छत्तीसगढ़ » कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 26 अप्रैल। सोमवार को भीरा पंचायत के ग्राम बांधा टोला के प्राथमिक शाला भवन में एक करोड़ 48 लाख रुपए के मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना का भूमिपूजन ब्लॉक अध्यक्ष पितांबर वर्मा, जनपद अध्यक्ष अमिता प्रभाती मौसम, जिला पंचायत सदस्य मुखी राम मरकाम एवं तुकाराम चंद्रवंशी ने किया।
गौरतलब है कि क्षेत्रीय विधायक व वन मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा से बोड़ला विकासखंड क्षेत्र के 9 पंचायतों में 15 मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के लिए एक करोड़ 48 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है ।
कार्यक्रम में महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितिका कश्यप, उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शमशाद बेगम, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अमर वर्मा, अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभाती मरकाम उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सनत जायसवाल छवि वर्मा जनपद सदस्य हीरा कोसले बंटी खान परमेश्वर मानिकपुरी जनपद सदस्य हीरा कोसले सरपंच श्याम मसराम धन सिंह मुकेश के अलावा मीडिया प्रभारी दीपक मार्ग रे गोरे लाल चंद्रवंशी धनराज वर्मा अश्वनी वर्मा अमित वर्मा अजीत साहू नारद वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
9 पंचायतों में एक करोड़ 48 लाख की राशि स्वीकृत
क्षेत्रीय विधायक वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बोड़ला ब्लॉक को मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए की सौगात दी है विकासखंड के ग्राम पंचायत खरखट्टा में 2.870लाख ,भीरा पंचायत में 58.350लाख,बोदा 47 में 13.17 लाख सिवनी खुर्द में 16.310लाख,कबराटोला में 4.380लाख,भलपहरी में 12.550लाख,खण्डसरा में 1.740 लाख,भोंदा में 20.700 लाख एवम मण्डलाटोला में 18.19 लाख रुपये की लागत से मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के कार्य का भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ जिसमें ग्राम पंचायत भीरा में 58 लाख की लागत से 5 लडक़े बनेगी वही भोंदा में 20 लाख से अधिक में 2 सडक़ें तथा मंडला टोला में भी लगभग19लाख की लागत से दो सडक़ें बनाई जा रही हैं इस प्रकार बोलना विकासखंड क्षेत्र में कुल एक लाख 48 लाख रुपए की लागत से 15 मुख्यमंत्री शुभम सडक़ योजना का भूमि पूजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 26 अप्रैल। विकासखंड के सुदूर वनांचल के रेंगाखार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनीखुर्द में घर में सोए हुए एक व्यक्ति की आग में जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया।
यह है मामला ग्राम पंचायत सिवनी खुर्द के रामकुमार बघेल पिता चैन सिंह बघेल(45) रविवार 24 तारीख की रात 9 बजे खाना खा कर अपने कमरे में सोया हुआ था। रात में 1 बजे परिजनों को घर में आग लगने की जानकारी हुई। सबसे पहले मृतक की भाई बहू को आग लगने का एहसास हुआ। उसने परिजनों को घटना की सूचना दी। परिवार वालों ने आसपास के मोहल्ले वालों को भी घटना की जानकारी दी। घटना से परिवार में हडक़ंप मच गया।
दोनों दरवाजे बंद थे
मृतक रामकुमार बघेल के भाई कन्हैया ने बताया कि रात को खाना खाकर वह 9 बजे के आसपास सोने गए, उनका भाई भी पास के कमरे में जहां वह सोया हुआ था, वहां दो दरवाजे थे। घटना के वक्त वह दोनों दरवाजे बंद कर कर सोया हुआ था। घटना का पता चलने के बाद दरवाजा खुलवाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वह दरवाजा नहीं खोला, जिससे उसे बाहर नहीं निकाला जा सका और कमरे में ही जलकर उसकी मौत हो गई
स्वयं से आग लगाने की आशंका
घटना की जांच कर रहे रेंगाखार पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि मृतक राम कुमार बघेल के द्वारा स्वयं से आग लगाई गई होगी। रेंगाखार थाना के प्रभारी विजय राडेकर ने बताया कि मृतक थोड़ा कम दिमाग व अर्ध विक्षिप्त प्रवृत्ति का रहा है। दो-तीन साल पहले अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में 302 का आरोपी था, सबूतों के अभाव में दो-तीन महीने पहले ही बरी होकर घर वापस आया था और वह गुमसुम रहता था। जिससे उसके द्वारा स्वयं से ही आग लगाकर घटना को अंजाम देने की आशंका बन रही है। पुलिस हर पहलू का बारीकी से अध्ययन कर रही है। फिलहाल पंचनामा बना कर मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए सहसपुर लोहारा भेज दिया है ।
श्री राडेकर ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के व जांच के बाद ही घटना के बारे में बताया जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 25 अप्रैल। नाबालिग बालिका को बहला-$$फुसलाकर महाराष्ट्र चंद्रपुर भगा ले जाने वाले आरोपी को सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिगलडक़ी के परिजनों के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मेरी नाबालिग लडक़ी ईट भट्टी गई थी, जो घर नहीं लौटी है। जिसके विषय में अपने जान पहचान एवं रिश्तेदारों से जानकारी लेने पर कुछ पता नहीं चल रहा है। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
रिपोर्ट पर थाना सिंघनपुरी जंगल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा मामला नाबालिग बालिका से संबंधित होने से तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना से अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल के द्वारा तत्काल विशेष टीम तैयार कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान विवेचना के आरोपी का महाराष्ट्र के चंद्रपुर में होने की सूचना प्राप्त हुआ, जिस पर तत्काल पुलिस टीम रवाना कर आरोपी एवं उसके कब्जे से नाबालिग पीडि़ता को सकुशल बरामद कर पूछताछ करने पर नाबालिग पीडि़ता के द्वारा बताया गया कि आरोपी दिलीप लहरी के द्वारा मुझे जबरजस्ती लुभावने सपने दिखाकर बहला फुसला कर अपने साथ भगा कर ले आया और मेरी मर्जी के बिना जबरदस्ती मेरे साथ रेप किया। जिस पर दिलीप लहरे चंद्रपुर महाराष्ट्र के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया।
तथा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।
कवर्धा, 25 अप्रैल। फेसबुक के माध्यम से नाबालिगलडक़ी से दोस्ती कर, बहला फुसलाकर मुलाकात कर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अश्लील फोटो खीचकर वायरल करने की धमकी देता रहा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को नाबालिग बालिका के परिजनों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मेरी नाबालिग बालिका के द्वारा बताया गया कि फेसबुक के माध्यम से एक लडक़ा अलीसान खान (24) के द्वारा आए दिन तुमसे मिलना है, यदि तुम नहीं मिली तो तुम्हारे बहुत से आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट के माध्यम से वायरल कर दूंगा कहकर जबरदस्ती दबाव बनाकर नाबालिग बालिका से मुलाकात कर रेप किया। रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मामले को देखते हुए पुलिस अधिकारी ने विशेष टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश करने थाना क्षेत्र एवं अन्य जिले व अन्य राज्यों में विशेष टीम भेज कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। जिस पर आरोपी का मुबई महाराष्ट्र में होने की सूचना प्राप्त हुआ जहां पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को धर दबोचा गया। आरोपी अलीसान खान, यादव चाल बैरमबांग जोगेश्वरी बेस्ट मुंबई महाराष्ट्र को विधिवत गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 24 अप्रैल। पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला अमृत महोत्सव आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप सेें राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडेय, जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकुमार भट्ट, भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारी एवं जिला महामंत्री, जनपद उपाध्यक्ष, नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण, तथा स्वास्थ्य विभाग के मेडिसिन डांक्टर, एवं विशेषज्ञ ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खंण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं उसके पुरें स्टाफ, की सहभागिता के बीच आम लोगों को सुविधा का लाभ मिल सकें। एक मंच पर सभी स्वास्थ्य पर रोगी के ऊपर एलोपैथीक, आयुर्वेदिक, योग के माध्यम सें निदान किया जा सकें।
पर्यावरण समिति जिन्होंने शहर के सभी दिशा की ओर तालाबों के आसपास पेड़ पौधों लगाकर लोगों को पर्यावरण के लियें प्रेरित किया। महामाया सेवा समिति स्वच्छता के क्षेत्र में नगर को साफ और सुंदर बनाने के लिये काम किए। भब्या महिला समुह जिन्होंने हमेशा महिलाओं के उत्थान एवं उनके विकास पर पिछड़े पन को दूर कर रही है।
बहन की अफेयर के चलते नाराज था नाबालिग भाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 24 अप्रैल। जिला पंचायत कवर्धा के सामने स्थित भोजली तालाब किनारे शनिवार सुबह एक युवक की अधजली लाश मिली। शव की पहचान रोहित सिन्हा पिता शंकर लाल (30) के रूप में हुई, जो कृषि केंद्र संचालक है। जांच में जुटी पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर ही रोहित हत्याकांड के आरोपी (नाबालिग) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की बहन का मृतक रोहित के साथ अफेयर था, जिस पर उसे ऐतराज था। इसी नाराजगी के चलते आरोपी ने रोहित की हत्या कर दी।
वारदात शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे की है। आरोपी ने पहले रोहित को शराब पीने के बहाने धोखे से बुलाया। रोहित की बुलेट पर दोनों शराब खरीदकर लाए। तालाब किनारे दोनों ने बैठकर शराब पी। इसी दौरान आरोपी ने जेब से चाकू निकाला और रोहित का गला रेत दिया। फिर उसी के गमछे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी व पेट्रोल डालकर शव को जलाकर घटनास्थल से फरार हो गया।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि यह एक प्री- प्लान मर्डर था। आरोपी की बहन से मृतक रोहित का अफेयर था। कुछ दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हो चुका था। इसके बाद भी मृतक उससे मिलने की कोशिश कर रहा था, जिससे आरोपी नाराज था। उसने रोहित की हत्या का पूरा प्लान कर लिया था। शुक्रवार रात उसने शराब पीने के बहाने धोखे से उसे बुलाया। रोहित अपनी बुलेट लेकर आया था। पहले पंप गए, जहां बुलेट की टंकी फुल कराई। लांग ड्राइव के बहाने पेट्रोल कम न पड़ जाए, इसलिए आरोपी ने डिब्बे में एक्स्ट्रा पेट्रोल भरवा लिया, ताकि हत्या के बाद लाश को जला सके। उसी ने हत्या को अकेले अंजाम दिया।
रोहित की हत्या के बाद आरोपी ने उसकी सोने की अंगूठी निकाल ली। मृतक की बुलेट मोटर साइकिल लेकर भागा। वीर स्तंभ चौक स्थित पंप में पेट्रोल भरवाया। उसके बाद वह रात में ही पोंडी के अपने एक दोस्त (नाबालिग) के घर पहुंचा, जहां बुलेट और अंगूठी को छिपा दिया। फिर उसका दोस्त उसे अपनी बाइक से कवर्धा छोडऩे आया और वापस चला गया। मामले में दोस्त को भी आरोपी बनाया गया है।
मृतक रोहित सिन्हा कवर्धा के रामनगर में रहता था। पैतृक गांव गांगीबहरा है, जहां उसकी कृषि केंद्र की दुकान है। मृतक पहले से शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद उसका आरोपी की बहन से अफेयर था। इस अफेयर का पता मृतक की पत्नी को भी हो चुका था, जिसके चलते दोनों में अक्सर विवाद भी होते रहता था। मृतक रोज रात करीब 7 बजे दुकान बंद करता था। अक्सर वह देर रात तक घर से बाहर रहता था।
जांच के लिए बनाई गई थी पुलिस की तीन टीम
तालाब किनारे लाश मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। घटनास्थल पर एसपी डॉ. उमेंद सिंह, एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे पहुंच गईं। एसपी के निर्देशन में 3 टीमें बनी। एक टीम घटनास्थल पर जांच कर रही थी, जिसमें खुद एसपी मौजूद रहे। दूसरी टीम मृतक के परिजन से हत्या का क्लू ढूंढने में लग गई। वहीं तीसरी टीम घटनास्थल पर पहुंचने वाले रास्तों पर सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल रही थी। कुछ घंटे के भीतर ही हत्या का मुख्य आरोपी पकड़ा गया। इस त्वरित कार्रवाई के लिए एसपी ने जांच टीम के सदस्यों को 5 हजार इनाम देने का ऐलान किया है।
क्षेत्रवासियों ने मंत्री अकबर का जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 23 अप्रैल। विकासखंड क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक की दो शाखाएं तरेगांव जंगल व रेंगाखार जंगल में मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रयास से खोला जा रहा है, जिसके लिए क्षेत्र वासियों ने मंत्री अकबर को धन्यवाद दिया है। विधानसभा चुनाव के समय क्षेत्रवासियों से किए गए अपने वादे को मंत्री अकबर ने पूरा किया है।
गौरतलब है कि जिला सहकारी बैंक की तरेगांव जंगल शाखा में 100 गांव से अधिक किसानों को तथा रेंगाखार जंगल के भी 100 से अधिक गांव के किसानों को भुगतान के लिए अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, इन शाखाओं से खुलने से क्षेत्र के किसानों को राहत मिलेगी। जिला सहकारी बैंक के तरेगांव जंगल रेंगाखार जंगल में गांव की संख्या अधिक होने के कारण काफी लंबे समय से ग्राम वासियों द्वारा अन्य शाखा खोले जाने की मांग की जा रही थी। लंबे समय से नए शाखा की खोलने की प्रक्रिया चल रही थी अनुमोदन के बाद भी नए शाखा के खुलने में समस्याएं आ रही थी, आखिरकार दोनों स्थानों में नई शाखा खोलने की अनुमति मिल गई है, नवीन शाखा खुलने से क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है।
7 सोसायटियों में शामिल होंगे सैकड़ों गांव
जिला सहकारी बैंक बोड़ला में दो नए शाखाओं के खुलने से उपभोक्ताओं को त्वरित सुविधाएं प्राप्त होंगी। जिला सहकारी बैंक की नई शाखाओं के खुलने से भुगतान का दबाव यहां कम हो जाएगा। विकासखंड के 7सोसाइटी जिनमें रेंगाखार जंगल सोसाइटी से चिल्फी झलमला समनापुर उसरवाही रेंगाखार से सिर्फ चिल्फी, झलमला और समनापुर में ही 62 गांव आ जाते ह,ैं इसके अलावा तरेगांव जंगल में दो सोसाइटी जिनमें बोदा व बैजलपुर शामिल है। इन दो सोसायटी में भी सैकड़ों गांव आ जाते हैं। अब इन नए शाखाओं के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया सरल हो जाएगी और लोगों को लाभ मिलने लगेगा जिससे लोगों का समय पैसा बचेगा
भीड़ से मिलेगी निजात
विकासखंड बोड़ला में दो नए शाखा खुलने से भीड़ से निजात मिलेगी साथ ही लोगों को भी सुविधाएं प्राप्त होगी। आपको बता दें कि भौगोलिक रूप से बोड़ला ब्लॉक का क्षेत्र काफी बड़ा है। किसान यहां भिन्न-भिन्न योजना से पैसा निकालने के लिए 100 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी से भी सफर कर भुगतान के लिए आते थे। पूरे क्षेत्र से एक साथ किसानों के आ जाने से बैंक में मेला जैसे भीड़ लगा हो जाता है अब इन दो शाखाओं के खुलने से यहां भीड़ कम हो जाएगी और किसानों को सुविधाएं मिलने लगेगी।
कैबिनेट मंत्री अकबर की अनुशंसा पर मिली अनुमति
कवर्धा, 22 अप्रैल। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर ने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के किसानों को सहकारी बैंक की 3 नई शाखाओं की सौगात दी है। रेंगाखार, तरेगांव जंगल, रवेली में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव की नवीन शाखाएं प्रारंभ की जायेगी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव का कार्यक्षेत्र राजनांदगांव व कबीरधाम जिले में है।
पंजीयक सहकारी संस्थाएं, छत्तीसगढ़, हिम शिखर गुप्ता ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव की 3 नवीन शाखा खुलने की अनुमति प्रदान की है। रेंगाखार, तरेगांव जंगल, रवेली में नवीन शाखाएं खुलने से कबीरधाम जिले में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के शाखाओं की संख्या बढ़कर 19 हो जाएगी। कई वर्षों के बाद जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की नई शाखाएं खुलने की अनुमति मिली है। यह कैबिनेट मंत्री श्री अकबर के प्रयासों से हो पाया है। नई शाखाओं के खुलने से दुरस्थ क्षेत्रों के किसानों को भटकना नहीं पड़ेगा। सीमित शाखाओं के कारण बैंक में कई सोसाईटियों से संबद्ध किसानों का इतना दबाव हो जाता था कि किसानों को पैसा निकालने के लिए एक-एक सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ता था। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक किसानों का बैंक है।
जिन क्षेत्रों में सहकारी बैंक की नई शाखाएं खुले जा रहे है उन क्षेत्रों के किसानों में हर्ष की लहर व्याप्त है। किसानों की बड़ी समस्या का हल हो पाया है और यह कैबिनेट मंत्री की अनुशंसा के कारण संभव हुआ है। क्षेत्र के किसानों ने मंत्री श्री अकबर का आभार व्यक्त किया है। किसानों ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है तथा किसान हितैषी नये-नये फैसले लिए जा रहे है। किसानों ने कैबिनेट मंत्री को किसानों का सच्चा साथी बताया है।
स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थापना का आदेश जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 21 अप्रैल। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर कबीरधाम जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने नई-नई सौगाते दे रहे है। कैबिनेट मंत्री के अनुशंसा पर जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों व अस्पतालों को बड़ी संख्या में एमबीबीएस डॉक्टर उपलब्ध कराए गए है। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने डॉक्टरों की पदस्थापना का आदेश जारी किया है।
मंत्री श्री अकबर के प्रयासों से जिला चिकित्सालय कवर्धा को नवीनत्म स्वास्थ्य सुविधाओं से सु-सज्जित किया गया है। जिला चिकित्सालय कवर्धा की छवि पूर्व में मरीजों को रायपुर रेफर करने वाले अस्पताल के रूप में थी। डॉक्टरों व संपूर्ण मेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने के साथ ही यहा नई-नई मशीने उपलब्ध कराई गई हैं। जिला चिकित्सालय परिसर में डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के लिए आवासीय परिसर भी बनाया गया है ताकि 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। जिला मुख्यालय के साथ ही कैबिनेट मंत्री ने गांव-गांव में उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर भी ध्यान केन्द्रित किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ ही मातृ शिशु अस्पताल में 23 एमबीबीएस डॉक्टर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जिला कबीरधाम के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि एक बार में इतनी बड़ी संख्या में एमबीबीएस डॉक्टर पदस्थ कराने का आदेश हुआ। यह मोहम्मद अकबर के प्रयासों से हुआ है। उन्होंने कबीरधाम जिले को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एमबीबीएस डॉक्टरों की पदस्थापना से गांव के निवासियों को ईलाज के लिए भटकना नहीं पडे़गा उन्हें अपने गांव की समीप ही बेहतर ईलाज उपलब्ध हो सकेगा।
पदस्थ किए गए डॉक्टरों के नाम एवं उनका पदस्थापना स्थल इस प्रकार:-
डॉ. अदिती चन्द्रवंशी-प्राथ.स्वा. केन्द्र भिंभौरी, डॉ. अनुश्री खरे-प्राथ.स्वा. केन्द्र रक्से, डॉ. आयुषी सिंह-प्राथ.स्वा. केन्द्र रणवीरपुर, डॉ. बिसेन सिन्हा-प्राथ.स्वा. केन्द्र तरेगांव, डॉ. चेष्टा साहू-प्राथ.स्वा. केन्द्र उड़ियाकला, डॉ. दिनेश कुमार-प्राथ.स्वा. केन्द्र रवेली, डॉ. गरिमा एस. मोघे-सामु.स्वा. केन्द्र झलमला, डॉ. माधुरी कृषनानी- प्राथ.स्वा. केन्द्र छिरपानी, डॉ. प्रियंका वर्मा-प्राथ.स्वा. केन्द्र बैजलपुर, डॉ. रितिका जेनिफर केरकेट्टा-प्राथ.स्वा. केन्द्र दलदली, डॉ. रोशनी पाण्डेय-प्राथ.स्वा. केन्द्र रूसे, डॉ. श्रेया द्विवेदी-सामु.स्वा. केन्द्र झलमला, डॉ. आरती डेररिया-प्राथ.स्वा. केन्द्र पोड़ी, डॉ. दीपाली हतवर-प्राथ.स्वा. केन्द्र मानिकचौरी, डॉ. गरिमा साहू-प्राथ.स्वा. केन्द्र बम्हनी, डॉ. पर्व तनंटिया-प्राथ.स्वा. केन्द्र दामापुर, डॉ. अंकिता मोहपात्रा-प्राथ.स्वा. केन्द्र पण्डरिया, डॉ. रिदम छपरिया-प्राथ.स्वा. केन्द्र मरका, डॉ. निहारिका अम्बस्ट-मातृ शिशु अस्पताल पण्डरिया, डॉ. रूपाली सिंह-मातृ शिशु अस्पताल पण्डरिया, डॉ. कोमल देवांगन-सामु.स्वा. केन्द्र कुकदूर, डॉ. कोसन रवनी-प्राथ.स्वा. केन्द्र मोहगांव, डॉ. टेकस केसरी-प्राथ.स्वा. केन्द्र रेंगाखार।
ट्रैक्टर-ट्रॉली में गुप्त चेंबर बनाकर तस्करी कर रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 17 अप्रैल। बोड़ला थाना क्षेत्र के भोरमदेव चौक में पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में गुप्त चेंबर बनाकर गांजा तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 20 लाख का 2 क्विंटल 610 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी राजस्थान के जिलों में सप्लाई के लिए ले जा रहे थे।
पुलिस ने चलित बेरिकेटिंग लगाकर चेक करने के दौरान तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
ट्रैक्टर में बनाई गई थी गुप्त चेंबर
अंतरराज्यीय तस्करों द्वारा तस्करी करने के ट्रैक्टर के 2 चक्के ट्रॉली में नीचे की ओर बेल्डिंग करके गुप्त चेंबर का निर्माण किया गया था, जिसमें 2क्विंटल 610 ग्राम गांजे को छिपा कर रखा गया था। तस्करों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में तस्करी की घटना को अंजाम दिया। एक तस्कर गाड़ी चला रहा था तो एक पीछे ट्राली में लगे खाट में आराम कर रहा।
बोड़ला थाना के टीआई रमाकांत तिवारी ने बताया कि मजबूत सूचना तंत्र के व मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा गांजे पर बड़ी कार्रवाई की है। सूचना के आधार पर भोरमदेव चौराहे पर लगातार वाहनों की जांच की जा रही थी, उसी दौरान रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहे बिना नंबर के संदिग्ध लग रहे ट्रैक्टर को जांच के लिए रोका गया, जिसमें नीचे चेंबर बनाकर गांजे की तस्करी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था ।जिसे पुलिस ने काफी जांच छानबीन कर गांजा बरामद किया।
उन्होंने बताया कि बोड़ला पुलिस के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रतिदिन डायल 112 व अन्य रूटीन ड्यूटी में आरक्षकों को नगर के प्रमुख चौक-चौराहों में खड़ा कर संदिग्ध वाहनों की जांच की जाती है और दुर्घटना आदि के मद्देनजर लोगों को समझाईश दी जाती है।
गांजा की तस्करी करते दो आरोपियों को बोड़ला पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिनके पास से दो क्विंटल 610 ग्राम गांजा जिसका बाजार मूल्य 20 लाख व ट्रैक्टर ,मोबाइल सहित कुल जुमला सत्ताईस लाख सात हजार छ: सौ रुपये आरोपी सुधाकर यादव उम्र 37 वर्ष व राजकुमार अहीर उम्र 35 वर्ष वार्ड नंबर 3 जखराना थाना बहरोड जिला अलवर राजस्थान के पास से जब्त किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 16 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के द्वारा प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के अनुरूप 11अप्रैल से कबीरधाम जिले के लघु वनोपज संघ के द्वारा भी धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है । प्रबंधक संघ के द्वारा प्रमुख रूप से सरकार के जन घोषणा पत्र के अनुसार लघु वनोपज प्रबंधकों का नियमितीकरण व तृतीय वर्ग कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय में लघु वनोपज सहकारी समिति के समस्त प्रबंधक 11 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन पर उपस्थित होकर अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं। उनकी मांग छत्तीसगढ़ के समस्त 902 प्रबंधकों का तृतीय वर्ग कर्मचारी का दर्जा देने का है।
छत्तीसगढ़ राज्य वनोपज लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ के आह्वान पर छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के समस्त 902 प्रबंधक धरना प्रदर्शन के माध्यम से समस्त प्रबंधकों को नियमतिकरण सहित तृतीय वर्ग कर्मचारी का दर्जा दिया जाना है। संघर्षरत प्रबन्धकों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि 34 वर्षों से संघर्षरत सभी प्रबंधक अपने मांग को लेकर मैदान में आ गए हैं जिले व राज्य के प्रबंधकों ने सरकार से मांग की है कि चुनाव के पहले घोषणा पत्र में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने नियमितीकरण की बात कही थी सरकार द्वारा उस घोषणापत्र की घोषणा का भी मजाक उड़ाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ सहकारी समिति प्रबंधक संघ के प्रदेश श्री आवाज पर जिले की 19 समिति प्रबंधक हड़ताल पर चले गए हैं जिससे वनोपज सहकारी समिति का काम प्रभावित हो रहा है आने वाले दिनों में तेंदूपत्ता खरीदी का काम है इसके अलावा 62 प्रकार के वनोंपज पर खरीदी का काम भी इन समितियों के द्वारा किया जाता है जिससे आने वाले समय में इनके हड़ताल में रहने से यह काम प्रभावित हो सकता है।
जिलाध्यक्ष कुमेश साहू, सियाराम यादव समी उल्ला खान कमलेश साहू दिलीप रामकुमार यादव सहित उपस्थित 19लोगों ने एक सुर में कहा कि हमें हमारा अधिकार चाहिए उन्होंने ने कहा कि तेंदूपत्ता समिति प्रबंधकों का नियमितीकरण किया जाए जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 14 अप्रैल। वन मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के मंशानुसार वनमण्डलाधिकारी के मार्गदर्शन में भोरम अभ्यारण के आसपास तथा वनांचल सहित पर्यटन स्थलों में 15 अलग-अलग स्थानों में राहगीरों के लिए प्याऊ घर खोला गया है।
वन मण्डलाधिकारी चूड़ामणि सिंह ने बताया कि गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने भोरमदेव अभ्यारण्य अंतर्गत जामुनपानी बैरियर, बांदाघाट, मां बंजारी, बांदा बैरियर एवं सरोदा जलाशय के पास, लोहारा वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोतिमपुर, बानो, बसिंनझोरी, कवर्धा वन परीक्षेत्र अंतर्गत रायपुर रोड़, डिवीजन आफिस, बोड़ला वनोपज जांच नाका, तरेगांव वन परीक्षेत्र अंतर्गत पांडातराई, तरेगांव बाजार क्षेत्र, रेंगखार वन परीक्षेत्र अंतर्गत रेंगखार वन परिक्षेत्र ऑफिस के सामने और खारा वनोपज जाँच नाका में वन विभाग द्वारा प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। जिसमें रास्ते से गुजरने वाले आम जनों को वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मटके का शुद्ध ठंडा पानी पिलाया जाएगा।
वन मंडलाधिकारी के संदेश को कर्मचारियों ने समस्त आम जनों को बताया कि अपने-अपने घरों के सामने बाल्टी/ बड़े डब्बे में जानवरों के लिए पानी रखने तथा पेड़ों में छोटे डिब्बे में पानी भरकर पक्षियों के लिए लगाने कहा गया।
साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि वन विभाग प्याऊ घर में प्रतिदिन आम जनों एवं सडक़ से गुजरने वाले राहगीरों के लिए मटके का शुद्ध जल की व्यवस्था की गई है।
वन मंडलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि आगामी सभी जांच केंद्र एवं आवस्यकता वाले स्थान में प्याऊ घर खोला जाएगा।
कवर्धा, 14 अप्रैल। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ने गर्मी से राहत दिलाने राहगीरों को गुड़ खिलाया एवं ठंडाई शरबत का वितरण किया। प्याऊ घर में प्रतिदिन आम जनों एवं राहगीरों के लिए गुड़ एवं मटके का शुद्ध ठंडे जल की रहेगी व्यवस्था।
तेज गर्मी का विशेष ध्यान रखते हुए थाने के सामने आम जनों एवं राहगीरों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए प्याऊ घर का निर्माण कराया गया है। जिसके शुभारंभ के अवसर पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेताल के द्वारा मुख्य मार्ग से गुजरने वाले आम जनों एवं राहगीरों को गुड़ खिलाकर मुंह मीठा कराया गया तथा थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा ठंडाई शरबत पिलाया गया।
प्याऊ घर के शुभारंभ के अवसर पर थाना पंडरिया पुलिस स्टाफ एवं पंडरिया क्षेत्र के आम नागरिक गण महिला पुरुष एवं राहगीर अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
जन सुविधा के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित करें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 12 अप्रैल। कबीरधाम जिले में ग्रीष्म ऋतु में होने वाले पेयजल समस्या के समाधान के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। कंट्रोल रूम शासकीय कार्यालय में खुले रहेंगे। यह कंट्रोल रूम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के सहयोग के लिए होगा। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज समय सीमा की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले पेयजल समस्या की जानकारी लेते हुए अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हैण्डपम्प से होने वाले पेयजल समस्या की सतत मॉनिटरिंग करते रहे। जिन क्षेत्रों में पेय जल की समस्या हो रही है,वहां समस्या के समाधान के लिए आवश्यक तैयारियां रखें। कलेक्टर ने जिले के सभी नगरीय निकायों में तथा जिले के सभी प्रमुख मार्गो में आमजनों की सुविधा के लिए प्याउ घर की सुविधा देने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री शर्मा में ग्रीष्म ऋतु से होने वाले लू के बचाव के लिए जिला लोगों में जागरूकता लाने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लू से बचने और ग्रीष्म ऋतु में होने वाले जलजनित अन्य बीमारियों के रोकथाम के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के सभी ग्रामीण शासकीय चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में लू से बचाने के लिए उपयोगी दवाईयां एवं ओआरएस के पाउडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लू से बचने संबंधित ग्रामों में कोटवारों के माध्यम से मूनादी करने के भी निर्देश दिए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने बैठक में बताया कि अधिक गर्मी और शुष्क हवाओं को लू कहा जाता है। इनका तापमान सामान्य से अधिक होता है। लू में तेज बुखार से शरीर का तापमान 104 डिग्री फारेनहाइट या इससे अधिक हो जाता हैं। थकान, कमजोरी, चक्कर आना, बेहोश होना, सिर में तेज दर्द होना, खूब पसीना आना, उल्टी होना. गाढे रंग का पेशाब, मांसपेशियों में ऐंठन होता है। लू के यह सभी लक्ष्ण है। अत्यधिक गर्मी और पसीना आने से शरीर से नमक और पानी का तेजी से ह््रास होता है। अपर्याप्त मात्रा में पानी एवं नमक सेवन से डिहाइड्रेशन एवं हाइपोनेट्रेमिया (नमक की कमी) हो जाती है। इससे किडनी और लीवर फेलियर के साथ श्वसन एवं स्नायु संबंधित समस्याएं शुरू होती है एवं सही समय पर इलाज के अभाव में यह जानलेवा हो जाता है।
लू से बचने के उपाय
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी लू से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि घर के बाहर निकले समय गर्म हवाओं से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरते। कान और चेहरे को कपडों से जरूर ढके। गर्मी में पर्याप्त मात्रा में पानी पीए। बीच-बीच में ओआरएस का घोल भी ले सकते है। उन्होने बताया कि जिले के सभी शासकीय चिकित्सालयों और मितानिनें के पास ओआरएस के पाउडर की उपब्धता सुनिश्चित की जा रही है। वहां से भी ओआरएस का पाउडर नि‘शुल्क ले सकते है। जरूरत के आधार पर ही घर के बाहर निकले। हल्का भोजन करें एवं तरबूज, खीरा, नींबू, संतरा आदि का सेवन कर सकते है।
सी-मॉर्ट से कार्यालयीन संबंधित सभी समाग्रियों को क्रय करने के निर्देश दिए
कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में जिला स्तरीय सभी अधिकारियों को कार्यालयीन सबंधित समस्त उपयोगी समाग्री सी-मार्ट से क्रय करने तथा सी-मार्ट को प्रोत्साहित करने के लिए कहा। जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने बताया कि कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में राजमहल चौक के पास मंगल भवन में सी-मार्ट संचालित हो रही है। यहां बाजार से कम दर पर घरेलू संबंधित समस्त समाग्री उपलब्ध है। साथ ही शासकीय कार्यालयीन में उपयोग में आने वाले समाग्री भी यहां उपलब्ध है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 12 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण उप संभाग, कवर्धा के पत्र के माध्यम से रायपुर-कवर्धा-जबलपुर मार्ग के किलोमीटर 244/10 सकरी नदी में नवीन पुल का कार्य पूर्ण कराए जाने तथा पहुंच मार्ग में व्यपवर्तित मार्ग वाले भाग में रिटेनिंग वॉल का कार्य शेष है, जिसे पूरा करने करने के लिए एक माह के लिए वर्तमान मार्ग को बंद किये जाने तथा आवागमन को अन्य मार्ग में परिवर्तित कर यातायात सुचारू रखने हेतु अनुमति प्रदाय किया है।
कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार रायपुर-कवर्धा-जबलपुर मार्ग के किलोमीटर 244/10 के सकरी नदी पर पहुंॅच मार्ग में व्यपवर्तित मार्ग वाले भाग में रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य आवश्यक है। रायपुर-कवर्धा-जबलपुर मार्ग के किलोमीटर 244/10 के सकरी नदी पर वि़द्यमान को प्रतिबंधित किये जाने एवं वाहनों को वैकल्पिक मार्गां की ओर परिवर्तित करने के लिए शर्तां का पालन करते हुए अनुमति प्रदान किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार परिवर्तित मार्ग रायपुर-कवर्धा-जबलपुर मार्ग में यातायात दबाव के अनुरूप एवं सुरक्षा उपयों के मापदण्ड अनुसार हो। परिवर्तित मार्ग की जानकारी के लिए परिवर्तित किये जाने वाले स्थानों पर पर्याप्त सूचना बोर्ड एवं वाहनों के डायवर्सन के लिए पर्याप्त रूप से कर्मचारी अवश्य लगाया जावे। मार्ग परिवर्तित करने वाले स्थानों पर पर्याप्त प्रकाष की व्यवस्था हो। मार्ग प्रतिबंधित होने एवं परिवर्तित मार्गां की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित किया जावे । यह अनुमति दिनांक 11 अप्रैल से एक माह तक के लिए दिया जाता है। शर्तां का पालन नहीं करने पर अनुमति निरस्त मानी जाएगी। उपरोक्त शर्तां के अधीन छत्तीगढ़ मोटरयान नियम 1994 के नियम 215 के तहत प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने रायपुर-कवर्धा-जबलपुर मार्ग के कि.मी. 244/10 सकरी नदी पर पहुंच मार्ग में व्यपर्तित मार्ग वाले भाग में रिटेनिंग वॉल का का निर्माण कार्य कराए जाने के दृष्टिकोण से विद्यमान मार्ग को प्रतिबंधित करते हुए रायपुर से जबलपुर जाने वाली भारी वाहनों को बेमेतरा-नवागढ़-फास्टरपुर-प्रतापपुर बोड़ला-जबलपुर मार्ग से एवं राजनांदगांव, दुर्ग से जबलपुर की ओर जाने वाली भारी वाहनों को गण्डई-नर्मदा- साल्हेवारा-साल्हेटेकरी-बैहर-जबलपुर मार्ग से तथा हल्के एवं सवारी वाहनों को बस स्टैण्ड, सिग्नल चौक-अम्बेडकर चौक से समनापुर पुल मार्ग-होली क्रास स्कूल से परिवर्तित किये जाने की अनुमति दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 12 अप्रैल। न्यू पुलिस लाइन के सामने पुलिस अधीक्षक ने शहर में दूसरा प्याऊ घर का शुभारंभ किया। गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने प्रतिदिन गुड़ खिलाकर आम जनों को पानी पिलाया जाएगा। बेजुबान जानवरों के लिए भी पानी की व्यवस्था की गई। पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं रक्षित निरीक्षक के द्वारा राहगीरों को गुड़ खिलाकर पानी पिलाया गया।
सोमवार को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल के द्वारा न्यू पुलिस लाइन जोरा ताल के सामने बढ़ते गर्मी से नेशनल हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों/वाहन चालकों को निजात दिलाने पुलिस प्याऊ घर का निर्माण कराया गया। प्याऊ घर का शुभारंभ पुलिस कप्तान के द्वारा रिबन काटकर किया गया तथा नेशनल हाईवे से गुजरने वाले आम जनों/वाहन चालकों को स्वयं पुलिस कप्तान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं रक्षित निरीक्षक के द्वारा ट्रे में गुड़ व पानी लेकर मुंह मीठा कराते हुए मटके का शुद्ध ठंडा पानी पिलाया गया।
उपस्थित आम जनों एवं पुलिस के अधिकारी/जवानों को पुलिस कप्तान के द्वारा अपने अपने घरों के सामने बाल्टी/बड़े डब्बे में जानवरों के लिए पानी रखने तथा पेड़ों में छोटे डिब्बे में पानी भरकर पक्षियों के लिए लगाने तथा गर्मी के दिनों में पानी का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग ना हो जिस का विशेष ध्यान रखने कहा गया। पुलिस प्याऊ घर में प्रतिदिन आम जनों एवं सडक़ से गुजरने वाले राहगीरों के लिए शुद्ध गुड़ एवं मटके का शुद्ध जल की व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रतिदिन पुलिस के अधिकारी/जवानों के द्वारा अपनी उपस्थिति देकर सुचारू रूप से प्याऊ घर का संचालन किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे,नरगिस तिग्गा बघेल एवं रक्षित केंद्र के समस्त अधिकारी कर्मचारी पस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 11 अप्रैल। ग्राम पंचायत कटगो में तालाब रिटेनिंग वॉल निर्माण में सरपंच हीरा बाई पटेल के द्वारा भारी अनियमितता बरतने कि शिकायत ग्रामीणों ने सीईओ जिला व जनपद पंचायत से किया है।
ग्राम पंचायत कटगो के ग्रामीणों में लालाराम, मनीराम, अजय नेताम ,जगे लाल व नीरे लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों 8 अप्रैल को जिला पंचायत जाकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया है कि उनके ग्राम के तालाब में रिटेनिंग वॉल निर्माण करीब 17 से 18 लाख रुपए की लागत से की जा रही है। जिसकी बेस स्टीमेट के आधार पर 1 मीटर की गहराई व 1 मीटर की चौड़ाई है, लेकिन सरपंच हीराबाई पटेल व उनके लोगों ने भारी अनियमितता बरते हुए रिटेनिंग वॉल की बेस को 2 फिट गहरी और 2 फीट चौड़ी खुदाई किए हैं। जिसका निर्माण कार्य पिछले सोमवार से शुरू हो गया है । ग्रामीणों ने बताया सरपंच की मनमानी के चलते निरमा कार्य की गुणवत्ता पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। साथ ही सरकार की मोटी रकम से बनने वाली रिटेनिंग वॉल भ्रष्टाचार का भेंट चढ गई।
ग्रामीणों ने सीईओ जिला पंचायत से कहा कि भविष्य में अगर इस तालाब में गहरीकरण का कार्य की जाएगी तो गहरीकरण करते ही रिटेनिंग वॉल भरभरा कर गिर जाएगा। ग्रामीणों ने सीईओ जिला पंचायत से कहा कि वे स्वयं निरीक्षण कर सत्यता जान लें और सरपंच सचिव से गुणवत्ता युक्त रिटेनिंग वॉल निर्माण के लिए निर्देश करें।
ग्रामीणों ने कहा पिछले 6 दिनों से मनरेगा के कर्मचारी व अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उसके बावजूद सरपंच द्वारा मनमानी ढंग से काम करते हुए एकाधिकार जताकर कार्य शुरू कर दिया है। जबकि अधिकारी कर्मचारी के हड़ताल में जाने से मनरेगा संबंधित कोई भी कार्य नहीं किए जा रहे हैं। यह बात सभी सरकारी महकमे को पता है पर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
मस्टररोल जारी हुए निर्माण कार्य प्रारंभ करना गलत है-पीओ
पीओ रमेश भास्कर का कहना है कि सरपंच ग्राम पंचायत कटगो द्वारा रिटेनिंग वॉल कार्य प्रारंभ करने की जानकारी मुझे नहीं है। यदि सरपंच द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, तो गलत है क्योंकि मनरेगा के सभी कर्मचारी अधिकारी 4 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। ऐसे में मस्टररोल जारी करना संभव नहीं है। इस तरह के कार्यों में मजदूरी भुगतान को लेकर दिक्कतें आ सकती है।
मनरेगा योजना पर ठेकेदारी का लगा है ग्रहण
मनरेगा योजना अंतर्गत जिला से लेकर ग्राम पंचायत स्तर में जितने भी काम हैं। सभी कार्यों में ठेकेदार बने जिला व जनपद के जनप्रतिनिधियों का पूरी तरह से कब्जा है। शपथ ग्रहण में लिए शपथ को भूलकर ये जनप्रतिनिधि कम ठेकेदार निर्माण कार्यों को ग्रहण लगा रहे हैं। खास तौर पर ग्राम पंचायत में 5 से 20 लाख तक के कार्यों को सरपंच द्वारा 7 से 10 फीसदी कमीशन में ठेकेदारों को दे दिया जाता है। पिछले तीन सालों में जिला और जनपद सदस्यों को ठेकेदारी का ऐसा भूत सवार है। जिसकी वजह से कार्यों की गुणवत्ता खत्म हो चुकी है, साथ ही ठेकेदारों की संख्या में भारी इजाफा भी हुआ है। काम पास कराने से लेकर निर्माण होते तक ठेकेदारों द्वारा अधिकारियों को पूरी तरह से सेटिंग कर वर्षों से काम चला रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 9 अप्रैल। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को थाना पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा। बड़े राज्यमंत्री से संबंध होना बताकर सहकारिता विभाग में सेल्समेन के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की थी।
पुलिस के अनुसार 7 अप्रैल को सगौनाडीह निवासी आवेदक अनिश पाटले (20) का आवेदन पत्र जांच हेतु प्राप्त हुआ। आवेदन पत्र का जांच के दौरान आवेदक एवं गवाहों का कथन लिया गया।
जांच में पाया कि होरी लाल चंद्राकर (38) किशुनगढ़ जो प्रभारी शाखा प्रबंधक सेवा सहकारी समिति मोहतरा खुर्द में कार्यरत है, के द्वारा 6 सितंबर 2021 को प्रार्थी से बोला कि मेरी पहुंच राज्यमंत्री से सीधा संबंध है। मैं तुम्हारी नौकरी सहकारिता विभाग में सेल्समेन के पद पर लगवा दूंगा कहकर, झूठा आश्वासन देकर प्रार्थी अनिश पाटले से सात लाख रूपये लगेगा कहा। जिस पर अनिश पाटले उसके विश्वास में आकर 6 सितंबर 2021 को अपने चाचा मदनगोपाल पाटले के खाता से 4 लाख रूपये व नगदी 3 लाख रुपए को गवाह टुकेश टंडन एवं ओमप्रकाश पाटले के समक्ष दे दिया एवं 50 रूपये के नोटरी कृत स्टाम्प पेपर में इकारार नामा निष्पादित किया। जिस पर आरोपी होरीलाल के द्वारा 31 दिसंबर 2021 तक सरकारी नौकरी लगवा दुंगा, बोला यदि नहीं लगवा पाया तो उस स्थिति में 5 जनवरी 22 तक पैसा वापस कर दूंगा बोला था जिसके एवज में अपना इलाहाबाद / इंडियन बैंक शाखा पंडरिया की चेक में 7 लाख रूपये दिनांक 5 जनवरी 2022 को प्रार्थी अनिश पाटले के नाम से भरकर दिया।
इस चेक से अनिश पाटले की नौकरी नहीं लगने पर जब वह 19 जनवरी 22 को अपना पैसा निकालने के लिए रकम आहरित किये जाने हेतु इलाहाबाद/इंडियन बैंक शाखा पंडरिया में जमा किया तो शाखा प्रबंधक द्वारा होरी लाल चन्द्राकर के बैंक खाता में राशि नहीं होना बताकर चेक को रिटर्न मेमो बनाकर वापस कर दिया गया। जिसके बाद आवेदक अनिश पाटले अत्यंत परेशान होकर बार-बार होरी लाल चन्द्राकर से पैसा वापस मांगने जाने पर आज-कल दूंगा कहकर बार-बार प्रार्थी अनिश पाटले को गुमराह कर धोखा में रखकर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रूपये की धोखा धड़ी कर ठगी करना जांच में पाया गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पोंडी चौकी का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 8 अप्रैल। बोड़ला विकासखंड के पोंडी चौकी के द्वारा क्षेत्र में सडक़ हादसे में मौत हो जाने के बाद व्यक्ति को बिना पोस्टमार्टम के कफन दफन करने के बाद कानूनी प्रक्रिया का पालन करने हेतु तहसील प्रशासन के दिशा निर्देश में ग्राम सिंघानपुरी में मृतक समुंद्र पटेल शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम किया गया।
घटना के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए पोंडी चौकी के प्रभारी मान सिंह ने बताया कि शक्कर फैक्ट्री के पास परसहा मोड में 11 मार्च को सवेरे 7 से 8 के दरमियान दो मोटरसाइकिलों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई थी जिसमें ग्राम सिंघानपुरी से मनोज पटेल ,समुंद्र पटेल व यशवंत पटेल डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 09 जे जी 0 739 में सवार थे सवेरे काम में पोंडी की ओर आ रहे थे। उसी दौरान पैशन प्रो क्रमांक सीजी 09 जेएल 6875 जिसमें पवनतरा विकासखंड सहसपुर लोहारा का व्यक्ति सवार था।
दोनों मोटरसाइकिल के मध्य जोरदार टक्कर हो जाने से ग्राम सिंघनपुरी निवासी यशवंत पटेल का इलाज हेतु अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई थी, वहीं समुंद्र पटेल जिसका की सरकारी अस्पताल कवर्धा में हादसे के दिन से इलाज चल रहा था ,उसकी भी 4 अप्रैल को मृत्यु हो गई। वहीं घटना में मनोज पटेल अभी भी घायल अवस्था में है ।
पुलिस के द्वारा पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए मर्ग पर अपराध कायम कर धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था । हादसे में घायल समुंद पटेल से कथन लेने के लिए पोंडी पुलिस के द्वारा लगातार अस्पताल जाकर घायल व्यक्ति से कथन लेने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन मुंह और नाक में ऑक्सीजन पाइप लगे होने के कारण उससे कथन नहीं ले पाए। उनके परिजनों को पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई थी कि इलाज के दौरान जान चले जाने पर शव का पीएम कराना अनिवार्य हैइलाज के दौरान 4 अप्रैल को समुद्र पटेल की मौत हो जाती है और परिजनों द्वारा बिना पुलिस को बताए समुंद्र पटेल के शव को दफना दिया जाता है।
परिजनों के कथना अनुसार वकील व डॉक्टर के कहने पर बिना पोस्टमार्टम कराए मृतक के शरीर का कफन दफन कर दिया जाता है।
6 अप्रैल को पुलिस को समुद्र पटेल के मौत होने की जानकारी परिजनों से प्राप्त हुई। इस पर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के अनुसार शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु तहसील प्रशासन की उपस्थिति में शव उत्खनन का कार्य का कानून का पालन हेतु किया गया । स्थल पर ही शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया।
शव उत्खनन के वक्त बोड़ला तहसील से नायब तहसीलदार शशी नर्मदा डॉक्टर चंद्रेश चंद्रवंशी व पोंडी चौकी से प्रभारी मान सिंह के अलावा मृतक के परिजन व ग्रामीण उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति में शव उत्खनन के पश्चात शव पोस्टमार्डम के बाद परिजनों को सौंपा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 8 अप्रैल। कबीरधाम जिले के पंडरिया वनांचल क्षेत्रों के वंनाचल गांवों को जिला मुख्यालय कवर्धा एवं पंण्डरिया से संपर्क बनाए रखने के लिए राज्य शासन द्वारा अनेक पक्की सडक़ें बनाई जा रही है। इसी कड़ी में किशुनगढ़ से नेउरगांव पहुंच मार्ग पक्की निर्माण कार्य भी शामिल है।
महावीर चौक से नेउरगांव तक 4.65 किलोमीटर पक्की सडक़ निर्माण के लिए 2 करोड़ 11 लाख रूपए राज्य शासन द्वारा स्वीकृति दी गई हैं। मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना द्वारा इस पहुंच मार्ग को बनाई जा रही है। किशुनगढ़ से नेउरगांव पहुंच मार्ग पक्की निर्माण कार्य होने से इस क्षेत्र पांच गांव के ग्रामीणजन, महिलाएं एवं किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास संभाग के कार्यपालन अभियंता दीपक मिश्रा ने बताया कि किशुनगढ़ से नेउरगांव पहुंच मार्ग पक्की निर्माण कार्य प्रगति पर है। सडक़ निर्माण कार्य गुणवत्ता को विशेष ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे है। सडक़ में कुल 12.50 सेंटीमीटर, मोटाई में मुरूम कार्य 15 सेंटीमीटर में डब्लूबीएम कार्य दो लेयर प्रत्येक 7.50 सेंटीमीटर मोटा एवं 2 सेंटीमीटर मोटी पीएमसी प्लस डामर कार्य किया जाना है। कार्य स्थल पर स्वीकृति प्राक्कलन के अनुसार कार्य कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता एवं उप अभियंता द्वारा पिछले दिनों सडक़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच के लिए अवलोकन किया गया, जिसमें लगभग 30 मीटर लम्बाई में सडक़ का डामरीकरण कार्य क्षतिग्रस्त होना पाया गया है, जिसे 4 अप्रैल तक सडक़ की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य पूरा कर लिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 5 अप्रैल। कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी के 3 दिव्यांग खिलाडिय़ों ने नेशनल पैरा एथलेटिक्स में जीत हासिल कर 5 मेडल अपने नाम किये। शानदार प्रदर्शन कर जिले एवं प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर करने वाले दिव्यांग खिलाडिय़ों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा सम्मानित किया गया। ये सभी खिलाड़ी इस वर्ष होने वाले एशियन पैरा गेम के चयन ट्रायल में शामिल होंगे।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में पुराने पुलिस लाइन में फोर्स एकेडमी निशुल्क कोचिंग क्लास का संचालन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के अनेकों जिले के अभ्यर्थी छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुलिस भर्ती, आर्मी भर्ती, एस.एस.बी.,आई.टी.बी.पी, भर्ती प्रशिक्षण एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं तथा खेलकूद, एथलेटिक्स आदि की तैयारी रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी( ट्रेनर/कोच) के द्वारा कराई जा रही है। जहां पूर्व कई वर्षों से दिव्यांग खिलाडिय़ों को एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी कराया जा रहा है।
फोर्स एकेडमी के 5 दिव्यांग खिलाडिय़ों के द्वारा लगातार एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन कर जिले के लिए अनेकों गोल्ड एवं कांस्य पदक हासिल कर जिले को गौरवान्वित कर चुके हैं। इन दिव्यांग खिलाडिय़ों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा 25 मार्च को कार्यालय में उत्साहवर्धन कर 28 से 31 मार्च तक पैराओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 20वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप भुवनेश्वर ओडिशा के लिए रवाना कर प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ अपना बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने कहा गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम में कबीरधाम से पांच दिव्यांग खिलाड़ी एवं कबीरधाम पुलिस के प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी (कोच) सम्मिलित हुए थे।
छोटी मेहरा ने 20वें राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए गोला फेंक में स्वर्ण पदक एवं चक्र फेंक में रजत पदक प्राप्त कर कुल 2 पदक हासिल किए। संगीता मसीह ने अपने ग्रुप वर्ग (एफ 37) के गोला फेंक स्पर्धा में सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। इसी प्रकार सुखनन्दन निषाद ने 100 मीटर की दौड़ में एक कांस्य पदक एवं लंबी कूद में भी एक कांस्य पदक हासिल कर सम्पूर्ण भारत में कबीरधाम जिला एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश का मान बढ़ाया है। ये सभी खिलाड़ी इसी वर्ष होने वाले एशियन पैरा गेम के चयन ट्रायल में भाग लेंगे।
जिन्हें कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा एकता चौक में पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित कर जीत की बधाई दी गई तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
इस अवसर पर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी एवं फोर्स एकेडमी के सभी प्रशिक्षण रथ छात्र-छात्राएं एवं खिलाड़ी गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
कवर्धा, 5 अप्रैल। वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के विशेष प्रयासों से जिला अस्पताल कबीरधाम में चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार जारी है। जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए किसी भी किस्म की कमी नहीं आने दी जा रही है।
जिला अस्पताल की पहचान अब रिफर करने वाले अस्पताल के रूप में बल्कि मरीजों को हर हाल में इलाज करने वाले अस्पताल के रूप में बन गयी है। कैबिनेट मंत्री के प्रयासों से उन्नत तकनीक के नए-नए चिकित्सा उपकरण जिला अस्पताल में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में तीन नये उपकरण पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन, फुली आटोमेटेड ऑटो एनालाइजर और अस्थि रोग के ईलाज के लिए उन्नत तकनीक की एक्स-रे मशीन उपलब्ध होने वाली है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में जिला अस्पताल में कोविड-19 के मरीजो का बेहतर तरीके से इलाज किया है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों सहित समस्त स्टाफ ने तत्परता से कार्य कर मरीजो की सेवा की। इसके लिए कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने इन कोरोना वारियर का जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान भी किया। कैबिनेट मंत्री के प्रयासों से जिला चिकित्सालय परिसर में स्टाफ के लिए आवासीय परिसर भी बनाया गया है।
श्री अकबर ने इस आवासीय परिसर का लोकार्पण किया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 4 अप्रैल। चोर भट्टी एनएच 30 के पास स्थित रानीदहरा ढाबा के पास सोमवार दोपहर दो बाइक में भिड़ंत हो गई, जिससे दो युवक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बोड़ला थाना के डायल 112 के आरक्षक तरुण पटेल व चालक गोविंद जोशी ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। घटना में दोनों युवकों को सामान्य चोटे आई है।
घटना के विषय में जानकारी देते हुए बोड़ला थाना के डायल 112 के आरक्षक तरुण पटेल व गोविंद जोशी ने बताया कि झलमला थाने में पदस्थ आरक्षक विजय मेरावी कार्यालायीन कार्य को लेकर कवर्धा आ रहा था, उसी दौरान ग्राम चोर भट्टी में वन विभाग में कार्य करने वाले फायर वाचर युवक बल्लू धुर्वे भी जंगल की ओर अपने मोटर साइकिल से जा रहा था, उसी दौरान नेशनल हाईवे 30 में ढाबा के पास पैशन प्रो मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 09 जे 7581 वह सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 09 12137 में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों मोटर साइकलों के सामने का हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं दोनों युवक के सिर में चोट आई है।
आरक्षक युवक विजय मेरावी टक्कर के बाद बेहोश हो गया था, जिसके होंठ कट जाने से बात नहीं कर पा रहा है, वहीं बल्लू के सिर में चोट आई है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच राहगीर जीवन यादव की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां ड्यूटी के दौरान उपस्थित डॉक्टर चंन्द्रेश चंद्रवंशी ने बताया कि दोनों युवकों को सामान्य चोटें हैं, जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दी जा सकती है।
मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 मार्च। विकासखंड के तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लडरबक्की के ग्राम पकरीपानी में एक बैगा महिला अपने 1 साल के बच्चे के साथ फांसी पर लटकी मिली। एक साथ मां-बेटे की लाश लटकी देख गांव में सनसनी फैल गई।
घटना के विषय में तरेगांव थाना प्रभारी युवराज साहू ने बताया कि कल ग्राम पकरी पानी में सोनारीन बैगा पति मुकेश बैगा व उनके 1 साल का लडक़ा नरेश बैगा गांव के खार में जाम के पेड़ में फांसी पर लटके हुए पाए जाने की सूचना कल रात मिली। नक्सल प्रभावित एरिया होने के कारण रात में पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई, रविवार सवेरे घटनास्थल पर पहुंच शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु बोड़ला भेजा गया। जहां मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।
भाई ने जताई हत्या की आशंका
सुनारिन पति मुकेश बैगा जो कि मध्य प्रदेश के देवगांव से 3 साल पहले शादी होकर पकरीपानी आई थी। मृतक महिला के भाई सुक्खु बैगा व जीजा जय सिंह धुर्वे ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि अक्सर मुकेश के द्वारा उनकी बहन के साथ मारपीट किया जाता था, उनके द्वारा कई बार आकर समझाइश भी दी गई थी। उनका मानना है कि उनकी बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। पेड़ में काफी ऊपर से फांसी पर लटकना और बच्चे को भी फांसी पर लटका देना, ऐसे कई चीज है जो घटना में संदेह पैदा करती हैं। उन्होंने इस पर जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि मुकेश के 4 माह पहले दूसरी शादी करने के बाद उनके बीच में लड़ाई-झगड़ा काफी बढ़ गया था, शायद घटना के पीछे भी कारण यह हो सकता है।
सर्व आदिवासी समाज ने भी किया मांग का समर्थन
मृतक के पोस्टमार्टम हेतु बोड़ला पहुंचे परिजनों के समर्थन में सर्व आदिवासी समाज भी मरचुरी पहुंचकर महिला व बच्चे की मौत को संदिग्ध मानते हुए इनकी जांच की मांग की। सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सुखनंदन धुर्वे शगनु ने भी महिला के परिजनों की मांग का समर्थन करते हुए घटना की जांच की मांग की पोस्टमार्टम हेतु महिला के परिवार के काफी संख्या में लोग मरचुरी के पास पहुंच गए थे।
मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 27 मार्च। विकासखंड के तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लडरबक्की के ग्राम पकरी पानी में एक बैगा महिला अपने 1 साल के बच्चे के साथ फांसी पर लटकी पाई गई है एक साथ मां-बेटे को लटका देख गांव व क्षेत्र के लोग हैरान रह गए।
घटना के विषय में तरेगांव थाना प्रभारी युवराज साहू ने बताया कि कल ग्राम पकरी पानी में सोनारीन बैगा पति मुकेश बैगा व उनके 1 साल का लडक़ा नरेश बैगा गांव के खार में जाम के पेड़ में फांसी पर लटके हुए पाए जाने की सूचना कल रात मिली। नक्सल प्रभावित एरिया होने के कारण रात में पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई सवेरे घटनास्थल पर पहुंच शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु बोड़ला भेजा गया। जहां मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को कफन दफन के लिए सौंप दिया गया है।
भाई ने जताई हत्या की आशंका
सुनारिन पति मुकेश बैगा जो कि मध्य प्रदेश के देवगांव से 3 साल पहले शादी होकर पकरी पानी आई थी। मृतक महिला के भाई सुक्खु बैगा व जीजा जय सिंह धुर्वे ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि अक्सर मुकेश के द्वारा उनकी बहन के साथ मारपीट किया जाता था उनके द्वारा कई बार आकर समझाइश भी दी गई थी उनका मानना है कि उनकी बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है पेड़ में काफी ऊपर से फांसी पर लटकना और बच्चे को भी फांसी पर लटका देना ऐसे कई चीज है जो घटना में समझे पैदा करते हैं आता है उन्होंने इस पर जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि मुकेश के 4 माह पहले दूसरी शादी करने के बाद उनके बीच में लड़ाई झगड़ा काफी बढ़ गया था शायद घटना के पीछे भी कारण यह हो सकता है।
सर्व आदिवासी समाज ने भी किया मांग का समर्थन
मृतक के पोस्टमार्टम हेतु बोड़ला पहुंचे परिजनों के समर्थन में सर्व आदिवासी समाज भी मरचुरी पहुंचकर मृतिका व बच्चे की मौत को संदिग्ध मानते हुए इनकी जांच की मांग की। सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सुखनंदन धुर्वे शगनु ने भी महिला के परिजनों की मांग का समर्थन करते हुए घटना की जांच की मांग की पोस्टमार्टम हेतु महिला के परिवार के काफी संख्या में लोग मरचुरी के पास पहुंच गए थे।