छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 मई। राज्य शासन द्वारा बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता उनके खाते में प्रदान किया जा रहा है। इसमें पात्र युवक और युवतियों को 2500 रुपये उनके खाते में अंतरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिले के 327 पात्र आवेदकों के बैंक खाते में राशि अंतरण किया गया।
वार्ड क्रमांक 17 निवासी भैमी साहू ने अपनी पारिवारिक पृष्ठ भूमि के बारे में बताया कि उनका विवाह जल्द होने के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई थी। फिर पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते छोटे-मोटे नौकरी करने की चाह उनमें बनी रही, पर इसमें भी नौकरी के लिए फार्म भरने के साथ-साथ जॉब इंटरव्यू, आने जाने के किराए के लिए भी पैसों की तंगी बनी रहती थी, और घरवालों से बार-बार पैसा मांगने पर अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता था। परन्तु अब बेरोजगारी भत्ता योजना से उनकी समस्या काफी हद तक हल हो गई।
10 वर्षीय बच्चे की मां बन चुकी भैमी साहू कहती है कि अब वह इस पैसे से अपने साथ-साथ बच्चे की पढ़ाई में भी मदद होगी। और जब उनके खाते में 2500 रुपए जमा हुआ तो उनके हर्ष का ठिकाना नहीं रहा। प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए वे आगे कहती है कि बेरोजगारी भत्ता बेरोजगार युवा, भाई, बहनों के लिए एक बड़ी राहत है। अब वे बिना किसी के आगे हाथ फैलाए अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकते है।
उल्लेखनीय है कि बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्रता रखने वाले आवेदन अब कभी भी वेबसाइट. डब्ल्यू डब्ल्यू डाट बेरोजगारभत्ता डाट सीजीडाट एनआईसी डाट इन पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पात्रता संबंधित शर्तों के लिए उपरोक्त पोर्टल में मार्गदर्शिका उपलब्ध है। आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है। आवेदक योजना की पात्रता अनुरूप अपने समस्त दस्तावेजों की जांच करने के पश्चात आवेदन कर सकते है। बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत प्रतिमाह 2500 रूपए हितग्राहियों के बैंक खातों में अंतरित किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 6 मई। शनिवार तडक़े दंतेवाड़ा में लौह अयस्क परिवहन कर रही मालगाड़ी बचेली रेलवे स्टेशन के पोल 434 के समीप पटरी से उतर गई। इसके उपरांत मालगाड़ी की एक बोगी पलट गई। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह तकनीकी खामी बताई गई है।
दंतेवाड़ा, 5 मई। कृषि छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार फसल क्षेत्राच्छादन, वर्षा बीज उर्वरक कल्चर कीटनाशक औषधि एवं अन्य आदान सामग्रियों का डबल लॉक तथा सिंगल लॉक केन्द्रों में भंडारण वितरण, गुण नियंत्रण एवं कीट व्याधि नियंत्रण व्यवस्था के साथ-साथ संस्थावार एवं निजी क्षेत्र में भंडारित वितरित आदान सामग्रियों की अद्यतन प्रगति, फसल बोनी की स्थिति एवं अग्रिम धान नर्सरी, धान के बदले अन्य फसलों के क्षेत्राच्छादन की जानकारी समयावधि में वरिष्ठ कार्यालय की ओर प्रेषित किये जाने हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
दंतेवाड़ा, 5 मई। जिले में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी फोटो प्रदर्शनी एवं कला जत्था के माध्यम से दिया जा रहा हैं। जिले के विभिन्न स्थानों में प्रदर्शित किए जा रहे इन कार्यक्रमों को नागरिकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है। इन कार्यक्रमों में शासन की लोक हितैषी योजनाओं को प्रमुखता देने के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुरूप जानकारी दी जा रही है। फोटो प्रदर्शनी में जहां शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को दर्शाया जा रहा है वहीं कला जत्था के कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के रोचक और मनोरंजक प्रसंगों के माध्यम से गोठानों की महत्ता, गोबर खाद निर्माण गांव में गौठान के निर्माण, लोक संस्कृति के अनुरूप खेलों, स्थानीय तीज त्योहार पर्व, ग्राम विकास नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, महिला सशक्तिकरण, कृषकों को उपज का उचित मूल्य देने जैसे विकास परक योजनाओं को गीत संगीत के माध्यम से प्रस्तुति दी जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 4 मई। दुर्लभ त्वचा रोग से ग्रसित जागेश्वरी का रायपुर मेडिकल कॉलेज में सफल उपचार किया गया। जहां अब उसकी स्थिति पहले से काफी बेहतर है।
ज्ञात हो कि जनपद पंचायत गीदम अंतर्गत ग्राम कौरगांव की रहने वाली लगभग 13 वर्ष की जागेश्वरी लंबे समय से दुर्लभ त्वचा रोग से जूझ रही थी और उसके परिजन जगह-जगह इसका उपचार करके लगभग निराश हो चले थे। परन्तु कलेक्टर के संज्ञान में आने पर उक्त बालिका के उपचार के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित कदम उठाया गया और कलेक्टर के निर्देश पर जागेश्वरी को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया। जहां 1 महीने तक जागेश्वरी का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा गहन उपचार में रखा गया।
इस दौरान जागेश्वरी की विशेष देखभाल के साथ ही नियमित रूप से परीक्षण एवं दवाइयां दी गई। फलस्वरूप बेहतर रूप से स्वस्थ होने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रायपुर से डिस्चार्ज किया गया। जहां आज जिला चिकित्सालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की मौजूदगी में उसके गृह ग्राम कौरगांव के लिए रवाना किया गया।
इसके लिए बालिका के परिजनों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ. बी.आर. पुजारी और डॉ. संजय बसाक प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 4 मई । जिला प्रशासन की साप्ताहिक समय सीमा बैठक गुरुवार को हुई। जिसमें कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
जिला संयुक्त कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर श्री नंदनवार ने बरसात के पूर्व वृक्षारोपण की पूरी तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि 8 से 10 फीट के ही पौधे का पौधारोपण करें। साथ ही कोदो-कुटकी-रागी से संबंधित कार्ययोजना समय-सीमा के पूर्व तैयार रखें। और बीजों का भंडारण तथा खाद की उपलब्धता का विशेष ध्यान रखें।
साथ ही उन्होंने केमिकल खाद पर प्रतिबंध और वर्मी खाद का समय से भंडारण करने को कहा। साथ ही मौसम के उतार-चढ़ाव को देखते हुए मैदानी क्षेत्र के अमले तैयार रहे। जिससे किसी प्रकार की भी क्षति होती है तो उसका प्रकरण तैयार कर जल्द देवें।
दंतेवाड़ा, 4 मई। जिला उद्योग केंद्र द्वारा युवा उद्यमियों को तकनीकी ज्ञान प्रदान किया जा रहा है। जिससे वह स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर हो सके। जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम के मार्गदर्शन में आज बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र हितग्राहियों को उद्यमिता विकास एवं कौशल प्रशिक्षण की जानकारी देने हेतु लाइवलीहुड कॉलेज में कार्यशाला आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र हितग्राहियों को कौशल विकास प्रशिक्षण एवं उद्यमिता विकास से जोडऩा था।
इस मौके पर उद्योग महाप्रबंधक फिलीप तिग्गा, प्रबंधक रविशंकर नेताम, कार्यकारी अधिकारी अंतव्यवसायी जितेंद्र बघेल, रोजगार अधिकारी अमित वर्मा, सहायक संचालक कौशल विकास हरीश सिन्हा, प्राचार्य लाइवलीहुड कॉलेज कृतेश हिरवानी, एमजीएनएफ फेलो आशुतोष ठाकुर एवं काउंसलर श्रवण कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 3 मई। आज इंटक का 76वाँ स्थापना दिवस मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा बचेली द्वारा एनएमडीसी अपोलो केंद्रीय अस्पताल में भर्ती मरीजों को फ़ल वितरित कर हर्षोल्लास से मनाया गया।
संगठन के कार्यालय में इस श्रम संगठन के संस्थापकों में से एक महात्मा गांधी की प्रतिमा में सर्वप्रथम माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। उसके पश्चात संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा अस्पताल पहुंच मरीजों को फ़ल वितरित किया गया।
विदित हो कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) देश का सबसे बड़ा श्रम संगठन है। जिसका गठन देश में मजदूरों की दशा में सुधार व उनको समानता का अधिकार दिलाने के उद्देश्य के साथ महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, राम मनोहर लोहिया जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा 3 मई 1947 को किया गया था। देशभर में आज इंटक के 3 करोड़ से अधिक सदस्य हैं। वर्तमान में डॉ. जी. संजीवा रेड्डी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा संजय सिंह राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर आसीन हैं।
मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक), बचेली द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में सदस्यों ने अपनी भागीदारी देकर कार्यक्रम को सफ़ल बनाया।
दंतेवाड़ा, 3 मई। आज राजस्व, खाद्य सुरक्षा एवं नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त निरीक्षण दल ने मुख्यालय स्थित सेलेबम मिक्चर प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में उक्त प्रतिष्ठान के परिसर में सफाई व्यवस्था तथा अमानक खाद्य सामग्रियों का भंडारण पाया गया, इसके अलावा खाद्य पदार्थों के पैकेट में लेबल का अभाव, खाद्य तेल का खुले अवस्था में रखने के अलावा तेल के कई बार उपयोग किए जाने की बात भी सामने आई। इसके साथ ही परिसर में कई खाद्य पदार्थ जैसे- नमकीन मिक्चर, कुरकुरे, खाद्य मसाले, हींग आदि एक्सपायरी दिनांक के पाए गए। इस देखते हुए निरीक्षण दल द्वारा इन सभी खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु लिए गए, साथ ही प्रतिष्ठान में सफाई अव्यवस्था, एवं अनियमितता सुधार के लिए सात दिवस का समय देते हुए नोटिस जारी किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 3 मई। जिले में प्राथमिक लघु वनोपज समितियों में तेंदूपत्ता की खरीदी बंद कर दी गई है, इसके फलस्वरूप तेंदूपत्ता संग्राहकों में निराशा व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि जिले में विगत सप्ताह से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। जिले के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसके फलस्वरूप तेंदूपत्ता की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है।
विकासखंड कटेकल्याण अंतर्गत ग्राम कोरीरास के संग्राहकों ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि इस गांव में तेंदूपत्ता खरीदी बंद कर दी गई है, जबकि ग्रामीण तेंदूपत्ता संग्रहण कर रहे हैं। ठेकेदार द्वारा तेंदूपत्ता खरीदी बंद करने की जानकारी दी गई है। इस कारण से ग्रामीणों में निराशा व्याप्त है।
बोनस भुगतान नहीं
कोरीरास के ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा तेंदूपत्ता की गड्डी का भुगतान कम दर पर किया जा रहा है। ग्रामीण बंगाल कुंजाम ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस भुगतान नहीं किया गया है। जिससे संग्राहकों में मायूसी छाई हुई है। शासन द्वारा भुगतान समय से किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि चरण पादुका वितरण योजना से ग्रामीण वंचित हो गए हैं।जिससे जंगली जानवरों के दंश का खतरा बना रहता है।
बारिश से तेंदूपत्ता खराब- उप प्रबंध संचालक
इस गंभीर मुद्दे पर उप प्रबंध संचालक जिला यूनियन आरएस वट्टी ने बताया कि बारिश की वजह से तेंदूपत्ता की गुणवत्ता में कमी आई है। इस वजह से ठेकेदारों ने तेंदूपत्ता की खरीदी बंद की है।
उन्होंने जानकारी में बताया कि जिले की नकुलनार मोखपाल, दंतेवाड़ा, बारसूर और तुमनार वनोपज समितियों में लक्ष्य पूर्ण हो चुका है। बोनस राशि का भुगतान राज्य शासन द्वारा आज पर्यंत तक नहीं किया जा सका है। उक्त राशि का भुगतान सीधे खाते में हस्तांतरित किया जाता है। चरण पादुका योजना का क्रियान्वयन भी बंद है।
पालिकाध्यक्ष ने बोरे बासी खाकर श्रमवीरो के प्रति जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 मई। नगर पालिका बचेली में 1 मई सोमवार को मजदूर दिवस के सम्मान के अवसर पर प्रदेश की गौरव और संस्कृति को पहचान दिलाने तथा बोरे बासी के अनगिनत फायदे को जन-जन तक पहुंचाने के उदेश्य से बोरे बासी कार्यक्रम का आयेाजन किया गया।
पालिकाध्यक्ष पूजा साव द्वारा बोरे बासी खाकर लोगो को इसके कई फायदे के बारे में बताते हुए नागरिको से खाने की अपील की। साथ ही श्रमिको के प्रति सम्मान व्यक्त किया। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के मुताबिक छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए श्रमिको के सम्मान में बोरे बासी खाकर उत्सव मनाया गया।
पालिकाध्यक्ष पूजा साव व उपाध्यक्ष उस्मान खान ने सभी पार्षदो, एल्डरमैन व पालिका कर्मचारियों के साथ बैठकर बोरे बासी खाकर सभी को श्रमिक दिवस की बधाई दी साथ ही कहा कि बोरे बासी विटामिन से भरपूर आहार है, साथ ही इसका स्वाद भी लाजवाब है।
इस दौरान पालिका के कर्मचारी, पार्षद, एल्डरैमन, ठेका श्रमिको की उपस्थिति रही।
ध्यान, प्रार्थना, भजन सहित रामायण पर सामान्य ज्ञान की जानकारी दी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 मई। श्री सत्य साई सेवा समिति बचेली के द्वारा नगर के सीडब्लयूएस कॉलोनी गणेश मंडप में रविवार को भारतीय संस्कृति पर आधारित ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन हुआ। इस कैंप में बच्चों को ध्यान, प्रार्थना, भजन, कहानी, नाटक, मूल्य सगंीत, डांस के अलावा रामायण पर सामान्य ज्ञान व मूल्यपरख खेल सिखाते जानकारी दी गई। कैपं में 40 बच्चों ने इसका लाभ लिया।
समिति ने बताया कि यह प्रयास शुद्ध हृदय से बच्चों के चरित्र में नैतिक मूल्यों के लिए है। सभी पर अपार अनुग्रह की मंगलकामना के साथ यह प्रयास समर्पित है। बाल विकास शिक्षा का लक्ष्य चरित्र निर्माण है, यह शिक्षा बच्चों को विपरीत परिस्थितियो में नैतिक व आध्यात्मिक दृढ़ता से सामना करना सिखाती है। श्री सत्यसांई बालविकास बच्चो में दिव्य रूपांतरण एवं उनके सकारात्मक सोच लाता है। सत्य, सदाचार, शांति, प्रेम व अंिहंसा को स्थापित करने का प्रयास करता है। कोमल हृदय बच्चों में मानवीय मूल्यों के रोपण के साथ उनके नैतिक आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विकास होता है। बच्चों को प्रशिक्षित गुरू, सेवा भावना से नि:शुल्क शिक्षा देते है एवं सच्चे अर्थों में मानव बनाने की शिक्षा दी जाती है। इस दौरान बाल विकास गुरू समिति संयोजक जिलाध्यक्ष व पार्षद किरण जायसवाल एवं बच्चों के माता-पिता उपस्थित रहे। आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अंत में बच्चों को उपहार वितरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 मई। प्राथमिक शाला डी. एन. के 1 बचेली में परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंटक के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव और उनकी पत्नी विजेता यादव शामिल हुए।
बच्चों ने पौधे देकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों का कलात्मक क्षेत्र में और अधिक विकास हो सके इसके लिए भी भविष्य में उन्होंने भरपूर सहयोग करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने शाला के बच्चों को परीक्षाफल प्रमाण पत्र प्रदान किया और नियमित शाला आने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के अंत में शाला की कार्यालय व्यवस्था एवं कामकाज और अधिक सुदृढ़ हो सके, इसके लिए उन्होंने अपने पिता स्व. आई.पी. यादव की स्मृति में वॉयरलैस प्रिंटर प्रदान किया। जिसके लिए शाला परिवार हमेशा सदा आभारी रहेगा।
इस कार्यक्रम में शाला के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनंद सिंह, प्रधानाध्यापिका जरीना खातून एवं सहायक शिक्षक वेदव्यास गंगराले एवं मधुमिता राय और बच्चों के पालक शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 मई। मई माह का प्रथम दिन अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस पर राज्य में इसे श्रमवीरों के सम्मान में ‘बोरे-बासी’ तिहार के तौर पर मनाया गया। बोरे-बासी तिहार के मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी के लोगों को भी छत्तीसगढ़ की खानपान, परंपरा और संस्कृति से जोडऩा है। इस क्रम में दंतेवाड़ा जिले के चारों विकासखंड के गौठानों में भी श्रमिकों द्वारा ‘बोरे बासी’ खाकर श्रम दिवस मनाया गया।
आज इस बोरे-बासी तिहार के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि अवधेश गौतम, छविंद्र कर्मा, सीईओ जिला पंचायत ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम श्री कुमार बिश्वरंजन, डिप्टी कलेक्टर कल्पना ध्रुव, तहसीलदार यशोदा केतारप सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण व अधिकारियों ने भी छत्तीसगढ़ी व्यंजन ‘बोरे बासी’ का स्वाद लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 मई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक मई को संयुक्त खदान मजदूर संघ बचेली के द्वारा मई दिवस जोर-शोर एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद एवं सचिव शंकरराव एवं सभी पदाधिकारी एवं खानों में प्लांट के मजदूर साथी सभी यूनियन कार्यालय में एकत्रित हुए एवं झंडारोहण किया गया और वहां से रैली के रूप में प्रस्थान करते हुए लाल मैदान में पहुंच कर पुन: झंडारोहण किया गया।
लाल मैदान से रैली एवं नारेबाजी करते हुए पूरे बचेली नगर का भ्रमण करते हुए अंत में सभी साथी श्रमिक चौक में एकत्रित हुए एवं शहीद साथियों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए याद किया गया। इस दौरान नारेबाजी की गई, मजदूर एकता जिंदाबाद लाल झंडा जिंदाबाद के नारे लगाए गए। रैली में रवि मिश्रा, नारायण मंडल एम आर बारसा, संतोष टंडन, राजेश दुबे, जितेंद्र राय, दुर्गा चलम, रमेश सेठिया, राजेश मंडल, वही लोचन श्रीवास्तव, डीएम राव, मधुबाबू बलवंत कौशल, गणेश, सूर्य मोहन पांडे, राजेंद्र प्रसाद, मोहम्मद गयासुद्दीन,विजय मसीह,पोंडी सुरेश बबलू घोष, कीर्तन दीवान,गोपाल राम व अन्य मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 अप्रैल। केंद्रीय विद्यालय बचेली द्वारा 50वां वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बी. वेंकटेश्वरलु, मुख्य महाप्रबंधक, एनएमडीसी व अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति केंद्रीय विद्यालय बचेली उपस्थिति रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मेंद्र आचार्य, उप- महाप्रबंधक (कार्मिक) एनएमडीसी व नामित अध्यक्ष केंद्रीय विद्यालय बचेली मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई तदोपरांत प्राथमिक विभाग के छात्रों द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया और क्रमश: प्राथमिक व माध्यमिक के छात्रों द्वारा लगभग 2 घंटे तक लगातार 17 प्रस्तुतियां दी गई। इन प्रस्तुतियों ने वहां पर उपस्थित हजारों दर्शकों का मन मोह लिया। छात्रों की प्रस्तुतियां इतनी मनमोहक थी कि करीब 2 घंटे चले इस कार्यक्रम में दर्शक मंत्रमुग्ध बने रहे।
कार्यक्रम का समापन विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि के आशीर्वचन के साथ हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों, अभिभावकों के साथ-साथ ए. हेमिला, अतुल वाणी, चंद्र शेखर यादव का विशेष योगदान रहा
पीएम ने किया वर्चुअली लोकार्पण
बचेली, 29 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में 18 राज्यों और 2 केन्द्रशासित प्रदेशों में 91 एफएम ट्रांसमिशन स्टेशनों का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। इसमें छत्तीसगढ़ का बैलाडीला भी शामिल था।
शुक्रवार को सुबह 11 बजे 100 वॉट एफएम रेडियो प्रसारण केन्द्र बैलाडीला का पीएम मोदी द्वारा लोकार्पण किया। प्रसार भारती आकाशवाणी एफएम रिले केन्द्र बैलाडिला से 15 किमी रेडियस पर विविध भारती एफएम केन्द्र से प्रसारण होने वालो सभी कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू किया जाएगा। यहां क्षेत्रीय भाषा गोंडी, हल्बी भाषा में भी मनोरंजक व जानवर्धक कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे।
देशभर के सीमावर्ती इलाकों और आकांक्षी जिलो मं एफएम रेडियो के कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को 84 जिलों में फैले 91 एफएम ट्रांसमिशन स्टेशनों का उद्घाटन किया गया।
किरंदुल, 29 अप्रैल। डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल में वार्षिक उत्सव पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार के दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत विशेष अंदाज में विद्यालय परिवार की ओर से किया गया और गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। नन्हे-मुन्ने बच्चों के स्वागत नृत्य ने सभी दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया।
स्वागत नृत्य के पश्चात प्राचार्य पी एल वर्मा ने विद्यालय की वर्षभर की गतिविधियों का प्रतिवेदन पढ़ा फिर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत आदिवासी नृत्य ने अतिथियों का मन मोह लिया।
शानदार कार्यक्रम की कड़ी में बच्चों ने माइम, शास्त्रीय नृत्य ,छत्तीसगढ़ी नृत्य, अंग्रेजी नाटक, बिहू नृत्य ,जल संरक्षण पर आधारित नृत्य नाटिका, राजस्थानी नृत्य ,भ्रष्टाचार मुक्त भारत पर हिंदी नाटक एवं भांगड़ा नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।
वार्षिक उत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ जोन एफ की सहायक क्षेत्रीय अधिकारी चेतना शर्मा ने बच्चों के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं बच्चों को प्रेरक उद्बोधन से प्रतिस्पर्धा में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही बच्चों को विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया ।
सुब्रत चाकी के द्वारा स्वर्गीय सुपर्णा चाकी मैडम की याद में प्रतिभावान जरूरतमंद छात्र छात्राओं को 3000 रु. प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई । साथ ही एनसीसी ,एनएसएस, स्काउट गाइड ,खेलकूद ,इंस्पायर अवार्ड से संबंधित पुरस्कार भी बच्चों को प्रदान किए गए एवं अंतर सदन प्रतियोगिता में विरजानंद सदन को विजेता एवं हंसराज सदन को उपविजेता सदन होने का गौरव प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथि विनय कुमार ने बच्चों को आशीर्वचन दिया एवं आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार, उप महाप्रबंधक सिविल रामनाथ डीएवी छत्तीसगढ़ जोन अप की सहायक क्षेत्रीय अधिकारी चेतना शर्मा, ए जी एम पर्सनल जी. वेलवसंथन ,एस के एम एस यूनियन के अध्यक्ष के .साजी ,सचिव राजेश संधू इंटक यूनियन के सचिव ए के सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष श्री चिन्नास्वामी,प्राचार्य बीआईपी स्कूल ए . विश्वास ,प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय ए .के. पांडे प्राचार्य प्रकाश विद्यालय फादर फिलिप अब्राहम ,अभिभावकगण आदि उपस्थित थे।
अंत में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका विद्या त्रिपाठी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं प्राचार्य पी एल वर्मा ने कार्यक्रम की शानदार सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों को शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 28 अप्रैल। अमानक लीची जूस मिलने पर निर्माताओं पर 3.5 लाख जुर्माना लगाया गया।
कार्यालय खाद्य सुरक्षा द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के बचेली क्षेत्र के महालक्ष्मी एजेंसी से खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुस्मित देवांगन द्वारा प्रान लिची फू्रट ड्रिंक का नमूना गुणवत्ता परीक्षण हेतु लिया गया था। उक्त प्रान लिची का नमूना राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा अवमानक घोषित किया गया था। जिस पर महालक्ष्मी एजेंसी द्वारा अपील प्रस्तुत किया गया।
प्रस्तुत अपील के आधार पर नमूने को रेफरल लैब राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला गाजियाबाद परीक्षण हेतु भेजा गया, वहां भी प्रान लिची का नमूना मिथ्याछाप पाया गया।
प्रयोगशाला रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा प्रकरण तैयार कर न्यायालय अपर जिला दंडाधिकारी सह. न्याय निर्णयन अधिकारी दंतेवाड़ा को प्रस्तुत किया गया। जिसमें बचेली की एजेंसी महालक्ष्मी, मानविक इंटरप्राइसेस जगदलपुर और कोलकाता की फर्म प्रान वेवरेज प्राइवेट लिमिटेड सहित कुल 5 टीम बनाये गये।
न्यायालय द्वारा प्रकरण की सुनवाई पूर्ण होने के पश्चात महालक्ष्मी एजेंसी को 50 हजार रूपये, मानविक इंटरप्राईजेस को 50 हजार रूपये, फूड 205 एडिनस कोलकत्ता को 50 हजार एवं बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को कुल 2 लाख रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। कंपनियों को गुणवत्ता एवं पेकिजिंग लेवलिंग नियम का पालन करने हेतु चेतावनी भी जारी की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 28 अप्रैल। दंतेवाड़ा के पातररास स्थित स्थाई रोपणी के समीप शुक्रवार दोपहर वाहन की ठोकर से बारहसिंघा घायल हो गया। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उक्त हिरण का इलाज कराया जा रहा था। डॉक्टरों के मुताबिक बारहसिंघा नर किस्म का है। मुख्य सडक़ पार करते हुए हिरण घायल हो गया था।
तेज बारिश के कारण नवनिर्मित पुल के पास अस्थाई मार्ग बह गया था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 26 अप्रैल। मंगलवार की रात हुई तेज बारिश के कारण बचेली-दंतेवाड़ा मुख्य मार्ग कुम्हारास के पास अस्थाई मार्ग बह गया था, जिसे बहाल होने में 15 घंटे से अधिक का समय लग गया।
दरअसल, बचेली से दंतेवाड़ा जाने वाली मार्ग पर सातधार व कुम्हाररास के पास छोटी डोंगरी के समीप नाला पर नवनिर्मित पुल निर्माण होने पर डायसर्वन करते हुए अस्थाई मार्ग बनाया गया है, जो मंगलवार की रात हुई तेज बारिश के कारण बह जाने से रास्ता बंद हो गया। दोनों ही तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
यह मार्ग दंतेवाड़ा से नकुलनार होते हुए सुकमा, दोरनपाल, कोंटा व हैदराबाद को जोड़ता है। साथ ही दंतेवाड़ा मार्ग सातधार होते हुए बैलाडीला को जोड़ता है। घंटों मार्ग बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई। अगले दिन बुधवार को दोपहर में मार्ग बहाल हो पाया।
दंतेवाड़ा ट्रैफिक डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर, दंतेवाड़ा थाना प्रभारी अमित पाटले, भांसी थाना प्रभारी जय सिंह खुटे अपने दलबल के साथ रात से ही मार्ग बहाल कराने में लगे रहे।
गौरतलब है कि दंतेवाड़ा से भांसी तक मुख्य मार्ग पर पुल-पुलिया निर्माण कार्य चल रहा है। पुराने पुलिया को तोडक़र नया बनाया जा रहा है, जिसके लिए मार्ग को डायवर्ट किया गया है। तेज बारिश के कारण कई डायवर्ट व अस्थाई मार्ग प्रभावित हुए है। जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा से भांसी होते हुए बचेली किरंदुल तक इस मार्ग पर लगभग 73 छोट-बड़ेे पुलिया का निर्माण होना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 26 अप्रैल। दंतेवाड़ा में विगत मंगलवार रात्रि सडक़ हादसे में एक शिक्षाकर्मी ने दम तोड़ दिया। घटना की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है।
ज्ञात हो कि प्राथमिक शाला रेवाली में पदस्थ शिक्षा कर्मी वर्ग-3 आमेर ताती मंगलवार शाम खूंटेपाल जा रहे थे, इसी दौरान मुख्य सडक़ से उनकी दोपहिया मुख्य सडक़ से नीचे जा गिरी। जहां गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी जाने पर परिजनों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
कुआकोंडा थाना प्रभारी द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। शिक्षाकर्मी कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत गढ़मिरी गांव का निवासी था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 26 अप्रैल। जिले में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम शून्य मलेरिया देने का समय निवेश करें, नवाचार करें, लागू करें पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय में मलेरिया पर संगोष्ठी कर जन सामान्य को मलेरिया के बारे में समझाइश दी गई।
ज्ञात हो कि जिले में मलेरिया के प्रकरण सामान्यत: अन्य बीमारियों से अधिक पाए जाते हैं। लगातार मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत जिले को मलेरिया मुक्त दंतेवाड़ा बनाए जाने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिससे मलेरिया रोगियों की संख्या में कमी दर्ज की गई है।
सभी विकासखंडों में एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मलेरिया मुक्त दंतेवाड़ा बनाने के लिए सहभागिता निभाते हुए अपील की गई है कि सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया की जांच अवश्य कराएं। शासन से मलेरिया संबंधी आवश्यक दवाइयां एवं जांच स्वास्थ्य संस्थाओं में नि:शुल्क उपलब्ध है, प्रतिदिन मच्छरदानी का उपयोग करें। अपने आसपास पानी के स्रोत में लारवा न पनपने दें। हमारी सावधानी से ही हम दंतेवाड़ा को मलेरिया मुक्त दंतेवाड़ा बनाएंगे। साथ ही जिला चिकित्सालय में आज जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस मंडल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विजय कर्मा, डॉ. संजय बघेल, आवासीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजेंद्र बारले, जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. सीमा तिग्गा और जिला सलाहकार डब्लूएचओ कुमार गौरव प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 26 अप्रैल। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में सत्र 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जिले में 5 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा में जिले से 1 हजार 128 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें जिले के 4 विकासखंड के परीक्षा केंद्र में शा.क.उ.मा.विद्यालय दन्तेवाड़ा में बालक 130, बालिका 150, कन्या शिक्षा परिसर जावंगा गीदम में बालक 155 बालिका 122, डी.ए.व्ही. विद्यालय कुआकोंडा में बालक 183 बालिका 109, पोटा केबिन क.-2 कुआकोंडा में बालक 39, बालिका 27, शा.उ.मा. विद्यालय कटेकल्याण बालक 66 बालिका 67 उपस्थित थे जिसमें से 90 बच्चे अनुपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 अप्रैल। दंतेवाड़ा में मौसम के मिजाज बिगडऩे से जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। विगत 3 दिनों से हो रही बारिश से ग्रामीणों को बड़ी क्षति उठानी पड़ी।
ज्ञात हो कि जिले के विभिन्न भागों में रविवार रात तेज बारिश हुई। वर्षा के साथी आंधी भी चली। आंधी की चपेट में आकर कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत पालनार गांव में करीब 14 ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा। आंधी ने उक्त ग्रामीणों के घरों की शीट उड़ा दी। जिसके कारण ग्रामीणों को रात गुजारना मुश्किल हो गया।
स्थानीय ग्रामीण संतोष लेकामी के मुताबिक रात में मेरे घर की शीट उडऩे के कारण घर में रखा धान खराब हो गया। इसके साथ ही बिजली के उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित सहायता की मांग की है।
मंगल भवन की उड़ी शीटें
पालनार में किरंदुल मार्ग की ओर सामुदायिक भवन को भी बड़ी क्षति पहुंची। उक्त भवन की अधिकांश सीटें आंधी ने उड़ा दी।
कुआकोंडा विकासखंड के मैलावाड़ा गांव में सोमवार रात्रि मुख्य चौक के समीप स्थित पेड़ आंधी की चपेट में आकर धराशायी हो गया। विद्युत तार पेड़ की चपेट में आ गया, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। दूसरे दिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने व्यवस्था बहाल की।