छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 18 अप्रैल । भारतीय सेना भर्ती के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने वाली उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस परीक्षा 17,18,19, 20, 21, 24, 25 और 26 अप्रैल 2023 को निर्धारित है। प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जॉइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन) पर अपलोड किए गए हैं।
परीक्षा केंद्र भिलाई में सेंटर का पता आई ओ एन डिजिटल जोन आई डी जेड ग्राउंड सेकंड और थर्ड फ्लोर पार्थिवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सिरसाकला, बिलासपुर में आई ओ एन डिजिटल जोन आई डी जेड लखमी चंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बोडरी नियर हाई कोर्ट तथा रायपुर में आई ओ एन डिजिटल जोन आई डी जेड पार्थिवी प्रो प्रोवाइन कमर्शियल वार्ड नंबर 70 सरोना परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 18 अप्रैल। जिले के अरनपुर आयुर्वेद औषधालय में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। यह जर्जर भवन में संचालित किया जा रहा है। उक्त भवन पुराना आंगनबाड़ी भवन है, जिसमें वर्तमान में आंगनबाड़ी संचालित नहीं की जा रही है। इस भवन में संचालित आयुर्वेद औषधालय में औषधियों को पर्याप्त संधारित करना असंभव प्रतीत होता है। वर्षा काल के दौरान औषधियों को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी रहती है।
आयुर्वेद औषधालय में स्टाफ के रूप में एक फार्मासिस्ट नजर आए। जानकारी में सामने आया कि औषधालय में पदस्थ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी को अन्यत्र संलग्न किया गया है। इसके फलस्वरूप फार्मासिस्ट द्वारा औषधालय का संचालन किया जा रहा है।
निर्माणकर्ता ने छोड़ा कार्य- रामेश्वरी
इस विषय में जिला आयुर्वेद अधिकारी रामेश्वरी पैकरा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि अरनपुर के शासकीय आयुर्वेद औषधालय का मैंने निरीक्षण किया है। उक्त औषधालय हेतु भवन छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन द्वारा निर्माण कराया जा रहा था। कार्यारंभ किए जाने के पश्चात निर्माणकर्ता ने कार्य छोड़ दिया। विभाग द्वारा भवन हेतु बजट की मांग की गई है। अंदरूनी क्षेत्र होने की वजह से भवन निर्माण में परेशानियां आ रही हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 18 अप्रैल। जिला कार्यालय में मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर ने नागरिकों की समस्याओं की आवेदन लिये। जिले के ग्रामीण जन एवं आम नागरिकों द्वारा जनदर्शन में छोटी बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा गया। श्री नंदनवार ने आवेदन पर गंभीरतापूर्वक विचार कर संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 अप्रैल। जिला कार्यालय में मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की गहन समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण किए जाए।
कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत प्राप्त आनलाईन आवेदन और सत्यापन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही बेरोजगारी भत्ता योजना से वंचित नहीं होना चाहिए।
उन्होंने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना को जिले में सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कहा की कोई भी पात्र हितग्राही योजनान्तर्गत लाभान्वित होने से छूटना नही चाहिये। कलेक्टर श्री नंदनवार ने रीपा योजना की भी समीक्षा की। जिले के अंतर्गत चिन्हित रीपा योजना अंतर्गत गौठान में किए जा रहे गतिविधियों की जानकारी ली। रीपा के मार्केट लिंकेज के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री नंदनवार ने गर्मियों को देखते हुए आम नागरिकों की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजस्व विभागों की समीक्षा करते हुऐ राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों को देखते हुए मवेशियों के लिए उचित प्रबंधन व्यवस्था करने की बात कही। बैठक में चारों विकासखंड अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर, सुपोषण केंद्रों की भी जानकारी ली। समय सीमा के लंबित प्रकरणों को भी समय से निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन और संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 18 अप्रैल। सोमवार शाम को जिले के भांसी रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर आगे खाली मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
कल दंतेवाड़ा से किरंदुल मालगाड़ी जा रही थी। जिसमें लौह अयस्क नहीं था। भांसी के रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर आगे पोल क्रमांक 425 के समीप शाम 6.45 बजे उक्त ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे रेल के डिब्बे को आंशिक क्षति पहुंची।
रात में ही मालगाड़ी रवाना
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। जवानों की सुरक्षा में मालगाड़ी को पुन: पटरी पर लाया गया। रात्रि में ही मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया।
तकनीकी हादसा -एएसपी
हादसे के विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा राम कुमार बर्मन ने बताया कि उक्त हादसा तकनीकी कारणों से हुआ था। जिसमें किसी भी स्टाफ के सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना का नक्सलियों से संबंध नहीं है।
बचेली, 17 अप्रैल। नगर के एनएमडीसी हॉकी मैदान में 8 से 22 अप्रैल तक दिव्य दार्शनिक प्रवचन एवं मधुर रसमय संकीर्तन का आयोजन हो रहा है। जिसका 17 अप्रैल को 10वां दिन पूर्ण हुआ।
स्वामी श्री कृपालु जी महाराज की कृपापात्र प्रचारिका वंृदावन वासिनी सुश्री श्रीश्वरी देवी प्रतिदिन प्रवचन दे रही हैं। इस प्रवचन में वेद, रामायण, गीता, भागवत सहित अन्य पुराणों पर प्रमाणित तथ्यों का वर्णन किया जा रहा है। यह कथा प्रतिदिन शाम 6.30 से 8.30 बजे तक आयोजित हो रहा है। इसके बाद भजन-कीर्तन व आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया जाता है।
प्रतिदिन कथा को सुनने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर देवी कथा को सुना जाता है। हरे कृष्णा, हरे राम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 अप्रैल। धम्मदीप बद्धिस्ट सोसायटी बचेली के द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर सायं 7 बजे बुद्ध विहार बचेली में बुद्ध वंदना किया गया । तत्पश्चात् मुख्य अतिथि संजय बासु महाप्रबंधक (उत्पादन), बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स एवं उप महाप्रबंधक (वित्त) पी. के. महापात्रो के द्वारा भगवान गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं पुष्पांजति अर्पित की गई।
कार्यक्रम में नरेन्द्र अम्बादे सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं धम्मदीप बुद्धिस्ट सोसायटी बचेली के समस्त पदाधिकारी, कार्यकारिणी एवं सदस्य जिसमें महिलाओं एवं बच्चे सम्मिलित हुए।
परियोजना को मिले 10 पुरस्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 17 अप्रैल। रविवार को न्यूवोको (हृङ्कह्रष्टह्र) की मेजबानी में होटल सयाजी, रायपुर में आयोजित खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के छटवे अंतिम दिवस समारोह 2022-23 में किरंदुल परियोजना को विभिन्न श्रेणियों में कुल 10 पुरस्कार प्राप्त हुए।
प्रथम पुरस्कार: सतत विकास-ए 2, वनरोपण-ए 2
द्वितीय पुरस्कार श्रेणीवार: खनिज लाभकारी-ए1, प्रचार और प्रसार-ए1, सतत विकास-ए1, खनिज संरक्षण-ए1, व्यवस्थित और वैज्ञानिक विकास-ए1, व्यवस्थित और वैज्ञानिक विकास-ए2।
इसी तरह ओवरऑल ए2 श्रेणी में डिपोजिट 14 को प्रथम पुरस्कार एवं ओवरऑल ए1 में श्रेणी में ए2 डिपोजिट 14 एनएमजेड को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। निक्षेप 14 खानों के लिए ए2 केटेगरी मतलब प्रतिवर्ष 5एमटी तक की उत्पादन क्षमता का निष्पादन करना। वहीं 14 एनएमजेड और 11 खान पट्टे के लिए ए1 केटेगरी अर्थात प्रतिवर्ष 5एमटी से अधिक की उत्पादन क्षमता रखना।
पंकज कुलश्रेष्ठ, सीसीओएम, आईबीएम, नागपुर ने ओवरऑल प्रदर्शन पुरस्कार प्रदान किए जबकि अभय अग्रवाल, सीओएम, आईबीएम, नागपुर और प्रेम प्रकाश, आरसीओएम, रायपुर ने श्रेणीवार पुरस्कार प्रदान किए। परियोजना की ओर से यह पुरस्कार संजय कुमार कोचर, महाप्रबंधक (खनन)/खान प्रबंधक, श्री रितायन गोस्वामी, सहा.महाप्रबंधक (भू-विज्ञान) और अवनीश शर्मा, सहा. महाप्रबंधक (पर्यावरण) ने ग्रहण किए। यहां यह बताना बहुत ही जरूरी है कि अब तक एनएमडीसी कंपनी/परियोजना को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। इसी कड़ी में किरंदुल परियोजना के मुकुट में एक और रत्न जुड़ गया है।
विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक के दिशा-निर्देशों, सतत मार्गदर्शन एवं एस.बी.सिंह, महाप्रबंधक (उत्पादन) के कुशल नेतृत्व में परियोजना को ये 10 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इस उपलब्धि के लिए विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक एवं बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने सभी को बधाई दी।
दंतेवाड़ा, 17 अप्रैल। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 6 अप्रैल में दिए गए निर्देश के पालन में कलेक्टर द्वारा अनुमोदन पश्चात जिले से डिप्टी कलेक्टर आनंद नेताम को लू तापघात की बचाव एवं तैयारी हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त गया है।
श्री नेताम का मोबाइल नंबर 94252-42505, दूरभाष नंबर 07856-252412 एवं ईमेल आईडी [email protected] पर भी संपर्क किया जा सकता है।
दंतेवाड़ा, 17 अप्रैल। दंतेवाड़ा के कुआंकोंडा विकासखंड अंतर्गत कोविड-19 रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारीा से जारी जानकरी के मुताबिक सोमवार को कोविड-19 रोगियों की संख्या में कुआकोंडा विकासखंड में 5 थी। वहीं कटेकल्याण दंतेवाड़ा और गीदम विकासखंड में कोविड-19 के मामले निरंक थे।
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। रोगियों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। उनकी स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है, जिससे स्थिति गंभीर ना हो।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 अप्रैल। जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी के मार्गदर्शन में आयुष्मान भारत अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की पांचवीं वर्षगांठ पर विभिन्न स्वास्थ संस्थाओं में हेल्थ मेला का आयोजन किया गया।
आयुष्मान भारत के अंतर्गत 2018 में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन किया गया था, इसके पश्चात लगातार प्रतिवर्ष जिले की विभिन्न संस्थाओं को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में परिवर्तित किया गया। जिले में लगभग 65 से अधिक उप स्वास्थ्य केंद्र एवं 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में परिवर्तित किया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के साथ-साथ 11 प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के प्रारंभ होने से ग्रामीण अंचलों में लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के साथ-साथ ब्लड, शुगर की निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवाइयों का उपलब्धता सुनिश्चित किया गया है।
दंतेवाड़ा विकासखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र तुडपारास में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के साथ-साथ हेल्थ मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच ग्राम पंचायत तुड़पारास सरोज नाग ने की। कार्यक्रम में आए हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस मंडल ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं के बारे में लोगों को बताया तथा इन सेवाओं का लाभ लेने की अपील भी की।
कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश राय जिला आरएमएनसीएच सलाहकार अंकित सिंह, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीवन नाग, डब्लूएचओ जिला सलाहकार कुमार गौरव यूनिसेफ, जिला सलाहकार डॉ. पायल मिश्रा, राजेश बघेल, उप स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ, आरएचओ, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
महिलाएं बनीं सशक्त
दंतेवाड़ा, 16 अप्रैल। प्लास्टिक मुक्त बनाने एवं पर्यावरण को बचाने में स्व सहायता समूह की महिलाएं विशेष काम कर रही हैं। साथ ही संदेश दे रही हैं कि एक स्वस्थ्य जीवन जीना चाहते है तो प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाकर कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें।
जिले में महिला सशक्तिकरण केन्द्र समूहों के महिलाओं के द्वारा कपड़े से निर्मित थैले का भी निर्माण किया जा रहा है। अब तक समूहों के द्वारा 11 सौ कपड़े के थैले निर्मित किये जा चुके हैं।
समूहों के द्वारा एक थैला की कीमत 10 रुपए निर्धारित किया गया है। जिसमें से 6.64 क्विंटल बायोडिग्रेडबल कैरी बैग विक्रय किया गया, जिसकी लागत 140610 रुपये है। जिससे महिलाओं को 15000 रुपये की आय प्राप्त हुई है। यह थैला पर्यावरण को सुरक्षित रखेगा।
महिला सशक्तिकरण केन्द्र समूहों की दीदीयां बताती हंै कि उन्हें बेहद खुशी है कि पर्यावरण के हित में योगदान दे पा रहीं है। ऐसा हमारे लिये पहला मौका है कि हम आर्थिक लाभ के साथ-साथ पर्यावरण कि लिए कुछ कर पा रहे है। समूहों कि दीदीया प्रति महिला सलाना पोटाकेबिन, आंगनबाड़ी केन्द्रों का काम कर लगभग 30 हजार रुपए से ज्यादा कमा लेती हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 अप्रैल। दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना अंतर्गत पति ने संदेह की वजह से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि भांसी के बुधराम पारा निवासी चमरू कुंजाम (60 वर्ष) ने भांसी थाने में 8 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसकी नातिन ने विगत दिवस उसके पिता द्वारा मां रामवती नायक की हत्या करना बताया, जिसे उन्होंने झूठ समझा।
उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को ही सुबह 5 बजे सुधीर तेलाम ने उनकी बेटी की उनके दामाद द्वारा हत्या की जानकारी दी। इस उपरांत ग्रामीणों ने उनके दामाद मुरली नायक के साथ मारपीट की।
पुलिस ने मुरली नायक (26 वर्ष) को हिरासत में ले लिया। इसके पश्चात उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से आरोपी मुरली नायक जिला अस्पताल से फरार हो गया. पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की गई।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिर की सहायता से आरोपी की पतासाजी के निर्देश दिए। आरोपी मुरली 14 अप्रैल को दैनिक उपयोग की सामग्रियां लेने हेतु अपने घर पहुंचा। जहां उसे भांसी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
बचेली, 15 अप्रैल। छग क्ष.कुर्मि. समाज बचेली इकाई का वार्षिक मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगेश्वर प्रसाद वर्मा छ.ग.मनवा कुर्मि समाज रायपुर राज एवं संतोष आडिल प्रमुख सलाहकार उपस्थित थे।
मुख्य अतिथियों द्वारा सामाजिक बुराई को दूर कर समय के साथ समाज को चलने की सलाह एवं कुछ प्रतिबंध एवं सुधार कार्यों पर प्रेरणा दायक संबोधन दिया। इस आयोजन में बच्चों का आंतरिक खेलकूद प्रतियगिता का भी आयोजन हुआ। विजयी बच्चों को पुरस्कार मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के.एल.वर्मा (अध्यक्ष) ने दिया। मंच संचालनअनिरूद्ध कश्यप ने किया।
कार्यक्रम में किरन्दुल से पधारे हमारे समाज प्रमुख वाय.आर वर्मा अध्यक्ष एवं (सलाहकार), घनश्याम वर्मा सचिव विश्वजीत वर्मा छग कुर्मि क्ष समाज किरन्दुल इकाई एवं बचेली जिला एवं तहसील साहू समाज अध्यक्ष एवं सचिव भूपेन्द्र साहू एवं कमलेश साहूं, एवं हल्बा समाज के सचिव एवं अध्यक्ष व्ही.पी.कोठारी, सहारे के अलावा दन्तेवाड़ा जिला के अध्यक्ष अनिरुध्द कश्यप छग कुर्मि क्ष समाज जिला प्रमुख बचेली इकाई के अध्यक्ष के.एल.वर्मा, सचिव धीरेन्द्र देशमुख योगेन्द्र चन्द्राकर नरेन्द्र वर्मा ,केमेद्र वर्मा प्रफुल्ल मढ़रिया देवेन्द्र, एवं देवेन वर्मा मुख्य कार्यकर्ता में तारकेश्वर वर्मा उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 अप्रैल। नगर में वृंदावन वासिनी श्रीश्वरी देवी के मुखारविंद से चल रहे दार्शनिक प्रवचन व मधुर संकीर्तन के सातवें दिन शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा हॉकी मैदान से निकलकर श्रमवीर चौक होते हुए हाईटेक कॉलोनी, गुरू घासीदास चौक, घड़ी चौक, मेन मार्केट, हनुमान मंदिर गौरव पथ होते हुए सुभाषनगर से वापस अपोलो अस्पताल चौक, राजीव गांधी चौक होते हुए हॉकी मैदान में समाप्त हुई।
इस शोभायात्रा में राधे-राधे व अन्य भक्तिमयगीतों के साथ बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। हॉकी मैदान में 8 अप्रैल से प्रवचन व संकीर्तन का आयोजन हो रहा है जो कि 22 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें जगदगुरू श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिका वंृदावन वासिनी परमपूज्या सुश्री श्रीश्वरी देवजी द्वारा दिव्य सत्संग प्रदान किया जा रहा है। जिसमें मानव देह का महत्व, जीव का परम-चरम लक्ष्य, ईश्वर का स्वरूप, संसार का वास्तविक स्वरूप् अन्य विषयों पर प्रवचन दिया जा रहा है जिसे सुनने सैकड़ों की संख्या में नगर के भक्त हॉकी मैदान पहुंच रहे हंै।
दंतेवाड़ा, 15 अप्रैल। दंतेवाड़ा में आम की आम की बंपर पैदावार होती है। जिससे अमचूर का उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है। इस वर्ष आम की अच्छी फसल आने का अनुमान है।
उल्लेखनीय है कि आम के पेड़ों में दो बार फूल आए थे। इसके फलस्वरूप आम के फलों की वृद्धि भी दो चरणों में हुई। शुरुआती चरण में जिन पेड़ों में बौर फूले थे। वे आम वर्तमान में विकसित हो रहे हैं। उक्त आमों की बढ़ोतरी तेजी से हो रही है। वहीं दूसरे चरण में आम के पेड़ों में बौर फूले थे। उक्त बौर से आम बनने की प्रक्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़ी। जिसके फलस्वरूप उक्त बौर से बने आम आकार में बहुत छोटे हैं। आम के दो तरफा विकास कई वर्षों में एक बार नजर आता है।
दंतेवाड़ा, 15 अप्रैल। भारतीय सेना भर्ती के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने वाली उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस परीक्षा 17,18,19, 20, 21, 24, 25 और 26 अप्रैल 2023 को निर्धारित है। प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जॉइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन) पर अपलोड किए गए हैं।
परीक्षा केंद्र भिलाई में सेंटर का पता आई ओ एन डिजिटल जोन आई डी जेड ग्राउंड सेकंड और थर्ड फ्लोर पार्थिवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सिरसाकला, बिलासपुर में आई ओ एन डिजिटल जोन आई डी जेड लखमी चंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बोडरी नियर हाई कोर्ट तथा रायपुर में आई ओ एन डिजिटल जोन आई डी जेड पार्थिवी प्रो प्रोवाइन कमर्शियल वार्ड नंबर 70 सरोना परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है।
बचेली, 14 अप्रैल। नगर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नगर के अंबेडकर भवन में अनुसूचित जाति व जनजाति एनएमडीसी कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना के उत्पादन महाप्रबंधक संजय बासु थे। अतिथियों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि करते उन्हें याद किया गया, साथ ही उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। स्कूली बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के जागेश्वर प्रसाद ने अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते उनके बारे में उपस्थित सभी को विस्तृत जानकारी दी गई।
सामाग्री महाप्रबंधक के विजया भास्कर, महाप्रबंधक प्रदीप चैरसिया, प्रशिक्षण संस्थान के एसएस प्रसाद, सिविल उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल, एमएंडएस श्री घोसाई, वित्त उपमहाप्रबंधक एसके महापात्रा, संयंत्र उपमहाप्रबंधक एसकेएस चंद्रा, शैलेन्द्र सोनी, नरेन्द्र अंबादे, एसकेएमएस कार्यकारी अध्यक्ष रवि मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व समिति के सदस्य मौजूद रहे। एक दिन पूर्व संवैधानिक संदेश देने भव्य रैली निकाली गई, नगर भ्रमण किया गया।
बचेली, 14 अप्रैल। बचेली में बैसाखी पर्व उत्साह के साथ गुरुद्वारा सिंह सभा परिसर में मनाया गया। शुक्रवार को नगर के वार्ड 3 स्थित गुरुद्वारा में कीर्तन अरदास आयोजित हुआ। गुरुवार को निशान साहिब का चोला बदली हुआ। शुक्रवार को लंगर का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में सिख समाज के साथ ही अन्य समाज के लोग भी इसमें शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि सिख समाज द्वारा खालसा पंथ की स्थापना दिवस और नववर्ष के रूप में बैसाखी पर्व मनाया जाता है। बताते हैं कि सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना इसी दिन की थी, तभी से समाज द्वारा बैसाखी का त्यौहार मनाया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,14 अप्रैल। दंतेवाड़ा प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य कर आबकारी मंत्री कवासी लखमा को जिला मुख्यालय स्थल पहुंचने पर सर्किट हाउस स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुराना, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, सागर जाधव, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रबंधक संघ ने जताया आभार, कहा- कका है तो भरोसा है
दंतेवाड़ा, 14 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी संघ के प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा की। जिसका छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज प्रबंधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामाधर लहरे एवं प्रदेश के समस्त 902 प्रबंधकों ने मुख्यमंत्री, प्रियंका गांधी वाड्रा, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज संघ के एमडी संजय शुक्ला, अपर प्रबंध संचालक अनिल राय एवं छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस सरकार के समस्त नेता, मंत्री, विधायकों एवं राज्य लघुवनोपज संघ के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री लहरे ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी संघ के प्रबंधक 35 वर्षों (1988) से अंशकालीन प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहे थे और हमारा वेतन पारिश्रमिक के रूप में दिया जाता था। लेकिन भूपेश सरकार ने प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देकर हमारे अंशकालीन रूपी कलंक को धो दिया है। अब हमें राज्य संघ के कर्मचारी का दर्जा मिल गया है। जिसके लिए हम मुख्यमंत्री एवं संघ के एमडी का विशेष आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही आशा करते हैं कि इसी तरह अपना आशीर्वाद प्रबंधक संघ पर बनाकर रखेंगे।
जगदलपुर प्रवास के दौरान प्रियंका गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों को राज्य संघ के सेटअप में लेते हुए तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान अन्य बड़ी घोषणाएं भी की।
बचेली, 13 अप्रैल। बचेली नगर में चल रही छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित स्व. एम जी श्रीवास्तव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 14 अप्रैल को स्थानीय के. व्ही. ग्राउंड में विशाखापत्तनम रेलवे और वी. सी. बस्तर के विरुद्ध खेला जाएगा।
विगत 5 तारीख को शुरू हुए इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश एवं ओडिशा राज्य से कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था । जिनमें से चार टीमें सेमी फाइनल तक पहुंची । पहला सेमीफाइनल का मुकाबला कोनासिमा किंग हैदराबाद व विशाखापट्टनम रेलवे के बीच 11 तारीख दिन मंगलवार को खेला गया । जिसमें विशाखापट्टनम की टीम ने हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से रौंद कर फाइनल में जगह बनाई । वहीं दूसरा सेमीफाइनल 12 तारीख बुधवार को वी. सी. बस्तर व घरेलू टीम बचेली बॉयज के बीच खेला गया । बस्तर की टीम ने भी बचेली की टीम को 8 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की । दोनों ही मजबूत टीमों के फाइनल में पहुंचने से फाइनल मैच में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है जिसकी वजह से नगर वासियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन कमेटी भी फाइनल की तैयारियों के लिए ग्राउंड में लगातार पसीना बहा रही है।
23 वर्षों बाद हो रहे इस लोकप्रिय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से बैलाडीला के खेल प्रेमियों में उत्साह व खुशी का माहौल है । इस प्रतियोगिता के यूट्यूब व क्रिक इन्फो एप पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी आयोजन कमेटी द्वारा की गई है।
खनन क्षेत्र में पर्यावरण की दिशा में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 12 अप्रैल। एनएमडीसी लिमिटेड की किरंदुल परियोजना में परियोजना प्रमुख विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक के कुशल नेतृत्व एवं सतत मार्गदर्शन में कई गतिविधियां संचालित की जा रही है।
इसी क्रम में परियोजना के खनन क्षेत्र में पर्यावरण की दिशा में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर दखल लेते हुए मंगलवार को किरंदुल परियोजना को मेटल एवं माइनिंग क्षेत्र में एनवायरमेंट श्रेणी में अपेक्स इंडिया फाउंडेशन की ओर से ग्रीनलीफ प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड गोवा में आयोजित एक भव्य समारोह में परियोजना की ओर से बॉलीवुड की अभिनेत्री पूनम ढिल्लो और पूर्व मेजर जनरल एवं भारत के रक्षा मामलों के जानकार पी के सहगल के करकमलों से एस.बी. सिंह, महाप्रबंधक (उत्पादन) और डी मंडल प्रबंधक (पर्यावरण) ने ग्रहण किया। इस उपलब्धि के लिए विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक और बी.के.माधव, उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) ने बधाईयां दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 अप्रैल। जिले में मेले-मंडई का दौर शबाब पर है, जिसमें हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में शिरकत कर रहे हैं।
कुआकोंडा विकासखंड के तहत मैलावाड़ा ग्राम में बुधवार को वार्षिक मेला आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से देवी-देवता पहुंचे। विभिन्न गांवों से देवी-देवताओं के ध्वज और छत्र भी आए हुए थे। जिनकी श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ आराधना की।
मंदिर में टेका मत्था
मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता गंगनादेई देवी मंदिर में माथा टेका। उन्होंने अपनी मनोकामना मांगी। मेले का हजारों लोगों ने लुफ्त उठाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 अप्रैल। बड़े बचेली में विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में भूपेश सरकार की योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी गई और इन योजनाओं को नगरीय क्षेत्र के निवासियों तक पहुँचाने को कहा गया।
सांसद एवं सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का ने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम हम सभी को मिलकर करना है, साथ ही बूथ, सेक्टर को मासिक बैठक आहूत करने को लेकर बूथ, सेक्टर, जोन अध्यक्षों को निर्देश दिए और संगठन को मजबूत बनाने को कहा और पार्टी के नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने पर मोदी सरकार की तानाशाह रवैया को लेकर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
सम्मेलन में विधायक देवती कर्मा, जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम, दंतेवाड़ा जिला प्रभारी नीना रवतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, पीसीसी मेंबर छबिंद्र कर्मा, खाद्य आयोग के सदस्य विमल सुराना, सीजी मदरसा बोर्ड के सदस्य शकिल रिजवी, जिला महामंत्री सलीम रजा उस्मानी, जिपं सदस्य सुलोचना कर्मा, बचेली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पूजा साव, किरंदुल नगर निगम के अध्यक्ष मृणाल राय, मनीष भठाचार्य, इंदिरा शर्मा, राजकुमार तामो, बचेली ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, बचेली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष उस्मान खान तपन दास, मंगल यादव, साक्षी सुराना, मनकू राम लेकामी, ब्लॉक अध्यक्ष गीदम श्री कमलोचन्द सेठिया, विवेक देवांगन, मुकेश कर्मा, किरण जायसवाल, इंदिरा ठाकर, आकाश विश्वास, राजेंद्र राय, करन तामो, जोविन्स पापाचंद, कमलु अतरा जितेंद्र कश्यप, आशिफ रजा, रविश सुराना, रजत दहिया, जया कश्यप, राधा भास्कर, अंजली तामों, बीना मांडवी, राधा साहू, गीतांजली कुशवाह, शिवकुमारी ध्रुव, दयमति साहू, फिरोज नवाब, सुशील निहाल, रीना दुर्गा, अविनाश सरकार, जीएस कुमार, सलमान नवाब, एवं सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।