छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
कलेक्टर ने कोविड हॉस्पिटल पेंड्री का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने भविष्य में कोरोना के नए वेरियेंट आने की संभावना को देखते इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्यगत संरचना को और अधिक मजबूत बनाने कोविड-19 डेडिकेटेड मेडिकल हॉस्पिटल पेंड्री का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों की संख्या, स्टाफ नर्स, डॉक्टर सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 में स्वास्थ्य व्यवस्था हमारी पहली प्राथमिकता है। अभी कोरोना के केस में कमी आई है, लेकिन हमें आने वाले समय के लिए सचेत रहना जरूरी है। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली जाए। हॉस्पिटल में जितने संसाधन है, उसका अधिक से अधिक उपयोग होना चाहिए। वहीं तकनीकी सुविधाओं को अपग्रेड करें। उन्होंने हॉस्पिटल में बचे कार्यों का वर्क प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने कहा।
मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. रेणुका गहिने ने बताया कि बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में संचालित मेडिकल कॉलेज को पेंड्री में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ तल में नॉन कोविड हॉस्पिटल शिफ्ट किया जाएगा। वहीं तीसरे तल में कोविड मरीजों को रखा जाएगा। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि जल्द ही हॉस्पिटल शिफ्ट करें और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्लांट में आनी वाली तकनीकी समस्या को प्राथमिकता के साथ सुधार करें।
डॉ. पवन जेठानी ने बताया कि बिल्डिंग में अभी 300 बेड कोविड-19 हॉस्पिटल संचालित है। इसमें 222 ऑक्सीजनयुक्त बेड है। 78 सामान्य बेड है तथा 40 आईसीयू बेड संचालित है। 18 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल शिफ्ट होने के बाद भूतल और प्रथम तल में ओपीडी रहेगा। भूतल में पैथोलॉजी लैब, केजवल्टी वार्ड, एक्सरे रखा जाएगा। प्रथम तल में नाक, कान, गला, टीबी के मरीजों का इलाज किया जाएगा। दूसरे तल में नेत्र रोग, मनोरोग, महिला एवं प्रसूति वार्ड, शिशु रोग, हड्डी रोग विभाग होंगे। वहीं चौथे तल में ऑपरेशन थियेटर, मेडिसिन विभाग और सर्जरी विभाग के लिए आईसीयू बनाया जाएगा। तीसरे तल में कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जाएगा। कोविड हॉस्पिटल परिसर में अतिरिक्त 100 आईसीयू बेड, 50 आइसोलेशन वार्ड, 26 बिस्तर बच्चों का आईसीयू बेड बनाया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. संदीप चंद्राकर, डॉ. अजय कोसम, डीपीएम गिरीश कुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कोविड हॉस्पिटल पेंड्री का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने भविष्य में कोरोना के नए वेरियेंट आने की संभावना को देखते इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्यगत संरचना को और अधिक मजबूत बनाने कोविड-19 डेडिकेटेड मेडिकल हॉस्पिटल पेंड्री का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों की संख्या, स्टाफ नर्स, डॉक्टर सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 में स्वास्थ्य व्यवस्था हमारी पहली प्राथमिकता है। अभी कोरोना के केस में कमी आई है, लेकिन हमें आने वाले समय के लिए सचेत रहना जरूरी है। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली जाए। हॉस्पिटल में जितने संसाधन है, उसका अधिक से अधिक उपयोग होना चाहिए। वहीं तकनीकी सुविधाओं को अपग्रेड करें। उन्होंने हॉस्पिटल में बचे कार्यों का वर्क प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने कहा।
मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. रेणुका गहिने ने बताया कि बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में संचालित मेडिकल कॉलेज को पेंड्री में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ तल में नॉन कोविड हॉस्पिटल शिफ्ट किया जाएगा। वहीं तीसरे तल में कोविड मरीजों को रखा जाएगा। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि जल्द ही हॉस्पिटल शिफ्ट करें और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्लांट में आनी वाली तकनीकी समस्या को प्राथमिकता के साथ सुधार करें।
डॉ. पवन जेठानी ने बताया कि बिल्डिंग में अभी 300 बेड कोविड-19 हॉस्पिटल संचालित है। इसमें 222 ऑक्सीजनयुक्त बेड है। 78 सामान्य बेड है तथा 40 आईसीयू बेड संचालित है। 18 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल शिफ्ट होने के बाद भूतल और प्रथम तल में ओपीडी रहेगा। भूतल में पैथोलॉजी लैब, केजवल्टी वार्ड, एक्सरे रखा जाएगा। प्रथम तल में नाक, कान, गला, टीबी के मरीजों का इलाज किया जाएगा। दूसरे तल में नेत्र रोग, मनोरोग, महिला एवं प्रसूति वार्ड, शिशु रोग, हड्डी रोग विभाग होंगे। वहीं चौथे तल में ऑपरेशन थियेटर, मेडिसिन विभाग और सर्जरी विभाग के लिए आईसीयू बनाया जाएगा। तीसरे तल में कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जाएगा। कोविड हॉस्पिटल परिसर में अतिरिक्त 100 आईसीयू बेड, 50 आइसोलेशन वार्ड, 26 बिस्तर बच्चों का आईसीयू बेड बनाया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. संदीप चंद्राकर, डॉ. अजय कोसम, डीपीएम गिरीश कुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गंडई, 9 जून। जिला पंचायत क्षेत्र क्र. एक की सदस्य ममता राजेश पाल ने पैलीमेटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को मच्छरदानी का वितरण किया।
मिली जानकारी के अनुसार सन 2018 के सर्वे सूची के अनुसार मलेरिया वाले अति संवेदनशील क्षेत्रों में योजना अंतर्गत प्रत्येक परिवारों को मच्छरदानी वितरण करना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें 1 साइज, 2 साइज एवं किंग साइज शामिल है। पैलीमेटा सेक्टर में मोहगांव, ठाकुरटोला, चंपाटोला एवं जंगलपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में मच्छरदानी का वितरण स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के माध्यम से 8921 मच्छरदानी का वितरण किया जाना है। इसी योजना के तहत आज को पैलीमेटा प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में ममता राजेश पाल ने लगभग 1500 सौ मच्छरदानी का वितरण किया गया है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान ब्लॉक अंतर्गत वनांचल क्षेत्र के 4 सेक्टरों में मच्छरदानी वितरण किया जाना है। जिसमें पैलीमेटा, साल्हेवारा, बकरकट्टा एवं गातापार शामिल है। चारों सेक्टरों में 12000 परिवारों में 26000 मच्छरदानी वितरण किया जाना है। आज किए गए मच्छरदानी वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते मेडिकेट मच्छरदानी वितरण किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से भूरेलाल नागवंशी, मनहरण साहू, देवलाल पुलस्त, रोहित पुलस्त, प्रेमलाल साहू, धर्मेंद्र मंडावी, कुंभलाल मरावी, दिलीप नागवंशी, मनोज साहू, गजेंद्र साहू कार्यक्रम में उपस्थित थे।
निगम में पहुंचकर रखी समस्या, समाधान की लगाई गुहार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून। शहर के शांतिनगर वार्ड नं. 6 के बाशिंदे करीब डेढ़ साल से पेयजल की समस्या को लेकर परेशान हैं। आज बुधवार को वार्ड के लोगों ने अपनी समस्या को लेकर नगर निगम परिसर में पहुंचकर महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा। वार्ड के लोगों ने अपनी समस्या के निराकरण की मांग को लेकर गुहार लगाई।
वार्ड के लोगों ने कहा कि शहर के वार्ड नं. 6 शांतिनगर गली नं. 5 में में विगत डेढ़ वर्ष से नल में पानी नहीं आ रहा है। इससे वार्ड के लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के लोगों ने कहा कि हमारे समक्ष निस्तारी एवं पीने के पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में पूर्व मेें भी नगर निगम कार्यालय में अनेक बार आवेदन दिया गया, किन्तु समस्या का समाधान नहीं हुआ है। वार्ड के लोगों ने निवेदन करते कहा कि वार्ड नं. 6 के गली नं. 5 में पानी की समस्या का समाधान करवाएं। ज्ञापन सौंपने के दौरान मो. अमीन कुरैशी, मनोज चौबे, केशवराम उईके, माधवराम प्रजापति, दुर्गा वर्मा, बीएल नारंग, विशाल, यशवंत हट्टेवार, छबिलाल, राजेश, मुकेश, लीला मेश्राम, खुर्शीद अख्तर, अनिल मसीह, लखनलाल, रूस्तम, शिवशंकर ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल थे।
निगम में पहुंचकर रखी समस्या, समाधान की लगाई गुहार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून। शहर के शांतिनगर वार्ड नं. 6 के बाशिंदे करीब डेढ़ साल से पेयजल की समस्या को लेकर परेशान हैं। आज बुधवार को वार्ड के लोगों ने अपनी समस्या को लेकर नगर निगम परिसर में पहुंचकर महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा। वार्ड के लोगों ने अपनी समस्या के निराकरण की मांग को लेकर गुहार लगाई।
वार्ड के लोगों ने कहा कि शहर के वार्ड नं. 6 शांतिनगर गली नं. 5 में में विगत डेढ़ वर्ष से नल में पानी नहीं आ रहा है। इससे वार्ड के लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के लोगों ने कहा कि हमारे समक्ष निस्तारी एवं पीने के पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में पूर्व मेें भी नगर निगम कार्यालय में अनेक बार आवेदन दिया गया, किन्तु समस्या का समाधान नहीं हुआ है। वार्ड के लोगों ने निवेदन करते कहा कि वार्ड नं. 6 के गली नं. 5 में पानी की समस्या का समाधान करवाएं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मो. अमीन कुरैशी, मनोज चौबे, केशवराम उईके, माधवराम प्रजापति, दुर्गा वर्मा, बीएल नारंग, विशाल, यशवंत हट्टेवार, छबिलाल, राजेश, मुकेश, लीला मेश्राम, खुर्शीद अख्तर, अनिल मसीह, लखनलाल, रूस्तम, शिवशंकर ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल थे।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून। वट सावित्री पर्व को लेकर महिलाओं ने बुधवार को श्रृंगारित होकर उत्साह व श्रद्धापूर्वक वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की। सुबह से ही महिलाएं स्थानीय शीतला मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना शुरू की। पर्व के चलते महिलाओं ने वट वृक्ष पर धागा बांधते हुए परिक्रमा की। साथ ही सावित्री और सत्यवान की कथा का वाचन भी किया। महिलाओं में पर्व को लेकर उत्साह भी नजर आया। जेष्ठ अमावस्या पर आज बुधवार को वट सावित्री व्रत पर्व को पारंपरिक रूप से महिलाओं ने मनाया। इस पर्व के लिए महिलाओं ने बाजार में पहुंचकर पूजा-सामग्रियों की खरीदी की थी। बताया गया है कि वट सावित्री व्रत को सौभाग्य देने वाला पर्व माना गया है। महिलाएं सावित्री और सत्यवान का स्मरण कर इस व्रत को धारण की। आज महिलाओं ने वट वृक्ष के नीचे एकत्र होकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रसादी ग्रहण की। बुधवार को महिलाओं ने पति की दीर्घायु तथा स्वास्थ्य की कामना को लेकर वट सात्रिी की पूजा-अर्चना कर व्रत धारण की।
चंगुर्दा घाट में उखड़े विद्युत पोल, गर्मी से लोग हाल-बेहाल
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून। वनांचल गातापार इलाके में मंगलवार देर शाम को चली अंधड़ से विद्युत व्यवस्था पटरी से उतर गई। तेज आंधी से करीब आधा दर्जन विद्युत पोल गिर गए। जिसके चलते गातापार क्षेत्र के दर्जनभर गांव गुजरी रात अंधेरे में रहे। खराब मौसम के कारण विद्युत व्यवस्था लगातार बेपटरी हो रही है। विद्युत महकमे की ओर से बरसात से पूर्व मेन्टेनेंस कार्य भी किया जा रहा है। इसके बावजूद विपरीत मौसम में विद्युत सप्लाई आए दिन ठप हो रही है।
बताया जा रहा है कि गातापार के नजदीक चंगुर्दा घाट में तकरीबन 5 से 6 विद्युत खंभे गिर गए हैं, जिसके चलते गातापार में लक्षना, टेमरी, गाडाघाट समेत कई गांव की बिजली चली गई। बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग गर्मी से उबल रहे हैं। बीती रात को पूरा इलाका घने अंधेरे के आगोश में रहा। यहां यह बता दें कि गातापार इलाके में एक थाना समेत दो पुलिस के बेस कैम्प भी हैं। बिजली की कमी से सुरक्षाबलों को भी व्यवहारिक परेशानी झेलनी पड़ती है। बिजली नहीं होने की सूरत में थाना का तकनीकी सिस्टम भी बंद हो जाता है।
इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अभियंता टीके मेश्राम ने कहा कि खैरागढ़ डिवीजन के विद्युत अफसरों को समस्या से अवगत करा दिया गया है। यथाशीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी। राजनांदगांव जिले में ग्रामीण इलाकों में हर थोड़े दिन के अंतराल में बिजली गुल होने की समस्या खड़ी रहती है। मानपुर से बकरकट्टा के अंदरूनी इलाकों में भी आए दिन बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ती है।
बताया जा रहा है कि कल शाम मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चली। जिसके चलते कई खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं मौसम के करवट बदलने से विद्युत विभाग की अव्यवस्था भी उजागर हुई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 8 जून। लॉकडाउन में छूट मिलते ही अब संक्रमण फिर फैलने लगा है। हास्पिटलों में कुछ दिनों से सर्दी, खांसी व बुखार से पीडि़त मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। पिछले तीन दिन में नगर व क्षेत्र में आठ संक्रमित मरीज सामने आ गए हैं। अनलॉक होते ही शासकीय कार्यालयों, बैंक, बाजार व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भीड़ उमडऩे लगी है। संक्रमण के दूसरे दौर की त्रास्दी को देखने के बाद भी लापरवाही उजागर होने लगी है। जिससे संक्रमण का खतरा फिर बढ़ गया है।
कोरोना संक्रमण की गति पर काबू पाने के बाद जिला प्रशासन ने सुबह 6 से शाम 6 बजे तक जिले को अनलॉक कर दिया है और सभी तरह के व्यापार-व्यवसाय को प्रारंभ करने की छूट मिल गई है। शासकीय कार्यालय भी सामान्य दिनों की तरह खुलने और बंद होने लगे हैं। बैंकों के पट हमेशा की तरह खुलने लगे हैं और भीड़ भी यहां लगने लगी है। इससे नगर व क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है। लोग प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते दिख रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी सामान्य दिनों की तरह भीड़ उमड़ रही है और कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन दिन में कोरोना के 8 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इन संक्रमितों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया गया है। पिछले कुछ दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों की भीड़ उमडऩे लगी है। उनमें अधिकांश लोग सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत लेकर सामने आ रहे हैं। इधर स्वास्थ्य केन्द्रों में कारेाना जांच भी न के बराबर हो रहा है। अस्पतालों में मरीजों का उपचार सामान्य दिनों की तरह हो रहा है।
वैक्सीन पहुंचा, शुरू हुआ वैक्सीनेशन
एक सप्ताह से वैक्सीन के अभाव में ब्लॉक के स्वास्थ्य व टीकाकरण केन्द्रों में लोगों को वैक्सीन नहीं लगाया जा रहा था। वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण लोगों को टीकाकरण केन्द्रों से बिना वैक्सीन लगाए मायूस लौटना पड़ रहा था। एक सप्ताह के इंतजार के बाद रविवार की शाम वैक्सीन की प्र्याप्त स्टाक सीएचसी में पहुंच गई है। एक बार फिर टीकाकरण का काम शुरू हो गया है, लेकिन कोवैक्सीन की खेप नहीं आने से अभी भी कोवैक्सीन का पहला डोज लगाकर घूमने वालों को दूसरे डोज के लिए राह देखनी पड़ रही है।
बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए जनसामान्य को कोरेाना प्रोटोकाल का पालन व अनिवार्य रूप से टीका लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। अनलॉक होने के बाद धीरे-धीरे संक्रमण फैलने लगा है और संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं।
कांग्रेस नेता हफीज खान की अगुवाई में गौरीनगर तालाब की सफाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जून। अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान व उनके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे श्रमदान द्वारा नदी व तालाब सफाई अभियान के अंतर्गत पहले दिन मोहारा एनीकट की सफाई की गई। दूसरे दिन सफाई अभियान की इस कड़ी को जारी रखते गौरीनगर तालाब की सफाई की गई। आयोग सदस्य हफीज खान व पार्षद समद खान वार्ड की महिला समूह व सहयोगियों सहित सुबह 7 बजे गौरीनगर तालाब पहुंचकर 10 बजे तक श्रमदान कर तालाब की सफाई किया।
श्री खान ने बताया कि जिस प्रकार कल पूरी टीम द्वारा मोहरा स्थित शिवनाथ एनीकट की सफाई की गई थी व संकल्प लिया गया था उसी प्रकार आज गौरीनगर तालाब की सफाई कर संकल्प लिया गया कि तालाब को गंदा नहीं रहने देंगे। उन्होंने बताया कि तालाबों को बचाना व इन्हें साफ रखना सिर्फ शासन प्रशासन की ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। आज भी तालाब साफ करते वक्त हमें कपड़े, प्लास्टिक, डिस्पोजेबल गिलास, कांच के समान बोतले आदि मिले हैं।
इस दौरान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, पार्षद समद खान, आकाश सिंह, निर्मला यादव, अभिमन्यु मिश्रा, सतीश लाल, नरेंद्र सुलाखे, विजय यादव, जाकिर खान, नागेश बंजारे, प्रफुल्ल ताड़े, मन्नू पंचतिलक, महेश यादव, यासीन शेख, त्रिभुवन, पुनेन्द्र यादव, राम यादव, अमित, राजू राजपूत, दर्शन साहू, रवि यादव, रोहित, घासी सिन्हा, आकाश गेडाम, रवि भट्ट, अजय यादव, तामेश्वर डोंगरे, सोनू नंदेश्वर, दशरथ यादव, मन्ना यादव, शीला दुबे, मीना यादव, कमला विश्वकर्मा, दीपा यादव, संतोषी यादव आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी कांग्रेस के युवा अभिमन्यु मिश्रा ने दी।
सरकारी योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जून। जिले के नए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि उनकी कोशिश यह है कि जिले के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकारी योजनाएं पहुंचे। सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के जरिये विकास की रफ्तार को बढ़ाने पर कटिबद्ध श्री सिन्हा ने कहा कि जिले की परिस्थितियों के अनुसार योजनाएं और निर्णय किए जाएंगे, ताकि हर व्यक्ति विकास की मुख्यधारा से जुड़े। सोमवार को नए कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद श्री सिन्हा ने मीडिया से औपचारिक मुलाकात में कहा कि कोरोना से जंग लडऩे के साथ समग्र विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी की वजह से विकास की गति जरूर ढीली हुई है, जिसे अब बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राजनांदगांव को खेल नगरी के रूप में भी जाना जाता है। हॉकी की नर्सरी माने जाने वाले इस शहर के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि अधूरे दिग्विजय स्टेडियम के निर्माण को पूरा किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कहीं-कहीं भ्रांतियां फैली हुई है।
उन्होंने कहा कि मोहला-मानपुर इलाके के बाशिंदों की गलतफहमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीका इस महामारी के बचाव का सबसे महत्वपूर्ण और सशक्त जरिया है। टीके के बदौलत संक्रमण को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
इससे पहले अपना परिचय देते हुए नए कलेक्टर श्री सिन्हा ने बताया कि वह 2012 बैच के आईएएस हैं। 1997 में मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के परीक्षा में वह डिप्टी कलेक्टर चुने गए थे। उन्होंने एसडीएम के रूप में दुर्ग और रायपुर में सेवाएं दी। जिला पंचायत सीईओ के रूप में जांजगीर-चांपा जिले में कार्य किया। रायपुर नगर निगम में वह आयुक्त भी रहे। साथ ही वह मुख्य सचिव के संयुक्त सचिव भी रहे। कांग्रेस सरकार के सत्तासीन होने के बाद वह मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव के साथ-साथ जनसंपर्क विभाग के आयुक्त के रूप में भी कार्य कर रहे थे। बिलासपुर के रहने वाले श्री सिन्हा ने कहा कि किसानों से जुड़ी समस्याओं को भी वह यथासंभव निदान करने का प्रयास करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जून। नेशनल हाईवे स्थित टप्पा में मंगलवार दोपहर को मोटर साइकिल सवार एक युवक की गिरने से मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक दोपहिया वाहन में सवार था और अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसके चलते वह बुरी तरह जख्मी हो गया। अशोका कंपनी के एम्बुलेंस से राजनांदगांव अस्पताल लाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई सुपेला के युवक ओमप्रकाश ठाकुर दोपहर 12 बजे के आसपास टप्पा से गुजर रहा था। इसी दौरान मोटर साइकिल के अनियंत्रित होने से वह सडक़ में गिर गया। जख्मी होने के कारण काफी रक्तस्राव हुआ। गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। बसंतपुर अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई ठगिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तुमड़ीबोड पुलिस चौकी प्रभारी को जानकारी भेजी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। कोरोना महामारी में बच्चों को सुरक्षित और नियमित पढ़ाई से जोड़े रखने के उद्देश्य से मोहला ब्लॉक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सहयोग और मार्गदर्शन से शिक्षकों द्वारा सक्रियता के साथ और अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते बहुत से नवाचारी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर स्कूली बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मोहला ब्लॉक के शेरपार संकुल के अंतर्गत आने वाले मिडिल स्कूल माटकसा की नवाचारी शिक्षिका ज्योति उके द्वारा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शाला के खारुन टांडिया, गामिनी आर्या, जनव्ही तुमरेटी, नम्रता सोरी, पंकज रावटे, रुचि वर्मा, नीलम, ओमेश्वरी सहित अन्य बच्चों ने अपने घरों में सुरक्षित रहते विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के संदेश देते आकर्षक ड्राइंग बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शाला की शिक्षिका ज्योति उके ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण विगत डेढ़ साल से स्कूल बंद है ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इस कारण वो किसी न किसी माध्यम से बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने की कोशिश कर रही है।
विश्व पर्यावरण दिवस पर शिक्षिका ज्योति उके द्वारा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किए जाने पर एपीसी सतीश ब्यौहरे, बीईओ रोहित कुमार अम्बादे, एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसीसी खोमलाल वर्मा, संकुल समन्वयक प्रदीप मंडावी, शाला प्रमुख जगत राम साहू, मीडिया प्रभारी शेख अफजल ने खुशी व्यक्त करते शिक्षिका ज्योति उके के अभिनव प्रयासों की प्रशंसा की है।
राजनांदगांव, 7 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जंगलपुर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। शाला परिसर में कदम्ब और बादाम के पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच घनश्याम साहू, शाला प्रबंधक एवं विकास समिति के अध्यक्ष जीवन साहू, प्राचार्य शोभंजली श्रीवास्तव, व्याख्याता पूनाराम यादव एवं बीएल साहू, ठाकुरराम सोनकर, अशोक निर्मलकर एवं युवराज साहू उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। डीएमएफ समिति के अध्यक्ष कलेक्टर को नियुक्त और सांसदों को सदस्य मनोनीत करने में केंद्र के आदेश के बाद जहां कांग्रेसियों के मुंह फूले हुए हैं, वहीं भाजपा सांसदों ने आदेश के बाद संतोष जाहिर किया है।
कांग्रेसियों द्वारा कलेक्टर को जनप्रतिनिधियों से ऊपर का दर्जा दिए जाने संबंधी मंत्रियों के बयान के बाद सांसद संतोष पांडेय ने अधिकारियों के माध्यम से कृषकों, ग्रामीणों, कर्मचारियों पर किए गए कुशासन को याद दिलाया कि धान खरीदी में रकबा कम करना, रकबे की तुलना में कम धान खरीदना, मेड़ को क्षेत्रफल से अलग करना, घुमका सोसाइटी में धान बेचने के नाम पर घूस न देने से आत्महत्या करना जैसे अनगिनत उदाहरण भरे पड़े हैं। स्वयं उनके द्वारा 19 अगस्त 2019 को विकासखंड राजनांदगांव के ग्राम सहसपुरदल्ली, बाटगांव आदि ग्रामों में शाला भवन, पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए पंडाल को तहसीलदार द्वारा खड़े होकर न सिर्फ गिराया गया वरन तहस-नहस भी कर दिया गया। उपस्थ्ति ग्रामीणों को घुमका थाना में बैठाया गया। जिसकी पीड़ा आज भी ग्रामीणों में है।
ग्राम पंचायत के सचिव जो उस दिन अवकाश पर थे, उन्हें प्रकरण में संलिप्त मानते हुए एकतरफा निलंबित किया गया। उसी प्रकार मोहला विकासखंड के ग्राम भोजटोला में उप स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन पर तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रात: लोकार्पण की मनाही का आदेश दिया। उससे भी ऊपर जाते हुए शासन के इशारे पर तत्कालीन कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने अपने कार्यालय पत्र क्रमांक 5613 दिनांक 19 अगस्त 2019 के माध्यम से तानाशाही पूर्वक भाषा का प्रयोग करते बिना अनुमति के जनप्रतिनिधियों द्वारा लोकार्पण-भूमिपूजन पर प्रतिबंध लगाया। जबकि उसके बाद धड़ल्ले से मंत्रियों, विधायकों द्वारा लोकार्पण-भूमिपूजन किए गए। इन घटनाओं के उपरांत उन्होंने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के साथ प्रेसकान्फ्रेंस भी की थी। साथ ही संसद की अवमानना समिति में लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से प्रकरण का सविस्तार शिकायत दर्ज कराई गई है, जो समिति में विचाराधीन है। उसी प्रकार राजगामी संपदा की समिति सदस्य राजनांदगांव से सांसद व विधायक को हटाने का षड्यंत्र रचा जा चुका है। भूपेश सरकार के ऐसे काले कारनामों की लंबी फेहरिस्त अभी भी उनके संज्ञान में है, जिसे समय-समय पर जनता की अदालत में वे लाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। नगर निगम की टीम ने कोरोना गाईड लाइन का पालन नहीं करने वाले तीन दुकानों में कार्रवाई करते 1500 रुपए अर्थदंड वसूला। वहीं दुकानदारों को कोरोना गाईड लाइन के तहत मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाईश भी दी गई।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के उपरांत टीम द्वारा प्रतिदिन व्यापारियों को कोरोना गाईड लाइन का पालन करने समझाईस दी जा रही है। उन्होंने बताया कि दुकानों में विभिन्न क्षेत्रों से लोग समान लेने आते है, इस कारण भी मास्क लगाना अनिवार्य हो जाता है, किन्तु समझाईस के बाद भी कुछ दुकानदारों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिनके विरूद्ध प्रतिदिन अर्थदंड की कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में शनिवार को निगम एवं पुलिस की टीम द्वारा छोटू इलेक्ट्रीकल्स महामाया चौक बसंतपुर, मुन्ना ज्वेलर्स हलवाई लाइन एवं अकाली साइकिल स्टोर्स पुराना हास्पिटल रोड के संचालक द्वारा मास्क नहीं लगाने पर 5-5 सौ रुपए कुल 15 सौ रुपए अर्थदंड वसूला गया। उक्त कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी।
कचरों को नदी से बाहर निकाला
राजनांदगांव, 7 जून। शिवनाथ नदी के एनीकट के आसपास पानी में पड़े सड़े हुए कपड़े, डिस्पोजल, घास, बोतल व पुराने जूता-चप्पल को सुबह 7 से 10 बजे तक छग राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान एवं उनके सहयोगियों ने श्रमदान कर कचरों को नदी से बाहर निकालकर सफाई की।
श्री खान ने बताया कि शिवनाथ नदी एनीकट के पानी से संपूर्ण शहर के नागरिकों को पीने एवं निस्तारी के लिए दिया जाता है, किन्तु कुछ लोगों द्वारा एनीकट के आसपास शराब पीकर पानी पाउच की झिल्ली, डिस्पोजल गिलास व कांच की बोतल को पानी में फेंक दिया जाता है। साथ ही नहाने वाले नागरिकों द्वारा पुराने कपड़ों को फेंक दिया जाता है। इससे एनीकट के आसपास कचरे एकत्रित हो जाते हैं। इससे पानी दूषित हो जाता है। पानी के दूषित होने से संक्रामक बीमारी हो सकती है। एनीकट के अंदर पानी में पुराने घास हो जाने से घास सड़ जाती है और पानी से दुर्गंध आती है।
श्री खान ने बताया कि शिवनाथ नदी एनीकट मैं और मेरे सहयोगी समद खान, नारायण यादव, प्रभात गुप्ता, अवधेश प्रजापति, मनीष गौतम, आकाश सिंह बघेल, अशोक यादव, सतीश लाल, नागेश्वर बंजारे, नरेन्द्र सुलाखे, जाकिर खान, सुधाकर, अशोक शर्मा, कमलेश मेश्राम, रोशन कुमार बंशी साहू, गुडवा मेश्राम, पिन्टू साहू, सरफराज खान, कृपाराम, अनिल यादव, पुनेन्द्र, मन्नू पंचतिलक, कादिर अंसारी, पंकज गुप्ता, राजू खान, प्रकाश रामटेके, वरूण हलधर, प्रफुल्ल ताडे, आकाश सारथी, दिनेश प्रजापति, मोनू ताडे आदि ने पानी के अंदर घुसकर साफ-सफाई की।
राजनांदगांव, 7 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया है। इसी कड़ी में रविवार को छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत धर्मूटोला (कल्लुटोला) में इस योजना का आगाज किया गया।
वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में खुज्जी विधायक छन्नी साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने की। विशिष्ट अतिथिगण अध्यक्ष जनपद पंचायत किरण रविंद्र वैष्णव, जनपद पंचायत सदस्य ललित कंवर, मीना पुजेरि, रितेश जैन, प्रकाश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि हौसीलाल साहू, सरपंच एवं जनप्रतिनिधि तथा वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव एम. गुरूनाथन, एसडीएम हितेश पिस्दा एवं तहसीलदार उपस्थित थे।
अनुकंपा नियुक्ति की तीव्रगति को बताया लोकहित में भूपेश सरकार की नीति और निर्णय का प्रतिफल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन ने शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों के तीव्र निराकरण गति को लोकहित में भूपेश सरकार की नीति और निर्णय का प्रतिफल बताया।
प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी एवं प्रांतीय महामंत्री सतीश ब्यौहरे का कहना है कि दिवंगत शिक्षकों के बेसहारा परिवार को सरकार ने सहारा दिया है। सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति में 10 प्रतिशत सीलिंग को शिथिल करने का फैसला लिया था। इसी फैसले ने दिवंगत शिक्षकों के बेसहारा परिवारों की तकदीर को बदल दिया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के 500 से अधिक पुराने प्रकरण वर्षों से लंबित थे। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण 411 से अधिक शिक्षक दिवंगत हुए थे और कोरोना महामारी ने शिक्षकों को सर्वाधिक निशाना बनाया था, जो कि एक गंभीर चिंता का विषय था।
उन्होंने बताया कि फेडरेशन ने 697 दिवंगत शिक्षकों के परिवार के आश्रितों को शिक्षा विभाग द्वारा सीमित समय में अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी करने पर संतोष व्यक्त किया है। फेडरेशन का कहना है कि सरकार ने दिवंगत शिक्षक के परिवार के आश्रित सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति सांत्वना स्वरूप दिया है जो कि सीधी भर्ती (रिक्रूटमेंट) के प्रक्रियांतर्गत नहीं होता है।
अत: अनुकंपा नियुक्ति को परिवीक्षा अवधि में दिया जाना अनुचित है। फेडरेशन का कहना है कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना 28 जुलाई 2020 द्वारा परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष को संशोधित कर 3 वर्ष किया है। छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के अधिसूचना 28 जुलाई 2020 के द्वारा छत्तीसगढ़ मूलभूत नियम 22 सी (1) के स्थान पर सीधी भर्ती के पदों पर चयनित शासकीय सेवकों के लिए 3 वर्ष परिवीक्षा अवधि के दौरान उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का प्रथम वर्ष में 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष में 80 प्रतिशत तथा तृतीय वर्ष में 90 प्रतिशत स्टाइपेंड देने का प्रावधान प्रतिस्थापित किया गया है।
फेडरेशन का कहना है कि अनुकंपा नियुक्ति, किसी प्रतियोगी परीक्षा, चयन अथवा साक्षात्कार द्वारा नहीं होता है। किसी चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों के सूची की अनुशंसा अथवा मेरिट के आधार पर चयन नहीं होता है। आरक्षण रोस्टर भी लागू नहीं होता है, जब अनुकंपा नियुक्ति में सीधी भर्ती की नियमित पद्धति लागू ही नहीं होती है तो सीधी भर्ती के लिए प्रभावशील परिवीक्षा अवधि की शर्त बंधनकारी नहीं होनी चाहिए। फेडरेशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस मामले को संज्ञान में लेकर न्याय करने का अनुरोध किया है।
छग प्रदेश शिक्षक फेडरेशन राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष मुकुल साव, जिला महामंत्री पीआर झाडे, सदस्य बृजभान सिन्हा, एफआर वर्मा, वायडी साहू, जनक तिवारी, संजीव मिश्रा, भूषणलाल साव, रंजीत सिंह कुंजाम, जितेन्द्र बघेल, संगीता ब्यौहरे, नीलू झाड़े, सीमा तरार, अभिशिक्ता फंदियाल, मालती टंडन, सीएल चंद्रवंशी, देवचंद बंजारे, शिवप्रसाद जोशी, ईश्वर टंडन, अब्दुल कलीम खान, सोहन निषाद, मुकेश शुक्ला, एचके सोनसारवां, बीके गुप्ता एवं साथियों ने भी प्रांतीय पदाधिकारियों के इस अनुरोध का समर्थन किया है और अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में सीधी भर्ती के लिए प्रभावशील परिवीक्षा अवधि एवं स्टाईपेंड की शर्तों को बंधनकारी नहीं करने की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। ग्राम पंचायत भवन मनेरी में दी पृथ्वी फाउंउेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रदीप गांधी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा कर हम अपने ग्राम पंचायतों को समृद्धि के मार्ग पर ले जा सकते हैं। पर्यावरण पूरक उद्योग-धंधों के माध्यम से गांव में रोजगार सृजत तथा महिला सशक्तिकरण के माध्यम से हम संपूर्ण क्रांति के स्थान पर संपूर्ण समृद्धि का नारा दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की कमी से हमारे अनेक लोग हमसे बिछुड़ गए हैं, लेकिन पौधा शुद्ध ऑक्सीजन देता है। हम सभी भी अपने-अपने घरों में, गांवों अधिक से अधिक पेड़ लगाएं तथा धरती में शुद्ध आक्सीजन की मात्रा बढ़ाए, यह हम सभी का कर्तव्य है। आओ इस वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं तथा पर्यावरण की रक्षा करें।
इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री गांधी तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा महिला समूह की बहनों ने श्री गांधी का स्वागत करते अपनी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान श्री गांधी ने एक मंत्र महिला समूह को दी। उन्होंने समूह की बहनों को रखिया का बीज देते कहा कि इसका उत्पादन करो फिर इसकी बड़ी बनाओ और जिले में सप्लाई करो। एक बीज के अंदर तुम्हारी समृद्धि छिपी हुई है। यह प्रयोग मनेरी की बहनें प्रारंभ करो।
इस दौरान महिलाओं को बादाम, काजू, कटहल, आंवला, शहतूत के 50 पौधे प्रदान किए गए। इस दौरान सरपंच जुमतबाई, पोहनदास साहू, टीकाराम कंवर, ढालदास, घुम्मन कंवर, सोनिया साहू, बबीता, पार्वती साहू, शीला डहरे, निर्मला मंडावी, डुमेश्वरी साहू, बरनबाई साहू, निर्मला साहू, शीला डहरे, मोहन साहू तथा महिला समूह की बहनें उपस्थित थीं।
मेयर ने मुख्यमंत्री व मंत्री का जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। राज्य शासन ने राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत नगर विकास के लिए सभी नगरीय निकायों को राशि जारी किया है। इसी कड़ी में नगर निगम राजनांदगांव को उक्त योजनांतर्गत 4 करोड़ 95 लाख रुपए विकास कार्य के लिए प्रदान किया है। शासन द्वारा राशि दिए जाने पर महापौर हेमा देशमुख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया का आभार व्यक्त किया है।
महपौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि राज्य शासन द्वारा शहरों में विकास कार्य कराए जाने सभी नगरीय निकायों को राज्य प्रवर्तित योजना के तहत राशि प्रदान किया है। नगर निगम राजनांदगांव को भी लगभग 5 करोड़ रुपए की राशि मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्यीकरण, खेल मैदान एवं उद्यान निर्माण के लिए प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल जैसे गंभीर आपदा की घड़ी में भी राज्य सरकार द्वारा अपने संवेदनशीलता का परिचय देते उस संक्रामक बीमारी में लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है और अब लॉकडाउन के पश्चात शहर विकास के लिए करोड़ों रुपए की राशि प्रदान कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहृदयता का परिचय दिया है
श्रीमती देशमुख ने बताया कि राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत विकास कार्य के लिए नगर निगम राजनांदगांव को 4 करोड़ 95 लाख रुपए की राशि प्रदान की गयी है। जिसमें उद्यान निर्माण के लिए 2 करोड़ 18 लाख, मुक्तिधाम उन्नयन हेतु एक करोड़ 3 लाख, तालाब सौंदर्यीकरण हेतु एक करोड़ 63 लाख रुपए एवं खेल मैदान के लिए 11 लाख रुपए प्रदान किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि शासन निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था। जिसमें उद्यान निर्माण के तहत वार्ड नं. 4, 6, 13, 14, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 30, 36, 40, 41, 42, 43 व 49 के लिए 2 करोड़ 18 लाख रुपए, मुक्तिधाम उन्नयन के तहत वार्ड नं. 4, 5, 8, 20, 33, 34 व 45 के लिए एक करोड़ 3 लाख रुपए, तालाब सौंदर्यीकरण के तहत वार्ड नं. 1, 8, 10, 20, 22, 34, 46 व 37 के लिए एक करोड़ 63 लाख रुपए तथा खेल मैदान योजनांतर्गत वार्ड नं. 33 के लिए 11 लाख रुपए कुल 4 करोड़ 95 लाख रुपए की राशि शासन द्वारा प्रदान की गयी।
पत्नी ने लगाया था पुलिस प्रताडऩा का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। खैरागढ़ के एक युवक करन वाल्मिकी खुदकुशी मामले मेंं आखिरकार महकमे ने एक एसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। एसआई मनीष शेंडे, एएसआई अनाराम साहू और महिला आरक्षक झमित ठाकुर को तत्काल लाइन अटैच करते एसपी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि युवक के आत्महत्या किए जाने के मामले में पत्नी मोनिका वाल्मिकी ने खैरागढ़ थाना में पदस्थ कर्मियों पर प्रताडऩा के आरोप लगाए थे। पत्नी ने पुलिस पर पूछताछ के आड़ में मारपीट करने तथा 5 लाख रुपए मांगने का भी संगीन आरोप लगाया था। बताया जाता है कि पूरा मामला आबकारी विभाग के 32 लाख के गबन से जुड़ा हुआ है। गबन के मुख्य आरोपी के बयान के आधार पर करन वाल्मिकी को थाना तलब किया गया था। पत्नी समेत थाना पहुंचे युवक से पुलिस ने गबन की राशि को लेकर सवाल पूछे। बाद में घर आकर करन वाल्मिकी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
बताया जाता है कि पत्नी ने पूरे मामले में पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराते पूछताछ में पिटाई करने व रकम मांगने से आहत होकर खुदकुशी करने का आरोप लगाया। न्याय के लिए गुहार लगाते पत्नी लगातार आला अफसरों से शिकायत कर रही थी। कुछ दिन पहले खैरागढ़ के शहर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष जफर उल्लाह खान ने प्रकरण को लेकर एसपी समेत आईजी से भी शिकायत की थी।
बताया जा रहा है कि तीनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर पीडि़ता ने महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। इस मामले में कांग्रेसी नेताओं ने एसपी से मिलकर उचित कार्रवाई करने की मांग की थी। बहरहाल तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए महकमे ने घटना को लेकर जवाब भी मांगा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। जिले के नए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने सोमवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सिन्हा को निवर्तमान कलेक्टर टीके वर्मा कुर्सी तक खुद ले गए। शिष्टाचार के चलते दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते नजर आए। 2012 बैच के आईएएस श्री सिन्हा ने कार्यालयीन अवधि पर कार्यभार ग्रहण किया।
सिन्हा को निवर्तमान कलेक्टर ने राजनांदगांव जिले की भौगोलिक, सामाजिक एवं राजनीतिक स्थितियों से अवगत कराया। बताया जा रहा है कि सिन्हा को राजनांदगांव जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी सरकार ने भलीभांति सोचकर सौंपी है। 29वें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद अपने मातहत अफसरों से सिन्हा मुखातिब हुए। उनकी अगुवानी के लिए अपर कलेक्टर सीएल मारकंडेय के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों के अनुविभागीय अफसर भी पहुंचे।
दो दिन पहले राज्य सरकार ने तबादला करते सिन्हा को नांदगांव जिले की बागड़ोर सौंपी। वहीं वर्मा को राज्य सरकार ने परिवहन और खाद्य आपूर्ति विभाग में बतौर सचिव पदस्थ किया है। एक साल के कार्यकाल में श्री वर्मा ने कोरोना बीमारी से निपटने के लिए बेहतर कार्य किए। श्री सिन्हा ने वर्मा से जिले की गतिविधियों को लेकर करीब 15 मिनट अकेले में चर्चा की। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में विभागीय अफसरों की वह बैठक लेकर जिले के दौरे की शुरूआत करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जून। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के प्लान ऑफ एक्शन के अनुसरण में 5 जून को जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष विनय कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय परिसर में शासन के कोरोना संक्रमण के बचाव के निर्देशों को कठोरता से पालन करते विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। विशेष न्यायाधीश मंसूर अहमद तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण मिश्रा द्वारा न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश मंसूर अहमद ने कहा कि पर्यावरण अपने आप में जीवन के अतुलयनीय परिभाषा है। जिसके अस्तित्व में ही हमारा अस्तित्व विद्यमान है। मात्र संकल्प ही पर्यावरण की सुरक्षा का वर्तमान में आधार नहीं हो सकता है। संकल्प के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में भी हम सब को मिलकर कार्य करना होगा, क्योंकि प्रकृति की सुरक्षा करना किसी व्यक्ति विशेष या संस्था की जिम्मेदारी नहीं है। यह समुचित मानव सभ्यता की जिम्मेदारी है। विशेष न्यायाधीश मंसूर अहमद द्वारा सभी लोगों से अपील की गई है कि कोरोना संक्रमण काल में सभी लोग अपने आप को सुरक्षित रखें और अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाकर स्वयं को तथा देश को सुरक्षित करेें। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि प्राधिकरण छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष तथा न्यायमूर्ति के ई-मेगा कैंप के लक्ष्य को लेकर चल रहा है कि हर संकट की घड़ी में प्राधिकरण हर वर्ग के लोगों कि सहायता संविधान की उर्वरक पावन भूमि को साक्षी मानकर सहयोग करता रहेगा।
कोरोना काल में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्याय की मशाल को जलाकर रखा है और पर्यावरण दिवस को और सार्थक बनाते हुए समाज कल्याण विभाग जिला राजनांदगांव के सहयोग से एक विकलांग व्यक्ति को बैटरी से चलित ट्रायसाईकल तथा एक व्यक्ति को बैसाखी प्रदान करायी गई। इस काल में पैरालीगल वालिंटियर रेणु चन्द्राकर तथा जितेन्द्र कुमार पटेल द्वारा प्रयास किया गया। इस अवसर पर न्यायालय के कर्मचारी शिशुपाल सिंह ठाकुर, दिनेश ओझा, सुजित पटेल, पैरालीगल वालिंटियर अहमद कुरैशी, संजीव कुमार झा, मोहिनी साहू, रेणु चन्द्राकर, जितेन्द्र कुमार पटेल उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 6 जून। वार्ड पार्षद व आदिवासी कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष गामेंद्र नेताम के नेतृत्व में 5 जून को 10 से 12 बजे तक बढ़ती महंगाई के संबंध में मोदी सरकार के खिलाफ रेवाडीह वार्ड क्र. 22 के वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया।
श्री नेताम ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कहा कि 70 साल की गाढ़ी कमाई को मोदी सरकार ने 7 साल में लुटाई है और अब कमरतोड़ बढ़ती महंगाई दे रही है। पूरा देश अभी कोरोनाकाल में आर्थिक संकट से जूझ रहा है। सभी वर्ग में कोरोना वायरस का भय है और सभी आर्थिक तंगी के साथ बेरोजगारी है और ऊपर से मोदी सरकार महंगाई बढ़ा रही है।
प्रदर्शन में जगदीश रजक, जितेन्द्र कौशिक, उमेश राजपूत, ठाकुरराम साहू, नरेंद्र गोंड, तेजराम अरकरा, सोनू राजपूत, फूलचंद गुप्ता, हर्ष यादव, हिमांशु ठाकुर आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी वार्ड अध्यक्ष उमेश राजपूत ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जून। जिला भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी कमल सोनी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले सहित प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है। वर्ष 1972 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्थापित किया गया था। यह पहली बार वर्ष 1973 में पृथ्वी पर वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए सकारात्मक कदम उठाने और इस दिशा में दुनियाभर के लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
कुछ दशकों से पर्यावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है। जिसमें इस पर रहने वाले जीव जंतु जलवायु समेत सभी चीजें प्रदूषित हो रहे हैं। जिससे सभी के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। लोग ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें न कि पेड़ों की कटाई करें, जिस तरह से देश में विकास हो रहा है, कंट्रक्शन व निर्माण किया जा रहा है, उसके बदले कई पेड़ पौधे की कटाई बड़ी मात्रा में किए जा रहे हैं। ऐसे में कई जीवनदायिनी पेड़-पौधे ही अगर नहीं रहेंगे तो हम और हमारी आने वाली पीढ़ी कैसे रहेगी?
श्री सोनी ने आगे कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधे जरूर लगाना चाहिए और उस पौधे को हर हाल में बड़ा करने के लिए पानी देते रहना चाहिए, तभी वह पौधा वृक्ष बनकर खड़ा होगा, जो आने वाले समय में लोगों को छाया व फल प्राप्त होगा।