छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 अप्रैल। श्रीराम जन्मोत्सव एवं हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में हिन्दू नववर्ष समिति बचेली द्वारा नगर में 1 अप्रैल, शुक्रवार को नववर्ष का स्वागत करते बाईक व महिलाओ द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई।
आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर से शुरूआत कर न्यू मार्केट, गुरूद्वारा रोड़, मुख्य मार्ग होते हुए हाईटेक कॉलोनी, गुरूघासी दास चौक, श्रमवीर चौक राजीवगांधी चैक, सुभाषनगर, रेल्वे कॉलोनी, पुराना मार्केट सहित पूरे नगर में भ्रमण किया गया। रैली के माध्यम से बताया कि यह नववर्ष अपने देश समाज का गौरव एवं स्वाभिमान का प्रतीक है। बाईक रैली में मातृशक्ति का नेतृत्व प्राप्त हुआ। नवरात्रि एवं शक्ति अराधना का पर्व है अत: अपने देश की मातृशक्ति भी समाज और धर्म के कार्य में कम नही है। इसका संदेश देते हुए नववर्ष के महत्व को समाज को बताया। इस पूरी रैली में महिलाए भी शामिल रही। जय श्री राम के गूंज से पूरा नगर भक्तिमय हो गया था।
बचेली, 31 मार्च। शासकीय प्राथमिक शाला लेबरहाटमेंट बचेली में अंगना मा शिक्षा 2.0 के तहत संकुल स्तरीय मेला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा की गुणवत्ता और महत्व को बताते हुए बच्चों की माताओं को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही नई शिक्षा नीति बालवाड़ी के एलएलएन से जोड़ते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए माताओं का भी उन्मुखीकरण किया गया। बच्चों को 9 काउंटर के सभी गतिविधि को उपस्थित शिक्षिकाओं के द्वारा माताओं को समझाया गया और बच्चों से कई प्रकार की गतिविधियां कराई गई। इस दौरान संकुल प्राचार्य मीना डॉली दयाल, संकुल समन्वयक ममता सिन्हा, मास्टर ट्रेनर जरीना खातून, शिक्षिका उर्वशी सोनी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं व उनकी माताएं उपस्थित रहीं। दो स्मार्ट माताओ का चयन करते हुए सम्मानित करते पुरस्कार दिया गया।
बचेली, 31 मार्च। नगर के शिखर बाल विद्या मंदिर में राम कृष्ण सेवा संघ द्वारा सुपर्णा चाकी योग्यता सह मेधा छात्रवृत्ति प्रदान किया गया। इसके तहत विद्यालय के कक्षा एलकेजी व नर्सरी में अध्ययनरत आर्थिक रूप से पिछड़े 6 स्कूली बच्चों को 2500 रूपये छात्रवृत्ति के तहत दिये गये। मुख्य अतिथि सुजाता वेंकटश्वर्लु के द्वारा प्रधानाध्यापिका श्रीमती धुरिया की मौजूदगी में दी गई।
गौरतलब है कि पिछले तीन वर्षों से विद्यालय की पूर्व शिक्षिका स्व. सुर्पणा चाकी स्मृति में यह छात्रवृत्ति दी जा रही है। इसके तहत आर्थिक रूप से जो संपन्न नहीं है, उन बच्चों को धनराशि व प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया जाता है।
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 मार्च। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की दंतेवाड़ा ईकाई द्वारा विकासखंड मुख्यालय कटेकल्याण में गुरुवार को रैली निकाली गई। इसके उपरांत राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम प्रभारी, विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति, कमला नाग ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा बेरोजगारों को 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा चुनावी घोषणा बन कर रह गई। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बड़ी संख्या में मकान निर्माण किए गए थे। उक्त आवास निर्माण की बकाया राशि लंबे अरसे से लंबित है। उक्त बकाया राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए। इसी कड़ी में जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत संचालित विकास कार्यों में बड़ी अनियमितता बरती जा रही है। उक्त मद के विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है। कांग्रेस समर्थित सरपंचों को जिला खनिज न्यास निधि के कार्य आवंटित किए जा रहे हैं। अंतिम मांग के रूप में मनरेगा अंतर्गत किए कार्यों की बकाया मजदूरी भुगतान शीघ्र किए जाने की मांग की गई है।
उक्त 4 सूत्रीय मांगों को लेकर दंतेवाड़ा जिला इकाई द्वारा कटेकल्याण मंदिर प्रांगण से ब्लॉक मुख्यालय तक रैली निकाली गई। इसके उपरांत राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें तीन दिवस के भीतर उक्त मांगों को पूर्ण किए जाने की चेतावनी दी गई है। मांगें पूरी न होने की दशा में भाजपा द्वारा उग्र धरना और प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी महामंत्री संतोष गुप्ता,रामबाबू गौतम, पायल गुप्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह,नंदलाल मुड़ामी, ओजस्वी मंडावी,सुनीता भास्कर, सरिता उईके, जयदयाल नागेश और राधिका पोडिय़ाम मुख्य रूप से शामिल थे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
दंतेवाड़ा, 30 मार्च। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईये को बुधवार को कामयाबी मिली। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, सिद्धार्थ तिवारी और उपमहानिरीक्षक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, विनय सिंह के समक्ष दो संघम सदस्यों ने घर वापसी की। पुलिस के मुताबिक महिला संघम सदस्य आयती तेलाम (49 वर्ष) आत्मसमर्पण किया। उक्त महिला नक्सली भांसी के बुधराम पारा की निवासी है। इसके विरुद्ध पुलिस थाना भांंसी में पांच स्थायी वारंट जारी किए गए थे। इसी कड़ी में संघम सदस्य कमलू कुंजाम (37) ने भी पुलिस अफसरों के समक्ष घर वापसी की। उक्त नक्सली भांसी पुलिस थाना के माशा पारा का निवासी है। यह नक्सली भी विभिन्न वारदातों में भागीदार था, इसके चलते इस नक्सली के विरुद्ध 4 स्थाई वारंट जारी किए गए थे।
गौरतलब है कि घर वापस आइए अभियान के अंतर्गत आज पर्यंत 531 नक्सलियों ने घर वापसी की है। इनमें से 128 ईनामी नक्सली की फेहरिस्त में शामिल है।
लोन वर्राटू अभियान पर खड़े किए सवाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 मार्च। आज दंतेवाड़ा जिला अंतर्गत बचेली नगर से 10 किमी दूर ग्राम भांसी के मुख्य मार्ग पर थाना के पास फर्जी आत्मसमर्पण को लेकर जमकर बवाल हुआ। बुधवार को भांसी व धुरली के ग्रामीणों ने लोन वर्राटू अभियान पर सवाल खड़े करते हुए भांसी थाना के पास चक्काजाम किया। जिससे दंतेवाड़ा से बैलाडीला मार्ग पर कुछ घंटों के लिए बाधित रहा। चक्काजाम से दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही। ग्रामीण इस आत्मसमर्पण को फर्जी बताते रहे, साथ ही भांसी टीआई के खिलाफ भी नारेबाजी करते रहे।
दरअसल लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा जिला में कई नक्सली आत्मसर्मपण कर चुके हंै, यह पहली बार है, जब इस पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है। मंगलवार को भांसी पुलिस द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया था कि दो नक्सलियों का आत्मसर्मपण हुआ है, जिसमें एक महिला 49 वर्षीय आयती भी है, लेकिन ग्रामीण इसे फर्जी बता रहे हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझाइश दी, लेकिन ग्रामीण थाना प्रभारी को हटाने एवं आत्मसमर्पित व्यक्ति नक्सली नहीं है, इस पर अड़े रहे। ग्रामीणों द्वारा इस पूरे मामले की जांच कराने का आवेदन देने के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद चक्काजाम खुला।
———
छत्तीसगढ़ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 मार्च। समय-सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वीकृत कार्यों को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य के शुरू नहीं किये जाने पर गहरी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने आगामी 10 अप्रैल तक कार्यों में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए हैं ।अन्यथा डीएमएफ की आगामी बैठक में उक्त स्वीकृत कार्य अन्य एजेसिंयों को आबंटित किया जाएगा।
कलेक्टर द्वारा साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में शासन से एवं उच्च कार्यालय से प्राप्त आवदनों की विभागवार समीक्षा की गई। कृषि विभाग, लोक निर्माण एवं सीएमएचओ के लंबित आवदेनों पर त्वरित कार्यवाही किए जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इसी प्रकार पूना माड़ाकाल सेल में सबसे ज्यादा कृषि विभाग से संबंधित आवेदन निराकरण हेतु लंबित है जिस पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंतव्यवसायी वित्त विकास निगम के भी लंबित आवेदनों की संख्या अधिक है।
कलेक्टर ने 46 लंबित आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही किए जाने प्रकरणों में स्थल परीक्षण किए जाने हेतु मण्डल संयोजक जनपद पंचायत से सहयोग लिये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों के गोपनीय प्रतिवेदन मतांकन के दौरान उनके द्वारा प्रकरणों के निराकरण में ली गई दिलचस्पी एवं निराकरण की स्थिति का भी अवलोकन किया जाएगा। उसी आधार पर मतांकन किया जाएगा। बैठक में पूना माडक़ाल एवं संपर्क अभियान में प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा की गई।
निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि वे बिना बिजली के भवनों के कार्य पूर्ण न बताएं, श्री सोनी ने कहा कि जिन भवन में विद्युत व्यवस्था ही नहीं है तो भवन कहां से पूर्ण हुआ। उन्होंने विभागों द्वारा एएस/टीएस प्राप्त किए जाने के समय प्राक्कलन में विद्युत व्यवथा अनिवार्य रूप से शामिल करने निर्देशित किया। बैठक में मनरेगा के तहत् लंबित भुगतान की सम्यक जानकारी ली गई। उन्होंने इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया कि इस बाबत् प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि किसी भी एजेंसी का मनरेगा का भुगतान लंबित नहीं है। सभी जनपद पंचायतों को इस संबंध में निर्देशित किया गया। बैठक में एक जिला एक उत्पाद, आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों की जानकारी ली गई। समय सीमा की इस बैठक में आगामी 10 अप्रैल तक जिले में प्रत्येक जनपद पंचायतों में 5-5 गोठानों में मल्टी एक्टीविटी सेन्टर विकसित किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में भूमिहीन न्याय योजना आगामी दिनों में चैत्र नवरात्रि की आयोजन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अंत में अंतर विभागीय समन्वय पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सोनी ने शासकीय योजनाओं को लाभान्वित किये जाने के दौरान प्राप्त किये जाने वाले प्रमाण पत्रों पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को संवेदनशीलता के साथ एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा और अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अबिनाश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूूद थे।
एनएमडीसी में काम ठप, करोड़ों के नुकसान की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 29 मार्च। श्रमिक संगठनों की अखिल भारतीय हड़ताल के दूसरे दिन एनएमडीसी के संयंत्रों में उत्खनन कार्य प्रभावित हुआ। इसके चलते एनएमडीसी को करोड़ों रुपए के नुकसान का आंंकलन किया जा रहा है।
मंगलवार सुबह से ही किरंदुल स्थित बस स्टैंड चौक और परियोजना अस्पताल चौक में कर्मचारियों का जमावड़ा रहा। श्रमिक संगठनों के सदस्यों ने शासन की नीति के विरोध में नारेबाजी भी की। इस दौरान वाहनों की आवाजाही सामान्य रही।
उल्लेखनीय है कि पुलिस के जवानों द्वारा इस दौरान मुस्तैदी बरती गई। हड़ताल पर पुलिस के जवानों द्वारा नजर रखी जा रही थी, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो।
कोई बाधा नहीं- एसपी
इस मुद्दे पर पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि श्रमिक संगठनों की हड़ताल से किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ, स्थिति पूर्णत: शांतिपूर्ण रही। वाहनों का आवागमन सामान्य दिनों की तरह जारी रहा।
मजदूर संगठनों ने केंद्र सरकार के विरोध में निकाली रैली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 29 मार्च। ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर केन्द्र सरकार के जन, किसान व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ हो रहे दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को भी मजदूर संगठनों ने विरोध दर्ज कराया। दोनों परियोजना बचेली व किरंदुल में दूसरे दिन भी लौह अयस्क का उत्पादन ठप रहा।
मजदूर संगठनों के आह्वान पर नगर के व्यापारियों ने भी हड़ताल का समर्थन करते हुए अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। सब्जी मार्केट से लेकर होटल व सभी छोटे -बड़े दुकाने बंद रही। मेडिकल शॉप, अस्पताल, सरकारी कार्यालय, स्कूल व पेट्रोल पंप खुले रहे।
बचेली व किंरदुल में मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ ने बाईक व पैदल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही केन्द्र सरकार के इन नीतियो के खिलाफ में सरकार के विरूध नारेबाजी की गई।
बचेली के मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर के पास लाल मैदान में पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने सभा को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की। स्थानीय पुलिस एवं सीआईएसएफ के जवान सुरक्षा में तैनात रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 मार्च। चैत्र नवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाने के लिए इसकी तैयारियो को लेकर गायत्री सत्संग भवन बचेली में गत दिवस एक बैठक रखी गई। जिसमे बड़े जोर शोर से मनाने निर्णय लिया गया।
आगामी 2 अप्रैल से नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है। सुनील बेलचंदन ने बताया कि गायत्री परिवार शाखा भवन में 1 अप्रैल को संध्या संकल्प कराया जायेगा, 2 अप्रैल कलश स्थापित होगा। 9 दिनो तक घी व तेल से दीप प्रज्जवलित होगें। इस बीच प्रतिदिन यज्ञ भी होगे। 10 अप्रैल को कन्या भोज एवं सामूहिक महाभंडारा के आयेाजन के साथ नवरात्र की समाप्ति होगी। इसके लिए पूरी तैयारियॉ की जा रही है। कोविड संक्रमण के चलते पिछले दो वर्षो से नवरात्रि पर किसी प्रकार के बड़े आयेाजन नही हो पाये थे, लेकिन इस बार कोविड की सामान्य स्थिति है, ऐसे में श्रद्वालुओ में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 मार्च। एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली में एनएमडीसी प्रबंधन के सहयोग से अपोलो सुपरस्पेशलिस्ट मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैम्प मे अपोलो अस्पताल हैदराबाद से पधारे डॉं. मनोज कुमार अग्रवाल, हृदय रोग विषेषज्ञ, डॉं. कार्तिक पिंगले, अस्थि रोग विषेषज्ञ एवं डॉं. पी एल अभिजीत, उदर रोग (जठरांत्र रोग) विषेषज्ञ ने मरीजों का परीक्षण कर चिकित्सा परामर्ष दिया जिसका एनएमडीसी के अधिकारी, कर्मचारी, आदिवासी, नगरवासी एवं दूर-दराज के ग्रामीणों ने भी लाभ ग्रहण किया। यह मेडिकल कैम्प प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं पुन: सायंकाल 4.00 बजे से 6.30 बजे तक आयोजित किया गया। कुछ मरीजों ने विषेषज्ञों की सलाहनुसार अपनी जाँच करवाने के पश्चात जाँच रिपोर्ट को अपोलो विशेषज्ञों को पुन: दूसरे पहर मे दिखाकर चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया।
तत्पश्चात सायंकाल एनएमडीसी के टेऊनिंग इंस्टीट्यूट, मे चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली तथा परियोजना अस्पताल किरंदुल के सभी चिकित्सक उपस्थित हुए। संगोष्ठी में अपोलो अस्पताल, हैदराबाद से डॉं. मनोज कुमार अग्रवाल, हृदय रोग विषेषज्ञ ने हृदय से संबंधित बीमारियों में हो रही बढ़ोतरी के कारणो पर प्रकाष डाला तथा इस बीमारी से बचने के लिए किए जाने वाले उपाय भी बताये जैसे कि नियमित व्यायाम, जीवन शैली तथा खानपान में परिवर्तन इत्यादी। डॉं. कार्तिक पिंगले, अस्थि रोग विषेषज्ञ ने अस्थि रोग से संबंधित जानकारी दी तथा डॉं. पी एल अभिजीत, उदर रोग (जठरांत्र रोग) विशेषज्ञ ने लिवर सिरोसिस के लक्षण एवं निदान के बारे मे जानकारी दी। संगोष्ठी के अंत में एनएमडीसी अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों ने विषेषज्ञों से विभिन्न सवाल-जवाब भी किये। कार्यक्रम के अंत में एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली के मुख्य चिकित्सा प्रशासक ने संगोष्ठी में पधारे अपोलो अस्पताल, हैदराबाद के चिकित्सकों का धन्यवाद किया कि उन्होने यहां के डॉक्टरों का ज्ञानवर्धन किया। इससे पूर्व 25 मार्च को किंरदुल में यह कैंप का आयेाजन किया गया था।
विदित है कि हर एक दो माह के अंतराल में एनएमडीसी के सहयोग से अपोलो सुपरस्पेषलिस्ट मेडिकल कैम्प का आयोजन निरंतर एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली मे किया जा रहा है, जिससे यहॉं के मरीजों विशेषकर आदिवासी एवं अन्य वर्गो के मरीज जो कि बाहर जाकर सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सेवा प्राप्त करने में सक्षम नही है ऐसे मरीजों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा हैं एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों के आने से ऐसे मरीज जिन्हे निरंतर चिकित्सा परामर्ष की आवश्यकता होती है उन्हे भी इसका भरपूर लाभ प्राप्त हो रहा है। एन.एम.डी.सी.,बी.आई.ओ.एम., बचेली कॉम्पलेक्स के श्री धर्मेंद्र आचार्या, उप महाप्रबंधक (कार्मिक), ने अपोलो अस्पताल, हैदराबाद से पधारे सभी विषेषज्ञों को धन्यवाद दिया कि उन लोगों ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर बचेली एवं किरन्दुल जैसे सुदूर क्षेत्र में आकर मरीजों को अपनी सेवा प्रदान की और बताया कि एनएमडीसी बचेली कॉम्पलेक्स के मुख्य महाप्रबंधक का हमेषा यह प्रयास रहा है कि वे अपने कर्मचारियों के अलावा क्षेत्र के आदिवासी एवं अन्य लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएॅं मुहैया करा सकें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 मार्च। अखिल भारतीय साहू समाज द्वारा प्रति वर्ष पापमोचनी एकादशी (चैत्र कृष्णपक्ष एकादशी) को साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा की जयंती मनाई जाती है। जिसके प्रथम कड़ी में तहसील साहू समाज बचेली द्वारा सोमवार को भव्य शोभा एवं कलश यात्रा निकाली गई ।
शोभायात्रा का प्रारंभ गायत्री सत्संग भवन से होकर साहू सदन में समाप्त हुआ। इस शोभा यात्रा में समाज के महिलाओं और बालिकाओं द्वारा कलश लेकर कर्मा माता की जयकारों के साथ नगर भ्रमण करते हुए शोभा यात्रा पूरी किये। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र आचार्य ,उप महाप्रबंधक(कार्मिक) एनएमडीसी बचेली एवं श्रीमती रूबी आचार्य द्वारा गायत्री सत्संग भवन में माता कर्मा की पूजा अर्चना एवं कलश पूजन कर शोभा यात्रा को प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर साहू समाज बचेली के समस्त पदाधिकारी,महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहें।साहू समाज बचेली के अध्यक्ष कमलेश साहू द्वारा जानकारी दी गई कि माता कर्मा जयंती का मुख्य आयोजन बुधवार को साहू सदन बचेली में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है।जिसमे दीप ज्योति बालिका मानस मंडली धनोरा(गुरुर) द्वारा रामचरित मानस का पाठ किया जाएगा।
शीघ्र बनाये ताकि आवागमन में हो सुविधा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 मार्च। दंतेवाड़ा के पाढ़ापुर से कोड़ेनार तक कुछ किमी सडक़ की हालत खराब है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मंाग की है कि अधूरा सडक़ को जल्द से जल्द बनाया जाये, ताकि आवागमन में सुविधा हो।
दंतेवाड़ा जिला के ग्राम पाढ़ापुर से लेकर पटेलपारा होते हुए ग्राम कोड़ेनार तक करीब 7 किमी लंबी यह सडक़ प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत बनाया गया है। वर्तमान में पंचायत भवन से लेकर पटेलपारा एवं भीमापारा तक सडक़ पक्का है, आगे कुछ किमी कच्ची सडक़ है। मार्ग पर पत्थर, गिट्टी उखड़ चुके है, उबड़ खाबड़ होने के कारण ग्रामीण आदिवासी लोगो को आवागमन में परेशानी हो रही है। बचा हुआ कुछ किमी तक मार्ग के बनने से आवागमन में ग्रामीणो को सुविधा होगी। साथ ही बचेली से किंरदुल जाने के लिए सडक़ मार्ग की दूरी कम होगी। वर्तमान में बचेली से किंरदुल जाने के लिए दो मार्ग है जिसमे मुख्य मार्ग के अलावा यह एक है मार्ग है जो खराब स्थिति में है।
मेन रोड़ से पाढ़ापुर, बेनपाल, कड़मपाल, रेल्वे कॉलोनी होते हुए किरंदुल पहुॅचते है। मुख्य मार्ग में खतरनाक मोड़ व ट्रैफिक रहता है। ऐसे में पाढ़ापुर से कोड़ेनार तक का यह दूसरा मार्ग बनने से ग्रामीणा के अलावा अन्य लोगो को भी सुविधा होगी।
यह क्षेत्र एनएमडीसी बचेली व किंरदुल परियोजना के सीएसआर के अंतर्गत आता है, इसके बावजूदर सडक़ की यह स्थिति है। ग्रामीण आदिवासियों ने प्रशासन से मंाग की है कि अधूरा सडक़ को जल्द से जल्द बनाया जाये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किंरदुल, 29 मार्च। केन्द्र सरकार के जन व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के दो दिवसीय 28 व 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान पर दंतेवाड़ा जिला के एनएमडीसी लौह अयस्क की बचेली व किरंदुल परियोजना में सक्रिय श्रमिक संघ मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) द्वारा पूर्ण समर्थन देते हड़ताल किया जा रहा है। जिससे दोनों परियोजना में काम प्रभावित रहा।
बचेली में केन्द्र सरकार का पुतला दहन
बचेली नगर के हनुमान मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर एमएमडब्ल्यूयू एवं कंाग्रेस के द्वारा जनविरोधी नीतियों के खिलाफ केन्द्र सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। साथ ही केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही श्रमिको के द्वारा बाईक रैली भी निकाली गई।
इस देशव्यापी हड़ताल में दोनो यूनियन द्वारा किये जा रहे हड़ताल के समर्थन में दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा दोनो ही परियोजना बचेली व किरंदुल पहुंची। वहां पहुंचकर उत्साहवर्धन किया। जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंदिरा शर्मा, बचेली नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूजा साव, किंरदुल में पालिकाध्यक्ष मृणाल राय व अन्य कांग्रेसी भी मौजूद रहे।
किंरदुल में पहुॅची विधायक ने पंडाल पहुंचकर श्रमिको का उत्साहवर्धन किया तथा एमएमडब्ल्यूयू के सदस्यों के साथ बाईक रैली के रूप में नगर भ्रमण किया गया।
मजदूर संगठनों का कहना है कि इन दो दिनों 28 व 29 मार्च को बचेली व किरंदुल दोनों परियोजना में लौह अयस्क का उत्पादन पूरी तरह से बंद रहेगा। जिससे एनएमडीसी को करोड़ों रूपये का नुकसान होगा।
बचेली में इंटक यूनियन के अध्यक्ष देवाशीष पॉल, सचिव आशीष यादव, एसकेएमएस यूनियन के अध्यक्ष बलवंत कौशल, सचिव टीजे शंकरराव, किंरदुल में इंटक के अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव एके सिंह, एसकेएमएस के राजेश संधु, केसाजी, बचेली में राजेश दुबे, जागेश्वर प्रसाद, राजेश मंडल सहित अन्य श्रमिक मौजूद होकर जमकर नारेबाजी की।
किंरदुल एमएमडब्ल्यूयू के पदाधिकारियो ने बताया कि मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन इंटक शाखा किरंदुल द्वारा राष्ट्व्यापी हड़ताल का पूर्ण समर्थन देते हुए 13 सूत्रीय मंागो को लेकर हड़ताल किया जा रहा है। इन मांगों में एनएमडीसी आयरन एंड स्टील प्लांट, नगरनार और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के रणनीतिक विनिवेश के निर्णय को तत्काल वापस लेना। श्रम संहिताओं को समाप्त करना, ईडीएसए को समाप्त करना।संयुक्त किसान मोर्चा के कृषि कानूनों को निरस्त करने के बाद, मांगों के 6 सूत्री चार्टर को स्वीकार करने।किसी भी रूप में निजीकरण बंद करो और एनएमपी को खत्म करो। गैर-आयकर भुगतान करने वाले परिवारों को प्रति माह 7500 रुपये की खाद्य और आय सहायता। मनरेगा के लिए आवंटन में वृद्धि और शहरी क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना का विस्तार। इसके अलावाराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए धन कर आदि के माध्यम से अमीरों पर कर लगाकर कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोगिताओं में सार्वजनिक निवेश में वृद्धि। पेट्रोलियम उत्पाद पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में पर्याप्त कमी और मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए ठोस उपाय। ठेका श्रमिकों, योजना श्रमिकों का नियमितीकरण और सभी के लिए समान काम के लिए समान वेतन। एनपीएस को रद्द करना और पुरानी पेंशन की बहाली, कर्मचारी पेंशन योजना के तहत न्यूनतम पेंशन में पर्याप्त वृद्धि आदि हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 28 मार्च। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिले के मंदिर परिसर स्थित मेढका डोबरा स्थल में 351 जोड़ों ने मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधे।
विधायक देवती कर्मा ने गोंडी भाषा में संबोधित करते हुए परिणय सूत्र में बंधे नव जोड़ों को बधाई व शुभकामनाएं दी। कलेक्टर दीपक सोनी ने भी वर वधु को उनके जीवन के नए पढ़ाव में कदम रखने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा संचालित कन्या विवाह योजना गरीब परिवार की कन्याओं के लिए विशेष प्रयास है। लोग योजना का लाभ लेने जागरूक हो रहें है। ऐसी बहुत सी योजनाएं है जिनका लाभ ले। इसी तरह पूना माड़ाकाल का सपना साकार करने अग्रसर हो रहें हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने भी नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया तथा उनके सुखमय जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत 348 जोड़े ने हिन्दू रीतिरिवाज से विवाह किए, जिनमें से 8 आत्मसमर्पित जोड़े भी शामिल है। तीन जोड़ों का विवाह ईसाई रीति से कराया गया।
इस अवसर पर वर-वधु को विभाग द्वारा सामग्री में बर्तन, गद्दा, काली मोती की माला चांदी की पेण्डल सहित, चांदी की बिछिया, चांदी के पायल, श्रृगार सामग्री का सेट, प्लास्टिक कुर्सी, टार्च, टेबल पंखा, हाथ घड़ी, चटाई, प्रेशर कुकर,(6 लीटर), स्टील ड्रम, स्टील परात, वैवाहिक साड़ी, धोती कुरता, साफा एवं गठजोड़, चुनरी जूता चप्पल, टीन की पेटी, चादर, तकिया, जैसी गृहस्थ की सामान दी गई। वधु को चांदी की मंगलसूत्र तथा बिछिया भी विशेष उपहार के रूप में भेंट की गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर, नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और महिला बाल विकास अधिकारी वरूण नागेश सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 28 मार्च। दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना अंतर्गत नाबालिग से बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस थाने में दो नाबालिग लड़कियों द्वारा बलात्कार की शिकायत प्रस्तुत की गई है। इनमें एक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, वही दूसरे प्रकरण में आरोपी की तलाश जारी है। थाना प्रभारी खोमन भंडारी ने बताया कि मामले में विवेचना जारी है। शीघ्र ही दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
दंतेवाड़ा, 28 मार्च। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 27 मार्च को मेढका डोबरा मैदान दतेवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में 35ा जोड़ों का विवाह सम्पन्न करवाया गया,जिसमें एक जोड़े के शासकीय कर्मचारी तथा पूर्व विवाहित होने संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर ही जाँच करवाई गई।
शिकायत थी कि जोड़े द्वारा गलत स्व-घोषणा पत्र भरकर योजना का लाभ लेने के लिये शामिल हुये हैं। इस जोड़े में पति और पत्नी शासकीय कर्मचारी होने की शिकायत मिली थी। तत्काल रूप से जिला प्रशासन द्वारा इस शिकायत की जाँच की गई, जिसमें युवती और युवक द्वारा गलत जानकारी प्रस्तुत करने की पुष्टि हुई है और उक्त जोड़े को योजना अंतर्गत कोई लाभ प्रदान नहीं किया गया। इसके फलस्वरूप इनके विरुद्ध संबंधित विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
सत्यापन कार्य के लिये जिम्मेदार महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को स्पष्टीकरण जारी किया गया है।
इस तरह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत इन्हें कोई लाभ या सामग्री प्रदान नहीं की गई है। भ्रामक जानकारी देकर लाभ लेने का प्रयास कर रहे एक जोड़े का प्रयास विफल कर दिया गया।
विधायक ने भी हड़ताल को दिया समर्थन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किंरदुल, 28 मार्च। केन्द्र सरकार के जन व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के दो दिवसीय 28 व 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान पर दंतेवाड़ा जिला के एनएमडीसी लौह अयस्क की बचेली व किरंदुल परियोजना में सक्रिय श्रमिक संघ मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) द्वारा पूर्ण समर्थन देते हड़ताल किया जा रहा है। जिससे दोनों परियोजना में काम प्रभावित रहा।
बचेली में केन्द्र सरकार का पुतला दहन
बचेली नगर के हनुमान मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर एमएमडब्ल्यूयू एवं कंाग्रेस के द्वारा जनविरोधी नीतियों के खिलाफ केन्द्र सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। साथ ही केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही श्रमिको के द्वारा बाईक रैली भी निकाली गई।
इस देशव्यापी हड़ताल में दोनो यूनियन द्वारा किये जा रहे हड़ताल के समर्थन में दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा दोनो ही परियोजना बचेली व किरंदुल पहुंची। वहां पहुंचकर उत्साहवर्धन किया। जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंदिरा शर्मा, बचेली नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूजा साव, किंरदुल में पालिकाध्यक्ष मृणाल राय व अन्य कांग्रेसी भी मौजूद रहे।
किंरदुल में पहुॅची विधायक ने पंडाल पहुंचकर श्रमिको का उत्साहवर्धन किया तथा एमएमडब्ल्यूयू के सदस्यों के साथ बाईक रैली के रूप में नगर भ्रमण किया गया।
मजदूर संगठनों का कहना है कि इन दो दिनों 28 व 29 मार्च को बचेली व किरंदुल दोनों परियोजना में लौह अयस्क का उत्पादन पूरी तरह से बंद रहेगा। जिससे एनएमडीसी को करोड़ों रूपये का नुकसान होगा।
बचेली में इंटक यूनियन के अध्यक्ष देवाशीष पॉल, सचिव आशीष यादव, एसकेएमएस यूनियन के अध्यक्ष बलवंत कौशल, सचिव टीजे शंकरराव, किंरदुल में इंटक के अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव एके सिंह, एसकेएमएस के राजेश संधु, केसाजी, बचेली में राजेश दुबे, जागेश्वर प्रसाद, राजेश मंडल सहित अन्य श्रमिक मौजूद होकर जमकर नारेबाजी की।
किंरदुल एमएमडब्ल्यूयू के पदाधिकारियो ने बताया कि मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन इंटक शाखा किरंदुल द्वारा राष्ट्व्यापी हड़ताल का पूर्ण समर्थन देते हुए 13 सूत्रीय मंागो को लेकर हड़ताल किया जा रहा है। इन मांगों में एनएमडीसी आयरन एंड स्टील प्लांट, नगरनार और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के रणनीतिक विनिवेश के निर्णय को तत्काल वापस लेना। श्रम संहिताओं को समाप्त करना, ईडीएसए को समाप्त करना।संयुक्त किसान मोर्चा के कृषि कानूनों को निरस्त करने के बाद, मांगों के 6 सूत्री चार्टर को स्वीकार करने।किसी भी रूप में निजीकरण बंद करो और एनएमपी को खत्म करो। गैर-आयकर भुगतान करने वाले परिवारों को प्रति माह 7500 रुपये की खाद्य और आय सहायता। मनरेगा के लिए आवंटन में वृद्धि और शहरी क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना का विस्तार। इसके अलावाराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए धन कर आदि के माध्यम से अमीरों पर कर लगाकर कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोगिताओं में सार्वजनिक निवेश में वृद्धि। पेट्रोलियम उत्पाद पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में पर्याप्त कमी और मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए ठोस उपाय। ठेका श्रमिकों, योजना श्रमिकों का नियमितीकरण और सभी के लिए समान काम के लिए समान वेतन। एनपीएस को रद्द करना और पुरानी पेंशन की बहाली, कर्मचारी पेंशन योजना के तहत न्यूनतम पेंशन में पर्याप्त वृद्धि आदि हैं।
एनएमडीसी ने की श्रमिक संघों से भाग न लेने की अपील
बचेली, 27 मार्च। केन्द्र सरकार की जन व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 28 व 29 मार्च को दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल होगा। जिसमें दंतेवाड़ा जिला के एनएमडीसी परियोजना में सक्रिय दो श्रमिक संघ मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन इंटक एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ भी हड़ताल करेगी। जिस पर एनएमडीसी प्रबंधन ने हड़ताल में भाग ने लेने की अपील की है।
मुख्यालय हैदराबाद से कार्मिक एवं विधि विभाग के अधिशासी निदेशक के प्रवीण कुमार द्वारा जारी अपील नोटिस में कहा गया है कि एनएमडीसी में कार्यरत यूनियनों के द्वारा यह सूचित किया गया है कि वे मुख्य रूप से भारत सरकार से संबंधित नीतिगत मामलों पर आईडी अधिनियम 1947 के प्रावधानों के अनुसार दो दिवसीय हड़ताल रखेंगे।
एनएमडीसी में कार्यरत यूनियनों के द्वारा यह सूचित किया गया है कि वे मुख्य रूप से भारत सरकार से संबंधित नीतिगत मामलों पर आईडी अधिनियम, 1947 के प्रावधानों के अनुसार 28.03.2022 (सोमवार) और 29.03.2022 (मंगलवार) को दो दिवसीय हड़ताल रखेंगे।
सभी कर्मचारियों को ज्ञात है कि अगले कुछ दिनों में वित्तीय वर्ष समाप्त होने जा रहा है और सभी उत्पादन इकाइयां उत्पादन गतिविधियों को गंभीरतापूर्वक कर रही हैं ताकि इस वर्ष के लिए निर्धारित उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। हमारी उत्पादन परियोजनाएं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित होने के कारण वर्ष के दौरान पहले से ही विभिन्न बाह्य कारणोंवश उत्पादन और प्रेषण में कई रुकावटों का सामना कर चुकी हैं जो कि हमारे नियंत्रण से बाहर हैं।
ऐसे समय में प्रस्तावित आम हड़ताल न केवल उत्पादन और प्रेषण को प्रभावित करेगी बल्कि उक्त हड़ताल में भाग लेने वाले कर्मचारियों के मजदूरी को भी प्रभावित करेगी। चूंकि वित्त वर्ष 2021-22 के समाप्त होने में कुछ दिन बचे हैं, और हम उत्पादन और प्रेषण में ऐतिहासिक बेंचमार्क हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं जिससे कि हमारी कंपनी को नई ऊंचाईयाँ प्राप्त होगी। दो दिनों की प्रस्तावित हड़ताल से हमारे उत्पादन में बड़ी बाधा आएगी जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है।
सभी कर्मचारियों को यह जानकारी दी जाती है कि मामला कन्सीलियेशन हेतु संबंधित प्राधिकारियों के समक्ष पहले से ही विचाराधीन है। प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल न केवल हमारे उत्पादन में बाधा पहुँचाएगी और हमारी उत्पादन योजना पर प्रभाव पड़ेगा अपितु इससे सौहार्दपूर्ण वातावरण भी कमजोर होगा। इसके अतिरिक्त, हड़ताल में भाग लेने वाले कर्मचारी वैधानिक प्रावधानों के अनुसार कटौती के अलावा च्काम नहीं- मजदूरी नहीं सिद्धांत पर मजदूरी के भुगतान के लिए पात्र नहीं होंगे। अत: वित्तीय वर्ष के समापन के अंतिम बचे दो दिन तथा चालू वर्ष के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एनएमडीसी प्रबंधन सभी कर्मचारियों से अपील करता है कि कंपनी के समग्र हित में 28.03.2022 (सोमवार) और 29.03.2022 (मंगलवार) को प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल में भाग न लें। आइए हम सभी मिलकर एनएमडीसी के उत्पादन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक बेंचमार्क स्थापित करें।
बचेली/किरन्दुल, 27 मार्च। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के लोडिंग प्लांट में रविवार को हादसा हो गया, जिसमें अधिकारी के पैर में गंभीर चोट आई। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार लोडिंग प्लांट में कार्यरत कर्मचारी मोटर कपलिंग की सुधार के लिए गए थे, तभी हादसा हुआ और सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल राकेश देशमुख के पैर में फे्रक्चर हो गया। जिसके बाद उन्हें एनएमडीसी परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जानने उपमहाप्रबंधक बी के माधव अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उनके बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 27 मार्च। नगर पालिका बचेली में फिर से एक बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के निरीक्षण में टीम आने वाली है, जिसके लिए नगर के दीवारों में स्वच्छता सर्वेक्षण के नारों के साथ पुताई कराई गई है, वहीं वार्डो में विगत 5 दिनों से केवल सर्वेक्षण दल द्वारा चिन्हित वार्डो में साफ सफाई की कार्रवाई देखी जा रही।
वार्ड क्रमांक 5 स्थित सुलभ शौचालय में भी रंगाई पुताई, पानी संग्रहण और तत्काल एक कर्मचारी नियुक्त कर दिया गया है, विगत वर्ष भी सर्वेक्षण के दौरान लोगों को करीब एक सप्ताह तक सुलभ शौचालय की सेवा मिली थी, जिसके बाद आमजनों को इसका उपयोग करने का मौका शायद ही मिला हो। अब सालभर बाद फिर एक बार फोटो खींचे जाने के लिए सुलभ शौचालय खूबसूरती के साथ तैयार नजर आ रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 26 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी ने आज जिला मुख्यालय के निकट ग्राम पंचायत मुरकी स्थित शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र हैचरी का सघन निरीक्षण किया। यहां मुर्गी और कडक़नाथ के पालन की गतिविधियों, फीडिंग का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने हैचरी में अंडा उत्पादन के लिए प्रारंभ से लेकर अंत तक की प्रक्रिया की जानकारी ली। हैचरी में विभिन्न प्रजातियों के मुर्गे-मुर्गियों का पालन किया जा रहा है। इसके बाद कलेक्टर ने हेचरी में स्थापित अंडे सेने की मशीन इनक्यूबेटर का अवलोकन किया और इसके संचालन की प्रक्रिया से अवगत हुए।कलेक्टर ने अंडा उत्पादन के साथ वैक्सीनेशन की भी जानकारी ली साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही स्व सहायता समूह के माध्यम से आजीविका के रूप में बड़े पैमाने पर कुक्कुट पालन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान उन्होने कार्यरत महिलाओं से चर्चा की। इस अवसर पर तहसीलदार यशोदा केतारप मौजूद थीं।
दंतेवाड़ा, 26 मार्च। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दन्तेवाड़ा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र एफ 6-4 के तहत् जिले में प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्ति के परिजन को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है। जिसके तहत् दन्तेवाड़ा तहसील के ग्राम गमावाड़ा नाकापारा, निवासी पालो भास्कर की आग से जलने से मृत्यु होने पर वैध वारिस पति कमलूराम भास्कर को 4 लाख रूपये, कटेकल्याण तहसील के ग्राम भूसारास रेटमपारा निवासी हुंगी मंडावी पति स्व. जोगाराम मंडावी की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर वैध वारिस पुत्र हिड़मा मंडावी को 4 लाख रूपये, गीदम तहसील अंतर्गत ग्राम मुस्तलनार थानागुड़ीपारा निवासी लालसाय राना पिता स्व. रूपधर की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर वैध वारिस पत्नि श्रीमती बालमती राना को 4 लाख रूपये, ग्राम पुरनतरई आमापारा निवासी मोटली पति स्व. रूपाराम की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर वैध वारिस पुत्र जिलाराम को 4 लाख रूपये, ग्राम नागफनी नाकापारा निवासी फुलमती कश्यप पति स्व. रिसुराम की सर्पदंश से मृत्यु होने पर वैध वारिस पुत्र श्री रमेश कश्यप को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।
उक्त सहायता राशि सम्बन्धित हितग्राहियों को भुगतान किये जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिये गये हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 मार्च। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में भी राजस्व पखवाड़ा अंतर्गत राजस्व शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इस दौरान राजस्व अफसरों द्वारा सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है।
इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को दंतेवाड़ा विकासखण्ड अंतर्गत मटेनार एवं बालपेट ग्राम पंचायत में चल रहे राजस्व पखवाड़ा का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व पखवाड़ा किसानों के राजस्व संबंधित समस्याओं का निराकरण अभियान चलाकर दुरूस्त करने के लिए आयोजित किए गए हैं। पखवाड़ा में नामांतरण, बटांकन सहित अन्य प्रकरणों का पूरी तरह से निराकरण करें।
उन्होंने राजस्व संबंधित कार्यों के साथ अन्य पेयजल, बिजली इत्यादि समस्याओं का निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से अवगत हुए। श्री सोनी ने आयेहुए आम नागरिकों से उनकी आजीविका के बारे में जानकारी ली। क्षेत्र में चल रहे रोजगार गारंटी के कार्यों के साथ भुगतान से संबंधित जानकारी ली।
स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, सुपोषण केंद्रों में गर्म भोजन दिया जा रहा है इसके बारे में पूछा। उन्होंने किसानों से कोदो, कुटकी के फसल ले रहे है उनसे होने वाले लाभ के बारे में पूछा। श्री सोनी ने पूनामाड़ाकाल सेल के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि इसमें आवेदन कर मनचाहा रोजगार, स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही ग्राम स्वरोजगार केंद्र से लाभान्वित हितग्राहियों के बारे में जानकारी लेते ग्रामीणों को बताया कि बिना ब्याज पर लोन दिया जाता है।
निरीक्षण के दौरान एस डी एम अबिनाश मिश्रा, तहसीलदार यशोदा केतारप और नायब तहसीलदार हुलेश्वर खूंटे प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 मार्च। जिले के कस्तूरबा विद्यालय प्रांगण में अंगना म शिक्षा 2.0 मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 5 से 8 साल के बच्चों के साथ उनकी माताओं ने 9 काउंटर की गतिविधि को पूरा किया। इस मेले में ब्लॉक से 29 संकुल से एक-एक महिला शिक्षिका शामिल हुए और ये शिक्षिका अपने संकुल पर जाकर अपने संकुल से शिक्षकों के साथ मेले का आयोजन कर प्रशिक्षण करेंगे।
मेले में 9 काउंटर बनाया गया, जिसमें प्रत्येक काउंटर पर अलग-अलग गतिविधियों से बच्चों को अवगत कराया गया। इस मेले में गांव की माताओं को भी प्रशिक्षण दिया गया। अब ये माताएं अपने बच्चों को घर पर ही आसानी से सीखा सकते हैं। प्रशिक्षण एवं मेला का आयोजन विकासखंड ट्रेनर राजकुमारी कंवर, टाकेश्वरी गोस्वामी के द्वारा किया गया। इस मेले में जिला से सहायक परियोजना समन्वयक कमल कर्माकर, सिकंदर खान (दादा जोकाल), जिला समन्वयक चंद्रभान पाल, खंड श्रोत समन्वयक रामचंद्र नागेश, पिरामल फाउंडेशन से राधा राऊत, पीएमयू टीम से संजय पटेल मौजूद थे।