छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 मार्च। मां की हत्या करने वाले सौतेले बेटे को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार थाना फरसपाल अंतर्गत गांव कंवलनार में लखमे कडिय़ाम की लाश उसके बेडरूम में संदिग्ध हालत में मिली। मृतका के गले पर निशान बने हुए थे, वहीं उसके द्वारा संघर्ष की जाने के प्रमाण भी मिले। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। संक्षिप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण गला घोंटना सामने आया।
मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार वर्मन के मार्गदर्शन में टीम गठित की। पुलिस ने मामले की बारीकी से विवेचना की। इसी कड़ी में मृतका के सौतेले पुत्र राजकुमार उम्र 30 वर्ष से कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें उसने हत्या करने की स्वीकारोक्ति की। हत्यारे ने मच्छरदानी की नायलॉन रस्सी से लखमे के कमरे में ही उसका गला घोट दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई । इस सफलता में थाना प्रभारी एमएस लहरे और उनकी टीम का सराहनीय योगदान था।
दंतेवाड़ा 22 मार्च। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन जिले के विभिन्न स्थानों में विशेष तैयारियां की गई। इसी कड़ी में लोगों ने अपने घरों के मुख्य द्वार पर तोरण लगाए। इसके साथ ही घरों के सामने ध्वज लगाए गए। इसी क्रम में महिलाओं ने घरों के सामने आकर्षक दीपमाला सजाई। जिससे आकर्षक नजारा नजर आ रहा था। उल्लेखनीय है कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिवस हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 का आरंभ हो गया।
दंतेवाड़ा, 22 मार्च। एकीकृत बाल विकास किरन्दुल अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत पोटाली पटेल पारा में एक पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम हिराली में पटेल पारा-1, पुरंगेल पटेलपारा, ग्राम पंचायत गुमियापाल में बेंगपाल, बड़ेपल्ली स्कूल पारा, आलनार, ग्राम पंचायत बुरगुम में जोगापारा के आंगनबाड़ी केन्द्रों में 1-1 सहायिकाओं के पद रिक्त है। जिसकी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन कार्यालयीन समय में 12 अप्रैल शाम 5.30 बजे तक सीधे जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना किरंदुल में सम्पर्क कर सकते है।
बारसूर तहसीलदार द्वारा छापा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 मार्च। जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत तहसीलदार बारसूर के द्वारा अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करने वाले एक टिप्पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई।
तहसीलदार को सूचना मिली थी कि इंद्रावती नदी तट से लगातार अवैध रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसके आधार पर उन्होंने छापामार कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर ग्राम छिंदनार प.ह.न. 03 रा.नि.म. बारसूर तहसील स्थित इंद्रावती नदी से रेत उत्खनन कर अवैध परिवहन में लगे वाहन टिप्पर वाहन सीजी 18- एन. 2640 वाहन चालक गोलू यादव को गुमड़ा से जब्त करते हुए अग्रिम कार्रवाई की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 मार्च। दंतेवाड़ा जिले में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का उद्घाटन विकासखंड कटेकल्याण के ग्राम पंचायत बड़े गुडरा से किया गया। इस योजना अंतर्गत जिले के लगभग 600 हितग्राहियों का चयन किया गया है।जिनके द्वारा 1400 एकड़ में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। जिसकी शुरुआत करते हुए कलेक्टर विनीत नंदनवार ने चंदन के पौधे का रोपण लिया। इसके साथ ही शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दू पत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र व 2-2 लाख का चेक भी वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना प्रारंभ करने का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि एवं रोजगार सृजन है। इस योजना अंतर्गत किसानों एवं अन्य हितग्राही अपने निजी भूमि पर वाणिज्यिक प्रजातियों के पौधे जैसे- सागौन, बांस, नीलगिरी, मालाबार और नीम का वृक्षारोपण किया जाएगा। योजनांतर्गत रोपित पौधे के रखरखाव हेतु हितग्राहियों के लिए अनुदान राशि का भी प्रावधान रखा गया है। इस योजना से किसानों के आय में वृद्धि के साथ पर्यावरण में सुधार एवं जलवायु परिवर्तन के विपरीत प्रभाव को कम किया जा सकता है।
कम समय में अधिक आय
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने गोंडी में उद्बोधन करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वनमंडलाधिकारी सागर जाधव ने कहा कि पूरे राज्य में आज इस योजना की शुरुआत की गई। इस योजना अन्तर्गत विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया जा रहा है पहले लगाए गाय पौधे नेटिव प्रजाति के होते थे। जिससे किसानों को लम्बे समय तक इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब विभिन्न राज्यों से लाए गए पौधे जैसे सागौन, बांस और चंदन लाए गए हैं। इनसे कम समय में किसान अपनी आय में वृद्धि कर अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं।
हितग्राही बड़े गुडरा ठोठापारा निवासी मनोज करटामी नें इस योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अब तक धान की फसल लगाता था अब मैं अपने निजी भूमि पर 3 एकड़ में नीलगिरी और चंदन आदि का रोपण करूंगा। कार्यक्रम में सरपंच हिड़में एसडीओ टी एम सोनवानी, तहसीलदार विजय कोठारी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी सहित आसपास के ग्रामवासी मौजूद रहे। सदस्य सुलोचना कर्मा, जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर विनीत नंदनवार और एसडीएम कुमार बिश्वरंजन प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 मार्च। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली। संयुक्त पुलिस दल द्वारा बुरगुम के जंगल से ईनामी नक्सली को हिरासत में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जिला आरक्षी बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की समेली स्थित 111वीं वाहिनी की ए कंपनी का संयुक्त दल गश्त अभियान में सोमवार को रवाना हुआ था। इसी दौरान पुलिस दल बुरगुम के समीप पहुंचने पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर अपने कब्जे में लिया।
पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उसकी शिनाख्त सोना उर्फ हुंगा मरकाम (35 वर्ष) के रूप में हुई। सोना ग्राम पंचायत बुरगुम के मेटा गुड़ेम का निवासी है। उक्त व्यक्ति नक्सली संगठन में जनताना सरकार अध्यक्ष के तौर पर कार्यरत था। सोना के खिलाफ पुलिस थाना अरनपुर में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किए गए थे। इसके फलस्वरूप राज्य शासन द्वारा उक्त नक्सली लीडर की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का का पुरस्कार घोषित किया गया था। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी., उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ विनय सिंह और द्वितीय कमान अधिकारी विवेक सिंह ने जवानों को बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 21 मार्च। हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में हिन्दू नववर्ष समिति बचेली द्वारा नगर में मंगलवार को बाईक व महिलाओं द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई।
नगर पालिका बस स्टैंड से शुरूआत कर पुराना मार्केट, हाईटेक कॉलोनी, लेबर हटमेंट, गेस्ट हाउस, सतनाम चौक, घड़ी चौक, राजीव गाँधी चौक होते हुए सुभासनगर, मुख्यमार्ग, हनुमान मंदिर बजरंग चौक होते बस स्टैंड में समाप्त हुआ। पूरे नगर में भ्रमण किया गया।
रैली के माध्यम से बताया कि यह नववर्ष अपने देश समाज का गौरव एवं स्वाभिमान का प्रतीक है। बाईक रैली में मातृशक्ति का नेतृत्व प्राप्त हुआ। इस पूरी रैली में महिलाए भी शामिल रहीं। जय श्रीराम के गूंज से पूरा नगर भक्तिमय हो गया था। सैकड़ों की संख्या में राम भक्त इसमें शामिल हुए।
दंतेवाड़ा, 21 मार्च। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोईया संयुक्त संघ की हड़ताल अनवरत जारी है। हड़ताल मंगलवार को दसवें दिन भी जारी रही।
जिला मुख्यालय की आवरा भाटा स्थित दुर्गा मंडप में मंगलवार को बड़ी संख्या में संघ के सदस्य जुटे। सदस्यों ने शासन की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि आश्रम और स्कूलों में कार्य करने वाले रसोईया कर्मियों को दैनिक मजदूर से भी कम परिश्रमिक मिल रहा है। जिससे आसमान छूती महंगाई में जीना दुश्वार हो चुका है।संयुक्त संघ के जिला सचिव दिनेश ठाकुर ने जानकारी में बताया कि राज्य शासन द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूर्ण नहीं किया जा रहा है।
संघ की उचित मांगों की उपेक्षा की जा रही है। इसके फलस्वरूप हमें आंदोलन करने पर विवश होना पड़ रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुतले को 10 रुपये की माला पहनाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। जिसे सुरक्षा कारणों की वजह से नहीं किया जा सका।
बचेली, 20 मार्च। मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन शाखा बचेली द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनएमडीसी मंगल भवन में दो दिवसीय स्वयंसिद्धा सम्मान समारोहा 2023 का आयेाजन किया गया।
प्रथम दिन महिला व बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। अंत में पुरस्कार वितरण किया गया। बचेली की युवा महिला क्रिकेटर गरिमा का भी सम्मान किया गया।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष पूजा साव, तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता वेंकटश्वर्लु, एनएमडीसी बचेली परियेाजना के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, अपोलो चिकित्सा प्रशासक डॉ एसएम हक, इंटक राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव, चंद्रा मंडावी, किरंदुल शाखा के सचिव एके सिंह, राकेश लाल, कवयित्री शंकुतला शेंडे, ओमिशा साहू समेत मातृ शक्तियों की मौजूदगी रही।
जिला अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 मार्च। आमतौर पर लोग मुख मुंह की सफाई के प्रति उपेक्षा लापरवाही बरतते हैं, इसके फलस्वरूप हम सभी को मुंह की गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ता है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर जिला चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी आर पुजारी ने बताया कि नियमित रूप से दांतों की सफाई ब्रश से करने पर दांतों में दर्द होना, मसूड़ों से खून आना, मुंह की दुर्गंध आना, दांतों में झनझनाहट होना, इस प्रकार के लक्षण होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में अनिवार्य रूप से जांच कराएं। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन के द्वारा जन सामान्य को ब्रश एवं पेस्ट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. आर एल गंगेश, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय मुख्य स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. अमन सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजेंद्र बारले, डॉ. राकेश राय, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश राय, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, जिला सलाहकार और यूनिसेफ से डॉ. पायल मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा, 20 मार्च। प्रदेश पंचायत संघ के बैनर तले दंतेवाड़ा में भी सचिव संघ की हड़ताल जारी है। पंचायतों में शासकीय कार्य ठप हो गए हैं। इसके कारण आम जनमानस को बड़ी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।
जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर पंचायत सचिव संघ के नेताओं ने मीडिया को जानकारी में बताया कि विगत 28 वर्षों से सचिव संघ की एक ही मांग है। जिसमें सचिवों का शासकीयकरण किया जाए। इसके फल स्वरुप सचिवों को भी अन्य शासकीय कर्मचारियों के समान लाभ प्राप्त हो सकेगा जिसमें पदोन्नति और क्रमोन्नति मुख्य रूप से शामिल है।
सचिव संघ के जिलाध्यक्ष पीलू डेगल ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा भी सचिव संघ की मांगों की उपेक्षा की गई थी, वहीं वर्तमान भूपेश सरकार द्वारा भी संघ की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। इसके फलस्वरुप सचिव संघ में आक्रोश व्याप्त है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 मार्च। दंतेवाड़ा को जैविक जिला बनाने की ओर प्रशासन तेजी से अग्रसर हैं। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिले में रासायनिक खादों का उपयोग पूर्णतय: प्रतिबंधित किया गया है। इसी कड़ी में प्रतिबंधित कीटनाशक दवाइयों के विक्रय पर निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है।
जिले के गीदम विकासखंड अंतर्गत लोकेश कृषि बीज केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान रासायनिक खाद बेचने पर कार्रवाई की गई। जिसमें 12 किलो सल्फेट (एसएसपी) क्लोरोप्राइड 4 पैकेट, फोरेट 1 पैकेट, अडमिरे 6 पैकेट जब्त की गई। जिसे बेचने के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
व्यापारियों को समझाइश दी गई कि कीटनाशक रसायन बहुत खतरनाक होते हैं। इससे पर्यावरण को नुकसान होता है। इसके साथ ही आम जनमानस के स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा रहता है। उन्होंने अवैध रासायनिक खाद का विक्रय करने पर आगे कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान गीदम एसडीएम, गीदम तहसीलदार, कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 मार्च। जिले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस एवं प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा विभिन्न ग्रामों में जन चौपाल लगाई जाती है, जिससे ग्रामीणों को विभिन्न जानकारियां मिलती हैं। इसी कड़ी में गीदम पुलिस द्वारा रविवार को संवेदनशील ग्राम गुटोली में जन चौपाल लगाई गई।
इस दौरान पुलिस ने गांव की वर्तमान परिस्थितियों पर विचार-विमर्श किया। ग्रामीणों की बुनियादी सुविधाओं पर जानकारी ली। इनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेयजल, बिजली और पेंशन की जानकारी ली गई ।
पुलिस ने यातायात के नियमों की जानकारी दी। ग्रामीणों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। जिसमें दो पहिया वाहन चलाने के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट पहने। दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठे। नशे की हालत में वाहन न चलाएं।
पुलिस ने ग्रामीणों को अपराध के आधुनिक तरीकों से अवगत कराया। इनमें सोशल मीडिया से संबंधित अपराध प्रमुख रूप से शामिल है। असामाजिक तत्वों की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करें। कानून को हाथ में न लें। बाल विवाह गैरकानूनी है इससे दूर रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 19 मार्च। नगर के फुटबॉल मैदान में होने वाले छत्तीसगढ़ क्लब चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया। पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से मैदान पूरी तरह से गीला हो गया था। 19 मार्च को एनएफसी बचेली एवं महामाया सूरजपुर के मध्य होने वाला मुकाबला अब 21 मार्च को खेला जाएगा।
रविवार को ग्राउंड की स्थिति का जायजा लेते हुए बाहर से आए हुए मैच कमिश्नर व अन्य निर्णायक गण द्वारा मैदान का निरीक्षण करने के बाद यह निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि एनएफसी फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में एनएमडीसी बचेली प्रबंधन के सहयोग से जिला फुटबॉल संघ दंतेवाड़ा के मार्गदर्शन में यह मैच का आयोजन हो रहा।
कमेटी के पदाधिकारी ने बताया कि इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में टीमों को अपने घरेलू मैदान के साथ-साथ एक सप्ताह के अंतराल में अन्य जिले के मैदान में भी टीमों को चुनौती देना है। 11 मार्च से शुरू मुकाबला 31 मई तक चलेगा। जिसमे कुल 72 मैच खेले जायँगे।
खुले आसमान के नीचे करना पड़ रहा बसों का इंतजार
बचेली, 19 मार्च। यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दर्जनों बसें यहां से आवागमन होती हैं और बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने कारण सवारियों को बसों का इंतजार खुले आसमान के नीचे खड़े होकर करना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों को होती है।
पूर्व में नगर पालिका के द्वारा आम जनता की सुविधा को देखते हुए यात्री प्रतिक्षालय बनाया गया था, लेकिन गौरव पथ का निर्माण कार्य के समय लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य सडक़ के सभी यात्री प्रतिक्षालय को तोड़ दिया गया। जैसे तैसे करके गौरव पथ का निर्माण तो हो गया लेकिन यात्री प्रतिक्षालय अब तक नहीं बनाया गया, जिसका खामियाजा यात्री परेशान होकर भुगत रहें।
इस समस्या को लेकर के नगर के लोगों के द्वारा सरकार, जिला प्रशासन विभाग को सूचित करते उनसे यात्री प्रतिक्षालय बनवाने की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन अब तक नहीं बन पाया है।
लोगों की मांग है कि बचेली नगर के मुख्य मार्ग पर पूर्व की भांति पालिका कार्यालय के सामने वाली सडक़ के पास, हनुमान मंदिर चौक, सी डब्ल्यू एस कॉलोनी जाने वाली मार्ग पर एवं बीएसएनएल कार्यालय के पास इन 4 जगहों पर यात्री प्रतिक्षालय बनवाया जाए ताकि परेशानी न हो।
दंतेवाड़ा, 19 मार्च। जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से ग्राम पंचायतों के विकास हेतु विभिन्न कार्य किए जाते हैं। इन्हीं कार्यों में से प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए विकासखंड कुआकोंडा अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटेपाल अंतर्गत नवीन ग्राम पंचायत भवन का निर्माण किया गया है।
ग्राम पंचायत खुटेपाल वर्ष 2020 से पहले ग्राम पंचायत श्यामगिरी का आश्रित ग्राम था। जिसे बाद में एक नवीन पंचायत बनाया गया। नवनिर्मित ग्राम पंचायत खुटेपाल में प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू तौर पर लागू करने एवं ग्रामीणों को शासकीय योजना का लाभ सुगमता से उपलब्ध करवाने के लिए एक प्रशासनिक भवन की आवश्यकता थी। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नवनिर्मित ग्राम पंचायत खुटेपाल की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए एक नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से प्रदान की गई।
अधिकारी एवं तकनीकी सहायक सहित कर्मचारियों की तत्परता एवं प्रयासों से जल्द ही नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया। मनरेगा अंतर्गत इस कार्य में 1.16 लाख मजदूरी राशि, 601 मानव दिवस रोजगार का सृजन हुआ। इससे 36 श्रमिक परिवार लाभांवित हुए। नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य समय से पूर्ण हो जाने से अब ग्राम पंचायत खुटेपाल के निवासियों को अपना प्रशासनिक भवन मिल चुका है। अब उन्हें जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाएं सुगमता से प्राप्त हो रही है साथ ही ग्रामवासी केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए संचालित शासकीय योजनाओं का लाभ ले पा रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 18 मार्च। भारतीय जनता पार्टी ने मोर आवास और मोर अधिकार को लेकर हजारों की संख्या में युवाओं ने विधानसभा घेराव किया। इसमें दंतेवाड़ा भाजयुमो के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा अरविंद कुंजाम ने कहा कि प्रदेश की सरकार कांग्रेस सरकार गरीबों को उनके आवास से वंचित कर रही हैं। 2018 से लेकर 2022 तक आवास से लगभग 16 लाख हितग्राही प्रदेश में वंचित हैं जिनके लड़ाई लडऩे और मोर आवास मोर अधिकार की मांग करने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ओजस्वी मंडावी के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा जिले के हजारों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बेरिकेट तोड़ते हुए विधानसभा घेरने पहुंच गए थे। जिसमें अनेक युवा मोर्चा के साथियों को चोट भी आई है।
कांग्रेस सरकार युवाओं की इस आऋ?श को देख कर डर चुकी है और प्रशासन को जबरदस्ती आंश्रु गैस बारूद और पानी के उपयोग करते नाकाम करने की कोशिश की गई है। उसके बाद भी सभी युवा मोर्चा ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 18 मार्च। बचेली की साक्षी प्रेमचंदानी ने गेट की परीक्षा पास कर जिला का मान बढ़ाया है। साक्षी ने इस परीक्षा में समूचे भारत में 1594 नंबर पर आकर जिले सहित छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ाया है। बता दे कि इस परीक्षा में भारत वर्ष से तकरीबन 6 लाख 70 हजार लोगो ने भाग लिया था। साक्षी वर्तमान में बी.आई.टी दुर्ग से कंप्यूटर साइंस एवं इंफारमेशन टेक्नोलोजी में अध्ययन कर रही है। साक्षी ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार एवं विशेषकर अपनी माता मुस्कान प्रेमचंदानी को दिया है।
बता दे कि साक्षी बचेली के लोकप्रिय व्यावसायिक संस्थान के संचालक स्व. अजय प्रेमचंदानी की पुत्री है। इस सफलता से प्रेमचंदानी परिवार को लगातार जिलेवासियों द्वारा शुभकामनाएं दी जा रही है एवं साथ ही साक्षी को उज्ज्वल भविष्य की बधाईयां भी दी जा रही है।
गेट का पूरा नाम ग्रैजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग है। गेट एक ऐसी परीक्षा है जिसके माध्यम से इंजीनियरिंग स्टूडेंट अपने पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला ले सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो किसी अच्छे संस्थान में एमटेक या एमइ में एडमिशन लेते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 18 मार्च। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 से 18 मार्च तक ग्लूकोमा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में जन सामान्य को ग्लूकोमा की जानकारी देकर 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की स्क्रीनिंग एवं नि:शुल्क चश्मा का वितरण किया गया।
फिल्म के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी के द्वारा ग्लूकोमा वीक के दौरान ग्लूकोमा के लक्षण जैसे दूर दृष्टि दोष या निकट दृष्टि दोष आंख में अधिक प्रेशर, पुरानी लगी आंख में चोट आदि लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई।
जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. गीता नेताम ने बताया कि इस ग्लूकोमा सप्ताह के दौरान जिला चिकित्सालय में 44 लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया एवं नि:शुल्क चश्मा का वितरण भी किया गया। इस पूरे सप्ताह में ग्लूकोमा घटाए देखने का दायरा बढ़ाए पर काम किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉक्टर आर एल गंगेश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजेंद्र बारल, जिला समन्वयक संतोष पटेल, नेत्र सहायक अधिकारी अश्वनी जायसवाल, दीप्ति टोप्पो, अजय शर्मा, एवं जिला अस्पताल के समस्त स्टाफ मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 18 मार्च। जिले में विद्युत विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों और छात्रावास के बच्चों को भुगतना पड़ता है। जिले के कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पालनार में गुरुवार रात्रि ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी हुई। आधुनिक दौर में विद्युत के अभाव में जीवन की कल्पना असंभव सा प्रतीत होता है।
सैकड़ों छात्रों को परेशानी
पालनार में कन्या छात्रावास समिति बालक आश्रम शाला पोटली फुलपाड़ और पालनार छात्रावास संचालित है, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विगत रात्रि बिजली गुल होने के चलते छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी से दो-चार होना पड़ा दैनिक क्रियाओं हेतु भी छात्रों को आश्रम परिसर से बाहर जाना पड़ा। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से नियमित विद्युत आपूर्ति की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 मार्च । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी करने के एक कड़ी में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को विकासखंड गीदम अंतर्गत कारली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगारों ने शिरकत की।
लाइवलीहुड कॉलेज में आयोजित इस मेले में युवक युवतियों को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार का अवसर मिल रहा है। 755 विभिन्न पदों पर भर्ती साक्षात्कार और दस्तावेज मूल्यांकन के आधार पर की गई।
आज हुए रोजगार मेला में बेरोजगार युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी इस दौरान बेरोजगार युवाओं के इंटरव्यू लिये। आयोजित रोजगार मेले में 1110 युवाओं ने भाग लिया। आयोजित मेले में 15 कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार कर मौके पर 430 लोगों का प्रारंभिक चयन किया गया। सभी बेरोजगार युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे- प्रताप टेलीकास्ट प्राईवेट लिमिटेड, बाम्बे इनटेलिजेंस सिक्योरिटी लिमिटेड, शिषलता फाइंड दक्ष मैत्री गार्डन चौक भिलाई, वेक्टर फाइनेंस प्राईवेट लिमिटेड, विकास अधिकारी एल.आई.सी., फ्युजन माईक्रो फाइनेंस लिमिटेड,भारतीय पेल्समेंट सर्विस कैपिटल प्लाजा, डेनैक्स(नवा दन्तेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री), बीएसके सर्विस, बस्तर मोटर्स टीवीएस शो रूम, जय माता दी मेन रोड तहसील कार्यालय के बाजू अनिल जायसवाल एसकेवाय ऑटोमोबाईल, सिंद्ध फेब्रीकेशन, कार्यपालन अभियंता (विद्युत विभाग) सीएसपीडीसीएल दन्तेवाड़ा, अनाविका रेस्टोरेंट आदि कंपनियों में टेक्नीशियन, सुरक्षाकर्मी, सिलाई ऑपरेटर, मैनेजर, ड्राइवर, मकैनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउंटेंट, ब्रांच मैनेजर एवं अन्य पदों के लिए 755 से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती कर रोजगार प्रदान करने हेतु कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक रूप से चयनित किया। मेले में 18 से 45 वर्ष के आवेदकों को रोजगार दिया जा रहा है।
इस प्रकार के रोजगार मेले के आयोजन से अधिक से अधिक लोगों को सुगमता से रोजगार मिल रहा है इस मेले में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 17 मार्च । सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के द्वारा अग्नि वीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है, जो कि इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडसमैन दसवीं पास और ट्रेडसमैन आठवीं पास के पदों के लिए जारी की गई है। सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में वृद्धि कर 16 फरवरी से 20 मार्च 2023 तक खुली रहेगी। इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन परीक्षा 15 अप्रैल के बाद होने की संभावना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 मार्च। माता की अराधना का पर्व चैत्र नवरात्र की तैयारियों को लेकर बुधवार को नगर के गायत्री सत्संग भवन में गायत्री परिवार द्वारा बैठक रखी गई।
समिति के अध्यक्ष सुनील बेलचंदन ने बताया कि इस चैत्र नवरात्र पर 22 से 29 मार्च 7 से 9 बजे तक यज्ञ संपन्न होंगे, साथ ही 30 मार्च को पूर्णाहूति व विभिन्न संस्कार किया जायेगा।
इसके साथ ही इस पूरे नौ दिनों तक चलने वाले पर्व में किये जाने वाले कार्यों के लिए गायत्री परिवार के सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है जिसमें कलश स्थापना में अनिता साहु, राजेश्वरी वर्मा, यज्ञ तैयारी संकल्प में सुशील वर्मा, संध्या साव, सुबह यज्ञ तैयारी में देवेन्द्र साव, अजय देवांगन, उमाकांत साहु, यज्ञ संचाल व संध्या दीपयज्ञ में सुनील बेलचंदन, सुधा बेलचंदन, माया अधिकारी, देवेन्द्र साव, सुशील वर्मा, कीर्ति लाल नेताम, संगीत महिला मंडल पुष्पा वर्मा व अन्य शामिल हंै।
दंतेवाड़ा, 16 मार्च। दंतेवाड़ा में पंचायत सचिव संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार से आरंभ हो गई,जिससे ग्राम पंचायत कार्यालयों में काम ठप रहा।
सचिव संगठन जिला अध्यक्ष पीलू डेगल ने बताया कि पंचायत सचिव संघ द्वारा लंबे अरसे से शासकीयकरण की मांग की जा रही है। वहीं शासन के प्रतिनिधि द्वारा लगातार आश्वासन दिया गया। इसके बावजूद आज पर्यंत इस दिशा में कार्यवाही सफर है सिफर है। इसके चलते संघ को अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने बाध्य होना पड़ा।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा सचिवों की लगातार उपेक्षा की गई। जिससे सचिव संघ में शासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। शासन द्वारा सचिवों से सभी विभागों का कार्य लिया जाता है। इसके बावजूद उन्होंने कहा कि जब तक शासन द्वारा सचिवों का शासकीय करण नहीं किया जाता। यह हड़ताल लगातार जारी रहेगी।
जिले के दूरस्थ विकासखंड मुख्यालय कटेकल्याण में जनपद पंचायत कार्यालय के समीप पंचायत सचिव हड़ताल में बैठे। इस दौरान शासन की कुंभकरण निद्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। शासन के असंवेदनशील रवैये की आलोचना की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 16 मार्च। दंतेवाड़ा जिला के बचेली थाना अंतर्गत नगर से 7 किमी दूर ग्राम दुगेली में बचेली पुलिस ने गुरूवार को दुगेली के माडक़ापार में जन चैपाल लगाकर समस्याए सुनी। साथ ही सिविक एक्शन के तहत थाना स्टाफ द्वारा ग्रामीणो को खेलकूद एवं दैनिक उपयेाग की सामाग्रियों का वितरण किया गया।
थाना प्रभारी गोविंद यादव द्वारा वर्तमान में घटित हो रही महिला संबंधित अपराध, बैकिंग फा्रॅड, सायबर अपराध, ऑनलाईन ठगी, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध तथा सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियमो की जानकारी देकर इन अपराध से बचाव के तरीको एवं समझाईश दिया गया साथ ही सुरक्षित यातायात हेतु वाहन चालन के दौरान ओवर स्पीड से बचने, नशे की हालत में वाहन नही चलाने, तथा शासन की विभिन्न योजनाओ की जानकारी देकर उनका लाभ लेने ग्रामीणा को जानकारी दी गई। इसी प्रकार अपराधो से दूर रहने, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने, कानून का पालन करने तथा गांव में आवने वाले बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों व उनके गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस व प्रशासन को दिये जाने हेतु समझाइश दी गई।
इस मौके पर गांव के पुजारी, गायता, पटेल, कोटवार व गांव के मुखिया एवं वरिष्ठ नागरिको को थाना प्रभारी के द्वारा सम्मानित किया गया।
पुलिस ने आम नागरिको एवं ग्रामीणा से अपील किया गया है कि गंव में किसी भी प्रकार के असामाजिक व अपराधिक गतिविधियां परिलक्षित होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने एवं किसी के बहकावे मं आकर कानून व्यवस्था को अपने हाथों में न लेने, थाना बचेली के शासकीय नंबर पर संपर्क करने को कहा गया।