‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभाारी संदीप शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि प्रदेशभर में धान खरीदी करने वाली 2058 सहकारी समितियों के कर्मचारियों की हड़ताल को प्रदेश सरकार कतई गंभीरता से नहीं ले रही है। इस हड़ताल के चलते इस वर्ष फिर किसानों को अपनी उपज सरकारी समर्थन मूल्य पर बेचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। श्री शर्मा ने चेतावनी दी है कि इस वर्ष प्रदेश सरकार किसानों के साथ षड्यंत्र करने से बाज आए और यह सुनिश्चित करे कि किसान समर्थन मूल्य पर अपना धान बिना किसी परेशानी व प्रताडऩा के बेच सकें।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के इस शासनकाल में किसानों को हर बार अपना धान बेचने के लिए बहुत पीड़ा सहनी पड़ी है। किसानों को टोकन देने के बाद भी उनका धान नहीं खरीदना, बारदाने की कमी बताकर किसानों को तकलीफ देना, निर्धारित मात्रा से कम धान खरीदने के लिए रकबा कटौती, रकबा समर्पण जैसे षड्यंत्र रचना इस नाकारा प्रदेश सरकार की धान खरीदी नीति की कुल जमा उपलब्धि है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों से त्रस्त होकर प्रदेश के लगभग 550 किसानों को पिछले तीन साल के कांग्रेस शासनकाल में आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा है। बावजूद इसके, प्रदेश सरकार पुरानी गल्तियाँ दुहरा रही है। श्री शर्माा ने कहा कि सहकारी समितियों के कर्मचारी लंबे समय से हड़ताल पर हैं, जिन पर किसानों के पंजीयन और धान खरीदी का सारा दारोमदार होता है। प्रदेश सरकार इस आंदोलन को समाप्त करने के लिए कोई समाधानकारी पहल जान-बूझकर नहीं कर रही है। श्री शर्मा ने चेतावनी दी कि प्रदेश सरकार के किसान-विरोधी चरित्र के चलते अगर इस बार किसानों को धान बेचने में जरा भी कठिनाई हुई तो भाजपा किसाानों को साथ लेकर प्रदेश सरकार की बदनीयती का माकूल जवाब देगी।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी श्री शर्मा ने कहा कि किसानों का धान खरीदकर सरकार किसानों पर कोई उपकार नहीं करती है, किसान खून-पसीना एक करके खेतों में फसल लेता है और इसके एवज में वह चाहता है कि सरकार की ओर से किए गए वादों के मुताबिक उसे कुछ मूलभूत सुविधाएँ मिलें, लेकिन प्रदेश सरकार अपने वादों के ठीक उलट काम कर रही है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार न तो ठीक से धान खरीदती है, न ही पूरा धान खरीदती है। प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदी की लिमिट हटाने का वादा राहुल गांधी ने किया था, वह लिमिट भी इस सरकार ने अब तक खत्म नहीं की। बारदाने के लिए भी किसानों को यह सरकार तंग करती है, बड़ी कंपनियों को तो बारदाने का ज्यादा पैसा देती है, पर किसानों को उनके बारदाने का कम पैसा देती है।
पंजीयन और अपनी उपज का भुगतान पाने के लिए किसान तकलीफ उठा रहा है। श्री शर्मा ने इस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश के पूर्ववर्ती भााजपा शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने धान खरीदी का जो बढिय़ा सिस्टम बनाया था, कांग्रेस की इस सरकार ने उसे तहस-नहस करके रख दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 नवंबर। राजिम विधानसभा क्षेत्र के खुरसा एवं परसदा में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू के भाजपा प्रवेश के बाद प्रथम क्षेत्र दौरा पर भव्य स्वागत देखने को मिला। पूरा गांव इनके स्वागत करने के लिए उमड़ पड़ा। सभा में इन्हें फूलों से लाद दिया गया।
श्री साहू ने कहा कि बारहों माह में कार्तिक पुन्नी का दिन बहुत ही पावन होता है। प्रत्येक पुण्य कर्म का फल कई गुना मिलता है, ऐसे हमारे वेद पुराण कहते हैं। मुझे मेरे माता-पिता समान बुजुर्गों का आशीर्वाद यहां आने से मिला है। छोटे बच्चे से लेकर युवाओं एवं बहन भाइयों का दुलार पाकर निश्चित ही मेरा जीवन धन्य हो गया। छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं से लेकर बड़े भी अल सुबह उठकर लगातार एक महीने तक कार्तिक स्नान किए हैं। सुबह सुबह उठना ही शरीर को आरोग्य बनाना है। आज भी गांव में प्रात: के चार बजे उठने का रिवाज है। यह हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग के साथ ही जीवन की दशा और दिशा दोनों बदल देती है।
आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ देश में उज्जवला योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,किसान सम्मान निधि जैसे कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू कर देश को समृद्धि की कगार पर खड़ा कर दिया है। वह दिन दूर नहीं कि हम एक संपन्न राष्ट्र के रूप में जाने जाएंगे। जिस तरह से छत्तीसगढ़ राज्य अटल बिहारी वाजपेयी ने देकर हम सब के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया है। पिछले 15 सालों में भाजपा शासनकाल में विकास की गंगा बही है। आने वाला 2023 में कमल फूल खिलाकर फिर से छत्तीसगढ़ को विकास की मुख्यधारा में जोडऩा है। 17 नवंबर को मैंने आप सभी के आशीर्वाद से दुनिया के सर्वोच्च पार्टी जिनके विचारधारा सबका साथ सबका विकास एवं नेक और नियति पर टिका हुआ है उसमें प्रवेश लेकर अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।
उन्होंने युवाओं को आगे बढऩे का टिप्स देते हुए कहा कि युवा अच्छे विचार रखें और निरंतर मेहनत करते रहे उन्हें आगे बढऩे से कोई रोक नहीं सकता। पढऩे लिखने वाले विद्यार्थियों के लिए उन्होंने कहा कि आपका काम पढक़र ज्ञान अर्जन करने का है आप सिर्फ लक्ष्य बनाकर अध्ययन कीजिए सफलता आपके कदम चूमेगी।
इस मौके पर जनपद पंचायत सदस्य नेमीचंद देवांगन ने कहा कि मिलनसार एवं सुख दुख को बांटने वाला जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू आज हमारे बीच में आया हुआ है। उनके काम करने की ढंग एवं बात करने की शैली ने काफी प्रभावित किया है। जब यह ग्राम पंचायत में सरपंच थे तब राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार लेकर यह बता दिया की परिश्रम का फल कभी व्यर्थ नहीं जाता। श्री साहू वर्तमान में लगातार क्षेत्र का दौराकर लोगों से प्यार बांट रहे हैं तथा आशीर्वाद ले रहे हैं। इसी कड़ी में हमारे ग्राम पंचायत में पहुंचने से हमें अपार खुशी हो रही है। सरपंच कांति बाई निषाद ने अपने उद्बोधन में एकता एवं अनुशासन की बात कही।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के उपसरपंच, ग्राम पटैल छगन साहू, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष नोहर सिंग साहू, युवा संगठन के अध्यक्ष केश कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश साहू, मनबोध साहू समारु, परस राम, सखाराम, द्वारिका धु्रव, रमेश, गंगा राम, देवकुमार, अंगेश्वर, योगेश्वर, डिगेन्द्र, खिलेश, दिलीप, यादराम, तुषार, परमानंद, मेघकुमार, टिकेश, नोमेश, कामतु धु्रव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 नवंबर। श्री गुरूनानक जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार की शाम गंज रोड स्थित सिंधी गुरूद्वारा से श्री गुरूग्रंथ साहेब की विशाल शोभायात्रा बाजे-गाजे के साथ निकली। इस शोभायात्रा में समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। रथ के आगे पारंपरिक पोशाक में पंज प्यारे धर्मध्वजा थामे चल रहे थे और इसी के साथ सिंध और सिक्ख समाज के लोग भजन-कीर्तन करते बढ़ रहे थे।
उपस्थित विशाल जनसमूह जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयघोष करते रहे। शोभायात्रा का मुख्यमार्ग पर अनेक समाजसेवी संगठन एवं गैर सामाजिकजनों ने जगह-जगह शीतल पेयजल शरबत एवं स्वल्पाहार से स्वागत किया। शोभायात्रा सदर बाजार होते हुए बस स्टैण्ड से वापस गंज रोड स्थित सिंधी गुरूद्वारा पहुंची।
शोभायात्रा में सिंध समाज के अध्यक्ष अनिल जगवानी, मुख्य सेवादार वीरभान पप्पू ज्ञानचंदानी, सचिव गोविन्द राजपाल, रेवाचंद साधवानी, राजू साधवानी, ज्ञानचंद लालवानी, किशोर फोटानी, मुरलीधर सचदेव, सिक्ख समाज से नपा के उपाध्यक्ष जीत सिंह, पार्षद बॉबी चावला, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री राजा चावला, प्रतापचंद छाबड़ा, अनिल छाबड़ा, ठाकुरदास सायरानी, राजू साजवानी, कमल नगवानी, दल्लु मध्यानी, संजय भाषाणी, पुरन लालवानी, रमेश नथानी, हरीश नागवानी, हीरानन्द नारवानी, बलराम साधवानी, सुन्दर पंजवानी, दिलीप सेवानी, हरीश साधवानी, संतदास फोटाणी, इंदर माखीजा, बबलू फोटाणी, विकास नारवानी, श्याम अठवानी, सुरेश जगवानी, ईश्वर जगवानी, आलोक अठवानी, जवाहर जीवनानी, भगवान दास सुंदरानी, कोमल गुनानी, अनिल सुंदरानी, गिरीश साधवानी, राजा साधवानी, सुनील छाबड़ा, गाँधी निरंकारी, लालचंद गोविंदानी, भूषण मेघवानी, प्रकाश आयलसिंघानी, अंकित मेघवानी, लक्की मेघवानी, राजेंद्र सायरानी, मधु आयलसिंघानी, कंचन लालवानी, शोभा साजवानी, भूमिका सचदेव, कीर्ति राजपाल, कविता ईसरानी, भाव्या गुनानी, प्रियंका सचदेव सहित बड़ी संख्या मे बाबा गुरुनानक के अनुयायी उपस्थित थे।
प्रकाश पर्व को लेकर सामाजिक जनों द्वारा गोपाष्टमी से लेकर गुरुनानक जयंती तक प्रतिदिन सुबह 5 बजे से प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। गुरूनानक जयंती के अवसर पर सुबह 10 बजे श्री भोग साहब का आयोजन हुआ। 12.30 बजे भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण, दोपहर को लंगर, शाम 5 बजे गंज रोड गुरूद्वारे से श्री गुरूग्रंथ साहेब की शोभायात्रा निकाली गई। रात्रि में गुरूनानक का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ गुरूद्वारे में मनाया गया। इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू गुरूद्वारा पहुंचकर गुरूनानक साहेब के सामने माथा टेका और पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 20 नवंबर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय महिला खेलकूद एवं युवा महोत्सव का आयोजन ग्राम खरहरी में सम्पन्न हुआ। महोत्सव का शुभारंभ सरपंच कमलेश बाई ठाकुर के मुख्य आथित्य, उपसरपंच कमलकांत यादव की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ ग्रामीण हरिराम साहू, प्रभुलाल सिन्हा, मुन्नालाल साहू, रूपसिंग ठाकुर के विशेष आथित्य में हुआ। महिला खेलकूद प्रतियोगिता में कोचवाय ग्राम के प्रतिभागियों का दबदबा रहा है तथा फुलकर्रा एवं नहरगांव का भी प्रदर्शन अच्छा रहा। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
उक्ताशय की जानकारी देते हुये ब्लाक नोडल संजीव साहू ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस महिला खेलकूद एवं युवा उत्सव में दौड़ 100 मीटर में प्रथम खोमेश्वरी साहू, द्वितीय केसरी दीवान दोनो (कोचवाय), 200 मीटर में प्रथम लता नहरगांव, द्वितीय केसरी दीवान कोचवाय, 400 मीटर में प्रथम कुमकुम द्वितीय योगिता ध्रुव दोनो कोचवाय, 800 मीटर में प्रथम दामिनी द्वितीय अर्चना दोनो कोचवाय, भाला फेंक में प्रथम देविका धु्रव फुलकर्रा, केसरी कोचवाय, गोलाफेंक में प्रथम कविता धु्रव कोचवाय, द्वितीय लता धु्रव नहरगांव, लम्बीकुद में प्रथम मीनाक्षी ध्रुव कोचवाय, द्वितीय योगिता कोचवाय, ऊंचीकुद में प्रथम देविका धु्रव कोचवाय, द्वितीय लता धु्रव नहरगांव, रस्साकसी में विजेता नहरगांव, उपविजेता फुलकर्रा, खोखो में विजेता कोचवाय, उप विजेता फुलकर्रा, कबड्डी में विजेता कोचवाय, उवविजेता काटीदादर, व्हालीबाल में विजेता गरियाबन्द अ उपविजेता गरियाबन्द व पुरुष वर्ग कबड्डी में विजेता काटीदादर, उपविजेता फुलकर्रा, खोखो विजेता सडक़ परसूली, उपविजेता कोचवाय, युवा उत्सव के अंतर्गत तात्कालिक भाषण में प्रथम पोखनलाल गरियाबन्द, द्वितीय जया यादव फुलकर्रा, बांसुरी वादन में प्रथम वीरेंद्र यादव धवलपुर, द्वितीय गोविंद किशोर सिन्हा खरहरी, लोकगीत में प्रथम पोखनलाल गरियाबन्द, द्वितीय वीरेंद्र यादव धवलपुर, हारमोनियम वादन में प्रथम भूपेंद्र खरहरी, द्वितीय हितेश्वर यादव धवलपुर, चित्रकला में प्रथम गोविंद किशोर सिन्हा खरहरी, द्वितीय प्रेम यादव गरियाबन्द, फुगड़ी में प्रथम दुर्गा सेन फुलकर्रा, द्वितीय गरिमा यादव फुलकर्रा, निबन्ध में प्रथम जया यादव फुलकर्रा, गरिमा यादव फुलकर्रा, प्रश्न मंच में प्रथम पोखनलाल गरियाबन्द, द्वितीय जया यादव फुलकर्रा, पंथीनृत्य में विजेता मजरकट्टा, लोकनृत्य में विजेता पीपरछेड़ी, उपविजेता गरियाबन्द की टीम रही।
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने शील्ड, प्रतीक चिन्ह एवं अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया। युवा उत्सव का संचालन गिरीश शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक नोडल संजीव साहू ने किया। निर्णायक के रूप में वरिष्ठ शिक्षक गण केके निर्मलकर, रोशन पटेल एवं द्वारिका नाग उपस्थित थे।
महिला खेलकूद एवं युवा उत्सव को सफल बनाने में ब्लॉक नोडल संजीव साहू, गिरीश शर्मा, नन्दकिशोर बांधे, गौतम ठाकुर, सूरज महाडिक, छगन पचभिये, नितिन बखारिया, अश्वनी साहू, होरीलाल साहू, लोकेश धु्रव, दिलीप वर्मा, दानवीर साहू, उमेश निर्मलकर, पुष्पा साहू, एस नारायण, नन्दकुमार, दीप्ति यादव, गायत्री सोनवानी, देवकी रात्रे एवं ग्राम खरहरी के ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।
कुलेश्वर नाथ महादेव की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 नवंबर। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजिम त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। स्नान पश्चात श्रद्धालुओं ने द्वीप दान कर रेत से शिवलिंग बनाकर पूजा किए। इसके बाद संगम बीच स्थित भगवान कुलेश्वर नाथ महादेव और भगवान राजीव लोचन, मामा-भांजा, ब्रम्हचर्य आश्रम में स्थित महादेव के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। कुलेश्वर मंदिर के बाहर भक्तों को कतारबद्ध होकर दर्शन करना पड़ा।
भोलेनाथ के दर्शन करने क्षेत्र के लोग नदी की धार को पार कर रेत में चलते हुए मंदिर तक पहुंच रहे थे। पैदल चलने में हर किसी को बहुत ही आनंद आ रहा था। लोग याद भी कर रहे थे कि पहले का माघी पुन्नी मेला ऐसा ही लगता था। वहीं नदी में लगने वाले नदिया मड़ई में जनसैलाब उमड़ पड़ा। दोनों शहरों के बीच नदी में पूरा दिन लोगों का तांता लगा रहा। जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र में मड़ई-मेले की शुरुआत नदिया मड़ई से ही होती है।
पौराणिक मान्यतानुसार यहां पर भगवान राम के वनवास गमन के समय माता सीता ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन रेत से शिवलिंग बनाकर पूजा-अर्चना की थी, तब से यह परम्परा चली आ रही है। इस परंपरा को श्रद्धालुजन एवं भोलेनाथ के भक्त बखूबी निभाते आ रहे हैं। पूरे कार्तिक माह भर तडक़े 4 बजे नदी में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुजन कार्तिक पूर्णिमा के साथ ही इसकी पूर्णाहुति आंवला पेड़ के नीचे आंवला भात खाकर करते हैं। पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी संगम की धार में तडक़े नहाने वालों की भारी भीड़ बनी रही।
भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने पूरा दिन बल्कि देर शाम तक भक्तों के मंदिर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। कार्तिक पूर्णिमा का यह दृश्य दशकों पहले लगते चले आ रहे माघी पुन्नी मेले की भांति नजर आ रहा था। इस अवसर पर अवसर पर नदिया मड़ई में राजिम और नवापारा शहर के अलावा तीनों जिले गरियाबंद, धमतरी और रायपुर जिले के आसपास के पचासों गांव के लोग यहां आए हुए थे। मड़ई मेला के चलते नदी के भीतर सुखी रेत में तरह-तरह की दुकाने जैसे फैंसी, पूजा पाठ के सामान, गन्ना की दुकान, उखरा, खिलौने, कपड़े, नस्ता ठेला सहित अन्य छत्तीसगढ़ी व्यंजन से सराबोर दुकाने सजी हुई है, जहां ग्रामीण परिवार के साथ पहुंचकर जमकर मजा लिए। शाम को नगर के यादव समाज व राजीव लोचन मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में धूमधाम से मड़ई लेकर निकले नाचते-गाते यादव बंधुओं ने कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे।
विधायक धनेन्द्र कुलेश्वर महादेव के दर्शन करने पहुंचे
क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी संगम बीच स्थिति भगवान श्री कुलेश्वर नाथ मंदिर पहुंच कर भोलेनाथ के दर्शन कर प्रदेश एवं क्षेत्र वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर विधायक ने सभी लोगों को कार्तिक पुन्नी मेला की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति एवं परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। श्री साहू के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सभापति संध्या राव, एल्डरमैन रामा यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, निर्माण यादव, राजू सोनी, अजय गाड़ा, हेमन्त साहनी आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 नवंबर। विधायक कार्यालय संगवारी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि इंदिरा गांधी जी महान नेता थी, वह जो कहती है उसे करती थी।
उन्होंने कहा कि भारत को शक्तिशाली देश बनाने में पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अहम भूमिका रही। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक निर्णय पूरी निडरता से लिए। जिन्होंने न केवल देश में क्रांति लाई बल्कि विश्व में भारत के प्रति राय को भी बदल दिया। इंदिरा गांधी द्वारा देश हित में किए गए कार्यों एवं उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके पद चिन्ह पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सभापति संध्या राव, एल्डरमैन रामा यादव, मेघनाथ साहू, शाहिद रज़ा, रामरतन निषाद, निर्माण यादव, सुनील जैन, शेखर बाफना, राजू सोनी, अजय गाड़ा, टिकेश्वर गिलहरे, सारिका सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 20 नवंबर। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान व जिला अध्यक्ष राजेश साहू के निर्देशानुसार शनिवार को सुबह 11 बजे से एक बजे तक राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल में वैट कम न करने के विरोध में चक्का जाम किया। इस चक्काजाम में युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के अलावा पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
आज नगर के मुख्य तिरंगा चौक पर राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल में वेट टैक्स कम ना करने के विरोध में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक तिरंगा चौक गरियाबंद के तीनों मार्ग को अवरुद्ध कर सडक़ पर बैठ धरना प्रदर्शन करते हुए भूपेश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस धरना प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, पूर्व विधायक गोवर्धन सिंह मांझी, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.रामकुमार साहू, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोन टेके, पदाधिकारी, रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत सदस्य, भाजपा युवा मोर्चा आनंद ठाकुर, मनीष यादव, लेखराज नाग, अविनाश दीवान, चंदन रामटेके, कुन्दन, सोनू, खिलेश, अजय डोंगरे, परमेश्वर सेन, मुकेश सिन्हा, रेणुका साहू, बिंदु सिन्हा, विनोद नेताम, सीमा जांगड़े, ईश्वर वर्मा, रिखीराम यादव प्रीतम सिन्हा, जनपद, नगर पंचायत अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, पार्षद, सरपंच एवं जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता गण, समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 20 नवंबर। कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती स्थानीय कांग्रेस भवन में मनाई गई।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष हफीज खान ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भीतर गजब राजनितिक, दूरदर्शिता थी। मात्र 11 साल की उम्र में उन्होंने, ब्रिटिश शासन का विरोध करने के लिए बच्चों की वानर सेना बनाई थी 1938 में यह औपचारिक तौर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस में शामिल हुए और 1947 से 1964 तक अपने प्रधानमंत्री पिता नेहरू के साथ उन्होंने काम करना शुरू कर दिया। इस कार्यक्रम में ओम राठौर चंद्रभूषण चौहान, मुकेश रामटेके, नादिर कुरैशी शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी नेपाल यादव सन्नी मेमन राजेश साहू वीरू यादव कृष्ण कुमार शर्मा भानु सिन्हा सेवाराम गुप्ता पोषण वर्मा दिलेश्वर देवांगन वीरेंद्र सेन अवध राम यादव अभय ठाकुर, घनश्याम नंदनी त्रिपाठी विमला साहू सविता गिरी प्रतिभा हुमने उपस्तिथ थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 20 नवंबर। सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे में दीवान सजा और रागी जत्थे ने मौजूद संगत को निहाल किया। सुबह से ही गुरुद्वारे में भक्तों का आना शुरू हो गया। पूरे दिन गुरुद्वारे में लंगर चला, जिसमें पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
नगर स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक देव सभा परिसर में सुबह से ही महिलाओं ने शबद -कीर्तन के साथ कोरोना से पूरे विश्व को उबारने की प्रार्थना की गई। दिनभर गुरु का लंगर का दौर चलता रहा।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सूरजीत सिंह कुकरेजा ने कहा कि प्रकाश पर्व गुरु नानक जी के अवतरण की खुशी में मनाया जाता है। श्री राम माखीजा ने कहा कि गुरु नानक ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में लगा दिया। उन्होंने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान, ईरान और अरब देशों में भी जाकर उपदेश दिए। गुरु नानक जी सिख समुदाय के संस्थापक और पहले गुरु थे। इन्होंने ही सिख समाज की नींव रखी। इनके अनुयायी इन्हें नानक देव जी, बाबा नानक और नानकशाह कहकर पुकारते हैं। बलदेव सिंह हूँदल ने कहा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरुनानक देव की जयंती पर गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से लंगर का कार्यक्रम रखा गाय है, जिसमें हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए साथ ही कीर्तन किया गया।
इस कार्यक्रम दौरान गुरुद्वारा के मुखीया राम माखिजा बलदेव सिंह हूँदल, अध्यक्ष सूरजीत सिंह कूकरेजा रमन कुकरेजा सुनील रोहरा विकास रोहरा अजय रोहरा रवी रोहरा सौरभ देवांगन हरमेश चौवड़ा केशु सिन्हा अमित ठक्कर आशीष ठक्कर प्रकाश शरवैय्या वंश चावड़ा परमजीत कौर कुकरेजा, नरेंद्र कौर कुकरेजा इंद्रप्रीत कौर कुकरेजा इसप्रीत सरबजीत कौर कुकरेजा दलविंदर कौर कुकरेजा माधवी सरवैय्या रोमा सरवैय्या आशा रोहरा आरती रोहरा रानी हूंदल दलवींदर कौर रेणु राठौर महक दासवानी सपना रोहरा भूमिका रोहरा गुरुनूर कुकरेजा जैसलीन कूकेरजा तमाम श्रद्धालुओं ने सुबह से ही गुरुद्वारे परिसर में पूजा की।
जोगी कांग्रेस के रोहित ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ किया भाजपा प्रवेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी राजिम मंडल द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के समक्ष छजकां के कद्दावर नेता एवं जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए। रोहित का भाजपा में भव्य स्वागत हुआ। रोहित ने 9211 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी में शामिल होने की बकायदा लिस्ट जारी की है। उन्होंने पार्टी की तारीफ करते हुए पार्टी की रीति-नीति के तहत काम करने का भरोसा दिलाया है।
इस दौरान डॉ. रमन सिंह ने हुंकार भरते हुए कहा कि परिवर्तन की शुरूआत भगवान श्रीराजीव लोचन की नगरी से हो रही है। 2023 में ब्याज सहित हिसाब-किताब पूरा करेंगे। कहा कि कांग्रेस की इस सरकार ने तीन साल पहले एक हाथ में गीता और दूसरे हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई थी कि छग में सरकार बनने पर शराब पूरी तरह से बंद करेंगे। शराब बंद होना तो दूर और घर पहुंच सेवा शुरू हो गई। 36 बिंदुओं के इनके वचन पत्र में कोई भी काम पूरा नहीं हुआ।
डॉ. रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू था, जहां अब रेत, कोल, लैण्ड और शराब माफियाओं का बोलबाला है। गुंडाराज चल रहा है। उद्बोधन के दौरान डॉ. रमन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम ले-लेकर तीखे तीर चलाए। कहा-इनके राज में भ्रष्टाचार चरमसीमा में है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने अपने सरकार द्वारा किए गए कार्यों को सिलसिलेवार बताया। उदबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनाने वाला है तो वह सिर्फ नरेंद्र मोदी के द्वारा ही हुआ है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले साथियों का स्वागत अभिनंदन करता हंू। आपके सुख-दुख में भाजपा सदैव खड़ी रहेगी। कांग्रेस डूबती नैया है उसमें छेद हो गया है। समझदार लोग कांग्रेस छोडक़र लगातार भाजपा में आ रहे है। यहां आज 9211 साथी शामिल हुए है। आरंग में 12 नवंबर को 6 हजार साथी प्रवेश किए है। धमतरी जिले में भी सैकड़ो साथी भाजपा में आए है। ऐसी स्थिति पूरे प्रदेश में बन गई है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कोरोना काल में दवा की जगह दारू पहुंचाने का काम किया। लबरा, भ्रष्टाचारी सरकार है जिसे 2023 में उखाड़ फेकेंगे। प्रदेश का चहुंमुखी विकास डॉ. रमन ने किया था। जन्म से लेकर मृत्यु तक चिंता की थी। छत्तीसगढ़ के श्रवण कुमार के रूप में रमन सिंह को जाना जाता है।
भाजपा प्रवेश करने वाले जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि राजिम विधानसभा क्षेत्र में 320 गांव है ये समर्थक गरियाबंद, छुरा, फिंगेश्वर, राजिम ब्लॉक के रहने वाले है। श्रीसाहू ने कहा कि भाजपा में आने का मतलब छग की कांग्रेस सरकार को हिलाना है। भाजपा के शासनकाल में बहनों का जिसने ख्याल रखा वह डॅा. रमनसिंह और नरेन्द्र मोदी हैं। दस साल के सरपंची कार्यकाल में मैंने भाजपा के विकासकार्य की तारीफ भी किया था, जबकि उस समय मैं जोगी कांग्रेस में था। अब 2023 में छग की तस्वीर बदलनी है और उसके लिए आप सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है।
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम लेकर कहा कि प्रदेश में शराबबंदी न होने, बेरोजगारी बढऩे, भ्रष्टाचार पर अंकुश न लगा पाने, माफि याराज (जमीन मा िफया, रेत माफिया और शराब माफि या) और कुशासन के बोलबाला से आम जनता में कांग्रेस सरकार के प्रति गहरा रोष देखा जा रहा है। 2023 में कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है। जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को तीन साल पूरा होने वाला है। बावजूद इसके प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणापत्र में किए वादों को अबतक पूरा नहीं कर पाई है। जिले के दोनो सीट में भाजपा को जिताकर कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेंगे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप शर्मा, भागवत हरित, जिला भाजपा उपाध्यक्ष महेश यादव, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के श्याम अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू, किसान नेता चंद्रिका साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र साहू, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर रामकुमार साहू, सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वरी साहू, किसान नेता चंद्रिका साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा-जितेंद्र सोनकर, भाजयुमों अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत, पवन सोनकर, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, आशीष शिन्दे, मनोज देवंागन, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख विकास साहू, गरियाबंद के वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली सिन्हा, अनिल चंद्राकर, लाला साहू, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंजू नायक, पुष्पा गोस्वामी, नगर पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष जगदीश यादव, लेखा महोबिया, ध्रुव शर्मा, छाया राही, पूर्णिमा चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन महेश यादव ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 19 नवंबर। थाना प्रभारी शोभा मंडावी, समाजसेवी मनोज पटेल, सरपंच मंजू धु्रव, जनपद सदस्य सुखबती टांडे, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत भवन में दीपावली मिलन समारोह संपन्न हुआ।
ग्रामवासियों, पंचायत प्रतिनिधियों ने अनूठी पहल करते हुए ग्राम के सभी दिव्यांगजनों को आम जीवन जीने के लिए प्रेरित करने हेतु दिव्यांग सम्मान समारोह की अनूठी पहल की।
समारोह में मुख्य रूप से ग्राम के सभी दिव्यांगजनों को गर्म कपड़े, साल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। शोभा मंडावी ने कहा कि यह आयोजन अपने आप में अनूठा एवं अद्वितीय है। ऐसे आयोजनों से दिव्यांगजनों को नई ऊर्जा और सरल सहज जीवन जीने की प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा कि यदि ईश्वर किसी व्यक्ति के कोई अंग को कमजोर देता है तो किसी न किसी अंग में दोगुनी शक्ति प्रदान करता है। दिव्यांगों की छठी इंद्री को मजबूत बनाता है।
सरपंच मंजू धु्रव ने कहा कि हम दिव्यांगजनों को हरसंभव मदद करेंगे। उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
जनपद सदस्य सुखबती टांडे ने कहा कि हम दिव्यांगजनों के सुख-दुख में पूर्ण सहभागिता रखते हैं। वे अपने आप को कभी अकेला ना समझें।
कार्यक्रम के विशेष आकर्षण दिव्यांग द्रुपद दीवान रहीं, जिन्होंने मधुर स्वर लहरियों से सडक़ सुरक्षा, बाल सुरक्षा एवं शिक्षा, नारी सशक्तिकरण पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किए। द्रुपद दीवान ने कहा कि मैं पढ़ लिखकर एक दिन कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बनना चाहती हूं और समाज के सामने एक मिशाल प्रस्तुत करना चाहती हूं।
कार्यक्रम को सेवानिवृत्त प्रधान पाठक धनीराम यदु, ग्राम पटेल श्यामलाल पटेल शिक्षक शंकर यदु, अर्जुन धनंजय सिन्हा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा और ऐसे पुनीत आयोजन की सकारात्मक सोच रखने वाले शिक्षकद्वय शंकर यदु, भोज पटेल एवं ऊर्जावान युवा पीढ़ी की खूब प्रशंसा की। लोगों ने जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया कि प्रत्येक वर्ष दीपावली एवं होली के पावन अवसर पर सभी दिव्यांगजनों का ऐसे ही सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक एवं समन्वयक संतराम कंवर ने किया।
आभार प्रदर्शन शिक्षक हेमलाल पटेल ने किया। कार्यक्रम में द्रुपद दीवान, सुमरण सिंह, पीला दाऊ, हीरालाल, मोतिम बाई, लोकनाथ साहू, शीला बाई, अनिल, महेश पटेल, पुष्पा बाई, अजेन्द्र साहू, लता निषाद, हेमीन धु्रव, नितिन कंवर, भूपेंद्र कुमार, नीरा बाई, सोनू राम, चम्मन राम, दीपाली, बिरझा बाई, विद्यांचल, धनंजय चक्रधारी, ओंकारेश्वर राम, दिनेश्वरी, लीला, गोपीकिशन निषाद, रुपाली का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में प्रमुख रूप से उपसरपंच दिलीप सूर्यवंशी, जगदीश व सभी पंचगण, वरिष्ठ नागरिक बुधराम मरकाम, जगन्नाथ पटेल, रूपकुमार चंद्राकर, रामदयाल, फलेंद्र ठाकुर, पेंटर हुबलाल पटेल, डाक्टर युवराज साहू, सचिव सदानंद, रोजगार सहायक योगेश यदु, शिक्षकगण डाहरु कोशले, राधेश्याम साहू एवं गणमान्य नागरिकों की महती भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 19 नवंबर। छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ के बैनर तले छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, पदम्श्री सम्मानित फूलबासन यादव के नेतृत्व में 21 नवम्बर को गरियाबंद में विशाल महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुईया उइके होंगी।
उक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ के महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं मरार पटेल समाज महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं रायपुर जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने कहा कि ये प्रदेश में महिलाओं का ऐसा कार्यक्रम है, जो बिना किसी शासकीय सहयोग के कर रहे। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाएं दो मु_ी चावल, एक मु_ी दाल, दो रूपया पैसा और पंडाल के लिए अपनी एक पूरानी साड़ी का सहयोग प्रदान कर रही हंै। विशाल महिला सम्मेलन के कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए छत्तीसगढ़ी लोकगायिका सीमा कौशिक, रजनी रजक, केशकला बोर्ड के अध्यक्ष मोना सेन लगातार देवभोग, मैनपुर, गरियाबंद का दौरा कर महिलाओं का बैठक ले रही है।
कार्यक्रम संचालन के लिए महासंघ के महिला अध्यक्ष गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम, महासचिव धनमती यादव, जिला अध्यक्ष मधुबाला रात्रे, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र नायक सहित सभी समाज के प्रमुखों ने अलग अलग जिम्मेवारी ली है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने महासंघ ने अपील की है। कार्यक्रम मे सभी समाज के महिला अध्यक्षों एवं गरियाबंद जिला के बेटियों का सम्मान किया जाएगा। वहीं फूलबासन दीदी के द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए कर्राटे का प्रशिक्षण दिलवाया गया है, जिनका भी सम्मान राज्यपाल के हाथों होना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 नवंबर। तुंहर सरकार तुंहर द्वार के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचने पालिका प्रशासन के सभी विभाग पूरे दल बल के साथ वार्ड 20 के पार्षद अजय साहू एवं वार्ड 21के पार्षद पद्मनी सोनी अपने वार्ड में पहुँचकर कुछ समस्या का मौके पर निपटारा कर रहे हैं तो कुछ समस्याओं के आवेदन लेकर संबंधित अधिकारियों को निपटारा के लिए आवेदन भेजे जा रहे हैं। वार्ड में बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने पहुँचकर अपने आवेदन प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में ब्लाक कंाग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पार्षद अजय साहू, हेमंत साहनी, पदमनी सोनी, एल्डरमैन रामा यादव, ईश्वरी देवांगन, मुक्कू निषाद, रेशम हुंदल, इम्मू सोलंकी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 19 नवंबर। बाल दिवस के अवसर पर विगत 15 एवं 16 नवम्बर को जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा जिले के चिन्हाकिंत 13 स्कूलों क्रमश: शासकीय हाईस्कूल लचकेरा, शासकीय पूर्व मा.शा. गुण्डरदेही, शासकीय प्राथमिक शाला दुतकईया, शासकीय प्राथमिक शाला रक्शा. शासकीय पूर्व मा.शाला वरभाठा (फिंगेश्वर विकासखण्ड), शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल पक्तियां, शासकीय प्राथमिक शाला बोईरगांव, गरियाबंद विकासखण्ड के- शासकीय हाईस्कूल लिटीपारा, शासकीय पूर्व मा.शा.डुमरबाहरा (छुरा विकासखण्ड), शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गरहाडीह, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-कोकड़ी (मैनपुर विकासखण्ड), शासकीय हाईस्कूल गिरसूल, शासकीय पूर्व मा.शाला घोघर (देवभोग विकासखण्ड) में कुर्सी दौड़, नीबू/बांटी दौड़ जलेबी दौड़ एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा बाल संरक्षण के विषय पर जन जागरूकता कार्यकम का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया।
उक्त आयोजन में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं आर्दश नियम 2016 के विषयों पर बच्चों को जागरूक करते हुये बच्चों के अधिकार, गुङ-टच, बेड़-टच, बाल विवाह, बालश्रम, नशा मुक्ति, कन्या भ्रुण हत्या. कोविङ-19 के संक्रमण से बचाय, मानव तस्करी, बच्चों के अवैध प्रवास, एवं चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त आयोजन में जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जगरानी एक्का, जिला बाल संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई अनिल द्विवेदी, संरक्षण अधिकारी (संस्थागत देखरेख) फणीन्द्र कुमार जायसवाल, (विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी) शरदचंद निषाद, संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख) शैलेन्द्र नागदेवे, प्रेमशंकर यादव (परामर्शदाता), प्रदीप जगताप (लेखापाल), पुष्कर सिंह साहू (डेटा एनालिस्ट), गोपाल सिंह कंवर (सामाजिक कार्यकर्ता), हेमलता नाविक, स्नेहलता शुक्ला एवं यशवंत धु्रव, (ऑउटरीचवर्कर) का योगदान रहा।
नवापारा-राजिम, 19 नवंबर। 25 मई 2013 को झीरम घाटी में शहीद एवं घायल नेताओं हताहत आमजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर 19 नवम्बर को 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांच कमेटी गठित कर 6 माह में जांच कराने की घोषणा कर जरूरी कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। उनके घोषणा के बाद इंटक राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए 19 नवम्बर को 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 नवंबर। प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण के तत्वावधान में केंद्र सरकार के महंगाई के खिलाफ जनजागरण यात्रा 18 से 29 नवम्बर तक आयोजित किया गया है। इसी तारतम्य में 18 नवम्बर को जन जागरण यात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू द्वारा भगवान चम्पेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं जनजागरण यात्रा में उपस्थित सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए यात्रा की सफलता की कामना के साथ यात्रा की शुरूआत की गई।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापार ग्रामीण अध्यक्ष गिरधारी साहू ने कहा कि केन्द्र सरकार ने महंगाई के आग में देश की जनता को झोंक दिया गया है। अर्थव्यवस्था तार-तार हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी की यह जनजागरण पद यात्रा देश के महिलाओं, नवजवानों और बच्चों के भविष्य के लिए है। प्रदेश के सभी ब्लाक स्तर व ग्राम स्तर में भी पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान राज्य सरकार की तीन साल की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, डामन लाल साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण अध्यक्ष गिरधारी साहू, अरुणा शुक्ला, कृष्ण चक्रधारी, शशि साहू, नवागांव सरपंच भागवत साहू, सोहन देवांगन, मोहन देवांगन, तिलक साहू, डेरहा यादव, विजय यदु, नरेंद्र सोनी, ओम प्रकाश वर्मा, लालजी साहू, गोपेश ध्रुव, खोरबाहरा साहू, श्रीराम ध्रुव, हरीश चंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 नवंबर। बुधवार को नवापारा शहर में विधायक धनेन्द्र साहू ने कन्या महाविद्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया।
इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा, मेरा सपना था कि नवापारा शहर में कन्या महाविद्यालय खुले। यह सपना हमारी सरकार नहीं होने के कारण पूरा नहीं हो पा रहा था। प्रदेश में हमारी सरकार आई तो यह संभव हुआ है। बताया कि हमने इसी मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कन्या महाविद्यालय की मांग रखी थी, जिसे इस वर्ष उन्होंने पूरा किया। जिसके लिए मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री को धन्यवाद देता हूं। निश्चित ही यह कन्या महाविद्यालय सिर्फ अभनपुर क्षेत्र ही नहीं बल्कि लगे हुए विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों की बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने में सहुलियत होगी। आने वाले समय में यह महाविद्यालय छत्तीसगढ़ में अपना नाम रौशन करेगा।
विधायक श्री साहू ने महाविद्यायल के प्राचार्य एवं शिक्षकों को बेटियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। अच्छी शिक्षा ग्रहण कर बच्चों का भविष्य उज्जवल हो, यही कामना करता हूं।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मेरे कार्यकाल में विधायक जी के द्वारा नगर को लगातार सौगात दी जा रही है। पूर्ण तहसील का दर्जा हो, कन्या महाविद्यालय हो, कुर्रा से लेकर राजिम पुल तक फोर लेन की स्वीकृति सहित अनेक सौगातें उनके आशीर्वाद से मिली है।
कुलेश्वर महाविद्यालय में 8 कमरों के लिए भूमिपूजन
इसी के साथ विधायक धनेन्द्र साहू ने श्री कुलेश्वर महादेव शास. महाविद्यालय में एक करोड़ 21 लाख रूपए की लागत से बनने वाले 8 कमरों वाले भवन का शिलान्यास-भूमिपूजन किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में उपस्थित गणमान्य नागरिकों, पार्षदों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच कहा कि हमारी मांग पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 करोड़ 21 लाख रूपए की राशि स्वीकृत हुआ है।
श्री साहू ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि कोरोना का सन्नाटा अब टूटा है। लिहाजा महाविद्यालय की आवश्यकताओं को शासन के माध्यम से पूरी करेंगे। हम चाहते है कि यह महाविद्यालय पूरे प्रदेश में अग्रणी बने। कहा कि शिक्षा के महत्व को आप सभी भलीभांति जानते है। उच्च शिक्षा तक पहुंचना बहुत बड़ी बात है।
विधायक श्री साहू ने छात्र-छात्राओं से कहा कि लक्ष्य को पूरा करें। अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि विधायक धनेन्द्र साहू के प्रयास से यह सब काम संभव हो पा रहा है। कोरोना काल में दो साल कॉलेज नहीं लगा। यहां की आवश्यकताओं को अब पूरी किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं से अनुरोध करते हुए श्री मध्यानी ने कहा कि नियमित रूप से कॉलेज आए और अच्छा रैंक लाए। प्रारंभ में कॉलेज के प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने कहा कि विधायक धनेन्द्र साहू विकास के लिए सदैव तत्पर है। आज का यह दिन इस कॉलेज के लिए स्वर्णिम दिन है। अभूतपूर्व उपलब्धियों से भरा हुआ दिन है। कॉलेज की स्थापना 24 अगस्त 2009 को हुई थी। यहां अभी 1540 छात्र, छात्राएं अध्ययनरत है। बताया कि कॉलेज अभी दो शिफ्ट में चल रहा है। पन्द्रह एकड़ में यह कॉलेज है परंतु बाउण्ड्रीवाल नही है।
इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति संध्या राव, अजय कोचर, हेमंत साहनी, लोकिन साहू, मंगराज सोनकर, अनुप खरे, अजय साहू, जुगा बाई, रूमेश्वरी देवांगन, एल्डरमैन रामा यादव, स्वर्णजीत कौर, शाहिद रजा, मेघनाथ साहू, ब्लॉक महामंत्री राजा चांवला, रामरतन निषाद, उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, निर्माण यादव, संदीप पारख, बीरबल राजपूत, सहदेव कंसारी, वीरू नागवानी, वीरचंद साहू, दीपाली राजपूत, अरूणा शुक्ला, शेखर बाफना, अशोक गोलछा, संतोष विश्वास, सुनील जैन, संदीप कोटक, विनोद कंडरा, मानसिंग धु्रव, अर्जुन साहू, तरूण कंसारी, चेंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष जवाहर जीवनानी, अनिल शाह, गुडडा भंसाली, अजय बंगानी, राजू सोनी, सौरभ सोनी, माखन निषाद, टिकेश गिलहरे सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 18 नवंबर। आईएसबीएम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फार्मेसी के द्वारा विश्व नेशनल फार्मेसी वीक के अवसर पर एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का कार्यक्रम एक साथ दो ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रायपुर के प्रख्यात कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ. धर्मेन्द्र चन्द्रवंशी पहुंचे। जिनके द्वारा विभिन्न शिविरों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का कार्य किया गया।
कोसमी सरपंच हुलसी कंवर ने कहा कि यूनिवर्सिटी के द्वारा आज हमारे गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। यह क्षण हमारे लिए बेहद सुखद अनुभव वाला है।
चरौदा सरपंच लक्षण नेताम ने विवि द्वारा पहुंचे स्वास्थ्य शिविर का अभिनंदन किया एवं आयोजन के संदर्भ में कहा कि मेरे जीवन में यह पहला अनुभव है कि कोई महाविद्यालय या विश्वद्यालय ग्राम में जाकर, ग्रामीणों के लिए कार्य किया हो। मैं पूरे यूनिवर्सिटी को साधुवाद देता हूं की उन्होंने नेशनल फार्मेसी वीक के अवसर पर हमारे गांव में शिविर का आयोजन किया। इसके पूर्व में भी कोरोना जागरूकता के लिए कैम्प किया गया। जो बहुत सराहनीय कार्य है। नि:शुल्क स्वस्थ शिविर लगाया गया था, जिसमें ब्लड प्रेशर जांच पल्स जांच और शुगर जांच, वजन जांच इसके साथ साथ सर्दी, खासी, सामान्य बुखार, सिरदर्द एवं अन्य स्वास्थ्य उपचार ये सभी ग्राम पंचयात मे नि:शुल्क जांच, उपचार एवं दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया। ग्राम पंचायत कोसमी और चरौदा इन दोनों ग्राम पंचायतों को मिलाकर 90 से भी अधिक व्यक्तियों का नि:शुल्क चिकित्सा उपचार एवं दवाइयों वितरण किया गया।
सभी ग्रामों में फार्मेसी के विद्यार्थियों और अध्यापकों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई, जिसके अंतर्गत ग्रामिणों को दवाइयों के बारे में जानकारी दिया गया। विवि कुलपति डॉ. आनंद महलवार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच समाज के हर वर्ग तक अनिवार्यता से हो। आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को भी स्वस्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता रहे। हमारे विवि के फार्मेसी संकाय के द्वारा नेशनल फार्मेसी सप्ताह के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम सराहनीय है।
इस पूरे शिविर के दौरान प्रमुखत: से स्कूल ऑफ फार्मेसी के विभागाध्यक्ष युगल किशोर राजपूत, सहा.प्राध्या. राजेन्द्र कुमार साहू, सहा.प्राध्या. अश्वनी साहू, सहा. प्राध्या. ओमप्रकाश साहू की महती भूमिका रही। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.विनय एम अग्रवाल, कुलपति डॉ. आनंद महलवार, कुलसचिव डॉ. बी पी भोल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. भूपेंद्र कुमार साहू, संकाय प्रमुख(डीन) डॉ. एन के स्वामी सभी ने फार्मेसी विभाग को बधाई दिया गया एवं आगे भी इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रोत्साहित और सहयोग किया जाएगा।
नवापारा-राजिम, 18 नवंबर। नवापारा के चंपारण चौक में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय का शानदार फूलमालाओं के साथ आतिशी स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष परदेशीराम साहू, भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, संजीव टिंकू सोनी, भूपेन्द्र सोनी, बॉबी चांवला, रेशम हुंदल, मुकुंद मेश्राम, धीरज साहू, इमरान सोलंकी, हितेश मंडई, ईश्वरी देवांगन, अनुज राजपूत, प्रीतेश साहू, दीपक तारक, अन्नपूर्णा देवांगन, तनु मिश्रा, नीता धीवर, पदमनी सोनी, ऐश्वर्य गोयल, खूबचंद साहू, हेमंत साहू, पोषण साहू, चेतन साहू, द्विज साहू, सुमीत सिन्हा, भूषण सोना, वीरेन्द्र साहू, रजत राजपूत आदि शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा/गरियाबंद, 18 नवंबर। लूट की नीयत से घर घुसकर व्यापारी दम्पत्ति व बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को छुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सभाकक्ष में बुधवार को एसपी पारुल माथुर ने बताया कि 16 नवंबर को थाना प्रभारी छुरा को सूचना मिली कि 2 अज्ञात लोग कारोबारी प्रहलाद पटेल के घर लूट की नीयत से घुसकर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गये हंै। सूचना पर तत्काल मौका पहुंचकर पता चला कि पीडि़त प्रहलाद पटेल व उनकी पत्नी काजल पटेल एवं पुत्र आशीष पटेल को चोटें आई थी। हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
सूचना पर जिला गरियाबंद पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंदेश सिंह ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव स्पेशल टीम के साथ छुरा नगर में प्रहलाद पटेल के घर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर छुरा प्रभारी निरीक्षक शोभा मडावी को आवश्यक दिशानिर्देश मार्गदर्शन दिये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर 2 अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध एवं हत्या के लूट के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी हेतु अलग अलग टीम बनाकर अलग अलग दिशाओं में भेजा गया।
पुलिस टीम द्वारा टीम द्वारा घटना कारित करने वाले आरोपी राजेश रात्रे (19 ) एवं गणेश उर्फ सोनू निषाद (22 ) दोनों निवासी पण्डरीपानीडीह गरियाबंद को पुण्डरीपानीडीह के जंगल से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताये कि प्रहलाद से उसके छुरा कॉलेज के पास स्थित प्लाट की सफाई हेतु 4 माह पूर्व 10,000 रूपये में ठेका लिया था, जिसका 2,000 रुपये ही प्रहलाद पटेल द्वारा दिया गया, शेष राशि नहीं मिलने से राजेश रात्रे को प्रहलाद पटेल से रंजिश था।
राजेश रात्रे द्वारा घटना में शामिल एक अन्य आरोपी गणेश उर्फ सोनू निषाद के साथ मिलकर 1 माह पूर्व ही लूट की योजना बनाई थी। एक माह पूर्व राजेश रात्रे प्रहलाद पटेल के दुकान सामान खरीदने गया, जहाँ उनके दुकान देखकर लूट की योजना बनाई थी। दोनों के द्वारा 2 दिनों तक प्रहलाद पटेल के दुकान एवं घर के पास की रेकी किये थे। सुनियोजित योजना के तहत दोनों आरोपी 16 नवंबर को शाम 6.30 बजे गडी के पास छुरा में मिले और पैदल प्रहलाद पटेल के घर करीब 8 बजे रात्रि में प्रवेश किये। राजेश रात्रे द्वारा प्रहलाद पटेल की पत्नी काजल पटेल के गले में चाकू टिकाकर पैसों की मांग की गई।
काजल पटेल द्वारा मना करने और चिल्लाने पर राजेश द्वारा काजल पटेल के सिर के पीछे चाकू से मारकर प्राणघातक हमला कर दिया। काजल पटेल का पुत्र आशीष पटेल बीच बचाव के लिये आया तो राजेश द्वारा आशीष पर भी चाकू से वार कर हमला किया तथा गणेश उर्फ सोनू निषाद द्वारा लोहे के गुप्ती से मारकर प्रहलाद पटेल पर प्राणघातक हमला किये और मौके से फरार हो गये थे। आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक चाकू एवं धारदार लोहे की गुप्ती को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर उपजेल गरियाबंद भेजा गया है।
गरियाबंद, 17 नवंबर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में प्री मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मींस अल्पसंख्यक ऑनलाईन छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मींस हेतु ऑनलाईन ओवदन 30 नवम्बर 2021 तक अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। उक्त तीनों योजनाओं में आवेदक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट स्कॉलरशीप डाट जीओवी डाट इन (ूूूण्ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद) या मोबाइल एप्प नेशनल स्कॉलरशीप (एनएसपी) पर आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग संयुक्त जिला कार्यालय भवन में संपर्क किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 नवंबर। जिला प्रशासन द्वारा संचालित रत्नगर्भा अकादमी फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जाम ’रेस’ अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नि:शुल्क कक्षाएं 16 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा 16 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हरमेश चावड़ा, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ए.आर.सी जेम्स, डॉ. आर.के. तलवरे, प्राध्यापकगण सीएल तारक, चन्द्रभान पटेल, गौतम कुर्रे, चित्रकांत शर्मा, पतंजली मिश्रा सहित विषय विशेषज्ञ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
इस अवसर पर कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रत्नगर्भा अकादमी राज्य शासन के राजीव युवा मितान क्लब अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को शिक्षा, खेल और व्यक्तित्व विकास से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि सीजीपीएससी या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण ही मुख्य आधार है। मन से नकात्मक विचार को निकालना पड़ेगा और अधिकतम प्रयास को अपनाना पड़ेगा।
कलेक्टर ने कहा कि गरियाबंद जिले की मिट्टी से बेशकीमती रत्न निकलते है। वहीं यहां के युवा भी रत्न के समान है, बस खुद को तरासने की आवश्यकता है। उन्हें कोचिंग से मार्गदर्शन मिल सकता है। इस दौरान उन्होंने अपने यूपीएससी परीक्षा के अनुभव सुनाए। उन्होंने प्रतिभागियों को तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाने की सीख दी।
जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने कहा कि रत्नगर्भा अकादमी से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाओं को मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने कहा कि सबका सपना होता है कि शासकीय सेवा के माध्यम से देश और समाज की सेवा करे, यह एक उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति की ओर से दो वाटर कूलर को कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए समर्पित किया गया।
ज्ञात है कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में संचालित इस अकादमी में जिले के सी.जी.पीएससी प्रारंभिक परीक्षा एवं व्यापम द्वारा आयोजित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया जाता है। इस वर्ष अकादमी में कोचिंग की सुविधा प्राप्त के लिए प्रतियोगी शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय के परिसर में ’रेस’ कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में पंजीयन करा सकते है। सम्पर्क हेतु 9169166935/8461887193 मोबाईल नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है। पिछले वर्ष से प्रारंभ हुए इस अकादमी में लगभग 300 से अधिक युवाओं ने कोचिंग की सुविधा का लाभ लेकर प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल किया था।
नवापारा-राजिम, 17 नवंबर। नवापारा सामुदायिक भवन में पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा के रायपुर जिला के आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक विजय गोयल ने केक काटकर धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया गया। उपस्थित जनों ने गोयल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। जिसमें प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, नवल साहू, प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला, रवि साहू, माया राम साहू, परदेशी राम साहू, नागेंद्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, किशोर देवांगन, हितेश मंडई, अजीत चौधरी, रेशम हुंदल, भूपेंद्र सोनी, बिसेसर हीरावनी, संजय साहू, धीरज साहू, अनुज राजपूत, अप्पू सोनकर, ऐश्वर्य गोयल, दीपेश सेन, इमरान सोलंकी सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतक मौजूद थे। गोयल ने इस सुनहरे पल के लिए सभी को हृदय से धन्यवाद दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 नवंबर। शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार आगामी 01 दिसम्बर से जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होने जा रही है। जिले के 67 समितियों के माध्यम से 76 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की जायेगी। इस वर्ष धान खरीदी व्यवस्था पर प्रशासन की कड़ी नजर है। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने मंगलवार को विभाग प्रमुख अधिकारियों की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में अवगत कराया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अधिकारियों को सहकारी समितिवार धान खरीदी के मॉनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को नोडल अधिकारियों को धान खरीदी व्यवस्था की बारीकियों से अवगत कराने
प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने जिले के सभी वास्तविक किसानों से धान खरीदी हो सके इसे ध्यान में रखते हुए मंडी अधिकारी को व्यापारियों को अब तक जारी अनुज्ञा पत्रक की सूची नोडल अधिकारियों को उपलब्ध कराने तथा आज के बाद अनुज्ञा पत्रक जारी नहीं करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जिला प्रमुख अधिकारियों को सोशल मीडिया पर भी नजर रखते हुए, शासन-प्रशासन अथवा सामाजिक सौहाद्र को प्रभावित करने वाली खबरों को जिला स्तरीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग समिति के संज्ञान में लाने कहा।
समीक्षा बैठक दौरान शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर नवाचार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करते रहने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने शासन की फ्लैगशीप योजनाओं के क्रियान्वयन एजेंसी विभागों को योजना अंतर्गत आवश्यक राशि का प्रस्ताव सीईओ जिला पंचायत को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और सभी एसडीएम को कोविड-19 वैक्सीनेशन शत प्रतिशत पूर्ण करने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर ऑनलाईन एन्ट्री पर विशेष ध्यान दिया जाए।
एसडीएम स्कूलवार शिविर आयोजित कर विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराये। इसी प्रकार जिले में जल जीवन मिशन के कार्य के साथ क्रेेडा द्वारा भी व्यापक कार्य कराये जा रहे हे। सभी एसडीएम संबंधित क्षेत्र में उक्त कार्यो का अवलोकन निरीक्षण करना सुनिश्चित करे।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने देवभोग में मिनी फूड पार्क निर्माण की आवश्यकताओं और एन.आर.एल.एम. की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने किसानों के राजस्व खसरों पर वृक्षों की संख्या नहीं होने की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया। बैठक में एडीएम जे.आर. चौरसिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, एसडीएम विश्वदीप, अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र साहू सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 नवंबर। बिजली बिल में सुरक्षानिधि वसूल किये जाने के विरोध में भाजपाइयों ने पारागांव अनुविभागीय अभियंता विद्युत विभाग के कार्यालय के सामने दो घंटे तक धरना देकर विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ज्ञात हो कि इससे पहले वरिष्ठ भाजपा पार्षद प्रसन्न शर्मा ने बिजली विभाग को आवेदन सौंपते हुए सुरक्षा निधि माफ करने का आग्रह किया था, लेकिन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
सोमवार को भाजयुमो की टीम ने बिजली दफ़्तर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और बिजली ऑफिस के बाहर बैठकर शांति पूर्ण रूप से धरना देते हुए इस मामले पर उचित कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पार्षद प्रसन्न शर्मा, भाजपा नेता परदेशी राम साहू ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सुरक्षा निधि वापस लेने और बिजली बिल दर की वृद्धि को रोकने कहा।
भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि की है। अपने घोषणापत्र के विपरीत कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय कर रही है। सरकार ने बिजली बिल हाफ की बात कही थी, यहां तो बिजली को पूरा साफ किया जा रहा है। प्रति यूनिट 48 पैसे की दर से वृद्धि करने के बाद सुरक्षा निधि के नाम पर लूट मचाया जा रहा है। सरकार की उदासीनता व शोषण नीति के कारण राज्य के भाइयों व बहनों को कर्ज लेकर बिजली बिल पटाने को मजबूर किया जा रहा है। भूपेश सरकार किसान व गरीब विरोधी है। अगर बिजली बिल में राहत नहीं दी गई, तो आने वाले समय में अपने अधिकार के लिए सडक़ की लड़ाई लड़ेंगे।
अनुविभागीय अभियंता श्री साहू ने प्रदर्शनकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि सुरक्षानिधि का निर्णय विद्युत नियामक आयोग का निर्णय है। अत: स्थानीय स्तर पर इसका हल निकाला जाना संभव नहीं है, लेकिन आपकी मांगों को हम विभागीय उच्चाधिकारियों तक पहुचायेंगे तथा स्थानीय स्तर पर सुरक्षानिधि को किस्त में जमा करने की सुविधा दे सकते है साथ ही यह राशि जमा नहीं करने वाले लोगों का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जायेगा।
प्रदर्शनकारियों के मांग पर उन्होंने इस बात पर भी सहमति दी कि अगले महीने से बिजली बिल हिंदी में प्रिंट होकर मिलेगा, जिससे उपभोक्ताओं सहजता से समझ सके कि किस-किस मद में उनसे बिल दिया गया है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष संचित तिवारी, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, वरिष्ठ पार्षद प्रशन्न शर्मा, परदेशी राम साहू, दयालुराम गाड़ा, महामंत्री नवल साहू, श्रेणिक जैन, भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, भूपेन्द्र सोनी, संजय साहू, दिनेश यादव, रेशम हुंदल, इमरान सोलंकी, चेतन साहू, कैलाश तिवारी, हितेश मण्डाई, अनुज राजपूत, प्रीतेश साहू, वीरेंद्र साहू, अप्पू सोनकर, मुकेश निषाद, अग्नि यादव, रामखिलावन साहू, दीपेश सेन, पिन्टू सेन, राज साहू, मनोज साहू, ईश्वरी देवांगन, भूषण सोना, रजत राजपूत, थनेन्द्र साहू, गुहाराम साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, महामंत्री नीता धीवर आदि उपस्थित थे। सफल कार्यक्रम आयोजन हेतु भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने आभार जताया।