छत्तीसगढ़ » बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 4 दिसंबर। जिला प्रशासन द्वारा संचालित संपर्क केंद्र 92018-99925 के माध्यम से जरूरतमंदों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। भाटापारा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 09 दाउकृष्ण कुमार के निवासी रखमणी कोशले ने फोन के माध्यम से अपनी समस्या दर्ज की कराया। जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल समाधान किया।
रखमणी कोशले ने बताया कि उनकी पति से तलाक हो चुका है और वे पिछले नौ दस वर्षों से अकेली रोजी मजदूरी कर जीवनयापन कर रही हैं। ऐसे में उन्होंने प्रशासन से अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान करने की गुहार लगाई ताकि वे अपने जीवनयापन को सरल बना सकें। उनकी इस समस्या को खाद्य विभाग ने प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्रवाई की और उन्हें अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान किया। तत्काल राशन कार्ड मिलने पर रखमणी कोशले ने संपर्क केंद्र की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र हमारे जैसे जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है। मुझे मेरी समस्या का तुरंत समाधान मिला,इसके लिए मैं जिला प्रशासन का आभारी हूं तथा वार्ड पार्षद रोहित साहू एवं नगर पालिका प्रशासन की भी आभारी हूँ।
रखमणी ने राशन कार्ड संबंधित समस्या तत्काल निराकरण होने पर कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही आम लोगों से अपील करते हुए संपर्क केंद्र का लाभ लेने का आग्रह किया है।
ज्ञात हो कि नवाचारी पहल के तहत जिले में आम जनता के समस्याओं, मांगो के निराकरण, योजनाओं की जानकारी सहित सुझाव प्रदान करने के उद्देश्य से संपर्क 92018-99925 की स्थापना संयुक्त जिला कार्यालय में की गई है। इसके माध्यम से अब जिलेवासियों को घर बैठे ही अपनी मागों समस्याओं एवं सुझावों के निराकरण सहित योजनाओं संबधित जानकारी की सुविधा उपलब्ध होगी। जिसमें जिले का कोई भी व्यक्ति 92018- 99925 फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। न केवल इसमें शिकायत बल्कि रूटिन में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी मुहैया करायी जायेगी। इसके लिए बकायदा रूटिन में अधिकारी कर्मचारियों की विभागवार ड्यूटी भी लगायी गई है। जो भी शिकायतें दर्ज कराई जाती उनका लगातार मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें अलग से समय सीमा में दर्ज की जाती है।
सैकड़ों ने दिया मंच से अपना परिचय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 दिसंबर। वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 1 दिसम्बर, रविवार को दूधाधारी सत्संग भवन में विवाह योग्य युवक-युवती परिचय का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 5 सौ से ज्यादा युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में प्रमोद दुबे- सभापति नपानि,मृत्युंजय दुबे - प्रवक्ता भाजपा पार्षद दल,राजीव वोरा- वरिष्ठ समाजसेवी, बी. के पाण्डेय- कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच अध्यक्ष, बिलासपुर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल हुए।
प्रमोद दुबे ने कहा कि सभा स्थल का हॉल खचाखच भरा है जितने हॉल में हैं उससे ज्यादा हॉल के बाहर भी हैं. यह संगठन की विश्वसनीयता को दर्शाता है.मृत्युंजय दुबे ने कहा कि विवाह के योग्य युवक-युवती की तलाश एक जटिल कार्य है. परिचय सम्मेलन से यह कार्य सुविधा पूर्ण हो जाता है।
राजीव वोरा ने कहा कि परिचय सम्मेलन वर्तमान समय की आवश्यकता है. परिचय होगा तो वैवाहिक संबंध भी बनेंगे. अतिथियों ने स्मारिका मिलन-2024 का विमोचन भी किया. प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा, कार्यक्रम संयोजक नितिन कुमार झा, स्मारिका सम्पादक रज्जन अग्निहोत्री, महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने संगठन की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के पंजीकृत युवक - युवतियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. संगठन द्वारा प्रकाशित मिलन पत्रिका - 2024 में 350 से अधिक विवाह योग्य युवक युवती के बायोडाटा प्रकाशित हैं एवं लगभग 250 बायोडाटा उसके पश्चात प्राप्त हुए हैं।
इस परिचय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के साथ साथ महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश आदि से युवक युवती परिवार के साथ आकर बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए. वल्र्ड ब्राह्मण फेडरेशन के संगठन को विस्तार करते हुए बलौदाबाजार, बिलासपुर एवं दुर्ग जिले में नवीन पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणानिधि मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव सुरेश मिश्रा, प्रदेश महासचिव अजय अवस्थी, युवा अध्यक्ष अविनय दुबे, सलाहकार दशरथ प्रसाद शुक्ला, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा, महिला महासचिव सुमन मिश्रा, संभागीय सचिव सतीश शर्मा, मिथिलेश रिछारिया, संजय अवस्थी, प्रीति मिश्रा, बबीता मिश्रा, वीणा मिश्रा, सुरभी शर्मा, कल्पना मिश्रा, सुलभा पाण्डेय, विद्या भट्ट, वसुधा राकेश तिवारी, अभिलाषा रमाकांत दुबे, राधा तिवारी, सुमन पाण्डेय, अनिता राव, सुनीता शर्मा, अभिषेक त्रिपाठी, राघवेंद्र पाठक, उमेश शर्मा, रवि शर्मा, त्रिभुवन तिवारी, गिरजा शंकर दीक्षित, शैलजा राजकुमार, बलौदाबाजार से अरविन्द शुक्ला, मनीषा शुक्ला, नीलम दीक्षित, बिलासपुर से रेखेन्द्र तिवारी, प्रभा तिवारी, चांपा से मंतुराम शर्मा, लोरमी से राकेश तिवारी, भाटापारा से देवेन्द्र भृगु, अटल त्रिवेदी, सरगुजा से आर. के पाण्डेय, हरिहर पाण्डेय, मनेन्द्रगढ़ से संतोष द्विवेदी, दुर्ग से शशिभूषण शर्मा, मनोज तिवारी, सुमन पुरोहित, श्याम तिवारी, भिलाई से ओ. पी. शर्मा, संजय शर्मा, बेमेतरा से कनकलता मिश्रा, हथबंद से अखिलेश्वरी शुक्ला, गरियाबंद से गिरीश शर्मा, अमलीपदर से विनोद पाण्डेय, चारामा से डॉ. विजय तिवारी, अमलाई से कृष्ण कुमार मिश्रा, सनाढय ब्राह्मण से राजेन्द्र दुबे, अमृतलाल बिलथरे, कान्यकुब्ज से राघवेंद्र मिश्रा, हेमन्त तिवारी, प्रशांत तिवारी, राजेश त्रिवेदी, निशा अवस्थी, नीता अवस्थी, आल इंडिया ब्राह्मण से शिवाकांत त्रिपाठी, पुष्करणा समाज से चन्द्रप्रकाश व्यास, मनीष वोरा, अखण्ड ब्राह्मण से योगेश तिवारी, मां गंगे से ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, पंजाबी ब्राह्मण से अजीत वीर शर्मा आदि काफी संख्या में विप्रजन उपस्थित थे.कार्यक्रम का मंच संचालन नमिता शर्मा एवं रज्जन अग्निहोत्री ने एवं आभार प्रदर्शन सुरेश मिश्रा ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 दिसंबर। अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित 3 शिक्षकों एवं 2 सहायक ग्रेड तीन पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
जिसमें विकासखण्ड सिमगा के शास.प्राथ.शाला रिंगनी में पदस्थ सहायक शिक्षक अमित बहादुर,शास.प्राथ.शाला मोपर के सहायक शिक्षक कल्पना कश्यप,शास.प्राथ.शाला छेरकाडीह के सहायक शिक्षक गीतेंद्र सिंह ध्रुव एवं शास.उच्च माध्य.विद्यालय केसदा सहायक ग्रेड तीन शरद कुमार यादव, विकासखण्ड सिमगा के शास. उच्च माध्य.विद्यालय कामता सहायक ग्रेड तीन गौरव कुमार साहू शामिल है। के उपरोक्त कर्मचारीगण अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शासकीय सेवकों के विरुध्द अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए कार्य से पृथक कर दिया गया है।
इनके द्वारा मूलभूत नियम 18 एवं छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) (एक) (दो) (तीन) तथा अवकाश नियम 7 निहित नियमों के विपरीत पाया गया जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 दिसंबर। अल्ट्राटेक रावन सीमेंट कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत स्व रोजगार के लिए हाथ ठेला वितरण किया गया। हाथ ठेला से हितग्राहियों की आमदनी वर्तमान समय से दोगुनी हो जाएगी। अधिकतर लाभान्वित परिवार चाय नाश्ता ,पकौड़ा , अण्डारोल ,सब्जी फल आदि का व्यवसाय करेंगे।
अब तक समर्थ हाथ ठेला परियोजना अंतर्गत 91 परिवारों को इस परियोजना से लाभान्वित किया जा चुका है। हाथ ठेला वितरण कार्यक्रम में ग्राम रावन की सरपंच माधुरी वर्मा तथा तिल्दाबांधा सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव की भागीदारी रही।
कार्यक्रम को सफल आयोजन में सी.एस.आर प्रमुख विनोद श्रिवास्तव एवं अधिकारी ज्योस्तना पति व सी.एस.आर टीम से सुरेन्द्र कुमार यादव, द्वारिका वर्मा, अरूणेन्द्र सिह की भागीदारी रही ।
विविध प्रस्तुतियों के साथ विधायक के आतिथ्य में समापन समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 4 दिसंबर। आदर्श के रुप में देवताओं का अवतरण और समृद्ध तथा स्वच्छ समाज की स्थापना मे मूल्यों का निर्धारण सनातन संस्कृति की प्रमुख पहचान है,भगवान राम का भारत की धरा पर अवतरण एवं अपनी लीलाओं के माध्यम से अधर्म के नाश तथा धर्म की स्थापना का संदेश भारतीय संस्कृति मे अहम थाती है,भगवान के चरण जहां जहां पड़े वी धाम के रुप में उल्लेखित हो गये,उन्हीं के आदर्शों एवं स्थापित जीवन मूल्यों को आधार बनाकर समय समय पर मूल्यों के प्रचार-प्रसार एवं जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विविध आयामों की भी संरचना हुई। डॉ. राम मनोहर लोहिया की संकल्पना राष्ट्रीय रामायण मेला भी उसी प्रयास का एक महत्वपूर्ण आयाम है,जिसके तहत विविध भावों से रस संचार एवं राममय संस्कृति का प्रसार।
भगवान राम के ननिहाल माता कौशल्या की पावन धरा छत्तीसगढ़ तथा धार्मिक आयोजनों के रुप में ख्याति प्राप्त भाटापारा में राष्ट्रीय रामायण मेला समिति के माध्यम से राष्ट्रीय रामायण मेला ने मूर्त रुप ग्रहण किया तथा स्थानीय यज्ञ स्थल नाका नंबर एक मे 29नवंबर से एक दिसंबर तक भव्य आयोजन की छटा बिखरी,विभिन्न प्रदेशों से आये संत विद्वान तथा सांस्कृतिक दलों का समागम क्षेत्र के वातावरण को राममय कर गयी, भंवर सिंह साहू, मुकेश शर्मा,कविता शर्मा, डा वीणा साहू तथा डा सीमा अवस्थी के सफल एवं कुशल संचालन मे चार सत्रों मे आयोजित इस भव्य आयोजन मे भजन सभा, विद्वानों की परिचर्चा,संत वाणी तथा संध्या विविध सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया, आयोजन का उद्घाटन पूर्व विधायक प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन के द्वारा किया गया, तीन दिवसीय आयोजन मे सपाद लक्ष्शेवर धाम सलधा श्रीमज्जयोतिमर्यानन्द सरस्वती तथा राम रूप दास महात्यागी की गरिमामय उपस्थिति रही। तीन दिवसीय भव्य आयोजन में विविध विधाओं की छटा बिखरी विभिन्न प्रदेशों से आये विविध व्यक्तित्वों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। आयोजन में विभिन्न माध्यमों से समूचा क्षेत्र भागीदारी निभाता हुआ नजर आया,समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रुप में विधायक इन्द्र साव की गरिमामय उपस्थिति रही। समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा उनका सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया,बाहर से आये हुए संत विद्वानों का सम्मान विधायक द्वारा किया गया,उसके उपरांत विविध क्षेत्रों में अहम योगदान देने वाले व्यक्तित्वों का सम्मान विधायक इन्द्र साव द्वारा अग्रवाल, का सम्मान विविध क्षेत्रों मे महत्वपूर्ण योगदान के लिए किया गया, उदबोधन की कड़ी में विधायक इन्द्र व्यक्तित्वों का भाटापारा की धरा में स्वागत करते हुए रामायण मेला आयोजन की सराहना एवं आयोजक मंडल को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए, विस्तार पूर्वक भगवान राम के जीवन में छत्तीसगढ़ की महत्ता को रेखांकित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 दिसंबर। बंग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार के विरूद्ध हिन्दू रक्षा मंच के तत्वावधान में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम 3 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से जिला केन्द्र बलौदा बाजार के गार्डन चौक में सम्पन्न किया गया। इस आयोजन में जिले के विभिन्न गांवों, मोहल्ले आदि से बड़ी संख्या में मातृ शक्ति, गणमान्य नागरिक, सामाज प्रमुख तथा हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विजय महामंत्र के साथ किया गया। धरना प्रदर्शन को डॉ. ओमप्रकाश शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता, खोडश राम कश्यप केन्द्रीय अध्यक्ष वर्मा सामाज, ईशान वैष्णव प्रतिनिधि वैष्णव सामाज, श्याम केसरवानी अध्यक्ष केशरवानी सामाज, किरण वर्मा जी आर्ट ऑफ लिविंग,धनंजय साहू प्रतिनिधि साहू सामाज, सनम जांगडे जिला अध्यक्ष भाजपा, थानेश्वर वर्मा जिला संयोजक हिन्दू जागरण मंच, कृष्णा अवस्थी जिला मंत्री भाजपा, मिना साहू, पतंजलि योग परिवार, साधना तिवारी संस्कृत भारती, शालीन साहू सामाजिक कार्यकर्ता आदि ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन रघुनंदन बघमार तथा हेमंत टिकरीहा ने किया, वहीं ज्ञापन वाचन तथा आभार प्रदर्शन अभिषेक तिवारी जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा बांग्लादेश के हिन्दू समाज सहित बांग्लादेश में अल्पसंख्यक सभी समाजों की दशा तथा बांग्लादेश में लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या, मानवाधिकार की हत्या आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए केन्द्र सरकार से इस विषय पर अंतरराष्ट्रीय दबाव निर्माण तथा बांग्लादेश के हिन्दू समाज सहित सभी अल्पसंख्यकों की हर सम्भव मदद करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौप कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
तत्कालीन टीआई की जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 दिसंबर। सेक्स रैकेट कांड में मुख्य आरोपी शिरीष पांडे और आशीष शुक्ला की जमानत याचिका फिर से खारिज हो गई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार खाखा की अदालत ने दोनों आरोपियों की जमानत अर्जियों को नामंजूर कर दिया।
यह मामला हनी ट्रैपिंग और अवैध गतिविधियों से जुड़ा है। शिरीष पांडे पर चार और आशीष शुक्ला पर तीन एफआईआर दर्ज हैं। दोनों आरोपी सभी दर्ज मामलों में अपनी जमानत याचिकाएं दायर कर चुके थे, लेकिन अदालत द्वारा सभी जमानत याचिकाओं को खारिज किया जा चुका है। भयादोहन के इस खेल में आरोपी तत्कालीन थाना प्रभारी अमित तिवारी की अग्रिम जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है।
29 नवंबर को पुलिस चालान में नया खुलासा
पुलिस द्वारा 29 नवंबर को प्रस्तुत किए गए चालान में एक नए नाम का खुलासा हुआ है। 23 वर्षीय अनुरिता बंजारे नामक महिला को इस पूरे मामले की अहम कड़ी माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो अनुरिता की गिरफ्तारी के कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी जब्त किए हैं।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रस्तुत चालान में अनुरिता बंजारे का नाम उल्लेख किया गया है। मामले में गठित विशेष टीम द्वारा जांच की जा रही है , उसके द्वारा तथ्य जुटाये जा रहे हैं। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
प्रधान आरक्षक सहित 9 गिरफ्तारियां हो चुकी
8 माह पहले दर्ज हनी ट्रैपिंग के इस मामले में प्रधान आरक्षक सहित कुल 9 गिरफ्तारियां हो चुकी है। हनी ट्रैप गिरोह में शामिल आरोपियों ने विभिन्न शासकीय व निजी अधिकारियों सहित शहर के धनाड्य लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके निजी वीडियो और तस्वीरों के आधार पर ब्लैकमेल किया था। मामले में नेताओं और मीडिया से जुड़े लोगों का नाम सामने आया है।
शहर के व्यापारी ने पुलिस को बयान में यह बताया
बिलासपुर की मूल निवासी अनुरिता बंजारे को अवैध धंधे में रैकेट के मुख्य सरगनाओं द्वारा तय शिकार के पास भेजा जाता था। हनी ट्रैपिंग के शिकार शहर के एक व्यवसायी ने पुलिस को दर्ज बयान में बताया कि पुष्पमाला फेकर से मेरा परिचय था। फरवरी 2024 को एक अनजान लडक़ी ने फोन में बताया कि मुझे पुष्पमाला ने आपका नंबर दिया है, आप जगह का बंदोबस्त करिए मैं आ जाऊंगी।
शहर के वंशराज तिवारी चौक स्थित एक लॉज में बंदोबस्त किया तो उसे अनजान लडक़ी ने तबीयत का हवाला देकर कहा कि मैं अपनी जगह सहेली को भेज रही हूं। तब मैंने उस लडक़ी के साथ होटल कमरे में कुछ समय बिताया। लडक़ी के जाने के बाद रवीना टंडन नमक की महिला ने मुझे झूठे केस में फंसने की धमकी दी। दो पत्रकारों को भनक लगी तो वे भी 75 हजार रूपए वसूकर ले गए। इस प्रकार रवीना टंडन, आशीष शुक्ला, पुष्पमाला, दुर्गा टंडन, प्रत्यूष मरैया, शिरीष पांडे सहित वह लडक़ी अनुरिता बंजारे जिसने मेरे साथ होटल में समय बिताया था ने मुझे झूठे बलात्कार के केस में फंसने की धमकी देकर 2 लाख 75 हजार की उगाही की थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 दिसंबर। अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र इकाई कुकुरदी सीमेंट वक्र्स द्वारा सस्टेनिबिलिटी एवं जैव विविधता को ध्यान में रखते हुए 2 दिसंबर को संयंत्र में रॉ-मटेरियल, क्लिंकर, सीमेंट आदि के परिवहन हेतु हैवी ड्यूटी ई-वाहनों को चलाने की शुरूआत की गयी, जिसमें संयंत्र के इकाई प्रमुख पवन कुलकर्णी ने उद्बोधन में कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड दीर्घकालिक औद्यौगिक स्थिरता के प्रति हमेशा से ही प्रतिबद्ध रही है एवं दीर्घकालिक पर्यावरणीय स्थिरता के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनो के संरक्षण, पर्यावरणीय प्रदुषण नियंत्रण व पारिस्थिक तंत्र के प्रति भी ध्यान दे रही है और इसके साथ ही कार्बन उत्सर्जन को कम करके बिजली जैसे ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण काम कर रही है।
इस मौके पर परियोजना प्रमुख केशव नागूरी ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र इकाई कुकुरदी सीमेंट वर्क्स छत्तीसगढ़ में अल्ट्राटेक की पहली सीमेंट इकाई है जो इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने जा रही है ताकि कार्बन फूटप्रिंट और अनवीनीकृत संसाधनों के दोहन को कम किया जा सके। इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग से परिचालन लागत में कमी, पर्यावरणीय दुष्प्रभाव में कमी, लॉजिस्टीक और फ्लीट प्रबंधन की गुणवत्ता में वृध्दि, ऊर्जा स्वतंत्रता और लचीलापन, विनियामक अनुपालन और प्रोत्साहन, तकनीकी नवाचार औैर नेतृत्व, विद्युतीकरण की ओर वैश्विक बदलाव आदि क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।
संयंत्र के तकनीकी प्रमुख अभिजीत जोशी ने संयंत्र परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रहे वृक्षारोपण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जैव विविधता को ध्यान में रखते हुए हमें संयंत्र परिसर को हरा-भरा बनाना होगा। जैव विविधता जितनी समृद्ध होगी, पर्यावरण उतना ही संतुलित और सामंजस्यपूर्ण होगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पर्यावरण प्रमुख अभिषेक मिश्रा, सिविल प्रमुख प्रीतम जक्कनवार, हॉर्टिकल्चर से इंदु जांगड़े, लॉजिस्टिक हेड देवकांति गांगुली एवं तकनीकी विभाग से सुमीत सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
फर्जी पहचान के जरिए जमीन रजिस्ट्री का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 दिसंबर। थाना कसडोल पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में पिछले 8 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला एक बड़ी धोखाधड़ी से जुड़ा है, जिसमें कुल 8 आरोपियों ने मिलकर फर्जी पहचान का सहारा लेते हुए एक महिला की जमीन की रजिस्ट्री करवा दी थी।
प्रार्थिया चंद्रिका बाई, निवासी ग्राम छेछर (वर्तमान में नानपुताली, पाली, कोरबा), ने वर्ष 2016 में थाना कसडोल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी साझा जमीन को 8 लोगों ने फर्जी पहचान बनाकर धोखाधड़ी से रजिस्ट्री करा लिया। इस मामले में थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 173/2016 के तहत धारा 420, 419, 120बी, 467, 468, 471 और 34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
पहले गिरफ्तार हो चुके हैं 7 आरोपी
जांच के दौरान पुलिस ने सात आरोपियों— शांतिबाई, कुंज बिहारी सेन, श्याम सुंदर जांगड़े, गोपाल वर्मा, भगवाना पटेल उर्फ भगवानो, चंद्रिका बाई वर्मा और दरसराम पटेल को गिरफ्तार कर लिया था। इन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी और मामला न्यायालय में चल रहा था।
फरार था मुख्य आरोपी
इस पूरे मामले का आठवां आरोपी, पुनाराम चौहान, घटना के बाद से ही फरार था। पुलिस के अनुसार, वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार स्थान बदल रहा था। कई वर्षों तक फरार रहने के बाद पुलिस ने अपनी सतर्कता और विशेष सूचना के आधार पर पुनाराम को कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद पुनाराम चौहान ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थिया महिला की जमीन को फर्जी पहचान के आधार पर रजिस्ट्री करवाया था। यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी को इस धोखाधड़ी में शामिल अन्य आरोपियों के साथ पहले से ही पूरी योजना की जानकारी थी। पुनाराम चौहान छेछर, थाना कसडोल का निवासी है और वर्तमान में जैलगांव एनटीपीसी, कोरबा, थाना दर्री में रह रहा था, को 30 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
तैयारी के लिए अफसरों को जिम्मा
बलौदाबाजार, 3 दिसंबर। प्रति वर्ष क़ी भांति इस वर्ष भी शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर वीरभूमि सोनाखान में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया जाएगा।
8 से 10 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इस समारोह की तैयारी हेतु कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को अधिकारियों क़ी बैठक लेकर समीक्षा क़ी.उन्होंने समारोह के सफल आयोजन हेतु तैयारी के लिए सम्बंधित अधिकारियों को जीम्मेदारी सौंपी और समय- सीमा में तैयारी पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सोनी ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस के अवसर पर 10 दिसम्बर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सोनाखान आगमन प्रस्तावित है जिसमें शहीद स्मारक स्थल में अमर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि,मंचीय कार्यक्रम एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।
कलेक्टर ने हेलीपेड निर्माण, मंच निर्माण तथा पंडाल हेतु लोक निर्माण विभाग,बॉस बल्ली हेतु वन विभाग,साफ -सफाई हेतु नगर पंचायत कसडोल, पेयजल हेतु पीएचई, शांति एवं क़ानून व्यवस्था एवं पार्किंग हेतु पुलिस,विद्युत व्यवस्था हेतु सीएसपीडीसीएल, साउंड सिस्टम हेतु ई एंड एम,मेडिकल टीम मय एम्बुलेंस हेतु स्वास्थ्य विभाग, स्मारक स्थल एवं मेला स्थल में रंग रोगन,मेला में बाहर से आने वाले सामजिक जनों के लिए विश्राम की व्यवस्था,आमंत्रण कार्ड हेतु आदिवासी आदि को जिम्मेदारी सौंपा।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ति गौते,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 दिसंबर। जिले के प्रभारी सचिव परदेशी सिद्धार्थ कोमल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा की। इस मौके पर जिला मुख्यालय के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर दीपक सोनी,पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल,पुलिस नोडल अधिकारी एश्वर्य चंद्राकर सहित अन्य संबधित अधिकारी जुड़े रहे।
इस दौरान प्रभारी सचिव ने जिले में नशा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर एसपी को दिए है। इसके साथ आम लोगों को नशा के खिलाफ जागरूक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है। प्रभारी सचिव ने रेल्वे स्टेशन, नशा मुक्त पंचायत, नशा के खिलाफ गुप्त सूचनाओं को मजबूत करने, फैक्ट्री के प्रबंधकों को भी नशा मुक्ति अभियान में जोडऩे, शैक्षणिक परिसरों के आसपास 100 मीटर तक टोबैको फ्री करने के निर्देश दिए है। प्रभारी सचिव परदेशी सिद्धार्थ कोमल जिला प्रशासन के नवाचार नई दिशा अभियान एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चलाएं जा रहे निजात अभियान की खुले मन से प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि पूरे रायपुर संभाग में नशा मुक्ति अभियान में आपके जिला सबसे बेहतर कार्य कर रहा। आपको यही नहीं रुकना है और बेहतर कार्य आपको करना है ताकि प्रदेश में बलौदाबाजार भाटापारा जिला नशा मुक्ति में रोल मॉडल बन सके।
इसके साथ प्रभारी सचिव ने सभी समन्वय अधिकारियों के साथ वन टू वन जानकारी ली।
इस दौरान कलेक्टर सोनी ने जिला प्रशासन द्वारा चलाएं जा रहे है नई दिशा अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी.उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग के नेतृत्व में अभी तक कुल 25 कार्यशाला स्कूल कॉलेज में किया गया है जिसमें 3000 को नशा से बचाव सम्बंधित जानकारी प्रदान किया जा रहा है। साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत संचालित नशा मुक्ति केंद्र के विस्तार योजना के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इसी तरह पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा नशा के खिलाफ चलाई जा रही सख्त कार्रवाई एवं निजात अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह,समाज कल्याण उपसंचालक अरविंद गेडाम,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग टी जाटवर, सीएचएमओ डॉ अवस्थी,डीईओ हिमांशु भारती सहित सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा उपस्थित रही।
बलौदाबाजार, 3 दिसंबर। पावरग्रिड कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार) द्वारा ऊर्जा संरक्षण विषय पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, कुम्हारी, रायपुर में किया गया।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के किले एवं अशासकीय सभी अभिलेखों से पृष्ठ दो समूह में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन दोनों में से प्रथम तीन-तीन विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जिसका आयोजन आगामी 11 दिसंबर को दिल्ली में होगा। अंबुजा विद्यापीठ, रावण की कक्षा सातवीं की क्रिस्टोफर यशिका ने कनिष्ठा वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं 20,000 का चेक एवं प्रतिष्ठा पत्र प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर संजय कुमार पांडे, कला शिक्षक योग थोरात, अजय मिंज और पूरे शाला परिवार और अंबुजा प्रबंधन ने हर्ष व्यक्त किया है और राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में सफलता की शुभकामनाएं दी हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 दिसंबर। बलौदाबाजार के शासकीय मिनी माता कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कौशल विकास योजना अंतर्गत किया गया, जिसमें छात्राओं को जीवन में काम आने वाली चीजों के निर्माण और उससे आर्थिक निर्भर कैसे बन सकते हैं इसके बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वासु वर्मा द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस डाइंग एंड प्रिंटिंग का प्रत्यक्ष प्रदर्शन प्राध्यापिका अदिति माहुले द्वारा किया गया एवं उसकी बारीकियां सिखाई गई।
कार्यक्रम के दूसरे दिन आर्ट ऑफ कुकिंग विषय के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी व्यंजन फरा, चावल का चीला, खुरमी एवं मुनगा भाजी, रागी की रोटी, केक, इत्यादि बनाना सिखाया गया। द्वितीय दिवस की कार्यशाला डॉ. कल्पना उपाध्याय, डॉ. अर्पिता सोनी एवं डॉ. जमीला खातून की देखरेख में संचालित किया गया।
तीसरे दिन फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रिजर्वेशन विषय पर विभिन्न प्रकार के अचार, जैम, जेली, चटनी, मुरब्बा और विभिन्न प्रकार के सिंथेटिक सीरप बनाने की विधियां सिखाई गई। डॉ वासु वर्मा एवं डॉ चित्रलेखा सिंगरौल के देख रख में कार्यक्रम संचालित किया गया।
इस तीन दिवसीय कार्यशाला में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वासु वर्मा ने छात्राओं को फल एवं सब्जियों के संरक्षण की अन्य विधियों के बारे में बताया तथा विषय से सम्बंधित स्वरोजगार की संभावनाओं से अवगत कराया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के डॉ. कल्पना उपाध्याय, डॉ. सुनीता त्यागी, डॉ. सुलेखा राउत, डॉ. अर्पिता सोनी, डॉ. चित्रलेखा सिंगरौल, डॉ. जमीला खातून, अदिति माहुले एवं तनु जाल शामिल थे।
भाटापारा, 3 दिसंबर। जिला साहू संघ के प्रचार सचिव रोहित साहू (टेहका वाले) ने बताया कि 8 दिसंबर को बलौदा बाजार में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम साहू समाज छात्रावास कलेक्टर रोड बलौदा बाजार में आयोजित होना है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव सम्मिलित होंगे, पंजीयन एवं अन्य संबंधित जानकारी हेतु जिला (अध्यक्ष) सुनील साहू मो, नंबर 9977554040 सहित अन्य जिला तहसील एवं परिक्षेत्र के पदाधिकारियों से संपर्क करें, विधवा विदुर एवं नियमानुसार तलाकशुदा और हैंडीकैप भी अपना नि:शुल्क पंजीयन करा सकते हैं। युवक-युवतियों के पंजीयन हेतु आवश्यक शर्ते युवक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं युवती की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष पूर्ण होना चाहिए, पंजीयन फार्म अपने अपने क्षेत्र के पदाधिकारियों से संपर्क कर प्राप्त करें एवं फार्म में दिए गए सभी जानकारी व एक फोटो जरूर लगाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा अत: सामाजिक बंधु इस समाचार को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सामाजिकबंधु इस कर कार्यक्रम का लाभ ले सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 2 दिसंबर। स्थानीय पंजाबी गुरुद्वारा गुरूसिंघ सभा समिति भाटापारा द्वारा सिक्ख पंथ के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी की चरण छोह धरती अमरकंटक हेतु समस्त श्रद्धालुओं के लिए एक धार्मिक यात्रा आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या महिलाएं, पुरूष और बच्चे शामिल हुए, जिसे समाज वरिष्ठ स. भागसिंह जी सलूजा एवं कार्यकारी अध्यक्ष अरुण छाबड़ा बटी छाबड़ा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा 30 नवंबर को रवाना हुई।
समाज के वरिष्ठ जनों जिनमें बुजुर्ग माताओं का उत्साह इस यात्रा का आकर्षण का केन्द्र रहा। सभी श्रद्धालु गण गुरबाणी के शबद किरतन करते हुए इस धार्मिक यात्रा का आनंद लिया। श्रद्धालुओं के लिये यात्रा में अनेक पड़ावों पर चाय नाश्ते एवं लँगर की व्यवस्था रखी गई। अमरकंटक पहुँचने पर समस्त श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा साहिब में ठहरने एवं लंगर की उत्तम व्यवस्था रखी गई।
यात्रा अवसर पर अध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह सलूजा अरूण छाबड़ा,अमन छाबड़ा, राजा सिंह टूटेजा, कन्हैया सेठी, बेअंत सिंह, राजेन्द्र छाबड़ा,जसमीत सिंघ, रघबीर मक्कड़, स. भाग सिंह जी सलूजा, स. इंदरजीत सिंघ राणा हरभगवान सिंह गुम्बर, राजा गुरभेज सिंह गुम्बर, बलविंदर सिंह, हरीश राजपाल, राजकुमार छाबड़ा, हजूरी रागी साहबान, हरजीत खालसा, संतोष आनंद का सहयोग एवं मार्गदर्शन इस धार्मिक यात्रा का प्रमुख केन्द्र रहा।
पंजाबी गुरुद्वारा गुरूसिंघ सभा के वरिष्ठ गुलशन सचदेव, स. महेन्दर सिंघ सलूजा, स.भगतसिंह छाबड़ा, स.नरिन्दर सिंघ बाली, हरभगवान छाबड़ा आदि ने सभी यात्रियों को कुशल यात्रा की शुभकामनाएं दी।
भाटापारा, 2 दिसंबर। संत माता कर्मा वार्ड एवं बलभद्र वार्ड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन दीदी का सम्मान समारोह रखा गया था, जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान समारोह रखा गया।
उक्त कार्यक्रम में भाटापारा शहर के मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुंबर संत माता कर्मा वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश ध्रुव मोंटू एवं धनेश तिवारी, कीर्तन जायसवाल, यशपाल सिंह,शिव वर्मा, रामचंद्र वर्मा आदि लोग उपस्थित थे एवं सम्मान किया गया।
बलौदाबाजार, 2 दिसंबर। दिसंबर माह सर्दियों का प्रमुख समय होता है। इस दौरान बलौदाबाजार जिले के अधिकांश हिस्सों में ठंड बढ़ जाती है और कई स्थानों पर कोहरा छा जाता है। यह माह न केवल मौसम की दृष्टि से बल्कि त्योहार और उत्सवों के कारण भी खास होता है।
दिसंबर का महीना साल को अलविदा और नए साल का स्वागत करने का होता है। दिसंबर का महीना सर्दगर्म और त्योहारों की रौनक से भरपूर होता है। यह समय साल को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने का होता है। पूरे महीने लोग कड़ाके की ठंड का एहसास करेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना भी बनी रहेगी। उत्तर से ठंडी हवा आएगी।
दिसंबर के आखिरी सप्ताह में मौसम अत्यधिक ठंडा रहता है। इस दौरान कई विकासखंडों में घना कोहरा और शीत लहर का सामना करना पड़ेगा। वनांचल क्षेत्र में मौसम और ज्यादा ठंडा होगा। 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार कड़ाके ठंड में मनाया जाएगा। दिसंबर के आखिरी दिनों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री के आसपास हो सकता है। आसमान साफ होगा। धूप भी तेज लगेगी, लेकिन इससे ठंड में कमी नहीं आएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 दिसंबर। जिले में चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण रविवार को दिनभर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने से खेतों में पड़ी धान फसल को नुकसान हो रहा है। खेतों में धान या तो करपा के रूप में या खरही के रूप में है।
धान को भीगने से बचने की जुगाड़ किसान लग गए हैं, मगर इसकी पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पा रही है। अभी धान की मिंजाई भी चल रही है। खेत गीले होने से मिजाई में भी दिक्कत आने वाली है। बलौदाबाजार के आसपास हुई बारिश से खेत अधिकांश रूप से पानी से भर भी गए हैं।
इधर, इस तूफान ने ठंड भी बढ़ गई है। तापमान न्यूनतम 13 डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री पर आ गया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने धान खरीदी केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों में धान को बारिश से बचने के लिए कवर कैप लगाया जाए। किसानों के लिए सुबह-सुबह अलाव जलाने की व्यवस्था करने के साथ ही रैन बसेरों में अलाव की व्यवस्था करने सभी नगरी निकायों के सीएमओ को निर्देश दिए हैं। यह भी कहा कि रैन बसेरों में रुकने वाले लोगों को कंबल और गर्म कपड़ों की सुविधा अनिवार्य रूप से मुहैया कराई जाए। साथ ही चौक चौराहों रेलवे स्टेशन बस स्टैंड अस्पताल और बाजार जैसे प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए।
अगले तीन-चार दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार पेयजल तूफान के प्रभाव के चलते अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ठंडा और नम रहेगा। रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी जबकि दिन का तापमान बादलों के कारण थोड़ा काम रहेगा। विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं जिससे किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
आगे भी बारिश जारी रही तो फसल बर्बाद होने का डर
किसान अब प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहे हैं। उनका कहना है की बारिश से नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है। जिसकी भरपाई के लिए प्रशासन से मुआवजा मिलना चाहिए। बारिश के बाद अब खेतों और खलिहानो में पड़े धान को सूखने में भी समय लगेगा जिससे उनकी लागत और बढ़ जाएगी। यह सिलसिला जारी रहा तो फसल पूरी तरह बर्बाद होगी।
समाज सेवकों से मदद करने की अपील
कलेक्टर ने समाजसेवी संस्थाओं और नागरिकों से अपील की है कि वे ठंड से प्रभावित जरूरतमंदों की समस्या के लिए आगे आए। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को गर्म कपड़े और कंबल दान करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने नेकी की दीवार और अन्य माध्यमों से सामग्री कलेक्शन अभियान चलाने की बात कही।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क किया
ठंड से होने वाली बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। बीमारियों से बचाव के उपाय जनता तक पहुंचाने की बात कही गई है। अस्पतालों में ठंड से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
बलौदाबाजार, 2 दिसंबर। अचानक बदले हुए मौसम के चलते ठंड एकाएक बढ़ गई है जिसके चलते बेघरों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन के परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी रैनबसेरों में समुचित व्यवस्था करने कहा है। इसके तहत कलेक्टर दीपक सोनी ने जिलें में स्थित सभी रैनबसेरा की जानकारी लिया है। उन्होंने नगरीय निकायो के सभी सीएमओ को निर्देश दिया कि रैनबसेरों में रुकने वालो के लिये समुचित व्यवस्था की जाए हैं। उन्होंने विशेषकर कहा कि रैनबसेरा में रुकने वाले सभी लोगों को कंबल की सुविधा अनिवार्य रूप से मुहैया कराया जाए। इसके साथ ही नगर के सभी चौक चौराहो में ठंड से बचने हेतु आलाव की नियमित रूप से व्यवस्था करें। उन्होंने आगे कहा कि शहरों में महत्वपूर्ण स्थलों- रेल स्टेशन,बस स्टैंड,अस्पताल, बाजार आदि क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था की जाये। और इसका सतत निरीक्षण किया जाए। रैन बसेरा,नाइट शेल्टर,वृद्धाश्रमों में पर्याप्त मात्रा में चादर,कम्बल और अन्य जरूरी सामग्री का इंतज़ाम रखा जाए। यदि जरूरी हुआ तो सामुदायिक भवनों का इस्तेमाल भी रैन बसेरा के तौर पर किया जाए।
झुग्गी-झोपड़ी और समाज के कमजोर लोगों के लिए समाजसेवी संस्थाओं कम्बल, गर्म कपड़े दान के लिए प्रोत्साहित किया जाये। आम नागरिकों को भी दान के लिए प्रेरित किया जाये। नेकी की दीवार अथवा सामग्री कलेक्शन के लिए वाहन चलाए जाने चाहिए।
ठंड से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए उपाय करने हेतु स्वास्थ्य विभाग को भी सचेत किया गया है।
समाजसेवी भी आगे आकर करें सहयोग
कलेक्टर दीपक सोनी ने अपील करतें हुए कहा की ठंड एकाएक बढ़ गयी है। बेघर व्यक्तियों एवं जिन जरूरत मंद व्यक्तियों को गर्म कपड़े,कंबल की आवश्यकता हो तो यथा संभव अवश्य मदद करे। उन्होंने कहा कि कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति एवं बेघर हुए व्यक्ति शीतलहर में बिना गर्म कपड़े पहनें बाहर न निकल,बेघर हुए व्यक्ति अपनें नजदीकी स्थित रैन बसेरा का सहारा ले सकता है।-
बलौदाबाजार, 2 दिसंबर। मौसम में नमी एवं संभावित बारिश को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने पत्र जारी कर सभी धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को धान को बारिश से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। इसके तहत सभी केंद्रों में कवर कैंप रखने कहा गया है। साथ ही उन्होंने दो टूक कहा है कि बारिश से धान भीगा तो सीधा कार्रवाई खरीदी केंद्र प्रभारी पर होगा। उसके लिए जिम्मेदार स्वयं होगा। उन्होंने कहा कि किसान सुबह सुबह धान बेचने आते है तो उनके लिए अलाव जलाने की व्यवस्था भी करनी चाहिए। अभी एकाएक तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है जिससे जिले में ठंड बढ़ गयी है। इसके साथ ही सभी एसडीएम,नायब तहसीलदार, तहसीलदार,जनपद सीईओ,सहकारिता, बैंक,खाद्य विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जाकर निरीक्षण कर कार्यालय को प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश दिए है।
बलौदाबाजार, 2 दिसंबर। जिले में ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस ने इस साल अब तक 942 गुम इंसानों को घूम निकला है। इन गुम इंसानों में 228 नाबालिग बालक बालिकाएं भी शामिल हंै। इन्हें खोजबीन उनके परिजनों के हवाले किया। अभियान के तहत पुलिस ने 13 बालकों 215 बालिकाओं 164 पुरुष और 550 महिलाओं को ढूंढ निकाला है।
ऑपरेशन विश्वास का यह अभियान 1 जनवरी से 28 नवंबर 2024 तक जारी रहा। इस दौरान जिले भर में गुम इंसानों की खोज के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एसडीओपी कसडोल कौशल किशोर वासनिक ने किया। उन्होंने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी को गुम इंसानों की खोजबीन के लिए अलग-अलग टास्क पर थे। उन्हें तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।
पुलिस ने गुम इंसानों के परिजनों, स्कूल मित्रों और अन्य सूत्रों से जानकारी जुटाया, इसके अलावा साइबर सेल की तकनीकी टीम से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कई सफल अभियानों को अंजाम दिया। मुख्यालय स्तर पर एक टीम बनाई गई थी जो किसी भी सूचना पर तुरंत संबंधित स्थान पर रवाना होती थी। इससे गुम इंसान के मिलने की संभावना बढ़ जाती थी।
इस दौरान इस अभियान के दौरान बलौदाबाजार पुलिस ने आसपास के जिलों महासमुंद, रायपुर, जांजगीर चांपा और रायगढ़ के अलावा अन्य राज्यों आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना से भी गुम इंसानों को बरामद किया पुलिस ने साल के अंत तक 1000 गुम इंसानों को ढूंढने का लक्ष्य रखा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 2 दिसंबर। भाटापारा नगर के सम्मानीय व्यवसाई, छत्तीसगढ़ सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष, पारस टीवी चैनल के डायरेक्टर, नाउ रिपोर्टर न्यूज के डायरेक्टर को भारत सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के आदेशानुसार एक्सपर्ट पैनल में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी के विजन सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास के अंतर्गत कार्य करने का लाभ प्राप्त होगा। प्रकाश मोदी की नियुक्ति में भाटापारा नगर से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव रतन शर्मा ,रायपुर लोकसभा के सांसद ब्रजमोहन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री टंक राम वर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश मूणत की विशेष अनुशंसा रही।
प्रकाश मोदी ने दिल्ली जाकर अल्पसंख्यक आयोग में राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा एवं सदस्य जीन्नाप्पा धन्य कुमार गुंडे से अपना कार्यभार प्राप्त किया। भारत सरकार के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर उनका भी मार्गदर्शन, आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रकाश मोदी की नियुक्ति पर प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य प्रदीप जैन दैनिक विश्व परिवार, विनोद बडजात्या उद्योगपति, नरेंद्र गुरु कृपा, गौरव गदिया, पीयूष जैन अध्यक्ष जैन समाज भाटापारा, नवीन गदिया, विनोद जैन कोयला परिवार बिलासपुर, राम रतन मूंदड़ा, बिहारी अग्रवाल, राकेश तिवारी महामंत्री बीजेपी, शिव गुप्ता, डॉ.विक्रम आड़ील, आदि अनेक गणमान्य नागरिक एवं संस्थाओं ने बधाई प्रेषित की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 दिसंबर। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान फेंगल का प्रभाव जिले में भी अब स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। यहां के मौसम ने अचानक करवट ले ली है। ठंडी हवा और बारिश ने पूरे अंचल को कपकपा दिया है। लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। जबकि शाम के समय जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने का प्रयास करते दिखे।
विभाग के अनुसार यह तूफान पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। जिसके परिणाम स्वरुप शनिवार को पूरे जिले में बादल छाए रहे और वनांचल में हल्की बारिश दर्ज की गई। रविवार को भी जिले के कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि वनांचल क्षेत्र में यह तापमान और भी कम होकर 14 डिग्री तक पहुंच गया।
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि इस चक्रवात के प्रभाव से राज्य में नमी का स्तर बढ़ रहा है। जिससे मौसम में बदलाव हो रहा है मौसम वैज्ञानिक जेपी थॉमस के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आकाश के आंशिक रूप से बादल में रहने की संभावना है। रविवार सुबह कोहरा छाए रहने की भी संभावना जताई गई है जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 दिसंबर। नशा से बचने हेतु नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत नई दिशा कार्यक्रम प्रति सप्ताह जागरूकता शिविरों का आयोजन स्कूल, कॉलेज, ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आईटीआई भाटापारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 111 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेड़ाम ने बताया कि नशा एक व्यक्ति करता है और बरबाद उसका पुरा परिवार हो जाता है। अगर नशे की लत से छुटकारा पाना है तो एक दृढ़ संकल्प लेकर अथवा एक सकारात्मक सोच लेकर नशे को छोडऩा पड़ेगा इस हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नशामुक्ति केन्द्र भी सहयोग करता है। नशामुक्ति केन्द्र में मनोचिकित्सक उपलब्ध है, दवाईया भी दी जाती है एवं सकारात्मक सोच को अपने मन में रखकर नशे को जिन्दगी से विदा देना है, अन्यथा इस नशे की लत हमें जिन्दगी से विदा कर देगी। सरकार इन पीडि़त को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है, शराब और गुटखें पर रोक लगानें के प्रयास करती है। नशा एक ऐसी बिमारी है जो समाज को खोखला करती है एंव इससे कई परिवार नष्ट हो रहे है, इसलिए नशे से दुर रहे। नशा मुक्त भारत अभियान, मानसिक स्वास्थ्य एवं महिला उत्पीडऩ के बारे में बताया गया साथ ही साथ नशामुक्ति हेतु संकल्प भी लिया गया।
इस कार्यक्रम मेें छात्र-छात्राओं को अपने परिवार, मोहल्ले आस-पास के वातावरण को नशे से मुक्त करने हेतु जानकारी दी गई है एवं संकल्प वाचन किया गया। खैरघटा स्थित नशामुक्ति केन्द्र में प्रतिदिन योगाभ्यास, पूजा पाठ एवं सामाजिक कार्यक्रम कराया जाता है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जीवन जीने की कला जिसे अंग्रेजी में आर्ट ऑफ लिविंग कहा जाता है इसके संबध में भी जानकारी बच्चों को दी गई जिससे वह अपना जीवन सहजता एवं सरलता से यापन कर सके एवं जीवन की कठनाईयों का सामना कर सकें।
इस अवसर पर मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता रोशन लाल एवं मोहिन्दर घृतलहरे, सखी वन स्टॉप सेन्टर तुलिका परघनिया, प्रीती नवरत्ने एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आईटीआई के प्राचार्य एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 दिसंबर। बकाया बिजली बिल वसूलने गई टीम द्वारा घर में निरीक्षण के दौरान डायरेक्ट हुकिंग करते हुए बिजली चोरी पकड़े जाने की कार्यवाही किए जाने पर उपभोक्ता के भाई और उसके साथी द्वारा सहायक यंत्री और कनिष्ठ यंत्री के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। इतना ही नहीं सहायक यंत्री का कपड़ा फाड़ दिया तथा उसका गला दबाकर जान लेने की कोशिश की गई। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना से विद्युत अभियंताओं में काफी आक्रोश है।
घटना रायपुर ग्रामीण रीजन के अंतर्गत बलौदाबाजार तिल्दा नेवरा की है। इन दोनों पावर वितरण कंपनी के मैदानी ह अमले द्वारा बकाया वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सूची लेकर बकायेदारों के घर पहुंच कर न केवल बकाया राशि की वसूली की जा रही है बल्कि कनेक्शन काटने की भी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में बलौदाबाजार तिल्दा उपकेंद्र की टीम बकाया वसूली के लिए 28 नवंबर की शाम ग्राम मानपुर तुलसी गई थी। टीम में सहायक अभियंता जितेंद्र सिंह गजेंद्र कनिष्ठ यंत्री हरीश कुमार ठाकुर कनिष्ठ यंत्री अनिल कुमार वर्मा लाइन परिचालक संविदा दिनेश यादव ठेका कर्मी टोपेंद्र साहू एवं वाहन चालक राजकुमार बघेल शामिल थे।
बलौदाबाजार ग्राम मानपुर में देव प्रकाश सोनवानी का कनेक्शन था और उस पर 15 हजार 786 रुपए बकाया था टीम ने बकाया राशि के भुगतान के लिए आग्रह किया। इसी दौरान टीम ने जब परिसर का निरीक्षण किया गया तो एलटी लाइन से डायरेक्ट हुकिंग कर बिजली चोरी की जा रही थी। बिजली चोरी पकडऩे जाने के बाद इसका पंचनामा तैयार करने के दौरान कामता सोनवानी एवं भागचंद सोनवानी ने अश्लील गालियां देते हुए मारपीट की। आरोपियों ने सहायक यंत्री का न केवल कपड़ा फाड़ दिया बल्कि गला भी दबा दिया। उनके द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई। बीच बचाओ किए जाने के बाद जैसे तैसे मामला शांत हुआ। कनिष्ठ यंत्री ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कामता सोनवानी और भागचंद सोनवानी के खिलाफ धारा 132, 221,121 (1) 296,115 (2), 351 (2) तथा 3 (5) एफआईआर दर्ज की है।
अभियंताओं में रोष, तत्काल गिरफ्तारी की मांग
सहायक यंत्र की और कनिष्ठ यांत्रिकी के अलावा अन्य कर्मचारियों के साथ हुई घटना से अभियंताओं में काफी रोष व्याप्त है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोंपधि अभियंता संघ के महासचिव समीर पांडे ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा की पूर्व में भी बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी है। इस तरह की घटना से अभियंता एवं बिजली कर्मचारी हतोत्साहित होते हैं। पावर कंपनी प्रबंधन को संज्ञान लेकर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने ठोस पहल करनी चाहिए।