छत्तीसगढ़ » कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 10 जनवरी। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड में स्थित ग्राम पंचायत में रविवार को एक महिला के द्वारा पारिवारिक लड़ाई झगड़े के बाद घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिस पर डायल 112 की टीम ने पहुंचकर पीडि़त महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
डायल 112 के उमेश राजपूत मनीराम निषाद ने बताया कि ग्राम की महिला द्वारा अपने पति के साथ वाद विवाद के चलते घर में ही रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया था। घटना के विषय में कॉलर द्वारा दोपहर 1 से 1.30 के बीच सूचना दी गई जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए बोड़ला थाना क्षेत्र से 30 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए डायल 112 की टीम ग्राम से एक महिला को परिजनों की सहायता लेकर जिला चिकित्सालय कबीरधाम पहुंचाया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लोगों को आपातकालीन परिस्थिति में इलाज व अन्य सुविधा हेतु प्रारंभ की गई डायल 112 लगातार क्षेत्र के घटना दुर्घटना वह लड़ाई झगड़ों में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाहन कर रही है। लगातार क्षेत्र में हो रहे हादसों में कालर की सूचना पर चंद ही मिनटों में डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को अस्पताल पहुंचा कर जान बचाने व इलाज मुहैया कराने का काम कर रही है ।इस तरह डायल 112 क्षेत्र में संजीवनी की भूमिका निभा रही है जिससे लोगों के वाद-विवाद व अन्य मामलों के अलावा बीमारी व दुर्घटना में पीडि़त लोगों को शासकीय सुविधा का लाभ प्राप्त हो रहा है इस तरह यह क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 10 जनवरी। कल कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के रामहेपुर स्थित भोरमदेव शक्कर कारखाना के पास नेशनल हाईवे 30 पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत होने से दो व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से सडक़ से बाहर लाया गया व तत्काल डायल 112 को फोन किया गया। डायल 112 की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच लोगों को आपात चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय कबीरधाम पहुंचाया गया।
घटना के विषय में पोंडी चौकी के डायल 112 के आरक्षक सतखोजन लहरे व चालक धनेश्वर साहू ने बताया कि कॉलर के द्वारा इवेंट मिलने पर कि भोरमदेव शक्कर कारखाना के पास दो मोटरसाइकिलों में आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई है, जिसमें दो युवक सहित तीन लोग घायल हो गए, तत्काल डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इस बारे में जानकारी देते हुए आरक्षक सतखोजन लहरे ने बताया कि ग्राम पांडातराई के अमर साहू पिता शिव प्रसाद (22) व राज कुमार चंद्रवंशी पिता कमलेश चंद्रवंशी गढ़ई मोटरसाइकिल से चंडालपुर के विनोद महाराज को ठोकर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए और तीनों को डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल इलाज हेतु पहुंचाया गया। तीनों की स्थिति सामान्य है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 9 जनवरी। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड में स्थित ग्राम पंचायत बांधा में रविवार को एक महिला के द्वारा पति से झगड़े के बाद घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिस पर डायल 112 की टीम ने पहुंचकर पीडि़त महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
डायल 112 के उमेश राजपूत मनीराम निषाद ने बताया कि ग्राम पंचायत बांधा की महिला द्वारा अपने पति के साथ वाद विवाद के चलते घर में ही रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया था। घटना के विषय में कॉलर द्वारा दोपहर 1 से 1.30 के बीच सूचना दी गई जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए बोड़ला थाना क्षेत्र से 30 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए डायल 112 की टीम ग्राम बांधा से एक महिला को परिजनों की सहायता लेकर उचित इलाज हेतु जिला चिकित्सालय कबीरधाम पहुंचाया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लोगों को आपातकालीन परिस्थिति में इलाज व अन्य सुविधा हेतु प्रारंभ की गई डायल 112 लगातार क्षेत्र के घटना दुर्घटना वह लड़ाई झगड़ों में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाहन कर रही है। लगातार क्षेत्र में हो रहे हादसों में कालर की सूचना पर चंद ही मिनटों में डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को अस्पताल पहुंचा कर जान बचाने व इलाज मुहैया कराने का काम कर रही है ।इस तरह डायल 112 क्षेत्र में संजीवनी की भूमिका निभा रही है जिससे लोगों के वाद-विवाद व अन्य मामलों के अलावा बीमारी व दुर्घटना में पीडि़त लोगों को शासकीय सुविधा का लाभ प्राप्त हो रहा है इस तरह यह क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 9 जनवरी। आज कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के रामहेपुर स्थित भोरमदेव शक्कर कारखाना के पास नेशनल हाईवे 30 पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत होने से दो व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से सडक़ से बाहर लाया गया व तत्काल डायल 112 को फोन किया गया। डायल 112 की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच लोगों को आपात चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय कबीरधाम पहुंचाया गया।
घटना के विषय में पोंडी चौकी के डायल 112 के आरक्षक सतखोजन लहरे व चालक धनेश्वर साहू ने बताया कि कॉलर के द्वारा इवेंट मिलने पर कि भोरमदेव शक्कर कारखाना के पास दो मोटरसाइकिलों में आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई है, जिसमें दो युवक सहित तीन लोग घायल हो गए, तत्काल डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इस बारे में जानकारी देते हुए आरक्षक सतखोजन लहरे ने बताया कि ग्राम पांडातराई के अमर साहू पिता शिव प्रसाद उम्र 22 वर्ष व राज कुमार चंद्रवंशी पिता कमलेश चंद्रवंशी गढ़ई मोटरसाइकिल से चंडालपुर के विनोद महाराज को ठोकर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए और तीनों को डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल इलाज हेतु पहुंचाया गया तीनों की स्थिति सामान्य है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 8 जनवरी। कल पुलिस ने दो सटोरियों और संदिग्ध घूमते दो यवकों को पकड़ा।
पुलिस के अनुसार कल अंको पर रूपये पैसो को दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख कर अवैध धन अर्जित कर रहे आरोपी अरूण ऊर्फ पप्पू चंद्राकर उम्र 30 साल साकिन महली थाना कुण्डा जिला कबीरधाम, दिनेश ऊर्फ पिंटू उम्र 37 साल साकिन वार्ड नंबर 10 बैरागपारा पंडरिया जिला कबीरधाम को सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम क्रमश: 360 व 220 रूपये जबति कर आरोपियो को गिरफ्तार कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
रात्रि में गस्ती दल द्वारा संतोष साहू उम्र 19 साल निवासी चिंगराज पारा लिंगियाडीह जिला बिलासपुर को स्टेट बैंक पंडरिया के पास एवं निरज देवांगन उम्र 21 साल निवासी शंकर मंदिर के पास खर्री पारा मुंगेली को पुराना बस स्टैंड के पास संदिग्ध अवस्था में चोरी के नियत से लुकते छिपते घेरा बंदी कर अपराध घटित करने के पहले ही पुलिस की सतर्कता से पंडरिया पुलिस द्वारा पकड कर, नाम पता पूछने पर गलत नाम पता बता रहे थे जिन्ह संदेहियो के विरूद्ध कार्यवाही करन्यायालय पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 8 जनवरी। कल ग्राम किशुनगढ में दो अलग-अलग स्थानो पर फड लगाकर जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जुआरियों में स्वतंत्र ऊर्फ दोची किशुनगढ, रोशन टंडन सहसपुर थाना लोरमी जिला मुंगेली, विमल कुमार चिल्पी थाना लोरमी जिला मुंगेली, विनोद चंद्राकर किशुनगढ़ थाना पंडरिय जिला कबीरधाम, ताराचंद सहसपुर थाना लोरमी जिला मुंगेली, स्वतंत्र चंद्राकर किशुनगढ़ थाना पंडरिया, देवेन्द्र जायसवाल किशुनगढ़ थाना पंडरिया, जलेश चंद्राकर किशुनगढ़ थाना पंडरिय जिला कबीरधाम को मौके पर नगदी रकम 3500/-रूपये व 52 पत्ती तास के साथ जुआ खेलते रंगे हाथों पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 8 जनवरी। विकासखंड क्षेत्र के हाईवे में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार सुबह ही चोरभट्टी में एंबुलेंस सवार युवक नाली में पेड़ से टकराकर घायल हुआ और दोपहर 2 से 3 के दरमियान हाईवे के ग्राम पागवाही में एक मोटरसाइकिल सवार के दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। घायल युवक की सूचना मिलने के तत्काल बाद डॉयल 112 ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचाया गया।
घटना में मध्यप्रदेश के मंडला जिला थाना मोती नाला मंगली के ग्राम खुर्सीपार निवासी संजू गोंड पिता दशुरू गोंड उम्र 35 वर्ष अपने होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी-25-2328 में चिल्फी मंगली की ओर खुर्सीपार अपने घर जा रहा था। उसी दौरान स्पीड के चलते मोटरसाइकिल की गति को पागवाही मोड़ के पास में नियंत्रित नहीं कर पाया जिससे राजाढार पहले पागवाही के जस्ट बाद के मोड़ में अनियंत्रित होकर स्वयं के मोटरसाइकिल से गिर गया। जिससे उसके मुंह नाक सिर व हाथ पैर में गंभीर चोटें आई।
प्रत्यक्षदर्शी व कालर राजाढार के नए सरपंच धुरव यादव ने बताया कि घटना में युवक बुरी तरीके से मोटरसाइकिल से गिरकर सडक़ में घायल होकर पड़ा था, वह लगभग बेहोशी की मुद्रा में था तत्काल डायल 112 को घटना की सूचना देने पर 10 मिनट के अंदर ही मौके पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और युवक को इलाज हेतु बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष इसी घटना स्थल के आसपास खासकर चिल्पी से राजा ढार 12 किलोमीटर के हाईवे में दर्जनों से अधिक जानें गई थी। घटना स्थल के पास पिछले वर्ष बोड़ला तहसील के नायब तहसीलदार सहित तीन लोग व दो अन्य पिपरिया थाने के लोगों की दुर्घटना में मौत हुई थी। इस तरह से स्थान पर लगभग 8 से 10 लोगों की मौत पिछले साल हुई है। इस वर्ष भी यह पहली घटना है जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से युवक घायल हो गया है।
एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 8 जनवरी। विकासखंड के तरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचराही में बाइक से गिरकर घायल हुए दो युवक पूरी रात पुल के नीचे ठंड से तड़पते रहे जिसमें एक की मौत हो गई और वहीं दूसरे को डायल 108 की सहायता से सुबह बोड़ला अस्पताल लाया गया है ।
ग्राम मड़मड़ा के दो युवक खाना खाकर घर से रात 8 बजे घूमने निकले। तरेगांव दलदली रोड के पचराही मोड़ की पुलिया में टकराकर नीचे गिर गए।
घटना के विषय में जानकारी देते हुए बोड़ला थाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के घनश्याम पटेल जामवन्त तिवारी दिलीप साहू ने बताया कि सुबह 7.30 के आसपास इवेंट आने पर वे दोनों घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर कोटवार की सूचना पर तरेगांव पुलिस भी पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि ग्राम मड़मड़ा के इंद्रमन पटेल (18 वर्ष), पप्पू यादव (17 वर्ष) अपने दोस्त की बाइक मंगाकर शुक्रवार रात में 8.00 बजे तरेगांव की ओर निकले थे। वहां से वापस आते समय ग्राम पचराही पुल के पास रात 10 से 11 बजे के दरमियान टकराकर गिर गए और रात भर ठंड में पुलिया के नीचे बाइक सहित पड़े रहे। रात के चलते लोगों का नजर नहीं गया। फलस्वरुप वे रात भर वहीं पड़े रहे । मृतक इंद्रमन पटेल को पुल से टकराने के कारण सिर व नाक में गंभीर चोटें आई और घायल अवस्था में रात भर ठंड में पड़े रहने के कारण शरीर अकड़ गया था। जबकि पप्पू पटेल की हाथ में नाक-मुंह में चोट लगा, वह भी रात भर बेहोश रहा, सुबह उठकर उसने दुकान वाले को सूचना दी। दुकान वाले ने कोटवार को घटना की सूचना दी। कोटवार ने 7.30 से 8.00 के बीच डायल 112 व 108 सहित तरेगांव थाना को घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही तरेगांव थाना के टीआई मनोज साहू के साथ ए एस आई बोनीमिंज, ज्ञानेश्वर केलकर, रिखीराम, प्रमोद चंद्रवंशी, संजू झारिया सहित पूरी टीम घटनास्थल पर पंचनामा कर बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु बोड़ला भेजा।
बोड़ला पुलिस अनुभाग के एसडीयूपी जगदीश उइके को घटना की जानकारी मिलते ही वह भी तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए । उन्होंने मरचुरी में परिजनों से घटना के विषय में जानकारी लेते हुए घटनास्थल में जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती घायल युवक से भी बातचीत कर जानकारी प्राप्त किया।
लगातार हो रहे हादसे
इस तरह ग्राम पचराही ने पुलिया के पास लगातार हादसे हो रहे हैं स्थानीय लोगों के अनुसार एक वर्ष में यहां 50 से अधिक मोटर सवार मोटरसाइकिल सवार गिर चुके हैं जिनमें यह दूसरी जान गई है इससे अभी कुछ ही दिन पहले एक सचिव की भी हादसे में जान गई थी। आज भी घटना में ग्रामीणों द्वारा सवेरे घटना स्थल पर पड़े युवकों को देखा गया और कोटवार आदि माध्यम से सूचना दी गई।
मुख्यमंत्री पर्यटन स्थल सरोदा दादर पहुंचें, बैगा नर्तक दल किया अभिनंदन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 2 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नया वर्ष मनाने कबीरधाम जिले के बैगा एवं आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड बोडला के ग्राम चिल्फी पहुंचे। उन्होने विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति परिवारों व अन्य लोगों से आत्मीय भेंट-मुलाकात कर नए वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी पहुंचे थे। उन्होंने चिल्फी में सभी का आत्मीय अभिनंदन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल व प्रदेश के कृषि मंत्री श्री चौबे प्रदेश के सुपसिद्ध पर्यटन स्थल सरोदादार पहुंचे। वहां बिहान महिला स्वसहायता समूह के बहनों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल व कृषि मंत्री श्री चौबे का तिलक लगाकर स्वागत किया। वहीं विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के नर्तक दलों ने अपने पारंपरिक वेश-भूषा में नृत्य कर मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया। चिल्फी घाटी में स्कूल के पास बने हैलीपैड में हेलीकाप्टर से उतरते ही मुख्यमंत्री सीधे आसपास मौजूद लोगों से मुलाकात करने पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद ग्रामीणों से सबसे पहले यही पूछा कि आप लोगों ने अपना धान बेच लिया या नहीं। इस पर लोगों ने हां में सिर हिलाया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पर्यटन स्थल सरोदा दादर का अवलोकन करते हुए कबीरधाम जिले की शांत और मनमोहक वादियों की तारीफ की। उन्होने कहा छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होने प्रदेश वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हमने रायपुर राजधानी में श्रमिक भाई-बहनों के बीच पहुंच कर अपना नया वर्ष की शुरूआत की है। उन्होने बताया कि नव वर्ष पर श्रमवीरों को सौगात देते हुए भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत भगिनी प्रसूति सहायता योजना में सहायता राशि 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए करने की घोषणा की है। स्वच्छता कर्मियों की मेहनत से छत्तीसगढ़ को लगातार तीसरी बार देश के सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार मिला है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने स्वच्छता कर्मियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के श्रम के सम्मान की परंपरा को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा की नये वर्ष में बुजुर्गों और हमारे पुरोधा, हमारे महापुरूषों के सपनों को साकार करना ही हमारे नए वर्ष का संकल्प है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि हमारी सरकार बनने के बाद किसानों को हमने दाम दिया, आज किसानों को धान का समर्थन मूल्य और राजीव गांधी किसान न्याय योजना की इनपुट सब्सिडी मिलाकर 2500 रुपए क्विंटल धान की कीमत मिल रही है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में लिए गए फैसलों का उल्लेख करते हुए कहा कि उद्योगों में कार्यरत मजदूर की उम्र 58 साल से बढ़ाकर 60 साल की गई है, इससे लगभग 4 लाख श्रमिकों को अतिरिक्त 2 वर्ष का लाभ मिला है।
वही मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना और असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना में पंजीकृत निर्माण श्रमिक एवं असंगठित कर्मकार की मृत्यु पर एक लाख रुपये एवं दिव्यांगता पर 50 हजार की राशि दी जा रही है। विभिन्न योजनाओं में 16 लाख से अधिक श्रमिकों को लगभग 284 करोड़ रुपए की सहायता सहायता पहुंचाई गई है।
बोड़ला, 27 दिसंबर। बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम पंचायत शम्भूपीपर के दिव्यांग बैगीन महिला को आधार लिंक नहीं होने के कारण पेंशन प्राप्त नहीं हो रहा था। आशय का समाचार स्थानीय सोशल मीडिया में चलाया जा रहा था। मामले की गंभीरता को समझते हुए जनपद पंचायत प्रशासन द्वारा किये गये सार्थक पहल के चलते उसे यथा समय पेंशन की राशी प्राप्त हो गई।
सोशल मीडिया में खबर के बाद जनपद पंचायत प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल सरपंच सचिव को उक्त बैगीन महिला का आधार लिंक कराने हेतु चिल्फी लाया गया तत्पश्चात उसे पेंशन की 20 माह की राशि प्राप्त हुई।
गौरतलब है कि शंभूपीपर पंचायत के आश्रित ग्राम बरहापानी की दिव्यांग महिला बनिहारिन बाइ बैगिन को निराश्रित पेंशन प्राप्त नहीं हो रहा था, इस पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष अमिता प्रभाती मरकाम व जनपद पंचायत के सीईओ केशव प्रसाद वर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सरपंच सचिव को उक्त महिला के पेंशन के संबंध में निर्देशित किया गया। जिस पर तत्काल कार्रवाही करते हुए महिला को सचिव कृष्णा यादव व सरपंच के द्वारा पेंशन की राशि के लिए उसे स्टेट बैंक की शाखा चिल्फी लाया गया और उससे 20 माह का पेंशन 7020 की राशि प्रदान की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 27 दिसंबर। पोंड़ी के खेल गतिविधियों से जुड़े लगभग 15 युवा सदस्यों ने केबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई के समक्ष पोंड़ी स्थित स्टेडियम की समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया। जिसमें पानी निकासी को लेकर नाली निर्माण एवं कृत्रिम प्रकाश व्यवस्था फ्लड लाइट की मांग प्रमुखता से मंत्री के समक्ष रखी गई। जिस त्वरित कार्रवाही करते हुए कलेक्टर को उक्त समस्या के निराकरण हेतु तत्काल आदेशित किया गया।
पोंड़ी के खेल प्रेमी युवा सदस्यों द्वारा उक्त स्टेडियम में खेल गतिविधि संचालित की जाती रही। यहां प्रकाश व्यवस्था लगाएं जाने का आश्वासन मिल जाने से मंत्री के प्रति प्रसन्नता व्यक्त किए है।
मंत्री अकबर से मुलाकात करने वालों में क्षेत्र के जनपद सदस्य विजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित अवस्थी, बोड़ला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री धनराज वर्मा एवं युवा सदस्यों में हेमंत कुम्भकार, रामभरोसा यादव, सुलेमान खान, अनिल साहू, मंशुर अख्तर, संजय साहू, आनन्द निषाद, सोनू मिरी मोनू खान, सुजीत गुप्ता, संतोष निषाद शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 26 दिसंबर। बोड़ला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में स्थित वनोपज जांच नाका लकड़ी डिपो के पास रात में नगर के युवाओं ने तेंदुए को सडक़ के किनारे बैठे देखा।
इस विषय में जानकारी देते हुए नगर के युवा जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी ने बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ रात को पालक चोर भट्टी की ओर घूमने जा रहे थे, घूमने जा रहे थे उसी दौरान एनएच में जबलपुर की ओर जाने वाली सडक़ में नाका के आगे काष्टागार गेट के 500 मीटर आगे बावा देवता के पास सडक़ के किनारे एक तेंदुआ बैठा दिखा।
गौरतलब है कि अभी कुछ वर्ष पहले ही नगर पंचायत क्षेत्र में तेंदुए का आतंक कर रहा है। वार्ड 14 में संदीप मानिकपूरी के घर से तेंदुए ने बछड़े को उठाकर ले गया था, वहीं वार्ड में अनेक स्थानों पर छोटे-मोटे जानवरों पर तेंदुए ने हमला किया था। जिस पर वन विभाग की टीम ने मुस्तैदी के साथ पिंजरा लाकर तेंदुए को कैद किया था। इस वर्ष भी नगर के बस्ती के पास तेंदुए की धमक से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है।
इस विषय पर केसरवानी सहित नगर के अन्य लोगों ने कहा कि एहतियातन इस विषय में वन विभाग को फौरी तौर पर कदम उठाकर बस्ती के लोगों को सचेत करने की बात कही। उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र के आसपास दो-तीन भालू भी मंडरा रहे हैं इससे भी लोगों को खतरा हो सकता है। डिपो के आसपास वाड 10 जंगल से ठीक लगा हुआ यह नगर की काफी बड़ी बस्ती ह,ै जिसमेे काफी संख्या में लोग रहते हैं। ऐसे में जंगली जानवरों की धमक से किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
बोड़ला, 26 दिसंबर। ग्राम सिंघानपुरी शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति को मधुमक्खी ने बुरी तरीके से काट दिया। मधुमक्खी के काटने से व्यक्ति बेहोश होकर घर में पड़ा हुआ था, जिसे डायल 112 की टीम ने अस्पताल पहुंचाने का काम किया। डायल 112 के आरक्षक घनश्याम पटेल व चालक जामवन्त तिवारी ने बताया की कॉलर की सूचना मिली की ग्राम सिंघानपुरी में जुगनू नवरंग (58) के बुजुर्ग घर के आंगन में ही मधुमक्खियों ने हमला कर घायल कर दिया था। इस पर तत्काल डायल 112 की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई डायल 112 की टीम ने देर न करते हुए घायल जगनू नवरंग को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 26 दिसंबर। बोड़ला विकासखंड तहसील की प्रमुख तीर्थ स्थल भोरमदेव मंदिर परिसर में गन्ना रस के दुकान का संचालन करने वाले व्यक्ति का हाथ मशीन के अंदर घुस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे डायल 112 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी देते हुए बोड़ला थाना के डायल 112 के आरक्षक उमेश राजपूत व चालक मनी राम निषाद ने बताया कि थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के निर्देश पर उनके दिशा निर्देश में डायल 112 के द्वारा दुर्घटना व अन्य किसी विपरीत परिस्थिति में बीमार होने की स्थिति में लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने का काम किया जा रहा है इसी तारतम्य में बोड़ला विकासखंड के छपरी चौरा ग्राम पंचायत में स्थित भोरमदेव मंदिर परिसर में श्रवण बंजारे पिता मोहनलाल बंजारे (58) का गन्ने का जूस निकालते समय उसका बाया हाथ मशीन में फस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना मोबाइल से डायल 112 को मिली, डायल 112 ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच पीडि़त बुजुर्ग श्रवण बंजारे को तत्काल जिला चिकित्सालय कबीरधाम उचित इलाज हेतु पहुंचाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 24 दिसंबर। ग्राम मुड़घुसरी प्लाट (पारा बजरिया) में विकास कार्यों की स्वीकृति की मांग को लेकर ग्रामवासियों के एक दल ने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से गत दिनों उनके राजधानी स्थित निवास कार्यालय में भेंट की। ग्रामवासियों ने समस्याएं दूर करने के लिए मंत्री का आभार भी जताया।
ग्राम मुड़घुसरी प्लाट के ग्रामवासियों ने कैबिनेट मंत्री श्री अकबर से भेंट के दौरान ग्राम मेें सामुदायिक भवन निर्माण, नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण, सांस्कृतिक मंच निर्माण, आम निस्तारी हेतु तालाब में बोर खनन, ग्राम में पक्की सडक़ निर्माण, सी.सी. रोड निर्माण के लिए लिखित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम पटेल सुकलु बैगा, हिरउ बैगा, फगनु मेरावी, मोहतू पंच, फुलसिंह, शिवकुमार, बजयू बैगा, नचकार बैगा, सोनार बैगा, नोहर सिंह बैगा, जयसिंह बैगा, सुरजीत बैगा, नजरू बैगा, जयराम बैगा, मंतराम बैगा, मोहबती बाई, जैयमौतीन बाई, हिरू सिंह बैगा, अमरलाल बैगा, मदन सिंह बैगा, जोन्हु बैगा शामिल रहे।
ग्रामवासियों के साथ कैबिनेट मंत्री मिलने आए ग्राम पटेल सुकलु बैगा ने बताया कि ग्रामवासियों की मांगों को मंत्री अकबर ने ध्यान पूर्वक सुना तथा निर्माण संबंधी विकास कार्यों को शीघ्र कराने का भरोसा दिलाया।
ग्राम पटेल सुकलु बैगा ने यह भी बताया कि कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर उनकी समस्याओं का सदैव निराकरण करते आए हंै। उनकी कार्यशैली के कारण समस्त ग्रामवासी उन पर प्रारंभ से ही विश्वास जताते हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 24 दिसम्बर। उद्यानिकी विभाग ने पोषण बाड़ी योजना अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को थरहा एवं बीज बांटे।
जिले के विकास खण्ड पंडरिया के ग्राम भगतपुर के 58, धनेली के 52 तथा रुसे के 90 तथा ग्राम जंगलपुर के 100 चयनित हितग्राहियों को पोषण बाड़ी योजना के तहत उद्यानिकी विभाग द्वारा रबी सीजन के लिए टमाटर बैंगन थरहा तथा पालक मूली के बीज का वितरण ग्राम के सरपंच उपसरपंच तथा विभागीय ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी वेदप्रकाश चंद्रवंशी की उपस्थिति में किया गया।
शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी के तहत बाड़ी के लिए राज्यपोषित पोषण बाड़ी योजना शासन द्वारा चलाई जा रही है, जिससे जिले के चयनित गौठान ग्रामों के हितग्राहियो को सीधा लाभ मिल रहा है, जिससे उन्हें साल भर पोषक युक्त हरी सब्जियां प्राप्त हो रही हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 22 दिसंबर। कल शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में दो दिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन बंटी खान सदस्य जनभागीदारी समिति ने किया। साथ में महाविद्यालय प्राचार्य आर के पाठक, आर आर भोसले, यशवंत कुर्रे, रोशन साहू, संदीप बघेल, बालकदास भार्गव मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बंटी खान ने बताया कि दो दिवसीय खेल महोत्सव में खो खो, कबड्डी, गोला फेक, क्रिकेट, शतरंज, बैडमिंटन, 200 मीटर दौड़, रंगोली, मेहंदी, पाक कला का आयोजन किया गया है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल का आयोजन शरीर के लिए लाभदायक है। साथ ही सभी खेल के प्रभारियों से आग्रह किया गया कि खेल भावना के साथ खेल का संचालन करें। प्राचार्य आर के पाठक ने बताया कि महाविद्यालय के वार्षिक कलेंडर में हर साल खेल कराने के लिए आदेश रहता है, उसी के संदर्भ में दो दिवसीय खेल का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया है। हमारे द्वारा सभी खेलों की अलग अलग जिम्मेदारी स्टाफ के सभी लोगों में बांटी गई है एवं सभी को जिम्मेदारी से खेल को सफल बनाने के लिए कहा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 20 दिसंबर। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल में सतपुड़ा के मैकाल पर्वत में स्थित चिल्फी घाटी में न्यूनतम पारा 3 डिग्री रहा। पारा गिरने से सीजन की पहली कड़ाके की ठंड रविवार को क्षेत्र में पड़ी, आज भी तापमान रात में 3 डिग्री के आसपास रहा तो वहीं धूप निकलने के बाद सवेरे 9 बजे के बाद 6 डिग्री तो दोपहर में 10 डिग्री के आसपास तापमान है।
जिले के पूरे वनांचल क्षेत्र जिनमें बोड़ला विकासखंड के बोक्करखार, रेंगाखार, तरेगांव दलदली से पंडरिया विकासखंड के सेंदूरखार, रुखमीदादर भेलकी एरिया में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों के जनजीवन पर काफी असर पड़ रहा है। ठंड के चलते लोग 8 बजे के बाद बिस्तर छोड़ रहे हैं, लोग अपने कामकाज में अब 10 बजे के बाद निकल पा रहे हैं। इस तरह कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या को बदल दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 20 दिसंबर। नगर से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मुडिय़ापारा में रविवार दोपहर को ट्यूशन पढक़र साइकिल से आ रही लडक़ी की कार से टक्कर हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों व डायल 112 की मदद से लडक़ी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
बोड़ला पुलिस ने बताया कि शहडोल के पांडे दंपत्ति जिनमें कार चला रहे सुनील पांडे (52) व्यवहारी जिला शहडोल अपनी पत्नी के साथ रायपुर से कटनी जा रहे थे, उसी दौरान ग्राम मुडिय़ापारा में ट्यूशन पढक़र साइकिल से वापस आ रही खिलेश्वरी गायकवाड़ सामने से आ रही कार में जाकर टकरा गई जिससे कार के सामने के ग्लास में जाकर घुस गई, लडक़ी के सिर में गंभीर चोट आई है। उसे स्थानीय ग्रामीणों व कार चालक सुनील पांडे की मदद से अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
एनएच-30 में हादसे कम नहीं हो रहे हैं। चौबीसों घंटे छोटी बड़ी गाडिय़ों के चलते और लोगों के द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के चलते भी हादसे बढ़ रहे हैं।
अभी कल ही भोरमदेव बाईपास में एक गंभीर दुर्घटना घटते घटते बची, जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक ट्रक के नीचे आते-आते बचे। लोगों के द्वारा यातायात के नियमों की अनदेखी के चलते दुर्घटना में वृद्धि हो रही है, हालांकि पुलिस द्वारा प्रतिदिन भोरमदेव बाईपास पर लोगों को समझाईश दिया जा रहा है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 20 दिसंबर।तहसील क्षेत्र के सुदूर वनांचल में स्थित ग्राम पंचायत बोक्करखार के आश्रित ग्राम आमापानी से बाइक से साप्ताहिक बाजार आते समय दो लोग मुड़घुसरी के पास सुअर से टकराकर गिर गए, जिससे उन्हें चोटें आई। डायल 112 के माध्यम से उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचाया गया, जहां दोनों की स्थिति ठीक है।
बोड़ला थाना के डायल 112 के आरक्षक घनश्याम पटेल व चालक जामवन्त तिवारी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि बोड़ला विकासखंड के ग्राम मुड़घुसरी में दो लोग मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गए हैं।
कालर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सुअर को टक्कर मारने के बाद बाइक से गिरे युवक केवल मेरावी व उनकी बुआ को तत्काल अस्पताल लाया गया।
कहा- आपसी विवाद था, मुस्लिम समाज का कोई लेना-देना नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 15 दिसंबर। कवर्धा घटना के आरोपियों सलमान,रिजवान और रेहान ने सार्वजनिक माफी मांगी है। उनका कहना है कि 3 अक्टूबर की घटना एक निजी विवाद है। इसका मुस्लिम समाज से कोई लेना देना नहीं है। तीनों आरोपियों ने अपने हस्ताक्षर से माफीनामा जारी किया है।
समाज ने किनारा कर लिया था आरोपियों से
उल्लेखनीय है कि 3 अक्टूबर को कवर्धा में एक बिजली पोल पर लगा भगवा ध्वज आरोपियों ने पोल पर चढक़र उतार दिया था। इस घटना को लेकर हिंदु समुदाय के लोगों में नाराजगी व्याप्त हो गई थी। यही नहीं विवाद सामने आने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस घटना से खुद को अलग-थलग करते हुए इन आरोपियों से किनारा कर लिया था। मामले में पुलिस ने घटना के तीन प्रमुख आरोपियों सहित अन्य लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा था। अदालत से जमानत मिलने के बाद आरोपी रिहा हुए। इस घटना को लेकर कवर्धा में अशांति का माहौल बना था।
झंडा उतारने के बाद स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की पहल पर उसी स्थान पर भगवा ध्वज सम्मान पूर्वक फहराया गया है। लेकिन घटनाक्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इन तीनों आरोपियों के कृत्य की कड़ी आलोचना और निंदा की थी। यह माना जा रहा है कि समाज द्वारा किनारा कर लिए जाने के बाद तीनों आरोपियों ने इस मामले में अपनी गल्ती स्वीकारी। इसके बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की पहल खुद आरोपियों ने ही की है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 12 दिसंबर। बोड़ला नगर के लिए शासकीय हाई स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह जी का शहादत दिवस मनाया गया। 18 दिसंबर तक शहादत दिवस मनाया जाने की जानकारी आदिवासी समाज के संगठनों द्वारा दी गई है।
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई के शगुन सिंह धुर्वे ने बताया कि शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के लिए 18 दिसंबर तक सभी ग्राम और ब्लॉक स्तर पर मनाने की अपील समाज के लोगों से की गई है इसी कड़ी में विकासखंड स्तरीय शहादत दिवस का आयोजन 12 दिसंबर को प्राथमिक शाला प्रांगण में किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया है।
वही 10 दिसंबर को शहादत दिवस के दिन विकासखंड मुख्यालय में संचालित समस्त आदिवासी कन्या छात्रावास व आश्रमों के छात्र-छात्राओं ने नगर में रैली निकाली इसके उपरांत नगर हाई स्कूल ग्राउंड में देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भी शहीद वीर नारायण दिवस के अवसर पर शक्ति केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 10 दिसंबर। एनएच 30 रायपुर से जबलपुर मार्ग में कल दोपहर बोड़ला के वनोपज नाका से लेकर चिल्फी घाटी तक लगभग 20 से 22 किमी के एरिया में मोबिल आइल सडक़ पर गिर गया, जिससे हादसे हो रहे हैं।
इस दौरान अनेक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति फिसलने के कारण सडक़ पर चिल्फी व बोड़ला क्षेत्र में कई मोटरसाइकिल सवार व चारपहिया वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुए हैं। पुलिस के अधिकारियों के द्वारा एहितयात के तौर पर सडक़ पर मुरूम डलवाया गया, जिससे फौरी तौर पर राहत मिल रही है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि किसी अज्ञात ट्रक या टैंकर से मोबिल ऑयल सडक़ पर गिरी है, हालांकि बोड़ला व चिल्फी पुलिस के द्वारा 24 किमी हाईवे में टैंकर और ट्रक की तलाश की, लेकिन उन्हें उसका पता नहीं लग पाया।
इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए बोड़ला थाना के प्रभारी रमाकांत शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हाईवे पर बोड़ला और चिल्फी थाना के जवान मुश्तैदी से दुर्घटना के लिए संभावित क्षेत्र में खड़े होकर लोगों को सडक़ में मोबिल आयल गिरने की जानकारी प्रदान कर रहे थे और एक साइड से चलने की हिदायत दे रहे थे। डायल 112 की मदद भी लगातार रही।
उन्होंने बताया कि चिल्फी से बोड़ला आते तक काफी ढलान है ढलान में ही फिसलन के चलते मोटरसाइकिल सवार गिर रहे थे, हालांकि कोई भी गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ। आयल के प्रभाव को कम करने के लिए सडक़ पर मुरूम डलवा दिया गया है।
सडक़ में फैले आईल के कारण भाई-बहन नाला से बिलासपुर की ओर से जा रहे एक वैन दतिलया मंदिर के पास सडक़ के किनारे उतरकर पहाड़ पर जाकर टकरा गई घटना में 2 लोगों को मामूली चोटे आई। घटनास्थल पर डायल 112 के घनश्याम पटेल अमर पटेल, गोविंद जोशी व मनीराम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाते हुए उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 10 दिसंबर। गुरुवार तडक़े पोंडी चौकी क्षेत्र के ग्राम बुधवारा में रायपुर से जबलपुर एनएच 30 पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मारी दी। जिससे वाहन क्षतिग्रस्तह हो गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों व पोंडी चौकी से मिली जानकारी के अनुसार कल तडक़े 3 से 4 के दरमियान ग्राम बुधवारा में चाय दुकान के पास एक ही दिशा में जा रहे मटर से भरे ट्रक व कानपुर से आलू लोड कर जा रही ट्रक यूपी 71 टी 25 28 को टक्कर मारकर पलट गई।
घटना के विषय में आलू भरे ट्रक के चालक ने बताया कि वह चाय पीकर अपनी गाड़ी को स्टार्ट कर सडक़ में सीधी कर रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार में आकर 1109 ड्राइवर साइड में आकर जोरदार टक्कर मारी और 100 मीटर दूर जाकर पलट गई हालांकि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मटर से भरे 1109 के सामने के एक्सेल बाहर आ गए व ट्रक में ड्राइवर साइड में बॉडी को काफी नुकसान हुआ है।
गौरतलब है कि एनएच 30 में पोंडी से कवर्धा तक शक्कर कारखाना के कारण चौबीसों घंटे अपेक्षाकृत ट्रैफिक व्यस्त रहता है। सडक़ के दोनों किनारों पर सडक़ से लगी हुई चाय दुकान खुलने से यहां हादसे की आशंका 24 घंटे बनी रहती है, ताजा मामले में भी ऐसा ही हुआ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 9 दिसंबर। बोड़ला नगर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम एक दिवसीय युवा महोत्सव का बुधवार आयोजन किया गया। आनन-फानन में कराई गई युवा खेल महोत्सव में भारी अव्यवस्था के बीच महोत्सव की शुरुआत हुई।
सुबह 8 बजे प्रारंभ होने वाली खेल महोत्सव दोपहर 12 शुभारंभ गई। मैदान में युवा खेल महोत्सव व सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की एक भी पोस्टर बैनर तक नहीं लगे थे। संकुलों से आए स्कूलों का भी एक झंडा तक नहीं लगा।
स्वामी विवेकानंद के जन्मशती के अवसर पर युवा महोत्सव आयोजन में ब्लॉक के 10 जोन के 38 संकुलों के करीब एक हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन में रह कर खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने प्रेरित की। एक दिवसीय युवा खेल महोत्सव में 26 प्रकार के विभिन्न विधाओं का आयोजन की किया। जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों में जोडऩे व उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से युवा उत्सव में 26 विधायें रखी गई थी। जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिंदी, अंगेजी, छत्तीसगढी भाषा) तात्कालिक भाषण, शास्त्रीय गायन हिंदुस्तानी व कर्नाटक शैली, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचीपुडी, मणीपुरी तथा ओडिशा शास्त्रीय नृत्य के अतिरिक्त इस वर्ष सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, गेडी दौड़, चाल, रॉक बैण्ड, पारम्परिक वेशभूषा, छत्तीसगढ़ी व्यजनों के आधार पर फूड फेस्टिवल, चित्रकला प्रतियेागिता (छत्तीसगढ के लोकसंस्कृति के चित्रण के आधार पर) वाद विवाद, क्विज, निबंध, भौंरा, कबड्डी व खो-खो प्रतियेगिता की विधायें भी सम्मिलित की गई है।
जिला स्तर पर स्थानीय लोक कला जैसे पेंटिग, हैण्डीक्राफ्ट, भित्तीचित्र, लोक भाषा का साहित्य जैसे गोंडी हल्बी, कुडूक आदि एवं अन्य सभी लोक विधाएं शामिल की गई है। कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजमत उल्लाह खान, जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी, पार्षद व सभापति शमशाद बेगम, भरत गुप्ता, परेटन बाई, रामचरन साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
महोत्सव का नहीं हुआ प्रचार-प्रसार
शासन ने जिस मंशा से युवाओं की प्रतिभाओं को इस युवा महोत्सव के जरिए तराशने की कोशिश करने में लगी है, साथ ही इस भव्य आयोजन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, विलोपित हो रही परंम्परा व विधाओं को पुनर्जीवित करना चाहती है, लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में यह महोत्सव महज औपचारिकता की भेंट चढ़ गई।
भोजन व्यवस्था लचर
ब्लॉक स्तरीय युवा खेल महोत्सव में भाग लेने पहुंचे पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राएं भूखे-प्यासे अपनी कला का प्रदर्शन करते रहे। लेकिन खेल प्रभारियों व अधिकारियों को अव्यवस्था नजर नहीं। आई इन प्रतिभागियों को दोपहर ढाई बजे भोजन परोसा गया। भोजन प्रभारियों की माने तो बड़ा बर्तन में गैस से खाना जल्दी नही बनता। भोजन बनाने के लिए वन विभाग द्वारा लकड़ी देने की बात हुई थी। लेकिन ऐन समय मे वन विभाग के अधिकारियों ने ये कहकर लकड़ी देने से इंकार कर दिया कि 24 सौ रुपए एक चट्टे लकड़ी की कीमत है।
बोड़ला बीईओ ए के सहारे का कहना है कि मंगलवार देर शाम इस आयोजन को लेकर उच्च अधिकारियों का आदेश प्राप्त हुई । आदेश मिलते ही ब्लॉक के सभी संकुलों को सूचित की गई। बड़ा कार्यक्रम होने के नाते कम समय मे कोई ना कोई कमी हो ही जाती है। जल्दी के कारण आमंत्रण व प्रचार प्रसार नहीं हो पाया।