छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 मई। जिले में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के 6वें चरण की शुरूआत 17 मई से की गई है। यह अभियान 17 मई से 6 जून तक चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा घर-घर भ्रमण कर मलेरिया, टी.बी., मोतियाबिंद, एंव स्केबिज की जाँच एवं उपचार किया जाएगा। जिले के समस्त विकासखण्डो में उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त स्वास्थ्य दलों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है।
टीम के द्वारा मलेरिया के संभावित लक्षण जैसे ठण्ड लगकर बुखार आना, सिर दर्द, जोड़ो में दर्द मोतियाबिंद के अंतर्गत धुंधला या अस्पष्ट दोहरा दिखाई देना, रंग फीके हल्की रोशनी रोशनी के चारों और गोल घेरा दिखाई देना, स्केबीज के अंतर्गत खुजली, टीबी के अंतगत लम्बे समय तक सूखी खांसी आना, खांसी के साथ बलगम खून आना, बेचैनी, सुस्ती भूख कम लगना वजन घटना सांस लेने पर सीने में दर्द थकान और शरीर में दर्द होना आदि के लक्षणों की पहचान कर उपचार किया जायेगा। अभियान की शुरूआत विकासखण्ड गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत हीरानार से की गई।
कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत हीरानार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. मण्डल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार खण्ड चिकित्सा अधिकारी गीदम, डॉ. गौतम कुमार एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. सीमा तिग्गा जिला मिडिया अधिकारी अंकित सिंह, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक जेम्स बैक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं मितानिन उपस्थित थे।
42 जवानों की हत्या में शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 मई। दंतेवाड़ा पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए अभियान को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। सात लाख के ईनामी नक्सल दंपत्ति ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और उपमहानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विनय कुमार सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पित नक्सली दम्पत्ति विगत 7 वर्षों से नक्सल संगठन में सक्रिय रहे हैं। आत्मसमर्पित पुरुष नक्सली पर 5 लाख एवं महिला नक्सली पर 2 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मीडिया को बताया कि हुर्रा कुंजाम मलांगिर एरिया कमेटी अंतर्गत प्लाटून-24 के बी सेक्शन कमांडर के तौर पर नक्सली संगठन में सक्रिय था। उक्त लीडर विभिन्न घटनाओं में सक्रिय भूमिका में था। इनमें कुआकोंडा थाना अंतर्गत 2014 में श्यामगिरी के समीप सडक़ निर्माण में सुरक्षा दे रहे जवानों को एंबुश लगाकर हमला किए जाने में शामिल था। जिसमें थाना प्रभारी कुआकोंडा, विवेक शुक्ला सहित 5 जवान शहीद हुए थे। वर्ष 2016 में कुआकोंडा थाना थाना अंतर्गत मैलावाड़ा गांव में सीआरपीएफ के वाहन को घातक विस्फोट किये जाने में शामिल था। इस घटना में सीआरपीएफ के 7 जवान शहीद हुए थे।
वर्ष 2017 में सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना अंतर्गत बुर्कापाल में पुलिस दल पर हमले की घटना में भागीदार था। उक्त हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हुए थे। इसी कड़ी में मदाड़ी में जिला पुलिस के जवानों पर हमला करने की वारदात में भागीदार था। इसमें 5 जवान शहीद हुए थे। इन वारदातों के स्वरूप कुआकोंडा पुलिस थाने में उक्त नक्सली लीडर के विरुद्ध नामजद अपराध किए गए थे। राज्य शासन द्वारा उक्त नक्सली लीडर की गिरफ्तारी पर 5 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
महिला नक्सली लीडर का समर्पण
इसके साथ ही प्लाटून-24 की सदस्य बुधरी माड़वी ने भी पुलिस अफसरों के समक्ष घर वापसी की। बुधरी अपने पति हुर्रा के साथ नक्सली संगठन में विध्वंसक गतिविधियों में शामिल थीं। उक्त महिला नक्सली विभिन्न वारदातों में शामिल थीं। इसके फलस्वरूप राज्य शासन द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 2 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल और राजेंद्र जायसवाल भी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 130 ईनामी माओवादी सहित कुल 539 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
बचेली, 17 मई। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ एवं उपासना अभियान के अंतर्गत रविवार को बचेली नगर के गायत्री सत्संग भवन में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। भक्तों ने विश्व कल्याण की कामना के साथ आहुतियां डाली। गायत्री पूजा समिति के द्वारा यज्ञ पद्धति एवं उपासना से लोगों को अवगत कराया गया, साथ ही नियमित गायत्री मंत्र के जप की आवश्यकता को बताया। इसके अलावा घरों मेंं भी लोगों ने यज्ञ संपन्न कराये।
बचेली, 17 मई। बचेली नगर के अयप्पा मंदिर परिसर में सोमवार को शनि मंदिर की स्थापना की गई। अब इस मंदिर में भगवान अयप्पा, शिव, हनुमान, सीता-राम, राधा-कृष्ण, माता दुर्गा के अलावा नगर के भक्त शनिदेव की भी पूजा-अर्चना कर सकेंगे। भागीरथी नवरंग दंपत्ति ने बचेली वासियों के लिए शनि मंदिर समर्पित किया। विधि-विधानपूर्वक स्थापित की गई। पूजा उपरांत सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। नगर में सभी देवी देवताओ के मंदिर थे, लेकिन शनि मंदिर नहीं था। इस दौरान भागरथी परिवार सहित अयप्पा पूजा समिति के सदस्य व नगर के भक्तगण की मौजूदगी रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 मई। सोमवार को दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए को सफलता मिली। पुलिस अफसरों के समक्ष दो नक्सलियों ने घर वापसी की।
पुलिस के मुताबिक इंद्रावती एरिया कमेटी अंतर्गत दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें एक महिला नक्सली कुम्मे और एक पुरुष नक्सली बुधराम मंडावी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और उपमहानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विनय कुमार सिंह के द्वारा नक्सली लीडरों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जोडऩे की निरंतर अपील की जा रही है। जिससे बड़ी संख्या में नक्सली लीडरों द्वारा घर वापसी की जा रही है।
इसी कड़ी में कमांडेंट 195 वी वाहिनी वी सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी विक्रम सिंह, उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर और थाना प्रभारी, बारसूर सुरेंद्र पामभोई के समक्ष दोनों नक्सलियों ने घर वापसी की।
पहले मैच में एनएमडीसी काम्पलेक्स की जीत
बचेली, 16 मई। रेबेल्स फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में संयुक्त खदान मजदूर संघ के द्वारा नगर के फुटबॉल मैदान में कराये जा रहे रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन 15 मई को खेले गये दो मैच में एनएमडीसी बचेली जीत दर्ज की, वहीं दूसरा मैच ड्रा रहा।
पहला मुकाबला में एनएमडीसी काम्पलेक्स ने रेल्वे किरंदुल को 1-0 से हराया, वहीं दूसरा रोमांचक मैच में ड्रीम ब्यॉज व दंतेवाड़ा एफसी के मध्य 1-1 से बराबरी पर रहा।
गौरतलब है कि 13 मई को एनएमडीसी बचेली के विद्युत विभाग के महाप्रबंधक संजय बासु के मुख्य आतिथ्य एवं सामाग्री विभाग के महाप्रबंधक विजय भास्कर के विशिष्ट आतिथ्य में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहले दिन ड्रीम ब्यॉज की टीम ने शाइनिंग स्टार को 3-1 से हराकर जीत से आगाज किया गया था। 14 मई को क्रमश: ईगल नाईंस एवं शुभ स्ट्राइकर्स ने जीत दर्ज की।
विदित हो कि यह रात्रिकालीन मैच 9 ए साईट प्रतियोगिता है, एक टीम में 9 खिलाड़ी होंगे। सेमीफाइनल 24 मई एवं फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा।
मैच के आयेाजन में क्लब के अध्यक्ष टीजे शंकरराव, उपाध्यक्ष सुमित कुमार सरकार, सचिव लोमेश कश्यप, संयुक्त सचिव अजय कुमार भारद्वाज, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सहित अन्य योगदान दे रहे है। श्रमिक संघ के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष रवि मिश्रा, कीर्तन साहु, राजेश दुबे, राजेश मंडल, विजय मसीह, आनंद तिवारी है।कुल 10 टीमें दो पूल में बंटी है। ड्ीम ब्यॉज, शाईनिंग स्टार, बीएफसी किरदुल, शुभ स्ट्राइकर्स , दंतेवाड़ा एफसी, ओल्ड स्कूल बचेली, ईंग्लस नाईन, रेल्वे किरंदुल, एनएमडीसी काम्पलेक्स, ऑफिसर्स 11 की टीमें हंै।
नगर के दर्शक मैच का आनंद लेने मैदान पहुंच रहे हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 मई। भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार दंतेवाड़ा दुर्गा मण्डप आवराभाटा में आज जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन एवं जेल भरो आंदोलन किया गया।
कांग्रेस की भूपेश सरकार के आदेश जिसमें निजी, सार्वजनिक, धार्मिक, राजनितिक एवं अन्य संगठनों द्वारा प्रस्तावित सार्वजनिक आयोजनों पर 19 बिंदुओं की शर्त सहित पाबंदी लगा दी है, उसके विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने पहले आवाराभाटा दुर्गा मण्डप में धरना प्रदर्शन किया एवं रैली निकाल कर कलेक्टोरेट की ओर बढ़े, जिसको पुलिस के द्वारा रेलवे फाटक के पहले बेरीकेड लगाकर बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया गया एवं लगभग 15 मिनट तक दोनों ओर से झूमाझटकी हुई। इसके पश्चात शासकीय नवीन हाईस्कूल आवाराभाटा में बनाये गये अस्थाई जेल में हजारों की संख्या में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को अस्थाई रूप से डाल दिया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने बताया कि कांग्रेस का ऐसा करने का पुराना इतिहास रहा है, आपातकाल लगाकर उसने हमें जीने के अधीकार से पूर्व में भी वंचित कर दिया था। लोकतान्त्रिक व्यवस्था में विरोध का मौलिक अधिकार जनता को होता है। पूर्व में प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के समय भी आपातकाल लगाया गया था, ठीक उसी तरह कांग्रेस के सत्ते के नशे में चूर बघेल सरकार द्वारा काले कानून के जरिये अघोषित आपातकाल लगाया जा रहा है, जिससे विपक्ष और जनता की आवाज़ को कुचला जा सके।
इससे प्रदेश सरकार अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय दे रही है जिससे छत्तीसगढ़ में भय, आतंक और दमन की राजनीति कर सके। इसका भाजपा द्वारा आज जेल भरो आंदोलन के माध्यम से संघर्ष कर पुरजोर विरोध किया जा रहा है।
आगे कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश चुनाव में महिला हूं लड़ सकती हूं कहकर अपने पार्टी को महिला वर्ग का हितोशी बताना चाहती है वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में वहां अपनी परेशानी लेकर पहुंची महिला को नेतागिरी मत कर कहकर अपमान किया जाता है, और दंतेवाड़ा में महिला पटवारी लल्ली मेश्राम ने शासन की गलत नीतियों से परेशान होकर राज्यपाल से स्वयं इच्छा मृत्यु की राज्यपाल को पत्र लिखकर मांग की है, और छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ आज भी दंतेवाड़ा में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर हैं। पूरे प्रदेश में अस्थिरता का माहौल है। महिला पटवारी द्वारा इच्छा मृत्यु की मांग करना प्रदेश सरकार की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष अटामी ने बताया कि जब से कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में आई है, महिला उत्पीडऩ के मामलों की घटनाएं प्रतिदिन सुनने में आती है और प्रदेश के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं, इन सब प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध जब कर्मचारी, विपक्षी दल और संगठन को लोकतांत्रिक व्यवस्था में अधिकार है कि सरकार से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन इससे घबराकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल काले कानून लागू कर रहे हैं, इसमें किसी भी तरह का विरोध एवं धरना प्रदर्शन से पहले अनुमति लेने की बात कही गई है। यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश सरकार अस्थिर है और वह विरोध प्रदर्शन से डरी हुई है इसलिए ऐसे काले कानून लाने की साजिश रची जा रही है।
निलंबित महिला पटवारी ने राज्यपाल से की इच्छा मृत्यु की मांग
कार्रवाई नियमानुसार, आरोप निराधार-एसडीएम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,15 मई। दंतेवाड़ा में निलंबित महिला पटवारी द्वारा तहसीलदार व एसडीएम पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग की गई है, वहीं एसडीएम ने कार्रवाई को नियमानुसार बताते हुए पटवारी के आरोप को निराधार एवं असत्य कहा है।
निलंबित पटवारी लल्ली मेश्राम के द्वारा 13 मई को राज्यपाल को संबोधित आवेदन पत्र, जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग तथा कलेक्टर दंतेवाड़ा को भेजी गई है, जिसमें लल्ली मेश्राम के द्वारा एसडीएम एवं तहसीलदार दंतेवाड़ा पर आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करने आवेदन किया गया है। यह आवेदन सोशल मीडिया में भी अपलोड किया गया है।
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि चूंकि लल्ली मेश्राम के द्वारा शासकीय नियम एवं प्रक्रिया अनुसार की गई स्थानांतरण कार्रवाई तथा उपरांत किये गये कार्रवाई पर आरंभ से जिला प्रशासन पर अनर्गल आरोप लगाते हुए पत्राचार करना, आचरण नियमों के विरूद्ध कृत्य करना तथा अधिकारियों के छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जाता रहा है।
दो वर्ष से अधिक अवधि से एक ही स्थान पर कार्यरत पटवारियों को अन्य हल्के में स्थानांतरण करने के शासन के निर्देश के तहत् अनुविभाग दंतेवाड़ा के पटवारियों को पदस्थ हल्के से अन्य हल्के में पदस्थापना किया गया है। पूर्व में भी लल्ली मेश्राम का कुम्हाररास से अन्य हल्के में स्थानांतरण किया गया था। उनके द्वारा पारिवारिक समस्या बताये जाने पर आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उसी हल्के में कर्तव्यरत रखा गया। श्रीमती मेश्राम विगत 10 वर्षों से एक ही हल्के में कार्यरत होने पर अन्य हल्के में स्थानांतरण किया गया, किन्तु उनके द्वारा नवीन पदस्थापना में कार्यभार ग्रहण नहीं करते हुए तथा एवजीदार कर्मचारी को ग्राम राजस्व रिकार्ड न सौंपते हुए अनाधिकृत रूप से अपने कब्जे में रखा गया तथा अनर्गल शिकायत किया जाता रहा।
ग्रामवासियों से शिकायत प्राप्त होने पर तथा उनके द्वारा रिकार्ड नहीं सौंपे जाने पर, आचरण नियमों के विपरीत कृत्य पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सेवा से निलंबित किया गया। श्रीमती मेश्राम के द्वारा निलंबन पर नियत मुख्यालय में भी आज तक अपनी उपस्थिति नहीं दी गई है। साथ ही निलंबित कर्मचारियों द्वारा अन्यत्र कोई कार्य नहीं करने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने के कारण निर्वाह भत्ता भी तैयार नहीं किया जा सका है।
इस संबंध में बताये जाने पर उनके द्वारा आर्थिक व मानसिक प्रताडऩा का अनर्गल आरोप जिला प्रशासन पर लगाया जा रहा है। विभागीय जांच में इनके द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। स्थानांतरण के संबंध में इनके द्वारा उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर में एक याचिका भी दायर की गई थी। न्यायालय ने प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई को नियमानुकुल माना है।
निलंबित पटवारी लल्ली मेश्राम के द्वारा एसडीएम व तहसीलदार पर लगाये जा रहे आरोप पूर्णत: असत्य एवं बेबुनियाद है।
संबंधित के विरूद्ध की गई कार्रवाई शासन के नियमानुसार है। लल्ली मेश्राम निलंबित पटवारी के द्वारा इस प्रकार के पत्राचार कर सिविल सेवा आचरण नियम 21 का स्पष्ट उल्लंघन किया गया है। उनके द्बारा प्रताडि़त किये जाने का आरोप पूर्णत: निराधार एवं असत्य है।
कुआकोंडा के समेली में मिला रोजगार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 मई। स्त्री को अबला समझने वालों के लिए कुआकोंडा के समेली में नई मिसाल सामने आई है। यहां की महिलाएं सबला के रूप में तब्दील हो चुकी है। वे अब ईंट निर्माण कर रही हैं।
जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर विकासखण्ड कुआकोण्डा से 25 किमी. की दूरी पर वनाच्छादित क्षेत्र में ग्राम समेली स्थित है। चारों तरफ से पहाडिय़ों से घिरा बेहद ही खूबसूरत ग्राम है। ग्राम समेली में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना अनुरूप गौठान निर्माण किया गया है। उक्त गौठान में विभिन्न प्रकार के आजीविका संबंधित गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसमें से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के मोंगरा स्व-सहायता समूह की दीदीयों द्वारा सीमेंट के बड़ी ईंटों का निर्माण किया जा रहा है। गौठान में ही कई प्रकार के निर्माण कार्य हो रहे है। जिसमें ईंट बाहर से लाई जा रही थी।
यह दीदीयों का हौसला ही है कि मात्र एक माह के भीतर बिना किसी मशीन के हस्त निर्मित सांचे से 6 हजार से अधिक पुल साईज के ईंटो का निर्माण किया है। और निर्माण कार्य अभी भी जारी है।
अब तक 37 हजार की हो चुकी है आय
स्व-सहायता की समूह की दीदीयों द्वारा 29 सौ ईंटों की बिक्री भी किया जा चुका है। जिसे दीदीयों ने 23 रूपये प्रति नग की दर से विक्रय कर 66 हजार 700 रुपए की कमाई की है। प्रत्येक ईंट में 12 से 13 रूपये तक की बचत आती है। जिसमें दीदीयों को 37 हजार 700 रूपये का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है। प्राप्त लाभ और अपनी मेहनत का इतना सफल परिणाम देख समूह की दीदियों में उत्साह और बढ़ गया है। दीदीयों को वर्तमान में 6 हजार ईंटों का आर्डर 25 रूपये प्रति नग की हिसाब से प्राप्त हुआ है। जिससे इन्हें 90 हजार रूपये शुद्ध लाभ के रूप में प्राप्त होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,14 मई। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में विकासखंड दंतेवाड़ा के समस्त संकुल में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न संस्थाओं के हजारों छात्र-छात्राएं सम्मिलित होकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। समर कैंप में विभिन्न गतिविधियां जैसे-पिट्टूल, गिल्ली-डंडा, पेंटिंग, वादन और नृत्य आदि विधाओं का शिक्षकों के द्वारा बच्चों को मनोरंजनात्मक वातावरण तैयार कर अभ्यास कराया जा रहा है।
समर कैंप में बच्चे बहुत ही उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। संकुल केंद्र दंतेवाड़ा आंवराभाटा, कुम्हाररास, भांसी, बचेली, बालूद, चितालूर, पोंदुम, मेटापाल, गदापाल, बालपेट, टेकनार एवं विकास खंड के सभी संकुलों में समर कैंप का सफल आयोजन किया जा रहा है।
समर कैंप के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, डीएमसी श्यामलाल सोरी और विकास खंड शिक्षा अधिकारी और खंड स्रोत समन्वयकों द्वारा नियमित विभिन्न संकुल पर जाकर विशेष मार्गदर्शन एवं सफल संचालन का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।
केजीबीवी दंतेवाड़ा के बच्चे बना रहे महुआ के पकवान
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दंतेवाड़ा की छात्राएं समर कैंप में अपनी प्रतिभा को तराश कर निकाल रहे हैं। संस्था की अधीक्षिका सुमित्रा शोरी के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्राएं हुनर सीख रही हैं।
आदिवासियों की आजीविका का मुख्य स्त्रोत महुआ फूल के विभिन्न व्यंजन बनाए जा रहे हैं। इनमें महुआ लड्डू और महुआ निर्मित केक प्रमुख रूप से शामिल है। उल्लेखनीय है कि महुआ को शक्तिवर्धक और स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ के रूप में जाना जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 मई। विगत दिनों नगरपालिका बड़े बचेली में विकास कार्यों को लेकर हुई समीक्षा बैठक में कलेक्टर दीपक सोनी की फटकार के बाद शुक्रवार को एनएमडीसी गेस्ट हाउस में एसडीएम अरुण कुमार सोम ने पालिका और एनएमडीसी के बीच बैठक आयोजित की, जिसमें पालिका क्षेत्र की विभिन्न वार्डों में एनएमडीसी से संबंधित विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए वार्ड क्रमांक 11 बिना साहू और वार्ड 12 मनोज साहा ने क्वाटर उपलब्ध कराने, हाईटेक कॉलोनी से मुख्य मार्ग पहुंचने बाउंड्रीवॉल में पैदल द्वार खोलने की मांग रखी, वहीं वार्ड 16 की पार्षद दमयंती साहू ने वनभूमि अधिकार पट्टा नहीं मिल पाने, वार्ड में पेयजल समस्या निराकरण हेतु 10-10 हज़ार की पानी टंकी की स्थापना में देरी और बीपीएल परिवारों को एनएमडीसी द्वारा दिए जा रहे नि:शुल्क उपचार का लाभ सीधे तौर पर उपलब्ध कराने की मांग की, वहीं बाज़ार व्यवस्था को दुरुस्त करने, आवश्यक स्थानों में नलकूप खनन सहित अन्य मांगों को जनप्रतिनिधियों ने रखा।
मांगो को लेकर एनएमडीसी प्रबंधन के सीजीएम पी के मजूमदार और डीजीएम कार्मिक धर्मेंद्र आचार्य ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
वार्डों में सुरक्षा भगवान भरोसे
एनएमडीसी कॉलोनी क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एसडीएम ने असंतोष जताया। दरअसल एनएमडीसी कॉलोनी इलाके में सुरक्षा के लिए अलर्ट सिक्युरिटी एजेंसी के 100 अधिक गार्डों की नियुक्ति है, पर एनएमडीसी इलाके में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही। इसको लेकर हाल ही में पुलिस थाना बचेली की ओर से नगर निरीक्षक ने भी जानकारी मांगी थी।
इसके बाद एसडीएम ने भी एनएमडीसी के उच्चाधिकारियों के समक्ष असंतोष जताया। जिसके बाद मौजूद सीएजीएम श्री मजूमदार ने तत्काल इसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से मांगी और सुरक्षा को लेकर सतर्कता रखने और गार्डों पर निगरानी के आदेश दिए।
बचेली, 14 मई। छग माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शनिवार को 10वीं व 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित किए गए। बचेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 12वीं का परिणाम 95.5 फीसदी रहा, जिसमें कला व वाणिज्य संकाय में 100-100 फीसदी, विज्ञान संकाय का परिणाम 88.26 फीसदी रहा।
45 में से 43 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिसमें 7 प्रथम श्रेणी, 33 द्वितीय व 3 तृतीय श्रेणी में। वहीं 10वीं कक्षा का परिणाम 71.18 फीसदी रहा। 59 में से 42 उत्तीर्ण हुए, शेष पूरक तथा अनुत्तीर्ण रहे।
प्राचार्य डीके सोनी ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी सफल ना हो सके, वे निराश न हो, उन्हें अधिक परिश्रम करने की जरूरत है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 13 मई। जिला संयुक्त कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में गोधन न्याय योजनांतर्गत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रत्येक गौठान की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। गौठानों में गोबर खरीदी, खाद निर्माण, खाद भण्डारण एवं विक्रय की प्रगति, पैरादान, गौठानों को मल्टीएक्टीविटी सेन्टर इत्यादि के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि गौठान शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना में से है।यह ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है इसके संचालन में सभी को एक टीम की भांति कार्य कर संध्या चौपाल एवं डोर टू डोर जाकर लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दें। प्रत्येक पंचायत में गौठानों का संचालन बेहतर हो साथ ही गौठानों में गौठान मितान रखा जाए।
जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा ने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं वाली योजनाओं में से एक ‘‘गोधन न्याय योजना‘‘ के अंतर्गत गौठानों में संचालित गतिविधियों में सक्रियता दिखाएं। जिले में बनाए गए गौठानों में सफल क्रियान्वयन हेतु जमीनी स्तर पर सतत रूप से निरन्तर मॉनिटरिंग करते रहें और अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें। बैठक में आदर्श ग्राम पंचायतों में आदर्श गौठान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को गौठानों से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को अनिवार्यत: पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठानों में नियमित रूप से वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन व विक्रय के साथ मल्टी एक्टिविटी गतिविधियां संचालित करने के लिए कहा।
साथ ही गोधन न्याय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नवीन दिशा-निर्देश दिए। साथ ही रिकॉर्ड संधारण नियमित रखते हुए सभी दस्तावेज पूर्ण कर लें। बैठक में पशुधन उपसंचालक डॉ. कुशवाहा, उपसंचालक कृषि डीडीए आनंद नेताम, सहायक संचालक उद्यानिकी डिकलेश कुमार सहित गोधन न्याय योजना से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
जनजाति सुरक्षा मंच ने निकाली विशाल रैली
दंतेवाड़ा,13 मई। जनजाति सुरक्षा मंच ने सभा व रैली निकालकर धर्मांतरित व्यक्तियों को जनजाति की सूची से बाहर करने की मांग की है। उन्हें आरक्षण का लाभ न दिए जाने की मांग की है।
जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांत संयोजक भोजराज नाग, क्षेत्र संयोजक कालू सिंह मुंजालदा, मध्यप्रदेश प्रांत संयोजक कैलाश लीनामा, सदस्य डॉ. रूपचंद एवं जिला संयोजक दंतेवाड़ा सहदेव मंडावी आज माँ दंतेश्वरी के दरबार दंतेवाड़ा पहुंचे और माता के दरबार में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
जनजाति सुरक्षा मंच के प्रान्त संयोजक भोजराज नाग ने प्रेस को सम्बोधित कर जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार में बताया। श्री नाग ने बताया कि पूरे देश में धर्मांतरित व्यक्ति जो जनजाति संस्कृति को त्याग चुके हंै एवं जनजाति होने का लाभ ले रहे हैं, इसलिये जनजाति सुरक्षा मंच पूरे देश भर में आंदोलन कर रही है और आज हम दंतेवाड़ा आये है यहाँ सभा और रैली कर ज्ञापन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम सौंपेंगे।
मेंडका डोबरा मैदान दंतेवाड़ा में विशाल जनजाति सभा का आयोजन किया गया, जहां जनजाति समाज के प्रमुख एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए, जिसमें स्वामी विशुद्धानंद सरस्वती, बुधरी ताती, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष कोपा कुंजाम, भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी, विहिप जिलाध्यक्ष राजाराम वट्टी,,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग, ओजस्वी मंडावी,अनुसूचित जनजाति प्रदेश महामंत्री नन्दलाल मुडामी, अनुसूचित जनजाति जिलाध्यक्ष मुन्ना मरकाम, जिला पंचायत सदस्य रामु नेताम, संगीता नेताम,नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता आदि मौजूद हुए।
जनजाति सुरक्षा मंच की मांग है कि जनजाति समाज का व्यक्ति अगर धर्म परिवर्तन करता है और अपने रीति-रिवाजों तथा संस्कृति एवं देवी देवताओं को नहीं मानता है तो उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,13 मई। कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को जिले के गीदम विकासखण्ड अंतर्गत बारसूर स्थित नगर पंचायत में पार्षदों की बैठक ली। उन्होंने क्रमवार सभी वार्डों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर त्वरित निराकरण किया।
श्री सोनी ने सभी वार्डों में स्ट्रीट लाईट विस्तार की बात कही। उपस्थित पार्षदगणों को बारसूर में सुव्यवस्थित स्थल देख कर तालाब निर्माण, गहरीकरण, सौंदर्यीकरण की आवश्यकता बताई, साथ ही चौपाटी निर्माण कर लोगो को रोजगार से जोडऩे को कहा। उन्होंने बारसूर नगर पंचायत में पानी, बिजली की समस्याओं को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में पार्षदों ने कलेक्टर को अपनी-अपनी मांगों जैसे पुलिया, रोड, नाली, बोर इत्यादि के बारे में अवगत कराया।
श्री सोनी ने वार्डवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हाईमास्क, हैंडपंप देने की बात कही। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए क्षेत्र में टंकी निर्माण करने के निर्देश दिए जिससे पेयजल सुविधा बाधित न हो। और लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो सके।
भीषण गर्मी को देखते हुए सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली से संबंधित समस्याओं को बिना किसी विलंब निस्तारण किया जाए। साथ ही आंगनबाड़ी, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्रों में पाइप लाइन विस्तार हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में श्री सोनी ने वन अधिकार पत्र वितरण के संबंध में जानकारी ली। साथ ही पार्षदों की एम्बुलेंस की आवश्यकता पर श्री सोनी ने सुगम स्वास्थ्य दंतेवाड़ा के बारे में बताया कि एम्बुलेंस की अनुपस्थिति में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा हेतु निजी वाहन द्वारा अस्पताल पहुंचाया जाने पर निजी वाहन मालिकों को निश्चित राशि भुगतान किया जाता है।
उन्होंने पार्षदगणों को अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यों में सहयोग करने की बात कही। इस दौरान बारसूर से आये हुए ग्रामवासियों से बात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वस्त किया।
बैठक में बारसूर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश्वर पुजारी, बारसूर पार्षदगण, एसडीएम अबिनाश मिश्रा और सीएमओ ललित साहू उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 मई। छग सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति का नवीनीकृत भवन का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजूमदार ने किया।
गायत्री मंत्रोच्चार व विधि विधान से पूजा सम्पन्न हुआ। समिति द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। छग समिति को आगे बढ़ाने वाले व नींव रखने वाले डी. साहू व आरएल साहू मौजूद रहे। इनकी मेहनत व लग्न से भवन की नींव रखी थी।
लोकार्पण के दौरान एनएमडीसी से धर्मेंद्र आचार्य, एमएम अग्रवाल, जेड एन अंसारी, बी. वेकटश्वरलू, संजय बासु, सुनील उपाध्याय, समिति के केएल वर्मा, अमृत लाल यदु, श्रमिक संघ के देबाशील पाल, आशीष यादव, जागेश्वर प्रसाद सहित समिति के अन्य सदस्य, अधिकारी, कमर्चारी, गायत्री परिवार के सदस्यों की मौजूदगी रही।
दंतेवाड़ा, 13 मई। दंतेवाड़ा के भांसी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मोलसनार के आश्रित गांव कुहचेपाल में गुरुवार रात्रि पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुहचेपाल में रमेश कड़ती का पत्नी शांति कड़ती से विवाद हुआ। उसने पास में रखे डंडे से पत्नी पर घातक वार किए। जिससे शांति ने दम तोड़ दिया। भांसी पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 मई। बंगाली सांस्कृतिक ऐसोसिएशन द्वारा बंगाली क्लब में रवींद्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजूमदार द्वारा टैगोर के छाया चित्र पर फूलमाला अर्पित कर शुरुआत की गई। समाज के महिलाओं द्वारा टैगोर गीत प्रस्तुत की गई। श्री मजूमदार ने रवींद्रनाथ टैगोर के जीवनी पर विस्तृत जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उपहार वितरित किया गया।
इस दौरान विद्युत विभाग के महाप्रबंधक संजय बासु, सिविल उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल, वित्त उपमहाप्रबंधक पीके महापात्रों, समाज के एसके सेन सहित अन्य लोगो की मौजूदगी रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 12 मई । जिले के बच्चे ग्रीष्मकालीन अवकाश में नए हुनर सीख रहे हैं। इससे उनकी जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों में जिला प्रशासन के माध्यम से 37 आदर्श ग्राम पंचायतों में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस समर कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने एवं नये-नये गतिविधियों से रूबरू करना है।
ग्रीष्म काल में बच्चों को शिक्षा एवं नवाचार से जोडक़र रखने के लिए समर कैंप के माध्यम से गायन, वादन, नृत्य, अंग्रेजी कौशल, गणितीय कौशल, चित्रकारी, मिट्टी के खिलौने बनाना, मेहंदी जैसे विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है।
जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग की टीम द्वारा समर कैंप के आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले के आदर्श ग्राम पंचायतों में समर कैंप के सफल आयोजन हेतु जिला/विकासखंड/संकुल एवं शाला स्तर तक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। नोडल अधिकारी द्वारा समर कैंप की सतत मॉनिटरिंग कर समर कैंप में बच्चों की आवश्यकता एवं नवाचार सिखाई जा रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने बताया कि समर कैंप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है, सामान्यत: शहरी क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन होते है किंतु पहली बार कलेक्टर के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे है।
जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी ने बताया कि इससे हमारे जिले के बच्चों में नवाचार सहित आगे बढऩे की भावना उत्पन्न होगी ग्रामीण क्षेत्रो में काफी बेहतर ढंग से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है और बच्चे भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 मई। दंतेवाड़ा में मानव तस्करी का मामला सामने आया। जिले से एक नाबालिग लडक़ी को मध्यप्रदेश के शाजापुर में बेच दिया गया था। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं नाबालिग को बेचने वाली महिला की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक वर्ष 2021 के जून में दंतेवाड़ा की महिला देवी स्वामी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उल्लेख था कि उसके घर काम करने वाली लडक़ी लापता हो गई है।
गौरतलब है कि देवी स्वामी ने ही नाबालिग को मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में किरण परमार को 50 हजार में बेच दिया था। जिसने जितेंद्र परिहार नामक युवक को सौंप दिया था।
पुलिस ने मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से नाबालिक लडक़ी को अपने कब्जे में लिया। इसके उपरांत किरण परमार और जितेंद्र परिहार को हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया, वही लडक़ी को बेचने वाली देवी स्वामी का निधन हो गया था।
किरन्दुल, 12 मई। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों को कोरोना काल में किए गए कार्यों को याद करते हुए पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया । दंतेवाड़ा जिले की किरंदुल स्थित एनजीओ कलिंगा सोशल वेलफेयर समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष रवि कुमार के मार्गदर्शन में संस्था सह-सचिव तनु क्षत्रिय की अगुवाई में कोड़ेनार स्थित शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्र की नर्स स्टाफ को कोरोना काल में की गई उनकी उपलब्धियों को याद करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया।
आज दंतेवाड़ा रहा बंद, अप्रिय स्थिति टालने तैनात रहे जवान
स्वेच्छा से विवाह करना स्वीकारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 मई। मुस्लिम युवक के घर में एक हिंदू युवती को बंदी बनाए रखने की खबर फैलते ही जिले में बुधवार को भारी गहमागहमी के हालात रहे। शहर की दुकानें सुबह से ही बंद रही। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रही। इस मामले में युवती द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष लिखित आवेदन दिया गया है, जिसमें उसके द्वारा बिना किसी सामाजिक अथवा राजनीतिक दबाव के मुस्लिम युवक के साथ विवाह करने की स्वीकारोक्ति की गई है। देर शाम को पुलिस बल के जवानों को हटाया गया।
बताया जाता है कि दंतेवाड़ा के एक मुस्लिम युवक के घर में एक हिंदू युवती को बंदी बनाए रखने की जानकारी मिली थी। युवती गुजराती समाज से संबंध रखती है और बस्तर जिले की है। इसकी भनक नगर के हिंदूवादी संगठनों को मिली। इसके उपरांत बजरंग दल सहित अन्य संगठनों ने उक्त युवक के घर को घेर लिया। सामाजिक संगठनों द्वारा युवती को मुक्त कराए जाने की मांग की जा रही थी।
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती कस्बों में जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस के जवान मुस्तैदी से निगरानी कर रहे थे। देर शाम तक कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस के जवान लगे रहे। शाम करीब 5.30 बजे जवानों को हटा लिया गया।
दुकानेंं रही बंद
शहर की दुकानें सुबह से ही बंद रही। मेडिकल दुकानों को छोडक़र अन्य सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। देर शाम को दुकानें खुली, जिससे उपभोक्ताओं को दैनिक उपयोग की सामग्रियां मिल सकी।
दंतेवाड़ा,11 मई। मंगलवार को दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना अंतर्गत हितावर में पेड़ से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। ग्राम का युवक जितेंद्र नारियल पेड़ में नारियल तोडऩे के लिए चढ़ा था, संतुलन बिगडऩे के चलते वह गिर पड़ा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दन्तेवाड़ा, 10 मई। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सबंधित अधिकारियों को सुचारू रूप से अपने कार्यों का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित आवेदनों का त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पात्रता एवं नियमानुसार हितग्राहियों को योजना का लाभ दे। राजस्व पखवाड़े में प्राप्त आवेदनों का शतप्रतिशत निराकरण करे।
श्री सोनी ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीमाकंन अविवादित नामांतरण एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। भूमि सबंधित विवाद का फील्ड स्तर पर तत्काल निराकरण करें। समय सीमा के अंदर ही पारदर्शिता से निराकरण कर लाभार्थियों को लाभ देना सुनिश्चत करें। श्री सोनी ने ग्रामीण सचिवालय के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत में सप्ताह में निर्धारित दिवसों पर ग्राम सचिवालय की बैठक की जाएगी। जिसमें मैदानी स्तर के सबंधित अधिकारी स्थल पर ही आवेदनों का निराकरण करें। श्री सोनी ने कहा कि सभी अपने कार्यशैली में बेहतर से बेहतर प्रयास करें। मैदानी स्तर के कार्यों को दुरुस्त करें और सभी मुख्यालय स्थल पर रह कर अपने कार्यों का निष्पादन करें।
बैठक में अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम श्री अबिनाश मिश्रा, एसडीएम अरुण कुमार सोम, तहसीलदार, समस्त आरआई एवं पटवारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 11 मई। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में डंकिनी सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। राजस्व पखवाड़ा के प्राप्त आवेदनों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि कोई भी प्रकरण समय-सीमा के बाहर लंबित न हो। नक्सल पीडि़त कॉलोनी के आबंटन के संबंध में जानकारी लेते हुए यथा शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। श्री सोनी ने कहा कि सभी विभाग अपने अपने कार्यों को दुरुस्त कर लें। कार्यालयों की सफाई रखें।
श्री सोनी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर दायित्वों का निर्वहन करें। मैदानी स्तर में कार्यों का निरंतर मॉनिटरिंग करते रहें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम अबिनाश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
जनदर्शन में कलेक्टर हुए समस्याओं से रूबरू
जिला मुख्यालय में प्रति सप्ताह आयोजित समय सीमा की बैठक के पश्चात जनदर्शन में आम नागरिकों ने कलेक्टर श्री दीपक सोनी के समक्ष अपनी समस्या और मांगों से अवगत कराया। इस दौरान जनदर्शन में आये हुए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों जैसे उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु सहायता राशि, नया बोर खनन इत्यादि के संबंध में अपने-अपने आवेदन सौंपे
जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आमजनों की समस्याओं एवं मांगो को ध्यानपूर्वक सुन कर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।