‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 14 सितंबर। गणेश चतुर्थी पर अंतरराष्ट्रीय तेली दिवस साहू छात्रावास राजिम में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश एवं भक्त माता राजिम की पूजा-अर्चना कर किया गया।
कार्यक्रम को डॉ. रामकुमार साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र साहू, साहू समाज के संयुक्त सचिव लाला साहू, जिला पंचायत सदस्य द्वय रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू ने तेली दिवस के बारे में विस्तृत उद्बोधन दिया।
उद्बोधन पश्चात छग प्रदेश साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त महामंत्री चंद्रशेखर साहू, युवा प्रकोष्ठ संयुक्त सचिव घनश्याम साहू एवं रिकेश साहू का सम्मान किया गया। इस अवसर पर भवानी शंकर साहू, भोले साहू, हरिश साहू, झाडूराम साह, रामजीवन साहू, रामकुमार साहू, जगेश्वर साहू, ईश्वर साहू, भागवत साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्याम साहू, आभार रिकिश साहू ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैैनपुर, 14 सितंबर। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व, के उदंती अभ्यारण्य के जंगल में कल मवेशी चराने गये दो ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया,स ग्रामीणों के द्वारा जोर जोर से चिल्लाने पर भालू जंगल के तरफ भागा। जख्मी हालत में ग्रामीण जैसे तैसे घर पहुंचे, तब कही उन्हे संजीवनी एक्सप्रेस 108 के माध्यम से मैनपुर अस्पताल लाया गया ज़हां प्रारंभिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उदंती अभ्यारण्य के दक्षिण ग्राम करलाझर निवासी जुगती पिता फरसराम उम्र 35 वर्ष, दुर्गेश पिता रमेश उम्र 15 वर्ष उदंती अभ्यारण्य के नागेश बीट में मवेशी चराने गये थे और मवेशी चराकर लौट रहे थे कि शाम 06 बजे के आसपास जंगल से एक भालू अचानक निकलकर दोनो ग्रामीणों के उपर हमला कर दिया, जिससे एक ग्रामीण के कमर के नीचले हिस्से को बुरी तरह से भालू ने नोच डाला। वही दूसरे ग्रामीण के हाथ व पेट व शरीर के कई हिस्सों को भालू ने नोचा। दोनो ंग्रामीणों के द्वारा जोर जोर से चिल्लाने पर भालू जंगल के तरफ भाग गया। भालूओं के हमले से घायल ग्रामीण रात 08 बजे अपने घर पहुंचे और इसकी जानकारी 108 संजीवनी एक्सप्रेस को दिया गया।
संजीवनी एक्सप्रेस से दोनों ग्रामीणों को रात 09 बजे के आसपास मैनपुर अस्पताल लाया गया, ज़हां प्रारंभिक उपचार के बाद दोनो ग्रामीणों को जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती डी.एस.साहू ने बताया कि भालू के हमले से घायल दोनों ग्रामीणो को वन विभाग द्वारा सहायता राशि दी गई है। दोनों का उपचार जिला अस्पताल गरियाबंद में किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैैनपुर, 14 सितंबर। भारत महासभा किसान अध्यक्ष भोजलाल नेताम के नेतृत्व में इन दिनों मैनपुर विकासखण्ड के गांव गांव बैठक आयोजित कर 28 सितम्बर राजिम में आयोजित होने वाले किसान पंचायत को सफल बनाने बैठक किया जा रहा है। कल ग्राम जिडार में आदिवासी भारत महासभा का बैठक आयोजित की गई।
बैठक में केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा थोपी जा रही तीन कृषि कानूनों की वापसी, सभी फसलों का समर्थन मूल्य पर खरीदी, एनएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर चर्चा की गई।
बताया गया कि दिल्ली के सीमाओं पर किसान का विगत 09 माह से आंदोलन जारी है लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार अडानी ,अम्बानी और बड़े उद्योग पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए और किसानों को कॉरपोरेटों का गुलाम बनाने के लिए इन तीन कृषि कानून लाया गया है, आदिवासी भारत महासभा एवं आखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान संगठन ने मोदी सरकार से मांग किया है कि तत्काल तीनो कृषि कानूनों को वापस लिया जाए।
पहला कानून -कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य देश में इस कानून के लागू होने से कृषि उपज मंडी खत्म हो जाएंगे। दूसरा कानून – मूल्य आश्वासन एवं कृषि सेवाओं संबंधित सशक्तिकरण एवं संरक्षण कराये यह कानून लागू होने से ठेका खेती का रास्ता साफ हो जाएगा । तीसरा कानून-आवश्यक वस्तु संशोधित अधिनियम इस कानून के बाद आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी बढ़ जाएगी। इस तरह देश की खाद्य सुरक्षा, राशन प्रणाली खत्म हो जाएगी, महंगाई, भुखमरी और कुपोषण बढ़ेगा।
बैठक में बताया गया कि मोदी सरकार द्वारा कृषि के कॉरपोरेटीकरण के लिए तीन कृषि कानूनों को पास किया गया है, ये कानून कृषि को बड़े कारपोरेट घरानों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हवाले करने ,जमाखोरी को बढ़ावा देने, अनाज मण्डी और न्यूनतम समर्थन मूल्य व्यवस्था को खत्म करने और ठेका खेती को बढ़ाना देने के लिए है। इस पर बिजली विधेयक 2020 को जबरन थोपा जा रहा है जिससे खेती के लिए बिजली पर सब्सिडी खत्म हो जाएगी और बिजली के बिल बहुत बढ़ जाएंगे , हमारा दिल्ली के सँघर्षरत किसानों की मांगों का पूर्ण समर्थन करती है और सरकार से हम मांग करते है कि तीनों किसान विरोधी काले कानूनो को रद्द किया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बनाया जाए।
हमारी पांच मांग
1 राज्य में सभी क्षेत्रों मे चुनी हुई कृषि उपज मंडीयो का निर्माण किया जाए। 2 सभी कृषि उपजों के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान किया जाए। 3 केंद्र एंव राज्य सरकार द्वारा कृषि उपजों की खरीदी की गारंटी तय किया जाय। 4- कृषि क्षेत्रों से कार्पोरेट घरानों को बाहर किया जाए 5 कृषि लागतो पर राजकीय अनुदान प्रदान किया जाए।
बैठक में प्रमुख रूप से आदिवासी भारत महासभा किसान अध्यक्ष भोजलाल नेताम सौरा यादव,भीमसेन मरकाम,युवराज नेताम,गौखरण नागेश, परमेश्वर मरकाम पदमलाल नेताम,प्रतापसिंह मरकाम,चैनसिंह सांडे, हुमनसिंह मरकाम,विजय मरकाम,मुखियार सिंह,हरिराम मरकाम,गोपीराम यादव,खेमसिंह कोमर्रा जीवन लाल एंव अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
जिला मुख्यालय से कई गांव कटे, अलर्ट रहने निर्देश
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद, 14 सितंबर। दो दिनों से जिले में तेज बारिश जारी है। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित नदी-नाले उफान से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं मुख्यालय से लगे ग्राम मंजरकट्टा चिखली मार्ग में स्थित नाले व पैरी नदी में अचानक तेज बाढ़ आने से गांव के दो ग्रामीण फंस गए थे, जिसे नगर सेना व पुलिस जवान द्वारा सुरक्षित निकाला गया। जिला प्रशासन द्वारा सभी एसडीएम को अलर्ट किया गया है।
रुक-रुक कर झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लोग अपने घरों में ही रहने को मजबूर है, जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गों, अनेक घरों में बारिश का पानी घुटने तक भर गया है। जिला मुख्यालय से अनेक ग्राम कट गए है, वहीं सैकड़ों एकड़ खेत बाढ़ में डूब चुके हैं।
सिकासार जलाशय से 11097 क्यूसिक पानी छोड़ा गया है, जिससे पैरी नदी का जल स्तर अधिक बढ़ गया है। राजधानी मुख्यमार्ग में स्थित ग्राम पनटोर में सोंढुर, पैरी नदी संगम पर सड़क में पानी आ गया है। जिससे जिला मुख्यालय राजधानी से कट गया है। कलेक्टर ने एसडीएम को अलर्ट में रहने निर्देश दिए है।
मौसम विभाग के अनुसार 1 सप्ताह की बारिश बताया गया है, इसी के चलते बादलों में काली घटा छाई हुई है। लगातार बीते रात्रि से झमाझम बारिश हो रही है। जिससे लोग अपने घरों में बैठे हुए है, रोजी मजदूरी करने वालो का भी कार्य प्रभावित हुआ है। वहीं किसानों के लिए अच्छी बात है।
कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने जिले के सभी एसडीएम को तटीय इलाकों में रहने तथा अलर्ट में रहने के निर्देश दिए है, जिले में भारी वर्षा के कारण आज टी एल नहीं रहेगा, एसडीएम को अपने अनुविभाग की स्थति से अवगत करते रहने निर्देश दिए गए है।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 सितंबर। क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से बारिश होने से पैरी, सोंढूर एवं महानदी सहित इलाके के सभी छोटे-बड़े नाले उफान पर हैं। खेत-खलिहानों में पानी भरा हुआ है। बारिश का पानी कई मार्गों में बने नालों के ऊपर से बहने लगा है, तो कई जगहों से संपर्क भी टूट चुका है।
नाले का जलस्तर बढऩे के कारण पानी नाले के उपर से चल रहा है, जिससे मार्ग काफी प्रभावित रहा। कुछ लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार करते दिखे। वैसे आसमान में काले बादलों का डेरा बना हुआ है, मौसम विभाग अगले 2 दिन और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
बारिश से एक तरह जन जीवन भी पूरी तरह प्रभावित हो गई है। त्रिवेणी संगम बीच स्थित श्रीकुलेश्वर महादेव मंदिर का चबूतरा पानी से घिरे होने की वजह से विहंगम नजर आ रहा है। पं. जवाहरलाल नेहरू पुल से नदी के लम्बे-चौड़े भाग को देखने से हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। यह दृश्य लोगों को रोमांचित कर रहा है।
इस सीजन का यह पहला बाढ़ का विहंगम दृश्य है। जिसे देखने के लिए राजिम और नवापारा शहरवासी के अलावा राहगीर नदी के तट पर खड़े होकर आनंद ले रहे हैं। क्षेत्र के हर गांव की गलियां पानी की धार से लबालब है। जलाशयों की प्यास बुझ गयी है खेतों में भी लबालब पानी भर चुका है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 सितंबर। सर्वोदय मंडल जिला रायपुर के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन कर संत विनोबा भावे का जयंती जुलुम में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संत विनोबा भावे की चलचित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
संगोष्ठी के दौरान अंचल के नेता एवं समाज सेवक सीताराम साहू, संतोष शुक्ला, पारस मणि साहू, प्रह्लाद साहू, तुकेश साहू, वीरेंद्र साहू, नेहरू लाल साहू, मनीष साहू, उमेश शुक्ला, भेखराम साहू ने संत विनोबा भावे के समाजसेवी एवं राष्ट्रप्रेम को याद करते हुए सभा को संबोधित किया। उनके द्वारा किए गए समाज सेवा को लोगों के द्वारा अनुकरण करने की अपील किया।
नेहरू लाल साहू ने संत विनोबा भावे को भूदान आंदोलन का अग्रदूत एवं सर्वोदय के प्रणेता कहकर उनके जीवन गाथा को लोगों के बीच रखा। सर्वोदय मंडल के पदाधिकारियों द्वारा भजन सुना कर सत्य मार्ग में चलने की अपील भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सर्वोदय मंडल के महामंत्री भरत साहू ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे दिनेश साहू, रामकिशन साहू, उभय राम साहू, मायाराम धु्रव, तुलसीराम साहू, मिसिर साहू, चंद्रिका साहू, गयाराम वर्मा, मानसिंह साहू, नवल किशोर साहू, सहित सर्वोदय मंडल के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 सितंबर। ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने कहा कि हम सभी से जाने-अनजाने में ना जाने कितनी गलतियाँ होती हैं किन्तु गलती का एहसास होना अर्थात अपने गलत कर्म का भान होना और गलती के लिए माफी मांग लेना,उस गलती के बोझ को समाप्त कर देता है। गलती होना वास्तव में गलती तो है पर इतनी बड़ी नही,परन्तु अपनी गलती को महसूस ना करना यह उससे भी भारी गलती है।
प्रतिदिन अपनी गलती के लिए क्षमा मांग कर और दूसरों की गलती के लिए क्षमा दे कर मन को खाली अवश्य कर लीजिये तभी शान्ति के सागर परमात्मा की शान्ति की किरणे अन्दर प्रवेश करेगी। यह विचार इंदौर से पधारे जीवन जीने की कला के प्रणेता ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने ओमशान्ति कॉलोनी में स्थित ब्रहमा कुमारी सभागृह में ईश्वर से शांति प्यार कैसे प्राप्त करें? इस विषय पर नगर वासियों को संबोधित करते हुए बताया।
इस अवसर पर सेवा केंद्र संचालिका ब्रहमा कुमारीपुष्पा बहन ने जीवघात महापाप है इस विषय पर संबोधित करते हुए बताया कि जीवघात करना अर्थात परिस्तिथियों से मुख मोडऩा। जीवघात करने से शरीर तो छूट जाता है परन्तु हिसाब-किताब आत्मा में ज्यों का त्यों बना रहता है। आत्मा जहाँ भी जाए,कर्मो के बंधन,संस्कारों के बंधन उसके साथ ही रहते हैं।अतरूपरिस्तिथियो से मुख मोड़ कर जीवघात करना बहादुरी नही कमजोरी है। जीवघात होते ही आत्मा सूक्ष्म शरीर के साथ,स्थूल शरीर से अलग हो जाती है।वह खुद के मृत शरीर को देख पश्चाताप करती है परन्तु तब तक शरीर की नस,नाड़ी सब जवाब दे चुके होते हैं इसलिए शरीर में दोबारा प्रवेश करने में असफल रहती है।अपने मन में दबे रहस्य अपने परिवार जनों को बताना चाहती है लेकिन उसकी बात कोई नही सुन पाता।कितनी बेबस हो जाती है आत्मा उससे भी कई गुणा ज्यादा तडफ़ आत्मा को अपने ही शरीर को जलते देख कर होती है।
रोते-बिलखते परिजनों को सांत्वना देने का प्रयास तथा उनसे बात करने की कोशिश करती है परन्तु सूक्ष्म शरीर में होने के कारण कोई उसे देख व सुन नही पाता।
अपनी उपस्तिथि का एहसास दिलाने के लिए कई बार किसी वस्तु की उठा-पटक भी करती है परन्तु परिवार वाले उसे भूत-प्रेत समझ उस से किनारा करतें हैं। जो व्यक्ति कल तक परिवार में अहम था।आज जब शरीर छोड़ दिया तो सबका पराया हो गया।शरीर दफन के साथ ही सारे रिश्ते-नाते खत्म।और तो और तांत्रिको द्वारा घर में शुद्धि कराई जाती है ताकि वो किसी भी स्तिथि में घर में प्रवेश ना कर सके।अपनों का ऐसा सोतेला व्यवहार देख आत्मा अति दु:ख,पीड़ा और बेचौनी का अनुभव करती है। सारांश जीवन प्रभु का दिया हुआ एक सुंदर उपहार है उसे प्रभु की अमानत समझ सुंदर ढंग से जीने का प्रयासकीजिए।जीवघात करना या सोचना प्रभु की अमानत में खयानत करना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 सितंबर। अभनपुर के ग्राम पंचायत कोलर के आदर्श चौक में तीन दिवसीय हरि कीर्तन (भजन) का आयोजन श्री लक्ष्मी गणेश उत्सव समिति के द्वारा किया गया। कथावाचक पंडित कामता प्रसाद शरण जी ने तीन दिवस गांव में आध्यात्मिक चेतना एवं भगवान के कथा की गंगा प्रवाहित किया। सभी ग्रामवासी भगवान की भक्ति में लीन रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में रायपुर जिला ग्रामीण के जिला संयोजक राघवेंद्र साहू, खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने उपस्थित होकर भगवान के कथाओं का श्रवण किया। नेहरू साहू ने उद्बोधन के दौरान कहा हरि कीर्तन जैसे धार्मिक महायज्ञ का आयोजन करने से समाज को एक नई दिशा एवं दशा मिलता। आध्यात्मिक आयोजन से धर्म के प्रति आस्था एवं सामाजिक उत्थान की प्रेरणा मिलता है।
सत्संग, हरि कीर्तन एवं भजन हमारे सनातनीय धर्म का परिचायक है। राघवेंद्र साहू एवं नेहरू साहू ने कथावाचक शरण जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उपसरपंच प्रकाश साहू, सेवानिवृत्त सैनिक भागीरथ यदू, मंडल मीडिया प्रभारी महेश कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 13 सितंबर। जनता ने किसी एक चेहरा को देखकर वोट नहीं किया। चुनाव के दौरान कांग्रेस की जन घोषणा पत्र में से किसी एक वायदों पर खरा नहीं उतरी। घोषणा पत्र में शराबबंदी की बात कही थी, शराबबंदी तो नहीं की बल्कि शराब के दाम बढ़ा दिये। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी का सपना था कि अब छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा सरकार बनेगी। उक्त बातें रविवार को गरियाबंद जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुँचे जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे) पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कही।
जनता कांग्रेस जे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गरियाबंद पहुँचे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने तिरंगा चौक पर जमकर आतिशबाजी कर स्वागत किया।
जिला स्तरीय जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन स्थानीय साईं मंदिर सभाकक्ष में संपन्न हुआ। अमित जोगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गरियाबंद जिले के लोगों का पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के साथ पारिवारिक रिश्ता रहा।
जनता कांग्रेस जे पार्टी के गठन को लेकर कहा कि नए सिरे से ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक सदस्यता अभियान आने वाले दिनों में चलाया जाएगा। अब छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा सरकार बनेगी।
प्रदेश में वतर्मान सरकार पर कहा कि जनता ने किसी एक चेहरा को देखकर वोट नहीं किया, चुनाव के दौरान कांग्रेस की जन घोषणा पत्र में से किसी एक वायदों पर खरा नहीं उतरी। घोषणा पत्र में शराबबंदी की बात कही थी, शराबबंदी तो नहीं की बल्कि शराब के दाम बढ़ा दिये, छत्तीसगढ़ के युवाओं को नौकरी तो नहीं दिया बल्कि धक्का दे रहा, 2500 वृद्ध पेंशन देने की बता पेंशन तो नहीं टेंशन दे दिया।
2023 में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा क्षेत्रीय पार्टी की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ की जनता दोनों पार्टी भाजपा व कांग्रेस पार्टी की सरकारों को देख ली, रमन सिंह की सरकार दारू वाले बाबा थे, ये कांग्रेस की सरकार दारू वाले काका हैं। रमन सिंह जी की सरकार चल रही थी, वैसे ही वर्तमान कांग्रेस की सरकार चल रही है।
नवापारा-राजिम, 12 सितंबर। राज्य शासन के केड्रा विभाग द्वारा पारागांव में सामूहिक सौर सुजला सिंचाई योजनान्तर्गत असिंचित भूमि की सिंचाई हेतु लगभग 2.50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना से पारागांव के लगभग 200 से 250 छोटे किसानों के भूमि की सिंचाई हो सकेगी।
इस योजना के अंतर्गत ग्राम पारागांव में निर्मित एनीकट से सौर पॉवर पम्पों के माध्यम से पाईप लाईन द्वारा गांव के मंडल डबरी तक पानी लाया जाएगा व पानी की सप्लाई की जाएगी। इस योजना की स्वीकृति से किसानों सहित ग्रामवासी में खुशी की लहर व्याप्त है। किसानों एवं ग्रामवासियों ने विधायक धनेन्द्र साहू व शासन को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया है।
ग्रामीणों ने विधायक कार्यालय संगवारी पहुंच कर विधायक को श्रीफ ल भेंटकर आभार जताया। इस दौरान सरपंच गिरवर रात्रे, संतोष देवांगन, पारस देवांगन, राम नारायण देवांगन, शव कुमार निर्मलकर, रेवा सोनकर, बेदराम कुर्रे सहित ग्रामवासी शामिल हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 सितंबर। सर्वोदय मंडल जिला रायपुर के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन कर संत विनोबा भावे की जयंती जुलुम में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संत विनोबा भावे के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
संगोष्ठी के दौरान अंचल के नेता एवं समाज सेवक सीताराम साहू, संतोष शुक्ला, पारस मणि साहू, प्रह्लाद साहू, तुकेश साहू, वीरेंद्र साहू, नेहरू लाल साहू, मनीष साहू, उमेश शुक्ला, भेखराम साहू ने संत विनोबा भावे के समाजसेवी एवं राष्ट्रप्रेम को याद करते हुए सभा को संबोधित किया। उनके द्वारा किए गए समाज सेवा को लोगों के द्वारा अनुकरण करने की अपील किया।
नेहरू लाल साहू ने संत विनोबा भावे को भूदान आंदोलन का अग्रदूत एवं सर्वोदय के प्रणेता कहकर उनके जीवन गाथा को लोगों के बीच रखा। सर्वोदय मंडल के पदाधिकारियों द्वारा भजन सुनाकर सत्य मार्ग में चलने की अपील भी की गई। कार्यक्रम का संचालन सर्वोदय मंडल के महामंत्री भरत साहू ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे दिनेश साहू, रामकिशन साहू, उभय राम साहू, मायाराम धु्रव, तुलसीराम साहू, मिसिर साहू, चंद्रिका साहू, गयाराम वर्मा, मानसिंह साहू, नवल किशोर साहू, सहित सर्वोदय मंडल के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 12 सितंबर। राजिम के मां महामाया मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय अखंड रामनाम सप्ताह का समापन हुआ। इस अवसर पर भक्तों द्वारा नगर में शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण करते हुए राजीव लोचन मंदिर में समापन किया।
समापन अवसर पर ढीमर समाज के समाजजन के अलावा किसान सेवा समिति के संरक्षक राघोबा महाडिक, ताराचंद मेघवानी, अध्यक्ष गणेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष भोले साहू, पूर्व सचिव श्याम साहू, कोषाध्यक्ष मुन्ना सोनकर, सत्यनारायण धीवर, सफील धीवर, रतनू राम साहू, रामा निषाद, बसंत, हेमलाल, बाल्मीकि धीवर, कमल सिन्हा, विकास तिवारी, बल्लू साहू, सचिव भागवत साहू, कन्हैया देवांगन, शत्रुघ्न धीवर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 सितंबर। सर्व गाड़ा समाज द्वारा नुवाखाई पर्व के अवसर पर रायपुर के बूढ़ी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निवासी गई। इस अवसर पर समाज के लोगों ने दिनभर उपवास रहकर शनिवार को धान की बाली को कूट कर चावल में मिलाकर अरसा रोटी बनाकर ईष्ट देवी देवताओं को भोग लगाया गया। उसके बाद नुवाखाई के प्रसाद के रूप में पूरे परिवार एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।
नुवाखाई के पावन पर्व पर समाज प्रमुख द्वारा रायपुर के बूढ़ी मां मंदिर में पूजा अर्चना के परिवार एवं प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर समाज के प्रमुख रूप से किशोर महानंद, दयालु राम गाड़ा नवापारा, राधेश्याम विभार, चक्रधारी जगत, एनआर बघेल, घनश्याम जोन अध्यक्ष रायपुर, गुड्डू वैष्णो,, प्रकाश जगत पार्षद, धनसिंग दंतेवाड़ा, पदुलोचन जगत देवभाग, श्याम ताण्डी सरायपाली, अभिमन्यु नायक रायपुर, त्रिनाथजगत, माधव छुरा, गोपाल सोना पूर्व पार्षद, समाज के वरिष्ट युधिष्ठिर लाल, शंकर टान्डी बागबाहरा, महेंद्र सिक्का महासमुंद, वकील टांडी दुर्ग, देव नारायण टांडी दुर्ग, रघु निहाल रायपुर, चतुर जगत नवापारा, भूषण सोना नवापारा, अजय चक्रधारी नवापारा, सावित्री जगत रायपुर, पूर्णिमा सोना रायपुर, गोपाल बाग रायपुर, आनंद डांडिया, पारेषण बाघ, अगस्ती सोना, भगवानों नायक, जन्म जय सोना, प्रकाश जगत, नीलम जगत, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 सितंबर। महिलाओं ने हरतालिका तीज का पर्व उत्साह धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर मंदिरों, बाजारों में काफी रौनक नजर आई। बाजार में पूजा व अन्य सामग्रियों की खरीददारी के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही। सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना की। साथ ही परिवार की सुख-शांति, समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
त्रिवेणी संगम बीच स्थित भगवान श्री कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ रही। महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की प्रार्थना करते हुए सुहाग की सामग्री माता पार्वती को अर्पित कर कथा सुनी।
महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु और सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। शहर में गुरुवार-शुक्रवार को बाजार में रौनक नजर आई। दिनभर दुकानों में भीड़ लगी रही। पूजन सामग्री के साथ-साथ साडिय़ों की खरीददारी महिलाओं ने की। पूजा की तैयारी में भी महिलाएं सुबह से जुटी हुईं थी। भगवान शिव देवी पार्वती को प्रसन्न करने के लिए महिलाओं ने यह व्रत रखकर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की। इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती से अपने सुहाग की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना कर अपने पति की लंबी आयु के लिए वरदान मांगी।
मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था। इसके बाद माता पार्वती के कठोर तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन देकर अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। जिसके चलते ही महिलाएं अच्छे पति की कामना और पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखती हैं। वहीं ग्रामीण अंचलों में भी यह दृष्य देखा गया। चम्पारण में भगवान श्री चम्पेश्वरनाथ महादेव के पूजन हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गाँव के सरपंच श्रीमती राधिका-जेठु धुव, किसान शोभाराम साहू सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।
पांच हजार की मांग, नाबालिग पीडि़ता से किया छेड़छाड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 10 सितंबर। मामला गरियाबंद जिले के थाना छुरा क्षेत्र की है जहां नाबालिक पीडि़ता द्वारा 7 सितंबर को थाना छुरा पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई कि बाल अपचारी द्वारा पीडि़ता से विडियो कॉल दौरान पीडि़ता की अश्लील वीडियों रिकार्डिंग कर उसकी क्लिप तैयार कर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5000 रूपये की मांग की गई थी। नाबालिग पीडि़ता द्वारा उक्त घटना की जानकारी अपने परिजनों को देकर थाना छुरा में सूचना दी गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए छूरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पुंढीर द्वारा उक्त सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए बाल अपचारी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर बाल अपचारी की पतासाजी शुरू की गई थी ।
पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर द्वारा थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं उनके मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के दिशा निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय धु्रव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संजय पुंढीर द्वारा तत्काल अपनी पुलिस टीम के साथ बाल अपचारी की पतासाजी हेतु रवाना हो गये दौरान मुखबिर सूचना पर अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा के निरीक्षक संजय पुंढीर, सउनि0 श्रवण विश्वकर्मा, आरक्षक माधव साहू, जोहन आदित्य, नरेन्द्र साहू, महिला सैनिक पुजा चंद्राकर, लकेश्वरी धु्रव की सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 10 सितंबर। गरियाबंद जिले के राजिम से कौंदकेरा मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिक्षक पर जुलाई माह में पीछे से पीठ पर वार कर फरार हो गया था। बीच सडक़ पर दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। चाकू के वार से खून से लथपथ शिक्षक सडक़ पर तड़प रहा था, जिसे सडक़ से गुजरने वाले राहगीरों ने उठाकर राजिम नयापारा अस्पताल पहुंचाया था।
इस चाकूबाजी की घटना रिपोर्ट 2 अगस्त को प्रार्थी द्रोणकुमार साहू पिता हेमुराम साहू (27) निवासी ग्राम भेण्ड्री थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद थाना छुरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके पिताजी हेमुराम साहू को मड़ेली स्कूल आते समय जुनवानी के पास मोबाइल फोन से बात करने दौरान अज्ञात आरोपी द्वारा शिक्षक हेमुराम साहू को चाकू से प्राणघातक हमला कर फरार हो गया था।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छुरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध किया गया था कि जिला गरियाबंद के कप्तान पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के दिशा निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय धु्रव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संजय पुंढीर द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, जिसे 9 सितंबर को आरोपी चुडामणी यादव (27)निवासी छुई थाना फिंगेश्वर को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया जिसकी पीडित शिक्षक से शिनाख्त कराई गई जिसने आरोपी की पहचान की गई।
आरोपी द्वारा पूछताछ में शराब के नशे में शिक्षक को मोबाईल फोन पर बात करते देख क्रोधित होकर हत्या करने की नियत से चाकू से प्राणघातक हमला करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्रवाई में थाना छुरा के निरीक्षक संजय पुंढीर, सउनि. श्रवण विश्वकर्मा, आरक्षक पुष्पेन्द्र साहू, रविशंकर नेताम, जोहन आदित्य, दयानंद गौर की सराहनीय भूमिका रही।
खाली पड़े शासकीय भूमि को आर्थिक स़्त्रोत का साधन बनाना काबिले तारीफ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 सितंबर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी को बारीकी से अध्ययन करने दिल्ली से 27 सांसद बुधवार सुबह 10.30 बजे राज्य के नंबर वन मॉडल गौठान में नवागांव (ल) पहुँचे। सभी अतिथियों का स्वागत ग्राम सरपंच भागवत साहू, उपसरपंच छबीली साहू सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया। सांसदों ने 13 एकड़ के विशाल भूमि में फैले गौठान का निरीक्षण कर बारीकी से अवलोकन किया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। निर्मित गौठान नवागांव ’ल’ को देखने से महसूस होता है कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गोबर से वर्मी खाद् तैयार करने का कार्य मिट्टी के संरक्षण में काफी उपयोगी सिद्ध होगा।
गौठान निर्माण से पशुओं को खुले में चरने से रोका जा सकता है और इस कारण फसलों को होने वाले नुकसान से भी बचाया जा सकता है। दल के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांव में खाली पड़े शासकीय भूमि को आर्थिक स़्त्रोत का साधन बनाना नि:संदेह काबिले तारीफ है। इससे ग्रामीण जन जीवन में सुधार होगा और जीवनशैली में बदलाव आएगा। सभी अतिथियों ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूआ और बारी के तहत विकसित किये गए तरीको को समझा। इस गौठान के अंदर सदस्यो ने एक ओर जहाँ लहलहाती फसले, हरी सब्जियाँ देखे तो दूसरी ओर गोबर से निर्मित हो रही वर्मी कम्पोस्ट के बारे मे जानकारी जुटाई। सभी सदस्यों ने यहाँ संचालित हो रही सभी योजनाओं की जानकारी सरपंच भागवत साहू ने सिलसिलेवार बताई।
सरपंच श्री साहू ने घूम घूमकर सभी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सांसद दल से चर्चा के दौरान महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों को बताया कि छत्तीसगढ़ में सरकार के गठन होने के बाद से ही सुराजी गांव योजना के अंतर्गत एक नारा दिया गया छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी-नरवा, गरवा, घुरवा, बाडी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 1.8 हेक्टेयर भूमि पर स्वयं के मेहनत से विभिन्न प्रकार के ताजे एवं पौष्टिक सब्जी-भाजी, फल एवं पुष्प, दूध का उत्पादन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। साग-सब्जियों का स्वयं उपयोग के साथ वे इनका समीप के हाट-बाजार में विक्रय कर आय प्राप्त कर रहे हैं। उन्हें मनरेगा योजना के अन्तर्गत मजदूरी प्राप्त हो रही है, जिससे परिवार के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। इस दौरान सदस्यों ने गौठान परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर सांसदों के टीम के अध्यक्ष पीसी गड्डीगौडर, सदस्य अफजल अंसारी, होरेन सिंग बेय, देवेंद्र सिंह भोले, ए.गणेशमूर्ति, कनकमल कटारा, अबू ताहेर खान, मोहन मंडावी, देवजी मानसिंग राम पटेल, श्रीमती शारदा बेन अनिल भाई पटेल, भीमराव बसंथ राव पाटील, श्रीनिवास दादासाहेब पाटील, किंजारपू राम मोहन नायडू, विनायक भाऊराव राउत, पोचा ब्रह्मानंद रेड्डी, मोहम्मद सादिक, वीरेन्द्र सिंह,वेल्लालथ कोचूकृष्णन नायर, मुलायम सिंह यादव, रामकृपाल यादव, राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा, सरदार सुखदेव सिंह, कैलाश सोनी, रामनाथ ठाकुर, श्री चाइको, श्रीमती छाया वर्मा व हरनाथ सिंह यादव सहित उनके लायजनिंग अधिकारी साथ में उपस्थित थे। वहीं कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों में नवापारा नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष चन्द्रहास साहू, युकां नेता प्रवीण साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, महामंत्री राजा चावला, राकेश सोनकर, सौरभ सोनी, जनपद अध्यक्ष देवनन्दिनी साहू, उपाध्यक्ष राजू बारले, उपसरपंच छबीली साहू, जनपद सदस्य कमला साहू, नीमा निम्बेकर, रवि साहू, अजय साहू, जेठूराम यादव, यादराम पटेल, कृष्णा चक्रधारी, पीलूराम चक्रधारी, सेवक साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 सितंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिपरौद में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्राचार्य दीपिका सिंह, शिक्षकगण, भृत्य का सम्मान किया गया। छात्र झरना साहू पिता मोती लाल साहू, धारणी साहू पिता लखन लाल साहू एवं हेमलता साहू पिता स्व. देवलाल साहू ने शिक्षकों को गुलाल लगाकर श्रीफल पेन एवं प्रतीक चिन्ह भेंट सम्मान किया गया। इस दौरान मोतीलाल साहू, लखनलाल साहू, जितेंद्र कुमार साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 सितंबर। देश में बढ़ते हुए रसोई गैस के दाम एवं महंगाई के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अभनपुर युवा कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
युकां ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अच्छे दिन आने की बात कही थी, लेकिन अच्छे दिन इस तरह की होगी ये कल्पना देशवासियों ने नहीं की थी।
रसोई गैस का दाम आज आसमान छू रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम शतक के करीब हो गया है। राशन सामग्री सहित तेल के दामों में भारी वृद्धि हो गई है। जिसका भार हर वर्ग के लोगों को सहना पड़ रहा है। चारों तरफ बेतहाशा महंगाई से आम जनजीवन बेहाल है।
धरना प्रदर्शन करने वालों में युवा कांग्रेस रायपुर जिला अध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा, प्रदेश महासचिव यशवंत साहू, नवापारा नगरपालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लॉक कांग्रेस नवापारा अध्यक्ष सौरभ शर्मा, जिला कांग्रेस सचिव व एल्डरमेन रामा यादव, नवापारा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गिरधारी साहू विधानसभा युकां महासचिव किशोर साहू, निर्माण यादव, पार्षद अनूप खरे, हेमंत साहनी, अनुभव जैन, लालजी साहू, सोहन देवांगन, पारागांव सरपंच गिरवर रात्रे, पप्पू ध्रुव, विजय देवांगन, गिरू साहू, प्रेम साहू, डोमेन साहू, संजय यादव, अजय यादव, अजय गाड़ा, कौशल नागरची, रोशन साहू, शंकर साहू, दीपेश यदु, किशन साहू, बल्लू साहू, महेश बाँसवार, विशाल साहनी, देवराज साहू, योगेश साहू, रोशन साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 9 सितंबर। कोरोना के दौरान विषम परिस्थितियों में भी भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाते हुए मानवीय सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनके प्रयास को सराहते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने कोरोना वॉरियर्स को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि विषम परिस्थितियों में जिस तरह से सोसायटी के सदस्यों ने सेवा कार्य किया है, वह अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स ने अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी के साथ निभाए हैं, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। जिला प्रशासन की ओर से बधाई दिये। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा गरीब तबके के लोगों के इलाज के लिए मदद की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बगैर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया और कठिन समय में देश और समाज की सेवा की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी सोसाइटी के सदस्य अपनी उत्कृष्ट सेवाएं सेवाएं देते रहेंगे।
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मेसिस्ट और सफाई कर्मियों तथा संरक्षक सदस्यों को उनके योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर नवाजा गया। छुरा के बीएमओ डॉ एस पी प्रजापति को भी सम्मनित किया गया।
इस अवसर पर सोसायटी के संरक्षक नथमल शर्मा ने कहा कि सोसाइटी ने जो कार्य किया गया है वह प्रशंसनीय हैं। उन्होंने छुरा में इस तरह के आयोजन के लिए कलेक्टर को निमंत्रण दिया।
श्री शर्मा ने कहा कि और अधिक से अधिक सदस्य और संरक्षक सदस्य बनाए जाएंगे और सेवाभावी लोगों को इससे जोड़ा जाएगा। छुरा नगर के व्यवसायी मनोज पटेल ने भी इंडियन रेडक्रास सोसायटी का आजीवन सदस्यता ग्रहण की तथा कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर को बांस से बने हुए मयूर भेंट किया।
इस अवसर पर संरक्षक सदस्य रोमन लाल साहू, देवसिंग रात्रे, मनोज पटेल, सीएमएचओ डॉक्टर नवरत्न, सिविल सर्जन डॉक्टर जी एल टंडन, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और रेड क्रॉस सोसाइटी के संरक्षक सदस्य एवं स्वास्थ विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।
राहगीरों को अचानक जंगल से निकलकर दौड़ाया, बाइक छोड़ पेड़ पर चढक़र बचाई जान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 8 सितंबर। मैनपुर-नगरी मार्ग पर दल से बिछड़ा हाथी उत्पात मचा रहा है। अचानक सडक़ पर आ जाने से राहगीरों ने बाइक छोड़ पेड़ पर चढक़र जान बचाई।
पिछले एक सप्ताह तक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के मैनपुर पेंड्रा एवं सांकरा जंगल के आसपास हाथियों का दल मंडरा रहा था, और लगातार यह दल ग्राम पेंड्रा, ठेमली, पथर्री के साथ अरसीकन्हार, रिसगांव वन परिक्षेत्र के कदूलबाहरा, उजरौन, मादागिरी में गांव में पहुचकर किसानों के धान और मक्का फसलों को जमकर रौंदा वहीं कई ग्रामीणों के कच्चे मकानों को तोड़ भी डाला है और तो और सीतानदी अभ्यारण्य रिसगांव जंगल क्षेत्र में हाथियों के दल के लगातार गांव में पहुंचने के कारण ग्रामीणों को गांव के स्कूल में रात गुजारने मजबूर होना पड़ा।
गांव में कच्चे झोपडीनुमा मकान वाले ग्रामीण हाथियों के गांव में घुसने से काफी दहशत में थे जिसके कारण वन विभाग ने ग्रामीणों को रात में ही स्कूल भवन में शिफ्ट कर दिया तथा गांव के युवक, नौवजवान चारो तरफ मशाल जलाकर गांव में रतजगा करने मजबूर हो रहे थे। लगातार हाथियो का दल मैनपुर क्षेत्र के पेंड्रा, झरियाबाहरा के आसपास फसलों को रौदने और आतक मचाने के बाद सांकरा वन परिक्षेत्र के तरफ पहुंच गये, लेकिन इन हाथियों के दल से एक हाथी बिछड़ गया है, जो पिछले 06-07 दिनो से मैनपुर वन परिक्षेत्र के दूरस्थ वनांचल गोबरा, काटीपारा नंदी के आसपास डेरा जमाये हुए थे, यह हाथी काफी आक्रमक है और अपने दल में शामिल होने के लिए उन्हे ढूंढ रहा है बिछड़ा हुआ हाथी अचानक मैनपुर परिक्षेत्र के कोई भी गांव में शाम के वक्त दिखाई देता है।
सोमवार को रात 08 बजे के आसपास मैनपुर के तरफ आ रहे चार लोग बासीन नदी के पास मोटर सायकल को खड़े कर लघुशंका के लिए गये थे दल से बिछड़ा हाथी अचानक चिंघाडते हुए ग्रामीणों के तरफ दौडने लगा ग्रामीणों ने जान बचाने के लिए मोटर सायकल को छोड़ पुल के नजदीक पेड़ पर चढ गये, दल से बिछड़ा हाथी लगभग एक घंटे तक पुल के आसपास मंडराते रहा।
मैनपुर साप्ताहिक बाजार से धमतरी, नगरी, सिहावा क्षेत्र के व्यवसायी जब बाजार से वापस अपने ट्रक व अन्य वाहनों से लौटने लगे तो उनके द्वारा सडक़ किनारे एक हाथी को देखकर दूर में ही वाहन को खड़े कर जोर जोर से हार्न बजाने पर यह हाथी बासीन नदी के नीचे उतरकर अरसीकन्हार जंगल के तरफ बढ़ा, तब कहीं जाकर जान बचाने के लिए पेड पर चढ़े ग्रामीण उतरकर मैनपुर पहुंचे और इसकी जानकारी वन विभाग के स्थानीय कर्मचारियों को दिया।
बासीन एंव आसपास गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में चार दिन पहले हाथियों का दल घूम रहा था लेकिन अचानक दो दिन से एक ही हाथी नजर आ रहा है, जिससे ऐसा लग रहा है कि यह हाथी दल से बिछड गया है, और अपने दल में शामिल होने के लिए दल को ढूंढ रहा है। बहरहाल दल से बिछडे हाथी काफी आक्रमक है और इसके दहशत के चलते ग्रामीण रात को घर से बाहर नही निकल रहे हैं, वही लगातार वन विभाग द्वारा भी इस हाथी पर नजर रखे हुए है।
पेंड्रा स्कूल में शिक्षकों का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 8 सितंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य जागृति ठाकुर, अध्यक्षता प्राचार्य मधुबाला साहू, विशेष अतिथि निर्मला लालवानी, शरद कुमार साहू, लतिका साहू, मधुवर्मा, राजू साहू, हीरा लाल साहू,सत्यव्रत साहू, तुलस राम मंचासीन थे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं गुरुजनों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई पश्चात अतिथि एवं गुरुजनों का स्वागत गुलाल टीका लगा कर छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। पश्चात शिक्षकों के लिए सम्मान स्वरूप भाव नृत्य विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। मनोरंजन के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच म्यूजिकल बॉल पासिंग प्रतियोगिता रखी गई, जिसे जनपद सदस्य जागृति ठाकुर ने जीता।
जागृति ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुजनों के अनुकरण से हमें अपनी मंजिल प्राप्त होती है शिक्षकों के द्वारा बताए गए शिष्टाचार से ही हमें मान सम्मान और पद की प्राप्ति होती है।
प्राचार्य मधुबाला साहू ने कहा कि लक्ष्य को ध्यान में रखकर उसकी प्राप्ति के लिए शिक्षकों द्वारा बताए मार्गदर्शन पर चलना चाहिए। कार्यक्रम को निर्मला लालवानी, हीरा लाल साहू के साथ सभी शिक्षकों ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों के द्वारा ही किया गया। सभी शिक्षकों को श्रीफल, पेन, देकर सम्मानित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 8 सितंबर। इन दिनों आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के सभी गांवों में गिरदावरी कार्य तेज गति से किया जा रहा है। मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू ने मैनपुर के दुरस्थ वनांचल क्षेत्र अडग़ड़ी एवं नाहनबिरी में खेतों तक पहुंचकर गिरदावरी की जांच पडताल की। एसडीएम ने मौके का मुआयना करते हुए विभागीय कर्मचारियों द्वारा तैयार किये गये गिरदावरी रिकार्ड का खेतों में खड़ी फसलों के साथ मिलान किया।
एसडीएम सूरज साहू ने गांव में खेत तक पहुंचकर जांच पड़ताल के दौरान गिरदावरी कार्य में लगे राजस्व विभाग के कर्मचारियों से कहा कि गिरदावरी बहुत महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए यह कार्य शत् प्रतिशत ठीक होना चाहिए। गिरदावरी के माध्यम से एकत्रित आकंडो के आधार पर किसानों को इसका लाभ मिलता है इसलिए इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई लापरवही न बरता जाए। इस दौरान तहसीलदार कृष्ण कुमार दीवान, नायब तहसीलदार ख्याती कंवर, पटवारी गुलशन यदु, वासुदेवकरण मोर्य, मीरा टंडन आदि उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा गिरदावरी कार्य इन दिनों किया जा रहा है, जिसमें राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से भविष्य में खाद्यान निति, अनावरी निर्धारण, धान पंजीयन, धान खरीदी, पीएम फसल बीमा योजना सफल बनाने खेतों में जाकर गिरदावरी कार्य किया जा रहा है। सरकार के समपूर्ण नितियों से कृषक गणों को अवगत कराया जा रहा है वर्तमान में अल्प वर्षा के 80 प्रतिशत रोपा का कार्य होने की जानकारी मिली है, 30 प्रतिशत ब्यासी हुआ है दलहन,तिलहन भी प्रभावित होने की जानकारी मिली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 8 सितंबर। बीते दिनों बोरिद चौक में हत्या करने वाले फरार आरोपी को गरियाबंद पुलिस स्पेशल टीम द्वारा ओडि़शा के रायगढ़ जिले में घेराबंदी कर धरदबोचा।
उक्त घटना को चार व्यक्तियों द्वारा मिलकर पहले से प्लानिंग कर अंजाम दिया था। फरार आरोपी के ऊपर पाँच हजार रूपये का गरियाबंद पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम रखा गया था। हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 29 अगस्त को संदीप चंद्राकर निवासी सोरिदखुर्द अपने पैसे लेन देन का हिसाब करने बोरिद चौक नरहरि राजवंशी के मछली दुकान में गये थे। पैसा लेन देन का हिसाब को लेकर आरोपी नरहरि, राहुल, हरिशचंद्र, श्रीहरि चारो मिलकर संदीप चंद्राकर को अश्लील गाली गलौच करते हुये पैसे का हिसाब मांगता है, कहकर जान से मारने की नियत से बांस के लाठी एवं लोहे की पट्टी से प्राणघातक हमला कर मार मारकर हत्या कर दिया।
आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 302, 294, 34 भादवि का होने से प्रार्थी संतोष कुमार सिन्हा निवासी सोरिद खुर्द के रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण के एक आरोपी हरि राजवंशी घटना के बाद से फरार हो गया था। अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक गरियाबंद सुश्री पारूल माथुर द्वारा फरार आरोपी को धड़पकड़ करने स्पेशल टीम का गठन किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अति0 पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के द्वारा लगातार मार्गदर्शन पर गठित स्पेशल टीम को अलग-अलग जिलो में रवाना किया गया था। पुलिस की स्पेशल टीप पीछले 4-5 दिनों से बाहर थी, पुलिस फरार आरोपी को पकडऩे के लिये लोकेशन स्थान पर जाती थी, तो आरोपी अपना ठीकाना बदल-बदल कर भागते फिरते थे।
आरोपी अपने परिजन व रिश्तेदारों के घर जाते थे, तो रिश्तेदारों द्वारा हत्या का आरोपी है, बोलकर नही रखते थे। जिससे आरोपी इधर-उधर भटक रहा था। आरोपी को स्पेशल टीम द्वारा दीगर राज्य ओडिशा के जिला रायघढ़ में घेराबंदी कर पकडऩे में सफल रहा। आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाकर प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, प्रआर0 नेमीचंद पटेल, प्रआर0 रब्बान खान, प्रआर0 अंगद राव, आरक्षक कृतेश प्रजापति, आरक्षक करम जांगडे, आरक्षक लक्ष्मीकांत साहू, आर0 दीप्तनाथ प्रधान, चूडामणी देवता, आरक्षक सुशील पाठक, रविन्द्र सिन्हा, जयप्रकाश मिश्रा, यादराम धु्रव का कार्य सराहनीय रहा।
श्रीहरि राजवंशी (40)पीपरौद कॉलोनी थाना गोबरा नवापारा रायपुर