छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरन्दुल, 7 अक्टूबर । आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया डिजिटल सप्लाई चैन को अपनाने वाली वैश्विक कंपनियों में शामिल हुई। एचएसबीसी इंडिया और एचएसबीसी यूएई ने आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया लिमिटेड (एएम/एनएस इंडिया) और यूनिवर्सल ट्यूब एंड प्लास्टिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (यूएई) के बीच एक ब्लॉकचेन, लाइव वित्त लेनदेन को सफलतापूर्वक लागू किया गया।
ब्लॉकचैन, डाक्यूमेंट्स को एक्सचेंज के पुराने तरीके के विकल्प के रूप में व्यापारिक और परिचालन व्यवहार्यता को पुष्ट करती है। यह अन्तर्राराष्ट्रीय व्यापार में लगे संगठनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे सभी कंपनियां एक ही माध्यम का प्रयोग कर सकती है, जिसके डाक्यूमेंट्स के एक्सचेंज की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सकता है।
आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) के, दिलीप उम्मेन ने कहा, हम एक बेहतर दुनिया के लिए स्मार्ट स्टील समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। न्यू डिजिटल इंडिया में एक अग्रणी स्टील प्लेयर के रूप में, कंपनी प्रक्रियाओं को स्वचालित और डिजिटाइज़ करने के लिए अपनी क्षमताओं को मजबूत करने के लिए लगातार रास्ते तलाश रही है। ब्लॉकचैन को लागू करना इस दिशा में एक कदम है और हमें प्रतिस्पर्धात्मक लाभ देता है। व्यापार का भविष्य, दोनों अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू, नवाचारों पर अधिक निर्भर होने जा रहा है, जैसे कि ब्लॉकचैन प्लेटफॉर्म।
एचएसबीसी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हितेंद्र दवे ने कहा कि व्यापार वित्त को डिजिटल बनाने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक का व्यावसायीकरण स्पष्ट रूप से गति पकड़ रहा है। इस क्षेत्र में अग्रणी होने के कारण, हम ब्लॉकचेन तकनीक का लाभ उठाने में आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के साथ साझेदारी करके खुश हैं। इस तकनीक के लाभ और परिवर्तनकारी प्रभाव स्पष्ट हैं और हमें विश्वास है कि इससे कॉरपोरेट्स अपनी व्यापार वित्त आवश्यकताओं के लिए अधिक से अधिक अपनाएंगे।
यूनिवर्सल ट्यूब एंड प्लास्टिक इंडस्ट्रीज, यूएई को स्टील के सामान के विक्रेता के रूप में एएम/एनएस इंडिया के साथ, कंटूर प्लेटफॉर्म पर एंड-टू-एंड पेपरलेस लेनदेन को लागू किया गया था। कंटूर, जो ब्लॉकचेन तकनीक पर बनाया गया है, एंड-टू-एंड ‘लेटर ऑफ क्रेडिट’ (एलसी) लेनदेन के व्यापक डिजिटलीकरण की सुविधा प्रदान करता है, जिसमें ईएसएसडॉक्स के कार्गोडॉक्स प्लेटफॉर्म के साथ इंटरफेस के माध्यम से व्यापार दस्तावेजों की ई-प्रस्तुति शामिल है।
इसका लाभ
व्यापार में ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग सभी पक्षों के लिए ट्रांसपेरेंसी और सुरक्षा बढ़ाने में सहायक रहा है। यह पेपर कम्युनिकेशन को एक सप्ताह से लगभग एक दिन तक कम करने में मदद करता है, जिससे व्यवसायों के लिए कार्यशील पूंजी को अनलॉक करने में सहायता मिलती है। डिजिटलीकरण कागज-आधारित दस्तावेजों से जुड़ी लागतों को भी कम करता है, प्रकिया को सरल और व्यवस्थित करता है।
दंतेवाड़ा, 6 अक्टूबर। दंतेश्वरी माता मंदिर में नवरात्रि की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला प्रशासन के अफसरों द्वारा बुधवार शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। दंतेश्वरी मंदिर को आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया है। जिनसे रात्रि के दौरान मंदिर की आभा दोगुनी हो जाती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 अक्टूबर। दन्तेवाड़ा विधायक देवती कर्मा एवं कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में मंदिर समिति की दूसरी बैठक मंगलवार को आहुत की गयी, जिसमें शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर खोलने के संबंध में चर्चा की गयी।
गौरतलब है कि पूर्व में विधायक एवं कलेक्टर द्वारा श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु अनुमति प्रदान करने के लिये मंशा जाहिर की गयी थी। मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश प्रतिबंधित करने का फैसला लिया था। तदुपरान्त श्रद्धालुओं के आस्था को देखते हुए मंगलवार को विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान माई जी मंदिर में प्रवेश जारी रहेगा एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए श्रद्धालुओं के लिए दर्शन सुविधा उपलब्ध रहेगी। कोविड-19 की सुरक्षा को देखते हुए कमेटी ने पैदल यात्रा न करने की श्रद्धालुओं से अपील की है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मीना-बाजार के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया है।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, नगरपालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी अबिनाश मिश्रा, तहसीलदार यशोदा केतारप, मंदिर के पुजारीगण, सेवादार, मांझी, चालकी, बारहलंकवार टेम्पल एस्टेट के सदस्यगण, समाज के पदाधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के टॉस्क फोर्स कमेटी की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 अक्टूबर। कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दंतेवाड़ा जिले को एक जिला एक उत्पाद योजनांतर्गत आम उत्पादन और प्रसंस्करण हेतु चयनित किया गया है। जिससे आम उत्पादक किसानों की आय में वृद्धि किया जा सकेगा।
इस योजना के तहत इच्छुक उद्यमियों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी। श्री सोनी ने बैठक में आवेदकों को व्यापार की बारीकियों से अवगत कराया। अमचूर निर्माण के क्षेत्र में सफलता प्राप्ति हेतु टिप्स दिए। आम से निर्मित खाद्य पदार्थों के प्रसंस्करण जैसे आम से अचार, आम पापड़, जैम, कैंडी, आम पन्ना, आम का शर्बत, अमचूर, आमरस एवं मुरब्बा के बारे में बताया। इस क्षेत्र में कार्य करने वाले उद्यमियों को सहायता दी जाने की प्रतिबद्धता जताई।
किसानों की आय में बढ़ोतरी हेतु 12 अक्टूबर को गीदम स्थित जावंगा में किसानों को प्रशिक्षण देने को कहा। जिसमें किसानों को बेहतर मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
बैठक के दौरान महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अर्जुन सिंह जुर्री, प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. नारायण साहू, सहायक संचालक उद्यानिकी डीकेश कुमार एवं सहायक प्रबंधक महेश कुमार मौजूद थे।
विधायक ने किया उद्घाटन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 अक्टूबर। दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा द्वारा ग्राम चितालूर में पोटाकेबिन कारली का अस्थाई रूप से संचालित करने हेतु उद्घाटन किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को बेहतर तरीके से अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया। अधीक्षक एवं शिक्षकों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। ग्राम सरपंच सोमडू भास्कर द्वारा पोटाकेबिन कारली को चितालूर में संचालित करने हेतु सहयोग एवं सहमति दी गयी। सभी जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने आश्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा द्वारा ग्रामवासियों को आश्रम संचालन हेतु सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया। इस कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, दन्तेवाड़ा अधीक्षिका सुमित्रा सोरी, चितालूर ग्राम के उपसरपंच विमला कर्मा, पंच, अधीक्षक पोटाकेबिन कारली, चितालूर के शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।
विधायक ने किया उद्घाटन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 अक्टूबर। दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा द्वारा ग्राम चितालूर में पोटाकेबिन कारली का अस्थाई रूप से संचालित करने हेतु उद्घाटन किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को बेहतर तरीके से अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया। अधीक्षक एवं शिक्षकों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। ग्राम सरपंच सोमडू भास्कर द्वारा पोटाकेबिन कारली को चितालूर में संचालित करने हेतु सहयोग एवं सहमति दी गयी। सभी जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने आश्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा द्वारा ग्रामवासियों को आश्रम संचालन हेतु सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया। इस कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, दन्तेवाड़ा अधीक्षिका सुमित्रा सोरी, चितालूर ग्राम के उपसरपंच विमला कर्मा, पंच, अधीक्षक पोटाकेबिन कारली, चितालूर के शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।
पहले दिन डब्लस मुकाबले में विक्रम-चंदु एवं त्रिमुलेश -सुनील की जीत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 5 अक्टूबर। जिला बैडमिंटन संघ दंतेवाड़ा के तत्वावधान में एनएमडीसी बैला क्लब में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज 5 अक्टूबर को हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा द्वारा दीप प्रज्जवल्लन कर शुरूआत किया गया। इसकी अध्यक्षता एनएमडीसी बचेली परियोजना के उत्पादन महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु ने की। दस अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा जिला के खिलाड़ी अपना प्रतिभा दिखाएंगे।
पहले दिन मंगलवार को डब्लस के दो मैच खेले गये। पहले खेले गये डब्लस मुकाबले में विक्रम व चंदु की टीम ने राजेन्द्र जायसवाल व दयानंद कुंवर को हराया, वहीं दूसरे मैच में त्रिमुलेश व सुनील ने सोनराम बारसा व वेंकट को हराकर जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर दंतेवाड़ा जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, सीआईएसएफ कमांडेंट नरपत सिंह, डिप्टी कमांडेंट बलराम, किंरदुल एसडीओपी करण उईके, बचेेली थाना प्रभारी अमित पाटले, दंतेवाड़ा थाना प्रभारी सौरभ सिंह, बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र चैधरी, सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार, बचेली ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, इंटक से आशीष यादव, राजेश मंडल, संदीप दीक्षित, तारक शाह, बीके मंडल, कीर्तन साहु, आशीष शेंडे, नफीज कुरैशी, सहित बैंडमिंटन खिलाड़ी व प्रेमी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि छग बैडमिंटन संघ के द्वारा दंतेवाड़ा जिला बैडमिंटन संघ को मान्यता मिलने के बाद यह पहला जिला स्तरीय प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन हो रहा है।
जिला बैंडमिंटन संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र चैधरी ने बताया कि संघ को मान्यता मिलने के बाद खिलाडिय़ो को राज्य ही नही बल्कि राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दंतेवाड़ा जिले का नाम रोशन करने का मौका मिलेगा। वहीं संघ के सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती ने कहा कि इससे जिले के बैडमिंटन खिलाडिय़ों को खेल को बढ़ावा देने के लिए जिले में प्रशिक्षण शिविर के साथ-साथ हरसंभव प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कीर्तन साहु के द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 4 अक्टूबर। गणेश विसर्जन के दिन शुरू हुआ विवाद हिसंक वारदात तक पहुंचा। गांधी जयंती के दिन दो भाईयों को लहुलुहान कर दिया। इस मामले में 5 युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अजय उइके, आकाश नियाल, विक्रांत भारती, राकेश मंडावी, संजू उइके के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई।
आरोप है कि शनिवार को करीब दोपहर डेढ़ बजे के बाद पुराना मार्केट स्थित सुनील ढाबा में युवा कांग्रेस के दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर ढाबा संचालक सुनील के दोनों बेटों की जमकर पिटाई की, जिसमें 25 वर्षीय हिमांशु सिंह को सिर में गहरी चोट लगी है और 21 वर्षीय छोटा पुत्र हिमालय की आंख और नाक में गंभीर चोंटे आई है। दोनों को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, प्राथमिक उपचार के बाद दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में रेफर किया गया।
दरअसल, यह विवाद गणेश विसर्जन के दिन शुरू हुआ था। शुक्रवार की रात को दोनों पक्षों के बीच आपसी राजीनामा हो गया। इसके बावजूद शनिवार को आरोपियों ने मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करते उसके माता-पिता को भी धक्का दिया गया।
बचेली, 4 अक्टूबर। दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में डीएवी प.स्कूल बचेली के छात्र गौरव साहू एवं अनंत नायडू रजत पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किए। छात्रों की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ.चेतना शर्मा ने विद्यार्थियों तथा खेल शिक्षक निरंजन पात्रों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी। सभी शिक्षकों ने भी दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
दंतेवाड़ा, 4 अक्टूबर। दंतेवाड़ा के ब्रांड डेनेक्स से 15 हजार कपड़ों के लाट को बेंगलुरु के लिए हरी झंडी दिखाई गई। संस्था में कार्यरत दीदियों ने वाहन को हरी झंडी दिखाई। उल्लेखनीय है कि अब तक 2 करोड़ से अधिक के मूल्य के रेडीमेड कपड़ों को बेंगलुरु भेजा जा चुका है। इस तरह से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
बचेली/ किंरदुल, 3 अक्टूबर। डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल की वरिष्ठ शिक्षिका सुधा तिवारी को गत दिनों रायपुर के राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुईया उइके द्वारा सर्वश्रेष्ठ गाइडर 2021 से सम्मानित किया गया। उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्यपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान स्वरूप राशि देकर सम्मान किया गया। सुधा तिवारी डीएव्ही किरंदुल में भूगोल विषय की पीजीटी शिक्षिका हंै। इस उपलब्धि पर प्राचार्य पीएल वर्मा सहित सभी शिक्षकों, स्काउट गाइड व नगरवासियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
किरंदुल/बचेली, 3 अक्टूबर। एनएमडीसी बीआईओएम किरंदुल कॉम्प्लेक्स द्वारा बीआईओपी विद्यालय के सभागृह में गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विघुत विभाग के महाप्रबंधक ए. बंधोपाध्याय एवं यंात्रिकी महाप्रबंधक एसबी ंिसह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रमक का शुभारंभ किया गया। साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा निर्मित विभिन्न कलाकृतियों एवं पोस्टर का निरीक्षण किया गया।
उपमहाप्रबंध्क कार्मिक बीके माधव द्वारा अपने स्वागत भाषण में गांधी जी के सिद्धांतों को याद करते हुए और अपनी जीवन शैली में उन्हें समिलित कर जीवन को सुखद एवं सफल बनाने का सुझाव प्रस्तुत किया।
इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियों से, जिसमें रघुपति राघव राजा राम एवं सर्व धर्म प्रार्थना पर समूह गान और वैष्णव जन तो पर समूह नृत्य कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम के दौरान कार्मिक उपमहाप्रबंधक बीके माधव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमव्ही लाल, सतर्कता विभाग के उपमहाप्रबंधक केडी देवगम, कार्मिक विभाग के प्रबंधक राहुल सठावने इंटक यूनियन के प्रतिनिधि पीएल साहु सहित अन्य की उपस्थित रही।
बचेली, 3 अक्टूबर। प्रदेश सरकार की महत्वकंाक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के अंतर्गत दंतेवाड़ा जिला के जावांगा स्थित ऑडिटोरियम में शनिवार को ब्लॉक एवं जिला स्तरीय विघार्थी कौशल विकास प्रतियेागिता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक स्तर प्रतियोगिता में बचेली के प्राथमिक शाला डीएनके 2 के छात्र लखेश्वर कश्यप ने विज्ञान के प्रयोग में एवं प्राथमिक शाला लेबर हाटमेंट बचेली के छात्र अंकित विश्वास ने प्रोजेक्ट वर्क में दोनों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने-अपने शाला को गौरव बढ़ाया।
इसके अलावा जिला स्तरीय प्रतियेागिता में भी दोनों ही छात्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों की इस सफलता के लिए प्राथमिक शाला डीएनके 2 बचेली की शिक्षिका ममता सिंहा एवं प्राथमिक शाला लेबरहाटमेंट की शिक्षिका जरीना खातुन का विशेष योगदान रहा। समग्र शिक्षा, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा द्वारा आयोजित इस प्रतियेागिता में हस्त पुस्तिका, पठन कौशल, गणितीय कौशल, विज्ञान प्रोजेक्ट एवं विज्ञान के प्रयोग पर आयेाजित किया गया था।
बचेली, 3 अक्टूबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारण नई दिल्ली एवं छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष विवके नेताम के नेतृत्व में एवं शासकीय आदर्श माध्यमिक शाला बचेली के सहयोग से विधिक साक्षरता रैली निकाली गई। इस दौरान रैली के माध्यम से विधिक शिक्षा की जानकारी दी गई।इस दौरान अधिवक्ता भूपेन्द्र धारगे, पैनल अधिवक्ता संतराम मरकाम, स्कूल की प्राचार्य चंद्रकला ठाकुर एवं अन्य शिक्षकगण सहित न्यायालय कर्मचारी, विधिक सेवा कर्मचारी व स्क्ूली छात्र उपस्थित रहे। इससे पूर्व राष्ट्पिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर बचेली के व्यवहार न्यायालय परिसर में गांधी की छायाचित्र पर माल्र्यापण कर उन्हे याद किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 3 अक्टूबर। डीएवी पब्लिक स्कूल बचेली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी के द्वारा किए गए आंदोलनों की नाट्य प्रस्तुति दी और देश के प्रति गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को पुन: याद दिलाया। वहीं आजादी का अमृत महोत्सव पर भी प्रस्तुति हुई।
गायन और वादन के साथ छात्रों द्वारा देशभक्ति की प्रस्तुति दी गई और भाषण के माध्यम से गांधी जी व शास्त्री जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। इससे पूर्व प्राचार्य डॉ. चेतना शर्मा एवं सभी शिक्षकों द्वारा गांधी व शास्त्री के छायाचित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
गांधी प्रतिमा का अनावरण, विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोर्कापण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 2 अक्टूबर। उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा शनिवार को दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल में एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। पालिका कार्यालय में राष्ट्र्पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इससे पूर्व लखमा के किरंदुल नगर आगमन पर कांग्रेसियों द्वारा गर्म जोशी से स्वाग त किया गया। युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा फुटबॉल मैदान से पालिका कार्यालय तक बाईक रैली के माध्यम से ले जाया गया।
पालिका कार्यालय में प्रतिमा के अनावरण के साथ पार्क का उद्घाटन एवं नगर में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोर्कापण किया गया। इन कार्यों में किंरदुल पालिका वार्ड 16 के अंतर्गत गांधीनगर में पार्किंग शेड का लोकार्पण,, वार्ड 18 बालक छात्रावास में किचन डायनिंग हॉल, शेड निर्माण कार्य, अधोसंरचना मद से विभिन्न सडक़ों की गली निर्माण, रामाबूटी में आरसीसी नाली निर्माण, शहीद महेन्द्र कर्मा उद्यान का भूमिपूजन किया गया।
मंत्री लखमा ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार देश में सबसे अच्छी सरकार है। भूपेश बघेल के कार्यकाल में हर इलाके में विकास कार्य हो रहे हंै। पालिकाध्यक्ष मृणाल राय द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को गांधी टोपी पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान बीजापुर विधाायक विक्रम शाह मंडावी, दीपक सोनी, डॉ. अभिषेक पल्लव, मृणाल राय, एचआर गोंदे, तपन दास, मीना मंडावी, साबी तपन दास, शैलेन्द्र सोनी, केए पापाचन, राजेन्द्र मृणाल राय, जीएस कुमार, नरेन्द्र सोनी, एनएमडीसी कार्मिक विभाग से सहायक महाप्रबंधक अभिजीत घोष, धर्मेन्द्र सिंहा, व्ही. वेलवंथन सहित पार्षद, एल्डर मैन, कांग्रेसी, एनएसयूआई कार्यकर्ता व अन्य की मौजूदगी रही।
सुरक्षा की दृष्टिकोण से किरंदुल थाना प्रभारी डीके बरूआ, बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले, एएसआई के. सीमांचलम अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 अक्टूबर। एनएमडीसी बीआईओएम बचेली काम्पलेक्स में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बचेली परियोजना के प्रशासनिक भवन के परिसर में सर्वप्रथम उत्पादन महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु के द्वारा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया।
उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में अपनाना होगा। उनके जीवन चरित्र एवं उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करने एवं उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी गई।
इस दौरान कार्मिक उपमहाप्रबंधक जी. गणपत, खनन उपमहाप्रबंधक एसएस प्रसाद, रासायनिक प्रयोगशाला के उपमहाप्रबंधक राजेश श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक नरेन्द्र अंबादे, वरिष्ठ प्रबंधक दीपक पॉल, प्रबंधक सुभाष चंद्रा एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।
दंतेवाड़ा, 1 अक्टूबर। चाइल्ड पोर्नोग्राफी को फेसबुक पर अपलोड करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण बोर्ड के संज्ञान पर और पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में गीदम पुलिस ने ऋ षिकेश निषाद (19 वर्ष) पर अपराध कायम किया। आरोप है कि उक्त आरोपी युवक ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी को फेसबुक पर अपलोड किया था। इसे साइबर अपराध की श्रेणी में माना जाता है। इसके उपरांत उक्त आरोपी की पतासाजी कर उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से दूर रहें।
भाजपा नेता ने उठाये सवाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 अक्टूबर। नगर में मुख्य मार्ग पर बन रही गौरवपथ निर्माण पर भाजपा जिला महामंत्री व बचेली पालिका के पूर्व अध्यक्ष पिंटू राम उईके ने सवाल उठाते हुए सरकार और विभाग पर आरोप लगाये हैं।
पत्रकारों से चर्चा पर पिंटू राम ने नगर के कछुए की गति से बन रहे गौरवपथ पर सवाल उठाये हुए सरकार व लोक निर्माण विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो किमी की सडक़ को बनते करीब 4 साल पूरे हो गये हैं, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। साथ ही सडक़ पर डामरीकरण किए एक माह नहीं हुए और जगह-जगह पर गड्ढे हो गये हंै। इसी गढ्ढे पर बरसात का पानी भर रहा है, लोगों के साथ दुर्घटना हो रही है।
पिंटूराम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बेहद धीमी गति से चल रहे इस कार्य को न कोई देखने वाला है और न ही कोई अधिकारी निगराती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक देवती कर्मा इस मार्ग से बचेली किरंदुल का दौरा करती रहती हैं, तो इस पर गुणवत्ताहीन गौरवपथ के निर्माण पर उनकी नजर नहीं जाती है? क्षेत्रीय विधायक के इस तरह अनदेखी करने से, ऐसे में कैसे होगा नगर का विकास? करोड़ों रूपये की लागत से बन रहे इस कार्य में विभाग का रवैया सही नहीं है। विभाग के अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जो कि दुभाग्र्यजनक है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 अक्टूबर। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों को जीविकोपार्जन के साधन की क्षति जैसे-ट्रेक्टर, जीप, ट्रक, रोड रोलर, बड़े वाहनों के मालिकों के 3 वारिसों को 9 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है।
जिसके तहत् मेसर्स पी.एम.आर इन्फ्रासट्रक्चर प्राई. लि. किरन्दुल ठाकुर मानसियन लेन सोमाजीगुड़ा, हैदराबाद, वाहन क्रमांक सी.जी. 18/एन. 5798, वाहन क्रमांक सी.जी.18/एन. 2898, मेसर्स पी.एम.आर. इन्फ्रासट्रक्चर प्राइ. लि. किरन्दुल ठाकुर मानसियन लेन सोमाजीगुड़ा, हैदराबाद के वाहन क्रमांक 1 नग जे.सी.बी. एक्सट्रा के पूर्ण क्षति हेतु 3-3 लाख रूपये के मान से कुल 9 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति की गई है।
बचेली, 1 अक्टूबर। अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन गुरुवार को महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत रखा। माताएं अपने पुत्रों की दीर्घायु, स्वास्थ्य और सपंन्नता के लिए यह व्रत करती हैं।
इस अवसर पर पंडित वेद प्रकाश पांडे के द्वारा विधि-विधान से पूजा संपन्न कराया। पंडित ने बताया कि मातृशक्तियों के द्वारा सप्तमी तिथि की संध्या से अन्नजल त्यागकर 36 घंटे का निर्जला उपवास करती हंै। अष्टमी के दिन मां दुर्गा और राजा जीमूतवाहन की पूजा जाती है। संतान की दीर्घायु एवं उन्नाति के लिए यह व्रत रखा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 अक्टूबर। कलेक्टर दीपक सोनी ने सी-अनुभाग के 4-82 में निहित संशोधित प्रावधानों के तहत् जिले में नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों को प्रति मृतक व्यक्ति को 5 लाख, घायल को 2 लाख रूपये गम्भीर रूप से घायल को 1 लाख रूपये चल सम्पति (अनाज, कपड़े, घरेलू समान) के नुकसान पर 10 हजार, स्थाई सम्पति (मकान, दुकान आदि) कच्चे मकान क रूप में 20 हजार पक्के मकान 40 हजार, जीविकोपार्जन के साधन की क्षति जैसे-बैलगाड़ी, नाव आदि 20 हजार रूपये ट्रैक्टर, जीप आदि 2 लाख ट्रक, रोड रोलर, बड़े वाहन 3 लाख रूपये के मान से सहायता राशि का आहरण एवं संवितरण किये जाने का स्वीकृति दी है।
मृतकों के 1 वारिस को आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। जिसके तहत् छिन्दगढ़ तहसील अन्तर्गत ग्राम कुन्दनपाल पटेलपारा निवासी कवासी कोसा पिता स्व. कवासी हिरमा को 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।
दंतेवाड़ा, 1 अक्टूबर। विगत दिवस जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक में निर्णय लिया गया। इसके अनुसार 50 आत्म समर्पित नक्सलियों को 10-10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई है। उपरोक्त राशि लाभार्थी के बैंक खाते में डी.बी.टी. के द्वारा भुगतान की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 अक्टूबर। कृषि विज्ञान केंद्र,गीदम में जैव प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली द्वारा संचालित परियोजना बायोटेक किसान हब द्वारा जिले के विभिन्न गांवों झोड़ीयाबाड़म, सियानार, बिंजाम, समलुर, कारली के किसानों को सब्जी उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. नारायण साहू के द्वारा किया गया।
डॉ. नारायण साहू ने किसानों को सब्जियों की खेती की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कम लागत वाले शेडनेट में उच्च मूल्य के सब्जियों की खेती करके किसान वर्षभर अच्छी मुनाफा कमा सकते हैं। किसान बाजार की मांग के अनुसार शेडनेट में सब्जियां लगाकर वार्षिक आय में भी वृद्धि कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 अक्टूबर। कुम्हारास स्थित माटी कला बोर्ड का कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले ग्रामीणों से माटीकला से फायदे के बारे में जानकारी ली। कुम्हार परिवारों के द्वारा बनाई जाने वाली वस्तुओं के लिए गोदाम व केंद्र के संबंध में चर्चा की।
माटीकला केंद्र हेतु दो स्थलों का निरीक्षण कर माटीकला केंद्र निर्माण करने हेतु निर्देशित किया। वर्तमान में चलित गोदाम है उसके स्थान पर नया गोदाम बनाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। सभी कार्यों को दिसंबर तक पूर्ण करने को कहा।
इस दौरान कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, आर के ठाकुर, कुम्हार संघ के अध्यक्ष मधुसूदन, पंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे।