‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अप्रैल। रायगढ़ जिले में इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना एक शख्स द्वारा नवविवाहिता को बदनाम करने का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला के भाई की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थानांतर्गत युवती का विवाह 6 अप्रैल को हुआ था। वहीं शादी के बाद युवती के पति को इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा फेक आईडी बना कर फोटो भेजी गई, जिसमें वह एवं नवब्याहता है। फोटो भेज कर उसने अपने साथ पूर्व में विवाह होना लिखा था।
इसकी जानकारी जब मायके पक्ष वालों को हुई तो उसके भाई ने सायबर सेल में मामले की जांच व आईडी किसने बनाई है इसकी जांच के लिए आवेदन दिया था।
सायबर सेल से जांच के बाद बताया गया कि उक्त आईडी जिस मोबाइल नंबर से चलाई जा रही है वह ग्राम जतरी के युवराज सिंह सोनवानी के नाम से है। इस पर युवक ने पुसौर थाने में युवराज सिंह सोनवानी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 336 (4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने रविवार को कुम्हारी टोल प्लाजा में प्रदर्शन किया। वे यहां टोल वसूली का विरोध कर रहे हैं । कांग्रेस , कुम्हारी नाके को टोल फ्री करने लगातार आंदोलन कर रही है। इससे पहले एनएचआई के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। और केंद्रीय सडक़ मंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा है । आज के इस प्रदर्शन से टाटीबंध से भिलाई के बीच वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। गर्मी में लोग परेशान रहे।
रायपुर, 20 अप्रैल। भारतीय थल सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। अधिसूचना की विस्तृत जानकारी www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, कर्लक, ट्रेडमेन (8वीं एवं 10वीं) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर मर्ती धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा के पदों के लिए जारी की गई है। सेना में भर्ती के लिए अब ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी है। आवेदकों को यदि ऑनलाईन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वे सेना भर्ती कार्यालय के दूरमाष क्रमांक 0771-2965212 अथवा 0771-2965214 पर संपर्क कर सकते है। भारतीय सेना द्वारा यह भी अवगत कराया जाता है कि सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी एवं केवल योग्यता के आधार पर ही किया जाता है। इसलिए आवेदन भर्ती के लिए किसी भी अनाधिकृत व्यक्तियों के झांसे में ना आये। पिछले दिनों अंचल के 680 से अधिक युवा अग्निवीर भर्ती में सफल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत आज डीडीयू ऑडिटोरियम में महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती और आर्य समाज के 150वें स्थापना वर्ष के शुभ अवसर पर आयोजित धर्मरक्षा महायज्ञ एवं वैदिक सनातन संस्कृति सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान धर्मरक्षा यज्ञ में हवन-पूजन कर प्रदेश कल्याण की कामना की। इस अवसर पर श्री साय और आचार्य देवव्रत ने छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा तैयार पुस्तिका चुनौतियों का चिंतन का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने सभा को संबोधित करते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती का पुण्यस्मरण किया। उन्होंने कहा कि आर्य समाज को मानव कल्याण का कार्य करते हुए आज 150 वर्ष पूरे हो गए हैं। आर्य समाज के द्वारा निरंतर देश सेवा, धर्म-संस्कृति की रक्षा तथा जनजागरण का कार्य किया जा रहा है। श्री साय ने बताया कि वे महर्षि दयानंद के विचारों से प्रभावित होकर वर्ष 1999 से आर्य समाज से जुड़े हुए हैं और विभिन्न अवसरों पर समाज के मनीषियों का मार्गदर्शन उन्हें प्राप्त होता रहा है। आर्य समाज महर्षि दयानंद के विचारों को आगे बढ़ाते हुए संस्कार और शिक्षा का पुनीत कार्य कर रहा है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी प्राकृतिक खेती और देशी नस्ल की गायों के उपयोग को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दे रहे हैं। प्रदेश सरकार निश्चित रूप से इस दिशा में अपने प्रयासों को और अधिक गति देगी।
आचार्य देवव्रत ने महर्षि दयानंद सरस्वती को नमन करते हुए कहा कि उनके जीवन-मूल्यों और विचारों को आत्मसात करने से शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक उन्नति का संकल्प पूरा होगा।
इस अवसर पर योग आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल, स्वामी धर्मानंद सरस्वती महाराज, सुरेश जी, कैप्टन रुद्रसेन, विनय आर्य, डॉ. राजेंद्र विद्या अलंकार, प्रबल प्रताप जूदेव, आर्य समाज के रामकुमार पटेल सहित आर्यवीर और आर्य समाज के अनुयायी उपस्थित थे।
आदिवासी ही सबसे बड़ा हिंदू-साय
इस मौके पर पत्रकारों से संक्षिप्त चर्चा में सीएम ने कहा कि सनातन धर्म का ध्वजवाहक है आदिवासी समाज। हम सभी को विधर्मियों से हमेशा सचेत रहने की जरूरत है। ये ही लोग आदिवासियों को बहलाने,धर्मांतरण का काम कर रहे हैं। वे यह कह रहे हैं कि आदिवासी हिंदू नहीं है,जबकि आदिवासी ही सबसे बड़ा हिंदू हैं। सरकार धर्मांतरण रोकने काम कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। एसएफआई ने राज्य शासन और जिला प्रशासन ने मांग की है कि, भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के स्कूलों में जून तक तुरंत अवकाश घोषित किया।
एसएफआई की जिला समिति के सदस्यों, गर्व गभने, हर्ष धींगानी, अल्पिका कन्नौजे और अथर्व अवस्थी ने कहा कि, पूरे राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है, कल शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस था और अल्ट्रावायलेट रेडिएशन सूचकांक 10 पर था जो कि अपने अधिकतम स्तर पर था अल्ट्रावायलेट रेडिएशन के उच्च स्तर पर होने के कारण 42 डिग्री तापमान 44 डिग्री के समान असर दे रहा था। रविवार 20 अप्रैल को यह अधिकतम तापमान बढक़र 43 डिग्री और अल्ट्रावायलेट रेडिएशन सूचकांक 11 पर रहा। मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट में यह क्रमश: बढ़ते जाने की संभावना बताई जा रही है। सुबह 9 बजे के बाद से ही गर्मी असहनीय हो रही है।
इतनी भयानक गर्मी में स्कूल लगाना उचित नहीं है खासकर तब जब बहुत से सरकारी स्कूलों में ही नहीं बल्कि निजी स्कूलों में भी पर्याप्त पंखे कूलर और वॉटर कूलर की व्यवस्था नहीं है, दोपहर में बच्चों को घर छोडऩे जा रही स्कूल बसों में पसीने से तरबतर हुए बच्चों को गर्मी से बेचैन देखा जा सकता है। बच्चों के स्वास्थ्य के प्रतिकूल मौसम को देखते हुए प्रशासन को एक सप्ताह पहले ही ग्रीष्मावकाश घोषित किया जाना चाहिए। कल सोमवार को एसएफआई का प्रतिनिधि मंडल डीईओ तथा कलेक्टर से मिल कर इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपेगा ।
रायपुर, 20 अप्रैल। मौसम विभाग ने देर शाम तक प्रदेश के 12 जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सुबह से तीखी धूप के बाद शाम को मौसम में बदलाव का यह दौर अभी कुछ दिन और यूं ही बना रहेगा। रविवार दोपहर को जारी अलर्ट के अनुसार बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, बालोद, महासमुन्द, गरियाबंद,धमतरी,कोंडागांव,कांकेर, नारायणपुर और सुकमा में शाम 6 बजे तक 40 किमी की रफ़्तार से अंधड़ और फिर एक दो स्थानों में बारिश हो सकती है।
एक द्रोणिका भारत से गुजर रही है। जो मप्र से असम तक विस्तारित है। यह उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर है। वहीं कल परसों से एक पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है। इस वजह से प्रदेश में 1-2 स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में ऐसे ही बने रहने की संभावना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जनसरोकार से जुड़ी समस्याओं को दूर करने चल रहे सुशासन तिहार से आम नागरिकों को बड़ी राहत मिल रही है। रायपुर जिले के कोटा में श्रीमती मतीना बंजारे ने जमीन खरीदी थी, जिसका खसरा ऑनलाइन नहीं होने से भूईयां पोर्टल में नहीं दिख रहा था, लेकिन सुशासन तिहार में फौरन उनकी समस्याओं का समाधान हुआ है।
सुशासन तिहार में श्रीमती मतीना बंजारे ने आवेदन जमा किया था। मतीना ने 10 वर्ष पूर्व कोटा में जमीन खरीदी थी, लेकिन भूईयां पोर्टल में उनकी जमीन का रिकॉर्ड दिखाई नहीं दे रहा था। लंबे समय से व्यथित श्रीमती मतीना की जमीन अब राजस्व विभाग के भूईयां पोर्टल में न केवल दर्ज किया गया, बल्कि टेलीफोन पर सूचना भी दी गई है।
इसी तरह से निगम के जोन 5 की निवासी श्रीमती रश्मि देवांगन ने सुशासन तिहार में राशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायत की थी। श्रीमती देवांगन बताती है कि उनका राशन कार्ड बनने के बाद भी उन्हें 3 साल तक चक्कर लगाना पड़ा फिर भी उनके हाथ में राशन कार्ड नहीं आया। केवल ऑनलाइन कॉपी मिली लेकिन कार्ड नहीं मिला। श्रीमती देवांगन बताती है कि मैंने सुशासन तिहार में आवेदन किया। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मुझसे संपर्क किया और 3 दिन के अंदर ही राशन कार्ड मिल गया।दोनों ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस पहल है जिसके चलते लोगों की समस्या का हल आसानी से हो रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। केंद्र सरकार ने 25 मार्च को संसद में पेश वित्त विधेयक मेें सीसीएस (पेंशन) नियमों मे संशोधन किया है। इस संशोधन के तहत 31 दिसंबर 2025 तक पेंशन ले रहे पेंशनभोगियों को 1 जनवरी 26 से लागू होने वाले 8 वें वेतन आयोग के लाभ से बाहर कर दिया गया है। केन्द्र सरकार का यह निर्णय सेवानिवृत शासकीय सेवकों के अधिकारों का उल्लंघन है। संवेदनहीन है और संविधान में प्रदत्त लाभ के अधिकार के विरुद्ध है अत: सरकार को इस विधेयक को निरस्त करना चाहिए। इसको लेकर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ देश भर में विधेयक के वापसी को लेकर आंदोलन छेडऩे की तैयारी कर रही है। केंद्र और राज्य में पेंशनर संगठनों को एकजुट कर आंदोलनात्मक कार्यक्रम की शीघ्र घोषणा की जाएगी।
पेंशनरों की बैठक में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री तथा प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सी एच सुरेश ने प्रधान मंत्री को पत्र भेजकर इस विधेयक पर विरोध जताया है और देश के पेंशनरों के हित में इस विधेयक को वापस लेने की मांग की है।
महासंघ के प्रदेश नेता जे पी मिश्रा,द्रोपदी यादव,पूरन सिंह पटेल, अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर, प्रदेश में विभिन्न जिलों के नेता बी के वर्मा दुर्ग, आर एन टाटी बस्तर, राकेश जैन बिलासपुर, आर जी बोहरे रायपुर , आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव, ओ पी भट्ट कांकेर, एस के घातोडे कोंडागांव, आर डी झाड़ी बीजापुर, एस के कनौजिया सुकमा , पी एन उडक़ुड़े दंतेवाड़ा, एस के देहारी नारायणपुर, सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, प्रेमचंद गुप्ता बैकुंठपुर , सन्तोष ठाकुर सूरजपुर, माणिक चंद्र अंबिकापुर, महावीर राम बलरामपुर, रमेश नंदे जशपुर नगर, अभय शंकर गौराहा रायगढ़, देवनारायण साहू सारंगढ़, पुरषोत्तम उपाध्याय सक्ती, एम एल यादव कोरबा परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर चांपा भैयालाल परिहार मुंगेली,यवन कुमार डिंडोरे बेमेतरा तथा आर ए शर्मा गौरेला पेंड्रा मरवाही, लोचन पांडेय, दिनेश उपाध्याय, एस के चिलमवार, ए के कनेरिया,अनिल पाठक,नैन सिंह,अयूब खान,कुंती राणा, अनूप श्रीवास्तव, ओ डी शर्मा, अनिल तिवारी, नारायण प्रसाद यादव, जगदीश सिंह, सुजाता मुखर्जी,आर के नारद,पी एल सिंह,एम एन पाठक, एस पी एस श्रीवास्तव, शांति किशोर माझी, प्रवीण त्रिवेदी,कलावती पाण्डे,सी एल चन्द्रवंशी,धारा 49 को विलोपित करने हेतु कार्यवाही करने की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने स्वयं ट्रेनों स्टेशनों में अवैध वेंडर्स की जांच की। इस जांच अभियान में डीसीएम राकेश सिंह, वाणिज्य निरीक्षक, टी टी ई ने टिकट चेकिंग अभियान भी चलाया गया। चेकिंग टीम ने रायपुर दुर्ग भाटापारा स्टेशन, सहित छत्तीसगढ़, साउथ बिहार, अमरकंटक, हावड़ा अहमदाबाद, इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों में जांच के दौरान 11 अनाधिकृत वेंडर पकड़े गए। जिन पर रेलवे नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी में टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट के 33 मामले (ए श्रेणी के केस) एवं अनियमित टिकट के 13 मामले (बी श्रेणी केस) पकड़े गए जिसे कुल 16,720/- रुपए बतौर जुर्माना वसूला।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। मेडिकल कॉलेज रायपुर प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, रायपुर सोसाइटी ऑफ पेरिनेटोलॉजी एंड रिप्रोडक्टिव बायोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आर.एच.आइसो इम्यूनाइजेशन पर सी.एम.ई. का आयोजन किया गया ।
सोसाइटी की अध्यक्षा डॉ. त्रिप्ती नागरिया, सचिव डॉ. ज्योति जायसवाल के मार्गदर्शन में विशेषज्ञों ने आरएच-नेगेटिव गर्भवती महिलाओं की देखभाल एवं रोकथाम के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में विशेष रूप से एंटी-डी इम्यूनोग्लोबुलिन इंजेक्शन की आवश्यकता और समय पर इसके प्रयोग को लेकर चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि सभी नेगेटिव गर्भवती महिलाओं को, जैसा कि चिकित्सा दिशा-निर्देशों में अनुशंसित है, एंटीनेटल प्रोफिलैक्सिस के तहत एंटी-डी इम्यूनोग्लोबुलिन इंजेक्शन अवश्य दिया जाना चाहिए। गर्भावस्था के 28वें सप्ताह पर 300 माइक्रोग्राम की एकल खुराक देना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, यदि महिला की डिलीवरी हो चुकी हो और बच्चा आरएच -पॉजिटिव है, तो डिलीवरी के 72 घंटों के भीतर 300 माइक्रोग्राम का एंटी-डी इंजेक्शन देना अनिवार्य होता है। विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि पहली तिमाही में होने वाली इस घटनाओं गर्भपात, मेडिकल प्रक्रियाएं आदि के बाद 50 से 100 माइक्रोग्राम की एंटी-डी इंजेक्शन दी जानी चाहिए। यह एंटी-डी इंजेक्शन सीजीएमएससी के माध्यम से सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाता है।
जो की चिकित्सकों के निर्देशानुसार आरएच नेगेटिव गर्भवती महिला को उचित समय पर लगाया जाता है। इस कार्यक्रम में 60 स्त्री रोग विशेषज्ञों के साथ डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ. नीरजा अग्रवाल, डॉ. अरविंद नेरल और डॉ. अभा दाहरवाल शामिल रहे। मुख्य व्याख्यान डॉ. ज्योति जायसवाल ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात एक पैनल चर्चा का आयोजन हुआ। जिसका संचालन डॉ. रुचि किशोर और डॉ. स्मृति नाइक ने किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में एक ब्रेन स्टॉर्मिंग पोस्टग्रेजुएट क्विज का आयोजन हुआ, जिसका संचालन डॉ. सुप्रिया गुप्ता, डॉ. रूमी और डॉ. श्रेया ने किया। इस रोचक प्रतियोगिता की विजेता डॉ. राखी सचदेव रहीं। मंच संचालन डॉ. अर्पणा वर्मा और डॉ. निहारिका सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन अंजुम खान ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। केंद्र सरकार ने 25 मार्च को संसद में पेश वित्त विधेयक मेें सीसीएस (पेंशन) नियमों मे संशोधन किया है। इस संशोधन के तहत 31 दिसंबर 2025 तक पेंशन ले रहे पेंशनभोगियों को 1 जनवरी 26 से लागू होने वाले 8 वें वेतन आयोग के लाभ से बाहर कर दिया गया है। केन्द्र सरकार का यह निर्णय सेवानिवृत शासकीय सेवकों के अधिकारों का उल्लंघन है। संवेदनहीन है और संविधान में प्रदत्त लाभ के अधिकार के विरुद्ध है अत: सरकार को इस विधेयक को निरस्त करना चाहिए। इसको लेकर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ देश भर में विधेयक के वापसी को लेकर आंदोलन छेडऩे की तैयारी कर रही है। केंद्र और राज्य में पेंशनर संगठनों को एकजुट कर आंदोलनात्मक कार्यक्रम की शीघ्र घोषणा की जाएगी।
पेंशनरों की बैठक में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री तथा प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सी एच सुरेश ने प्रधान मंत्री को पत्र भेजकर इस विधेयक पर विरोध जताया है और देश के पेंशनरों के हित में इस विधेयक को वापस लेने की मांग की है।
महासंघ के प्रदेश नेता जे पी मिश्रा,द्रोपदी यादव,पूरन सिंह पटेल, अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर, प्रदेश में विभिन्न जिलों के नेता बी के वर्मा दुर्ग, आर एन टाटी बस्तर, राकेश जैन बिलासपुर, आर जी बोहरे रायपुर , आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव, ओ पी भट्ट कांकेर, एस के घातोडे कोंडागांव, आर डी झाड़ी बीजापुर, एस के कनौजिया सुकमा , पी एन उडक़ुड़े दंतेवाड़ा, एस के देहारी नारायणपुर, सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, प्रेमचंद गुप्ता बैकुंठपुर , सन्तोष ठाकुर सूरजपुर, माणिक चंद्र अंबिकापुर, महावीर राम बलरामपुर, रमेश नंदे जशपुर नगर, अभय शंकर गौराहा रायगढ़, देवनारायण साहू सारंगढ़, पुरषोत्तम उपाध्याय सक्ती, एम एल यादव कोरबा धारा 49 को विलोपित करने हेतु कार्यवाही करने की मांग की है।
आमानाका पुलिस ने धारा 318-4 का अपराध दर्ज किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। बुकिंग के लाखों रूपए लेकर दो माह बाद भी कार की डिलीवरी न देकर धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कांदुल अर्जुंदा बालोद निवासी लीलाधर साहू (58) के साथ मारुति शो रूम के सेल्समेन अब्दुल सफदर सिद्दीकी ने यह धोखाधड़ी की। पुलिस के अनुसार लीलाधर ने एचडीएन मारूति मोटर्स टाटीबंध रायपुर के द्वारा आटो एक्सपो ऑफर के तहत आरटीओ मे 50 प्रतिशत छूट के तहत 05 लाख रूपये में अल्टो के-10 वीएक्स सिल्वर कलर की कार बुकिंग किया। बुकिंग की राशि 11000/- रूपये नगद दिया था। तथा 04 फरवरी को शो रूम मे जाकर वहां कार्यरत सेल्समेन अब्दुल सफदर सिद्धकी से मिला। और कार खरीदी के सबंध मे 5,00,000/- रूपये नगदी कैश अब्दुल सफदर को दिया। अब्दुल सफदर ने 1,85,000/- रूपये को एचडीएन मोटर्स मे जमा कर उसकी रसीद दिया। और बताया कि बाकी राशि को चेक या युपीआई पेमेंट के द्वारा ही दिया जा सकता है। लीला के पास नगदी रकम 3,04,000/- रूपये था। जिसे अब्दुल सफदर सिद्धकी ने लीला को विश्वास दिलाकर लिया कि नगदी रकम 3,04,000/- रूपये को जमा कर दूंगा और । रसीद के पीछे मे3,04,000/- रूपये लिखकर अपना हस्ताक्षर कर पावती दिया। 07 फरवरी 25 को जब कार लेने शो रूम मे आयेंगे तो पक्की रसीद देने की भी बात कही। ऐसा विश्वास दिलाकर अब्दुल सफदर सिद्धकी ने रकम ले ली। लीलाधर जब कार लेने 7 फरवरी को एचडीएन मोटर्स गया और अब्दुल सफदर सिद्धकी नही मिला। तो एचडीएन मोटर्स के जनरल मैनेजर जय तिवारी से मिला और उनको सारी बाते बताई तब जनरल मैनेजर जय तिवारी ने 5 लाख रूपये जमा करने के सबंध मे रिकार्ड पता किये तो पता चला कि एचडीएन मोटर्स मे लिलाधर प्रसाद साहू के तरफ से केवल 1,86,000/- रूपये ही जमा हुये है । बाकी शेष राशि अब्दुल सफदर सिद्धकी ने जमा नहीं किया । और वह 06 फरवरी से शो रूम मे काम करने नहीं आ रहा है। तब अब्दुल सफदर से मोबाईल पर सम्पर्क किया गया जो बंद था । उसने 3,04,000/- रूपये जमा न कर धोखाधडी किया गया है । बाद मे मुझे शो रूम से पता चला कि अब्दुल सफदर सिद्धकी बिलासपुर का रहने वाला है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। एसएफआई ने राज्य शासन और जिला प्रशासन ने मांग की है कि, भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के स्कूलों में जून तक तुरंत अवकाश घोषित किया।
एसएफआई की जिला समिति के सदस्यों, गर्व गभने, हर्ष धींगानी, अल्पिका कन्नौजे और अथर्व अवस्थी ने कहा कि, पूरे राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है, कल शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस था और अल्ट्रावायलेट रेडिएशन सूचकांक 10 पर था जो कि अपने अधिकतम स्तर पर था अल्ट्रावायलेट रेडिएशन के उच्च स्तर पर होने के कारण 42 डिग्री तापमान 44 डिग्री के समान असर दे रहा था। रविवार 20 अप्रैल को यह अधिकतम तापमान बढक़र 43 डिग्री और अल्ट्रावायलेट रेडिएशन सूचकांक 11 पर रहा। मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट में यह क्रमश: बढ़ते जाने की संभावना बताई जा रही है। सुबह 9 बजे के बाद से ही गर्मी असहनीय हो रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। अवैध घरेलू गैस रिफिलिंग रैकेट सामने आया है। रायपुर के कांदुल में अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग रैकेट पकड़ा गया है।पुलिस ने नीरज धनकर और दयालु साहू को गिरफ्तार किया है। इनसे 12 गैस सिलेंडर, रिफिलिंग उपकरण और 15,300 रुपये नकद जब्त किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर मुजगहन पुलिस ने छापेमारी की । इनसे एचपी और इंडेन के 9 घरेलू, 3 कमर्शियल सिलेंडर ,मोटरसाइकिल, एक्टिवा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 55 नोजल कैप भी जब्त किया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये लोग एलपीजी और कमर्शियल सिलेंडर से थोड़ा थोड़ा गैस निकाल कर दूसरे सिलेंडर में भरकर बेचते हैं।
इस पूरे मामले में धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे घरेलू सिलेंडरों की गैस को कमर्शियल सिलेंडरों में भरकर 600-700 रुपये प्रति सिलेंडर का मुनाफा कमा रहे थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। छत्तीसगढ़ विमानन विभाग में सीनियर इंजीनियर रहे गौरीशंकर गोदारा के बंद मकान में सेंधमारी की कोशिश की गई । इसमें क्या कुछ चोरी किया गया इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन सोसायटी की सुरक्षा में अनुबंधित एजेंसी ने भी कोई पड़ताल नहीं की है।
गौरीशंकर बैरन बाजार स्थित आरएस पार्क के फ्लैट बी-15 में रहते हैं। फ्लैट कई महीनों से बंद है। और पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की जद में है। सभी कैमरे गौरीशंकर ने अपने मोबाइल पर एक्सेस कर रखा है और निगरानी करते हैं। घर की रोजाना सफाई के लिए उन्होंने एक महिला कर्मचारी को रखा है। 11-12 अप्रैल को तडक़े 5.30 बजे सेंधमारी की कोशिश की गई। इन दोनों दिन काम वाली बाई छुट्टी पर थी। और चाबी गार्ड के पास छोड़ी थी। उसी दौरान सोसाइटी का पुराना गार्ड फ्लैट की चाबी से खोल कर तलाशी लेते देखा गया। गोदारा को आशंका है कि वह चोरी की नियत से घुसा था। और उसके बाद से गार्ड का फोन नंबर बंद अमान्य बता रहा है।
दोनों दिन गार्ड, गार्ड रूम से चाबी लेकर सुबह 5:36/5:39 के लगभग फ्लैट खोलता है फ्लैट में इधर उधर घूम कर तलाशी लेते नजर आ रहा है। इस पर गोदारा ने एजेंसी के इंचार्ज शैलेंद्र मिश्रा से संपर्क किया तो उसने कहा कि मकान और चाबी की कोई जिम्मेदारी नहीं है चाबी गार्ड के पास नहीं छोडऩी चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने रविवार को कुम्हारी टोल प्लाजा में प्रदर्शन किया । वे यहां टोल वसूली का विरोध कर रहे हैं । कांग्रेस , कुम्हारी नाके को टोल फ्री करने लगातार आंदोलन कर रही है। इससे पहले एनएचआई के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। और केंद्रीय सडक़ मंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा है । आज के इस प्रदर्शन से टाटीबंध से भिलाई के बीच वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। गर्मी में लोग परेशान रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। एग्रो प्रोडक्ट शॉप से तीन चेक चोरी कर 1.40 लाख रूपए विथ ड्रा कर लिए गए। माना पुलिस के मुताबिक बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी अनिल जायसवाल गुरू एग्रो प्रोडक्ट शॉप का संचालक है। उसकी दुकान डूमरतराई के नकोडा काम्पलेक्स में है। 30मार्च को किसी अग्यात ने दुकान से तीन चेक चुरा लिए। और उसमें अलग अलग रकम भरकर कुल 1.40 लाख रूपए निकाल लिए। अनिल को इसकी भनक शनिवार को सालाना हिसाब मिलान के दौरान लगी। जब खाते में रकम कम और चेक बुक में तीन पन्ने कम मिले। अनिल ने धारा 303-2 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस अनिल के खाते वाले बैंक और दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। तिल्दा के व्यापारी के 2 लाख रुपए ई रिक्शा से चोरी हो गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल कर कर ही है।
पुलिस के मुताबिक तिल्दा नेवरा निवासी मुकेश भोजवानी किराना दुकान चलाता है। शनिवार को खरीदारी के लिए ट्रेन से रायपुर आया था।। उसने अपने बैग में 2 लाख 74 हजार कैश रखे हुए थे। ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन से ई रिक्शा से एमजी रोड पहुंचा। इस दौरान मंजू ममता होटल के सामने रिक्शा से उतरकर होलसेल दुकान के भीतर गया। वहां पहुंचकर जब उसने बैग को देखा। तो उसमें 500-500 रुपए के 4 बंडल गायब थे। मुकेश ने पुलिस को बताया कि ई-रिक्शा में उसके साथ एक आदमी और दो महिला सवार थे। उसे शक है कि बैग से महिलाओं ने रुपए चोरी कर लिए होंगे। मौदहापारा पुलिस स्टेशन से एम जी रोड तक लगे सीसीटीवा कैमरे की मदद से जांच जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अप्रैल। नगर निगम मुख्यालय भवन में मशीनों से संचालित नई पार्किंग बनाई जा रही है। इसमें क्रेन नूमा मशीनों के साथ वाहन पार्क किए जा सकेंगे। इन मशीनों के सामने वाहन को खड़े करते ही मशीनें उन्हें उठाकर अपने 15 गुणा 5 मीटर के तीन मंजिले पार्किंग स्पेस में व्यवस्थित कर देंगी। इसमें एक साथ 9 कारें पार्क हो सकेंगी। इसके लिए नगर निगम ने वाइट हाऊस के पास निर्माण शुरू कर दिया है। इसकी लागत 18 लाख रूपए अनुमानित है। यह पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है। इसके बाद पंडरी कपड़ा मार्केट में दूसरा पार्किंग परिसर बनाया जाएगा। जहां 30 गाडिय़ां एक समय में पार्क की जा सकेंगी। इसकी लागत 60 लाख से अधिक आने का आंकलन है। यह भी बताया गया है कि शहर में ऐसे 10 ऑटोमेटिक पार्किंग परिसर बनाए जाएंगे।
प्रदेश में तीन प्रकार के पेंशन मिल रहे हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य में सेवानिवृत्त वृद्ध पेंशनरों को मिलने वाले महंगाई राहत में आज तक वृद्धि नहीं किया गया है। सरकार की यह नीति वृद्धजनों का अपमान है। आम आदमी पार्टी कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा है कि प्रदेश में तीन प्रकार का पेंशन दिया जाकर सुशासन नहीं बल्कि कुशासन को बढावा दिया जा रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जनवरी से दो प्रतिशत महंगाई भत्ता में वृद्धि कर 53 से बढक़र 55त्न दिया जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारी 1 जुलाई से 50 फीसदी महंगाई भत्ता से 3 प्रतिशत बढ़ाकर महंगाई भत्ता प्रदान किए जाने से नियमित शासकीय सेवकों को 53 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। वहीं प्रदेश के लाखों वृद्धजन पेंशनर जिन्हें महंगाई भत्ता को महंगाई राहत के रूप में दिया जाता है, आज भी 50 फीसदी ही दिया जा रहा है। श्री झा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मांग की है कि तत्काल वृद्धजनों की पीड़ा व परेशानी को संज्ञान में लेते हुए राज्य सरकार के नियमित कर्मचारियों के समकक्ष महंगाई भत्ता दिए जाने का आदेश प्रसारित करें। इसके लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी जो स्वयं शासकीय सेवक रहे हैं उचित पहल करें। पेंशनरों के महंगाई भत्ता के लिए पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ संदीप पाठक एवं प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने भेदभाव की नीति की निंदा की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अप्रैल। सीएम विष्णु देव साय और मुख्य सचिव अमिताभ जैन को पत्र लिखकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने छोटी छोटी जरूरत से लिए कर्ज मुहैया कराने वाली नई योजना शुरू करने का आग्रह किया है। इसमें कर्ज की किश्त सीधे वेतन से भुगतान कर दी जाएगी। वर्मा ने सीएम साय को लिखे पत्र में कहा है कि यह भाजपा शासित गोवा समेत 7 राज्यों में लागू है। यह बैंकों के मुकाबले कम ब्याज दर पर कर्ज वाली होगी। इसके प्र-मोटर रायपुर के ही युवा बताए गए हैं। जो 12 हजार करोड़ के निवेश के साथ 7 राज्यों में संचालित कर रहे हैं।
वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के कर्मचारियों की ओर से एक वित्तीय समावेशन योजना शुरू की जा सकती है। जो राज्य सरकार के कर्मचारियों को पारंपरिक महीने के अंत में भुगतान की प्रतीक्षा करने के बजाय दिन के किसी भी समय अपना वेतन निकालने की अनुमति देगा।मासिक वेतन भुगतान की वर्तमान प्रणाली अक्सर कर्मचारियों पर अनुचित वित्तीय दबाव डाल सकती है, जो महीने के दौरान अप्रत्याशित खर्चों का सामना कर सकते हैं। जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती जा रही है, यह सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है कि व्यक्तियों को समय पर और लचीले तरीके से अपनी अर्जित आय तक पहुँच हो, खासकर आपातकाल या तत्काल आवश्यकता के समय।
कई निजी क्षेत्र के संगठनों द्वारा अपनाए जा रहे अर्जित वेतन पहुँच (अर्न्ड वेज एक्सेस )मॉडल के समान, कर्मचारियों को मांग पर अपना वेतन निकालने की अनुमति देने वाली प्रणाली है। यह कई कर्मचारियों द्वारा सामना किए जाने वाले वित्तीय दबावों को काफी हद तक कम कर देगा। ऐसी योजना न केवल वित्तीय स्थिरता को बढ़ाएगी बल्कि कार्यबल की भलाई और मनोबल में भी योगदान देगी, जिससे उत्पादकता और समग्र संतुष्टि बढ़ेगी।
वर्मा ने कहा कि डिजिटल बैंकिंग और भुगतान प्रणालियों में प्रगति के साथ, एक ऐसा तंत्र बनाना पूरी तरह से संभव है जो सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित, उपयोगकर्ता-अनुकूल प्लेटफ़ॉर्म के दायरे में किसी भी समय अपने वेतन तक पहुँचने की अनुमति देता है।
गोवा और राजस्थान की राज्य सरकारों ने पहले ही बड़ी सफलता के साथ इसी तरह की योजनाओं को लागू किया है, जिससे कर्मचारियों को अपने वित्तीय दायित्वों को अधिक प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद मिली है। हम इस तरह की प्रणाली की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए संबंधित वित्तीय संस्थानों और सरकारी विभागों के साथ चर्चा शुरू करने का अनुरोध करते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अप्रैल। पुरानी रंजिश का बदला भंजाने, शराब न पिलाने जैसे छोटे छोटे विवाद पर मारपीट की घटनाएं दर्ज की गई। शुक्रवार दोपहर सड्डू के चांदनी चौक के पास स्थित पारस प्लांट में साहिल साहू (23) के साथ पुरानी रंजिश पर मुकेश बंजारे,करण धीवर ने मारपीट कर क्रिकेट स्टंप से हमला कर फरार हो गए । साहिल ने विधानसभा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया ।
उधर डीडी नगर के न्यू चंगोराभाठा निवासी लक्ष्मी बाई सिन्हा (43) से रात लीला पांडे, बबलू पांडे ने गाली गलौज मारपीट कर ईंट से हमला किया । टिकरापारा को मठपारा स्थित शीतला चौक के पास धनंजय निषाद नाम के युवक ने सीता यादव के बेटे प्रमोद यादव के मारपीट की ।
इधर सिविल लाईन इलाके में गांधी उद्यान को पास शाम अजय महानंद ने भरत जगत से शराब पिलाने कहा।
भरत के मना करने पर अजय ने गाली गलौज मारपीट कर चाकू से हमला किया। गोबरा नवापारा के छिपरीडीह निवासी मीनेष साहू (50) का रास्ता रोककर संतोष साहू ने गाली गलौज मारपीट की । पुलिस सभी मामले धारा 296,351-2,115-2,118-23-5 में दर्ज कर लिया है।
तस्कर फरारी मामले में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
रायपुर, 19 अप्रैल। मंगलवार को हेरोइन चि_ा के साथ पकड़ाए दो में से एक तस्कर के आमानाका थाने से में भागने के मामले में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। इनमें दो हवलदार मेलाराम प्रधान, प्रमोद पटेल दो सिपाही रिजवी डहरिया, सचिन मगेशकर शामिल हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अप्रैल। वित्त सचिव ने बजट व्यय के लिए कुछ और कड़े निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक तत्काल वितरण के अलावा किसी भी अन्य प्रयोजन के लिए राशि निकाल कर रखना गंभीर अनियमितता मानी जाएगी।इसके लिए संबंधित दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। श्री बंसल ने सभी एसीएस,पीएस,सचिव, विभागाध्यक्षों को जारी पत्र में कहा है कि कोई भी राशि कोषालय से तब तक आहरित नहीं की जाएगी, जब तक की तत्काल वितरण किया जाना अपेक्षित न हो। मांग की प्रत्याशा में या बजट अनुदानों के लैप्स सरेंडर होने से बचाने कोषालय से राशि निकालना एक गंभीर अनियमितता है तथा ऐसे आहरण के लिए दोषी व्यक्ति अनुशासनिक कार्यवाही का भागी होगा।
बंसल ने यह भी चेताया है कि कतिपय विभाग कुछ मदों में बजट से व्यय के लिए उपलब्ध राशि से अधिक राशि के दायित्व (देनदारी)निर्मित कर लेते है एवं भुगतान के लिए वित्त विभाग से अत्तिरिक्त राशि की मांग करते हैं। यह प्रक्रिया उचित नहीं है। ऐसे प्रकरणों में जहां बजट प्रावधान से अधिक राशि के व्यय की स्वीकृति आवश्यक हो, प्रशासकीय विभाग के माध्यम से अधिक देनदारी तय करने उसके कारण एवं औचित्य सहित वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजकर पूर्वानुमति लिया जाए । ऐसा नहीं करने की स्थिति में वित्त विभाग बाध्य नहीं होगा।
बंसल ने यह कहा है कि कुछ प्रकरणों में विभागीय कार्यालय बिना वित्त विभाग की पुर्वानुमति के वाहन किराये पर लेकर अतिरिक्त राशि की मांग वित्त विभाग से की जाती है। इसी प्रकार सडक़ों के संधारण एवं अनुरक्षण मदों में भी बजट प्रावधान से अधिक राशि की स्वीकृत्तियां जारी कर अतिरिक्त देनदारी निर्मित किये जाते हैं। यह वित्तीय अनुशासन का उल्लंघन है भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न की जाये।
ऐसे कार्य जिनकी प्रशासकीय स्वीकृति के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत भी कार्य अप्रारंभ है एवं उसमें कोई व्यय नहीं किया गया है, ऐसे कार्यों की पुन: प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त किये जाने का प्रावधान है।
ऐसे कार्यों की आवश्यकता का पुन: परीक्षण करते हुए प्रथमत: उनको नवीन लागत्त एवं स्कोप आफ वर्क के अनुरूप अद्यतन विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) पर आधारित लागत के साथ पुन: परीक्षित नवीन मद के रूप में बजट में शामिल कराते हुए प्रशासकीय स्वीकृति जारी किया जाए।
रायपुर, 19 अप्रैल। रवि भवन परिसर की दुकानों में नाबालिक बच्चों से बाल श्रम कराने वाले संचालकों के विरुद्ध बाल श्रम का अपराध दर्ज किया गया है। विपिन ठाकुर, राज्य समन्वयक एसोसियन फॉर वॉलंटरी एक्शन की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई । बाल संरक्षण अधिकारी और पुलिस की टीम ने रविभवन के तिरुपति नावेल्टी,. मोबाईल गैलेक्सी, जय मोबाईल एक्सेसरीज, बालाजी वॉच एवं स्मार्ट मोबाईल दुकान के संचालक? 6 नाबालिक बच्चों (2 बालिका 4 बालक) से अपने दुकानों में बाल श्रम करवाते पाए गए। इन्हें रेस्क्यू कर दुकान के संचालकों के विरुद्ध थाना गोलबाजार में धारा 146 बीएनएस, 79 किशोर न्याय अधिनियम, 3, 14 बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। रेस्क्यू किए गए 4 बालकों को बाल आश्रम, कचहरी चौक, रायपुर में तथा 2 बालिकाओं को खुला आश्रय गृह, सुंदर नगर, रायपुर में संरक्षणार्थ रखा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अप्रैल। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस द्वारा कथित अपराध के आंकड़े जारी करने पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को यह देखना चाहिए कि, उनके कितने नेता अपराध में लिप्त है। प्रदेश में संगीन और गंभीर अपराध हुए हैं, उसमें कांग्रेस के नेताओं का हाथ रहा है, इसके आंकड़े भी उन्हें जारी करना चाहिए।
छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-चौकी और सक्ती जिले को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने इसे सुशासन सरकार का पुरस्कार बताते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है।
श्री साव ने कहा कि, राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद किसानों की तरक्की और बेहतरी के लिए काम किया है। हमारे किसान भाइयों को फसल बीमा का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, फसल नुकसान से उन्हें कोई हानि ना हो, और फसल बीमा हर किसान तक पहुंचे, यह सरकार की प्राथमिकता है। इस उपलब्धि के लिए सभी कर्मचारी, अधिकारियों एवं किसान भाइयों को बहुत-बहुत बधाई।
श्री साव ने पीएससी घोटाले मामले में कहा कि, सीबीआई की जांच आगे बढ़ रही है। वहीं जांच में जिस प्रकार के तथ्य सामने आ रहे हैं, ये बताता है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दौरान युवाओं के सपने को तोडऩे का काम हुआ है। वहीं हमारी सरकार युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।