा, शोभा सारडा, मंजू अग्रवाल, रमा अग्रवाल, लक्ष्मी शाह, कल्याणी साहू,खिलेश्वरी सोम,दीपिका पटेल,खुशबूरानी ठाकुर,शारदा सिन्हा, घासीन साहूवसुंधरा साहू,ललिता साहू हेमंत साहू,प्रभुलाल सिन्हा,का योगदान रहा। कार्यक्रम में विनोद देवांगन, पोषण वर्मा, मनहरण पटेल, हीरालाल साहू,खिलेन्र्द प्रताप साहू,जय पटेल,कुणाल ठाकुर, कृष्णा सिन्हा, नटेश्वर नायडू,अनामिका साहू,समाजसेवी शीतल ध्रुव, पुनीत ठाकुर,रूपनाथ बंजारे उपस्थित रहे।
नवापारा-राजिम, 22 मार्च। प्रदेश भाजयुमो विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन के निवास दम्मानी कॉलोनी में 9 दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन आज से प्रारंभ होगा, जो 30 मार्च बुधवार तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा।
उक्त भागवत कथा का आयोजन देवांगन परिवार द्वारा अपनी स्वर्गीय माताश्री ईश्वरी देवांगन के स्मृति किया जा रहा है। भागवत कथा के मुख्य प्रवचनकर्ता पं. कालेश्वर प्रसाद महाराज है। इस भक्तिमय आयोजन मे प्रथम दिवस पर पुराण कलश स्थापना, गौकरण कथा का आयोजन होगा।
द्वितीय दिवस पर नारद चरित्र, सुकदेव परीक्षित संवाद, तृतीय दिवस में सृष्टि रचना, वराह अवतार, चतुर्थ दिवस पर धु्रव चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र, पंचम दिवस मे वामन अवतार, समुद्र मंथन एवं श्रीकृष्ण जन्म, छठम दिवस पर श्रीकृष्ण की बाल लीला एवं दही लूट माखन चोरी, सप्तम दिवस पर गोवर्धन लीला, कंस वध एवं रुखमणी विवाह, अष्टम दिवस मे सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, भागवत समाधान चढ़ोत्तरी व अंतिम दिवस में गीता प्रवचन, तुलसी वर्षा, पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा।
इस भक्तिमय आयोजन के आयोजनकर्ता घनश्याम देवांगन, किशोर-शिल्पा देवांगन व वीरेंद्र शिखा देवांगन ने सभी नगरवासियो से इस भक्तिमय आयोजन मे जुटने की अपील की है।
छुरा, 22 मार्च। गरियाबंद वन मण्डल के पर सुली वन परिक्षेत्र में उप वन क्षेत्र पाल के पद पर पदस्थ दुर्गा दीक्षित को छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के द्वारा संभागीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया।
गरियाबंद वन मण्डल के वन कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए दीक्षित का फूल माला से स्वागत करते हुए कहा कि पहली बार संघ में कर्मचारियों के हितों के लिए लडऩे वाले एंव संगठन को मजबूत करने के साथ साथ सभी वन कर्मचारियों को साथ में लेकर चलने वाले को जिम्मेदारी दी गई है, जो स्वागतयोग्य है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 मार्च। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक एवं आयोग की सदस्य डॉ अनीता रावटे द्वारा जिले में प्राप्त प्रकरणों की गंभीरता से सुनवाई दौरान राज्य महिला आयोग के समक्ष कुल 29 प्रकरण पंजीबद्ध हुए थे, जिसमें से 17 प्रकरण में पक्षकार उपस्थित रहे, 4 प्रकरणों राज्य महिला आयोग कार्यालय के लिए प्रेषित किया गया एवं 7 प्रकरण सुनवाई के पश्चात नस्तीबद्ध कर दिया गया है।
सोमवार को सर्किट हाउस में राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ नायक सुनवाई के दौरान प्रकरणों में मानसिक प्रताडऩा, आर्थिक प्रताडऩा, दहेज प्रताडऩा, मारपीट और संपत्ति विवाद से संबंधित प्रकरण शामिल थे। मौके पर आवेदकों के प्रकरण का निराकरण कर आवेदक और अनावेदक दोनों को संतुष्ट किया। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडे सहित पुलिस प्रशासन भी मौजूद थे।
सुनवाई के दौरान ग्राम नहरगांव के उभय पक्ष उपस्थित आवेदिका ने बताया कि अनावेदकगण यहा उपस्थित हैं, और इन सभी ने लगभग एक वर्ष से आवेदिका और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया है, जिसे अनावेदकगण ने इसे स्वीकार किया है और गांव के समाज के सभी लोगों के बीच आवेदिका और सभी परिवार को सम्मिलित करने स्वीकार किया है, इस प्रकरण में जिला महिला बाल संरक्षण अधिकारी और महिला आरक्षकों के साथ आवेदिका के गांव नहरगांव में आवेदक और अनावेदकगण अपने समाज के सदस्य और आवेदक अपने परिवार के साथ उपस्थित रहेंगें जिसमें अनावेदकगण के द्वारा समाज से बहिष्कार को समाप्त करने की घोषणा करेंगें इसकी रिपोर्ट आयोग कार्यालय में प्रस्तुत होने पर इस प्रकरण को नस्तीबद्ध किया जा सकेगा।
अन्य प्रकरण में नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रूपये लेने वाले के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हो चुका है। जिस पर आवेदिका संतुष्ट नहीं है, ऐसी स्थिति में आयोग द्वारा आवेदिका को समझाईश दिया गया कि न्यायालय में 5 लाख रूपये के वापसी हेतु अपने अधिवक्ता के माध्यम से दिवानी मामला प्रस्तुत करें। आयोग के आर्डर शीट की छायाप्रति आवेदिका को नि:शुल्क दिया गया। इस प्रकरण पर एफआईआर दर्ज हो जाने से नस्तीबद्ध किया गया है।
अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण में अनावेदकण जिला महासमुंद से है और आवेदिका गरियाबंद निवासी है और अनुकंपा नियुक्ति संबंधी बागबाहरा जिला महासमुंद का है। आयोग द्वारा इस प्रकरण को रायपुर के आगामी सुनवाई में रखा गया है। जिसमें अनावेदकगण इस प्रकरण से संबंधित समस्त दस्तावेज के साथ आयोग कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।
अन्य प्रकरण में आवेदिका ने अनावेदकगण के विरूद्ध घरेलु हिंसा का मामला दर्ज कराया है जिसमें एफआईआर दर्ज हो चुका है अनावेदिका ने अनुरोध किया कि मेरे प्रकरण में आपसी राजीनामा करा दीजिये आवेदिका नें भी इस पर सहमती जताई है। इस प्रकरण में आवेदिका के पति के मृत्यु हो चुकी है। आयोग द्वारा समझाईस दिया गया कि अपर कलेक्टर के कार्यालय में जाकर फौती उठाने का आवेदन प्रस्तुत करें।
अन्य प्रकरण में आवेदिका ने बताया कि न्यायालय के आदेश के कारण पिछले 7 माह से दोनो पक्ष एक साथ रह रहे है। अनावेदक चूड़ी प्रथा से आवेदिका को पत्नि बनाया है और पत्नि का दर्जा देने से मना करता है, सरकारी रिकार्ड में अभी भी नाम नहीं चढ़ाया है। अनावेदक पति सेे पूछे जाने पर उसने बताया कि सरकारी अभिलेख के नॉमिनी में आवेदिका का नाम दर्ज हो चुका है और अभी आवेदिका के लिए दुकान खोलकर दिया है। और स्वत: भी अपनी सहमती से तीन हजार रूपये महिला को देना स्वीकार किया, प्रकरण न्यायालय में चलने के कारण आयोग से नस्तीबद्ध किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 मार्च। पंजाब में प्रचंड मतों से जीत दर्ज कर सरकार बनाने से उत्साहित आम आदमी पार्टी की निगाह अब छत्तीसगढ़ की सियासत पर टिक गई है। आप ने सोमवार दोपहर राजधानी रायपुर में ‘‘बदलबो छत्तीसगढ़’’ विजय यात्रा निकालकर आमजनों को कांग्रेस-भाजपा के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। इस यात्रा में आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। इस दौरान आप नेताओं ने कहा कि आम जनता का साथ मिला तो पंजाब की तरह आगामी विधानसभा में छत्तीसगढ़ में भी क्रांति आयेगा।
गौरतलब है कि शहर के साइंस कालेज मैदान से दिल्ली के मंत्री और प्रदेश प्रभारी गोपाल राय, विधायक संजीव झा, सह प्रभारी सुरेश कठैत, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के नेतृत्तव में शुरू हुई बदलबो छत्तीसगढ़ विजय यात्रा में प्रदेशभर से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। यह यात्रा साइंस कालेज मैदान से निकलकर ईदगाह भाठा, पुरानी बस्ती, बूढ़ेश्वर मंदिर बूढ़ापारा में जाकर समाप्त हुई।
दिल्ली-पंजाब हमारी है छत्तीसगढ़ की बारी है - मोहन
यात्रा में शामिल हुए मोहन चक्रधारी ने कहा कि दिल्ली-पंजाब हमारी है छत्तीसगढ़ की बारी है। अब छत्तीसगढ़ में भी बदलाव की आंधी चलेगी। प्रदेश में जनता की बुनियादी जरूरते पुरी नहीं है। लोग भाजपा और कांग्रेस पार्टी से उब गई है। दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
इस यात्रा में अभनपुर विधानसभा मोहन चक्रधारी के अलावा गरियाबंद जिलाध्यक्ष राजा ठाकुर, अभनपुर उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष तुलसी साहू, नवापारा मंडल अध्यक्ष मस्तराम साहू, अभनपुर मंडल अध्यक्ष नारायण पटेल, राज यादव, खोमेश सिन्हा, नुनेश चक्रधारी, खोरपा युवा अध्यक्ष मनीष यादव, कैलाश निषाद, चोखेलाल निषाद, मानिक रामविशाल, विजय चक्रधारी, प्रवीण चक्रधारी सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 मार्च। ज्वेलरी शॉप संचालक के घर ताला तोडऩे का प्रयास करने वाले एक आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गरियाबंद नगर के हाई स्कूल के पीछे स्थित प्रार्थी राकेश सोनी के मकान का है, जहां 19 मार्च के मध्य रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा घर में लगे लोहे के चैनल गेट को तोडऩे का प्रयास कर रहा था, जिनकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मुखबिर सूचना के आधार पर नगर गरियाबंद के गणेश साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए वारदात में इस्तेमाल किये 1 नग लोहे का सब्बल, 1 ग्लब्स, 1 मोटरसाइकिल को छुपा कर रखना बताया, जिस पर गवाहों को साथ लेकर मौका पहुँच कर बरामद किया गया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 मार्च । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नम्रता गांधी द्वारा जिले में साईनिंग इंडिया रियल स्टेट एण्ड डेयरी लिमिटेड चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर के नाम पर क्रयशुदा
अचल संपत्ति 1.04 हेक्टेयर रकबा को कुर्की किये जाने के लिए अंत:कालीन आदेश पारित किया गया है। जिला दण्डाधिकारी द्वारा निवेशकों और जमाकर्ताओं से प्राप्त धन राशि के एवज में उक्त कंपनी के तहसील राजिम अंतर्गत ग्राम पथर्री में 1.04 हेक्टेयर भूमि को निक्षेपकों के हित संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए कुर्की हेतु आदेश जारी किया गया है।
जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह प्रकरण राज्य के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 7 (1) से संबंधित है। कंपनी द्वारा आम जनता को विभिन्न लोक लुभावने योजनाओं में लाभांश बताकर छल कपट करते हुए रकम जमा कराकर धोखाधड़ी किया गया है तथा निक्षेपकों को झूठा प्रलोभन देकर उनसे पूंजी जमा कराई गयी है। कंपनी द्वारा जमाकर्ताओं को उनके निक्षेप, ब्याज, बोनस, लाभ या अन्य किसी रूप में देय राशि का प्रतिसंदाय करने अथवा आश्वस्त सुविधाओं को देने में पूर्ण असफल रहा है। अत: चिटफंड कंपनी साईनिंग इंडिया रियल स्टेट एण्ड डेयरी लिमिटेड द्वारा निवेशकों और जमाकताओ से प्राप्त धनराशि के एवज में उक्त कंपनी के डायरेक्टर कन्हैयालाल पिता ननकीराम तहसील जांजगीर चांपा के नाम से ग्राम पथर्री में खसरा नम्बर 136/2 अंतर्गत 1.04 हेक्टेयर रकबा को कुर्की किये जाने हेतु अंत:कालिन आदेश पारित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 मार्च। सोमवार को रेलवे विभाग में नौकरी लगाने के नाम लाखों की ठगी करने वाले 2 आरोपी को कोतवाली पुलिस गरियाबंद ने किया गिरफ्तार।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रांतर्गत बरूका का है, जहां प्रार्थी टिकेश साहू पिता नारायण साहू को उनके परिचित सागर वर्मा बजरंग नगर उरकुरा थाना खमतराई जिला रायपुर एवं पवन उर्फ लक्की साहू गोहलपुर जिला जबलपुर मप्र के द्वारा रेलवे विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग समय में 4 लाख 72 हजार रुपये जमा कराकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दिया गया, जिसके बाद एसपी जेआर ठाकुर के दिशा-निर्देश टीम गठित कर पता तलाश के लिए रायपुर रवाना किया गया। जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 मार्च। छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ प्रांतीय आह्वान पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला शाखा अध्यक्ष डोमार कश्यप के नेतृत्व में सोमवार से गरियाबंद वन काष्टागार परिसर अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठ गये। उक्त हड़ताल में डिप्टी रेंजर, वन रक्षक, वन पाल, उप वन क्षेत्र पाल में शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के प्रमुख मांग जिसमें वनरक्षक का वेतनमान वर्ष 2003 से 3050 स्वीकृत किया जाए, वनरक्षक, चनपाल, उ.व. क्षेत्रपाल कर्मचारियों का वेतनमान मांग अनुसार किया जाए।
संघ द्वारा प्रस्तावित वेतनमान का लाभ दिया जाए, पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाए।
छग राज्य गठन के पश्चात नया सेटअप पुनरीक्षण किया जाए। पद नाम, वर्दी के लिए संबोधित पद नाम एवं वर्दी एवं अन्य पहचान चिन्ह का निर्धारण किया जाए तथा वन कर्मचारियों को पौष्टिक आहार महाराष्ट्र सरकार की तरह रु. 5000 रु पौष्टिक आहार, वर्दी भत्ता दिया जाए। वनोपज संघ के कार्य हेतु 1 माह अतिरिक्त वेतन दिया।
काष्ठ वनोपज प्रदाय से कमी मात्रा की वसूली नीरस्त, राईटऑफ किया जाए। विभागीय पर्यटन स्थल में वन कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त वन कर्मचारियों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जावे। वनपाल प्रशिक्षण अवधि 45 दिन किया जाए। वनपाल प्रशिक्षण केन्द्र कोनी (बिलासपुर) प्रारंभ किया जाए। भृत्य, वानिकी चौकीदार का समायोजन किया जाए। दैनिक वेतन भोगी श्रमिको का नियमित किया जाए।
उक्त प्रमुख मांगें को लेकर आज सोमवार से छत्तीसगढ़ संघ जिला शाखा गरियाबंद के जिला अध्यक्ष डोमार कश्यप, प्रांतीय आव्हान पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर चैनीत- छत्तीसगढ़ संघ जिला गरियाबन्द के वन कर्मचारी-अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए।
दिनेश पात्र, धनेश सिन्हा, दुर्गा प्रसाद दीक्षित, अशोक सिन्हा, मन्नन सिंह ठाकुर, मोहन यदु, जितेंद्र सिंह ठाकुर, जागेश्वर साहू, तोरण नाग, भोजराज राहुल राजपूत, तकेश्वर देवांगन प्रमुख मौजूद रहे।
छुरा, 21 मार्च। जेआर ठाकुर पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के निर्देशन में व चंद्रेश सिंह ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं पुष्पेंद्र नायक एसडीओपी गरियाबंद के नेतृत्व में थाना छुरा क्षेत्र अंतर्गत सिवनी के शीतला मंदिर प्रांगण मे थाना प्रभारी वेदवती दरियो व उनके स्टाफ के द्वारा आपका पुलिस आपके द्वार, कार्यक्रम के तहत जन चौपाल का कार्यक्रम किया गया।
आयोजन में 50-60 ग्रामवासी एवं महिला कमांडो की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अवैध कच्ची महुआ शराब प्रतिबंध लगाने एवं ग्रामरक्षा के संबंध में चर्चा किया गया, जिसमें ग्राम सिवनी के कमार, भुजिया, गोंड जनजाति निवासरत होते हुए भी एवं अन्य समुदाय के ग्रामीणों के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध पूर्व से ही लगाया गया है। सिवनी में यातायात नियमों, बच्चों एवं महिला संबंधी अपराध की रोकथाम के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया।
छुरा, 21 मार्च। राज्य सरकार की महती योजना सरस्वती सायकल योजना के तहत छूरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत दादरगांव पुराना के हाई स्कूल में 27 बालिकाओं को सरस्वती सायकल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रुप मे ग्राम पंचायत दादरगांव के सरपंच आमना दीवान, ग्राम पंचायत दादरगांव के उपसरपंच सैय्यद जब्बार अली व पंचायत परिवार व शाला के परिवार के आतिथ्य में सम्पन्न हूआ।
शासन के योजना के तहत सरस्वती सायकल योजना का लाभ कक्षा 9 वीं कक्षा के कन्या छात्राओं को मिलना था। इसी कड़ी में हाई स्कूल दादरगांव पुराना में सरस्वती सायकल योजना के तहत 27 बालिकाओ को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपसरपंच जब्बार अली ने कहा कि शासन द्वारा पदत्त सायकल छात्राओं के लिए कारगर साबित होगा, अब बालिकाए उन्हें मिली सायकल से स्कूल आयेंगे। वहीं स्कूल प्राचार्य ऋषि कुमार साहू ने कहा कि सायकल का वितरण आज गांव के सरपंच उपसरपंच व गणमान्य नागरिक के आतिथ्य में किया गया। सायकल मिलने से बच्चे काफी उत्साहित है ।
इस अवसर पर सरपंच आमना दीवान,उपसरपंच जब्बार अली, पंच नन्दनी चन्द्राकर, गीता ध्रुव,अंजली दीवान, वेदबाई निषाद,टीकाराम,सलीम खान,गौरी बाई, बलराम निषाद, शिक्षक सन्तराम दीवान, सीमा गायकवाड़, निहारिका सेन, उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 मार्च। नगर की सेवाभावी सामाजिक संस्था महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में वार्ड क्रमांक 15 स्थित देवारपारा में गरीब बच्चों के बीच संस्था द्वारा होली पर्व के अवसर पर होली के रंग, बच्चों के संग रंगों का पर्व होली मनाया गया।
पानी की किल्लत व इसके महत्व को समझते हुए सूखी होली खेली गई। मोहल्ले के गरीब बच्चों को संस्था के सदस्यों के द्वारा रंग गुलाल व मिठाई प्रदान किया गया। संस्था की अध्यक्ष अंजू पारख ने बताया कि गरीब बच्चों के साथ सूखी होली खेलना एक सुखद अनुभूति रही है।
ये बच्चे भी आम बच्चों की तरह होली पर्व में सूखी होली खेलने में काफी खुश नजर आए। रंग गुलाल व मिठाई पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों के बीच भेदभाव नहीं होना चाहिए। आज के दौर में किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना बहुत बड़ी बात है। हमारी संस्था का यह उद्देश्य है की गरीबों व जरूरतमंदों की मदद की जाए। उनके बीच जाकर खुशियां बांटी जाए। हमारी संस्था द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद की जाती है। इस अवसर पर महावीर इंटर कॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन नवापारा नगर इकाई की अंजू पारख, पायल बाफना, रूपाली अग्रवाल व खुशबू छाजेड़ सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 मार्च। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरूलाल साहू ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म की तारीफ करते हुए कहा भारतीय इतिहास के 32 साल पहले के हिंदुओं के पीड़ा जो कब्र में दबाया हुआ था। जिनको डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बेबाक तरीके से दुनिया के सामने पेश किया। भारत की एक भूमि कश्मीर जहां पर कश्मीरी पंडितों के साथ नरसंहार हुआ। कश्मीर में रह रहे हिंदुओं के साथ अप्राकृतिक एवं अन्याय कि एक सच है, जहां उनके जमीन छीन लिये गए, घर से बेघर हो गए, यहां तक उन लोगों को यह कह दिया गया कि वह अपनी लडक़ी, अपनी पत्नी को कश्मीरियों के हवाले करके चले जाएं।
आज फिल्मी जगत में एक राष्ट्रभक्त का सांहस हुआ जो 32 साल पुराने दर्द को लोगों के बीच रखें। उनके ऊपर आज ना जाने कितने आरोप-प्रत्यारोप एवं उनको डराया भी जा रहा है पर देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पिक्चर का प्रमोशन करते हुए कपिल शर्मा जैसे गैर जिम्मेदार लोगों को उनकी औकात याद दिला दिया। देश के तत्कालीन गृह मंत्री अमित शाह ने इन लोगों को न्याय दिलाने के लिए मुहिम छेड़ दिया है।
भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नियत पर सवाल उठाते हुए कहा भूपेश जी को हिंदुओं की पीड़ा नजर नहीं आता। जिस फिल्म को देश दुनिया ने सराहा, जिनकी हकीकत देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गया। मुख्यमंत्री के उल जलुल जवाब ने एक बार फिर हिंदुओं के हृदय में घाव करने का काम किया है। श्री साहू ने लोगों से अपील करते हुए कहा भारत के प्रत्येक नागरिक को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए और अपने इतिहास जानना चाहिए जो कि इतिहास को दबाया गया छिपाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 मार्च। नवापारा पुलिस ने मोटर सायकल चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार नगर के पुराना बस स्टैंड के समीप स्थित आस्था पाली क्लिनिक के संचालक डॉ. केआर सिन्हा के घर के बाहर रखी बाईक 18 मार्च रात्रि में चोरी हो गई। डॉ. सिन्हा की शिकायत पर पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू की।
पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फ ुटेज एवं अन्य जांच बिंदु के द्वारा छानबीन करने पर पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी करने वाला सूरज महिलांग (27) एवं पुष्प राज उर्फ दादु तिवारी राजिम के हैं। पुलिस नेे मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को रविवार शाम गिरफ्तार कर उनके पास से मोटरसाइकिल बरामद कर आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नवापारा एवं अंचल में इन दिनों मोटर साइकल चोरी व राह चलते व्यक्ति से लूटपाट, गाली-गलौज, मारपीट आम बात हो गई है। कई मामलों में पुलिस में शिकायत नहीं होने के कारण आरोपी बच निकलता है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। पिछले दिनों 18 मार्च को नगर के संभ्रांत परिवार के युवक जो मोटर साइकल में घूमते हुए तिरंगा चौक की तरफ से गुजर रहे थे, जहां वहीं के रहने वाले कुछ युवकों ने उसे रोककर मारपीट करते हुए उसके गले से चांदी की चेन को लूट लिया गया। युवक ने पुलिस में इसकी सूचना देते हुए आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर है।