छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
कांकेर के गुरदाटोला गांव में घेराबंदी कर ग्रामीणों ने पकड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी। राजनांदगांव स्थित 8वीं बटालियन का एक जवान अपने 4 साथियों के साथ कांकेर जिले के कोड़ेकुर्से गांव में उस वक्त ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जब सभी नकली नक्सली बनकर लूट के इरादे से घर में दाखिल हुए। लूटपाट करने की नियत से सभी ने खुद को नक्सली बताकर घरवालों से डेढ़ लाख रुपए की मांग की। उनकी हरकत को देखकर घर के लोगों को शंका हुई और विरोध कर ग्रामीणों की मदद से सभी को पकड़ लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक 8वीं बटालियन के जितेन्द्र कुमार अपने 4 साथी संतोष गुप्ता, शिवा ठाकुर, सेवराम जाड़े और प्रवीण तारन के साथ कोड़ेकुर्से क्षेत्र के गुरदाटोला स्थित चमरू कवाची के घर 10 जनवरी की रात घुस गए। एक नकली बंदूक के साथ चाकू और तलवार से लैस होकर सभी ने ग्रामीण से नक्सली के रूप में अपना परिचय दिया और उनसे रकम की मांग की। उनके हावभाव को देखकर चमरू कवाची और उसके भाई को शक हुआ और दोनों सभी से लडऩे भिड़ गए। घर में शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सभी को पकड़ लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक 8वीं बटालियन का जितेन्द्र रामटेके करीब 3 माह से बिना सूचना के कार्य से अनुपस्थित है। स्थानीय बटालियन के मुख्यालय से उसकी तैनाती बस्तर में स्थित कंपनी में की गई थी। उसने वहां अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई।
मिली जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र बालोद जिले का रहने वाला है और उसने अपने साथियों शिव ठाकुर बालोद, संतोष गुप्ता राजनंादगांव और उईकाटोला के सेवराम जाड़े और प्रवीण तारन के साथ डकैती करने की योजना बनाई। डकैती के लिए पहुंचे सभी को ग्रामीणों ने अपनी साहस से धर लिया। 8वीं बटालियन के कमांडेंट एसआर सलाम ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि आरक्षक जितेन्द्र रामटेके लंबे समय से बिना बताए अनुपस्थित है। घटना में उसकी संलिप्तता को लेकर जानकारी ली जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 13 जनवरी। शैक्षणिक सत्र आधा गुजर जाने के बाद शाासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्याालय में नियमित विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू किए जाने का विरोध शुरू हो गया है।, पर सबसे अधिक विरोध व हंगामा इस बात पर मा कि महाविद्यालय ने ड्रेस के कपड़े खरीदने नगर के एक फर्म को अधिकृत कर दिया है। महाविद्यालय के प्राचाय की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए नगर के एक कपड़ा व्यवसायी को नामांकित किए जाने के बाद अब नगर के कपड़ा व्यवसायी भी महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ सडक़ पर आ गए हैं।
शासकीय लाल चक्रधर शाह महााविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केआर मंडावी के पत्र द्वारा महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राओं को सूचना जारी किया गया है कि कॉलेज में इसी सत्र से ड्रेस कोड़ लागू किया गया है। सभी विद्यार्थी को ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है। प्राचार्य ने नोटिस में बताया कि वे महाविद्यालय द्वारा चयनित किया गया ड्रेस का कपड़ा नगर के गुप्ता चौक स्थित मनीष ड्रेसेस में उपलब्ध है। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को 26 जनवरी तक डे्रस बना लेने का निर्देश दिया। समय-सीमा में के बाद ड्रेस में नहीं आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इधर प्राचार्य की नोटिस के बाद नियमित छात्र-छात्राओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। महाविद्यालय के नियमित छात्र विनोद, अजय, सुरेश, रमेश, कविता व संध्या ने कहा कि शिक्षा सत्र आधा गुजर जाने के बाद महाविद्यालय प्रशासन द्वारा तय किए गए ड्रेस कोड पर ही सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि ड्रेस कोड शुरूआत से ही लागू किया जाना चाहिए था, अब तो परीक्षाओं का समय आ गया है और कोरोना की तीसरी लहर के मध्य स्कूल-कॉलेज बंदहोने लगे हैं। ऐसे वक्त में ड्रेस कोड लागू कर आर्थिक भार डाला जाना ठीक नहीं है। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन से इस निर्णय पर पुर्नविचार रने तथा आने वाले नवीन सत्र से ड्रेस कोड लागू करने की मांग की।
कपड़ा व्यवसायी भी विरोध में उतरे
महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राओं को ड्रेस के लिए कपड़ा खरीदने महाविद्यालय प्रशासन द्वारा नगर के एक कपड़ा व्यवसायी मनीष ड्रेसेस की जानकारी दिए जाने के बाद स्थानीय कपड़ा व्यवसायी भी महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ सडक़ पर आ गए हैं। व्यवसायियों का कहना है कि नगर में कपड़ा के ढऱे सारी दुकानें हैं। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इसके लिए न ही मुनादी या अखबारों में कोई सूचना प्रकाशित की। सीध्ेा कॉलेज के विद्यार्थियों को ड्रेस के लिए कपड़ा खरीदने नगर के एक फर्म की जानकारी दे दी। यह अन्य व्यापारियो के साथ अन्याय है और महाविद्यालय प्रशासन का गलत निर्णय है।
अब नए सत्र से लागू होगा ड्रेस कोड
विद्यार्थियो के विरोध के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने 5 जनवरी को जारी अपने आदेश को स्थागित कर दिया है। प्राचार्य डॉ मंडावी ने 12 जनवरी को एक नया आदेश जारी कर अपने पुराने आदेश को निरस्त करते हुए कॉलेज में नियमित विद्यार्थियों के लिए आगामी नए सत्र से ड्रेस कोड लागू करने की सूचना दी। प्राचार्य डॉ. केआर मंडावी ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं हालातों को देखते ड्रेस कोड नवीन सत्र से लागू किया जाएगा। ड्रेस के कपड़े खरीदने किसी फर्म को अधिकृत नहीं किया गया है। ड्रेस चयन करने के लिए कपड़ो का कतरन एक व्यापारी की दुकान से मंगाई गई थी। लिपिकीय त्रुटी से संबंधित फर्म का नाम जारी हो गया था। दोषाी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्राचार्य डॉ. मंडावी ने कहा कि छात्र-छात्राए किसी भी फर्म व किसी भी स्थान से ड्रेस के लिए कपड़े खरीद सकते हैं।
मदनवाड़ा क्षेत्र में नक्सल हत्या के पीछे स्माल एक्शन टीम के हाथ होने की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी। मदनवाड़ा क्षेत्र के कलवर के एक आदिवासी ग्रामीण की नक्सल हत्या के पीछे पुलिस को प्रारंभिक जांच में नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम की भूमिका होने की जानकारी मिल रही है। कलवर के रामजी गोंड की बुधवार देर शाम को नक्सलियों द्वारा गला दबाकर हत्या करने की खबर सामने आई। मंगलवार रात को नक्सलियों ने ग्रामीण का अपहरण कर लिया था। अगुवा करने के बाद बुधवार शाम को कांकेर बार्डर पर स्थित मुड़पार मार्ग में ग्रामीण का शव मिला। ग्रामीण के शव के पास से नक्सलियों द्वारा छोड़े गए पर्चा भी बरामद किया गया है।
राजनंादगांव-कांकेर बार्डर कमेटी द्वारा लिखे गए परचे में मुखबिरी के शक पर हत्या करने का जिक्र है। इधर ग्रामीण की हत्या के बाद प्रारंभिक जांच में स्माल एक्शन टीम की भूमिका को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिला है।
सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से स्माल एक्शन टीम में शामिल नए लोग रामजी की पतासाजी कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि मृतक की पत्नी ने भी पुलिस को दिए जानकारी में बताया है कि कुछ दिन पूर्व कुछ नए लोग उसके पति के संबंध में पूछताछ के लिए घर पहुंचे थे। मृतक की पत्नी का दावा है कि नए लोगों को वह पहचानती नहीं है। उसके बयान को लेकर पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। पुलिस स्माल एक्शन टीम के मौजूदगी के प्रमाण और साक्ष्य जुटाने के लिए प्रयास कर रही है। इस संबंध में मदनवाड़ा थाना प्रभारी सुरेन्द्र नेताम ने छत्तीसगढ़ को बताया कि ग्रामीण की हत्या के बाद तथ्यों को खंगाला जा रहा है। पुलिस हाईअलर्ट होकर इलाके में गश्त कर रही है।
राजनांदगांव होटल एवं रेस्टोरेंट कैफे एसो. गठित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। होटल एवं रेस्टोरेंट कैफे के संचालकों की बैठक मंगलवार को होटल राज इम्पीरियल में संपन्न हुई। इसमें लगभग 25 संचालक शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों की तरह राजनांदगांव में भी होटल एवं रेस्टोरेंट कैफे एसोसिएशन का गठन किया जाए, ताकि होटल रेस्टोरेंट कैफे के संचालन से संबंधित कार्य सुचारू रूप से चल सके। इसी को ध्यान में रखते सर्वसम्मति से होटल अवाना के संचालक रवि सिंग बग्गा को अध्यक्ष बनाया गया, वहीं सचिव पद की जिम्मेदारी पंख रेस्टोरेंट के संचालक अतुल रायचा को दी गई। इसके अलावा कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी होटल पंचशील के संचालक प्रतीक कांकरिया को सौंपी गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि होटल या रेस्टोरेंट कैफे संचालक एसोसिएशन में सदस्य बनना चाहते हैं, उनका स्वागत है। बैठक में राज एम्पीरियल के संचालक रोशन भाटिया, होटल रेलिस के जय बग्गा, होटल गुजरात के शिव ठक्कर, होटल ब्लू डायमंड के शैबी बग्गा, होटल अमोरा के संचालक अंकित दुआ, होटल मयूर के अक्षय रायचा, होटल अवाना के रवि बग्गा, होटल पंचशील के प्रतीक कांकरिया, सबरस रेस्टोरेंट के दीपक अरोरा, एबीस ग्रीन के वैभव गोयल, ग्रीन कैफे के राहुल तिवारी, होटल अनंत पैलेस के सोनू भाटिया और जलाराम रेस्टोरेंट के तिलक भोजनी शामिल हुए।
जमाखोरों के खिलाफ समूचे जिले में जांच और कार्रवाई शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। कोरोना के तीसरी लहर के दौरान जमाखोर व्यापारियों पर शिकंजा कसने के लिए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के कड़े रूख के बाद खाद्य विभाग हरकत में आ गया है। खाद्य विभाग की अलग-अलग टीमें समूचे जिले में बड़े से लेकर मझोले व्यापारियों के दुकानों में दबिश देकर सामानों के दामों को लेकर सघन जांच पड़ताल कर रही है। कलेक्टर सिन्हा ने खाद्य अफसरों को हर छोटे-बड़े सामानों की कीमतों पर नजर रखने का निर्देश दिया है।
इधर कलेक्टर सिन्हा के निर्देश पर खाद्य एवं अन्य सामग्री के कालाबाजारी और जमाखोरी के नियंत्रण के लिए सम्पूर्ण जिले में टीम गठित कर दुकानों में लगातार छापामार की कार्रवाई की जा रही है। खाद्य निरीक्षक अंगद ठाकुर एवं गठित टीम द्वारा गुड़ाखू लाइन स्थित दुकानों में आकस्मिक दबिश देकर जांच की कार्रवाई की गई। साथ ही उपभोक्ता से अधिक मूल्य के बारे में जानकारी ली गई।
कलेक्टर सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कालाबाजारी और जमाखोरी करने वाले दुकानों पर लगातार छापामार की कार्रवाई करें, जिन दुकानों में कालाबाजारी और जमाखोरी पाई जाएगी उन दुकानों को सील कर एफआईआर की कार्रवाई करें। ज्ञात हो कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इस दौरान कालाबाजारी और जमाखोरी की शिकायत पर इसके नियंत्रण के लिए सम्पूर्ण जिले में टीम गठित किया गया है। जिसके द्वारा लगातार जांच की कार्रवाई की जा रही है।
राजनांदगांव, 12 जनवरी। जिले में 12 और 13 जनवरी को कोविड टीकाकरण के लिए विशेष महाभियान रहेगा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिलेवासियों से अपील की है कि इस विशेष महाभियान में कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूर कराएं।
उन्होंने कहा है कि देश में कोविड-19 के नए ओमिक्रॉन वैरियंट वायरस के पहुंचने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। राजनांदगांव जिले में कोविड वैक्सीनेशन का प्रथम डोज का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है, किंतु खतरा अभी भी बरकरार है और अब हमें और अधिक जिम्मेदारी और गंभीरता से छूटे हुए लोगों का सेकंड डोज वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत पूरा करना है।
जिले में छूटे हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चे व नागरिक को कोविड टीकाकरण तथा फ्रंट लाईन वर्करों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का बूस्टर डोज वैक्सीनेशन अभियान चलाकर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी के मजबूत प्रयास से शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन में सफलता प्राप्त कर सकते हंै। नागरिक इस महाभियान में टीकाकरण कराकर संक्रमण की रोकथाम करने में सहयोग दें।
कलेक्टर सिन्हा ने वैक्सीनेशन के लिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं बीएमओ को आपसी समन्वय से रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर लें। जिले में मेडिकल मोबाइल टीम और कोविड टीकाकरण टीम द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि टीकाकरण होने के बाद भी कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन जरूर करें। मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और समय-समय पर हाथों को सेनेटाईज करते रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री पं. शास्त्री को किया नमन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 12 जनवरी। कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान शुरू हो गया है। ग्राम कौड़ीकसा में मंगलवार को मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने पार्टी के पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान का बुक सौंपते पार्टी के इस अभियान को समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने का आह्वान किया। उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान की मुहिम में नए मतदाताओं विशेषकर 18 वर्ष के युवाओं को पार्टी के साथ जोडऩे का संदेश दिया।
सदस्यता अभियान को लेकर मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंबागढ़ चौकी की एक आवश्यक बैठक ग्राम कौड़ीकसा में विधायक श्री मंडावी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले विस क्षेत्र के 57 मतदान केंद्रों में सदस्यता अभियान तेजी से चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विधायक मंडावी ने प्रत्येक मतदान केंद्रों में कम से कम 50 नए सदस्य जोडऩे का आह्वान किया। बैठक में जिला कांग्रेस महामंत्री संजय जैन, जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जनपद अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया, जनपद उपाध्यक्ष नरोत्तम देहारी ने अपने विचार रखे। बैठक का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व आभार ज्ञापन जोन प्रभारी रामेन्द्र गोआर्य ने किया। इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी राजकुमार ध्रुव, डेरहाराम मेश्राम, पूनाराम पटेल, चंद्रप्रकाश दखने, सुकलाल निषाद, दिलीप जुरेशिया, मनीष बंसोड, रवि हेनरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पं. लालबहादुर शास्त्री को नमन करते उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया। पं. शास्त्री की पुण्यतिथि पर विधायक मंडावी व जिला महामंत्री संजय जैन ने कहा कि सादगी व सरलता की प्रतिमूर्ति शास्त्री के योगदान को देश कभी नहीं भूला पाएगा।
बैठक में विधायक मंडावी ने कांग्रेस के भूपेश सरकार के तीन वर्ष की उपलब्धियों व छग शासन की लोकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन व घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान ने हमें फिर एक अवसर दिया है िहम गांव-गांव व लोगों के घर-घर तक पहुंचे। बैठक में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिला अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी व विधायक इंद्रशाह मंडावी व विधायक छन्नी चंदू साहू सहित पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सहयोग के लिए आभार जताया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के नियंत्रण और संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीज और उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सर्विलेंस टीम एक्टिव किया गया है। राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए 51 वार्डों के लिए 51 सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है, जो घर-घर जाकर नागरिकों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रही है। वहीं सर्दी, खांसी, बुखार लक्षण वाले नागरिकों का सेम्पल लेकर कोविड जांच किया जा रहा है।
नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को 2 हजार 182 परिवारों की जांच की गई, जिसमें 74 सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण वाले नागरिक पाए गए। जांच के दौरान 9 कोविड संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। संक्रमित मरीजों को तत्काल होम आईसोलेट कर उपचार किया जा रहा है। इस दौरान उन्हें दवाईयां उपलब्ध कराई गई है तथा स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर कोविड-19 कंट्रोल रूम नंबर 74402-03333 में संपर्क करने कहा गया। राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अब तक 17 हजार 421 परिवारों का सर्वे किया जा चुका है। जिसमें 533 नागरिकों में सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण पाए गए। कोविड जांच में 25 नागरिक पॉजिटिव आए हंै। जिनका तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया।
राजनांदगांव शहर में एक्टिव सर्विलेंस टीम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जा रही है। नागरिकों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए संदेश दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की हर संभव सहायता उलब्ध कराने व समन्वय के काम में यह टीम जुटी है। नियुक्त कर्मचारियों द्वारा लोगों को प्रेरित कर संपर्क में आए हर व्यक्ति की जानकारी देकर कोरोना संक्रमण रोकने में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने की अपील की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। युवा सेवा संघ द्वारा बुधवार को युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्थानीय गुरुनानक चौक में काढ़ा का वितरण किया गया। संघ के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने बताया कि कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन से बचने लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।
उन्होंने बुधवार को गुरुनानक चौक में स्टॉल लगाकर काढ़ा का वितरण करते लोगों से आह्वान किया कि चेहरे पर मास्क पहने, हाथों को सेनेटाईज करें, बार-बार हाथ को साबुन से धोएं, सामाजिक दूरी बनाए रखें। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने कहा। इस दौरान महेश रायचा समेत संघ के अन्य सदस्य शामिल थे।
धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाई जाए-घासीराम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। जिला भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री घासीराम साहू ने बेमौसम हो रही बारिश को देखते हुए शासन एवं प्रशासन से अपील करते कहा कि धान खरीदी की समय-सीमा बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिले के किसानों का धान खरीदी एक दिसंबर से प्रारंभ किया जा चुका है।
पिछली बार बारिश होने के कारण धान उपार्जन केंद्रों में लगभग सप्ताहभर धान खरीदी प्रभावित रही। इससे प्रभावित किसान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचने की बाट जोह रहे हैं, जो अभी भी दुविधा की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि किसानों की दुर्गति के लिए भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है।
महामंत्री श्री साहू ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि आज जिले में किसानों के जो हालात हैं, उनके लिए राज्य सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। भाजपा द्वारा यह बार-बार मांग की गई थी कि धान खरीदी एक नवंबर से प्रारंभ की जाए, लेकिन कांग्रेस सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। परिणाम सबके सामने है, किसान अन्नदाता परेशान है किसानों की माली हालत खराब हो गई है। जिले में बारिश ने फिर धान खरीदी रोकी, जिससे बचे किसान चिंतित हंै। किसानों के सामने आ रही परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। जिन किसानों को धान बेचने के लिए समिति में टोकन दिया जा चुका है, किन्तु मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते धान की खरीदी बंद हो गई है। किसानों को सोसाइटी में बार-बार चक्कर लगाना पड़ रहा है। बेमौसम बारिश के कारण जिले के कई उपार्जन केंद्र में धान भीगा है और अपना विक्रय नहीं कर पाए हैं। रबी फसल पूरी तरीके से नष्ट हो गई है।
साथ ही सब्जी की फसल में भारी नुकसान में कुल मिलाकर पूरे छत्तीसगढ़ किसान पर बेमौसम बारिश प्रकृति की मार से जूझ है। ऐसे में राज्य सरकार किसानों को उचित मुआवजा दें, ताकि किसानों के हुए नुकसान का भरपाई हो सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही गांवों में विकास कार्य होने शुरू हो गए है। इसी के तहत ग्राम पंचायत के रानीतराई के आश्रित ग्राम आलीखूूंटा में विगत दिनों क्षेत्रीय जनपद सदस्य रौशनी देवी वैष्णव के निधि से 2 लाख रुपए का नाली निर्माण की स्वीकृति दी। भूमिपूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि अंगेश्वर देशमुख शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री देशमुख और वैष्णव ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। इससे पहले कुछ नेताओं व कार्यकर्ताओं को हमने खो दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सतर्क व सावधानी रखें। उन्होंने राजेन्द्र साहू एवं पंचों की मांग पर वित्तीय वर्ष में 10 लाख रुपए की नाली निमाण कार्य ग्राम पंचायत रानीतराई के कार्य आंगनबाड़ी से लेकर उच्चतर माध्यमिक शाला रानीतराई को स्वीकृति प्रदान करने की बात अगले वित्तीय वर्ष में की है।
इस दौरान सरपंच, पंच एवं ग्रामीणों ने सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर योगेन्द्र वैष्णव, बबलु सेन, राजेन्द्र साहू, जितेंद्र सर्वा, कृतलाल पटेल, ओमप्रकाश साहू, थानवार साहू, दुर्योधन साहू, हरि गायकवाड़, अशोक साहू, मानसिंह साहू, चंदन साहू, शोभाराम साहू, रेणुका साहू, ललिता साहू, धनेश्वरी साहू, नरेंद्र साहू, राजेन्द्र साहू, सविता सोनवानी, अनिता यादव, संतोषी साहू, चिमन साहू व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
उत्तर की सज्जन और दक्षिण की प्रखर सम्हालेंगे कमान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष अतुल रायजादा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह, भाजयुमो उत्तर मंडल अध्यक्ष सज्जन सिंह ठाकुर व भाजयुमो दक्षिण मंडल अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव ने भाजयमो उत्तर और दक्षिण मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा की।
कार्यकारिणी में उत्तर मंडल में उपाध्यक्ष 7 व दक्षिण में 8, उत्तर व दक्षिण में महामंत्री व कोषाध्यक्ष क्रमश: 2-2 एवं 1-1 हैं। वहीं उत्तर मंडल में सह कोषाध्यक्ष 2 व दक्षिण में 3, प्रवक्ता एक-एक व मंत्री उत्तर में 7 व दक्षिण में 8, कार्यालय मंत्री दोनों में 3-3 है। इसके अलावा कार्यालय मंत्री, मीडिया प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी, कन्या शक्ति संयोजिका, शासकीय स्वाध्याय योजना प्रभारी, प्रशिक्षण प्रमुख, प्रचार-प्रसार प्रमुख के अलावा उत्तर में 33 कार्यकारिणी सदस्य तथा दक्षिण मंडल में 32 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य व स्थाई आमंत्रित सदस्यों को भी शामिल किया है।
भाजयुमो उत्तर मंडल में अध्यक्ष सज्जन सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष अंशुल श्रीवास्तव, दीपक त्रिपाठी, आशु डहरिया, आशु कसार, अभिषेक यदु, त्रिकेश्वर सिंह ठाकुर व विजेन्द्र प्रताप आर्य, महामंत्री कमलेश लहरे व आदित्य पराते, कोषाध्यक्ष अमन जायसवाल, सहकोषाध्यक्ष हिमांशु सिंह ठाकुर व विनय वारके, प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव एवं मंत्री के रूप में सूरज गुप्ता, गोलू सोनी, साकेत वैष्णव, पंकज वर्मा, जय वैष्णव, हिमांशु पात्रे तथा गुरप्रीतत सिंह बग्गा को शामिल किया गया है।
इसी तरह दक्षिण मंडल में अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष में रवि साहू, अभिषेक पांडेय, नितेश नायक, सुवितेश श्रीवास्तव, हिमांशु सोनवानी, प्रवीण शुक्ला, सोमेश मानिकपुरी व सत्यम मिश्रा, महामंत्री आशीष जैन व प्रहलाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष साहिल गोलछा, सहकोषाध्यक्ष अरविंद बैद, संभव बैद व राहुल गुप्ता, प्रवक्ता नीरज शर्मा एवं मंत्री के रूप में मनोज साहू, जैकी सोनकर, अमितेष झा, नोहर साहू, रवि राजपूत, आदित्य साहू, सोहन साहू तथा कृष्णा निषाद को शामिल किया गया है।
जमाखोरों के खिलाफ समूचे जिले में जांच और कार्रवाई शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। कोरोना के तीसरी लहर के दौरान जमाखोर व्यापारियों पर शिकंजा कसने के लिए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के कड़े रूख के बाद खाद्य विभाग हरकत में आ गया है। खाद्य विभाग की अलग-अलग टीमें समूचे जिले में बड़े से लेकर मझोले व्यापारियों के दुकानों में दबिश देकर सामानों के दामों को लेकर सघन जांच पड़ताल कर रही है। कलेक्टर सिन्हा ने खाद्य अफसरों को हर छोटे-बड़े सामानों की कीमतों पर नजर रखने का निर्देश दिया है।
इधर कलेक्टर सिन्हा के निर्देश पर खाद्य एवं अन्य सामग्री के कालाबाजारी और जमाखोरी के नियंत्रण के लिए सम्पूर्ण जिले में टीम गठित कर दुकानों में लगातार छापामार की कार्रवाई की जा रही है। खाद्य निरीक्षक अंगद ठाकुर एवं गठित टीम द्वारा गुड़ाखू लाइन स्थित दुकानों में आकस्मिक दबिश देकर जांच की कार्रवाई की गई। साथ ही उपभोक्ता से अधिक मूल्य के बारे में जानकारी ली गई।
कलेक्टर सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कालाबाजारी और जमाखोरी करने वाले दुकानों पर लगातार छापामार की कार्रवाई करें, जिन दुकानों में कालाबाजारी और जमाखोरी पाई जाएगी उन दुकानों को सील कर एफआईआर की कार्रवाई करें। ज्ञात हो कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इस दौरान कालाबाजारी और जमाखोरी की शिकायत पर इसके नियंत्रण के लिए सम्पूर्ण जिले में टीम गठित किया गया है। जिसके द्वारा लगातार जांच की कार्रवाई की जा रही है।
सीएम के नाम जिला प्रशासन को छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते राज्य के कम्रचारियों को केंद्र के समान महंगाई और गृहभाड़ा भत्ता देने की मांग की।
फेडरेशन ने ज्ञापन में कहा कि राज्य शाासन ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के 14 सूत्रीय मांग पत्र के मुद्दों के निराकरण के लिए प्रमुख सचिव स्तरीय कमेटी का गठन 17 सितंबर 2021 को किया था। समिति को परीक्षण कर अपना अभिमत शासन के समक्ष प्रस्तुत करना था। उन्होंने कहा कि तीन माह की समयावधि व्यतीत हो जाने के बावजूद समिति द्वारा किए गए कार्रवाई की कोई जानकारी हमारे संज्ञान में नहीं है, जिससे राज्य के कर्मचारी-अधिकारी आक्रोशित हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा 14 प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता एक जुलाई 2019 से 30 जून 2021 तक 5 प्रतिशत दर पर महंगाई भत्ता के बकाया एरियर्स का भुगतान सातवें वेतन पर गृहभाड़ा भत्ता स्वीकृत एवं सातवें वेतनमान का बकाया एरियर्स के भुगतान को देय तिथि अनुसार नहीं कर प्रदेश के कर्मचारियों-अधिकारियों, पेंशनरों के सेवा शर्तों संबंधी मौलिक अधिकारों का हनन कर रहा है। जबकि 4 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री निवास में फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा के दौरान दो वर्ष के बकाया एरियर्स के भुगतान के तरीकों पर निर्णय करने का आश्वासन दिया गया था। फेडरेशन ने बकाया एरियर्स के संंबंध में शीघ्र निर्णय लेने की मांग की।
फेडरेशन ने मांग करते कहा कि प्रदेश के शासकीय सेवकों को केंद्र के समान लंबित 14 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता स्वीकृत करने तत्काल आवश्यक निर्देश जारी किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे, जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर समेत अन्य लोग शामिल थे।
बिना रीडिंग बिल भेज रहा विभाग, भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को किया जा रहा मजबूर
राजनांदगांव, 12 जनवरी। शहर सहित जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिना रीडिंग लिए विभाग द्वारा अनाप-शनाप बिल देकर उपभोक्ता को अधिक भुगतान के लिए मजबूर किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य परवेज ने कहा कि बिल में राशि जरूरत से ज्यादा अंकित होता है। बिजली का खपत कम होने के बावजूद भी बिजली बिल में राशि का विवरण उपभोक्ता को ज्यादा देना होता है। बिल में अनेक प्रकार के त्रुटियां देखना आज के समय मे आम बात हो गया है, जिसे लेकर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उपभोक्ता को हर माह परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं सीएसईबी बिजली विभाग द्वारा मीटर रीडिंग का काम ठेकेदारों को दिया गया है, लेकिन ठेका पद्धति होने से मीटर रीडिंग का काम सही नहीं होता है। ठेकेदारों द्वारा बिना रीडिंग लिए अनाप-शनाप औसत रीडिंग विभाग को दे रहे हैं। इसका खामियाजा घरेलू उपभोक्ता सहित आमजन को भुगतना पड़ता है। इसका भी श्रेय बिजली विभाग को ही जाता है, इसी प्रकार मीटर रीडिंग को लेकर बिजली विभाग अब तक उपभोक्ताओं को सही जानकारी उपलब्ध कराने में असमर्थ है। मीटर रीडिंग हर माह बिजली विभाग के द्वारा सुचारू रूप और सही तरीके से कराना चाहिए और उनकी सही जानकारी उपभोक्ताओं को देना चाहिए, जिससे बिजली का बिल आने पर उपभोक्ता मीटर रीडिंग और राशि का मिलान स्वयं करके संतुष्ट हो सके, ऐसी व्यवस्था बिजली विभाग द्वारा होना चाहिए, तभी लोगों को मीटर रीडिंग और बिजली बिल की समस्या से निजात मिल सकता है।
श्री अहमद ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा घरेलू बिजली दरों में लगातार वृद्धि करके उपभोक्ताओं को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी उपभोक्ताओं को सही सुविधा विभाग के द्वारा नहीं मिल पा रहा है। बिजली विभाग द्वारा सही बिजली बिल, सही मीटर रीडिंग और थ्री फेस मीटर के लिए उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के दफ्तर का चक्कर काटने को मजबूर है।
घरेलू उपभोक्ताओं के परेशानियों को देखते जिला प्रशासन द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों के ऊपर उचित कार्रवाई करना चाहिए, तभी घरेलू उपभोक्ताओं को इसका लाभ सही मिल पाएगा। श्री अहमद ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा घरेलू उपभोक्ता सहित आम जनता को ठगने का काम कर रही है। वहीं उपभोक्ता को अनाप-शनाप बिल भेजते हैं। जबकि बिल में राशि असली रीडिंग लेते औसत रीडिंग के हिसाब से लिखा रहता है, उपभोक्त जिससे काफी परेशान हैं।
विभाग ने जारी किया ट्रोल फ्री नंबर 1800-419-0344, क्षतिपूर्ति के लिए सर्वे भी शुरू
राजनांदगांव, 12 जनवरी। बेमौसम बारिश से तबाही की कगार पर खड़ी रबी की फसलों के लिए अगला एक-दो दिन बेहद अहम होगा। नाजुक स्थिति में खड़ी चना, गेहूं और दलहन-तिलहन की उपज के लिए अगले एक-दो दिन बारिश नहीं होना फायदेमंद हो सकता है। यदि बारिश नहीं हुई तो फसलों को सम्हलने का मौका मिल जाएगा। जिले में पिछले 15 दिनों के भीतर अचानक बरसे बादलों से रबी की फसलों को खासा नुकसान हुआ है। एक जानकारी के मुताबिक अब तक हुई बारिश से 50 से 60 फीसदी फसलें सडऩे की ििसति में है। खेतों में पानी भरने से सर्वाधिक नुकसान चने की फसल को हो रहा है। गेहूं को बरसात से चने की तुलना में कम नुकसान हुआ है।
जिले में कृषकों द्वारा रबी मौसम में कुल 171000 हेक्टेयर रकबे में फसल ली गई है। विगत दिनों से जिले में पश्चिमी विक्षोभ के कारण असमायिक वर्षा हो रही है। जिसके कारण फसलों को क्षति होने की संभावना है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत अधिसूचित ग्राम के अधिसूचित फसल गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित, चना एवं अलसी फसलों को नुकसान होने की स्थिति में बीमित किसान को दावा भुगतान का प्रावधान है। जिसके तहत बीमित किसान को फसल नुकसान की सूचना बीमा कंपनी, कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं बैंक को घटना के 72 घंटे के भीतर दिया जाना अति आवश्यक है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष रबी फसलों में अधिक बीमा आवरण किसानों को शामिल किया गया है। इस रबी वर्ष में कुल 9 हजार 767 किसानों ने 1 लाख 26 हजार 490 हेक्टेयर का बीमा किया है। फसल क्षति की सूचना उपरांत बीमित कृषकों में से प्रभावित कृषक योजना के तहत प्रावधानानुसार लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत कंडिका क्रमांक-13-(ख) स्थानीय आपदाओं की स्थिति में स्थानीय जोखिम ओला वृष्टि, जल प्लावन, बादल का फटना, प्राकृतिक आकाशीय बिजली से अधिसूचित फसल में नुकसान होने की स्थिति में व्यक्तिगत बीमित कृषकों को क्षतिपूर्ति दिए जाने का प्रावधान है। यदि किसी प्रभावित अधिसूचित इकाई में 25 प्रतिशत से अधिक हानि होती है, तो उन सभी प्रभावित बीमित कृषकों के नुकसान की जांच कर नियमानुसार क्षतिपूर्ति हेतु पात्र घोषित की जाएगी।
कृषक इसकी सूचना क्रियान्वयन बीमा कंपनी को सीधे टोल फ्री नंबर 1800-419-0344 पर या लिखित रूप से अथवा स्थानीय राजस्व, कृषि अधिकारी, संबंधित बैंक अथवा जिला कृषि पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी को लिखित रूप से निर्धारित समय-सीमा 72 घंटे के भीतर बीमित फसल के ब्योरे क्षति की मात्रा तथा क्षति के कारण सहित सूचित करना होगा। विकासखंड स्तरीय कृषि, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा फसल क्षति का आकलन करेंगे। इस घटक के अंतर्गत अधिकतम देय सहायता बीमित राशि के अध्याधीन प्रभावित क्षेत्र की आपदा घटित होने तक फसल की कास्त लागत के अनुपात में होगी। यदि फसल कटाई प्रयोगों के आधार पर अधिसूचित क्षेत्र में दावा भुगतान स्थानीय क्षति पूर्ति से अधिक निर्धारित होता है, तो दोनों में से जो भी दावा अधिक होगा, बीमित कृषक को देय होगा।
बीमा कंपनी को सूचना करने की अपील
उप संचालक कृषि जीएस ध्रुवे ने छत्तीसगढ़ से कहा कि किसानों ने फसल क्षति की सूचना क्रियान्वित एग्रीकल्चर इश्योरेंस बीमा कंपनी को सीधे टोल फ्री नम्बर 1800-419-0344 या राजस्व, कृषि, संबंधित बैंक को लिखित रूप से या क्रॉप इंश्योरेंस एप के माध्यम से निर्धारित समय सीमा 72 घंटे के भीतर बीमित फसल के ब्योरे, क्षति की मात्रा तथा क्षति के कारण सहित सूचित करने की अपील की है।
मानपुर में हुई सर्वाधिक 40.3 मिमी वर्षा
राजनांदगांव जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष में 1 जून 2021 से अब तक 10840.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। एक जून से अब तक राजनांदगांव जिले में कुल 1084.0 मिमी औसत बारिश हुई। जिले की सभी 10 तहसीलों में 147.8 मिमी एवं औसतन 14.8 मिमी बारिश हुई है। सर्वाधिक वर्षा मानपुर तहसील में 40.3 मिमी रिकार्ड की गई। अब तक हुई बारिश के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अब तक सर्वाधिक वर्षा मानपुर तहसील में 1420.7 मिमी हुई है।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंडई तहसील में 10.3 मिमी, छुईखदान तहसील में 5.6 मिमी, खैरागढ़ तहसील में 3.5 मिमी, डोंगरगढ़ तहसील में 13.2 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 11.8 मिमी, छुरिया तहसील में 15.4 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 18.9 मिमी, चौकी तहसील में 7.2 मिमी, मोहला तहसील में 21.6 मिमी और मानपुर तहसील में 40.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
15 दिनों में की जा रही स्वास्थ्य जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। जिले में सघन सुपोषण अभियान के प्रभावी परिणाम आ रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा मानपुर, मोहला एवं छुईखदान विकासखंड में कुपोषण दूर करने विशेष अभियान चलाया गया। यह केवल एक अभियान नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सुपोषण के लिए जागृति की लहर है। इसके माध्यम से सुदूर वनांचल क्षेत्रों तक कुपोषण को दूर करने व्यापक तौर पर कार्य किए गए। इस मुहिम से सामुदायिक सहभागिता के साथ स्वयंसेवी संस्थाएं, यूनीसेफ, एम्स को जोडऩे से गति मिली। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में इन चिन्हांकित विकासखंडों में कुपोषण को दूर करने लगातार कार्य किए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को टिफिन में नाश्ता एवं खाना पहुंचाया जा रहा है और केन्द्रों में भी अतिरिक्त पौष्टिक आहार दिया जा रहा है।
सघन सुपोषण के लिए की गई मेहनत रंग लाई और मानपुर में गंभीर कुपोषित बच्चों में से ज्यादातर सामान्य श्रेणी में आ गए। कलेक्टर के निर्देशानुसार बच्चों का प्रति 15 दिवस में स्वास्थ्य जांच की जा रही है। मानपुर में नवाचार करते बच्चों को रेडी-टू-ईट व्यंजन बनाकर खिलाया जा रहा है। छुईखदान एवं मोहला विकासखंड में इस दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। गंभीर कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती एनीमिक माताओं का चिन्हांकित कर उनके सुपोषण की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर के विशेष प्रयासों से इन क्षेत्रों में सुपोषण के लिए कार्य किया जा रहा है। छुईखदान के 272 गंभीर कुपोषित बच्चों के वजन में बढ़ोतरी हुई। गंभीर से मध्यम में आए बच्चों की संख्या 126 एवं मध्यम से सामान्य में आए बच्चों की संख्या 22 है। जिले में 433 एनीमिक गर्भवती महिलाएं है। जिसमें 300 एनीमिक गर्भवती माता जिनका प्रसव हो चुका है तथा 172 एनीमिक गर्भवती माता की हिमोग्लोबिन में बढ़ोत्तरी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से सुपोषण के लिए जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेणु प्रकाश ने बताया कि बच्चों को एवं एनीमिक माताओं को प्रतिदिन नाश्ता एवं भोजन दिया जा रहा है। जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सामुहिक सहभागिता से इस अभियान को गति मिली है। पौष्टिक भोजन में बच्चों एवं माताओं को चिक्की, अंडा, फल एवं पौष्टिक आहार दिया जा रहा है।
बदनावर में शिवराज ने वर्चुअल माध्यम से रखी कारखाने की नींव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। किसानों के प्रगति एवं क्षेत्र के लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से शहर के आईबी गु्रप ने एमपी के धार जिले के बंदनवार में सोया फुड एंड फीड प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया, जिसका भूमिपूजन मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सोया इंडस्ट्रीज की क्षेत्रवासियों को जो सौगात मिल रही है, वह आईबी गु्रप का बड़ा कदम है।
देश की जानी-मानी आईबी गु्रप का इंट्रागेटेड सोया फुड एंड फीड का प्लांट के लिए मप्र धार जिले के बदनावर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9 जनवरी को वर्चुअल भूमिपूजन-शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मप्र कृषि प्रधान राज्य है, इसलिए हमारी चिंता यह रही कि फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए कैसे किसानों को विशेष सुविधाए दें। इस सिंचाई की दिशा में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। कृषि उत्पादन के क्षेत्र में मप्र प्रदेश लगातार 7 सालों से कृषि कर्मठ पुरस्कार जीत रहा है।
आईबी गु्रप ने बेहतर निर्णय लिया
हम सोयाबीन को पीला सोना कहते हैं। एक जमाने में सोयाबीन ने मप्र के किसानों के आर्थिक हालत को बदलकर रख दिया। बीच में थोड़ी दिक्कत आई फसलें लगातार खराब हुई, उस क्षेत्र में भी फसलें खराब न हो, बीज उपचार से लेकर अन्य उपाय हेतु कृषि विश्वविद्यालय को कहा गया है। आज आईबी ने आश्वस्त किया है कि सोयाबीन के ठीक दाम मिलेंगे।
न्यूनतम समर्थन मूल्य से ज्यादा मिलेंगे। तेल भी सस्ता मिलेगा, यह आम का आम गुठलियों के दाम इस तरह उनका प्रयास है। सोया इंडस्ट्रीज को फिर से खड़ा करना है। इसमें बदनावर को जो सौगात मिली है, उस दिशा में बड़ा कदम है। आईबी गुु्रप ने मप्र के बदनावर को चुनकर ठीक फैसला लिया है।
देश का सबसे बड़ा सोयाबीन प्लांट
कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव थे। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद लोगों को कहा कि वे धन्यवाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को दें कि यह बड़ी सौंगात न सिर्फ बदनावर के लिए है, बल्कि मप्र के लिए है। देश का सबस बड़ा सोयाबीन प्लांट है।
सोयाबीन जो अरसे से ब्लेक लिस्ट में डाल दी, उसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बाहर निकाला है। किसानों के प्रगति और विकास के लिए उन्होंने कहा है कि फिर से प्रयास करेंगे और मप्र को देश में सर्वश्रेष्ठ बनाने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक ओर पहल मुख्यमंत्री द्वारा है। सबसे बड़ा सोयाबीन प्लांट का सेटअप लगने वाला है। राज्य को भी लाभ होगा, क्षेत्र के 15 से 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। सोया प्लांट में 360 करोड़ का निवेश हो रहा है। 200 करोड़ और बाद में निवेश करेंगे। इसके लिए उन्होंने आईबी गु्रप के एमडी बहादुर अली को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में आईबी गु्रप के एमडी बहादुर अली ने कहा कि वे सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हैं। जिनकी यह सोच है कि जो कृषि उत्पादन, जिस इलाके में उत्पादित होता है वहां उसी संबंधी उद्योग लगना चाहिए। उनकी सोच को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐसी औद्योगिक नीति बनाया कि हम छग से होकर महाराष्ट्र को छोडकऱ मप्र में प्लांट बनाया। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के सहयोग से यह प्लांट महाराष्ट्र से उठकर यहां आया है। उनकी सोच है कि उनके क्षेत्र के किसानों का प्रगति करना है। इस विधानसभा क्षेत्र में थोक रेट में तेल मिलना चाहिए। 365 दिन सोयाबीन खरीदी, तुरंत भुगतान होना चाहिए। जिसका हमने आश्वासन दिया है।
आईबी कंपनी 40 वर्षों से बढ़ते चल रही
उन्होंने कहा कि आईबी गु्रप पिछले 40 वर्ष से पोल्ट्री इंडस्ट्रीज में काम रहा है। समय के हिसाब से अपने-आपको आगे बढ़ाते चल रहा है। आईबी गु्रप टोटल प्रोटीन बेस कंपनी है। उक्त प्लांट देश का 16वां है। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में 5 और प्लांट लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवल किया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत आईबी गु्रप के अधिकारियों ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
कलेक्टर को समस्याओं से कराया ध्यानाकर्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 11 जनवरी। जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल गत् दिनों झूरानदी सेवा सहकारी समिति पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्टर को समस्याओं से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर ने जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया।
बताया गया कि झूरानदी सेवा समिति में कार्यरत मजदूरों का भुगतान पिछले साल का नहीं हुआ है। मामले को गंभीरता से लेते जिपं सदस्य श्रीमती पाल ने सहकारिता अधिकारी शशिकांत श्रीवास एवं फूड इंस्पेक्टर गरिमा सोरी के साथ झूरानदी सेवा सहकारी समिति का जायजा लिया।
समिति प्रबंधक प्रकाशचंद वर्मा ने बताया कि अब तक 45000 क्विंटल से भी ज्यादा की खरीदी हो चुकी है। ट्रांसपोर्टर द्वारा धान उठाने में हो रही विलंब की जानकारी दी। श्रीमती पाल ने ट्रांसपोर्टर को तत्काल धान उठाने कहा। साथ ही कलेक्टर को मजदूरों का पिछले एक साल का भुगतान नहीं होने तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा धान उठाव नहीं करने व खरीदी के लिए जगह की कमी की समस्याओं से अवगत कराया गया। इस पर कलेक्टर ने जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण उपरांत श्रीमती पाल ने मजदूरों व किसानों से चर्चा करते कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल अवगत कराएं। इस दौरान किसान कांग्रेस महामंत्री रंजीत सिंह चंदेल, गोरेलाल नागवंशी, देवलाल पुलत्स्य, रोहित पुलत्स्य, प्रेमलाल साहू, शेरसिंह मंडावी, मनहरण साहू, दिलीप नागवंशी सहित किसान व हमाल उपस्थित थे।
समस्याओं के लिए पार्षद से संपर्क करने की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव व नगर निगम कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव प्रकरण से नगर निगम कार्यालय में 20 जनवरी तक के लिए आम नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के साथ-साथ प्रतिदिन अनेक लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इस कारण (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के अलावा नागरिकों को कोरोना संक्रमण से दूर रखने को दृष्टिगत रखते निगम कार्यालय 10 से 20 जनवरी 2022 तक आम नागरिकों के आने जाने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाता है। अति आवश्यक सेवा से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए वार्ड पार्षद से संपर्क करें, ताकि पार्षद निगम के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से दूरभाष (मोबाईल) में संपर्क कर समस्या का निराकरण कराएंगे। आयुक्त चतुर्वेदी ने नागरिकों से अपील की है कि अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले, मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग करें, बार-बार साबुन से हाथ धोएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, इसके अलावा सर्दी, खासी या बुखार के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या डॉक्टर से संपर्क करे, कोरोना का टीका अवश्य लगावे। उन्होंने कहा कि सावधानी बरतकर ही हम कोरोना महामारी से लड़ सकते हैं।
राजनांदगांव, 11 जनवरी। जिला पंचायत सीइओ लोकेश चंद्राकर ने सोमवार को कोरोना के फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में अपना एवं जिला पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों एवं कर्मचारियों का सामुहिक बूस्टर डोज टीकाकरण कराया। उन्होंने समस्त फ्रंटलाइन वर्कर्स को जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगाकर आने वाले समय के लिए तैयार रहने का संदेश दिया तथा सर्वप्रथम अपने आप को सुरक्षित करते आम लोगों तक शासन प्रशासन के कोविड-19 संबंधित नियमों का पालन किए जाने हेतु अपील करते समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया।
उन्होंने 16 अप्रैल 2021 तक के द्वितीय डोज टीका लगवाए हुए समस्त फं्रटलाइन वर्कर्स को जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाने हेतु संदेश दिया। सीईओ चंद्राकर के साथ अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप कुर्रे, उप संचालक पंचायत डीके कौशिक, पीके सहारे, पिनाकी डे, राहुल दीक्षित, विजय साहू एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी ने टीकाकरण का बूस्टर डोज लगवा कर आत्मसुरक्षा ही समाज सुरक्षा का संदेश दिया।
राजनांदगांव, 11 जनवरी। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर उत्कृष्ट विद्यालय अंबागढ़ चौकी में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 19 जनवरी को आयोजित परीक्षा को कोविड-19 ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते स्थगित कर दिया गया है। आगामी प्रवेश चयन परीक्षा की सूचना पृथक से दी जाएगी।
अटल चौक सौंदर्यीकरण-जीर्णोद्धार पर कराया ध्यानाकर्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। पूर्व विधायक व संसदीय सचिव ने गत् दिनों कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा से मुलाकात कर घिरघोली के अटल चबूतरा जो अटल चौक के नाम पर निर्मित है, उसे पुनर्निर्माण, जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
श्री जंघेल ने बताया कि पूर्व में 2 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ सरकार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन के माध्यम से मुलाकात इस विषय पर चर्चा कर प्रदेश सरकर से मांग रखी थी, पर ध्यान नहीं दिया गया। श्री जंघेल ने पत्र के माध्यम से कहा कि केंद्र सरकार की 15वें वित्त की राशि जो प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंचों को प्राप्त होता है, उस राशि के कुछ अंश राशि को अटल चौक की मरम्मत, जीर्णोद्धार या पुन: निर्माण या सौंदर्यीकरण के नाम पर खर्च करने का आदेश जिले के संपूर्ण ग्राम पंचायतों को कलेक्टर दें तो निश्चित ही यह कार्य पूर्ण हो जाएगा।
ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी के नाम पर यह चौक का निर्माण पूर्व की भाजपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में निर्माण कराया था, जो अब काफी जर्जर हो चुका है, जिसे ग्राम पंचायत स्तर पर आने वाले राशि से ठीक किया जा सकता है। कलेक्टर ने पंचायत मद से इस कार्य को कराने का आश्वासन देते जिला पंचायत को निर्देश दिया।
राजनांदगांव, 11 जनवरी। जैन मुनि सम्यक रतन सागर जी ने कहा कि संसार में बिना कांटे के फूल मिल सकते हैं, बिना कंकड़ वाला मार्ग मिल सकता है, किंतु यह कदापि नहीं हो सकता कि बिना दुख के सुख मिल जाए। संसार का एक भी सुख ऐसा नहीं है जो बिना दुख के मिल जाए।
मुनिश्री ने कहा कि जिसमें समर्पण का भाव आ जाता है उसे कभी अभाव नहीं खटकता और यदि अभाव खटकता है तो उसे गुणों का अभाव खटकना चाहिए। मुनिश्री ने कहा कि सागर के पानी से प्यास नहीं बुझ सकती। यह संसार भी सागर की तरह है । यहां कभी तृप्ति नहीं मिल सकती, बल्कि उल्टे बढ़ती ही जाती है। इच्छाएं हमेशा अनंत होती है। उन्होंने कहा कि आवश्यकताओं की पूर्ति तो हो जाती है, किंतु इच्छाओं की पूर्ति कभी नहीं हो सकती।
उन्होंने कहा कि शरीर रेखा जैसी है और मन वर्तुल जैसा। रेखा का अंत आ जाता है, किंतु वर्तुल का अंत नहीं आता। उन्होंने कहा कि जितना पात्र आपके पास है उतना ही पानी आपको मिल सकता है। इसी तरह पुण्य के हिसाब से इच्छाओं की पूर्ति होती है। पुण्य के आधार पर सब कुछ मिलने के बाद भी हम उसका मर्यादित तरीके से ही भोग कर सकते हैं, जिस तरह हमारे पास भले ही 2 किलो सोने के बहुत सारे जेवर हो, किंतु हम निश्चित जेवर ही पहन सकते हैं।
श्रमण संघ के उपाध्याय प्रवीण मुनि ने कहा कि श्रद्धेय से श्रद्धा का जन्म नहीं होता, बल्कि श्रद्धा से श्रद्धेय का जन्म होता है। उन्होंने कहा कि जमीन के रास्ते संसार की ओर ले जाते हैं और जमीर के रास्ते श्रद्धा की ओर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि संयम का जन्म श्रद्धा से हो जाए तो सिद्धि मिलती है। संयम कठिन है किंतु श्रद्धा उसके रास्ते को सुगम बनाती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर राजनंदगांव पहुंचे और भाजपा कार्यालय में सेवाभावी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि विगत कोरोनाकाल में जिस तरह से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने संघर्ष और लगन के साथ जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी, उसी तरह आगामी आने वाले समय में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण से निपटने पुन: कार्यकर्ता कमर कस ले और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में अपने भूमिका निभाएं।
साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बुस्टर डोज लगवाने की सलाह देते कहा कि कार्यकर्ता लोगों में जन जागरण कर सभी बुजुर्ग एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं। भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने भी डॉ. सिंह को आश्वस्त किया कि वह समय पर कोरोना संबंधित जन जागरण अभियान एवं सेवा कार्यों को जारी रखेंगे।
भाजपा कार्यालय के पश्चात डॉ. सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक संसाधनों एवं कोरोना से बचाव के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, पीपीई किट, दवाइयां इत्यादि की उपलब्धता की स्थिति जानी। मेडिकल कॉलेज में कॉलेज डीन अधीक्षक चंद्राकर एवं सीएस उपस्थित थे। तत्पश्चात डॉ. सिंह कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर एवं सीएमओ चौरी से मुलाकात की। डॉ. सिंह ने उनकी तैयारियों पर संतुष्टि व्यक्त करते कहा कि आने वाले समय में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते जिलाधीश ने बेहतर व्यवस्था की है।
इसके पश्चात डॉ. सिंह ने सर्किट हाउस में सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर समाजसेवा की प्रशंसा करते कहा कि जरूरत पडऩे पर यहां के लोग अपनी चिंता छोड़ कर निकल पड़ते हैं। उन्होंने उदयाचल, जैन समाज, लोहाना महाजन समाज, सिख समाज, सिंधी समाज के लोगो से चर्चा करते आह्वान किया कि आने वाले समय में 1 से 15 फरवरी तक अगर केस बढ़ जाएं तो कोविड सेंटर की तत्काल स्थापना करें। साथ ही मरीजों की मदद त्वरित रूप से हो सके।
इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी, सचिन बघेल, सौरभ कोठारी, अतुल रायजादा, तरुण लहरवानी, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु समेत अन्य लोग शामिल थे।