छत्तीसगढ़ » कवर्धा
कवर्धा, 14 अक्टूबर। रिटर्निंग ऑफिसर विधानससभा -72 कवर्धा के पी सी कोरी ने लिखित शिकायत प्राप्त होने पर भाजपा उम्मीदवार विजय शर्मा को बिना अनुमति आम सभा करने एवं दो समुदाय के मध्य सामाजिक शांति बिगाडऩे के संबंध में नोटिस जारी किया है।
इस संबंध में उम्मीदवार विजय शर्मा को शिकायत पत्र में दी गई कंडिका की बिन्दुवार जवाब 14 अक्टूबर को शाम 04 बजे रिटर्निंग कार्यालय जिला कार्यालय, कबीरधाम में प्रस्तुत करने कहा गया है। समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
कवर्धा, 11 अक्टूबर। आज दोपहर पोड़ी बायपास के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस पेट्रोलिंग कार को ठोकर मार दी। हादसे में जवान बाल-बाल बचे।
बुधवार दोपहर रफ्तार से चल रही ट्रक ने पुलिस पेट्रोलिंग कार को ठोकर मार दी, जिससे जवान बाल-बाल बचे। मौके से ट्रक छोडक़र चालक फरार हो गया, वहीं शराबी कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11 अक्टूबर। गांजा परिवहन करते एक आरोपी को पंडरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से 2 पैकेट गांजा में कुल 1.310 किलो ग्राम गांजा एवं मोटर साईकल जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार थाना पण्डरिया पुलिस को 10 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि सिरमाडबरी का अजीत साहू बजाज मोटर साईकल में गांजा रखकर लोरमी तरफ से आ रहा है। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर सिरमा डबरी चौक के पास नाकाबंदी की गई, जहाँ एक व्यक्ति बिना न. के बजाज मोटर साईकल में आते दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
उसे नाम पूछने पर अपना नाम अजीत साहू उम्र 40 वर्ष पता सिरमाडबरी बताया। उसकी गाड़ी की डिक्की की तलाशी ली गई, डिक्की में 2 पैकेट में 1.310 किलो ग्राम गांजा (कीमती 13100 रु.बरामद हुआ। संदेही को गांजा रखने के सम्बन्ध में नोटिस दिया गया, जो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। आरोपी का कृत्य एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 20 (बी ) का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश कर रिमांड पर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के तहत शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के बिना अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान करने पर प्रतिबंध लगाया है। इसके तहत जिले के अन्तर्गत समस्त शासकीय एवं राज्य शासन के विभागीय इकाईयों, उपक्रमों के अमले कलेक्टर के बिना अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे अति आवश्यक होने पर आवेदन कार्यालय प्रमुख परीक्षण कर अनुशंसा के साथ अधोहस्ताक्षरकर्ता को नोडल अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।
जारी आदेश में बताया गया कि निर्वाचन कार्य संपादन के लिए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, सहित अन्य शाखाओं में जिन अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है, उन्हें तत्काल भारमुक्त करें। इस संबंध में केवल कार्यालयीन कार्य का हवाला देकर ड्यूटी आदेश निरस्त करने संबंधी पत्राचार मान्य नहीं होगा। निर्वाचन कार्य संपादन हेतु जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जा रही है, उन्हें आदेश तामील कराने की जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय/विभाग प्रमुख की होगी। अत: अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुले रहेंगे, कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाएगी। निर्वाचन कर्तव्य से मुक्त करने संबंधी आवेदन आवश्यक दस्तावेज (स्वास्थ्यगत समस्या होने पर मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट) सहित कार्यालय प्रमुख अनुशंसा के साथ नोडल अधिकारी को मतदान दल गठन के माध्यम से प्रस्तुत करेंगें। अवकाश अथवा निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने हेतु कोई भी अधिकारी/कर्मचारी सीधे इस कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत नहीं करेंगें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों मे होने वाले विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के पहले चरण में कबीरधाम जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्र में 7 नवम्बर 2023 को मतदान होगा। मतगणना 3 दिसम्बर को होगा। कबीरधाम जिले में दो विधानसभा क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा है। जिले में कुल मतदाता 6 लाख 47 हजार 549 है।
कवर्धा, 11 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने कल विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए गठित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने वहां इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य है। एमसीएमसी के माध्यम से सोसल मीडिया में विशेष निगरानी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे उपस्थित रहेंगे तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। एमसीएमसी समिति में इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है।
सभी टीम में अधिकारियों की और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो 24 घंटे निगरानी रखेगी। अवलोकन के दौरान जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋ तुराज बिसेन सहित कलेक्टोरेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले के विधानसभा पंडरिया एवं कवर्धा के लिए मतदान दलों के गठन के लिए प्रथम स्तरीय रेंडमाईजेशन 9 अक्टूबर को एनआईसी कक्ष में किया गया।
प्रथम स्तरीय रेंडमाईजेशन में पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी 01, 02, 03 का निर्धारण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस रेंडमाईजेशन में 125 प्रतिशत कर्मचारियों का चयन किया गया है। इस प्रक्रिया में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर श्री पीसी कोरी, पंडरिया श्री संदीप ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज सिंह बिसेन, नोडल अधिकारी मतदान दल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमके गुप्ता एवं सहायक नोडल अधिकारी मतदान दल श्री नभ वर्मा उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने बताया कि कबीरधाम जिले के विधानसभा 71 पंडरिया एवं 72 कवर्धा में कुल 803 मतदान केन्द्र बनाएं गए है।
इस बार आयोग के निर्देशानुसार जिले के इन दोना विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 कुल 20 पिंक मतदान केन्द्र अर्थात महिला मतदान केन्द्र, नि:शक्तजन मतदान केन्द्र 01-01 कुल दो और यंग बुथ मतदान केन्द्र 01-01 कुल 02 मतदान केन्द्र बनाएं जाएंगे। इन मतदान केन्द्रों के लिए भी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02, 03 का निर्धारण इस प्रथम स्तरीय रेंडमाईजेंशन में किया गया है। कबीरधाम जिले में दो विधानसभा क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा है। जिले में कुल मतदाता 6 लाख 47 हजार 549 है।
कवर्धा, 5 अक्टूबर। चार माह पहले नगर पंचायत पांडातराई के 12 पार्षदों के द्वारा रखे गए अविश्वास प्रस्ताव पर अंतत: उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश पर मतदान की तिथि कलेक्टर कबीरधाम ने तय कर दी है। शुक्रवार 13 अक्टूबर को अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यालय नगर पंचायत पांडातराई में मतदान होगा।
चार माह से चल रहे अविश्वास प्रस्ताव मामले का मतदान के बाद पटाक्षेप होगा। विधानसभा चुनाव के पहले होने वाले मतदान पर पार्षदों व आम जनता की जिज्ञासा बनी हुई है।
ज्ञात हो कि 1 वर्ष पूर्व 2022 में नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान के विरुद्ध पार्षदों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें अध्यक्ष एकमत से अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए थे। इस बार क्या होगा, यह मतदान के बाद ही पता चल पाएगा।
कवर्धा, 2 अक्टूबर। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिला आयुष विभाग द्वारा कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम कोयलारी में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
सेवा ही संकल्प के साथ ग्राम वासियों के नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और मरीजों को उनके स्वास्थ्य विकार के आधार आयुर्वेदिक दवाइयां दी गई तथा सेवन की विधि भी बताई गई। शिविर से पहले चिकित्सकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
कवर्धा, 2 अक्टूबर। कबीरधाम जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया। कलेक्टर जनमेजय महोबे, कवर्धा एसडीएम पीसी कोरी, डिप्टी कलेक्टर ऋतुराज बिसेन, अधीक्षक राजेन्द्र धुर्वे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट परिसर के प्रांगण में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पहुँच कर माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर उन्हें नमन किया गया। यहां पर महात्मा गांधी के देश के लिए अमूल्य योगदान को याद भी किए गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 29 सितम्बर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा इस वर्ष छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के सरोधा-दादर गाँव को राष्ट्रीय स्तर पर रजत श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम का पुरस्कार दिया गया है। सरोधा दादर को देश भर के 795 पर्यटन ग्रामों की प्रतियोगिता में विभिन्न मापदंडों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ ग्राम के रूप में चुना गया। पर्यटन दिवस के अवसर पर नई दिल्ली भारत मंडपम में आयोजित समारोह में सरोधादादर गाँव के मंगल सिंह धुर्वे ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने भारतीय पर्यटन मानचित्र पर कबीरधाम जिले के ग्राम सरोदा दादर को राष्ट्रीय स्तर पर रजत श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम का पुरस्कार मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
पुरस्कार के संबंध में बताया गया है कि सरोधा-दादर का चयन देश भर के 31 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के 795 गांवों में से किया गया है। सरोधा-दादर को ग्रामीण पर्यटन के लिहाज से स्थानीय परिवेश और प्राकृतिक मूल्यों के साथ ही श्रेष्ठ गतिविधियों के कारण नौ विभिन्न खण्डों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर यह पुरस्कार दिया गया। इनमें प्राकृतिक और सांस्कृतिक संसाधनों के संरक्षण, आर्थिक आत्म-निर्भरता, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सामाजिक आत्म निर्भरता, अधो संरचना तथा परिवहन संपर्क जैसे मापदण्ड शामिल थे।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरोधा-दादर की प्रविष्टि भेजने से पहले राज्य के भीतर जिले एक अन्दर ही प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सात गांवों को शामिल किया गया. इनमें से चौरा, डोंगरियाकला और सरोधा-दादर का चयन किया गया। इसके बाद राष्टी्रय स्तर पर तीन चरणों में स्पर्धा हुई। आवेदन पत्र के साथ ही सरोधा-दादर पर केन्द्रित पॉवरप्वाइंट प्रस्तुति और वीडियो भी भेजा गया। इसके अलावा इस गाँव की विशेषताओं को प्रदर्शित करने वाले फोटो भी पर्याप्त संख्या में भेजे गए।
अधिकारियों ने बताया कि सरोधा-दादर के अदिवासी परिवेश और ठेठ ग्रामीण वातावरण को सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र मानते हुए इन्फ्लुएन्सर मीट के अलावा, स्थानीय स्तर पर रोजगार पैदा करने वाली पर्यटन संस्थाओं और एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी को भी विशेष रूप से प्रचारित किया गया। साथ ही चिल्फी घाटी में प्रचलित हाथ से की गई कशीदाकारी और चित्रकारी को पर्याप्त प्रचार किया गया, जिसे स्पर्धा में विशेष महत्त्व मिला. इसी आधार पर सरोधा-दादर का चयन रजत वर्ग में देश के सर्वश्रेष्ठ ग्राम के रूप में संभव हुआ। सरोधा-दादर को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम का पुरस्कार मिलने में यह तथ्य भी विशेष प्रभावी रहा कि यहाँ सैलानियों और ग्रामीणों में बीच किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता साथ ही सरकार के प्रयासों में स्थानीय समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक संसाधनों के संरक्षण को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। यहाँ पर्यटन के माध्यम से ग्रामीण में क्षमता और ज्ञान का विकास भी किया जा रहा है. ये सभी कारण सरोधा-दादर को सर्वश्रेष्ठ गाँव बनाने में निर्णायक रहे।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कबीरधाम जिले में पर्यटन के विकास की संभावनाओं को विस्तार देने के लिए अलग-अलग प्रयास की जा रही है। ग्रामीण पर्यटन ग्राम सरोदा दादर के विकास के अध्ययन के लिए कलेक्टर जनमेजय महोबे, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल द्वारा राज्य के अलग-अलग जिलों में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने वाले इन्फ्लूएंसर को आमंत्रित कर भ्रमण कराया गया था। साथ ही कबीरधाम जिले में ग्रामीण पर्यटन के विकास की संभावनाओं के अध्ययन से अवगत भी कराया गया था।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय कवर्धा से करीब 50 किमी और चिल्फीघाटी से 5 किलोमीटर दूर स्थित सरोधा-दादर पर्वतों और घाटियों के बीच समुद्र तल से करीब 3 हजार फीट ऊंचाई पर स्थित है।
यहाँ आम तौर पर पूरे साल यहां पर्यटक आते रहते हैं लेकिन अक्टूबर माह से उनकी संख्या में बढ़ोतरी होने लगती है। ठंड के मौसम में यहां का तापमान कभी कभी शून्य से नीचे भी चला जाता है। यहाँ भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा इंग्लैंड, स्विट्जरलैंड और आस्ट्रेलिया से भी सैलानी आते हैं। खास तौर पर चिल्फीघाटी और सरोदा दादर में प्रकृति का आनंद लेने के लिए यहाँ पर्यटकों की आवाजाही बहुत अधिक रहती है। सरोधा-दादर में प्रकृति के सुन्दर नजऱों के कारण ग्रामीण पर्यटन की बहुत अधिक सम्भावना है।
सरोधा-दादर और पीड़ाघाट के पास एक वॉच-टॉवर भी बनाया गया है, जहाँ से सैलानी पर्वत और घाटी के सुन्दर दृश्य का आनंद ले सकते हैं। कवर्धा जिले में मुख्य रूप से बैगा आदिवासी निवास करते हैं, इनकी पारंपरिक जीवन शैली और संस्कृति सैलानियों को विशेष रूप से अपनी ओर आकर्षित करती है।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा आदिवासी बाहुल क्षेत्रों में और धार्मिक महत्व के स्थलों को खास तौर पर पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कराया जा रहा है। इनमें ट्राइबल टूरिज्म सर्किट को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इसके अलावा राज्य शासन ने भी ट्राइबल टूरिज्म सर्किट को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 28 सितंबर। कवर्धा जनपद पंचायत के बारदी पंचायत पदाधिकारी और ग्रामीण सचिव रमेश कुमार शर्मा को अन्यत्र स्थानांतरित करने से नाराज होकर कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर को आवेदन देकर स्थानांतरण रोकने की मांग की है।
ग्रामीणों ने आवेदन पत्र में लिखा है कि सचिव रमेश कुमार शर्मा को पंचायत बारदी में आए महज चार माह ही हुआ है और उनका कार्य बहुत अच्छा है, प्रतिदिन कार्यालय खुलता है सभी योजनाओं का लाभ हम ग्रामवासी को समय पर मिल रहा है। जिला पंचायत के आदेश अनुसार रमेश शर्मा सचिव का स्थानान्तरण ग्राम पंचायत सेमो होगया है जिससे ग्राम पंचायत बारदी में समस्या होगी।
बारदी के ग्रामीणों ने सचिव रमेश कुमार शर्मा को यथावत रखने के लिए कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा को भी आवेदन दिए हैं और अनुरोध किए हैं कि उनके अन्यत्र स्थानांतरित होने से पंचायतवासियों को परेशानी होगी ।
पंचायत सचिव रमेश कुमार शर्मा को यथावत रखने के लिए ग्राम पंचायत के उप सरपंच और कल्यानी चंद्रवंशी (पंच वार्ड नंबर 9) सरिता साहू पंच वार्ड नंबर 01, चरण चंद्रवंशी पंच वार्ड नंबर 10, दुर्गेश पंच वार्ड नंबर 07,उमा बाई पंच वार्ड नंबर 04 सहित ग्राम पंचायत बारदी लगभग सैकड़ों की संख्या में पंचायत के महिला एवं पुरुष अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर स्थानांतरण रोकने की मांग की है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 28 सितंबर। बोड़ला ब्लॉक के जैतपुरी गांव के ग्रामीण शिक्षकों की मांग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
कवर्धा जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम जैतपुरी के शासकीय प्राथमिक शाला में 4 शिक्षक हैं जिनमें से एक शिक्षिका मातृत्व अवकाश में फरवरी तक है और एक शिक्षिका का अभी प्रतिनियुक्ति मुंगेली जिला के उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में हो गया, जिससे विद्यालय में पढ़ाई प्रभावित हो रहे हैं। यहां 100 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, वर्तमान में दो ही शिक्षक हैं। इसे देखकर ग्रामीणों ने आज जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में शिक्षको के मांग के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
ग्रामीणों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार एक ओर आत्मानंद स्कूल की शुरुवात तो किया हैं लेकिन वहां के लिए शिक्षक की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं और गांव में पहले से पढ़ाने आने वाले शिक्षकों को आत्मानंद स्कूल में अचानक से भेज रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप गांव के स्कूलों में शिक्षकों के अभाव हो रहे हैं और ग्रामीण स्तर के बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि आत्मानंद स्कूल में हमारे गांव के बच्चों को सरकार पढ़ाए या फिर यहां शिक्षकों की तत्काल व्यवस्था करे जिससे विद्यार्थियों के भविष्य अंधकारमय होने से बच सके । साथ ही साथ शासकीय हाई स्कूल बेंदरची में विगत चार साल से गणित और संस्कृत के शिक्षक नहीं है, इसके संबंध में भी पुन: अवगत कराया गया और शिक्षकों की मांग की।
इस दौरान ग्राम पंचायत बेंदरची के सरपंच जन प्रतिनिधि संजय पटेल,शासकीय प्राथमिक शाला जैतपुरी के विद्यालय समिति के अध्यक्ष बीरबल पटेल एवं उपाध्यक्ष हरिराम साहू, सरजू पटेल ,शिवलाल पटेल, जेठू पटेल, पंचगणों में अश्वन साहू, शुभऊ ,राधेश्याम पटेल,ग्राम पटेल संतोष साहू,शिवलाल ,रसपाल धरम पटेल , पालकगण सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कवर्धा, 27 सितंबर। नाबालिग से छेड़छाड़ कर धारदार हथियार से वार करने वाले सिरफिरे आशिक व एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
कबीरधाम के थाना सिटी कोतवाली में नाबालिग बालिका अपने परिजनों के साथ थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं विगत दो माह से स्कूल या कहीं भी आती जाती हूँ, तो रमेश पात्रे अपने साथी जयंत बंजारे के साथ आकर आये दिन रोड में रुकवाकर छेडख़ानी कर शादी करने को कहता है। मेरे द्वारा मना करने पर मुझे जान से मारने की धमकी देता है। 24 सितंबर की दोपहर एक बजे मैं सब्जी लेने गई थी। उसी समय रमेश पात्रे मोटर सायकल से आया और मुझे रोककर मेरा हाथ को पकड़ लिया और छेडख़ानी करते हुए मुझसे शादी करने बोला। मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करने लगा और अपने जेब से चाकू निकालकर मेरे बाएं हाथ की कलाई में वार किया है।
थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एम.बी. पटेल द्वारा विशेष टीम गठित कर आरोपियों के पता तलाश हेतु रवाना किया गया।
टीम के लगातार प्रयासों से आरोपी रमेश पात्रे (19 वर्ष) , यशवंत बंजारे (22 वर्ष) दोनों निवासी जंगलपुर, थाना पांडातराई जिला कबीरधाम का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक डिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 27 सितंबर। भाजपा मंडल पंडरिया ने बिजली कटौती को लेकर कल बिजली ऑफिस का घेराव किया। समय सीमा पर समाधान करने का आश्वासन देने पर माने।
घेराव के पहले गांधी चौक पानी टंकी के पास आमसभा भी रखा गया था, जिसमें भाजपाइयों ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। शाम पांच बजे ऑफिस का घेराव किया गया। इस दौरान तहसीलदार श्री सोनपिपरे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री पटेल , टी.आई पंडरिया एवं डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।
बिजली विभाग से असिस्टेंट इंजीनियर श्री अग्रवाल को भी ज्ञापन सौंपा गया और छ: सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई। समय सीमा पर समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
भाजपाइयों ने कहा कि सबसे ज्यादा समस्या बिजली कटौती और बार-बार बंद होने से आम नागरिक परेशान हैं और जल्दी ठीक नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान भाजपा के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 27 सितंबर। गणेश चतुर्थी पक्ष में आदर्श शिव नवधा समिति रैतापारा द्वारा सात दिवसीय नवधा भक्ति का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने ग्रामवासियों द्वारा पूर्व में किए गए मांग के अनुरूप विकास कार्यों में टीन शेड निर्माण,बोर खनन एवं मोटर पंप के लिए 3.75 लाख के स्वीकृत विकास कार्य का भूमिपूजन किया।
महेश चंद्रवंशी के आगमन पर ग्रामवासियों एवं समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत पश्चात श्री गणेश एवं नवधा रामायण की पूजा-अर्चना करते हुए जनपद सदस्य राजू चंद्रवंशी, ग्रामपंचायत प्रतिनिधि, ग्रामाचार्य तथा समिति सदस्य की मौजूदगी में भूमिपूजन किया गया।
महेश चंद्रवंशी ने भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार द्वारा सनातन संस्कृति को संरक्षित हेतु किए गए कार्य की संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए आयोजन एवं आमंत्रण हेतु सभी का धन्यवाद करते हुए भविष्य में विकास की गति को और तेज करने का आश्वासन दिया तथा आदर्श नवधा समिति को 10 हजार की सहयोग राशि भेंट की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेश चंद्रवंशी के साथ शीतला राजकुमार चंद्रवंशी जनपद सदस्य, अन्नू कस्तूर धुर्वे सरपंच रैतापारा, सुनीता रूपेश चंद्रवंशी उपसरपंच रैतापारा, समिति सदस्य, ग्रामवासी, पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 25 सितंबर। संविदा कर्मचारी कल्याण संघ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पण्डरिया संविदा कर्मचारी द्वारा मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जा रहा है।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पण्डरिया के संविदा कर्मचारी द्वारा 22 सितंबर से मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
संविदा कर्मचारियों कल्याण संघ के अध्यक्ष अमित देवांगन ने बताया कि पूर्व में ज्ञापन के माध्यम से संविदा कर्मचारी के संघ ने अपनी एक सूत्रीय मांग को सौंपा था। प्रबंध संचालक के द्वारा उचित आश्वासन नहीं मिलने के कारण बेमुद्दत धरने पर बैठने पर मजबूर हुए। जब तक हमारी मांगों को प्रशासन के द्वारा पूरा नहीं किया जाता है, हम धरने पर बैठे रहेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 23 सितम्बर। संसद में महिला आरक्षण विधेयक पास हो गया है, इसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम दिया गया है। इस अधिनियम का स्वागत करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री और कबीरधाम जिला पंचायत की सभापति भावना बोहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केन्द्रीय कैबिनेट के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
भावना बोहरा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय का देश की हर महिलाएं सहर्ष स्वागत कर रहीं हैं। भारत की सनातन संस्कृति के अनुरूप ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता:’ को चरितार्थ करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार पुन: महिलाओं के प्रति अपने सम्मान और उनके सशक्तिकरण हेतु ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ को संसद में पेश किया। यह हम सभी महिलाओं के लिए एक आत्मगौरव का क्षण है इसके साथ ही भारत की राजनीति का एक स्वर्णिम अध्याय है।
उन्होंने कहा कि ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण का मुख्य स्तंभ बनेगा। लोकसभा हो या विधानसभा महिलाओं को अपने क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने का एक नया अवसर मिलेगा। आज हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी प्रतिनिधित्व का लोहा मनवा रही हैं। शिक्षा हो या खेल, सेना हो या अनुसंधान, राजनीति हो या सिविल सेवा हर क्षेत्र में महिलाएं अग्रणी भूमिका निभाते हुए देश के विकास में बराबर किस सहभागी बन रही है। इस अधिनियम के माध्यम से लोकसभा एवं विधानसभा की सीटों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा,जिससे अधिक से अधिक महिलाएं लोकतंत्र के मंदिर हो या विधानसभा मुखरता से अपने क्षेत्र की विकास के लिए अपनी बात रखेंगी।
जनता की आकाँक्षाओं, उम्मीदों और उनकी जरूरतों के लिए सदन में चर्चाओं में सहभागी बनते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य सहयोग देंगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 17 सितंबर। विश्वकर्मा जयंती पर रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा विकासखंड क्षेत्र में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा जगह-जगह स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा पाठ प्रारंभ कर दिया गया है।
आज दिन भर देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की आराधना और पूजा चलती रही है। दिन भर पूजा पाठ के बाद कल हवन पूजन कर भगवान विश्वकर्मा को विसर्जित किया जाना है।
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 राजमहल कॉलोनी में विश्वकर्मा व्यापार समिति एवं विश्वकर्मा उत्सव समिति के द्वारा देश शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति रखी गई। आज दोपहर विधि विधान से पूजा पाठ का भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई जिसमें नगर के व्यापार समिति के सदस्य मां बंजारी गेराज पूजा फ्लेक्स अमृत तुल्य चाय सेंटर प्रकाश चॉइस सेंटर न्यू शक्ति क्लाथ सेंटर न्यू शक्ति ट्रेडिंग न्यू शक्ति जनरल स्टोर राज कृषि केंद्र वैश्णवी ऑटो पार्ट्स पटेल ऑटो पार्ट्स श्री राम टाइल्स के संचालकों ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रतिमा स्थापित करने में सहयोग प्रदान किया ।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 17 सितंबर के दिन देवशिल्पी विश्वकर्मा जयंती मनाई जाने की परंपरा रही है विश्वकर्मा जयंती के दिन समस्त मैकेनिक को के द्वारा अपने सामान औजारों की पूजा अर्चना की जाती है इसके अलावा लोगों के द्वारा अपने वाहन आदि की पूजा किए जाने की परंपरा है जयंती के दिन समस्त कामगारों के द्वारा काम बंद कर अपने औजारों के पूजा पाठ किया जाता है । आज सवेरे से ही नगर के साथ कामगारों के द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर अपने औजारों की पूजा पाठ कर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित किया। साथ ही सामान्य लोगों ने भी अपने-अपने वाहन और अन्य मैकेनिक सामानों की पूजा पाठ कर विश्वकर्मा जयंती मनाई।
खदान देखने मलाजखंड जाते हैं लोग
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बोड़ला व आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में स्थित मलाजखंड के खदान घूमने जाते हैं। विश्वकर्मा जयंती के दिन ताम्र अयस्क के माइंस को जन सामान्य के लिए खोला जाता है क्षेत्रीय लोगों के अलावा आसपास के सैकड़ो गांव के लोग मलाजखंड में ताम्र अयस्क की खुली खदानों को देखने जाते हैं। आज भी बड़ी संख्या में बोड़ला विकासखंड के कई गांव से लोग मलाजखंड में खुली खदान को देखने के लिए गए हैं।
इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए नगर के पुराने मैकेनिक संतोष केसरवानी ने बताया कि आजकल गांव गांव में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियां रखी जाती है और पूजा पाठ किया जाता है।
पहले लोग भगवान की फोटो की पूजा कर सवेरे से ही दिन भर के लिए मलाजखंड के खदान को देखने जाया करते थे, वह परंपरा आज भी कायम है भले ही कम लोग जाते हैं लेकिन मलाजखंड खदान देखने के लिए आज भी बड़ी संख्या में लोग जाते हैं।
कवर्धा, 8 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुपालन में आगामी विधान सभा निर्वाचन की तैयारियों में जिले में मादक पदार्थों के अवैध परिवहन, भण्डार और उनके विक्रय रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर जनमेजय महोबे और एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कल छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के अमरकंटक मार्ग पर स्थिति जिले के अंतिम चेकपोस्ट पोलमी का औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने इस मार्ग पर आने और जाने वाले सभी चार पाहिया वाहनों की जांच करने और उनका रिकार्ड रखने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान पूर्व में इस मार्ग से गुजरने वाली सभी गाडिय़ों की रिकार्ड की जानकारी ली। कलेक्टर ने वनविभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त जांच टीम को बैरियर पर रहने के निर्देश दिए है।
एसपी डॉ पल्लव ने भी ककदूर थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पंडरिया एसडीएम और एसडीओपी विशेष रूप से उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले में मादक पदार्थों के अवैध भण्डारण, परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन मिशन मोड पर है। पिछले सप्ताह चिल्फी के अंतर्राज्जीय चेक पोस्ट पर एक वाहन की जांच के दौरान नगद एक करोड़ रूपए मिली थी। वही जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर वाहनों की जांच चल की जा रही है। पिछले दिनों पिपरिया चौके के अंतर्गत दो गावों में शराब की अवैध बिक्री पर भी राजस्व और आबाकरी विभाग की संयुक्त टीम ने एसडीएम कवर्धा के नेतृत्व में कार्रवाई की है।
कलेक्टर श्री महोबे ने पुलिस अधीक्षक के साथ आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों और जिले में मादक पदार्थों के अवैध परिवहन,विक्रय और भण्डारण पर गहन समीक्षा भी हो चुकी है। बैठक में आयोग के निर्देशन में जिले के सभी मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प सहित अन्य मुलभूत सुविधाएं पर चर्चा हुई थी। कलेक्टर ने मतदान दलों के रूट-चार्ट तैयार करने और बाहर से आने वाली सभी सुरक्षा फोर्स को ठहराने लिए मूलभूत सुविधाओं सहित भवनों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए है। वहीं जिले में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण करने के लिए विभागों की संयुक्त टीम बनाई जाएगी। संयुक्त टीम में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग, आबकारी विभाग के अधिकारी-अमला शामिल होगें। कलेक्टर ने इन सभी विभागों के अधिकरियों के समन्वय से काम करने और निष्पक्षता सहित कठोरता से कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 5 सितंबर। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है। आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद संतोष पांडे, जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू, जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी जसविंदर बग्गा तथा जिला महामंत्री संतोष पटेल ने आरोप पत्र भी जारी किया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद संतोष पांडे ने कहा कि सन 2000 में भारतीय जनता पार्टी के नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने यहाँ के क्षेत्रवासियों की भावनाओं को समझा और छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की घोषणा संसद में की और छत्तीसगढ़ के लोगों ने भाजपा पर 15 साल तक विश्वास दिखाया।
यह 15 साल छत्तीसगढ़ के लिए विकास का स्वर्णिम काल था जिससे एक नए बने राज्य में अनेको चुनौतियों के बीच, जब छत्तीसगढ़ की छवि बीमारू राज्य और एक पलायन करने वाले राज्य की बनी हुई थी, तब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिन-रात समर्पित कर छत्तीसगढ़ के लिए सुदृढ़ विकास और अंत्योदय पर आधारित सर्वांगीण हितेषी नीतियां निर्मित की। एक रुपये किलो चावल की योजना से लेकर सडक़ों का जाल बिछाने और शिक्षा के प्रसार से लेकर स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने तक भाजपा की सरकार ने डेढ़ दशक छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की है। फिर 2018 में कांग्रेस ने झूठे वादों, फरेब और प्रलोभन से रचित एक घोषणा पत्र तैयार किया और गीता और गंगाजल की कसम खाकर छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को ठग कर उनसे वोट हासिल किए।
आज इस दुर्घटना को 5 साल पूरे होने आए हैं और छत्तीसगढ़ की जनता उस छल को भूली नहीं है, किस प्रकार कांग्रेस के नेताओं ने महिलाओं को शराबबंदी के नाम पर, युवाओं को नौकरी और बेटोजगारी भत्ते के नाम पर, बुजुर्गों और विधवा महिलाओं को पेंशन के नाम पर, किसानों को बोनस के नाम पर, आदिवासियों को लुभावने वादों के नाम पर और पूरे प्रदेश को यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम और विकास जैसे झूठे दावों के नाम पर धोखा दिया है।
आज 5 साल बाद कांग्रेस की यह स्थिति है कि ना तो यह अपना पुराना घोषणा पत्र जनता को दिखा सकती है और ना ही नया घोषणा पत्र बनाने के लिए जनता के बीच जा सकती है। पिछले 5 सालों में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़वासियों के लिए भले ही कुछ नहीं किया लेकिन प्रदेश के भ्रष्टाचारियों और कमीशनखोरों के लिए सुनहरे दरवाजे जरूर खोल दिए हैं। 15 वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ की पहचान एक विकास आधारित राज्य के रूप में बनाई थी लेकिन 5 सालों में कांग्रेस की सरकार ने विकसित हो रहे छत्तीसगढ़ की छवि ईडी और सीडी वाले प्रदेश की निर्मित कर दी है।
सांसद श्री पांडे ने आगे कांग्रेस पर घोटालों की सरकार चलाने का आरोप लगाते कहा कि पिछले 5 सालों में कोयला घोटाला, शराब घोटाला, पीडीएस घोटाला, गौठान घोटाला, यहां तक कि महादेव एप के जुआ सट्टा में भी सरकार की भागीदारी और भ्रष्टाचार खुलकर सामने आ चुका है. आज छत्तीसगढ़ की स्थिति यह हो चुकी है कि 5 साल में छत्तीसगढ़ के लिए भ्रष्टाचार का अड्डा, नशे का कारीडोर और अपराधियों के लिए संरक्षित स्थान जैसे शब्द उपयोग किए जाते हैं।
सांसद श्री पांडे ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री के पुत्र उदयनिधि स्टालिन के बयान पर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमारा देश सदैव सनातन परंपरा का वाहक रहा है। आज कांग्रेस और उसके सहयोगी दल लगातार हमारी परपराओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। जनता सब देख रही है और इनको माफ नहीं करेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 2 सितंबर। सामाजिक भवन निर्माण कार्य व मिनीमाता चबूतरा निर्माण को शुरू हुए 6 महीने हो जाने के बाद भी अब तक अधूरा है, जिससे सतनामी समाज के लोगों में आक्रोश है। यह खबर ‘छत्तीसगढ़’ में प्रकाशित होने के बाद निर्माण कार्य पुन: चालू कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि कबीरधाम नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्र, 05 में राज्य की पहली महिला सांसद मिनी माता की प्रतिमा स्थापना के लिए चबूतरा निर्माण किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य 6-7 माह से बंद था। निर्माण कार्य के अब तक अधूरे काम को लेकर समाज के लोगों में आक्रोश था। वे संबंधित ठेकेदार पर मनमानी ढंग से काम रोककर रखने का आरोप लगा रहे थे।
समाज के जिला मीडिया प्रभारी रूपेश भट्ट व युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष कमल बंजारे ने मीडिया को बताया था कि वार्ड क्र 13 में सामाजिक भवन निर्माण कार्य व मिनीमाता चबूतरा निर्माण काम को शुरू हुए 7 महीने हो जाने के बाद भी निर्माण अब तक अधूरा है, जिसको लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं इंजीनियर से शिकायत की गई, जिसके बावजूद अब तक काम चालू नहीं किया गया है।
युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि ने निर्णय लिया था कि कार्य तत्काल चालू नहीं किया गया तो आगामी बोड़ला दौरे में वन मंत्री मो. अकबर को निर्माणाधीन स्थान पर काफिला रोककर प्रदर्शन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर रूटीन चेकिंग के दौरान पकड़ाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला/कवर्धा, 2 सितंबर। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर चिल्फी में आबकारी विभाग के चेकपोस्ट पर शुक्रवार शाम में निजी वाहन की तलाशी में एक करोड़ रुपए नगदी बरामद हुआ है। लग्जरी कार के माध्यम से आरोपियों द्वारा फरीदाबाद से संबलपुर एक करोड़ रुपए संदिग्ध तरीके से बिना कागजात के ले जाया जा रहा था। चिल्फी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इस विषय में जिला आबकारी अधिकारी आशा सिंह से मिली जानकारी के अनुसार चिल्फी थाना क्षेत्र में लग्जरी कार में फरीदाबाद हरियाणा व दिल्ली के चार युवक फरीदाबाद से दिल्ली होते हुए संबलपुर ओडिशा एक करोड़ रुपए ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि चिल्फी में अंतरराज्यीय सीमा पर आबकारी बैरियर में छोटी बड़ी वाहनों की चेकिंग की जाती है, इसी दौरान कार क्रमांक डीएल 2 डीबीए 3131 वहां से गुजर रही थी। कार में चार लोग सवार थे। टीम ने चेकिंग के दौरान कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगे। आबकारी टीम ने तत्काल आरटीओ बैरियर पर कॉल कर इसकी जानकारी दी। आरटीओ बैरियर पर नाकेबंदी कर कार को रोका गया। घटना की जानकारी जिले के कलेक्टर व एसपी को भी दी गई।
पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं, जिनमें निशांत वैद (35 वर्ष) सेक्टर 22 फरीदाबाद हरियाणा, राहुल रावत (32 वर्ष) बसेल्वा कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा, नरेंद्र कुमार सहाय (33 वर्ष) जहांगीरपुरी नई दिल्ली और विपिन सिंह (28 वर्ष) मयूर विहार फेज वन दिल्ली को कार में कैश ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
घटना में प्रयुक्त कार संजीव हरि पिता सतबीर सिंह दिल्ली के नाम पर रजिस्टर्ड है। बैग में कैश बरामद होने पर रूपयों को गिनने के लिए मशीन मंगाना पड़ा। बैग में सभी 500 के नोट थे। संदिग्धों ने पूछताछ में बैग में एक करोड़ रुपए होना बताया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 1 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आज पार्टी ने स्थानीय विधायक के खिलाफ एक चुनावी पोस्टर लांच किया है।
पोस्टर लांच करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि अब भाजपा जिले की दोनों विधानसभा सीटों के कांग्रेस विधायकों के खिलाफ आक्रामक प्रचार शुरू कर चुकी है और ये नवीनतम पोस्टर हमारे प्रचार को जनता तक लेकर जाएगा, जिसमें स्थानीय विधायक के पांच सालों के काम को बताया गया है कि किस तरह विधायक मो. अकबर ने कवर्धा की जनता को छलने का काम किया है।
पोस्टर लांचिंग अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी जसविंदर बग्गा ने बताया कि इन चुनावों में पार्टी नए नए प्रचार के तरीकों से प्रदेश की कांग्रेस सरकार की पोल खोल रही है। विधायक के खिलाफ बना पोस्टर इसी कड़ी में एक है। भारतीय जनता पार्टी बहुत जल्द कांग्रेस और कवर्धा विधायक के खिलाफ अपना आरोप पत्र भी लेकर आ रही है, जिसके माध्यम से विधायक से पांच साल के उनके कार्यकाल पर सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ता पूरे जिले में हमारे चुनाव चिन्ह और विचारों के साथ घर घर तक पहुंच कर कांग्रेस की वादाखिलाफी पर लोगों को बता रहे हैं।
पोस्टर लांच के मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील दोषी, कुंडा मंडल के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, कवर्धा मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, युवा मोर्चा जिला मंत्री रामचरण साहू, लाला कौशिक, संजय, अरविंद वर्मा, नीलेश चंद्रवंशी,हुतेंद्र सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री अकबर के सामने प्रदर्शन की तैयारी में सतनामी समाज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 31 अगस्त। सामाजिक भवन निर्माण कार्य व मिनीमाता चबूतरा निर्माण को शुरू हुए 7 महीने हो जाने के बाद भी अब तक अधूरा है, जिससे सतनामी समाज के लोगों में आक्रोश है। वे कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के सामने प्रदर्शन की तैयारी में हैं।
ज्ञात हो कि कबीरधाम नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्र, 05 में राज्य की पहली महिला सांसद मिनी माता की प्रतिमा स्थापना के लिए चबूतरा निर्माण किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य 6 -7 माह से बंद है। निर्माण कार्य के अब तक अधूरे काम को लेकर समाज के लोगों में आक्रोश है। वे संबंधित ठेकेदार पर मनमानी ढंग से काम रोककर रखने का आरोप लगा रहे हंै। समाज के जिला मीडिया प्रभारी रूपेश भट्ट व युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष कमल बंजारे ने मीडिया को बताया कि वार्ड क्र 13 में सामाजिक भवन निर्माण कार्य व मिनीमाता चबूतरा निर्माण काम को शुरू हुए 7 महीने हो जाने के बाद भी निर्माण अब तक अधूरा है, जिसको लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष्,ा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं इंजीनियर से शिकायत की गई, जिसके बावजूद अब तक काम चालू नहीं किया गया है।
युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि ने निर्णय लिया है कि कार्य तत्काल चालू नहीं किया गया तो आगामी बोड़ला दौरे में वन मंत्री मो.अकबर को निर्माणाधीन स्थान पर काफिला रोककर प्रदर्शन किया जाएगा।
लोहारा पूर्व माध्यमिक स्कूल का हाल, जमीन पर बैठकर 300 बच्चे करते हंै पढ़ाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 अगस्त। कल कैबिनेट मंत्री मो. अकबर के काफिले को रोककर स्कूल के बच्चों ने नारा लगाया -हमारी मांगें पूरी करो। लोहारा पूर्व माध्यमिक स्कूल जर्जर है, जिससे उनकी पढ़ाई प्राथमिक स्कूल में रही है। यहां जगह नहीं होने के कारण बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते हैं।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के वार्ड-11 बाजार चौक के पास पूर्व माध्यमिक स्कूल है। भवन पुराना होने से छत का प्लास्टर टूटकर गिर रहा था, जिसके चलते यह स्कूल वर्ष 2021-22 यानी 3 साल से बालक प्राथमिक स्कूल में लग रहा है। यहां भी पर्याप्त जगह नहीं है। पूर्व माध्यमिक स्कूल में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के 300 से ज्यादा बच्चे तीन कमरे में बैठकर पढ़ाई करने में मजबूर हंै। पर्याप्त जगह नहीं होने पर भी बच्चों को भेड़-बकरियों की तरह जमीन पर बैठाया जा रहा है। पूर्व माध्यमिक स्कूल की शिफ्टिंग के चलते व्यवस्था के तौर पर प्राथमिक स्कूल में दो पॉलियों में कक्षाएं लग रही है। सुबह 7 से 11 बजे तक कक्षा पहली से 5वीं तक करीब 200 बच्चे पढ़ते हैं। इसके बाद दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक पूर्व माध्यमिक स्कूल की कक्षा 6वीं से 8वीं तक की कक्षाएं लगती है, जहां बच्चों की संख्या 300 से भी ज्यादा है। यहां समस्या बढ़ती ही जा रही है।
मरम्मत के लिए 7.30 लाख मंजूर, काम शुरू नहीं
पूर्व माध्यमिक स्कूल के शाला प्रबंधन व विकास समिति के अध्यक्ष डाकेश्वर श्रीवास ने बताया कि स्कूल भवन की मरम्मत के लिए 7.30 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है। जिस ठेकेदार को काम मिला है उसने अब तक रिपेयरिंग शुरू नहीं किया है। ठेकेदार का कहना है कि जितनी राशि स्वीकृत हुई है उतने में भवन बनाना संभव नहीं है। इधर इन तमाम अव्यवस्था और गतिरोध के बीच काम नहीं होने से परेशानी विद्यार्थियों को हो रही है।
न मंत्री सुन रहे न अफसर,
डाकेश्वर श्रीवास बताते हैं कि मिडिल स्कूल भवन जर्जर हो चुका है। नए स्कूल भवन के लिए पिछले एक साल से कैबिनेट मंत्री, उप-मुख्यमंत्री, कलेक्टर, डीईओ को पालकों के साथ जाकर ज्ञापन दिया गया लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। बारिश होने पर प्राथमिक स्कूल भवन में भी छत से पानी टपकता है, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसकी वजह से बच्चे परेशान हैं। इधर पालकों ने भी कहा है कि स्कूल में व्याप्त समस्याएं दूर की जाए।