‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा /सिमगा, 30 नवंबर। ग्राम सिलतरा स्थित रामा उद्योग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपनाए जा रहे है अडिय़ल रवैया को लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) छ.ग. के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली अपने कार्यकर्ताओं के साथ कल कलेक्ट्रेट कार्यालय रायपुर पहुंच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें 3 दिसंबर को कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना में बैठने बात कही गई है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने बताया कि प्रबंधक द्वारा यूपी बिहार से श्रमिकों को लाकर काम कराया जा रहा है। स्थानीय श्रमिकों को समस्याओं को संयंत्र प्रबंधक सुन नहीं रहा है। ना उक्त कंपनी मे सेप्टी उपकरण भी नहीं दिया जाता है। जिस पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने बैठक लिया और बैठक में सहमति बनी की 3 दिसंबर मंगलवार से संयंत्र के मुख्य द्वार पर शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 30 नवंबर। भाटापारा शहर के लिए बड़े हर्ष एवं गर्व की बात है कि भाटापारा अंचल के उदीयमान खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का चयन भारतीय कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हुआ है। वे छत्तीसगढ़ राज्य को अंडर 16 कैटेगरी के लिए प्रतिनिधित्व करेंगे। वे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका अदा करेंगे। विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ की 16 सदस्य टीम शिमोगा कर्नाटक के लिए 30 नवंबर को रवाना होगी। शिमोगा कर्नाटक में छत्तीसगढ़ का मुकाबला हिमाचल प्रदेश, पंजाब, सौराष्ट्र , चंडीगढ़ और दिल्ली राज्यों से होगा। यह जानकारी सियोन क्रिकेट अकादमी के कोच सुमित सिंह द्वारा दी गई। विजय मर्चेंट ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ राज्य 6 दिसंबर से अन्य राज्यों से भिड़ेगी।
गुणवंत स्वास्थ्य के चयन होने पर कोच सुमित सिंह, ओंकार वर्मा, किशन भाट, पुलक निरंजन अवस्थी (पिता), सपना अवस्थी( माता), दीपक पांडे (मामा), गौरव शर्मा, नितिन ओझा रिकी यादव, नीलम जेम्स, अभिषेक फिलिप, निर्मल जांगड़े (क्रीडा शिक्षक ), शरद पंसारी( क्रीडा शिक्षक ), नानक साहू, दीनू पटेल (जिला खेल शिक्षा अधिकारी), मनीष दास ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, सुनील यदु, अश्वनी शर्मा, दिलीप यादव सूरज भोई, अविनाश शर्मा, अभिषेक दास ने आशीर्वाद देकर अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी। गुणवंत अवस्थी सियोन क्रिकेट अकादमी के रेगुलर खिलाड़ी हैं। वे वर्तमान में बिलासपुर जिला से जिला स्तरीय मैच खेल रहे हैं।
बलौदाबाजार, 30 नवंबर। गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रचार्यों की समीक्षा बैठक लेकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने आगामी 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिला का बेहतर परिणाम हेतु सार्थक प्रयास करने प्राचार्यो को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रश्न बैंक तैयार कर उपलब्ध कराने, पिछले 8- 10 वर्ष के प्रश्न पत्र का अभ्यास तथा रिवीजन कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में जिले का परिणाम बेहतर होना चाहिए। किसी भी स्थिति में राज्य औसत से कम प्रतिशत न हो। शिक्षक व प्राचार्य अपने दायित्व का केवल निर्वहन ही नहीं बल्कि बच्चों के भविष्य क़ा ध्यान रखते हुए शिक्षकीय कार्य करें। शिक्षक सहयोग व लगन से बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर है वहां सदाचार की महती भूमिका है। शिक्षक अपने आचरण व सदव्यवाहर का मिशाल पेश करें।कोई शिक्षक स्कूल में अमर्यादित या अनैतिक न करें। ऐसे कृत्य करने की शिकायत मिलने पर संबंधित शिक्षक पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लम्बे समय से अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही के लिए बीईओ व डीईओ को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए स्थानीय स्तर पर शाला विकास समिति एवं ग्राम पांचयतो के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था करने कहा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में 15 वें वित की राशि का उपयोग वैकल्पिक शिक्षक की व्यवस्था के लिए सरपंचो से आवश्यक समन्वय करें।
बताया गया कि स्कूलों में आगामी 5 से 12 दिसम्बर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जनवरी 2025 में प्री बोर्ड परीक्षा लेकर बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय सहित जिला मिशन समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 30 नवंबर। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा तहसील के अंतर्गत तुरमा गांव में जय मां महामाया युवा प्रभाग के तत्वाधान में ग्राम के समस्त नागरिकों के सहयोग से ग्राम के कुलदेवी इष्ट देवी महामाया के भव्य मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन 25 नवंबर को जय मां महामाया युवा प्रभाग के तत्त्वाधान में संपन्न हुआ।
इस मंदिर के भूमि पूजन में ग्राम के बैगा मंशाराम निषाद मुख्य रूप से बिल्हा पत्थरखाम से पहुंचे पुजारी रूप दुर्गेश जगत, पुरैना से मनसुख नेताम, ग्राम के बंसीलाल मरकाम , देवसिंह निषाद, शत्रुघन यदु, नरेश मरई, जय मां महामाया युवा प्रभाग के संस्थापक दौलत छेदैहा, सचिव गोपाल निषाद, कार्यकारिणी अध्यक्ष परस मनहरे, अध्यक्ष छबिराम पाल, उपाध्यक्ष अशोक अनन्त, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश पाल, सह कोषाध्यक्ष हरीपाल सहसचिव पारसमणी बंजारे, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, धनेश्वर मनहरे, आलोक मनहरे, परस ध्रुव, गजानंद ध्रुव, रवि ध्रुव, भावसिंग यादव, विष्णु यादव, ईश्वर पाल, कौशल मनहरे, अजय कोसले, धनेश पाल, मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा सहयोग के रूप में किसी ने सीमेंट दिया तो किसी ने अन्य समाग्री।
ग्राम के अशोक अनंत द्वारा 40 बोरी सीमेंट, देउक यादव द्वारा 10 बोरी सीमेंट, बिंदा प्रसाद जी द्वारा अपना सेंट्रिंग सामान एवं मिस्त्री मुफ्त में दिया जाएगा। इसी कड़ी में हर एक व्यक्ति द्वारा अलग-अलग प्रकार के सहयोग से इस भव्य मंदिर का निर्माण संपन्न होगा।
ग्रामीणों में मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह है और एकता की भावना झलक रही है, जिसमें युवा लोग बढ़ चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। यह मंदिर निर्माण आने वाले पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा भरी संदेश देगा कि किस प्रकार से माता के मंदिर के निर्माण के लिए एक-एक ईंट दान में मांग कर ग्रामीणों द्वारा बनवाया गया था। उपसरपंच मिठ्ठू लाल पाल, चिंताराम पाल विशेष पाल, फिरंताराम पाल, मदन निषाद, सुधेराम ध्रुव, भारत ध्रुव बीरसिंग, ध्रुव, नाथूराम यदु, वेदराम यदु, जय मां महामाया युवा प्रभाग के समस्त सदस्य, महिला समूह के समस्त सदस्य, गड़रिया समाज, यदु समाज, यादव समाज, केंवट समाज गोंड समाज, सतनामी समाज एवं गांव में निवासरत समस्त समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मंदिर निर्माण के लिए प्रारंभ हो गया है। आस्था के विषय में लोगों में एकता एवं जागरूकता देखने को मिला जो कि अपने संस्कृति के प्रति जागरुक एवं संरक्षण की भावना को प्रदर्शित करता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 30 नवंबर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कडार में बने आंगन बाड़ी भवन व सरस्वती शिशु मंदिर भवन का लोकार्पण एवं नगर के प्रेम प्रकाश कालोनी में बनने वाले शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा के कर कमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर शिवरतन शर्मा ने कहा कि हमने विकसित भाटापारा बनाने का जो संकल्प लिया है, उसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हमारे भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में भी शहरी क्षेत्र के विभिन्न अधोसंरचना विकास, शहरों का सौंदर्यीकरण, सडक़ें, पुल-पुलिया, बिजली एवं स्वच्छ जल की आपूर्ति हो इसके लिए हम लगातार प्रयास करते रहेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के होने से जनता को सुविधा के साथ ही क्षेत्र का विकास भी सुनिश्चित होता है। हम भाटापारा विधानसभा को विकसित और जनसुविधा युक्त क्षेत्र बनाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे, लेकिन आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के सुशासन में छत्तीसगढ़ एक बार फिर से विकास के रास्ते पर कार्य तेजी से हो रहे हैं। जनता को सरकार की हर योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रदेश में डबल इंजनों की सरकार द्वारा निर्मित ही आवास योजना से जनता को पक्के आवास मिल रहे हैं, किसानों को उनका अधिकार मिल रहा है, युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं हैं, महिला सशक्तिकरण का प्रयास जारी है, महतारी वंदन का लाभ प्राप्त हो रहा है और हमारे वृद्धजनों को आयुष्मान का उपहार मिल रहा है। यह सभी भाजपा के साफ और सही नियत के उद्देश्य को निर्धारित करता है, जिससे प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। उक्त अवसर पर सुनील यदु, आशीष जायसवाल, योगेश अंनत, राजा कामनानी, राधा बाई रूपेंद्र बंजारे सरपंच, धन्नू लाल धीवर, ठाकुर राम साहू, दिनबंधु दुबे, सुनील यदु, रामकुमार निषाद, बलदाऊ ध्रुव, सहित स्थानीजन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 नवंबर। जिले में धान खरीदी प्रक्रिया में हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रशासन ने राइस मिलों पर देर रात छापा। इसमें बड़ी मात्रा में बारदाने बरामद किए गए हैं। इसके बाद राइस मिलर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात कर मुद्दे को लेकर चर्चा की। कलेक्टर ने किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए मिलर्स को सहयोग करने का आग्रह किया। इसके बाद मिल्स ने बारदाने उपलब्ध कराने पर सहमति दी।
रात में प्रशासनिक टीम ने 30 से अधिक राइस मिलों में छापा मार कर 6 लाख से अधिक पुराने बारदाने जब्त किए हैं। जिसे धान खरीदी केंद्रों में भेजे जा रहे हैं। जिससे बारदाने की किल्लत कम होने लगी है। राइस मिलर्स बारदानों के पुराना बकाया के कारण पुराने बारदाने नहीं लौटा रहे हैं। जिले में 84 राइस मिल है। जहां प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी।
वहीं कलेक्टर दीपक सोनी ने ऑनलाइन व्यवस्था पर जोर देने के निर्देश दिए, जिससे कि बारदाने की उपलब्धता ऑनलाइन अपडेट की जा सके और जरूरतमंद खरीदी केंद्रों तक बारदाने समय पर पहुंचा जा सके। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि किसानों को धान खरीदी केंद्रों में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। पुराने और नए बारदाने दोनों उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिला अध्यक्ष राइस मिल एसोसिएशन दिनेश केडिया ने कहा कि शासन से बातचीत चल रही है और जल्द ही धान मिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं उन्होंने कहा कि साल 2018- 19 के बारदानों का करोड़ का भुगतान बाकी है, जिसे लेकर प्रशासन तक बात पहुंचाने कलेक्टर से आग्रह किया गया है।
धान खरीदी सुचारू रूप से करने हर कदम उठाएंगे
प्रशासन और राइस मिलर्स के बीच बातचीत से बारदाने की समस्या का हल निकालने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। कलेक्टर ने कहा कि किसानों के हित सर्वोपरि है और जिला प्रशासन धान खरीदी प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए हर संभव कदम उठाता रहेगा।
बलौदाबाजार, 29 नवंबर। जिले की सहकारी समितियों एवं कृषि विभाग के विकासखण्ड कार्यालयों में रबी वर्ष 2024-25 हेतु गेहूँ, रागी, चना, मटर, मसूर, सरसों एवं मूंगफली के बीजों का पर्याप्त भण्डारण किया गया है। किसानों का आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार का प्रयास निरंतर जारी है। इसी कड़ी में रबी मौसम में धान के बदले अन्य फसलों के उत्पादन के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। रबी फसलों के बीज सहकारी समितियों एवं कृषि विभाग के माध्यम से वितरित किया जा रहा है।
किसान भाई अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहकारी समितियों, कृषि विभाग एवं जिला स्तर पर उप संचालक कृषि कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। रबी फसलों में धान के बदले अन्य फसल बोने से लाभ रबी मौसम में धान के बदले अन्य फसल बोने से किसानों को अनेक लाभ जैसे खेती की लागत में कमी, मजदूरों की कम आवश्यकता, कम पानी में अधिक रकबे की सिंचाई, रबी फसलों में कीट बिमारी का कम लगना, दलहन एवं तिलहन फसलों से अच्छी आमदनी प्राप्त होना तथा रबी मौसम में उगाये गये धान का मूल्य कम मिलने की संभावनाओं को देखते हुए किसान भाई इसका लाभ ले सकते है। विभागीय योजनाओं की मैदानी अमलों/सहकारी समितियों के माध्यम से / ग्राम पंचायतों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराकर कृषकों को योजनाओं पर रियायती दर पर बीज उपलब्ध कराने हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
वर्तमान में जिले की अधिनस्थ सहकारी समितियों / कृषि विभाग में गेहूँ 1497.90 क्विंटल, चना 174.24 क्विंटल, मटर 27.20 क्विंटल, मसूर 5.2 क्विटल, सरसो 41.84 किंवटल एवं मूंगफली 81.40 क्विटल बीज उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त नवीन बीज प्रक्रिया केन्द्र, छेरकापुर (पलारी) में भी विभिन्न फसलों के बीज विक्रय हेतु उपलब्ध है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमि. रायपुर द्वारा रबी वर्ष 2024-25 में अनाज, दलहन एवं तिलहन आधार एवं प्रमाणित बीजों की विक्रय दर निर्धारित किया गया है। रबी 2024-25 कृषकों को विक्रय हेतु निर्धारित प्रति क्विंटल दर (रू.) गेहूँ ऊंची समस्त किस्मे 3910,गेहूँ बौनी 10 वर्ष के अंदर 3670 एवं 10 वर्ष के बाहर 3870, चना 10 वर्ष के अंदर 8665, 10 वर्ष के बाहर 9085,मटर समस्त किस्मे 9550,मसूर समस्त किस्मे 10900, मूंग समस्त किस्मे 11500, उड़द समस्त किस्मे 12500, तिवड़ा समस्त किस्मे 6120,सरसो समस्त किस्मे 7770,अलसी समस्त किस्मे 9765,कुसुम समस्त किस्में 8760,मूंगफली समस्त किस्मे 10796 रूपये निर्धारित है। आधार बीजों की विक्रय दरें प्रमाणित बीजों की विक्रय दरों से 100/- रू. प्रति किंव.अधिक होगी।
कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के किसान भाईयों को रबी फसलों हेतु शून्य प्रतिशत ब्याज पर सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण वितरण हेतु नोडल अधिकारी,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, बलौदाबाजार को निर्देशित किया गया है। जिससे किसान भाईयों रबी फसलों हेतु बीज एवं खाद का उठाव सहकारी समितियों से ऋण के माध्यम से कर सकते हैं। उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक के द्वारा जिले के किसान भाईयों से अपील किया गया है कि रबी फसलों के बीजों का उठाव सहकारी समितियों से शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण के माध्यम से करें एवं बीज निगम के माध्यम से उत्पादन कार्यक्रम में पंजीयन कराकर अधिक दर पर बीज निगम में ही अनाज, दलहन एवं तिलहन फसलों का विक्रय कर अधिक आय अर्जित कर सकते है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 नवंबर। जिला बलौदाबाजार पुलिस द्वारा नवीन व अनूठी पहल करते हुए जिला अंतर्गत निवासरत निगरानी गुंडा बदमाशों की सतत निगरानी का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत प्रत्येक निगरानी गुंडा बदमाशों की निगरानी व चेकिंग पुलिस कर्मियों व अधिकारियों द्वारा करते हुए उनकी नियमित गतिविधियों पर अपनी नजर रखा जाएगा। जो जिला में आपराधिक गतिविधियों व कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। संभवत: प्रदेश में यह प्रयोग जिला पुलिस द्वारा पहली बार किया जा रहा है। यदि यह व्यवस्था सफल हुई तो अन्य जिलों के पुलिस के लिए भी महत्वपूर्ण और अनुकरणीय साबित होगा। फिलहाल इस पहल के तहत जिला के विभिन्न थाना चौकी अंतर्गत कुल 185 गुंडा बदमाश और 85 निगरानी सुदा बदमाशों की मॉनिटरिंग हेतु 201 आरक्षकों 45 प्रधान आरक्षकों को जिम्मेदारी सौंप गई है।
गौरतलब है कि अक्सर अधिकांश अपराधिक वारदातों को गुंडा व निगरानी बदमाशों द्वारा ही अंजाम दिया जाता है। यह आदतन अपराधी होते हैं। अत: सजा काटकर जेल से वापस लौटने के बाद पुन: आपराधिक गतिविधियों में संलग्न हो जाते हैं और आमजनों व पुलिस के लिए सरदर्द साबित होते हैं। क्योंकि ऐसे तत्वों की सतत निगरानी व मॉनिटरिंग हेतु पुलिस के पास कोई पुख्ता सिस्टम नहीं है। अत: इन तत्वों द्वारा बेखौफ गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है परंतु इन गुंडे बदमाशों के लिए यह सब अब बहुत आसान नहीं होगा।
निगरानी गुंडा बदमाश की चेकिंग, तैनात पुलिसकर्मी
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत निगरानी बदमाश 26 व गुंडा बदमाश की संख्या 24 है। जिनकी सात चेकिंग हेतु 40 पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार पलारी में निगरानी बदमाश 10 गुंडा बदमाश 22 की चेकिंग 26 पुलिसकर्मियों के द्वारा कसडोल अंतर्गत 3 निगरानी 19 गुंडा बदमाश की चेकिंग 22 पुलिस कर्मियों लवन थाना अंतर्गत 5 निगरानी 23 गुंडा बदमाश की चेकिंग 22 पुलिसकर्मियों राजादेवरी अंतर्गत 2 गुंडा बदमाश की चेकिंग 2 पुलिसकर्मी गिधौरी 1 निगरानी 12 गुंडा बदमाश की चेकिंग 13 पुलिसकर्मी गिधपूरी 1 निगरानी 3 गुंडा बदमाश की चेकिंग 4 पुलिसकर्मी भाटापारा शहर 22 निगरानी 24 गुंडा बदमाश की चेकिंग 34 पुलिस कर्मी भाटापारा ग्रामीण 7 निगरानी 19 गुंडा बदमाश की चेकिंग 26 पुलिसकर्मी सिमगा 6 निगरानी 16 गुंडा बदमाश की चेकिंग 22 पुलिसकर्मी हथबंद 1 निगरानी 4 गुंडा बदमाश की चेकिंग 5 पुलिसकर्मी सुहेला 1 निगरानी 15 गुंडा बदमाश की चेकिंग 16 पुलिसकर्मी चौकी 1 निगरानी की चेकिंग 1 पुलिसकर्मी चौकी गिरोधपुरी 1 निगरानी 2 गुंडा बदमाश की चेकिंग 3 पुलिसकर्मी चौकी करही बाजार 5 गुंडा बदमाश की चेकिंग 5 पुलिसकर्मी चौकी सोनाखान 1 गुंडा बदमाश की चेकिंग 1 पुलिसकर्मी द्वारा किया जाएगा।
कैसे काम करेगा निगरानी तंत्र
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत एक आदेश जारी कर जिला में निवासरत कुल 270 गुंडा व निगरानी बदमाशों की सतत निगरानी हेतु कुल 246 आरक्षकों व प्रधान आरक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। ये पुलिसकर्मी गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की नियमित चेकिंग करेंगे। चेकिंग के दौरान बदमाशों के रहन-सहन संदिग्ध गतिविधियों जीवन यापन के तौर तरीके के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर अपने पास रखें नोटबुक में नोट करेंगे। पश्चात थाना चौकी जाकर रजिस्टर तख्ती में दर्ज करेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही की जानकारी से अपने थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए विवरण हिस्ट्री शीट में दाखिल करायेंगें। समय-समय पर उनके द्वारा की गई कार्यवाही के जांच बीट व थाना प्रभारी करेंगे। यही नहीं पुलिस अधीक्षक अथवा राजपत्रित अधिकारी अपने भ्रमण व निरीक्षक पर्यवेक्षक के दौरान इसकी नियमित चेकिंग करेंगे। यदि संबंधित अधिकारी कर्मचारी पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए उक्त दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरसते हैं तो उनकी भी जवाबदेही तय कर सख्त कार्रवाई किया जाएगा।
बलौदाबाजार, 29 नवंबर। जिले में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की शुरुआत 21 नवंबर से हो गई है जो 4 दिसंबर तक जारी है । इस पखवाड़े के अंतर्गत समाज में पुरुष नसबंदी को प्रचार प्रसार के माध्यमों से बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है इसके साथ ही साथ जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऐसे नसबंदी के लिए शिविर का भी आयोजन हो रहा है।जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी के अनुसार पुरुष नसबन्दी पखवाड़े को दो चरणों में विभाजित किया गया है।
जिसमें 21 से 27 नवंबर तक प्रचार- प्रसार एवं जन जागरूकता के कार्य ग्राम एवं शहरों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हैं। इस चरण में पुरुष गर्भनिरोधक जैसे कंडोम और नसबन्दी के लिए लोगों का संवेदीकरण किया गया। इस चरण में सास-बहू सम्मेलन भी किया गया, जिसमें परिवार की महिलाओं को इस बारे में जानकारी दी गई।
पखवाड़े का दूसरा चरण 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक ज़ारी रहेगा जिसमें लोगों को नसबन्दी की सेवा का लाभ दिया जा रहा है। इसमें हितग्राहियों का पूर्व पंजीयन,और संक्रमण रोकने प्रोटोकाल का पालन ,स्वास्थ्य केंद्रों में कंडोम बॉक्स लगाना एवं फिक्स दिवस के आधार पर पुरुष नसबन्दी ऑपेरशन किये जा रहे हैं। मातृ और शिशु स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डॉ शशि जायसवाल के अनुसार जिले में कुल 180 पुरूष नसबन्दी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ये ऑपेरशन डॉ एस के जायसवाल,डॉ पी एल चंदन और डॉ उमरताज़ कुरैशी द्वारा किये जा रहे हैं। जिले में गत वर्ष 219 ऐसे ऑपरेशन हुए थे जबकि इस वर्ष अप्रैल से अब तक 38 हो चुके हैं। महिला नसबन्दी से सरल पुरुष नसबंदी होती है,पुरुष नसबंदी में ऑपरेशन के बाद तुरंत पुरुष घर जा सकता है जबकि महिला को 24 घंटे रुकना पड़ता है,पुरुष नसबंदी में टांका नहीं लगता और इससे पुरुषों में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा के अनुसार इस वर्ष के पुरुष नसबंदी पखवाड़े का थीम है- ‘आज ही शुरुआत करें पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें’। यह नसबंदी परिवार नियोजन का एक सुरक्षित साधन है जिसके तहत शासन द्वारा 3 हज़ार की प्रोत्साहन राशि भी हितग्राही को दी जाती है और अधिक जानकारी तथा सेवा का लाभ लेने के लिए नजदीक के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में अवश्य संपर्क करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 नवम्बर। महिलाओं के विरूद्ध हिंसा उन्मूलन का अंतरराष्ट्रीय दिवस से 10 दिसम्बर मानव अधिकार दिवस तक जिले में 16 दिवसीय सक्रियता अभियान के रूप में लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब), नवा बिहान एवं जिला बाल संरक्षण इकाई बलौदाबाजार द्वारा लिंग आधारित हिंसा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बल्दाछार एवं स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विज्ञालय बोरसी बोरसी में आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों एवं उनके हितों के प्रति जागरूकता बढ़ाने जैसे बाल विवाह, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडऩ एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम, महिला उत्पीडऩ इलेक्ट्रॉनिक शिकायत पोर्टल सी बॉक्स के बारे में जागरूकता, सोशल मीडिया पर पोस्ट, इंफोग्राफिक्स के माध्यम से पास्को, डीव्ही एक्ट, मिशन शक्ति अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर तथा आपातकालीन सेवाएं,महिला हेेल्प लाईन नम्बर 181, चाईल्ड लाईन 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
उक्त जागरूकता अभियान में महिला संरक्षण अधिकारी मंजू तिवारी, महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) जिला मिशन समन्वयक प्रीति नवरत्न, सरिता जांगड़े जेण्डर विशेषज्ञ, शहनवाज खान सामाजिक कार्यकर्ता, आउटरीच वर्कर भागीरथी सिदार उपस्थित रहे।
कलेक्टर से शिकायत, मुआवजा मांगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 नवंबर। बलौदाबाजार के शख्स ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की गलती से पैर कटवाना पड़ा। मरीज के परिवार ने इस मामले को लेकर कलेक्टर दीपक सोनी से शिकायत की है और अस्पतालों पर कार्रवाई की मांग की है। परिवार की मांग है कि मुआवजा दिया जाए और नर्सिंग होम और अस्पताल पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
जिले के घनाराम वर्मा नाम के शख्स को 30 मई 2023 को एक सडक़ दुर्घटना में गंभीर चोट आई। हादसे में बांह और पैर की हड्डी टूट गई। घनाराम ने बताया कि पहले एक अस्पताल में इलाज हुआ, फिर 2 जून 2023 को एक निजी नर्सिंग होम में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का सुझाव दिया। ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। नियमित ड्रेसिंग और एक्स रे किए गए, लेकिन दर्द में कोई कमी नहीं आई।
घनाराम वर्मा का कहना है कि डॉक्टरों से स्थिति के बारे में पूछा, तो उन्हें बताया कि इलाज सही तरीके से चल रहा है, लेकिन दर्द बढ़ता रहा। 17 अक्टूबर 2023 को रायपुर स्थित एम्स अस्पताल में जांच कराई गई, जहां पाया गया कि मरीज की हड्डी जुड़ी नहीं थी और स्थिति अत्यंत गंभीर थी। इसके बाद मरीज को दो और ऑपरेशनों की जरूरत पड़ी, लेकिन उसके बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
घनाराम वर्मा के परिवार ने एक अन्य अस्पताल में इलाज कराया, जहां डॉक्टर ने दूसरी सर्जरी की सलाह दी और कहा कि 4 महीने में सुधार करेंगे, लेकिन इन 4 महीनों के दौरान भी मरीज को दर्द और मवाद की समस्या बनी रही।
10 अगस्त 2024 को एक अन्य अस्पताल में एक नई जांच में पाया गया कि पैर की हड्डी नहीं जुड़ी थी और संक्रमण पूरी तरह से पैर में फैल चुका था, 17 अगस्त को तीसरी बार ऑपरेशन किया गया , लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
6 सितंबर 2024 को डॉक्टरों ने मरीज का पैर काटने का निर्णय लिया, क्योंकि संक्रमण और मवाद से स्थिति बेहद बिगड़ चुकी थी। अब परिवार को भारी आर्थिक और मानसिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
पीडि़त व्यक्ति घनाराम वर्मा का कहना है कि मैंने जब डॉक्टरों से पूछा तो सब ठीक है ठीक है कहते रहे, लेकिन हमारी तो जिंदगी खराब हो गई है। हम चाहते हैं कि कुछ राहत मिले, तभी जीवन मिल पाएगा।
अस्पताल और डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग
पीडि़त परिवार और उनके वकील ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों को सजा दी जाए, तो अन्य अस्पतालों में लापरवाही पर कड़ा नियंत्रण लगाया जा सकेगा, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
परिवार ने की शिकायत,
मरीज के परिवार ने इस मामले को लेकर कलेक्टर दीपक सोनी से शिकायत की है और अस्पतालों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण उनके परिवार का जीवन बर्बाद हो गया है। परिवार की मांग हैं कि नर्सिंग होम और अस्पताल के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
मरीज की बेटी योगेश्वरी वर्मा का कहना है कि परिवार अब पूरी तरह से कर्ज में डूब चुका है. पिता के इलाज के खर्चों के कारण घर में आर्थिक संकट हो गया है। अस्पतालों से कोई मदद नहीं मिली है। सभी डॉक्टरों ने एक के बाद एक असफल इलाज कर निराश किया है।
हालांकि पीडि़त परिवार की शिकायत पर कलेक्टर दीपक सोनी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि यदि डॉक्टरों की लापरवाही साबित होती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को सुधारने के लिए प्रशासन कदम उठाएगा, ताकि इस तरह की घटनाओं से भविष्य में बचा जा सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 नवंबर। शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी का कार्य जिले में सुचारू रूप से जारी है। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले के 129 सहकारी समितियों के 166 उपार्जन केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। धान बेचने उपार्जन केंद्रों में आने वाले किसानों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है जिससे धान बेचने में सहूलियत हो रही है और किसानों में हर्ष व्याप्त है।
विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम सकरी के किसान टीकाराम वर्मा ने धान खरीदी केन्द्र में मिल रही सुविधाओं पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वे धान बेचने सेवा सहकारी समिति सकरी आए हैं। यहां सुविधाएं काफी अच्छी है। धान बेचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।
छाया, पेयजल, बारदाना की उपलब्धता सहित सभी तरह की सुविधाएं किसानों को मिल रही है। साथ ही साथ सरकार 3100 की दर से 21 च्ंिटल प्रति एकड़ किसानों से धान खरीदी कर रही है और धान की राशि 72 घंटे के भीतर हम किसानों के खाते में जमा हो रही है। इसके लिए किसान श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
समिति प्रबंधक ने बताया कि सकरी समिति में अब तक 54 लाख 88 हजार रुपए के 2386 च्ंिटल धान खरीदी की गई है जिसमें मोटा धान 198 च्ंिटल एवं पतला धान 2187 च्ंिटल शामिल है। समिति में 5966 बारदाना उपलब्ध है।
धान बेचने आने वाले किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 नवंबर। जिला पंचायत के सभागार में पीएम आवास योजना अंतर्गत 135 नवनियुक्त आवास मित्रों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी नवनियुक्त आवास मित्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे सरकार एवं प्रशासन की अपेक्षाओं के बारे में अवगत कराया। कलेक्टर सोनी ने कहा फील्ड में जाकर हितग्राहियों को शीघ्र आवास बनाने प्रेरित करें।उन्हें कोई भी तकलीफ हो तो उनका उचित समाधान के बारे में जानकारी आप सभी को बताएंगे। हितग्राहियों के जितना शीघ्र मकान बनकर तैयार होगा उतना ही वे पीएम आवास योजना लाभांवित होंगे और यही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इसके साथ ही आप सभी अपने व्यवहार में शालीनता का प्रदर्शन करेंगे।
किसी भी स्थिती में अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने भी पीएम आवास योजना के बारे विस्तृत जानकारी आवास मित्रो को दी है। उक्त प्रशिक्षण में उन्हें पीएम आवास की टेक्निकल जानकारी,किश्तों का आवंटन,कार्य प्रणाली,हमारा योगदान, जिला प्रशासन द्वारा तैयार मोबाईल एप्लिकेश सहितहितग्राहियों को प्रेरित करने के तरीके,नरेगा एवं एसबीएम के योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। उक्त मौके पर एपीओ नरेगा के के साहू,आवास जिला समन्वयक शैलेन्द्र भार्गव सहित सभी बीसी एवं आवास मित्र शमिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 नवंबर। एकीकृत बाल विकास परियोजना तथा जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संयुक्त रूप से जिले में जागरूकता संबंधित आयोजन किए गए।
जिला पंचायत सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार दिव्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित आवास मित्रों की बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी टिकवेन्द्र जाटवर द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया एवं बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ हेतु सभी की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए संकल्प पत्र का वाचन करते हुए सभी आवास मित्रों को शपथ दिलाई कि न कोई 18 वर्ष से कम उम्र की लडक़ी तथा 21 वर्ष से कम उम्र के लडक़े का विवाह कराएंगे एवं न ही कराने देंगे।
बाल विवाह रूपी सामाजिक अभिशाप को जड़ से समाप्त कर अपने जिले को बाल विवाह मुक्त जिला बनाएंगे। बाल विवाह मुक्त भारत की संकल्पना के प्रचार -प्रसार के लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों विद्यालयों में आज विशेष कार्यक्रमों का आयोजन का समन्वय जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा किया गया। पांचों विकासखण्डों के विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रो में बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ संबंधित संकल्प पत्र का वाचन कर शपथ लिया गया तथा बाल विवाह के फलस्वरूप कुपोषण में अभिवृद्धि, घरेलू हिंसा के मामले बढऩे की घटनाओं एवं उसके संभावित दूरगामी परिणामों को लेकर समुदायों को सचेत किया गया। बाल विवाह के कारण अबोध मन में जो कुप्रभाव घर कर जाते है उसको लेकर भी चर्चा विद्यालयों में की गई।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के आगाज दिवस पर चाईल्ड हेल्पलाईन के टोल फ्री नंबर 1098 में कसडोल विकासखण्ड के सुदुर वनांचल ग्राम में बिलासपुर से आए नाबालिगों द्वारा विवाह आयोजन किए जाने की जानकारी प्रदान की गई। जिस पर त्वरित संज्ञान बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी कसडोल एकीकृत बाल विकास परियोजना श्री राजेश क्षीरसागर को सूचना दी गई। जिनके द्वारा गिरौदपुरी पुलिस चौकी की टीम के साथ आयोजन स्थल पर पहुचकर आयु संबंधित सत्यापन किया गया। विवाह हेतु निर्धारित आयु से कम आयु होने के करण बिलासपुर जिले से आए परिजनों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी प्रदान कर दांडिक प्रावधानों से अवगत कराया गया एवं विवाह हेतु निर्धारित आयु पूर्ण होने पर ही विवाह करने संबंधित राजीनामा में हस्ताक्षर कराए ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 नवंबर। भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से विकास कार्यों के लिए नगर पालिका को पुन: 1 करोड़ 19 लाख 75 हजार की स्वीकृति प्राप्त हुई। अब तक लगभग 12 करोड़ की राशि का नगर विकास कार्यों के लिए स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है।
इसी कड़ी में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा भाटापारा नगर के लिए 14वे वित्त आयोग के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत स्क्रीनिंग मशीन 5-10टीपीएच नगर पालिका ठोस विरासत अपशिष्ट पृथक्करण मशीन 01 राशि 61 लाख 95 हजार, मशीन वर्टीकल मशीनिंग सेंटर (4) राशि 26 लाख 12 हजार, प्लास्टिक श्रेडर मशीन 1 राशि 05 लाख 90 हजार एवं एक्सटुडर मशीन, सडक़ के गड्ढे भरने के लिए 1 राशि 25 लाख 78 हजार की स्वीकृति मिली है।
ज्ञात हो कि भाजपा की सरकार बनने के 11 माह में ही शिवरतन शर्मा की सक्रियता एवं विकासपरक सोच का परिणाम है कि करोड़ों के विकास कार्यों की स्वीकृति लागतार क्षेत्र को प्राप्त हो रही है।
उक्त स्वीकृति के लिए शिवरतन शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, लोक निर्माण मंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव सहित पूरे सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में भी सभी हो रहे विकास कार्यो की स्वीकृति से प्रसन्नता है, राकेश तिवारी, सुनील यदु, आशीष जायसवाल, मोहन बांधे, राजा कामनानी, मनिंदर गुम्बर, योगेश अंनत, कुंजराम कोशले, सतीश साहू, दिलीप यादव, मनीष मिश्रा, राजू पटेल, आशिष पुरोहित, व्यास यदु, देवेंद्र साहू, अनिल चेलक, धन्नू यादव, पीताम्बर साहू, रवि वर्मा, सोमेश वर्मा, सुखदेव यदु, अजित निषाद सहित सभी पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा की सक्रियता और क्षेत्र के प्रति उनकी विकासपरक सोच के प्रति उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 नवंबर। जगतगुरु शंकराचार्य द्वारिका पीठाधीश्वर सदानंद सरस्वती महाराज 2 से 5 दिसंबर तक बलौदाबाजार में रहेंगे। जिले के श्रद्धालुओं और गुरु भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक अनुभव का माध्यम बनेगा। इस दौरान भक्ति केवल उनके दिव्य दर्शन कर पाएंगे।
बलौदाबाजार, 28 नवंबर। जिले में 200 लीटर हाथभठ्ठी महुआ शराब सहित 2000 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया।
कसडोल क्षेत्र के ग्राम घटमड़वा डेरा में आबकारी विभाग एवं संभागीय उडऩदस्ता टीम द्वारा मौके पर 2 प्लास्टिक पॉलिथीन में भरी हुई 100-100 जीटर की कुल 200 लीटर हाथब_ी महुआ शराब तथा 50 प्लास्टिक की बोरियों में भरी 50-50 किलोग्राम की कुल 2000 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।
महुआ लाहन को सैपल लेकर नष्टीकरण किया गया।
भाटापारा, 28 नवंबर। रोहित साहू ( मुख्य जीवन बीमा सलाहकार) को जिला साहू संघ की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष सुनील साहू व प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू ने रोहित साहू टेहका वाले को जिला साहू संघ का प्रचार प्रसार सचिव नियुक्त किया। इस पर रोहित साहू ने जिला अध्यक्ष सुनील साहू व प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू का आभार व्यक्त किया। इस नियुक्ति पर भाटापारा नगर साहू समाज अध्यक्ष राजेश साहू पूर्व अध्यक्ष नारायण साव तोरण साहू तिलक साहू हेमलाल साहू लखन लाल साहू द्रोपति साहू सिंगारपुर रामसागर साहू पन्ना लाल साहू तरेंगा दयालु साहू मोपका कोमल साहू मोपर सहदेव साहू युवा प्रकोष्ठ रवि साहू जीत नारायण साव नंदू साहू बलराम साहू पंकज साहू उदय साहू महेश साहू व समाज के सभी पदाधिकारीगण सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 28 नवंबर। उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने बुधवार को कृषि उपज मंडी भाटापारा के पास शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना अंतर्गत निर्माण, संगठित एवं असंगठित वर्ग के श्रमिकों के लिए 05 रूपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था हेतु दाल-भात केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान शिवरतन शर्मा ने स्वयं भी श्रमिकों के बीच जाकर भोजन किया।
उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने इस अवसर पर विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि श्रम विभाग से जुड़े कुल तीन मंडल अंतर्गत 72 योजनाएं संचालित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी योजनाओं में हितग्राहियों को सामग्री प्रदान करने की बजाय सीधे उनके खाते में राशि देने की पहल किया है। इससे हितग्राही को सीधा लाभ पहुंचता है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है। शिवरतन शर्मा ने कहा कि श्रम विभाग की योजना श्रमिकों के लिए है,छत्तीसगढ़ का कोई भी श्रमिक योजनाओं से वंचित न रहे, उन्हें लाभ जरूर मिले।
कृषि उपज मंडी के पास दाल-भात केंद्र का शुभारंभ करते हुए शिवरतन शर्मा ने कहा कि इस योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयास से गरीब मजदूरों को किफायती दर में दाल-भात केंद्र से भोजन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महतारी वंदन योजना के माध्यम से सभी महिलाओं को साल के 12 हजार रूपए का लाभ मिलने, किसानों को 3100 रूपए समर्थन मूल्य तथा तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रूपए मानक बोरा सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त अवसर पर राकेश तिवारी, सुनील यदु, योगेश अंनत, महाबल बघेल, राजा कामनानी,पुरुषोत्तम यदु, उमाशंकर वर्मा, सतीश साहू, मुकेश साहू, मो.हारून, नारायण साहू, चेतन वर्मा, आयशा खान, मधु सोनी, ऋतु यादव, सहित श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं श्रमिक और आम नागरिकगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 28 नवंबर। भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों एवं क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बहुचर्चित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट नगर के सिटी सेंटर मॉल में देखी। फिल्म देखने के बाद शिवरतन शर्मा ने कहा कि मैं द साबरमती रिपोर्ट की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस वास्तविक सच को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को देखनी चाहिए और गोधरा का सच के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए।
शिवरतन शर्मा ने कहा देश के खिलाफ और सरकारों के खिलाफ राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए समाज में वैमनस्यता पैदा करने के लिए देश में जो कृत्य हुए हैं, उसे देश की जनता को जानने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है। शिवरतन शर्मा ने कहा कि फिल्म की टीम ने सत्य उजाकर करने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। फिल्म के माध्यम से वास्तविक सच को एक बड़े रूप में देश के सामने लाने का प्रयास किया गया है।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को छत्तीसगढ़ में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक एवं मिथ्या नैरेटिव का भी खंडन करती है। इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदयविदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है।
उक्त अवसर पर चारों मंडलों के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं सहित नगर के पत्रकारगण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 28 नवंबर। विधायक इन्द्र साव ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न संग्रहण केंद्रों का निरीक्षण करने के पश्चात कहा कि खरीदी केंद्रों में किसानों से सुखत के नाम पर 300 से 400 ग्राम तक अतिरिक्त धान तौला जा रहा है,वहीं किसान बरदाने के लिए भटकते नजर आए। धान खरीदी केन्द्रों पर पीने के पानी ना कोई व्यवस्था है और ना किसानों के लिए बैठने या सर ढकने के लिए छत है। जिससे किसान वर्ग काफी नाखुश नजर आ रहे है।
किसानों के सुख दुख की सदैव चिंता करने वाले क्षेत्र के विधायक इंद्र साव ने विधानसभा क्षेत्र के निपनिया, मोपका, धनेली, एवं बिटकुली धान संग्रहण केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग सभी संग्रहण केन्द्र में किसानों को किसी भी प्रकार की सुविधा ना देकर अन्नदाता किसानों के हितों की अनदेखी की जा रही है। ना तो पेयजल की व्यवस्था है और न किसानों के बैठने की व्यवस्था है। किसानों से सुखत के नाम पर 300 से 400 ग्राम अधिक तौल किए जाने पर विधायक साव ने अपनी नाराजगी जताते हुए सही नाप-तौल करवाने तथा बारदाना की कमी को दूर करने प्रबंधक एवं प्रभारी को निर्देश दिये हैं।
विधायक इंद्र साव ने बताया कि राज्य सरकार वारदाना की कही कोई कमी नहीं बोल कर किसानों को सिर्फ गुमराह कर रही है आज किसान वारदाना के लिए इधर-उधर भटक रहे है। बाजार से 30 रु. में कटा-फटा बारदाना लेने मजबूर है। सरकार द्वारा एकमुश्त 3100 रू. में धान खरीदी का पोस्टर लगा कर 2300 दिया जा रहा है। अंतर की राशि का भुगतान कब होगा इसकी जानकारी किसानों को देनें के लिए कोई भी अधिकारी जवाबदारी लेने को तैयार नहीं है। क्षेत्र के कई संग्रहण केंद्रों में हमालो की कमी होने के कारण किसान को अपना धान बेचने के लिए हमाली का काम भी करने मजबूर होना पड़ रहा है।
शिकायत करने पर किसानों की सहमति की बात कही जा रही है और किसानों से सहमति पत्र में हस्ताक्षर लिया जा रहा है कि हम 200 ग्राम या 300 ग्राम ज्यादा धान देंगे । वहीं उससे ज्यादा धान तौलने की बात प्रबंधक से पूछने पर हमें ऊपर से आदेश है कहा जा रहा है,ये ऊपर से किसका आदेश है,कोई बताने को तैयार नहीं है,जिससे क्षेत्र के किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 नवंबर। नगर का प्राचीन कृषि उपज मंडी परिसर जिलावासियों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस मंडी परिसर में 26 नवंबर 1933 को राष्ट्रपति महात्मा गांधी का आगमन हुआ था। यहां महात्मा गांधी ने समाज में व्याप्त छुआ छूत एवं भेदभाव को दूर करने व स्वतंत्रता की लड़ाई से क्षेत्रवासियों को जोडऩे परिसर स्थित कुआं से दलित युवक के हाथों पानी निकलवाकर पिया था।
27 नवंबर 2020 को ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा इस कुआं की महानता को लेकर सर्वप्रथम खबर का प्रकाशन भी किया था। जिसके पश्चात प्रशासन द्वारा गांधी स्मृति स्थल को संजोने की कवायदा प्रारंभ करने से इस धरोहर के जीनोद्वार की उम्मीद गांधी वादियों में जागृत हुई थी, परंतु लचर राजनीतिक व प्रशासनिक रवैये के कारण अब यह स्थल सब्जी मंडी पहुंचे व आसपास के लोगों के निस्तारी का ठिकाना बना हुआ है। जिससे गांधीवाद और दर्शन को मानने वालों में निराशा व्याप्त है। यही स्थिति प्रांगण में 15 अगस्त 1947 को निर्मित जय स्तंभ की भी है। विदित हो 91 वर्ष पूर्व बापू का आगमन इस स्थल पर हुआ था। छत्तीसगढ़ के इतिहासकारों के अनुसार 1933 में बापू तिलक व स्वराज कोष के सिलसिले में छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। 22 से 28 नवंबर तक छत्तीसगढ़ के अपने दौरे में वे 26 नवंबर 1933 को सारागांव, खरोरा, कनकी, पलारी होते हुए बलौदाबाजार पहुंचे।
चंूकि इस दौरान बलौदाबाजार का एकमात्र प्रमुख सभा स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण हुआ करता था। अत: मंडी प्रांगण पहुंचकर बापू ने लोगों को अस्प्रशयता के खिलाफ संदेश देने हेतु प्रांगण स्थित कुएं से दलित युवक के हाथों जल निकलवा कर ग्रहण किया था। वर्तमान में पुराना मंडी परिसर में जर्जर और उपेक्षित पड़ा हुआ है। इसके अलावा बापू ने कृषि उपज मंडी के कार्यक्रम के पश्चात पुरानी बस्ती स्थित प्राचीन मौलिक मंदिर तथा तत्कालीन जगन्नाथ मंदिर वर्तमान में गोपाल मंदिर पहुंच दलितों के साथ मंदिर में प्रवेश कर पूजा अर्चना भी किया था। इस संबंध में यह भी उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के द्वारा खबर प्रशासन के पश्चात 11 दिसंबर 2020 को गांधी दर्शन से विशेष प्रभावित तत्कालीन विशेष पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ आर के विज ने नगर के संक्षिप्त प्रवास के दौरान पुराने कृषि उपज मंडी परिसर स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक कुआं तथा गोपाल मंदिर का अवलोकन कर इतिहास से जुड़े कार्यक्रम की जानकारी लिया था। उन्होंने महात्मा गांधी के इस प्रवास के साक्षी रहे महात्मा गांधी रोड निवासी भगवती प्रसाद गुप्ता 96 वर्ष के निवास पहुंचकर आवश्यक चर्चा भी की थी।
जिला प्रशासन ने गांधी स्मृति स्थल को सुरक्षित करने बनाई थी योजना
महात्मा गांधी से जुड़े इसे कुआं की महानता से अवगत होने के पश्चात फरवरी 2022 को तत्कालीन कलेक्टर डोमन सिंह ने गांधी जी के यात्रा स्मृति स्थलों का निरीक्षण किया था। इसके पश्चात उन्होंने महात्मा गांधी की स्मृति को संजीव बनाए रखने के लिए इस पूरे स्थल को धरोहर के रूप में विकसित करने का निर्णय लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सप्ताह भर में विस्तृत कार्य योजना बना कर प्रस्तुत करने कहां था।
इन कार्यों में उद्यान और पुरातत्व हेतु संग्रहालय बनाने उद्यान के बीचो-बीच महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापना कुएं की सफाई जालीदार लोहे के ग्रिल ढकवाने एवं सूचना बोर्ड लगाना शामिल था। उनके जिले में अल्प समय में ही स्थानांतरण पश्चात योजना ठंडे बस्ती में चली गई। उनके बाद पदस्थ कलेक्टर रजत बंसल व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष बलौदाबाजार ने भी परिसर का अवलोकन कर इसके जीनो द्वारा की बात कहा था, परंतु श्री बंसल के भी आकस्मिक स्थानांतरण पश्चात इस दिशा में गतिविधि पूरी तरह पूरी तरह ठप्प पड़ी हुई है। क्षेत्र के गांधीवादी बुजुर्ग परिसर की इस दुर्दशा से अत्यंत आहत हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन से इस स्थल को सहेजने की आग्रह की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 नवंबर। ब्लॉक पलारी में मुडिय़ाडीह पहंदा एनीकट का पानी अज्ञात लोगों ने रात में एनीकट के पांच गेटों को खोलकर बहा दिया। करीब 600 मीटर चौड़े इस एनीकट में एक किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक करीब 10 फीट गहरा पानी था। हालांकि एनीकट की लंबाई 8 किलोमीटर है, जिसमें काफी दूर तक जल स्तर अच्छा था। पानी बहने के बाद यह 8 फीट ही रह गया है। इस हरकत के पीछे रेत माफिया का हाथ बताया जा रहा है। एनीकट के पास से ही रेत घाट है।
एनीकट में पानी होने से उन्हें रेत निकालने में परेशानी हो रही थी। यह घटना 24 नवंबर की रात की है। ग्रामीणों ने को इसका पता 25 नवंबर को सुबह चला। ग्रामीणों की सूचना पर जल संसाधन विभाग ने खोले गए गेटों को बंद करवा दिया है।
इस एनीकट में पानी होने से अंडरग्राउंड वॉटर लेवल अच्छा रहता है। निस्तारी में भी दिक्कत नहीं होती। अब इस साल गर्मी में निस्तारी को लेकर दिक्कत हो सकती है। अंडरग्राउंड वॉटर लेवल भी घट सकता है। वहीं यहां रेत घाट की स्वीकृति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में रेत घाट की स्वीकृति के कारण रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं।
लोगों की माने तो रेत खनन से एनीकट की संरचना को भी भारी नुकसान होगा। जल संसाधन विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। दोषी लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
रेत खनन की स्वीकृति देने वाले अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि है एनीकट का पानी क्षेत्र की खेती और भूजल का अहम हिस्सा है। अगर यहां रेत खनन होता है तो एनीकट को नुकसान होगा, साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान होगा।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि एनीकट से लाखों लीटर पानी की बर्बादी हो गया। एनीकट भरे रहने से आसपास का भूजल स्तर ठीक रहता है। आसपास के गांव में किसानों को फसल के लिए पानी की किल्लत नहीं होती। मगर ऐसा ही हर रहा तो भविष्य में जल संकट हो जाएगा।
जांच और कार्रवाई की मांग
ग्रामीण नाम न उजागर करने के आग्रह के साथ इस हरकत के लिए रेत माफिया को ही दोषी मान रहे हैं। उन्होंने दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विभाग ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। विभाग भी हैरान है कि दोषी लोगों ने यह हरकत करने की हिम्मत कैसे की। पहली बार इलाके में ऐसा घटना हुई है।
खदान मंजूरी समझ से परे
इस संबंध में जल संसाधन विभाग कसडोल के एके पांडे का कहना है कि खनिज विभाग को जानकारी है कि उनका एनीकट है, उसके बाद भी वहां पर एक घाट स्वीकृत करना समझ के परे है। उन्होंने कहा कि सुबह जैसे पता चला, गेट बंद कर दिए हैं। गेट खोलने वालों का पता लगाया जा रहा है ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। एनीकट की निगरानी लगातार की जा रही है। रात के अंधेरे में जानबूझकर की गई बदमाशी है। भविष्य में इस पर ध्यान दिया जाएगा। ताकि कोई दोबारा ऐसी हरकत न कर सके।
खदानों को रद्द करने की मांग
इस एनीकट का निर्माण करीब 30 करोड़ रुपए से में किया गया है। आमतौर पर एनीकट के पास रेत घाट की स्वीकृति नहीं दी जाती है, लेकिन यहां दे दी गई है। स्वीकृति नहीं देने के पीछे करण रेत माफियाओं द्वारा खनन की गाइडलाइन का पालन नहीं करना है। वे जहां आसान होता है, वहीं खुदाई करते हैं। इससे एनीकट का अस्तित्व ही संकट में आ सकता है। क्योंकि आर्थिक खुदाई से जलस्तर काफी नीचे चले जाने से अन्य एनीकट में पानी एकत्र होना मुश्किल हो जाएगा। लोग एनीकट के ऊपर स्वीकृत पहंदा रेत घाट और खैरा दतान रेत घाट की स्वीकृतियां निरस्त करने की मांग भी कर रहे हैं।
आक्रोशित महिलाओं ने कहा-गांव में है कई समस्याएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 नवंबर। जिला सीमेंट का हब है और कंपनियां अपने ही गोद ग्राम के विकास, साफ-सफाई सहित अन्य विकास के कार्यों पर ध्यान नहीं दे रही है। ताजा मामला न्यूवेको सीमेंट संयंत्र सोनाडीह के गोद ग्राम खपरी का है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई समस्याएं है। शासन-प्रशासन के साथ ही सीमेंट कंपनी के अधिकारी झांकने तक नहीं आते हैं।
इस संबंध में कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि आपके माध्यम से ग्राम खपरी की जानकारी मिली है, मैं जांच करवाता हूं।
गांव की महिलाओं का कहना है कि शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीण महिलाएं समस्याओं से जूझ रही हैं। ग्रामीण महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या पानी की है, जहां कंपनी के खदान की अत्यधिक खुदाई से पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है, जिससे ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। यह समस्या गर्मी के दिनों में और भी विकराल हो जाती है, जिसे लेकर न्यूवेको कंपनी के प्रति ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ग्राम पंचायत मेढ़ के आश्रित ग्राम खपरी की ग्रामीण महिला गौरी धुव ने बताया कि यहां पर सबसे ज्यादा समस्या पानी की है। गर्मी के पहले तालाब, डबरी सूख गए हैं। हमें निस्तारी के लिए लगभग दो किमी नदी जाना पड़ता है, वहीं सीमेंट कंपनी वाले अधिकारी कभी नहीं आते हैं, जबकि यह गोद ग्राम है। यहां हम लोगों को कंपनी कोई सुविधा नहीं देती है। गर्मी के दिनों में तकलीफ ज्यादा बढ़ जाती है. सरपंच-सचिव भी ध्यान नहीं देते हैं। काफी तकलीफ होती है।
ग्रामीणों को योजनाओं तक की जानकारी नहीं
ग्राम की बुजुर्ग महिला मुनित बाई ने बताया कि कंपनी शुरुआत में यहां आती थी. स्वास्थ्य जांच होता था पर अब लोग नहीं आते हैं। हम लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। नल जल योजना भी यहां नहीं है। सरपंच-सचिव बाहर रहते हैं इसलिए हमारी सुनवाई नहीं होती है। शासन द्वारा चावल मिल रहा है बाकी कोई योजना की जानकारी नहीं है और न ही लाभ मिल रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 नवंबर। शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न योजना का शुभारंभ भाटापारा स्थित कृषि उपज मंडी के सामने पुराना विश्राम गृह में पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा किया गया। शर्मा द्वारा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजना की जानकारी दी गई, जिसमें बड़ी संख्या में निर्माण श्रमिक एवं असंगठित पंजीकृत श्रमिक शामिल हुए।
श्रम अधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि शहीद वीरनारायण सिंह ‘श्रम अन्न योजना’ के तहत श्रम विभाग के छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल अंतर्गत पंजीकृत निर्माणी एवं असंगठित श्रमिकों को रूपये 5 रूपये प्रति प्लेट में गरम एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से श्रम अन्न केन्द्र का शुभारंभ किया गया हैं।
उक्त अवसर पर राकेश तिवारी,सुनील यदु,योगेश अंनत, महाबल बघेल,राजा कामनानी, पुरूषोत्तम यदु,उमाशंकर वर्मा, सतीश साहू, मुकेश साहु, मोहम्मद हारून, नारायण साहू, चेतन वर्मा,अयशा खान, मधु सोनी, रितु यादव सहित श्रम विभाग के श्रम उप निरीक्षक कोमल सिंह मरावी,अभय दुबे, कार्तिकेश दुबे, लसत्यनारायण अंनत, विरेन्द्र बोइरवंश एवं श्रम विभाग के समस्त कर्मचारी एवं आम नागरीकगण उपस्थित हुए। उक्त योजना के संबध में अधिक जानकारी के लिए श्रम विभाग कार्यालय के कॉल सेन्टर के दूरभाष नम्बर 0771- 3505050 पर संपर्क कर सकते हैं।