छत्तीसगढ़ » कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 जनवरी। शराब का अवैध परिवहन करते 2 आरोपियों को दशरंगपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मदिरा व परिवहन में उपयुक्त 1 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों के परिवहन तथा बिक्री पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिया गया था। जिस पर पुलिस अफसरों के नेतृत्व में दशरंगपुर पुलिस द्वारा विशेष टीम तैयार कर आम जनों से मिलकर क्षेत्र को अपराध तथा अपराधियों से मुक्त बनाने अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में क्षेत्र के मुखबीर के द्वारा बताये अनुसार घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया गया। जिसमें आरोपी रमेश निषाद (18) निनवा बेमेतरा, चंद्रशेखर यादव (26) निनवा बेमेतरा को अवैध शराब परिवहन करते रंगे हाथों धर दबोचा गया।
आरोपियों के पास रखे एक नीले रंग के थैले में 25 पौवा देशी प्लेन मदिरा पकड़ा गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर परिवहन में उपयुक्त 1 मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
कवर्धा, 29 जनवरी। पांच माह से फरार पशु क्रूरता मामले के आरोपी को बोड़ला पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस के अनुसार 8 अगस्त 2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल के रास्ते से कुछ व्यक्ति मवेशी भैस भंैसा को हाँकते हुए पैदल क्रूरता पूर्वक एक राज्य से दूसरे राज्य ले जा रहे हैं।
सूचना पर पुलिस ने बैजलपुर नाला जंगल के पास घेराबंदी की, जहां 6-7 व्यक्तियों द्वारा मवेशियों को क्रूरता पूर्वक एक राज्य से दूसरे राज्य कत्लखाना ले जा रहे थे । मौके पर सुरेश दास मानिकपुरी को पकडक़र थाना लाया गया अन्य 6 आरोपी जंगल व अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये जिस पर थाना बोड़ला में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया व आरोपी सुरेश मानिकपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
थाना प्रभारी बोडला रमाकान्त तिवारी के नेतृत्व में शेष फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया गया था । विवेचना के दौरान फरार आरोपी धरम टेकाम, बिन्द्कुमार, तारेन्द, घनश्याम टेकाम सभी निवासी मनौरी मध्यप्रदेश व गुड्डडा खान निवासी बोड़ला को 12 नवंबर तक सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रकरण के फरार एक अन्य आरोपी अनुराग उर्फ अनुराज मेरावी को मुखबिर की सूचना पर मनौरी मध्यप्रदेश से हिरासत में लेकर थाना बोड़ला लाया गया। अपराध करना स्वीकार करने पर 27 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय कबीरधाम में पेश किया गया है ।
कैबिनेट मंत्री अकबर के साथ पटेल समाज के प्रतिनिधिमंडल की बैठक
कवर्धा, 25 जनवरी। छग राज्य शाकम्बरी बोर्ड के सदस्य हरिराम पटेल के नेतृत्व में पटेल समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से भेंट की। मंत्री के साथ प्रतिनिधिमण्डल की बैठक हुई। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने किसानों के हित में मांगों से मंत्री को अवगत कराया।
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के राजधानी स्थित शासकीय निवास कार्यालय में हुई बैठक में प्रतिनिधि मण्डल ने समनापुर-सैगोना के मध्य संकरी नदी में एनीकट बनाने की मांग रखी। एनीकट के बनने से सब्जी उत्पादक किसानों को अपनी बाड़ी के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो जाएगी। इसके साथ ही आसपास के ग्रामों के निवासियों को आने-जाने का रास्ता सुगम हो जाएगा। एनीकट के बनने से बरपेलाटोला, अमलीडीह, मोटियारी, कोडार, मजगांव, सैगोना, चिमरा, बेंदरची के लोगों को आने-जाने की सुविधा मिल जाएगी।
चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने ग्राम पंचायत नेवारी में धान उर्पाजन केन्द्र और पहुंच मार्ग हेतु मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत सीसी रोड बनाने की मांग रखी। कैबिनेट मंत्री के समक्ष ग्राम छांटा में सामुदायिक भवन की भी मांग रखी गई। इन मांगों पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने शीघ्र उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
कैबिनेट मंत्री से चर्चा करने वाले प्रतिनिधि मण्डल में छग राज्य शाकम्बरी बोर्ड सदस्य, हरिराम पटेल, पटेल समाज के जिला कबीरधाम अध्यक्ष सीताराम पटेल, कवर्धा ग्रामीण जोन अध्यक्ष नंदराम पटेल, पूर्व जनपद सदस्य रामावतार पटेल, दर्शन पटेल, अर्जुन पटेल, मनीराम पटेल, गणेश पटेल, कुंजराम पटेल, बिशाल पटेल, विश्वनाथ पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, लोहारा अध्यक्ष रामचरण पटेल आदि शामिल थे।
कवर्धा, 25 जनवरी । पुलिस ने सटोरिये को गिरफ्तार कर 450 रु. नगदी एवं 1000 रु की सट्टा-पट्टी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार चौकी प्रभारी दामापुर स.उ.नि. रघुवंश पाटिल के नेतृत्व में सोमवार को जुर्म जरायम पतासाजी हेतु पुलिस टीम टाउन/देहात रवाना किया गया था। पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डोंगरियाखुर्द में आरोपी राज कुर्रे (20) डोंगरियाखुर्द चौकी दामापुर थाना कुंण्डा जिला कबीरधाम जो पानी टंकी के पास सट्टा-पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित कर रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल चौकी टीम के द्वारा रेड किया गया तथा आरोपी को रंगे हाथों सट्टा खेलाते पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 450/रु कुल नगदी रकम एवं 1 सट्टा पट्टी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 25 जनवरी। कबीरधाम जिले में चिल्फी पुलिस ने एक ही दिन दो अलग-अलग वाहनों से गांजा तस्करी करते उत्तर प्रदेश के 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक करोड़ से अधिक का गांजा और दो वाहन जब्त किया है। आरोपी गांजे को रायपुर की ओर से मेरठ ले जाकर उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में खपाने की तैयारी में थे।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से 23 जनवरी को सूचना मिली कि रायपुर-जबलपुर मुख्य मार्ग पर रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही कार और ट्रक में बैठे लोगों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं। थाना प्रभारी चिल्फी द्वारा उक्त सूचना को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देशों के आधार पर हमराह स्टाफ के साथ थाने के सामने मुख्य मार्ग पर चलित बेरिकेटिंग के माध्यम से संदिग्ध हुंडई कार क्रमांक यूपी 15 बीबी 2225 को रुकवाया गया, जो बेरिकेट को ठोकर मारते हुए ग्राम पगवाही के आगे मोड़ के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर टीम भेज कर तलाशी ली गई। तलाशी पश्चात कार की पीछे सीट में छुपा कर रखे हुए 7 पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ गांजा छुपाकर रखे कुल 36.560 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त कर आरोपी को पकड़ा गया।
चालक विवेक चौहान (46)जिला मेरठ उ.प्र. एवं अरुण गरडिय़ा (35) जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। कुल वजनी गांजा 36.560 किलोग्राम कुल कीमत 1 लाख 66 हजार 800 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त कार कुल कीमती 3 लाख रूपये को जब्त किया गया।
दूसरी गाड़ी ट्रक क्रमांक यूपी 17 ए टी 6904 को थाने के सामने मुख्य मार्ग पर चलित बेरिकेटिंग के माध्यम से रुकवा कर तलाशी ली गई। उक्त वाहन के पीछे डाला में छिपा कर रखा हुआ कुल 37 पैकेट खाकी रंग की टेप से लिपटा हुआ गांजा कुल वजनी 350.720 किलोग्राम कीमत 1,05,21,600 रुपये को जब्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक कीमत 8,00,000 रुपये को जब्त किया गया। आरोपी मोह.अहसान (44) लखीपुरा जिला मेरठ उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर गांजा को अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने हेतु रायपुर की ओर से मेरठ ले जाकर उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में खपाने की तैयारी में थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 24 जनवरी। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल,यातायात पीआर कुजूर के द्वारा कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों के साथ 23 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थापित सुभाष चंद्र बोस जी के 126 वी जयंती के पावन अवसर पर नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पराक्रम को याद किया गया।
साथ ही एसपी के द्वारा उपस्थित कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं, जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है।
नेता जी के द्वारा दिए गए नारे तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा.. जय हिन्द जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 126वीं जयंती पर उन्हें नमन कर सुभाष चंद्र बोस जी के प्रतिमा के सामने राष्ट्रगान गाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,24 जनवरी । नगर में आज योग वेदांत सेवा कवर्धा के सदस्यों ने नगर में रैली निकालकर वैलेंटाइन डे के विरोध में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाए जाने की अपील की है। इस दौरान नगर की प्रमुख गलियों से रैलियां निकाली गई और उन्होंने रैली के माध्यम से बताया कि माता-पिता को पूजनीय बताते हुए उनकी आज्ञा का पालन करने की सीख बच्चों को मिलनी चाहिए।
श्री योग वेदांत सेवा समिति के नेतृत्व में वैलेंटाइन डे के विरोध कर मात्र पित्र दिवस के समर्थन में झांकी के साथ रैली निकाली गई। रैली में बच्चे से लेकर बड़े भी शामिल हुए थे। इस दौरान वैलेंटाइन डे के विरोध में लगाते हुए नगर की प्रमुख गलियों से घूमते हुए मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने की अपील समिति के सदस्यों के द्वारा की गई।
समिति के सदस्य कपूर चंद ठाकरे ने बताया कि पश्चिम के त्यौहार से देश के संस्कार पर असर पड़ रहा है। भारत सदा से ही विश्व को धर्म और ज्ञान देता रहा है। बच्चों को भी अपनी संस्कृति पर चलते हुए अपनी उच्च विरासत को अपनाना चाहिए। मातृ पितृ पूजन दिवस पर निकाली गई। रैली में आकाश राजपूत गणेश साहू मनोज साहू रामपाल साहू गुनी राम टुकेश्वर रितिक नामदेव आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,24 जनवरी। तहसील मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर तलेगांव दलदली मुख्य मार्ग पर पचराही के पास मोड़ में रविवार को धान से भरी ट्रक सडक़ किनारे पुलिया के नीचे पलट गया है, जिससे धान का बोरा बखर गया है। घटना के विषय में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय जनपद सदस्य राजेश मरावी ने बताया कि आज तरेगांव धान खरीदी केंद्र से ट्रक क्रमांक सीजी 09 जेबी 7251 जोकि तेजी से बोड़ला कवर्धा की ओर आ रहा था, ट्रक का बैलेंस बिगड़ा और पचराही मोड़ पर चालक की लापरवाही से ट्रक सडक़ किनारे पुलिया से टकराते हुए पलट गई, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन पुलिया में ट्रक पलटने से ध्यान से भरा हुआ था, जो बिखर गया। ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया, ट्रक के पलट जाने से चालक के हाथ और पैर में मामूली चोटें आई हैं, जिसे डायल 112 की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया है।
बोड़ला, 23 जनवरी। विकासखंड मुख्यालय व नगर में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 2 कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्कूल के स्टाफ व बच्चों में हडक़ंप मच गया है। जानकारी मिलने के बाद पालकों द्वारा कम संख्या में बच्चों को स्कूल भेजा जा रहा है।
बताया जाता है कि स्कूल की चपरासी व क्लर्क की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी स्कूल के 1 विद्यार्थी के भी पॉजिटिव होने की अस्पष्ट खबर आ रही है। इस विषय में विद्यालय प्रबंधन द्वारा अनुभाग के नए अधिकारी को जानकारी दे दी गई है । इस विषय पर एडीएम श्री कोरी ने कहा कि उनके द्वारा उच्च स्तर के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। स्कूल बंद होने के बारे में उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद फैसला लिया जाएगा। स्कूल के प्राचार्य अशोक साहू ने बताया कि जानकारी मिलते ही उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को विद्यालय स्टाफ से दो व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बारे में जानकारी दे दी गई है। उनके द्वारा निर्देशित किया गया है कि उन कर्मचारियों को होम आइसोलशन कर संस्था को चालू रखा जाए, अत: संस्था चालू है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसके सहारे ने बताया कि जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। शनिवार होने के कारण स्कूल बंद करने के बारे में निर्देश तो नहीं दिया गया है, लेकिन सोमवार को जांच के बाद नियमानुसार स्कूल को 72 घंटे बंद किया जाएगा।
विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी योगेश साहू ने बताया कि आत्मानंद स्कूल के 2 कर्मचारियों के पॉजिटिव आने की जानकारी प्राप्त हुई है। सोमवार को आवश्यकतानुसार छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ की जांच किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 23 जनवरी । कबीरधाम जिला के बोड़ला विकासखंड के ग्राम बघर्रा के माध्यमिक शाला के बच्चों को शिक्षक छली वर्मा के द्वारा शनिवार को भोरमदेव शक्कर कारखाना का भ्रमण कराया गया।
विद्यालय के शिक्षक श्री वर्मा ने कहा कि छात्रों को नियमित शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने पर उन्हें वहां कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता, इसलिए उन्होंने अपने बच्चों को अपने जिले व संस्थान के पास ही स्थित भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना ले जाने की सोची, उनके दिमाग में यह बात इसलिए आई कि हमारा जिला व क्षेत्र गन्ना उत्पादन में पहले स्थान पर है और बच्चों को पता है कि गन्ने से शक्कर भोरमदेव शक्कर कारखाना में बनाया जाता है। कई बच्चों के घर परिवार के लोग यही कारखाने में गन्ना बेचते हैं। इन सभी बातों के अलावा कुछ छात्र छात्राओं ने इसे देखने व समझने की उत्सुकता जताई थी, इस बात को लेकर उन्होंने बच्चों को अपने गांव के पास स्थित भोरमदेव शक्कर कारखाना का शैक्षणिक भ्रमण कराया।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में दूसरी जगहों के बारे में जानकारी तो मिलती है और बच्चों में शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण भी विकसित होता है। नायक बनने की क्षमता आत्मविश्वास और भाईचारा की भावना भी प्रबल होती है। बच्चे शैक्षणिक भ्रमण से बहुत कुछ सीखते हैं, वह किताबों से नहीं सीख सकते।
शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। उन्होंने शक्कर कारखाना में पहुंच कर शक्कर बनने की प्रक्रिया को अपने आंख से देखा और समझा।
इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने फोटो भी खिंचवाई। शैक्षणिक भ्रमण के बाद बच्चों को कारखाना के गार्डन में नाश्ता भी कराया गया। बच्चों ने नाश्ता के पहले प्रार्थना भी किया और उन्हें वहां स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी दी गई, इससे प्रेरित होकर बच्चों ने सफाई कार्य किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 23 जनवरी। नाबालिग का अपहरण एवं रेप के मुख्य आरोपी व 2 सहयोगी नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना क्षेत्र निवासी प्रार्थी ने 24 दिसंबर 21 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार कर अपहृत बालिका की पतासाजी के लिए विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस के अथक प्रयास एवं उत्कृष्ट पुलिसिंग के माध्यम से अपहृत बालिका को बरामद किया गया था।
अपहृत बालिका को आरोपी आशिक उर्फ पंचम अगरिया (19) सुखझर थाना तरेगांव व उसके दो नाबालिग दोस्तों के द्वारा घटना को अंजाम देकर अपने निवास से फरार हो गये थे।
बोड़ला पुलिस को 22 जनवरी को मुखबिर सूचना व तकनीकी शाखा कबीरधाम से मिली जानकारी के आधार पर प्रकरण के आरोपी व अपचारी बालकों को पूछताछ पश्चात साक्ष्य सबूत के आधार पर धारा - 363,366,376(2)एन, 34, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी व नाबालिगों के विरूद्ध कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायालय कबीरधाम में न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया ।
आधार और ओटीपी न करें शेयर, एसपी ने झांसे में न आने की दी हिदायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 21 जनवरी। कोरोना वैक्सीन के पंजीकरण के नाम पर ठगी करने वालों से लोगों को बचाने के लिए जिले की पुलिस व साइबर सेल लोगों को जागरूक कर रही है। यह कदम जिला पुलिस ने लोगों को वैक्सीन के पंजीकरण के लिए लगातार कॉल किए जाने की जानकारी आने के बाद उठाया है। इसमें आधार के साथ मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी मांगी जा रही है। इस तरह की जानकारी देने से बैंक खातों से रकम उड़ाई जा सकती है। भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने लोगों से किसी के झांसे में न आने की हिदायत दी है। किसी भी जानकारी के लिए संबंधित जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करें।
एसपी का कहना है कि कोरोना वैक्सीन के पंजीकरण के नाम पर ठगी करने वाले झांसा देते हैं। पंजीकरण के नाम पर संबंधित व्यक्ति के आधार कार्ड और मेल से संबंधित जानकारी मांगी जाती है। आधार कार्ड के सत्यापन के लिए नाम पर मोबाइल में आए ओटीपी की जानकारी मांगी जाती है। ओटीपी और आधार नंबर देने पर बैंक खाते से रकम निकाली जा सकती है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के पंजीकरण के नाम पर आने वाले कॉल से सावधान रहें। साइबर ठग पंजीकरण के नाम पर बैंक खातों में डाका डाल सकते हैं। अपने आधार कार्ड व मोबाइल पर आने वाले बैंक खाते की जानकारी किसी को न दे। ठग कोविड-19 के टीके के नाम पर लिंक भेजते हैं तो उससे बचा जाए। लिंक को खोलने से बैंक खातों का डाटा चोरी होने के साथ रुपयों की ठगी हो सकती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देश पर टीकाकरण किया जा रहा है। ऐसे में किसी तरह के फर्जी ठगों के झांसे में न आने लोगों से अपील की जा रही है। कोरोना वैक्सीन के लिए किसी भी तरह के पंजीकरण अभी तक नहीं किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी साझा की जाएगी तो वह अधिकारिक रूप से होगी। कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रहेगी।
बैजलपुर सरपंच निर्विरोध निर्वाचित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 20 जनवरी। कबीरधाम जिले में आज पंचायत उपचुनाव हुए। जिले में 6 सरपंच पद और 8 पंच पद के लिए मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे की स्थिति में मतदान का प्रतिशत 63.83 है। बोड़ला के अंतर्गत बैजलपुर ग्राम पँचायत का सरपंच पद निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
6 सरपंच के लिए जहाँ निर्वाचन हो रहे है, उसमें बोड़ला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लूप, दुर्जनपुर और राजाढार शामिल हंै। इसी तरह कवर्धा जनपद पंचायत के अंतर्गत 2 ग्राम पंचायत सेमो और मड़मड़ा हैं। लोहारा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत लाखा टोला शामिल हंै।
पंच पद के 8 पदों के चुनाव
कवर्धा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम लघान के वार्ड क्रमांक 1, सूखाताल में वार्ड क्रमांक 16।
बोड़ला जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्फी के वार्ड क्रमांक 12।
पंडरिया जनपद पंचायत के अन्तर्गत 5 पंचों का निर्वाचन हो रहे हंै, जिसमें ग्राम पंचायत नेउर के वार्ड 13, सूरजपुरा कला के वार्ड 1, कुंडा ग्राम पंचायत के वार्ड 16, दुल्लापुर के वार्ड क्रमांक 12 , डबरी के वार्ड 6 में आज मतदान हुआ है।
अकबर ने कवर्धा और बोड़ला जनपद को दी करोड़ों की सौगात, वर्चुअल भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 जनवरी। वन, परिवहन, आवास एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कल कबीरधाम जिले के समुचित विकास के लिए 10 करोड़ रूपए के विभिन्न कार्यों की सौगात दी।
कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने छत्तीसगढ़ शाकंभरी बोर्ड के सदस्य हरि पटेल के हाथों कवर्धा से प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक आस्था के केन्द्र भोरमदेव मंदिर पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन एवं शिलान्यास कराया।
मंत्री श्री अकबर ने कहा कि कवर्धा से प्रदेश के प्रमुख पुरात्तव, धार्मिक, पर्यटन एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थल भोरमदेव मंदिर पहुंचमार्ग तक सडक़ निर्माण होने की मांग पूरा होने से पर्यटन सुविधाओं के विस्तार होगा। राज्य के अलग-अलग जिलो से आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी पहुंच मार्ग सडक़ की बेहतर सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कबीरधाम जिले के सभी प्रर्यटन सुविधाओं के विस्तार के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिले के प्रमुख प्रयर्टन स्थल चिल्फी घाटी के उपर सरोधादादर में ट्राईबल टूरिजम सर्विल के विकास के लिए 12 करोड़ रूपए के विकास कार्य किए गए है, इससे प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं का समुचित विकास को नई दिशा मिल रही है।
श्री अकबर ने कहा कि आज हुए 7 अलग-अलग कार्यों के भूमिपूजन से जिले के विकास की कड़ी और जुड़ गई है। हम आगे भी जिले के समुचित विकास के लिए काम करते रहेंगे।
छत्तीसगढ़ शाकंभरी बोर्ड के सदस्य हरि पटेल ने कबीरधाम जिले और जिले के पुरात्तव महत्व के स्थलों के समुचित विकास को नई दिशा देने के लिए मंत्री श्री अकबर के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे आने वाले समय जिले के प्रर्यटन को और ख्याति मिलेगी। कवर्धा पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने कहा कि कवर्धा से भोरमदेव मंदिर पहुंच मार्ग की सौगात के लिए कवर्धा नगर पलिका की तरफ से आभार जताया।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर वीएस उईके, लोक निर्माण कार्यपालन अभियंता बीके चौहान, एसडीओ बीएस चौरसिया, कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मुखीराम मरकाम, पिताम्बर वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू, बोड़ला जनपद अध्यक्ष अमीता प्रभाती मरकाम, उपाध्यक्ष सनत जायसवाल, अजमत उल्लाह खान, मन्नू चंद्रवंशी, अमित वर्मा, परमेश्वर मानिकपुरी, दीपक मागरे, रियाज अत्तारी, सिद्दू यादव, पवन चंद्रवंशी, राजेश मरावी, विश्राम मरावी, गोरेलाल चन्द्रवंशी, ग्राम पंचायत दलदली हीरामणी ग्वाला, सरेखा सरपंच प्रतिनिधि राजेश साहू, रौचन सरपंच निरनिया पटेल, चिमरा सरपंच रामरति धुर्वे, लेंजाखार सरपंच व अन्य प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।
कवर्धा से भोरमदेव मंदिर 16 किमी सडक़ का उन्नयन, 10 पुलिया और नाली का होगा निर्माण
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर कल अपने रायपुर स्थित आवास से वर्चुअल के माध्यम कवर्धा विधानसभा के कवर्धा और बोडला जनपद पंचायत के 6 ग्राम पंचायतों के लिए स्वीकृत 10 करोड़ रूपए की लागत से स्वीकृत 7 अलग- अलग कार्यों वर्चुअल भूमिपूजन किया। इस भूमिपूजन कार्य में छत्तीसगढ़ के प्रमुख पुरात्तव, धार्मिक,पर्यटन एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थल भोरमदेव मंदिर पहुंचमार्ग शामिल है। कवर्धा से भोरमदेव मंदिर 16 किलोमीटर सडक़ का उन्नयन कार्य शामिल है। पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप और कैबिनेट मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर के प्रयासों से इसके लिए 9 करोड 60 लाख रूपए की लागत से सडक़ की मंजूरी मिली है। इस सडक़ उन्नयन कार्य में 10 नग पुलिया और 5.44 किलो मीटर नाली का निर्माण किया जाएगा। श्री अकबर ने बोडला जनपद पंचायत के 5 ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत 50 लाख रूपए की लागत से स्वीकृत 6 कार्यों का भूमिपूजन किया। इस कार्य में ग्राम लेंजाखार में कुल दो कार्यो के लिए 16 लाख 85 हजार रूपए, ग्राम मण्डलाटोला के एक कार्य के लिए 16 लाख 31 हजार रूपए, ग्राम रोचन के 1 कार्य के लिए 4 लाख 37 हजार रूपए, ग्राम सरेखा के 1 कार्य के लिए 8 लाख 15 हजार रूपए और ग्राम पंचायत चिमरा के 1 कार्य के लिए 4 लाख 39 हजार रूपए के कार्य शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 जनवरी। नौकरी लगाने के नाम पर ढाई लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपियों को चौकी पोड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार चौकी क्षेत्र के प्रार्थी आजू राम जायसवाल निवासी सूरज पूरा थाना बोड़ला के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि आरोपी अशोक जायसवाल (45), राजेन्द्र पांडे (56) राजनांदगांव के द्वारा मेरे पुत्र का पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 2,50000/ रुपये लेकर धोखाधड़ी किया है। रिपोर्ट पर चौकी पोड़ी थाना बोड़ला में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी का पता तलाश पुलिस टीम गठित कर किया जा रहा था।
दोनों आरोपियों की सूचना प्राप्त होने पर आरोपियों को पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया एवं उचित वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मानसिंह के कुशल नेतृत्व में चोकी पोड़ी पुलिस टीम से प्रधान आर लवकेश खरे, आर. सतखोजन लहरे, सैनिक रमेंद्र का सराहनीय योगदान रहा।
राजस्थान के 3 पहले पकड़े जा चुके हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 जनवरी। एलपीजी के टैंकरनुमा कैप्सूल वाहन से गैस चोरी में बोड़ला पुलिस ने इंडियन गैस एजेंसी कवर्धा के सह संचालक को गिरफ्तार किया है। इंडियन गैस एजेंसी कबीरधाम की आड़ में आरोपी संगठित होकर गैस की चोरी कर रहे थे।
मुखबिर से हाईवे से होकर मध्यप्रदेश जाने वाली एलपीजी गैस वाहन में गैस की चोरी की सूचनाएं प्राप्त हुई थी। थाना प्रभारी बोड़ला ने उक्त सूचना से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा थाना प्रभारी को टीम गठित कर हाइवे से गुजरने वाली वाहनों पर कड़ी नजर रखने निर्देशित किया गया।
तीन जनवरी को एक गैस टैंकर वाहन संदिग्ध हालत में बोड़ला से आगे खराब सडक़ पर खड़ा था, जिसे थाना बोड़ला पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तलाशी ली गई व घटना स्थल से 3 संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर नाम पता पुछने पर तीनों ने अपना नाम नरेश कुमार (30) रंजितपुरा थाना बज्जु जिला बिकानेर राजस्थान, बिनाराम (270 हाडिय़ा थाना ओसियान जिला जोधपुर राजस्थान, मनोज विश्नोई (22) नगरासर थाना बज्जु जिला विकानेर राजस्थान सभी हाल मुकाम लालपुर रोड कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम का रहने वाले बताएं तथा घटनास्थल का सर्च करने पर 2 चार चक्का वाहन, 72 खाली सिलेंडर 8 भरे सिलेंडर, नोजल पाईप 3 नग, गैस रेम्युलेटर, टार्च, मोबाईल एवं अन्य सामग्री बरामद किये गया था बरामद समान में एक कैप्सुलनुमा ट्रक खाली व भरा हुआ सिलेंडर, पिकअप वाहन व एक कार को घटना स्थल से जब्त किया गया।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि संगठित गिरोह बनाकर अंतरराज्यीय स्तर पर कवर्धा से मंडला नेशनल हाईवे में गैस ट्रक ड्रायवर से सांठगांठ कर अवैध रूप से सिलेंडर को रिफिल कर बड़े शहरों में सिलेंडर को विभिन्न स्थानों पर अधिक दर पर खपाना बताया गया था। जिस पर थाना बोड़ला में अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था एवं उक्त अपराध के विवेचना क्रम में भरे हुए सिलेंडर को खपाने के माध्यम की जांच व अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच बारीकी व गंभीरता से लगातार की जा रही थी ।
गिरफ्तार आरोपियों से एक आरोपी नरेश जो इंडियन गैस एजेंसी कबीरधाम में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्य कर रहा था, जांच क्रम में पुलिस व जिला खाद्य विभाग कबीरधाम की संयुक्त टीम के द्वारा इंडियन गैस एजेंसी कबीरधाम के गोदाम व दस्तावेज की जांच की गई थी।
जांच क्रम में गिरफ्तार आरोपियों का मेमोरेंडम कथन, आरोपियों से जब्त समान व दस्तावेज साथ ही जिला खाद अधिकारी कबीरधाम की जांच रिपोर्ट व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य के आधार पर इंडियन गैस एजेंसी कबीरधाम के सह संचालक नवनीत गुप्ता (31) कलेक्टर कॉलोनी जिला कबीरधाम को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
आरोपी के द्वारा अपने एजेंसी में रखे खाली सिलेंडर पर चोरी के गैस एल.पी.जी. को रिफिलिंग करा कर ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में ग्राहकों के द्वारा नंबर लगाकर पर्ची लेने पर आसानी से बेच कर अवैध धन अर्जित करने के साथ सरकार को वित्तीय क्षति पहुँचा रहा था। आरोपी को मंगलवार को कबीरधाम पुलिस के द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 18 जनवरी। कल कवर्धा में जिला युवा कांग्रेस सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस चेयरमैन (सोशल मीडिया)अनुप वर्मा, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश सह सचिव जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश संयोजक सौरभ पवार, जिला प्रभारी सोशल मीडिया अभिषेक वर्मा, आईटी सेल जिलाध्यक्ष अंकित चौबे जी,छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरमान खान, मणिकांत साहू, शुभम वर्मा, पुरषोत्तम यादव, कवर्धा जिला संयोजक अरविंद चंद्रवंशी व सभी जिला युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में वर्तमान कार्यों एवं आगे की रुपरेखा को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं की गई एवं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की जनहितैषी कार्यों को जन - जन तक पहुंचाने का विशेष निर्देश दिया गया।
बोड़ला, 18 जनवरी। बोड़ला विकासखंड मुख्यालय के भोरमदेव थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर 11 से 12 के बीच भोरमदेव मंदिर दर्शन कर वापस आते समय स्कूटी से गिरकर घायल हो गए, जिन्हें डायल 112 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खेरवार निवासी जगन्नाथ भास्कर (55) व उनकी साली चंद्रिका (50) खैरवार वे दोनों भोरमदेव की ओर से वापस अपने गांव खैरवार जा रहे थे, उसी दौरान ग्राम छपरी में गौशाला के पास सामने तेज गति से आ रही गाड़ी के चलते उनके मोटर साइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वे गिर गए फलस्वरूप दोनों घायल हो गए। चंद्रिका को कमर में काफी चोटें आई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 18 जनवरी। बोड़ला बाजार से सामान खरीद कर वापस जा रहे दो बाइक सवार युवक टोल बैरियर के पास जाकर रखे डिवाइडर ड्रम से टकरा गए, हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर डायल 112 की टीम ने पहुंचकर युवकों को अस्पताल पहुंचाया। मुडिय़ा पारा के गणपत यादव पिता मेवाराम यादव व त्रिभुवन यादव बेनैला यादव मुडिय़ा पारा शाम को बोड़ला के बाजार से खरीदी करके अपने घर को रवाना हुए। वह बाजार से निकलकर टोल बैरियर के पास पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तेज गति से जा रही बाइक डिवाइडर ड्रम से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के सामने के लाइट व सामने का हिस्सा काफी टूट गया। स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया। डॉ. कुजूर ने बताया कि उन दोनों के सिर में गहरी चोट लगी है, दोनों व्यक्ति के सिर में गहरी चोट के चलते उचित इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,17 जनवरी। जनवरी माह में हुई बेमौसम बारिश ने पूरे विकासखंड क्षेत्र में रबी फसलों पर कहर तो बरपाया है, लेकिन क्षेत्र के छोटे बांधों तालाबों और जलाशयों को भी पानी से लबालब भी कर दिया है। बारिश में विकासखंड मुख्यालय की प्रमुख छीरपानी जलाशय में पानी अपनी क्षमता के 100 फीसदी से अधिक जल ग्रहण के बाद छलकने लगा है। इसके बाद नीचे आने वाले गांव में एहतियातन अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जानकार बताते हैं कि जनवरी की बारिश में पहली बार फिर बांध ओवरफ्लो हो रहा है। बांधों के कैचमेंट एरिया में हुई बारिश से नदियों से बड़ी मात्रा में पानी आया और बांध लबालब हो गया।
विकासखंड क्षेत्र में जनवरी के प्रारंभ से बने मौसम के चलते सालों बाद जनवरी माह में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। लगातार बारिश के चलते जनवरी माह में सावनभादो सा मौसम रहा है। ठंड के बेमौसम बारिश ने बारिश के मौसम में औसत वर्षा के रिकॉर्ड को भी जनवरी माह की वर्षा ने तोड़ दिया है। छीरपानी बांध के उलट में पानी चालू होने के बाद उलट के नीचे आने वाले गांव में एहतियातन अलर्ट जारी कर दिया गया है।
रविवार को उलट का नजारा देखने के लिए लोगों का हुजूम छीरपानी जलाशय पहुंच गया, लेकिन लोग लापरवाही करते भी नजर आए। उलट में जहां बांध का पानी नदी में जा रहा था, वहां लोग रिस्क उठाते हुए दीवारों पर चढक़र घूम रहे थे, जिससे वहां जरा सी भी चूक में बड़ी घटना घट सकती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,17 जनवरी। विकासखंड के हायर सेकेंडरी व आत्मानंद स्कूल में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के संपर्क कक्षा का आयोजन 10वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए लगातार किया जा रहा है।
इस विषय में जानकारी देते हुए ओपन स्कूल प्रभारी रवि वर्मा एलबी प्रभारी विज्ञान ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल की ओर से हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए कक्षा 10वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक और 1 जनवरी से मार्च तक लगातार संपर्क कक्षा के माध्यम से परीक्षा की तैयारी के संबंध में विषय वार अध्यापन के अलावा मार्गदर्शन विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि संपर्क कक्षा के माध्यम से कक्षा दसवीं के 174 व 12वीं के 284 बच्चों को सभी विषयों का अध्यापन किया जा रहा है कोविड के नियमों के अनुसार कक्षाएं संचालित की जा रही है।
इस कार्य में विद्यालय के प्राचार्य अशोक साहू शिक्षक एमआर कोमरे आर एस रंगारी पूनाराम पनागर एनिमा इक्का संजय चंद्रवंशी विजया जेना घनश्यामा वर्मा आदि लगातार संपर्क कक्षा में विकासखंड के दूरस्थ अंचलों से आए विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 जनवरी। समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यालय में कक्षा तीसरी की छात्रा जीविका निषाद को व्हीलचेयर भेंट किया गया। वह कवर्धा विकासखंड के ग्राम केसली की रहने वाली है। सरकारी स्कूल में वह कक्षा तीसरी की छात्रा है।
शासकीय प्राथमिक शाला केशली के बीआरबी होम बाई साहू एवं संकुल समन्वयक केशलाल साहू तथा विद्यालय के प्रधान पाठक गोविंदराम जायसवाल द्वारा छात्रा जिविका निषाद को लेकर समाज कल्याण विभाग में संपर्क किया। उनके द्वारा बातया गया कि विकासखंड कवर्धा के शासकीय प्राथमिक शाला केशली में जीविका निषाद है जो कक्षा तीसरी में अध्यनरत है जो दोनो पैरो से दिव्यांग है।
उपसंचालक समाज कल्याण हरीश सक्सेना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए व्हीलचेयर प्रदाय किया गया। जीविका व्हीलचेयर पाकर बहुत खुश हो गई। अब उसे स्कूल आने-जाने में कोई कठनाई नहीं होगी। जीविका की माता-पिता भी व्हील चेयर मिलने से काफी प्रसन्न हैं। परिजनों ने बताया कि प्रशासन द्वारा व्हील चेयर उपलब्ध कराने से उसे कहीं भी ले जाने में अब काफी सहुलियत होगी।
राज्य के समस्त प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों में अब कोदो, कुटकी तथा रागी की खरीदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 जनवरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले के आदिवासी एवं बैगा बाहुल बोड़ला विकासखंड के सूदूर वनांचल गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे के ध्येय से कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत वनांचल के 34 कार्यो के लिए 2 करोड़ 8 लाख 94 हजार रुपए की सौगात दी है।
वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत छह ग्राम पंचायतों में लगभग एक करोड़ 59 लाख रूपए की लागत से बनने वाले 28 सडक़ निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। शेष 50 लाख 7 हजार रूपए की लागत से 6 कार्यो का भूमिपूजन 18 जनवरी को भूमिपूजन करेंगे। जिसमें ग्राम लेंजाखार, मण्डलाटोला, रोचन, सरेखा और चिमरा के कार्य शामिल है।
मंत्री अकबर ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के मांगों को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बोड़ला जनपद पंचायत क्षेत्रों विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए सडक़ निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिसमें ग्राम पंचायत पीपरखुंटा में कुल 4 कार्य लागत 16.13 लाख रूपए, ग्राम पंचायत चेंदरादादर में कुल 6 कार्य लागत 22.15 लाख रूपए, ग्राम पंचायत दलदली में कुल 08 कार्य लागत 81.90 लाख रूपए, ग्राम पंचायत लरबक्की में कुल 5 कार्य लागत 17.21 लाख रूपए, ग्राम पंचायत लब्दा में कुल 01 कार्य लागत 12.53 लाख रूपए, ग्राम पंचायत आमानारा में कुल 4 कार्य लागत 8.95 लाख रूपए, ग्राम लेंजाखार में कुल दो कार्यो के लिए 16 लाख 85 हजार रूपए, ग्राम मण्डलाटोला के एक कार्य के लिए 16 लाख 31 हजार रूपए, ग्राम रोचन के 1 कार्य के लिए 4 लाख 37 हजार रूपए, ग्राम सरेखा के 1 कार्य के लिए 8 लाख 15 हजार रूपए और ग्राम पंचायत चिमरा के 1 कार्य के लिए 4 लाख 39 हजार रूपए के कार्य शामिल है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार द्वारा प्रदेश के अंतिम छोर तक विकास का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत दूरस्थ वनांचल स्थित गांव-गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत पीपरखुंटा, चेंदरादादर, दलदली, लरबक्की, लब्दा, आमानारा के वनांचल क्षेत्रों में अलग-अलग 28 सडक़ों के निर्माण होने से जिले के वनांचल क्षेत्रों में निवासरत बरसों से उपेक्षित बैगा, आदिवासी परिवारों को आवागमन की अच्छी सुविधा मिलेगी। उन्होनें कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार वनांचल में रहने वाले वनवासी, आदिवासी, विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के लोगों को विकास के मुख्यधारा में जोडऩे के लिए प्रतिबद्ध है।
छत्तीसगढ़ में वर्तमान सरकार के बनते ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के वनांचल में रहने वाले लाखों परिवारों के हित में ठोस फैसला लेते हुए 7 प्रकार के लघु वनोपज के स्थान पर 52 प्रकार के लघु वनोपज खरीदी करने का फैसला लिया। इसी प्रकार महुआ का दर 17 रूपए से बढ़ाकर 30 रूपए किया गया है। तेंदूपत्ता प्रतिमानक बोरा 2500 से बढ़ाकर 4 हजार रूपए किया गया है। इसी प्रकार साल बीज, हर्रा, चिरौंजी, गुठली, जामुनबीज, बेलगुदा, धनईफुल, कुसमी, लाख, गिलोय, चरोटा बीज, वन तुलसी, करंज बीज सहित 52 प्रकार के लघु वनोपज की खरीदी अब प्रदेश में हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर वनोपज की खरीदी होने पर वनांचल में रहने वाले लाखों परिवारों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि वनांचल में रहने वाले लोगों को खेती किसानी से जोडऩे के लिए अनेक कार्य योजना बनाई गई है। अब छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोदा-कुटकी और रागी का भी समर्थन मूल्य पर समस्त प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के माध्यम से खरीदी की जा रही है।
वन मंत्री ने विडियो कांन्फ्रेसिंग में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से और वनांचल के लोगों से सीधा संवाद कर उनका हाल-चाल भी जाना। कार्यक्रम में पिताम्बर वर्मा, बोड़ला जनपद अध्यक्ष अमीता प्रभाती मरकाम, उपाध्यक्ष सनत जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य मुखीराम मरकाम, जनपद सदस्य नरबदिया बाई मेरावी, रजवंतिन बाई धु्रर्वे, राजेश मेरावी, सरपंच ग्राम पंचायत पीपरखुंटा प्रभा यादव, सरपंच ग्राम पंचायत चेदरादादर बहादुर सिंह कुंजाम, सरपंच ग्राम पंचायत दलदली हीरामणी ग्वाला, उपसरपंच ग्राम पंचायत लरबक्की सोनबती बाई धु्रर्वे, सरपंच ग्राम लब्दा मदन सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत आमानारा के सरपंच पार्वती टेकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।
बिना थाना आये महिलाएं करा सकती हैं शिकायत दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 जनवरी। कबीरधाम जिले की महिलाओं एवं बालक बालिकाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि के द्वारा लगातार शहरी, ग्रामीण, एवं वनांचल क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर क्षेत्र की महिलाओं तथा बालक बालिकाओं को जागरूक कर उनके अधिकारों की जानकारी विस्तार पूर्वक अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर दिया जा रहा है।
इसी तारतम्य में पुराना पुलिस लाइन में स्थित महिला सेल में अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर जिले के महाविद्यालय एवं स्कूली छात्राओं को आमंत्रित कर उनके अधिकारों का विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साल 2022 की शुरुआत पर छत्तीसगढ़ की महिलाओं को खास गिफ्ट देकर की है। राज्य की सभी जिलों में निवास करने वाली महिलाओं के लिए सीएम ने अभिव्यक्ति ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को छत्तीसगढ़ के पुलिस डिपार्टमेंट ने डिवेलप किया है।
छत्तीसगढ़ सरकार के अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से राज्य की महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। यूजर की लोकेशन के हिसाब से स्ह्रस् का बटन दबाते ही यूजन के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। जिससे महिलाओं को थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा कबीरधाम जिले की किसी भी महिला एवं बालिकाओं को कबीरधाम पुलिस या छत्तीसगढ़ पुलिस को महिलाओं तथा बालक, बालिकाओं के सुरक्षा संबंधी कोई सुझाव देना चाहती है, तो बेझिझक होकर अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महिलाएं अब अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगी कहकर उपस्थित सभी छात्राओं एवं महिलाओं को मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करा उपयोग करने का तरीका बताया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा फोर्स अकैडमी कबीरधाम के छात्र छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप के विषय में आवश्यक जानकारी देकर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु सभी को अपने घर परिवार एवं आसपास रहने वाले महिलाओं एवं छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप मोबाइल पर लोड कर किसी भी प्रकार की महिला एवं बालिकाओं से संबंधित अपराध की सूचना बेझिझक होकर बिना थाना तक आए देने कहा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 जनवरी। जिले के भीतर अन्य राज्य, जिलों से आकर गुड़ फैक्ट्री, कारखानों, दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों, नौकरों, सेवक, सेविकाओं की सूचना संबंधित व्यवसायिक प्रतिष्ठान के मालिकों द्वारा निकटतम थाने में सत्यापन कराने कहा गया है।
जिले के भीतर समस्त मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों तथा व्यापारिक संस्थानों की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को सत्यापन के लिए उपलब्ध कराने समझाइश दिया जा रहा है, साथ ही संस्थान के मालिकों को यह भी जानकारी दिया गया कि आमतौर पर व्यापार एवं व्यवसाय करने के लिए बहुत से व्यक्ति जिले के बाहर एवं विभिन्न प्रदेशों से कबीरधाम जिले में आ रहे हैं, जिनके साथ में विभिन्न प्रकार के आपराधिक किस्म के व्यक्ति भी आ रहे हैं, जिन पर खास नजर रखें, कुछ अपराधी भी जिनके द्वारा पूर्व में बहुत से आपराधिक कृत्य करते हुये गंभीर अपराध घटित किया गया है, ऐसे अपराधिक तत्वों से नगर की शांति व्यवस्था को खतरा होने के साथ-साथ मानव जीवन और लोक संपत्ति की क्षति की आशंका व भय का वातावरण बना रहता है जिस का विशेष ध्यान रखते हुए लगातार समस्त थाना एवं चौकी के पुलिस टीम के द्वारा गुड फैक्ट्री, कारखाना, धान खरीदी केंद्र, किरायेदारों एवं निजी संस्थानों में आकस्मिक चेकिंग की जा रही है।