‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 जनवरी। साहू समाज ने समाज को संगठित, आडंबर मुक्त बनाने सर्व समाज के सहयोग से 3 दिवसीय तेलीनसत्ती माता महोत्सव का आयोजन किया। रविवार को अंतिम दिन कॅरियर गाइडेंस, परिचय सम्मलेन के साथ 14 जोड़ों का सामूहिक आदर्श विवाह हुआ। अंतिम दिन समापन समारोह में विवाह योग्य युवक-युवतियों ने परिचय दिया।
साहू समाज के जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने बताया कि अनावश्यक खर्चों, दिखावा से बचने आदर्श विवाह को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे सभी वर्गों को फायदा होगा। विवाह का पूरा खर्च समाज की ओर से किया जा रहा है। सामूहिक आदर्श विवाह में साहू समाज के साथ ही अन्य समाज के जोड़ो का भी आदर्श विवाह हुआ है। कार्यक्रम में निर्मित सामाजिक भवन तेलीनसती माता भवन का लोकार्पण विधायक ओंकार साहू ने किया।
समाज के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विपिन साहू, महामंत्री दयाराम साहू, पूर्व विधायक रंजना साहू, लेखराम साहू, सरपंच नंदिनी सिन्हा आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने कहा कि साहू समाज धमतरी अपनी नई सोच, सामाजिक सद्भाव व रचनात्मक कार्यो से सर्वसमाज में अपनी विशिष्ट स्थान बना रहा है। सभी संगठित रहें और संस्कारवान बनकर एक सभ्य समाज के निर्माण में सहभागी बने।
कार्यक्रम में तेलीनसत्ती माता की जीवन गाथा व महिमा संकलित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष तोरण लाल साहू, केकती साहू, यशवंत साहू, लीलाराम साहू, राजेन्द्र साहू, नंदकुमार साहू, रोहित साहू, प्रफुल्ल साहू, गणेश राम साहू, नरेन्द्र साहू, निरंजन साहू, संतराम साहू, यशवंत साहू, अमरदीप साहू, सहदेव साहू, गजानंद साहू, केशव साहू, डा. भूपेन्द्र साहू समेत बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
ये बंधे परिणय सूत्र में
महोत्सव में 14 जोड़ों का आदर्श विवाह हुआ। इसमें झामिन परखंदा संग टीकम, डामेश्वरी संग देवब्रत, डुमेश्वरी संग कमलेश, संगीता संग रूपेश, लता संग रोहित कुमार, नोना (ममता) संग भीषम कुमार, हितेश्वरी संग मनीष कुमार, डागेश्वरी संग राहुल कुमार, प्रेरणा संग रोमेन्द्र कुमार, रूपाली (मनतोषी) संग महेन्द्र कुमार, सावित्री संग नेमीचंद, ज्योति संग धर्मेंद्र, प्रेमलता संग लवकुमार, पुष्पा संग नारायण का विवाह कराया गया।
पुलिस बने बाराती, किया जागरूक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 जनवरी। शहर में ट्रैफिक जागरूकता बारात निकली। शादी के 7 फेरे लेने के पहले 5 दिव्यांगों ने हेलमेट पहनकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने कहा।
एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने घड़ी चौक में दूल्हे को हेलमेट पहनाया। डीजे की धुन में शहर में बारात निकाली। विधायक ओंकार साहू भी बारात में शामिल हुए। रास्तेभर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने कहा। दोपहर एक बजे सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल आमातालाब में बारात का स्वागत हुआ। इसके बाद विधि-विधान से पंडित ने पूजा-अर्चना कराई। शादी में छग राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल व अनीता अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने दिव्यांग जोड़े का कन्या दान किया।
एक्जेक्ट फाउंडेशन रुद्री ने 18 व 19 जनवरी को सामूहिक विवाह कराया। 18 जनवरी को शाम 6 बजे हल्दी, मेहंदी, संगीत कार्यक्रम होंगे। 19 जनवरी को 5 दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। एक्जेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष लक्ष्मी सोनी ने कहा कि दिव्यांग सामूहिक विवाह का यह तीसरा साल है। इस साल भी 5 जोड़े का विवाह हिन्दू रीति-रिवाज से किया गया।
इन 5 दिव्यांगों का विवाह
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ओमप्रकाश मांझी संग सावित्री मांझी, चेतन निर्मलकर संग पूर्णिमा साहू, नागेश प्रसाद संग जागेश्वरी पॉल, हेमकुमार बंजारे संग सीता मांडले, गौतम कंवर संग रुक्मिणी दाम्पत्य सूत्र में बंधे। पुलिस विभाग ने 5 दिव्यांग दुल्हन को भी हेलमेट दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 जनवरी। दूसरी बार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बने किरणदेव सिंहदेव का साँधा में कुरुद भाजपा द्वारा जोशीले अंदाज में स्वागत किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत एवं निकाय चुनावों में भाग्य आजमाने की सोच रहे नेताओं ने टिकट मिलने की उम्मीद में जमकर नारेबाजी करते हुए अपना नंबर बढ़ाने जोर लगाया।
सोमवार को राजधानी से बस्तर प्रवास पर निकले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरणदेव का साँधा चौक कुरुद में भाजपा नेताओं ने जोशीले अंदाज में स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष त्रिस्तरीय पंचायत एवं निकाय चुनावों में भीड़ कर काम करने के लिए कहा। उन्होंने पार्टी कार्यकताओं को टास्क देते हुए कहा कि आप लोग प्रण कर लें कि आगामी चुनावों में सभी प्रत्याशियों को जीता कर पंच से लेकर पीएम तक एक ही विचारधारा के लोगों को मौका देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है। टिकट के संभावित दावेदारों ने भी अपने नेता की बातों का समर्थन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर निरंजन सिन्हा, ज्योतिभानु चन्द्राकर, गौकरण, कृष्णकांत साहू, तिलोकचंद जैन, मालकराम साहू, हरिशंकर सोनवानी, कुलेश्वर चन्द्राकर, आनन्द यदु, पंकज सिन्हा, विक्रम बंजारे, भारत साहू, विकास, संजय, कमलेश चन्द्राकर, भारत ठाकुर, भूपेंद्र सिन्हा, प्रकाश चैनवानी, कमल शर्मा, खिल्लू देवांगन, नरेंद्र सोनी आदि कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
नगरी, 20 जनवरी। शहीद खिलावन बिसेन की याद में ग्राम छिपली शहीद चौक में 18जनवरी 2025 को शहादत दिवस के अवसर पर मशाल जुलूस का आयोजन कर छत्तीसगढ़ के प्रथम अमर शहीद को नमन किया। इस अवसर पर शहीद खिलावन बिसेन की पत्नी सरिता बिसेन, पुत्र खिलेंद्र बिसेन, खितेंद्र बिसेन, भाई खुश बिसेन, एवं परिवार जन, एडिशनल एसपी, टी.आई., युवा साथी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
नगरी, 20 जनवरी। नगरी सिहावा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोंगरडूला में सुना मन की बात। प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के मन की बात की 118वीं कड़ी बूथ क्रमांक 140, 141 डोंगरडूला में बूथ अध्यक्ष पेमंत साहू एवं लच्छूराम नेताम की अगुवाई में राजेन्द्र साहू के निवास पर दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष- जनपद नगरी, महेन्द्र नेताम जिलाध्यक्ष अजजा मोर्चा जिला धमतरी ने बूथ के सदस्यों के साथ सुना। महेन्द्र नेताम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। सबसे पहले संविधान सभा से जुड़े महापुरुषों को नमन किया। महाकुंभ की वैश्विक लोकप्रियता पर गर्व करते हुए कहा कुंभ में अमीर गरीब एक हो जाते हैं। स्पेस सेक्टर स्पेस डाकिंग की उपलब्धि हासिल करने वाला भारत चौथा देश है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के नये टाइगर रिजर्व गुरू घासीदास तोमर पिंगला का जिक्र करते हुए बधाई दी। आईआईटी मद्रास के छात्रों का सराहनीय योगदान की चर्चा करते हुए बताया कि बिना पानी के कांक्रीट निर्माण पर छात्रों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलने का आग्रह किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 जनवरी। नेत्रदान को महादान कहे जाने वाली बात से प्रेरित होकर भखारा निवासी जैन दंपति ने मृत्युपरान्त नेत्रदान करने का संकल्प लेकर नेत्रदान संबंधी फॉर्म भरकर भखारा भठेली के सामुदायिक हॉस्पिटल में जमा करा दिया है।
रक्तदान, जनजागरण, निर्धन कन्या विवाह, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार मार्गदर्शन, यातायात अवेयरनेस, यूथ एपावरमेंट जैसे क्षेत्रों में ये कार्य करने वाले भखारा के हरख जैन एवं ज्योति जैन ने अब नेत्रदान कर मानवता के प्रति अपनी संवेदना जताई है।
वरिष्ठ नेत्रदान चिकित्सक जेएस खालसा, डॉ. राजेश सूर्यवंशी, डॉ. यूएस. नवरत्न, डॉ. गुरुशरण साहू की पहल पर लिए गए इस फैसले के संबंध में जैन दंपति ने बताया कि नेत्रदान एक ऐसा माध्यम है, जिसके तहत हम अपनी आंखें दान करके, किसी नेत्रहीन व्यक्ति के जीवन में रोशनी ला सकते हैं।
नेत्रदान के ज़रिए व्यक्ति मृत्यु के बाद भी दूसरों की दृष्टि में जीवित रह सकता है। जैन दम्पति के इस फैसले का स्वागत करते हुए रेडक्रॉस समिति, लायन्स क्लब, सार्थक विशेष बच्चों की संस्था, शासकीय महाविद्यालय परिवार, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय संस्थान, गायत्री परिवार भारतीय जैन संगठन ने साधुवाद ज्ञापित किया है।
इस अवसर पर डॉ. गौरव बंगानी, डॉ नीतू बिरहा, चित्रेश साहू, डीलेश दादर, एमएल साहू, हितेंद्र नेताम, भुनेश्वर साहू, शेखर मैत्रेय, जानकी साहू, भुनेश्वरी साहू, हेमलता सहारे, मीनाक्षी ध्रुव, कामिनी साहू, रूपेश्वरी चंदेल, तोशिका जैन हर्ष जैन आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 जनवरी। जिले के एकमात्र जवाहर नवोदय स्कूल में 80 सीटों पर प्रवेश लेने शनिवार को प्रवेश परीक्षा हुई। इसमें शामिल होने चारों ब्लॉक से 7 हजार 644 बच्चों ने पंजीयन कराया है। 27 केंद्रों में परीक्षा हुई, जिसमें 6 हजार 831 बच्चों ने परीक्षा दी। वहीं 10 प्रतिशत बच्चे अनुपस्थित रहे।
परीक्षा सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे हुई। 5वीं स्तर तक के 100 अंकों के 80 सवाल पूछे गए थे। मानसिक योग्यता परीक्षण के 40 सवाल पूछे गए, जिनमें 50 अंक निर्धारित थे। अंक गणित परीक्षण में 20 सवालों के लिए 25 अंक, भाषा परीक्षण में 20 सवालों के लिए 25 अंक निर्धारित थे। माइनस मार्किंग नहीं होने से बच्चों ने सभी सवालों के जवाब लिखे। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए उडऩदस्ता बनाया था। बच्चों ने परीक्षा ओएमआर शीट पर दी।
इन केंद्रों में परीक्षा हुई
धमतरी के गल्र्स स्कूल, डॉ. शोभाराम देवांगन, स्वामी आत्मानंद बठेना, मेनोनाइट हिन्दी स्कूल, स्वामी आत्मानंद गोकुलपुर, मॉडल इंग्लिश स्कूल सोरिद, स्वामी आत्मानंद हटकेशर शामिल हैं। कुरूद ब्लॉक के गर्ल्स स्कूल कुरूद, स्वामी आत्मानंद कुरूद, सशिमं कुरूद, सनराइज स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, केसीपीएस कुरूद, इन्वेंचर पब्लिक स्कूल, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भाठागांव में परीक्षा हुई। इसी तरह मगरलोड और नगरी में भी परीक्षा केंद्र बनाए थे।
जवाहर नवोदय विद्यालय में 813 अनुपस्थित
ब्लॉक- परीक्षा केंद्र- पंजीयन- अनुपस्थित
धमतरी- 7- 2088- 283
कुरूद- 8- 2217- 220
मगरलोड- 5- 1265- 112
नगरी- 7- 2074- 198
कुल- 27- 7644- 813
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 जनवरी। बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत जिला धमतरी को बाल विवाह मुक्त घोषित करने अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम सभाकक्ष में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला व बाल विकास विभाग ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। मुख्य अतिथि नगर निगम उपायुक्त पीसी सार्वा थे। अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का ने की।
विशेष अतिथि सिहावा पुलिस निरीक्षक उमाकांत तिवारी, सिटी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई, मगरलोड परियोजना अधिकारी सुमित गंडेचा, कुरूद से सरिता कुशवाहा थे। जगरानी एक्का ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 10 मार्च 2024 से बाल विवाह की रोकथाम की शुरुआत की जा चुकी है, जिसे हम सब मिलकर लोगों को जागरूक कर बाल विवाह मुक्त धमतरी बनाएंगे। मुख्य अतिथि पीसी सार्वा ने बाल विवाह रोकथाम के संबंध उपस्थित प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। कार्यशाला में पुलिस विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी व सुपरवाइजर, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष, सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चाइल्ड लाइन उपस्थित रहे।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी आनंद पाठक ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 18 साल से कम उम्र की लडक़ी व 21 वर्ष से कम उम्र में शादी करना अपराध है। बाल विवाह करने वाला पुरुष, बाल विवाह को प्रोत्साहन देने वाले, अनुष्ठान करने वाले पुरोहित व बाल विवाह में शामिल होने वाले रिश्तेदार, मेहमान सभी अपराध के श्रेणी में आएंगे। 2 साल की सजा व एक लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा 2130 बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी की नियुक्ति की गई है। जो अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई करेंगे।
गांव की बैठकों में चर्चा करना आवश्यक
परियोजना अधिकारी मगरलोड सुमित गंडेचा ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर के प्रत्येक व्यक्तियों को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों से जागरूक किया जा रहा है। समाज प्रमुख, धर्मगुरुओं, टैटू, कार्ड छापने वाले सभी का सहयोग जरूरी है। ग्राम पंचायतों में कोटवारों से मुनादी कराना आवश्यक है, साथ ही गांव में हर बैठकों में बाल विवाह की चर्चा करना आवश्यक है, तभी 2028 तक लक्ष्य को प्राप्त करते हुए बाल विवाह मुक्त जिला धमतरी कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 जनवरी। बैटरी व केबल के साथ 2 चोर को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ धारा 303(2), 3(5) के तहत एफआईआर कर रिमांड पर भेजा गया। जब्त बैटरी व वायर की कीमत 15 हजार रुपए है।
टीआई राजेश मरई ने बताया कि 16 जनवरी की रात 9 बजे गोपाल लहरे अपनी ट्रक सीजी 08 एल 2891 को आजाद टायर सिहावा रोड के पास खड़ा किया। अपने घर चला गया।
17 जनवरी को सुबह ट्रक के पास पहुंचा, तो 2 युवक आकाश मसीह व शालोम उर्फ अविनाश मसीह दोनों निवासी टिकरापारा स्कूटी से जाते दिखे। बैटरी और वायर रखे थे। एफआईआर के बाद दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में अपराध स्वीकारा। बैटरी, वायर के अलावा स्कूटी सीजी 05- एएल 7277 जब्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 जनवरी। गंगरेल पर्यटन स्थल को प्लास्टिक मुक्त करने और सफाई, स्वच्छता बनाने कार्यक्रम हुआ। प्लास्टिक मुक्त बनाने कपड़े के थैले, चाबी रिंग आदि की दुकान महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही है, वहीं महिलाओं द्वारा समय-समय पर पर्यटन स्थल की सफाई भी की जा रही है। 18 जनवरी को अधिकारी-कर्मचारियों और लोगों ने मां अंगार मोती माता मंदिर स्थल तथा आस-पास सफाई की। इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूक करने जागरूकता रैली भी निकाली गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 जनवरी। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में कुरुद पहुंचे खाद्य मंत्री दयालदास बघेल से मुलाकात कर राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मिलर्स की बकाया राशि प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही सिंगल लायसेंस एवं टुटे मेघा पुल की वजह से हो रही परेशानी से संबंधित ज्ञापन सौंप समस्या सुलझाने की मांग की।
शनिवार को रेस्ट हाउस कुरुद में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल एवं विधायक व पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर से राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भेंट की। इस मौके पर मिलर्स ने 2022-23 का बकाया राशि जारी करने के लिए राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए मंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।
राइस मिल एसोसिएशन धमतरी जिला अध्यक्ष अनिल चन्द्राकर ने बताया कि विष्णुदेव सरकार ने चांवल निर्यात निति में बदलाव कर सिंगल लायसेंस पालिसी लागू की है, जिससे गिने चुने एक्सपोर्टरों को ही मंडी टैक्स की छूट मिल रहा है। जिसके चलते मंडी में धान की किमत 50 रुपए प्रति क्विंटल तक कम हो गई है, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने किसान हित में इस नियम को बदल पहले से जारी निति को लागू करने की मांग उठाई।
कुरुद राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष हितेन्द्र केला ने खाद्य मंत्री को बताया कि महानदी में बना मेघा पुल टूट जाने से धमतरी एवं गरियाबंद जिला के विभिन्न सोसाइटियों से धान परिवहन करने में 35 से 50 किलोमीटर की अतरिक्त दूरी तय करना पड रहा है। जिला प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद उन्हें पुराने मार्ग का ही डीओ जारी किया जा रहा है।
इस मांग का समर्थन करते हुए कुरुद विधायक श्री चन्द्राकर ने मंत्री को बताया कि जिले के मिलर्स ने धान खरीदी की शुरुआत में सोसायटियों को अपना बारदाना देकर सरकार की मदद की थी। सबकी बातें ध्यान से सुनने के बाद मंत्री श्री बघेल ने केबिनेट बैठक में रख मिलरो की समस्या सुलझाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर सुनिल अग्रवाल, सुरेश महावर, योगेश चन्द्राकर, अजय शर्मा, जितेन्द्र अग्रवाल, राकेश सुखरामणी आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 19 जनवरी। निषाद समाज सिहावा क्षेत्र के तत्वावधान में भक्त गुहा निषाद जयंती का भव्य आयोजन क्षेत्र में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में सिहावा विधायक अंबिका मरकाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विधायक महोदया ने अपने संबोधन में भक्त गुहा निषाद के जीवन और उनके द्वारा समाज में किए गए ऐतिहासिक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भक्त गुहा निषाद ने समाज में समानता, सेवा और समर्पण का जो उदाहरण प्रस्तुत किया, वह आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू निषाद, अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग आयोग, छत्तीसगढ़ ने की। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, श्रवण मरकाम, विकल गुप्ता, प्रेमलता नागवंशी, अजोर सिंह निषाद और अन्य प्रमुख समाजसेवी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
अध्यक्ष नेहरू निषाद ने समाज के विकास के लिए मिलकर कार्य करने की अपील की। डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि भक्त गुहा निषाद का जीवन हमें त्याग, सेवा और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 19 जनवरी। नगरी के विवेकानंद वार्ड क्रमांक 07 की सक्रिय और समर्पित महिला नेत्री निशा यादव जो पिछले 17 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्य थीं और महिला मजदूर संघ की अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थीं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस विधायक अंबिका मरकाम ने निशा यादव को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर औपचारिक रूप से पार्टी में उनका स्वागत किया। इस अवसर पर निशा यादव ने कांग्रेस के आदर्शों और सिद्धांतों पर विश्वास व्यक्त करते हुए पार्टी को मजबूत करने और जनता के हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस दौरान कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भनेन्द्र ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष नगरी भूषण साहू, महामंत्री सचिन भंसाली, पार्षद जियाउद्दीन रिजवी, प्रमोद कुंजाम, सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि निशा यादव जैसी समर्पित और प्रभावशाली नेत्री कांग्रेस पार्टी में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है। उनका अनुभव और नेतृत्व पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा। और क्षेत्र के विकास में योगदान देगा।
निशा यादव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मैंने यह निर्णय जनसेवा और समाज के उत्थान के लिए लिया है। कांग्रेस पार्टी के आदर्शों से प्रेरित होकर मैं पार्टी के हर छोटे-बड़े कार्य में अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और निशा यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 जनवरी। रविशंकर जलाशय गंगरेल पर्यटन स्थल में एकल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने कहा है। उन्होंने कहा कि पेपर बैग व दोना-पत्तल का उपयोग कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखा जाए। कलेक्टर गांधी 16 जनवरी को रविशंकर जलाशय परियोजना गंगरेल में पर्यटन समिति की बैठक में उक्त बातें कहीं।
16 जनवरी को पं. रविशंकर सागर जलाशय गंगरेल बांध में सुविधाओं के विस्तार और बांध क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों की बैठक हुई थी। कलेक्टर ने गंगरेल स्थित एडवेंचर कैम्प, बरदिहा लेक व्यू, अंगारमोती माता मंदिर, गार्डन, बांध स्थल और मरादेव पर्यटन क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं, झूलों, गार्डन की साफ-सफाई, पेयजल, स्वच्छता आदि को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिये।
बैठक में डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव, नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल सहित एसडीएम धमतरी पवन प्रेमी, जल संसाधन विभाग के अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
धमतरी, 18 जनवरी। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी नम्रता गांधी की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी से 100 गज के दायरे को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी सार्वजनिक क्षेत्र को तंबाकू मुक्त करने व कार्रवाई करने कहा। कोटपा अधिनियम 2003 के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सभी शासकीय भवनों व कार्यालय को तंबाकू मुक्त करने प्रचार-प्रसार व स्कूल, कॉलेजों के 100 गज के दायरे और सभी विभागों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र सुनिश्चित करने कहा है।
बैठक में बताया कि कोटपा अधिनियम को सुचारू रूप से लागू करने के लिए बस स्टैंड, सभी सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने व सभी विभागों में नोडल अधिकारी नामांकित किया जाना है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रिया कंवर ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह व आवश्यक तैयारी के लिए विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
4 गिरफ्तार, फरार की तलाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी , 18 जनवरी। सीतानदी-उदंती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में सागौन और अन्य इमारती लकड़ी जब्त की है। एक पिकअप भी पकड़ा है। इस मामले में अब तक 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। कुछ और तस्कर फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
वन विभाग की उडऩदस्ता टीम ने ओडिशा सीमा पर सोनपुर गांव से भारी मात्रा में इमारती लकडिय़ों के साथ एक पिकअप को जब्त किया है। इसके अलावा एक घर में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रखे गए सागौन और इमारती लकडिय़ों के चिरान, पलंग व अन्य कीमती लकड़ी से संबंधित सामान मिले हैं। जब्त लकडिय़ों व वाहन की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
सीतानदी-उदंती टाइगर रिजर्व के उप निदेशक वरूण जैन ने बताया कि 3 लकड़ी तस्करों को पहले ही पकड़ा जा चुका है। शुक्रवार की देर शाम एक तस्कर को गिरफ्तार किया। अभी भी 7-8 तस्कर फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 जनवरी। गंगरेल बांध में सुविधाओं के विस्तार और बांध क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने की योजना है। 16 जनवरी को कलेक्टर ने विश्राम गृह गंगरेल में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने गंगरेल स्थित एडवेंचर कैंप, बरदिहा लेक व्यू, मां अंगार मोती मंदिर, गार्डन, बांध स्थल और मरादेव पर्यटन क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं, झूले, गार्डन की सफाई, पानी, स्वच्छता को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए।
गंगरेल बांध को पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक सुंदर, सुविधाजनक व रोमांचित बनाने अधिकारियों से सुझाव भी मांगे। जिले में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं, इस लक्ष्य को सभी मिलकर पूरा करेंगे, ताकि प्रदेश के दूर-दराज से आने वाले पर्यटक अपनी अच्छी यादें लेकर यहां से जाएं।
उन्होंने वन प्रबंधन समिति गंगरेल, मरादेव के आय-व्यय, प्रतिमाह आने वाले पर्यटक, रिसोर्ट में पर्यटकों द्वारा उपयोग के बाद फेंके गए कचरा का संग्रहण व निष्पादन की जानकारी ली। गीला-सूखा कचना संग्रहण व निष्पादन, पॉलीथिन के स्थान पर पेपर बैग, दोना पत्तल का उपयोग, पर्यटन क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय व्यवस्था की अद्यतन स्थिति, पर्यटन स्थल में पर्यटकों के लिए भोजन पकाने के लिए चिह्नांकित स्थल, गंगरेल पर्यटन क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव, निगम आयुक्त प्रिया गोयल सहित एसडीएम धमतरी पवन प्रेमी, जल संसाधन विभाग के अधिकारी और अन्य अफसर मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 जनवरी। जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में गुरुवार को पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग हुई। 877 प्राथमिक शाला, 444 माध्यमिक शाला, 57 हाईस्कूल, 111 हायर सेकंडरी सहित कुल 1489 स्कूलों में बैठक हुई। बैठक में 23 हजार 169 पालक शामिल हुए।
जिले के 168 हाई व हायर सेकंडरी स्कूल में बैठक के सुचारू रुप से संचालन के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी बनाए थे। सभी नोडल अधिकारी ने अपने क्षेत्र के स्कूलों में बैठक की। पालकों व शिक्षकों के बीच अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम पर चर्चा की गई। इसके बाद बीते 5 साल के प्रश्न पत्र के साथ जिले में मिशन अव्वल टीम द्वारा तैयार किए गए प्रश्न पत्रों के सेट से अवगत कराया गया।
मार्च में होने वाली 10वीं औैर 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले में छात्रों में होने वाले तनाव को दूर करने के उद्देश्य से पीटीएम बैठक हुई। शासकीय उमावि सोरम में कलेक्टर नम्रता गांधी पहुंचकर छात्रों और पालकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा होनी है। पालक छात्रों पर अनावश्यक दबाव न डालें। बच्चों की अन्य छुपी हुई प्रतिभा को पहचाने और उसे उसी दिशा में आगे आने में सहयोग करें। बच्चों पर नकारात्मक बातों को हावी न होने दें। यह दौर बच्चों के लिए काफी नाजुक दौर होता है, पालकों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को इस दौर से उबारें और उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करें।
उन्होंने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से कहा कि किसी भी तरह की समस्या आने पर अपने पालकों, शिक्षकों या किसी नजदीकी से जरूर साझा करें।
नशापान और बुरी आदतों से दूरी बनाएं। समय बहुमूल्य है, स्कूली जीवन में आप जो चाहोगे कर सकते हैं, जो लक्ष्य रखोंगे, प्राप्त कर सकते हैं। जिन्होंने समय का उपयोग कर लिया, वह जिंदगी में मजे में रहते हैं, और जो समय मूल्य नहीं समझा, वे पीछे रह जाते हैं। कलेक्टर ने कहा कि अधिक अंक प्राप्त करना अंतिम हल नहीं हैं। उन्होंने ऐसे महापुरुषों और उच्च अधिकारियों का उदाहरण दिया, कि जो स्कूली जीवन में तो कमजोर थे, लेकिन आगे चलकर उच्च पदों पर आसीन रहे।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
धमतरी, 17 जनवरी। किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा ने 10 मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम से एसडीएम कार्यालय में आवेदन दिया। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मांगें आज तक पूरी नहीं हुईं हैं। अब चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
अध्यक्ष नरेश मांझी, केजूराम नागेश, सिरधन सोम, बिदेलाल, विमला ध्रुव आदि ने कहा कि बेलरबाहरा, मेचका, ठेनही, छोटेगोबरा, भोथली, घोरागांव समेत 20 गांवों द्वारा 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया था।
अधिकारियों ने मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया था। प्रत्येक माह समीक्षा बैठक रखने की जानकारी दी पर बैठक नहीं हुई। दिसंबर के अनुपूरक बजट तक मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार करने कहा था। उसी के आधार पर पुन: बैठक कर चुनाव बहिष्कार करने व धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया है।
यह है प्रमुख मांगें
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सांकरा से उपमंडी बेलरबाहरा रिसगांव को अलग कर नई आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अरसीकन्हार बेलरबाहरा में करने। अरसीकन्हार से गरहाडीही जक्शन तक 16 किमी पक्की सड़क बनाने। मेचका थाने से सोंढूर डैम तक सड़क मरम्मत करने। सोंढूर डेम जीरो से ग्राम बेलरबाहरा तुमड़ीबहार ठेनही, बासीन, अर्जुनी, गाताभर्री, दौड़पंडरी पानी, छोटे गोबरा तक नहर नाली विस्तार करने। सोंढूर जलाशय एवं मुचकुंद ऋषि पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित करने। सोंढूर जलाशय एवं नहरनाली के लिए ग्राम अरसीकन्हार मेचका के किसानों का अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिलाने।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 जनवरी। प्रधानमंत्री जनमन योजना को एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को वनधन केन्द्र दुगली में कार्यक्रम हुआ। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने एक साल में विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों से विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने के लिए किए गए कामों का ब्यौरा दिया।
लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद भोजराज नाग, प्रकाश बैस, पूर्व विधायक पिंकी शाह, श्रवण मरकाम मौजूद थे। सांसद ने कमार आवासीय विद्यालय नगरी में अटल टिकरिंग लैब, स्मार्ट क्लास रूम, पत्र-पत्रिकाओं के लिए 10.20 लाख और नगर पंचायत नगरी में सामुदायिक कमार भवन जीर्णोद्धार के लिए 6.95 लाख की घोषणा की।
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान के एक साल पूर्ण होने पर अधिकारियों ने बारी-बारी से सांसद के समक्ष विभागीय योजनाओं के उपलब्धि की जानकारी दी। जिले की 130 कमार बसाहटों के 7 हजार 80 लोगों की शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, सिकलसेल एनीमिया और राशन कार्ड से शत-प्रतिशत लाभान्वित किया है।
सभी योजनाओं पर हितग्राहियों को मिला लाभ
आधार कार्ड पंजीयन 99.57 प्रतिशत, पेंशन योजना से 97.86, किसान सम्मान निधि 97.41, प्रधानमंत्री आवास 90.25, कुपोषण मुक्ति 89.83, आयुष्मान कार्ड 95.41, ऋण पुस्तिका 98.77, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 80.62, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना 85.88, किसान क्रेडिट कार्ड 88.63, जन्म प्रमाण पत्र 86.64, जनधन खाता 83.60, नलजल योजना 92.94, सुकन्या समृद्धि 79.02, पीवीटीजी ड्रापआउट बच्चों को स्कूल लाने में 71.15, श्रम कार्ड पंजीयन 65.88, जाति प्रमाण पत्र 67.96, प्रधानमंत्री सुरक्षा बामा 54.56, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 50.65, लाइवलीहुड प्रशिक्षण 54.14 और फसल ऋण से 39.37 प्रतिशत को लाभान्वित किया। इस तरह कुल 83.79 प्रतिशत हितग्राहियों को लाभ मिला है।
गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी दी
कलेक्टर नम्रता गांधी ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले में किए गए प्रयासों को बताया। कहा कि जहां कमार वर्ग के लोगों को हम हिन्दी भाषा सीखने में मदद कर रहे हैं, वहीं हमारे अधिकारी भी कमार बोली सीख रहे हैं। कमार बसाहटों में शिविरों का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया है। कार्यक्रम में महिला व बाल विकास विभाग की ओर से गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी, पोषण बाड़ी के तहत उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी मिनीकीट, स्वामित्व योजना के तहत राजस्व विभाग द्वारा कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर की चाबी, श्रम कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि वितरण किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 जनवरी। जिले में जल संरक्षण की दिशा में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इन्हीं में से एक है रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम। जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान, जल जगार महोत्सव सहित रबी के सीजन में धान के बदले दलहन, तिलहन और नगदी फसल लेने किसानां को प्रोत्साहित करना इत्यादि शामिल हैं।
नतीजन शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न भवनों में जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किया गया है। नगर पालिक निगम धमतरी ने वर्ष 2011 से वर्ष 2023-2024 तक रेन वाटर हार्वेस्टिंग के 1094 सिस्टम स्थापित किए हैं, जिनमें से 15 शासकीय भवनों में ये प्रणालियाँ लागू हो चुकी हैं और शासन के पोर्टल पर अपलोड की गई हैं। वहीं वर्ष 2024-25 के लिए अनुमानित लक्ष्य 216 भवनों का है, जिनमें से 7 भवनों में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 32 भवनों में यह प्रक्रिया प्रगति पर है। रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से ना केवल वर्षा जल का संरक्षण किया जाता है, बल्कि गिरते भूजल स्तर में भी इजाफा होता है, जिससे आसपास के नलकूप, पानी के स्त्रोत इत्यादि में जल स्तर बढ़ता है। इसके साथ ही जल आपूर्ति के लिए आमतौर पर ऊर्जा का उपयोग किया जाता है, जैसे कि पंपिंग और शुद्धिकरण प्रक्रियाएं। रेनवाटर हार्वेस्टिंग से ये आवश्यकताएं कम हो सकती हैं।
रेनवाटर हार्वेस्टिंग से न केवल जल संकट का समाधान होता है, बल्कि यह पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी फायदेमंद है। यह जलवायु परिवर्तन को धीमा करने में मदद करता है, और स्थानीय जलवायु की स्थिति को बेहतर बनाता है। रेनवाटर हार्वेस्टिंग जल संचयन का एक महत्वपूर्ण उपाय है, जो जल संकट को हल करने में अहम भूमिका निभाता है। इस प्रणाली को अपनाकर हम न केवल जल का संरक्षण कर सकते हैं, बल्कि पर्यावरणीय समस्याओं से निपटने के लिए भी एक स्थायी समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 16 जनवरी। त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव में योग्य एवं जिताऊ प्रत्याशी चयन के लिए पर्वेक्षक तय करने कुरुद में जिला एवं मंडल संगठन से जुड़े पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनि एवं वरिष्ठ पार्टी नेता, कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें विधायक अजय चन्द्राकर, जिला पर्वेक्षक अर्चना चौबे ने अगामी चुनावों के लिए उम्मीदवार तय करने के मापदंड बताते हुए पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक भाजपा राज कायम करने का आह्वान किया।
बुधवार को भाजपा कार्यालय में आहुत बैठक में कुरुद विधानसभा अंतगर्त जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1,2,3,4, एवं 8 के लिए जिताऊ प्रत्याशी तलाश करने का जिम्मेदारी पर्वेक्षकों को सौपी गई। इस तरह कुरुद जनपद पंचायत के 25 एवं मगरलोड के 9 जनपद क्षेत्र के लिए योग्य उम्मीदवार तय करने अनुभवी नेताओं को लगाया गया है। इसके अलावा नगर पंचायत कुरुद एवं भखारा के 15-15 वार्डों में पार्षद पद हेतु एवं ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए समर्पित व निष्ठावान लोगों का चयन करने अलग-अलग पर्वेक्षक बनाए गए हैं।
सभी पर्वेक्षक अपने प्रभार क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं से रायशुमारी करेंगे। जितने लायक तीन तीन प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर 20 जनवरी तक पार्टी को सौपेंगे। तत्पश्चात कोर कमेटी गुण-दोष एवं सोशल इंजीनियरिंग के आधार पर किसी एक नाम का चयन कर उसे उम्मीदवार घोषित करेगी।
विधायक श्री चन्द्राकर ने कहा कि मोदी की गारंटी एवं विष्णुदेव के सुशासन के चलते चलते जनता में भाजपा का अच्छा प्रभाव है। इन चुनाव में हमने यदि अच्छे प्रत्याशी उतारें तो सभी मोर्चे पर हमारी जीत निश्चित है। जिला पर्वेक्षक अर्चना चौबे ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पंच से लेकर प्रधान मंत्री तक भाजपा राज कायम करने का लक्ष्य निर्धारित करके हमें चुनाव मैदान में जाना है।
इस मौके पर अनिल चन्द्राकर, गौकरण साहू, ज्योतिभानु चंद्राकर,रविकांत चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, लोकेश्वर सिन्हा, कृष्णकांत, भीमदेव साहू, सिन्धु बैस,कुलेश्वर चन्द्राकर, टिकेश साहू, थानेश्वर तारक, प्रभात बैस, आदर्श चन्द्राकर, थानेश्वर, राजकुमार साहू, लोकेश साहू, रवि सिन्हा, कल्याण राजपूत, कामता, विरेंद्र साहू, पंकज, पुरूषोत्तम सिन्हा, सतीश जैन, चोवा गंजीर, प्रेमचंद साहू, थानुराम, चैनसिंह, रवि, घनश्याम, लेखराम, मोहन, शत्रुहन, होरीलाल, विकास साहू, डागेश्वर सोनकर, संतोष सोनी, रश्मि, पूजा साहू, दुलेश्वर ध्रुव आदि मौजूद थे।
आंदोलन की सफलता पर जनसभा हुई, स्मृतिफलक लगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुगली ( धमतरी), 16 जनवरी। नगरी - सिहावा में आदिवासियों के भूमि अधिकार को लेकर जो आन्दोलन सन् 1952 में डॉ. राममनोहर लोहिया की पहल से शुरू हुआ था, उसे पूरी तरह सफल होने में तिहत्तर साल लग लग गये। देश में वन अधिकार अधिनियम इसी आंदोलन की देन है। वनग्रामों को राजस्व ग्राम जैसी सुविधाएं देने की शुरुआत 1990 के दशक में यहीं से हुई जिसका लाभ देश के लाखों आदिवासी गांवों को मिलना शुरू हुआ। चारों ओर नक्सली हिंसा से घिरा यह क्षेत्र अहिंसा का टापू है। यहां के आदिवासियों ने अहिंसक संघर्ष के जरिए जिस धैर्य और संयम का परिचय दिया है उसे देश के पाठ्यक्रमों में स्थान मिलना चाहिए। सुप्रसिद्ध सोशलिस्ट - गांधीवादी चिंतक व लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संस्थापक - संरक्षक श्री रघु ठाकुर ने दुगली विकासखण्ड के कौहाबहरा में आयोजित सभा में यह विचार व्यक्त किये।
लोहिया जी जिस उमरादेहान से आजादी के बाद नगरी- सिहावा आंदोलन की शुरुआत की थी, सभा से पहले श्री ठाकुर ने वहां पहुंचकर स्मृति -फलक का विमोचन किया जिसमें इस संघर्ष के साथियों के नाम अंकित किये गये हैं।
कौहाबहरा के सरपंच व लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव नेताम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के महासचिव श्याम मनोहर सिंह व पत्रकार जयन्त सिंह तोमर उपस्थित थे।
रघु ठाकुर ने कहा कि भारत में दो ही आंदोलन सबसे लंबे चले। एक सीमांत गांधी का , दूसरा डॉ लोहिया का नगरी- सिहावा आंदोलन।
उल्लेखनीय है कि डॉ लोहिया के बाद सन् 1977 से नगरी सिहावा के आंदोलन की बागडोर रघु ठाकुर जी ने सम्हाली जिसके तहत अठारह में से तेरह गांवों के आदिवासियों को तो 1990 के दशक में भूमि का अधिकार मिल गया था लेकिन पांच गांवों का प्रकरण उलझ गया था जिन्हें अब जाकर सफलता मिली है। अपने अधिकारों के लिए इस अंचल की पांच पीढिय़ों ने निरंतर संघर्ष किया, रायपुर तक 120 किमी की पदयात्रा की, रघु जी ने अनशन किया, आदिवासियों ने जेल भरी, जार्ज फर्नांडीज व शरद यादव आदि नेताओं ने सांसद रहते हुए समर्थन में गिरफ्तारी दी।
रघु ठाकुर ने कहा कि इस आंदोलन में पत्रकार मधुकर खेर, गोविन्दलाल वोरा, तत्कालीन मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का समर्थन व सहयोग रहा। सबके प्रति इस आंदोलन से जुड़े लोग कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। लोहियावादियों का सबके प्रति सकारात्मक भाव रहता है, किसी से शत्रुता नहीं होती।
रघु ठाकुर ने कहा कि नगरी- सिहावा आंदोलन की सफलता ने आदिवासियों के मन में अधिकारों को हासिल करने की भूख जगाई है, चाहे वह चिकित्सा का मौलिक अधिकार हो या गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का। डॉ. लोहिया कहते थे कि सडक़ें सूनी हो जायेंगी तो संसद आवारा हो जायेगी। इसीलिए यहां के आदिवासी अपने आगामी कार्यक्रम के तहत फसल कटने के बाद अपने अधिकारों के लिए फिर राजधानी की ओर कूच करेंगे।
रघु ठाकुर ने कहा कि नगरी- सिहावा आंदोलन के जरिए पांच सफलताएं निश्चित हुईं। अठारह गांवों के कब्जे वाली जमीन की जांच हुई, 1985 से पहले के कब्जों को पट्टे मिलना तय हुआ, जो पात्र नहीं थे उन्हें खेती की जमीन जीवनयापन के लिए मिली , आदिवासियों की टूटी झोपडिय़ों की सरकार द्वारा मरम्मत का सामान मिला। देश के स्तर से जो वन भूमि अधिकार अधिनियम पारित हुआ है उसका मूल भी सिहावा के आदिवासियों का जमीन की माँग का ही आंदोलन है।
यह दुगली गांव अनेक बड़ी घटनाओं की जन्म भूमि है। यहीं 1991में हमने वन ग्राम वासियों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया था जिसमें वन ग्राम घोषणा पत्र जारी किया था और वन ग्राम को राजस्व ग्राम घोषित कर राजस्व ग्राम जैसी सुविधा देने की मांग भारत सरकार से की थी। आज हजारे वन ग्राम को राजस्व ग्राम में बदला जाना इसी आंदोलन की देन है ।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी को हर तरह की गैर-बराबरी, अन्याय व भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखना है। लोसपा छत्तीसगढ़ इकाई के महामंत्री श्याम मनोहर सिंह ने कहा इतने लम्बे आन्दोलन को अहिंसक ढंग से चलाने में रघु ठाकुर जी की भूमिका सर्वोपरि है।
जयन्त सिंह तोमर ने कहा कि इस ऐतिहासिक आन्दोलन पर एक डॉक्यूमेंट्री बननी चाहिए।
उमरादेहान के स्मृति- फलक में सुखराम नागे, बिसाहिन बाई, समरीन बाई, रामप्रसाद नेताम, रमेश वल्यानी व एच वी नारवानी एडवोकेट आदि का विशेष उल्लेख किया गया है।
नगरी, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ का लोक पारंपरिक त्यौहार छेरछेरा नगर पंचायत नगरी में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने टोली बनाकर दान लेने का सिलसिला प्रारंभ किया। यह त्यौहार दान लेने और देने का महत्वपूर्ण त्यौहार है। जिसमें दान देने और दान लेने वाले दोनों को पुण्य की प्राप्ति होती है। इस त्यौहार को नये फसल आने की खुशी में मनाया जाता है। किसान जी तोड़ मेहनत करके अपनी कोठी को अनाज से भरकर बहुत प्रसन्न होता है। इस त्यौहार को फसल उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। नगर पंचायत नगरी में बच्चों की एक टोली ने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा धारण कर घर घर छेरछेरा गीत नृत्य प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 जनवरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धमतरी जिले के अंतिम छोर ग्राम ठेनही मे सात दिवसीय शहीद कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। जिसमें 65 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। जिसका शुभारंभ सभी अतिथियों के आगमन पर संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि नरेश मांझी अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा अध्यक्षता सिरधन सोम सरपंच ग्राम पंचायत ठेनही विशिष्ट अतिथि डी के यादव प्रदेश अध्यक्ष मेट संघ छत्तीसगढ़, संतोष नेताम कोषाध्यक्ष किसान संघर्ष समिति बेलर बाहरा, रामस्वरुप मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत छोटे गोबरा उपस्थित थे।
अतिथियों ने अपने उदबोधन में सभी प्रतिभागियों को छेरछेरा की बधाई देते हुये कहा कि हर खिलाड़ी खेल भावनाओं के साथ परिचय देकर अपना नाम रोशन करे। विजयी टीम को अग्रिम बधाई दिये, उपस्थित अतिथि मंचासिन रुपेश नाग चनाप ग्राम पटेल ठेनही,छतर सिंह यादव अध्यक्ष बाल मण्डली ठेनही मोहन यादव संतोष मरई जितेन्द्र बोरझा छबि लाल सोम दिनेश मरकाम मनोज राकेश कश्यप गज्जू नाग परमेश्वर यादव किसन मरकाम एवं समस्त जय मुचकुद ऋषि युवा समिति एवं समस्त ग्राम वासी ठेनही उपस्थित रहे, इस प्रतियोगिता कि जानकारी युवा समिति के अध्यक्ष शीतल भंडारी ठेंनही ने दी।