‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 7 दिसम्बर। संसदीय मामलों के सचिव तथा पंचायत आयुक्त एवं दंतेवाड़ा जिला के प्रभारी सचिव अविनाश चंपावत ने मंगलवार को जिले में चल रहे धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिले में स्थित बालूद एवं गीदम के धान उपार्जन केन्द्रों का जायजा लिया। इसके साथ ही धान बेचने आये किसानों से चर्चा कर उनके फसलों की पैदावार तथा धान खरीदी केन्द्र की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने हमालों से भी चर्चा की। प्रभारी सचिव ने खरीदी केन्द्रों पर बारदानों की उपलब्धता, भण्डारण एवं उठाव के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने किसानों को आमदनी बढ़ाने के लिए धान की फसल लेने के साथ ही दलहन-तिलहन की खेती करने का भी सुझाव दिया। धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्थाओं इत्यादि को देखकर व्यवस्था के प्रति संतोष प्रकट किया।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, तहसीलदार यशोदा केतारप, अति. नायब तहसीलदार पुलेश्वर नाथ खुंटे और खाद्य अधिकारी मनीष चितले प्रमुख रूप से मौजूद थे।
9 से 13 दिसंबर तक रहेगा शिविर
दन्तेवाड़ा, 6 दिसंबर। राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़, रायपुर व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ से 105 प्रतिभागियों का दल जिसमें दन्तेवाड़ा जिले से 3 स्काउट 3 गाइड व 1 प्रभारी शिक्षक दार्जिलिंग के लिए रवाना हो रहे हैं। दार्जिलिंग के कुरसेआंग में 9 से 13 दिसम्बर तक दार्जिलिंग एडवेंचर्स शिविर आयोजित किया जा रहा है।
विभिन्न कार्यक्रमों में स्काउट गाइड राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधक शिविर में हिस्सा लेगें। दन्तेवाड़ा जिले से टीम की रवानगी पर कलेक्टर दीपक सोनी नें शुभकामनाएं प्रेषित की। ये सभी स्काउट एवं गाइड राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत हैं। उक्त बच्चों के जिले से चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, जिला मुख्य आयुक्त सुमित्रा सोरी, जिला संगठन आयुक्त शैनी रविन्द्र एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त गायत्री पटेल, प्राचार्य शा.क.उ.मा.वि. कुआकोण्डा प्रमोद भदौरिया जिला सचिव अरुण ठाकुर और उपसरपंच,नकुलनार दिलीप चौहान ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 6 दिसंबर। जिला स्तरीय विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन गीदम एजुकेशन सिटी जावंगा में किया गया है। इस आयोजन में चारोंं विकासखण्डों के दिव्यांग बच्चे उपस्थित थे।
दिव्यांग बच्चों के लिए विभिन्न स्पर्धाएं जैसे अस्थि बाधित बच्चों हेतु ट्रायसायकल दौड़, बैसाखी दौड, कुर्सी दौड़, श्रवण बाधित बच्चों के लिए लम्बी कूद, तवाफेंक, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, दृष्टिबाधित बच्चों के लिए मटकाफोड़, मिश्रित मोतियों को अलग करना, मानसिक मंदता वाले बच्चों के लिए 50 मीटर दौड़, बास्केटबॉल प्रतियोगिता रखी गई थी। इसके अतिरिक्त रंगोली चित्रकला, सुलेख गुलदस्ता बनाओं मेहंदी प्रतियोगिता, गिफ्ट पेकिंग सामान्य ज्ञान, सास्कृतिक गतिविधियों में एकल नृत्य, एकल गीत. समूह नृत्य, समूह गीत जैसी गतिविधियां की गई। इस दौरान कोविड नियमों का पूर्णत: पालन किया गया।
मुख्य अतिथि सुलोचना ने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। आज मैं उनकी प्रतिभा देखकर उन्हें सामान्य बच्चों से आगे पा रही हूँ।
अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मैं दिव्यांग बच्चों के इस कार्यक्रम में उपस्थित हुआ। उन्होंने आयोजन को सराहा।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने कहा कि शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को देश की मुख्यधारा में जोडऩे के उद्देश्य से विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रतिभागी बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जिला मिशन समन्वयक एस.एल. शोरी ने विश्व दिव्यांग दिवस के संबंध में बताया कि संयुक्त राष्ट्रसंघ ने 3 दिसंबर 1991 से प्रतिवर्ष विश्व दिव्यांग दिवस मनाने की स्वीकृति प्रदान की थी। जिसके बाद प्रविवर्ष विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सभी प्रतिभागी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी सुराना, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, उप संचालक समाज कल्याण विभाग संतोष टोप्पो और सक्षम के अधीक्षक व अधीक्षिका प्रमुख रूप से मौजूद थे।
शेष बचे हुए लोगों से टीकाकारण कराने की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 5 दिसंबर। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर उसे रोकने व नगर में कोराना संक्रमण से लोगों को बचाव हेतु बड़े बचेली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल कुमार सोम ने शनिवार को किरंदुल नगर पालिका कार्यालय में बैठक ली।
जिसमें बताया गया कि नया वेरिएंट ओमिक्रॉन खास तौर पर जिस देश में संक्रमण फैला है, वहां से सफर करके आने वाले लोगों को सात दिवस का क्वारंटीन कराकर उनके कोविड जांच करवाया जाना है। साथ ही शहर के मुख्य द्वार पर बेरिकेडिंग कराकर सभी यात्री बसों एवं आवाजाही करने वाले लोगों का वैक्सीनेशन कार्ड जांच कर उन्हें वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया जाना है, ताकि वैक्सीन लगाए हुए व्यक्ति कोरोना से बच पाये।
एसडीएम अरूण कुमार सोम ने अपील की है कि नगर के सभी वार्डों में शेष बचे हुए लोगों का टीकाकरण करवाया जाये ताकि पूरा नगर कोरोना के संक्रमण से बच सके।
बैठक में किरंदुल मुख्य नगर पालिका अधिकारी हुंगा राम गोंदे, परियेाजना परियोजना अस्तपाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमव्ही लाल, एनएमडीसी प्रबंधन सेे जितेन्द्र, हरिनारायण तिवारी, देवेन्द्र, नगर पलिका सहायक राजस्व निरीक्षक व नोडल कोविड-19 गौरी शंकर तिवारी, राजस्व उपनिरीक्षक डीएस साहू, पार्षद शैलेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार प्रसाद, अलका पटले, अमृत टंडन, श्री ठाकुर व अन्य मौजूदगी रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 4 दिसंबर। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए की सफलताओं का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पुलिस थाना किरंदुल में शनिवार को 16 जन मिलिशिया सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया।
इनमें जोगा मरकाम, भीमा कुंजाम, जोगा कुंजाम जोगा कुंजाम, जोगा कुंजाम, बुधराम हेमला, भीमा कुंजाम,जोगा मुचाकी, जोगा मिडियामी, पोदिया मुचाकी, भीमा यादव, बुधराम कुंजाम, लखमा कुंजाम,हुर्रा कुंजाम,भीमा कुंजाम और हुर्रा कुंजाम शामिल हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 4 दिसंबर। झूठा आरोप लगाकर असत्य खबर को व्हाट्सएप एवं फेसबुक के माध्यम से वायरल करने पर पालिका उपाध्यक्ष ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
थाने से मिली जानकारी के अनुसार नपा उपाध्यक्ष उस्मान खान ने बचेली वार्ड 10 निवासी संतोष राव के खिलाफ झूठा आरोप लगाकर असत्य खबर वायरल करने एवं ख्याति धूमिल करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पालिका उपाध्यक्ष का कहना है कि एक दिसंबर को संतोष राव के द्वारा अपने मोबाइल नंबर फेसबुक से पालिका उपाध्यक्ष द्वारा 50 हजार रूपये मांगने पर नहीं दिये जाने पर महिला को प्रशासन की आड़ में प्रताडि़त किया जा रहा है कि झूठी खबर बनाकर वायरल किया गया। जिससे मुझे बहुत अपमानित होना पड़ा तथा मेरी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।
उस्मान खान ने संतोष राव के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मंाग की है।
थाना प्रभारी के मुताबिक मामला पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य होना पाये जाने से आवेदक उस्मान खान को न्यायालय की शरण में जाने हेतु समझाईश दिया गया है। शिकायत दर्ज कराने के दौरान पालिकाध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित पार्षदों व कांग्रेसी कार्यकर्ता की मौजदूगी रही।
बेबुनियाद आरोप- पालिकाध्यक्ष
इस पर पालिकाध्यक्ष पूजा साव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अपने किए ये चुनावी वादे जिसमें महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर मैं अटल हूं, विगत घटना पूर्ण रूप से वैधानिक एवं शासकीय है, इस पर न ही मंैने और न ही पार्टी का कोई सदस्य शामिल है। महिला एवं उसके साथियों द्वारा लगाए गये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद व गलत है। महिला के द्वारा किये गये अतिक्रमण क्षेत्र को ही कानूनी स्तर पर हटाया गया है। आवास एवं दैनिक कार्य शौचालय पूर्ण रूप से सुरक्षित है। कार्यालय द्वारा महिला को दिए गए नोटिस का महिला द्वारा प्रतिउतर कभी प्राप्त नहीं हुआ। महिला द्वारा दिखाये जा रहे नोटिस पट्टे की जमीन को पूर्व में ही बेचा जा चुका है। पूजा साव ने कहा कि मैं महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के लिए वचनबद्ध रहूंगी। राजनीतिक साजिशों का शिकार न बने एवं अपने विवेक से काम लें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 4 दिसंबर। कलेक्टर दीपक सोनी शुक्रवार को जिले के कटेकल्याण विकासखण्ड क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए जानकारी ली। कलेक्टर ने जनपद कार्यालय, तहसीलदार व महिला बाल विकास कार्यालय का निरीक्षण किया।
उन्होंने योजनाओं और सरकारी कार्यक्रमों की प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया। कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी की जांच की और कार्यालय समय पर आने को कहा। निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने सभी कार्यालयों की अलग-अलग शाखाओं में जाकर कर्मचारियों से वन-टू-वन संबंधित कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग के संबंधित अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ताओं को सुपोषण वाटिका को सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश दिये।
श्री सोनी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लेते हुए भवन नवीनीकरण करने, सुझाव पेटी लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली मरीज से बात कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में दवाइयों, भोजन व्यवस्था के बारे में पूछा और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कटेकल्याण के साप्ताहिक बाजार में मुख्यमंत्री हॉट बाजार क्लिनिक का निरीक्षण किया तथा हाट बाजारों के माध्यम से दुर्गम क्षेत्रो में निवासरत ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच आसान करने हेतु एम्बुलेंस में माइक लगाकर ग्रामीणजनों को योजनाओं की जानकारी देने निर्देशित किया। उन्होंने हाट बाजारों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार, दवा वितरण से भी अवगत हुए कलेक्टर ने इस दौरान क्षेत्र में संचालित बाजारों में निरंतर नागरिकों को स्वास्थ्य परीक्षण के सम्बंध में जागरूक करने निर्देशित किया। कटेकल्याण में स्थापित डेनेक्स नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री की अन्य यूनिट का जायजा लिया, वहां पर जल्द ही प्रशिक्षण शुरू करने हेतु निर्देशित किया।
दंतेवाड़ा, 3 दिसंबर। कुआंकोंडा विकासखंड के पालनार गांव में एक ग्रामीण के घर से 75 सागौन चिरान जब्त किया गया। पालनार गांव के भालू पारा में माधव कवासी ने अपने घर में सागौन हाथ चिरान को मिट्टी में दबा कर रखा था। वन विभाग के अफसरों को इसकी सूचना मिलते ही छापेमारी की गई। इस दौरान माधव कवासी के घर से 75 सागौन चिरान बरामद किया गया। उक्त सागौन चिरान की कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है।
इस कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी अशोक सोनवानी, वन परिक्षेत्र अधिकारी जितेंद्र, चंद्रसेन बघेल मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 दिसम्बर। जिले में 12 धान उपार्जन केन्द्रों में 11 हज़ार 149 किसानों से 15 विवंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी की जा रही है। 1 दिसम्बर को पहले दिन 14 किसानों से 231.60 क्विंटल धान खरीदी की गई है। जिले में बारदाना की पर्याप्त व्यवस्था है। कृषकों से संबंधित रकबा संशोधन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
कृषकों से बारदाना खरीदी को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। जिसके लिए प्रति किसान बारदाना 18 रूपये की दर से भुगतान किया जा रहा है। जिले में 03 मिलर है, उनसे भी बारदाना सतत प्राप्त किया जा रहा है, जो कृषक धान विक्रय हेतु धान उपार्जन केन्द्रों में उपस्थित हुये उनका स्वागत किया गया। किसानों द्वारा शासन की व्यवस्था से संतोष जारी किया गया धान मोटा 1940 एवं पतला 1960 प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है। धान में नमी का प्रतिशत 17 या उससे कम होना चाहिये।
सभी उपार्जन केन्द्रों में 1 दिसम्बर से 31 जनवरी तक धान खरीदी की जावेगी, साथ ही मक्का उपार्जन 1 दिसम्बर से 28 फरवरी 2022 तक किया जायेगा। जिसका समर्थन मूल्य 1870 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जावेगी। मक्का की नमी का प्रतिशत 14 या उससे कम होना चाहिये।
कटेकल्याण विकासखंड के मोखपाल धान खरीदी केंद्र प्रभारी, जगदीश किरनापुरे ने जानकारी में बताया कि पहले दिन धान की आवक धीमी रही। किसानों से 9 क्विंटल धान की खरीदी की गई।
किसान धान की मिंजाई में व्यस्त
किसानों के धान की मिंजाई में व्यस्त होने के कारण धान खरीदी केंद्रों में सन्नाटा छाया हुआ है।फिलहाल धान खरीदी केन्द्र प्रभारियों द्वारा बड़ी जद्दोजहद कर किसानों को धान बेचने लाया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर के दूसरे पखवाड़े से धान की आवक में तेजी आएगी।
दंतेवाड़ा, 3 दिसंबर। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 दिसम्बर शनिवार को किया जाएगा, जिसमें राजस्व न्यायालयों में लंबित राजस्व मामलों का निराकरण किया जाना है। नेशनल लोक अदालत में राजस्व विभाग से संबंधित मामलों का निराकरण किया जाएगा। जिसमें नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन तथा अतिक्रमण से संबंधित, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र से संबंधित, राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत् आर्थिक सहायता अनुदान वितरण, बैंक आर.आर.सी.वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों में मुआवजा वितरण, राहत एवं आपदा (कोविड-19) के प्रकरणों का निराकरण/राशि का वितरण, भाड़ा नियंत्रण से संबंधित प्रकरण, राजस्व न्यायालयों में लंबित अन्य राजस्व मामले, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 107, 116 (3) 133, 145 के तहत लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में राजस्व न्यायालयों में लंबित राजस्व मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण की कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। निराकृत प्रकरणों की निर्धारित प्रपत्र- ’’एक’’ में नियत तिथि को समय दोपहर 3 बजे तक अनिवार्य रूप से कलेक्टर कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं समस्त तहसीलदार को दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 दिसंबर। बीती रात दंतेवाड़ा जिले के एनएमडीसी बचेली परियोजना के डाउनहिल कन्वेयर में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। आगजनी किस प्रकार हुई, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। आज सुरक्षा को लेकर मुख्य महाप्रबंधक, अन्य उच्चाधिकारी व सीआईएसएफ के बीच बैठक हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले, सीआईएसएफ सहायक कमांडेंट सूरज चौधरी, इंस्पेक्टर मनोज कुमार अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल से किसी प्रकार की पर्चा या पोस्टर नहीं मिला है, लेकिन नक्सली घटना होने की आशंका जता रहे हैं। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है, पुलिस पूछताछ कर रही है।
इस आगजनी से लौह अयस्क उत्पादन प्रभावित हुआ है, एनएमडीसी को करोड़ों का नुकसान हुआ है। मरम्मत शुरू कर दिया गया है, कार्य बहाल होने पर 4-6 दिन का समय लग सकता है।
घटना की जानकारी लगते ही मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार, बी. वेकंटश्वर्लु, पदमनाभम नाईक, रविन्द्र नारायण, जी. गणपत व अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। सुरक्षा को लेकर मुख्य महाप्रबंधक, अन्य उच्चाधिकारी व सीआईएसएफ के बीच बैठक हुई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 दिसंबर। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा बचेली का 16 वां वार्षिक अधिवेशन 1 दिसंबर को संवैधानिक और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए देवाशीष पॉल चुने गये जिन्हे 39 वोट प्राप्त हुए वही आशीष यादव सचिव पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए।
अध्यक्ष पद के लिए जहॉ प्रत्याशियो के लिए मतदान हुआ, जिनमे क्रमश: सुनील कर्मा ने 04, तोमन श्री को 25, पूरन सिंह जायसवाल को 33, देवाशीष पॉल ने 39 वोट को मिले। इसके साथ ही देवाशीष ने अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी मजबूती की। बचेली परियोजना के 56 विभाग से 101 प्रतिनिधियो ने अपनी भागीदारी दर्ज की। नियमित सदस्यो के साथ इंटक के ठेका श्रमिको ने भी इस महापर्व में पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। इंटक के अन्य शाखा से आये चुनाव अधिकारियो के देखरेख में संवैधानिक और नियमत: होने वाले चुनाव से यूनियन के सदस्यो में खासा उत्साह देखने को मिला।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 दिसम्बर। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को डंकिनी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संपर्क सेल से प्राप्त आवेदन को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सुपोषण अभियान, नेट कनेक्टिविटी, गिरदावरी, उतेरा, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान न्याय योजना, वृक्षारोपण, बारिश से किसानों को हुए क्षति आदि के संबंध में जानकारी ली। एफआरए में मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराकर अधिक से अधिक लोंगो को लाभान्वित करने को कहा। नगरीय क्षेत्रों में वनाधिकार पत्र वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिये। नक्सली हमले में मृत व्यक्तियों के परिवारों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा। कन्या छात्रावास व आश्रम, आदर्श विद्यालय, ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण में तेजी लाने सहित सभी स्कूल, आश्रम, छात्रावास, पोटाकेबिन को सुव्यवस्थित करने को कहा। कोविड-19 की रोकथाम व बचाव के लिए टीकाकरण प्रगति की समीक्षा करते हुए तेजी लाने व हमर लैब में प्रगति लाने को कहा।
छिंदनार शिविर के लंबित प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। लोगों को स्वरोजगार देने हेतु जिले में विकासखण्ड स्तर पर गठित पूना माड़ाकाल सेल में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे और एसडीएम अबिनाश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूूद थे।
एनएमडीसी के सीएमडी का जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 दिसंबर। एनएमडीसी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से बस्तर क्षेत्र के आदिवासी युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए सेंचुरियन विश्वविद्यालय, जटनी, भुवनेश्वर (ओडिशा) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हालही में हस्ताक्षर किये थे। जिसके तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े हुए विभिन्न प्रकार के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण सेंचुरियन विश्वविद्यालय के द्वारा दिया जाना है जिसमें दंतेवाड़ा के सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े 60 आदिवासी छात्र-छात्राओं ने संस्थान में प्रवेश दिया गया है। इन छात्र-छात्राओं को 30-30 के बैच में बस द्वाराअक्टूबर एवं नवम्बर में सेंचुरियन विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर भेजा गया था।
सेंचुरियन विश्वविद्यालय में 27 नवंंबर को स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े कौशल विकास कोर्स में दंतेवाड़ा क्षेत्र के नव - प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए अधिष्ठापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उप महाप्रबंधक (सीएसआर एवं सीसी), सेंचुरियन विश्वविद्यालय के लेखानियंत्रक देबाशीष पांडा, सेंचुरियन विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विभाग के डीन सुनील कुमार झा, अन्य शिक्षक गण व दन्तेवाड़ा के सभी छात्र-छात्राऐं उपस्थित हुए थे।
कार्यक्रम का शुभांरभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। उसके उपरान्त संजीव मिश्रा ने परिचायत्मक उद्बोधन से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। नव- प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत हेतु एक स्वागत गीत की प्रस्तुति दी तथा एनएमडीसी की प्रशंसा करते हुए एक गीत गाया। जिसके बाद 10 छात्र-छात्राओं ने अपने सेंचुरियन विश्वविद्यालय में प्रवेश के उपरान्त मिले हुए अनुभव को सब के साथ साझा किया।
इन सभी छात्र-छात्राओं ने एनएमडीसी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कोर्स के माध्यम से उनको जीवन की नई दिशा मिली है तथा इससे उनके व्यक्तित्व विकास में काफी सहायता मिल रही है। आर्थिक रूप से अक्षम होने के कारण एैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में पढऩा उनके लिए संभव नहीं थी लेकिन एनएमडीसी सीएसआर की पहल से सेंचूरियन में प्रवेश के उपरान्त उनका यह सपना पूरा हुआ। वे प्रवेश के पहले इस अवधारणा में थे कि वे किसी सामान्य विश्वविद्यालय में पढऩे जा रहे हंै लेकिन सेंचुरियन पहुंचने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि सेंचुरियन एक बहुत ही प्रतिष्ठित एवं विशाल विश्वविद्यालय है। जहाँ पर मुफ्त में पढऩे के साथ-साथ खाने और रहने की बहुत ही अच्छी व्यवस्थाएँ उपलब्ध हैं।
छात्र-छात्राओं ने यह भी उल्लेख किया कि वे कोर्स करने के साथ-साथ अन्य कौशल जैसे कपड़े सिलाई करना, कागज को रिसायकल कर विभिन्न वस्तुएँ बनाना, मिट्टी से समान बनाना इत्यादि सीख रहे हैं।
छात्र-छात्राओं ने कौशल विकास की योजना को संचालित करने के लिए एनएमडीसी के सीएमडी श्री सुमित देब एवं बचेली के परियोजना प्रमुख श्री पी.के. मजुमदार को हृदय से धन्यवाद दिया तथा दंतेवाड़ा जिले के अन्य युवाओं हेतु भी ऐसे ही कुछ और कोर्स संचालित करने के लिये निवेदन किया।
तत्पश्चात सेंचूरियन विश्वविद्यालय के डीन सुनिल कुमार झा ने उद्बोधन दे कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और सेंचूरियन विश्वविद्यालय या फार्मेसी में उपल्बध पाठ्यक्रमों, उनकी उपलब्धियों और वर्तमान समय के हालात के बारे में बात की। सेंचूरियन विश्वविद्यालय के लेखानियंत्रक श्री देबाशीष पांडा ने अद्वितीय कौशल विकास कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं और स्वास्थ्य क्षेत्र में उपलब्ध कई विकल्पों पर ज़ोर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक (सीएसआर एवं सीसी), बचेली ने उद्बोधन देते हुए छात्र-छात्राओं को मोटीवेट किया, उन्हें कोर्स की उपयोगिता तथा कोर्स को बीच में न छोडऩे की सलाह दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
उपमहाप्रबंधक (सीएसआर एवं सीसी) ने एनएमडीसी के सीएमडी श्री सुमित देब को इस तरह के कार्यक्रम संचालन हेतु अनुमोदन तथा मार्गदर्शन हेतु विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के समापन के पूर्व संजीव मिश्रा ने सभी को आभार प्रकट किया तथा मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण विश्वविद्यालय के प्रंगण में किया। साथ ही साथ सभी छात्र-छात्राओं व अतिथिगणों की समूह फोटो के उपरान्त कार्यक्रम का समापन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 दिसंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा एवं तालुका विधिक सेवा समिति बचेली के अध्यक्ष विवेक नेताम के निर्देशन पर 1 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बचेली में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। जिसमें डॉ. जर्नादन राव एवं डॉ. प्रियांश के द्वारा लोगों को एड्स की जानकारी दी गई एवं एड्स से बचने के उपाय बताये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोध किट का वितरण किया गया।
इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को एड्स से संबंधित जानकारी प्रदान कर उनको जागरूक करना है। इस मौके पर स्वास्थ्य केन्द्र की के. चंद्रवंशी, सुश्री आचार्य व विभाग के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,1 दिसंबर। जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में बुधवार को एड्स दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष थीम ‘‘असमानता का अंत करे, एड्स का अंत करे महामारी का अंत करे’’ है। हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों एवं समता महिला मण्डल के सदस्यों के बीच एड्स के प्रति जागरूकता हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. मण्डल ने एड्स मरीजों के प्रति बिना किसी भेदभाव के समानता पूर्वक व्यवहार करने को कहा। जिला नोडल अधिकारी डॉ. देश दीपक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्कूली बच्चों एवं सदस्यों को एड्स संक्रमण के बारे में विस्तार से समझाया व एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में संजय सोनी, सचिव विधिक सहायता प्राधिकरण, जिला मिडिया अधिकारी, अंकित सिंह, डा. गीतू हरित, आर.एन.एन. सी. एच. के सलाहकार, सलाहकार कुमार गौरव, काउंसलर खोमश मौर्य, निलकुसम कुजुर, सचिन मसीह,प्रदीप भट्ट समता महिला मण्डल से ममता सिंग, रीता लम्बा और ज्योति प्रमुख रूप से उपस्थित थीं।
बचेली परियोजना को भी मिले सीएसआर एक्सीलेंस-प्लैटिनम एवं गोल्ड अवार्ड्स
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 दिसंबर। देश की सबसे बड़ी लौह-अयस्क उत्पादक एवं नवरत्न कंपनी, एनएमडीसी लिमिटेड, बचेली को एपेक्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा मेटल एंड माइनिंग सेक्टर की एकल श्रेणी में पी.के. मजुमदार, मुख्य महाप्रबंधक, एनएमडीसी बचेली को ‘एपेक्स इंडिया सीएसआर लीडरशिप अवार्ड’ हाल ही में गोवा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदान किया गया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में ही एपेक्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा ‘एपेक्स इंडिया सीएसआर अवार्ड्स’ के तहत एनएमडीसी, बचेली को एजुकेशन सिटी, जवांगा के लिए प्रोजेक्ट ऑफ़ दा डिकेड अवार्ड 2020 अंतर्गत ‘प्लैटिनम अवार्ड’ एवं कोविड के दौरान एनएमडीसी, बचेली द्वारा किये गए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए ‘बेस्ट सीएसआर रेस्पॉन्स टुवर्ड्स कोरोना पेन्डेमिक 2021’ प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि पिछले 02 वर्ष हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं, मुख्यत: कोरोना महामारी के कारण। एनएमडीसी एक संगठन के रूप में, इस कठिन समय के दौरान एनएमडीसी ने समुदायों को ना सिर्फ स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की, बल्कि निकटवर्ती ग्रामों के ग्रामीणों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के अलावा लग- भग 20,000 प्रोफिलैक्सिस किट, सैनिटाइजऱ, मास्क्स और लग- भग 25,000 कोरोना टेस्टिंग भी कीं ।
यहाँ पर यह उल्लेखनीय है कि एपेक्स इंडिया सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड्स बहुत ही प्रतिष्ठित अवार्ड हैं । क्यूंकि देश की लग भग 1200 जानी मानी पीएसयूस, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं आवेदन करती हैं जिनके आवेदनों की छटनी, प्रेजेंटेशन उपरांत जूरी के अनुभवी सदस्यों द्वारा बहुत ही कम संस्थाओं/ कम्पनियों एवं व्यक्तियों को यह पुरस्कार दिए जाते हैं ।
उपरोक्त पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान मनोज तिवारी (संसद सदस्य), रिटा. मेजर जनरल पी.के. सहगल (भारत के रक्षा विशेषज्ञ और टेडेक्स स्पीकर), ललित गभाने (भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक और सीईओ) द्वारा उनके करकमलों से प्रदान किए गए।
लग-भग 200 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, प्राइवेट उद्योग, एनजीओ, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में एनएमडीसी ही एक ऐसी पीएसयू थी जिसे मंच पर आकर उपरोक्त गणमान्य अतिथिओं के समक्ष एनएमडीसी द्वारा सीएसआर अंतर्गत किये जा रहे कार्यों के विषय में एवं सीएसआर के क्षेत्र में हासिल की गयी उपलब्धिओं के विषय में बताने के अवसर प्रदान किया गया था। उपरोक्त गणमान्य अतिथिओं में मौजूद माननीय संसद सदस्य मनोज तिवारी जी ने एनएमडीसी बचेली सीएसआर के द्वारा किये जा रहे सभी कार्यों की सराहना की एवं एनएमडीसी, बचेली के कार्यों को देखने हेतु बचेली आने की इच्छा भी ज़ाहिर की ।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथिओं तथा प्रतिष्ठित संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उप महाप्रबंधक (सीएसआर एवं सीसी) ने एनएमडीसी, बचेली द्वारा सीएसआर के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी दी । यह पुरस्कार उस काम का प्रमाण है जो एनएमडीसी जरूरतमंद समुदायों के लिए कर रही है ।
उपरोक्त अवार्ड्स प्राप्ति पर श्री पी.के. मजुमदार ने एनएमडीसी, बचेली के समस्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए इसे उनके परिश्रम का फल बताया एवं यह पुरस्कार परियोजना के सभी कर्मचारियों को डेडिकेट किए।
श्री मजुमदार जी ने उपरोक्त अवार्ड हेतु कम्पनी के सीएमडी एवं सभी डायरेक्टर्स को उनके सफल नेतृत्व एवं लगातार मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद दिया है।
जर्जर भवन से अब मिलेगी निजात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 दिसंबर। नगर पालिका वार्ड क्रं. 7 अंतर्गत पुराना मार्केट क्षेत्र में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नवीन भवन बनने जा रहा है। जिसके लिए पालिकाध्यक्ष पूजा साव के द्वारा भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया।
दो मंजिला स्कूल भवन का लागत करीब 1 करोड़ 44 लाख रूपये होगी, साथ ही सर्वसुविधा युक्त भवन बनाया जायेगा। जिसमे कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, शौचालय व अन्य सुविधाएं रहेगी।
गौरतलब है कि वर्ष 1960 में इस स्कूल भवन संचालित है तब यह खपरा युक्त भवन हुआ करता था। वर्ष 1980 व 90 के दशक के बीच एनएमडीसी बचेली द्वारा मरम्मत करते हुए शीट युक्त भवन में परिवर्तित किया गया था। वर्तमान में इस भवन की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी। पालको एवं पूर्व के शाला समिति द्वारा शासन व प्रशासन को स्कूल भवन की स्थिति से लगातार अवगत कराने के पश्चात वर्ष 2017 में मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्षों निर्माण के लिए स्वीकृति मिली थी। उसके बाद अभिभावको द्वारा मरम्मत कार्य को न कर पुराना स्कूल भवन को तोड़कर नया बनाने की मांग प्रशासन से की गई थी। वर्ष 2018-19 में नया भवन निर्माण के लिए स्वीकृति मिली थी, लेकिन कोविड संक्रमण के कारण यह भवन निर्माण का प्रारंभ नही हो पाया था।
स्कूल भवन को दो भागों में निर्माण करने की योजना थी, लेकिन जन प्रतिनिधियो के द्वारा बिना भागो में विभाजित किए भवन निर्माण की मंाग करने के बाद अब वर्तमान में भवन निर्माण होगा।
इस भवन के बनने से बाधारहित बच्चों की पढ़ाई हो पायेगी। कार्य प्रांरभ होने से शिक्षक व बच्चे दोनों ही खुश हैं क्योंकि अब उनको एक अच्छा सर्वसुविधा युक्त भवन मिलने जा रहा है।
भूमिपूजन के दौरान पालिकाध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष उस्मान खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल, उपअभियंता डीके पहाड़ी, स्थानीय वार्ड पार्षद रीना दुर्गा, मनोज साहा, फिरोज नवाब, एल्डरमैन कमला सोनवानी, नरेन्द्र सोनी, विक्रम अग्रवाल, डीके वर्मा, उमेश सिंह व अन्य की मौजूदगी।
दंतेवाड़ा, 30 नवंबर। छात्रों से खेत में मजदूरी कराए जाने पर आश्रम अधीक्षक को निलंबित किया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दंतेवाड़ा द्वारा लिंगा राम मरकाम, सहायक शिक्षक एवं प्रभारी अधीक्षक, बालक आश्रम, पोटाली संचालित पालनार विकास खण्ड कुआकोण्डा द्वारा बालक आश्रम शाला में अध्ययनरत छात्रों से निजी खेत में श्रम कार्य लिये जाने संबंधी प्रमाण में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने तथा अधीक्षकीय कार्य में लापरवाही व स्वैच्छाचारिता बरता जाना पाए जाने पर उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में लिंगा राम मरकाम का मुख्यालय कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी, कटेकल्याण निर्धारित किया जाता है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 नवंबर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटा स्वास्थ्य अमला वैक्सीनेशन को लेकर सेंटरों में टीकाकरण के साथ-साथ अब नगर के कॉलोनी-मोहल्लों में घर-घर पहुंचकर वैक्सीन की खुराक देने में जुटा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दस्तक दे रही है। पिछले माह 25 अक्टूबर से शुरू हुए हर घर दस्तक अभियान में लोगों को घर पहुंच सेवा मिलने के बाद अब वैक्सीनेशन प्रक्रिया में और तेजी आ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बचेली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत आने वाले शहरी क्षेत्रों में 29 नवंबर को 170 वैक्सीन के डोज लगाये गये।
ऐसे लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई, जो किसी कारण अब तक टीकाकरण केन्द्र तक नहीं पहुंच पाए थे, ऐसे में वैक्सीनेशन कराने वालो की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बचेली नगर में स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर, नर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन डोर टू डोर सर्वे के साथ-साथ अब घरों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। टीकाकरण करवाने के लिए डर रहे लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना की अगली लहर से बचने व टीका लगाये जाने के फायदे बता रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 28 नवम्बर। संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर दीपक सोनी के नेतृत्व में समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने संविधान में निष्ठा की शपथ ली। श्री सोनी ने इस मौके पर संविधान में प्रदत्त अधिकारों कर्तव्यों के बारे में जागरूक रहने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में सामाजिक, आर्थिक न्याय, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म एवं समता आदि के अधिकार प्रदान किए गए हैं। हमें राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध रहना चाहिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर एवं अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा, 28 नवंबर। दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को नकुलनार और दंतेवाड़ा में जन जागरण पदयात्रा आयोजित की गई। इसमें प्रमुख वक्ता के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने संबोधित किया।
कवासी लखमा सर्वप्रथम मैलावाड़ा पहुंचे। कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके उपरांत प्रभारी प्रभारी मंत्री नकुलनार पहुंचे। जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। नकुलनार के मुख्य मार्ग से ब्लॉक अध्यक्ष भास्कर राठौर और यात्रा प्रभारी शंकर कुंजाम के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। इसके उपरांत नकुलनार में आमसभा आयोजित की गई।
लखमा ने केंद्र की मोदी सरकार को महंगाई बढ़ाने हेतु जिम्मेदार माना। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल में नाममात्र की कमी कर श्रेय लूट रहे हैं। इसी कड़ी में विधायक देवती कर्मा ने महंगाई से नागरिकों को हो रही परेशानी का उल्लेख किया। केंद्र सरकार एक जनहित में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में कमी करने की मांग की।
जिला मुख्यालय में भी कांग्रेस द्वारा पदयात्रा निकाली गई। इसके उपरांत आमसभा हुई। इसमें वक्ताओं ने महंगाई से जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराया को लेकर इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 28 नवंबर। नगर के अयप्पा मंदिर में चल रहे 14 दिवसीय मंडल व्रत पूजा के 12वें दिन शनिवार को विशेष पूजा का आयोजन किया गया।
मलयालम समाज अयप्पा सेवा समिति एवं केरल से आये पंडित वासुदेवन पोट्टी द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा किया जाता है। शनिवार को यह विशेष पूजा इंडियन कॉफी हाउस की ओर से संपन्न कराया गया। इस दौरान समिति व महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया जा रहा। भक्तिमय माहौल के बीच नगर के श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर भगवान अयप्पा के दर्शन कर चावल गुड़ से तैयार प्रसाद का ग्रहण कर रहे हंै।
बचेली, 28 नवंबर। अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति बचेली ने 26 नवंबर को संविधान दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों और नगर के वरिष्ठजनों ने अम्बेडकर भवन में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की।
कार्यक्रम में अनुविभागीय दंडाधिकारी अरुण सोम के द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया, तद्पश्चात समिति के महासचिव जागेश्वर प्रसाद द्वारा भारतीय संविधान किन परिस्थितियों में और कैसे बनाया गया, इस पर प्रकाश डालते हुये समाज को बाबा साहब के आदर्शों पर चलते हुये संवैधानिक तरीके से देश के विकास में अपना योगदान देने की बात कही। श्रमिक संगठन इंटक के सचिव आशीष यादव ने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार जहां हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं। संविधान दिवस पर विभिन्न सामाजिक जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी भागीदारी दर्ज की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 28 नवंबर। एनएमडीसी बचेली कॉम्पलेक्स के द्वारा एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली में 25 नवम्बर को अपोलो सुपरस्पेशालिटी मेडिकल कैम्प का आयोजन करवाया गया।
इस मेडिकल कैम्प में अपोलो अस्पताल, हैदराबाद से पधारे डॉं. रफोस डेमल जेवियर, हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉं. सी.वी.एस. कृष्णा तेजा, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉं. रमाकान्त रेड्डी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट एवं डॉं. विजय करण रेड्डी, रेडियेशन आंकोलॉजिस्ट ने मरीजों का परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया, जिसका एनएमडीसी के अधिकारी/कर्मचारी, आदिवासी, नगरवासी एवं दूर-दराज के ग्रामीणों ने भी लाभ प्राप्त किया। यह मेडिकल कैम्प प्रात: 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक एवं पुन: सायंकाल 4 से 6.30 बजे तक आयोजित किया गया। कुछ मरीजों ने विशेषज्ञों की सलाहनुसार अपनी जाँच करवाने के पश्चात जाँच रिपोर्ट को अपोलो विशेषज्ञों को पुन: दूसरे पहर मे दिखाकर चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया। हृदय रोग विशेषज्ञ के चिकित्सा परामर्शनुसार कुछ मरीजों का ईको परीक्षण भी किया गया एवं गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट ने कुछ मरीजों का एन्डोस्कोपी परीक्षण भी किया।
दूसरे दिन 26 नवंबर को अपोलो अस्पताल, हैदराबाद से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों ने परियोजना अस्पताल किरन्दुल में मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया, जिसका यहाँ के सभी कर्मचारियों, आदिवासियों एवं नगरवासियों ने लाभ प्राप्त किया।
इस सुपरस्पेशालिस्ट मेडिकल कैम्प का आयोजन पी.के.मजुमदार, मुख्य महाप्रबंधक, एनएमडीसी बचेली कॉम्पलेक्स के मार्गदर्शन में हुआ एवं धर्मेन्द्र आचार्या, उपमहाप्रबंधक (कार्मिक), जी. गणपत, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं अन्य अधिकारियों का पूर्ण सहयोग रहा।
एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली के मुख्य चिकित्सा प्रशासक, डॉ एस. एम. हक ने बताया कि एन.एम.डी.सी., बी.आई.ओ.एम., बचेली कॉम्पलेक्स के मुख्य महाप्रबंधक ने अपोलो अस्पताल, हैदराबाद से पधारे सभी विशेषज्ञों को धन्यवाद दिया कि उन लोगों ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर बचेली एवं किरन्दुल जैसे सुदूर क्षेत्र में आकर मरीजों को अपनी सेवा प्रदान की।