‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला /कवर्धा, 16 नवंबर। संयुक्त टीम ने 314 क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते ट्रक जब्त किया।
ज्ञात हो कि धान खरीदी प्रारंभ होते ही जिले में अवैध धान परिवहन को लेकर प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है जिले के मध्य प्रदेश के सीमा से जुड़े क्षेत्र में प्रशासन द्वारा टीम बनाकर अवैध धान परिवहन करने वाले लोगों पर कड़ी नजर प्रशासन के द्वारा रखी जा रही है।
इसी कड़ी में नए कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिले में धान के अवैध परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए बनाई गई संयुक्त टीम ने गुरुवार को पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम रहमान काँपा स्थित लघुवनोपजन नाका पर 314 क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते ट्रक जब्त किया।
जिला खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम ने बताया कि खाद्य और मंडी के संयुक्त जांच दल द्वारा वनोपज जांच नाका रहमानकांपा विकासखण्ड पंडरिया में वाहन क्रमांक सीजी 16 सी एल 1676 में 734 बोरी (314 क्विंटल)अवैध धान का परिवहन करना पाया गया। वाहन में मध्य प्रदेश से राजनांदगांव धान परिवहन किया जा रहा था।
पूरा मामला अंतराज्यीय धान परिवहन का है। धान की संपूर्ण मात्रा ट्रक में लोड सहित आगामी आदेश पर्यंत तक मंडी परिसर कृषि उपज मंडी पंडरिया जिला कबीरधाम की अभिरक्षा में रखा गया है। कलेक्टर के निर्देश पर जिले में धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
राज्य स्तरीय स्पर्धा में 12 चयनित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला/कवर्धा, 11 नवंबर। सुदूर वनांचल क्षेत्र की 12 बालिका कबड्डी खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए किया गया है। कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित ग्राम खेल समिति के माध्यम से इन बालिकाओं ने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने खेल कौशल और समर्पण का परिचय दिया है। यह चयन उनके दृढ़ निश्चय और लगातार प्रयासों का प्रतीक है, जो खेल के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने खिलाडिय़ों को बधाई दी और उनके उत्साहवर्धन के लिए पुलिस विभाग द्वारा नि:शुल्क वाहन व्यवस्था की घोषणा की, ताकि ये खिलाड़ी प्रतियोगिता में बेझिझक और सुविधाजनक रूप से भाग ले सकें। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि यह चयन न केवल आपकी मेहनत का परिणाम है, बल्कि आपके क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं की पहचान को भी उजागर करता है। श्री सिंह ने सभी खिलाडिय़ों से अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र का गौरव बढ़ाने का आह्वान किया।
इन खिलाडिय़ों के चयन से वनांचल क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इसे पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण मानते हुए कबीरधाम पुलिस और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का मानना है कि पुलिस विभाग के सहयोग और मार्गदर्शन से क्षेत्र के बच्चों में आत्मविश्वास और खेल के प्रति रुचि में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
वनांचल क्षेत्र के निवासियों ने कबीरधाम पुलिस के इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि पुलिस विभाग की इस पहल से खेल और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह और उनकी टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस विभाग के प्रयास न केवल खेलों में, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास के अन्य क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व सुधार ला रहे हैं।
पुलिस विभाग के इस सहयोग से वनांचल क्षेत्र में एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ है, जो नई पीढ़ी को खेल और शिक्षा में आगे बढऩे के लिए प्रेरित कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन सतीश धुर्वे, संजय धुर्वे, तथा रक्षित निरीक्षक माहेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में ग्राम खेल समिति के माध्यम से वनांचल क्षेत्र में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस पहल से क्षेत्र के बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 9 नवंबर। शनिवार तडक़े सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रायपुर-जबलपुर एनएच-30 पर सिंघनपुरी के पास सरसों तेल से भरे ट्रक में लग गई। ट्रक चालक -परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई और डायल 112 को फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंची, लेकिन ट्रक को जलने से नहीं बचा जा सका। सरसों का तेल लेकर राजस्थान से रायपुर ले जा रहे थे।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित सिंघनपुरी के पास सरसों तेल से भरे ट्रक क्रमांक आरजे 11 जेसी 0201 में शनिवार तडक़े 3 से 4 बजे के बीच अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई।
ट्रक में आग लगने की जानकारी पास से गुजर रहे वाहन चालकों ने ट्रक रुकवा कर दी । चालक थान सिंह - परिचालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई है।
ट्रक चालक ने डायल 112 पुलिस टीम को सूचना दी। मौके पर डायल 112 पुलिस टीम पहुंचकर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन ट्रक बुरी तरह जलकर खाक हो गया है। पुलिस मामले पर जांच में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 9 नवंबर। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सरेखा स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 17वीं बटालियन के मुख्यालय से 20 कारतूस सहित इंसास राइफल चोरी का मामला सामने आया है। मामले का पता चलते ही बटालियन के अधिकारियों के द्वारा सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट लिखाई गई है।
सूत्रों की माने तो घटना की जानकारी मिलते ही पहले बटालियन के अधिकारी अपने मुख्यालय में ही खोजबीन करते रहे। हथियार नहीं मिलने पर सिटी कोटवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
इंसास राइफल व कारतूस चोरी की जांच में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से कवर्धा की पुलिस तीन दिन से लगी हुई है। तीन दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है।
हालांकि, कवर्धा पुलिस का कहना है कि मामले में बटालियन में सुरक्षा व्यवस्था की खामियों के चलते इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस के द्वारा विशेष टीम में गठन कर की जांच की जा रही है
मुआवजे के पैसों के लेकर हुई थी बहस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 6 नवंबर। कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुपारा में छोटे भाई ने बड़े भाई की कुदाली मारकर हत्या कर दी।
घटना के विषय में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 6 से 6.30 बजे के दरमियान ग्राम रघुपारा में पूर्व सरपंच काशीराम के छोटे पुत्र भागबली मेरावी ने अपने बड़े भाई गोपाल मेरावी की नशे की हालत में कुदाली से मारकर हत्या कर दी। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है
बोड़ला थाना के टी आई राजेश चंड ने बताया कि मृतक के पिता काशीराम को तिलई भाट रोड में मुआवजे की राशि मिली थी, इसी को लेकर दोनों भाइयों के बीच शाम को घर के पास बातचीत होने लगी। बातचीत बढऩे पर छोटे भाई भागबली ने पास पड़े कुदाली से बड़े भाई गोपाल मेरावी के सिर व पेट पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गहरे चोट के कारण मौत हो गई।
नशे में था आरोपी
टीआई ने बताया कि घटना के वक्त दोनों भाई शराब के नशे में थे। विवाद के दौरान नशा के हालात में ही छोटे भाई ने से धक्का देते हुए कुदाली से अपने भाई पर हमला कर दिया। इस प्रकार नशे के कारण विवाद में बड़े भाई की जान चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। आरक्षक मुकेश व गोविंद की सहायता से गोपाल मेरावी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम राजेश चंड के नेतृत्व में घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है व मृतक के शव को मच्र्युरी में रख दिया गया था। बुधवार सुबह पीएम के बाद परिजनों को शव पंचनामा के उपरांत सौंप दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 6 नवम्बर। मंगलवार को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में भव्य राज्योत्सव के रूप में मनाया गया। शाम 5.30 बजे से छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व रीति रिवाजों पर आधारित अलग-अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति होती रही। राज्योत्सव के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद राजकीय गीत के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की स्तुति की गई। इसके पहले मुख्य अतिथि सहित गणमान्य जन प्रतिनिधियों के साथ राज्य शासन योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित विकास सह-प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन किया।
बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य के 24वें स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ चहूमुखी विकास कर रहा है। उन्होंने बताया कि राज्योत्सव पूरे छत्तीसगढ़ में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का छत्तीसगढ़ को सिरमौर्य बनाने का सपना प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पूरा होगा और छत्तीसगढ़ नई ऊंचाइयों को छु रहा है।
विधायक श्री अग्रवाल ने राज्य बनने के समय की यादें साझा करते हुए बताया कि, जब छत्तीसगढ़ के लिए विधेयक संसद में पारित हुआ और सभी विधायकों के मन में खुशी थी कि वर्षों का सपना साकार हुआ। राज्य गठन के समय लोगों में भविष्य की चिंता थी, खासकर आर्थिक संबल को लेकर। लेकिन आज छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है और पूरे देश के लिए एक आशा का केंद्र बन चुका है, जिसका श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार सभी वादों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उनका विश्वास है कि छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा, जिससे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना साकार होगा।
इस अवसर पर मंच पर जिला पंचायत की अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट, जनपद पंचायत की अध्यक्ष इन्द्राणी चन्द्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनहरण कौशिक, पूर्व विधायक अशोक साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल ठाकुर, संतोष पटेल कलेक्टर गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने राज्योत्सव की शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ के विकास देश के लिए अग्रणी बताया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के लिए कृतज्ञता प्रकट की।
जनपद पंचायत की अध्यक्ष इन्द्राणी चन्द्रवंशी ने कहा कि आज हम सभी बड़े हर्षोल्लास के साथ छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मना रहे हैं। यह हमारे राज्य का गौरवपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ का गठन हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में हुआ था। हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके महान योगदान को याद करते हैं। उनका सपना था कि छत्तीसगढ़ में विकास और प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूए और आज हम देख सकते हैं कि उनका यह सपना साकार हो रहा है। हमारा छत्तीसगढ़ देवी-देवताओं की भूमि है। हमारे यहां चारों ओर देवी विराजमान हैं, जो हमारी संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक हैं। इस अवसर पर कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले के विकास प्रतिवेदन पढ़ा। मंच संचालन अवधेश नन्दन श्रीवास्तव ने किया।
एक दिवसीय राज्योत्सव में जैसे जैसे आकाश में चांदनी फैलती रही ठीक उसी अंदाज में राज्योत्व महोत्सव मंच कर छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति की कार्यक्रमों की प्रस्तुति का सिलसिला बढ़ता रहा। जिले के स्कूली बच्चों ने राज्योत्सव के कार्यक्रमों की खूबसूरती बढ़ा दी। छत्तीसगढ़ के पद्श्री अनुज शर्मा ने राज्योत्सव में समां बाध दिया। कबीरधाम जिले के दर्शक छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति में सरोबर हो गए। दर्शकों ने एक से बड़ के एक छत्तीसगढ़ी गीतों का आंनद उठाया। दर्शक छूम उठे। दर्शक दीर्घा से लगातार तालिया बचती रही। इसके साथ ही क्लासिकल म्युजिकल्स कवर्धा के अंतर्गत तुलेश्वर शर्मा द्वारा सुनहरी यादें की प्रस्तुति दी गई। जिसमें शास्त्रीय संगीत की महक दर्शकों तक पहुंची। छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत का कार्यक्रम रजऊ साहू और उनके साथी द्वारा प्रस्तुती दी गई। सुरता के आंसू लोक कला मंच ग्राम नेवारी से आए कलाकार योगेन्द्र दास मानिकपुरी और उनके साथी अपनी कला का प्रदर्शन किया। खैरागढ़ के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसमें विभिन्न रंग-बिरंगी प्रस्तुतियां दी, जो दर्शकों का मन मोह ले लिया।
छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक धरोहर और लोक कलाओं के अनूठा संगम से सजेगा राज्योत्सव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 5 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 5 नवंबर को जिले में कवर्धा के आचार्य पंथ श्री गृथमुनि नाम साहेब शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में भव्य राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। कार्यक्रम में विधायक पण्डरिया भावना बोहरा, जिला पंचायत की अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट, जनपद पंचायत की अध्यक्ष इन्द्राणी चन्द्रवंशी और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनहरण कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिला स्तरीय एक दिवसीय राज्योत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है।
राज्योत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य की विभिन्न शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाए जाएंगे, जिनसे लोगों को राज्य की योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त होगी। कार्यक्रम का आयोजन शाम 5:30 से रात 11:30 बजे तक होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और लोक कलाओं का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5:30 बजे जिला कबीरधाम के स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक नृत्य से होगी, जो कि 6:00 बजे तक चलेगा। इसके बाद 6:00 से 6:20 तक ‘क्लासिकल म्युजिकल्स कवर्धा’ के अंतर्गत तुलेश्वर शर्मा द्वारा ‘सुनहरी यादें’ की प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें शास्त्रीय संगीत की महक दर्शकों तक पहुंचेगी।
6:20 से 6:40 बजे छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत का कार्यक्रम रजऊ साहू और उनके साथी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की लोकधुनों की मिठास दर्शकों को सुनाई देगी। शाम 6:40 बजे मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल के मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें वे उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे और राज्योत्सव की शुभकामनाएं देंगे।
7:30 से 8:30 बजे ‘सुरता के आंसू’ नामक लोक कला मंच का कार्यक्रम होगा, जिसमें नेवारी से आए कलाकार योगेन्द्र दास मानिकपुरी और उनके साथी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। रात 8:30 से 9:30 बजे खैरागढ़ के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें विभिन्न रंग-बिरंगी प्रस्तुतियाँ होंगी, जो दर्शकों का मन मोह लेंगी। कार्यक्रम का समापन रात 9:30 से 11:30 बजे तक चलेगा, जिसमें प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोकगायक पद्म श्री अनुज शर्मा का विशेष लोकसंगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
अनुज शर्मा अपनी सुरमयी आवाज़ में छत्तीसगढ़ी गीतों की मिठास से समां बांधेंगे और राज्योत्सव की रौनक को और भी बढ़ाएंगे। इस आयोजन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत, लोककलाओं और विविध परंपराओं का प्रदर्शन होगा, जो स्थानीय निवासियों के साथ-साथ बाहर से आए दर्शकों को भी आकर्षित करेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 3 नवंबर। बलौदाबाजार के दामाखेड़ा में कबीर आश्रम में उपद्रव एवं कबीर पंथ के धर्म गुरु प्रकाशमुनि नाम साहेब के पुत्र नवोदित वंशाचार्य उदित मुनिनाम साहेब पर हमले की साजिश को पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने निंदनीय बताया है। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम में उपद्रव करने वाले एवं उदित मुनिनाम साहेब पर हमले की साजिश करने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि दामाखेड़ा में हुई घटना निंदनीय है। कबीर पंथ के नवोदित वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहेब जी पर कुछ लोगों द्वारा मामूली बात को लेकर साजिश पूर्वक हमला करना और आश्रम में तोड़ फोड़ करना अत्यंत ही निंदनीय है। जो गुरु आमजनों में शांति का संदेश प्रवाह करते हैं और संत कबीरदास साहेब जी के संदेशों को प्रत्येक समाज तक पहुंचाते हैं उनके ऊपर हमला किया जाना गलत है।
उन्होंने आगे कहा कि दामाखेड़ा की घटना में जिस प्रकार से उपद्रव करने और सामाजिक सौहार्द को बिगाडऩे के लिए कुछ व्यक्तियों द्वारा साजिश रची गई उसे छत्तीसगढ़ सरकार ने बहुत ही गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही की और सुरक्षा तैनात करने के साथ ही 11 से अधिक आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। भारतीय जनता पार्टी सर्वधर्म समभाव की भावना से हर समाज व व्यक्ति की सुरक्षा के लिए तत्पर है। सभी समाज की भावनाओं का सम्मान करना ही हमारी प्राथमिकता है और इस घटना में भी जो भी आरोपी हैं उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भावना बोहरा ने कहा कि श्री प्रकाश मुनिनाम साहब व उनके सुपुत्र नवोदित वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहब ने हमेशा ही समाज मे एकता व सद्भावना का संदेश दिया है। महान संत कबीरदास जी के जीवन आदर्श का स्मरण करते हुए अपने संदेशों में आपसी भाईचारे तथा अपनी संस्कृति व सभ्यता को संजोने की बात जन-जन तक पहुंचाई है। ऐसे में एक धर्म गुरु के साथ ऐसी घटना करने वाले व्यक्ति केवल प्रदेश में सामाजिक सौहार्द को बिगाडऩे का प्रयास कर रहें हैं। अपने निजी लाभ के लिए लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास कर रहें। लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार सभी धर्मों के प्रति संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे व प्रदेश में अराजकता फैलाने वाले ऐसे व्यक्तियों पर सरकार सख्ती से कार्यवाही करेगी।
दीपावली के अवसर पर आज विधायक माँ भावना बोहरा के गृह ग्राम रणवीरपुर में उनके साथ सेमरहा के सभी 24 बच्चों, जिनके अभिभावक के रूप में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने उनकी शिक्षा, रोजगार एवं विवाह की जिम्मेदारी स्वयं उठाई है उन्होंने पूरे उत्साह के साथ ग्राम रणवीरपुर में दीपावली मनाई और अतिशबाजी देखा। इसके साथ ही उन्होंने भावना बोहरा के साथ भोजन किया एवं दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि इस वर्ष की दीपावली मेरे लिए बहुत ही खास व भावनाओं से भरा हुआ है। वे सभी बच्चें मेरे परिवार का एक हिस्सा हैं और आज उनके साथ दीपावली मनाकर बहुत ही प्रसन्नता हुई। उनके साथ अतिशबाजी भी की और भोजन कर मैनें व मेरे पूरे परिवार ने उनका मुंह मीठा कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। बच्चों के चेहरों पर आई खुशी देखकर मन को बहुत ही प्रसन्नता हुई कि हमारे इस प्रयास से उन सभी 24 बच्चों के जीवन मे एक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिन भावनात्मक परिस्थितियों व मानसिकता से वे गुजरें हैं उसे कम करने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
उस दुखद हादसे के बाद उन बच्चों के लिए यह पहली दीपावली थी। ऐसे में कहीं न कहीं वो सभी बच्चे अपने अभिभावकों की कमी को महसूस न करें,इसलिए आज सहपरिवार हमने उनके साथ दीपावली का पर्व मनाया। हमने उन सभी बच्चों के अभिभावक के रूप में उनकी शिक्षा, रोजगार एवं विवाह की जो जिम्मेदारी ली है उसे पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं। आगामी समय मे उनके हर सुख-दुख में और त्योहार में उन्हें अपने अभिभावकों की कमी महसूस न हो इसके लिए हम हर संभव प्रयास करते रहेंगे।
विदित हो कि इसके पूर्व भी पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चों के साथ मुलकात कर उन्हें मिठाई बांटी। उनके प्रयासों से पहली बार उन सभी बच्चों ने विधानसभा की कार्रवाई देखि और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह जी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रायपुर के मॉल में गेम्स खेले, अपने लिए नए कपड़े खरीदें और मन पसंद भोजन किया। अपने जन्मदिन के अवसर पर भी विधायक भावना बोहरा ने उन बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया और बच्चों ने उन्हें तोहफे भी दिए।
गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर को जमकर पीटा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 29 अक्टूबर। जिले में रविवार और सोमवार को दो अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर को जमकर पीटा।
पहली घटना बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बोड़ला-मुंगेली रोड में स्थित ग्राम खंतीपारा का है। जहां पर सोमवार दोपहर 1.30 बजे के आसपास दो बाईकों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार अमेरिका दास निवासी नेउरगांव का हाथ और पैर टूट गया, वहीं सलीम पटेल निवासी मिमिनिया गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को संजीवनी 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में भर्ती कराया गया है। जहां पर दोनों का उपचार जारी है।
दूसरी घटना में रविवार दोपहर 12 से 1 बजे के दरमियान रेंगाखार जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनटोला बाबा तालाब के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है।
रविवार दोपहर 3.30 बजे के आसपास मिली जानकारी अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम चंदूलाल निवासी उसरवाही का है। जो कवर्धा से धनिया बेचकर बाइक से अपने घर वापस जा रहा था, इसी दौरान बावा तालाब के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची रेंगाखार जंगल थाना पुलिस ने बोलेरो और चालक को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर को जमकर पीटा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 अक्टूबर। जिले में रविवार और सोमवार को दो अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर को जमकर पीटा।
पहली घटना बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बोड़ला-मुंगेली रोड में स्थित ग्राम खंतीपारा का है। जहां पर सोमवार दोपहर 1.30 बजे के आसपास दो बाईकों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार अमेरिका दास निवासी नेउरगांव का हाथ और पैर टूट गया, वहीं सलीम पटेल निवासी मिमिनिया गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को संजीवनी 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में भर्ती कराया गया है। जहां पर दोनों का उपचार जारी है।
दूसरी घटना में रविवार दोपहर 12 से 1 बजे के दरमियान रेंगाखार जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनटोला बाबा तालाब के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है।
रविवार दोपहर 3.30 बजे के आसपास मिली जानकारी अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम चंदूलाल निवासी उसरवाही का है। जो कवर्धा से धनिया बेचकर बाइक से अपने घर वापस जा रहा था, इसी दौरान बावा तालाब के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची रेंगाखार जंगल थाना पुलिस ने बोलेरो और चालक को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
बाइक सवार जख्मी, नशे में धुत्त था ड्राइवर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 25 अक्टूबर। नगर से मोहगांव रोड पर मानिकपुर के राइस मिल के पास बीती रात पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर के सरकारी वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जमकर टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार का पैर कट कर अलग हो गया। एसडीएम का ड्राइवर नशे में धुत था। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास के गांव के लोग जमा हो गए। लोगों में जमकर नाराजगी है।
पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर को सरकारी वाहन सीजी 02 7320 प्रतिदिन अनुसार शाम को में उनके निवास में छोडक़र वापस ड्राइवर पंडरिया की ओर लौट रहा था, उसी समय यह हादसा हुआ।
ज्ञात हो कि संदीप ठाकुर पहले बोड़ला के एसडीएम थे। पंडरिया तबादला साल भर से ज्यादा हो गया है, वे बोड़ला में ही निवास करते हैं। ट्रांसफर के बाद वे लगातार सरकारी वाहन से आना जाना कर रहे हैं। प्रतिदिन गाड़ी सुबह उन्हें बोड़ला लेने आती है और शाम को छोड़ कर जाती है, उसी दौरान घटना घटी है।
बताया गया कि वाहन की गति अधिक थी और चालक नशे में था। कुछ लोगों ने बताया कि बोड़ला के शराब की दुकान में वाहन को रूके देखा गया था। सरकारी वाहन को नशे में चलाना घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। मामले पर कार्रवाई की मांग लोगों ने की है।
मानिकपुर राइस मिल के पास एसडीएम की सरकारी गाड़ी ने बाइक चालक को टक्कर मार दी थी, जिससे बाइक चालक चंद्रवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए और एसडीएम की गाड़ी के चारों चक्के की हवा निकाल दी। भीड़ ने एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गाड़ी को घण्टो घेर कर रखा । पुलिस की समझाईश के बाद लोग शांत हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 25 अक्टूबर। शुक्रवार दोपहर को पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी हिंदी मध्यम स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ एसडीएम कार्यालय का घंटों तक घेराव किया। विद्यार्थियों के द्वारा लगातार नारेबाजी करते हुए प्रशासन से शिक्षकों की मांग की गई। घटना स्थल पर ही शासन-प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया। मांग पूरी होने तक विद्यार्थी डटे रहे।
रैली की शक्ल में निकले विद्यार्थी
पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हिंदी माध्यम स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा शुक्रवार दोपहर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया। उनके द्वारा स्कूल से शिक्षकों की कमी को लेकर रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। लगभग डेढ़ किलोमीटर की रैली निकलकर छात्र-छात्राएं एसडीएम कार्यालय का घेराव करने के लिए पहुंचे।
ढाई घंटे तक किया प्रदर्शन
शिक्षकों की कमी को लेकर पीएम श्री आत्मानंद विद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने लगभग ढाई घंटे तक प्रदर्शन किया, उनके द्वारा शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उनकी एक ही मांग रही कि शिक्षकों की कमी को दूर किया जाए।
प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे अधिकारी
पीएम श्री आत्मानंद स्कूल के बच्चों का एसडीएम घेराव की खबर सुनकर तहसील स्तर के अधिकारी पहले से ही कार्यालय के पास उपस्थित थे। उनकी मांगों को लेकर शिक्षा विभाग के बीईओ, एबीईओ मौजूद थे, लेकिन विद्यार्थी मानने को तैयार नहीं थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी कार्यालय पहुंचकर छात्रों को समझाने का प्रयास किया। पर उनकी एक ही मांग थी कि शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाए।
5 शिक्षकों की की गई व्यवस्था
पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षकों की तत्काल व्यवस्था की मांग की। उनके आगे शासन-प्रशासन को झुकना पड़ा। उनके द्वारा छात्र छात्राओं को आंदोलन से हटाने के लिए तत्काल में अतिशेष 5 शिक्षकों की व्यवस्था की गई।
एसडीएम कार्यालय से शिक्षकों की व्यवस्था के संबंधित आदेश जारी करने के बाद ही विद्यार्थी प्रदर्शन करने से पीछे हटे।
इस तरह पिछले दो वर्षों से शिक्षकों की कमी झेल रहे स्वामी आत्मानंद के छात्र छात्राओं को वयवस्था में शिक्षकों की नियुक्ति की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला/कवर्धा, 25 अक्टूबर। कुकदुर पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 245.105 किलोग्राम गांजा जब्त हुआ है जिसकी बाजार कीमत करीब 61,27,625/- रूपये है।
पुलिस के अनुसार 24 अक्टूबर को थाना कुकदुर पुलिस को सूचना मिली कि वाहन में शकरकंद की बोरियों के नीचे काफाी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुये पंडरिया से बजाग मुख्य मार्ग से जा रहे है। सूचना पर पुलिस टीम थाना कुकदुर के सामने मेन रोड पर नाकाबंदी कर वाहन को रूकवाया।
आरोपियों से पूछताछ में आरोपी वाहन चालक बबलू सिंह चौहान एवं शिवकुमार लोधी दोनों निवासी उप्र बताये कि इलाहाबाद से टमाटर लोड कर सिमली गुढ़ा ओडिशा लेकर गये और बिक्री किये एवं बाजार मंडी से शकरकंद की खरीदी बाद सिमली गुढ़ा ओडिशा से बिचौलिया के द्वारा से संपर्क होने पर एवं अवैध धन लाभ अर्जित करने की नीयत से अवैध रूप से 8 जूट की बोरीयों में मादक पदार्थ गांजा खरीदी कर सिमली गुढ़ा ओडिशा से परिवहन करते हुये फैजाबाद उप्र ले जा रहे थे।
पुलिस ने 245.105 किलो ग्राम गांजा जब्त किया। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 61,27,625 रुपए है। घटना में प्रयुक्त टाटा 1109 वाहन एवं दो मोबाइल एवं नगद राशि 1020/- रु. कुल कीमत 10,21,020 रु. भी जब्त किया गया। कुल जुमला जब्ती मशरूका कीमती एकहत्तर लाख अढतालिस हजार छ: सौ पैतालिस रूपये है।
कुकदुर पुलिस ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट अतंर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। पुलिस अधीक्षक ने उक्त कार्रवाई करने वाली थाना कुकदुर की टीम को नगद ईनाम की घोषणा की है। ज्ञात हो कि 20 अक्टूबर को भी थाना बोड़ला अंतर्गत 54 किलोग्राम गांजा की जब्ती हुई थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 25 अक्टूबर। जिला प्रेस क्लब के सदस्यों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। नगर पालिका परिषद कवर्धा के सामने पत्रकारों का हल्ला बोल धरना प्रदर्शन था जिसमें प्रेस क्लब के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा सहित उनके पदाधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया। धरना स्थल में जिले के पत्रकार सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक डटे रहे। प्रदर्शन के बाद पत्रकारगण धरनास्थल से पैदल मार्च करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां नायब तहसीलदार हुलेश्वर पटेल को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
पत्रकारों ने कलेक्टर के नाम अपने ज्ञापन में अपनी मांगों पर 7 दिवस के अंदर कार्रवाई पूरी करने की बात कही है अगर निर्धारित समयावधि में मांग पूरी नहीं की जाती तो जिले सहित प्रदेश के पत्रकारगणों द्वारा उग्र आंदोलन के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल किए जाने की चेतावनी दी है।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जिला प्रेस क्लब में विवाद की स्थिति से प्रशासन को पहले ही अवगत करा दिया गया है और भवन को सील किए जाने की मांग नगर पालिका से की गई है, किंतु कोई कार्रवाई नहीं की है। अब ऐसी परिस्थिति में पत्रकारों द्वारा स्वयं भवन को सील कर तालाबंदी करने की बात कही है। तालाबंदी के दौरान अगर कोई घटना घटती है तो इसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन की होगी।
जिला प्रेस क्लब के सदस्यों ने स्वयंभू अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के विरुद्ध अपनी आक्रोश दिखाते हुए नारे लगाए। उन्होंने अध्यक्ष प्रकाश वर्मा द्वारा किए जा रहे अनैतिक व्यवहार और दादागिरी पर जमकर आक्रोश निकाला।
पत्रकार सूर्या गुप्ता ने प्रकाश वर्मा पर भवन पर एकाधिकार कर कब्जा किए जाने का आरोप लगाया। वहीं पत्रकार बसंत नामदेव ने कहा कि जिला प्रेस क्लब को अध्यक्ष ने परिवारवाद बना दिया है। क्लब में अध्यक्ष का परिवार, सचिव का परिवार एवं पदाधिकारियों के परिवार को सदस्य बनाया गया है जबकि जितने भी परिवार/रिश्तेदार सदस्य बनाए गए है उनका पत्रकारिता से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सदस्यता के नाम पर अध्यक्ष सचिव ने कई पत्रकारों से पैसे वसूल की है किंतु उन्हें सदस्यता नहीं दिया गया है।
धरना प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित पत्रकारों ने नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। ज्ञात हो कि 15 दिवस पूर्व ही जिला प्रेस क्लब के सदस्यों ने क्लब के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए पंजीयक रजिस्ट्रार फर्म एवं सेवाएं रायपुर एवं कलेक्टर को शिकायत पत्र दिया था। अविश्वास प्रस्ताव के बाद जिला प्रेस क्लब भवन में अध्यक्ष और सदस्यों के बैठने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही थी जिसे ध्यान में रखते हुए सदस्यों ने भवन को सील किए जाने की मांग नगर पालिका से किया गया था। किंतु नगर पालिका ने कोई एक्शन नहीं ली लिहाजा पत्रकार आक्रोशित होकर धरना करने विवश हो गए।
सदस्यों ने धरना के दौरान कहा कि जिला प्रेस क्लब को प्रशासन द्वारा पत्रकारों की सुविधा एवं उचित बैठक व्यवस्था हेतु सुसज्जित भवन बनाकर दिया था। उक्त भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल और कॉम्प्लेक्स को अध्यक्ष सचिव ने बिना कोई प्रस्ताव एवं सदस्यों की जानकारी के किराए पर दे दिया गया है। अध्यक्ष सचिव से किराए का हिसाब पूछने पर जानकारी नहीं दी जाती है। उन्होंने बताया कि पत्रकारों की सुविधा के लिए बनाए गए भवन का अनुचित उपयोग किया जा रहा है। भवन को व्यवसायिक परिसर में तब्दील कर दिया गया है। भवन के कॉम्प्लेक्स में चाय दुकान, वाहन रिपेयरिंग का कार्य किया जाता है तो वहीं कॉन्फ्रेंस हॉल को लाइब्रेरी के लिए किराया पर दिया गया है जिससे पत्रकारों को कॉन्फ्रेंस हॉल का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कबीरधाम जिले के कवर्धा में जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष को हटाने चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में ट्वीट कर शासन की चुटकी ली। उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर धरना का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिले कबीरधाम में अब पत्रकारों को भी धरना देना पड़ रहा है। कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे हैं यह तो प्रदेश की जनता ने देख ही लिया। अब पत्रकार कह रहे हैं कि अधिकारियों ने भी सुनना बंद कर दिया। तुमसे न होगा मेरी जान... रहने दो।
सीसीटीवी में कैद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 24 अक्टूबर। कवर्धा के जिला सहकारी बैंक में बीती रात चोरी की कोशिश नकाबपोश के द्वारा की गई। सीसीटीवी में नकाबपोश चोर कैद हो गया। पुलिस जांच कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नकाबपोश द्वारा गैस कटर लेकर बीती रात 11 से 12 बजे के दरमियान जिला सहकारी बैंक में चोरी की कोशिश की गई। आरोपियों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। समाचार लिखे जाने तक 4 बजे तक पुलिस जांच कर रही थी। चोरों ने चार ताला गैस कटर से तोड़ डाले थे और लाकर भी तोड़ डाला था। लॉकर में रखे 30 लाख रुपए कैश व लाखों रुपए की ज्वेलरी को छोड़ भाग गए।
घटना की जानकारी सुबह 11 बजे पता चली, जब कर्मी बैंक खोलने गये। कर्मचारियों ने बैंक अस्त व्यस्त देखकर चोरी की सूचना पुलिस को दी और पुलिस के उपस्थिति में जांच की तो पाया गया कि चोरों के द्वारा लॉकर में 30 लाख रुपए व ज्वेलरी को छोडक़र भाग गए।
खराब रोड उखाडक़र दोबारा बनाने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 24 अक्टूबर। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के कवर्धा विकासखंड के ग्राम बटूराकछार में निर्माण हुए सीसी रोड का निरीक्षण करते हुए उसकी गुणवत्ता की जांच की। सीसी रोड की गुणवत्ता में खामियां पाईं गई। कलेक्टर ने रोड की खराब गुणवत्ता पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
कलेक्टर ने मौके पर ही स्वयं कुदाली से रोड खोद कर सीसी सडक़ की गुणवत्ता की जांच की, उसके बाद उसी स्थान पर रोड मशीन द्वारा सडक़ को कटवाकर उसकी जांच की, जिसमें सडक़ की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी। इस पर कलेक्टर ने निर्माण कार्य में लापरवाही के लिए जिम्मेदार इंजीनियरों और ठेकेदार पर सख्त नाराजगी जाहिर की।
कलेक्टर श्री वर्मा ने तुरंत निर्देश दिए कि खराब बनाई गई सडक़ को उखाडक़र दोबारा से गुणवत्तापूर्ण निर्माण किया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासकीय मद से किए जा रहे कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित होनी चाहिए, ताकि लोगों को लंबे समय तक इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शासकीय निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, खासकर तब जब यह कार्य ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से जुड़े हों। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में भी ऐसी शिकायतें मिलती हैं, तो जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करने के निर्देश भी दिए, ताकि इस तरह की गलतियां दोबारा न हों।
कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्राम बटूराकछार के निरीक्षण के बाद ग्राम खडौदाखुर्द का दौरा किया, जहां उन्होंने 7 लाख रुपए की लागत से बन रही सीसी रोड का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सडक़ को कटवाकर उसकी जांच की जाए। इस दौरान रोड को काटकर सैंपल लिया गया और जांच करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और यदि निर्माण में कोई कमी पाई जाती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का उद्देश्य लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है, और इसके लिए निर्माण की गुणवत्ता सबसे महत्वपूर्ण है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से निर्माण कार्यों की निगरानी करें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत न आए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यदि किसी भी निर्माण कार्य में अनियमितता पाई जाती है, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान इंजीनियर ने बताया कि ग्राम बटूराकछार में 8 लाख रूपए की लागत से और ग्राम खडौदाखुर्द में 7 लाख रूपए की लागत से सी सी रोड निर्माण कार्य किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 20 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में अधोसंरचना विकास एवं जनता की सुविधाओं को देखते हुए लगातार विकास कार्य किये जा रहें हैं। पंडरिया विधानसभा में भी विधायक भावना बोहरा के निरंतर प्रयासों से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार निर्माण कार्यों की सौगात क्षेत्रवासियों को मिल रही है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद पंडरिया के सौन्दर्यीकरण, अधोसंरचना विकास व मूलभूत सुविधाओं के विस्तार हेतु नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद के तहत 19 विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 35 लाख 62 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसके पूर्व भी नगर पालिका परिषद पंडरिया हेतु 3 करोड़ रुपए, नगर पंचायत पांडातराई हेतु 2 करोड़ 40 लाख रुपए एवं नगर पंचायत इंदौरी हेतु 1 करोड़ 49 लाख 97 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है। विधायक भावना बोहरा ने पूरे पंडरिया विधानसभा की जनता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त किया है।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के नेतृत्व में आने वाले समय में पंडरिया सहित पूरे प्रदेश का दस गुना तेजी से विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार काम कर रही है। केवल 10 माह में मोदी की गारंटी में किये अपने वादों को पूरा करते हुए डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की जनता की आकाँक्षाओं अनुरूप कार्य किये जा रहें हैं,ध्रुव गति से अधोसंरचना विकास के साथ ही मूलभूत सुविधाओं जैसे सडक़,बिजली,पानी जैसी आवश्यक सुविधाओं पर भी जमीनी स्तर पर कार्य किये जा रहें हैं।
जिसका सकारातमक परिणाम दिखाई दे रहा है। पंडरिया विधानसभा में भी विकास की लहर दिखाई दे रही है, हर गाँव-गली में समृद्धि व खुशहाली आ रही है। विगत पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार की अनदेखी और जनविरोधी नीतियों से हमारा पंडरिया विधानसभा विकास से कोसो दूर हो गया था केवल कुछ ही महीनों में अब भाजपा सरकार में वहां विकास तीव्र गति से आगे बढ़ रही है।
भावना बोहरा ने आगे कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भी इन सभी विकास कार्यों और जनता की सुविधाओं एवं अपने वादों को जिस प्रकार भाजपा सरकार ने निभाया है एवं प्रदेश के युवा,महिला,किसान, तथा पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का काम किया है उससे हमें पूर्ण विश्वास है कि नगरीय निकाय व जिला पंचायत चुनावों में भाजपा प्रचंड विजय हासिल करेगी। जनता के मन में भी भी इसके प्रति विश्वास अभी से देखा जा रहा है, कि भाजपा जो कहती है वह करती है।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में पंडरिया विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय एवं जिला पंचायत चुनाव में अपने इन्हीं जनसरोकार एवं क्षेत्र के विकास के लक्ष्यों के साथ बड़ी जीत हासिल करेगी। यह तो अभी केवल शुरुआत है, आने वाले समय में सौन्दर्यीकरण, तालाबों व उद्यानों का जीर्णोद्धार जैसे कई विकास कार्यों की सौगात डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में पंडरिया विधानसभा में हम सभी को देखने को मिलेगा। केवल दस माह में जिस प्रकार से पंडरिया विधानसभा में विकास कार्य प्रगति पर हैं, जनता को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, किसानों को सम्मान और युवाओं को रोजगार के साथ ही हमारे वृद्धजनों को आयुष्मान योजना के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है उससे निश्चित ही पंडरिया विधासनभा सहित पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय व जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत का पताका लहराएगी।
नगर पालिका पंडरिया में 19 विकास कार्यों को मिली स्वीकृति
पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से वित्तीय वर्ष 2024-25 अधोसंरचना मद के तहत नगर पालिक पंडरिया अंतर्गत नई महिला चौपाटी निर्माण लागत 31.30 लाख, पुरानी चौपाटी रेनोवेशन कार्य लागत 46.17 लाख, भारत माता चौक सौन्दर्यीकरण कार्य लागत 21.08 लाख, ध्वजा चौक निर्माण लागत19.95 लाख, वार्ड क्र. 10 भाड़ी मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण लागत 16.00 लाख, गांधी चौक सौन्दर्यीकरण कार्य लागत 15.54 लाख, हाई मास्ट लाईट स्थापना लागत 11.23 लाख, वार्ड क्र. 08 घोघरा पारा में सर्वमांगलिक भवन निर्माण लागत 10.00 लाख, यात्री प्रतिक्षालय गांधी चौक के पास लागत 9.44 लाख, वार्ड क्र. 01 मुक्तिधाम में सी.सी. रोड निर्माण लागत 8.00 लाख, मोतिमपुर में जैतखाम से नाला तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य लागत 7.49 लाख, रौहा में धनीराम के घर से बैसाखु के घर तक सी.सी. रोड निर्माण लागत 6.16 लाख, वार्ड क्र 14 में सामुदायिक भवन में मंच निर्माण लागत 5.00 लाख, वार्ड क्र. 06 शनिदेव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण लागत 5.00 लाख, वार्ड क्र. 15 दुर्गा मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण लागत 5.00 लाख, कुबा खुर्द में हैण्ड पम्प से पुन्नी निषाद के घर तक नाली निर्माण लागत 4.88 लाख, देवपुरा में सहेतरिन के घर से अन्नपूर्णा के घर तक नाली निर्माण लागत 4.88 लाख, वार्ड क्र. 04 प्रहलाद गुप्ता के घर से परमात्मा साहू के घर तक सी.सी. रोड निर्माण लागत 4.50 लाख,वार्ड क्र. 04 महामाया मंदिर से बरगद पेड़ तक सी.सी. रोड निर्माण लागत 4.00 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 20 अक्टूबर। भारी मात्र में अवैध रूप से शराब भंडारण कर बिक्री करने वाले आरोपी को चिल्फी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से मध्यप्रदेश निर्मित अलग-अलग ब्रांड के देसी एवं अंग्रेजी शराब जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार 19 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेंदा का छोटे लाल धुर्वे अपने घर में भारी मात्रा में म. प्र. निर्मित देशी एवं अंग्रेजी शराब बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर आरोपी को रंगे हाथ पकडक़र कार्रवाई करने थाना प्रभारी चिल्फी को निर्देशित किया गया। चिल्फी पुलिस द्वारा टीम गठन कर ग्राम बेंदा जाकर छापा मारा गया। संदेही अपने घर में मिला जिसके उपस्थिति में घर की तलाशी लेने पर कमरे में दो बक्सा और एक बोरी में देसी एवं अंग्रेजी शराब कुल कीमती 25,350 रु. बरामद हुआ।
शराब रखने के सम्बन्ध में आरोपी को नोटिस देने पर कोई लायसेंस पेश नहीं किया। बरामद शराब को मौके पर जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना चिल्फी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 अक्टूबर। पंडरिया पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत गांव से गुम हुई तीन नाबालिग बालिकाओं को 15 घंटे में बरामद किया।
पुलिस के अनुसार 17 अक्टूबर की रात्रि लगभग 10 बजे प्रार्थी एवं ग्रामीणों द्वारा थाना पंडरिया में सूचना दर्ज कराई गई कि उनके ग्राम के शासकीय स्कूल से छुट्टी होने के बाद तीन नाबालिग बालिकाओं को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाया गया है। सूचना प्राप्त होते ही थाना पंडरिया में मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवि द्वारा तत्काल थाना प्रभारी नितिन तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर खोजबीन शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में जांच-पड़ताल प्रारंभ की गई।
18 अक्टूबर को सूचना मिली कि थाना लोरमी क्षेत्र में अपहृत बालिकाएं देखी गई हैं। पुलिस टीम तत्काल लोरमी रवाना हुई और वहां की स्थानीय पुलिस की मदद से बालिकाओं को बरामद किया।
बालिकाओं से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि वे घूमते हुए लोरमी क्षेत्र में पहुँच गई थीं और साधन न मिलने के कारण ग्राम बांधा में रुकी हुई थीं। सुबह पंडरिया वापस आते समय पुलिस ने उन्हें सुरक्षित बरामद किया। उनके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है।
पंडरिया विधायक ने जताया सीएम-डिप्टी सीएम साव का आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 अक्टूबर। पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से इंदौरी नगर पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 1 करोड़ 49 लाख 97 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विदित हो कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा उप मुख्यमंत्री अरुण साव को पत्र के माध्यम से पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत नगर पालिका एवं नगर पंचायत अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विकास व सौन्दर्यीकरण, स्वच्छता, जनता की मूलभूत सुविधाओं और अन्य आवश्यक सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया था। उनके प्रस्ताव और जनता के हित को देखते हुए विभाग द्वारा अबतक नगर पालिका परिषद् पंडरिया, नगर पंचायत पांडातराई एवं इंदौरी के सौन्दर्यीकरण, मूलभूत सुविधाओं और अधोसंरचना विकास हेतु 6 करोड़ 90 लाख रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है। इसमें नगर पालिका परिषद पंडरिया हेतु 3 करोड़ रुपए, नगर पंचायत पांडातराई हेतु 2 करोड़ 40 लाख रुपए एवं आज नगर पंचायत इंदौरी हेतु 1 करोड़ 49 लाख 97 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद अंतर्गत विकास कार्यों के लिए राशि की स्वीकृति दी गई है जिसके लिए भावना बोहरा ने पूरे पंडरिया विधानसभा की जनता की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य और लक्ष्य जनसुविधाओं के विस्तार के साथ ही क्षेत्र का विकास प्राथमिकता से रहा है। जब क्षेत्र का विकास होगा तो वहां की जनता का विकास भी सुनिश्चित होगा। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास, सौन्दर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार हेतु पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ भाजपा सरकार द्वारा विकास कार्यों की सौगात जनता को मिल रही है। हमारे पंडरिया विधानसभा में भी अबतक सडक़ निर्माण, अधोसंरचना विकास, सौन्दर्यीकरण, सडक़ निर्माण जैसे मूलभूत सुविधाओं के विस्तार हेतु करोड़ों की सौगात जनता की मिली है एवं ये सभी विकास कार्य प्रगति पर भी हैं। जिस विश्वास के साथ जनता ने भाजपा को प्रदेश की जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में भाजपा उसे पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। विगत 10 माह में प्रदेश तीव्र गति से विकास कर रहा है, जनसुविधाओं का विस्तार ध्रुत गति से आगे बढ़ रहा है वहीं कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश के हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है।
भावना बोहरा ने आगे कहा कि कांग्रेस के कुशासन में पंडरिया विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में बदहाली, अराजकता एवं जन अधिकारों का हनन हो रहा था आज भाजपा सरकार के सुशासन में वहां खुशहाली आ रही है।
हमारे पंडरिया विधानसभा में 14088 आवासों को स्वीकृति मिली एवं पहली किश्त लाभार्थियों के खातों में जारी की गई। महतारी वंदन योजना से माताओं-बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहयता मिल रही है। हमारे शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया गया, पंडरिया विधानसभा के गन्ना किसानों के बकाया राशि का पूर्ण भुगतान किया गया, करोड़ों के विकास कार्य जो वर्षों से ठप्प पड़े थे उसे पुन: शुरू करने का काम भाजपा सरकार ने किया। कांग्रेस ने केवल वादे किये और उन्हें पूरा करने की जगह केवल भ्रष्टाचार एवं घोटाले किये। आज जनता की आवाज को सुना भी जाता है, उनके सुझाव पर अमल भी किया जाता है और क्षेत्र के विकास एवं जनता की सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाता है। यह सभी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साफ़ नियत और सही विकास के संकल्प एवं सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से ही पूरा हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि पंडरिया विधानसभा की जनता ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करने के लिए मैं हमेशा प्रयासरत हूँ। आपके सुझाव और क्षेत्र के विकास के साथ हम मिलकर समृद्ध पंडरिया के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए मिलकर आगे बढ़ेंगे। यह विकास कार्य अभी महज शुरुआत है, मोदी की गारंटी में जो भी वादे किये गए हैं उसे अक्षरश: पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं। आने वाले समय में ऐसे और भी विकास कार्य एवं आप सभी की सुविधाओं के लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे उन्हें उठाने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। मैं इंदौरी नगर पंचायत अंतर्गत निवास करने वाले समस्तजनों को इन विकास कार्यों के लिए बधाई देती हूँ और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी का आभार व्यक्त करती हूँ।
इंदौरी नगर पंचायत अंतर्गत विकास कार्यों को मिली स्वीकृति
पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा इंदौरी नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 व 11 मेन रोड हाईस्कूल से विजय चन्द्रवंशी, मित्रसेन चन्द्रवंशी के घर तक सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य लागत 38.70 लाख, वार्ड क्र 02 शा.पूर्व.मा.शाला से हीरा साहू के घर होते हुए नया बाजार तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य लागत 25.66 लाख, वार्ड क्र 01 मानिकचौरी रोड से बलराम साहू के घर तक सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य लागत 9.29 लाख, वार्ड क्र 04 शत्रुहन साहू के घर से सेखु साहू के घर तक सी.सी. रोड एवं आर. सी.सी. नाली निर्माण कार्य लागत 10.32 लाख, वार्ड क्र. 13 बड़े रगरा रोड से बुधे यादव के घर तक सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य लागत 16.00 लाख, वार्ड क्र. 01 में सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक निर्माण एवं आदमकद मूर्ति स्थापना कार्य लागत 20.00 एवं वार्ड क्र. 07 में भारत माता चौंक निर्माण एवं सौंदर्याकरण कार्य लागत 30.00 लाख रुपए इस प्रकार कुल 1 करोड़ 49 लाख 97 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।
चार आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 अक्टूबर। लोहारीडीह में सरपंच कचरू साहू की मौत का खुलासा हो गया है। यह बात सामने आई है कि कचरू की हत्या कर लाश को पेड़ पर लटका दिया गया था। यह भी चर्चा थी कि कचरू ने आत्महत्या की है। मगर बालाघाट पुलिस ने साफ कर दिया है कि कचरू साहू की हत्या की गई थी, और पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बालाघाट के बैहर एसडीओपी अरविंद शाह ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में इसकी पुष्टि की है। गिरफ्तार आरोपियों में से दो लोग पूर्व उपसरपंच रघुनाथ साहू के रिश्तेदार हैं।
कचरू साहू की लाश लोहारीडीह से दूर बालाघाट जिले के बीजाटोला के खार में पाई गई थी। इसके बाद गांव के लोग आक्रोशित हुए, और करीब पखवाड़ेभर पहले रघुनाथ साहू के घर को फूंक दिया गया था। इसमें उसकी मौत हो गई थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 15 अक्टूबर। सोमवार दोपहर विकासखंड के सुदूर वनांचल के तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र के दलदली पंचायत में दलदली से बोड़ला की ओर वापस आते बंजारी घाट के पास पशु विभाग का मोबाइल वाहन सडक़ छोडक़र पहाड़ों में 200 से 300 मीटर दूर गिर गया।
घटना सोमवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना के वक्त वाहन में ड्राइवर सहित 3 लोग सवार थे। पशु विभाग के कर्मचारी अपनी रूटीन के अनुसार फील्ड करके दलदली क्षेत्र से तरेगांव वापस आ रहे थे, उसी दौरान यह घटना घटी।
स्टीयरिंग फेल होने से हादसा
पशु विभाग के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार घाट उतरने के दौरान अचानक वाहन के स्टीयरिंग के फेल हो जाने के कारण यह घटना घटी है। घटना में सभी लोगों को सामान्य चोटें आई हैं।
बड़ी दुर्घटना टली
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना को देखकर उनके होश उड़ गए। वाहन बंजारी मंदिर के पास पहाड़ी के ढलान में लगभग तीन सौ मीटर तक दूर जा गिरी, उसके आगे बड़ी खाई में गिरते-गिरते बची ।
पत्थर ने बचाया
जाको रखे साइयां मार सके न कोई की तर्ज पर पशु विभाग के वाहन में सवार लोग दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। लोगों ने बताया कि वाहन सडक़ क्रॉस कर पहाड़ी से गिरते हुए एक पत्थर पर जाकर अटक गई, नहीं तो यह सडक़ पर गिरते हुए गहरे खाई में जा सकती थी। यदि गाड़ी खाई में गिरती तो वाहन में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचता। घटना में सभी लोगों को सामान्य चोटें आई हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 अक्टूबर। सोमवार दोपहर विकासखंड के सुदूर वनांचल के तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र के दलदली पंचायत में दलदली से बोड़ला की ओर वापस आते बंजारी घाट के पास पशु विभाग का मोबाइल वाहन सडक़ छोडक़र पहाड़ों में 200 से 300 मीटर दूर गिर गया।
घटना सोमवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना के वक्त वाहन में ड्राइवर सहित 3 लोग सवार थे। पशु विभाग के कर्मचारी अपनी रूटीन के अनुसार फील्ड करके दलदली क्षेत्र से तरेगांव वापस आ रहे थे, उसी दौरान यह घटना घटी।
स्टीयरिंग फेल होने से हादसा
पशु विभाग के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार घाट उतरने के दौरान अचानक वाहन के स्टीयरिंग के फेल हो जाने के कारण यह घटना घटी है। घटना में सभी लोगों को सामान्य चोटें आई हैं।
बड़ी दुर्घटना टली
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना को देखकर उनके होश उड़ गए। वाहन बंजारी मंदिर के पास पहाड़ी के ढलान में लगभग तीन सौ मीटर तक दूर जा गिरी, उसके आगे बड़ी खाई में गिरते-गिरते बची ।
पत्थर ने बचाया
जाको रखे साइयां मार सके न कोई की तर्ज पर पशु विभाग के वाहन में सवार लोग दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। लोगों ने बताया कि वाहन सडक़ क्रॉस कर पहाड़ी से गिरते हुए एक पत्थर पर जाकर अटक गई, नहीं तो यह सडक़ पर गिरते हुए गहरे खाई में जा सकती थी। यदि गाड़ी खाई में गिरती तो वाहन में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचता। घटना में सभी लोगों को सामान्य चोटें आई हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 9 अक्टूबर। सरदार वल्लभभाई पटेल शक्कर कारखाना में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले एवं पंडरिया के पूर्व प्रत्याशी नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरि साहू की उपस्थिति में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्कर मिल का घेराव किया गया।
घेराव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी रहे नीलू चन्द्रवंशी ने कहा कि शक्कर कारखाना पंडरिया के एमडी सतीश पाटले ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा के साथ मिलीभगत कर रिकवरी राशि 11.61 करोड़ रूपए एवं 12.21 करोड़ रूपए की शक्कर को चोरी छिपे बेचकर कुल 23.82 करोड़ का भारी भरकम घोटाला किया है। वहीं इस बात की जानकारी प्रदेश सरकार को होने के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा इस बड़े घोटाले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। श्री चन्द्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना पैराई सत्र 2023-24 में पूरेे देश मे गुड़ और शक्कर के उत्पाद मे बेतहासा वृद्धि हुई। अगर छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित सहकारी शक्कर उत्पादक कारखानो की ही बात की जाए तो मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना सरगुजा में पिछले वर्ष शक्कर का उत्पादन 8.99 प्रतिशत हुआ था इस वर्ष 9.95 प्रतिशत उत्पादन हुआ है यानि लगभग 1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना कवर्धा में गन्ना रिक्वरी दर पिछले वर्ष 12.31 प्रतिशत दर्ज की गई तो इस वर्ष 12.50 प्रतिशत उत्पादन हुआ है यानि 0.19 प्रतिशत कीवृद्धि हुई है। दंतेश्वरी सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना बालोद में पिछले वर्ष शक्कर का उत्पादन 10.84 प्रतिशत हुआ था इस वर्ष 11 प्रतिशत उत्पादन हुआ है यानि 0.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं दूसरी तरफ सरदार वल्ल्भ भाई पटेल सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना पंडरिया की बात की जाए तो यहां पिछले वर्ष शक्कर का उत्पादन 13.15 प्रतिशत हुआ था लेकिन इस वर्ष यह अचानक घटकर 12.78 प्रतिशत हो गया, यानि 0.37 की कमी आई है। श्री चन्द्रवंशी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब देश सहित प्रदेश के दूसरे शक्कर उत्पादक कारखानो में रिक्वरी दर में वृद्धि हो रही है तो फिर पंडरिया शक्कर कारखाना में रिक्वरी दर में कमी आना किसी के गले नहीं उतर रहा है।
उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि निश्चित रूप से दाल में काला नहीं बल्कि पूरी की पूरी दाल काली है। यही वजह है कि आज करोड़ों के इस घोटाले को बारीकी से जाँच कर दोषियो के कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग किया गया।
कार्यक्रम को होरी साहू राधेलाल भास्कर, ब्लाक अध्यक्ष उतरा दिवाकर, नवीन जयसवाल, रामचरण पटेल, आनंद सींग, सीमा अनंत, चंद्रभान कोशले ईश्वर शरण वैष्णव, तेजस्वी चंद्रवंशी, वाल्मीकि वर्मा, आकाश केशरवानी, मनीष शर्मा, शिव वर्मा घनश्याम साहू संजू तिवारी, सुकचैन भास्कर मणिकांत त्रिपाठी ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन रवि चंद्रवंशी ने किया।