छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 28 फरवरी। जिले के शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व के लिए सोमवार को मंदिरों में रंग रोगन और रोशनी की व्यवस्था की गई। शिवालयों में मंगलवार को ऊं नम: शिवाय का मंत्रोच्चार गुंजायमान होगा।
कुआकोंडा के गणपति स्थित स्वयंभू शिवलिंग मंदिर में मेला का आयोजन होगा। इस दौरान भक्तजनों द्वारा विविध पूजन सामग्रियों से पूजा अर्चना की जाएगी।
बचेली/किरंदुल, 28 फरवरी। किरंदुल के ग्राम पंचायत कोड़ेनार रिंग रोड नंबर 4 में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर कू 12वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए रूद्राभिषेक, हवन पूजा किया गया।
सोमवार सुबह 8.30 बजे शिवलिंग रूद्राभिषेक किया गया, 9.30 बजे गायत्री परिवार के द्वारा पंच कुण्डीय गायत्री यज्ञ हुआ। अंत में भंडारे का आयेाजन किया गया, जिसमें नगर के श्रद्धालु शामिल हुए। इससे पूर्व रविवार को कलश यात्रा निकाली गई थी।
दंतेवाड़ा, 27 फरवरी। जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत् रविवार को जिला चिकित्सालय के बूथ में कलेक्टर दीपक सोनी ने नौनिहाल बच्चों को गोद में लेकर दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की।
पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से 1 मार्च तक चलाया जाएगा। जिसमें 28 फरवरी एवं 1 मार्च को टीम के द्वारा घर-घर भेंटकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिले में कुल 41380 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 320 बूथ बनाए गए है, जिसमें 697 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लक्षित बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
पोलियो खुराक पिलाने के लिए जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल व विकासखंड स्तर पर पोलियो बूथ बनाए गए हैं। जहां स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं एएनएम के द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी सी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. आर एल गंगेश, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश ध्रुव, डॉ. एस. मंडल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, जिला आरएमएमसीएच सलाहकार डॉ. गीतू हरित, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, आर. एम. मनोहर नाग, तुलसी साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 27 फरवरी। इस वर्ष भी 28 फरवरी को विज्ञान दिवस पर मेंढक़ा डोबरा मैदान दंतेवाड़ा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक देवती कर्मा एवं विशेष अतिथि के रूप में तुलिका कर्मा तथा कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की उपस्थिति में आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष कराया जाता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के आयोजन के साथ-साथ राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शिक्षकों के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जाएगी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् जिला स्तर पर चित्रकला, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा। प्रदर्शनी में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रतिभागी शामिल होंगे।
कल से शुरू होगा पोलियो मुक्ति अभियान
दंतेवाड़ा, 26 फरवरी। जिले में पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से शुरू किया जा रहा है। जिसमें जिले के 0 से 5 वर्ष तक के कुल 41 हजार 380 सर्वेक्षित बच्चे को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान को सफल बनाने के लिये जिले में कुल 320 बूथ बनाये गये है जिसमे 657 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही बाजार, मेला मड़ाई, उच्च जोखिम क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भवन निर्माण साइटों में कुल 9 मोबाईल टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही 8 ट्रांजिट टीम लगाई गई है।
पल्स पोलियो अभियान के मॉनिटरिंग हेतु क्षेत्र में 33 सेक्टर का गठन कर 33 पर्यवक्षेक की ड्यूटी लगाई गई है।
सीएमएचओ डॉ. जी. सी शर्मा ने बताया, भारत एक दशक से पोलियो मुक्त बना हुआ है। चूंकि पोलियो एक बहुत ही गंभीर और संक्रामक बीमारी है, इसलिए इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय यही है कि पांच साल तक के बच्चों को हमेशा पोलियो ड्रॉप पिलाते रहें। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए सुरक्षित टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए इसके अनुकूल सभी कदम उठाए गए हैं। जैसे:- बूथों पर भीड़ जमा न होने देना, दो मीटर की दूरी बनाकर रखना, मास्क पहनना, हाथ धोना और हवादार वातावरण में पोलियो खुराक पिलाना। पोलियो अभियान में इस बार ईंट भ_ों और निर्माण इलाकों में विशेष तौर पर निगरानी कर पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। यह रणनीति इसलिए बनाई गई है, क्योंकि मजदूर वर्ग के लोग काम खत्म होने के बाद जल्दी- जल्दी अपना जगह बदल लेते हैं। इसके चलते इनके बच्चे खुराक पीने से छूट जाते हैं।
बचेली, 26 फऱवरी। डीएवी पब्लिक स्कूल बचेली में शनिवार को स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में हवन-अनुष्ठान किया गया।
स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने स्वामी दयानंद सरस्वती के बारे में बताया कि वे न केवल आर्य समाज के संस्थापक थे, बल्कि वे देशभक्त होने के साथ-साथ महान चिंतक और समाज सुधारक भी थे। समाज की तरक्की के लिए कई बड़े-बड़े कार्य किए। बाल विवाह, छुआछूत, सतीप्रथा जैसे कुरीतियों को दूरकर समाज को नई दिशा दिखाई, मूर्ति पूजा और पशुबलि का विरोध किया। वर्तमान परिस्थितियों में स्वामी जी का सूत्र वाक्य वेदों की ओर लौटो हमें बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा देता है। हवन में शिक्षकों व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 26 फरवरी। जिला चिकित्सालय में जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा एवं कलेक्टर दीपक सोनी ने माँ दंतेश्वरी रिलीफ सोसाइटी के एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप मौजूद थे। सुलोचना कर्मा ने कहा कि कोरोना काल में लोगों ने बेहतर सहयोग दिया इस प्रयास से जिला कोरोना महामारी से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि ऐसा सभी जनप्रतिनिधि , जिला प्रशासन एवं आम नागरिकों के सहयोग से सम्भव हो पाया है। अंदरुनी क्षेत्रों में अब पर्याप्त एम्बुलेंस होने से सही समय पर आवश्यक सुविधा मिलेगी। ऐसे ही आगे सभी के सहयोग एवं समन्वय से निश्चित रूप से किसी भी बीमारी या घटना को हराया जा सकता है। कलेक्टर श्री सोनी ने माँ दंतेश्वरी रिलीफ सोसाइटी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ आम नागरिक, सिविल सोसायटी जुडक़र बेहतर कार्य कर रहे है। जिससे सभी चुनौतियों का बेहतर रूप से सामना कर पा रहे है। कोविड महामारी के तीसरी लहर के तहत सभी का सहयोग से जिला को सुरक्षित रखा जा सका है। उन्होंने कहा कि इसी तरह सभी के सहयोग से आगे भी नई ऊंचाइयों व विकास की ओर लेकर जाएंगे। इस अवसर पर सबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण, रिलीफ सोसाइटी के सदस्य और पत्रकार उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा, 26 फरवरी। जिले में पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से शुरू किया जाएगा, जिसमें जिले के 0 से 5 वर्ष तक के कुल 41380 सर्वेक्षित बच्चे को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी. सी शर्मा ने बताया है कि उक्त अभियान से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। समस्त विकासखण्ड में माइक्रोप्लान तैयार किया जा चुका है। इस विशेष अभियान में एक भी बच्चा वंछित न हो इसके लिए निगरानी टीम भी सक्रिय है। उक्त अभियान से संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
जिले में कुल 320 बुथ बनाये गये है जिसमे 657 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
राशि दोगुना का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 फरवरी। दंतेवाड़ा पुलिस ने चिटफण्ड कंपनियों सांई प्रकाश, बीएनपी इंडिया, एनआईसीएल के विरूद्ध दर्ज 3 अलग-अलग प्रकरणों में कंपनियों के 5 डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी डायरेक्टरों ने निवेशकों को राशि दोगुना का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर फरार हो गए थे।
पुलिस के अनुसार थाना सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा में दर्ज अपराध में सांई प्रकाश ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर रणविजय सिंह बघेल को भुवनेश्वर (ओडिशा) से तथा बीएनपी इंडिया ग्रुप आफ कंपनी चिटफंड कंपनी के आरोपी डॉयरेक्टर दयानंद सिंह को भरतपुर (राजस्थान) से तथा थाना गीदम में दर्ज अपराध में निर्मल इन्फाहोन कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के 3 डायरेक्टर क्रमश: हरीश शर्मा, अभिषेक चौहान, प्रबल प्रताप सिंह को भुवनेश्वर (ओडिशा) से लाकर 24 फरवरी को गिरफ्तार कर सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।
उक्त कंपनियों के द्वारा जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के निवेशकों को राशि जमा करने पर 6 वर्ष में राशि दोगुना देने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर परिपक्वता तिथि से पूर्व कंपनी बंद कर फरार हो गये थे।
सांई प्रकाश ग्रुप ऑफ कंपनी में 212 निवेशकों के द्वारा रकम 91,07,112 रूपये निवेश किया गया था। बीएनपी इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनी में 21 निवेशकों के द्वारा रकम 79,07.430 रूपये निवेश किया गया था। निर्मल इन्फाहोग कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी में कुल 1899 निवेशकों के द्वारा कुल रकम 2,67,09,612 रूपये निवेश किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 फरवरी । कलेक्टर दीपक सोनी गुरूवार को विकासखण्ड गीदम अंतर्गत ग्राम बड़े कारली में स्थित स्व. चमरू समन्वित कृषि प्रणाली फार्म हाउस में किसान संगोष्ठी में पहुंचे, जिसमें जिले भर के किसानों ने भी हिस्सा लिया। संगोष्ठी के पश्चात कलेक्टर ने किसानों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया।
श्री सोनी ने जिला खनिज संस्थान न्यास निधि अंतर्गत सतत् आजीविका उपार्जन हेतु किए जा रहे मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण कार्य का निरीक्षण करते हुए मशरूम उत्पादन की जानकारी ली। साथ ही हितग्राही रामप्रसाद वेको जिसने समन्वित कृषि प्रणाली से अपने बाड़ी में विभिन्न प्रकार के सब्जियों एवं फलदार पौधों का रोपण जैसे बैंगन, अमरूद, आम, पपीता, मुनगा, नारियल, शिमला मिर्च, आदि का उत्पादन का अवलोकन करते हुए श्री सोनी ने जानकारी ली और फसल उत्पादन से प्राप्त हो रहे आय के बारे में पूछा। साथ ही बायोफ्लाक्स प्रणाली से मछली पालन की प्रक्रिया को समझा।
किसान हितग्राहियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी जिसमें विभिन्न प्रकार के उत्पाद टोरा तेल, भेंडा टोपा, केउ कंद, केरा कोचई, अदरक, आलू, सुरंग कांदा, हल्दी, रखिया और तुमा इत्यादि को प्रदर्शित किया गया था। जिसे देखकर कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा कार्य की सराहना की। विकास द्वार से नदी पार के पंचायत पाहुरनार में किए गए पौधारोपण के प्रदर्शित मॉडल का अवलोकन किया। साथ ही कृषि उपकरण यंत्र की भी जानकारी ली।
इस दौरान किसानों को विभागीय कैलेण्डर, खाद्य बीज का वितरण किया गया।
कलेेेक्टर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के किसानों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य किए गए हंै। उन्होंने श्री वेको के खेत में भ्रमण कर संतोष जताया और कहा कि ऐसे ही किसान अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हंै। उन्होंने सभी किसानों को बिजनेस प्लान बनाने की समझाईश दी। जिससे कृषि क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर अच्छी आमदनी अर्जित कर सकते है। उन्होंने बताया कि शासन, प्रशासन द्वारा मैदानी स्तर पर बेहतर कार्य किए जा रहे है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है।
कलेेेक्टर ने किसानों को फसल परिवर्तन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, वृक्षारोपण से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए रागी, कोदो, कुटकी का समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है इसके बारे में भी बताया साथ ही कहा कि दलहन, तिलहन के रकबे में बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा कि किसानों को आवश्यक संसाधन उपकरण, सिचाई सुविधा इत्यादि उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने किसानों को पूना माड़ाकाल सेल के बारे में भी अवगत कराया। श्री वेको ने बताया कि मशरूम उत्पादन से 6 से 7 हजार रुपये की आमदनी हो चुकी है। 31 हजार रूपये का अमरूद का विक्रय किया गया है। साथ ही पपीता से 6 हजार, मुर्गी फार्म से 2 लाख तक की आमदनी हुई है। किसान संगोष्ठी में आये पाहुरनार के हितग्राहियों ने अपना अनुभव साझा किया कि कैसे नदी पार शासन की योजनाएं पहुंच रही है। सिंचाई की सुविधा मिल रही है। कटेकल्याण के हितग्राही ने बताया कि पहले काम के लिए लोग अन्य स्थान मे पलायन कर जाते थे परन्तु अब शासन द्वारा दी जा रही संसाधनों जैसे कृषि के लिए यंत्र आदि से घर पर ही रहकर कार्य कर अपना जीवन यापन कर रहे है। कासोली एवं गुमड़ा के हितग्राहियों ने बताया कि कैसे वे कृषि फसलों के साथ उद्यानिकी फसलों का भी उत्पादन कर रहे है।
किसान संगोष्ठी के पश्चात कलेक्टर ने किसानों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया। इस अवसर पर एसडीएम अबिनाश मिश्रा, कृषि विज्ञान केन्द्र वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नारायण साहू और कृषि उपसंचालक आनंद नेताम प्रमुख प्रमुख रूप से मौजूद थे।
थे।
राशि दोगुना का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 फरवरी। दंतेवाड़ा पुलिस ने चिटफण्ड कंपनियों सांई प्रकाश, बीएनपी इंडिया, एनआईसीएल के विरूद्ध दर्ज 3 अलग-अलग प्रकरणों में कंपनियों के 5 डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी डायरेक्टरों ने निवेशकों को राशि दोगुना का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर फरार हो गए थे।
पुलिस के अनुसार थाना सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा में दर्ज अपराध में सांई प्रकाश ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर रणविजय सिंह बघेल को भुवनेश्वर (ओडिशा) से तथा बीएनपी इंडिया ग्रुप आफ कंपनी चिटफंड कंपनी के आरोपी डॉयरेक्टर दयानंद सिंह को भरतपुर (राजस्थान) से तथा थाना गीदम में दर्ज अपराध में निर्मल इन्फाहोन कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के 3 डायरेक्टर क्रमश: हरीश शर्मा, अभिषेक चौहान, प्रबल प्रताप सिंह को भुवनेश्वर (ओडिशा) से लाकर 24 फरवरी को गिरफ्तार कर सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।
उक्त कंपनियों के द्वारा जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के निवेशकों को राशि जमा करने पर 6 वर्ष में राशि दोगुना देने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर परिपक्वता तिथि से पूर्व कंपनी बंद कर फरार हो गये थे।
सांई प्रकाश ग्रुप ऑफ कंपनी में 212 निवेशकों के द्वारा रकम 91,07,112 रूपये निवेश किया गया था। बीएनपी इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनी में 21 निवेशकों के द्वारा रकम 79,07.430 रूपये निवेश किया गया था। निर्मल इन्फाहोग कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी में कुल 1899 निवेशकों के द्वारा कुल रकम 2,67,09,612 रूपये निवेश किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 फरवरी। राज्य मुख्यालय रायपुर से चयनित स्काउट्स/गाइड्स रोवर/रेंजर का राज्य पुरस्कार जाँच शिविर 18 से 22 फरवरी तक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में आयोजित किया गया। इस पांच दिवसीय कैम्प में स्काउट गाइड के द्वारा विभिन्न प्रकार के परीक्षाएं जिसमें अनुमान लगाना, नियम, प्रतिज्ञा, गजट टेन्ट पिचिंगं, ड्रील कम्पास, पायोनियरिंग, सिन्गलिंग, नक्शा पढऩा आदि विषयों पर जांच परीक्षा हुई। इस शिविर में 46 गाइड्स, 9 रोवर, 7 रेंजर कुल 62 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मुख्य शिविर संचालक श्री पीताम्बर दास मानिकपुरी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस शिविर के ग्रेन्ड कैम्प फायर में मुख्य अतिथि के रूप में जिपं सीईओ आकाश छिकारा एवं विशिष्ट अतिथि एसडीएम अबिनाश मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा डॉ. आनंद जी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मुख्य आयुक्त स्काउट श्यामलाल शोरी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सीईओ ने कहा कि स्काउट गाइड के बच्चों को विषम परिस्थितियों में भी जीवन जीने की कला स्काउटिंग और गाइडिंग में जुडऩे से ही मिलती है। उन्होंने बच्चों को ड्यूटी टू सेल्फ ड्यूटी टू अदर की प्रेरणा दी। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भी हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया, जिससे बच्चें अपनी एक अलग पहचान बना सके।
एसडीएम अबिनाश मिश्रा ने बच्चों से अपने विद्यार्थी जीवन में स्काउटिंग के अनुभव को साझा किया और बताया कि कैसे स्काउटिंग अपने जीवन को एक सही मार्गदर्शन देता है और कहा कि अनुशासन से जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने बच्चों को इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर पुरस्कार प्राप्त करने हेतु शुभकानाएं दी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में दस से पन्द्रह अंक बोनस दिये जाते है, इसका लाभ प्रत्येक विद्यार्थियों को लेना चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा अतिथियों, स्काउट गाइड, एवं पालको का भी आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिला अयुक्त गाइड सुमित्रा शोरी, सुधा तिवारी, राजू सुन्नम, पी नेताम, ललित, गायत्री पटेल, चन्द्रशेखर शोरी, मोहन खरे, गीतांजली खरे, किरण एक्का, इन्दू, पूर्णिमा दास और शैनी रविन्द्र उपस्थित थे।
स्कूटी पर सवार थे चार युवक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 24 फरवरी। आज शाम बचेली से 10 किमी दूर भांसी क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर ट्रक व स्कूटी की भिडं़त में 1 की मौत हो गई, वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हो गये। स्कूटी पर चार युवक बैठे थे।
भांसी थाना के सामने मेन रोड पर गुरुवार की शाम करीब 4.30 बजे दस चक्का ट्रक क्र . सीजी 17 केएल 3297 लौह अयस्क लेकर जगदलपुर की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से स्कूटी, जिसमें चार व्यक्ति सवार थे, दोनों के बीच भिड़ंत हो गई।
किरंदुल निवासी अरूण कुमार कश्यप जो कि जगदलपुर से आ रहे थे, उनकी कार में चारों घायलों को बचेली के अपोलो अस्पताल में लाया गया, जिसमें भांसी पुलिस के जवान सहायक उपनिरीक्षक पात्रे, संजीव कंवार, हिरेन्द्र पुजारी, बचेली पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक चंद्रपाल कंवार ने मदद की।
अस्पताल में पिंटू ओयामी (22)फरसपाल की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं तीन घायलों में राजकुमार (19) ठोठापारा फरसपाल, जोगेन्द्र (18) गोकुल पारा फरसपाल, आकाश कुमार (21) स्कूल पारा दंतेवाड़ा का इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि यह चारों युवक बचेली के ट्रांसपोर्ट नगर के समीप आकाशनगर कंाठमंाडू के रहवासियों के लिए बनाये जा रहे आवास निर्माण में काम करते है। चारो युवक एक ही स्कूटी में सवार होते फरसपाल मड़ई में शामिल होकर आज वापस आ रहे थे, तभी यह घटना भांसी के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार स्कूटी सवार ट्रक के नीचे आ गये थे। स्कूटी के परखच्चे उड़ गये।
ज्ञात हो कि आये दिन इस मार्ग पर तेज रफ्तार के कारण हादसे हो रहे हैं। कुछ दिन पहले ही बचेली के साम्पलेक्स नाला में सडक़ दुर्घटना में ट्रक की भिड़ंत में दुपहिया सवार में एक की मौत हो गई थी व दूसरे का इलाज चल रहा है।
दंतेवाड़ा, 24 फरवरी। दंतेवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम बदलने का भाजपा ने पुरजोर विरोध किया है। इसी कड़ी में उक्त संस्था का नाम यथावत रखे जाने संबंधी ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा गया। इस दौरान भाजपा जिला संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 फरवरी। दंतेवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम बदलने का भाजपा ने पुरजोर विरोध किया है। इसी कड़ी में उक्त संस्था का नाम यथावत रखे जाने संबंधी ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा गया। इस दौरान भाजपा जिला संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 फरवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए को बुधवार को कामयाबी मिली। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ विनय कुमार के समक्ष जन मिलिशिया सदस्य ने आत्मसमर्पण किया।
मदनगीर एरिया कमेटी अंतर्गत समेली मिलिशिया सदस्य हुंगा कोड़ोपी (30) ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर आत्मसमर्पण किया। उक्त नक्सली अरनपुर थाना अंतर्गत समेली गांव का निवासी है। वह नक्सली विचारधारा के प्रचार-प्रसार में शामिल था। इसके चलते पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा 10 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था।
दन्तेवाड़ा, 23 फरवरी। जिला मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। आवेदकों ने अपने-अपने आवेदन सौंपे। इस दौरान चित्रकार संघ (इकाई दंतेवाड़ा) जो कि स्थानीय कलाकारों का संगठन है, उनकी समस्याओं से अवगत हुए। प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर ने संबंधित विभागों की ओर अग्रेषित कर तुरंत कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।
दंतेवाड़ा, 23 फरवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक ली। बैठक में पूना माड़ाकाल सेल एवं संपर्क सेल से प्राप्त आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने निर्धारित अवधि में ही आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पूना माड़ाकाल सेल से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के सबंध में विभागवार जानकारी ली तथा लंबित आवेदनों को त्वरित निराकृत करने के निर्देश दिए।
साथ ही सभी जनपद सीईओ को पूना माड़ाकाल सेल का रिकॉर्ड संधारित करने को कहा।
उन्होंने नक्सल पीडि़तों को 33 योजनाओं जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड इत्यादि का लाभ दिया जाना है उसके प्रगति के सबंध में जानकारी लेते हुए पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
श्री सोनी ने कहा कि सहयोग और समन्वय से कार्य कर शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। पशु चिकित्सा विभाग से अंडा उत्पादन, टीकाकरण एवं प्रबंधन की जानकारी ली। उन्होंने नदी पार के पंचायतों में विभाग द्वारा किये गए कार्यों के सबंध में जानकारी लेते हुए जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही छिंदनार डेनेक्स के प्रगति के सबंध में भी जानकारी ली। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, अनुविभागीय अधिकारी और अबिनाश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 23 फरवरी । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की कलेक्टर कक्ष में समीक्षा बैठक ली।
श्री सोनी ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी परस्पर सामंजस्य से कार्य करें। अपना सूचना तंत्र मजबूत करें। सोशल मीडिया में किसी प्रकार की भ्रामंक/अफवाह खबरें प्रसारित न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करें। असामाजिक तत्व पर निगरानी रखें।
कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत करना है। सरपंच, सचिव, कोटवार, पटवारी तत्काल सूचना दें ऐसी व्यवस्था निर्मित की जाये एवं प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करें।
असमाजिक तत्व पर निगरानी रखने। कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि थोड़ी से सजगता से कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर की जा सकती है। आगामी दिवसों में फागुन मड़ई का आयोजन किया जाना है इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने को कहा। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अबिनाश मिश्रा और जिले के समस्त अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 फरवरी।दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए की सफलताएं अनवरत जारी है।जिससे नक्सली संगठन को बड़ी क्षति पहुंच रही है।
इसी कड़ी में पुलिस थाना कुआकोंडा अंतर्गत में सक्रिय दो नक्सलियों ने घर वापस आइए के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और उप महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विनय कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण किया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत जन मिलिशिया सदस्य सोमड़ू मंडावी, उम्र 33 वर्ष ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर घर वापसी की। उक्त नक्सली कुआकोंडा थाना अंतर्गत ग्राम फुलपाड़ का निवासी है। वह शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने और नक्सली विचारधारा के प्रचार प्रसार में शामिल था।
इसी कड़ी में चेतना नाट्य मंडली सदस्य हिड़मा मडक़ाम, उम्र 34 वर्ष ने भी घर वापसी की। उक्त नक्सली चेतना नाट्य मंडली सदस्य के तौर पर सक्रिय था। हिड़मा कुआकोंडा थाना अंतर्गत फुलपाड़ गांव का निवासी है। उक्त व्यक्ति नक्सली विचारधारा के प्रचार प्रसार में शामिल था। इसके खिलाफ कुआकोण्डा थाने में नामजद अपराध दर्ज किए गए थे। इस सफलता में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 231 वीं बटालियन का सराहनीय योगदान था।
एनएमडीसी व जिला प्रशासन द्वारा संचालित है शिक्षण संस्थान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 22 फरवरी। दंतेवाड़ा जिला में शिक्षा के क्षेत्र में सफलतम प्रयासो में शुमार छू लो आसमान संस्था के सात छात्र-छात्राओं का चयन नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्ेस टेस्ट) मेडिकल परीक्षा 2021 में हुआ है। डॉक्टर व इंजीनियर बनने की इच्छा रखने वाले जिला के युवा को सटीक कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने इस छू लो आसमान संस्था दंतेवाड़ा में वरदान साबित हो रहा है यहॉ से बच्चे प्रतियोगिताओ की तैयारियां कर नित नई उड़ान भर रहे है।
इस संस्था से इस बार वर्ष 2021 के नीट परीक्षा में सात बच्चो का चयन हुआ है, जिसमें पीयूषा वेक, रामशिला वेक, पदमा पांडे, इंदु व आरती नेताम है साथ ही पिंटू राम को एमबीबीएस तथा सलवाम पाले को बीडीएस पाठ्यक्रम में दाखिला मिला है।
चयनित छात्राओं ने चर्चा के दौरान कहा कि वे बचपन से ही डॉक्टर बनने के सपने देखा करती थीं। परन्तु आर्थिक परस्थितियों के कारण अच्छी शिक्षण संस्थान से कोचिंग कर पाना असंभव था। उन सभी ने छू लो आसमान द्वारा दी गई बेहतरीन कोचिंग के लिए एनएमडीसी, बचेली व जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया तथा अपने और परिवार के सपने को साकार होता हुआ देख सभी काफी हर्षित हैं।ज्ञात हो अभी तीसरे चरण की काँउंसिलिंग होना शेष है जिसमें कुछ और छात्र एवं छात्राओं का चयन होने की भी संभावना है।
दंतेवाड़़ा क्षेत्र में ये एक ऐसी संस्था है जहाँ से कोचिंग के बाद बच्चे नई उंचाईयाँ छू कर डॉक्टर, इंजीनियर, सांइटिस्ट बन अपने सपनों को साकार कर रहे हैं, छू लो आसमान विद्या परिसर का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिले में शिक्षा से वंचित बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी करके सपनों को पंख दे सकें।
गौरतलब है कि एनएमडीसी बचेली एवं जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के सहयोग से बस्तर क्षेत्र के आर्थिक रूप से अक्षम छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रम जैसे विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु विषयों में उच्च अध्ययन कराने के लिए तथा तकनीकि और अकादमिक रूप में सक्षम बनाने के लिए छू लो आसमान नामक एक शिक्षण संस्थान चलाया जा रहा है। छू लो आसमान एनएमडीसी, बचेली के अंतर्गत एक सीएसआर गतिविधि है जिसका उद्देश्य शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 22 फरवरी। नगर के मुख्य मार्ग साम्पलेक्स नाला पुलिया के पास ट्रक एवं बाईक भिड़ंत होने से बाईक सवार एक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका ईलाज डिमरापाल में चल रहा। जानकारी के अनुसार घटना 21 फरवरी की शाम करीब 7.30 बजे की है। दस चक्का वाहन क्रं. सीजी 18 के 4074 भांसी की ओर जा रहा था, दुपहिया वाहन टीवीएस क्रं. सीजी 18 जे 6068 में सवार दो युवक बचेली की ओर आ रहे थे। बंगाली कैंप के साम्पलेक्स नाला के पुलिया में भिड़त हो गई।
अपोलो एम्बुलेंस में दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहॉ ईलाज के दौरान 22 वर्षीय जीलम कश्यप निवासी वार्ड 17 गंगूपारा निवासी की मौत हो गई। वही दूसरा 15 वर्षीय मंगल बट्टी गंभीर रूप घायल हो गया। सोमवार रात 10 बजे घायल मंगल को जगदलपुर के डिमरापाल भेजा गया, जहॉ ईलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार तेज थी। पुलिया के मोड़ पर दोनों की टक्कर हुई। भांसी पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक ने बताया कि बाईक सवार तेज रफ्तार में आ रहे थे, गलत साईड से आकर ट्रक से टकरा गये। वाहन चालक ने भांसी पुलिस के स्वयं को सरेंडर किया।
दस चक्का वाहनों से होने वाली यह पहली घटना नही है, पहले भी इस तरह घटना घट चुकी है। कई बार शिकायत के बाद भी ट्रक चालक मेन रोड़ में तेज रफ्तार से दौड़ाते है। साथ ही मनमाने तरीके से ट्कों को जहॉ-तहॉ खड़े कर दिया जाता है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्क्ते तोआती है साथ ही घटनाएॅ भी होती है। जिस स्थान पर यह घटना घटी है वहॉ पर पुलिया पर खतरनाक मोड़ है, साथ ही यहॉ भी ट्रके खड़ी रहती है।
लोक निर्माण विभाग की लापरवाही भी दिखाई दे रही है। मुख्य मार्ग पर गौरव पथ का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन विभाग द्वारा किसी प्रकार का साइन बोर्ड या सूचक नही है।
इस घटना को देखने के बाद मेन रोड़ हनुमान मंदिर चौक के पास नगर के वार्ड पार्षद फिरोज नवाब ने अस्थायी बैरिकेट लगाया। क्योंकि किसी प्रकार को बे्रकर सडक़ पर नही है, जिससे वाहने तेज रफतार से चलाते है और हनुमान मंदिर चैक पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। लोगों ने जिला प्रशासन से मंाग की है कि सडक़ पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाये। साथ ही पुलिस प्रशासन से भी मंाग की है कि तेज रफतार चलाने वाले चालको पर कार्यवाही करते हुए गति पर लगाम लगाई जाये।
दंतेवाड़ा, 21 फरवरी। संयुक्त जिला कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने निर्माण एजेंसियों की बैठक ली। बैठक के दौरान जिले में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन विभिन्न सडक़ों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को सुगमता पूर्वक दूरस्थ अंचलों तक पहुंचाने के लिए निर्माणाधीन सडक़ों के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य को शीघ्रता पूर्ण करें। उन्होंने निर्माण एजेंसी से अब तक की निर्माण कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने पुराने लंबित कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उपस्थित सब इंजीनियर को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में कार्य करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को प्रगतिरत कार्यों को समय पर पूर्ण करने को निर्देश दिए।इसके साथ ही अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र शुरू करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं सब इंजीनियर मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 फरवरी। प्रत्येक वर्ष की भांति जिले के विकासखण्ड गीदम के ग्राम पंचायत फरसपाल में ढोलकल पर्वत के निकट आयोजित परसुम करसाड़ (मेला) सह परसुराम ढोलकल महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का 22 फरवरी को संपन्न होगा। 21 फरवरी को महोत्सव के दौरान विभिन्न खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्थानीय विधायक श्रीमती देवती कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा एवं कलेक्टर दीपक सोनी की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विधायक एवं श्री सोनी के द्वारा नीट-2021, जेईई-2021 में जिले के चयनित छात्र-छात्राएं जिनमें जेईई-2021 में कु. जागृति श्यामले (आईआईटी मद्रास), मिथलेश नाग (एनआईटी रायपुर), मंगलू राम पोडियाम-(एनआईटी त्रिची), आशाराम नेताम (गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर), विमलेश कुमार मंडावी- (गुरुकुला कांगरी विश्वविद्यालय हरीद्वार), सनकू राम सोढी (असम युनिवर्सिटी सिलचर), विनोद कुमार पदामी एवं विरेन्द्र कुमार (गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर), कु. डॉली ध्रुव-(एनआईटी नागालैण्ड), नीट-2021 में पीयूषा वेक एवं रमशीला वेक (शासकीय मेडिकल कॉलेज रायपुर), पदमा मड़े एवं इंदु (छ.ग.इ. ऑफ मेडिकल साईस बिलासपुर) आरती नेताम (शा. मेडिकल कॉलेज जगदलपुर), पिंटू वेक (शा. मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर), सलवम पाले (शा. दंत चिकित्सा कॉलेज रायपुर) को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने अपने संबोधन में बच्चों के चयनित होने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की सराहना की।
दंतेवाड़ा, 21 फरवरी । कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन पर जिले में एनीमिया मुक्त दंतेवाड़ा अभियान की शुरुआत जिले के ग्राम पंचायत चितालूर एवं बालपेट से की गई। दोनों पंचायतों में विशेष ग्राम सभा के माध्यम से एनीमिया मुक्त दंतेवाड़ा की शुरुआत की गई। उक्त ग्राम सभा में उपस्थित समस्त ग्रामवासियों के मध्य पंचायत को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए चर्चा की गई।
स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के द्वारा एनीमिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही जिले को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए विभाग द्वारा बताए गए समस्त नियमों का पालन कर समाज में व्याप्त एनीमिया के प्रति भ्रांतियों को दूर करने की बात कही गई। उक्त शिविर में समस्त गर्भवती माताओं, पोषक माताओं, किशोरी बालिका का हिमोग्लोबिन टेस्ट किया गया इसके माध्यम से एनीमिक महिलाओं को विशेष देखभाल किया जाएगा उक्त ग्राम सभा में जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।