छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून। मोहला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला सोमाटोला में पौधारोपण किया गया। इस वर्ष स्कूल गार्डन में कुल 36 पौधों का रोपण किया गया है। जिसमें फलदार, फूलदार और सजावटी पौधे शामिल हैं। बच्चों और पालकों द्वारा भी शाला में रोपण हेतु पौधे प्रदान किए गए हैं।
शाला के नवाचारी शिक्षक राजकुमार यादव द्वारा शाला परिसर में विगत कई वर्षों से पौधरोपण किया जाता रहा है, जो आज बड़े होकर फल-फूल से युक्त हो चुके हैं। वर्तमान में शाला के किचन गार्डन में उगे फल, फूल एवं सब्जियां शाला के आकर्षक का केन्द्र बने हुए हैं। शाला के शिक्षक राजकुमार यादव स्कूल गार्डन की देख-रेख हेतु प्रतिदिन स्कूल जाते हैं और इसी का नतीजा है कि स्कूल परिसर भीषण गर्मी और लॉकडाउन में भी हरा-भरा और मनमोहक बना हुआ है।
शिक्षक राजकुमार यादव ने बताया कि पौधरोपण एवं बागवानी से शाला का वातावरण तो शुद्ध होता ही है। साथ ही शाला के बच्चों में बागबानी से प्रकृति के प्रति प्रेम एवं सहिष्णुता की भावना जागृत होती है। उनमें धैर्य, मेहनत एवं अनुशासन जैसे सद्गुणों का विकास होता है। साथ ही अच्छा मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है। इसी उदेश्य से वो शाला परिसर में अधिक से अधिक पौधारोपण एवं किचन गार्डन के संधारण पर विशेष ध्यान देते हैं।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक राजकुमार यादव शिक्षा जगत में अपने नवाचारी प्रयासों एवं विशिष्ट अध्यापन शैली के लिए जाने जाते हैं और यही वजह है कि संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, जनपद अध्यक्ष लगनु चंद्रवंशी, डीएमसी भूपेश साहू, एपीसी सतीश ब्यौहरे, जिला मीडिया सहयोगी पीआर झाड़े एवं दुर्गेश त्रिवेदी, बीईओ रोहित कुमार अंबादे, एबीईओ राजेंद्र देवांगन, बीआरसी खोमलाल वर्मा और समन्वयक मार्टिन मसीह सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकगण भी शिक्षक राजकुमार यादव के नवाचारी प्रयासों की प्रशंसा करते रहते हैं।
राजनांदगांव, 10 जून। किसान नेता अशोक चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने रासायनिक खाद में सब्सिडी बढ़ाने के बाद एमएसपी में सम्मानजनक बढ़ोत्तरी करके किसानों का हौसला बढ़ाया है। धान 1850 से बढ़ाकर 1940 रुपए किया गया है। इसी तरह तिल 7308 रुपए, मक्का 1870 रुपए, बाजरा 2250, रागी 3377 और अरहर 6300 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है, जो कि किसानों की लागत से डेढ़ गुना ज्यादा के मापदंड के अनुरूप है। राज्य सरकार सभी फसलों की खरीदी की व्यवस्था करेंगे तो किसान भाईयों को फसल चक्र परिवर्तन का अत्यधिक लाभ होगा। अशोक चौधरी ने मोदी सरकार के फैसले का सभी किसानों की तरफ से स्वागत किया है।
कलेक्टर ने किया अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण
राजनांदगांव, 10 जून। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बुधवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों को ध्यान में रखते सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। यह स्कूल मार्डन स्कूल के रूप में अपडेट किया जाए।
उन्होंने प्राचार्य कक्ष, क्लास रूम, कम्प्यूटर कक्ष, स्टाफ रूम, भौतिक, रसायन, बायोलॉजी, गणित प्रयोगशाला और लाईब्रेरी का अवलोकन किया। उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष में निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटर के रखरखाव पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर अपडेट और संचालन की स्थिति में होना चाहिए। साथ ही इसके रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कम्प्यूटर कक्ष में नया दरवाजा और एक्जास्ट फेन के साथ तत्काल पॉवर सप्लाई के निर्देश दिए। कक्ष में बच्चों की कम्प्यूटर शिक्षा के प्रति रूचि के लिए इससे संबंधित पोस्टर एवं बैनर लगाने कहा।
कलेक्टर सिन्हा ने निरीक्षण के दौरान लैब की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर कम्प्यूटर कक्ष को स्मार्ट रूम बनाएं। उन्होंने लैब में वैज्ञानिकों और इससे संबंधित पोस्टर लगाने कहा। जिससे बच्चे प्रेरित होकर अध्ययन करें। उन्होंने लाईब्रेरी में कम्प्यूटर के साथ इंटरनेट लगाने के निर्देश दिए। जिससे बच्चे कम्प्यूटर में इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई कर सकें। साथ ही लाईब्रेरी में विभिन्न प्रकार के पुस्तकों का संग्रह रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के क्लास रूम के निरीक्षण के दौरान कहा कि बच्चों की शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए दीवारों में कार्टून, ज्ञानवर्धक पोस्टर, दीवार लेखन करें। पोस्टर एवं कलाकृति बनाने के लिए खैरागढ़ विश्वविद्यालय से मदद ली जाए। बच्चों के लिए मार्डन टायलेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में शिक्षकों के शैक्षणिक योग्यता के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने स्कूल के लॉन में बच्चों के मनोरंजन और एक्सरसाईज के लिए झूले एवं अन्य सामग्री तथा बैठने के लिए सीट बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, प्राचार्य आशा मेनन, तहसीलदार रमेश मोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 10 जून। नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लोकेश चन्द्राकर ने जिला पंचायत में बुधवार को सुबह 10 बजे कार्यभार ग्रहण किया।
राजनांदगांव, 10 जून। जेठ मास अमावस्या को मिथिलाधाम राजनांदगांव मौनी बाबा आश्रम में मिथिला महिला मंडल द्वारा वट सावित्री पर्व के उपलक्ष्य में वट की पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के बाद उक्त बड़ पौधे का रोपण किया गया। पूर्व में लगाए गए पौधे अब वृक्ष बन गए हैं। सनातन धर्म में पर्यावरण संरक्षण के लिए संदेश दिया है कि पेड़ सुरक्षित रखा जाए। यह प्राण वायु देते हैं एवं प्रदूषित वायु को सोचते हैं। वट सावित्री व्रत पर्यावरण संरक्षण का पुख्ता संदेश है। उक्त जानकारी मिथिलाधाम राजनंादगांव मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने दी।
गंडई , 10 जून। गंडई स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार सुबह एक महिला ने 3 स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंडई वार्ड क्र. 9 निवासी रूखसार खान पति रहीम खान (32 वर्ष) ने दो लडक़ी और एक लडक़े सहित तीन बच्चों को जन्म दिया है।
सुबह लगभग 4 बजे के बाद 10-10 मिनट के अंतराल में तीनों बच्चों ने जन्म लिया। एक पुत्री की वजन 2 किलो 75 ग्राम, द्वितीय बच्ची का वजह 2 किलो 300 ग्राम तथा तीसरे पुत्र का वजन 2 किलो था, जहां डिलीवरी कराने वाले स्टाफ डॉ. शबाना खान, सहायक ग्रामीण चिकित्सक पेमेश्वरी चतुर्वेदी, स्टाफ नर्स रूखमणी वैष्णव एनएम द्वारा सफलतापूर्वक तीनों बच्चों को नार्मल डिलीवरी करवाए। डॉक्टर और स्टाफ के इस मेहनत और तत्परता को लेकर नगर में सोशल मीडिया के माध्यम से खूब सराहा जा रहा है। परिजनों ने भी पूरे स्टाफ के इस मेहनत पर धन्यवाद दिया है।
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून। जिला अध्यक्ष पदम कोठारी के अगुवाई में पेट्रोल, डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण मोदी सरकार के विरोध में 11 जून को जिले के प्रत्येक ब्लॉक में स्थित सभी पेट्रोल, डीजल पंपों के सामने में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक प्रतिकात्मक धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार झीरम हमले में शहीद वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. विद्याचरण शुक्ला पुण्यतिथि भी 11 जून को होने से श्रद्धापूर्वक आयोजन कर पुष्पांजलि अर्पित किया जाएग। जिला प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि आयोजन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने ब्लॉक अंतर्गत निवासरत वरिष्ठ कांग्रेसजनों, प्रदेश व जिला पदाधिकारीयों, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल सहित सभी प्रकोष्ठ, विभाग के जिला व ब्लॉक पदाधिकारीगण, त्रिस्तरीय पंचायती राज (जिला, जनपद, पंचायत) व नगरीय निकाय (नगर पालिकाए नगर पंचायत) के कांग्रेस समर्थित निर्वाचित, जनप्रतिनिधियों, एल्डरमैनो, कांग्रेस के जांबाज कार्यकर्ताओं को सूचित कर उनकी भी मॉस्क लगा कर उपस्थिति में धारा 144 व कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए निकटतम पेट्रोल, डीजल पंप में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए अपने ब्लॉक में स्थित सभी पंपों में प्रात: 10 से 1 बजे तक प्रतीकात्मक धरना प्रदर्शन में महंगाई से पीडि़त जनता को भी शामिल कराकर केेंद्र सरकार के विरोध में जनता के साथ आवाज उठाएं।
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून। जिला भाजपा की वर्चुअल बैठक 9 जून को शाम 5 बजे आईटी सेल द्वारा आयोजित की गई। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव एवं जिला महामंत्री सचिन बघेल ने बताया कि राज्य सरकार की ढाई वर्ष की असफलताओं को जानने के लिए बूथ एवं शक्ति केंद्र स्तर पर भाजपा के कार्यकर्ता जाएंगे एवं लोगों से बातचीत कर सरकार की असफलताओं के बारे में पता लगाएंगे। साथ ही राज्य की कांग्रेस सरकार की घोषणाओं के अमल का जमीनी स्तर पर मूल्यांकन भी करेंगे।
मीडिया सेल के अनुसार इस विषय पर भाजपा मुखरता से जनता के बीच जाकर सरकार की असफलताओं के बारे में पूछताछ करते जनजागरण के माध्यम से अपनी बात रखेगी। इसके लिए 12 जून को प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की जाएगी तथा 13, 14 एवं 15 जून को प्रत्येक मंडल के 5 शक्ति केंद्रों में भाजपा के कार्यकर्ता जाएंगे एवं एवं इसी तरह से 16 व 17 जून को मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता अन्य मंडलों में जाकर राज्य सरकार की असफलताओं को नजदीकी से देखेंगे।
भाजपा की बैठक में सभी मंडल अध्यक्षों ने अपनी राय रखी एवं महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। जिला महामंत्री सचिन बघेल ने सरल पोर्टल को जल्द भरकर भेजने का निवेदन करते कहा कि बूथ स्तर की कमेटी में 25 सदस्य की सूची बनाकर सरल पोर्टल में भरने का कार्य शीघ्रता से करना है। बैठक में मंडल महामंत्री मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी भी शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून। मानसून आने के पहले मंगलवार शाम को आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने ब्लॉक के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत धौराभाठा के आश्रित ग्राम खैरी में जमकर कहर बरपाया है। आंधी और बारिश से करीब आधा दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए, साथ ही चार लोग घायल हो गए हैं। जानकारी मिलने के बाद जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
मंगलवार शाम को मौसम ने अचानक रुख बदला और देखते ही देखते तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। जानकारी के अनुसार बारिश के पहले आया तूफान इतना तेज था कि बड़े-बड़े पेड़ धराशायी हो गए। कई पेड़ लोगों के घरों पर भी गिरे। जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हालात यह हो गए हैं कि जिनके घर को क्षति पहुंची है, उनके सामने बारिश के दिनों में आवास की समस्या खड़ी हो गई है।
तूफानी बारिश से खैरी के मदन वर्मा, जीवराखन वर्मा, जोहन वर्मा, देवलाल वर्मा, पूरन वर्मा और जनक वर्मा का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं ग्राम की उर्वशी वर्मा, लता वर्मा, भुनेश्वरी वर्मा सहित एक अन्य घायल हो गए।
खैरी में मंगलवार को आए तूफान से कई घर चपेट में आने और चार लोग के घायल होने की सूचना मिलने पर जिला पंचायत सदस्य और किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने ग्राम पहुंचकर घायलों से मिले। उन्होंने गांव का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों को हुए नुकसान को देखते श्री यादव ने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, एसडीएम हितेश पिस्दा से दूरभाष पर चर्चा कर स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने उपस्थित पटवारी को प्रभावित लोगों का मुआवजा प्रकरण बनाने हेतु निर्देश दिया।
रिमझिम बारिश से गर्मी से लोगों को राहत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून। मानसून छाने के पहले गुरुवार को हुए बारिश से मौसम जहां खुशगवार हो गया है। वहीं प्री-मानसून के रूप में बरसे बादलों से लोगों ने गर्मी से काफी राहत महसूस की। मानसून के आज-कल में प्रदेश में दस्तक देने से पहले आज सुबह हुई बारिश से भीषण गर्मी से उबलते लोगों ने सुकून महसूस किया।
मौसम विभाग ने राज्य में अगले एक-दो दिन के भीतर मानसून के धमक होने की संभावना जाहिर की है। बताया जा रहा है कि मानसून छत्तीसगढ़ की ओर तेजी से बढ़ रहा है। बस्तर के रास्ते मानसून के प्रदेश में दाखिल होने की संभावना है। इस बीच आज सुबह कुछ देर तक बादल जमकर बरसे। बाद में बारिश ने रिमझिम फुहारों का रूप ले लिया। बारिश के छींटे पड़ते ही तापमान में गिरावट आ गई। आज पूरे दिन ठंडी हवाएं चलने से गर्म थपेड़े नदारद रहे। गर्मी के कारण जून के पहले सप्ताह में लोग पसीने से लथपथ रहे। वहीं उमस के कारण लोगों में बेचैनी भी बढ़ गई। बारिश के साथ मौसम ने करवट बदली। वातावरण में नमी होने से गर्मी पूरी तरह से गायब हो गई। मई के महीने में भी बादल बरसते रहे। आज पूरे दिन काले मेघों के डेरा डालने से पारा तेजी से लुढक़ गया।
बताया जा रहा है कि आज हुई बारिश मानसून की एक झलक मात्र है। अगले दो-तीन दिनों में बादलों की मेहरबानी बढ़ते ही अनवरत बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। इस बीच किसानों ने मौसम का रूख भांपते हुए खेतों की ओर कदम बढ़ाया है। किसान खेतों की साफ-सफाई करने के साथ-साथ मेड़ों को दुरूस्त कर रहे हैं। अच्छी बारिश होने के बाद किसान खेतों में हल चलाते नजर आएंगे। धीरे-धीरे बादलों के बरसने से किसान खेतों में बीज का छिडक़ाव भी शुरू करेंगे। बहरहाल आज पूरे दिन मौसम बदला रहा। वहीं दिन में भी रूक-रूककर छींटे पड़ती रही।
शहर में कई जगह की सेंधमारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून। हाल ही के महीनों में शहर के भीतर अलग-अलग इलाकों में हुए चोरी की वारदात से पुलिस के नाक में दम करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। शहर के अलावा देहात थानों में भी सेंधमारी करने वाले आरोपी भी पकड़े गए हैं। पुलिस ने चोरों के शातिर चोर गिरोह की धरपकड़ के लिए सख्ती बरतने के बाद आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों को चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का षडयंत्र करते गिरफ्तार किया गया है।
गुरुवार को पे्रसवार्ता में एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि शहर के भीतर चोरी की वारदात करने की योजना बनाते हुए पुलिस ने रायपुर के राहुल देवांगन, राजेन्द्र सूर्यवंशी (लखोली), सरजूराम हलधर (स्टेशनपारा) और प्रवीण सेन (राजनंादगांव) को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ममता नगर, सेठीनगर, फरहद चौक और सोमनी क्षेत्र में चोरी करने की बात स्वीकार की है।
बताया जा रहा है कि लालबाग थाना क्षेत्र में दो प्रकरणों में राकेश टंडन का नाम भी शामिल है। वारदात में एक महिला भी शामिल है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि ममता नगर के सानवी मेडिकल स्टोर में 55 हजार, सेठीनगर के बारदाना दुकान से 17 हजार चोरी करने का गुनाह कबूल किया है। वहीं आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 22 हजार रुपए नगद जब्त किया है। पत्रकारवार्ता में सीएसपी लोकेश देवांगन और कोतवाली थाना प्रभारी वीरेन्द्र चतुर्वेदी व लालबाग थाना प्रभारी राजेश साहू शामिल थे।
घुमका पुलिस को मिले ठोस सुराग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून। ठेलकाडीह से सटे डोम्हाटोला के खार में एक नाबालिग युवती की हत्या की गुत्थी पुलिस जल्द ही सुलझा सकती है। ठेलकाडीह की कुसुम रात्रे (17 वर्ष) का शव बीते सप्ताह पुलिस को क्षत-विक्षत हालत में मिला था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मामले को हत्या से जोड़ते घटना की जांच शुरू की।
बताया जा रहा है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। 30 मई रविवार से युवती घर से लापता थी। वहीं मंगलवार एक जून की देर शाम को युवती का शव सड़ी-गली हालत में मिला। पुलिस शिनाख्ती में शव की पहचान कुसुम रात्रे ठेलकाडीह के रूप में हुई थी। बताया जा रहा है कि युवती के शव को खेत में फेंक दिया गया। जिसके चलते शव बुरी तरह से सड़ गया। बताया जा रहा है कि फारेंसिक रिपोर्ट में मौत की वजह हत्या सामने आई है।
घुमका थाना प्रभारी राजेश साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि पूरा मामला हत्या से जुड़ा हुआ है। आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि आरोपियों के संबंध में पुलिस को ठोस सुराग मिले हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस जांच में आरोपियों के कृत्य को लेकर मजबूत साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। आज-कल में पुलिस इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर सकती है।
सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद पहली नियुक्ति के लिए सियासी उठापटक शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून। राजनंादगांव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के खाली पड़े अध्यक्ष पद के लिए शासन स्तर पर नियुक्ति का कयास जोर पकड़ रहा है। बताया जा रहा है कि 17 जून को ढ़ाई साल के कार्यकाल पूरे होने के बाद किसी भी दिन राजनांदगांव समेत प्रदेश के दूसरे रिक्त सहकारी बैंक अध्यक्ष पद पर मनोनयन की सूची जारी हो सकती है। बताया जा रहा है कि राजनंादगांव सहकारी बैंक अध्यक्ष के लिए कांग्रेस के पार्टी नेताओं में काफी उठापटक भी चल रही है।
सियासी धमाचौकड़ी करते हुए दावेदार इस पद पर नियुक्ति के लिए जोरआजमाईश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि किसानों से जुड़ी शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सहकारी बैंक एक महत्वपूर्ण एजेंसी होती है। खरीफ की फसल का सीजन सिर पर खड़ा है। खेती कार्य की प्रारंभिक शुरूआत भी हो गई है। ऐसे में सरकार जल्द से जल्द अध्यक्ष के पद को भरने का मन बना चुकी है। बताया जा रहा है कि भूपेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के पूरे होते ही बड़ी राजनीतिक नियुक्तियों की शुरूआत सहकारी बैंक से ही होगी। राजनांदगांव सहकारी बैंक की बॉडी को सरकार ने भंग कर दिया है। फिलहाल कलेक्टर प्रशासक के तौर पर बैंक की जिम्मेदारी सम्हाल रहे हैं।
इधर सहकारी बैंक अध्यक्ष के लिए पूर्व जिला कांग्रेस नवाज खान का नाम चर्चा में है। इसके अलावा कुछ और कांग्रेसी नेता अध्यक्ष बनने के लिए उठापटक कर रहे हैं। अध्यक्ष की दौड़ में वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नवाज खान को हरी झंडी मिलने की पूरी संभावना है। हालांकि यह भी सच है कि उनके नाम की संभावना देखते ही शासन स्तर पर विरोध भी किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नियुक्तियों पर सीधी दखल होगी। नवाज से उनके बेहतर ताल्लुकात है। यह भी चर्चा है कि कांग्रेस के पूर्व विधायकों को भी सहकारी बैंक अध्यक्ष बनाए की अटकलें हैं। ऐसे में भोलाराम साहू भी इस पद के प्रबल दावेदार होंगे।
बताया जा रहा है कि मोहला-मानपुर की पूर्व विधायक तेजकुंवर नेताम का भी नाम चर्चा में है। राजनीतिक रूप से यह नियुक्ति बेहद महत्वपूर्ण है। सरकार की किसान संबंधित नीतिगत फैसलों को अध्यक्ष के जरिये ही मूर्त रूप दिया जाएगा। फिलहाल सहकारी बैंक अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस के भीतर घमासान शुरू हो गया है।
'राजनांदगांव, 9 जून। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि सभी अधिकारी पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें तथा योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। कोविड-19 के कारण रूके हुए कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों से संबंधित विभाग गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। कार्य की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय में रहेंगे। सोमवार को सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से कार्यालय में रहेंगे। सोमवार के बाद जिला स्तरीय अधिकारी फील्ड में नियमित निरीक्षण करेंगे। उक्त बातें कलेक्टर श्री सिन्हा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने खाद-बीज की समीक्षा करते कहा कि फसल बीमा में किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। कोविड-19 के तीसरी लहर को ध्यान में रखते कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण एवं कोरोना एप्रोप्रियट बिहेवियर का पालन जरूरी है। टीकाकरण से संबंधित भ्रांतियों को दूर करते सभी विकासखंडों में अभियान चलाए। उन्होंने कहा कि महतारी दुलार योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है।
जिसके तहत प्रदेश में कोविड-19 से हुई व्यक्तियों की मृत्यु से बेसहारा हुए बच्चों को नि:शुल्क स्कूली शिक्षा के साथ ही छात्रवृत्ति भी राज्य शासन द्वारा दी जाएगी। उन्होंने ऐसे बच्चों के चिन्हांकन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रभावित बच्चों को शीघ्र ही छात्रवृत्ति की राशि मिलना आरंभ हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के लिए शासन द्वारा 10 प्रतिशत पदों के सीमा बंधन को शिथिल किया गया है। कोविड-19 से पीडि़त शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण रूख अपनाते शीघ्र ही ऐसे प्रकरण का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों की वाजिब समस्याओं का समय पर निराकरण करें। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत ऐसे किसान जो वृक्षारोपण करना चाहेंगे या औषधीय पौधे लगाएंगे, उन्हें प्रति एकड़ 10 हजार रुपए के मान से सहायता राशि दी जाएगी। इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि सैम्पल लगातार लेना है। किसी भी गांव के कोरोना मुक्त होने पर उस गांव में दीवार लेखन करना है, जहां हाट बाजार चल रहे वहां एंटीजन टेस्ट के माध्यम से सैम्पल लें। कोई भी बिना मास्क के न रहे तथा नाक और मुंह मास्क से ढंका रहे। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों को सुरक्षित रखना है। इसके लिए आवश्यक सावधानी रखें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करें तथा कोरोना का दूसरा डोज लगाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव एन. गुरूनाथन, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
----
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने इसके अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत बैंकों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 के दौरान बैंकों ने अच्छा कार्य किया है। बैंक हितग्राहियों को अधिक से अधिक सुविधाएं और कार्य उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग अरविंद पाठकर उपस्थित रहे।
कलेक्टर सिन्हा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की समीक्षा करते कहा कि इस योजना में जितने लोगों का पंजीयन किया गया है, उनमें अधिक से अधिक लोगों का क्लेम होना चाहिए। योजना का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने का कार्य किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए लागू की गई है। इसमें किशोर और तरूण वर्गों को लक्ष्य के अनुरूप अधिक ऋण प्रदान किया गया है। शिशु वर्ग मेें भी अच्छा कार्य करें। उन्होंने कहा कि मछली पालन, पोल्ट्री फार्म, हेचरी निर्माण जैसे एक्टीविटी में अभियान चलाकर बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर लगातार कार्य करें।
कलेक्टर सिन्हा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते कहा कि बीमा राशि में आने वाली दिक्कतों को दूर करें, सभी बैंक इसके लिए कार्य करें। हितग्राहियों को इसका लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पर नाराजगी जाहिर करते कहा कि सडक़ किनारे व्यवसाय करने वालों को 10 हजार रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इसके अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराएं। उन्होंने इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर से कहा कि हैंड बुक तैयार कर सभी योजनाओं को संकलित करें। जिसमें हितग्राहियों को एक साथ सभी योजनाओं की जानकारी मिल सके।
क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग अरविंद पाठकर ने कहा कि कोरोनाकाल में बैंकों द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। कोविड-19 में छोटे-छोटे व्यवसायियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्य करें। इससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
लीड बैंक मैनेजर अजय कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि जिले का सीडी दर 47.09 है। वर्ष 2020-21 में 1256 करोड़ 8 लाख केसीसी ऋण जारी की गई है। स्टैंडअप इंडिया के अंतर्गत 2 करोड़ 16 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया है। वहीं 5 हजार 822 स्वसहायता समूह को 89 करोड़ 55 लाख रुपए का ऋण इस वर्ष दिया गया है।
उन्होंने वर्गवार बैंकों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर आरबीआई से अमितेश, नाबार्ड से सुनील एवं महाप्रबंधक जिला केन्द्रीय बैंक से सुनील वर्मा सहित बैंकर्स तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून। जिला बस मिनी बस ऑपरेटर संघ अध्यक्ष रईस अहमद शकील के नेतृत्व में मंगलवार को बस मालिकों ने कोरोनाकाल में आ रही कठिनाईयों के कारण यात्री किराया में 40 फीसदी वृद्धि, टैक्स माफ करने व बस कर्मचारियों को आर्थिक मदद प्रदान करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में श्री शकील ने कहा कि कोरोनाकाल में विगत 14 माह से यात्री वाहनों का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। वाहन मालिकों को अपनी लागत निकालना तो दूर, कर्मचारियों के वेतन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। ऊपर से कोरोना काल में डीजल का रेट काफी बढ़ गया है। यात्री वाहनों का किराया 2018 में निर्धारित किया गया था। उस समय डीजल का रेट 65 रुपए प्रति लीटर था। आज डीजल का रेट 94 रुपए को पार कर गया है। ऐसे में यात्री वाहनों का किराया 40 प्रतिशत बढ़ाया जाए। विगत 14 माह के दौरान शासन प्रशासन ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए बार-बार लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन हटने के बाद बसों के संचालन के लिए कई तरह की शर्तें रखी गई। कोरोना के अंदेशे से यात्रयिों का अभाव रहा। इन कारणों से बसों से बिल्कुल भी आय नहीं हो रही है। जिसके कारण वाहन मालिक आर्थिक रूप से टूट चुके हैं। उन्हें राहत देने के लिए दिसंबर 2021 तक यात्री कर माफ किया जाए।
श्री शकील ने ज्ञापन में कहा कि शासन द्वारा साल में सिर्फ दो माह के फिटनेस की छूट दी जाती है। सालभर बसों का संचालन होने से वर्षभर का फिटनेस की छूट प्राप्त करने के लिए आई फार्म की अनुमति दी जाए। बसों का संचालन नहीं होने से चालक, परिचालक, मिस्त्री, क्लीनर, हेल्पर, मुंशी की हालत दयनीय हो गई है। वे सब बेरोजगार हो गए हैं, जिस तरह शासन, किसानों, छोटे व्यापारियों और अन्य वर्ग को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राहत पहुंचा रही है, उसी तरह बस कर्मचारियों की भी आर्थिक मदद की जाए। मांगों के संदर्भ में पूर्व में परिवहन मंत्री से भी चर्चा हो चुकी है। इस अवसर पर अशोक जैन, जसविंदर सिंग बल, अमित शर्मा, कादिर सोलंकी एवं बालेन्द्र आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून। एनएसयूआई जिला सहसंयोजक नेहा वैष्णव के नेतृत्व में कमलादेवी राठी महाविद्यालय की प्राचार्य को उत्तर पुस्तिका जमा करने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया।
नेहा ने ज्ञापन में कहा कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा परीक्षा 2020-21 आयोजित किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक कक्षा के प्रश्न पत्र निर्धारित तिथियों में जारी किए गए तथा विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका जमा करने हेतु प्रश्न पत्र जारी किए तिथि से 10 दिनों का समय दिया गया है, लेकिन कमलादेवी राठी महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए केवल 8 दिनों का समय दिया जा रहा। इस कारण जिले के विद्यार्थी जो दूर गांव में रहते हैं तथा जो राज्य से बाहर हैं, उन्हें पोस्ट या स्वयं महाविद्यालय में जाकर उत्तर पुस्तिका जमा करने में कठिनाइयां हो रही है। उन्होंने प्राचार्य से कहा कि उत्तर पुस्तिका जमा करने की अवधि में 2 दिनों का अतिरिक्त समय प्रदान करें। ज्ञापन सौंपने के दौरान नोमिता यादव, अल्फिया बानो, मुस्कान जैन आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून। वेद में वृक्षों की अद्भूत महिमा बाताई गई है। हजारों सालों से इसकी पूजा करते हुए हमने इस विरासत को संभाला है और आगे भी यह परम्परा सत्त चलती रहेगी। अत: वृक्षारोपण करना-कराना वातावरण बनाकर प्रेरणा देना यह सब हम सभी का दायित्व है। इसमें हमारी महिला समूह की बहने बड़ी भूमिका निभा सकती है। अभी पूरे गांवों में फलदार पौधा का रोपण करे तथा अपने लिए अपने गांव के लिए फल पैदा करे तथा अधिक उत्पादन लेकर अपनी आजिविका की व्यवस्था को मजबूत करे इस कार्य में समूह की बड़ी भूमिका है तथा गांव के रूरल बिजनेस हब बनाए अर्थात अपने श्रम का नियोजन करे तथा समृद्धि को प्राप्त करें, यही गरीबी उन्मुलन का श्रेष्ठ मार्ग होगा। उक्ताशय के विचार रूरल बिजनेस हब फाऊण्डेशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रदीप गांधी ने ग्राम खम्हेरा में वृक्षारोपण के अवसर पर व्यक्त किया।
ग्राम आगमन पर पंचायत प्रतिनिधियों ने पूर्व सांसद का स्वागत किया तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन पर काजू, बादाम, कटहल का पौधा रोपण कर सभी उपस्थित 30 महिला समूह की बहनों को फलदार पौधों का वितरण किया तथा रखिया का बीज वितरण किया उसे अपने घर तथा बाड़ी में लगाने का आग्रह किया। सभी बहनों ने फलदार पौधे रोपण अभियान का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला उद्यानिकी अधिकारी राजेश शर्मा ने फलदार पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण का आग्रह किया। विधार्थी परिषद् के चींटू सोनकर ने वृक्ष की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सरपंच मानसिंग चन्द्रवंशी, पूर्व सरपंच कौशल चन्द्रवंशी, गायत्री परिवार के परिजन गोपी चन्द्रवंशी, टेकन बाई, कुसुम बाई तथा महिला समूह की बहने उपस्थित थी।
राजनांदगांव, 9 जून। पुराना बस स्टैंड स्थित अंसारी होटल के संचालक एवं हाजी मंसूर अंसारी के छोटे भाई शाहिद अंसारी (45 वर्ष) का निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। श्री अंसारी अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए। मठपारा स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में उनको सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
राजनांदगांव, 9 जून। नगर निगम की टीम ने मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग समेत नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई अभियान लगातार चला रही है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को टीम ने एक मोबाइल दुकान में नियम का उल्लंघन करने पर 5 सौ रुपए का अर्थदंड लगाया।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के उपरांत टीम द्वारा प्रतिदिन व्यापारियों को कोरोना गाईड लाइन का पालन करने समझाईस दी जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को निगम एवं पुलिस टीम द्वारा गौशालापारा में बाबा रामदेव मोबाइल दुकान में दुकानदार एवं ग्राहक द्वारा बिना मास्क लगाए लेन-देन करते पाए जाने पर 5 सौ रुपए अर्थदंड लगाया गया। इसी प्रकार गत् दिनों निर्धारित समय उपरांत लखोली रोड स्थित सलीम चिकन सेंटर द्वारा व्यवसाय करते पाए जाने पर एक हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। उक्त कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी।
राजनांदगांव, 9 जून। 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज दिग्विजय स्टेडियम के कोरोना वेक्सीनशन केन्द्र में लगाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 45 वर्ष से अधिक आयु तथा 18 से 44 वर्ष आयु के व्यक्तियों को वैक्सीन लगेगा।
राजनांदगांव, 9 जून। दलित नेता, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवं बस्तर संभाग प्रभारी अनुसूचित जाति मोर्चा के पवन मेश्राम ने बिरसा मुंडा बलिदान दिवस पर कोरोना का दूसरा टीका लगवाते लोगों से अपील करते कहा कि कोरोना का टीका लगवाएं और किसी भी अफवाह में न आएं, क्योंकि अभी भी हालात खराब है और तीसरी लहर भी आने वाली है। जितनी जल्दी लोगों को कोरोना का टीका लगेगा, उतनी जल्दी लोगों को कोरोना से लडऩे में आसानी होगी।
श्री मेश्राम ने कहा कि केंद्र सरकार अपने खर्चे से टीका लगवाएगी। इसके लिए भूपेश सरकार को केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए और पूरे प्रदेश में आम जनता का टीकाकरण हो पाए, ऐसा ठोस कदम उठाना चाहिए।-
राजनांदगांव, 9 जून। भाजपा मीडिया प्रभारी कमल सोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनतंत्र का हितैषी बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारत की जनता के हितों के लिए मोदी ने साहसिक निर्णय लिया है, जिसमें मोदी ने कहा कि राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्चा नहीं करना होगा। साथ ही 18 वर्ष की आयु को भी इस प्रक्रिया में समाहित किया जाएगा तथा समस्त भारतवासियों को केंद्र सरकार मुक्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी, ऐसा निर्णय ऐतिहासिक है। इस निर्णय पर करोड़ों भारतवासियों और जनता के बीच सार्थक संदेश मिला है। साथ 80 करोड़ गरीब परिवारों के लिए दीपावली तक मुफ्त अनाज गरीब परिवारों को वितरित किया जाएगा, यह गरीब परिवारों को संबल दिलाएगा।
भाजपा मीडिया प्रभारी श्री सोनी के अनुसार 1 मई से 18 से 44 की उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया है। इनके टीकाकरण की जिम्मेदारी राज्यों को दी गई थी। इसके बाद से ही इस पर बेजा राजनीति होने लगी थी। देश के नाम संबोधन में पीएम ने किसी भी दल या राज्य का नाम लिए बगैर एहसास करा दिया कि वैक्सीन को लेकर बेवजह की राजनीति की जा रही है, जो भारत की जनता के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। हमें हर भारतवासियों की स्वास्थ्य की चिंता करनी होगी, क्योंकि वैक्सीन ही एक ऐसा माध्यम है। जिससे करोड़ों भारतवासियों को बचाया जा सकता है। 21 जून यानी योग दिवस से 18 पार के सभी लोगों का केंद्र की ओर से मुक्त टीकाकरण लगेगा। पीएम ने परोक्ष तौर पर विपक्ष को सख्त संदेश देते कहा कि वैक्सीन पर भ्रम न फैलाएं और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ न करें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन शुरू किया था, लेकिन बार-बार कई राज्यों ने कहा कि उन्हें स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। केंद्र सरकारी सब कुछ क्यों तय करें। कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि प्राथमिकता क्यों तय हो। फिर राज्यों ने वैक्सीन को विकेंद्रीकरण की मांग की तब केंद्र ने 25 फीसदी वैक्सीन की जिम्मेदारी राज्यों पर छोड़ दी थी।
राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून। प्रदेश भाजयुमो के निर्देशानुसार जिला भाजयुमो ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के करीब 3 लाख विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर 12वीं की परीक्षा के संदर्भ में पुनर्विचार कर उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करने के नाम पर होने वाली भीड़ एकत्रीकरण पर रोक लगाने को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वाले भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ अभी कोरोना की दूसरी लहर से पूरी तरह उभरा नहीं है। विशेषज्ञ तीसरी की आशंका जता रहे हैं जिसमें बच्चों पर सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है। ऐसे समय में किसी भी स्थान पर किसी भी विषय में भीड़ लगाना कतई सुरक्षित नहीं है। छत्तीसगढ़ में 12वीं के लगभग 3 लाख विद्यार्थी परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिका ले जाएंगे, फिर वापस लाकर जमा करेंगे। उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करने की प्रक्रिया में भीड़ एकत्रित हो रही है। यह भीड़ कहीं विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों व स्टाफ के संक्रमण का कारण न बन जाए।
जिला अध्यक्ष श्री बहादुर ने बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते सीबीएससी परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया। संक्रमण को देखते बहुत से राज्यों ने 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। छत्तीसगढ़ में भी विद्यार्थियों के हित में संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते छत्तीसगढ़ में भी 12वीं की परीक्षा के विषय मे पुनर्विचार करने एवं उत्तर पुस्तिका जमा करने के नाम पर एकत्रीकरण की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर भाजयुमो ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।
मोनू ने बताया कि राज्य की भूपेश सरकार ने सिर्फ सत्ता में आने सिर्फ झूठे वायदे किए हैं, लेकिन उन्हें किसी वर्ग की चिंता नहीं है। तीसरी लहर से पहले केंद्र सरकार ने संक्रमण को देखते परीक्षा को रद्द की है। अगर भूपेश सरकार को विद्यार्थियों की चिंता होती तो अन्य राज्यों की तरह अब तक 12वीं परीक्षा को रद्द कर दी गई होती।
इस दौरान जिला भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह, प्रदेश भाजयुमो कार्यकरिणी सदस्य अनुराग चौरसिया, गोलू सूर्यवंशी, उत्तर मंडल अध्यक्ष सुमीत भाटिया, विवेक शर्मा, प्रखर श्रीवास्तव, सज्जन सिंह ठाकुर, अंशुल श्रीवास्तव, अभिषेक पांडेय, जय शर्मा, आशुतोष सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई , 9 जून। वार्ड नंबर 3 की पार्षद चंद्रिका नीलम नामदेव ने अपने वार्ड के लोगों को कोरोना से बचने मास्क, सेनेटाईजर और भाप मशीन का वितरण किया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत गंडई के पार्षदों द्वारा अपनी निधि के एक लाख रुपए से कोरोना से बचाव का सामान खरीदकर वार्डवासियों को वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में पार्षद श्रीमती नामदेव ने अपने वार्ड के 150 परिवार को मास्क, सेनेटाईजर और भाप मशीन का वितरण किया। साथ ही वार्ड के लोगों से निवेदन किया कि मास्क का उपयोग करें, समय-समय पर हाथों को साबुन से धोएं, भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचे, सेनेटाईजर का उपयोग करें, सर्दी-खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो तो भाप लें, क्योंकि लगातार कोरोना से संबंधित नई-नई बीमारियां आने लगा है। सावधानी और बचाव के सामान का उपयोग करना ही बीमारियों से बचने का एकमात्र साधन है ।