छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। शहर के पुराना बस स्टैंड में चाकू लेकर घूमने वाले दो व्यक्ति को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। बताया गया कि पूर्व में एक आरोपी मारपीट व चोरी तथा एक आरोपी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों एवं चाकूबाजों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक सितंबर को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पुराना बस स्टैंड राजनांदगांव में दो व्यक्ति अपने पास हथियार चाकू लेकर घूम रहा है। सूचना पर थाना से तत्काल पुलिस बल मौके पर भेजकर घेराबंदी कर पकड़े। आरोपी हेमंत उमरेडकर उर्फ मोनू 30 साल साकिन शांतिनगर वार्ड नं. 05 गली चिखली राजनांदगांव के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू तथा आरोपी मोनू मानिकपुरी 28 साल साकिन शंकरपुर के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू जब्त कर किया गया। दोनों आरोपियों का कृत्य आम्र्स एक्ट के तहत पाये जाने से पृथक-पृथक अपराध क्र. 674/23, 675/23 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।
एक आरोपी पूर्व में मारपीट, चोरी एवं एक आरोपी हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। मारपीट करने वाले आरोपियों के विरूद्ध मोहगांव पुलिस ने कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले की एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन प्रार्थी चमन निषाद पिता रामलाल निषाद उम्र 30 साल साकिन जीराटोला को गांव के ही राजा उर्फ रविन्द्र पटेल 22 साल, गोविंदा उर्फ राजू पटेल 19 साल, पारस पटेल 19 साल, विरेन्द्र जंघेल 19 साल सभी निवासी ग्राम जीराटोला द्वारा जीराटोला चौराहा नहर के पास मो.सा. चलाने से मना करने पर आरोपीगणो द्वारा प्रार्थी को मां-बहन की गाली गुफ्तार कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किए हैं कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 18/2023 धारा 294 323 506 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के आरोपी से घटना में प्रयुक्त मो.सा. व पत्थर को विधिवत जब्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। भारत में करीब 28 राज्य हैं, आठ संघ शासित राज्य हैं। उक्त राज्यों में 5 वर्ष तक लगातार विधानसभा चुनाव होते रहते हैं। विधानसभा, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच के चुनाव सहित तरह-तरह के चुनाव लगातार होते रहते हैं। जिससे बहुत अधिक धन और समय की बर्बादी होती है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता कचरू प्रसाद शर्मा ने कहा कि इन सभी चुनाव में स्थानीय प्रशासन की बड़ी भूमिका रहती है, क्योंकि वह सब चुनाव आयोग के ोअंतर्गत हो जाते हैं। चुनाव के पूर्व आचार संहिता लग जाती है और आचार संहिता लगने के बाद सभी विकास के कार्यों की गति बहुत धीमी हो जाती है, क्योंकि प्रशासकीय कर्मचारी चुनाव में व्यस्त हो जाते हैं और चुनाव व्यस्त में होने के कारण वे विकास कार्यों की ओर ध्यान नहीं दे पाते, ऐसी स्थिति में समय का बहुत बड़ा नुकसान होता है, और इस नुकसान की भरपाई संभव नहीं है। जब भी कहीं चुनाव की घोषणा होती है, वहां तीन माह पूर्व से ही आम जनता के कार्यों को चुनाव है, कहकर टाला जाता है। शासन किसी नए कार्यों की घोषणा नहीं कर सकता, उसे प्रारंभ नहीं कर सकता। कचरू प्रसाद शर्मा ने कहा कि चुनाव में होने वाले धन के अपव्यय को रोककर विकास में धन लगाने की गति को आकार दे, धन का सदुपयोग हो।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र पहुंचकर विधायक छन्नी साहू ने विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न गांवों को उनकी आवश्यकतानुसार निर्माण कार्यों की सौगात मिली है।
वनांचल क्षेत्र में विकास की गति बढ़ाने हर संभव प्रयास किए गए हैं। इस विधानसभा में ऐसा कोई हिस्सा नहीं है जो अछूता रहा हो। प्रतिनिधित्व करते हमने प्रत्येक गांव के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास किया है।
बीते दिनों विधायक छन्नी साहू वनांचल के गांवों के दौरे पर रहीं। उन्होंने आधा दर्जन गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करते लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व वरिष्ठों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
इसी क्रम में ग्राम विचारपुर में 2 लाख की लागत से सीसी रोड, पंडरापानी में 2 लाख की लगात से अहाता निर्माण और 2.50 लाख की लागत से कलामंच निर्माण का भूमिपूजन किया। विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद श्रीमती साहू ने ग्रामीणों से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि आपकी मांगों को सुना गया है। विधायक श्रीमती साहू ने ग्राम जोब में गढ़माता में 4 लाख की लागत से सीढ़ी निर्माण, 3 लाख की लगात से ठाकुर देव अहाता, 2.50 की लागत से निर्मित कला मंच एवं आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। ग्राम मरकाकसा में 2 लाख के नाली निर्माण का भूमिपूजन भी विधायक के करकमलों से हुआ। इन विकास कार्यों की आधारशीला रखे जाने पर ग्रामीणों ने भी हर्ष व्यक्त किया।
कार्यक्रमों के दौरान जनपद सदस्य कन्हैया कोल्हे, सरपंच कल्पना मंडावी, ईश्वरीबाई, जानकी श्रीवास्तव, लखन, संतोष, रोधन उइके, गौरदास, जीवराखन, मंडावी, रूमलाल, श्यामसाय, जमल सिंह, बिसेलाल, सावंत मंडावी, मुकुंद कवर, हरिलाल, बैसाखू मंडावी, नंदलाल, गंगाराम, राधेलाल, रवि, दयालुराम, देवार सिंह सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
भोजली विसर्जन में शामिल हुई
विधायक छन्नी साहू भी ग्राम कुहीखुर्द में आयोजित पारंपरिक आयोजन में शामिल हुईं। ग्रामीण महिलाओं के साथ विधि-विधान पूरा किए जाने के बाद भोजली का विसर्जन किया गया। इस दौरान श्रीमती साहू ने महिलाओं से पारिवारिक और अन्य विषयों पर चर्चा भी की। गांव के वरिष्ठजनों ने उन्हें गांव से जुड़ी पुरानी परंपराओं के बारे में भी बताया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव कुतबुद्दीन सोलंकी ने शहर जिला कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
श्री सोलंकी ने बताया कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में उन पांच नामों पर विचार किया गया। जिसमें शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक में सदस्यों ने अपनी राय रखकर प्रत्याशी के नामों का पैनल में शामिल करने अपनी इच्छा जाहिर की, परंतु पांच नामों के अलावा एक नाम ऐसा शामिल किया गया है कि भी सदस्य ने उस व्यक्ति का नाम भी पैनल में शामिल करने नहीं किया गया है। इससे जो वरिष्ठ दावेदार थे, उन्होंने अपनी घोर आपत्ति छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पक्ष रखी है।
श्री सोलंकी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पांच नामों का पैनल तैयार करने कहा था, ऐसा ही निर्णय राजनांदगांव ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक में भी हुआ कि बैठक में सदस्यों ने नाम नहीं लिया, उसका भी पैनल में सम्मिलित किया गया। श्री सोलंकी ने कहा कि उपरोक्त कारणों से शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्णय में जो पदाधिकारी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की उसमें भयंकर आक्रोश है। शहर कांग्रेस कमेटी व राजनांदगांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव के निर्णय से इस पैनल पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा है।
श्री सोलंकी ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान, गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष मन्ना यादव, कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे, रोशनी सिन्हा, कुतबुद्दीन सोलंकी, अंजुम अल्वी, डॉ. आफताब आलम तथा अन्य दावेदारों का इस पैनल में नाम शामिल करना था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। कलेक्टर डोमन सिंह नवाचार के माध्यम से जिले में चल रहे ऑनलाईन कोचिंग और संपर्क डिवाईस की पढ़ाई को परखने के लिए छुरिया विकासखंड के अंतिम छोर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खोभा और शासकीय प्राथमिक शाला पंडरापानी पहुंचे।
कलेक्टर सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खोभा पहुंचकर 10वीं एवं 12वीं बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों को दिए जा रहे ऑनलाईन कोचिंग के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा स्कूलों में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को ऑनलाईन कोचिंग दिया जा रहा है। उन्होंने ऑनलाईन कोचिंग में आ रही समस्याओं को शीघ्र ही दूर करने के निर्देश विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुरिया को दिए। श्री सिंह ने कहा कि ऑनलाईन कोचिंग के माध्यम से बच्चों को कठिन विषय के अध्ययन करने में आसानी हो रही हैं, जिससे उनके अच्छे परिणाम मिलेंगे।
कलेक्टर सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खोभा के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को खेल-खेल में पढऩे के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य हासिल करना है, तो कड़ी मेहनत करना होगी। उन्होंने बच्चों से कहा कि कभी भी समय व्यर्थ नहीं जाने दें। इसलिए जब समय मिले, उस समय का सही उपयोग करें। उन्होंने बच्चों को बताया कि कैसे खेल-खेल में अपने ज्ञान के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
कलेक्टर सिंह ने शासकीय प्राथमिक शाला पंडरापानी में संपर्क डिवाइस से पढ़ाई की जा रही गतिविधियों को जाना। उल्लेखनीय है कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से संपर्क टीवी डिवाईस के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। इस दौरान एसडीएम डोंगरगांव अश्वन कुमार पुसाम, तहसीलदार छुरिया विजय कोठारी, जनपद पंचायत सीईओ एसके ओझा, जिला परियोजना अधिकारी रश्मि सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने जनपद पंचायत छुरिया में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर सिंह ने बताया कि 5 सितंबर को मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत जीर्णोद्धार किए गए स्कूलों का लोकार्पण करेंगे। इसकी पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जिले में नवाचार करते 10वीं एवं 12वीं बोर्ड कक्षाओं के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाईन कोचिंग चल रही है। उन्होंने जिन स्कूलों में विद्यार्थी ऑनलाईन कोचिंग का लाभ ले रहे हैं, वहां विद्युत एवं नेटवर्क सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिससे बच्चे ऑनलाईन कोचिंग का लाभ आसानी से ले सकें। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में आदर्श मतदान केन्द्र को अच्छे से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। जिससे तहसील कार्यालय में आने वाले लोग मतदान की प्रक्रिया से रूबरू हो सके और मतदान के महत्व को समझ सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने छुरिया नगर पंचायत के कांजी हाऊस में घुमंतू पशुओं के लिए की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं के दृष्टिगत घुमंतू मवेशियों को कांजी हाऊस में रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कांजी हाउस में 200 से अधिक घुमंतू पशुओं को रखने शेड निर्माण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने घुमंतू मवेशियों को कांजी हाऊस में विस्थापित करने की कार्रवाई लगातार जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक की कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर सिंह ने क्षेत्र के निक्षय मित्र और टीबी बीमारी से मुक्त व्यक्तियों का सम्मान करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित करने कहा।
नगर पंचायत क्षेत्र में अनुपयोगी कुंओं का चिन्हांकन कर उन्हें बंद करने के निर्देश दिए, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। महिलाओं को कौशल विकास अंतर्गत रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम डोंगरगांव अश्वन कुमार पुसाम, तहसीलदार छुरिया विजय कोठारी, जनपद पंचायत सीईओ एसके ओझा, जिला परियोजना अधिकारी रश्मि सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 2 सितंबर। जनपद पंचायत राजनांदगांव खंड स्तरीय 20 सूत्रीय समिति की बैठक 4 सितम्बर को दोपहर 12 बजे जनपद पंचायत राजनांदगांव के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में संबंधितों को उपस्थित होने कहा ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2023 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत निर्वाचक नामावली में नाम जोडऩा, विलोपित करना एवं त्रुटिसुधार, संशोधन इत्यादि कार्य अब 11 सितंबर तक किया जाएगा। जिसमें नये मतदाताओं का नाम जुड़वाने हेतु फॉर्म.6 भरवाया जाएगा। इसी तरह मतदाताओं की अनुपस्थिति एवं मृत्यु की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ फॉर्म.7 भरवाया जाएगा। मतदाता सूची में मतदाताओं का लिंग नाम, जन्मतिथि, पता आदि त्रुटि होने पर सुधार करवानेए एक ही विधानसभा के अन्तर्गत एक भाग से दूसरे भाग में नाम स्थानांतरणए एक से दूसरे विधानसभा में नाम स्थानांतरित करने, ईपिक कार्ड गुम या खराब हो जाने पर नये ईपिक कार्ड हेतु फॉर्म.8 भरवाया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनभागीदारी अध्यक्ष रईस अहमद शकील के मार्गदर्शन में महापौर हेमा देशमुख ने महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
महापौर श्रीमती देशमुख स्वयं छात्रों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना तथा नोट भी किया तथा उन्हें सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही । विद्यार्थियों की महापौर से कुछ विशिष्ट मांगे थी, जैसे प्रदेश के सभी छात्रों को समान रूप से छात्रवृत्ति प्रदान की जानी चाहिए । सभी विद्यार्थियों को बस तथा रेलवे के यात्री किराए में कंसेशन प्रदान किया जाना चाहिए। डिग्री महाविद्यालयों को पॉलिटेक्निक, आईटीआई, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, बी-एड कॉलेज के साथ सामंजस्य से कार्य करना चाहिए ।
न्यू एजुकेशन पॉलिसी पूरे प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में समान रूप से लागू की जानी चाहिए । एनसीसी एनएसएस के विद्यार्थियों को नौकरी में प्राप्तांक में कुल 3 प्रतिशत का बोनस दिया जाना चाहिए। छत्तीसगढ़ी संस्कृति, त्योहार, परंपराओं, खेलों आदि को विद्यालय तथा महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम में लागू किया जाना चाहिए । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । डॉ मीना प्रसाद, डॉ. त्रिलोक कुमार, डॉ. सोनल मिश्रा, प्रोफेसर वीरेंद्र बहादुर, प्रो.विकास कांडे, दीपक परगनिहा करुणा रावटे, नादिर इकबाल आदि उपस्थित रहे।
राजनांदगांव, 2 सितंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने आबकारी विभाग को सघन अभियान चलाकर कार्रवाई करने निर्देशित किया है।
आबकारी विभाग द्वारा जिले में मुहिम चलाकर अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। गत दिवस प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी जिला राजनांदगांव एके सिंग के मार्गदर्शन में वृत्त प्रभारी एसआर भाण्डेकर सहायक जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अवैध मदिरा धारण, विक्रय एवं परिवहन पर सत्तत कार्रवाई करते 29 अगस्त को प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।
समयाभाव तथा माल की अफरा-तफरी की आशंका में बिना सर्च वारंट प्राप्त किए आबकारी स्टाफ द्वारा गांव पाटनवाड़वी थाना अं.चौकी जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी के रिहायसी मकान से 21 पाव देशी मदिरा महाराष्ट्र निर्मित एवं 10 लीटर हाथ भटी महुआ निर्मित कच्ची शराब कुल मात्रा 13.78 बल्कलीटर मदिरा का अवैध रुप से धारण करना पाया जाने पर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, ख (34)(2) 36, 59 कए का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण मे विवेचना जारी है। कार्रवाई के दौरान आबकारी मुख्य आरक्षक राजकपूर कुमर्रा, आरक्षक महेंद्र कोमरे एवं भूपेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्माणाधीन सी-मार्ट और कृष्ण कुंज का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने छुरिया जनपद पंचायत परिसर में निर्माणाधीन सी-मार्ट और कृष्ण कुंज का निरीक्षण किया। कलेक्टर सिंह ने निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन सी-मार्ट को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि छुरिया क्षेत्र में ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास करने गांवों में तैयार उत्पादों को शहर के मार्केट से जोडऩे यह सी-मार्ट कारगर साबित होगा। गांवों में स्थानीय स्तर पर तैयार उत्पादों को शहर के बाजार से जोड़ा जा सकेगा। छुरिया जनपद पंचायत परिसर में सी-मार्ट को आधुनिक शोरूम की तरह स्थापित किया जाएगा। सी-मार्ट के खुलने से क्षेत्र की महिला समूहों को रोजगार मिलेगा। सी-मार्ट में अच्छी पैकेजिंग के साथ पंरपरागत वस्तुओं की बिक्री की जाएगी। जिसमें लोगों का रूझान बढ़ेगा और लोगों के आवश्यकतानुसार वस्तुएं मिलेगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने छुरिया में निर्मित कृष्ण कुंज का निरीक्षण किया। उन्होंने कृष्ण कुंज में विद्युत ट्रांसफार्मर को हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्य विद्युत पोल को भी हटाने और पौधों की देखरेख करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि वृक्षों के संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं वृक्षों के महत्व से जनसामान्य को परिचित कराने शासन द्वारा कृष्ण कुंज की पहल की गई है। वृक्ष हमारे अमूल्य विरासत हैं, नगरीय क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण करने, संवर्धन करने तथा सांस्कृतिक विरासत से जोडऩे के लिए इसका नाम कृष्ण कुंज रखा गया है। कृष्ण कुंज में ऐसे पौधे लगाये गए है, जो स्थानीय परंपरा, जीवनोपयोगी एवं सांस्कृतिक महत्व को दर्शाते हैं।
इस दौरान एसडीएम डोंगरगांव अश्वन कुमार पुसाम, तहसीलदार छुरिया विजय कोठारी, जनपद पंचायत सीईओ एसके ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। मतदाता जागरूकता के लिए शुक्रवार को औंधी में ऊर्जा एवं उत्साह के साथ भव्य रैली निकाली गई। इस अवसर पर स्थानीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी मैदान से औंधी नगर बस स्टैंड अम्बेडकर चौक होकर पुन: स्कूल मैदान तक रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोडने, विलोपित करने एवं संशोाधित करने नागरिकों को प्रेरित किया।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने रैली में चलाकर नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत अपनी भागीदारी देते मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनने नागरिकों को प्रोत्साहित किया। रैली में युवाओं में उत्साह दिखने को मिला।
कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने अपील करते कहा कि 2 अगस्त से 11 सितम्बर तक द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है।
मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने से छूटे हुए नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि अपने साथ ही अपने आसपास के नागरिकों का भी नाम अवश्य जुड़वाएं। साथ ही निर्वाचन कार्य में अपनी सहभागिता देने आगे आएं। कलेक्टर ने स्कूली छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अपने आसपास और अपने परिवारजनों व अन्य सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने में अपना योगदान दें।
कलेक्टर जयवर्धन एवं एसपी रत्ना सिंह ने सभी को मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची संक्षिप्त पुनारीक्षण कार्य 11 सितंबर तक जारी रहेगा। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हेमंत ठाकुर समेत अन्य जिला स्तरीयए ब्लाक स्तरीय अधिकारीगण एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।
राजनांदगांव, 2 सितंबर। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जल संयंत्र गृह मोहारा के 10 एवं 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट के मेंटेनेंस एवं सीएफ.एल सफाई कार्य किया जाना है। जिसके लिए 10 एवं 27 एमएलडी प्लांट बंद किया जाना है। प्लांट बंद होने से इंदिरा नगर टंकी, सिंगदई मोहड़ टंकी, लखोली कन्हारपुरी टंकी, कंचनबाग टंकी, टांकाघर नया आरसीसी टंकी, टांकाघर नया टंकी, टांकाघर टंकी, शंकरपुर नया टंकी, चिखली (दीनदयाल नगर) टंकी नहीं भर पाएगी, जिसके कारण उपरोक्त टंकियों से पानी सप्लाई नहीं होगी।
आयुक्त गुप्ता ने बताया कि 10 एवं 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट के मेंटेनेंस एवं सीएफएल सफाई के कारण उपरोक्त टंकियों से 2 सितंबर को शाम के समय इंदिरा नगर टंकी (क्षमता 15 लाख लीटर), सेठीनगर सिंगदई मोहड़ टंकी, लखोली कन्हारपुरी टंकी, कंचनबाग टंकी, टांकाघर नया आरसीसी टंकी, टांकाघर नया टंकी, टांकाघर टंकी, शंकरपुर नया टंकी, चिखली दिनदयाल नगर टंकी के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। कल 3 सितम्बर से सुबह से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते सहयोग करने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। ग्राम बोदेला में आदर्श युवक मंडल के तत्वावधान में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भोजली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव व अध्यक्षता जनपद सदस्य निर्मला सिन्हा ने की। विशेष अतिथि सरपंच सुरेंद्र लिल्हारे, अमरनाथ साहू, बिजेलाल साहू, अशोक तिवारी, दुष्यंत वर्मा, सुकदेव साहू, नेमीचंद वर्मा आदि शामिल थे।
मुख्य अतिथि महेंद्र यादव ने छत्तीसगढ़ की लोक पर्व भोजली को जीवंत बनाए रखने संस्था द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास की सराहना की तथा रक्षाबंधन व भोजली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को निर्मला सिन्हा, अमरनाथ साहू, सुरेंद्र लिल्हारे ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व ग्राम की घर-घर से भोजली बाजे गाजे के साथ गांव के गलियों का भ्रमण करते कार्यक्रम स्थल पहुंचा। तत्पश्चात विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सर्वश्रेष्ठ भोजलियों का चयन चयन समिति द्वारा किया गया। जिसमें मीना साहू की भोजली को प्रथम स्थान, कोमलता वर्मा द्वितीय, प्रेमवती वर्मा तृतीय, रूपेश्वरी वर्मा चतुर्थ, अन्नपूर्णा वर्मा पंचम, सरला साहू षष्ठम, धनिका वर्मा सप्तम, तनु वर्मा अष्टम, देहोती श्रीवास नवम स्थान प्राप्त किया। शिवानी साहू की भोजली को विशेष सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष हेमंत साहू तथा आभार प्रदर्शन सचिव टीकम साहू ने की। कार्यक्रम में रामप्रसाद साहू , झुमुक वर्मा, भगवानदास साहू, सोनू वर्मा, नोहर साहू, भागबली साहू, आशीष वर्मा, डोमेश्वर साहू, मेघनाथ साहू, चिरंजीव यशवंत साहू, धनीराम विश्वकर्मा आदि प्रमुखजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 2 सितंबर। डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम बुद्धुभरदा गांव के बाहर एक झोपड़ी में सोई एक महिला की सांप के डसने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम बुद्धुभरदा गांव में गत 20 वर्ष से खाली भूमि पर झोपड़ी में रहने वाली पूर्णिमा मरकाम उम्र करीब 35 वर्ष की 31 अगस्त की रात को सांप के डसने से मौत हो गई। बताया गया कि उक्त महिला का एक 5 साल का बच्चा कुछ समय पहले सडक़ हादसे में मौत हो गई थी।
साथ ही उक्त महिला ने अपने प्रसव के दौरान 7 माह का बच्चा भी खो दिया था। बताया जा रहा है उक्त परिवार का आज तक आधार कार्ड व राशन कार्ड नहीं बना है। इस कारण परिवार को शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उक्त परिवार ने आधार एवं राशन कार्ड बनाने कलेक्टर जनचौपाल में गुहार भी लगाई थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। शहर के पुराना बस स्टैंड में चाकू लेकर घूमने वाले दो व्यक्ति को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। बताया गया कि पूर्व में एक आरोपी मारपीट व चोरी तथा एक आरोपी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों एवं चाकूबाजों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक सितंबर को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पुराना बस स्टैंड राजनांदगांव में दो व्यक्ति अपने पास हथियार चाकू लेकर घूम रहा है। सूचना पर थाना से तत्काल पुलिस बल मौके पर भेजकर घेराबंदी कर पकड़े। आरोपी हेमंत उमरेडकर उर्फ मोनू 30 साल साकिन शांतिनगर वार्ड नं. 05 गली चिखली राजनांदगांव के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू तथा आरोपी मोनू मानिकपुरी 28 साल साकिन शंकरपुर के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू जब्त कर किया गया। दोनों आरोपियों का कृत्य आम्र्स एक्ट के तहत पाये जाने से पृथक-पृथक अपराध क्र. 674/23, 675/23 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। एक आरोपी पूर्व में मारपीट, चोरी एवं एक आरोपी हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
राजनांदगांव, 2 सितंबर। अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन गत् दिनों किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं तथा 12वीं के बच्चों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा में चारों हाउस तोपाज, रूबी, एमरलेड एवं सप्फैल ने बढ़-चढक़र भाग लिया। हर हाउस के लिए 4 राउंड थे। सभी हाउस में प्रथम तोपाज हाउस रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सचिन सिंह ठाकुर और मेंटर फरजाना अली ने बच्चों को प्रोत्साहित करते उनके प्रदर्शन की सराहना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा ने कृष्णा पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय संगीत प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते पहला स्थान प्राप्त किया। अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा के छात्रों की यह शानदार जीत कार्यकारी निदेशक तनाज अजीज और प्राचार्य सचिन ठाकुर के प्रेरणास्रोत से प्राप्त हुई।
तनाज अजीज के नेतृत्व में स्कूल ने बेहतर सिखाने के साथ-साथ छात्रों के संगीतीय रूचि को भी बढ़ावा देने का काम किया है। उन्होंने छात्रों की संगीत दिशा को निरंतर प्रोत्साहित किया। इस विजय के साथ-साथ अजीज पब्लिक स्कूल अपने छात्रों को एक साथ मिलकर काम करने का तरीका दिखा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। मारपीट करने वाले आरोपियों के विरूद्ध मोहगांव पुलिस ने कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले की एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन प्रार्थी चमन निषाद पिता रामलाल निषाद उम्र 30 साल साकिन जीराटोला को गांव के ही राजा उर्फ रविन्द्र पटेल 22 साल, गोविंदा उर्फ राजू पटेल 19 साल, पारस पटेल 19 साल, विरेन्द्र जंघेल 19 साल सभी निवासी ग्राम जीराटोला द्वारा जीराटोला चौराहा नहर के पास मो.सा. चलाने से मना करने पर आरोपीगणो द्वारा प्रार्थी को मां-बहन की गाली गुफ्तार कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किए हैं कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 18/2023 धारा 294 323 506 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के आरोपी से घटना में प्रयुक्त मो.सा. व पत्थर को विधिवत जब्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
ठेकवा में आयोजित कार्यक्रम के लिए बैंक अध्यक्ष नवाज ने सम्हाला मोर्चा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में प्रस्तावित भरोसे के सम्मेलन में किसानों का गमछा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया जाएगा।
खडग़े और मुख्यमंत्री बघेल दोनों किसानों से जुड़ी योजनाओं को लेकर किसानों से चर्चा करेंगे। वहीं अन्नदाताओं को सभा में ससम्मान लाया जाएगा। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मा सम्हाल लिया है। वह सोसाइटियों और बैंक के अलग-अलग ब्रांचों में पहुंचकर तैयारी को अंतिम रूप देने जुट गए हैं। इस संबंध में बैंक अध्यक्ष नवाज भाई ने 'छत्तीसगढ़Ó से कहा कि सम्मेलन में एक लाख किसानों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि आगामी 8 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े राजनांदगांव प्रवास पर रहने वाले हैं। यहां वे भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इसी दौरान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज भाई द्वारा किसान सम्मेलन का भी आयोजन कराया जा रहा है। इसको लेकर तैयारियों के लिए शुक्रवार को एक बैठक भी की गई। जिसमें जिला सहकारी बैंक के अफसर और कर्मचारी शामिल रहे।
बैंक अध्यक्ष नवाज भाई ने बताया कि आगामी 8 सितंबर को होने वाले किसान सम्मेलन में एक लाख किसानों के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। राजनांदगांव सहित मोहला-मानपुर-चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के अन्नदाता भी आएंगे। नवाज ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने किसानों के लिए कई ऐतिहासिक काम किए हैं। जिनमें प्रति क्विंटल धान की कीमत ढ़ाई हजार से अधिक करना, प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदी करना, कर्ज माफी जैसे उदाहरण शामिल है। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं को आज देश में धान के लिए सर्वाधिक दाम छत्तीसगढ़ में मिल रहा है, जो अपने आप में रिकार्ड है। इसके अलावा किसानों को होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए भी लगातार सरकार प्रयास कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गुण्डरदेही, 1 सितंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के कार्य को सफलतापूर्वक एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाए।
संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा आम निर्वाचन के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, प्रभारी अधिकारियों तथा नोडल अधिकारियों के अलावा पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उक्ताशय के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न कराना निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। जो कि निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्य, व्यवहार एवं आचरण में परिलक्षित होनी चाहिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्वत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर शशांक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी तैयारियों की बारी-बारी से समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने कानून व्यवस्था के अंतर्गत पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की रूकने की व्यवस्था तथा संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों तथा तहसीलदारों एवं थाना प्रभारियों को समन्वय बनाकर तथा संयुक्त रूप से फील्ड विजिट कर वस्तु स्थिति की जानकारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में मादक पदार्थों के अवैध परिवहन एवं विक्रय की स्थिति की समीक्षा करते हुए पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को इस कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त को वृद्धि कर 11 सितंबर 2023 तक कर दी गई है।
उन्होंने सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर अनिवार्य रूप से कार्रवाई विवरण बनाने के निर्देश दिए। मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए जिले के मतदान केंद्रों में अधोसंरचना से जुड़े कार्यों के अलावा मतदान दलों के लिए भोजन व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत एवं शौचालय तथा ठहरने आदि की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मतदान दलों एवं निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए जरूरी चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदान दलों के लिए जरूरी दवाइयों से युक्त चिकित्सा किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मतदान दलों को मतदान केंद्र तक सुरक्षित पहुँचाने तथा वापसी हेतु रूट चार्ट का निर्धारण की भी समीक्षा की तथा इसके लिए उन्होंने नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने स्ट्रांग रूम में आब्जर्वर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के लिए भी पृथक से कक्ष बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मतदान सामग्रियों की वितरण व्यवस्था, रेण्डमाइजेशन आदि के कार्यों की भी समीक्षा की। श्री शर्मा ने चुनाव के दौरान आने वाले पे्रक्षकों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य रूप से जारी करने को कहा। इस दौरान उन्होंने नामाकंन की तैयारियों की भी समीक्षा की।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही की बिलकुल भी गुंजाईश नहीं होती। उन्होंने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अभी से निर्वाचन कार्य में जुट जाने तथा निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने के निर्देश भी दिए।
गुण्डरदेही, 1 सितंबर। जिला जनसंपर्क कार्यालय बालोद में पदस्थ सहायक ग्रेड 03 हेमसिंह साहू के सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने उनके कार्यों एवं व्यवहार की सराहना करते हुए। उनके सफल, सुदीर्घ एवं यशस्वी जीवन की कामना की। सहायक संचालक चंद्रेश ठाकुर ने उन के कार्यों एवं व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि वह समय के प्रति पाबंद एवं सजग कर्मचारी थे, उनके मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।
इस अवसर पर हेमसिंह साहू ने अपने शासकीय सेवा एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यों एवं अनुभवों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सहायक सूचना अधिकारी राजेश नेताम ने श्री साहू के कार्यों एवं व्यवहार का उल्लेख करते हुए उनके सुखद एवं निरोग जीवन की कामना की। इस अवसर पर राजेन्द्र कुंजाम, कृष्ण शरण साहू, तनवीर खान, घनश्याम चंद्राकर ने भी विचार व्यक्त करते हुए श्री साहू की खुशहाल एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर हेमसिंह साहू की पत्नी बेला बाई साहू सहित उनके परिजनों के अलावा ऑपरेटर रूबीना खान, फोटोग्राफर हुलेश रजक सहित जिला जनसंपर्क कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 सितंबर। शहर में मौसमी बीमारी मलेरिया, डेंगू एवं अन्य संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका को देखते महापौर हेमा देशमुख एवं आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने एवं संक्रामक बीमारी से बचने नागरिकों को समझाईस देने के निर्देश दिए हैं।
महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि डेंगू मलेरिया फैलने की संभावना बढ़ रही है, जिसे ध्यान में रखते साफ -सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया जाये। सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक अपने कार्य में उपस्थित रहे, नाली नालों की नियमित रूप से सफाई कर कचरा उठावें। नल एवं हैण्ड पंप के पास पानी भरान की स्थिति पर कच्ची नाली खोद कर निकासी करें और दवाई व ब्लिचिंग का छिडक़ाव करें। कुॅओं एवं तालाबों के आस पास साफ सफाई कर ब्लिचिंग पावडर का छिडक़ाव करे, घर घर जाकर क्लोरिन टेबलेट का वितरण करें। इसके अलावा शहर के बाहरी क्षेत्रों सहित फल सब्जी बाजार तथा आंतरिक क्षेत्रों में भी स्प्रे कार्य कराये और ग्रामीण वार्डों में उगने वाले कटीली झाड़ी कटाए तथा ग्रामीण वार्डों में भी साफ सफाई एवं दवाई का नियमित छिडक़ाव कर। झिल्ली पन्नी का उपयोग करने वाले एवं सडक़ पर मलमा रखने, गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाए, उन्होंने कहा कि नागरिकों को भी संक्रामक बीमारी की रोकथाम व बचाव के संबंध में समझाईश दें।
प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा ने बताया कि गड्ढों में भरे पानी निकासी कर दवाई का छिडक़ाव किया जा रहा है।
इसके अलावा घर-घर जाकर कूलर से पानी निकालने, टब व गमला में भरे पानी खाली करने समझाईश दी जा रही है। वार्डो के प्रत्येक घरों में क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया जा रहा है, अब तक 20 हजार क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया गया है तथा शहर में फागिंग व स्प्रे कार्य किया जा रहा है।
महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त श्री गुप्ता ने नागरिकों से अपील करते कहा कि मौसमी बीमारी डेंगू मलेरिया से बचने, स्वच्छता अपनाये डस्टबिन का उपयोग करे, सावधानी बरते घर के आसपास पानी न जमा होने दे, मच्छरदानी का उपयोग करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 सितंबर। भाजपा नेत्री व पूर्व महापौर स्व. शोभा सोनी की पुण्यतिथि विभिन्न स्थानों एवं वार्डों में कल 02 सितंबर को मनाई जाएगी।
सुबह 11 बजे वृद्धााश्रम में उत्तर मंडल द्वारा भोजन कराया जाएगा व फल वितरण एवं पानी की बोतल दी जाएगी। 12 बजे भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि दी जाएगी। 01 बजे पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में मरीजों को फल वितरण और वृक्षारोपण किया जाएगा। शाम 7 बजे जयस्तंभ चौक में दीया जलाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी।