छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,10 मई। मंगलवार को दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना अंतर्गत हितावर में पेड़ से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। ग्राम का युवक जितेंद्र नारियल पेड़ में नारियल तोडऩे के लिए चढ़ा था, संतुलन बिगडऩे के चलते वह गिर पड़ा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरन्दुल, 10 मई। किरन्दुल स्थित एएम/एनएस इंडिया कम्पनी की पहल से ज्ञान ज्योति पुरस्कार के तहत बहुत से छात्रों के जीवन में नई रोशनी आई है। किरंदुल निवासी स्नेहा शर्मा भी उन्हीं छात्रों में से एक है, जिन्हें ज्ञान ज्योति पुरस्कार मिला है।
स्नेहा शर्मा के पिता नहीं हैं, उनकी माँ सुनीता शर्मा खराब आर्थिक स्थिति के कारण स्नेहा की ट्यूशन फीस जमा नहीं कर पा रही थी। जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर दंतेवाड़ा के सहयोग से सीएसआर टीम एएम/एनएस इंडिया ने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी के तहत बेहतर एवं उच्च शिक्षा हेतु चार साल में तीन लाख पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के लिए स्नेहा का चयन किया। इस सहयोग से स्नेहा ने हैदराबाद के नर्सिंग कॉलेज से बीएससी नर्सिंग की चार साल की पढ़ाई पूरी करते हुए आज स्थानीय अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही है।
स्नेहा के अनुसार ग्रामीण इलाकों में नर्स पिछड़े और अलग-थलग समुदायों के लोगों तक स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, इसलिए अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए वह उन सभी लोगों की सेवा करने के लिए बहुत उत्सुक है।
दंतेवाड़ा जिले के अधिकांश गांव आदिवासी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, जहां शिक्षा पहुँचाना और उन्हें शिक्षित करना आज भी एक बड़ी चुनौती है। जिसके कारण आदिवासी क्षेत्रों में कई प्रतिभाएं संसाधनों के अभाव, आर्थिक समस्या और सही मार्गदर्शन के बिना पीछे रह जाती हैं। इस समस्या को समझते हुए आर्सेलर मित्तल निपॉन स्टील इंडिया ने एएम/एनएस ज्ञान ज्योति पुरस्कार की पहल की है, जिसके तहत 10वीं, 12वीं, जेईई/एनईईटी/नर्सिंग के मेधावी छात्र-छात्राओं को, जो विशेष रूप से सुदूर क्षेत्रों से आते है, उनके बेहतर प्रदर्शन और प्रयास के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुरुस्कृत किया जाता है। साथ ही इस कार्यक्रम से एएम/एनएस इंडिया द्वारा मेरिट में आने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है। इस प्रोत्साहन से पुरस्कृत विद्यार्थी को बेहतर शिक्षा के अवसर तो मिलते ही हैं साथ ही अन्य युवा छात्र भी इससे प्रेरित होकर अपनी शिक्षा के प्रति और जागरुक होते हैं।
आर्सेलर मित्तल निपॉन स्टील इंडिया के सामाजिक पहल ज्ञान ज्योति कार्यक्रम से किरंदुल दंतेवाड़ा जैसे सुदूर आदिवासी क्षेत्रों के युवा लाभान्वित होकर बेहतर शिक्षा लेकर आज आर्थिक रूप से सक्षम होकर अपनी जिंदगी में नई ऊंचाईयाँ हासिल कर रहे हैं। अच्छी शिक्षा मिलने से आदिवासी युवाओं में नए आत्मविश्वास के साथ मजबूत नेतृत्व क्षमता का विकास हो रहा है, जिससे वो आगे बढक़र अपने परिवार, समाज और देश के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। युवाओं के शैक्षणिक विकास के साथ कंपनी उनके कौशल विकास के महत्त्व को भी समझती है, और इसके लिए कौशल विकास केंद्र भी एएम/एनएस इंडिया द्वारा संचालित किए जा रहे है, जहां वर्तमान में देश के अलग- अलग हिस्सों के लगभग 800 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
एएमएनएस प्रतिनिधि ने बताया कि युवा देश का भविष्य हैं, अच्छी शिक्षा और सुविधाएं मिलना उनका अधिकार है। हम अपनी ओर से समाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सूदूर अंचल के विद्यार्थियों को बेहतर एवं उच्च शिक्षा के लिए मदद कर रहे हैं। सही मार्गदर्शन से युवाओं में आत्मविश्वास आता है, वो बेहतर रोजगार के लिए तैयार होते हैं। सश्क्त युवा देश को मजबूत बनाते हैं। हम ये सामाजिक आर्थिक प्रयास करके देश निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। ज्ञान ज्योति कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए अगले कुछ माह में एएमएनएस बेटी पढ़ाओ छात्रवृत्ति योजना लेकर आने वाली है। जिसमें मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप की मदद की जाएगी। हालाँकि एएमएनएस के द्वारा ग्रामीण इलाकों के आदिवासी बच्चों के उत्थान के लिए लगातार अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।
स्नेहा शर्मा की सफलता एक प्रेरक कहानी है सभी के लिए। हमारी कोशिश है कि सुचारु रूप से नीतिगत प्रयास करते हुए अधिक से अधिक ग्रामीण विद्यार्थियों को लाभ पहुँचाते हुए उनके सपनों को साकार करने में मदद करने का प्रयास करना है, जिससे कि हम एक सशक्त समाज और सुदृढ़ देश निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
जनप्रतिनिधियों ने वार्डों की समस्याएं बताई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 मई। कलेक्टर दीपक सोनी ने नगर में औचक निरीक्षण किया। नगर पालिका परिषद के सभागार में आवश्यक बैठक ली। बैठक में सभी 17 वार्डों के जनप्रतिनिधियों सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, आरआई, सीएमओ, पालिका प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, सीएसईबी, वन विभाग की मौजूदगी रही।
बैठक में मुख्य रूप से सभी वार्डों के जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने-अपने वार्ड की समस्याएं बताई गई, जिसमें प्रमुख रूप से पानी, सडक़, बिजली, नाली व वन भूमि में काबिज लोगों को वन अधिकार पत्र के मुद्दे शामिल रहे।
कलेक्टर ने सभी पार्षदों को पार्षद निधि बढऩे पर बधाई देते हुए कहा कि आप लोग अपना निधि का शासकीय विद्यालय एव आंगनबाड़ी केंद्रों में खर्च करें, जिससे छात्र-छात्राओं को सुविधा मिल सके। इसके लिए कार्य योजना पालिका के इंजीनियर और सीएमओ तय करेंगे। गौठान सहित 7 नम्बर वार्ड में नगर के फेंके जा रहे कचरे के निपटान को लेकर सुझाव दिए गए।
कलेक्टर ने वार्ड -7 में जर्जर हो रहे एसआर एल एम सेंटर की पाइप व शीट को गौठान में इस्तेमाल करने हेतु आदेशित किया। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 15 में बनाये गए श्मशान घाट की सडक़ मुख्य मार्ग से बनाकर जल्द तैयार करने की बात भी की।
कारोबारियों की समस्या व समाधान पर चर्चा
बचेली/ किरंदुल, 10 मई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी विक्रम सिंह देव का सोमवार को दंतेवाड़ा के बैलाडीला के किरंदुल बचेली में आगमन हुआ। बचेली के मुख्य मार्ग बजरंग चौक पर बचेली के वरिष्ठ व्यापारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद विक्रम सिंह देव का जिले में पहला आगमन है। बचेली में स्वागत के पश्चात मुख्य अतिथि में रूप में किरंदुल स्थित व्यापारियों की बैठक में शामिल हुए। किरंदुल पहुंचने पर आतिशबाजी एवं फूल माला से गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष विप्लव मलिक ने कहा कि आज पूरे दंतेवाड़ा जिले में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के 70 से भी अधिक नए मेंबर बनाए गए हैं, जिसके लिए ओम सोनी का हम तहे दिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इतनी मेहनत से इन सदस्यों को अपने साथ जोड़ा एवं हमारे एनएमडीसी परियोजना में ठेका श्रमिक मजदूरों को एनएमडीसी द्वारा कूपन दिया जाता है, जो केवल एनएमडीसी की थ्रिफ्ट सोसायटी में ही चलती है, जिससे हम व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। अत: एनएमडीसी से वार्तालाप कर इन ठेका श्रमिक के कूपनों को सभी दुकान में ओपन किया जाना चाहिए, जिसके लिए हमें संघर्ष करना पड़ेगा।
विक्रम सिंह देव द्वारा छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स के 1 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया, जिसमें मुख्यत: कोरोना काल मे ऑनलाइन शॉपिंग को बंद करवाने, सिनेमाघरों को बंद करवाने, न्यूनतम मूल्यों पर चेम्बर कार्यालय हेतु जमीन आबंटन सहित प्रदेश के प्रत्येक जिले में होलसेल मार्किट के निर्माण हेतु लगभग 700 एकड़ भूमि दिलवाने सहित मंडी शुल्क को कम करवाने व कपड़ा व्यवसाइयों को जीएसटी कम करवाने जैसे कार्यों का ब्यौरा दिया।
विक्रम सिंह देव ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी की को अवगत करा कर एनएमडीसी से जल्द कूपन संबंधी पत्राचार कर समस्या का समाधान कराएंगे। छत्तीसगढ़ का प्रत्येक व्यापारी हमारा सदस्य है हम प्रत्येक व्यापारी भाइयो की समस्या सुलझाएंगे फिर चाहे वो हमारा सदस्य हो ना हो। हमारा मुख्य उद्देश्य ही प्रदेश के प्रत्येक व्यापारियों की समस्याओं को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक लेकर जाना रहा है। नए 70 सदस्यों को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।
जिले की चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओम सोनी व उनकी पूरी टीम को उन्होंने बधाइयां दी है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेंबर उपाध्यक्ष बिप्लव मल्लिक, सतीश प्रेमचंदनी, प्रदेश मंत्री हरीश शर्मा, विक्रम अग्रवाल, डूंगरमल सोनी, विशाल जैन ,तपन दास,राजेंद्र सक्सेना, बंटी अरोड़ा, धीरज माखन, रविंद्र सोनी, मिलाप जैन, विकास स्वामी, अशोक शर्मा, चंद्रिका गुप्ता, राकेश साह, अनेक व्यापारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 9 मई। अल्पसंख्यक समुदाय को सभी शासकीय योजनाओंं का अधिकतम लाभ प्राप्त हो। कलेक्टर दीपक सोनी ने अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिए।
कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में जिले में अल्पसंख्यकों के समुदाय के हित में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती व बच्चों के लिए आरक्षित सीट, समग्र शिक्षा अंतर्गत जिले में चल रहे कस्तूरबा गांधी, पोटाकेबिन में अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित सीट, राष्ट्रीय बीज निगम योजना अंतर्गत परिवहन, उद्योग, कृषि, व्यापार, सेवा के लिए ऋण, जिला उद्योग अंतर्गत प्रधान मंत्री सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत सब्सिडी का प्रावधान, कृषि विभाग द्वारा नलकूप योजना, कृषि यांत्रिकीकरण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, शाकम्भरी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सहायक योजना इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
अल्पसंख्यक सदस्यों ने अपनी मांगों व समस्याओं के बारे में बताया।कलेक्टर नेंं समस्याओं का निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया और कहा कि जिले के अल्पसंख्यक समुदाय को पात्रता अनुसार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले। इस संबंध में व्यापक रूप से जागरूक कर इनका लाभ उठाकर आर्थिक तरक्की के रास्ते में तेजी लाया जा सकता है।
बैठक में उप आयुक्त आनंद जी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी सिंह शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, संबंधित अधिकारीगण एवं अल्पसंख्यक के सदस्यगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 मई। महिला के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी व जबरदस्ती करने वाले बस कंडक्टर को बचेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 6 मई को प्रार्थिया/पीडि़ता द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश की कि प्रार्थिया दंतेवाड़ा में नौकरी करती है तथा बचेली से दंतेवाड़ा भारत ट्रैवल्स बस में आना जाना करती हंै, आने-जाने के दौरान बस का कंडक्टर जगनाथ उर्फ जग्गा प्रार्थिया को करीब डेढ़ माह से जबरदस्ती बातचीत कर परेशान करता था, जिससे प्रार्थिया उस बस से आना-जाना बंद कर दी थी। आरोपी द्वारा प्रार्थिया का मोबाईल नंबर कहीं से लेकर अलग-अलग मोबाईल नंबरों से फोन कर परेशान करता था।
6 मई की रात करीब 9.15 बजे प्रार्थिया के घर आकर दरवाजा की घंटी बजाने व दरवाजा पर लात मारने की आवाज सुनकर प्रार्थिया बाहर निकलकर देखी तो आरोपी जगनाथ दरवाजा के पास खड़ा था। आरोपी जगनाथ बोला कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, आज तुझे साथ लेकर ही जाउंगा कहकर हाथ को जबरदस्ती पकडक़र खींच रहा था, विरोध करने पर अश्लील गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दे रहा था। आवाज सुनकर पड़ोस के लोगों के आने पर वहां से भाग गया।
प्रार्थिया के आवेदन पर थाना बचेली में धारा 454, 354, 294, 506बी भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजेन्द्र जायसवाल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कर्ण उके को दी गई। मामला महिला संबंधी अपराध होने एवं गंभीरता की स्थिति को देखते हुये तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया।
बचेली पुलिस ने बस स्टैंड बचेली से आरोपी जगनाथ उर्फ जग्गा को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ की। आरोपी के जुर्म स्वीकार करने पर 7 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश न्यायिक रिमांड पर जिला जेल दाखिल कराया गया है।
ऑपरेटर और हेल्पर ने कूदकर बचाई जान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 8 मई। आज बैलाडीला में एनएमडीसी की लौह अयस्क खदान क्रमांक 14 में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कर्मचारियों और अधिकारियों ने आसमान पर काला धुंआ देखा। पहले तो नक्सलियों द्वारा आग लगाने की खबर मिली, फिर पता चला कि खदान के नीचे की ओर पत्थरों में खुदाई कर होल बना रही ड्रिल मशीन में तकनीकी खराबी के चलते आग लग गई है। ड्रिल मशीन में बैठे ऑपरेटर और हेल्पर ने कूदकर जान बचाई और आग को बुझाने की भरपूर कोशिश की।
बताया जा रहा है कि मशीन को कल ही रिपेयर किया गया था और उसकी टंकी से हल्का-हल्का डीजल निकल रहा था। डीजल टैंक से निकल रहे डीजल के पास शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि जांच के बाद ही खुलासा होगा कि आग किस कारण से लगी।
आग की खबर पूरे खदान क्षेत्र में फैल गई और सीआईएसफ के जवान दमकल वाहन को लेकर आग बुझाने पर जुट गए और आग पर काबू पाया गया। हालांकि दमकल वाहन के पहुंचते-पहुंचते तेज हवा के चलते आग पूरी तरह फैल चुकी थी और मशीन राख में तब्दील हो गई। सबसे बड़ी बात यह थी कि कोई जन हानि नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि ड्रिल मशीन की कीमत डेढ़ से दो करोड़ है। परियोजना प्रबंधन द्वारा जांच कमेटी बना दी गई है जो तकनीकी खराबी की जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी। कुछ लोग आग लगने के कारण को बढ़ती गर्मी के साथ जोड़ कर देख रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही संयुक्त खदान मजदूर संघ किरंदुल के अध्यक्ष के. साजी अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हमारे कर्मचारी सुरक्षित हैं और आग पर काबू पा लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरन्दुल, 8 मई। छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप बस्तर संभाग के अंदरूनी वनांचल क्षेत्र के युवा-युवतियों को बस्तर की शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्य के साथ-साथ रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदाय करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नियमावली / निर्देशों के पालन में जिला दन्तेवाड़ा के लिए स्वीकृत बस्तर फाईटर आरक्षक पद हेतु भर्ती प्रक्रिया दिनांक 9 मई से प्रारंभ की जायेगी। जिस हेतु पुलिस लाईन कारली दन्तेवाड़ा, जिला कार्यालय दन्तेवाड़ा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थाना कोतवाली दन्तेवाड़ा, दन्तेवाड़ा बस स्टैण्ड, स्टेट बैंक चौक, हारम चौक, गीदम बस स्टैण्ड, थाना गीदम एवं जिला के समस्त थाना एवं सार्वजनिक स्थलों पर वर्गानुसार अभ्यर्थियों का तिथिवार समय सारणी चस्पा किया गया है।
किरंदुल टीआई जितेंद्र ताम्रकर ने कहा है कि सुदूर अंचल के युवक-युवती अधिक से अधिक बस्तर फाईटर की इस भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हो।
समस्त अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि भर्ती प्रक्रिया हेतु अभ्यर्थियों के लिए वर्गवार तिथि निर्धारित की गई है।
निर्धारित तिथि को पुलिस लाईन, कारली दन्तेवाड़ा में समस्त दस्तावेज के साथ बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में निर्धारित समय पर उपस्थित होवें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 8 मई। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए अभियान अंतर्गत शनिवार को 4 आरोपियों ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और उपमहानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विनय सिंह के समक्ष घर वापसी की।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत जनमिलिशिया सदस्य सुदरू मडक़ाम, उम्र 32 वर्ष, देवा मरकाम, उम्र 30 वर्ष, सन्ना लेकामी उम्र 46 वर्ष और सुक्का माड़वी, उम्र 28 वर्ष नें घर वापसी की। उक्त सभी सदस्य कुआकोंडा थाना अंतर्गत फुलपाड़ ग्राम पंचायत के डोमारपारा के निवासी हैं। पुलिस थाना कुआकोंडा में उक्त सदस्यों के खिलाफ विभिन्न अपराध पंजीबद्ध है। इनमें शासकीय भवनों को विध्वंस, सडक़ काटना, और नक्सली विचारधारा का प्रचार-प्रसार प्रमुख रूप से शामिल है। ज्ञात हो कि घर वापस आइए अभियान के अंतर्गत आज पर्यंत 535 नक्सलियों ने घर वापसी की है इनमें 128 नक्सली ईनामी की श्रेणी में हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 मई। कोरोना से दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक मदद करने के लिए एनएमडीसी ने 15 लाख की अनुग्रह राशि वितरित की है।
बचेली परियोजना द्वारा शनिवार को कर्मचारी स्व. जानकू राममाला की पत्नी शकुंतला माला व भतीजा कौशल कुमार को उपमहाप्रबंधक कार्मिक धर्मेंद्र आचार्य द्वारा 15 लाख का चेक सौंपा गया। इस दौरान कार्मिक सहायक महाप्रबंधक एसएस सिंह, प्रबंधक दीपक पाल, डीपी सिंह उपस्थित रहे। स्व. जनकलाल मेकेनिकल सर्विसेज डिपाजिट 5 में वरिष्ठ एचई एम ग्रेड 2 के पद पर थे। इसके अलावा अन्य तीन कर्मचारियों स्व. अशोक कुमार, स्व. छन्नू राम तथा स्व. रंजन को वितरित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त सीपीएफ, ग्रेच्युटी, पीआरएमबीएस के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा, ईपीएफ 95 के अंतर्गत मासिक लाभ सहित अन्य मिलते रहेंगे।
गौरतलब है कि नवरत्न और पर्यावरण के अनुकूल खनन कंपनी एनएमडीसी ने मृतक कर्मचारियों के परिवारों के लिये वित्तीय सहायता देने हेतु योजना की घोषणा की है, जिसमें एनएमडीसी में कार्यरत कर्मचारियों पर आश्रित परिवार के सदस्यों, कानूनी उत्तराधिकारियों, एनएमडीसी कर्मचारियों, संविदा कर्मचरियों को 15 लाख का भुगतान करेगा। यह योजना उन कर्मचारियों के लिए है, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए कोविड 19 संक्रमण से उत्पन्न जटिलताओं के कारण अपनी जान गवां दी थी।
कम्पनी मृतक कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को 15 लाख की राशि का भुगतान करेगी, जिसमें रेगुलर कर्मचारी, प्रशिक्षुओं, पीस रेटेड एम्प्लॉई और एनएमडीसी द्वारा सीधे अनुबंधित कर्मचारी शामिल हंै तथा अनुबंध श्रमिको को 10 लाख रुपये दिये जाएंगे।
कोविड संक्रमण के प्रकोप से एनएमडीसी बचेली भी अछूता नहीं रहा है और बचेली परियोजना ने हर संभव कदम उठाया है।
अपने कर्मचारियों को इलाज की संपूर्ण सुविधाएं प्रदान करने के लिये। कोविड की यह दूसरी लहर विनाशकारी रही थी, जिससे कम्पनी के भीतर भी घातक परिणाम बढ़े थे, इसलिए एनएमडीसी प्रबंधन ने मृत कर्मचारियों के परिवारों की कठिनाइयों को कम करने हेतु अतिरिक्त प्रयास करने का फैसला लिया और उन्हें न केवल प्रतिकूल परिस्थितियों ने निपटने में मदद की बल्कि उनके जीवन के पुननिर्माण के लिए भी प्रेरित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 मई। दंतेवाड़ा पुलिस की यातायात शाखा द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कुआकोंडा विकासखंड के नकुलनार साप्ताहिक बाजार में शनिवार को पुलिस ने शिविर लगाया। इस दौरान वाहन चालकों को पाम्पलेट वितरित की गई।
यातायात विभाग के कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई। विशेष रूप से वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य उपयोग करने की सलाह दी गई, जिससे सडक़ सडक़ हादसे के दौरान सिर को क्षति न पहुंचेंं।
इस दौरान प्रभारी यातायात शाखा, थाना प्रभारी कुआकोंडा खोमन भंडारी, सलीम खाखा, कृष्णा नागवंशी, प्रधान आरक्षक संपत कोसमा, आरक्षक हरिराम और वेद प्रकाश राजपूत की सक्रिय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 7 मई। एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना को अपेक्स इडिया फाउंडेशन के द्वारा मेटल एवं माइनिंग श्रेणी में एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम अंतर्गत ‘अपेक्स इण्डिया सीएसआर एक्सीलेन्ट अवार्ड 2021 प्लेटिनियम अवार्ड’ प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार शकुन्तला रावत वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, बलदेव भाई प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष लघु उद्योग भारती एवं संचिता जिंदल कृषि सलाहकार भारत सरकार के करकमलों से 5 मई को जयपुर में जितेन्द्र कुमार, सहा महाप्रबंधक सीएसआर ने ग्रहण किया। यह पुरस्कार एनएमडीसी किरन्दुल कॉम्प्लेक्स के द्वारा सीएसआर के क्षेत्र में किये जाने वाले उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है। बी.के.माधव उप महाप्रबंधक ने पुरस्कार पर खुशी जताते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों और परियोजना के आसपास के क्षेत्रों के लिए प्रतिबद्ध एनएमडीसी एवं किरंदुल परियोजना के लिए यह गौरव की बात है। यह पुरस्कार उन्होंने 7 मई को परियोजना प्रमुख आर. गोविंदराजन, अधिशासी निदेशक को सौंपा।
अधिक दाम पर बेचने पर जुर्माना, नोटिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 6 मई। गर्मी के मौसम में दूध, कोल्ड ड्रिंक्स एवं अन्य खाद्य पदार्थ को अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद्य व्यापारियों द्वारा विक्रय करने की शिकायत पर दंतेवाड़ा तहसीलदार यशोदा केतारप, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, नापतौल विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर दन्तेवाड़ा के विभिन्न खाद्य परिसरों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिन खाद्य व्यापारियों के द्वारा अंकित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय करना पाया गया, उन पर तत्काल चालानी कार्रवाई की गई एवं नोटिस जारी किया गया। इस दौरान कुछ खाद्य व्यापारियों के प्रतिष्ठान में एक्सपायरी खाद्य सामग्री पाये गये, उन्हें तत्काल नष्ट करवाया गया।
इस दौरान समस्त मिठाई दुकानों में मिठाईयों के मूल्य सूची में वैधता अवधि प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया। अधिकतम दुकानों में सूची प्रदर्शित करना पाया गया और जहां नहीं पाया गया, वहां तत्काल करवाया गया। इस दौरान विभिन्न व्यापारियों को कुल 04 नोटिस जारी किया गया। इस दौरान राजस्थान बिकानेर स्वीट्स, देवभोग स्वीट्स, सौरभ डेली नीड्स, सोनू डेली नीड्स बिकट जूस कॉर्नर बस्तर डेली नीडस, पॉन किराना स्टोर्स, पटेल किराना स्टोर्स आदि का संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बिकट जूस कॉर्नर बस्तर डेली नीड्स में दूध का पैकेट एम आरपी से अधिक विक्रय करना पाया गया, जिन्हें प्रत्येक को 5-5 हजार रू. कुल 10 हजार रू. की चालानी कार्रवाई की गई एवं जिन स्थानों पर कालातीत खाद्य पदार्थ पाया गया, उन्हें तत्काल फेंंकवा कर सुधार हेतु नोटिस जारी किया गया। इस दौरान दूध, लूज भाकरवाडी और क्रीम रोल का नमूना परीक्षण हेतु लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 6 मई। महिलाओं और बच्चों में पोषण स्तर में सुधार सरकार की प्राथमिकता में है। हमें बस्तर को कुपोषण मुक्त बनाना है इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए। उक्ताशय के निर्देश दंतेवाड़ा जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने संभाग स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किए।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री नें प्रधानमंत्री मानधन पेंशन योजना के पंजीयन की स्थिति की समीक्षा, पोषण वाटिकाओं को बढ़ावा दिये जाने पूरक पोषण आहार एवं महतारी जतन योजनान्तर्गत भुगतान की स्थिति की समीक्षा की। श्रीमती भेडिय़ा ने कहा कि रेडी टू ईट बीज विकास निगम के माध्यम से परियोजना स्तर तक पहुंचाया जा रहा है। परियोजना कार्यालय स्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी जिम्मेदारी है। इसे परियोजना कार्यालय में डंपिंग न करे।
बैठक में किशोरी बालिकाओं का शाला प्रवेश, नोनी सुरक्षा योजना की समीक्षा की गयी। श्रीमती भेंडिय़ा ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत लक्ष्य पूर्ति किये जाने पर इसकी सराहना की।
इस मौके पर संचालक महिला एवं बाल विकास दिव्या मिश्रा ने विभिन्न परियोजनान्तर्गत वजन त्यौहार में आंकड़ों में फर्क आ जाने पर इसका सत्ययापन किये जाने को कहा। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति अनिवार्य रूप से की जानी है। उन्होंने जिले के बचेली एवं किरंदुल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के नियुक्ति के मसले को शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की समीक्षा के दौरान अब तक निर्मित किये गये आंगनबाड़ी केन्द्रों को जांच दल द्वारा भी सर्वसुविधायुक्त पाया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि गीदम स्थित नारी निकेतन के विभागीय भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनआरसी केन्द्र संचालित किया जा रहा है जिसे रिक्त कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया गया कि जिले में एनजीओ ट्रू फाउंडेशन द्वारा बालिका गृह का संचालन पोटाकेबिन में किया जा रहा है।
जहां कि भीषण गर्मी के कारण वहां तत्काल कूलर प्रदाय करने के निर्देश दिए।
जांच दलों द्वारा विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण किये जाने पर बाल संप्रेक्षण गृह को उपयुक्त पाया गया। इसी प्रकार जिले में संचालित सखी केन्द्र की स्थिति भी सही पायी गई। संचालक महिला एवं बाल विकास दिव्या मिश्रा ने ऑनलाईन पोर्टल में एन्ट्री अद्यतन किये जाने के निर्देश दिए।
संभाग स्तरीय इस बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के सातों जिले के कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी व अन्य उपस्थित थे। क्रम से बस्तर, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा एवं बीजापुर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की क्रमश: समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर दीपक सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग चौधरी, सीएस लाल, डीएस मरावी और अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे सहित सातों जिले के महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 मई। दंतेवाड़ा में वैशाख के माह में सावन भादो सा नजारा प्रदर्शित हो रहा है। विगत कुछ दिनों से जिले के विभिन्न हिस्सों में दोपहर उपरांत भीषण आंधी और तेज बारिश जारी है। शुक्रवार दोपहर को जिले के विभिन्न भागों में तेज बारिश हुई।
दंतेवाड़ा विकासखंड के मसेनार, गंजेनार और कुआकोंडा विकासखंड के गढ़गिरी गांव में तेज आंधी और मूसलधार वर्षा हुई। इसके चलते खेतों में वर्षा ऋतु की अनुभूति होने लगी। गंजेनार गांव के खेतों में बारिश के समान जलजमाव हो गया।
नकुलनार में गिरे पेड़
कुआकोंडा विकासखंड के नकुलनार गांव में तेज आंधी ने कई वृक्षों को धराशाई कर दिया। नकुलनार- सुकमा रोड में आम का वृक्ष जमींंदोज हो गया। इसके फलस्वरूप गांव में कुछ घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। आंधी के फलस्वरुप आम के पेड़ों में लगे आम धराशाई हो गए। आम के फलों के धराशायी होने से अमचूर के संग्राहकों को बड़ी क्षति पहुंची। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष आम की फसल अत्यधिक कमजोर है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 मई। भव्या इंटरनेशनल फाउंडेशन जयपुर द्वारा राष्ट्रीय पितृ शक्ति पुरस्कार की घोषणा की गई गई, इनमें बस्तर संभाग से डॉ. आनंद जी सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया। डॉ. सिंह को यह पुरस्कार विपरीत परिस्थितियों में उच्च शिक्षा हासिल करते हुए निजी संतान के बेहतर पालन पोषण हेतु प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर सिंह की तीन संताने हैं, इनमें 2 पुत्र और 1 पुत्री शामिल थीं, वहीं पुत्री अपराजिता का असमय निधन हो गया।
कलेक्टर दंतेवाड़ा दीपक सोनी ने जिला कार्यालय में गुरुवार को डॉ. सिंह को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. सिंह ने डॉ. गीता, अपने पुत्रों अभिनव हर्ष और अभिलाष यश और फाउंडेशन के निदेशकों माथुर दंपत्ति का आभार व्यक्त किया।
बचेली, 5 मई। नगर के मुख्य मार्ग गौरव पथ का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्तमान में डामरीकरण तेजी से किया जा रहा है।
एनएमडीसी केन्द्रीय कर्मशाला से लेकर होटल हिलटॉप तक करीब दो किमी लंबी सडक़ एनएमडीसी सीएसआर के मद से बन रहा है। कुछ ही महिनों में नगरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो जाएगी। अच्छी सडक़ लोगों को मिलेगी। लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता एसएल ठाकुर इस कार्य का समय-समय पर निरीक्षण करते रहते हंै। साईट इंचार्ज व उपभियंता पीआर मंडावी के देखरेख में प्रतिदिन कार्य हो रहे हंै।
बचेली, 4 मई। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से सोमवार को नगर के गायत्री सत्संग भवन के सामने खाली जगह पर गायत्री परिवार व एनएमडीसी सिविल विभाग द्वारा पांच फलदार व छावदार पौधे रौपे गए, जिसमें नीम, बेल के पौधे शामिल हंै।
विदित हो कि इस जगह पर एक पेड़ था, जो खोखला हो चुका था। कभी भी गिरने की स्थिति में था, उसे सम्बंधित विभाग से अनुमति लेकर काटा गया। अब उस खाली जगह पर पौधरोपण किया गया।
बचेली, 4 मई। परशुराम जयंती पर बचेली नगर के मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर बजंरग चौक पर भक्तों ने राहगीरों को शरबत पिलाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 3 मई। एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में 19 वर्षीय आदिवासी युवती आशा कुंजाम का टेम्प्रेरी पेसमेकर की मदद से सफल ईलाज किया गया। डॉक्टर ने बताया कि आदिवासी युवती कु आषा कुंजाम, पिता स्व. लक्ष्मण कुंजाम, निवासी पाड़ापुर बेनपाल, को 6 अप्रैल, 2022 को बुखार और संास लेने में तकलीफ की शिकायत के साथ संध्या करीब 6 बजे स्थानीय एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में भर्ती किया गया। मरीज की शारीरिक अवस्था को देखते हुए उन्हे तुरन्त फिजीशियन को दिखाया गया और उनका ईलाज प्रारम्भ किया गया। ईलाज के दौरान यह ज्ञात हुआ कि मरीज के लंग्स में इन्फेक्सन है, जिस वजह से उसके हृदय कि धडक़न बहुत कम हो गई थी एवं उसकी हालत बिल्कुल नाजुक बनी हुई थी तथा उसकी जान को खतरा भी था।
डॉ. एम. दीपक रेड्डी, फिजीषियन के नेत्रत्व में उनकी टीम डॉ. एश्वर्या तिवारी, मोनिका रानी कांजीलाल, स्टॉफ नर्स, मिथिलेष्वरी मंडावी स्टॉफ नर्स एवं अन्य स्टॉफ के साथ उन्हें चिकित्सालय में हाल ही में क्रय किया गया, नया उपकरण (टेम्प्रेेरी पेसमेकर) लगाया गया। साथ ही दवाओं के द्वारा उसके हृदय कि धडक़न को सामान्य किया गया एवं पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के पश्चात पेसमेकर को निकाल दिया गया, तथा 19 अप्रैल, 2022 को उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया।
डॉ. एस.एम. हक, मुख्य चिकित्सा प्रषासक ने बताया कि पेसमेकर एक उपकरण होता है जो कि हृदय गति को नियंत्रित करने में मदद करता है।
साइनस नोड मानव शरीर का प्राकृतिक पेसमेकर है जो अच्छी तरह से काम नहीं करता है तो हृदय की लय बाधित हो जाती है। ऐसी परिस्थिति में पेसमेकर की आवश्यकता पड़ती है। जिन लोगों की हृदय गति धीमी हो जाती है, उनके लिए पेसमेकर एक विश्वसनीय विकल्प है।
एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में पहली बार किसी मरीज को पेसमेकर लगाकर ईलाज किया गया। गौरतलब है कि एनएमडीसी परियोजना की वजह से बचेली के आसपास निवासरत आदिवासियों को अच्छी एवं उत्कृष्ठ चिकित्सा सुविधा का लाभ निशुल्क मिल रहा है, जिससे उन्हें बाहर अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। एनएमडीसी परियोजना अपने एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली के माध्यम से अपने कर्मचारियों, स्थानीय आदिवासियों एवं अन्य लोगों के स्वास्थ्य के प्रति हमेषा से ही संवेदनशील रही है तथा अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
गले लगाकर दी ईद की मुबारकबाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 3 मई। लौह नगरी बचेली में मंगलवार को ईद का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर नगर के मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। एक महीने का रोजा रखने के बाद मुस्लिम समुदाय द्वारा चॉद देखने के बाद ईद का त्यौहार मनाया गया। सुबह से ईद को लेकर हर वर्ग के लोगो में खुशी देखी गई, खासकर छोटे-छोटे बच्चो में। नगर के जामा मस्जिद में नमाज के बाद मुल्क की अमन व तरक्की के लिए दुआ की गई।
मस्जिद कमेटी के द्वारा रोज़ा रखे बच्चो को सम्मानित व प्रोत्साहित करते हुए कॉपी, पुस्तक व पेन दिया गया। इस मौके पर एनएमडीसी बचेली के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार, पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान ने नगरवासियो को ईद की मुबारकबाद दी। भाईचारे का संदेश देते हुए इस पर्व में पर लोगो ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। सुबह से शाम तक बधाई देने का दौर चलता रहा। घर-घर जाकर गले मिलकर ईद की बधाई दिये।
ईद पर लोगो ने सेवईयॉ, पकवानो से घर पहुॅचने वालो का स्वागत कर रहे थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 मई। छत्तीसगढ़ वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ की हड़ताल सप्ताह भर से जारी है। इसके चलते विभागीय कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
उल्लेखनीय है कि वन विभाग लेखकों द्वारा 10 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। इसके बावजूद शासन द्वारा उक्त मांगों पर उचित कार्रवाई के अभाव में संघ को हड़ताल हेतु बाध्य होना पड़ा। विभाग की मांगों में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की अनेक समस्याएं शामिल है। जिनके निराकरण हेतु हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 मई। छत्तीसगढ़ वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ की हड़ताल सप्ताह भर से जारी है। इसके चलते विभागीय कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
उल्लेखनीय है कि वन विभाग लेखकों द्वारा 10 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। इसके बावजूद शासन द्वारा उक्त मांगों पर उचित कार्रवाई के अभाव में संघ को हड़ताल हेतु बाध्य होना पड़ा। विभाग की मांगों में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की अनेक समस्याएं शामिल है। जिनके निराकरण हेतु हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 मई। बाल विवाह केवल एक सामाजिक बुराई ही नहीं अपितु कानूनन अपराध भी है। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार 3 मई को पडऩे वाले ’अक्षय तृतीया’ के अवसर पर बाल विवाह होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन को सजग रहने एवं बाल विवाह होने के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर पहले विवाह रोकने की समझाईश देने एवं न मानने पर कानूनी कार्यवाही कड़ाई से किये जाने संबंधी निर्देश दिये गये हैं।
बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार, विवाह के पूर्व बालक एवं बालिका दोनों की विवाह की वैधानिक आयु पूर्ण होना आवश्यक है, जो कि उक्त अधिनियम के अनुसार 21 वर्ष से कम उम्र के लडक़े और 18 वर्ष से कम उम्र की लडक़ी के विवाह को प्रतिबंधित करता है। निर्धारित आयु के पूर्व विवाह होने पर ऐसे विवाह में शामिल माता-पिता, रिश्तेदार, पुरोहित सभी अपराधी माने जा सकते हैं तथा बाल विवाह करने और कराने वाले को 02 वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 01 लाख रुपये तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। समाज में व्याप्त इस बुराई (बालविवाह) के पूर्णता उन्मूलन हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा, जनप्रतिनिधियों, नगरीय निकाय, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्वयं सेवी संगठनों एवं आमजनों से सहयोग की अपील की जा रही है। बाल विवाह की सूचना सक्षम अधिकारियों को 9770758083, 9993787731, 7868696902 या टोल फ्री नंबर (चाइल्ड लाईन) 1098 पर देकर बाल विवाह की रोकथाम में मदद कर सकते हैं।
जल्द ही मीटर लगा लाईट जला पालिका को सौंपेंगे-ईई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 मई। नगर में गौरव पथ निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है। दो किमी लंबी सडक़ पर डिवाईडर का लगाने कार्य का पूर्ण हो चुका है, पिछले चार महिनों से स्ट्रीट लाईट के खंभे भी खड़े हो चुके हंै, लेकिन बावजूद गौरव पथ पर अंधेरा छाया हुआ है। रात्रि में यह लाईट जलती नहीं है। रात्रि के समय लोगों को आवागमन में परेशानी होती है, साथ ही दुर्घटना होने की भी आशंका बनी रहती है।
इस संबंध में नगर की आम जनता ने जिला कलेक्टर दंतेवाड़ा सहित राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका परिषद को लिखित आवेदन देकर स्ट्रीट लाईट जलाने की मांग की गई है।
इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बचेली का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा गौरव पथ निर्माण कर यह स्ट्रीट लाईट को लगाया गया है। मीटर लगाने के बाद स्ट्रीट लाईट जलाकर पालिका को सौंपा जाएगा। उसके बाद उसकी देखरेख करेंगे, लेकिन अभी तक लोक निर्माण विभाग ने पालिका को सौंपा ही नहीं है।
लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता का कहना है कि शीघ्र ही मीटर लगा लाईट जलाकर पालिका को सौंपा जाएगा।