छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 मार्च। चैत्र नवरात्रि महाष्टमी पर बुधवार को दंतेश्वरी मंदिर में दर्शनार्थियों का सैलाब उमड़ा। सुबह से ही दर्शनार्थियों की कतार लगी रही। हर वर्ग के श्रद्धालु कतारबद्ध होकर मां दंतेश्वरी के दर्शन हेतु खड़े थे। देर रात तक भक्तों की कतार लगी रही।
महानवमी के मौके पर गुरुवार को पूर्णाहुति यज्ञ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाली। इसके उपरांत भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। जिसका हजारों भक्तों ने लाभ उठाया।
ज्योति कलश विसर्जन
नवमी के अवसर पर मनोकामना ज्योति कलशों का विसर्जन किया गया। इस चैत्र नवरात्रि में 3778 ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए थे, इनमें 2885 तेल और 893 घी के ज्योति कलश थे। श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ ज्योति कलशों को नदी में विसर्जित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 मार्च। एनएमडीसी बचेली परियोजना की प्रशिक्षण व सुरक्षा संस्था के द्वारा जागरूकता अभियान की पहल करते हुए बाइक सवार चालकों को हेलमेट पहनने जागरूक किया। इसमें डीएवी स्कूल के एनसीसी छात्र भी शामिल रहे।
मंगलवार को सीआईएसफ चेक पोस्ट पर प्रशिक्षण संस्था के अधिकारी कर्मचारी व छात्रों द्वारा कार्यस्थल पर जाते कर्मियों व अन्य को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने जागरूक किया गया। साथ ही हेलमेट के अभाव में सडक़ दुर्घटना से अवगत कराया।
वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने और उनके महत्व के बारे में बताना है, जैसे की आप रोज ड्यूटी पहाड़ी रास्ते से जाते है जिसमें भारी वाहन तथा चक्के वाले वाहन चलते है तथा हर मोड़ पर दुर्घटना होने की संभावना होती है, अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि अपने कार्य क्षेत्र जाने के लिए ड्यूटी बस का उपयोग करे तथा अपने अपने कार्य क्षेत्र में भी सारे सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें।
अगर आप इन सबको नजर अंदाज करेंगे तो आपकी गलती की सजा आपके साथ आपके पुरे परिवार को भुगतनी पड़ेगी।
हेलमेट न पहनने से अक्सर सीधी चोट हमारे सिर पर पड़ती है जो कि हमारे शरीर का बहुत ही नाजुक अंग है तथा इसमें चोट के कारण जान भी गवानी पड़ सकती हैं। आपकी सुरक्षा आपके परिवार के सुरक्षा और कम्पनी की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करें। इस अभियान में केंद्र विद्यालय व प्रकाश विद्यालय के छात्र छात्राएं भी शामिल होंगे।
इस दौरान प्रशिक्षण एवं सुरक्षा संस्था के वरिष्ठ प्रबंधक अमिष चन्नावर, वरिष्ठ प्रबंधक अनुराग तिवारी, विद्युत विभाग के प्रबंधक भास्कर मुखर्जी, डीएवी स्कूल की एनसीसी शिक्षिका जौली थॉमस व स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
दंतेवाड़ा, 30 मार्च। जिले में संचालित पीईटी/पीएमटी कोचिंग केन्द्र कारली एवं बालूद कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन जिले में संचालित परीक्षा केन्द्र छू लो आसमान कन्या आवासीय परिसर कारली एवं बालक आवासीय परिसर बालूद में 12 अप्रैल को किया जायेगा। जिले के चारों विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय एवं छूलो आसमान कारली एवं बालूद में परीक्षा फार्म उपलब्ध है। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल समय 5 बजे तक कारली एवं बालूद में जमा कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।
परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल दिन बुधवार समय 11 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा।
एटीके रायपुर को 4-0 से शिकस्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 मार्च। एनएमडीसी बचेली प्रबन्धन के सहयोग से दंतेवाड़ा जिला फुटबॉल संघ के मार्गदर्शन में न्यू फ्रेंड फुटबॉल क्लब बचेली तत्वावधान में द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर मेन्स लीग 2023-24 फुटबॉल टूर्नामेंट सी लेवल का आयोजन बचेली के केन्द्रीय विद्यालय मैदान में किया जा रहा है,जिसका 21 मार्च को भव्य शुभारम्भ हुआ।
28 मार्च को प्रतियोगिता के 15वां मैच मेजबान एनएफ़सी फुटबॉल क्लब बचेली विरुद्ध ए टी के फुटबॉल क्लब रायपुर के मध्य मंगलवार को खेला गया। एनएमडीसी बचेली प्रबन्धन से धर्मेन्द्र आचार्य उपमहाप्रबंधक (कार्मिक)के मुख्य आतिथ्य एव अन्य नगर के गणमान्य नागरिकों के गरिमामय उपस्थिति में मुकाबला सम्पन्न हुआ। मैच में मेजबान टीम एनएफ़सी फुटबॉल क्लब ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर 4-0 से विजयी रहा । मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कुंजन टुडू रहे।
मैच के दौरान पूजा साव अध्यक्ष, उस्मान उपाध्यक्ष,जागेश्वर अध्यक्ष एसकेएमएस यूनियन टी जे शंकर राव सचिव एस के एम एस यूनियन बचेली, शैलेंद्र सोनी सचिव खेल सलाहकार समिती बचेली, रवि मंडल सचिव आयोजन समिति गौरांग साहा सचिव बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन, सन्तोष दुबे अध्यक्ष ब्लॉक काँग्रेस बचेली,जॉन वेलडन सचिव जिला फुटबॉल संघ, आर के लाल उपाध्यक्ष, बिनु मैथ्यू,प्रदीप प्रधान ,याकूब राजेन्द्र प्रसाद राजू तामो एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। आयोजन समिति के सचिव रवि मंडल ने आयोजन में सहयोग के लिए एनएमडीसी प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित किये।
ज्ञात हो कि एनएमडीसी प्रबन्धन बचेली में खेल एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए हमेशा ही सहयोग करते आ रही है जिसके फलस्वरूप आज बचेली में विभिन्न खेलकूद सहित अन्य आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया जा रहा है।उपरोक्त आयोजन में भी प्रबन्धन का भरपूर सहयोग एवं मार्गदर्शन आयोजन समिति को मिल रहा है ,जैसे ग्राउंड मरम्मत, प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाडिय़ों के भोजन आवास,एवं आधुनिक चिकित्सा सुविधा से परिपूर्ण एम्बुलेंस सुविधा सहित अन्य व्यवस्था का सम्पूर्ण सहयोग एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है।
दंतेवाड़ा, 29 मार्च। जिले में संचालित पीईटी/पीएमटी कोचिंग केन्द्र कारली एवं बालूद कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन जिले में संचालित परीक्षा केन्द्र छू लो आसमान कन्या आवासीय परिसर कारली एवं बालक आवासीय परिसर बालूद में 12 अप्रैल को किया जायेगा। जिले के चारों विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय एवं छूलो आसमान कारली एवं बालूद में परीक्षा फार्म उपलब्ध है। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल समय 5 बजे तक कारली एवं बालूद में जमा कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल दिन बुधवार समय 11 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा।
दंतेवाड़ा, 29 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट में की किए ऐलान के मुताबिक बेरोजगार युवक और युवतियों हेतु बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान किया गया है। इसी तारतम्य में आगामी अप्रैल माह से बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू हो रही है।
इस संबंध में जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। क्लस्टर लेवल पर सत्यापन टीम गठित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ता योजना के मॉनिटरिंग हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें सीईओ के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष तथा सचिव के रूप में जिला रोजगार अधिकारी होंगे। आवेदक 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता का वेब पोर्टल berojgaribhatta.cg.nic.in में सभी फार्म भरेंगे। ऑफलाइन आवेदन नहीं लिया जाएगा। आवेदन किये जाने वाले वित्तीय वर्ष के 1 अप्रैल को आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो। आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकेंडरी (12वीं उत्तीर्ण) शैक्षणिक योग्यता धारी हो। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में पंजीकृत हो एवं आवेदन के वर्ष के 1 अप्रैल को हायर सेकेण्डरी अथवा उससे अधिक योग्यता में आवेदक का रोजगार पंजीयन दो वर्ष पूर्व का होना चाहिए साथ ही एक परिवार के एक ही व्यक्ति भत्ता कर लिए पात्र होंगे।
आवेदक के आय का कोई स्त्रोत न हों एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्रोतों से आय रुपये 2 लाख 50 हजार वार्षिक से अधिक न हो। ऑनलाइन फॉर्म का भौतिक सत्यापन रोजगार कार्यालय के सूचना अधिकारी, सीईओ जनपद और मुख्य नगरपालिका अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा। आवेदकों को भौतिक सत्यापन के लिए 3 दिन पहले सूचना दी जाएगी जहाँ उन्हें अपने आवेदन का प्रिंट और समस्त मूल दस्तावेजो के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा। प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। भौतिक सत्यापन में ऑनलाइन फार्म के सभी दस्तावेज आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक 10वीं-12वीं आदि के प्रमाण पत्र और छत्तीसगढ़ का मूल निवासी आदि प्रमाण पत्र होनी चाहिए। सत्यापन के बाद अनुशंसा की जाएगी। अनुशंसा के आधार पर स्वीकृति होगी, जिसका डाटा अपलोड किया जाएगा। प्रतिभागियों को बेरोजगारी भत्ता उनके खाते में राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) से दिया जाएगा।
दंतेवाड़ा 29 मार्च। जिला प्रशासन द्वारा राजस्व के लंबित मामलों का निदान हेतु अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में जानकारी लेकर निपटारा किया जा रहा है।
अनुविभागीय अधिकारी कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन में राजस्व अमले द्वारा जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में भी पहुंचकर बी-1 वाचन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले राजस्व अमलों द्वारा तहसील दंतेवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत मसेनार खालेपारा, ग्राम गदापाल पटेलपारा, ग्राम मंगनार पटेलापारा, ग्राम छोटे गोडरे पटेलपारा, तहसील गीदम अंतर्गत ग्राम मुण्डेर तरईपारा, ग्राम माड़पाल दशरूपारा, तहसील बारसूर अंतर्गत ग्राम गुटोली पेरमापारा, ग्राम टेका पटेलपारा, तहसील कटेकल्याण अंतर्गत ग्राम जंगमपाल पटेलपारा, ग्राम मथाड़ी उरपालीपारा और तहसील बड़ेगुडऱा अंतर्गत ग्राम छोटे हड़मामुंडा धुरवापारा बी-1 वाचन किया गया।
ग्रामीणों ने अपने आवदेन जैसे फौती नामांतरण, सह खातेदार का नाम जोडऩे, द्वितीय ऋण पुस्तिका, बंटवारा, एवं अन्य राजस्व संबंधी आवेदन लिए गए। इस दौरान कुल फौती नामांतरण के 25 आवेदन, अन्य नामांतरण के 7, द्वितीय ऋण पुस्तिका के 7, सीमांकन के 1, त्रुटि सुधार के 3 एवं बंटवारा के 13 आवेदन प्राप्त हुए। कुछ प्रकरणों का तत्काल निराकरण करते हुए समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही बड़े खातों में बंटवारा हेतु लोगों को प्रेरित भी किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 29 मार्च। प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर सचिवों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही, जिसमें सचिवों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि विगत 16 मार्च से सचिव संघ की हड़ताल आरंभ हुई थी। शासन द्वारा सचिवों की वर्षों पुरानी मांग पर अडिय़ल रवैया अपनाया गया था।
दंतेवाड़ा सचिव संघ के अध्यक्ष पीलू डेगल ने जानकारी में बताया कि हमारी एक सूत्रीय मांग है। जिसमें सचिव कर्मियों का शासकीयकरण किया जाए। जिससे उनके परिवार को आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक सहायता मिल सके। इसके साथ ही अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता मिल सके।
सचिव संघ द्वारा शासन के नुमाइंदों को अग्रिम जानकारी दी गई थी। इसके बावजूद शासन द्वारा इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। उपस्थित सदस्यों ने शासन की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दंतेवाड़ा, 28 मार्च। समय सीमा की बैठक पश्चात कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिले के लोगों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने तैयारी करने के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 28 मार्च। कलेक्टर विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में आज जिला संयुक्त कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक संपन्न हुई। जिले में एक अप्रैल से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया जाना है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण का उद्देश्य विगत वर्षों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनसामान्य के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आंकलन कर प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा नई योजनाओं के निर्माण हेतु उपयोग किया जाना है। कलेक्टर ने जिले में निवासरत ग्रामीण परिवारों का सर्वेक्षण कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। शासन द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को 1 अप्रैल 2023 से प्रतिमाह 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 28 मार्च तक क्लस्टर का गठन कर प्रत्येक क्लस्टर हेतु आईडी एवं पासवर्ड जारी किया जाएगा और सत्यापन समिति का गठन करते हुए 29 मार्च तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
राज्य शासन ने बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए www.berojgaribhatta.cg.nic.in ऑफिसियल वेबसाइट लांच कर दिया है, जिसके माध्यम से आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप रोजगार क्षेत्र को केंद्रित करते हुए रीपा का शुभारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत जिले के निवासियों को रोजगार से जुडऩे एक सुनहरा अवसर मिल रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से रीपा के अंतर्गत स्थानीय निवासियों, महिलाओं और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराते हुए बढ़ावा देने बाजार से लिंक करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जनगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने को कहा उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल गीदम के मॉडल के तर्ज पर जिले में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम का निर्माण किया जायेगा। बैठक में नरवा विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अमृत सरोवर के प्रगति और प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान वनमण्डलाधिकारी सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम श्री कुमार बिश्वरंजन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जनदर्शन में लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए कलेक्टर
समय सीमा की बैठक पश्चात कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिले के आम नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर श्री नंदनवार ने प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
दंतेवाड़ा के शिक्षकों ने मदद के लिए जुटाए एक लाख 41 हजार
बचेली, 27 मार्च। अनुकम्पा नियुक्ति की मांगों को लेकर जांरी आंदोलन के 165वें दिवस पर आज छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई दंतेवाड़ा के पदाधिकारियों ने रायपुर पहुँच अनुकम्पा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ के धरना स्थल में समर्थन दिया।
प्रांतीय पदाधिकारी प्रवीण श्रीवास्तव, प्रमोद भदौरिया, सूर्यकान्त सिन्हा, कमल रावत,जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला,शैनी रविन्द्र,जिला सचिव नोहर साहू, पोरस बिंझेकर, विजय साहू भवानी कौशिक, डुमन मरकाम, ब्लॉक अध्यक्ष खोंमेंद्र देवांगन, खेमलाल सिन्हा, शंकर चौधरी, रमा कर्मा ने बताया कि 2018 संविलियन के पूर्व ऐसे शिक्षक जिनका संविलियन नहीं हो पाया व पंचायत विभाग में रहते निधन हो गया, जिनकी संख्या लगभग 1269 है। पूरे प्रदेश में वे लगातार अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में दिन रात डटे हुए हैं।
एक सूत्रीय मांग अनुकम्पा नियुक्ति है। विभिन्न माध्यमों से वे सरकार तक अपनी बात को निरंतर पहुँचाने का प्रयास कर रही है। उनके जीवट संघर्ष व जायज मांगों को देखते हुए दंतेवाड़ा जिले के शिक्षकों ने आपस मे चर्चा कर संगठन के माध्यम से उनके आर्थिक सहयोग की मुहिम चलाकर एक लाख चालीस हजार नौ सौ चौबीस रुपये जुटाए, जिसको आज रायपुर धरना स्थल में समर्थन देते हुए संगठन प्रमुख माधुरी मृगे को सौंप दिया गया व आगामी समय में भी हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया गया है।
अनुकम्पा संघ की प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे द्वारा जिले के समस्त सहयोगी शिक्षकों को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।
छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की सरकार से मांग है कि संविलियन से पूर्व जो साथी दिवंगत हुए हंै, उनके परिजनों को योग्यता अनुसार तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जाए। इस विषय में शासन से मांग किया गया है, संवेदनशील मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि ऐसे साथियो के परिजनों को अविलंब न्याय प्रदान करें।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा को हमेशा सहयोग देने के लिए माधुरी मृगे ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस अवसर पर रायपुर जिले से संगठन पदाधिकारी योगेश सिंह ठाकुर प्रदेश संगठन सचिव, जीतेन्द्र मिश्रा प्रदेश संगठन मंत्री, श्रीमती विभा सिंह परिहार जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, जिला रायपुर व रुद्र नारायण तिवारी जिला प्रचार सचिव रायपुर उपस्थित रहे लगातार संवेदना सहयोग अभियान से जुडऩे व मदद में आगे आने के लिए अमित देवनाथ,भरत दुबे, टीकम साहू,साजिद भारती,अजय साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया व कहा कि आपका सहयोग हमेशा पीडि़तों के लिए मददगार साबित हुआ है।
बचेली, 27 मार्च। चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर सोमवार को नगर के वार्ड 4 आरईएस कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर में माता के छठवें स्वरूप कात्यायनी की विशेष पूजा अर्चना की गई।
मंदिर समिति के अध्यक्ष आरएल दास ने बताया कि इस बार 81 मनोकामना ज्योत कलश की स्थापना की गई है। प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा व आरती की जा रही है। साथ ही महिलाओं द्वारा गरबा डांडिया भी किया जा रहा, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा व आरती की जा रही है। साथ ही महिलाओ द्वारा गरबा डांडिया भी किया जा रहा, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 27 मार्च। दंतेश्वरी माता मंदिर में भक्तों का तांता लगा है। मंदिर परिसर की विशेष सजावट की गई है। संपूर्ण परिसर को आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया है। जिससे परिसर रोशनी से सराबोर दिखता है।
सोमवार को कात्यायनी स्वरूप की पूजा
मंदिर के पुजारी विजेंद्र नाथ जिया ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि सोमवार को दंतेश्वरी माता के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की गई। इसमें माता को लाल वस्त्रों से सुसज्जित किया गया। प्रात:काल माता को खीर का भोग लगाया गया। दोपहर में श्रीफल का नैवेद्य और रात में पूरी और गुड़ का भोग अर्पित किया गया। उन्होंने बताया कि मंदिर में पंचमी तिथि का सर्वाधिक महत्व है। उक्त तिथि को भक्तों की भीड़ चरम पर होती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 26 मार्च। दंतेवाड़ा में पुलिस ग्रामीणों से संवाद कर समस्याओं का समाधान निकाल रही है। इसी कड़ी में कटेकल्याण थाना बल द्वारा ग्रामीणों से संवाद किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में पुलिस थाना अधिकारी जवानों द्वारा रविवार को कटेकल्याण में ग्रामीणों से मुलाकात की गई। पुलिस ने गांव की समस्याओं के बारे में पूछा। पुलिस द्वारा वर्तमान में घटित अपराधों के विषय में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। गांव में संदिग्ध व्यक्ति घूमने पर पुलिस को सूचना देने की बात समझाइश दी गई। इसके साथ ही जवानों ने यातायात के नियमों की जानकारी दी।
युवाओं को खेल सामग्री
पुलिसकर्मियों ने गांव के युवाओं को खेल सामग्री वितरित की। इनमें क्रिकेट बैट, बॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल और कैरम बोर्ड शामिल है। इसके साथ ही ग्रामीणों को दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्रियां प्रदान की गई। इस दौरान थाना प्रभारी कटेकल्याण साकेत बंजारे और जवानों की सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 26 मार्च। दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय क्षय दिवस का शुक्रवार को आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीआर पुजारी के द्वारा टीबी के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला चिकित्सालय में सभाकक्ष में विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें 2025 तक जिले को क्षय मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाई गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम नागरिकों से अपील की गई कि अपने परिवार एवं आसपास रहने वाले ऐसे व्यक्ति जिनमें टीबी के लक्षण दिखाई देते हैं, उन्हें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क बलगम की जांच अवश्य कराएं। साथ ही टीबी का इलाज 6 महीने तक डॉट्स पद्धति से नि:शुल्क किया जाता है इस दौरान पूरे 6 महीने तक दवाई का सेवन अनिवार्य रूप से करें।
कार्यक्रम में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आर एच ओ एवं मितानिन एवं सी एच ओ को पुरस्कृत किया गया। निक्षय मित्र के अंतर्गत रजिस्टर्ड राइज अगेंस्ट हंगर इंडिया के द्वारा जिला दंतेवाड़ा में उपचारित टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. आर एल गंगेश, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल, जिला क्षय अधिकारी डॉ.देश दीपक, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक टीबी कार्यक्रम, पी रवि कुमार, पीपीएम समन्वयक और मेघ प्रकाश शेरपा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा, 25 मार्च। दंतेवाड़ा जिले के अंतर्गत ग्राम भैरमबंद में लोकार्पण करते हुए रीपा की शुरुआत की गई।
सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी एवं महात्मा गांधी की छायाचित्र पर पूजा कर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर विनीत नंदनवार के द्वारा बायो फर्टिलाइजर और बायो पेस्टीसाइड प्रसंस्करण यूनिट कक्ष का रिबन काटा गया। इसके साथ ही रीपा पार्क में ही कलेक्टर के द्वारा आम के पौधे का रोपण किया गया।
महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से है। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने और महिलाओं एवं युवाओं को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिले के सभी विकासखंडों में 02-02 रीपा का स्थापना किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के सभी रीपा का लोकार्पण करते हुए शुभारम्भ किया गया।
भैरमबंद गौठान रीपा परिसर में समूह की दीदियों द्वार गाय के गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण इकाई का शुभारंभ किया जा चुका है। साथ ही समस्त शासकीय भवनों, नव निर्मित भवनों में की रंगाई के लिए गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट के उपयोग किया जा रहा है। रीपा के माध्यम से आजीविका के साधन उपलब्ध कराते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर विनीत नंदनवार, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, सरपंच जयंती नाग सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 25 मार्च। राजधानी रायपुर में फैशन एफिनिटी द्वारा गत दिनों आयोजित फैशन शो में दंतेवाड़ा के बचेली नगर की हर्षा सागर मिस छत्तीसगढ़ फिनालिस्ट बनी और मिस छग स्पोर्ट का टैग पाया।
ग्रैंड फिनाले में कई लेवल को पार कर हर्षा यहां तक पहुंची। टैलेंट राउंड में हर्षा ने गंगूबाई के लुक के साथ डांस परफार्म किया। सफलता का श्रेय अपनी माता, पिता व बहनों को दिया है। भविष्य में हर्षा फेमिना मिस इंडिया की तैयारी करेंगी।
किसानों में खुशी की लहर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 मार्च। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें धान खरीदी पर किसानों से अब समर्थन मूल्य पर अब प्रति एकड़ 15 क्विंटल की जगह 20 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी। इससे जिले के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
जिले के ग्राम पंचायत गीदम के झोडिय़ाबाड़म निवासी महेश सेठिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छ.ग धान का कटोरा कहा जाता है किसानों के हित में ऐसे ही फैसले लेकर सरकार ने किसानों का मान सम्मान बढ़ाया है। पहले मैं अपने 3 एकड़ खेत में 45 क्विंटल ही धान बेच पाते थे बाकी बचे धान को सस्ते दामों पर अन्य व्यापारियों को बेच दिया करता था अभी शासन 20 क्विंटल धान की खरीदी करेगी और मैं अब 60 क्विंटल धान बेचेंगे। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह फैसला किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
दन्तेवाड़ा के ग्राम भैरमबंद निवासी अजमन ने बताया कि मेरी लगभग 30 से 35 एकड़ खेत है पहले मै एक एकड़ के हिसाब से 15 क्विंटल बचे रहा था। अब सरकार के लिए गए निर्णय से 20 क्विंटल बेच पाएंगे। जिससे हमें काफी सुविधा मिली है। उन्होंने बताया कि वे शासन की बनाई अन्य योजनाओं जैसे राजीव गांधी योजना का भी लाभ ले रहे है।
योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक स्थित सुधर गई है। साथ ही मेरे जैसे किसानों को लाभ मिल रहा हैं। जिले के अन्य किसानों ने भी इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया है। धान से धनवान बनाने की दिशा में सार्थक पहल मानी जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 25 मार्च। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के तत्वावधान में किरंदुल की समस्त मातृशक्तियों के सशक्तिकरण एवं उत्साहवर्धन हेतु फुटबाल ग्राउंड किरन्दुल में यूनियन एवं नगरपरिवार की मातृशक्तियों की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन करते हुए सामूहिक सुआ नृत्य का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें नगर की 160 से अधिक महिलाओं ने सुशीला भास्कर, शिक्षिका के उत्कृष्ट निर्देशन में बेहद आकर्षक छतीसगढ़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष बबिता विनय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि सचिव गौतमी बंछोर, राधा सेल्वा कुमार, राखी सिंह, रूपा कोचर, इंदिरा माधव, पूर्णिमा अनिल कुमार, विजेता यादव, साहू समाज की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष तुलेश्वरी साहू, हल्बा समाज की अध्यक्ष सुनीता ठाकुर, मिनी माता सेवा समिति अध्यक्ष स्नेहा पात्रे, गोंडवाना समाज अध्यक्ष डी उइके, पटेल समाज अध्यक्ष ईला पटेल, कुर्मी समाज अध्यक्ष आशा वर्मा, निषाद समाज अध्यक्ष सोनबती निषाद, देवांगन समाज अध्यक्ष अनिता देवांगन, बौद्ध समाज सखी समिति की अध्यक्ष विजया भीमराव डांगे, छोटा नागपुर समाज की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मिलरेड केरकेट्टा के साथ साथ नृत्य में सम्मिलित रहने वाले नगरपरिवार से संबंधित अन्य के कर कमलों से मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ी महतारी के तैल चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ साथ छत्तीसगढ़ी लोक गायिका एवं पार्षद कीर्ति राणा के माध्यम से सुमधुर छत्तीसगढ़ राज्य गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
एमएमडब्ल्यू यूनियन की सदस्य भुवनेश्वरी ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं छाया, वेलडन, अनुपमा भद्र, जी मरियम्मा, सविता कर्मा, उर्वशी, अंकिता, प्रिया, प्रीति द्वारा स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन की सदस्य श्रीमती छाया वेलडन द्वारा इंटक एवं विजेता यादव के द्वारा नारी शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
चन्द्रकिरण मंडावी और लता साहू ने नारी सशक्तिकरण पर अपने उद्गार व्यक्त किये। गायत्री साहू द्वारा सुआ नृत्य के इतिहास की रोचक जानकारी प्रस्तुत की गई।
मुख्य अतिथि की आसंदी से प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष बबिता विनय कुमार एवं उपाध्यक्ष राखी सिंह एवं उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मातृशक्तियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा 160 से अधिक महिलाओं द्वारा सामूहिक सुआ नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
समस्त प्रतिभागियों को मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन शाखा किरंदुल के अध्यक्ष श्री विनोद कश्यप, सचिव श्री ए. के. सिंह द्वारा हस्ताक्षरित रु 31,101/- का चेक मुख्य अतिथि के करकमलों से प्रदान किया गया। साथ ही साथ मंचासिन समाजिक संस्थाओं के महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, सचिव या प्रमुख को भी प्रतिक चिन्ह एवं मोमेंटो से मुख्य अतिथि के कर कमलों से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रेरणा महिला समिति के अध्यक्ष बबीता विनय कुमार को संगठन की ओर से नीति सिंह और विजेता यादव के कर कमलों द्वारा शाल एवं मोमेंटो, प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम संचालन अलबेला अर्चना खेस और अनुपमा तथा आभार व्यक्त अनुपमा ने किया। समस्त समाज के प्रतिनिधियों द्वारा मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु इस अभिनव पहल की सराहना की गई। इस आयोजन को सफल बनाने में यूनियन के समस्त मातृशक्तियों, सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
दंतेवाड़ा, 25 मार्च। जिला मुख्यालय में आगामी रामनवमी पर्व हेतु विशेष तैयारियां की गई है। सर्व हिंदू समाज द्वारा इस दौरान शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन शामिल होंगे। इस संदर्भ में शनिवार को सिटी कोतवाली में बैठक आयोजित की गई।
तहसीलदार दंतेवाड़ा यशोदा केतारप और अनुविभागीय अधिकारी राहुल उयके ने समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। अफसरों ने रामनवमी के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा निकालने के निर्देश दिए। जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे।
बचेली, 24 मार्च। माता की अराधना का पर्व चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन शुक्रवार को गायत्री सत्संग भवन बचेली में मां चंद्रघंटा की पूजा की गई।
मंगलवार से ज्योति कलश स्थापना एवं देव आह्वान एवं संकल्प किया गया। 22 मार्च से एक कुंडीय यज्ञ आयेाजित हुआ, जो प्रतिदिन नौ दिनों तक 29 मार्च तक चल रहा। साथ ही संध्या 5 बजे से संगीत, दीपयज्ञ आरती एवं चालीसा पाठ, ध्यान, शांतिपाठ किया जा रहा है।
गायत्री सत्संग भवन व्यवस्था समिति ने बताया कि नौ ज्योत कलश की स्थापना की गई है एवं नवरात्रि के अंतिम दिन प्रात: 9 बजे से श्रीराम नवमी की विशेष पूजन एवं पंच कुण्डीय ज्ञान विविध संस्कार एवं पूर्णाहूति आयोजित की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,23 मार्च। कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में विकासखण्ड कटेकल्याण अन्तर्गत ग्राम पंचायत मोखपाल में पंचायत, समाज कल्याण, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त रूप से सामाजिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 255 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। जिन्हे विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
शिविर में सामाजिक सहायता पेंशन के 18, वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण 106, आयुष्मान कार्ड 40 से अधिक, स्वास्थ्य परीक्षण 68, महिला बाल विकास के द्वार 51 हितग्राही लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच विनोद सोरी, उप सरपंच, रोजगार सहायक एवं उप संचालक पंचायत मिथिलेश किसान, उप संचालक समाज कल्याण संतोष टोप्पो, जनपद सीईओ गौतम गहीर, नायब तहसीलदार आशाराम पोर्ते, करारोपण अधिकारी टी.एस. पैंकरा सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा 23 मार्च। दंतेवाड़ा के गीदम पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी के आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी से मोबाइल बरामद कर उसे प्रार्थी को सौंप दिया गया।
विगत 3 दिन पूर्व रायपुर से गीदम गोकरण साहू आया का। वह बारसूर जाने के लिए बस की प्रतीक्षा में प्रतीक्षालय में सो गया। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैग से मोबाइल चोरी कर लिया।
पीडि़त व्यक्ति ने घटना की प्राथमिकी गीदम थाने में दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने घटना की गंभीरता के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन की मार्गदर्शन में दल गठित करने निर्देशित किया।
थाना प्रभारी गीदम सलीम खाखा के नेतृत्व में जांच दल गठित किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक कल्याण सोनवानी के नेतृत्व में आरोपी को मोबाइल दुकान से हिरासत में ले लिया गया। आरोपी की शिनाख्त कोपा राम नेताम (35 वर्ष) के तौर पर हुई। आरोपी ने मोबाइल चोरी के अपराध को स्वीकार किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा , 23 मार्च। दंतेवाड़ा के गीदम विकासखंड अंतर्गत पोटाकेबिन हितामेटा में 18 से 20 मार्च तक तीन दिवसीय गोंडी भाषा के शब्दकोश निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा गोंडी भाषा का उपयोग करने वाले पांच अन्य राज्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र से कुल 28 प्रतिभागी एवं जिले से 35 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। कार्यशाला में मुख्य रूप से गोंडी भाषा के लिए मानक शब्दकोश निर्माण हेतु प्रयास किया गया। इन 6 राज्यों में गोंडी भाषा बोली जाती है। सभी राज्यों में हिंदी भाषा के किसी शब्द विशेष के लिए अलग-अलग शब्दों का प्रयोग करते हैं। जब तक हम गोंडी भाषा के शब्दों का मानकीकरण ना करें तब तक गोंडी भाषा में पत्र-पत्रिका, साहित्य प्रकाशित नहीं किया जा सकता।
इस प्रकार के प्रयास करने के लिए सीजीनेटस्वर फाउंडेशन के शुभ्रांशु चौधरी एवं उनके सहयोगी टीम के द्वारा दो मोबाइल ऐप का निर्माण किया गया। इसके माध्यम से हिंदी भाषा के शब्दों का विभिन्न राज्यों में गोंडी भाषा में क्या बोला जाता है, उस शब्द के संग्रह का कार्य किया गया। दक्षिण बस्तर से बीजापुर एवं दंतेवाड़ा जिले के शिक्षकों, समाजसेवी एवं समुदाय के लोगों से शब्दों का संग्रह किया गया।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, सहायक परियोजना समन्वयक सिकंदर खान, बुधराम कोवासी, राजेंद्र पांडेय, सहित प्राचार्य हितामेटा, अधीक्षक एवं अन्य शिक्षक प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दन्तेवाड़ा, 23 मार्च। दंतेवाड़ा के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्लेरम आयोजित किया गंया, जिससे वे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे सके।
मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ. बी. आर. पुजारी के निर्देश पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत उन्मुखीकरण टीकाकरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका टीका रोधक बीमारियों का परिचय राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी का विस्तृत रूप से चर्चा एवं टीकाकरण के लिए शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नियमित टीकाकरण के शुद्धीकरण हेतु कोल्डचेन पॉइंट का बेहतर रूप से प्रबंधन तथा टीकाकरण के पश्चात होने वाले प्रतिकूल घटनाएं से निपटने के लिए आवश्यक जानकारी दी साथ ही वीएचएसएनडी के दौरान नियमित रूप से बच्चों का टीकाकरण सारणी अनुसार करने तथा छूटे हुए बच्चों की सूची तैयार कर मितानिन के माध्यम से शत् प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. मंडल, जिला आरएमएमसीएच सलाहकार श्री अंकित सिंह, एस एम ओ डब्ल्यू एच ओ बस्तर संभाग डॉक्टर मीनल यूनिसेफ, जिला सलाहकार डॉ पायल मिश्रा उपस्थित थे।