छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 12 मार्च। दंतेवाड़ा में फागुन मेले के दौरान बारिश की परंपरा रही है। इसी कड़ी में फागुन मेले के समापन उपरांत शुक्रवार को हल्की से लेकर मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
जिले में शुक्रवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे, वहीं शाम को अधिकांशों भाग में बूंदाबांदी हुई।वही कुछ गांव में मध्यम वर्षा हुई। इसके फलस्वरूप वातावरण में ठंड का समावेश हो गया। शनिवार को दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश से मौसमी वनोपजों के उत्पादन में इजाफे की संभावना जताई गई है। इनमें महुआ फूल और आम की फसल प्रमुख रूप से शामिल है।
रेत खदानों का आवंटन नहीं, बिना पीट पास के दुगने दामों पर रेत लेने को मजबूर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली / किरंदुल, 12 मार्च। दंतेवाड़ा जिले में कई महीनों से रेत खदानें बंद होने के कारण निर्माण कार्य पूरी तरह प्रभावित है जिसे लेकर बैलाडीला कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने रेती नहीं मिलने की शिकायत स्थानीय दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और बस्तर सांसद दीपक बेच से की।
इस विषय में बैलाडीला कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि विगत लंबे समय से रेत खदानों का आवंटन ना होने के कारण हम ठेकेदारों का कार्य एवं अन्य निर्माण कार्य पूर्णता प्रभावित है। हर वर्ष इस समय पर हमारे द्वारा मानसून के लिए भी इस समय रेत संग्रहित कर लिया जाती था, परंतु इस समय आज की उपयोगिता के लिए भी रेत उपलब्ध नहीं है, और ना ही प्रशासन द्वारा कोई सूचना जारी की जा रही है।
कोरोना काल की विकट परिस्थितियों से उबरने के बाद परिस्थितियां अनुकूल हुई थी एवं प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर कार्य आवंटित किए गए हैं, परंतु रेती की उपलब्धता न होने के कारण सभी कार्य प्रभावित है।
ज्ञात हो कि सुचारू रूप से कार्य ना चलने के कारण हम स्थानीय ग्रामवासियों को भी रोजगार उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का पलायन जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है रेत की कालाबाजारी जोरों पर है, बिना पीठ पास के नो हजार की रेती बीस हजार में लेनी पड़ रही है, जिससे स्थानीय ठेकेदार के साथ स्थानीय आम लोगों को भी अपने कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है, जिससे शासन की छवि खराब हो रही है। हमारे विधायक एवं सांसदजी से रेत खदाने जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान बैलाडीला कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल सिंह,सचिव विप्लव मल्लिक, उपाध्यक्ष हरिशंकर मुखर्जी, सह सचिव विजय सोढ़ी, सूर्यनारायणा स्वामी उपस्थित थे।
ड्राइवर ने की डंपर से कुचलने की कोशिश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 मार्च। शनिवार को सुबह 4 बजे बचेली वासियों ने अवैध रेत से भरें 2 हाइवा वाहन को पकड़ा। डंपर चालक ने मौके पर ही निलेश मेडीकल स्टोर बचेली के समीप मुख्य मार्ग पर ही रेत खाली कर भागने के फिराक में स्थनीय लोगों को डंपर से की कुचलने की कोशिश की।
ज्ञात हो कि पाँच दिन पूर्व 6 मार्च, सोमवार को भी इसी वाहन मालिक के 3 वाहनों को नगर वासियों ने पकड़ कर बचेली पुलिस थाने में सुपुर्द किया था। मौके से एक डंपर चकमा देकर भाग निकली थी जिसकी फोटो व वीडियो भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई थी। आरोप है कि फरार वाहन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, वहीं थाने में सुपुर्द की गई 3 गाडिय़ों में कार्रवाई के नाम पर खनिज विभाग ने महज खानापूर्ति कर गाडिय़ों को रेत के साथ छोड़ दिया।
बताया जाता है कि दंतेवाड़ा क्षेत्र में इन दिनों अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफिया बेखौफ होकर उत्खनन व परिवहन कर रहे हैं, लेकिन इन पर प्रशासनिक कसावट नहीं हो रही है। बालुद ,बालपेट की खदानों पर प्रतिदिन रात के समय में पोकलेन मशीनों व टेक्टर से रेत का उत्खनन किया जा रहा है, वहीं 10 चक्का हाइवा डंपर से क्षमता से अधिक रेत भरकर बेखौफ परिवहन किया जा रहा हैं।
बताया गया कि स्थानीय लोगों, ठेकेदारों, व ट्रांसपोर्टरों द्वारा कई बार जिला खनिज अधिकारी को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, कई खदानें अवैध रूप से बिना रॉयल्टी और बिना अनुमति के ही संचालित हो रही हैं।
दंतेवाड़ा, 11 मार्च। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में दन्तेवाड़ा जिले में कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार एवं छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग के निर्देशानुसार सार्वजनिक व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था तथा शांति बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन से एक सप्ताह पूर्व विधिवत अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही धरना रैली आदि कार्यक्रम आयोजन करने की अनुमति प्रदान की जायेगी। साथ ही राजनीतिक दल के नेता के भ्रमण या राजनीतिक कार्यक्रम की सूचना समय पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को अनिवार्य रूप से देना होगा।
दंतेवाड़ा, 11 मार्च। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में दन्तेवाड़ा जिले में कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार एवं छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग के निर्देशानुसार सार्वजनिक व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था तथा शांति बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन से एक सप्ताह पूर्व विधिवत अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही धरना रैली आदि कार्यक्रम आयोजन करने की अनुमति प्रदान की जायेगी। साथ ही राजनीतिक दल के नेता के भ्रमण या राजनीतिक कार्यक्रम की सूचना समय पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को अनिवार्य रूप से देना होगा।
बचेली, 10 मार्च। किरंदुल-बचेली मार्ग पऱ सोमवार को नक्सलियो ने अपनी मौजूदगी दिखाते बैनर पोस्टर लगाये। जानकरी के अनुसार इस पोस्टर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को महिला संघर्षरत दिवस मनाने की अपील की है। गंगालूर एरिया कमेटी द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर को मुख्य मार्ग के बीचोंबीच लगे होने से घंटो वाहनों की लगी लंबी कतार लगी रही। नक्सलियों के बैनर पोस्टर लगाए जाने से फिर एक बार यात्रियों में दहशत व्याप्त है । बचेली पुलिस ने पोस्टर को जब्त किया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 मार्च। ग्राम दुगेली में घरेलू बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद के बाद पति ने फावड़ा से सर में मारकर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
बचेली पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार दुगेली निवासी बेटे ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि भाँसी में मेला देखने के बाद घर पहुंचा तो आँगन में कोई कम्बल ढंककर लेटा हुआ था कंबल हटाकर देखने पऱ उसकी मा गुंडे थीं, जिसके नाक, कान, मुँह से खून निकला था बेहोश थीं। कुछ देर बाद उसका छोटा भाई मनोज घर आया तो उसने बताया कि 28 फऱवरी की रात 10-11 बजे पिता हूंगा शराब के नशे में मां गुंडे को घरेलू बात को लेकर मारपीट कर रहा था। मना करने मुझे और बहन लक्ष्मी को मारपीट कर घर से भगा दिया तो डर कर दोनों पड़ोसी मामा जोगी के घर में जाकर सो गए।
आरोपी हूंगा के कुछ देर बाद घर आने पऱ प्रार्थी द्वारा पूछने पऱ बताया कि तुम्हारी मां रात में घरेलू बात को लेकर झगड़ा करने लगा, जिससे मैं गुस्से में आकर सर में फावड़ा से मार दिया हूं बताने पऱ आसपास के पड़ोसियों अर्जुन 2 से निलेश को बुलाया और अपोलो अस्पताल में एंबुलेंस मंगवाए। जिनका इंलाज के दौरान 2 मार्च को सुबह 6 बजे मौत हो गई।
प्रार्थी की रिपोर्ट थाना बचेली में दर्ज कर ली गई और बचेली पुलिस की टीम द्वारा मृतका के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्रवाई वह प्रार्थी व गवाहों के कथनों के पश्चात आरोपी हूंगा कर्मा की पता तलाश की गई तो पता चला कि आरोपी का स्वास्थ्य खराब होने से अपोलो अस्पताल बचेली में इलाज हेतु भर्ती है.
अस्पताल प्रशासन से डिस्चार्ज होने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी हूंगा कर्मा उम्र 53 वर्ष निवासी दुर्गा पारा दुगोली को हिरासत में लेकर थाना लाकर आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध कबूल किया। छ:मार्च को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 मार्च। केंद्र सरकार द्वारा आकांक्षी जिलों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विकास कार्यों का ब्यौरा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में केन्द्रीय राज्य मंत्री बिस्वेश्वर तुडू भारत सरकार जल शक्ति एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली शुक्रवार को दंतेवाड़ा पहुँचे।
उन्होंने सर्किट हाउस स्थल पर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री ने डीएमएफ मद के व्यय की जानकारी ली। उन्होंने डीएमएफ एवं सीएसआर मद अंतर्गत जिले में हुए कार्यों के बारे में और संबंधित अधिकारियों से वर्तमान में चल रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत सिंगल विलेज, मल्टी विलेज के बारे में जानकारी ली। साथ ही जिले में अब तक कितने ग्रामों तक पानी पहुंचायी गयी है इस सबंध में भी पूछा। आदिवासी विकास विभाग से आश्रम स्कूलों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विगत वर्षों में पढ़ाई एवं खेल के क्षेत्र में बच्चों के उपलब्धियों के संबंध में पूछा। अमृत सरोवर के प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने केंद्रीय स्तर पर चलाये जा रहे स्कीम का बेहतर क्रियान्वयन करने की बात कही। बैठक पश्चात अधिकारियों द्वारा केंद्रीय मंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, कलेक्टर विनीत नंदनवार, एसपी सिद्धार्थ तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा, 10 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान माँ दंतेश्वरी का दर्शन और पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर मंदिर के सेवादारों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद दीपक बैज और विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा भी उपस्थित थीं।
गीदम को नए राजस्व अनुभाग का दर्जा देने की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजित फागुन मड़ई में आए देवी-देवताओं के बिदाई समारोह में शामिल हुए। यहां मुख्यमंत्री ने गीदम में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नामकरण मां दंतेश्वरी के नाम पर करने, गीदम को नए राजस्व अनुभाग का दर्जा देने और शंखनी-डंखनी नदी में पर्यटन के लिए रिवर फ्रंट व्यू पॉइंट का निर्माण करने की घोषणा की।
फागुन मड़ई में आए देवी-देवताओं के बिदाई समारोह में पहली बार शामिल हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यहां ओड़ीसा, तेलंगाना सहित बस्तर के 851 देवी, देवताओं की बिदाई को अदभुत बताया।
उन्होंने कहा कि बस्तर की संस्कृति के कई रंग हैं, बस्तर के दशहरा के समान दंतेवाड़ा की फागुन मड़ई भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। मां दंतेश्वरी के आंगन में होली खेलने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों देवी-देवता यहां आते हैं। हमारे यहां की आदिवासी परंपराओं के पीछे जो भाव, दर्शन और कथाएं हैं, उसे जाने-समझे बिना छत्तीसगढ़ की संस्कृति को नहीं पहचाना जा सकता। सरकार ने अपनी गौरवशाली और अनूठी परंपराओं और तीज-त्यौहारों को सहेजने का काम किया है। गांव-गांव में स्थित देवगुडिय़ों के संरक्षण का काम भी इसी उद्देश्य से शुरू किया है। आदिवासी परंपराओं को आगे बढ़ाने वाले पुजारी, बैगा, गुनिया, मांझी, हाट पहरिया, बजा मोहरिया को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में शामिल करते हुए उनके लिए 7 हजार रुपए की वार्षिक सहायता की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में कोटवारों, गांव के पटेलों, मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले रसोइयों, स्कूलों के स्वच्छता कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों और होमगार्ड के जवानों के मानदेय में वृद्धि का प्रावधान किया गया है। राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के जरिये छत्तीसगढ़ में भगवान राम से जुड़ी ऐसी ही स्मृतियों को सहेजा जा रहा है। राज्य सरकार ने इस साल के बजट में भी छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहारों और परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’ की घोषणा की है। राज्य के आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए विश्वास, विकास और सुरक्षा की नीति अपनाई है। बस्तर को पहले नक्सली घटनाओं के लिए जाना जाता था, आज बस्तर की पहचान दंतेवाड़ा का डेनेक्स, जगदलपुर का काजू और कॉफी, नारायणपुर की फूल झाड़ू, कोंडागांव का तिखुर और कांकेर के मिलेट्स कारखाने से होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल के बजट में प्रदेश में चार नये मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है, इनमें से एक मेडिकल कॉलेज गीदम में खोला जाएगा। मेडिकल कालेज के स्थापना से अंचल में चिकित्सकों की कमी दूर होगी और यहां के बच्चे अध्ययन कर यहीं अपनी सेवाएं देंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न जगहों से पहुँचे देवी-देवताओं के आशीर्वाद से बस्तर उन्नति की राह पर चलेगा। कार्यक्रम को उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, विधायक श्रीमती देवती कर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, क्रेडा के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, मुख्यमन्त्री सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, आईजी सुंदरराज पी., संचालक खनिज विभाग जय प्रकाश मौर्य, कलेक्टर विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, मंदिर समिति के पुजारी, मांझी चालकी व अन्य सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों उपस्थित थे।
पुजारियों को सामग्री और देवगुडिय़ों को दिया गया सामुदायिक वनाधिकार पत्र
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के उपरांत पुजारियों को सामग्री भेंट की। जिसमे विकासखंड कटेकल्याण के अनतराम पुजारी, कटेकल्याण जिहाकोड़ता के दशरू कवासी, गीदम विकासखंड के तुमनार निवासी बुधराम डेगल, दंतेवाड़ा विकासखंड से रामलाल गायता, जगदलपुर महुपाल के आशाराम पुजारी को भेंट दिए। कार्यक्रम में जिले के सामुदायिक वन अधिकार पत्र के वितरण के तहत 5 देवगुडिय़ों को प्रतीकात्मक स्वरूप सामुदायिक वन अधिकार पत्र का वितरण किया गया। जिले में अब तक 122 देवगुडिय़ों को सामुदायिक वनाधिकार पत्र जारी किया जा चुका है। इसमें मुख्यमंत्री के हाथों कुआकोंडा के रेंगानार दंतेवाड़ा विकासखंड के मेटापाल, भोगाम, केशापुर और गीदम के कारली के मातागुड़ी को सामुदायिक वनाधिकार पत्र दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 मार्च। दंतेवाड़ा जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुंचे। मां दन्तेश्वरी मंदिर दर्शन कर विधि विधान से पूजा-अर्चना की। जिले में 12 दिनों से चल रही फागुन मंडई में आये हुए देवी-देवता की पूजा कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर विधायक देवती़ कर्मा, कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, खाद्य आयोग सदस्य विमल सुराना और जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 7 मार्च। दंतेवाड़ा जिला प्रभारी मंत्री कावासी लखमा एक दिवसीय प्रवास में मंगलवार को दंतेवाड़ा पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। वाणिज्य कर व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को जिला मुख्यालय स्थल पहुंचने पर पुलिस लाइन कारली हैलीपैड स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर विधायक देवती कर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, कांग्रेस कमेटी सदस्य छबिन्द्र कर्मा, खाद्य आयोग सदस्य विमल सुराना और जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 मार्च। सोमवार को बजट में मानदेय वृद्धि की घोषणा होते ही आंगनबाड़ी की चली आ रही 43 दिनों की हड़ताल की समाप्ति की घोषणा बचेली धरना स्थल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका संघ ने किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को पांचवां बजट पेश किया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
कांग्रेस के महामंत्री सलीम रजा उस्मानी और कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार दुबे ने उन्हें बताया कि सीएम भूपेश बघेल ने बजट में उनकी मांगों को मानते हुए उनके मानदेय को बढ़ाया। सुनते ही धरना स्थल पर चारों तरफ खुशी का माहौल बन गया और उन्होंने होली के 2 दिन पूर्व ही रंग और गुलाल से अपनी मांगों की पूर्ति के लिए खुशी जाहिर की और भूपेश सरकार को धन्यवाद दिया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का मानदेय बढ़ाने की घोषणा पर जिला महामंत्री सलीम रज़ा उस्मानी, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे,ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने मिठाई खिलाकर बधाई दी और अनिश्चित कालीन हड़ताल को 43 वेंदिन समाप्त कराई ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 मार्च। एनएमडीसी बचेली ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वचालित सफाई मशीन का आज शुभारंभ किया। महाप्रबंधक उत्पादन श्री वासु एवं यूनियन के अध्यक्ष एसकेएमएस जागेश्वर प्रसाद और इंटक सचिव के आशीष यादव ने हरी झंडी दिखाकर मशीन के माध्यम से नगर के मार्ग को मार्ग की सफाई का शुभारंभ किया।
एनएमडीसी अपनी कॉलोनियों को स्वच्छ और सुंदर तो रखता ही है उस पर एक कदम और बढ़ाते हुए मैक्लीन कंपनी से टाईअप कर एनएमडीसी कॉलोनी के मार्गों की मशीन के माध्यम से सफाई आज से प्रारंभ की है, जिससे एनएमडीसी कॉलोनी की साफ सफाई पर और अधिक कार्य किया जा रहा है।
मैक्लीन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जसवीर सिंह जनरल मैनेजर सेल्स एंड मार्केटिंग ने बताया कि हम किरंदुल में इस कार्य को कर रहे हैं लगभग 1 वर्ष हो गया और आज बचेली एनएमडीसी परियोजना में इसका शुभारंभ किया जा रहा है, 6 महीने की ट्रायल बेसिस पर हमको यहां पर कार्य दिया गया है।
उन्होंने बताया कि हमारा काम हैदराबाद विशाखापट्टनम और दिल्ली में भी चल रहा है, कुल मिलाकर एनएमडीसी परियोजना क्षेत्र की कॉलोनियों की साफ-सफाई सडक़ों में धूल से मुक्त करने का एक प्रयास किया गया, जो सराहनीय है जिसके लिए महाप्रबंधक उत्पादन श्री वासु ने भी सिविल को बधाई दी और जो कार्य मेनवल मजदूरों से सडक़ की सफाई अब नहीं होगी, कारण इससे उनके सुरक्षा में दिक्कत को समाप्त किया गया है। इस अवसर पर परियोजना के समस्त उच्च अधिकारी कर्मचारी एवं यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
दंतेवाड़ा, 6 मार्च। जिला प्रशासन द्वारा जिले के मिठाई दुकानों की आकस्मिक जांच की गई। होली पर्व के दौरान मिलावटी मिठाइयों की रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा अभियान छेड़ा गया है।
खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा मिठाई की दुकानों से नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के निर्देशन में विभिन्न होटलों, मिठाई की दुकानों, किराना दुकानों, नमकीन विनिर्माता व्यापारियों के खाद्य परिसर का निरीक्षण किया गया। साथ ही विभिन्न खाद्य पदार्थों का नमूना जांच हेतु लिया गया। इस दौरान चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा निरीक्षण किया गया एवं सैंपल जांच की गई। जिसमें दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न स्थानों गीदम, दंतेवाड़ा, बचेली, किरंदुल, बारसूर, नकुलनार क्षेत्रों एवं साथ ही दंतेवाड़ा फागुन मंडई के खाद्य परिसरों का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें ठेले, फास्ट फूड मेला परिसर में लगे स्टॉल में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की गई। जहां खाद्य पदार्थ सही नहीं पाये गये।उन्हें तुरन्त नष्ट करवाया गया एवं सुधार हेतु निर्देशित किया गया।खाद्य सैंपल जैसा पेड़ा, ड्राइ फ्रूट, नारियल लड्डू, नमकीन, सूजी, जलेबी, तेल, आटा, बर्फी, पनीर, दूध, दही, गुलाब जामुन, खोवा, बेसन लड्डू, मलाई चाप, रसगुल्ला, दूध से बनी मिठाईयां आदि के नमूने संकलित किए गए। इस दौरान कुल 52 नमूना परीक्षण हेतु लिया गया। जो भी खाद्य पदार्थ अमानक पाया गया उन्हें तुरन्त नष्ट करवाया गया। खाद्य पदार्थों में मानक खाद्य रंग उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। आईल रिफ्रेक्टोमीटर द्वारा तेल की गुणवत्ता जांच की गई। जहां सही नहीं पाया गया तुरंत नष्ट करवाया गया।
इस दौरान समस्त मिठाई दुकानों में मिठाइयों की डिसप्ले में वैधता अवधि प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया। अधिकतम दुकानों में डिसप्ले करना पाया गया और जहां नहीं पाया गया।वहां तत्काल करवाया गया। इस दौरान व्यापारियों को नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान नमूना परीक्षण हेतु पूनम होटल किरंदुल से कुन्दा, बाबा होटल बचेली से खजूर कलाकंद, देवभाग होटल दंतेवाड़ा से बर्फी. गुप्ता जी स्वीट्स दंतेवाड़ा से मोतीचूर के लड्डू, जयसवाल डेली नीड्स बचेली से अंजीर ड्राई फ्रूट बर्फी, अम्बे बीकानेर स्वीट्स दन्तेवाड़ा से मैसूर पाक एवं जय माता दी स्वीट्स बचेली, नर नारायण होटल बचेली, राजस्थान बीकानेर बचेली, सिद्धिविनायक गीदम, जे एम. डी. स्वीट्स गीदम, लखन होटल गीदम, बिकट जूस कॉर्नर, राजस्थान बीकानेर और जय गुरूस्वीट्स दंतेवाड़ा से दूध से बनी मिठाईयां जैसे बर्फी, मलाई पेड़ा, चमचम, कलाकंद आदि का नमूना परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भी भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 मार्च।ठेकेदारों को रेत की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं रेत माफिया धड़ल्ले से बड़े-बड़े ठेकेदारों को रेत प्रदान कर रहे हैं वह भी बिना पीटपास के और उनका परिवहन हाईवा में चल रहा है। आज बचेली स्टार पेट्रोलियम के पास ठेकेदारों ने 3 हाईवा पकड़ लिया, जिसमें बिना पीटपास के रेत परिवहन करते पाया गया।
ठेकेदारों का आरोप है कि रेलवे के कार्य में लगे ठेकेदार को रेत के भंडार प्रदान किया जा रहा है, जिनके पास रेत का पहाड़ जमा हो चुका है उसके बावजूद भी उन्हें दे दिया जा रहा है और जिन्हें जरूरत है उन्हें मनमानी कीमत पर रेत के सौदे किए जा रहे हैं।
क्रोधित ठेकेदारों ने आज वाहन को खड़ा कर दिया और पुलिस थाने को सूचित किया। सूचना पर 3 हाईवा रेत से भरी को थाने में खड़ा किया। सभी की मांग है इन पर कार्रवाई हो।
नगर निरीक्षक ने कार्रवाई का पूर्ण आश्वासन दिया और जांच कर माईनिंग को भेजने की बात कही।
दंतेवाड़ा, 6 मार्च। जिले के साप्ताहिक बाजारों में इमली की आवक में बढ़ोतरी हुई। बाजार में पहुंचने वाली इमली की गुणवत्ता बेहतर है। उल्लेखनीय है कि मार्च में इमली की आवक में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है। इसी कड़ी में मार्च के प्रथम सप्ताह में इमली की आवक में तेजी नजर आई।
एशिया की सबसे बड़ी इमली मंडी जगदलपुर में इमली के मूल्यों में गिरावट का रुख रहा। मंडी में इमली की खरीदी 25 रुपए प्रति किलो में की गई। इस सप्ताह में होली के मद्देनजर इमली की मांग में कमी रहने की आशंका है, इसके फलस्वरुप इमली के सौदे गिरावट के साथ हुए।
बचेली/किरंदुल, 5 मार्च। इंटक के राष्ट्रीय सचिव चुने जाने के पश्चात आशीष यादव के प्रथम बार किरंदुल आगमन पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन शाखा किरंदुल द्वारा आत्मीय स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। एमएमडब्ल्यूयू किरंदुल शाखा के अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए के सिंह द्वारा गांधी टोपी, शॉल गमछा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
ज्ञात हो कि देश की राजधानी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिग्गज राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी में भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में डॉ. डी. संजीवा रेड्डी को पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संजय कुमार सिंह को महामंत्री चुना गया। साथ ही मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा बचेली के सचिव आशीष यादव को इंटक का राष्ट्रीय सचिव का दायित्व सर्वसम्मति से दिया गया।
अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव ए.के. सिंह एवं कार्यालय सचिव राजेन्द्र यादव द्वारा इंटक के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव की कार्यशैली, संगठनात्मक क्षमता, बुद्धिमत्ता लब्धता, निगम एवं श्रम संघ के प्रति निष्ठा, समर्पण एवं अनुशासन के बारे में सारगर्भित जानकारी दी गई तथा उनके राष्ट्रीय सचिव चुने जाने को पूरे बैलाडीला क्षेत्र के लिए गौरव की बात कही गई तथा उनके कुशल नेतृत्व में श्रमिकों के हितों के लिए निरन्तर इंटक यूनियन द्वारा कार्य किये जाने की बातें कही गई।
इंटक के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव ने इस उपलब्धि का श्रेय एमएमडब्ल्यू यूनियन (इंटक) के समस्त सदस्यों की संगठनात्मक एकता को दिया तथा समस्त श्रमिकों के हितों के लिए सदैव ही कार्य करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर अरविंद गुप्ता, ओम कुमार साहू, राकेश लाल, प्रशांत ठाकुर, दुर्गा प्रसाद, नथेला राम नेताम, त्रिलोक बांधे, देवनारायण, रघु रामा राव, अनुपमा भद्र, धर्मेंद्र सोनी, लोहिदास, पतिराम, दिलीप सिंह, जिया उल हसन, अभिषेक स्वर्ण, राजेन्द्र नागेश, बंता टांडी, सहित श्रम संघ के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
किरंदुल, 5 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ महिला मोर्चा के तत्वाधान में लाभार्थी सेल्फी अभियान 27 फऱवरी से 15 मार्च अनवरत चलाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से मिलकर उनके प्रधानमंत्री आवास पर हर मंडल के महिला मोर्चा को सेल्फी खींचवाना है और उनसे पूछना है कि आवास पाकर कैसा लग रहा है।भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के निर्देश यह अभियान चलाया जा रहा है और इसका शुभारम्भ रायपुर जिले में 27फऱवरी किया गया है।दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल मंडल में मंडल सह प्रभारी व जिला मंत्री भावना सक्सेना महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी कर्मा अपनी टीम के साथ कोड़ेनार पंचायत के प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से मिलकर उनसे बात कर केंद्र की भाजपा सरकार की गरीब हितग्राहियो के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया व उनसे पूछा की वह उन योजनाओं का लाभ ले रहे है या नहीं जिसमे लाभार्थियों ने बताया की वह भाजपा द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं का लाभ ले रहे है।जिसमे प्रधानमंत्री आवास भी मिला है।
इसके बाद कार्यकर्ताओ ने लाभार्थियों के साथ सेल्फी खींची जिससे सभी ग्रामीण खुश भी नजर आए।इस अवसर पर म मो महामंत्री सरस्वती डहरिया, अनीता वर्मा, महिला म मो जिला आमंत्रित सदस्य प्रेमशीला मिश्रा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 4 मार्च। जिले के विभिन्न भागों में ग्रामीणों द्वारा इन दिनों महुआ के फूल का संग्रहण किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा महुआ के फूलों को बीनने में सुविधा हेतु पेड़ के आसपास सूखे पत्तों को एकत्र कर आग लगाई जा रही है।
ग्रामीणों द्वारा लगाई गई आग से छोटी वनस्पतियां और पौधे आग की चपेट में आ रहे हैं। आग से झुलस कर छोटे पौधे नष्ट हो रहे हैं। जिसके फलस्वरूप पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है।
ग्रामीणों द्वारा पहाड़ों में भी आग लगाई जा रही है। ग्रीष्म काल होने की वजह से आग भीषण रूप ले लेती है।आग की चपेट में जीव-जंतु भी आ रहे हैं। जिससे आग में झुलस कर जीव जंतु असमय काल कल्वित हो रहे हैं। जिससे प्राकृतिक संतुलन बिगडऩे की आशंका है।
विभागीय प्रयास नाकाम
वन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष वन सुरक्षा समितियों के माध्यम से वनों को आग से बचाने की अपील की जाती है। इसके साथ ही पोस्टर के माध्यम से नागरिकों से वनों को आग से बचाने की अपील की जाती है। परंतु उक्त विभागीय प्रयास असफल सिद्ध हो रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा मार्च के महीने में बड़े पैमाने पर वनों में आग लगाई जाती है। जिससे पर्यावरण को अपूरणीय क्षति पहुंचती है।
विभाग कर रहा प्रयास
इस संबंध मे वन परिक्षेत्र अधिकारी बचेली आशुतोष मांडवा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि वन विभाग द्वारा इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। वन सुरक्षा समितियों के माध्यम से प्रत्येक गांव में आग से वनों को बचाने की अपील की जा रही है। आग में रोकथाम के तेज प्रयास जारी है। जन सहयोग मिलने पर विभागीय प्रयास परिणाममूलक साबित होंगे।
दंतेवाड़ा, 4 मार्च। जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले में सा संचालित साप्ताहिक बाजारों में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिससे शासन की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक मयस्सर हो पा रही है।
इसी कड़ी में विकासखंड का कुआकोंडा अंतर्गत नकुलनार गांव के साप्ताहिक बाजार में शनिवार को फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों को पुस्तिका और कैलेंडर सहित उत्तम साहित्य वितरित किया गया। जिसे ग्रामीणों ने रुचि के साथ अध्ययन किया। विभागीय कार्य की नागरिकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। ग्रामीणों नें विभागीय कर्मियों के कार्यों की सराहना की। प्रदर्शनी के दौरान सूचना सहायक देविका मरावी, सत्य नारायण नाग और जलंधर गोयल प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 3 मार्च। राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीआर पुजारी तथा जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर देश दीपक डॉक्टर के मार्गदर्शन में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में क्षय रोग के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
क्षय मुक्त छत्तीसगढ़ लक्ष्य के अन्तर्गत दंतेवाड़ा जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय दंतेवाड़ा में 206, गीदम फरसपाल में -144 एवं जावंगा में 254, हितावार (कुआकोंडा) 165 विद्यार्थियों को क्षय रोग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि क्षय एक संक्रामक बीमारी है जो कि हवा के माध्यम से सक्रिय जीवाणु एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करते है। मुख्य रूप से क्षय दो प्रकार के होते है 1. पल्मोनरी 2. एक्स्ट्रा पल्मोनरी , क्षय रोग से संक्रमित व्यक्ति में निम्न लक्षण दिखते है। लगातार दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, शाम को तेज बुखार आना, भूख कम लगना, लगातार वजन घटना, छाती में दर्द होना, रात को पसीना आना, बलगम के साथ खून आना। इसके साथ ही इसके इलाज की भी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि इस बीमारी का सभी शासकीय अस्पताल में या निजी चिन्हित अस्पतालों में इसका नि:शुल्क इलाज होता है। कम से कम 6 माह तक इसकी दवाई (डॉट्स) का सेवन करने से बीमारी छुटकारा पा सकते है। शिक्षित एवं समझदार व्यक्ति राष्ट्र के भविष्य होते है इसलिए छात्रों को जागरूक किया गया कि किसी व्यक्ति या छात्र में लक्षण दिखने पर तत्काल अपने शिक्षक या मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु सलाह देने प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में पिरामल स्वास्थ्य से जिला कार्यक्रम अधिकारी रवि प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक राजेश बघेल एवं जिला क्षय केंद्र से सूरज सिंह के द्वारा छात्रों को जागरूक किया गया।
दंतेवाड़ा, 3 मार्च। जिले में आज दन्तेश्वरी तालाब में तृतीय वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) मुंडली कटक उड़ीसा के डिप्टी कमांडेंट जयशंकर सिंह के मार्गदर्शन में बाढ़ बचाव के लिए मॉक ड्रिल किया गया। आज सुबह 11 बजे टीम कमांडर निरीक्षक उदयशंकर प्रसाद के साथ 23 अन्य बल सदस्य, नगर सेना, राज्य अग्निशमन सेवा, जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस एवं दंतेवाड़ा चिकित्सा कर्मियों के साथ संयुक्त रूप से एक मॉक ड्रिल किया गया।
मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ टीम द्वारा पानी में फंसे लोगों को नौका द्वारा बचाव किया गया एवं पानी में डूबे व्यक्ति को नाव एवं डीप डायवर की मदद से बचाव का प्रदर्शन किया गया तथा प्राकृतिक आपदा बाढ़ के दौरान व्यक्तियो की जान माल के तत्काल बचाव राहत कैसे उपलब्ध कराया जाए यह जानकारी मॉक ड्रिल के माध्यम से दिया गया साथ ही साथ एन डी आर एफ के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई।
मॉक ड्रिल के दौरान लाईफ जैकेट बम्बू स्टीक, जरकीन, पानी बोटल, सूखा नारियल द्वारा बाढ़ आपदा के दौरान कैसे स्थानीय स्तर पर देशी तरीके से बचाव कर सकते है एनडीआरएफ के द्वारा प्रदर्शन किया गया।
इस मॉक ड्रिल मे जनप्रतिनिधि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह अन्य जनप्रतिनिधिगण, डिप्टी कलेक्टर श्री शिवनाथ बघेल, नगरसेना कमांडेंट नृसिंह नेताम, पुलिस उपधीक्षक कृष्ण कुमार नेताम, जनपद सीईओ श्रीमती कल्पना ध्रुव, तहसीलदार श्रीमती यशोदा केतारप एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 मार्च। कृषि विज्ञान केन्द्र के मार्गदर्शन में जिले में महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा हर्बल गुलाल उत्पादन किया जा रहा है। जिसमें समूह की दीदियों को गुलाल बनाने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। ग्राम कारली के रानी स्व-सहायता समूह तथा ग्राम छोटे तुमनार के जय भैरम व उर्रेमारा स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगभग 3 क्विंटल मात्रा में हर्बल गुलाल तैयार किया गया।
दीदियों ने अपने ही हाथों से तैयार किये गए हर्बल गुलाल को कलेक्टर विनीत नंदनवार को भेंट किया। जिसे कलेक्टर ने प्रथम ग्राहक के रूप में गुलाल खरीदा। समूह दीदियों द्वारा निर्मित गुलाल की प्रशंसा कर समूह की दीदियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। और उनके द्वारा हर्बल गुलाल उत्पादन को अच्छी पहल बताते हुए अधिक उत्पादन व विपणन हेतु प्रोत्साहित किया।
उन्होंने गुलाल पैकिंग में रिसाइकल्ड बायोडिग्रेडेबल पॉलीथिन के उपयोग की भी सराहना की, साथ ही आमजनों से हर्बल गुलाल का उपयोग करने की अपील भी की है।
महिलाओं द्वारा हर्बल गुलाल निर्माण में विभिन्न रंगों के लिये स्थानीय रंग के स्रोत का उपयोग किया, जिसमें पलाश के फूल, सिंदूर, चुकंदर, पालक भाजी, सेम की पत्ती, हल्दी, लाल भाजी, अपराजिता का फूल, मेहंदी, कत्था आदि का उपयोग कर गुलाल बनाया गया, जो कि पूर्ण रूप से रसायन मुक्त उत्पाद है। जिसे स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा होली त्यौहार के पहले जिले के विभिन्न स्थानों के साथ कलेक्ट्रेट कैंपस में स्टॉल लगाकर विक्रय किया जायेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल /बचेली , 2 मार्च। भारतीय खान ब्यूरो, खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सतत विकास की रूपरेखा (सतत विकास फ्रेमवर्क ) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए किरंदुल कॉम्प्लेक्स के निक्षेप क्रमांक 14 एवं 14 एनएमजेड तथा बचेली कॉम्प्लेक्स के निक्षेप 5 को फाईव स्टार रेटिंग अवार्ड प्रदान किया गया।
1 मार्च को भारतीय खान ब्यूरो के 75वें स्थापना दस के अवसर पर नागपुर के नेशनल फायर सर्विस कॉलेज के आडोटोरियम में अवार्ड वितरण समारोह आयोजित किया गया। यह फाईव स्टार अवार्ड माननीय केंदीय मंत्री, संसदीय मामले, कोयला एवं खान श्री प्रह्लाद जोशी जी के करकमलो से श्री डी.के.मोहंती, निदेशक (उत्पादन), एनएमडीसी लिमिटेड ने ग्रहण किया। इस दौरान श्री विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, किरंदुल कॉम्प्लेक्स, बी.वेंकटेश्वर्लु, मुख्य महाप्रबंधक, बचेली कॉम्प्लेक्स, शंकर राव, सचिव एसकेएमएस, बचेली कॉम्प्लेक्स, आशीष यादव, सचिव एमएमडब्ल्यूयू बचेली, ए.के.सिंह, सचिव, एमएमडब्ल्यू यूनियन, किरंदुल भी मंच पर उपस्थित थे। अवार्ड वितरण के अवसर पर विवेक भारद्वाज, खान सचिव और संजय लोहिया, अतिरिक्त सचिव व खान महानियंत्रक भी मौजूद थे।
फाईव स्टार पुरस्कृत खदानें भारत की सर्वश्रेष्ठ खदानें होती हैं। फाईव स्टार रेटिंग के लिए खान स्तर पर उचित प्रबंधन, भूस्थल के बहालीकरण, खनिज संरक्षण, सामाजिक प्रभावों की जानकारी, प्रणाली में पारदर्शिता एवं रिपोटिंग प्रदर्शन, पर्यावरण प्रबंधन, शून्य अपशिष्ट खनन, नवीन खनन तकनीकों का उपयोग, हरित ऊर्जा उत्पादन एवं इसके उपयोग तथा नैगम सामाजिक दायित्व इत्यादि मानक आवश्यक होते हैं।
किरंदुल परियोजना की निक्षेप 14 एवं 14 एनएमजेड खदानों को फाइव स्टार रेंटिंग अवार्ड मिलने में एनएमडीसी के निदेशक (उत्पादन) डी.के. मोहंती जी का सतत दिशा-निर्देशन एवं मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार का कुशल मार्गदर्शन और कर्मचारियों एवं अधिकारियों का भरपूर सहयोग रहा है।