‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 दिसंबर। भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम मुजला बजारापारा में रहने वाला युवक ट्रैक्टर चलाने के दौरान पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 4 दिसम्बर को पवन नायक कोरमेल से गोडियापाल की ओर से ट्रैक्टर को स्वयं चलाते हुए जा रहा था, जैसे ही पवन ट्रैक्टर लेकर गोरस डोबरी जंगल मोड़ के पास पहुंचा था कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से जा टकराया, जिससे पवन नायक ट्रैक्टर से दूर गिर गया, उसके सिर, सीना में अंदरूनी चोट लगने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक के भाई राजेश नायक निवासी मुंजला बंजारा पारा थाना भानपुरी ने बताया कि 19 नवंबर को ग्राम मुंजला से गोडियापाल जाने की बात कहते हुए बड़ी बहन सुनीता के घर चला गया था, गोडियापाल में दीदी के घर रह कर किसी के भी ट्रैक्टर चलाने बोलने से चला रहा था, 4 दिसम्बर को एक बिना नंबर की ट्रैक्टर को लेकर कोरमेल से गोडियापाल की ओर चलाते ला रहा था, जैसे ही गोरस डोबरी जंगल मोड़ के पास पहुंचा तो उसी समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से टकरा गया, जिससे पवन नायक ट्रैक्टर से दूर गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 दिसंबर। नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम उलनार में रहने वाला ग्रामीण अपने घर से कुछ दूरी स्थित खेत से तार निकालने के लिए गया हुआ था, जहां एक भालू ने उसके ऊपर हमला कर दिया। किसी तरह ग्रामीण ने भालू से अपने आप को बचाते हुए घर पहुँचा। उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया है।
ग्रामीण के परिजनों ने बताया कि उलनार माझिपारा निवासी जगबंधु बघेल पिता चैतू बघेल 30 वर्ष अपने घर से 3 किमी दूर खेत में लगे तार को निकाल रहा था कि अचानक से जंगल से एक भालू ने बुधवार की दोपहर को अचानक उसके ऊपर हमला कर दिया।
अचानक से भालू के हमले से ग्रामीण कुछ समझ पाता, इससे पहले ही भालू ने ग्रामीण के हाथ को पकड़ लिया, ग्रामीण ने हिम्मत नहीं खोया और भालू से लड़ पड़ा। करीब 20 मिनट की लड़ाई के बाद भालू भाग गया।
ग्रामीण घायल अवस्था में होने के बाद भी अपने घर पहुँचा। परिजनों ने ग्रामीण को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है, जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
जगदलपुर, 5 दिसंबर। गुरुवार की दोपहर परपा थाना क्षेत्र के उलनार और चिलकुटी के बीच एक पिकअप और बाइक में भिड़ंत हो गई। इस घटना में जहाँ एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे को मेकाज में भर्ती किया गया है।
बताया गया कि चिलकुटी से एक बाइक सवार जगदलपुर की ओर आ रहे थे, वहीं जगदलपुर से एक पिकअप चिलकुटी की ओर जा रहा था, अचानक उलनार और चिलकुटी के बीच जंगल में पिकअप के डाली से टकरा गया, जिससे कि बाइक चला रहे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर चोट आई।
घटना की जानकारी लगते ही डायल 112 की टीम मौके पर आ पहुंची, जिसके बाद घायल की बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया। घायल व मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, वहीं पुलिस आसपास के क्षेत्रों में युवकों के बारे में पतासाजी में जुटी हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 दिसंबर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी राजीव भवन जगदलपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार अपने एक साल पूरे होने का जश्न मना रही है, सरकार के खिलाफ दिव्यांगजन आंदोलन करने को मजबूर हो गये है। दिव्यांग मुख्यमंत्री निवास घेरने को निकलने को विवश हो गये। यह सरकार के 1 साल की कथित सफलता का आईना है, भाजपा सरकार के 1 साल में छत्तीसगढ़ बदहाल हो गया है।
उन्होंने कहा, जनकल्याणकारी योजनाएं बंद हो गयी है। सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण 1 साल में ही राज्य के खजाने पर 37000 करोड़ से अधिक का कर्जा हो गया है, युवाओं को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता बंद हो गया। सरकारी नौकरी में भर्तियां बद हो गयी, बिजली के दाम बढ़ गये। एक साल में ही साथ सरकार जनता में अलोकप्रिय साबित हो गयी है।भाजपा की विष्णुदेव सरकार साल में विफल साबित हो गई। राज्य में भ्रष्टाचार और कुशासन का दौर हावी है, साथ सरकार के 1 साल में विष्णु का सुशासन तो दूर विष्णु की सरकार कही नहीं दिख रही।
कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी, एसपी कलेक्टर कार्यालय जला दिया गया, हत्याओं का नया रिकॉर्ड बन गया। प्रदेश में माँब लिचिंग शुरू हो गयी, आरंग में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या हो गयी। राजधानी में 5 बार गोली बारी हो गयी। गौ तस्करी की घटनायें शुरू हो गयी।
महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी हो गयी, पोटाकेबिन में बच्ची की जलकर मौत, अबोध बच्ची मां बनी, नारायणपुर में मासूम बच्चियों से स्कूल में छेडख़ानी हो गयी, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की घटनायें बढ़ गयी, लूट अपराध, डकैती चाकूबाजी की घटनायें बढ़ गयी। अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके है। नक्सलवादी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो गयी। नक्सली घटनायें बढ़ गयी सरकार ने 1 साल में कोई घोषित नक्सल नीति नहीं बनाया। रोज नक्सली हत्यायें कर रहे सरकार बयान देने तक सीमित है। रेत के दाम तीन गुना बढ़ गये।
भाजपाई सत्ताधीशों और रेत माफियाओं के बीच सांठगांठ हो गयी है, रेत के कारोबार में रोज खून बहाया जा रहा है, 18 लाख आवास देने का वादा था, 1 साल में 1 भी नया मकान नहीं दे पाये, कांग्रेस राज में 7 किली राशन मिलता था उसमें कटौती हो गयी, सरप्लस बिजली चाले छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती शुरू हो गयी। जमीनों की रजिस्ट्री में जनता को लूटा जा रहा है। भूमि के गाईड लाईन के दर में 30 प्रतिशत के छूट को समाप्त कर दिया। लेकिन रजिस्ट्री फीस में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को नहीं हटाया गया। भाजपा के एक साल में किसान आत्महत्या दौर चालू हो गया। किसान आत्महत्या कर रहे राजनांदगांव, बस्तर, बिलासपुर, महासमुंद हर जगह से किसानों की आत्महत्या की खबरे आ रहा। किसानों के धान का पैसा न्याय योजना की चौथी किस्त खा गये। सरकार ने मक्का, गन्ना गौण अन्नों का समर्थन मूल्य पर खरीदी बंद कर दिया, रिमोट कंट्रोल सरकार है विष्णुदेव सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र शासित सरकार बन गयी है, सरकार के सारे फैसले पीएमओ से लिये जा रहे है। महतारी वंदन में माताओं बहनों से धोखा, 25 प्रतिशत माताओं के खाते में पैसा गया, शेष घूम रही। कुल मिलाकर साय सरकार एक साल में ही अलोकप्रिय साबित हो रही है।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य,पूर्व विधायक रेखचंद जैन,पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, निगम के नेता प्रतिपक्ष उदय नाथ जेम्स,उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय,निगम सभापति कविता साहू,अल्पसंख्यक अध्यक्ष रोजविन दास,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, ग्रामीण महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंपा ठाकुर,समस्त पार्षदगण एवं यूथ कांग्रेस शहर/ग्रामीण, एनएसयूआई शहर/ग्रामीण,सेवादल के अध्यक्ष व पदाधिकारीगण एवं ब्लाक, बूथ,जोन, सेक्टर सहित विभिन्न प्रकोष्ठ पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
जगदलपुर, 4 दिसम्बर। सुकमा मुख्यालय से 10 किमी दूर डुरकागुड़ा के जंगल में बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने एक शव को देखा गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई, वहीं शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए सुकमा कोतवाली प्रभारी शिवानंद तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि 10 किमी दूर डुरकागुड़ा के जंगल में बुधवार की सुबह एक 35 वर्षीय युवक का शव देखा गया है। शव को देखने से ऐसा प्रतीक हो रहा है कि शव भी 10 दिन पुराना है, फिलहाल मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है, वहीं शव को देखने से ऐसा लग रहा है की शायद किसी जानवर द्वारा हमला किया गया है, फिलहाल अभी शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है, वही पीएम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
वहीं सुकमा में मिली युवती के शव का भी शिनाख्त नहीं हो पाया है, युवती के शव को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज पीएम के लिए भेज दिया गया है, वहीं पुलिस लगातार आसपास के क्षेत्रों में युवती के परिजनों के बारे में पातसाजी करने में जुटी हुई है।
जगदलपुर, 4 दिसम्बर। शासन का मुख्य उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, इसी दिशा में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से कई लोगों का पक्का मकान का सपना पूरा हुआ है। इस योजना के कई लाभार्थी में से एक 43 वर्षीय गुमनी सेठिया है। जगदलपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत उलनार निवासी गुमनी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो कमरे वाला पक्का मकान बनाया है जिसके लिए एक लाख 30 हजार (चार किश्तों में प्रथम किश्त 40 हजार, द्वितीय किश्त 60 हजार, तृतीय किश्त 20 हजार) में राशि योजना के अंतर्गत दी गई। इसके अतिरिक्त राशि की व्यवस्था आवास निर्माण में नियोजित होकर मजदुरी का कार्य किये, जिसमे माहत्मा गांधी नरेगा से उन्हें 90 दिवस का मजदुरी भुगतान प्राप्त हुआ उसे भी जोडक़र मकान बनाने के लिए किया।
गुमनी ने बताया कि योजना के तहत आवास निर्माण के दौरान जनपद पंचायत के तकनीकी सहायक, विकासखंड समन्वयक एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा पुरा सहयोग दिया गया एवं सामग्री न्यूनतम दर में उपलब्ध कर निर्माण कार्य में लगाये जाने से आवास निर्माण कार्य में कोई दिक्कत नहीं हुई। पक्का आवास मिलने से गुमनी खुशी जाहिर करते हुए बताती है कि वे एक गरीब परिवार की महिला हूँ मेरे परिवार द्वारा मजदूरी कर भरण पोषण किया जाता है, मैं एक छोटे से झोपडीनुमा मकान में अपने परिवार के साथ रहती थी बरसात के दिनों में पानी छत से टपकता था. घर कच्चा होने के कारण नीचे मिट्टी का फर्स होने के कारण गीला रहता था।
मुझे पंचायत के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की जानकारी प्राप्त हुई. इस योजना में मेरा नाम 02 कमरे वाली सूची में था, मैंने अपना आवेदन ग्राम पंचायत में जमा किया मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई थी समय सीमा में हमने निर्माण कार्य को पूरा किया। मैंने दो कमरा पक्का एक किचन वाला मकान का निर्माण किया। इस योजना से लाभान्वित होने पर उन्होंने शासन प्रशासन का आभार व्यक्त की।
जनादेश विजय दिवस पर बेसोली बूथ के कार्यकर्ताओं का संगठन ने किया सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी संगठन के द्वारा लोकसभा चुनाव में मंडल स्तर पर पार्टी को अधिकतम वोट मिलने पर 25000 रुपये नगद पुरस्कार रखा गया था।
हाल में हुए लोकसभा चुनाव में भानपुरी मंडल के नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत बेसोली बूथ में लोकसभा भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप को और विधानसभा चुनाव में केदार कश्यप को भानपुरी मंडल में अधिकतम वोट मिला एवं मंडल स्तर में प्रथम स्थान मिला जिस पर भाजपा जिला संगठन में बेसोली बुथ के कार्यकर्ताओं को जनादेश विजय दिवस के अवसर पर बूथ कार्यकर्ताओं को वनमंत्री केदार कश्यप,जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी,वेदवती कशयप मंडल अध्यक्ष संतोष बघेल ने 25000 रुपये नगद पुरस्कार एवं सम्मानित किया। मंडल उपाध्यक्ष व राजेश सागर व बूथ के कमलेश दीवान ने बताया कि विगत कई चुनावो में लगातार भाजपा को बेसोली बूथ मे एकतरफा मत प्राप्त होता रहा है इस वर्ष भी ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के गारंटी पर विश्वास जताते हुए एकतरफा भाजपा को मतदान किया। इस अवसर पर जिप सदस्य निर्देश दीवान,टिकेश्वरी मंडावी,प्रवीण सांखला,भूषण गुप्ता ,विजय पांडेय,उमाकांत कश्यप सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में वित्तीय सुधारों की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। विष्णु के सुशासन में राज्य सरकार जनहित में लगातार नीतिगत निर्णय ले रही है। स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस दिशा में प्रयास करते हुए अपने सुझाव सामने रखे थे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में राज्य के 10 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के स्वशासी सोसायटियों की बैठक में चिकित्सा महाविद्यालयों एवं संबद्ध चिकित्सालयों के वित्तीय विकेंद्रीकरण के विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण एवं जनहित के निर्णय लिए गए हैं।
इन निर्णयों से महाविद्यालय स्तर पर स्वशासी सोसायटियों का सुदृढिकरण होगा, आवश्यक कार्यों के लिए शासन पर निर्भरता कम होगी, अतिआवश्यक कार्य समय सीमा पर संपन्न हो सकेंगे और तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति चिकित्सा महाविद्यालय स्तर पर ही हो जाएगी। चिकित्सा महाविद्यालयों एवं संबद्ध अस्पतालो के लिए अति आवश्यक दवाइयां, चिकित्सकीय उपकरणों की खरीदी मरम्मत एवं रखरखाव, कन्ज्यूमेबल सामग्री इत्यादि की तात्कालिक उपचार के लिए आवश्यकता पड़ती रहती है। लेकिन मेडिकल कालेजों के अधिष्ठाता एवं अस्पताल अधीक्षकों के पास इन्हें खरीदने अथवा मरम्मत के लिए बहुत ही सीमित शक्तियों का प्रावधान था। इसकी वजह से इन्हें शासन स्तर के निर्णय पर निर्भर रहना पड़ता था, ये नियम छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पूर्व से चला आ रहा था, राज्य गठन के बाद पहली बार वित्तीय अधिकारों के नियम मे संशोधन किया जा रहा है, पहले मेडिकल कालेजों के अधिष्ठाता एवं अस्पताल अधीक्षकों को 1 लाख रूपए से उपर के लघु निर्माण, मरम्मत, दवा खरीदी इत्यादि कार्यों के लिए मंत्रालय स्तर पर फाइल भेजनी पड़ती थी। नए निर्णय से अब इनके पास 10 लाख रूपए तक का वित्तीय अधिकार होगा। इसके लिए शासन स्तर से किसी अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी।
औजारों एवं लघु उपकरणों की खरीदी अथवा मरम्मत के लिए 1 लाख रूपए तक का वित्तीय अधिकार था, जिसे अब बढ़ाकर 10 लाख रूपए करने की सहमति स्वशासी समिति की बैठक में दी गयी है। इसी तरह से भण्डार तथा रिएजेंट की खरीदी के लिए 20 हजार रूपए तक की शक्तियां थी जिन्हें बढ़ाकर अधिष्ठाता एवं अस्पताल अधीक्षक को पूर्ण शक्तियां प्रदान करने की अनुशंसा की गयी है।
इस वित्तीय विकेंद्रीकरण से स्वाशासी समिति कार्यसंपन्न बनेगी और बहुमूल्य समय की बचत होगी। इससे मरीजो को दवाइओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का त्वरित लाभ मिलेगा।
स्वशासी सोसायटियों का पुनर्गठन
राज्य के 10 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों एवं संबद्ध चिकित्सालयों की स्वशासी सोसायटियों का गठन महाविद्यालय की स्थापना के साथ अलग अलग समय पर हुआ है। इन सोसायटियों के लिए कोई एक निर्धारित गाइड लाइन या नियमावली का निर्धारण नहीं किया गया है और इनमें एकरूपता नहीं है। इन सोसायटियों को होने वाली आय व्यय के अनुमोदन के लिए भी कोई मानकीकरण प्रक्रिया नहीं है। इनमें एकरूपता लाने के लिए माडल स्वशासी सोसायटियों का ड्राफ्ट प्रशासकीय विभाग द्वारा अनुमोदित कर जारी किया गया है। पूर्व में सिर्फ सामान्य सभा को ही अधिकार प्राप्त थे, लेकिन नए ड्राफ्ट के अनुसार सामान्य सभा के अधिकारों का विस्तार करते हुए प्रबंधकारिणी समिति और वित्त समिति के अधिकारों में बदलाव किए गए हैं, इन बदलावों के अनुसार सामान्य सभा को पूर्ण अधिकार के साथ ही अब प्रबंधकारिणी समिति को प्रति कार्य 2 करोड़ रूपए तक अनुमोदन का अधिकार होगा, पहले ये अधिकार नहीं था। वित्त समिति को प्रति कार्य 10 लाख रूपए तक के अनुमोदन का अधिकार दिया गया है, पहले कोई अधिकार नहीं था। केंद्र अथवा राज्य शासन के विभिन्न योजनाओं से स्वशासी समिति को प्राप्त राशि, आवंटन अथवा अनुदान में से सामान्य सभा को खर्च व अनुमोदन का पूर्ण अधिकार होगा, वहीं इसी राशि में से प्रबंधकारिणी समिति को 5 करोड़ रूपए तक की राशि के अनुमोदन का अधिकार होगा, अभी तक राज्य शासन से आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत प्राप्त क्लेम का 25 फीसदी ही संबंधित चिकित्सा महाविद्यालय की स्वशासी सोसायटी को प्राप्त होता था।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में इसे बढ़ाकर 45 फीसदी कर दिया गया है। इसके साथ ही एक बड़ा बदलाव करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल की अध्यक्षता में ये निर्णय लिया गया है कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध चिकित्सालयों को राज्य बजट से दवाइयां मद तथा भण्डार एवं रिएजेंट मद में प्राप्त बजट का 10 फीसदी राशि का आवंटन होता था। इसे बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है। इन फैसलों से मेडिकल कालेजो को वित्तीय रुप से सशक्त बनाने के लिए वित्तीय विकेंद्रीकरण कर मेडिकल कालेजों की स्वशासी सोसायटियों को पुनर्गठित किया गया है, नवा रायपुर के महानदी भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्वशासी सोसायटियों को संबोधत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि विष्णु के सुशासन में मेडिकला कालेजों में वित्तीय अनुशासन एवं सुधारों के जरिए बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। ये निर्णय तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए उठाया गया एक बड़ा कदम है। इन निर्णयों से हम मेडिकल कालेजों को अधिकार संपन्न बना रहे हैं, ताकि छोटी जरूरतों के लिए उन्हें निर्भर न रहना पड़े और जनहित में वो आवश्यक निर्णय तत्काल लेकर मरीजों की बेहतरी के लिए काम कर सकें, वीडियो कॉन्फ्ऱेंसिंग बैठक में बस्तर संभाग कमिश्नर डोमन सिंह, कलेक्टर हरिस एस बैठक में शामिल हुए। कमिश्नर ने शासन द्वारा मेडिकल कॉलेजों के वित्तीय सुधारों के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि बस्तर के सुपर स्पेशसिलिटी अस्पताल के प्रबंधन में एनएमडीसी संस्थान की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 दिसंबर। बस्तर का यह गांव अब पर्यटन की दृष्टि से किसी से अछूता नहीं रहा। जगदलपुर शहर से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दरभा ब्लॉक के कोटमसर पंचायत में मौजूद धुढ़मारास को 27 सितंबर संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने 60 देशों से चुने गए 20 गांव में शामिल किया। इसे ईको टूरिज्म गांव के रूप में विकसित किया गया है।
ज्ञात हो कि धुड़मारस कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के मध्य में स्थित है। घने जंगलों में बसा धुड़मारस, जहां से कांगेर नदी बहती है, इको-टूरिज्म के लिए एक आदर्श स्थान है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता, पारंपरिक जीवन शैली और स्थानीय व्यंजनों के लिए जाना जाता है।
यहां आने वाले पर्यटकों के लिए कयाकिंग और बॉम्बुराफ्टिंग जो कि अनेक बांस को जोडक़र एक नाव का आकर देकर उसके ऊपर ही बांस की कुर्सी पर पर्यटकों को कांगेर नदी की सैर करवाते हैं, जिसका किराया 100 से 200 रुपए तक है।
गांव के लोग ही एक समिति बनकर इसका संचालन करते हैं। समिति के धनीराम बघेल से बातचीत में बताया कि उनकी समिति में 35 लोग हैं, जो उसी गांव के और हर घर से एक व्यक्ति है, जो इस समिति का सदस्य है।
धनीराम ने यह भी बताया कि पहले जब यहां रोजगार के कोई साधन नहीं थे तो गांव के लोग अपनी रोजीरोटी की तलाश में पड़ोसी राज्य में जाते थे, अब उन्हें इसकी वजह से गांव में ही रोजगार मिल गया ,सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति के सदस्य होने के नाते वे वनों की सुरक्षा भी करते हैं।
गांव में ही गुलाबफूल महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा होटल का संचालन कर अपनी आय के साधन को जुटा रही हैंं। गांव में अगर कोई पर्यटक रुकना चाहे और वहां रुक कर वहीं के पारंपरिक बस्तर के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं, साथ ही वहां रुकने के लिए होम स्टे, धुरवा डेरा मै रुक सकता है जिसकी एक दिन का किराया 2500 रुपये है।
पर्यटक डिम्पल ठाकुर ने बताया कि मेरे लिए बस्तर में यहां अलग सा अनुभव था। प्रकृति को और करीब से जानने के लिए लोगों को यहां एक बार जरूर आना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 दिसम्बर। नगरीय निकायों के निर्वाचन की तैयारियों के तहत कलेक्टर हरिस एस और पुलिस अधीक्षकशलभ सिन्हा ने धरमपुरा स्थित मॉडल कॉलेज का निरीक्षण किया।
मॉडल कॉलेज को नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण-संग्रहण केन्द्र, मतगणना के लिए उपयोग करने हेतु जायजा लिया गया। उन्होंने कॉलेज के विभिन्न कक्षों का जिनका उपयोग विधान सभा और लोकसभा निर्वाचन के दौरान किए गए कक्षों का अवलोकन किया । कलेक्टर ने नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करने पर जोर दिया ।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीपी बघेल, आयुक्त नगर निगम निर्भय साहू, उप निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण वर्मा, एसडीएम जगदलपुर भरत कौशिक, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, कॉलेज के प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जगदलपुर, 4 दिसंबर। परपा थाना क्षेत्र के ग्राम छोटे आरापुर में रहने वाली युवती ने अपने नाम से पहचान के युवक को चार पहिया वाहन दिलाया, जहाँ युवक ने उस वाहन को एनएमडीसी में लगाने और पैसा मिलने की बात करने के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया। स्टाफ नर्स ने मामले की रिपोर्ट परपा थाना में दर्ज कराया है। मामले की जानकारी देते हुए यशवंती कश्यप ने बताया कि अभी वर्तमान मे स्टाफ नर्स के पद पर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र छिन्दगढ़ में पदस्थ हैं। स्टाफ नर्स ने बताया कि एक वर्ष पहले 20 अक्टूबर 2023 को पहचान के ग्रेसन पाणी (जांन) ने मारूती कम्पनी का गाड़ी लेने की बात कहते हुए उसे एनएमडीसी में लगाने से पैसा मिलने की बात कही, स्टाफ नर्स ग्रेसन के बातों में आकर विश्वास करते हुए 20 अक्टूबर 2023 को मारूति शो रूम जगदलपुर गीदम रोड से मारूति स्विप्ट कार फायनेंस अपने नाम पर करते हुए शोरूम से ही ग्रेसन पाणी कार को लेकर चला गया।
ग्रेसन के द्वारा लगभग 7-8 किस्त 15100 रूपये पटाया, लेकिन बाद में कार स्विप्ट को लेकर चला गया, स्टाफ नर्स के द्वारा फोन लगाने से फोन बंद लगातार आता है, कार की किस्त भी नहीं पटा रहा है।
ग्रेसन पाणी उर्फ जांन गाडटी को स्टाफ नर्स के साथ विश्वासघात कर कार लेकर चला गया। स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 406 आईपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
आईजी ने कहा आखरी मौका है करो सरेंडर, नहीं तो होगा बड़ा ऑपरेशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 दिसंबर। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा से लगे गाँव में बीते दिनों हुए नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सलियों में 6 नक्सली बीजापुर के बताए जा रहे हंै, वहीं इस मामले को लेकर बस्तर के आईजी ने बाकी बचे नक्सलियों को सरेंडर करने की बात कही है, नहीं तो आने वाले दिनों में बड़ा ऑपरेशन किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि बीजापुर और तेलंगाना सीमा में हुए मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सलियों में 6 नक्सली बीजापुर जिले के रहने वाले हैं और ये नक्सली तेलंगाना कमेटी में रह कर काम करने की बात बताई जा रही थी।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ एंटी नक्सल ऑपरेशन में ज्वॉइंट स्टेट कार्डिनेशन के बीच बने तालमेल से ही वहां के बड़े केडर्स मारे गए हैं और लगातार बस्तर सुरक्षा बलों के दबाव के चलते ही नक्सलियों की टीम बिखर रही हैं और बॉर्डर इलाकों में अपना ठिकाना बनाये हुए है, जिसके बाद वे उस इलाके में मौजूदगी के बाद ग्रेहाउंड के जवानों ने ऑपरेशन किया, जिसमें 7 नक्सलियों को ढेर करने में सफकता मिली है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, तेलंगाना महाराष्ट्र और ओडिशा सरकार के जवानों का लगातार दबाव बना है और नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए योजना बनाई गई है।
बस्तर आईजी ने बचे नक्सलियों को अंतिम चेतावनी दी है और कहा कि नक्सलियों के सामने सरेंडर का ही एकमात्र रास्ता बना है अन्यथा आने वाले दिनों में ऑपरेशन को और बड़ा किया जाएगा।
जगदलपुर, 3 दिसंबर। शहर की सडक़ों पर फर्राटेदार तरीके से बुलेट को चलाने के साथ ही मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर लोगों को डराने व परेशान करने वाले बुलेट चालकों के खिलाफ बीती रात यातायात विभाग ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई से बुलेट चालकों में हडक़ंप मच गई और पुलिस को देख अपनी वाहनों को गली व भीड़ की आड़ लेकर भागते नजर भी आये,
डीएसपी संतोष जैन ने बताया कि बीते कई दिनों से शहर के युवा वर्ग के द्वारा अपनी बुलेट वाहन में ओरिजन साइलेंसर को हटाकर मॉडिफाइड साइलेंसर लगा कर शहर की सडक़ों पर फर्राटे भरते नजर आ रहे थे, इसके अलावा युवा वर्ग के द्वारा आजकल अपनी वाहनों के साइलेंसर में गोली साउंड की आवाज को लगाकर लोगों को डरा रहे है, भीड़भाड़ वाले इलाकों में इन युवा वर्ग के द्वारा तेज साउंड को बजाते हुए लोगों को परेशान करने की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने चौक चौराहों पर अपने जवान तैनात कर कार्रवाई की गई, जिसके चलते बीती रात 18 वाहन चालकों को पकड़ा गया।
जगदलपुर, 3 दिसंबर। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के किलेपाल 3 के पास बीती रात एक तेज रफ्तार बाइक सवार सडक़ पर खड़ी ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में जहाँ युवक की मौत हो गई, वहीं इस घटना में एक युवती भी घायल हो गई, जिसका मेकाज में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि किलेपाल निवासी जुगलू पिता चैतू बाजार-बाजार जाकर टार्च के साथ ही घरेलू समान बेचने का काम करता है, बीती रात को एक युवती से साथ गीदम से अपने घर किलेपाल आ रहा था कि किलेपाल के पास ही सडक़ किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को मेकाज लाया गया, जहाँ मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई, जबकि युवती का इलाज चल रहा है।घटना की जानकारी लगते ही परिजन अस्पताल आ पहुँचे,। युवक के मौत के साथ ही एक 2 वर्षीय बच्ची के सिर से पिता का साया भी उठ गया।
शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
जगदलपुर, 2 दिसंबर। एक बिना नंबर की कार में भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 29 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग की बिना नंबर की कार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर ओडिशा से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा थाना नगरनार के सामने एनएच 63 मेन रोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी की।
कुछ समय बाद एक सफेद रंग का बिना नंबर का कार आता दिखाई दिया, जिसे रोककर चेक किये। चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम कृष्णा प्रसाद साव उर्फ शंभु साव दंतेवाड़ा एवं बगल सीट पर बैठा हुआ व्यक्ति अपना नाम केशव कुमार खरे राजनांदगांव का रहने वाले बताया।
मौके पर आरोपियों के सफेद रंग का बिना नंबर का कार को चेक करने पर कार के बीच सीट एवं डिक्की में छिपाकर रखा अंग्रेजी शराब कीमती 70080/ रूपए को जब्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद रंग का बिना नंबर का मारूती सुजुकी ईको का कीमती 4,00,000/ रूपये, एक मोबाईल कीमती 5000/ रूपये एक नग एन्ड्राईड मोबाईल कीमती 10000/ रूपया नगदी रकम 190/ रूपये जुमला कीमत 4.85.270/रूपये को जब्त किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर 2 दिसम्बर। संभागायुक्त डोमन सिंह ने बस्तर जिले के जगदलपुर विकासखंड के ग्राम माड़पाल में संचालित प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
कमिश्नर ने प्राथमिक शाला माडपाल का भी निरीक्षण करते हुए न्यौता भोज योजना के क्रियान्वयन की स्थिति का संज्ञान लेकर स्कूल के शिक्षकों को पंचायत प्रतिनिधियों या ग्रामीणजनों को प्रेरित कर माह में एक बार जरूर न्यौता भोज करवाने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल जतन योजना के तहत विकास कार्य की स्थिति, स्कूल में पेयजल व्यवस्था, मध्याह्न भोजन, स्कूल स्टाफ, पंजीकृत बच्चों की और उपस्थित बच्चों की जानकारी शिक्षकों से ली।
उन्होंने सभी कक्षाओं का भी निरीक्षण किया और बच्चों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता का भी आंकलन किया। उन्होंने चौथी-पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान, गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जिसे बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया। साथ ही विद्यार्थियों से शिक्षा विभाग द्वारा प्रदाय की जाने वाली पाठ्य सामग्री, गणवेश की प्राप्ति की जानकारी ली।
कमिश्नर ने अपने भ्रमण के दौरान माडपाल के आंगनबाड़ी केंद्र का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने दूरभाष से संपर्क कर संबंधित अधिकारी को आँगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए शासन द्वारा निर्धारित समय -सारणी के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए। केंद्र में बच्चों को दी जा रही शिक्षण सुविधाओं, पेयजल, विद्युत व्यवस्था,आंगनबाड़ी केंद्र की रसोई घर का भी जायजा लिया।
तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायज़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर 2 दिसम्बर। दलपत सागर में प्रति वर्ष की भांति इस बार 7 दिसम्बर को दीपोत्सव किया जाएगा। इस दीपोत्सव के आयोजन हेतु तैयारियों का जायज़ा लेने कलेक्टर हरिस एस. सोमवार की सुबह दलपत सागर के आईलैंड पहुँचे।
उन्होंने दलपत सागर में नगर निगम द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आईलैंड के आसपास तथा दीपोत्सव के लिए चिन्हांकित स्थल के समीप जमे जलीय घास की सफ़ाई करवाने के निर्देश दिए। साथ ही दलपत सागर के साइड में लगे विद्युत- प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किए। नगर निगम आयुक्त श्री निर्भय साहू ने सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्था समय पर पूर्ण करने की बात कही। कलेक्टर ने दीपोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और गोताखोर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए ।
इसके उपरांत नाव के माध्यम से दलपत सागर के मध्य में स्थित शिव मंदिर का भी निरीक्षण किए। उन्होंने मंदिर क्षेत्र का जीर्णोद्धार करने सहित लाइटिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त, एसडीएम भरत कौशिक,नगरसेना के सेनानी एस मार्बल, आरईएस, ईएंडएम के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
बारिश की संभावना को देखते हुए धान को कवर करने के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर 2 दिसंबर। कमिश्नर डोमन सिंह सोमवार को जगदलपुर विकासखंड के निरीक्षण दौरे में ग्राम माड़पाल के धान खरीदी केन्द्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुँचे। माड़पाल धान खरीदी केन्द्र में धान खरीदी की स्थिति का जायजा लेकर खरीदी केंद्र प्रभारी को बारिश की संभावना को देखते हुए धान को कवर करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र में बारदाना की उपलब्धता, प्रत्येक शनिवार समिति की बैठक की स्थिति का भी संज्ञान लिया। साथ ही धान बेचने पहुंचे किसानों से भी चर्चा कर फसल की गुणवत्ता का आंकलन किया।
कमिश्नर ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही माड़पाल क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने के लंबित प्रकरणों को शिविर लगाकर निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मोतियाबिंद की जाँच और उपचार कार्य में दोनों आखों की दिक्कत वाले मरीज़ों को उपचार में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उप स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी की सुविधा, संस्थागत प्रसव की सुविधा, दवाईयों की उपलब्धता, साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया ।
कमिश्नर ने केंद्र की बेहतर सफाई व्यवस्था की सराहना की। केंद्र में पहुंचे मितानिनों से भी कमिश्नर ने भी संवाद कर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर ज़ोर दिया ।
कलेक्टर ने बकावंड ब्लॉक के धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 दिसम्बर। कलेक्टर हरिस एस. ने सोमवार को जिले के बकावंड विकासखण्ड अंतर्गत कोलावल, करपावंड और मूली धान उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर किसानों को टोकन की सुलभता, बारदाना की उपलब्धता,समय पर तौल की व्यवस्था सहित किसानों के लिए पेयजल, शौचालय एवं शेड की व्यवस्था इत्यादि का संज्ञान लिया। वहीं बारिश से धान के बचाव के लिए डनेज एवं तिरपाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने इस दौरान इन खरीदी केन्द्रों में किसानों द्वारा लाए गए धान की गुणवत्ता एवं नमी की जांच कर गुणवत्तायुक्त धान का उपार्जन किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ओडीसा सीमा पर स्थित चेक पोस्ट का भी जायजा लिया और अवैध धान के परिवहन रोकने लिए 24 घण्टे वाहनों की सघन जांच किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कोलावल धान खरीदी केन्द्र में भिरंडा निवासी कृषक चैतू द्वारा लाए गए धान में बदरा की ज्यादा मात्रा को देखते हुए उपस्थित अधिकारियों से धान की गुणवत्ता एवं नमी की जांच करवाया और उक्त धान को साफ कर विक्रय हेतु लाने की समझाइश किसान को दी। उन्होंने यहां पर अन्य किसानों से खरीदे गए धान का तौल करवाकर भी देखा और किसानों के उपज का सही तौल किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसानों से रूबरू होकर टोकन के आधार पर रकबा एवं धान की मात्रा के बारे में पूछा। साथ ही इन किसानों के धान की गुणवत्ता एवं नमी की जांच करवाकर धान की खरीदी किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने करपावंड धान खरीदी केन्द्र में भी किसानों से चर्चा की और धान का रकबा, टोकन एवं विक्रय हेतु लाए गए धान के बारे में पूछा। वहीं किसानों को धान की सफाई करने सहित सुखाकर लाने की समझाइश दी। उन्होंने यहां पर भी किसानों के धान की गुणवत्ता एवं नमी की जांच करवाई। कलेक्टर ने धान विक्रय करने वाले किसानों से दुबारा टोकन नहीं लेने सम्बन्धी जानकारी लेकर उनका रकबा समर्पण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही इन सभी धान खरीदी केन्द्रों में प्रति दिन की उपार्जन लिमिट के सम्बंध में पूछा और गांवों एवं हाट-बाजारों में मुनादी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर किसानों से निर्धारित अवधि के दौरान धान विक्रय हेतु लाने के बारे में अवगत कराने कहा। जिससे बाद में लिमिट बढ़ाने की जरूरत न हो। उन्होंने बारदाना की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी ली और बराबर अनुपात में नए एवं पुराने बारदाने में धान खरीदी किए जाने के निर्देश दिए।
कोलावल चेक पोस्ट में सतत निगरानी रखने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने ओडीसा राज्य की सीमा पर अवस्थित चेक पोस्ट में सीसीटीवी एवं तैनात कर्मचारियों तथा अन्य व्यवस्था की जानकारी ली और डयूटी रोस्टर के आधार पर कर्मचारियों को उपस्थित रहकर वाहनों की सघन जांच कर अवैध धान के परिवहन रोकने की दिशा में सजगता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे 24 घण्टे निगरानी रखे जाने कहा और वन विभाग के बदले गए कर्मचारियों की तत्काल ड्यूटी में उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान खाद्य, मार्कफेड के अधिकारियों सहित तहसीलदार बकावंड श्री नीतिश वर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 दिसंबर। आड़ावाल स्थित गोरियाबहार पुल के पास बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को ठोकर मार दी। इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेज दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए मंगनपुर सुण्डीपारा निवासी धरम सिंह सेठिया ने बताया कि 1 दिसम्बर को अपने पिकअप वाहन में मिर्ची व बैगन ग्राम भकवागुडा बकावंड से लोडकर बेटा देवेन्द्र सेठिया और भतीजा कमलू राम सेठिया के साथ आन्ध्र प्रदेश सब्जी छोडऩे जा रहे थे कि करीब रात्रि 9 बजे आडावाल गोरियाबहार नाला के पुल में पिकअप का इंजन गर्म हो जाने के कारण पुल के पास इंजन में कुलेन डालने के लिये रोड किनारे पुल पर खड़ी कर बेटा देवेन्द्र सेठिया और भतीजा कमलू राम सेठिया दोनों गाड़ी से उतरकर पिकअप का सामने का बोनट खोलकर इंजन में कुलेन डाल रहे थे, तभी जगदलपुर से आडावाल की तरफ आती हुई ट्रक 12 चक्का चालक ने अपने ट्रक को तेजगति एवं लारपवाही पूर्वक चलाते लाकर पिकअप को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।
जिससे भतीजा एवं बेटा दोनों बोनट से फेका गये, जिससे देवेन्द्र सेठिया के कमर, पीठ में, कन्धा में चोट लगा है एवं भतीजा कमलू राम सेठिया को कमर, जांघ में, पीठ में चोट लगा है।
दोनों को तत्काल पुलिस की मदद से महारानी अस्पताल भर्ती किया गया। डाक्ॅटर द्वारा बेहतर उपचार हेतु डिमरापाल मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 दिसंबर। दलपत सागर में प्रतिवर्ष की भांति इस बार 7 दिसम्बर को दीपोत्सव किया जाएगा। इस दीपोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में महापौर सफीरा साहू, कलेक्टर हरिस एस. के द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स, रोटरी क्लब, विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों, समाजसेवी संस्था, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रमुखों और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक लेकर दीपोत्सव कार्यक्रम में आवश्यक सहयोग करने की अपील की गई।
कलेक्टर ने कहा कि शहर के समाजसेवी संस्था, सर्व समाज प्रमुखों और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील है कि तैयारी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं में सहयोग करें। इस दीपोत्सव में लगभग तीन लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किया जाएगा। गत वर्ष दो लाख 51 हजार दिया जलाया गया था। इसके लिए दीपों, तेल और बाती की व्यवस्था हेतु कलेक्शन सेंटर, पार्किंग व्यवस्था, दलपत सागर परिसर में कार्यक्रम उपरांत सफाई सहित अन्य व्यवस्था के संबंध में चर्चा किया गया। दीपों के कलेक्शन हेतु राम मंदिर परिसर और दलपत सागर को चिन्हांकित किया गया जहां पर नागरिक स्वेच्छा से दीप, तेल, बाती आदि दे सकते हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, नगर निगम आयुक्त निर्भय साहू, एमआईसी के गणमान्य सदस्य सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
दंतेश्वरी मंदिर के पास हुई दौड़, नाटक के माध्यम से दिया संदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 दिसंबर। विश्व एड्स दिवस को लेकर लोगों में जागरूकता के लिए रैली और नाटक का मंचन किया गया।
दुनिया भर में हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। एचआईवी वायरस ऐसा वायरस है जो जानलेवा है, शरीर में एक बार ये घर बना ले तो इससे निजात पाना असंभव है और कई रोगों का कारण बनता है, हर साल एक थीम के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है।
इसी तारतम्य में जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज के द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया, जो कॉलेज से होते हुए आसना और स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में निकाला गया, इसके अलावा आसना में नुक्कड़ नाटक के द्वारा सभी में जागरूकता फैलाई गई, इसके अलावा मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, महारानी अस्पताल एवं साथ ही अधिक से अधिक लोगों को एच.आई.वी. संक्रमित महिला भी एच.आई.वी. मुक्त शिशु को जन्म दे सकती है। इस बात की जानकारी भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया। इसके अलावा यह भी बताया गया कि प्रत्येक गर्भवती महिला की जल्दी से जल्दी एच.आई.वी. जाँच कराएँ. डिमरापाल एवं महारानी शासकीय अस्पतालों में एच.आई.वी. की गुप्त और मुफ़्त जाँच सेवा उपलब्ध है, इसकी भी जानकारी दी गई।
इसके अलावा रविवार की सुबह दंतेश्वरी मंदिर के पास से एक दौड़ का आयोजन किया गया, जो मंदिर से होते हुए मेन रोड, एसबीआई चौक, चांदनी चौक, महारानी अस्पताल, संजय मार्केट होते हुए मिताली चौक व अंत मे दंतेश्वरी मंदिर में समाप्त हुई, दौड़ के बाद एक नाटक का भी आयोजन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 नवंबर। आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में शहर जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने प्रेसवार्ता को संबोधित कर भाजपा सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार धान नहीं खरीदने का षडयंत्र कर रही है, विष्णु देव साय सरकार की नई नीति से स्पष्ट है कि वह किसानों से धान खरीदी कम करना चाहती है।
इस बार 160 लाख मिट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य है. इसके लिए 14 नवंबर से 31 जनवरी तक का समय निर्धारित है. शनिवार, रविवार और सरकारी छुट्टियों को घटाकर कुल 47 दिन मिल रहे हैं। इसका मतलब यह है कि प्रति दिन सरकार को लगभग साढ़े तीन लाख मिट्रिक टन की खरीदी प्रति दिन करनी होगी, तब जाकर लक्ष्य पूरा होगा। वर्तमान में जिस रफ्तार से धान खरीदी हो रही है उसमें लक्ष्य प्राप्त करना असंभव लग रहा।
सोसाइटियों को निर्देश्है कि एक दिन में अधिकतम 752 क्विंटल यानी 1880 कट्टा धान ही खरीदा जाना है। ऐसे में एक किसान का शेष धान के लिये उसको आगामी दिनों की तारीख दी जा रही है। सरकार ने यह घोषणा किया है कि 72 घंटे में किसानों के खाते में पैसा आयेगा, लेकिन जो लोग 14 नवंबर को घान बेचे थे, उनके खाते के रकम नहीं आया है, जो रकम आ रहा है वह एक मुप्त 3100 नहीं है। सिर्फ 2300 रू. प्रति क्विंटल ही आ रहा है। (जो समर्थन मूल्य है उतना) अनावरी रिपोर्ट गलत बनाया जा रहा जिसके आधार पर मात्र 9 से 12-14 क्विंटल धान खरीदा जा रहा। किसानो से पूरा 21 क्विंटल धान नहीं खरीदा जा रहा है।बीज उत्पादक किसानों से सोसायटी में धान नहीं खरीदा जा रहा।सोसायटी में सूचना चस्पा किया गया है कि बीज उत्पादक किसानों का धान नहीं लिया जायेगा।सोसायटी में बारदाना की कमी है किसान परेशान है। सरकार ने कहा है कि 50 प्रतिज्ज्प्त नये 50 प्रतिज्ज् इत पुराने बारदानों का उपयोग किया जाये। 50 प्रतिति पुराने बरदाने समितियों में पहुंचे ही नहीं है, जिसके कारण धान खरीदी बाधित हो रही है।धान खरीदी केन्द्रो में टोकन नहीं जारी किया जा रहा है किसान घंटो खड़े रहते है।आनलाईन टोकन सिस्टम के कारण किसानों को 15 दिन बाद का भी टोकन नही मिल रहा है।
शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने आगे बताया,धान की कीमत का भुगतान 3217 रू. में करे क्योंकि 3100 रू. भाजपा ने अपने चुनावी वायदे में कहा था। केन्द्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 117 रू. बढ़ा दिया है। इस कारण इस वर्ष धान की खरीदी 3100 रू. से बढ़ाकर 3217 रू. किया जाये।कांग्रेस के समय भी कांग्रेस ने धान का समर्थन मूल्य 2500 देने का वादा किया था लेकिन समर्थन मूल्य बढऩे पर कांग्रेस ने 2640 रू. में धान खरीदी किया था।धान उपार्जन की कांग्रेस सरकार की नीति को भाजपा सरकार ने बदल दिया है।
पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा विष्णुदेव साय सरकार की नई नीति के अनुसार 72 घंटे में बफ स्टॉक के उठाव की नीति को बदल दिया है।पहले इस प्रावधान के होने से समितियों के पास ये अधिकार होता था कि वे समय सीमा में उठाव न होने पर चुनोती दे सकें।अब जो बदलाव हुआ है उसके बाद बफ स्टॉक के उठाव की कोई सीमा ही नहीं है। धान खरीदी केन्द्रो में जगह की कमी आ रही है।पहले मार्कफेड द्वारा समस्त धान का निपटान 28 फरवरी तक कर देने की बाध्यता रखी गई थी.अब इसे बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है।धान खरीदी बंद होगी 31 जनवरी को यानी समितियों / संग्रहण केंद्रों में धान अब दो महीने तक रखा रह रहेगा.धान मिलिंग के लिए कांग्रेस सरकार ने प्रति च्टिल 120 रुपए देने का निर्णय लिया था. जिसका परिणाम यह हुआ था कि प्रदेश भर में 700 नई राइस मिलें खुली थीं।अब सरकार ने मिलर के लिए 120 रुपए को घटाकर 60 रुपए कर दिया है। इस कारण राईस मिलर हड़ताल पर है धान सोसायटी में जाम है।मिलरों को 120 की जगह 60 रुपए देने के फैसले के बाद विभिन्न जिलों में राइस मिलर एसोसिएशन धान की मीलिंग करने में असमर्थता व्यक्त करने लगे हैं। इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स, उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष लता निषाद,पार्षद कमलेश पाठक, ललिता राव,सुखराम नाग,ज़ाहिद हुसैन, सायमा अशरफ, अनुराग महतो,शादाब अहमद आदि मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 नवंबर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में 2 दिन के अंदर 2 अज्ञात लोगों की मौत हुई है। इन मौतों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है, महिला दंतेवाड़ा जिले की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिले से 28 नवंबर को एक 35 वर्षीय महिला को रेफर किया गया था, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत 29 नवंबर की सुबह हो गई, चूंकि महिला के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होने के कारण शव पुलिस को सौंप दिया गया।
वहीं 27 नवंबर की सुबह को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में एक 55 वर्षीय युवक को भर्ती किया गया, उसके साथ ही कोई नहीं होने के कारण उन्हें मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया गया, जहाँ 30 नवंबर की सुबह उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों की पहचान नही होने के कारण सभी थाना क्षेत्र में फ़ोटो को थाना प्रभारियों को भेज दिया गया है, जिससे की उनकी पहचान हो सके, फिलहाल दोनों शवों को मेकाज के पीएम घर में रखवा दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 नवंबर। बोधघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गीदम नाका में रहने वाले युवक अनजान नंबर के बातों में आकर लोन लिए पैसे को गंवा बैठा। उसने मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाना में दर्ज कराई है, जहाँ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले की जानकारी देते गीदम रोड़ निवासी राहुल झा ने बताया कि व पेशे से ड्राइवर का काम करता है, और उसने अपने काम को बढ़ाने के लिए बैंक से 9 सितम्बर को 5 लाख का बिजनेस लोन लिया था, जहाँ राहुल ने अपने वाहन में 40 हजार रुपये खर्च कर दिया था, जबकि 4 लाख 68 हजार बाकी था।
राहुल ने बताया कि 20 नवंबर को अज्ञात नंबर से फोन आया, जहाँ युवक ने अपने आप को एक्सिस बैंक का मैनेजर बताते हुए अपना नाम राकेश कुमार बताया, युवक ने बताया कि उसका डेबिट कार्ड अगले माह खत्म हो जाएगा, उसके लिए रिन्यूवल कराना पड़ेगा, जिसके बाद युवक ने राहुल को एक लिंक भी भेजा, लेकिन लिंक नहीं खुलने पर उसपर ध्यान नहीं दिया।
21 नवंबर को राहुल जब पैट्रोल भरवाने पम्प गया और फोन पे काम नहीं करने पर जब एटीएम का उपयोग किया तो पता चला कि उसके खाते से 50 हजार रुपये कम है, जिसके बाद उसने कस्टमर केयर पर बात की, लेकिन उसके बाद भी उसके खाते से 2 लाख 50 हजार रुपये ऑनलाइन ठगी कर लिया गया, जहाँ राहुल के खाते में केवल 2 लाख 18 हजार रुपये ही शेष बचा।
राहुल ने ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट बोधघाट थाने में दर्ज कराई, जहाँ पुलिस ने 66 डी एलसीजी, 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।