छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 अगस्त। जिले के गरीबी उन्मूलन अंतर्गत स्वीकृत आजीविका संवर्धन योजना (12 आदर्श ग्राम) के तहत् बकरी इकाई एवं कुक्कुट इकाई का वितरण किया जाना है। उक्त योजना अंतर्गत 30 जुलाई को कटेकल्याण विकासखण्ड के गौठान ग्राम गाटम में बकरी इकाई के आधार पर 08 हितग्राहियों को 80 देशी बकरी एवं 08 देशी उन्नत नस्ल के बकरा, मिनरल मिक्सचर, टीकाकरण एवं बकरी पालन से संबंधित बुकलेट प्रदाय किया गया है।
साथ ही विभाग द्वारा हितग्राहियों को बकरी पालन प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिये गये एवं प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण एवं हितग्राहियों की प्रोफाईंलिंग भी किया जावेगा। योजना का उद्देश्य से हितग्राहियों के जीवन स्तर पर सुधार करना एवं जिले में मांस उत्पादन को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत कटेकल्याण अध्यक्ष राधिका पोडियाम, सरपंच भीमा राम पोडियाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौतम गहीर, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ अजमेर सिंह कुशवाह, प्रभारी पशु चिकित्सालय कटेकल्याण डॉ. सरीता सोम एवं एच.आर.साय उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 अगस्त। अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दंतेवाड़ा जिला के बचेली में शनिवार को संकुल स्तरीय प्रशिक्षण का आयेाजन किया गया।
संकुल समन्वयक फखरे आलम और शैलेश साहू को उपस्थिति में नगर पालिका वार्ड 16 के बंगाली कैंप नंबर 2 स्थित मंगल भवन में संकुल केन्द्र एक की मास्टर ट्रेनर अर्चना साहु व केन्द दो की सुनीता रावत तथा खंडस्तरीय मास्टर ट्रेनर ममता सिंहा द्वारा शिक्षको को इस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षित किया गया।
अंगना में शिक्षा कार्यक्रम आंगनबाड़ी व कक्षा पहली से तीसरी में पढऩे वाले बच्चो एवं उनके माताओ के लिए है। प्रशिक्षण का उदेश्य यह है कि माताएॅ अपने घर आंगन में उपलब्ध सामग्रियो का उपयोग करके बच्चो को कैसे शिक्षित करे एवं उनको शिक्षा के प्रति जागरूक कैसे करे। साथ ही बच्चो को कहानी, कविता, चित्र, खेल के माध्यम से व घरेलू सामाग्रयिो के माध्यम से जोडऩा, घटाना, भाग, गुणा के बारे में बच्चो को कैसे बताये कि वह आसानी से समझ सके। माताएॅ अपने बच्चो को घर के फल, सब्जी आदि संसाधन से जोडऩा-घटना सीख सकती है। इससे बच्चे को न्यूनतम अधिगम की प्राप्ति होगी एवं वे अपने दक्षताओ को प्राप्त कर सके।
प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षक अब इस योजना के क्रियान्वयन के लिए घर-घर जाकर माताओ को किस तरह से पढाये व शिक्षा के प्रति जागरूक करे। कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय के प्रधानाध्यापिका मीना डॉली सहित स्कूल के प्रधानाध्यापक व् शिक्षक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 अगस्त। कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव/रोकथाम हेतु दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा जिला अन्तर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र में दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144, आपदा प्रबंधन अधिरियम, 2005 की धारा 30, 34 सहपठित एपिडेमिक एक्ट, 144, यथासंशोधित 2020 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अधीन प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।
उक्त आदेश की कंडिका-18 के अनुसार प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रखा गया था, जिसमें शिथिल करते निम्नानुसार आदेश जारी किया गया है।
सभी प्रकार की स्थायी एवं अस्थायी व्यवसायिक प्रतिष्ठान प्रतिदिन रात्रि 8 बजे तक खुले रहेंगे।
परन्तु गुमास्ता लायसेंस के शर्तों के अनुरूप व्यवसायिक प्रतिष्ठान सप्ताह में एक दिन नगरीय निकाय स्तर पर बंद रखना होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 अगस्त। टिकरीपदर से देवड़ा तक पक्की सडक़ के निर्माण से यहां स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों की राह आसान हुई है। यहां धनपुंजी से तिरिया जाने वाले मार्ग में टिकरीपदर से देवड़ा तक लोक निर्माण विभाग द्वारा 4 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से साढ़े चार किलोमीटर पक्की सडक़ पुल-पुलिया सहित बनाई गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 21 जून को आयोजित वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त सडक़ मार्ग का लोकार्पण किया गया है।
उल्लेखीय है कि छत्तीसगढ़ और ओड़ीसा की सीमा पर बसे देवड़ा में घने वनों के बीच शिव का मंदिर है, जिसे झाड़ेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। यहां मंदिर में स्वयं उपजित शिवलिंग है, जिसके दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के भक्त भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। बताया जाता है कि प्राचीन समय में यहां के एक ग्रामीण के घर गाय दूध नहीं देती थी, जिसके कारण वह अपने चरवाहे पर चोरी का शक करता था। ग्रामीण ने जब चरवाहे से इस संबंध में बात की तो चरवाहे ने दूध की चोरी से इंकार किया। जब गाय पर नजर रखी जाने लगी तो यह देखा गया कि गाय स्वयं एक स्थान पर नियमित रुप से अपना दूध गिराती है। उस स्थान की खुदाई करने पर वहां इस शिवलिंग को देखा गया। यहां छत्तीसगढ़ और ओड़ीसा के भक्तों ने शिव मंदिर का निर्माण किया। घने जंगल के बीच स्थित यह शिव मंदिर मानसिक शांति प्रदान करता है। यहां स्थित देवी मंदिर के संबंध में मान्यता है कि पशुओं के गुम होने के बाद यहां पशु की मूर्ति चढ़ाने पर पशु घर वापस आ जाते हैं। इस स्थान पर साल में दो बार मेला भी लगता है, जिसमें एक बार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तथा दूसरी बार महाशिवरात्रि के अवसर पर। ग्रामीणों ने सडक़ निर्माण के लिए शासन और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किए।
दंतेवाड़ा, 31 जुलाई। जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता रामू राम नेताम ने आदिवासी विकास विभाग में बाल काटने के नाम पर किए घोटाले में शामिल अफसर पर कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में बताया कि आदिवासी विकास विभाग में 4.5 करोड़ों रुपए की अग्रिम राशि आहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें 4.5 करोड़ रुपए दंतेवाड़ा जिले में भुगतान किए गए हैं, बीजापुर जिले में 1.10 करोड़ रुपए और नारायणपुर जिले में 4.5 करोड़ रुपए की अग्रिम राशि का भुगतान किया गया है। वैश्विक महामारी कोविड-19 और में के दौर में समस्त आश्रम छात्रावास बंद है। इसी बीच आश्रम और छात्रावासों में बाल काटने के एवज में गीदम के व्यक्ति को 10 और 5 लाख रूपये का अग्रिम भुगतान कर दिया गया। श्री नेताम ने उक्त घोटाले में शामिल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निलंबित किए जाने की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 31 जुलाई। डी.ए.वी.प.स्कूल बचेली में पहली बार एन.एम.डी.सी.प्रबंधन के सहयोग एवं प्राचार्य डॉ. चेतना शर्मा के मार्गदर्शन में कक्षा सातवीं से दसवीं तक की छात्राओं के लिए वर्चुअल मोड पर एक वेबीनार आयोजित किया गया। जिसमें पॉक्सो अधिनियम के तहत लड़कियों की सुरक्षा विषय पर छात्राओं को जागरूक किया गया।
सर्वप्रथम शिक्षिका नादिम परवीन ने अपनी टीम के साथ एक परिचयात्मक सत्र पेश किया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ.पी.सरिता जेडीएमओ अपोलो अस्पताल बचेली थी ।
शिक्षिका ओमिशा साहू ने मंत्र जाप से सत्र की शुरुआत की। डॉ. सरिता ने बहुत ही शानदार तरीके से व्यक्तिगत स्वच्छता, दंत स्वच्छता और बालिका सुरक्षा के बारे में सचित्र प्रदर्शन के माध्यम से विस्तार से बताया। स्लाइड प्रस्तुति कविता दास ने की। डॉ. सरिता ने बहुत ही विनम्र तरीके से विद्यार्थियों की माताओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस सत्र के माध्यम से उन्हें विभिन्न जानकारियां मिली ,पूरा सत्र ज्ञानवर्धक एवं शिक्षाप्रद रहा। वेबीनार में 98 से अधिक लड़कियों ने अपनी माताओं के साथ भाग लिया। जॉली थॉमस ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया । मैरी जोसेफ द्वारा पूरे कार्यक्रम का समन्वय तथा सफल संचालन किया गया
हाटबाजार में कलेक्टर ने जानी ग्रामीणों की समस्याएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 जुलाई। कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा आज बारसूर में हाटबाजार, हाटबाजार क्लीनिक और स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया। हाटबाजार में पैदल चलकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। व्यापारी समितियों से मिलकर नए हाटबाज़ार में शिफ्ट होने की चर्चा की।
कोरोना से बचने हेतु श्री सोनी ने रेडक्रास सोसायटी के तरफ से मास्क एवं साबुन का वितरण किया व सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए लोगों से चर्चा की।
क्लीनिक में आये हुए ग्रामीणों ने बताया कि इलाज से उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और जिले के समीपवर्ती बीजापुर क्षेत्रों के ग्रामीण लोग भी हाटबाजार क्लीनिक आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। डॉ. गणेश बाबू ने बताया कि हाटबाजार क्लीनिक में सौ से भी अधिक ग्रामीणों को योजना के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है।
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हाटबाजार क्लीनिक योजना का संचालन किया जा रहा है। दंतेवाड़ा जिले में 19 हाटबाजार संचालित है। जहां हाटबाजार क्लीनिक के माध्यम से ग्रामीणों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया जा रहा है। जिले में अब तक 12 सौ 7 हाटबाजार क्लिनिक योजना के सत्र कराए जा चुके हैं। जिसमें 57 हजार से भी अधिक लोगों को लाभ पहुँचाया गया है। इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सतत रूप से प्रयास किया जा रहा है।
श्री सोनी ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट के तहत गंभीर बीमारियों का भी टेस्ट, लैब टेस्ट भी यही संभव हो जाता है और जिले में 22 हजार से भी अधिक लैब टेस्ट मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा किया गया है। इस यूनिट के तहत् टेस्ट कराकर ग्रामीणों को तुरंत रिपोर्ट उपलब्ध कराकर उपचार किया जाता है। गंभीर बीमार वाले मरीजों के लिए एम्बुलेंस सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। जिससे उनको समय पर ही उचित उपचार मिल सके।
हाटबाजार में पैदल चलकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। व्यापारी समितियों से मिलकर नए हाटबाज़ार में शिफ्ट होने की चर्चा की व बारसूर में बन रहे मॉडल हाटबाजार के रूप में विकसित किये जा रहे हाटबाजार का निरीक्षण किया। जिसमें शेड, पक्के चबूतरे, रास्ता, चारों तरफ बाउंड्रीवाल, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, कोल्ड स्टोरेज, वन धन केंद्र, एंट्री और एग्जिट जैसी सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। नए हाटबाज़ार में अपूर्ण कार्यों को 1 महीने के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बारसूर स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए तैयारी पूर्ण रखने के निर्देश दिए व टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी सी शर्मा, सीएमओ मीनाक्षी नाग, डीपीएम संदीप ताम्रकार और मीडिया प्रभारी अंकित सिंह मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 31 जुलाई। कोरोना संक्रमण के बाद करीब डेढ़ साल के बाद 2 अगस्त से स्कूल खुलने जा रहे हंै। शासन के निर्देशानुसार बचेली के पुराना मार्केट स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोलने तैयारी पूरी कर ली है।
प्राचार्य डीके सोनी ने बताया कि विद्यालय खोलने के पूर्व साफ-सफाई, परिसर की सैनिटाईजेशन, शौचालय आदि की साफ-सफाई सुनिश्चित कर ली गई है। शाला प्रबंधन समिति के सदस्य और वार्ड पार्षद को आमंत्रित कर बैठक आयोजित की एवं राज्य शासन के दिशा निर्देश से अवगत कराया गया। कक्षा 10वीं व 12वीं तथा प्राथमिक में कक्षा पहली से 5वीं व माध्यमिक में 8वीं कक्षाएं संचालित होगी।
गौरतलब है कि छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 2 अगस्त से स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से पांचवी, आठवी, दसवीं तथा बारहवीं की कक्षाओं का संचालन हेतु निर्देशित किया गया है। कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत तथा पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त करना होगी। विद्यालयों को कक्षा में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एक दिवस के अंतराल पर बुलाया जाएगा।
शौचालय निर्माण के लिए पालिकाध्यक्ष द्वारा भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 जुलाई। नगर के मुख्यमार्ग वार्ड 12 अंतर्गत नवनिर्मित काम्पलेक्स में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिए शुक्रवार को पालिका अध्यक्ष पूजा साव के द्वारा भूमिपूजन किया गया। एनएमडीसी स्लरी पाईपलाईन के सीएसआर मद से करीब 5 लाख रूपये की लागत से इसका निर्माण होगा।
गौरतबल है कि नगर की मेन रोड में गौरव पथ निर्माण के दौरान बाबा होटल के सामने स्थित सभी छोटे दुकानदारों को इस स्थान पर स्थानांतरित किया गया था, लेकिन इनके सामने शौचालय व पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। जिससे इन्हें काफी परेशानी होती है। गत जनवरी माह में दंतेवाड़ा कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा इस समस्या को लेकर शौचालय बनाने की मंाग कलेेक्टर के समक्ष रखी गई थी।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका के द्वारा नगर में ऐसे कई शौचालयों का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने मौके पर उपस्थित ठेकेदार को भी शौचालय का निर्माण निर्धारित अवधि में पूरा करवाने के निर्देश भी दिये। शौचालय निर्माण को लेकर नवीन काम्पलेक्स में दुकानों का संचालन करने वाले व्यापारियों ने इसके लिए सभी का धन्यवाद दिया।भूमिपूजन के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल, उपाध्यक्ष उस्मान खान, मनोज साहा, सीताराम आचार्य, बीटीओए सचिव गुड्डा साव, एल्डरमैन कमला सोनवानी, अप्पु कुंजाम, लाल कुमार बघेल सहित पार्षदगण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बचेली, 30 जुलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 जुलाई को घोषित परीक्षा परिणाम में डी.ए.वी.प.स्कूल बचेली का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। सभी 58 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक विज्ञान संकाय में आशुतोष सिंह ने 95.6 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम, शशांक कुमार सिंह ने 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा पल्लवी मंडावी ने 92 फीसदी अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में भूमि ठाकुर ने 95.2 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, डिंपल बघेल ने 88.8 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा अरुण कोवाची ने 85.4 फीसदी अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय की प्राचार्या डॉ.चेतना शर्मा नेविद्यार्थियों तथा शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी शिक्षकों ने भी श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी ।
स्कूलों में तैयारियों का जायजा
दंतेवाड़ा, 30 जुलाई। आज सहायक संचालक, समग्र शिक्षा अजय देशपाण्डेय दन्तेवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गीदम, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम, पोटाकेबिन गुमड़ा, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला गुमड़ा मेडापारा, माध्यमिक शाला टेकनार, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दन्तेवाड़ा, हाई स्कूल मैलावाड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआकोण्डा, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मोखपाल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अजय देशपाण्डेय ने शासन के निर्देशानुसार 2 अगस्त शालाओं के प्रारंभ होने के पूर्व शासन के समस्त दिशा निर्देश, कोरोना गाईड लाईन, मध्यान्ह भोजन के दौरान सोशल डिस्टेंश का पूर्णत: पालन करने को कहा। माध्यमिक शाला टेकनार के निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक अजय देशपाण्डेय आमाराईट परियोजना के तहत हुए कार्यों को देखकर काफी प्रभावित हुए एवं शिक्षकों एवं बच्चों की सराहना किया।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम की शाला दन्तेवाड़ा के अवलोकन के दौरान स्मार्ट क्लास के अध्यापन की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक देशपाण्डेय ने कहा कि दन्तेवाड़ा जैसे दुर्गम क्षेत्र में शासन की समस्त योजनाओं का दन्तेवाड़ा जिले में सफलतापूर्वक क्रियांवयन किया जा रहा है।
इस विषय में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में पूरी तैयारियां कर ली गई है, जिससे स्कूलों का सुचारू संचालन संभव हो सके। राज्य स्तर से पहुंचे दल ने भी जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के स्तर को सराहा।
सहायक संचालक, समग्र शिक्षा अजय देशपाण्डेय के जिले के भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, सहायक संचालक अहिल्या ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल शोरी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 30 जुलाई। दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा नक्सली उन्मूलन अभियान में सफलता का क्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में विगत दिवस अरनपुर थाना अंतर्गत रेवाली गांव में जवानों द्वारा नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया गया। उक्त स्मारक को नक्सली लीडर विज्जे की स्मृति में बनाया गया था। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने जवानों के कार्य की सराहना की है।
बचेली, 30 जुलाई। मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति में सत्र 2021-22 के लिए दंतेवाड़ा जिला के बचेली नगर के देवाशीष पाल एवं फिरोज नवाब को क्रमश: बस्तर संभाग प्रभारी तथा उप प्रभारी बनाया गया है। स्वास्थ्य और लोक सेवा के कार्यों हेतु नियुक्ति की गई है। इस समिति के छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी केशव बंसल की अनुशंसा व समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की सहमति से संस्थापक -संचालक श्याम सुंदर बगडिय़ा द्वारा इनकी नियुक्ति की गई। देवाशीष पाल व फिरोज नवाब की नियुक्ति पर समस्त मित्रों, शुभचिंतकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
पुलिस पर हमले समेत कई वारदातों में शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 29 जुलाई। दंतेवाड़ा में पुलिस को नक्सली उन्मूलन अभियान में बुधवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने जियाकोड़ता की पहाडिय़ों से कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य और एरिया मिलिशिया कमांड इन चीफ हांदा कर्रा को हिरासत में लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि कुआकोंडा थाने से जिला आरक्षी बल और कुआकोंडा थाना बल तलाशी अभियान में निकला था। अति संवेदनशील जियाकोड़ता के जंगलों में पहुंचने पर एक संदिग्ध व्यक्ति छिपने लगा। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वयं को कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य और एरिया मिलिशिया कमांड इन चीफ हांंदा कर्रा माड़वी(35 वर्ष) बताया। यह नक्सली जियाकोड़ता गांव के डोंगरी पारा का निवासी है।
पुलिस पर हमले में था शामिल
उक्त नक्सली पुलिस पर हमले समेत विभिन्न वारदातों में भागीदार था। वहीं ग्रामीण लक्ष्मण मंडावी के साथ मारपीट करने एवं उसकी हत्या में भी शामिल था। राज्य शासन द्वारा इस कैडर के नक्सली की गिरफ्तारी पर 5 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 29 जुलाई। जिले में कुपोषण का स्तर कम करने बापी समन्वयक एवं बापी द्वारा हितग्राहियों के घर पहुंचकर समझाईश दी जा रही है। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्रियों को दैनिक आहार में शामिल किये जाने एवं घरों में पोषण वाटिका का निर्माण कराकर खाद्य विविधता में परिवर्तन कुपोषण को दूर करने में विशेष सहायक साबित हो रहे हंै।
जिले में ‘‘बापी न उवाट’’ कार्यक्रम 10 दिसम्बर 2020 से संचालित है। इस कार्यक्रम अंतर्गत ‘‘बापी’’ (दादी-नानी) अनुभवी बुजुर्ग महिला एवं बापी समन्वयक द्वारा शासकीय योजनाओं को हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाने कार्य किया जा रहा है। विदित हो कि बापी अपने अनुभव को गर्भवती माता, शिशुवती माता, किशोरी बालिका एवं 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों को खाद्य विविधता में परिवर्तन, स्वच्छता पर विशेष ध्यान, समय पर टिकाकरण, आयरन फोलिक एसिड टेबलेट का उपयोग एवं नवजात शिशु को कंगारु मदर केयर जैसे कारगार साबित होने वाले नुस्खों से रुबरु कराती है।
इसी प्रकार बापी समन्वयक विभाग अंतर्गत शासन-प्रशासन द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंचाने एवं लाभ दिलाने में विशेष सहयोग करते हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से हितग्राहियों को लाभान्वित करने में बापी एवं बापी समन्वयक का विशेष योगदान रहा है। कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत और जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के समय-समय पर समीक्षा एवं मार्गदर्शन से ‘‘बापी न उवाट’’ कार्यक्रम का सफल संचालन हो पाया है। जिले में 2168 बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए।
इस प्रकार 27.97 प्रतिशत कुपोषण की दर में कमी आई है।
दंतेवाड़ा, 28 जुलाई। कलेक्टर दीपक सोनी ने समय-सीमा की बैठक लेकर सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की और लंबित मामलों के निराकरण के निर्देश दिये। बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र विभाग के द्वारा भविष्य में उनके विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं योजनाओं को प्रस्तुतीकरण द्वारा सभी विभागों को बताया गया।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक नीति 2019-24 के तहत पूंजी निवेश कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। जिसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। हीरानार, घोटपाल, गीदम में रकबा क्षेत्र के बारे में बताया गया। प्रस्तावित इकाइयों में 3 माह में लगने वाली प्रस्तावित रोजगार की जानकारी दी साथ ही 3 माह के अंदर किये जाने वाले भूमि समतलीकरण, बाउंड्रीवाल करने, 3 से 6 महीने में दिये जाने वाले रोजगार की सूची के बारे में बताया गया। जिले में नवीन फूड पार्क स्थापना हेतु चिन्हांकित भूमि की विकासखंडवार जानकारी दी गई। विकासखंड गीदम के ग्राम गीदम व हीरानार, विकासखंड कुआकोंडा के ग्राम गढ़मिरी, विकासखंड कटेकल्याण के ग्राम गाटम में रकबा भूमि की जानकारी दी गई। विभाग में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना व मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना से लाभार्थियों का विवरण दिया।
कलेक्टर ने चिन्हांकित भूमि को सीमांकन कर आबंटन की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। हॉर्टिकल्चर, कृषि विभागों, वन विभाग को किसान न्याय योजना, फसल बीमा योजना, वृक्षारोपण योजना, केसीसी के क्रियान्वयन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सीएमओ को नियमानुसार कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिए। रोजगार सहायक और स्वास्थ्य विभाग मेेंं सृजन पदों की नियुक्ति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागों को समय सीमा में ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्विनी देवांगन, एडीएम अभिषेक और एसडीएम अबिनाश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 27 जुलाई। कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत जिले में प्राकृतिक आपदा से मृतकों के 7 वारिसों को 28 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। जिसके तहत गीदम तहसील अन्तर्गत ग्राम घोटपाल नाकापारा, निवासी मनाय बाई पति स्व. कोपाराम, ग्राम गुमड़ा कोटवार पारा, निवासी सीता पति स्व. तुलसीराम, ग्राम कारली ठोठापारा निवासी मनीराम पिता सुखदेव, ग्राम छोटेकरका स्कूलपारा निवासी कटे लेखामी पति स्व. देशमु, ग्राम हीरानार सरपंच पारा निवासी मासाराम लेखमी पिता गागरू, ग्राम मड़से भक्चंद पारा निवासी रमेश पिता खोटलू, ग्राम नागुल सरपंच पारा निवासी सामो कश्यप पति स्व. बुधराम प्रत्येक को चार-चार लाख रूपय की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
दंतेवाड़ा, 27 जुलाई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम की घोषणा गत दिनों शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम एवं बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा किया गया। 12वीं बोर्ड में दन्तेवाड़ा जिले का परीक्षा परिणाम 94.76 प्रतिशत रहा जिसमें 1971 छात्र-छात्राएं प्रथम स्थान, 129 द्वितीय स्थान, 1 छात्र तृतीय स्थान पर रहे।
दन्तेवाड़ा जिले की प्रावीण्य सूची में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम की छात्रा.आकांक्षा वर्मा 97 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर खुशबू शा.उ.मा.वि. फरसपाल 95.8 प्रतिशत रही। जिले की प्राविण्य सूची में छात्राओं ने बाजी मारी। जिले की टाप सूची में सम्मिलित 19 में 11 बालिकाएं एवं 8 बालक है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी 12वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम में जिले के परिणाम के आधार पर कलेक्टर दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्विनी देवांगन ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही अधिकारियों ने सभी प्राचार्यों एवं शिक्षकों को भी बधाई दी है।
दंतेवाड़ा, 27 जुलाई। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दंतेवाड़ा में पुलिस की पुलिस जवानों की कमी को दूर करने हेतु विशेष प्रयास किए गए हैं। इसी कड़ी में बस्तर टाइगर के अंतर्गत 400 पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त पदों में उप पुलिस अधीक्षक हेतु एक पद निरीक्षक हेतु 5 पद, सहायक उपनिरीक्षक हेतु 11 पद, उप निरीक्षक हेतु 8 पद ,आरक्षक हेतु 300 पद और प्रधान आरक्षक हेतु 75 पदों की स्वीकृति दी गई है।
बचेली, 27 जुलाई। डीएवी पीएस बचेली ने वर्चुअल मोड पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. चेतना शर्मा ने छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाने और सभी शिक्षकों से छात्रों को कारगिल विजय दिवस के बारे में बताने के लिए कहा।
छात्रों ने माइम, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, ड्रॉइंग आदि जैसी अद्भुत प्रस्तुति दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/ दंतेवाड़ा, 26 जुलाई। दंतेवाड़ा के बचेली थाना में एक ग्रामीण द्वारा दो दिवस पूर्व अपनी पत्नी की गला घोंंट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे पति को रविवार को न्यायालय प्रस्तुत कर दिया गया।
इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि शनिवार रात बचेली निवासी लक्ष्मी और उसके पति चमरू तेलाम में विवाद हुआ। विवाद के दौरान चमरू ने पत्नी के साथ हाथापाई की और अंत में पत्नी की हत्या की मंशा से उसका गला घोंंट दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। उक्त घटना की पुलिस को जानकारी मृतका के भाई धन्नू तेलाम नें रविवार को पुलिस थाना बचेली में दी।
पुलिस द्वारा आरोपी चमरू को रविवार को ही हिरासत में ले लिया गया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि लक्ष्मी शराब पीने की आदी थी। इस लत से मना करने पर वह विवाद करती थी। शनिवार की रात को उसे शराब पीने से मना करने पर उसने चमरू पर ही अनर्गल आरोप लगा दिया, जिससे आरोपी अपना आपा खो बैठा। उसने अपनी पत्नी की पिटाई कर उसका गला घोंंट दिया।
पुलिस ने हत्या के दौरान उसके उसकी पहनी हुई शर्ट को बरामद कर लिया। जिसमें खून के छींटे लगे हुए हैं। इस सफलता में अनुविभागीय अधिकारी देवांश राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी बचेली अमित पाटले, उप निरीक्षक केशव ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक के सीमाचलम सहित जवानों का सराहनीय योगदान रहा।
बचेली, 26 जुलाई। सावन के पहले सोमवार को भक्तों ने नगर के शिवालयों में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की। आज उपवास रहकर भक्तों ने जल, दूध से अभिषेक किया।
नगर के रेल्वे कॉलोनी शिव मंदिर, पुराना मार्केट शिव मंदिर, राम मंदिर स्थित शिवालयों में सुबह से पूजा होती रही। अयप्पा मंदिर के परिसर में उत्तरप्रदेश बिहार सांस्कृतिक समिति के महिला मंडली के द्वारा सावन के पहले सोमवार के शुभअवसर पर विशेष भजन कीर्तन किया गया।
दंतेवाड़ा, 26 जुलाई। छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस तथा दोपहर का पोषण आहार गरम भोजन प्रदाय करने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों को 26 जुलाई से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें कोविड से सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करना होगा। कंटेनमेंट जोन एवं प्रतिबंधित क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। आंगनबाड़ी केन्द्रों के सेनेटाइजेशन की जिम्मेदारी स्थानीय निकायों को सौंपी गई है। ज्ञातव्य है कि कोविड-19, संक्रमण से रोकथाम एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बंद किया गया था। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकताओं द्वारा हितग्राहियों को घर पहुंचाकर सूखा राशन प्रदाय किया जा रहा है। अब स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस तथा दोपहर का पोषण आहार, गरम भोजन प्रदाय करने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। कोविड काल में भी कुपोषण की दर को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
2500 पौधे लगाने का लक्ष्य, सदस्यों और परिवारजनों ने रोपे पौधे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 26 जुलाई। द्बपर्यावरण सरंक्षण के उदेश्य से केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ इकाई बीआईओएम बचेली द्वारा आयोजित वृक्षारोपण महोत्सव के दौरान रविवार को 250 पौधे लगाए गए। बल के कमांडेंट नरपत सिंह एवं संरक्षिका अध्यक्ष डोली की अगुवाई में इसका आयेाजन किया गया। जिसमे इकाई बल के सदस्यों एवं उनके परिवाजनो ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अधिक से अधिक से पेड़ लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।
गौरतलब है कि सीआईएसएफ इकाई में पिछले कुछ सप्ताह से लगातार पौधारोपण कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत कुल 2500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में अभी तक इकाई के बचेली कैंप, 10,11ए कैंप एवं आकाशनगर कैंप के अलावरा पारिवारिक आवासीय परिसर में कुल 2090 पौधे रोपे जा चुके है। रविवार को आयेाजित इस कार्यक्रम कमांडेंट नरपत सिंह, उपकमाडेंट सौरव जोशी, संरक्ष्किा अध्यक्ष श्रीमती डोली, उपाध्यक्ष वर्तिका जोशी, सहायक कमांडेंट सुरेश चौधरी , सतबीर सिंह, शांति चौधरी,राजकुमार, कौशलेन्द्र, शिवकांत मिश्रा उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 26 जुलाई। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के अति महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा बाड़ी अन्तर्गत गोधन को चारा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से चारागाह में नेपियर रूट्स एवं अन्य चारा (ज्वार/बाजरा) का रोपण किया जाना है।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा दिये निर्देशों के परिपालन में रोका-छेका कार्यक्रम अंतर्गत आवर्ती चराई गौठान कुम्हाररास के चारागाह में वन विभाग के 25 आवर्ती चराई गौठान प्रभारियों को नेपियर रूट्स रोपण कार्य के संबंध में पशुधन विकास विभाग दन्तेवाड़ा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही आवर्ती चराई गौठान में 30 हजार नेपियर रूट्स 36 किलोग्राम एम.पी.चरी(चारा बीज) वन विभाग दन्तेवाड़ा को उपलब्ध कराया गया। 10 हजार नेपियर रूट्स के.वी.के. गीदम को प्रदाय किया गया है। वर्तमान में जिले के 64 चारागाह में से 30 चारागाह में 55 हजार नेपियर रूट्स का रोपण किया जा चुका है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान संदीप बलगा वनमण्डलाधिकारी, डॉ. अजमेर सिंह कुशवाहा, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा, बलराम ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दन्तेवाड़ा एवं कुम्हाररास के सरपंच भी उपस्थित थे।